Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 1 hour 32 min ago

Bihar News: परीक्षा समिति और BPSC को हलफनामा दायर करने का आदेश, 2 सप्ताह में देना होगा जवाब; पढ़ें पूरा मामला

June 27, 2024 - 9:12am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: संगीत विषय में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा, 2023 (एसटीईटी) के परिणाम को रद्द करने को लेकर दायर याचिका पर पटना हाई कोर्ट ने बिहार स्कूल परीक्षा समिति (बीएसईबी) एवं बिहार लोकसेवा आयोग (बीपीएससी) को दो सप्ताह के भीतर जवाबी हलफनामा दायर करने का आदेश दिया है।

प्रश्नपत्र गलत होने की शिकायत

न्यायाधीश अंजनी कुमार शरण की एकल पीठ ने प्रतिमा कुमारी एवं अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए उक्त आदेश दिया।याचिकाकर्ताओं का कहना है कि बीएसईबी द्वारा विज्ञापन संख्या पी.आर.224/2023 के तहत संगीत विषय में दिनांक 10.09.23 एवं 11.09.23 को आयोजित की गई परीक्षा में कुल 16 प्रश्न या तो गलत थे या उनके संबंधित उत्तर गलत थे।

वहीं उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा में कुल आठ प्रश्न या तो गलत थे या उनके उत्तर गलत थे। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता जयवर्धन नारायण ने कोर्ट को बताया कि उपरोक्त एसटीईटी, 2023 में उपस्थित होने और अर्हता प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी मध्य, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्तर में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र हो सकते हैं, जो बीपीएससी द्वारा आयोजित की जाएगी।

याचिका में की गई ये मांग

Bihar News: याचिका द्वारा बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक (टीआरई-2) द्वारा जारी विज्ञापन संख्या 27/2023 को रद्द करने और विभिन्न विषयों और विभिन्न स्तरों और वर्ग के तहत स्कूल शिक्षकों के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित करने पर रोक लगाने की भी मांग की गई है। इस मामले में बीएसईबी का पक्ष अधिवक्ता सत्यवीर भारती, राज्य सरकार का पक्ष प्रशांत प्रताप और बीपीएससी का प्रतिनिधित्व संजय पांडे ने रखा।

 ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: ये 6 दिग्गज लिख रहे प्रशांत किशोर की सियासी पटकथा, कोई पूर्व IAS तो कोई रह चुके हैं IPS

Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने कह दी लालू के दिल पर चोट लगने वाली बात, सियासत हुई तेज; अब क्या करेगी RJD?

Categories: Bihar News

I.N.D.I.A में पड़ जाएगी फूट? नीतीश कुमार की पार्टी ने किया बड़ा दावा, कांग्रेस की बढ़ेगी टेंशन!

June 27, 2024 - 9:00am

डिजिटल डेस्क, पटना। आईएनडीआईए द्वारा वोट डिवीजन की मांग नहीं करने पर अब सियासत भी तेज हो गई है। नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने दावा किया है कि विपक्ष को पता था कि उसके पास नंबर नहीं है। यदि ये वोट डिवीजन की मांग करते तो इससे उनके अंदर की जो गांठें हैं, वह भी उजागर हो जातीं।

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के फ्लोर प्रबंधन की खामियां एक दिन पहले ही दिख गई थीं, जब टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी का बयान सामने आया। जयराम रमेश का कहना था कि उन्होंने मत विभाजन के लिए नहीं कहा था। जबकि, अभिषेक बनर्जी का कहना था कि उन्होंने इसके लिए कहा था।

कांग्रेस को चुनौती देंगी टीएमसी, आप जैसी पार्टियां 

राजीव रंजन ने कहा कि गठबंधन (आईएनडीआईए) के अंदर की गांठें अब बाहर आने लगी हैं। अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो टीएमसी और आम आदमी पार्टी जैसी पार्टियां इनके लिए (कांग्रेस) भविष्य में काफी चुनौतियों खड़ी करेंगी।

के. सुरेश के नाम पर टीएमसी ने बनाई दूरी

बता दें कि स्पीकर पद के लिए आईएनडीआईए के प्रमुख घटक दलों कांग्रेस, एसपी, डीएमके, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी ने के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव पेश किया, लेकिन टीएमसी ने इससे दूर रही। वहीं, एनडीए की तरफ से पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे प्रोटेम स्पीकर ने ध्वनि मत से पारित कर दिया।

टीएमसी ने क्या बनाई दूरी?

टीएमसी की शिकायत थी कि के. सुरेश के नाम को लेकर उससे सलाह नहीं की गई। कांग्रेस ने जब मनाने की कोशिश की, लेकिन शायद बात नहीं बन पाई।

जयराम रमेश और अभिषेक बनर्जी ने क्या कहा?

एक तरफ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि आईएनडीआईए ने स्पीकर पद के लिए के. सुरेश का नाम प्रस्तावित करके लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया है। आईएनडीआईए वोट डिवीजन के लिए दबाव डाल सकती थी, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया।

वहीं, टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कई सांसदों द्वारा वोटिंग की मांग की गई थी, लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने वोट डिवीजन की अनुमति नहीं दी, क्योंकि उनके पास चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त नंबर नहीं था।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: अब नीतीश कुमार नहीं रहे बड़े भाई, BJP ने दोनों सदनों में कर दिया 'खेला'; बदल गया नंबर गेम

Rahul Gandhi के नेता प्रतिपक्ष बनने से बिहार कांग्रेस प्रमुख गदगद, सीधे PM का नाम लेकर कहा- भूलना नहीं चाहिए कि...

Categories: Bihar News

पटना यूनिवर्सिटी में 3 राउंड के नामांकन के बाद भी 32% सीटें खाली, अब स्पॉट राउंड से होगा नामांकन; यहां करें आवेदन

June 27, 2024 - 8:02am

जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय में स्नातक कोर्स में नामांकन के लिए तीन चरणों के बाद भी 32 प्रतिशत से अधिक सीटें रिक्त हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार, स्नातक रेगुलर व वोकेशनल कोर्स के लिए चार हजार 531 सीटें चिह्नित हैं, इसमें तीन हजार 75 पर ही नामांकन हो सका है।

डीएसडब्ल्यू प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि तीन चरणों की मेरिट लिस्ट जारी करने के बाद रिक्त एक हजार 456 सीटों पर नामांकन अब स्पॉट राउंड के माध्यम से होगा। इसकी विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

स्नातक रेगुलर पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 और स्नातक सेल्फ फाइनेंस्ड कोर्स 2024-27 में नामांकन से छूटे हुए अभ्यर्थी 27 से 30 जून तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.pup.ac.in पर अपने लॉगइन आइडी से आवेदन में त्रुटि होने पर उसमें सुधार कर सकते हैं। साथ ही, रिक्त सीटों के विरुद्ध अपने विषयों और कॉलेजों के विकल्प भरकर स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।

1 जुलाई को जारी होगी स्पॉट राउंड की मेरिट लिस्ट

डीएसडब्ल्यू ने स्पष्ट किया है कि स्पॉट राउंड में वही विद्यार्थी शामिल होंगे, जिन्होंने पीयू में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। स्पॉट राउंड की मेरिट लिस्ट एक जुलाई को जारी की जाएगी।

चयनित अभ्यर्थी नामांकन शुल्क ऑनलाइन जमाकर उसकी प्राप्ति रसीद तथा अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करेंगे। इसके बाद सभी जरूरी मूल प्रमाण पत्रों और उसकी छायाप्रति के साथ आवंटित कॉलेज में जाकर दो, चार तथा पांच जुलाई को सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक नामांकन ले सकेंगे।

बीएन कॉलेज में विषयवार रिक्त सीटें

इकोनामिक्स में 16, अंग्रेजी में 21, भूगोल में नौ, हिंदी में 11, इतिहास में 14, मैथिली में छह, गणित में 16, दर्शनशास्त्र में 15, राजनीति विज्ञान में 10, मनोविज्ञान में 16, संस्कृत में 16, समाजशास्त्र में 11, सांख्यिकी में 13, उर्दू में छह, बाटनी में 14, केमिस्ट्री में 13, भूगर्भशास्त्र में पांच, जूलाजी में 15, भौतिकी में 32 सीटें हैं।

मगध महिला कॉलेज

इकोनामिक्स में 11, अंग्रेजी में सात, हिंदी में तीन, इतिहास में छह, मैथिली में नौ, गणित में तीन, म्यूजिक में पांच, फारसी में नौ, दर्शनशास्त्र में आठ, राजनीति विज्ञान में छह, मनोविज्ञान में 12, कामर्स सेल्फ फाइनांस में 124, बाटनी में 11, केमिस्ट्री में 12 व सांख्यिकी में नौ।

पटना कॉलेज

अरबी में सात, बांग्ला में छह, मैथिली में नौ, इकोनामिक्स में 24, अंग्रेजी में 16, भूगोल में 16, इतिहास में नौ, गणित में 15, राजनीति विज्ञान में 11, मनोविज्ञान में 24, संस्कृत में 11, समाजशास्त्र में 14 आदि।

पटना साइंस कॉलेज

बाटनी में 22, केमिस्ट्री में 20, भूगर्भ शास्त्र में 16, जूलाजी में 13, केमिस्ट्री में 16, गणित में 18, भौतिकी में 30, सांख्यिकी में 19 सीटें रिक्त हैं।

यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak Case: नीट मामले में ताबड़तोड़ एक्शन, संजीव मुखिया और यादवेंदु के घर पहुंची CBI; मां से हुई पूछताछ

Bihar School Timing: बिहार में 1 जुलाई से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, अब 4.30 बजे होगी शिक्षकों की छुट्टी

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 3 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, लोगों को सावधान रहने की सलाह; पढ़ें मौसम का हाल

June 27, 2024 - 7:53am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: दक्षिण-पश्चिम मानसून पटना समेत प्रदेश के सभी हिस्सों में अगले दो से तीन दिनों के दौरान पहुंचने के आसार है। अगले दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश के सभी हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को पटना सहित दक्षिणी व उत्तरी भागों के अधिसंख्य जिलों में गरज-तड़क के साथ हवा की तेज रफ्तार व कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। बादलों की आवाजाही बने होने के कारण तापमान सामान्य बना रहेगा।

बिहार के तीन जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट

जबकि, उत्तरी भागों के तराई वाले इलाकों में सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिले में मूसलाधार बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर सामान्य वर्षा के आसार हैं।

बुधवार को पटना सहित 26 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। राजधानी के अधिकतम तापमान में 2.3 डिग्री गिरावट के साथ 33.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जबकि, 39.2 डिग्री सेल्सियस के साथ जमुई में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान किशनगंज, अररिया, सुपौल, सीतामढ़ी व रोहतास में वर्षा दर्ज की गई।

किशनगंज जिले के बहादुरगंज में 280.4 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। रोहतास इंद्रपुरी में 36.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई। बुधवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण मौसम सामान्य बना रहा।

इन स्थानों पर दर्ज की गई वर्षा 

Bihar News: किशनगंज जिले के दिघलबैंक में 116.2 मिमी, तैबपुर में 85.6 मिमी, ठाकुरगंज में 77.2 मिमी, किशनगंज में 62.4 मिमी, फारबिसगंज में 55.4 मिमी, सुपौल के भीमनगर में 54.6 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 50.2 मिमी, अररिया के सिकटी में 46.2 मिमी, पूर्वी चंपारण के ढाका में 45.2 मिमी, भागलपुर के सुल्तानगंज में 43.2 मिमी, सीतामढ़ी के ढेंगराब्रिज में 42.0 मिमी, किशनगंज के गलगलिया में 40.4 मिमी एवं रोहतास के इंद्रपुरी में 36.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों के तापमान में गिरावट 

शहर गिरावट तापमान

पटना 2.3 33.7

गया 1.8 38.5

भागलपुर 1.4 36.6

मुजफ्फरपुर 4.0 30.2

औरंगाबाद 4.9 36.6

डेहरी 1.7 38.8

अरवल 2.1 37.9

सासाराम 3.7 36.0

बक्सर 4.5 34.2

भोजपुर 3.5 36.4

(अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में)

ये भी पढ़ें

Monsoon in Bihar बिहार में मानसून देरी से क्यों आया? सामने आई ये वजह; बीते 10 साल में रहा यह हाल

Bihar News: बिहार में मंडराया बाढ़ का खतरा, महानदी और गंगा नदी में बढ़ा जलस्तर; कई गांवों के लोगों की बढ़ी टेंशन

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak Case: नीट मामले में ताबड़तोड़ एक्शन, संजीव मुखिया और यादवेंदु के घर पहुंची CBI; मां से हुई पूछताछ

June 26, 2024 - 10:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। NEET Paper Leak Case नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच आगे बढऩी शुरू हो गई है। नीट पेपर लीक मामले के दो आरोपियों को रिमांड पर लेने की अनुमति मिलने के बाद बुधवार को सीबीआई की दो अलग-अलग टीम इस मामले के आरोपी संजीव मुखिया और सिकंदर यादवेंदु के घर भी पहुंची।

संजीव मुखिया फिलहाल इस मामले में को-हेसिव लेकर फिलहाल गायब है। जबकि यादवेंदु जेल में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नालंदा के नगरनौसा स्थित संजीव मुखिया के घर पर जांच टीम को उसकी मां मिली। जिनसे संजीव मुखिया के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई।

सीबीआई टीम ने आशुतोष और मनीष के घर जाकर भी जानकारी प्राप्त की

बताया जाता है कि टीम के समक्ष उसकी मां ने स्वीकार किया कि बार-बार नसीहत देने के बाद भी संजीव की हरकतों में कोई बदलाव नहीं आया। मां से औपचारिक पूछताछ के बीच कुछ और जानकारी सीबीआई के हाथ लगी है। संजीव के घर के बाद जांच टीम ने इसी क्षेत्र में आशुतोष और मनीष के घर जाकर भी जानकारी प्राप्त की।

सीबीआइ की दूसरी टीम सिकंदर यादवेंदु के पैतृक घर समस्तीपुर के कुसहो थाना बिथान भी पहुंची। यहां सीबीआई टीम के अधिकारियों ने सिकंदर के घर के आसपास रहने वालों से सिकंदर की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहां से मिली जानकारी को आधार बनाकर सीबीआई अपनी जांच को और गति देगी।

यह भी पढ़ें-

NEET Paper Leak Case: सीबीआई की टीम अब पहुंची SBI बैंक, कइयों से की पूछताछ; मिले अहम सुराग

NEET Paper Leak: पेपर लीक मामले की जांच के लिए पटना पहुंचे CBI के और 3 अफसर, नई FIR दर्ज

Categories: Bihar News

Bihar School Timing: बिहार में 1 जुलाई से बदल जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, अब 4.30 बजे होगी शिक्षकों की छुट्टी

June 26, 2024 - 9:37pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar New School Timing एक जुलाई से राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के संचालन का समय बदल जाएगा। उस दिन से पूर्वाह्न 9 बजे से 4 बजे तक सभी विद्यालय चलेंगे। यह सभी प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों पर लागू होगा। संस्कृत विद्यालयों और मदरसों में भी यही समय सारणी लागू होगा।

मिशन दक्ष और विशेष कक्षाओं के बच्चों को छोड़ बाकी सभी छात्र-छात्राओं की छुट्टी अपराह्न 3.15 बजे होगी। अपराह्न 3.15 से 4 बजे तक मिशन दक्ष की कक्षाओं के साथ ही विशेष कक्षाएं संचालित होंगी। मिशन दक्ष एवं विशेष कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की छुट्टी अपराह्न चार बजे होगी। शिक्षकों को अपराह्न 4.30 बजे छुट्टी मिलेगी।

शिक्षकों को पूर्वाह्न नौ बजे के 10 मिनट पहले विद्यालयों में पहुंचना अनिवार्य होगा। इससे संबंधित आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा की ओर से बुधवार को सभी जिलों को जारी किया गया।

शिक्षा विभाग ने जारी किया टाइमटेबल

विभागीय आदेश के मुताबिक पूर्वाह्न नौ से 9.15 बजे तक प्रार्थना होगी, योगाभ्यास होगा, व्यायाम होगा एवं ड्रील होगी। 9.15 से 9.55 बजे तक पहली घंटी, 9.55 से 10.35 बजे तक दूसरी घंटी, 10.35 से 11.15 बजे तक तीसरी घंटी एवं 11.15 से 11.59 चौथी घंटी चलेगी।

11.55 से 12.35 बजे तक टिफिन की घंटी रहेगी। टिफिन की घंटी में ही बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसे जाएंगे। 12.35 से 1.15 बजे तक पांचवीं घंटी, 1.15 से 1.55 बजे तक छठी घंटी, 1.55 से 2.35 बजे तक सातवीं घंटी एवं 2.35 से 3.15 बजे तक आठवीं घंटी चलेगी।

अपराह्न 3.15 बजे छात्र-छात्राओं की छुट्टी हो जाएगी। अपराह्न 4 से 4.30 बजे तक पहली एवं दूसरी कक्षा के बच्चों को छोड़ कर बाकी सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का होमवर्क शिक्षक जांच करेंगे। पाठ-टीका तैयार करेंगे, मिशन दक्ष के बच्चों का प्रोफाइल तैयार करेंगे अभिभावकों के साथ बैठक (क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ शनिवार) आयोजित की जाएगी।

जिस माह में पांचवां शनिवार होगा, उस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा और पिछले सभी शनिवारों को बच्चों द्वारा निर्मित सभी सामग्रियों गतिविधियों की प्रदर्शनी होगी और उसका मूल्यांकन होगा।

निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के अनुपालन में प्रति सप्ताह शिक्षकों की न्यूनतम 45 घंटे की कार्यावधि निर्धारित है। प्रत्येक शिक्षक को सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन 7.5 घंटे की न्यूनतम कार्यावधि का अनुपालन करना अनिवार्य किया गया है।

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: अब नीतीश कुमार नहीं रहे बड़े भाई, BJP ने दोनों सदनों में कर दिया 'खेला'; बदल गया नंबर गेम

ये भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri 2024: फुल एक्शन मोड में नीतीश कुमार, अगस्त में 3 लाख युवाओं को नौकरी देने की तैयारी

Categories: Bihar News

Bihar Politics: अब नीतीश कुमार नहीं रहे बड़े भाई, BJP ने दोनों सदनों में कर दिया 'खेला'; बदल गया नंबर गेम

June 26, 2024 - 9:02pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Assembly And Vidhan Parishad Seats विधान मंडल में सर्वाधिक सदस्यों की संख्या के साथ ही भाजपा की हनक बढ़ने लगी है। अब विधानसभा में 78 विधायक एवं विधान परिषद में 24 सदस्यों की संख्या होने के साथ ही दोनों सदन के शीर्ष पद पर भाजपा का कब्जा हो गया है।

विधानसभा अध्यक्ष एवं विधान परिषद के सभापति पद पर भाजपा ने क्रमश: राजद के आधार वोट बैंक वाले नेताओं को बैठाकर 2025 के विधानसभा चुनाव को साधने की जुगत में जुट गई है। सीधे तौर पर 14 प्रतिशत आबादी वाले यादव समुदाय के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव को विधानसभा अध्यक्ष बनाकर दूरगामी संदेश दिया था।

अब शाहाबाद एवं मगध की हार के बाद विधान परिषद में राजपूत समुदाय के अवधेश नारायण सिंह को सभापति बनाकर पार्टी के रणनीतिकारों ने दूरगामी संदेश देने की पहल की है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा में भाजपा शाहाबाद एवं मगध मिलाकर पांच सीटें हार गई है।

जानिए क्यों बदली स्थिति

लोकसभा चुनाव में राजद के तीन विधायकों के सांसद बनने और विधानसभा से त्यागपत्र देने के बाद राजद ने बड़ी पार्टी की हैसियत खो दी है। अब दोनों सदनों में भाजपा ही सिरमौर है। दोनों सदनों के आसन पर भी भाजपा विराजमान है और बड़ी पार्टी के रूप में सदन में अधिक समय का हकदार बन गई है।

सदन प्रमुख की बात करें तो विधान सभा में नंद किशोर यादव अध्यक्ष हैं तो विधान परिषद में अवधेश नारायण सिंह कार्यकारी सभापति हैं। लोकसभा चुनाव में विधान मंडल के पांच सदस्य सांसद बन गए हैं। इसमें विधानसभा के चार एवं विधान परिषद के एक सदस्य सम्मिलित हैं।

सुरेंद्र प्रसाद यादव (गया), सुधाकर सिंह (बक्सर), सुदामा प्रसाद (आरा), जीतनराम मांझी (गया) और देवेश चंद्र ठाकुर (सीतामढ़ी) से लोकसभा के लिए चुने गए हैं। इन सदस्यों के इस्तीफे के कारण दोनों सदन में दलगत संख्या में फेरबदल हुआ है। आने वाले दिनों में राजद सदस्यों की संख्या और घट सकती है।

विधान सभा के संदर्भ में बता दें कि कुछ सदस्यों के खिलाफ दल बदल कानून के तहत कार्रवाई विचाराधीन है। इसलिए उन्हें अभी मूल पार्टी के सदस्य के रूप में ही गिन रहे हैं। बजट सत्र के दौरान सदन में पाला बदलने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

आगे कार्रवाई की उम्मीद भी नहीं दिख रही है। वैसे विधान सभा की रुपौली और विधान परिषद की विधान सभा कोटे की एक सीट के लिए चुनाव प्रक्रियाधीन है।

विधानसभा में भाजपा के सर्वाधिक 78 विधायक

विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या 78 है। 77 विधायकों के साथ राजद दूसरी एवं जदयू 44 विधायकों के साथ तीसरी बड़ी पार्टी है। विधान सभा में कांग्रेस के 19, माले के 11, हम के तीन, सीपीआइ के दो, सीपीएम के दो, एआइएमआइएम के एक और निर्दलीय एक सदस्य हैं।

इधर, विधान परिषद में 24 सदस्यों के साथ भाजपा सबसे बड़ी, जबकि 21 सदस्यों के साथ जदयू दूसरी बड़ी पार्टी बन गई है। राजद के 15, कांग्रेस के तीन, सीपीआइ, हम, लोजपा और माले के एक-एक सदस्य हैं। वहीं, निर्दलीय छह हैं। परिषद की दो सीट रिक्त है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार की कृपा से...', तेजस्वी यादव के लिए ये क्या बोल गए JDU नेता; सियासी पारा हाई!

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीट पेपर लीक मामले में...', नीतीश कुमार के मंत्री का क्लियर कट जवाब; तेजस्वी का फिर लिया नाम

Categories: Bihar News

Rahul Gandhi के नेता प्रतिपक्ष बनने से बिहार कांग्रेस प्रमुख गदगद, सीधे PM का नाम लेकर कहा- भूलना नहीं चाहिए कि...

June 26, 2024 - 8:34pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने शुभकामना प्रकट की है।

अपने संदेश में उन्होंने कहा कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस एक अलग तेवर के साथ उभरी है और उन्हें नेता प्रतिपक्ष के रूप में पाकर विपक्षी राजनीति का नया कलेवर देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के लिए विपक्ष को दबाना-सताना असंभव होगा। संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए राहुल नया मापदंड स्थापित करेंगे, ऐसा विश्वास है।

इस पद पर रहना लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण- अखिलेश

Bihar Congress अखिलेश ने कहा कि आईएनडीआईए के शक्तिशाली होने का श्रेय राहुल को जाता है। अपनी निर्भीकता, स्पष्टवादिता व दूरदर्शी दृष्टिकोण से वे राष्ट्रीय नायक के रूप में उभरे हैं। चुनाव से स्थापित हो गया है कि उनकी बातों का जनमानस पर गहरा असर होता है। हमें नहीं भूलना चाहिए कि नेता प्रतिपक्ष एक संवैधानिक पद है।

उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों के सर्वोच्च पदों पर नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष की सहमति भी आवश्यक होती है। इसलिए राहुल जैसे सूझ-बूझ वाले एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर मौलिक दृष्टिकोण रखने वाले व्यक्ति का इस पद पर रहना लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है।

इसके अलावा बधाई व शुभकामना देते हुए विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक हरखू झा आदि ने आशा प्रकट की है कि राहुल के नेतृत्व में जनहित के मुद्दों पर विपक्ष संसद में सदैव मुखर रहेगा। 

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: 'जनता मुझे नहीं छोड़ेगी...', नीतीश सरकार के मंत्री को अचानक क्यों कहनी पड़ी ये बात; सियासत तेज

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार की कृपा से...', तेजस्वी यादव के लिए ये क्या बोल गए JDU नेता; सियासी पारा हाई!

Categories: Bihar News

Bihar Sarkari Naukri 2024: फुल एक्शन मोड में नीतीश कुमार, अगस्त में 3 लाख युवाओं को नौकरी देने की तैयारी

June 26, 2024 - 8:10pm

दीनानाथ साहनी, पटना। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 12 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी देने की घोषणा पर अमल तेजी से शुरू हो गया है। इससे जुड़ी संचिकाएं सरकारी महकमों में तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं।

मुख्यमंत्री के अधीन सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से रिक्तियों के आधार पर रोस्टर क्लियरेंस कर जल्द से जल्द सूचनाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि अगस्त में 3 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी संबंधी नियुक्ति पत्र दी जा सके।

इसमें विभिन्न आयोगों को 2 लाख 27 नियुक्तियों संबंधी भेजी गई अधियाचना संबंधी नियुक्तियां भी शामिल हैं। बिहार सरकार के मुख्य सचिव स्तर के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि नीतीश सरकार के मिशन नौकरी के तहत बारह लाख लोगों को नौकरी देने के अभियान पर काम तेज हो गया है। साथ ही रोजगार दिए जाने के लक्ष्य को पूरा करने को लेकर भी मिशन मोड में काम तेजी से शुरू है।

मुख्यमंत्री की घोषणा के आलोक में समारोह में बांटे जाएंगे नियुक्ति पत्र

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 17 जून को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सालभर के अंदर बारह लाख सरकारी नौकरी देने की बड़ी घोषणा की थी। तब से तमाम विभागों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्तियों का ब्यौरा जुटाने और रोस्टर क्लियरेंस की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से सभी विभागों से रोस्टर क्लियरेंस की सूचनाएं जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है। वहीं नियमित नियुक्ति के लिए प्रपत्र ए तथा संविदा पर कार्यरत कर्मी और स्वीकृत पद की सूचना प्रपत्र बी में देने का निर्देश दिया गया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा बताया गया है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप राजधानी पटना में एक समारोह में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे। उस दिन इसी तरह के समारोह जिला मुख्यालयों में होंगे, जिसमें नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग ने विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव तथा को यह निर्देश भी दिया है कि सरकार के रोजगार सृजन एवं नियोजन के संकल्प को पूरा करने हेतु त्वरित गति से कार्य करते रहें। इस कार्यों की निरंतर समीक्षा मुख्य सचिव स्वयं कर रहे हैं।

प्रमुख विभागों में इस प्रकार हैं रिक्तियां

शिक्षा विभाग में 2 लाख 17 हजार, स्वास्थ्य विभाग में 65 हजार, गृह विभाग में 42 हजार, राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 15214, ग्रामीण विकास विभाग में 12 हजार, समाज कल्याण विभाग में 11 हजार, लघु जल संसाधन विभाग में 7568, ऊर्जा विभाग में 5600, श्रम संसाधन विभाग में 5238, पशुपालन में 4912, सामान्य प्रशासन में 3845, भवन निर्माण में 3800, ग्रामीण कार्य विभाग में 3346, योजना और विकास विभाग में 3100, परिवहन विभाग में 7600, जल संसाधन विभाग में 13 हजार, पथ निर्माण विभाग में 2543 पद रिक्त हैं।

वहीं, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में 7200, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग में 6689, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग में 6458, कृषि विभाग में 3123, सहकारिता विभाग में 2200 पद रिक्त हैं। रोस्टर क्लियरेंस के बाद विभागों के रिक्तियों की संख्या में कुछ बदलाव संभव है।

तीन को बापू सभागार में 10 हजार लोगों को देंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 3 जुलाई को राजधानी पटना के बापू सभागार में दस हजार लोगों के बीच नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधीन होने वाली इन नियुक्तियों में चार तरह के पद हैं। इनमें विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष कानूनगो, लिपिक और बंदोबस्त पदाधिकारी के पद सम्मिलित हैं।

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak Case: नीट मामले में बिहार से बड़ी खबर, CBI को मिली 2 आरोपियों की रिमांड; अब खुलेंगे राज!

ये भी पढ़ें- सियालदह-गोरखपुर और हावड़ा-रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन रहेगा जारी, पढ़ें पूरी डिटेल

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'जनता मुझे नहीं छोड़ेगी...', नीतीश सरकार के मंत्री को अचानक क्यों कहनी पड़ी ये बात? सियासत तेज

June 26, 2024 - 7:52pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Politics News Hindi पटना नगर निगम सुविधा बढ़ा दें और नागरिक परेशान रहें। यह बर्दास्त नहीं होगा। जनता मुझे नहीं छोड़ेगी। उनकी शिकायतों का त्वरित गति से दूर करके पटना नगर निगम विश्वास जीते। हम भी पटना के हैं। नागरिक परेशान होंगे तो किसी को चैन से नहीं रहने देंगे। रात में जगेंगे और सबको जगाएंगे। नाला उड़ाही से मैं संतुष्ट नहीं हूं।

उक्त बातें नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन (Nitin Nabin) बुधवार को पटना नगर निगम मुख्यालय मौर्यालोक से निगम के सभी 75 वार्डों के 19 जोन के लिए 19 क्विक रिस्पास टीम को हरी झंडी दिखाते हुए कहीं।

इस अवसर पर मंत्री ने ऑनलाइन ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट और घर बैठे शिकायत दर्ज कराने के लिए चैटबाट का लोकार्पण किए। निगम मुख्यालय में स्थित नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर कार्य कर रहे कर्मियों से सुविधा में वृद्धि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

मंत्री (JDU Minister) ने कहा कि टीम वर्क के साथ कार्य करें। सभी अधिकारी तीन घंटे तक क्षेत्र में भ्रमण करें। वार्ड पार्षद जनप्रतिनिधी होते हैं। उनके साथ समस्याओं पर चर्चा हो और उसे दूर किया जाए। उनके पास समस्या और समाधान का रास्ता है।

उन्होंने कहा कि फंड की कमी नहीं होने दी जाएगी। पटना को सुंदर बनाने में पटनावासी का साथ लें। इस वर्ष पटनावासी उम्मीद रखे हुए हैं कि जलजमाव नहीं होगा। पांच घंटे से अधिक देर तक जल जमाव नहीं होना चाहिए।

इस अवसर पर महापौर सीता साहू ने कहा कि पटना को जलजमाव से राहत दिलाने की तैयारी कर ली गई है। पिछले वर्ष कुछ स्थानों पर जलजमाव हुआ था, उसमें बड़े पैमाने पर सुधार आएगा।

इस अवसर पर उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी ने कहा कि क्यूआरटी के सक्रियता के कारण शहरवासियों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।

नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि पटना नगर निगम तकनीक को आगे बढ़ाकर उनकी समस्याओं के समाधान में लगा हुआ है। जलनिकासी की तैयारी कर ली गई है। शहरवासियों को राहत मिलेगी। सशक्त स्थायी समिति के सदस्य डॉ. आशीष कुमार सिन्हा और इंद्रदीप चंद्रवंशी सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे।

मिलेगा ऑनलाइन ऑक्युपेंसी प्रमाण पत्र

पटना नगर निगम (Patna Nagar Nigam) द्वारा पहली बार बिल्डरों के लिए ऑनलाइन अधिभोग सह सम्पत्ति स्व-कर निर्धारण की सुविधा नगर निगम के पोर्टल पर मिलने लगी।

बिल्डर पटना नगर निगम के पोर्टल पर जाकर अधिभोग प्रमाणपत्र प्रक्रिया के साथ-साथ संपत्ति का ऑनलाइन स्व- कर निर्धारण कर सकते हैं। इस सुविधा ने पटना नगर निगम के वार्षिक 10 करोड़ राजस्व में वृद्धि की संभावनाएं जताई गई।

वाट्सअप चैटबोट से सीधे करें शिकायत

पटना नगर निगम द्वारा आमजनों के लिए वाट्सअप चैटबोट की सुविधा दी गई है। इससे आमजन पटना नगर निगम एक नंबर 9264447449 पर Hi मैसेज करेंगे। शिकायतों की श्रेणी आ जाएगी। लोकेशन तथा शिकायत से संबंधित तस्वीर देनी पड़ेगी।

चैटबाट का कैसे करें इस्तेमाल
  • आमजन अपने व्हाट्सएप नंबर से 9264447449 पर सिर्फ Hi लिखेंगे।
  • Hi लिखने के साथ ही पसंदीदा भाषा चुनने का विकल्प सामने आता है।
  • भाषा का चुनाव करने के साथ ही सेवाओं की सूची खुलती है।
  • रजिस्टर कंप्लेंट
  • कूड़ा गाड़ी का लोकेशन देखें
  • पे योर प्रापर्टी टैक्स आदि आता है।
शिकायतों के प्रकार में
  • कूड़े का ढेर
  • स्ट्रीट लाइट
  • पानी लीकेज
  • खुले मैनहोल

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: पूरी तरह बदलने जा रहा बिहार, अधिकारियों के लिए सेट हुआ टारगेट; एक्शन में मंत्री नितिन नवीन

Bihar Politics: 'नीट पेपर लीक मामले में...', नीतीश कुमार के मंत्री का क्लियर कट जवाब; तेजस्वी का फिर लिया नाम

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak Case: नीट मामले में बिहार से बड़ी खबर, CBI को मिली 2 आरोपियों की रिमांड; अब खुलेंगे राज!

June 26, 2024 - 7:28pm

राज्य ब्यूरो, पटना। NEET UG Paper Leak Case नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच आगे बढ़नी शुरू हो गई है। एक ओर सीबीआई पेपर लीक के आरोपियों से बरामद मोबाइल, लैपटॉप समेत अन्य उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की प्रतीक्षा में है। तो दूसरी ओर आरोपियों से पूछताछ की कोशिशें भी शुरू हो गई है।

बुधवार को सीबीआई के आवेदन पर विचार करने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने दो आरोपियों बलदेव कुमार सिंह उर्फ चिंटू सिंह और मुकेश कुमार की रिमांड जांच एजेंसी को देने की स्वीकृति दे दी।

सीबीआई अब रिमांड पर लिए गए दोनों आरोपियों से पेपर लीक, सॉल्वर गैंग, अन्य आरोपी और अभ्यर्थियों तक उनकी पहुंच के बारे में राज उगलवाएगी।

सीबीआई आरोपियों से तीन दिनों तक करेगी पूछताछ

सीबीआई ने ईओयू की जांच के आधार पर गिरफ्तार किए गए आरोपी चंटू सिंह और मुकेश कुमार की रिमांड के लिए मंगलवार को ही सीबीआई की कोर्ट में आवेदन दिया था। जिस पर कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की।

सीबीआई के जज हर्षवर्धन सिंह ने वकील का पक्ष सुनने के बाद आरोपी चंटू सिंह और मुकेश कुमार को तीन दिनों के लिए सीबीआई को रिमांड पर देने का निर्णय सुनाया। चिंटू को झारखंड से गिरफ्तार किया गया था।

टैक्सी ड्राइवर मुकेश कुमार मुखिया संजीव सिंह का खास व्यक्ति है। मुकेश कुमार का काम उम्मीदवारों को लाने-ने जाने का था। ये दोनों आरोपी संजीव मुखिया के अहम लिंक हैं। सीबीआइ पूछताछ के क्रम में इनसे राज उगलवाने के पूरे प्रयास करेगी। रिमांड की यह अवधि बढ़ भी सकती है।

आरोपी-अभ्यर्थियों के फोन लोकेशन का मिलान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईओयू के सबूतों के आधार पर सीबीआइ नीट यूजी परीक्षा के अभ्यर्थियों और आरोपियों के फोन लोकेशन की जांच कर रही है। शुरुआत में आरोपी और अभ्यर्थियों के बीच क्या बातचीत हुई इसकी तह तक जाने की कोशिश में भी जांच टीम जुटी है।

जांच एजेंसी यह जानने की कोशिश में है कि पेपर लीक की घटना होने के छह महीने पूर्व तक आरोपियों की गतिविधियां क्या थी। उनकी किनसे मुलाकात हुई, वे कहां-कहा गए ये सारे तथ्य जुटाए जा रहे हैं। जो आरोपी बिहार में गिरफ्तार किए गए हैं उनका राजस्थान, झारखंड, गुजरात, महाराष्ट्र और यपी से गिरफ्तार आरोपियों से तो नहीं इसकी भी जांच हो रही है। इस सारी कवायद का मकसद लीक के मास्टर माइंड तक पहुंचना है।

जांच एजेंसी की तीन सदस्यीय टीम हजारीबाग पहुंची

दूसरी ओर नीट पेपर लीक मामले में जांच के लिए सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम के बुधवार को हजारीबाग पहुंचने की सूचना भी आई है। सीबीआइ टीम ने हजारीबाग में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसानउल हक से पूछताछ भी की है।

सूत्रों ने बताया एहसानउल हक जांच एजेंसी के अधिकांश सवालों का जवाब न में दे रहे थे। जिसके बाद जां टीम उन्हें स्कूल परिसर में भी लेकर गई और स्कूल परिसर में ही उनसे देर शाम तक पूछताछ जारी थी। पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारी मिलने की बात सूत्र बता रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीट पेपर लीक मामले में...', नीतीश कुमार के मंत्री का क्लियर कट जवाब; तेजस्वी का फिर लिया नाम

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार की कृपा से...', तेजस्वी यादव के लिए ये क्या बोल गए JDU नेता; सियासी पारा हाई!

Categories: Bihar News

Vivah Muhurat 2024: 28 जून को शुक्र का उदय, 9 जुलाई से वैवाहिक कार्यक्रम आरंभ; पढ़ें Marriage Dates

June 26, 2024 - 7:10pm

जागरण संवाददाता, पटना। धन, वैभव, प्रेम, सौंदर्य एवं सुख-समृद्धि के दाता शुक्र ग्रह 28 जून की शाम पश्चिम दिशा में उदय होंगे। आषाढ़ कृष्ण सप्तमी तिथि बुधवार को शुक्र ग्रह का उदय मिथुन राशि में हो रहा है। शुक्र के उदय होते ही विभिन्न राशियों पर प्रभाव पड़ेगा।

वहीं, शुक्र के उदय होने के 10 दिनों बाद से शादी-ब्याह समेत अन्य मांगलिक कार्य (Vivah Shubh Muhurat 2024) आरंभ हो जाएगा। ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त नौ जुलाई से आरंभ होकर 15 जुलाई तक है। इसके बाद चातुर्मास आरंभ हो जाएगा।

15 जुलाई के बाद से 15 नवंबर तक शादी-विवाह समेत अन्य मांगलिक कार्य पर विराम लगा रहेगा।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शादी-ब्याह के लिए शुभ मुहूर्त का होना जरूरी होता है। शुभ योग के लिए नौ ग्रहों में गुरु, शुक्र एवं सूर्य का शुभ व उदित होना जरूरी है। रवि-गुरु का संयोग सिद्धि दायक व शुभ फलदायी होता है। इन तिथियों पर विवाह को बेहद शुभ माना गया है।

वैवाहिक शुभ मुहूर्त

बनारसी पंचांग के अनुसार

  • जुलाई: 9,10,11,12,13,14,15
  • नवंबर: 16,17,22,23,24,25,26,28,29
  • दिसंबर: 2,3,4,5,9,10,11,14,15

मिथिला पंचांग के अनुसार

  • जुलाई: 10,11,12
  • नवंबर: 18,22,25,27
  • दिसंबर: 1,2,5,6,11
शुक्र के उदय होने पर राशियों पर प्रभाव
  • मेष : नए अवसर के आसार बनेंगे, धन की स्थिति में सुधार होगा।
  • वृष : सामाजिक संपर्क बढ़ेगा, सगे-संबंधी के सलाह लाभदायक होगा।
  • मिथुन : नए संपर्क बनेंगे, वर्चस्व में वृद्धि होगी।
  • कर्क : आमदनी में बढ़ोतरी होगी, मेहनत अधिक करना होगा।
  • कन्या : करियर में विकल्प के आसार हैं, नई जिम्मेदारी मिलेगी।
  • सिंह : अपने आप को निखारने का मौका मिलेगा, धन आगमन के आसार बनेंगे।
  • तुला : आर्थिक स्थिति में सुधार हाेगा, कुछ नया करने का अवसर मिलेगा।
  • वृश्चिक : बदलाव के तैयार रहे, तरक्की के नए अवसर मिलेगा।
  • धनु : बाहरी लोगों से मिलना लाभप्रद होगा, लक्ष्य को पूरा करेंगे।
  • मकर : बदलाव का समय है, धनागमन का योग बनेगा।
  • कुंभ : रचनात्मक क्रिया लाभ देगा, व्यक्तिगत विकास को बढ़ावा मिलेगा।
  • मीन : सुख सुविधा में वृद्धि होगी, अपनों का साथ मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2024 July: जुलाई महीने में ये 4 ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

ये भी पढ़ें- Ashadha Amavasya 2024: आषाढ़ अमावस्या पर करें ये टोटके, धन संबंधी और पितृ दोष की समस्या से मिलेगा छुटकारा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'नीतीश कुमार की कृपा से...', तेजस्वी यादव के लिए ये क्या बोल गए JDU नेता; सियासी पारा हाई!

June 26, 2024 - 6:57pm

राज्य ब्यूरो, पटना। JDU On Tejashwi Yadav जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम पर तेजस्वी यादव कब तक राजनीति करेंगे।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की कृपा से चंद महीनों का सत्ता सुख भोग लेने वाले तेजस्वी की आज भी उनके नाम के सहारे ही चल रहे हैं।

'नीतीश सरकार में गुजारे 17 महीनों...'

जदयू नेता ने कहा कि अभी भी उनका पूरा समय नीतीश सरकार में गुजारे 17 महीनों और उस दौरान हुए कामों की माला जपने में ही गुजर रहा है।

'तेजस्वी यादव कभी नहीं मानते कि उनके माता-पिता...'

राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव बोलते नहीं है, लेकिन वह भी दिल से मानते हैं कि उनके माता-पिता की सरकार जंगलराज के समान था, जिसमें सिर्फ उनके परिवार की संपत्ति और दुर्दांत अपराधियों का विकास हुआ। उन्हें पता है कि राजद राज की उपलब्धियों में सिर्फ घोटाला करना रहा है।

उन्होंने लिखा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि यदि राजद विकास में विश्वास रखती है तो अपने राज में हुए कामों की तुलना नीतीश सरकार के कामों से करने की हिम्मत वह लोग क्यों नहीं जुटा पाते?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीट पेपर लीक मामले में...', नीतीश कुमार के मंत्री का क्लियर कट जवाब; तेजस्वी का फिर लिया नाम

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak Case: 'आखिर नीट परीक्षा रद्द करने के लिए...', RJD का मोदी सरकार से तीखा सवाल

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'नीट पेपर लीक मामले में...', नीतीश कुमार के मंत्री का क्लियर कट जवाब; तेजस्वी का फिर लिया नाम

June 26, 2024 - 5:50pm

राज्य ब्यूरो, पटना। NEET Paper Leak Case ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नीट पेपर लीक मामले की जांच में जुटी एजेंसी पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से अपना काम कर रही है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई होगी। चाहे कोई कितना रसूख वाला होगा, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

बुधवार को उन्होंने प्रदेश जदयू कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से यह बात कही।

मंत्री ने सुनी आम लोगों की समस्याएं

इससे पहले, मंत्री श्रवण कुमार ने विभिन्न जिलों से आए आमलोगों की समस्याओं को सुना और फिर उसके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

इस मौके पर विधायक दामोदर रावत एवं ललित नारायण मंडल और प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद थे।

'नीतीश कुमार के निर्देश पर आम लोगों की समस्याओं के...'

मंत्री श्रवण कुमार ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर आम लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन होता है। जनता हमारे लिए सर्वोपरि है और अंतिम पायदान पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति से सीधा जुड़ाव हमारी सरकार की खासियत रही है।

विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा राज्य में जंगलराज के लगाए गए आरोप पर श्रवण कुमार ने कहा कि वे जनता का ध्यान भटकाने और टीआरपी हासिल करने के मकसद से ऐसी बेबुनियाद बातें करते हैं, लेकिन प्रदेश की जनता उनके बहकावे में नहीं आएगी।

ये भी पढे़ं- NEET Paper Leak Case: 'आखिर नीट परीक्षा रद्द करने के लिए...', RJD का मोदी सरकार से तीखा सवाल

ये भी पढे़ं- Bihar Politics: जीतन राम मांझी के बेटे ने NDA को दिए साफ संकेत, कहा- सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर...

Categories: Bihar News

Digital Health Yojana: नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा काम, BSNL के अलावा इन कंपनियों को भी दे दी ये जिम्मेदारी

June 26, 2024 - 2:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News In Hindi मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना के तहत चलने वाली भव्या (बिहार हेल्थ एप्लीकेशन विजनरी स्कीम फॉर ऑल) योजना के प्लेटफार्म पर अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक के आंकड़े बिना बाधा अपलोड होंगे।

असल में राज्य सरकार (Bihar Government Nitish Government) ने आंकड़े अपलोड करने के लिए बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) के अलावा वैकल्पिक इंटरनेट प्रदाता की सेवाएं लेने की भी अनुमति दे दी है।

जानकारी के अनुसार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालन निदेशक सुहर्ष भगत ने सरकार के निर्णय से सभी जिलों के सिविल सर्जनों को भी अवगत करा दिया है।

भव्या डिजिटल प्लेटफार्म पर जिला अस्पतालों के साथ ही अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक के सभी आंकड़े और रिपोर्ट अपलोड हो रही है।

अनुमंडलीय अस्पतालों में 20 एमबीपीएस की मिल रही स्पीड

आंकड़े बिना बाधा के अपलोड हो इसके लिए आवश्यक है कि इंटरनेट की निरंतरता बिना रुकावट बेहद आवश्यक होती है। इसी वजह से बीएसएनएल (BSNL) के अलावा इंटरनेट सेवा के दूसरे प्रदाताओं को भी योजना में शामिल करने की अनुमति दी गई है।

जानकारी के अनुसार, अभी बीएसएनएल जिला अस्पतालों को 110 एमबीपीसी की गति वाली सेवाएं दे रहा है। जबकि अनुमंडलीय अस्पतालों में 20 एमबीपीएस, रेफरल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 10-10 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड की व्यवस्था की गई है।

स्वास्थ्य समिति के आदेश के अनुसार बीएसएनएल के अलावा जिला अस्पताल में प्रति माह अधिकतम 2500 रुपये और अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महीने में ज्यादा से ज्यादा दो हजार रुपये वैकल्पिक इंटरनेट सेवा प्रदाता की सेवा लेने में खर्च कर सकेंगे। राशि का भुगतान अस्पताल अपने यहां गठित रोगी कल्याण समिति से कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें-

New Law: 1 जुलाई से लागू होने जा रहे तीन नए कानून, पढ़ें किनको होगा बड़ा फायदा? बढ़ेगा पुलिस का काम

Bihar News: पंचायतों व नगर निकायों में तीसरी बार उपचुनाव की तैयारी, इस आधार पर तैयार होगी मतदाता सूची

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak Case: 'आखिर नीट परीक्षा रद्द करने के लिए...', RJD का मोदी सरकार से तीखा सवाल

June 26, 2024 - 2:46pm

राज्य ब्यूरो, पटना। RJD On NEET Paper Leak Case राजद ने एक बार फिर मांग की है कि नीट यूजी की परीक्षा तत्काल प्रभाव से रद्द की जाए। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि नीट के आरोपियों की एक-एक कर तस्वीरें जारी की गई।

ईओयू ने अपनी जांच में पेपर लीक के पुख्ता प्रमाण दिए। सरकार को मजबूरी में आगे की जांच सीबीआई को सौंपनी पड़ी। बावजूद देश के शिक्षा मंत्री परीक्षा रद्द नहीं करना चाहते हैं। परीक्षा रद्द न करने के नए-नए तर्क किए जा रहे हैं।

शक्ति सिंह ने मांग की कि नीट यूजी की परीक्षा तत्काल रद्द हो नहीं तो राजद मजबूरी में सड़क पर उतर कर आंदोलन का बाध्य होगा।

देश में आज भी लागू है अघोषित आपातकाल : राजद

राजद विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद एवं प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने कहा है कि देश में आज भी आपातकाल लागू है, लेकिन वह अघोषित आपातकाल है।

दोनों नेताओं ने आपातकाल के 50 बरस पूरा होने पर कहा भाजपा और पीएम मोदी आपातकाल के बहाने लोगों को डराने की कोशिश करते हैं, लेकिन ये नहीं बताते कि आज आपातकाल से भी ज्यादा खराब हालात हैं।

उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थानों पर परोक्ष रूप से कब्जा है। संवैधानिक संस्थान पंगु बनाए जा रहे हैं। देश की संपत्ति सस्ते दामों में उद्योगपतियों को बेची जा रही है। उन्होंने मोदी अब डर दिखाकर लोगों को अंधेरे में नहीं रख सकते। अब देश में मजबूत विपक्ष है जो उनके हर सवाल का जवाब देगा।

ये भी पढ़ें- Rupauli By-Election 2024: रुपौली उपचुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष तय, कलाधर मंडल और बीमा भारती ने झोंकी पूरी ताकत

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जीतन राम मांझी के बेटे ने NDA को दिए साफ संकेत, कहा- सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर...

Categories: Bihar News

Patna News: पटना में यूपी की महिला के साथ बड़ा धोखा, बाथरूम भेजकर बदमाशों ने कर दिया खेला; वापस लौटते ही उड़े होश

June 26, 2024 - 2:28pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: दोस्त को नौकरी दिलाने के झांसा देकर लखनऊ से पटना बुलाया और फिर उसकी पत्नी को झांसा देकर 2.52 लाख रुपये का आभूषण लेकर फरार हो गया। घटना राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन की है। पीड़िता के बयान पर रेल थाने की पुलिस केस दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुटी है।

मीनू देवी ने सुनाई आपबीती

लखनऊ के आलमबाग निवासी मीनू देवी ने रेल पुलिस को बताया कि उनके पति दिलीप आलमबाग से कृष्णा नगर तक भाड़े पर आटो चलाते हैं। 15 दिन पूर्व पति की एक युवक से दोस्ती हो गई। उसने दिलीप को बोला कि आप पटना चलो, वहां 20 हजार रुपये की नौकरी दिलवा दूंगा। वह उसके झांसे में आ गए।

22 जून को पटना जंक्शन पहुंचा पूरा परिवार

इसके बाद दिलीप पत्नी मीनू और दोनों बच्चों के साथ दोस्त के कहने पर 22 जून को पटन जंक्शन पहुंच गए। वहां पहुंचने पर उस व्यक्ति को फोन किया और सभी को पटना जंक्शन के बाहर बुलाया। मीनू, उनके पति और दोनों बच्चे पटना जंक्शन से बाहर आए। ऑटो से राजेंद्र नगर पुल के नीचे सब्जी मंडी के पास पहुंचे।

महिला इधर बाथरूम गई और बदमाशों ने कर दिया खेला

ऑटो से उतरने के बाद मीनू ने बाथरूम जाने की बात कही। इस पर उनके पति के दोस्त ने कहा कि बगल में राजेंद्र नगर स्टेशन है। वहां चलिए। उनके पति को वहीं रुकने को बोला। मीनू दोनों बच्चे और उस व्यक्ति के साथ राजेंद्र नगर प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची।

मध्य ओवरब्रिज के नीचे अपना बैग रखकर बाथरूम जाने लगी। तभी उस व्यक्ति ने बोला कि जो गहनें पहनी हैं उसे बैग में रख लें, नहीं तो काम देने वाला आभूषण देख आपके पति को नौकरी नहीं देगा।

गले की दो चेन, कान की बाली और पायल सहित बैग गायब

Patna News: इसके बाद वह गले की दो चेन, कान की बाली और पायल को बैग में रख दिया। बैग में पहले से दो कान की बाली और 12 हजार नकद था। आभूषण की कीमत 2.52 लाख रुपये थी। बैग को बेटा को सौंपकर बाथरूम चली गई। जब बाहर आई तो देखा कि उनका बेटा रो रहा है।

बैग के बारे में पूछने पर बच्चे ने बताया कि अंकल बोले कि तुम यहीं रहो साबुन लेकर आ रहा हूं। जो वापस नहीं आए। इसके बाद मीनू के पति भी वहां पहुंच गए। काफी खोजबीन के बाद भी वह व्यक्ति नहीं मिला। फिर सभी वहां से घर चले गए। सोमवार को राजेंद्र रेल पुलिस को इसकी सूचना दी गई।

ये भी पढ़ें

Muzaffarpur News: सुनीता किडनी कांड की कहानी सुन रो पड़ेंगे आप, अब दोषी डॉक्टर को मिली 7 साल की सजा; ये है मामला

Hajipur News: हाजीपुर में आम के पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, पूरे इलाके में हड़कंप; सामने आई ये वजह

Categories: Bihar News

Nitish Government: नीतीश कुमार की पहल को पलीता लगा रहे अफसर, कई विभाग कर रहे मनमानी; ये है मामला

June 26, 2024 - 2:20pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार का प्रयास नियुक्तियों को लेकर अन्य तमाम कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करने का है, लेकिन विभाग इसके लिए पहल नहीं कर रहे। इसका प्रमाण विभिन्न विभागों की वेबसाइट है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर सभी विभागों की वेबसाइट पर कैबिनेट के निर्णय से संबंधित विंडो बने हैं, लेकिन सूचना अपडेट नहीं की जा रही है। किसी विभाग ने दो तो किसी ने तीन वर्ष से सूचना को अपडेट नहीं किया है। कुछ ने तो इस विडों को ही हटा दिया है।

ग्रामीण कार्य विभाग का ये है हाल

उदाहरण के तौर पर ग्रामीण कार्य विभाग है। उसने 25 जुलाई, 2022 के बाद अभी तक कैबिनेट के निर्णय को अपडेट नहीं किया। इसी तरह, उद्योग विभाग ने 27 जून, 2022 के बाद अभी तक कैबिनेट के निर्णय अपलोड नहीं किया। दो वर्ष में कई अहम निर्णय लिए गए, लेकिन कर्मियों के साथ-साथ अफसरों की अनदेखी के कारण अपलोड नहीं हुआ।

कई विभागों ने की मनमानी

कुछ यही स्थिति कृषि, ग्रामीण विकास, गन्ना उद्योग, नगर विकास एवं आवास, एवं पंचायती राज विभाग की है। जल संसाधन, लघु जल संसाधन के साथ पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने तो विंडो ही हटा दिया है। इस वजह से जनता लोकप्रिय सरकार के निर्णय की विस्तृत जानकारी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है।

गौर करें तो विभिन्न विभागों की ओर से हजारों की संख्या में नियुक्तियां निकाली जा रही हैं। कुछ में निकालने की तैयारी है, पर अभी इसे अपडेट नहीं किया गया।

एमसीसी समाप्त होने के बाद दो बैठक

लोकसभा चुनाव से संबंधित एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) छह जून को समाप्त होने के बाद दो कैबिनेट की बैठक हो गई, लेकिन संबंधित विभागों ने अपनी वेबसाइट पर अभी तक निर्णय को अपलोड नहीं किया।

इसमें 14 जून एवं 24 जून-2024 को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक से संबंधित सूचना विभागों ने डाला है। ऐसे में जिम्मेदार अफसरों के दायित्व के प्रति सजगता एवं सक्रिता का आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Sand News: अवैध खनन करने वालों की खैर नहीं! बालू माफियाओं के खिलाफ एक्शन प्लान रेडी, जल्द होगी कार्रवाई

ये भी पढ़ें- New Law: 1 जुलाई से लागू होने जा रहे तीन नए कानून, पढ़ें किनको होगा बड़ा फायदा? बढ़ेगा पुलिस का काम

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: चिराग पासवान की लोकसभा में पहली Speech, डिप्टी स्पीकर के मुद्दे पर विपक्ष को 'धो डाला'

June 26, 2024 - 2:14pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली/पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने लोकसभा में बुधवार को अपनी पहला संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने डिप्टी स्पीकर के मुद्दे को हवा दे रहे विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अपने संबोधन से विपक्ष को पूरी तरह से धो डाला।

बता दें कि चिराग पासवान इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में हाजीपुर लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे हैं। उनकी लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव मैदान में एनडीए के साथ मिलकर उतरी थी।

Categories: Bihar News

Bihar News: बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए ये सर्टिफिकेट जरूरी, शिक्षा विभाग ने जिलाधिकारियों दिया ये बड़ा टास्क

June 26, 2024 - 2:10pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में सरकारी स्कूलों के जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है, उनके लिए जन्म प्रमाण-पत्र बनवाए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है।

बता दें कि शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों की उपस्थिति जल्द ही ऑनलाइन दर्ज करने की व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके लिए बच्चों के आंकड़े ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि हर एक बच्चे का आधार कार्ड बना हो।

बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए सभी जिलों में प्रखंड स्तर पर चयनित दो-दो विद्यालयों में आधार केंद्र की स्थापना की गई है। ऐसे केंद्रों पर विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का आधार बनाया जाएगा।

ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर एंट्री होंगे बच्चों के आंकड़े

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी. कार्तिकेय धनजी द्वारा जिलाधिकारियों को दिए निर्देश में कहा गया है कि आधार कार्ड बनाने हेतु जन्म प्रमाण-पत्र का होना आवश्यक है।

जन्म प्रमाण पत्र बनाने की जटिलताओं के कारण अधिकांश बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। इससे ऐसे बच्चों के आंकड़े की ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर एंट्री नहीं हो पा रही है।

पोर्टल पर बच्चों के आंकड़े अपलोड करना अनिवार्य है। इसलिए बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र प्राथमिकता के आधार पर बनवाएं जाएं।

इसके लिए आवश्यक है कि अपने स्तर से जन्म प्रमाण पत्र बनाने वाले संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किया जाए, जिससे स्थानीय स्तर पर सभी बच्चों का आधार कार्ड सुगमतापूर्वक बनाया जा सके।

यह भी पढ़ें: पति ने देखी पत्नी की लाइव मौत, वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे से लटकी महिला; ये थी वजह

हाजीपुर में आम के पेड़ से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, पूरे इलाके में हड़कंप; सामने आई ये वजह

 Bihar News: शातिर ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लखनऊ से बुलाया पटना, मौका लगते ही ढाई लाख के जेवरात पर साफ किया हाथ

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar