Feed aggregator
Israel approves US proposal to extend Gaza ceasefire for Ramzan - The Hindu
- Israel approves US proposal to extend Gaza ceasefire for Ramzan The Hindu
- Israel adopts US framework for temporary ceasefire during Ramzan, passover period The Economic Times
- Hamas rejects Israel’s terms for extending Gaza truce, rules out negotiations Hindustan Times
- World News Today Live Updates on March 2, 2025 : How Vladimir Putin's Russia celebrated fiery Donald Trump-Volodymyr Zelensky spat Mint
- First phase of Gaza ceasefire deal ends. What's next? The Times of India
सक्षम-कुशल होता भारत, 54.81 प्रतिशत पहुंची रोजगार योग्यता; देखें राज्यवार प्रदर्शन
जितेंद्र शर्मा, नई दिल्ली। उद्योगों में वर्तमान में कार्यरत कामगारों के कौशल को लेकर चिंता जरूर जताई जा रही है, लेकिन शिक्षित युवाओं की नई पीढ़ी नई संभावनाएं भी दिखा रही है। ''ग्लोबल टैलेंट मोबिलिटी: इंडियाज डिकेड'' शीर्षक से जारी वर्ष 2025 की व्हीबाक्स की इंडिया स्किल्स रिपोर्ट ने यह तथ्य सामने रखा है कि भारतीय युवाओं की रोजगार योग्यता वर्ष दर वर्ष बढ़ रही है।
महाराष्ट्र शीर्ष पर है और दूसरे पर दिल्लीपिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रोजगार योग्यता का आंकड़ा 3.56 प्रतिशत वृद्धि के साथ 54.81 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यदि राज्यवार प्रदर्शन देखें तो महाराष्ट्र शीर्ष पर है और दूसरे पर दिल्ली।
गत वर्ष पहले स्थान पर रहा हरियाणा खिसककर नौवें पायदान पर पहुंच गया, जबकि एक पायदान की गिरावट के साथ उत्तर प्रदेश पांचवें स्थान पर है। व्हीबाक्स ने कई संगठनों और संस्थाओं की भागदारी से ग्लोबल एम्प्लायबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया, जिसमें भारत के 28 राज्यों, आठ केंद्र शासित प्रदेशों के युवाओं ने भाग लिया।
भारतीय युवाओं की रोजगार योग्यता का आकलन दिया गयाउसके निष्कर्ष के आधार पर ही इंडिया स्किल्स रिपोर्ट ''ग्लोबल टैलेंट मोबिलिटी: इंडियाज डिकेड-2025'' जारी की गई है। रिपोर्ट में 2019 से 2025 तक की भारतीय युवाओं की रोजगार योग्यता का आकलन दिया गया है। इसके मुताबिक, 2019 में यह आंकड़ा 47.28 प्रतिशत था, जो घटते-बढ़ते 2023 में 50.3 प्रतिशत, 2024 में 51.25 प्रतिशत और इस वर्ष 2025 में 54.81 प्रतिशत हो गई।
व्हीबाक्स के सीईओ निर्मल सिंह की ओर से रिपोर्ट में बताया गया है कि अब भारत में 50 प्रतिशत से अधिक स्नातक युवा रोजगार के योग्य हैं। एक दशक पहले यह आंकड़ा 33 प्रतिशत था, जिसमें 17 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि बताती है कि भारत ग्लोबल स्किल हब बनते हुए एआइ, क्लाउड कंप्यूटिंग और ऑटोमेशन जैसे जाब रोल के अवसरों का भी पूरा लाभ उठाने के लिए तैयार हो रहा है। उनका दावा है कि 2022 में भारत ने 111 अरब डॉलर फॉरेन इनकम ट्रांसफर प्राप्त किया, जो कि वर्ष 2030 तक 150 अरब डॉलर पहुंचने की संभावना है।
वर्षवार देश की रोजगार योग्यता- 2019- 47.28 प्रतिशत
- 2020- 46.21 प्रतिशत
- 2021- 45.9 प्रतिशत
- 2022- 46.2 प्रतिशत
- 2023- 50.3 प्रतिशत
- 2024- 51.25 प्रतिशत
- 2025- 54.81 प्रतिशत
रिपोर्ट में अलग-अलग स्किल का भी आकलन किया गया है कि कहां के युवा किन स्किल में आगे हैं। इनमें न्यूमेरिकल स्किल, क्रिटिकल थिंकिंग और कम्प्यूटर स्किल में उत्तर प्रदेश का पहला स्थान है। वहीं, दूसरी भाषा के रूप में अंग्रेजी में दक्षता के मामले में पहले स्थान पर महाराष्ट्र, दूसरे पर कर्नाटक और तीसरे पर उत्तर प्रदेश है।
मणिपुर में कायम होगी शांति, आठ मार्च से कहीं भी आ-जा सकेंगे लोग; सभी रास्तों से अवैध बैरिकेड हटाने के निर्देश
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लगभग दो साल से हिंसाग्रस्त मणिपुर में स्थायी शांति की उम्मीद बढ़ गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सुरक्षा बलों को आठ मार्च से राज्य में सभी मार्गों पर लोगों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा।
सभी रास्तों से अवैध बैरिकेड हटाने के निर्देशउन्होंने सुरक्षा हालात की समीक्षा करते हुए स्थिति को सामान्य बनाने के लिए कई कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। इनमें मणिपुर में सभी रास्तों से अवैध बैरिकेड हटाकर मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करना, जबरन उगाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करना, ड्रग्स तस्करों के नेटवर्क के खिलाफ अभियान शुरू करना और म्यांमार से घुसपैठ रोकने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सीमा पर बाड़ लगाना शामिल है।
अमित शाह ने साफ किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार मणिपुर में चिरस्थायी शांति बहाली के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हरसंभव सहायता दे रही है। मणिपुर में हालात को सामान्य बनाने और कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए शाह ने आठ मार्च से सभी रास्तों पर जनता की मुक्त आवाजाही सुनिश्चित करने को कहा, ताकि लोग कहीं भी आ-जा सकें।
मैतेयी और कुकी समुदाय ने अवैध रूप से बैरिकेड लगा रखे हैंध्यान देने की बात है कि मणिपुर के विभिन्न मार्गों पर मैतेयी और कुकी समुदाय ने अवैध रूप से बैरिकेड लगा रखे हैं और वहां हर गाड़ी की चे¨कग की जाती है। एक समुदाय के लोगों की बैरिकेडिंग वाले इलाके से गुजरना दूसरे समुदाय के लिए खतरनाक होता है। बैरिकेडिंग अवैध वसूली का भी अहम स्थान बन गया है, जहां से गुजरने वाली हर गाड़ी से जबरन उगाही की जाती है।
शाह ने इस पर तत्काल रोक लगाने और जबरन उगाही के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। म्यांमार से कुकियों का अवैध घुसपैठ एक बड़ा मुद्दा रहा है। समीक्षा बैठक के दौरान शाह ने मणिपुर से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आवाजाही के लिए चिह्नित किए गए प्रवेश स्थानों के दोनों तरफ बाड़ लगाने के काम को जल्द पूरा करने को कहा है।
म्यांमार के अवैध घुसपैठ पर रोक लगेगीगृह मंत्रालय पहले ही म्यांमार के साथ 1967 में किए गए मुक्त आवाजाही समझौते को निरस्त कर चुका है। इससे म्यांमार के अवैध घुसपैठ पर रोक लगेगी। इसी तरह से ड्रग्स तस्करी मणिपुर के उग्रवादी गुटों की फंडिंग का बड़ा जरिया रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री बीरेन सिंह मणिपुर में हिसा के लिए अफीम की अवैध खेती और ड्रग्स तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को बड़ी वजह बताते रहे हैं। शाह ने मणिपुर को नशामुक्त बनाने का निर्देश दिया और इसके लिए नशे के व्यापार में लिप्त पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने को कहा।
पहली बार हालात सामान्य होने के संकेतबैठक में मणिपुर के राज्यपाल के साथ-साथ सेना, असम राइफल्स, बीएसएफ, केंद्रीय गृह मंत्रालय व राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। दरअसल, दो सप्ताह पहले मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने के बाद पहली बार हालात सामान्य होने के संकेत मिलने लगे हैं।
650 से अधिक लूटे हुए हथियार वापस किए गएराज्यपाल अजय कुमार भल्ला की अपील पर 650 से अधिक लूटे हुए हथियार वापस किए गए और अब इसकी अवधि छह मार्च तक के लिए बढ़ा दी गई है। इससे पहले अपील के बावजूद मैतेयी और कुकी दोनों समुदाय की ओर से हथियार वापस नहीं किए जा रहे थे। इस पृष्ठभूमि में अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक को अहम माना जा रहा है।
Week Ahead: Auto sales, macro data, FII flow, Trump tariffs, global cues among key triggers for Indian stock market - Mint
- Week Ahead: Auto sales, macro data, FII flow, Trump tariffs, global cues among key triggers for Indian stock market Mint
- Q3 GDP booster, Feb auto sales data among 8 factors that could impact D-Street trade this week The Economic Times
- Market outlook: Investors to focus on foreign selling, US tariffs, geopolitical risks, and PMI data next week The Tribune India
- Why are the stock markets falling? No, Trump’s tariffs are not to blame The Indian Express
- US tariff-related developments, trends, key drivers for markets: Analysts Business Standard
Powered by SUVs, Mahindra outruns Hyundai
‘Chhaava’ box office collection day 16: Vicky Kaushal’s film refuses to slow down; makes Rs 433.50 crore - TOI Etimes
- ‘Chhaava’ box office collection day 16: Vicky Kaushal’s film refuses to slow down; makes Rs 433.50 crore TOI Etimes
- How Did Aurangzeb, Who Brutally Killed Sambhaji Maharaj, Die? A Glimpse Into Past In 'Chhaava' Light News18
- Chhaava crushes Pushpa 2 and Stree 2 with a record-breaking third Saturday collection 123telugu
- Chhaava nears ₹600 crore but still trails Pushpa 2. How much more can it rake in? Day 16 numbers Business Today
- Chhaava box office collection day 15: Vicky Kaushal’s blockbuster beats Prabhas’ Salaar as it passes Rs 550 cr worldwide; Baahubali and Animal records in sight The Indian Express
'पीओके नेहरु के कार्यकाल की सबसे बड़ी नाकामी', जितेंद्र सिंह- उनकी गलती का खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है
आइएएनएस, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) नेहरु सरकार एवं दिवंगत प्रधानमंत्री की विदेश नीति की सबसे बड़ी विफलता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले भारतीय क्षेत्र को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही वापस हासिल किया जा सकता है।
जितेंद्र सिंह ने नेहरु शासन पर यह तीखी टिप्पणी कीइंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल ऑ ऑडिटोरियम में जम्मू-कश्मीर पीपुल्स फोरम और मीरपुर पीओजेके बलिदान समिति द्वारा आयोजित पीओजेके संकल्प दिवस कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह ने नेहरु शासन पर यह तीखी टिप्पणी की।
पीएमओ में राज्य मंत्री (एमओएस) जितेंद्र सिंह ने नेहरु सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि देश उनके कार्यकाल में की गई गलतियों की कीमत चुका रहा है।
नेहरु खुद को शांति का सबसे बड़ा मसीहा मानते थेउन्होंने 1947 के बंटवारे को देश के इतिहास की सबसे बड़ी भूल बताया और दावा किया कि यह पंडित नेहरु और मोहम्मद अली जिन्ना की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए किया गया था। सिंह ने कहा कि पंडित नेहरु खुद को शांति का सबसे बड़ा मसीहा मानते थे और इसी कारण उन्होंने एक नहीं बल्कि कई गलतियां कीं। इसका खामियाजा आज पूरा देश भुगत रहा है।
नेहरु ने ऐतिहासिक भूल कीउन्होंने कहा, ''जब भारतीय सेना मीरपुर पहुंच गई थी और भारतीय क्षेत्र को मुक्त करा रही थी, तो अचानक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई। इसी से पीओजेके का मुद्दा पैदा हो गया। इस मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाकर नेहरु ने ऐतिहासिक भूल की। इसके कारण भारत आज तक अपनी जमीन वापस नहीं ले पाया है।''
Angie Stone dies at 63: All about ex-husband Rodney Stone, daughter Diamond and son Michael - Hindustan Times
- Angie Stone dies at 63: All about ex-husband Rodney Stone, daughter Diamond and son Michael Hindustan Times
- Angie Stone, ‘Wish I Didn’t Miss You’ Singer and Co-Founder of the Sequence, Dies at 63 Variety
- Breaking News Live: Election Commission takes cognizance of certain reports flagging issue of electors of two different states having identical EPIC numbers The Times of India
- Singer-Songwriter Angie Stone Dead at 63 TMZ
- Soul singer Angie Stone dies in a car crash at 63 The Guardian
From two moms to none: Why 4-month-old HIV+ Mumbai baby is nobody's child - The Times of India
Real Madrid player ratings vs. Real Betis: Attacking nightmare for Los Blancos! Vinicius Jr and Kylian Mbappe anonymous in away loss to give Barcelona the upper hand in title race - GOAL English
- Real Madrid player ratings vs. Real Betis: Attacking nightmare for Los Blancos! Vinicius Jr and Kylian Mbappe anonymous in away loss to give Barcelona the upper hand in title race GOAL English
- Real Betis vs Real Madrid Highlights: Isco scores winner in 2-1 victory in La Liga 2024-25 Sportstar
- European football: Atlético capitalise after Betis’ Isco stuns Real Madrid The Guardian
- Real Madrid vs Real Betis Live Streaming, La Liga Live Telecast: When And Where To Watch NDTV Sports
- Three questions and three answers from Real Betis 2-1 Real Madrid Managing Madrid
Carlsen's World Famous Jeans Auctioned For $36,100 After Bidding War - Chess.com
- Carlsen's World Famous Jeans Auctioned For $36,100 After Bidding War Chess.com
- Magnus Carlsen's infamous jeans that took the chess world by storm sold for a whopping Rs 31 lakh Firstpost
- The controversial jeans of chess player Carlsen sold at auction 112.ua
- Magnus Carlsen's controversial 'game-worn' jeans auctioned for Rs 31.5 lakh Onmanorama
- How much did World No.1 Magnus Carlsen's World Famous Jeans Fetch After heated Bidding War? know as it break auction records SportsTak
Two passenger buses collide, killing at least 37 in Bolivia: Police - The Times of India
- Two passenger buses collide, killing at least 37 in Bolivia: Police The Times of India
- Bolivia bus collision leaves 37 dead, 30 injured Moneycontrol
- Video | 37 Killed, Dozens Injured In Bolivia Bus Crash NDTV
- Bus accident in Bolivia leaves at least 33 dead Deccan Herald
- At least 37 people killed and 39 wounded as two buses collide in Bolivia Al Jazeera English
Patna News: पटना वासियों को मिल गया एक और बड़ा गिफ्ट, नीतीश सरकार ने कर दिया नया एलान
अहमद रजा हाशमी, पटना सिटी। पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र में विकास की बयार बहने वाली है। वर्ष 2025 में विधान सभा चुनाव से पहले लगभग चार सौ करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का काम शुरू हो जाएगा।
क्षेत्र के लोगों के साथ राजधानी वासियों एवं देश-विदेश से पटना साहिब आने वाले श्रद्धालु तथा पर्यटकों को इन योजनाओं का लाभ मिलेगा। सड़कों एवं गलियों के निर्माण से आवागमन की सुविधाएं बढ़ जाएंगी। मंगल तालाब के विकास एवं आसपास बने भवनों के जीर्णोधार से क्षेत्र की तस्वीर के साथ तकदीर भी बदलेगी।
चार सौ करोड़ रुपये की योजनाओं से क्षेत्र का विकासबिहार विधान सभा के अध्यक्ष सह पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव ने शनिवार को बातचीत में बताया कि लगभग चार सौ करोड़ रुपये की योजनाओं से क्षेत्र का विकास होगा। इन योजनाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है। दो-तीन महीनों में टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि 2025 के चुनाव से पहले सभी योजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा। स्थानीय विधायक नंद किशोर यादव ने कहा कि पटना सिटी का हृदय स्थल कहलाने वाले मंगल तालाब का विकास तथा आसपास निर्मित भवनों का जीर्णोद्धार कार्य 14 करोड़ रुपए से होगा।
53 करोड़ रुपए से बनाया जाएगा डाउन रैंपगायघाट से होकर खाजेकलां घाट, कंगन घाट, मालसलामी, दीदारगंज तक गंगा किनारे जेपी गंगा पथ के समानांतर गुजरी सड़क का चौड़ीकरण 153 करोड़ रुपए से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांधी मैदान से चलकर गायघाट आने वाले वाहनों को उतरने के लिए गायघाट में 53 करोड़ रुपए से डाउन रैंप बनाया जाएगा।
कंगन घाट पर 99 करोड़ रुपये से मल्टी पार्किंग का निर्माण होगा। प्रकाशपर्व के समय देश-विदेश से पटना साहिब आने वाले श्रद्धालुओं समेत अन्य लोगों के लिए वाहनों की आधुनिक पार्किंग सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी।
नंद किशोर यादव ने कहा कि लगभग एक सौ करोड़ रुपए की योजना से अशोक राजपथ एवं गंगा पथ को जोड़ने वाली लंबी गलियों तथा विभिन्न वार्ड के बड़े मार्गों का निर्माण किया जाएगा। विधान सभा क्षेत्र की एक भी गली बदहाल नहीं रहेगी।
यह भी पढे़ं-
Bihar Budget: बिहार का बजट सत्र आज से शुरू, इन विधेयकों को मिली राज्यपाल की मंजूरी
Pages
