Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 1 hour 12 min ago

BPSC ने जारी किया औषधि निरीक्षक परीक्षा का परिणाम, बीसी-ईबीसी से कम रहा EWS का कटऑफ; कुंदन कुमार ने किया टॉप

June 27, 2024 - 8:28pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने औषधि निरीक्षक प्रतियोगिता परीक्षा (Drug Inspector Competition Exam) का अंतिम परीक्षाफल गुरुवार को जारी कर दिया। ईडब्ल्यूएस का कटऑफ बीसी और ईबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों से कम रहा है।

अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सामान्य श्रेणी पुरुष का 318 व महिला 310 कटऑफ रहा है। ईबीसी पुरुष व महिला का कटऑफ क्रमश: 311 व 292, बीसी का 300 व 298, ईडब्ल्यूएस का 287 व 280, एससी का 262 व 252 अंक रहा है।

53 रिक्तियों पर परिणाम जारी

55 रिक्तियों के विरुद्ध 53 का परिणाम जारी किया गया है। दृष्टि दिव्यांग व मूक बधिर के क्रमश: एक-एक पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण पद रिक्त रह गया।

कुंदन कुमार ने किया टॉप

पहला स्थान कुंदन कुमार केसरी ने प्राप्त किया है। अंक पत्र जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

आयोग के अनुसार, कुल 55 पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर साक्षात्कार के लिए 147 अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था। 18 से 20 अप्रैल तक साक्षात्कार में 146 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। मानक के अनुरूप आय प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण चार अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: ध्यान दें बिहार के शिक्षक! अगर ये काम नहीं किया तो कट जाएगी पूरी सैलरी, आ गया नया ऑर्डर

ये भी पढ़ें- IAS S Siddharth के आदेश पर शिक्षा विभाग करने जा रहा बड़ा काम, 1 जुलाई से सभी टीचरों को लेनी होगी ये ट्रेनिंग

Categories: Bihar News

Provident Fund को लेकर नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, अब नहीं कर पाएंगे 5 लाख रुपये से अधिक अंशदान

June 27, 2024 - 8:11pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Government Provident Fund सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सामान्य भविष्य निधि में अधिकतम सीमा से अधिक का अंशदान स्वीकार्य नहीं होगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में पांच लाख रुपये से अधिक का अंशदान करने वाले सरकारी सेवकों को अधिशेष राशि वापस कर दी जाएगी। उस पर उन्हें कोई ब्याज नहीं मिलेगा।

उससे पहले यानी वित्तीय वर्ष 2022-23 तक जिन सरकारी सेवकों ने पांच लाख से अधिक का अंशदान किया है, वे भविष्य निधि पर देय ब्याज के हकदार होंगे।

1 साल में 5 लाख रुपये तक ही अंशदान

उल्लेखनीय है कि सामान्य भविष्य निधि में एक वर्ष के दौरान अधिकतम पांच लाख रुपये तक ही अंशदान किया जा सकता है। यह अधिसीमा 2023-24 के प्रभाव से निर्धारित कर दी गई है। इसके लिए बिहार सामान्य भविष्य निधि नियमावली-1948 में संशोधन किया गया है।

वित्त विभाग के सचिव (व्यय) दीपक आनंद ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। संशोधन के अनुसार अगर कोई अंशदाता भविष्य निधि अंशदान के लिए निर्धारित अधिकतम सीमा को प्राप्त कर लेता है तो इस निधि में मूल वेतन से छह प्रतिशत मासिक की कटौती वाला प्रविधान शिथिल माना जाएगा। यह प्रविधान केवल उन्हीं मामलों में शिथिल होगा, जहां अंशदान अधिसीमा तक पहुंच रहा हो।

सरकार के सामने आए थे ऐसे कई मामले

भविष्य निधि में अधिसीमा से अधिक के अंशदान के कई मामले सरकार के संज्ञान में आए थे। भविष्य निधि पर मिलने वाली उच्च ब्याज दर और चक्रवृद्धि आधार पर उसकी गणना होने के कारण सरकारी सेवक ऐसा प्राय: अधिसीमा से अधिक का अंशदान कर देते हैं।

सरकारी खजाने के लिए वह अंशदान इसलिए लाभप्रद नहीं, क्योंकि जिन बॉन्ड आदि में सरकार निवेश करती है, उनसे प्राप्ति भविष्य निधि पर देयता के समतुल्य नहीं होती।

ऐसे में केंद्र सरकार से विचार-विमर्श कर बिहार सरकार ने निर्णय लिया है कि भविष्य निधि में पांच लाख से अधिक का अंशदान स्वीकार्य नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: ध्यान दें बिहार के शिक्षक! अगर ये काम नहीं किया तो कट जाएगी पूरी सैलरी, आ गया नया ऑर्डर

ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'मेरी इच्छा है कि आने वाले चुनाव में...', Nitish Kumar को टेंशन देगी अश्विनी चौबे की ये बात

Categories: Bihar News

Bihar Politics: पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने अचानक क्यों बुलाई मीटिंग? गुस्से से हो गईं लाल; सीधे दे डाली चेतावनी

June 27, 2024 - 8:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi बिहार की पूर्व डिप्टी सीएम और वर्तमान पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक की। 

इस दौरान उन्होंने सरकार की रोक के बावजूद राज्य में मांगुर मछली की बिक्री पर सख्त नाराजगी जताई। उन्होंने मांगुर की बिक्री से हो रहे नुकसान की ओर ध्यान आकृष्ट किया।

साथ ही विभागीय अधिकारियों को चेतावनी देते हुए पूछा है कि रोक के बावजूद मांगुर मछली कैसे बिक रही है। इसके साथ छापामारी का भी निर्देश दे दिया। सचिवालय स्थित विभागीय सभागार में गुरुवार को रेणु ने योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार की ओर भी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया।

अधिकारियों को मिला है ये लक्ष्य

गव्य निदेशालय द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में निदेशक ने देसी गो-पालन प्रोत्साहन योजना की विस्तार से जानकारी दी। गव्य निदेशक संजय कुमार ने मंत्री को बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में देसी गो-पालन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दो गाय (लक्ष्य 1133) एवं चार गाय (लक्ष्य 295) की योजना स्वीकृत है।

इस पर मंत्री ने लक्ष्य बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रमंडल स्तर पर कैंप लगाकर पशुपालकों/ मत्स्य पालकों की समस्याओं का निराकरण करें।

रेणु देवी ने दिया ये भी निर्देश

इसके अलावा, उन्होंने सरकारी तालाबों के जीर्णोद्धार का भी उन्होंने निर्देश दिया। पानी की कमी से मछली उत्पादन प्रभावित नहीं हो, इसके लिए लघु जल संसाधन विभाग से समन्वय स्थापित करने का सुझाव है।

काम्फेड की समीक्षा के दौरान राज्य के वैसे जिले जो काम्फेड के डेयरी संयत्र से आच्छादित नहीं हैं, वहां डेयरी संयत्र की स्थापना के लिए संभावनाएं तलाशने पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि इससे काम्फेड के क्षेत्र विस्तार के साथ ही कारोबार एवं रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। बैठक में पशुपालन निदेशक नवदीप शुक्ला, मत्स्य निदेशक तरनजोत सिंह, निदेशक, गव्य निदेशक संजय कुमार के अलावा विभाग के उप सचिव मुकेश कुमार मुकुल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-

Upendra Kushwaha: 'दिल्ली तक के नेता जानते हैं...', कुशवाहा ने ये क्या कह दिया? विस चुनाव को लेकर भी दिया बड़ा संकेत

Prashant Kishor: 'अगर नीतीश कुमार को कुर्सी पर बिठाए रखा तो...', अचानक बदल गए प्रशांत किशोर के सुर

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार लेने जा रहे बड़ा फैसला? बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज; 48 घंटे बाद...

June 27, 2024 - 7:54pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Delhi JDU Meeting दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब मे 29 जून को होने वाली जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पूर्व अब उसी दिन पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की भी बैठक होगी। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सुबह 11 बजे से होनी है। तय कार्यक्रम के अनुसार, सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शुक्रवार को इन बैठकों में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होंगे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कुछ नया निर्णय लेते रहे हैं नीतीश

नीतीश कुमार ले सकते हैं बड़ा फैसला

दिल्ली में हो रही जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को पार्टी के लोगों द्वारा रुटीन प्रक्रिया बताया जा रहा पर पिछले दो-तीन बार से नीतीश कुमार की सहमति से कुछ नया होता रहा है।

एक बार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उन्होंने आरसीपी सिंह (RCP Singh) को राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया। दूसरी बार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान सौंपी तो तीसरी बार ललन सिंह (Lalan Singh) की जगह नीतीश कुमार को पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान सौंप दी।

पिछली बार हुए फैसले की चर्चा राजनीतिक गलियारे में थी पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इससे इनकार किया था। इस बार यह चर्चा है कि नीतीश कुमार किसी को जदयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंप सकते हैं। हालांकि, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी इससे इनकार कर रहे। यह कहा जा रहा कि पिछले वर्ष दिसंबर में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी। यह बैठक पहले से तय थी।

अगले वर्ष विधानसभा चुनाव की तैयारी पर भी चर्चा

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संपन्न हुए आम चुनाव की भी समीक्षा होगी। जदयू की प्रदेश इकाई ने चुनाव संपन्न होने के बाद इसका अध्ययन कराया था। जदयू ने 16 सीटों पर अपने प्रत्याशी दिए थे जिनमें 12 सीटों पर उसे सफलता मिली।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इन सभी 16 सीटों की रिपोर्ट के आधार पर यह विमर्श होगा कि पार्टी का कोर वोट बैंक किस तरह से उनके पक्ष में सक्रिय रहा। इसी तरह घटक दलों से उन्हें किस तरह की मदद मिली।

सांसदों को दिया जाएगा टास्क

आम चुनाव के बाद अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी चर्चा होगी। पार्टी के सांसदों को भी इस बाबत टास्क दिया जाएगा।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस विषय पर भी चर्चा होगी कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल जदयू मंत्री किस प्राथमिकता के तहत अपना काम करेंगे। नीतीश कुमार के संबोधन के साथ जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- PM Modi के मन में क्या? 48 घंटों में 28 सांसदों से पर्सनली मिले, बिहार में बैठे CM नीतीश के लिए कही बड़ी बात

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'अगर नीतीश कुमार को कुर्सी पर बिठाए रखा तो...', अचानक बदल गए प्रशांत किशोर के सुर

Categories: Bihar News

IAS S Siddharth के आदेश पर शिक्षा विभाग करने जा रहा बड़ा काम, 1 जुलाई से सभी टीचरों को लेनी होगी ये ट्रेनिंग

June 27, 2024 - 7:37pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Education Department सरकार ने सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की सुविधा के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था लागू की है। मगर इसमें ज्यादातर शिक्षकों की दिलचस्पी नहीं दिख रही है।

ऐसे शिक्षकों को आगाह करते हुए शिक्षा विभाग ने गुरुवार को सभी जिलों को निर्देश दिया है कि आनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने वाले शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं होगा। उन्हीं शिक्षकों के वेतन भुगतान की अनुशंसा की जाएगी, जिनकी आनलाइन उपस्थिति ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज होगी।

शिक्षकों को इस तरह से दी जाएगी ट्रेनिंग

Bihar News ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति बनाने के लिए एक जुलाई से शिक्षकों को प्रखंडवार ट्रेनिंग दी जाएगी। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति बनाने की प्रक्रिया सख्ती से सुनिश्चित कराएं।

इस बीच, ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर शिक्षकों की होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। इसके लिए जिला स्तर पर मॉनीटरिंग सेल का भी गठन होगा, जिसमें प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में होने वाली कठिनाइयों का समाधान ससमय किया जाएगा।

ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर सभी शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने संबंधी प्रशिक्षण सुनिश्चित करें, ताकि शत प्रतिशत शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज हो सके, जिससे उनके वेतन भुगतान में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो।

इन अधिकारियों की शुरू हुई ट्रेनिंग

शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति नहीं बनाने का ट्रायल राज्य भर में मंगलवार से चल रहा है। इस बीच राज्य के जिला एवं प्रखंड स्तर के अधिकारियों की ऑनलाइन ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है।

जिन अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ट्रेनिंग लेने वाले जिला स्तरीय अधिकारियों में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), डीपीएम (आइसीटी), प्रोग्रामर, एमआईएस तथा प्रखंड स्तरीय अधिकारियों में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं बीपीएम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-

Bihar Teacher Salary: ध्यान दें बिहार के शिक्षक! अगर ये काम नहीं किया तो कट जाएगी पूरी सैलरी, आ गया नया ऑर्डर

Bihar Teacher Attendance: शिक्षकों का माथा चकराया, जब ई-शिक्षाकोष APP ने 800 मीटर दूर बताया

Categories: Bihar News

Bihar Teacher Salary: ध्यान दें बिहार के शिक्षक! अगर ये काम नहीं किया तो कट जाएगी पूरी सैलरी, आ गया नया ऑर्डर

June 27, 2024 - 7:20pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Teacher Salary News उन्हीं शिक्षकों को वेतन मिलेगा, जो प्रतिदिन दिन ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने शिक्षकों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है।

परिषद ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि उन्हीं शिक्षकों की वेतन की अनुशंसा की जाएगी जिनकी उपस्थिति पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज होगी।

परिषद के निर्देश पर गुरुवार से जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने का प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

29 जून से प्रतिदिन होगा प्रशिक्षण

यह प्रशिक्षण 29 जून तक प्रतिदिन दोपहर तीन बजे आयोजित होगा। इसमें सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी शामिल होंगे। ये अधिकारी अपने-अपने जिले और प्रखंडों में किसी एक-एक कर्मी को मास्टर ट्रेनर तैयार करेंगे। ये मास्टर ट्रेनर स्कूलों में जाकर प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को इसकी जानकारी देंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने क्या बताया?

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बहुत सारे शिक्षकों को पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी हो रही है। प्रखंड स्तर पर एक से छह जुलाई तक प्रधानाध्यापक व शिक्षक प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये मास्टर ट्रेनर स्कूल स्तर पर अन्य शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए ट्रेनिंग देंगे।

जिला स्तर पर निगरानी कोषांग गठित किया गया है। जिसमें प्रतिदिन शिक्षकों को उपस्थिति दर्ज करने में होने वाली कठिनाईयों को दूर किया जाएगा। जब तक शिक्षक इसमें दक्ष नहीं हो जाते है वे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्तर पर उपस्थिति दर्ज करेंगे।

ऑफलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए मात्र तीन माह का समय दिया गया है। इसके बाद शिक्षक ई-शिक्षाकोष पर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे तो उनका वेतन निर्गत नहीं किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar News: परीक्षा समिति और BPSC को हलफनामा दायर करने का आदेश, 2 सप्ताह में देना होगा जवाब; पढ़ें पूरा मामला

ये भी पढ़ें- KK Pathak: केके पाठक से भी एक कदम आगे एस सिद्धार्थ, 128 प्रधानाध्यापकों की बढ़ा दी टेंशन; मची खलबली

Categories: Bihar News

PM Modi के मन में क्या? 48 घंटों में 28 सांसदों से पर्सनली मिले, बिहार में बैठे CM नीतीश के लिए कही बड़ी बात

June 27, 2024 - 6:18pm

एजेंसी, पटना/नई दिल्ली। PM Modi JDU MP Meeting प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड के सांसदों से मुलाकात की। इस खास मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में हो रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स हैंडल पर इस मीटिंग की तस्वीरें भी शेयर की। उन्होंने लिखा, "आज जेडीयू सांसदों के साथ एक शानदार बैठक हुई। हमारी पार्टियों का बिहार में खराब शासन, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण से लड़ने और साथ मिलकर काम करने का एक लंबा इतिहास है"।

प्रधानमंत्री मोदी ने की नीतीश कुमार की तारीफ

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा कि नीतीश कुमार जी का नेतृत्व बिहार को विकास के पथ पर ले गया है। हम इसे जारी रखेंगे। सुशासन के लिए मिलकर काम करना।

Had a great meeting with @Jduonline MPs. Our Parties have a long history of working together and fighting poor governance, corruption and criminalisation in Bihar. The leadership of Shri @NitishKumar Ji has taken Bihar on the path of development. We will keep working together for… pic.twitter.com/wNhNt8XHPl

— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2024

लोकसभा में JDU-BJP-TDP की पार्टनरशिप

बता दें कि लोकसभा में 12 सांसदों के साथ जदयू भाजपा की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी है।

इससे पहले, पीएम मोदी ने बुधवार को तेलुगु देशम पार्टी के सांसदों से मुलाकात की थी। टीडीपी के लोकसभा में 16 सांसद हैं और वह बीजेपी की सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में टीडीपी और जेडीयू दोनों के दो-दो सदस्य हैं।

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'अगर नीतीश कुमार को कुर्सी पर बिठाए रखा तो...', अचानक बदल गए प्रशांत किशोर के सुर

ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'मेरी इच्छा है कि आने वाले चुनाव में...', Nitish Kumar को टेंशन देगी अश्विनी चौबे की ये बात

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: 'अगर नीतीश कुमार को कुर्सी पर बिठाए रखा तो...', अचानक बदल गए प्रशांत किशोर के सुर

June 27, 2024 - 5:55pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor On Nitish Kumar जन सुराज के सूत्रधार और देश के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार और बीजेपी की नई राजनीतिक केमिस्ट्री पर बात की है। प्रशांत किशोर ने जन सुराज के एक कार्यक्रम में कहा कि अब बीजेपी किसी भी हालत में नीतीश कुमार को हटा नहीं सकती है। उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों में बीजेपी (BJP) को पूर्ण बहुमत नहीं मिली। बीजेपी को 272 का आंकड़ा पार करने के लिए अपने सहयोगियों की जरूरत पड़ी। सबसे खास पार्टनर नीतीश कुमार ने बीजेपी का साथ भी दिया। यही कारण है कि अब दिल्ली में नीतीश का कद बढ़ गया है।

प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव के परिणाम (Lok Sabha Election 2024) को देखते हुए ही नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी को लेकर ताजा बयान दिया है।

'अब भाजपा वाले चाहें भी तो नीतीश कुमार को...'

प्रशांत किशोर ने कहा, लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अब भाजपा वाले चाहें भी तो नीतीश कुमार को हटा नहीं सकते। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता नीतीश जी को हटाने के लिए कमर कस चुकी है।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अब भाजपा वालों की हालत जो है आपको समझ लेनी चाहिए। दिल्ली बचाना है तो नीतीश जी को कुर्सी पर बिठाए रखना है, अगर नीतीश बाबू को कुर्सी पर बिठाए रखना है तो बिहार छूट जाना है। साफ है कि प्रशांत किशोर बिहार की जनता के सामने बीजेपी-नीतीश की केमिस्ट्री को समझा रहे हैं।

2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे PK

प्रशांत किशोर ने 2025 के विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) की तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इसी साल 2 अक्टूबर को जन सुराज (Jan Suraaj) को दल बनाया जाएगा। प्रशांत किशोर ने यह भी साफ कर दिया है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। PK ने यह भी कहा है कि उनकी पार्टी किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: 'मेरी इच्छा है कि आने वाले चुनाव में...', Nitish Kumar को टेंशन देगी अश्विनी चौबे की ये बात

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अब नीतीश कुमार नहीं रहे बड़े भाई, BJP ने दोनों सदनों में कर दिया 'खेला'; बदल गया नंबर गेम

Categories: Bihar News

PM Awas Yojana: प्रधानमंत्री आवास योजना के काम में आएगी तेजी, नीतीश कुमार के मंत्री ने दिए निर्देश

June 27, 2024 - 4:32pm

राज्य ब्यूरो, पटना। PM Awas Yojana राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के काम में तेजी आएगी। देशभर में इस योजना में बेहतर कर रहे राज्यों का सुझाव भी बिहार में लागू किया जाएगा। इसको लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग का अलग-अलग दल दस राज्यों का दौरा कर हाल ही में लौटा है।

इसके बाद नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन के साथ अधिकारियों की बैठक हुई है, जिसमें योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें बेहतर करने वाले राज्यों की केस हिस्ट्री का जिक्र करते हुए बिहार में इसे लागू करने की संभावना पर विचार किया गया।

बिहार के अधिकारियों ने इन राज्यों में किया निरीक्षण

विभागीय जानकारी के अनुसार, विभागीय अधिकारियों के दल ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, केरल, पंजाब, उत्तरप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में जाकर वहां योजनाओं की पड़ताल की। इन राज्यों में योजना को लागू करने के सफल मॉडल का जायजा लिया। स्थल निरीक्षण करने के साथ योजना के लाभुकों से भी बात की।

मंत्री नितिन नवीन ने दिए साफ निर्देश

मंत्री नितिन नवीन ने अध्ययन कर लौटै दलों के अधिकारियों को दस राज्यों से मिले अनुभवों के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट बनाकर देने को कहा है।

जुलाई में इसको लेकर फिर से बैठक बुलाई गई है, जिसमें शहरी आवास योजना को और बेहतर ढंग से लागू किए जाने पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

गरीबों के लिए आवास योजना में जमीन की बाधा आदि को दूर करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया गया है।

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak Case: सीबीआई के रडार पर कटिहार का डॉ. शुभम मंडल, 4 महीने से गायब है ट्रेनी चिकित्सक

ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: अश्विनी चौबे ने सम्राट और विजय सिन्हा को दिखाया आईना, नीतीश कुमार को लेकर कह दी टेंशन वाली बात

Categories: Bihar News

Law College Admission 2024: अब पटना लॉ कालेज में प्रवेश परीक्षा से नामांकन, जल्द जारी होगी अधिसूचना

June 27, 2024 - 3:55pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna Law College Admission 2024 पटना लॉ कॉलेज में एलएलबी कोर्स में नामांकन प्रक्रिया की अधिसूचना गुरुवार को जारी हो सकती है। डीएसडब्ल्यू प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि पटना लॉ कॉलेज को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआइ) से नामांकन की अनुमति मिल गई है।

120 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया एक-दो दिनों प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर होगा। स्नातक उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष की परीक्षा में शामिल विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.pup.ac.in) के संपर्क में रहें।

एलएलबी कोर्स में 120 तथा एलएलएम कोर्स में 20 सीटों पर नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा जुलाई तीसरे व चौथे सप्ताह में संभावित है। पटना लॉ कॉलेज में शिक्षकों व संसाधनों की कमी के कारण बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एलएलबी कोर्स में नामांकित सीटों की संख्या पिछले कुछ वर्षों से 300 से घटाकर 120 कर दी है।

ऑनलाइन निरीक्षण के बाद मिली अनुमति

पटना लॉ कालेज को सत्र 2024-2027 में नामांकन के लिए बीसीआइ की टीम ने ऑनलाइन निरीक्षण की थी। 24 जून को न्यायमृति मृदुला मिश्रा की अगुवाई में पांच सदस्यीय टीम ने कक्षा, कोर्ट रूम, लाइब्रेरी, शिक्षकों की संख्या सहित तमाम संसाधनों की जानकारी प्राप्त की थी।

पिछले साल ही सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए बीसीआइ ने कॉलेज प्रशासन को कई निर्देश जारी किए थे, लेकिन इस पर विशेष प्रगति नहीं देखी गई।

प्राचार्य डॉ. वाणी भूषण ने बताया कि सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए कालेज प्रशासन प्रयासरत है। सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए जितने भी बिंदु बीसीआइ ने चिह्नित किए हैं, उसपर काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Ashwini Choubey: अश्विनी चौबे ने सम्राट और विजय सिन्हा को दिखाया आईना, नीतीश कुमार को लेकर कह दी टेंशन वाली बात

ये भी पढ़ें- सैयद नकवी को पाकिस्तान ने ठुकराया, भारत ने नागरिक मानने से किया इनकार; ये है पूरा मामला

Categories: Bihar News

NEET UG Paper Leak Case में पहली गिरफ्तारी, सीबीआई ने पटना से 2 लोगों को पकड़ा

June 27, 2024 - 3:48pm

एजेंसी, पटना। NEET UG Paper Leak Case नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। सीबीआई की टीम ने पटना से दो लोगों को हिरासत में लिया था। दोनों ही आरोपियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तर कर लिया गया।

जानकारी के अनुसार, जांच एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि मनीष कुमार और आशुतोष कुमार गिरफ्तार किया गया है।

इस मामले में जांच एजेंसी आरोपी बलदेव कुमार उर्फ ​​चिंटू और मुकेश कुमार को बिहार के पटना स्थित सीबीआई कार्यालय लेकर भी पहुंची थी।

इसके बाद दोनों को पटना की विशेष सीबीआई अदालत ने सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।

नीट पेपर लीक मामले में छह एफआईआर दर्ज 

अधिकारियों ने बताया कि मनीष कुमार और आशुतोष कुमार ने कथित तौर पर परीक्षा से पहले उम्मीदवारों को सुरक्षित परिसर उपलब्ध कराया था।

जहां उन्हें लीक हुए पेपर और उत्तर कुंजी दी गई थी। बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने छह एफआईआर दर्ज की हैं।

नीट-यूजी का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश भर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है।

इस साल की परीक्षा 5 मई को 571 शहरों में 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे।

परीक्षा में बैठे थे 23 लाख उम्मीदवार

जानकारी के अनुसार, 5 मई 2024 को हुई नीट परीक्षा में 23 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। ऐसे में पेपर लीक मामला सामने आने पर कई खड़े हो गए हैं।

बता दें कि सीबीआई की पहली एफआईआर रविवार को दर्ज की गई थी। एक दिन पहले मंत्रालय ने घोषणा की थी कि वह परीक्षा के आयोजन में कथित अनियमितताओं की जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंप देगा।

इससे पहले सीबीआई की टीम ने हजारीबाग में कई जगहों पर जांच की थी। सीबीआई की टीम ने एसबीआई बैंक जाकर जांच की थी। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगाले और वहां के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें- 

NEET-UG Paper Leak: जंतर-मंतर पर छात्रों का अनिश्चिकालीन धरना जारी, इस मांग पर अड़े; कल हिरासत में लिए गए थे कई छात्र

NEET Paper Leak: 'एजेंसी ने लाखों छात्रों के भविष्य…', Kanpur में थाने पहुंचे छात्र, NTA के खिलाफ मुकदमा दर्ज की मांग

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार के हर जिले में BSNL 4G की सुविधा कब मिलेगी? 5G की डेट भी हो गई फिक्स; आसान भाषा में पढ़ें यहां

June 27, 2024 - 3:30pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बीएसएनएल राज्य के सभी जिलों में दिसंबर से उपभोक्ताओं को फोर-जी की सुविधा देगा। अन्य टेलीकाम कंपनियों की ओर से राज्य में लोगों को फाइव-जी की सुविधा दी जा रही है। अब तक 400 बेस ट्रांसरिसीव स्टेशन (बीटीएस) लगाया गया है।

बीएसएनएल (BSNL) के मुख्य महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह ने बताया कि पहले चरण में पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, मोतिहारी, छपरा, गोपालगंज सहित लगभग सभी जिलों में फोर-जी बीटीएस लगाने का कार्य आरंभ किया गया है। इसमें अब तक 400 बीटीएस चालू कर दिया गया है।

दिसंबर तक पूरे बिहार में मिलेगी BSNL 4G की सुविधा

दिसंबर तक 3200 अतिरिक्त बीटीएस में इसे चालू किया जाना है। इसके बाद इन्हीं बीटीएस को फाइव-जी से अच्छादित कर दिया जाएगा। चरणबद्ध तरीके से मार्च 2025 तक यह काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ-साथ अब बीएसएनएल को फाइव-जी का भी स्पेक्ट्रम आवंटित किया गया है। जून 2025 से इन्हीं बीटीएस से फाइव-जी सुविधा दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि फोर-जी मोबाइल नेटवर्क के तहत उपभोक्ताओं को 100 एमबीपीएस की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे बगैर परेशानी से किसी तरह की बड़ी फाइल का ट्रांसफर कुछ सेकेंड में हो जाएगा। वर्तमान में ग्रामीण इलाकों में फाइबर केवल के माध्यम से ब्रांड बैंड कनेक्शन दिए जा रहे है। इससे हर गांव में इंटरनेट बेहतर स्पीड से काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: ये 6 दिग्गज लिख रहे प्रशांत किशोर की सियासी पटकथा, कोई पूर्व IAS तो कोई रह चुके हैं IPS

Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, सियासत हुई तेज; अब क्या करेगी RJD?

Categories: Bihar News

Ashwini Choubey: 'मेरी इच्छा है कि आने वाले चुनाव में...', Nitish Kumar को टेंशन देगी अश्विनी चौबे की ये बात

June 27, 2024 - 2:57pm

एजेंसी, पटना। Ashwini Choubey बिहार BJP के दिग्गज नेता अश्विनी चौबे ने अपने ताजा बयान से पूरे राज्य में सियासी भूचाल ला दिया है। उनके बयान से दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने साफ कह दिया है कि बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अपने दम पर सरकार बनानी चाहिए।

बता दें कि अश्विनी चौबे बक्सर से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में उनको टिकट नहीं मिला। सियासी गलियारों में उनकी नाराजगी को लेकर भी चर्चा चलती रहती है। वहीं, अब उन्होंने अपने ताजा बयान से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को साइडलाइन करने की ओर इशारा कर दिया है।

'मैंने पार्टी नेतृत्व से भी कहा है कि...'

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, "यह मेरी इच्छा है और मैंने पार्टी नेतृत्व से भी कहा है कि बिहार में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बननी चाहिए। बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ अपने दम पर सत्ता में आए और सत्ता संभाले"।

#WATCH | Former Union Minister and BJP leader Ashwini Kumar Choubey says, "It is my desire and I have also told the party leadership that NDA government should be formed in Bihar under BJP's leadership. With full majority, BJP should come to power on its own and take forward its… pic.twitter.com/tPvL9aFiGs

— ANI (@ANI) June 27, 2024

अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार को लेकर डायरेक्ट कुछ नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कह दिया कि मुख्यमंत्री का चेहरा विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद तय किया जाएगा।

चौबे ने सम्राट और सिन्हा को दिखाया आईना!

अश्विनी चौबे को बिहार की राजनीति में काफी अहम माना जाता है। उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। एक तरफ से उन्होंने अपनी ही पार्टी के दो दिग्गज नेताओं सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) और विजय सिन्हा (Vijay Sinha) को नसीहत भी दे डाली है।

दरअसल, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2025) के बाद बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने कहा था कि नीतीश कुमार ही उनके नेता हैं और अगल चुनाव भी उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। हालांकि, अश्विनी चौबे इस बात से सहमत नजर नहीं आते।

अश्विनी चौबे ने यह जरूर कहा है कि बीजेपी (BJP) अपने सहयोगी दलों को आगे जरूर बढ़ाए, लेकिन सरकार का गठन अपने दम पर हो।

नीतीश कुमार को लेकर दिया बड़ा बयान

उन्होंने यह भी कहा, "मैं समझता हूं कि हम नीतीश कुमार को अपने साथ लेकर आगे बढ़ रहे थे, हम अभी भी ऐसा कर रहे हैं। आज भी ऐसा ही है और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे, लेकिन सीएम का चेहरा चुनाव होने के बाद तय किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी में आयातित माल हमें कतई बर्दाश्त नहीं है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: अब नीतीश कुमार नहीं रहे बड़े भाई, BJP ने दोनों सदनों में कर दिया 'खेला'; बदल गया नंबर गेम

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार की कृपा से...', तेजस्वी यादव के लिए ये क्या बोल गए JDU नेता; सियासी पारा हाई!

Categories: Bihar News

Bihar Rain: बिहार में आकाशीय बिजली ने मचाई तबाही, 8 लोगों की मौत से हाहाकार, मृतकों के परिवार को मिलेगा मुआवजा

June 27, 2024 - 2:43pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वज्रपात से आठ लोगों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है। मंगलवार व बुधवार को वज्रपात से मुंगेर व भागलपुर में दो-दो तथा जमुई, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और अररिया में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का फैसला

उन्होंने मृतकों के स्वजन को अविलंब चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: ये 6 दिग्गज लिख रहे प्रशांत किशोर की सियासी पटकथा, कोई पूर्व IAS तो कोई रह चुके हैं IPS

Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, सियासत हुई तेज; अब क्या करेगी RJD?

Categories: Bihar News

सैयद नकवी को पाकिस्तान ने ठुकराया, भारत ने नागरिक मानने से किया इनकार; ये है पूरा मामला

June 27, 2024 - 2:31pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाई कोर्ट ने 2016 से जेल में बंद अरवल के सैयद नकवी उर्फ नकवी इमाम को रिहा करने का आदेश दिया है। न्यायाधीश पीबी बजंथ्री एवं न्यायाधीश आलोक कुमार पांडेय की खंडपीठ ने सैयद नकवी की पत्नी अफशान निगार की आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्णय सुनाया।

अधिवक्ता अमित नारायण ने बताया कि नकवी को भारत की नागरिकता नहीं मिल रही और पाकिस्तान अपना नागरिक मानने से इनकार कर रहा है, इसी आधार पर उसने याचिका दायर की।

नानी की सेवा के लिए पाकिस्तान गया था नकवी

अरवल में जन्मे सैयद नकवी को 1982-83 में उसकी नानी अपनी सेवा के लिए पाकिस्तान लेकर चली गई थी। उस दौरान वहां नकवी को पाकिस्तान की नागरिकता मिल गई। 2012 में नकवी के पिता ने संदेश भेजा कि वह बीमार हैं।

नकवी पाकिस्तान से वीजा लेकर अरवल पहुंच गया। वीजा की अवधि मात्र छह महीने थी। छह महीने में उसके पिता की तबीयत ठीक नहीं हुई। नकवी बिना वीजा की अवधि बढ़ाए भारत में रह गया।

पुलिस ने इस आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को शक हुआ कि कहीं नकवी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर तो नहीं आया है। हालांकि, बाद में जांच में वह शक गलत निकला।

भारतीय महिला से की शादी

नकवी ने पटना हाई कोर्ट में अपील की। हाई कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस भेजा। इस दौरान नकवी ने भारतीय मुस्लिम महिला से शादी भी कर ली।

विदेश मंत्रालय ने जब पाकिस्तान से संपर्क किया, तो पाकिस्तान सरकार ने कहा कि नकवी ने जो पता बताया है, वह मिल नहीं रहा है।

राज्य सरकार ने अपनी ओर से हलफनामा दायर कर कहा कि नकवी को लेकर कोई खतरा नहीं प्रतीत होता है, लेकिन नागरिकता पर निर्णय लेने का अधिकार केंद्र सरकार का है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: 'शुरू हो गया है एनकाउंटर...', डिप्टी CM सिन्हा ने अपराधियों को दी लास्ट वार्निंग, अधिकारियों को भी चेताया

ये भी पढ़ें- संसद में 'राजदंड' पर बिहार में भी राजनीति डावांडोल, चिराग और मांझी ने दिखाया आईना; लालू की बेटी ने कर दिया सपोर्ट

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'तेजस्वी जी पेपर लीक में आपके...', BJP नेता के बयान से सियासी घमासान; अब क्या करेगी RJD?

June 27, 2024 - 2:24pm

राज्य ब्यूरो, पटना। NEET Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में सियासी घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आरजेडी और भाजपा आमने-सामने हैं। दोनों तरफ से नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। इसी क्रम में भाजपा नेता राकेश सिंह ने तेजस्वी से ऐसे तीखे सवाल पूछ लिए हैं कि सियासी घमासान होना तय है।

तेजस्वी को पहले आईने में मुंह देख लेना चाहिए: राकेश सिंह

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में अपराधी किसी हाल में नहीं बचेंगे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अपराध पर बोलने से पहले अपने चेहरे को आईने में देख लेना चाहिए। बिहार में लालू-राबड़ी के शासनकाल में लोग सड़कों पर निकलने से डरते थे।

तेजस्वी जी पेपर लीक में आपके परिवार और सगे संबंधी का ही नाम क्यों आता है?

Bihar News: उस वक्त उच्च न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि बिहार में जंगलराज आ गया है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि पेपर लीक के साथ ही बिहार में हर भ्रष्टाचार में उनके या उनके परिवार या उनके सगे-संबंधी तथा उनके सलाहकार ही क्यों शामिल होते हैं? 

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: ये 6 दिग्गज लिख रहे प्रशांत किशोर की सियासी पटकथा, कोई पूर्व IAS तो कोई रह चुके हैं IPS

Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, सियासत हुई तेज; अब क्या करेगी RJD?

Categories: Bihar News

संसद में 'राजदंड' पर बिहार में भी राजनीति डावांडोल, चिराग और मांझी ने दिखाया आईना; लालू की बेटी ने कर दिया सपोर्ट

June 27, 2024 - 1:55pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/पटना। Bihar Political News In Hindi: देश की संसद से 'सेंगोल' यानी 'राजदंड' (Sengol Remark) को हटाकर संविधान (Constitution) की प्रति रखने को लेकर उठी मांग ने सियासी बयानबाजी को हवा दे दी है। इस मुद्दे पर बिहार के नेता भी किसी से पीछे नहीं हैं।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान (Chirag Paswan) से लेकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) तक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि सेंगोल पर सपा सांसद आरके चौधरी ने टिप्पणी की है। उनका कहना है कि सेंगोल को संसद से हटाकर उसकी जगह पर संविधान की प्रति रखी जानी चाहिए।

बहरहाल, इस मामले में गुरुवार को चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि मेरी समझ में नहीं आता कि इन लोगों को क्या तकलीफ है? इतिहास को जिस तरह से तोड़-मरोड़ के पेश किया गया।

उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस या उसके नेतृत्व वाली सरकारों ने ऐसे प्रतीकों को गलत दिशा में दिखाने का प्रयास किया। आज जब हमारे प्रधानमंत्री उनको उचित सम्मान दिया गया। उसमें भी इन लोगों को तकलीफ है।

चिराग ने कहा कि ये हकीकत है कि आपको आपके क्षेत्र की जनता ने विकास के कार्यों के लिए चुना है ना कि सदन में आकर इस तरीके की राजनीति करने के लिए। ये ऐसे विषय हैं जो इतिहास में दर्ज होने जा रहे हैं।

ऐसे में जब आप इन प्रतीकों का अपमान करने की सोच रखते हैं तो कहीं ना कहीं उन भावनाओं को भी आप ठेस पहुंचाते हैं। जिन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान देने का काम किया।

पीएम ने जो किया सही किया : जीतन राम मांझी

सेंगोल पर सपा सांसद आरके चौधरी (SP MP RK Chaudhary) की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Union Minister Jitan Ram Manjhi) ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने जो किया है सही किया है। इसे (सेंगोल) रहना चाहिए।

ललन सिंह ने साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (JDU MP Lalan Singh) ने भी इस मुद्दे पर विपक्ष पर निशाना साधा। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें (विपक्ष को) पहले उनके बारे में बात करनी चाहिए जिनके साथ वे खड़े हैं, न कि संविधान के बारे में।

राजदंड हटाने का राजद समर्थन करती है : मीसा भारती

राजद सांसद मीसा भारती (RJD MP Misa Bharti) ने इस मुद्दे पर कहा कि सेंगोल को बिल्कुल हटाना चाहिए। क्योंकि ये लोकतंत्र है। अब राजतंत्र तो रहा नहीं। ऐसे में अगर सेंगोल को लगाना ही चाहिए तो उसको म्यूजियम में रखना चाहिए।

जहां देश के सभी लोग जाएं और उसके दर्शन करें। ये अच्छी मांग है, जिसने भी इस मांग को उठाया है, हम लोग उसे सपोर्ट करते हैं।

यह भी पढ़ें

Chirag Paswan: चिराग पासवान की लोकसभा में पहली Speech, डिप्टी स्पीकर के मुद्दे पर विपक्ष को 'धो डाला'

Chirag Paswan: चिराग पासवान के साथ बैठी मिस्ट्री गर्ल का हो गया खुलासा, जानिए कौन है यह खूबसूरत लड़की?

Categories: Bihar News

Bihar Politics: RSS को लेकर ये क्या कह गए शिवानंद तिवारी? हो सकता है सियासी बवाल; 400 सीट को लेकर भी दिया बयान

June 27, 2024 - 1:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लालू यादव (Lalu Yadav) के करीबी दोस्त शिवानंद तिवारी (Shivanand Tiwari) ने कहा है कि आपातकाल निश्चय ही भारतीय लोकतंत्र पर धब्बा था। लेकिन, आज जो देश में चल रहा है, वह क्या है। उन्होंने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि आपातकाल हटने के बाद इंदिरा गांधी को 1977 का चुनाव तक हारना पड़ा था। लेकिन, उस दौरान आरएसएस की क्या भूमिका थी, इसे भी ओझल नहीं किया जा सकता।

शिवानंद तिवारी ने बताया-इमरजेंसी के बाद RSS ने क्या किया

आपातकाल हटने के बाद जन समर्थन प्राप्त करने के लिए इंदिरा गांधी ने 20 सूत्री कार्यक्रम घोषित किए। उस दौर के संघ प्रमुख बाला साहेब देवरस ने इंदिरा गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि वे 20 सूत्री कार्यक्रम से पूर्णतया सहमत हैं। अगर सरकार संघ पर से प्रतिबंध हटा लेती है और हमारे स्वयंसेवकों को रिहा कर देती है तो हम पूरे मन और निष्ठा से 20 सूत्री कार्यक्रम के समर्थन में अभियान चलाएंगे।

जो आपातकाल की निंदा कर रहे, उनकी पोल खुल जाएगी: शिवानंद तिवारी

उन्होंने कहा कि आपातकाल में जेल से रिहाई के लिए कितने लोगों ने माफीनामा लिखा, इसकी भी जांच की जाए तो जो लोग आज आपातकाल की निंदा कर रहे हैं उनकी कलई खुल जाएगी। शिवानंद ने कहा कि आज क्या हो रहा है। अपने विरोधियों को डराने के लिए सरकार ईडी, सीबीआइ और आयकर वालों को नोटिस भेज रही है।

400 सीटों की मांग संविधान बदलने के लिए किया जा रहा था: शिवानंद तिवारी

प्रधानमंत्री सहित अन्य नफरत फैला रहे हैं। चार सौ सीटों की मांग इसलिए हो रही थी, ताकि संविधान बदल कर देश को हिंदू राष्ट्र बनाया जा सके। लेकिन, देश के गरीब-गुरबा लाखों लोग बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: ये 6 दिग्गज लिख रहे प्रशांत किशोर की सियासी पटकथा, कोई पूर्व IAS तो कोई रह चुके हैं IPS

Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, सियासत हुई तेज; अब क्या करेगी RJD?

Categories: Bihar News

Bihar Crime News: पीड़ितों की शिकायत नहीं सुनी तो SSP ने लिया बड़ा एक्शन, पटना में दो थानेदार को कर दिया सस्पेंड

June 27, 2024 - 12:55pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Crime News यौन शोषण के मामले में पीड़िता की गुहार को नजरअंदाज करना और केस दर्ज करने की बजाए उसे चार दिनों तक थाने का चक्कर लगवाने वाले वाले राकृष्णानगर के थानेदार की थानेदारी चली गई।

इसी तरह आटो में पाकेटमारी की शिकायत पर पीड़ित से सीमा क्षेत्र नापवाने बेउर के थानाध्यक्ष खुद ही नप गए। एसएसपी राजीव मिश्रा ने दोनों मामलों में जांच रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को बेउर थानेदार सुनील कुमार और रामकृष्णानगर के थानाध्यक्ष कृष्णचंद्र भारती को निलंबित कर दिया है।

शिकायत मिली तो संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई तय- एसएसपी

अब इन दोनों थानेदार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी ने कहा कि इस तरह के मामले में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिकायत मिली तो संबंधित थाने के पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई तय है। बीते दिनों एक युवती यौन शोषण की शिकायत लेकर रामकृष्णनगर थाना पहुंची।

लोक-लाज के भय से गुहार लगाई थी कि पुलिस उनके घर तक नहीं जाए। पीड़िता द्वारा गुहार लगाने के बाद भी नाम और पता सत्यापन करने के नाम पर पीड़िता दौड़ाते रही। पुलिस केस दर्ज करने की बजाए पीड़िता को चार दिनों दौड़ाते रही। इसकी शिकायत एएसपी सदर तक पहुंच गई।

थानेदार से मांगा गया स्पष्टीकरण 

मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके द्वारा संबंधित थानेदार से स्पष्टीकरण मांगा गया, जिसमें संतोषजनक जवाब नहीं मिला। उन्हें इसकी रिपोर्ट वरीय पुलिस अधिकारी को दी। जांच रिपोर्ट आने के बाद रामकृष्णानगर थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया। इसी तरह बेउर थाना क्षेत्र में ऑटो सवार एक व्यक्ति के साथ पॉकेटमारी हो गई।

पीड़ित केस दर्ज कराने के लिए बेउर थाना गया। केस दर्ज करने की बजाए पुलिस उन्हें नौ दिनों तक दौड़ाते रही। बाद उन्हें घटनास्थल गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का बताते हुए उसे वापस भेज दिया गया।

इस बात की शिकायत वरीय पुलिस अधिकारी तक पहुंच गई। मामले की जांच हुई तो पीड़ित द्वारा जो भी आरोप लगाए गए थे वह सत्य पाया गया। इसके आधार पर बेउर के थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया।

यह भी पढ़ें-

3 बच्चों की मां प्रेमी के साथ चौथी बार हुई फरार, फरियाद लेकर थाने पहुंचा ससुर; पुलिस ने कही ये बात

Cyber ​​Crime News: पैसा डबल कराने के चक्कर में लुट गए मास्टर साहब! साइबर अपराधियों ने लगा दिया 15 लाख का चूना

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'इसकी गारंटी यमराज भी नहीं दे सकते', नीतीश कुमार पर बुरी तरह भड़के तेजस्वी; सियासत हुई तेज

June 27, 2024 - 9:58am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: बिहार में लगातार बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट डालकर हाल में हुए अपराध की लिस्ट बनाकर नीतीश कुमार से तीखे सवाल पूछे हैं।

बिहार में अपराध की गारंटी यमराज भी नहीं ले सकते: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने जिस अंदाज में पोस्ट किया है, उसके बाद सियासत तेज हो गई है। तेजस्वी यादव ने लिखा कि ट्रबल इंजन सरकार में डबल अपराध के डरावने नजारे! बिहार में सरकारी अपराधी कब, किसे, कहां, क्यों और कैसे मार दें, इसकी गारंटी यमराज भी नहीं दे सकते। मुख्यमंत्री जी से इस मंगलमय जंगलराज पर सवाल करना भी अपराध की श्रेणी में आता है।

तेजस्वी ने पिछले कुछ दिनों में हुए अपराध की लिस्ट गिनवाईं

तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पिछले कुछ दिनों में हुए अपराध की लिस्ट भी गिनवाई है। तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले दिनों पटना में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं बेगूसराय में अपराधियों ने युवक की हत्या कर दी।

वहीं हाजीपुर में सब्जी खरीदने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाढ़ के पंडारक में जीविका दीदी से छेड़खानी के बाद 75 हजार रुपये छीने। पटना में भाजपा नेता का बेटा हुआ लापता। पूर्णिया में बमबाजी और 4 घरों में डकैती की गई।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: ये 6 दिग्गज लिख रहे प्रशांत किशोर की सियासी पटकथा, कोई पूर्व IAS तो कोई रह चुके हैं IPS

Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, सियासत हुई तेज; अब क्या करेगी RJD?

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar