Feed aggregator
'कई शताब्दियों की नींव रख गया कुंभ, एकता का महायज्ञ संपन्न'; महाकुंभ के समापन पर पीएम मोदी का ब्लॉग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ आज संपन्न हो गया। 45 दिनों तक चले इस महाआयोजन में 66 करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया। वहीं अब पीएम मोदी ने महाकुंभ संपन्न होने के बाद एक ब्लॉग में अपने विचार शेयर किए हैं।
उन्होंने सबसे पहले कहा, महाकुंभ संपन्न हुआ एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का प्रयास किया है।
'महाकुंभ एकता का महाकुंभ था'पीएम ने कहा है, 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मैंने देवभक्ति से देशभक्ति की बात कही थी। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान सभी देवी-देवता जुटे, संत-महात्मा जुटे, बाल-वृद्ध जुटे, महिलाएं-युवा जुटे, और हमने देश की जागृत चेतना का साक्षात्कार किया। ये महाकुंभ एकता का महाकुंभ था, जहां 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ गई थी।
तीर्थराज प्रयाग के इसी क्षेत्र में एकता, समरसता और प्रेम का पवित्र क्षेत्र श्रृंगवेरपुर भी है, जहां प्रभु श्रीराम और निषादराज का मिलन हुआ था। उनके मिलन का वो प्रसंग भी हमारे इतिहास में भक्ति और सद्भाव के संगम की तरह ही है। प्रयागराज का ये तीर्थ आज भी हमें एकता और समरसता की वो प्रेरणा देता है।
बीते 45 दिन, प्रतिदिन, मैंने देखा, कैसे देश के कोने-कोने से लाखों-लाख लोग संगम तट की ओर बढ़े जा रहे हैं। संगम पर स्नान की भावनाओं का ज्वार, लगातार बढ़ता ही रहा। हर श्रद्धालु बस एक ही धुन में था- संगम में स्नान। मां गंगा, यमुना, सरस्वती की त्रिवेणी हर श्रद्धालु को उमंग, ऊर्जा और विश्वास के भाव से भर रही थी।
'इस तरह के विराट आयोजन की कोई दूसरी तुलना नहीं'प्रयागराज में हुआ महाकुंभ का ये आयोजन, आधुनिक युग के मैनेजमेंट प्रोफेशनल्स के लिए, प्लानिंग और पॉलिसी एक्सपर्ट्स के लिए, नए सिरे से अध्ययन का विषय बना है। आज पूरे विश्व में इस तरह के विराट आयोजन की कोई दूसरी तुलना नहीं है, ऐसा कोई दूसरा उदाहरण भी नहीं है।
पूरी दुनिया हैरान है कि कैसे एक नदी तट पर, त्रिवेणी संगम पर इतनी बड़ी संख्या में करोड़ों की संख्या में लोग जुटे। इन करोड़ों लोगों को ना औपचारिक निमंत्रण था, ना ही किस समय पहुंचना है, उसकी कोई पूर्व सूचना थी। बस, लोग महाकुंभ चल पड़े...और पवित्र संगम में डुबकी लगाकर धन्य हो गए।
मैं वो तस्वीरें भूल नहीं सकता...स्नान के बाद असीम आनंद और संतोष से भरे वो चेहरे नहीं भूल सकता। महिलाएं हों, बुजुर्ग हों, हमारे दिव्यांग जन हों, जिससे जो बन पड़ा, वो साधन करके संगम तक पहुंचा।
युवाओं का महाकुंभ में आगे आना, बड़ा संदेश-पीएम मोदीपीएम ने कहा, मेरे लिए ये देखना बहुत ही सुखद रहा कि बहुत बड़ी संख्या में भारत की आज की युवा पीढ़ी प्रयागराज पहुंची। भारत के युवाओं का इस तरह महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए आगे आना, एक बहुत बड़ा संदेश है। इससे ये विश्वास दृढ़ होता है कि भारत की युवा पीढ़ी हमारे संस्कार और संस्कृति की वाहक है और इसे आगे ले जाने का दायित्व समझती है और इसे लेकर संकल्पित भी है, समर्पित भी है।
बीते कुछ दशकों में पहले कभी नहीं हुआ-पीएमइस महाकुंभ में प्रयागराज पहुंचने वालों की संख्या ने निश्चित तौर पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। लेकिन इस महाकुंभ में हमने ये भी देखा कि जो प्रयाग नहीं पहुंच पाए, वो भी इस आयोजन से भाव-विभोर होकर जुड़े। कुंभ से लौटते हुए जो लोग त्रिवेणी तीर्थ अपने साथ लेकर गए, उस जल की कुछ बूंदों ने भी करोड़ों भक्तों को कुंभ स्नान जैसा ही पुण्य दिया। कितने ही लोगों का कुंभ से वापसी के बाद गांव-गांव में जो सत्कार हुआ, जिस तरह पूरे समाज ने उनके प्रति श्रद्धा से सिर झुकाया, वो अविस्मरणीय है।
कुछ ऐसा हुआ है, जो बीते कुछ दशकों में पहले कभी नहीं हुआ। ये कुछ ऐसा हुआ है, जो आने वाली कई-कई शताब्दियों की एक नींव रख गया है।
प्रयागराज में जितनी कल्पना की गई थी, उससे कहीं अधिक संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचे। इसकी एक वजह ये भी थी कि प्रशासन ने भी पुराने कुंभ के अनुभवों को देखते हुए ही अंदाजा लगाया था। लेकिन अमेरिका की आबादी के करीब दोगुने लोगों ने एकता के महाकुंभ में हिस्सा लिया, डुबकी लगाई।
'युग परिवर्तन की आहट'आध्यात्मिक क्षेत्र में रिसर्च करने वाले लोग करोड़ों भारतवासियों के इस उत्साह पर अध्ययन करेंगे तो पाएंगे कि अपनी विरासत पर गौरव करने वाला भारत अब एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहा है। मैं मानता हूं, ये युग परिवर्तन की वो आहट है, जो भारत का नया भविष्य लिखने जा रही है।
महाकुंभ की इस परंपरा से, हजारों वर्षों से भारत की राष्ट्रीय चेतना को बल मिलता रहा है। हर पूर्णकुंभ में समाज की उस समय की परिस्थितियों पर ऋषियों-मुनियों, विद्वत् जनों द्वारा 45 दिनों तक मंथन होता था। इस मंथन में देश को, समाज को नए दिशा-निर्देश मिलते थे।
अर्धकुंभ में परिस्थितियों और दिशा-निर्देशों की समीक्षा होतीइसके बाद हर 6 वर्ष में अर्धकुंभ में परिस्थितियों और दिशा-निर्देशों की समीक्षा होती थी। 12 पूर्णकुंभ होते-होते, यानि 144 साल के अंतराल पर जो दिशा-निर्देश, जो परंपराएं पुरानी पड़ चुकी होती थीं, उन्हें त्याग दिया जाता था, आधुनिकता को स्वीकार किया जाता था और युगानुकूल परिवर्तन करके नए सिरे से नई परंपराओं को गढ़ा जाता था।
144 वर्षों के बाद होने वाले महाकुंभ में ऋषियों-मुनियों द्वारा, उस समय-काल और परिस्थितियों को देखते हुए नए संदेश भी दिए जाते थे। अब इस बार 144 वर्षों के बाद पड़े इस तरह के पूर्ण महाकुंभ ने भी हमें भारत की विकासयात्रा के नए अध्याय का संदेश दिया है। ये संदेश है- विकसित भारत का।
विकसित भारत के महायज्ञ के लिए जुटना-पीएमजिस तरह एकता के महाकुंभ में हर श्रद्धालु, चाहे वो गरीब हों या संपन्न हों, बाल हो या वृद्ध हो, देश से आया हो या विदेश से आया हो, गांव का हो या शहर का हो, पूर्व से हो या पश्चिम से हो, उत्तर से हो दक्षिण से हो, किसी भी जाति का हो, किसी भी विचारधारा का हो, सब एक महायज्ञ के लिए एकता के महाकुंभ में एक हो गए। एक भारत-श्रेष्ठ भारत का ये चिर स्मरणीय दृश्य, करोड़ों देशवासियों में आत्मविश्वास के साक्षात्कार का महापर्व बन गया। अब इसी तरह हमें एक होकर विकसित भारत के महायज्ञ के लिए जुट जाना है।
वेद से विवेकानंद तक और उपनिषद से उपग्रह तक, भारत की महान परंपराओं ने इस राष्ट्र को गढ़ा है। मेरी कामना है, एक नागरिक के नाते, अनन्य भक्ति भाव से, अपने पूर्वजों का, हमारे ऋषियों-मुनियों का पुण्य स्मरण करते हुए, एकता के महाकुंभ से हम नई प्रेरणा लेते हुए, नए संकल्पों को साथ लेकर चलें। हम एकता के महामंत्र को जीवन मंत्र बनाएं, देश सेवा में ही देव सेवा, जीव सेवा में ही शिव सेवा के भाव से स्वयं को समर्पित करें।
'हम अपनी नदियों को निरंतर स्वच्छ रखें'जब मैं काशी चुनाव के लिए गया था, तो मेरे अंतरमन के भाव शब्दों में प्रकट हुए थे, और मैंने कहा था- मां गंगा ने मुझे बुलाया है। इसमें एक दायित्व बोध भी था, हमारी मां स्वरूपा नदियों की पवित्रता को लेकर, स्वच्छता को लेकर। प्रयागराज में भी गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम पर मेरा ये संकल्प और दृढ़ हुआ है। गंगा जी, यमुना जी, हमारी नदियों की स्वच्छता हमारी जीवन यात्रा से जुड़ी है। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि नदी चाहे छोटी हो या बड़ी, हर नदी को जीवनदायिनी मां का प्रतिरूप मानते हुए हम अपने यहां सुविधा के अनुसार, नदी उत्सव जरूर मनाएं। ये एकता का महाकुंभ हमें इस बात की प्रेरणा देकर गया है कि हम अपनी नदियों को निरंतर स्वच्छ रखें, इस अभियान को निरंतर मजबूत करते रहें।
मैं जानता हूं, इतना विशाल आयोजन आसान नहीं था। मैं प्रार्थना करता हूं मां गंगा से...मां यमुना से...मां सरस्वती से...हे मां हमारी आराधना में कुछ कमी रह गई हो तो क्षमा करिएगा...। जनता जनार्दन, जो मेरे लिए ईश्वर का ही स्वरूप है, श्रद्धालुओं की सेवा में भी अगर हमसे कुछ कमी रह गई हो, तो मैं जनता जनार्दन का भी क्षमाप्रार्थी हूं।
'यहां ना कोई शासक था, ना कोई प्रशासक था'श्रद्धा से भरे जो करोड़ों लोग प्रयाग पहुंचकर इस एकता के महाकुंभ का हिस्सा बने, उनकी सेवा का दायित्व भी श्रद्धा के सामर्थ्य से ही पूरा हुआ है। यूपी का सांसद होने के नाते मैं गर्व से कह सकता हूं कि योगी जी के नेतृत्व में शासन, प्रशासन और जनता ने मिलकर, इस एकता के महाकुंभ को सफल बनाया। केंद्र हो या राज्य हो, यहां ना कोई शासक था, ना कोई प्रशासक था, हर कोई श्रद्धा भाव से भरा सेवक था।
हमारे सफाईकर्मी, हमारे पुलिसकर्मी, नाविक साथी, वाहन चालक, भोजन बनाने वाले, सभी ने पूरी श्रद्धा और सेवा भाव से निरंतर काम करके इस महाकुंभ को सफल बनाया। विशेषकर, प्रयागराज के निवासियों ने इन 45 दिनों में तमाम परेशानियों को उठाकर भी जिस तरह श्रद्धालुओं की सेवा की है, वह अतुलनीय है। मैं प्रयागराज के सभी निवासियों का, यूपी की जनता का आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।
'एकता की धारा निरंतर बहती रहेगी'महाकुंभ के दृश्यों को देखकर, बहुत प्रारंभ से ही मेरे मन में जो भाव जगे, जो पिछले 45 दिनों में और अधिक पुष्ट हुए हैं, राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य को लेकर मेरी आस्था, अनेक गुना मजबूत हुई है। 140 करोड़ देशवासियों ने जिस तरह प्रयागराज में एकता के महाकुंभ को आज के विश्व की एक महान पहचान बना दिया, वो अद्भुत है।
देशवासियों के इस परिश्रम से, उनके प्रयास से, उनके संकल्प से अभीभूत मैं जल्द ही द्वादश ज्योतिर्लिंग में से प्रथम ज्योतिर्लिंग, श्री सोमनाथ के दर्शन करने जाऊंगा और श्रद्धा रूपी संकल्प पुष्प को समर्पित करते हुए हर भारतीय के लिए प्रार्थना करूंगा।
महाकुंभ का स्थूल स्वरूप महाशिवरात्रि को पूर्णता प्राप्त कर गया है। लेकिन मुझे विश्वास है, मां गंगा की अविरल धारा की तरह, महाकुंभ की आध्यात्मिक चेतना की धारा और एकता की धारा निरंतर बहती रहेगी।
Joe Root In Tears After Afghanistan Knock England Out Of Champions Trophy 2025 - Video - NDTV Sports
- Joe Root In Tears After Afghanistan Knock England Out Of Champions Trophy 2025 - Video NDTV Sports
- 'I messaged him, he literally wept': Former England cricketer cries after Afghanistan push them out of Champions Trophy Hindustan Times
- Buttler ponders future as England come to grips with Champions Trophy exit ICC Cricket
- Afghanistan Qualification Scenario For Champions Trophy 2025 Semifinals: Heres What Rashid Khans Team Need To Qualify - In Pics Zee News
- Ibrahim Zadran tops the list of the highest scores by batsmen in ICC Champions Trophy CNBCTV18
'भारत में मेरे पास कोई जमीन और घर नहीं, बिना वेतन के किया काम', भाजपा के आरोप पर बोले सैम पित्रोदा
पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा नेता ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा पर बेंगलुरू में 12.35 एकड़ सरकारी जमीन अवैध रूप से हड़पने का आरोप लगाया। अब सैम पित्रोदा ने बुधवार को इन आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत में उनके पास जमीन, घर और कोई स्टॉक नहीं है।
सैम पित्रोदा ने एक्स पर लिखा कि भारत में टेलीविजन और प्रिंट मीडिया में हाल में आई रिपोर्टों के मद्देनजर मैं स्पष्ट रूप से यह कहना चाहता हूं कि भारत में मेरे पास कोई जमीन, घर या शेयर नहीं है।
सरकार में काम किया... मगर वेतन नहीं लियापित्रोदा ने आगे कहा कि 1980 के दशक के मध्य में प्रधानमंत्री राजीव गांधी और 2004 से 2014 तक डॉ. मनमोहन सिंह के साथ काम करने के दौरान मैंने कभी कोई वेतन नहीं लिया। पित्रोदा ने आगे कहा कि मैंने अपने 83 साल के जीवन में भारत में या किसी अन्य देश में कभी रिश्वत न दी है और न स्वीकार की है। यह पूर्ण और अकाट्य सत्य है।
ईडी और लोकायुक्त से शिकायतभाजपा नेता एनआर रमेश ने आरोप लगाया था कि सैम पित्रोदा ने वन विभाग के अधिकारियों समेत 5 वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की मदद से बेंगलुरु के येलहंका में 12.35 एकड़ सरकारी जमीन अवैध रूप से हासिल की। इस जमीन की कीमत 150 करोड़ रुपये है। रमेश बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के पूर्व पार्षद हैं। उन्होंने पित्रौदा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और कर्नाटक लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई है।
आरोप- औषधीय पौधों के संरक्षण के नाम पर मिली जमीनईडी को दी शिकायत में भाजपा नेता रमेश ने कहा कि पित्रोदा ने 23 अक्टूबर 1993 को महाराष्ट्र के मुंबई में सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार के कार्यालय में फाउंडेशन फॉर रिवाइटलाइजेशन ऑफ लोकल हेल्थ ट्रेडिशन (एफआरएलएचटी) नामक एक संगठन पंजीकृत कराया था। रमेश के मुताबिक पित्रोदा ने कर्नाटक राज्य वन विभाग से औषधीय पौधों के संरक्षण और अनुसंधान के लिए एक आरक्षित वन क्षेत्र को पट्टे पर आवंटित करने का अनुरोध किया।
10 साल के लिए बढ़ाया गया पट्टारमेश का दावा है कि पित्रोदा के अनुरोध पर विभाग ने 1996 में बेंगलुरू में जराकबांडे कवल के 'बी' ब्लॉक में पांच हेक्टेयर (12.35 एकड़) आरक्षित वन भूमि पांच साल के पट्टे पर आवंटित की थी। रमेश ने दावा किया है कि एफआरएलएचटी को दिया गया प्रारंभिक 5 वर्षीय पट्टा 2001 में समाप्त हो गया था। इसके बाद कर्नाटक वन विभाग ने इसे अगले 10 वर्षों के लिए बढ़ा दिया।
2011 में समाप्त हुआ पट्टाभाजपा नेता ने कहा कि पित्रोदा के एफआरएलएचटी को दिया गया पट्टा 2 दिसंबर 2011 को समाप्त हो चुका है। इसके बाद वन विभाग को यह बहुमूल्य सरकारी जमीन अपने कब्जे में लेनी चाहिए थी। मगर वन विभाग के अधिकारियों ने पिछले 14 सालों में जमीन वापस लेने की कोई कोशिश नहीं की। भाजपा नेता ने ईडी से कथित जमीन हड़पने में शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की अपील की।
यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान फेल देश... अंतरराष्ट्रीय दान पर टिका, किसी को उपदेश न दे', UN में भारत ने लताड़ा
यह भी पढ़ें: IIT बाबा से लेकर मोनालिसा तक... किसी को मिली फिल्म तो कोई पहुंचा टीवी शो, महाकुंभ से फेमस हुए ये चेहरे
World Protein Day: Can Indian diets meet protein needs? - Hindustan Times
- World Protein Day: Can Indian diets meet protein needs? Hindustan Times
- World Protein Day 2025: Best expert-approved tips to fix protein deficiency Moneycontrol
- 48.3% kids stunted, 64% women anaemic in state: Survey The Times of India
- Poultry India urges Indians to prioritise protein intake on World Protein Day Telangana Today
- World Protein Day 2025: History, Significance, And How Much Protein Do You Need Every Day? News18
Gold and silver price on February 27: Gold rate slips on weak global trends; check prices in your city - Upstox
- Gold and silver price on February 27: Gold rate slips on weak global trends; check prices in your city Upstox
- Gold, Silver Prices Today: Gold rate drops on MCX, silver too falls | Check city-wise rates on February 27 India TV News
- Gold Price Today In India: Yellow Metal, Silver Decline; Check City-Wise Rates For Feb 27 News18
- Gold Rate And Silver Price Today on February 27, 2025: Check latest Rates in India Mint
- Gold Rate in India - Factors Affecting Prices & Where to Find the Latest Gold Rates Business Standard
Measles Outbreak in US: Texas reports first death in a decade as unvaccinated child dies - The Economic Times
- Measles Outbreak in US: Texas reports first death in a decade as unvaccinated child dies The Economic Times
- Unvaccinated Texas Child Dies In Measles Outbreak, 1st US Fatality In Years NDTV
- Measles outbreak in US: Unvaccinated child dies as cases soar to 130 The Financial Express
- First measles death in US since 2015 as disease affects ‘close-knit’ Mennonite community Hindustan Times
- Unvaccinated child dies in Texas measles outbreak: First US death from virus since 2015 India Today
Polycab, KEI to Havells - Cables & wire stocks catch fire, tank up to 20% on UltraTech’s foray into segment - Mint
- Polycab, KEI to Havells - Cables & wire stocks catch fire, tank up to 20% on UltraTech’s foray into segment Mint
- KEI Industries, Polycab, Havells stocks crash up to 17%, UltraTech Cement stock sinks 6% on entry into... Moneycontrol
- Polycab, KEI, Havells shares short-circuited. Is this Birla’s next paint-style disruption? The Economic Times
- Polycab, KEI Industries share price crash: Which wires stock has the highest Mutual Fund exposure? CNBCTV18
- UltraTech Cement shares fall 5% after company announces its foray into wires and cable segment; here is why Upstox
At Trump's Cabinet meet, Elon Musk claims getting ‘lot of death threats’ - Hindustan Times
- At Trump's Cabinet meet, Elon Musk claims getting ‘lot of death threats’ Hindustan Times
- Elon Musk's DOGE to ‘No NATO’ for Ukraine: Key takeaways from Donald Trump's first cabinet meet Hindustan Times
- 'We will throw him out': What Donald Trump said about Elon Musk at cabinet meeting The Times of India
- Trump administration briefing: president praises Doge’s efforts and threatens US media The Guardian US
- Trump says some Cabinet members ‘disagree’ with Musk, vows to ‘throw out’ members who aren’t happy with Musk The Indian Express
‘Survives on international handouts’: India hits out at Pakistan over Kashmir remarks at Geneva meet - Hindustan Times
- ‘Survives on international handouts’: India hits out at Pakistan over Kashmir remarks at Geneva meet Hindustan Times
- Meet Kshitij Tyagi, Indian diplomat who slammed Pakistan over Kashmir at UN Hindustan Times
- Watch: Pakistan a failed state surviving on handouts, says India Firstpost
- 'Failed state thriving on instability and handouts': India slams Pakistan at UN The Times of India
- India slams Pakistan over remarks on Jammu and Kashmir at UN India Today
Amazon unveils new Alexa voice assistant with AI overhaul - BusinessLine
- Amazon unveils new Alexa voice assistant with AI overhaul BusinessLine
- Amazon announces Alexa+, new Alexa voice assistant with AI overhaul The Hindu
- Amazon introduces Alexa+: A smarter, more conversational AI assistant The Indian Express
- 50 things to try with Alexa+ About Amazon
- Amazon announces Alexa+, takes on OpenAI’s ChatGPT and Google Gemini The Times of India
Stock market today: BSE Sensex opens in green; Nifty50 near 22,600 - The Times of India
- Stock market today: BSE Sensex opens in green; Nifty50 near 22,600 The Times of India
- Stock market: Sensex, Nifty down 4% each this month; more pain ahead? Business Today
- Nifty 50 set to break nearly 30-year record with 5 consecutive months of fall. What’s ailing the index? Mint
- First Tick: Here are the top global cues for today’s trade Moneycontrol
- Stock Market Live Today | Sensex Nifty 50 Updates: Markets flat; Nifty at 22,550, Bank Nifty outperforms - Market News The Financial Express
'We want productive people': Donald Trump says US companies can hire Indians under 'gold card' program - The Times of India
- 'We want productive people': Donald Trump says US companies can hire Indians under 'gold card' program The Times of India
- Trump sees ’a thirst’ for his ’gold card’ visa idea with $5 million potential path to U.S. citizenship The Hindu
- How Trump "Gold Card" Could Impact American Dream Of Indian Students In US NDTV
- Trump's $5 mn 'gold card' visa offers new opportunity for Indian graduates The Economic Times
- How Trump’s ‘Gold Card’ US visa could work, what concerns it raises The Indian Express
Champions Trophy: Rohit Sharma might be rested for New Zealand game - The Indian Express
- Champions Trophy: Rohit Sharma might be rested for New Zealand game The Indian Express
- Hamstrung Rohit cautious in nets; Gill stays indoors Cricbuzz
- Ind vs NZ, ICC Champions Trophy 2025: Rohit Sharma out, two changes expected in India’s predicted playing XI The Financial Express
- Rohit Sharma Nursing Hamstring Injury, Unwell Shubman Gill Skips Practice: Report News18
- Rohit Sharma Skips Net Practice Ahead Of New Zealand Match. Report Provides Worrying Update NDTV Sports
दिल्ली-यूपी से लेकर राजस्थान तक आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, पहाड़ों पर बर्फबारी; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वहीं आज देशभर के कई राज्यों में मौसम में तब्दीली देखने को मिल सकती है। पहाड़ी राज्यों में अगले 3 दिन तक बदलते मौसम का असर देखने को मिलेगा। साथ ही दक्षिण और पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ने की संभावना है।
यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर में दिन में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। दिल्ली NCR समेत देश के कई राज्यों में बारिश के साथ आंधी-तूफान के आसार जताए गए हैं।
दिल्ली NCR में कैसा रहेगा मौसम?दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। आसमान पर बादल छाए हुए हैं और अधिकतम पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। आईएमडी ने हल्की बूंदाबांदी होने तथा बादल छाए रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है।
यूपी में बरसेंगे बादलवहीं अगर यूपी की बात करें तो आईएमडी के मुताबिक, कानपुर, फतेहपुर, लखनऊ, समेत पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भी बदलते मौसम का असर देखने को मिलेगा। दिन में बादलों की आवाजाही रहेगी।
28 फरवरी और 1 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरे के छाए रहने की संभावना है। बिहार में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती परिसंचरण के एक्टिव होने से बादलों के छाए रहने के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट है।
राजस्थान में बारिश का अलर्टराजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश का अलर्ट जारी है, राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर और उदयपुर सहित कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे। महाराष्ट्र के कई जिलों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर और रत्नागिरी जिलों में बढ़ते तापमान के कारण सीजन की शुरुआत में ही भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है।
पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारीपहाड़ी इलाकों की अगर बात करें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी हो रही है और ये आज रात के समय भी जारी रहेगी। रात के समय दक्षिणी तमिलनाडु, दक्षिणी केरल और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
Private company Intuitive Machines launches lunar lander Athena to explore moon’s south pole with drone Grace - The Hindu
- Private company Intuitive Machines launches lunar lander Athena to explore moon’s south pole with drone Grace The Hindu
- US private company launches second Moon landing mission, touchdown on March 6 Hindustan Times
- Athena to land near Moon's South Pole. Then a rover will begin to hop India Today
- How to watch SpaceX Intuitive Machines' Athena lander touch down on Moon The Times of India
- Another private moon mission takes off: Why private companies are racing to land on the Moon The Economic Times
EU trade talks: India to red-flag carbon tax, data privacy concerns - The Indian Express
- EU trade talks: India to red-flag carbon tax, data privacy concerns The Indian Express
- Trump’s Russia-Ukraine policy hangs over EU-India talks The Hindu
- EU’s Landmark Visit to India: Building a stronger future together The Financial Express
- Will India cut tariffs on wine, cars? What EU chief, PM Modi will discuss Firstpost
- Video | EU Chief's India Agenda, Trump's Pitch For Indian Graduates NDTV
Three things to know about SPHEREx, NASA’s new space telescope - The Indian Express
- Three things to know about SPHEREx, NASA’s new space telescope The Indian Express
- Nasa to launch mission SPHEREx to trace origins of life soon after Big Bang The Indian Express
- NASA’s SPHEREx Telescope to launch tomorrow: 3 fascinating things that make it unique? Moneycontrol
- NASA Sets Launch Coverage for Missions Studying Cosmic Origins, Sun NASA
- NASA's PUNCH: How 4 suitcase-sized satellites might save Earth from space disaster Business Today
Republican lawmaker proposes $250 bill featuring President Donald Trump - The Times of India
- Republican lawmaker proposes $250 bill featuring President Donald Trump The Times of India
- Donald Trump May Become Face Of New $250 Bill NDTV
- Will US get a $250 note featuring Donald Trump? Firstpost
- A Trump $250 Bill? GOP Lawmaker Wants 'Most Valuable President' On Cash | DETAILS Times Now
- MAGA money?: GOP lawmaker wants Trump’s face on U.S. currency Belgrade News
Telangana SLBC tunnel rescue LIVE updates: Government to locate trapped workers in two days - The Hindu
- Telangana SLBC tunnel rescue LIVE updates: Government to locate trapped workers in two days The Hindu
- Silkyara tunnel heroes say Telangana battle tougher: 'Men trapped inside are silent' The Times of India
- Telangana tunnel collapse: Rescuers begin cutting through boring machine to reach trapped workers The Indian Express
- Water blight: On the Srisailam tunnel cave-in The Hindu
- Telangana tunnel rescue operation in final stages, says Minister The News Minute
Telangana: सुरंग में फंसे लोगों को निकालने में अब ली जाएगी खोजी कुत्ते की मदद, 5 दिन से नहीं मिली अच्छी खबर
पीटीआई, नगरकुरनूल। तेलंगाना के नगरकुरनूल जिलान्तर्गत श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना की निर्माणाधीन सुरंग में फंसे आठ लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में बचाव दल को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पांच दिन बाद भी अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई है। फंसे हुए लोगों का पता लगाने के लिए अब खोजी कुत्ते की मदद ली जाएगी।
संपर्क करने के लिए कुत्ते की मददनगरकुरनूल जिला कलेक्टर बी. संतोष ने कहा, ''सुरंग में कीचड़ जमने लगा है। इसलिए अब हम फंसे हुए लोगों से संपर्क करने के लिए स्निफर डाग (खोजी कुत्ता) की भी मदद लेने पर विचार कर रहे हैं। हम भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआइ) और राष्ट्रीय भौगोलिक अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआइ) के विशेषज्ञों की भी सलाह ले रहे हैं ताकि आगे की कार्य योजना तैयार की जा सके।''
अभी फंसे हुए लोग काफी दूरसंतोष ने यह भी कहा कि बचाव दल थर्मल फिशिंग बोट का उपयोग करके सुरंग के अंदर दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में सक्षम हो गए हैं। शुरू में फंसे हुए लोगों और बचाव दल के बीच 40 या 50 मीटर का फासला था। वहां कीचड़ था। लेकिन, अब वह अधिकतम सीमा तक जम गया है। इसलिए बचाव दल दुर्घटना स्थल तक पहुंच सका है। हमारे पास एक खोजी कुत्ता है। हम उसे ले जाएंगे। इसलिए कुत्ते की मदद से हम उनका पता लगाने की कोशिश करेंगे जो हमारी प्राथमिकता है।
फंसे हुए लोगों से कोई संपर्क नहींनगरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ ने बताया, ''एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और रैट माइनर्स की 20 सदस्यीय टीम सुरंग के दुर्घटना स्थल तक पहुंचने में सफल रही। लेकिन वहां बहुत सारा मलबा था। वे अब इस पर काम कर रहे हैं कि कैसे आगे बढ़ा जाए।'' कृषि मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि फंसे हुए लोगों से कोई संपर्क नहीं हो पाया है, हालांकि सुरंग में लगातार आक्सीजन पहुंचाई जा रही है।
कठिन कार्यों के दौरान दुर्घटनाएं हो सकती हैं : जयप्रकाश गौरइस परियोजना की ठेकेदार कंपनी जेपी समूह के संस्थापक अध्यक्ष जयप्रकाश गौर ने बुधवार को कहा कि कठिन कार्यों के दौरान दुर्घटनाएं हो सकती हैं। जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को एसएलबीसी की सुरंग खोदने का ठेका दिया गया था। उन्होंने कहा कि बचाव दल यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं कि फंसे हुए लोग सुरक्षित बाहर आ सकें।
Pages
