Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 2 hours 14 min ago

E-Kuber Portal: अब ई-कुबेर प्लेटफॉर्म से जारी होगी केंद्रांश की राशि, वित्त विभाग में चल रही तैयारी

2 hours 19 min ago

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्र प्रायोजित योजना (सीएसएस) की राशि किसी अन्य अकाउंट में पार्क नहीं हो, इसके लिए केंद्र सरकार लगातार नए-नए तरीके अपना रही है। फिलहाल सीएसएस की राशि सिंगल नोडल एकाउंट (एसएनए) के माध्यम से जारी की जाती है, लेकिन अब इसमें भी बदलाव किया जा रहा है।

नई व्यवस्था एसएनए स्पर्श (शीघ्र ट्रांसफर एकीकृत प्रणाली) को 2024-25 से लागू करने की योजना है। इसके लिए वित्त विभाग में तैयारी चल रही है। अब केंद्रांश की राशि रिजर्व बैंक के ई-कुबेर प्लेटफॉर्म के माध्यम से जारी की जाएगी।

इसके लिए विभिन्न केंद्रीय मंत्रालय और राज्य सरकार के विभागों को रिजर्व बैंक के ई-कुबेर प्लेटफॉर्म पर अकाउंट खोलकर इंट्रीगेट किया जाएगा। इसके बाद पीएफएमएस के तहत सभी योजनाओं को एसएनए स्पर्श पर ऑनबोर्ड किया जाएगा।

शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शिक्षा, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, पशु व मत्स्य संसाधन, समाज कल्याण और पर्यावरण, वन एवं जलवायु विभाग की केंद्र प्रायोजित योजना से की जाएगी।

राशि को समेकित निधि में करना होगा जमा

सीएसएस के लिए बन रही नई व्यवस्था के तहत पहले से जारी राशि को केंद्र द्वारा केंद्रीय समेकित निधि और राज्य को राज्यकीय समेकित निधि में करना जमा करना होगा। जिन विभागों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया जाएगा, उनको अपनी राशि समेकित निधि में जमा करने का निर्देश जारी किया गया है। नई व्यवस्था के तहत अगले वित्तीय वर्ष से राशि जारी की जाएगी।

केंद्रांश पर मिलने वाले ब्याज को लेकर निर्देश

सीएसएस के लिए जारी की गई केंद्रांश की राशि पर मिलने वाले ब्याज को वापस करने के लिए केंद्र ने राज्यों निर्देश जारी किया है। केंद्र से मिली राशि और बैंकों से इस पर मिली ब्याज की राशि के आंकड़ों का हवाला देकर उसे वापस करने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: ' अब नीतीश कुमार के साथ ...', चिराग पासवान की पार्टी का फाइनल जवाब, भाजपा ने भी कर दिया सबकुछ साफ

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मुजफ्फरपुर से लेकर मधुबनी तक... क्या BJP बदलेगी अपने उम्मीदवार? इन 2 जातियों में नाराजगी

Categories: Bihar News

Pappu Yadav: हाथ से निकला पूर्णिया, अब पप्पू यादव के पास केवल 2 विकल्प; लालू के आगे कांग्रेस हुई लाचार

3 hours 40 min ago

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: बिहार में आज 29 मार्च को महागठबंधन में सीट बंटवारा फाइनल हो गया। आरजेडी 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगा वहीं कांग्रेस के हाथ 9 सीटें आई हैं। वहीं, भाकपा माले 3 जबकि माकपा और भाकपा एक-एक सीट पर उम्मीदवार दे सकेंगे। वहीं इन सब के बीच पप्पू यादव को लालू यादव ने जोरदार झटका दिया है।

पप्पू यादव (Pappu Yadav) का इमोशनल कार्ड भी काम नहीं आया और पूर्णिया सीट हाथ से निकल गई। कांग्रेस ने भी पप्पू यादव के लिए बहुत जोर लगाया लेकिन एक नहीं चली। पप्पू यादव ने यहां तक कह दिया था कि दुनिया छोड़ दूंगा लेकिन पूर्णिया नहीं छोड़ूंगा।

अब पप्पू यादव के पास केवल 2 विकल्प

पप्पू यादव (Pappu Yadav) के पास केवल एक ही विकल्प बचा है। पप्पू यादव या तो कांग्रेस से इस्तीफा देकर निर्दलीय लड़ें या तो वह फिर कांग्रेस की दी हुई सीट पर लड़ने के लिए राजी हो जाएं।

आरजेडी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

आरजेडी गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका के साथ ही वाल्मीकि नगर सीट पर चुनाव लड़ेगी। इन 10 सीटों के अलावा पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सिवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी और जहानाबाद में भी राजद के उम्मीदवार होंगे। झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया और हाजीपुर भी राजद के कोटे में आए हैं।

कांग्रेस इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

कांग्रेस को किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पटना साहिब और सासाराम के साथ ही महाराजगंज की सीट भी दी है ।

सीपीआई-एमएल, सीपीएम और सीपीआई को मिली ये सीटें

सीपीआई-एमएल को आरा, काराकाट, नालंदा, वहीं सीपीआई को बेगूसराय, सीपीएम को खगरिया सीट मिली है।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, यह दिग्गज JDU नेता आरजेडी में होगा शामिल

Chirag Paswan Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं चिराग पासवान? जानिए क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक सबकुछ

Categories: Bihar News

Lalu Yadav : लालू यादव ने सीट बंटवारे में कर दिया 'खेला', अपने 'स्ट्राइक रेट' के कारण चूक गई कांग्रेस?

3 hours 53 min ago

सुनील राज, पटना। राजद-कांग्रेस में भले ही समझौता हो गया हो, लेकिन राजनीति के गलियारे में यह चर्चा आम है कि राजद का भरोसा कांग्रेस से कहीं ज्यादा वाम दलों पर है।

विशेषकर भाकपा माले पर उसे कुछ ज्यादा ही भरोसा है। राजनीतिक जानकार मानते हैं कि वाम दलों पर राजद का ज्यादा भरोसा है। उसका कारण वाम दलों का चुनाव में अच्छा स्ट्राइक रेट होना।

क्या कहते हैं कांग्रेस के आंकड़े

2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मुकाबले के लिए 70 सीटें प्राप्त की। उसके मात्र 19 प्रत्याशी ही सफल रहे। तब भाकपा माले 19 सीटों पर लड़कर 12 पर सफल रही।

माकपा और भाकपा भी दो-दो सीटों पर विजयी रहीं। उस वक्त महागठबंधन अपनी सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से दस सीट पीछे रह गया था।

राजद को यह मलाल आज भी साल रहा है और वह इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराता रहा है। अब नए सियासी माहौल में वह इस स्थिति की पुनरावृत्ति नहीं चाहता। खास बात यह भी है कि विधानसभा उपचुनाव के लिए भाकपा माले को अगिआंव सीट भी मिली है।

यह भी पढ़ें

Bihar Lok Sabha Election : बिहार में महागठबंधन की सीटें फाइनल, राजद को 26 और कांग्रेस को 9, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

Jitan Ram Manjhi: कितनी संपत्ति के मालिक हैं जीतन राम मांझी? 6 मामले में हैं आरोपी, इन गाड़ियों का रखते हैं शौक

Categories: Bihar News

Bihar Lok Sabha Election : बिहार में महागठबंधन की सीटें फाइनल, राजद को 26 और कांग्रेस को 9, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

4 hours 19 min ago

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Lok Sabha Election 2024 : एक लंबे इंतजार और लगातार चल रहे संशय के बीच बिहार के महागठबंधन में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा (INDIA Bloc seats final in Bihar) हो गया। महागठबंधन का मुख्य घटक राष्ट्रीय जनता दल 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी देगा।

वहीं, कांग्रेस 9 सीटों पर भाकपा माले तीन जबकि माकपा और भाकपा एक-एक सीट पर उम्मीदवार दे सकेंगे। शुक्रवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में महागठबंधन की सीटों का एलान किया गया।

संयुक्त प्रेस वार्ता में किया सीटों का एलान

महागठबंधन की ओर (Grand alliance seats final in Bihar) से शुक्रवार को आहूत एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल ने सीट बंटवारे का एलान किया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राष्ट्रीय जनता दल गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका के साथ ही वाल्मीकि नगर सीट पर चुनाव लड़ेगा।

इन 10 सीटों के अलावा पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सिवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी और जहानाबाद में भी राजद के उम्मीदवार होंगे। झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया और हाजीपुर सीट भी राजद के कोटे में आई हैं।

कांग्रेस के खाते में गईं ये सीटें

राष्ट्रीय जनता दल ने प्रमुख सहयोगी कांग्रेस को किशनगंज, कटिहार, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण, पटना साहिब, सासाराम के साथ ही महाराजगंज की सीट भी दी है।

भाकपा माले आरा, काराकाट और नालंदा में चुनाव लड़ेंगे, जबकि सीपीआई बेगूसराय और सीपीएम खगड़िया सीट पर चुनाव लड़ेगी। विधानसभा उपचुनाव के लिए भाकपा माले को अगिआंव सीट भी मिली है।

मुकेश साहनी से जुड़े सवाल पर मनोज झा ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि गठबंधन पार्टियों के साथ होता है ना कि व्यक्तिगत। वहीं, वह पप्पू यादव से जुड़े सवाल का जवाब भी देने से बचते नजर आए।

#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | RJD, Congress and Left leaders hold a joint press conference and announce seat allocation

RJD to field its candidates on 26 seats, including on Purnea and Hajipur.

Congress on 9 seats, including Kishanganj and Patna Sahib

Left on 5 seats pic.twitter.com/ZGLGRSoOGw

— ANI (@ANI) March 29, 2024

यह भी पढ़ें

कांग्रेस और CPI का किला ढहा हुकुमदेव नारायण ने मधुबनी को बनाया BJP का गढ़, पांच बार के सांसद जब अपने गृह जिले में लड़े तो...

Jitan Ram Manjhi: कितनी संपत्ति के मालिक हैं जीतन राम मांझी? 6 मामले में हैं आरोपी, इन गाड़ियों का रखते हैं शौक

Categories: Bihar News

बिहार में छेड़छाड़ को रोकने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर, कहा- नीतीश सरकार नहीं उठा रही कोई ठोस व प्रभावी कदम

4 hours 44 min ago

राज्य ब्यूरो, पटना। महिलाओं के साथ सार्वजनिक स्थल पर होने वाली छेड़छाड़ को नियंत्रित करने के लिए पटना हाई कोर्ट में एक अवमानना याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता व अधिवक्ता ओमप्रकाश ने बताया कि पटना हाई कोर्ट ने एक लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि महिलाओं के साथ होनी वाली ऐसी घटनाओं पर राज्य सरकार ठोस कदम उठाए, लेकिन राज्य सरकार ने उस पर कोई ठोस और प्रभावी कार्रवाई नहीं की।

राज्‍य सरकार ने नहीं की ठोस कार्रवाई

उन्होंने बताया कि आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं के विरुद्ध इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। 2013 में सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के विरुद्ध होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण के लिए दिशा-निर्देश जारी किया, लेकिन राज्य सरकार ने इस दिशा में ठोस और प्रभावी कार्रवाई नही की। पटना हाई कोर्ट ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

जागरूकता अभियान भी नहीं चलाया गया

कोर्ट ने शिक्षण संस्थान, गर्ल्स हास्टल, कामकाजी महिला हास्टल, सिनेमा हाल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों जैसे स्थानों पर महिला पुलिस बल तैनात करने का निर्देश जारी किया था। त्वरित कार्रवाई करने के लिए प्रत्येक जिले में फास्ट ट्रैक वीमेंस फ्रेंडली कोर्ट का गठन होना था।

पंपलेट, बुकलेट, होर्डिंग के अलावा प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से इन घटनाओं, अपराधों एवं कानूनों के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाना था। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा कोई प्रभावी व ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: Bihar train accident: कोच की वायरिंग में कहीं न कहीं था स्पार्क... फॉरेंसिक जांच करने पहुंची टीम को मिले कई अहम सुराग

यह भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी... मेहनताना में की गई बढ़ोतरी; अब मिलेंगे इतने रुपये

Categories: Bihar News

Bihar train accident: कोच की वायरिंग में कहीं न कहीं था स्पार्क... फॉरेंसिक जांच करने पहुंची टीम को मिले कई अहम सुराग

5 hours 11 min ago

जागरण संवाददाता, आरा। दानापुर रेलवे मंडल के पटना-डीडीयू रेलखंड पर कारीसाथ स्टेशन के समीप लोकमान्य तिलक होली स्पेशल ट्रेन की एक एसी बोगी में लगी आग के मामले में वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी गई है। कारीसाथ स्टेशन के पास खड़ी जली बोगी की जांच के लिए गुरुवार को फोरेंसिक टीम पहुंची।

टीम को बोगियों से मिले कई अहम सुराग

बोगी को दानापुर यार्ड में ले जाया गया। जांच के क्रम में यह बात सामने आई कि एसी कोच का अटेंडेंट एस-फाइव बोगी में सोया था। टीम ने बोगी में अलार्म चेन, बेंच सीट, फर्श, शौचालय व कोच की छत पर जाकर विस्फोटक पदार्थ के बिंदु पर निरीक्षण किया।

जले-अधजले सामान के एक दर्जन नमूने लिए। इनमें बिजली सप्लाई से जुड़े कई उपकरण हैं। टीम को बोगियों से कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। टीम शाॅर्ट सर्किट, ज्वलनशील पदार्थ व विस्फोटक की आशंका को ध्यान में रख कर जांच कर रही है।

वायरिंग में कहीं न कहीं था स्‍पार्क

रेल सूत्रों की मानें तो आग की लपटों के बीच कोच की एलईडी लाइट जल-बुझ रही थी। इससे प्रतीत होता है कि कोच के एलइडी बल्ब व पंखे से लगी वायरिंग में कहीं न कहीं स्पार्क था। रेल एसपी अमलेंदु ठाकुर सहित हाजीपुर रेलवे जोन से सीनियर रेल कमांडेंट सहित एक दर्जन से अधिक सदस्यों वाली टीम ने बोगी के अंदर तीन घंटे तक गहराई से जांच की।

बताया गया कि 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट विभाग को सौंप दी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। घटना के पीछे स्टेशन प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आने लगी है। वहां लगे कैमरों में घटना के फुटेज देखे गए हैंकई लोगों ने हल्की झनझनाहट महसूस की थी। आशंका है कि जल रही बोगी में करंट था।

यह भी पढ़ें: Bihar News: होली स्पेशल ट्रेन में लगी आग, जान बचाकर कूदे यात्री, पटना-डीडीयू रेलखंड पर 6 घंटे ठप रहा परिचालन

यह भी पढ़ें: अब जून तक चलेंगी होली स्‍पेशल ट्रेनें, रेलवे ने बढ़ाया किराया; पढ़ें किन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्‍त कोच

यह भी पढ़ें: सरकारी कार्यालयों पर लगभग सात करोड़ का बिजली बिल बकाया, 31 मार्च तक का दिया गया अल्‍टीमेटम

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार के मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखबरी... मेहनताना में की गई बढ़ोतरी; अब मिलेंगे इतने रुपये

5 hours 29 min ago

जागरण संवाददाता, पटना/ नई दिल्ली। Bihar News Today: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के तहत मजदूरी को संशोधित किया गया है। अलग अलग राज्यों में मेहनताने में चार से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।

एक अधिसूचना के अनुसार, अब योजना के तहत अकुशल श्रमिकों को देश में सबसे ज्यादा 374 रुपये प्रतिदिन की मजदूरी हरियाणा में मिलेगी जबकि सबसे कम मेहनताना उन्हें अरुणाचल प्रदेश और नगालैंड में मिलेगा जहां इस योजना के तहत काम करने पर मजदूरों को 234 रुपये प्रति दिन की मजदूरी मिलेगी।

बिहार में मजदूरों को अब 228 रुपये प्रति दिन मिलेंगे

सिक्किम की तीन पंचायतों ग्नथांग, लाचुंग और लाचेन में मजदूरी दर 374 रुपये प्रतिदिन है। बिहार ने 17 रुपये की वृद्धि कर मेहनताना 228 रुपये कर दिया है।

लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगे होने की वजह से चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने योजना के तहत मिलने वाली मजदूरी में बदलाव की अधिसूचना जारी की। योजना के तहत 2023 की मजदूरी दरों पर बढ़ोतरी की गई है।

गोवा में मजदूरी दर में 34 रुपये की बढ़ोतरी की गई है जो देश में सबसे ज्यादा है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ने सात रुपये का इजाफा किया है जो सबसे कम है तथा अब मनरेगा के तहत काम करने पर श्रमिक को प्रति दिन 237 रुपये मिलेंगे। lबिहार में मजदूरों का मेहनताना 17 रुपये बढ़ाया गया l वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड ने मजदूरी में मात्र सात रुपये बढ़ी।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, यह दिग्गज JDU नेता आरजेडी में होगा शामिल

Chirag Paswan Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं चिराग पासवान? जानिए क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक सबकुछ

Categories: Bihar News

Mukhtar Ansari Death: 'कई दिनों से मुख्तार अंसारी...', बाहुबली की मौत पर भड़के पप्पू यादव, अदालत से कर दी बड़ी मांग

6 hours 17 min ago

डिजिटल डेस्क, पटना। Mukhtar Ansari Death News Hindi:  गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की 28 मार्च को उत्तर प्रदेश के बांदा में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। पांच बार के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) पर हत्या, अपहरण और जबरन वसूली से जुड़े लगभग 63 आपराधिक मामले चल रहे थे। मुख्तार अंसारी की मौत पर अब बिहार में भी सियासत शुरू हो गई है।

कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर मुख्तार अंसारी की मौत (Mukhtar Ansari Death) पर दुख जताया है। उन्होंने सरकार से कई सवाल दागे हैं। पप्पू यादव ने मुख्तार अंसारी को जहर देने का आरोप लगाया है।

मुख्तार अंसारी ने कई दिनों से धीमा जहर देने का आरोप लगाया था: पप्पू यादव

पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि कई दिन से मुख्तार अंसारी आरोप लगा रहे थे उन्हें धीमा जहर दिया जा रहा है उनके सांसद भाई ने भी यह आरोप लगाया गया था। देश की संवैधानिक व्यवस्था के लिए अमिट कलंक है। पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की सांस्थानिक हत्या कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है।

पप्पू यादव ने सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी ये मांग

मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के बाद पप्पू यादव ने सुप्रीम कोर्ट से तुरंत संज्ञान लेने के लिए कहा है। उन्होंने शीर्ष अदालत के दिशा-निर्देश में स्वतंत्र जांच की मांग की है।

यह भी पढ़ें

Mukhtar Ansari Death: 'कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी ने...', पूर्व बाहुबली की मौत पर गुस्से में तेजस्वी; कर दी बड़ी मांग

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, यह दिग्गज JDU नेता आरजेडी में होगा शामिल

Categories: Bihar News

Mukhtar Ansari Death: 'कुछ दिन पहले मुख्तार अंसारी ने...', पूर्व बाहुबली की मौत पर गुस्से में तेजस्वी; कर दी बड़ी मांग

8 hours 21 min ago

डिजिटल डेस्क, पटना। Mukhtar Ansari Death News Hindi: गैंगस्टर से नेता बने 63 साल के मुख्तार अंसारी का गुरुवार रात को कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। उन्होंने बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। डॉक्टर के काफी प्रयास भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। वहीं, अब मुख्तार अंसारी के निधन पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने परिवार के प्रति संवेदना जताते हुए सरकार पर भी आरोप लगाए। तेजस्वी यादव ने मुख्तार अंसारी जहर देने का आरोप लगाया है। तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर भावुक संदेश लिखकर मुख्तार अंसारी के परिवार को सांत्वना दी है।

क्या कहा तेजस्वी यादव ने

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से पूर्व विधायक श्री मुख्तार अंसारी के इंतकाल का दुःखद समाचार मिला। परवरदिगार से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

कुछ दिन पहले उन्होंने शिकायत की थी कि उन्हें जेल में जहर दिया गया है फिर भी गंभीरता से नहीं लिया गया। प्रथम दृष्टया ये न्यायोचित और मानवीय नहीं लगता। संवैधानिक संस्थाओं को ऐसे विचित्र मामलों व घटनाओं पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए।

तेज प्रताप यादव ने दी प्रतिक्रिया

यूपी के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के निधन का दुखद समाचार मिला। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति दे तथा शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, यह दिग्गज JDU नेता आरजेडी में होगा शामिल

Chirag Paswan Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं चिराग पासवान? जानिए क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक सबकुछ

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 13 जिलों में गर्जन के साथ बारिश के आसार, लोगों को सावधान रहने की चेतावनी; अलर्ट जारी

9 hours 23 min ago

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: उत्तर पश्चिम हवाओं का प्रवाह बने होने के कारण पटना समेत प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। राजधानी व आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र उत्तर बिहार के आसपास बने होने के कारण मौसम सामान्य रहने के साथ 30 मार्च को पटना समेत दक्षिणी भागों के 13 जिलों के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा, मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर चेतवानी जारी की गई है।

चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार हैं। गुरुवार को पटना सहित 17 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 33.1 डिग्री सेल्सियस पटना का अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, 37.1 डिग्री सेल्सियस के साथ नवादा में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार

Bihar News: पटना व आसपास इलाकों में दोपहर बाद आंशिक बादल छाए रहने से मौसम सामान्य बना रहा। 30 मार्च को पटना सहित गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिले के एक या दो स्थानों पर हल्की वर्षा की संभावना है।

अधिकतम तापमान में आई गिरावट

प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट पटना के अधिकतम तापमान में 0.4 डिग्री, भोजपुर में 0.7 डिग्री, छपरा में 1.4 डिग्री, शेखपुरा में 1.4 डिग्री, भागलपुर में 0.7 डिग्री, बेगूसराय में 0.8 डिग्री, दरभंगा में 1.4 डिग्री, पूर्णिया में 1.5 डिग्री, कटिहार में 1.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 33.1 21.5गया 35.4 19.0भागलपुर 31.2 19.2मुजफ्फरपुर 29.4 21.2(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दिया बड़ा झटका, यह दिग्गज JDU नेता आरजेडी में होगा शामिल

Chirag Paswan Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं चिराग पासवान? जानिए क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक सबकुछ

Categories: Bihar News

1st April 2024 New Rules: हो जाएं तैयार, एक अप्रैल से जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव; एक-एक बात नोट कर लें

11 hours 14 min ago

जागरण संवाददाता, पटना। वित्तीय वर्ष 2023-24 अब अंतिम पड़ाव पर है। इस वर्ष में निवेश के लिए 31 मार्च तक का समय है। गुड फ्राइडे को लेकर 29 मार्च को बैंक बंद है। 30 मार्च को खुलेंगे। आप निवेश व बैंक गतिविधि से जुड़े मामले को निपटा सकते हैं।

31 मार्च को रविवार अवकाश होने के के कारण बैंक बंद रहेंगे, हालांकि आरबीआइ के निर्देश के आलोक में सरकारी काम-काज से जुड़े मामले को लेकर चुनिंदा शाखाएं खुली रहेंगी।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रवेश करते ही एक अप्रैल से कई नियम व बदलाव आएंगे, जो आपकी जेब पर भारी पड़ेंगे। ऐसे में सतर्क होने की जरूरत है। आइए जानते हैं चुनिंदा बदलाव के बारे में।

आधार-पैन लिंक नहीं तो जुर्माना

सरकार के निर्देश के आलोक में जून 2023 तक ही आधार-पैन लिंक के लिए समय-सीमा निर्धारित था। इसके बाद के लिए जुर्माना निर्धारित है। ऐसे में आपने यदि लिंक नहीं कराया है तो आपका पैन रद्द हो सकता है। अब निर्धारित राशि चुकाने के बाद ही पैन का उपयोग कर सकेंगे।

फास्टटैग का केवाईसी नहीं होने पर जुर्माना

एक अप्रैल से बिना केवाईसी वाले फास्टैग को बैंक डीएक्टिव कर देगा। ऐसे में आपका वाहन बगैर फास्टटैग वाहन की श्रेणी में आ जाएगा। इससे आपको टोल काउंटर पर दोगुना राशि वसूली की जाएगी।

बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी इनकम पर भी टैक्स

अब जीवन बीमा पॉलिसी से मिली मैच्योरिटी इनकम पर टैक्स देना होगा। केंद्रीय बजट के अनुसार यह नियम एक अप्रैल 2023 या उसके बाद जारी हुए बीमा पर लागू होंगे। हालांकि, यह टैक्स उन्हीं लोगों को देना होगा, जिनका कुल प्रीमियम 5 लाख रुपये से अधिक होगा।

टोल टैक्स में वृद्धि

एक अप्रैल से टोल टैक्स अधिक देने होंगे। इससे लोगों को दो से तीन प्रतिशत तक अधिक राशि देने होंगे। इसके लिए एनएचएआइ की ओर से निर्देश जारी किए गए है। इसके अनुसार टोल प्लाजा पर वाहन से पांच रुपये से 20 रुपये तक अधिक खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें- Archana Kumari Net Worth: हीरे की शौकीन हैं RJD की अर्चना, पति भी करोड़ों के मालिक; जानिए पूरा हिसाब-किताब

ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3 Paper Leak: EOU ने पेपर लीक को लेकर बीपीएससी से पूछे तीखे सवाल, संदेह के घेरे में प्रिंटिंग प्रेस का चयन

Categories: Bihar News

Bihar Politics: सम्राट चौधरी के 'किडनी' वाले बयान पर तेजस्वी का रिएक्शन, मां सीता का नाम लेकर कह दी बड़ी बात

11 hours 14 min ago

राज्य ब्यूरो,पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार के उप मुख्यमंत्री ने नारी शक्ति और बिहार की बेटी को लेकर जो विवादास्पद और घृणाप्रद बयान दिया है, वो भाजपा के चरित्र को चित्रित करता है। ऐसी सोच ना हमारे संस्कारों में है और ना बिहार की संस्कृति में।

उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि उप मुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को मातृशक्ति का सम्मान करने की सदबुद्धि आए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं समस्त कार्यकर्ताओं और बिहारवासियों से भी आग्रह करता हूं वो बेटी वंदना के साथ अपने हर कार्य का प्रारम्भ करें।

तेजस्वी ने महिला कैंडिडेट नहीं उतारने पर भाजपा पर कसा तंज

तेजस्वी ने कहा कि भाजपा ने बिहार में एक भी महिला को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाकर महिला विरोधी होने का परिचय दिया है। हमने पहले भी कहा था महिला आरक्षण बिल इनका ढकोसला था। बिहार की पहचान भाजपा नहीं है, बिहार ओछे बयान देने वालों की धरती नहीं है।

बिहार माता सीता की जन्मस्थली: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार माता सीता की जन्मस्थली है। बिहार बेटियों का, माताओं का, महिलाओं का सम्मान करने वाली पावन धरा है। हमारे संस्कार, हमारे आचरण, व्यवहार में मातृशक्ति का सर्वोच्च महत्व हैं और हमारे कार्य में इसकी झलक मिलती हैं। इसी कड़ी में बेटी वंदना हमारे बिहार की समृद्ध संस्कृति का आचरण करने की प्रेरणा देगी तथा मतिभ्रष्ट एवं पथभ्रष्ट भाजपा नेताओं को सही पथ पर आने के लिए प्रेरित करेगी।

यह भी पढ़ें: Archana Kumari Net Worth: हीरे की शौकीन हैं RJD की अर्चना, पति भी करोड़ों के मालिक; जानिए पूरा हिसाब-किताब

यह भी पढ़ें : BPSC TRE 3 Paper Leak: EOU ने पेपर लीक को लेकर बीपीएससी से पूछे तीखे सवाल, संदेह के घेरे में प्रिंटिंग प्रेस का चयन

Categories: Bihar News

JEE Main Exam Date 2024: जेईई मेन अप्रैल सत्र के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव, अब इन दिनों में होगा एग्जाम

13 hours 14 min ago

जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन अप्रैल सत्र के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाब किया है। चार से 15 अप्रैल तक हाने वाली जेईई मेन अब चार से नौ अप्रैल तक आयोजित होगी।

एनटीए ने परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर परीक्षा शहर एवं परीक्षा की तिथियां गुरुवार को जारी कर दिया। प्रवेश पत्र परीक्षा के तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। इसमें परीक्षा केंद्र व शिफ्ट की जानकारी दी जाएगी।

परीक्षा चार, पांच, छह, आठ, नौ अप्रैल को बीइ-बीटेक के लिए परीक्षा प्रत्येक दिन दो पालियों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी।

बीइ-बीटेक के लिए परीक्षा कुल पांच दिनों में 10 पालियों में होगी। वहीं, 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा सुबह की एक पाली में होगी। लोकसभा चुनाव को लेकर परीक्षा कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होंगे।

साधारण कपड़े व सैंडल पहन कर दे सकेंगे परीक्षा

जेईई मेन के लिए उपस्थित होने वाले सभी उम्मीदवारों (पुरुष या महिला) को परीक्षा के दिन बिना भारी जेब वाले हल्के रंग के कपड़े पहन कर जाना होगा। उम्मीदवार जलवायु परिस्थितियों के अनुसार कपड़े पहनने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन उन्हें सभ्य कपड़े पहनने होंगे।

टोपी, शाल, स्कार्फ, आभूषण और धातु की वस्तुओं पर पूरी तरह प्रतिबंध है। चेन, अंगूठी, चश्मा, घड़ी, बड़े बटन वाले कपड़ा पर भी रोक होगी। सैंडल पहन कर परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Archana Kumari Net Worth: हीरे की शौकीन हैं RJD की अर्चना, पति भी करोड़ों के मालिक; जानिए पूरा हिसाब-किताब

ये भी पढ़ें- BPSC TRE 3 Paper Leak: EOU ने पेपर लीक को लेकर बीपीएससी से पूछे तीखे सवाल, संदेह के घेरे में प्रिंटिंग प्रेस का चयन

Categories: Bihar News

Bihar Bijli New Rate: इस दिन से कम हो जाएगा बिजली का बिल, 2 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

March 28, 2024 - 10:00pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Bijli New Rate एक अप्रैल से बिजली दर में कमी आ जाएगी। राज्य के दो करोड़ उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। बिहार सरकार बिजली कंपनी को 15,343 करोड़ रुपये अनुदान देकर विद्युत दर में कमी लाई है।

बिहार विद्युत विनियामक आयोग प्रत्येक श्रेणी के उपभोक्ताओं का पक्ष सुनने के बाद ऊर्जा शुल्क में 15 पैसे की कमी कर दिया है। फिक्स चार्ज में कोई बदलाव नहीं लाया गया है। मीटर से बिजली कनेक्शन लेने वाले किसानों को सिर्फ 55 पैसे प्रति यूनिट बिजली मिलेगी। पहले 70 पैसे प्रति यूनिट लगता था।

किसानों को साल में 4 बार मिलेगा बिल

किसानों को फसल चक्र के अनुसार बिल साल में चार बार मिलेगा। फिक्स चार्ज नहीं लगेगा। जबकि बिना मीटर वाले उपभोक्ताओं को प्रति एचपी 85 रुपये की दर से शुल्क भुगतान करने की व्यवस्था की गई है।

दो भाग में बांटा गया विद्युत टैरिफ का स्लैब

पिछले वित्तीय वर्ष से विद्युत टैरिफ का स्लैब दो भाग में बांटा गया है। शुन्य से 100 यूनिट तक का दर कम है तथा उससे अधिक बिजली उपभोग करने पर ज्यादा शुल्क लगता है। घरेलू उपभोक्ता, उद्योग से जुड़े उपभोक्ता और किसानों को राहत मिलेगी।

विद्युत कंपनी एक अप्रैल से नये दर से बिजली शुल्क पर बिजली बिल जारी करेगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे से संबंधित कारोबार करने वालों को घरेलू विद्युत दर देना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav कहेंगे कांग्रेस को 'बाय-बाय'? Lalu Yadav के 'खेल' ने बढ़ाया सियासी रोमांच, अगले 2-3 दिन में...

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: लालू यादव की RJD 26 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पूर्णिया पर अभी भी सस्पेंस; कांग्रेस को क्या मिला?

Categories: Bihar News

Bihar Politics: इलेक्शन कमीशन ने मतदान कर्मियों का मानदेय किया फिक्स, यहां देखें पूरी लिस्ट

March 28, 2024 - 9:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव में मतदान कार्य करने वाले कर्मियों एवं सुरक्षा कर्मियों के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय ने मानदेय भुगतान संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। कुल 21 श्रेणी में कर्मियों के लिए यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता भुगतान की व्यवस्था है। अल्पाहार एवं भोजन के लिए प्रतिदिन 350 रुपये मिलेंगे।

सीईओ एचआर श्रीनिवास की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग एवं वित्त विभाग की सहमति से यात्रा भत्ता व दैनिक भत्ता भुगतान का निर्धारण किया गया है।

पीठासीन अधिकारियों को सात सौ रुपये प्रतिदिन, मतदान अधिकारी पांच सौ रुपये प्रतिदिन, चतुर्थवर्गीय कर्मी 350 रुपये प्रतिदिन, सेक्टर अधिकारी/ जोनल/ गस्ती दल दंडाधिकारी सात सौ रुपये प्रतिदिन, सरकारी चालक को पांच सौ रुपये प्रतिदिन, मतगणना पर्यवेक्षक सात सौ रुपये प्रतिदिन तक भुगतान का प्रविधान किया गया है।

इसके अलावा, मतगणना सहायक पांच सौ रुपये प्रतिदिन, माइक्रो पर्यवक्षक सात सौ रुपये प्रतिदिन, आयकर निरीक्षक को 2150 रुपये प्रतिदिन, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूविंग टीम, अकाउंटिंग टीम, एक्सपेंडिचर मानीटरिंग कंट्रोल, रूम एंड काल सेंटर स्टाफ, मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग कमेटी, स्टैटिक सर्विलांस टीम, एक्सपेंडिचर मानीटरिंग सेल कर्मियों के लिए 21 सौ रुपये से लेकर छह सौ रुपये तक भुगतान का प्रविधान किया गया है।

फ्लाइंग स्क्वॉड 3350 रुपये एकमुश्त, पुलिस निरीक्षक/ पुलिस अवर निरीक्षक सात सौ रुपये प्रतिदिन, सहायक निरीक्षक/ हवलदार/ सिपाही को पांच सौ रुपये प्रतिदिन की दर से मानदेय मिलेगा। चौकीदार/ दफदार, एनसीसी कैडेट एवं चतुर्थ श्रेणी पुलिस कर्मियों को 350 रुपये प्रतिदिन की दर से मानदेय का भुगतान किया जाएगा।

वहीं, पर्दानशी महिलाओें की पहचान हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी को 350 रुपये प्रतिदिन, राज्यस्तरीय/ प्रमंडल/ स्तरीय/ जिला/ अनुमंडल स्तर के मास्टर प्रशिक्षक 3500 रुपये एकमुश्त, सुपर जोनल पांच हजार रुपये एकमुश्त, हेल्पडेस्क पर प्रतिनियुक्त एक कर्मी प्रतिदिन पांच सौ रुपये भुगतान का प्रविधान किया गया है।

यह भी पढ़ें: Pappu Yadav कहेंगे कांग्रेस को 'बाय-बाय'? Lalu Yadav के 'खेल' ने बढ़ाया सियासी रोमांच, अगले 2-3 दिन में...

Bihar Politics: बिहार की वो हॉट सीटें, जहां किसी के भी पक्ष में पलट सकती है बाजी

Categories: Bihar News

BPSC TRE 3 Paper Leak: EOU ने पेपर लीक को लेकर बीपीएससी से पूछे तीखे सवाल, संदेह के घेरे में प्रिंटिंग प्रेस का चयन

March 28, 2024 - 9:21pm

राज्य ब्यूरो, पटना।BPSC TRE Paper Leak । शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण के पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से कई सवालों के जवाब मांगे हैं।

पिछले दिनों आधा दर्जन अभियुक्तों से हुई पूछताछ में मिली जानकारी को क्रॉस चेक करने के लिए बीपीएससी से उत्तर मांगे गए हैं। इनमें परीक्षा संचालन से जुड़े पदाधिकारियों की भूमिका से लेकर प्रश्न-पत्र की छपाई आदि से संबंधित सवाल हैं।

अभियुक्तों से पूछताछ में मिली चौंकाने वाली जानकारी

ईओयू ने होली से पहले पेपर लीक मामले में गिरफ्तार अभियुक्तों विशाल चौरसिया, अभिषेक विक्की आदि से पूछताछ की थी। इसके बाद दो अन्य अभियुक्तों से भी पूछताछ की गई।

सूत्रों के अनुसार, इन सभी ने कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस से पेपर लीक होने और पेन ड्राइव में प्रश्न-पत्र की सॉफ्ट कॉपी लेने आदि की जानकारी मिली थी।

कुछ पदाधिकारियों की भूमिका संदिग्ध

कुछ अभियुक्तों ने पूछताछ में बीपीएससी कार्यालय के कुछ पदाधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध बताई थी। ऐसे में ईओयू ने अब बीपीएससी से इन बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र की छपाई करने वाली कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस के चयन को लेकर भी सवाल पूछे गए हैं।

अभ्यर्थियों ने पूछताछ में बताया था कि जिस प्रिंटिंग प्रेस में प्रश्न-पत्र की छपाई कराई गई थी, वह पहले से विवादित रही है। पहले भी इस प्रिंटिंग प्रेस से प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक किए जाने के मामले सामने आए हैं।

ईडी ने इन सवालों के उत्तर मांगे

सूत्रों के अनुसार, ईओयू ने परीक्षा के संचालन में कौन-कौन से अधिकारी और बाहरी एजेंसियां शामिल थीं? प्रश्न-पत्र कहां छप रहे हैं, इसकी जानकारी किन-किन लोगों के पास थी, इन सारे सवालों के जवाब बीपीएससी से मांगे गए हैं। इसके अलावा ईओयू की टीम स्थानीय पुलिस की मदद से संदिग्ध स्थानों पर सहयोगियाें की तलाश भी कर रही है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: महागठबंधन में पूर्णिया सीट पर अब भी मची है रार, इधर एनडीए ने नामांकन में कर दिया बड़ा कमाल

Bihar Politics: बिहार की वो हॉट सीटें, जहां किसी के भी पक्ष में पलट सकती है बाजी

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'बीजेपी के नाम की माला...', लालू यादव के करीबी ने ये क्या कह दिया; बिहार में सियासी पारा हाई!

March 28, 2024 - 8:26pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए दोनों गठबंधन के उम्मीदवारों ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिए। नामांकन की प्रक्रिया के बीच राजद ने दावा किया है कि एनडीए की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि पूरे देश में भाजपा का सुपड़ा साफ होना तय है। उन्होंने कहा भाजपा आज बिहार में कहीं नहीं है। कुछ चुनिंदा संस्थान, कुछ व्यापारिक घराने भाजपा को आगे बढ़ाने में जुटे हैं।

'बीजेपी के नाम की माला...'

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी के नाम की माला जपवा रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि देश और बिहार की जनता भाजपा की नीतियों से परेशान हो चुकी है। जनता भाजपा के विकल्प के रूप में आज अन्य राजनीतिक दलों की ओर देख रही है।

'राजद रोकेगा बीजेपी-जदयू का विजय रथ'

उन्होंने कहा कि बिहार में राजद भाजपा-जदयू के विजय रथ को रोकने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राजद नेता ने दावा किया कि चुनाव समाप्त होते-होते भाजपा का पूरे देश में नाम लेने वाला कोई नहीं रह जाएगा।

RJD-कांग्रेस में सीटें फाइनल!

राजद और कांग्रेस के बीच सीटों की संख्या पर सहमति बन गई है। कांग्रेस को नौ सीटें मिल सकती हैं। बची 26 सीटें राजद के हिस्से आएंगी, जिनमें विकासशील इंसान पार्टी को भी अधिकतम तीन सीटें दी जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election: लालू यादव की RJD 26 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पूर्णिया पर अभी भी सस्पेंस; कांग्रेस को क्या मिला?

ये भी पढ़ें- Chirag Met Nitish: सम्राट को साथ लेकर अचानक नीतीश कुमार के घर क्यों पहुंच गए चिराग पासवान? सियासी अटकलें तेज

Categories: Bihar News

Bihar Politics: महागठबंधन में पूर्णिया सीट पर अब भी मची है रार, इधर एनडीए ने नामांकन में कर दिया बड़ा कमाल

March 28, 2024 - 8:02pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया लोकसभा सीट को लेकर जहां राजद और कांग्रेस के बीच रार से महागठबंधन की एकता पर सवाल उठ रहे, वहीं गुरुवार को जदयू प्रत्याशी ने जब अपना पर्चा दाखिल किया, ताे भाजपा के नए-पुराने दिग्गज बड़ी संख्या में मौजूद थे। जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के समर्थन में पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में एक जनसभा भी हो गयी।

NDA के इन नेताओं ने संभाला मोर्चा

जदयू ने पूर्णिया सीट की अहमियत को देखते हुए नामांकन में मंत्री विजय चौधरी, अशोक चौधरी, लेशी सिंह व जयंत राज को पूर्णिया भेजा हुआ था।

वहीं भाजपा ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, भाजपा कोटे के मंत्री नीरज कुमार बबलू व अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह को अररिया में लगाया था। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने मोर्चा संभाला हुआ था।

जदयू के लिए क्यों महत्वपूर्ण यह पूर्णिया सीट

जदयू के लिए पूर्णिया सीट इस मायने में महत्वपूर्ण है कि लगातार दो बार से इस सीट पर उसके प्रत्याशी जीतते रहे हैं। यानी जदयू इस सीट के लिए हैट्रिक पर है।

जदयू ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में हुई सभा में विशेष रूप से नीतीश कुमार द्वारा किए गए काम पर अपने को केंद्रित रखा।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने गिनाई उपलब्धि

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने याद दिलाया कि वर्ष 2005 के पहले पूर्णिया जिले की गिनती एक पिछड़े जिले के रूप में थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल कर यहां इंजीनियरिंग, मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज खोले।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: वाम दलों की दिल्ली से दूरी कम कर पाएगी बिहार की ये सीट? अग्निपरीक्षा से कम नहीं यह लोकसभा चुनाव

Chirag Met Nitish: सम्राट को साथ लेकर अचानक नीतीश कुमार के घर क्यों पहुंच गए चिराग पासवान? सियासी अटकलें तेज

Bihar Politics: बिहार की वो हॉट सीटें, जहां किसी के भी पक्ष में पलट सकती है बाजी

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election: लालू यादव की RJD 26 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पूर्णिया पर अभी भी सस्पेंस; कांग्रेस को क्या मिला?

March 28, 2024 - 7:51pm

राज्य ब्यूरो, पटना। कड़े मोल तोल के साथ महागठबंधन के दलों के बीच सीटों के बंटवारे का विवाद सुलझता नजर आ रहा है। पांच सीटों पर वाम दलों का हिसाब पहले हो गया है। बची 35 सीटों का बंटवारा कांग्रेस और राजद के बीच होना है।

विकासशील इंसान पार्टी अगर महागठबंधन से जुड़ती है तो उसे राजद के हिस्से में से सीटें मिलेंगी। कांग्रेस और राजद के बीच तकरार वाली सीटों की संख्या भी कम हो गई है। कांग्रेस की जिद औरंगाबाद और पूर्णिया की सीटों को लेकर थी।

गुरुवार को औरंगाबाद में नामांकन का आखिरी दिन था। इसके साथ ही इस सीट से कांग्रेस का दावा भी समाप्त हो गया। राजद के अभय सिंह कुशवाहा इस सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार हैं।

पूर्णिया पर सस्पेंस बरकरार

पूर्णिया को लेकर तकरार है और यह कहना मुश्किल है कि राजद इसे कांग्रेस को सौंप देगा। पूर्णिया के बदले में राजद ने कांग्रेस को मधेपुरा और सुपौल में से किसी एक सीट का प्रस्ताव दिया है। उपयुक्त उम्मीदवार न रहने के कारण कांग्रेस की इन दोनों सीटों पर कोई रूचि नहीं है।

कांग्रेस को 9 सीटें, राजद के खाते में आएंगी 25

वह कोसी के बदले दूसरे क्षेत्र में एक सीट की मांग कर रही है। हालांकि, अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करा चुके राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव पूर्णिया छोड़ने के लिए राजी नहीं हैं। मोटे तौर पर राजद और कांग्रेस के बीच सीटों की संख्या पर सहमति बन गई है। कांग्रेस को नौ सीटें मिल सकती हैं। बची 26 सीटें राजद के हिस्से आएंगी, जिनमें विकासशील इंसान पार्टी को भी अधिकतम तीन सीटें दी जा सकती हैं।

कांग्रेस के लिए प्रस्तावित सीटों में फिलहाल पूर्णिया शामिल नहीं है। हालांकि, कांग्रेस के लिए प्रस्तावित नौ सीटों के साथ राजद की शर्त भी है। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद चाह रहे हैं कि उन्हें झारखंड की पलामू और चतरा की सीट दिलाने में कांग्रेस सहयोग करे। कांग्रेस के लिए राहत की बात यह है कि राजद ने कटिहार से अपना दावा वापस ले लिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर वहां से चुनाव लड़ेंगे। वह पांच बार कांग्रेस और एक बार एनसीपी के टिकट पर कटिहार से चुनाव जीत चुके हैं। राजद अपने राज्यसभा सदस्य अशफाक करीम के लिए कटिहार की मांग कर रहा था। भागलपुर का प्रस्ताव भी कांग्रेस के लिए अनुकूल है। हालांकि, इनमें पटना साहिब जैसी सीट भी है, जिस पर कांग्रेस की कभी जीत नहीं हुई है।

कांग्रेस के लिए प्रस्तावित लोकसभा क्षेत्र हैं- कटिहार, किशनगंज, पटना साहिब, सासाराम, बेतिया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर और सुपौल-मधेपुरा में से कोई एक।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद डा. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। हम सभी 40 सीटों पर एकजुटता के साथ लड़ेंगे। महागठबंधन के सभी दलों के नेता शुक्रवार को संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सीटों के बंटवारे की घोषणा करेंगे।

ये भी पढ़ें- Chirag Met Nitish: सम्राट को साथ लेकर अचानक नीतीश कुमार के घर क्यों पहुंच गए चिराग पासवान? सियासी अटकलें तेज

ये भी पढ़ें- NDA-महागठबंधन के साथ 'खेला' कर पाएगी BSP? इन चार सीटों पर उम्मीदवारों ने भर दिया पर्चा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार की वो हॉट सीटें, जहां किसी के भी पक्ष में पलट सकती है बाजी

March 28, 2024 - 7:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में पहले चरण के तहत नक्सल प्रभावित चार संसदीय क्षेत्रों औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई) में गुरुवार को नामांकन का दौर समाप्त हो गया। इनमें से गया और जमुई बिहार में अनुसूचित जाति के लिस सुरक्षित कुल छह सीटों में से हैं। पहले चरण के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी पहले ही घोषित हो गए थे।

महागठबंधन में औरंगाबाद को लेकर नामांकन के अंतिम क्षण तक की जिद इस सच्चाई के साथ समाप्त हो गई कि कांग्रेस को उसकी परंपरागत सीट से राजद ने बेदखल कर दिया है। पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार मैदान में उतरने के लिए तत्पर थे, लेकिन आलाकमान से अनुमति नहीं मिली।

अब इन चारों क्षेत्रों में दोनों प्रमुख गठबंधनों के प्रत्याशियों के अतिरिक्त दम-खम वाला कोई तीसरा दावेदार नहीं। इससे स्पष्ट है कि मुकाबला आमने-सामने का होगा।

हालांकि, नवादा के मैदान में कूद पड़े राजद के बागी विनोद यादव का करतब देखने लायक होगा। वे राजबल्लभ यादव के भाई हैं। पिछले चुनाव में भी इन क्षेत्रों में ऐसी ही स्थिति बनी थी। उसका लाभ राजग को मिला था।

औरंगाबाद में भाजपा के सुशील कुमार सिंह, गया में जदयू के विजय मांझी, जमुई और नवादा में लोजपा से क्रमश: चिराग पासवान और चंदन सिंह विजयी रहे थे।

उससे पहले 2014 में अलबत्ता त्रिकोणीय संघर्ष हुआ था। तब राजग से जदयू बाहर हो गया था और भाकपा के साथ मिलकर वह चुनाव मैदान में था। तब भाजपा से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी घोषित हो चुके नरेन्द्र मोदी की लहर में राजग प्रत्याशियों के सामने कोई दूसरा नहीं टिका।

इस बार तो गठबंधन का स्वरूप भी बदल चुका है। 2019 में महागठबंधन के घटक रहे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (राष्ट्रीय लोक मोर्चा का प्रारंभिक स्वरूप) और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) इस बार राजग के साथ हैं। जदयू और कांग्रेस पहले चरण के मैदान में नहीं हैं।

औरंगाबाद लोकसभा सीट

महागठबंधन में बने रहने की विवशता ऐसी कि कांग्रेस अपनी इस परंपरागत सीट से पिछली बार ही बेदखल हो गई थी। पिछली बार हम के उपेंद्र प्रसाद को भाजपा के सुशील कुमार सिंह ने यहां 7.54 प्रतिशत मतों के अंतर से पटखनी दी थी।

2014 में चार प्रतिशत से कुछ अधिक मतों के अंतर से कांग्रेस के निखिल कुमार पराजित हुए थे। इस बार जदयू से आए अभय कुशवाहा राजद के प्रत्याशी हैं। भाजपा ने एक बार फिर सुशील कुमार सिंह पर विश्वास जताया है।

गया लोकसभा सीट

2019 में गया में हम से जीतन राम मांझी को जदयू के विजय मांझी ने करारी शिकस्त दी थी। 2014 में तो वहां जीतन राम मांझी जदयू प्रत्याशी के रूप में तीसरे पायदान पर सिमट कर रह गए थे। भाजपा के हरि मांझी विजयी हुए थे।

उनसे लगभग सात प्रतिशत कम मत पाकर राजद के रामजी मांझी दूसरे स्थान पर रहे थे। इस बार राजग में हम से जीतन राम मांझी का मुकाबला राजद के विधायक सर्वजीत से है। सर्वजीत पिछली सरकार में कृषि मंत्री हुआ करते थे।

जमुई लोकसभा सीट

2019 में रालोसपा के भूदेव चौधरी जमुई में दूसरे स्थान पर रहे थे। यहां नोटिस करने लायक तथ्य नोटा को मिले 4.16 प्रतिशत मत हैं। नोटा तीसरे स्थान पर था।

2014 में निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के सुधांश शेखर भास्कर थे। तब 1.26 प्रतिशत मत लेकर नोटा चौथे स्थान पर था। उन दोनों चुनावों में लोजपा के चिराग पासवान विजयी रहे। इस बार उनके बहनोई अरुण भारती ताल ठोक रहे। राजद के अर्चना रविदास से मुकाबला होना है।

नवादा लोकसभा सीट

भाजपा ने नवादा को इस बार अपने पास रखा है। विवेक ठाकुर प्रत्याशी हैं। उनसे राजद के श्रवण कुशवाहा संघर्ष करेंगे। पिछली बार यहां राजद की विभा देवी 347612 मत पाकर लोजपा के चंदन सिंह से मात खा गई थीं।

2014 में भी यहां राजद दूसरे स्थान पर रहा था। तब विभा के पति राजबल्लभ यादव प्रत्याशी थे। नाबालिग से दुष्कर्म के दोष में विधायकी गंवाने के बाद वे जेल में हैं। उन्हें भाजपा के फायर-ब्रांड गिरिराज सिंह ने 140157 मतों के अंतर से शिकस्त दी थी।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: लालू-नीतीश के दो पुराने खिलाड़ी इस हॉट सीट से ठोकेंगे ताल, जल्द दिखेगा स्टार प्रचारकों का रेला

झारखंड की सियासत में कांग्रेस ने कर दिया 'खेला', 5 बार सांसद रहे भाजपा के कद्दावर नेता को पार्टी में कराया शामिल

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar