Feed aggregator
6 Beautiful Nebula images captured by NASA space telescopes - India.com
- 6 Beautiful Nebula images captured by NASA space telescopes India.com
- 10 most beautiful photos of universe captured NASA The Times of India
- 10 Most Beautiful Images Of Moon, Stars And Galaxies Taken By NASA Times Now
- 7 breathtaking pictures of Nebulae captured by NASA DNA India
- 8 jaw-dropping NASA images that redefine our universe Hindustan Times
गोवा में पर्यटकों की संख्या में क्यों आई कमी? बीजेपी नेता का अजीबोगरीब दावा, इडली-सांभर को बताया जिम्मेदार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ सालों से गोवा में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। इसके पीछे कई वजहें हैं। गोवा में पर्यटकों में आई कमी पर भाजपा के विधायक और पूर्व मंत्री माइकल लोबो ने गुरुवार को चिंता जाहिर की। वहीं, उन्होंने गोवा के पर्यटन उद्योग को राज्य में विदेशी पर्यटकों की कमी के लिए जिम्मेदार ठहराया।
'समुद्र तट पर बिक रहे वड़ा-पाव और इडली सांभर: माइकल लोबोउन्होंने कहा कि गोवा का पर्यटन विभाग, राज्य की संस्कृति की पारंपरिक व्यंजनों को प्रदर्शित करने में असफल रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि गोवा के समुद्री तटों पर 'वड़ा-पाव' और इडली-सांभर की बिक्री बढ़ गई है। बेंगलुरु के कुछ लोग गोवा में आकर झोपड़ियों में 'वड़ा-पाव' परोस रहे हैं, कुछ इडली-सांभर बेच रहे हैं। वहीं, जिन व्यंजनों को समुद्र तट पर बेची जानी चाहिए वो नहीं है। यही कारण है कि पिछले दो सालों से राज्य में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन में गिरावट आ रही है।
उन्होंने ये भी दावा किया कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से विदेशी पर्यटकों की संख्या में कमी आई है।
हितधारकों के साथ संयुक्त बैठक की जरूरत : पूर्व मंत्रीभाजपा विधायक ने राज्य पर्यटन विभाग और अन्य हितधारकों से एक संयुक्त बैठक आयोजित कर इस बात पर विचार करने का आग्रह किया कि हाल के दिनों में विदेशी पर्यटक गोवा आने के लिए क्यों इच्छुक नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "यदि हम कोई व्यवस्था नहीं बनाएंगे तो पर्यटन क्षेत्र में बुरे दिन आएंगे।
यह भी पढ़ें: गोवा में समंदर के किनारे ब्रिटिश लड़की की रेप के बाद की गई थी हत्या, 8 साल बाद मिला इंसाफ
Andhra Pradesh Budget 2025-26 LIVE updates: State Govt presents ₹3.2 lakh crore Budget for 2025-26 - The Hindu
- Andhra Pradesh Budget 2025-26 LIVE updates: State Govt presents ₹3.2 lakh crore Budget for 2025-26 The Hindu
- Andhra Pradesh govt presents Rs 3.22 lakh crore budget for 2025-26 Deccan Herald
- Andhra Pradesh Budget 2025 highlights: ₹55,730 crore for economy-tech development, ₹31.8k crore for education CNBCTV18
- AP Cabinet meet on Feb 28 to approve FY26 Budget proposals, FM Payyavula Kesav to present the Budget BusinessLine
- Andhra Budget outlay likely to cross Rs 3 lakh crore The New Indian Express
Pune bus rape accused Dattatraya Gade arrested, say police - Hindustan Times
- Pune bus rape accused Dattatraya Gade arrested, say police Hindustan Times
- Drones, dog squad, 100 cops: How police tracked down Pune bus rape accused hiding in sugarcane field The Times of India
- Drones, dogs & 100 cops: How Pune bus rape accused was nabbed after a 72-hour manhunt Firstpost
- Drones In Air, Dogs In Pursuit: How Pune Rape Accused Was Hunted Down NDTV
- Pune police arrest man accused of raping woman inside bus at Swargate depot after massive manhunt The Indian Express
Bihar Weather Today: बिहार में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 12 जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। उत्तर पश्चिम राजस्थान व आसपास इलाकों में चक्रवातीय परिसंचरण का प्रभाव बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दो मार्च से उत्तर-पश्चिम भागों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावित करने की संभावना है।
12 जिलों में बदलेगा मौसमपश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के 12 शहरों पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, नवादा, जमुई व बांका जिले के एक या दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।
इन जगहों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा का प्रवाह जारी रहने की संभावना है। पटना सहित अन्य भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मौसम सामान्य बना रहेगा।
23 शहरों में बढ़ा तापमानबीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत 23 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि 10.5 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी पूर्वी चंपारण में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
पटना का अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री की वृद्धि के साथ गुरुवार को 29.5 डिग्री सेल्सियस रहा। 30.6 डिग्री सेल्सियस के साथ मधुबनी में सबसे ज्यादा गर्म रहा। राजधानी व आसपास इलाकों में धूप निकलने के साथ कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने से सुबह-शाम हल्की ठंड का प्रभाव बना रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान शहरअधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 29.5 16.6 गया 29.2 14.2 भागलपुर 27.8 15.9 मुजफ्फरपुर 27.0 16.4 तापमान के कहर से फसलों की उत्पादकता होगी प्रभावित
उत्तर बिहार के जिलों में फरवरी के प्रारंभ से ही तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव और तापमान सामान्य से अधिक रहने के कारण रबी की मुख्य फसल गेहूं प्रभावित हो रहा है, जिससे किसान भी काफी परेशान है। युवा से बुजुर्ग किसानों तक का कहना है कि मौसम में इतनी जल्दी बदलाव नहीं देखा गया और इसका प्रभाव सीधे तौर पर कृषि पर पड़ रहा है।
गेहूं सहित अन्य सभी फसल बढ़ते तापमान से कराह रही हैं। इस मौसम में होने वाले सब्जी के बीज भी अंकुरित नहीं हो पा रहे हैं। वहीं खेतों में नमी नहीं रहने के कारण दलहन की फसल मूंग की बुआई भी प्रभावित होने लगी है।
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के डॉ.ए सत्तार ने बताया कि विलंब से बुआई किए गए गेहूं को यह तापमान प्रभावित करेगा। गेहूं की 1 से 15 नवंबर तक की गई बुआई अधिक प्रभावित नहीं होगी। डॉ. सत्तार ने बताया कि पिछले कई वर्षों से रबी फसल में तापमान में उतार चढ़ाव पाया गया है।
इस वर्ष भी फरवरी में ही बिहार के कई जिलों में 29 से 32 डिग्री तापमान हो गया, जो सामान्य से तीन से पांच डिग्री अधिक है।
वहीं अगले चार-पांच दिनों में दो से तीन डिग्री अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान दोनों की बढ़ाने की संभावना है। तापमान की बढ़ोतरी से आम, लीची सहित गर्म सब्जियों पर भी इसका असर पड़ेगा। मौसम वैज्ञानिक ने किसानों को सलाह दिया कि जलवायु अनुकूल एवं मौसम आधारित खेती करें।
ये भी पढ़ें
Earthquake: भूकंप से डोली बिहार की धरती, राज्य के सभी जिलों में महसूस किए गए झटके
7 breathtaking pictures of Nebulae captured by NASA - DNA India
- 7 breathtaking pictures of Nebulae captured by NASA DNA India
- 10 most beautiful photos of universe captured NASA The Times of India
- 8 Rare Space Pictures Captured By NASA Hubble Space Telescope Times Now
- 8 mind-blowing images of stars captured by NASA Digit
- 8 jaw-dropping NASA images that redefine our universe Hindustan Times
Infosys layoffs: Karnataka labour department finds no law violation - The Economic Times
- Infosys layoffs: Karnataka labour department finds no law violation The Economic Times
- Infosys gets clean chit from Karnataka Labour department in trainee layoffs; “no employer-employee... Moneycontrol
- Over 100 sacked Infosys employees petition PMO, IT giant rejects charges: Report Hindustan Times
- Union labour ministry sends second letter to Karnataka government on Infosys layoffs: You are requested t The Times of India
US judge blocks Trump administration's plans for mass firing of federal employees - Hindustan Times
- US judge blocks Trump administration's plans for mass firing of federal employees Hindustan Times
- US judge halts Trump administration’s mass firing of federal workers The Indian Express
- 'No authority': US judge blocks Trump admin's calls for mass firings of federal workers The Times of India
- LIVE news: Trying to get India-EU free trade deal done this year, says European Commission president Business Standard
- US judge halts Trump administration's calls for mass firings by agencies Deccan Herald
यूरोपीय आयोग की प्रेसीडेंट पहुंचीं भारत, आज पीएम मोदी के साथ करेंगी वार्ता; अमेरिका-यूक्रेन पर हो सकती है बातचीत
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। यूरोपीय आयोग की प्रेसीडेंट उर्सला वोन डेर लेयेन गुरुवार को अपनी बहुप्रतीक्षित दो दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंच गईं। उनके साथ यूरोपीय आयोग के 22 देशों के आयुक्त भी भारत आ रहे हैं। यह पहला मौका है, जब 27 सदस्यीय यूरोपीय संघ के इतने सारे देशों के आयुक्त एक साथ किसी देश की यात्रा पर हैं। इससे यह पता चलता है कि यूरोपीय संघ भारत के साथ अपने संबंधों को कितना महत्व दे रहा है।
आज द्विपक्षीय शिखर वार्ता होगीपीएम नरेन्द्र मोदी और प्रेसीडेंट उर्सला लेयेन की अध्यक्षता में 28 फरवरी को द्विपक्षीय शिखर वार्ता होगी। कूटनीतिक विशेषज्ञ इन दोनों की वार्ता को उसी दिन कुछ घंटों के अंतराल पर अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की के बीच होने वाली बैठक से जोड़कर देख रहे हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप यूक्रेन-रूस युद्ध में यूरोपीय देशों की मदद करने की अमेरिकी नीति को पूरी तरह से बदलते हुए अब रूस के साथ खड़े होते दिख रहे हैं। इससे यूरोपीय संघ के लिए भारत के साथ संबंधों का महत्व काफी बढ़ गया है।
भारत व ईयू आपसी रणनीतिक संबंधों के अगले पांच वर्षों का रोडमैप जारी करेंगेशुक्रवार को पीएम मोदी और प्रेसीडेंट उर्सला की अगुवाई में होने वाली बैठक को लेकर यूरोपीय संघ और भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक कारोबार, रक्षा, प्रौद्योगिकी आधारित उद्योगों से जुड़े अहम मुद्दों पर बात होगी। भारत व ईयू आपसी रणनीतिक संबंधों के अगले पांच वर्षों का रोडमैप जारी करेंगे।
संभवत: इसे रोडमैप 2030 के नाम से जारी किया जाएगा। मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर दोनों के बीच विमर्श जारी है, जिसे फिर से शुरू करने पर सहमति बनेगी। हालांकि, एफटीए को लेकर किसी बड़ी घोषणा की संभावना नहीं है।
यूरोपीय संघ के निर्यात पर बहुत ज्यादा असर पड़ने की संभावनावजह यह बताया गया है कि अमेरिका की नई शुल्क नीति के असर का दोनों पक्ष अभी आकलन करेंगे। राष्ट्रपति ट्रंप ने 26 फरवरी को यह घोषणा की है कि वह शीघ्र ही यूरोपीय संघ से आने वाले उत्पादों पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाने जा रहे हैं। इससे यूरोपीय संघ के निर्यात पर बहुत ज्यादा असर पड़ने की संभावना है।
ईयू के एक वरिष्ठ राजनयिक ने स्वीकार किया कि अमेरिका की नई टैरिफ नीति से अपने हितों की सुरक्षा के लिए यूरोपीय देशों को चीन व भारत की जरूरत होगी। साथ ही ईयू कारोबार व आर्थिक तौर पर पूरी तरह से चीन पर भी नहीं निर्भर रहना चाहता। इसलिए, भारत के साथ संबंधों को नए उत्साह के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है।
सीडेंट उर्सला की भारत यात्रा का वैश्विक महत्वईयू के सदस्य स्वीडन के नई दिल्ली में राजदूत जान थेसीफ ने दैनिक जागरण को बताया कि जिस तरह से वैश्विक समीकरण बदल रहे हैं, उसे देखते हुए प्रेसीडेंट उर्सला की भारत यात्रा का वैश्विक महत्व है। भारतीय पीएम के साथ उनकी होने वाली बातचीत द्विपक्षीय रिश्तों को बहुत ही व्यापक बनाने में मददगार साबित होगी।
ईयू की मांगयूरोपीय देशों के शराब व कारों पर आयात शुल्क घटाया जाए
कृषि उत्पादों के लिए भारतीय बाजार खोले जाएं
पर्यावरण अनुकूल उत्पादों के निर्माण पर ज्यादा ध्यान दें
भारत की मांगभारतीयों को काम करने की ज्यादा आजादी मिले
प्रौद्योगिकी हस्तांतरण की प्रक्रिया को आसान हो
स्टील जैसे धातुओं के निर्यात को पर्यावरण सुरक्षा से न जोड़ें
Weather Updates: कश्मीर-हिमाचल में हिमपात और वर्षा ने बढ़ाई मुश्किलें, मुख्य सड़कें बंद; पढ़ें अन्य राज्यों का हाल
जागरण टीम, नई दिल्ली। पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में मौसम बदलने के साथ हिमपात और वर्षा होने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है। गुरुवार को इन तीनों राज्यों के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में लगातार हिमपात होता रहा। साथ ही निचले इलाकों में वर्षा भी हुई। इस कारण तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई।
तीन-चार दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगामौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिनों तक पहाड़ी राज्यों में मौसम ऐसा ही रहेगा। जनवरी और फरवरी में कम वर्षा और हिमपात से जूझ रहे इन तीनों राज्यों के लिए मौसम का यह बदलाव बड़ी राहत बन कर भी आया है। जम्मू-कश्मीर में मौसम हुआ जानलेवा,पांच की मौत जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को मौसम के मिजाज और तीखे हो गए और पहाड़ों पर बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में दिनभर वर्षा जारी रही।
श्रीनगर शहर में भी हिमपात हुआदेर शाम को श्रीनगर शहर में भी हिमपात हुआ। जम्मू-श्रीनगर, जम्मू-पुंछ और श्रीनगर-लेह सहित तीनों हाईवे सहित कई रास्ते बर्फबारी, पत्थर गिरने व भारी फिसलन से बंद हो गए हैं। इससे कश्मीर का सड़क संपर्क कट गया है और जगह-जगह वाहन फंसकर रह गए हैं। मौसम के कारण विभिन्न जिलों में मां-बेटे व किशोर सहित पांच लोगों की मौत और दो सीआरपीएफ कर्मी घायल हो गए।
हिमपात के कारण हुआ हादसापुंछ जिला में एक यात्री कैब उफनती नदी में गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के 10 सदस्य सवार थे। व्यापक बचाव अभियान चलाकर सात को बचा लिया गया। एक नवजात सहित परिवार के तीन सदस्यों के नदी में बहने की आशंका है। देर रात तक अभियान जारी था। वहीं, सांबा जिला में मंदिर पर आसमानी बिजली गिरने से कुछ श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आई हैं।
कश्मीर संभाग को पुंछ जिले के रास्ते जम्मू संभाग से जोड़ने वाला मुगल रोड़ पहले से बंद है। लद्दाख में कारगिल जिले के जंस्कार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तांगोल में हिमस्खलन हो गया। रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान चंडीगढ़ ने कारगिल जिले के लिए 28 फरवरी तक लेवल-4 के हिमस्खलन का रेड अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल में बढ़ा हिमस्खलन का खतराहिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में गुरुवार को भारी हिमपात और निचले इलाकों में वर्षा हुई, जिससे सूख चुके जल स्त्रोत पुन: रिचार्ज हो गए हैं। अटल टनल में तीन फीट, नारकंडा, मनाली और कुफरी में पांच इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई। लाहुल के तिंदी, मनाली के धुंधी और किन्नौर के काशंग कंडे में हिमस्खलन हुआ, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ।
मनाली-केलंग मार्ग समेत लाहुल की सभी सड़कें बंद हैंभारी बर्फबारी के कारण हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है, और जनजातीय क्षेत्रों में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। मनाली-केलंग मार्ग समेत लाहुल की सभी सड़कें बंद हैं, और लाहुल स्पीति में शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। चंबा के पांगी में दो से साढ़े तीन फीट तक बर्फबारी हुई है, जिससे घाटी का संपर्क शेष चंबा से कट गया है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भारी हिमपात और वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में भारी वर्षा और बर्फबारी का अलर्टउत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। पहाड़ों से मैदान तक बादलों का डेरा है। चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में रिमझिम वर्षा से ठंड बढ़ गई है। मसूरी में 12 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जबकि दून में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस गिरा। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बादल छाए रहने की संभावना जताई है। छह जिलों में भारी वर्षा और बर्फबारी के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में बर्फबारी के कई दौर हुए हैं।
चीनी जहाजों से 10 लाख डॉलर वसूलेगा अमेरिका, आयातित सामान पर टैरिफ दोगुना करेंगे ट्रंप; क्या भारत पर होगा असर
जागरण रिसर्च डेस्क, नई दिल्ली। चीन के उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद अब अमेरिका अपने बंदरगाह पर आने वाले चीन के जहाजों से भारी शुल्क वसूलने की तैयारी कर रहा है। शुल्क के दायरे में चीन में बने जहाज भी आएंगे, चाहे वह किसी भी देश का सामान लेकर अमेरिका में आए हों। अगर ऐसा होता है तो भारत को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि भारतीय निर्यातक अपने उत्पाद अमेरिका भेजने के लिए चीन में बने जहाजों पर निर्भर हैं।
10 लाख डॉलर तक शुल्क वसूलेगा अमेरिकाअमेरिका ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत चीन की शिपिंग कंपनियों और चीन के शिपयार्ड में बने जहाजों से 10 लाख डॉलर शुल्क वसूला जाएगा। यूएस लेबर यूनियंस की मांग पर यूएस ट्रेड रिप्रजेंटेटिव (यूएसटीआर) ने पिछले वर्ष मार्च में चीन के जहाजों और वहां की सामुद्रिक व्यवस्थाओं की जांच की थी। इसके बाद ही चीनी जहाजों से भारी शुल्क वसूलने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।
भारत पर कैसे पड़ेगा असरअगर अमेरिका इस प्रस्ताव को लागू करता है तो इससे भारत के विदेशी व्यापार पर भी असर हो सकता है क्योंकि भारतीय निर्यात काफी हद तक विदेशी जहाजों पर निर्भर है। अमेरिका भारत का दूसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है। विशेषज्ञों का कहना है कि जहाजरानी कंपनियां इसका बोझ उत्पाद भेजने वालों पर डाल सकती हैं। दुनिया अभी स्वेज नहर संकट से उबरी ही है और उसके सामने एक और संकट खड़ा हो गया है।
चीन का दबदबा1999 में वैश्विक जहाज निर्माण बाजार में चीन की हिस्सेदारी सिर्फ पांच प्रतिशत थी, जो 2023 में बढ़कर 50 प्रतिशत हो गई। जनवरी 2024 में कमर्शियल वर्ल्ड फ्लीट में चीन की हिस्सेदारी 19 प्रतिशत से अधिक थी। शिपिंग कंटेनर्स के उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी 95 प्रतिशत है। इससे पता चलता है कि वैश्विक जहाजरानी उद्योग में चीन की क्या हैसियत है।
भारत का निर्यात बढ़ाअमेरिका में बहुत कम बन रहे हैं जहाज 5 जहाज सालाना बना रहा है अमेरिका 70 जहाज बनाता था सालाना 1975 में अमेरिका को भारत का निर्यात 77.5 अरब डॉलर हो गया अमेरिका को भारत का निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में 10.3 प्रतिशत की दर से सालाना बढ़ा है भारत का निर्यात पिछले तीन दशक में।
चीन से आयातित सामान पर टैरिफ दोगुना करेंगे ट्रंपअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चार मार्च से कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहे हैं। जबकि चीन पर टैरिफ को दोगुना करेंगे। उन्होंने बुधवार को कहा कि कनाडा और मेक्सिको से आयातित सामान पर मंगलवार से टैरिफ प्रभावी हो जाएगा। इसी दिन से चीन से आयातित सामान पर टैरिफ को दस प्रतिशत से बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाएगा। यूरोपीय संघ (ईयू) से कार और अन्य उत्पादों के आयात पर 25 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ लगाने की तैयारी है।
अमेरिका में फेंटानाइल जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रहीट्रंप ने अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका में फेंटानाइल जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी की जा रही है। यह अस्वीकार्य स्तर पर पहुंच चुकी है। टैरिफ से दूसरे देश इस तस्करी पर लगाम लगाने के लिए मजबूर होंगे।
यह भी पढ़ें- भारतीयों को गोल्ड कार्ड बेचना चाहता है अमेरिका? डोनाल्ड ट्रंप बोले- कई टैलेंटेड लोग चले गए, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा
Suzhal S2 on OTT: Aishwarya Rajesh’s highly anticipated crime thriller series now streaming on Amazon Prime Video - 123telugu
- Suzhal S2 on OTT: Aishwarya Rajesh’s highly anticipated crime thriller series now streaming on Amazon Prime Video 123telugu
- ‘Suzhal - The Vortex’ Season 2 review: Swirling in mediocrity The Hindu
- Suzhal The Vortex 2 review: This crime-drama is trapped in the vortex of cliches India Today
- Suzhal The Vortex Season 2 review: A whirlwind of characters dished out in an average follow-up to the murder mystery Hindustan Times
Trump plans tariffs on Mexico and Canada on March 4, while doubling existing 10% tariffs on China - The Hindu
- Trump plans tariffs on Mexico and Canada on March 4, while doubling existing 10% tariffs on China The Hindu
- Mexico, Canada seek to forestall Trump's tariffs with anti-drug efforts Deccan Herald
- Justin Trudeau warns Donald Trump amid tariff threats: ‘We will have immediate and extremely strong response’ Mint
- Trump confirms tariffs for Mexico, Canada on March 4, China to get extra 10% The Indian Express
- Video | Trump's March 4 Tariff Plans For Mexico & Canada, With A Punishment For China NDTV
Pages
