Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 4 hours 4 min ago

Bihar Police: बिहार में थाना परिसर में रहेंगी महिला सिपाही, 9 जिलों में बैरक निर्माण शुरू

March 31, 2025 - 10:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में महिला पुलिस कर्मियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बिहार पुलिस में महिलाओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस लाइन से लेकर थाना-ओपी तक उनके रहने की व्यवस्था की जा रही है। इससे महिला पुलिस कर्मियों को ड्यूटी करने में सहूलियत होगी।

राज्य के नौ जिलों के 116 पुलिस थाना-ओपी में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक निर्माण शुरू भी कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त पांच जिलों रोहतास, कैमूर, भोजपुर, अरवल और सीवान जिले के पुलिस लाइन में 200 से 500 सिपाहियों की क्षमता के महिला पुलिस बैरक का निर्माण कराया जा रहा है।

इन जिलों में पुलिस वाहनों की मरम्मत और रखरखाव को लेकर दस-दस पार्किंग गैराज शेड एवं वाशिंग पिट भी बनेंगे।

डिहरी पुलिस लाइन में भी बन रहा बैरक

विभागीय जानकारी के अनुसार, रोहतास के डिहरी पुलिस लाइन में 500 महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक बनेगा। यह जी प्लस फाइव होगा, जिसपर करीब 18.42 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

कैमूर जिले के भभुआ पुलिस लाइन, अरवल पुलिस लाइन और सीवान पुलिस लाइन में 300-300 क्षमता का बैरक है। भोजपुर जिले के आरा पुलिस लाइन में 200 क्षमता के बैरक का निर्माण होगा।

पटना के बिहटा में रेल थाना सह बैरक का निर्माण कराया जाएगा। दानापुर, शाहपुर, बख्तियारपुर, शास्त्रीनगर, भगवानगंज, कोतवाली, फुलवारीशरीफ, पंडारक, बिहटा, दुल्हिनबाजार और शाहपुर में 20-20 बैरक बनेंगे।

जबकि मालसलामी, मनेर, पुनपुन, परसा बाजार, जानीपुर, कादिरगंज और नदी थाना में 10-10 महिला पुलिस क्षमता के बैरक बनेंगे।

बक्सर में जिला अभियोजन कार्यालय के अतिरिक्त 10 थानों में 20-20 और पांच थानों में 10-10 क्षमता के महिला बैरक बनाए जाने पर काम शुरू हुआ है।

यहां बनेगा मॉडल थाना भवन

भोजपुर जिले के जगदीशपुर में स्वीकृत दो यूनिट अग्निशामालय कार्यालय भवन के अतिरिक्त 14 थानों में 10-10 महिला पुलिस क्षमता के बैरक बनेंगे। इसके अलावा कई जिलों में आउटहाउस के साथ मॉडल पुलिस थाना भवन निर्माण भी शुरू हुआ है।

पटना का श्रीकृष्णापुरी, गोपालपुर और बेउर मॉडल थाना भवन बनेगा। इसके साथ ही औरंगाबाद के मुफ्फसिल थाना, बक्सर जिले के नैनीजोर थाना और गोपालगंज के बरौली थाने का भवन मॉडल बनाया जाएगा।

यह भी पढे़ं-

Bihar Police Bharti 2025: रिजेक्ट नहीं होगा फॉर्म, बस बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

Bihar Police SI Bharti 2025: बिहार एसआई भर्ती फॉर्म भरने का आज है आखिरी मौका, तुंरत करें फिल, ऐसे होगा चयन

Categories: Bihar News

Gram Kachahari Sachiv: बिहार में ग्राम कचहरी सचिवों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 4 अप्रैल को काउंसलिंग

March 31, 2025 - 9:36pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में ग्राम कचहरी सचिव के 1583 रिक्त पदों पर नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। पंचायती राज विभाग के स्तर से पूरी तरह तकनीक आधारित और पारदर्शी काउंसलिंग-सह-नियोजन प्रणाली अपनाई जा रही है।

इस क्रम में सबसे पहले चार अप्रैल को पटना जिले के 65 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। इसके बाद अन्य जिलों में भी चरणबद्ध तरीके से काउंसलिंग होगी, जिसकी सूचना विभाग के इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एवं अभ्यर्थियों के पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर भेजी जाएगी।

सुव्यवस्थित काउंसलिंग होगी सुनिश्चित

काउंसलिंग को सुचारु एवं व्यवस्थित बनाने के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी एवं प्रोग्रामर्स को भी चार अप्रैल को पटना बुलाया गया है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वे नियोजन प्रक्रिया से भली-भांति अवगत हों और अपने-अपने जिलों में इसे सफलतापूर्वक लागू कर सकें।

चयनित अभ्यर्थियों को सत्यापन पत्र, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन की प्रति, अंकपत्र, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। ये सभी दस्तावेज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://ps.bihar.gov.in से डाउनलोड किए जा सकते हैं।

काउंसलिंग के तुरंत बाद नियुक्ति की सुविधा
  • नियोजन प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और त्वरित बनाने के लिए विभाग ने संबंधित ग्राम कचहरी सचिवों और सरपंचों की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
  • इससे चयनित अभ्यर्थी काउंसलिंग के तुरंत बाद ही अपनी नियुक्ति की स्वीकृति प्राप्त कर सकेंगे और जल्द से जल्द अपने कार्यस्थल पर योगदान दे सकेंगे।
  • इससे न केवल अभ्यर्थियों के समय की बचत होगी बल्कि प्रशासनिक प्रक्रियाएं भी अधिक सुगम होंगी।
जेईई मेन 2 अप्रैल से, बार कोड से आवंटित होगी सीट

दूसरी ओर, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जेईई मेन दूसरे चरण का आयोजन दो अप्रैल से प्रारंभ कर रहा है। नौ अप्रैल तक 10 पालियों में में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इसके लिए देश-विदेश के 331 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दो, तीन, चार व सात अप्रैल को दो पारियों सुबह 9.00 से दोपहर 12:00 बजे तथा दोपहर 3:00 से शाम 6:00 बजे तक परीक्षा होगी।

आठ अप्रैल को दूसरी पाली में तथा नौ अप्रैल को बीआर्क की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:00 से 12:30 बजे तक होगी। इसमें शामिल होने के लिए 16 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। दूसरे चरण की परीक्षा में दो लाख 70 हजार नए परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। राज्य से 75 हजार से अधिक विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे। बी प्लानिंग के लिए 35 हजार ने रजिस्ट्रेशन किया है, इसमें राज्य के 600 से अधिक अभ्यर्थी हैं।

पटना सहित राज्य के औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, आरा, समस्तीपुर, बिहारशरीफ व रोहतास में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की तिथि से तीन दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। आवेदन में आधार नंबर सबमिट नहीं करने वालों को अंडरटेकिंग भरकर साथ में ले जाना होगा। इसे दिखाने पर ही प्रवेश दिया जायेगा। इसपर हस्ताक्षर ली जाएगी।

प्रवेश पत्र के निर्देश का पालन करना होगा:

परीक्षा केंद्र के गेट निर्धारित अवधि के 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। गेट बंद होने के बाद किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर से सीट आवंटित किए जाएंगे। प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में बाएं हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा।

परीक्षार्थी प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे, साथ में फोटो युक्त मूल पहचान पत्र, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की पारदर्शी बोतल रखने होंगे। रफ शीट उपलब्ध करवाई जायेगी, जो नाम व रोल नंबर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटाना होगा। ऐसा नहीं करने पर रिस्पांस शीट की जांच नहीं भी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Exam Date 2025: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 एग्जाम पैटर्न एवं पासिंग मार्क्स यहां करें चेक, परीक्षा तिथि जल्द होगी घोषित

ये भी पढ़ें- JAC Board Result 2025: झारखंड 10th, 12th बोर्ड एग्जाम रिजल्ट जारी होने की ये है संभावित डेट, करीब 7 लाख स्टूडेंट्स ने दी थी परीक्षा

Categories: Bihar News

Patna Golghar: पटना के गोलघर की बदल जाएगी सूरत, नीतीश सरकार ने बनाया धांसू प्लान

March 31, 2025 - 9:16pm

कुमार रजत, पटना। अंग्रेजों के जमाने में बने पटना की पहचान गोलघर की चमक वापस लाने की तैयारी है। धूप-बारिश से लगभग काले हो चुके गोलघर की केमिकल से सफाई कराई जाएगी।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग गोलघर की बाहरी दीवारों की रासायनिक विधि से साफ-सफाई के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) से पत्राचार करेगा।

इसके अलावा विभाग के स्तर से भी गोलघर की सफाई के लिए परामर्शी का चयन करते हुए समानांतर रूप से कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

इसके साथ ही रोहतास जिले में स्थित शेरशाह सूरी के मकबरे का जीर्णोद्धार और विकास करने के लिए भी एएसआइ से पत्राचार किया जा रहा है।

पिछले दिनों विभागीय सचिव प्रणव कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण और लंबित योजनाओं की समीक्षा की गई। सीतामढ़ी और बेतिया में नया संग्रहालय बनाने के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश दिया गया।

इसको लेकर संबंधित डीएम से समन्वय स्थापित करने को कहा गया है। बिहारशरीफ संग्रहालय के जिला प्रशासन के स्तर से भूमि न उपलब्ध कराने पर इसका स्थानांतरण नालंदा के तेल्हाड़ा में करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा गया है।

इसके साथ ही इस संबंध में नालंदा के डीएम का मंतव्य लेने को भी कहा गया है। इसके अलावा छपरा, गया और मधुबनी के संग्रहालय के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना नए तरीके से एजेंसी का चयन कर तैयार करने को कहा गया है। मुजफ्फरपुर के रामचंद्रशाही संग्रहालय के भवन की मरम्मत और जीर्णोद्धार का निर्देश दिया गया।

सभी कलाकारों का बनेगा डाटाबेस

विभागीय सचिव ने सांस्कृतिक कार्य निदेशालय को सभी कलाकारों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है। इसमें सभी विधाओं के कलाकारों का नाम, मोबाइल नंबर आदि दर्ज किया जाएगा ताकि सांस्कृतिक समारोह आदि में उनका चयन किया जा सके।

दरभंगा जिले के जाले स्थिति अहिल्या स्थान की नापी कराने तथा जीर्णोद्धार के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश भी अधिकारियाें को दिया गया है।

बोधगया के राजकीय सुरक्षित पुरास्थल ताराडीह को भी प्राथमिकता के आधार पर विकसित करने और संरचनात्मक भग्नावशेषों को स्पष्ट रूप से प्रकाशित करने का निर्देश भी दिया गया है।

अतिक्रमण हटाने के साथ होगी वाहनों की सघन जांच
  • उधर, पटना शहर में दो अप्रैल से मल्टी एजेंसी अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के लिए नौ टीमें गठित की गई हैं। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े ने प्रभावी तरीके से अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
  • अतिक्रमण हटाने के साथ विशेष वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा। इस दौरान बिना हेलमेट, ट्रिपल लोड समेत वाहनों के कागजात, प्रदूषण नियंत्रण आदि की जांच की जाएगी।
  • नियम विरुद्ध होने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। आयुक्त ने एसडीओ और एसडीपीओ को कहा है कि अभियान के दौरान व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर विधि-सम्मत कार्रवाई करें।
  • आम जनता की सुविधा के लिए सड़कों का अतिक्रमणमुक्त रहना जरूरी है। इसमें कोई व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
  • गठित की गई टीमें शहर कीकी मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाएगी, सड़कों पर अवैध व्यावसायिक गतिविधि करने वालों पर कार्रवाई करेगी तथा सुगम यातायात प्रबंधन करेगी।
  • प्रत्येक टीम में दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों सहित महिला बल, पुलिस बल एवं लाठी बल को भी तैनात किया गया है।
  • नगर निकायों से क़ार्यपालक पदाधिकारियों, नगर प्रबंधकों, मुख्य सफाई निरीक्षकों, कर्मियों वीडियोग्राफर को लगाया गया है। डेडिकेटेड फालोअप टीम भी लगातार सक्रिय रहेगी।

यह भी पढ़ें-

Patna Golghar Fire : पटना के गोलघर के पास लगी भयंकर आग; 9 गैस सिलेंडर में विस्फोट से दहशत, देखें Photos

पटना की पहचान गोलघर के अंदर फिर देख सकेंगे लेजर शो, तीन साल से चल रहा इंतजार होगा खत्म

Categories: Bihar News

Patna Airport: पटना एयरपोर्ट को लेकर आ गया एक और अपडेट, रविशंकर प्रसाद ने दी नई जानकारी

March 31, 2025 - 9:02pm

जागरण संवाददाता, पटना। जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रथम चरण का निर्माण कार्य एक माह में पूरा हो जाएगा। यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह करूंगा की टर्मिनल भवन का उद्घााटन करें। यह जानकारी पटना साहिब सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को पटना हवाई अड्डे का निर्माणाधीन नये इन्टीग्रेटेड टर्मिनल बिल्डिंग भवन का निरीक्षण करने के दौरान दी।

उनके साथ पथ निर्माण मंत्री निति नवीन सहित अन्य पदाधिकारी, जीएम प्रोजेक्ट जयदीप गांगुली, एयरपोर्ट निदेशक उमाशंकर, टर्मिनल मैनेजर आनंद सत्संगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लाखों यात्रियों को होगी सुविधा

रविशंकर प्रसाद ने बताया कि नए टर्मिनल भवन बिहार के लिए बड़ी सौगात होगी। बिहार के लाखों यात्रियों को इस एयरपोर्ट के कायाकल्प से बेहतर सुविधा मिलेगी।

अनुमानित 14 सौ करोड़ की लागत से नए टर्मिनल भवन एवं यात्रि सुविधाओं का कार्य हो रहा है। उड़ान स्कीम के अंतर्गत पटना के अलावा बिहटा, पूर्णिया, भागलपुर में भी नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है तथा भागलपुर एवं राजगीर में दो नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की घोषणा इस नए बजट में भी की जा चुकी है।

निरीक्षण के दौरान रविशंकर प्रसाद ने प्रोजेक्ट मैनेजर से आग्रह किया कि कुछ ऐसी दृश्य को दर्शाया जाए जो बिहार के विरासत और परंपरा का प्रतिबिंब हो। किसी भी स्थिति में एक माह तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। प्रयास हो कि अप्रैल माह के अंत तक सभी कार्य पूर्ण जाएं।

पटना एयरपोर्ट की खास बात
  • बता दें कि पटना एयरपोर्ट बिहार का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। यह हवाई अड्डा 254 एकड़ के विशाल भूभाग में फैला हुआ है और इसकी स्थापना 1973 में हुई थी।
  • हवाई अड्डे में सुचारू उड़ान संचालन सुनिश्चित करने के लिए कई आधुनिक संचार और नेविगेशन सिस्टम हैं। हवाई अड्डे पर बुनियादी ढांचे के उन्नयन की योजना बनाई गई है।
  • इसमें रनवे का विस्तार, एक नए यात्री टर्मिनल भवन और एटीसी टॉवर का निर्माण, कार्गो सुविधाएं और कैट-1 आईएलएस की स्थापना शामिल होगी।
  • पटना हवाईअड्डे से कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइटें चलती हैं। यहां से आप दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, हैदराबाद, चेन्नई, अहमदाबाद, पुणे और कई अन्य शहरों के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। 
  • पटना से दिल्ली के लिए हवाई किराया लगभग चार हजार रुपये से शुरू होता है। यह किराया कभी कभी अधिक भी होता है। वहीं, पटना से मुंबई का किराया फिलहाल सात हजार रुपये तक ऑनलाइन दिखाता है।

यह भी पढ़ें-

Bihar New Airport: बिहार के इन जिलों में बन रहे नए एयरपोर्ट, रनवे का भी हो रहा एक्सपेंशन; पढ़ें अपडेट

Bihar News: केंद्र को बिहार से लिखा गया नया पत्र, 2 राज्यों के एयरपोर्ट का नाम लेकर उठी बड़ी मांग

Categories: Bihar News

Bihar Politics: चुनाव से पहले बिहार कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, 7 अप्रैल के बाद दिख सकता है असर

March 31, 2025 - 7:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनावी वर्ष में बिहार कांग्रेस बड़े बदलावों से गुजर रही है। प्रभारी, अध्यक्ष बदलने के बाद अब जिला और प्रखंड स्तर पर भी पार्टी बदलाव की तैयारी में है।

हालांकि पार्टी का दावा है कि जिला और प्रखंड में संगठन की मजबूती के लिए पार्टी यह कदम उठा रही है। लेकिन, इसके साथ ही इस बात पर पार्टी नेताओं में बहस भी शुरू हो गई है कि पार्टी का चुनावी वर्ष में यह कदम कहीं आत्मघाती न हो जाए।

बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लरवारू ने जिला और प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में व्यापक बदलाव की रूपरेखा तैयार करने के लिए बकायदा एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। छह सदस्यीय इस कमेटी में संयोजक का जिम्मा प्रभारी ने नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश कुमार को सौंपा है।

राजेश के अलावा कमेटी में विधानमंडल दल के नेता डॉ. शकील अहमद, परिषद में दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा, प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव, शाहनवाज और सुशील पासी को शामिल किया गया है।

क्या कहते हैं पार्टी के सूत्र?
  • पार्टी के सूत्र बताते हैं कि सात अप्रैल को राहुल गांधी के बिहार दौरे के बाद स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य का विभिन्न जिलों में जाने का कार्यक्रम हैं।
  • जहां वे पार्टी के जिला और प्रखंड इकाई प्रमुखों से मिलकर यह देखेंगे कि कहां संगठन में बदलाव आवश्यक हैं और कहां नहीं। इसके बाद अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजेंगे।
  • स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के बाद से संगठन के अंदरखाने में इस बात की चर्चा हो रही है कि चुनाव के पहले यदि नीचे की इकाई में बदलाव हुए जो संगठन पर इसका विपरीत नतीजा न पड़े।
  • हालांकि इस मसले पर पार्टी के नेता आधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। परंतु उन्हें उम्मीद है कि संगठन के कर्ताधत्र्ताओं तक संगठन के अंदर चल रही चर्चा की जानकारी जरूर हो गई होगी।
  • बहरहाल फिलहाल संगठन की छोटी इकाई नेतृत्व के दौरे और स्क्रीनिंग को लेकर सक्रियता जरूर बरत रही है।
अपनी विचारधारा को बूथ तक पहुंचाने में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता

उधर, गोपालगंज शहर के बंजारी मोड़ के समीप जिला कांग्रेस कार्यालय परिसर में रविवार को जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की अध्यक्षता में संगठन विस्तार को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई।

नेता मो. चांद शेख ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं व प्रखंड अध्यक्ष के साथ मिलकर अगले चार माह तक पार्टी की मजबूती और बूथ तक कांग्रेस को स्थापित करने में आपके साथ रह कर काम करूंगा।

जिले के सभी वर्गों को जोड़ना है, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सभी सीटों पर अपनी जीत सुनिश्चित कर सके।

साथ ही जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तरफ से चलाए जा रहे अभियान हर घर कांग्रेस का झंडा कार्यक्रम को सफल बनाने व प्रखंडों के अध्यक्षों को इस अभियान में तेजी लाने का अनुरोध किया।

बैठक में आदित्य पासवान, अनिल कुमार दुबे, सतार अली, राकेश कुमार तिवारी, शीला जायसवाल, गजेन्द्र पाठक, अभिषेक शर्मा, रूपक सिंह, हसीब अख्तर खान, मुकेश कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

20 साल से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर उठाए सवाल

अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Agniveer Bharti 2025: बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, सेना में भर्ती को लेकर आ गया नया अपडेट

March 31, 2025 - 7:24pm

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय सेना में भर्ती के लिए बिहार-झारखंड के महिला-पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से चल रही है। यह 10 अप्रैल तक चलेगी।

अग्निवीर सेना महिला पुलिस नर्सिंग सहायक और सिपाही फार्मा पदों के लिए आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया जारी रहेगी।

इस बाबत जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभ्यर्थियों को https://www.joinindianarmy.nic.in पर लॉगइन करना होगा।

उम्मीदवार योग्यता के अनुसार दो अग्निवीर श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क प्रति आवेदक 250 रुपये ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

पंजीकरण के दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के पांच विकल्प चुनने होंगे। आनलाइन प्रवेश परीक्षा में उम्मीदवारों की सहुलियत के लिए माक टेस्ट तैयार किए गए हैं। ये वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

यहां भी कर सकते हैं संपर्क
  • सेना भर्ती कार्यालय, दानापुर में कार्य दिवसों में 10 से एक बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन प्रक्रिया की सहायता के लिए सहायता केंद्र नंबर 9693519322 और ईमेल rohqdanapur@gmail.com से सहायता प्रदान की जाएगी।
  • उम्मीदवारों को अपना आधार कार्ड डिजिलाकर से लिंक करना होगा। आइटी प्रमाणपत्र, पालिटेक्निक डिप्लोमा, एनसीसी प्रमाणपत्र, खेल प्रमाणपत्रों के आधार पर बोनस अंक प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा जून में संभावित है।
एमआरएफ प्लांट के लिए दो हजार से अधिक युवाओं की होगी भर्ती

जहां एक तरफ सेना में भर्ती को लेकर नई जानकारी सामने आई है। वहीं, दूसरी ओर बिहार के युवाओं को  एमआरएफ प्लांट में नौकरी पाने का भी यह सुनहरा मौका है। इससे आमदनी बढ़ सकती है।

यदि आप पढ़ना-लिखना जानते हैं। आपकी उम्र 18 से 26 वर्ष है तो आपके लिए एमआरएफ प्लांट में प्रशिक्षण प्राप्त करने का बेहतरीन मौका है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) दीघा में इसके लिए विशेष भर्ती अभियान का आयोजन किया जा रहा है। एंप्लाइबिलिटी ब्रिज, बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन और सहायक निदेशक प्रशिक्षण (शिक्षु) के सहयोग से दो अप्रैल (2-4-2025) को सुबह नौ बजे से यह भर्ती अभियान आयोजित होगा।

सहायक निदेशक सुप्रिया ने बताया कि एमआरएफ प्लांट चेन्नई और हैदराबाद के लिए दो हजार से ज्यादा भर्तियां की जानी है। इसमें बिहार के युवाओं पर फोकस है।

नेशनल एप्रेंटिसशिप प्रोमोशन स्कीम (एनएपीएस) के तहत होनेवाली भर्ती के लिए पाचवीं, 10वीं, 12वीं, आइटीआइ (फेल छात्र भी) आवेदन कर सकते हैं।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष तक है। इसमें 17,500 रुपये स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके अलावा भोजन, परिवहन और आवासन की सुविधा भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें- 

Bihar: रिजल्ट के बाद इंटर पास छात्र-छात्राओं को मिली एक और खुशखबरी, 27 मार्च से इस नौकरी के लिए कर सकते हैं आवेदन

Bihar Gram Kachahri Sachiv: बिहार ग्राम कचहरी सचिव की फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, यहां देख सकते हैं नाम

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 20 साल से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान पर उठाए सवाल

March 31, 2025 - 7:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। पटना और गोपालगंज में हुई रैली में उन्होंने पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की।

इस दौरान अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर भी जमकर तंज कसा और कहा कि इस बार भी बिहार की जनता एनडीए गठबंधन पर अपना विश्वास जताएगी।

वहीं, अमित शाह की रैली के बाद अब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी उनपर पलटवार किया है। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 20 साल से सत्ता से बाहर रहने के बावजूद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद आज भी ताकतवर हैं।

अपने भाषण में इतनी बार लिया लालू यादव का नाम

उनके नाम से ही भाजपा वालों की नींद उड़ जाती है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार आए थे। शाह ने 19 मिनट के भाषण में 18 बार लालू प्रसाद का नाम लिया।

उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया पर प्रश्न किया कि अंदाजा लगाइए, लालू प्रसाद का नाम कितना बड़ा है। तेजस्वी ने सोमवार को अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर गृह मंत्री की यात्रा को लेकर कई टिप्पणी की।

20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है?

तेजस्वी यादव ने राज्य में एनडीए की अगली सरकार बनने पर राज्य को बाढ़ से मुक्ति दिलाने की गृह मंत्री अमित शाह के घोषणा पर पूछा कि क्या पिछले 20 वर्ष से राज्य में तालिबान की सरकार चल रही है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो। ये लोग इतना झूठ कहां से लाते हैं?

राजद के राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने अमित शाह के गोपालगंज वाले भाषण को झूठ का पुलिंदा करार दिया। संजय यादव के अनुसार अपने भाषण में शाह ने कहा था कि लालू प्रसाद ने अपने परिवार को सेट कर लिया है।

उनकी एक बेटी राज्यसभा में है। एक बेटी को लोकसभा लड़ाया। उनके दोनों साले मंत्री थे। लालू ने अपने भाइयों को भी विधायक बनाया। संजय यादव ने कहा कि लालू यादव की कोई बेटी अभी राज्यसभा में नहीं है। उनके साले कभी मंत्री नहीं बने। उनके भाई भी विधायक नहीं रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 

'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए वही लोग हल्ला कर रहे थे, आज...'; मांझी के नए बयान से तेज हुई सियासत

Bihar Politics: अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Bihar: नए सत्र में सरकारी विद्यालयों का होगा निरीक्षण, सभी 38 जिलों में अफसरों को मिली कमान

March 31, 2025 - 7:14pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पहली अप्रैल से राज्य के 71 हजार प्रारंभिक और 9360 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नए शैक्षणिक सत्र आरंभ होगा। इस बार शिक्षा विभाग ने इस सत्र की शुरुआत से ही सभी सरकारी विद्यालयों में राज्यव्यापी निरीक्षण अभियान शुरू करने का फैसला किया है, ताकि बच्चों के पठन-पाठन की सही निगरानी हो सके। इसके लिए विभाग के स्तर से विद्यालयों के निरीक्षण को मुख्यालय के 38 अधिकारी तैनात किए गए हैं।

विद्यालयों के प्रदर्शन का होगा मूल्यांकन

शिक्षा विभाग ने तय किया है कि प्रत्येक विद्यालय का मूल्यांकन अफसरों के निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए जिलों में तैनात अफसरों को आगाह किया गया है कि प्रत्येक विद्यालय में जाकर निरीक्षण करें और बच्चों के पठन-पाठन, शिक्षकों की हाजिरी, बच्चों में शैक्षणिक प्रगति और विद्यालय में होने वाली तमाम गतिविधियों के बारे में जांच रिपोर्ट तैयार करें।

रिपोर्ट को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक है। विभाग ने हर अफसर को तीन माह के लिए जिला आवंटित किया है ताकि हर विद्यालय की कमियों को खंगाल सकें। कौन-सा दिन, किस विद्यालय का कब निरीक्षण करना है, इसे विभाग के अपर मुख्य सचिव के स्तर से तय किया जाएगा।

इन अफसरों की हुई तैनाती

शिक्षा विभाग के मुताबिक विभाग के अवर सचिव उपेंद्र कुमार को जमुई, अवर सचिव विनोद कुमार पाण्डेय को अररिया, उप सचिव अजय सतीश भंगरा को सुपौल, अवर सचिव ललन मंडल को कैमूर, जन शिक्षा की सहायक निदेशक प्रिया भारती को औरंगाबाद, अवकाश रक्षित पदाधिकारी आभा रानी को मुंगेर, संविदा पर नियोजित माध्यमिक शिक्षा के शिवनाथ प्रसाद को खगड़िया।

संविदा पर नियोजित मध्याह्न भोजन योजना के रूपेंद्र कुमार सिंह को सहरसा, संविदा पर नियोजित मध्याह्न भोजन योजना के ही बालेश्वर प्रसाद यादव को पूर्णिया एवं योजना-अनुश्रवण के सहायक निदेशक मिहिर झा को बांका का जिम्मा दिया गया है। इसी तरह माध्यमिक शिक्षा के विशेष निदेशक सचिंद्र कुमार को बक्सर, प्राथमिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक अमर कुमार को सीवान, उच्च शिक्षा के उप निदेशक नसीम अहमद को लखीसराय।

उच्च शिक्षा के उप निदेशक दीपक कुमार सिंह को शिवहर, माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी को पश्चिम चंपारण, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक उर्मिला कुमारी को मधुबनी, प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक नीरज कुमार को शेखपुरा।

प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक संजय कुमार चौधरी को पूर्वी चंपारण, माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक नरेंद्र कुमार को कटिहार, उच्च शिक्षा के उप निदेशक दिवेश कुमार चौधरी को किशनगंज, अवर सचिव बाल्मीकि कुमार को नालंदा, अवर सचिव सियाराम केशरी को दरभंगा, अवर.

तहत शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव को भोजपुर, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर को गोपालगंज, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक नवदीप शुक्ला को जहानाबाद, प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला को मुजफ्फरपुर, विशेष सचिव-सह-निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी को वैशाली, विशेष सचिव-सह-जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार को सारण।

विशेष सचिव सुनील कुमार को अरवल, संयुक्त सचिव अमरेश कुमार मिश्र को सीतामढ़ी, संयुक्त सचिव श्रीमती संजू कुमारी को भागलपुर, संयुक्त सचिव शाहजहां को समस्तीपुर, उप निदेशक (प्रशासन) जावेद अहसन अंसारी को बेगूसराय, विशेष कार्य पदाधिकारी सुश्री विनीता को पटना, उप सचिव अजीत शरण को नवादा, उप सचिव अमित कुमार पुष्पक को मधेपुरा की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर की राह देख रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 2151 टीचरों का हुआ तबादला; सामने आई लिस्ट

ये भी पढ़ें- PUSU Election Result 2025: PU छात्रसंघ चुनाव में पहली बार लड़कियों का दबदबा, ABVP की मैथिली मृणालिनी बनी अध्यक्ष

Categories: Bihar News

Bihar Politics: अमित शाह की यात्रा के बाद लालू से मिले नीतीश के MLC, चुनाव से पहले बिहार में सियासी हलचल तेज

March 31, 2025 - 5:54pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के विधान परिषद सदस्य प्रो. गुलाम गौस ने सोमवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें ईद की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद लोकनायक जयप्रकाश नारायण आन्दोलन के नायकों में से रहे हैं। हम राजनीति और सामाजिक संबंधों को साथ लेकर चलने के पक्षधर रहे हैं।

उन्हें आश्चर्य हो रहा है कि सामान्य मुलाकात का राजनीतिक मतलब निकाला जा रहा है। प्रो. गौस ने कहा कि लालू प्रसाद ही नहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा के बड़े नेता रहे स्व. सुशील कुमार मोदी के साथ भी उनका आत्मीय संबंध रहा है।

उन्होंने कहा कि हम जिस समय राष्ट्रीय जनता दल में थे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात होती रहती थी। बेशक आज लालू प्रसाद से राजनीतिक तौर पर उनका मतभेद है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं है कि हम सामाजिक संबंधों को भूल जाएं।

क्या बोले MLC?
  • जदयू के विधान पार्षद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों के हित में बहुत काम किया है। तीन दिन पहले उन्होंने ऊर्दू अनुवादकों की संख्या दोगुनी करने का निर्णय किया है। वे इसका स्वागत करते हैं।
  • मुख्यमंत्री की यह घोषणा ऊर्दू के साथ उनकी दोस्ती का परिचायक है। इससे उर्दू के विकास को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने सभी स्कूलों में ऊर्दू शिक्षकों की बहाली की मांग की।
  • बता दें कि एक दिन पहले बिहार में अमित शाह का दौरा था। इस दौरान, उन्होंने सभी एनडीए नेताओं से चुनावी माहौल पर विस्तार से चर्चा की।
  • अब लालू से नीतीश के एमएलसी की मुलाकात ने सियासी जगत में अटकलें तेज कर दी हैं। 

नोट- इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...

यह भी पढ़ें-

Prashant Kishor: 'भ्रष्टाचार चरम पर; शराबबंदी फेल', प्रशांत किशोर का नीतीश सरकार पर फिर अटैक

क्‍या बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, राजद से दूरी के बाद कन्हैया कुमार बनेंगे तेजस्‍वी की काट?

Categories: Bihar News

'बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए वही लोग हल्ला कर रहे थे, आज...'; मांझी के नए बयान से तेज हुई सियासत

March 31, 2025 - 5:39pm

पीटीआई, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। इसी साल के अंत तक बिहार में चुनाव होने की उम्मीद है। चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर थे। अब पीएम मोदी भी बिहार आने वाले हैं। 

पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। इसपर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग हमेशा गलत बयानबाजी करते हैं। 

घर पर बैठे थोड़ी रहेंगे- मांझी
  • मांझी ने कहा कि अभी विकास का दौर चल रहा है, जहां जहां विकास की बात होती है, वहां प्रधनमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अन्य भी मंत्री गण जाते रहते हैं। नहीं तो उनके (विपक्ष) जैसा घर पर बैठे थोड़ी रहेंगे। 
  • मांझी ने यह भी कहा कि विपक्ष के लोग केवल जात-पात की बात करते रहते हैं। बिहार के मामले में वही लोग हल्ला करते रहते थे कि स्पेशल राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।
  • मांझी ने कहा कि आज जो विशेष राज्य का दर्जा मिलता, उससे दुगनी राशि बिहार को अभी मिल रही है, उसका इम्प्लीमेंटेशन भी हो रहा है। इसको देखने के लिए बिहार में बार बार केंद्रीय मंत्रियों का दौरा हो रहा है। 
  • VIDEO | "The era of development is ongoing, wherever there is talk of development, the Prime Minister, Amit Shah, and Union Ministers visit. To bring development, they must visit various regions," says Union Minister Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) on Amit Shah's Bihar visit.… pic.twitter.com/Edx3wh2v4O

    — Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2025

नोट- इस खबर को अपडेट किया जा रहा है...

यह भी पढ़ें-

Bihar Election 2025: जीतनराम मांझी के 20 सीटों पर दावे से सियासी टेंशन! कहा- शेरघाटी जिला बना देंगे

Bihar: पीके बोले, लालू से सीखे कोई बच्चों की चिंता करना; मांझी ने कहा- तेजस्वी का परिवार कैंसर प्रोडक्ट

Categories: Bihar News

Patna News: पटना के दुल्हिन बाजार में युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

March 31, 2025 - 10:09am

संवाद सूत्र, दुल्हिन बाजार(पटना)। पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत लाला भदसारा गांव में रविवार की रात अज्ञात अपराधियों ने 47 वर्षीय संतोष कुमार उर्फ फुदन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी महेंद्र सिंह के पुत्र के रूप में हुई है।  वहीं सीतामढ़ी में भी दो लोगों की हत्या कर दी गई।

घटना गांव के फाटक मंदिर के समीप हुई, जहां सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने संतोष का शव देखा। युवक के सिर में गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़।

हत्या के पीछे बदले की भावना को प्रमुख कारण माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, संतोष कुमार पर गांव के ही लालमोहन मिस्त्री की हत्या का आरोप था, जिसके लिए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

16 वर्ष जेल में बिताने के बाद वह करीब 11 माह पहले रिहा होकर घर लौटा था। पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो सकता है।

सीतामढ़ी में प्रेम- प्रसंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या

भिट्ठा मोड़ ओपी के बनटोलवा गांव में प्रेम- प्रसंग में एक युवक की पीट-पीटकर का हत्या कर दी गई। घटना रविवार की देर रात की है। मृतक की पहचान चोरैत थाना के चिकनी गांव निवासी राजा राय के रूप में की गई है।

प्रेम प्रसंग मामले में युवक को घर बुलाकर बंधक बनाया गया। फिर रॉड व लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजा को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटनास्थल पर छानबीन करते पुलिस अधिकारी व मौजूद ग्रामीण।

युवक की हत्या कर शव गेहूं के खेत में फेंका

सीतामढ़ी के रीगा थाना क्षेत्र से एक और युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। सोनार वार्ड नंबर 3 निवासी नंदलाल गिरी के 22 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपितों ने शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया।

सोमवार की सुबह शव मिलते ही सनसनी फैल गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर रीगा थाना पुलिस के साथ एसडीपीओ रामकृष्ण घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। युवक ग्रामीण चिकित्सक था। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें

Munger News: 16 दिन के अंदर पुलिस पर तीसरा अटैक, 4 सिपाही जख्मी; 40-50 अज्ञात पर केस दर्ज

Railway News: हादसे वाली ट्रेन में किशनगंज स्टेशन के लिए सवार थे 58 यात्री, मिली जानकारी तो रेलवे ने लिया अहम फैसला

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: 'फालतू की बातें हैं', नवरात्र में मीट बैन की मांग पर चिराग पासवान ने क्यों कहा ऐसा?

March 31, 2025 - 9:58am

एएनआई, पटना। देशभर में आज धूमधाम से ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं, नवरात्रि और ईद-उल-फितर के दौरान कुछ स्थानों पर मीट बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है। मीट बेचने पर प्रतिबंध को लेकर प्रशासनिक आदेश भी जारी किया गया है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की प्रतिक्रिया सामने आई है।

धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों पर साधा निशाना

चिराग पासवान ने इस पर राजनीति करने वालों पर निशाना साथा है और कहा कि सभी बातें 'बकवास' हैं। राजनीतिक दलों को किसी के धर्म पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह सभी धर्मों के व्यक्तियों की व्यक्तिगत आस्था का मामला है।

धर्म की आड़ में लोगों को बांटने की कोशिश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में भाग लेने के बाद पासवान ने संवाददाताओं से कहा कि लोग अपनी सियासी रोटी सेंकने के लिए लोगों को धर्म की आड़ में बांटने की कोशिश करते हैं।

देश में चर्चा के लिए कई और मुद्दे

इनके अलावा भी देश में कई बड़े मुद्दे हैं, जिन पर चर्चा होनी चाहिए। कम से कम, राजनीतिक दलों को दूसरे लोगों के धर्म या किसी भी व्यक्ति विशेष के धर्म पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

यह व्यक्तिगत आस्था का मामला है। नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की चर्चा को उन्होंने बेकार बताया। साथ ही चिराग पासवान ने कहा कि सभी धर्मों के लोग सदियों से भाईचारा बनाकार साथ में शांतिपूर्ण तरीके से रहते आ रहे हैं।

नमाज और मीट की दुकानें चर्चा का विषय नहीं

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'ये सब फालतू की बातें हैं।' इसकी जरूरत नहीं है। सदियों से यही होता आया है कि हर धार्मिक व्यक्ति भाईचारा बनाकर रहता है और सादगी के साथ अपने त्योहारों को मनाता है।

राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों पर भी साधा निशाना

पासवान ने कहा कि अगर धार्मिक संगठन और राजनीतिक दल एक-दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप करना बंद कर दें तो 90 फीसदी मुद्दे सुलझ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जिस दिन धार्मिक संगठन राजनीतिक दलों को संरक्षण देना बंद कर देंगे और जिस दिन राजनेता या राजनीतिक दल आस्था के मामले में हस्तक्षेप करना बंद कर देंगे, उस दिन करीब 90 फीसदी समस्याएं सुलझ जाएंगी। समस्या तब होती है जब राजनीति के कारण विवाद पैदा होते हैं।

मध्य प्रदेश के मैहर में मांस-मछली की बिक्री बैन

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मैहर जिला प्रशासन ने 30 मार्च से 7 अप्रैल तक नवरात्रि उत्सव के दौरान मैहर नगर पालिका की सीमा के भीतर मांस, मछली और अंडे की खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

मैहर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) विकास कुमार सिंह ने शुक्रवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) 2023 की धारा 163 के तहत इस उद्देश्य के लिए एक आदेश भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: 'लालू यादव को गाली देना फैशन', तेजस्वी का अमित शाह पर पलटवार; राजद ने भी दागे सवाल

Bihar Politics: पदयात्रा को बीच में ही छोड़ अचानक दिल्ली निकल गए कन्हैया, कार्यकर्ताओं के साथ हुई धक्का-मुक्की

Categories: Bihar News

Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर की राह देख रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी, 2151 टीचरों का हुआ तबादला; सामने आई लिस्ट

March 31, 2025 - 9:12am

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग ने रविवार को राज्य के सरकारी विद्यालयों के 2,151 पुरुष शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण किया। स्थानांतरित होने लेने वाले इन शिक्षकों की पत्नियां भी सरकारी विद्यालयों में ही शिक्षक हैं। इस ट्रांसफर के बाद ये सभी पुरुष शिक्षक अपनी पत्नी के पदस्थापन वाले जिले में पहुंच गए हैं।

पटना जिले में ट्रांसफर के लिए करना होगा इतंजार
  • हालांकि, जिन पुरुष शिक्षकों की पत्नी पटना जिले में पदस्थापित हैं, उनका स्थानातंरण नहीं हुआ है। ऐसे पुरुष शिक्षकों के स्थानातंरण पर बाद में विचार होगा।
  • इनका ट्रांसफर इसलिए नहीं हुआ है कि पटना जिले में पहले से ही अधिक शिक्षक पदस्थापित हैं।
10 से 20 अप्रैल तक आवंटित होंगे स्कूल

प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक इस ट्रांसफर से नियोजित शिक्षकों को अलग रखा गया है।

स्थानांतरित शिक्षकों के बीच 10 से 20 अप्रैल तक विद्यालय आवंटन होगा। सभी अंतरजिला स्थानांतरित 2,151 पुरुष शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गई है।

रविवार को भी खुला रहा शिक्षा विभाग

इस स्थानांतरण के लिए शिक्षा विभाग रविवार को भी खुला था। अंतरजिला स्थानांतरित इन पुरुष शिक्षकों से प्राप्त विकल्पों के आधार पर साफ्टवेयर के माध्यम से विद्यालय आवंटन होगा।

बता दें कि संबंधित पुरुष शिक्षकों के अंतरजिला स्थानांतरण पर 28 मार्च को शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली विभागीय स्थापना समिति की बैठक में ही स्वीकृति मिल गई थी।

शिक्षकों को देना होगा शपथ पत्र

शिक्षकों का स्थानांतरण उनके द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिए गए घोषणा के आलोक में किया गया है। स्थानांतरित सभी शिक्षकों को अब ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर शपथ पत्र देना होगा।

शपथ पत्र के अनुसार उनके द्वारा दिए गए अभ्यावेदन एवं घोषणा में किसी प्रकारी सूचना गलत पाए जाने पर उन पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी। उन्हें इस आशय का भी शपथ पत्र देना होगा कि आवंटत जिला उन्हें स्वीकार है।

आरा: शिक्षक हमारे समाज के अमूल्य धरोहर है- आइपीएस

तारकेश्वर नारायण अग्रवाल कॉलेज ऑफ एजुकेशन हरिगांव में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। टीएन अग्रवाल एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर फाउंडेशन पटना के द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.अमित कुमार जैन (आइपीएस, एडीजी बैकवर्ड क्लास वेलफेयर) शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के अमूल्य धरोहर है, जो जीवन को आकार देते हैं और बेहतर भविष्य का निर्माण करने के साथ समाज को सुसंस्कृत और सभ्य बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभातें है। मौके पर महाविद्यालय के प्रशिक्षुओ ने कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।

ये भी पढ़ें

Bihar Teachers Salary: अब ईद पर सैलरी की राह ताक रहे शिक्षक, फीकी होली के लिए कौन जिम्मेदार?

Bihar Teachers: 40 हजार महिला टीचरों के लिए शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, इसी महीने मिलेगी खुशखबरी

Categories: Bihar News

Vande Bharat Train: पटना से दिल्ली के बीच आज और कल चलेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन, यहां पढ़ें रूट और टाइमिंग

March 31, 2025 - 8:45am

जागरण संवाददाता, पटना। रेलवे की ओर से 31 मार्च और एक अप्रैल को पटना जंक्शन से स्पेशल वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन पटना जंक्शन से 08.30 बजे चलेगी और 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। पटना से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी लाभदायक साबित होगी।

इन रास्तों से गुजरेगी स्पेशल वंदे भारत ट्रेन

स्पेशल वंदे भारत ट्रेन डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर एवं अलीगढ़ के रास्ते गुजरेगी। इसके अलावा पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल भी पटना जंक्शन से नई दिल्ली के लिए रवाना की जाएगी। यह ट्रेन दो अप्रैल तक पटना जंक्शन से प्रतिदिन चलाई जाएगी।

इस ट्रेन के पटना जंक्शन से चलने का समय 12 बजे निर्धारित किया गया है, जो अगले दिन 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 31 मार्च को भागलपुर से आनंद विहार जाने वाली ट्रेन भी पटना जंक्शन होते हुए जाएगी। यह ट्रेन भागलपुर से 14.30 बजे रवाना होगी, जो 20.50 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। अगले दिन 14.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन पाटलिपुत्र जंक्शन होते हुए गुजरेगी। यह ट्रेन 31 मार्च एवं एक अप्रैल को जयनगर से 04.00 बजे चलेगी, जो 11.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी और अगले दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

पूर्व मध्य रेल 30 हजार करोड़ रुपये राजस्व वाले क्लब में शामिल

पूर्व मध्य रेलवे ने राजस्व संग्रह में रिकॉर्ड कायम किया है। पूर्व मध्य रेलवे वित्तीय वर्ष 2024-25 में 31 हजार करोड़ रुपये से अधिक राशि प्रारंभिक राजस्व प्राप्त कर रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान पूर्व मध्य रेलवे की ओर 200 मिलियन टन माल ढुलाई की गई है।

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि वर्ष 2024-25 में पूर्व मध्य रेल की कुल प्रांरभिक आय 31,303 करोड़ रुपये रही है, जो अब तक का रिकॉर्ड है।

वहीं, माल ढुलाई के क्षेत्र में भी पूर्व मध्य रेलवे रिकॉर्ड कायम करते हुए 2024-25 में 200.32 मीलियन टन माल ढुलाई कर माल ढुलाई के क्षेत्र में भारतीय रेल के प्रथम चार क्षेत्रीय रेल में शामिल हो गया है।

माल ढुलाई से 26,106 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इससे माल ढुलाई से प्राप्त होने वाली आय में पूर्व मध्य रेल को देश में दूसरा स्थान मिला है। यात्री यातायात से प्राप्त राजस्व में भारतीय रेल में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2024-25 में 4,580 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ है। यह राजस्व पिछले वित्त वर्ष 2023-24 के 4,088 करोड़ रुपये की तुलना में 12.01 प्रतिशत अधिक है।

रामेश्वरम में नए पंबन ब्रिज पर रेलवे का परीक्षण सफल

रेलवे की ओर से रामेश्वरम में बनाए गए नए पंबन ब्रिज का उद्घाटन से पहले परीक्षण किया गया। रेलवे अधिकारियों एवं अभियंताओं के अनुसार, परीक्षण पूरी तरह सफल रहा। परीक्षण के दौरान रेलवे अधिकारियों, अभियंताओं, तटरक्षक, तमिलनाडु सरकार के अधिकारी एवं स्थानीय पुलिस मौजूद रही।

रामेश्वरम में बनाया गया पंबन ब्रिज।

पुल के पास जैसे ही तटरक्षक पोत पहुंची उसके गुजारने के लिए नये पुल का लिफ्ट स्पैन को ऊपर किया गया, जिससे पोत आसानी से पुल को पार कर गया।

पोत गुजरने के बाद पुल के स्पैन को नीचे कर दिया गया। इस दौरान पंबन से मंडपम तक ट्रेन चलाई गई। ट्रेन का सफल परीक्षण के बाद अब इसके उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इसे राष्ट्र का समर्पित कर दिया जाएगा।

रेलवे अधिकारियों ने इसे राष्ट्र के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। रामेश्वर धार्मिक एवं सामरिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण स्थल है। यहां पर दर्शन करने के लिए पूरे देशभर से श्रद्धालु काफी संख्या में जाते हैं। रामेश्वर मंदिर में न केवल देशभर से श्रद्धालु आते हैं, बल्कि काफी संख्या में विदेशों से लोग आते हैं।

पंबन ब्रिज शुरू होने के बाद यहां पर भक्तों की संख्या में काफी वृद्धि होने की उम्मीद की जा रही है। इससे श्रद्धालुओं को रेलवे से यात्रा करने में काफी सुविधा होगी। पंबन ब्रिज के चालू होने से पटना सहित देश के कोने-कोने से रामेश्वर पहुंचना आसान हो जाएगा।

ये भी पढ़ें

Indian Railway News: गर्मी की छुट्टियों में सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें लिस्ट

Railways News: आनंदनगर-घुघली नई रेल लाइन भूमि अधिग्रहण में तेजी, 2027 तक पूरा होगा प्रोजेक्ट

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'लालू यादव को गाली देना फैशन', तेजस्वी का अमित शाह पर पलटवार; राजद ने भी दागे सवाल

March 31, 2025 - 8:21am

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राजद प्रमुख लालू यादव पर किए गए कटाक्ष को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि शाह का काम जुमलेबाजी करना है। अगर इन लोगों ने विकास किया है तो 20 वर्षों में कहां-कहां क्या किया, यह बताएं।

लालू को गाली देना फैशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को पैकेज दिया है तो बताना चाहिए। किस-किस सेक्टर में पैकेज दिया है। तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों का काम है लालू यादव को गाली देना। यह फैशन बन गया है, लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है।

तेजस्वी ने सवाल किया कि केंद्र सरकार ने विगत 11 वर्षों में गुजरात को विकास कार्यों के लिए कितनी धन राशि दी और बिहार को कितनी राशि दी।

गुजरात की तुलना में बिहार को क्या मिला?
  • तेजस्वी ने कहा कि गुजरात में पिछले 11 वर्ष में कितने लाख करोड़ के उद्योग-धंधे स्थापित किए, प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए तथा गुजरात की तुलना में बिहार को क्या दिया गया।
  • 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने बिहार में कितनी चीनी मिल शुरू कराई। बाढ़ नियंत्रण, बचाव और राहत के लिए क्या किया।
  • बिहार को बेरोजगारी, गरीबी, पलायन के गर्त में क्यों धकेला। उन्होंने पूछा कि बिहार इनको केवल चुनावों में ही याद क्यों आता है। बिहार नीति आयोग के विकास सूचकांकों और लक्ष्यों में सबसे फिसड्डी क्यों है।
शाह बताएं कि 17 वर्षों में चीनी मिलें क्यों नहीं शुरू हुई : गगन

राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रविवार को पटना के बापू सभागार में दिए भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि शाह शायद यह बात भूल रहे हैं कि बिहार में पिछले सत्रह वर्षों से उनकी पार्टी भाजपा भी एनडीए की सरकार में है।

गगन ने कहा कि गृहमंत्री ने घोषणा की है कि बिहार में यदि उनकी सरकार बनी तो वे बंद सभी चीनी मिलों को चालू करवा देंगे। शाह को बताना चाहिए कि पिछले सत्रह वर्षों में चीनी मिलें क्यों नहीं चालू हुईं। हर चुनाव के पहले भाजपा नेताओं को बंद पड़े चीनी मिलों की याद क्यों आ जाती है।

लालू-राबड़ी व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दी ईद उल फितर की मुबारकबाद

इधर, दूसरी ओर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव, विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अतिरिक्त अन्य नेताओं ने ईद उल फितर की मुबारकबाद दी है।

सभी नेताओं ने कहा कि यह मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्योहार है। इस मौके पर लोग एक महीना रोजा रखकर इबादत करते हैं और उन्हें उसकी खुशी में ईद उल फितर मानने और खुशियों में सम्मिलित होने का मौका मिलता है।

मुबारक और खुशी के मौके पर हम सभी अल्लाह ताला से दुआ करें कि प्रेम, मोहब्बत, भाईचारा और इंसानियत की मजबूती के लिए सभी मिलकर ईद की खुशियां मनाएं।

ये भी पढ़ें

Amit Shah: अमित शाह की यात्रा से बिहार को क्या हुआ फायदा? मखाना किसानों के बाद अब इन्हें दे दी खुशखबरी

'बिहार में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर', गोपालगंज में अमित शाह बोले- बाढ़ से मुक्त करने का करेंगे काम

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में दिखेगा गर्मी का रौद्र रूप, 4 डिग्री तक बढ़ेगा पारा; IMD ने जारी की चेतावनी

March 31, 2025 - 7:25am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहेगा। उत्तरी पूर्वी भागों को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों में झोंके के साथ हवा चलने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व व पूर्वोत्तर असम के आसपास चक्रवाती हवा का परिसंचरण बना हुआ है। इनके कारण प्रदेश में हल्की ठंड हवाओं के आने से मौसम सामान्य बने रहने के आसार हैं।

3-4 दिनों में बदलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर मौसम में बदलाव आने के साथ अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की वृद्धि के आसार हैं। सुबह-शाम हल्की ठंडी हवा चलने से भीषण गर्मी का अहसास नहीं होगा।

तापमान में आई गिरावट

बीते 24 घंटों के दौरान अधिसंख्य भागों के अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका और सीतामढ़ी में दर्ज किया गया। वहीं, पटना के न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 20.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इन शहरों में बढ़ा पारा

अरवल, खगड़िया, मुंगेर, समस्तीपुर , मधुबनी के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया और खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

पटना सहित 17 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी व आसपास इलाकों में मौसम शुष्क बने होने के साथ सुबह और शाम लोगों को गर्मी से राहत मिली।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर
अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)  पटना   36.5  20.5  गया  37.5  15.8  भागलपुर   35.1  17.4  मुजफ्फरपुर  35.4  21.9

Categories: Bihar News

12th Exam: 12वीं परीक्षा से वंचित या फेल छात्रों के पास एक और मौका, कल से भर सकते हैं फॉर्म; पढ़ लें पूरी गाइडलाइन

March 31, 2025 - 6:02am

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में फेल या परीक्षा से वंचित विद्यार्थी को विशेष परीक्षा में शामिल होने का मौका देने का निर्णय लिया है।

इन सभी विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल-मई में होगा। इसमें शामिल होने के लिए विद्यार्थी एक से आठ अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन वेबसाइट https://biharboardonline.org या https://biharboardonline.com पर जाकर किया जा सकता है। परीक्षा का रिजल्ट 31 मई से पहले जारी कर दिया जाएगा।

समिति ने कहा कि इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने से वंचित वैसे पंजीकृत विद्यार्थी जो स्कूलों और कॉलेजों द्वारा आयोजित सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान की लापरवाही के कारण उनका ऑनलाइन आवेदन पत्र नहीं भरा जा सका, जिसके कारण वे परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गए हैं।

इसके साथ फेल विद्यार्थी को छात्रहित में अपवाद स्वरूप विशेष अवसर दिया गया है। परीक्षा से वंचित व एक-दो विषय या फेल होने वाले विद्यार्थी भी शामिल हो सकते हैं।

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि विशेष परीक्षा का आयोजन अप्रैल अथवा अधिकतम मई 2025 तक तथा उनका परीक्षाफल 31 मई तक प्रकाशित करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि ऐसे विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के लिए उसी सत्र में अपना नामांकन करा सकें, जिससे उनके शैक्षणिक सत्र का नुकसान नहीं हो सके। ऐसे विद्यार्थी को इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 के अनुरूप परीक्षा फल श्रेणी के साथ प्रकाशित किया जाएगा।

सत्र 2021-23 व 2022-24 वाले स्टूडेंट्स भी परीक्षा के लिए भर सकते हैं फॉर्म
  • समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित विद्यार्थी, इसके साथ सत्र 2021-23, सत्र 2022-24 के विद्यार्थी जो परीक्षा में शामिल होकर अनुत्तीर्ण रहें हो और वर्ष 2025 की वार्षिक परीक्षा में पात्र होने के बाद भी शामिल नहीं हुए हैं वो भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इंटर परीक्षा 2025 में अधिकतम दो विषयों की मात्र सैद्धांतिक परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थी यदि चाहे तो इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
  • यदि इंटर परीक्षा 2025 में अधिकतम दो विषयों में अनुत्तीर्ण कोई विद्यार्थी स्क्रूटनी के लिए आवेदन किए जाने के साथ-साथ इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 में भी शामिल होता है।
  • स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप प्राप्तांक के आधार पर वह परीक्षा में उत्तीर्णता प्राप्त कर लेता है तो उस विद्यार्थी का इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षा फल ही मान्य होगा, न कि इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा 2025 का परीक्षाफल।

यह भी पढ़ें-

इंटर परीक्षा को लेकर नई गाइडलाइन जारी, अगले एग्जाम से पहले ध्यान से पढ़ लें छात्र

सिमुलतला आवासीय विद्यालय का क्या रहा हाल? टॉप 10 में कितने छात्रों ने पाई सफलता

Categories: Bihar News

Amit Shah: अमित शाह की यात्रा से बिहार को क्या हुआ फायदा? मखाना किसानों के बाद अब इन्हें दे दी खुशखबरी

March 30, 2025 - 11:29pm

रमण शुक्ला, पटना। बिहार की 20 घंटे की यात्रा में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव-2025 जीतने के लिए राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का रोड मैप तैयार कर गए। साथ ही यह साफ हो गया कि अब शाह ही बिहार राजग के मिशन-225 की बागडोर संभालेंगे।

शनिवार की देर शाम पटना पहुंचने के बाद आधी रात तक भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के शीर्ष नेताओं की नब्ज टटोलना एवं इसके बाद चुनाव तैयारियों को लेकर मंत्रणा के दौरान दो टूक कहना कि 225 सीट बिहार में जीतना राजग का सर्वोपरि लक्ष्य है।

इसे साधने के लिए पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं प्रदेश पदाधिकारियों को सीधे एवं सरल भाषा में समझा दिया कि अब तैयारियां ऐसी होनी चाहिए मानो अगले महीने ही मतदान है और हर प्रत्याशी कमल निशान पर चुनाव लड़ रहा है।

यही नहीं, अमित शाह ने शीर्ष रणनीतिकारों को गठबंधन के दलों की भी जीत सुनिश्चित करने का टास्क भी थमाया।

अब गन्ना किसानों की बारी

पटना एवं गोपालगंज की सभा में अमित शाह ने मखाना के बाद अब गन्ना किसानों को साधने के लिए बंद चीनी मिलों को चलाने की घोषणा और युवा मतदाताओं के साथ नई पीढ़ी के बीच संदेश पहुंचाने के प्रयास में राजद प्रमुख लालू यादव के भ्रष्टाचार एवं जंगलराज पर भी कटाक्ष किया।

लालू के गृह जिले गोपालगंज में राजद सरकार में हुए घोटाले की बखिया उधेड़ी तो यह भी बता गए कि गोमाता के चारे को भी राजद वालों ने नहीं छोड़ा। अमित शाह ने वंशवाद पर प्रहार करते हुए गिनाया कि लालू यादव ने सिर्फ अपने परिवार को सेट किया।

शीर्ष नेताओं के साथ की बैठक

राजग में एकजुटता संदेश देने के लिए अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर गठबंधन के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक कर दूरगामी संदेश भी दिया।

संभवत: यह प्रायोजन जिले स्तर पर चल रही राजग के गठबंधन दलों में सम्मिलित प्रदेश अध्यक्षों एवं मंडल से लेकर जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के सम्मेलन का समारोप दिखाने का प्रयास था।

डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विकास पुरुष के रूप में प्रशंसा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बिहार के उत्थान के लिए किए जा रहे प्रयास को विस्तार से बता कर हर वर्ग के मतदाताओं तक संदेश पहुंचाने की पहल की।

लालू-राबड़ी ने बिहार को किया बदनाम

भाजपा विधान मंडल दल की बैठक से लेकर पटना एवं गोपालगंज के मंच ने शाह ने स्पष्ट संदेश दिया कि राजग विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा।

अमित शाह ने लालू-राबड़ी पर बिहार को दुनिया में बदनाम करने का आरोप लगाते हुए 1990 से लेकर 2005 तक हत्या-लूट-जातीय नरसंहार, सत्ता पोषित भ्रष्टाचार की याद ताजा की।

लालू-राबड़ी की सरकार में बिहार का विकास लटकने की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए मोदी और नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की।

यह भी पढ़ें-

'बिहार में बनेगा माता सीता का भव्य मंदिर', गोपालगंज में अमित शाह बोले- बाढ़ से मुक्त करने का करेंगे काम

Amit Shah In Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, पटना में लालू यादव पर जमकर कसा तंज

Categories: Bihar News

Bihar Teacher Transfer: खुशखबरी! पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर बिहार में 2151 टीचरों का हुआ ट्रांसफर

March 30, 2025 - 8:35pm

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग ने रविवार को राज्य के सरकारी विद्यालयों के पुरुष शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी दी है।

शिक्षा विभाग ने रविवार को राज्य के सरकारी विद्यालयों के 2,151 पुरुष शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानातंरण किया। स्थानातंरण लेने वाले इन शिक्षकों की पत्नियां भी सरकारी विद्यालयों में ही शिक्षक हैं। इस स्थानातंरण से ये सभी पुरुष शिक्षक अपनी पत्नी के पदस्थापन वाले जिले में पहुंच गए हैं।

पटना वाले शिक्षकों का नहीं हुआ ट्रांसफर

हालांकि, जिन पुरुष शिक्षकों की पत्नी पटना जिले में पदस्थापित हैं, उनका स्थानातंरण नहीं हुआ है। ऐसे पुरुष शिक्षकों के स्थानातंरण पर बाद में विचार होगा। इनके स्थानातंरण इसलिए नहीं हुआ क्योंकि पटना जिले में पहले से ही अधिक शिक्षक पदस्थापित हैं।

प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला के हस्ताक्षर से जारी आदेश के मुताबिक इस स्थानांतरण से नियोजित शिक्षकों को अलग रखा गया है। स्थानांतरित शिक्षकों का 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक विद्यालय आवंटन होगा।

रविवार को खुला रहा शिक्षा विभाग

सभी अंतरजिला स्थानांतरित 2,151 पुरुष शिक्षकों की सूची भी जारी कर दी गयी है। इस स्थानांतरण के लिए शिक्षा विभाग रविवार को भी खुला रखा गया था। अंतरजिला स्थानांतरित इन पुरुष शिक्षकों से प्राप्त विकल्पों के आधार पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से विद्यालय आवंटन होगा।

बता दें कि संबंधित पुरुष शिक्षकों के अंतरजिला स्थानांतरण पर 28 मार्च को शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता वाली विभागीय स्थापना समिति की बैठक में ही स्वीकृति मिल गई थी। शिक्षकों का स्थानांतरण उनके द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिए गए घोषणा के आलोक में किया गया है।

शिक्षकों को देना होगा शपथ पत्र

स्थानांतरित सभी शिक्षकों को अब ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर इस आशय के शपथ पत्र देने होंगे कि उनके द्वारा दिए गए अभ्यावेदन एवं घोषणा में किसी प्रकारी सूचना गलत पाये जाने पर उन पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी। उन्हें इस आशय के भी शपथ पत्र देने होंगे कि आवंटत जिला उन्हें स्वीकार है।

यह भी पढ़ें- 

Bihar Teacher Transfer: बिहार में 10 हजार से अधिक टीचरों का तबदला, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

Bihar Teacher News: समस्तीपुर में 1041 शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ीं, एक्शन लेने की तैयारी में शिक्षा विभाग

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'अपनी पार्टी के कुछ लोगों की गलती से उधर गए', CM नीतीश का किसकी ओर इशारा? नए बयान ने मचाई खलबली

March 30, 2025 - 8:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास में भरपूर सहयोगदेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया है।

उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार के अपने प्रयासों तथा केंद्र के सहयोग से बिहार के विकास कार्यों में और तेजी आएगी। राज्य के हर क्षेत्र में विकास के लिए केंद्र सरकार पूरा सहयोग दे रही है।

मुख्यमंत्री रविवार को बापू सभागार में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में वर्तमान केंद्र सरकार के गठन के बाद प्रस्तुत बजट में विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए प्रावधान किया गया।

पुनः वर्ष 2025 में प्रस्तुत केंद्रीय बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना, नये हवाई अड्डों के विकास की घोषणा की गयी है। इससे राज्य का विकास और तेजी से होगा।

बहुत खुशी की बात है कि हाल में ही केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में बिहार से जुड़े दो बड़े प्रोजेक्ट कोसी-मेची रिवर लिंक प्रोजेक्ट तथा पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के बाद बेहतर शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में स्कूल खोले गये तथा शिक्षकों की बहाली की गयी।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया गया तथा इसके लिए अस्पतालों में दवा और ईलाज की व्यवस्था की गयी। वर्ष 2006 में पंचायती राज संस्थाओं एवं वर्ष 2007 में नगर निकायों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण से शुरूआत की गयी।

वर्ष 2006 में विश्व बैंक से कर्ज लेकर राज्य में स्वयं सहायता समूह का गठन किया जिसे ‘जीविका’ नाम दिया और इससे जुड़नेवाली महिलाओं को जीविका दीदी कहा।

अब स्वयं सहायता समूह की संख्या 10 लाख 63 हजार हो गयी है, जिसमें जीविका दीदियों की संख्या एक करोड़ 35 लाख हो गयी है।

हाल में ही शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूह का गठन शुरू किया गया है, जिससे इनकी संख्या बढ़कर 36 हजार हो गयी है।

अपनी पार्टी के कुछ लोगों की गलती थी दो बार एनडीए से अलग हुआ
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के और तेजी से विकास के लिए लोगों से सहयोग करने काे कहा। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों में अपना सहयोग दें।
  • उन्होंने यह भी कहा कि अपनी पार्टी के कुछ लोगों की गलती से मैं दो बार एनडीए से अलग हो गया था। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाया।
  • उन्होंने कहा कि हम शुरू से भाजपा के साथ मिलकर राज्य का विकास कर रहे हैं और आगे भी मिल जुल कर विकास करेंगे।
लालू-राबड़ी की सरकार ने विकास नहीं, काफी विवाद होता था

मुख्यमंत्री ने लालू-राबड़ी की सरकार पर तंस कसते हुए कहा कि हमारी सरकार 24 नवंबर 2005 को बनी थी। पहले की सरकार में बिहार का बुरा हाल था। कोई विकास का कार्य

नहीं किया था। पहले लोग शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलते थे। हिंदू-मुस्लिम के बीच काफी विवाद होता था, दोनों में झगड़ा होता था। पढ़ाई का हाल ठीक नहीं था। बहुत कम बच्चे पढ़ते थे, बहुत कम पढ़ाई होती थी।

पहले इलाज का पूरा इंतजाम नहीं था। सड़कें बहुत कम थी और जो थी उनका बुरा हाल था। बिजली बहुत कम जगहों पर थी।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम लगातार विकास के काम में लगे हुए हैं। वर्ष 2006 से ही कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू की गयी। पहले आठ हजार से ज्यादा कब्रिस्तानों की घेराबंदी की गयी।

बाद में 1273 कब्रिस्तानों को और चिन्हित किया गया, जिसमें से 746 कब्रिस्तानों की घेराबन्दी पूर्ण है। शेष भी जल्द पूरा हो जायेगा। अब समाज में कोई झगड़ा झंझट नहीं होता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे हिन्दू हों, मुस्लिम हों, सामान्य वर्ग हों, पिछड़ा हों, अति पिछड़ा हों, दलित हों, महादलित हों सभी के लिए हमलोगों ने काम किया है।

वर्ष 2005 के बाद से राज्य के विकास के लिये हमलोगों ने जो कार्य किया है, उसे आपलोग याद रखें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 में राज्य का बजट मात्र 30 हजार करोड़ रूपये था।

उसके बाद हर वर्ष बजट का आकार लगातार बढ़ा है। इस वर्ष राज्य का बजट बढ़कर तीन लाख 17 हजार करोड़ रूपये हो गया है।

यह भी पढ़ें- 

Bihar: 40 मिनट की बैठक में बिहार चुनाव की लिखी गई पथकथा, अमित शाह के सामने सभी नेताओं ने एक चेहरे पर भर दी हामी

Bihar Politics: CM हाउस में अमित शाह की NDA नेताओं से क्या हुई बातचीत? चिराग पासवान ने खुलकर बताया सबकुछ

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar