Feed aggregator
'I am the Byju of BYJU'S': Raveendran, CEO of bankrupt edtech demands probe into EY-Glas Trust ‘collusion’ - Hindustan Times
- 'I am the Byju of BYJU'S': Raveendran, CEO of bankrupt edtech demands probe into EY-Glas Trust ‘collusion’ Hindustan Times
- Companies News Today Live Updates on March 1, 2025: Byju's LinkedIn account, post on allegations against EY taken down, claims wife Divya Gokulnath Mint
- Should have been here sooner, but was busy saving everything I built: Byju Raveendran Moneycontrol
- Byju Raveendran accuses IRP, EY India, Glas Trust of criminal collusion Business Standard
- Byju Raveendran seeks probe into alleged EY-Glas Trust collusion The Economic Times
बिहार में बच्चियों की जान से खिलवाड़, दो महीने से स्टोर में बंद पड़ी है सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन; नहीं शुरू हुआ टीकाकरण
जागरण संवाददाता, पटना। गर्भाशय नाल के मुख यानी सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) से करीब 93 प्रतिशत सुरक्षा देने वाले एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) टीकाकरण अब तक व्यवस्थित रूप से शुरू नहीं हो सका है।
जिले को दो से ढाई माह पूर्व 1260 वाइल की पहली खेप मिली थी, लेकिन अब तक पीएमसीएच, एनएमसीएच व गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में ही कुछ बच्चियों-किशोरियों को इसका लाभ मिल सका है। 1200 डोज अब तक सिविल सर्जन कार्यालय स्थित भंडारगृह में रखी हुई हैं।
मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत मुफ्त टीकाकरणबताते चलें कि पहले चरण में स्कूलों में पढ़ने वालीं 9 से 15 वर्ष की बालिकाओं-किशोरियों का मुफ्त टीकाकरण किया जाना है। मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत पहले चरण में पटना, नालंदा, सिवान व मुजफ्फरपुर जिलों में मुफ्त एचपीवी टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। इसके बाद दूसरे जिलों में शुरू किया जाना था।
महंगी वैक्सीन की निगरानी भी बन रही बाधासिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में स्कूलों से चिह्नित बच्चियों-किशोरियों के टीकाकरण के लिए पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में टीकाकरण शुरू करने पर सहमति बनी थी। इन संस्थानों को हर दिन 20-20 वाइल मुहैया करानी थी और उसका पूरा ब्योरा देना था।
इसके बजाय कुछ संस्थान 200 से 300 वाइल एक साथ मुहैया कराने का दबाव बना रहे थे। पहली खेप में जिले को कुल 1260 डोज एचपीवी वैक्सीन मिलने व महंगी होने के कारण उचित निगरानी में परेशानी के कारण सिविल सर्जन कार्यालय इस पर तैयार नहीं हुआ।
पूर्व में योजना बनी थी कि पीएमसीएच का कोई स्वास्थ्य प्रबंधक या सिविल सर्जन कार्यालय का कोई व्यक्ति हर डोज सही बालिका को ही मिले, इसकी निगरानी करेगा। भंडारगृह में पहुंची वैक्सीन में अधिकतम मूल्य दो हजार रुपये लिखा हुआ है, इस कारण इसकी चोरी भी हो सकती है।
- स्वदेशी सेरवावैक ह्यूमन पेपिलोमावायरस (एचपीवी) जो प्रदेश में दी जाएगी, उसे सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया ने जैव प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से विकसित किया है।
- यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के कारक एचपीवी के चार प्रमुख स्ट्रेन 6, 11, 16 व 18 से सुरक्षा देता है। उम्र के आधार पर डाक्टरों के परामर्श अनुसार दो या तीन खुराक बाएं हाथ के ऊपरी हिस्से में मांस में दी जाती हैं।
सर्वाइकल कैंसर के विरुद्ध सुरक्षा देने वाली वैक्सीन सभी पात्र बच्चियों-किशोरियों को मिले, इसके लिए व्यवस्थित कार्ययोजना बनाई जा रही है। जल्द ही पीएमसीएच, एनएमसीएच व आइजीआइएमएस में स्कूलों से चिह्नत लाभुकों को यह वैक्सीन दी जाएगी। बाद में सभी पात्र लोगों के लिए यह वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी।
डॉ. अविनाश कुमार सिंह, सिविल सर्जन
ये भी पढ़ें
बिहार में अंडे खाने से बीमार हुए 60 छात्र, DEO ने दिए जांच के आदेश; अधिकारियों में हड़कंप
‘Pune rape accused called survivor didi’, police tells court - Hindustan Times
- ‘Pune rape accused called survivor didi’, police tells court Hindustan Times
- ‘Pune bus rape accused called victim sister, raped her twice’: Police tell court The Indian Express
- Swargate rape accused caught using drone, attempted suicide; vandalism unacceptable: Ajit Pawar The Times of India
- Pune bus rape: Dattatray Ramdas Gade arrested in after extensive search operation involving dogs and drones The Hindu
- 'Victim did not resist': Maharashtra minister sparks outrage over insensitive remark in Pune rape case Moneycontrol
All about non-alcoholic fatty liver disease, affecting 3 in 10 people in India - India Today
- All about non-alcoholic fatty liver disease, affecting 3 in 10 people in India India Today
- Over 80% of IT workers have fatty liver, 70% are obese, finds a shocking study on techies The Economic Times
- FATTY LIVER : THE NEW EPIDEMIC India Today
- Health crisis in IT industry: Majority of employees at risk for serious liver conditions BusinessLine
- Study finds 84 percent of Hyderabad IT employees have Fatty Liver; Bengaluru doctors to launch similar study soon South First
'American dream': Donald Trump’s executive order set to make English the official US language - The Times of India
- 'American dream': Donald Trump’s executive order set to make English the official US language The Times of India
- In a first, US to have English as ‘official language’; Donald Trump to sign order today Hindustan Times
- President Donald Trump to Sign Executive Order Making English Official U.S. Language - WSJ The Wall Street Journal
- US to get its official language soon? Trump's next big move revealed The Economic Times
- Trump Set To Make English As Official Language Of US To Bring "Cohesion" NDTV
"Pathetic Drainage System": Pakistan Slammed After Afghanistan vs Australia Champions Trophy 2025 Ga.. - NDTV Sports
- "Pathetic Drainage System": Pakistan Slammed After Afghanistan vs Australia Champions Trophy 2025 Ga.. NDTV Sports
- Rain seals Australia's progress, leaves Afghanistan on the brink Cricbuzz
- England vs South Africa Live Score, Champions Trophy 2025: Toss at 2 PM IST; SA eyes semifinals spot Sportstar
- Australia through to semis, Afg rely on outside chance Hindustan Times
- What Afghanistan-Australia Washout Means For Champions Trophy 2025 Semifinals Race NDTV Sports
Canadians make anger toward US loud & clear
'I won't lie': KL Rahul admits to competition with Rishabh Pant - The Times of India
- 'I won't lie': KL Rahul admits to competition with Rishabh Pant The Times of India
- 'Very hard on Rishabh ...': Ryan ten Doeschate on India's KL Rahul vs Rishabh Pant selection headache at The Times of India
- KL Rahul, Rishabh Pant and the trick questions that keep coming Hindustan Times
- Champions Trophy: India set to face New Zealand as both sides eye top spot in group stage The Hindu
- There will be temptation to try players but I don’t think it will happen in CT: KL Rahul The Indian Express
Weather Update: बारिश से दिल्लीवालों का वीकेंड हुआ सुहावना, यूपी में पड़े ओले; हिमाचल-उत्तराखंड में आफत बनी बरसात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने पलटी मार ली है। कई राज्यों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। आज सुबह होते ही राजधानी में तेज बारिश होने लगी, जिससे ठंडक फिर महसूस होने लगी है।
वहीं, पहाड़ों में भी तेज बारिश और बर्फबारी ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। कई राज्यों में तो आफत की बरसात हो रही है।
दिल्लीवालों वीकेंड हुआ सुहावनादिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है। कई दिनों से तापमान बढ़ने के चलते फरवरी में ही गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन आज बारिश के आते ही ठंडी हवाएं चलने लगी हैं।
यूपी-बिहार में भी बदला मौसमयूपी में भी मौसम का मिजाज बदल चुका है। हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश ने यूपी के मौसम पर असर छोड़ा है। ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, अभी अगले दो दिन तक आसमान में छिटपुट बादल जमे रहेंगे। पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश होगी।
आज नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद व आसपास के जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई।
वहीं, बिहार में भी आंशिक रूप से बादल छाए रहे। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर यलो अलर्ट भी जारी किया है। कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व नवादा जिले के एक या दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
पहाड़ों पर बर्फ का गिरना जारी, हिमाचल में बादल फटाउत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी और बारिश के कारण कर्फ्यू जैसी स्थित हो गई है। बर्फबारी के चलते कई मार्ग बंद हो गए हैं। सड़कों पर कई किमी तक बर्फ ही बर्फ पसरी हुई है। जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को भी मौसम विभाग ने पूरे दिन भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
चंबा के पांगी घाटी के कोकरोलू गांव में हिमस्खलन से एक व्यक्ति बर्फ में दब गया था, जिसे ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला।
वहीं, कांगड़ा के बड़ा भंगाल घाटी के लुहारड़ी में बादल फटने से ऊहल नदी का जलस्तर बढ़ गया और इसके कारण बरोट बांध के गेट खोलने पड़े। रोहतांग में छह फीट, अटल टनल रोहतांग में साढ़े चार फीट,कोठह में चार फीट, किन्नौर में करीब डेढ़ फीट ताजा हिमपात हुआ है।
ला-नीना से मौसम प्रभावितआइएमडी ने मौसम में इस व्यापक बदलाव को ला-नीना का असर बताया है, जो प्रशांत महासागर के सतही जल के सामान्य से ज्यादा गर्म हो जाने के चलते बनता है और भारतीय महाद्वीप के मौसम को गहरे रूप से प्रभावित करता है।
ला-नीना के चलते ही इस बार दिसंबर-जनवरी में ठंड भी ज्यादा नहीं पड़ी। फरवरी के पहले हफ्ते से ही मौसम ने करवट ले ली है और अप्रत्याशित रूप से तापमान बढ़ना शुरू हो गया।
अगले तीन महीने का मौसम पूर्वानुमानभारत मौसम विभाग (आइएमडी) ने शुक्रवार को अगले तीन महीने का अनुमान जारी करते हुए कहा है कि गर्मी के मौसम में इस बार सामान्य से अधिक तापमान रह सकता है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दिन के समय हीट वेव (लू) भी चल सकती है।
साथ ही लू चलने के दिन पिछले कुछ वर्षों की तुलना में अधिक रह सकते हैं। तापमान में तीव्रता मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरू हो सकती है। ऐसी स्थिति में रबी एवं गर्मा फसलों को नुकसान हो सकता है।
Nitish Kumar Birthday: 74 साल के हुए बिहार के CM नीतीश कुमार, PM MODI ने खास अंदाज में दी बधाई
डिजिटल डेस्क, पटना। Nitish Kumar Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। वह 74 साल के हो गए हैं। नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को बख्तियारपुर में हुआ था। उनके जन्मदिन के मौके पर नेताओं ने बधाई देना शुरू कर दिया है।। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद अपना जन्मदिन मनाने से परहेज करते हैं, लेकिन उनके कार्यकर्ता काफी उत्साहित रहते हैं। हर बार केके काटकर उनका जन्मदिन मनाते हैं। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कार्यालय में कई पोस्टर भी लगाए जाते हैं।
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को दी बधाईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर बधाई देते हुए कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे।
विधानसभा में सीएम नीतीश को मिली जन्मदिन की अग्रिम बधाईवहीं, विधानसभा में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन की अग्रिम की बधाई दी गई। एक मार्च को मुख्यमंत्री का जन्मदिन है।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक मार्च को सदन की बैठक नहीं है। इसलिए वह आज ही मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हैं।
इसके बाद पूरे सदन ने मेज थपथपा कर मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को अपनी सीट से ही अभिवादन कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
ये भी पढ़ें
'लालू प्रसाद हमारे अंकल, लेकिन...', CM नीतीश के बेटे Nishant का बाउंसर; तेजस्वी भी रह जाएंगे हैरान
Maha Kumbh’s viral ‘IIT Baba’ claims ‘saffron-clad’ people attacked him during news debate in Noida - Hindustan Times
- Maha Kumbh’s viral ‘IIT Baba’ claims ‘saffron-clad’ people attacked him during news debate in Noida Hindustan Times
- 'Misbehaved, beaten with sticks': IIT Baba alleges assault during news debate in Noida The Times of India
- 'Attacked with stick, locked in..': IIT Baba assaulted inside newsroom, stages protest outside police post DNA India
- Latest News Today Live Updates March 1, 2025: Mahakumbh's viral IIT Baba says ‘saffron-clad people’ beat him at debate programme in Noida Mint
- IIT Baba alleges assault by saffron-clad men during TV news debate in Noida Moneycontrol
Bihar Weather: इन जिलों के लोगों की बढ़ेगी मुश्किल, आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना; IMD ने जारी किया अलर्ट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। राजधानी समेत अधिसंख्य भागों में मौसम शुष्क बने होने के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर यलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्टमौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, शनिवार को प्रदेश के छह जिलों के कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर व नवादा जिले के एक या दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
इस दौरान तेज हवा का प्रवाह जारी रहेगा। मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिजली गिरने की संभावनाअगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, गया व नवादा जिले के एक या दो स्थानों पर झोंके के साथ बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है। 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री क्रमिक वृद्धि का पूर्वानुमान है।
25 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धिशुक्रवार को पटना सहित 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री की वृद्धि के साथ 18.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 13.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसारराजधानी का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज राजधानी व आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ सुबह-शाम हल्की ठंड का प्रभाव बना रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान शहरअधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 29.1 18.9 गया 30.5 16.0 भागलपुर 29.2 16.5 मुजफ्फरपुर 26.4 18.7 मौसम के बदलते मिजाज से किसानों की बढ़ी चिंता
फागुन महीना चल रहा है। खेतों में गेहूं की फसल में बालियां लग गई हैं। अधिकतर खेतों में लगी सरसों की फसल में दाने लग गए हैं। चना की फसल में भी दाने आ गए हैं। ऐसे में सामान्य मौसम जरूरी है, लेकिन मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
एक सप्ताह से मौसम में अनिश्चितता बनी हुई है। कभी तेज धूप निकल रही है तो कभी ठंढ का असर बढ़ जा रहा है। शुक्रवार को पूरे दिन आसमान बादलों से ढंका रहा।
बादलों की गरज से बारिश का अनुमान था। कही- कहीं बूंदाबांदी भी हुई। फागुन महीने में अगर बारिश होगी तो फसलों को नुकसान होगा।
पुरानी कहावत है कि अगर फागुन महीने में बारिश हुई तो खेत में लगी फसल के घर आने की उम्मीद कम ही रहती है। इस महीने में आसमान से ओला वृष्टि की संभावना रहती है। ऐसा होने पर फसलें खेत में ही तहस नहस हो जाएंगी, जिससे किसानों को काफी नुकसान होगा।
ये भी पढ़ें
Bihar Weather Today: बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 12 जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
Pope Francis, ill with pneumonia, suffers breathing ‘crisis’: Vatican - The Hindu
- Pope Francis, ill with pneumonia, suffers breathing ‘crisis’: Vatican The Hindu
- Pope in stable condition: No new respiratory attacks Vatican News
- Pope Francis remains stable, receiving oxygen support in hospital: Vatican Hindustan Times
- Would Pope Francis resign? Experts say it’s unlikely – but the pontiff often springs surprises CNN
- Pope Francis Had Breathing "Crisis", Underwent Non-Invasive Ventilation: Vatican NDTV
Pages
