Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 2 min 15 sec ago

Bihar Weather Today: बिहार के 12 जिलों में बारिश के आसार, 7 शहरों में चलेगी तेज आंधी; मौसम विभाग का अलर्ट जारी

May 31, 2024 - 7:37am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News:  बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों के लिए आज से राहत की खबर सामने आई है। वहीं, इस खबर से चिंतित किसानों की जान में भी जान आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार जताए गए हैं।

बिहार के इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने पटना समेत जहानाबाद, गया, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय को लेकर अलर्ट जारी किया। इन जगहों पर 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा का प्रवाह होने के साथ मेघ गर्जन व हल्की वर्षा की संभावना जताई है। वहीं, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, जमुई, भागलपुर, अररिया, किशनगंज जिले में तेज हवा के साथ आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

पटना में देर शाम बारिश से मिली राहत

Bihar News: राजधानी पटना समेत प्रदेश में भीषण गर्मी व लू के बीच गुरुवार की रात अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। राजधानी पटना में देर रात तेज हवाओं के साथ आंधी-पानी से लोगों को राहत मिली। वहीं, मधुबनी जिले में दिन में उमस भरी गर्मी के बाद रात में धूल भरी आंधी चली। आंधी-पानी व ओले गिरने से गेहूं, आम, लीची फसलों को नुकसान हुआ। मधुबनी जिले के खजौली समेत कुछ इलाकों में मूसलाधार वर्षा के साथ ओले गिरे। ओलावृष्टि होने से किसानों के फसलों को भारी नुकसान हुआ है।

मतदान पर पड़ सकता है भीषण गर्मी का असर 

भीषण गर्मी व उष्ण लहर के कारण दोपहर में सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। जो कोई बाहर निकला भी वह गर्मी से बचाव के लिए पूरी तरह गमछा और छाते से लैस। रिक्शा और आटो चालक पेड़ की छांव देख उसकी शरण में रहे। वहीं दूसरी ओर उमस भरी गर्मी में चुनावी माहौल भी शांत नजर आया।

एक जून को होने वाले मतदान को लेकर कार्यकर्ताओं का जोश भी ठंडा पड़ा रहा है। इसके पीछे गर्मी बड़ी वजह है। वोटर पर्ची को लेकर कहीं भी चहल-पहल नहीं दिखी। कार्यकर्ताओं व उम्मीदवारों के साथ मतदाता भी गर्मी को देखते हुए घरों में दुबके नजर आए।

यह भी पढ़ें

KK Pathak: केके पाठक ने कर दिया वह काम, जो 75 साल में कभी नहीं हो सका, बिहार के बच्चे हमेशा रखेंगे याद

KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम

Categories: Bihar News

राजभवन से जुड़े भ्रामक पोस्ट मामले में EOU का एक्शन, FIR दर्ज कर गठित की SIT; जांच में जुटी टीम

May 30, 2024 - 10:49pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए राजभवन से जुड़ा भ्रामक पोस्ट करने के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नामजद प्राथमिकी दर्ज की है। यह प्राथमिकी लालूवादी नितेश नाम से एक्स हैंडल चलाने वाले नितेश कार्तिकेन पर की गई है।

नितेश ने एक्स हैंडल पर खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर और राजद के आइटी सेल का इंचार्ज बताया है। ईओयू ने मामले की तकनीकी जांच और संलिप्त अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए एसआइटी का गठन कर कार्रवाई शुरू कर दी है। चार सदस्यों वाली एसआइटी का नेतृत्व डीएसपी काजल जायसवाल कर रही हैं।

ईओयू के अनुसार, शनिवार को राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंग्थू ने आवेदन देकर एक्स पर गलत एवं आपत्तिजनक पोस्ट का उल्लेख करते हुए शिकायत दर्ज कराई।

इसमें बताया गया कि एक्स हैंडल लालूवादी नितेश के द्वारा इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर गलत एवं आपत्तिजनक पोस्ट का उल्लेख है, जिसमें असत्य, तथ्यहीन और भ्रामक शब्दों का उल्लेख केंद्र व राज्य सरकार एवं राजभवन को बदनाम करने की नियत से किया गया है।

इसके बाद ईओयू ने अविलंब लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आइटी एक्सट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ईओयू ने एक्स को भी पोस्ट हटाने को कहा

ईओयू ने ईवीएम हैकिंग व निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में असत्य और भ्रामक पोस्ट को हटाने के लिए एक्स (ट्विटर) से भी संपर्क किया है। इसमें कहा गया है कि इस तरह के असत्य और भ्रामक पोस्ट से आम जनता के मन में स्वच्छ व निष्पक्ष लोकतांत्रिक चुनाव व ईवीएम के संबंध में भ्रम व क्षोभ उत्पन्न हो सकता है। ऐसे में इस पोस्ट को तुरंत हटाए जाने (टेकडाउन) की आवश्यक कार्रवाई की जाए।

Categories: Bihar News

भीषण गर्मी ने बढ़ाई एसी-कूलर की मांग, पटना में एक लाख तो पूरे बिहार में ढाई लाख में हुई एसी की बिक्री

May 30, 2024 - 10:40pm

जागरण संवाददाता, पटना। भैया... आज ही एसी इंस्टाल करवा दीजिए। ब्रांडेड कोई हो चलेगा, लेकिन गर्मी बर्दाश्त करना मुश्किल हो रहा है। गुरुवार को तारामंडल के पास एक दुकान में एसी की खरीदारी करने पहुंचे कंकड़बाग के सुनील कुमार ने शॉपकीपर से गुहार लगाई।

सेल्समैन ने मनचाहा ब्रांड के लिए बुकिंग के दूसरे दिन एसी की आपूर्ति और तीसरे दिन इंस्टाल कराने की बात कहीं। चांदनी बाजार में भी एसी व कूलर को लेकर ग्राहकों की डिमांड देखने को मिली।

ब्रांडेड कंपनी के कूलर आउट ऑफ स्टाक रहा तो लोकल कूलर के लिए भी ज्यादा मोलभाव करने का मौका नहीं मिल रहा था। भीषण गर्मी के कहर के बीच इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों से फाइव स्टार एसी, ब्रांडेड कंपनी के कूलर ऑन डिमांड नहीं मिल रहे है।

कंपनी से समझौता करने पर सामान तो मिल रहे है, लेकिन इसके इंस्टाल करने के लिए 24 घंटे तक समय मांग रहे है। कई दुकानों से स्टेबलाइजर के साथ-साथ एसी व कूलर भी आउट आफ स्टाक हो गया है। एसी तत्काल नहीं मिल पा रहा है।

पटना में एक लाख तो पूरे बिहार में ढाई लाख एसी की हुई बिक्री

तेज गर्मी के कारण इस मौसम में एसी की रिकार्ड बिक्री हुई है। राजधानी के अतिरिक्त अब ग्रामीण इलाकों में भी एसी व कूलर की बिक्री बढ़ी है।

आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर बताते है कि इस वर्ष राजधानी में एक लाख तो पूरे बिहार में ढ़ाई लाख बिक्री हुए है। गर्मी की स्थिति यह रही तो आगामी आठ दिनों में एसी बाजार से आउट हो जाएगा।

उन्होंने बताया कि जीरो पेमेंट पर पूरी एसी का फिनांस होने के कारण भी बिक्री बढ़ी है। लोग ईएमआइ पर एसी खरीद कर गर्मी से राहत पा रहे है।

यह भी पढ़ें: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया 10वीं के एग्जाम का शेड्यूल, डमी एडमिट कार्ड भी रिलीज

Shahnawaz Hussain: 283, 303 और 406..? NDA की सीटों को लेकर शाहनवाज का गुणा-भाग; कर दी 4 जून की 'भविष्यवाणी'

Categories: Bihar News

Bihar Politics: विजय सिन्हा ने Tejashwi Yadav को बताया 'अर्धसाक्षर शहजादा', सरनेम पर कर दी ऐसी टिप्पणी

May 30, 2024 - 10:11pm

राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि लालू यादव के शहजादे हेलीकॉप्टर को होटल बनाकर कहते हैं कि हमने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया, लेकिन हमने तो बिना प्रचारित किए ट्रैक्टर को हेलीकॉप्टर बनाकर 551 दौरे किए।

सिन्हा ने कहा कि हमारी पार्टी और गठबंधन के कार्यकर्ताओं के पांव जमीन पर हैं, इसलिए वे हवा-हवाई वाली लफ्फाजियां नहीं करते हैं। हम राजग के लोग पिता और परिवार के नाम की बैसाखी के बिना सार्वजनिक जीवन में आए हैं, इसलिए केवल मेहनत और जनता से मिला प्यार ही हमारी पहचान है।

सिन्हा ने कहा पिता और परिवार के 'नेम' और 'सरनेम' के अलावा इस 'अर्धसाक्षर' शहजादे की अपनी उपलब्धि क्या है ? शिक्षा में जीरो, खेल में जीरो, और जो लक्षण दिख रहे हैं उससे तो लगता है राजनीति में भी जीरो पर ही आउट होंगे।

सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को 'माई-बाप' की पार्टी कहते हैं लेकिन उस ''माई-बाप'' से अपने ''माई-बाप'' के शासन की काली करतूतों को छिपाते फिरते हैं। जनता के बीच जाएं तो इन्हें अभी भी पता चल जाएगा कि उनके जंगलराज ने बिहार का कैसा बंटाधार किया था।

हर बार 60 कार्यकर्ता रहे मोदी की सेवा सत्कार में

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए 15 जनसभाएं करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर बार 60-60 अलग-अलग कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की ओर से इसमें हवाई अड्डे से लेकर जनसभा मंच तक कुल नौ सौ कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया गया था।

कार्यकर्ताओं ने मोदी को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस दौरान मोदी ने कार्यकर्ताओं से संक्षित संवाद भी किया।

उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की 114 जनसभाएं हुईं तो उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा का दावा है कि उन्होंने कुल 514 जनसभाएं की हैं।

राष्ट्रीय स्टार प्रचारकों की हुईं 66 जनसभाएं

बिहार में भाजपा के राष्ट्रीय स्टार प्रचारकों की कुल 66 जनसभाएं हुईं। इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा आठ अन्य स्टार प्रचारक के नाम सम्मिलित हैं।

यह भी पढ़ें: नरसंहार के गुनहगारों पर चुप क्यों हैं तेजस्वी यादव? नीतीश के प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष से पूछे तीखे सवाल

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता ने PM पद को लेकर कही बड़ी बात, अगर I.N.D.I.A की सरकार बनी तो...

Categories: Bihar News

Shahnawaz Hussain: 283, 303 और 406..? NDA की सीटों को लेकर शाहनवाज का गुणा-भाग; कर दी 4 जून की 'भविष्यवाणी'

May 30, 2024 - 10:10pm

राज्य ब्यूरो, पटना। नरेन्द्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना तय है। पूरे देश में मोदी की लहर है। कम से कम 406 सीटों से नरेन्द्र मोदी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे और जीत की हैट ट्रिक लगाएंगे। देश का रुझान स्पष्ट है, आइएनडीआइए के कई दल इस बार जीरो पर आउट होंगे। ये कहना है भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का।

अंतिम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार की समय सीमा खत्म होने से पूर्व पटना में मीडिया से बात करते हुए हुसैन ने कहा कि मोदी हमेशा देशवासियों की बात मानते आए हैं और देशवासी भी मोदी की हर बात मानते हैं।

उन्होंने कहा कि जब मोदी ने देशवासियों से 272 सीटें मांगी थी तो देशवासियों ने 283 दिया, जब 300 मांगा तो 303 दिया और अब 400 मांगा है तो 406 सीटों की सौगात देशवासी प्रधानमंत्री मोदी को देंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कम से कम 406 सीटों से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और देश सबका साथ, सबका विकास और सबके विश्वास के साथ आगे बढ़ेगा।

झूठ-फरेब पर टिका आइएनडीआइए का होगा सुपड़ा साफ : तारकिशोर

पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि आइएनडीआइए के नेताओं ने इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को गुमराह करने वाले न जाने कितनी बातें जनता के सामने रखी। उनका पूरा चुनाव अभियान झूठ-फरेब और भ्रम फैलाने पर टिका रहा, परंतु ये लोग अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

उन्होंने कहा कि कोई सेकेंड में ही देश की गरीबी दूर कर रहे थे, तो कोई एक झटके में बेरोजगारी दूर करने की बात करते रहे। कोई संविधान को बचा रहे थे तो कोई पिछड़ों का आरक्षण काटकर मुसलमानों को दे रहे थे व्यवहारिक दृष्टिकोण और देश के प्रति संवेदनशील वक्तव्य से आइएनडीआइए का चुनावी अभियान कोसों दूर रहा।

प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के रहते न तो संविधान को और न ही पिछड़े वर्ग के आरक्षण के साथ कोई खिलवाड़ कर सकता है। यह मोदी की गारंटी है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता ने PM पद को लेकर कही बड़ी बात, अगर I.N.D.I.A की सरकार बनी तो...

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 4 जून के बाद होगा 'खेला? नीतीश, उपेंद्र और चिराग को लेकर RJD ने कर दिया बड़ा दावा

Categories: Bihar News

Patna Junction पर अचानक पहुंच गई निगरानी टीम, किसी यात्री ने कर दी थी ये शिकायत; 4 घंटे तक...

May 30, 2024 - 9:26pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna Railway Station पूर्व मध्य रेल मुख्यालय की निगरानी टीम की ओर से गुरुवार को पटना जंक्शन के बुकिंग काउंटर पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान एक काउंटर से निर्धारित राशि से काफी अधिक मात्रा में रुपये मिले।

हालांकि, निगरानी की टीम की ओर से लगातार चार घंटे तक बुकिंग काउंटर के अंदर से लाक कर सारे काउंटर्स की तलाशी ली गई। परंतु एक ही काउंटर से अधिक राशि मिली। निगरानी की टीम देर शाम तक इस संबंध में पूरी रिपोर्ट बनाकर दानापुर मंडल मुख्यालय एवं पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को सौंप दिया है। देर शाम तक आरोपी रेलकर्मियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।

निगरानी टीम को मिली थी ये शिकायत

इस संबंध में दानापुर मंडल के जन संपर्क अधिकारी पृथ्वी राज ने बताया कि दिन 12.30 बजे एरनाकूलम एक्सप्रेस की बुकिंग काउंटर पर भीड़ लगी थी। इसी बीच निगरानी की टीम जनरल टिकट पर निर्धारित मूल्य से अधिक राशि की शिकायत मिलने पर छापेमारी करने पहुंची। एक काउंटर से अधिक राशि मिलने की सूचना है।

वहीं निगरानी सूत्रों की मानें तो काउंटर संख्या नौ पर डिक्वायर चेकिंग की गई और इस काउंटर से वही नोट मिले जिसे निगरानी विभाग की टीम ने यात्री के माध्यम से दिलवाया था। इसके बाद सारे काउंटरों की बारी-बारी से जांच करवाया गया। इस दौरान किसी भी कर्मचारी को न तो बाहर निकलने की अनुमति दी गई थी और न ही किसी को अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था।

विदित हो कि हाल के दिनों में पटना जंक्शन, दानापुर, पाटलिपुत्र व राजेंद्र नगर टर्मिनल समेत अन्य स्टेशनों के बुकिंग काउंटर्स द्वारा रेल यात्रियों से निर्धारित मूल्य से अधिक वसूलने की शिकायतें मिल रही है। पिछले दिनों दानापुर बुकिंग काउंटर पर भी छापेमारी की गई थी। इसके बाद वहां के कुछ कर्मचारियों व सुपरवाइजर को स्थानांतरित कर दिया गया था। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय ऐसे मामलों में काफी सख्ती बरत रही है।

ये भी पढ़ें- NEET UG Result 2024: नीट यूजी रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, NTA ने जारी कर दी Answer Key

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता ने PM पद को लेकर कही बड़ी बात, अगर I.N.D.I.A की सरकार बनी तो...

Categories: Bihar News

नरसंहार के गुनहगारों पर चुप क्यों हैं तेजस्वी यादव? नीतीश के प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष से पूछे तीखे सवाल

May 30, 2024 - 9:25pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि एक जून को बिहार के जिन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है वहां हुए 88 नरसंहार के दौरान 674 लोगों की मौत के गुनहगारों पर चुप क्यों हैं तेजस्वी यादव? लालू-राबड़ी शासनकाल के दौरान प्रदेश में 118 नरसंहार हुए, जिसमें सैकड़ों लोगों की जानें गयीं।

नीरज ने कहा कि नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए तेजस्वी यादव के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। प्रदेश की जनता तेजस्वी यादव से इन नरसंहारों का जवाब मांगती है।

नीरज ने आगे कहा कि क्या तेजस्वी यादव नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों के आंसू नहीं दिखाई पड़ते हैं? तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि इन नरसंहारों का गुनहगार कौन है? राज्य की जनता अभी इसे भूली नहीं है।

तेजस्वी बताएं कि प्रति नौकरी कितनी जमीन लेंगे: राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को यह बताना चाहिए कि प्रति नौकरी वह कितनी जमीन लेंगे। जमीन लेकर नौकरी बांटने वाले राजद के युवराज, मामला खुलने के बाद भी गरीबों की जमीन लौटाने को तैयार नहीं हैं।

राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी यादव को नौकरी के वादे के साथ यह भी साफ कर देना चाहिए कि वह नौकरियों की नीलामी कैसे करेंगे? उन्हें यह बता देना चाहिए कि बिहार के युवाओं को प्रति नौकरी लालू परिवार को कितनी जमीन लिखनी पड़ेगी।

राजीव ने कहा कि तेजस्वी को यह भी बताना चाहिए कि वह किस सेक्टर में नौकरी देंगे। तेजस्वी को यह भी बताना चाहिए कि उनके राज में फलने -फूलने वाली नक्सल यूनिवर्सिटी क्या फिर से शुरू की जाएगी?इस विषय पर उन्हें खुलासा करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी, पश्चिमी चंपारण में 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान; एसी कूलर की तेज हुई डिमांड

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता ने PM पद को लेकर कही बड़ी बात, अगर I.N.D.I.A की सरकार बनी तो...

Categories: Bihar News

NEET UG Result 2024: नीट यूजी रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, NTA ने जारी कर दी Answer Key

May 30, 2024 - 8:42pm

जागरण संवाददाता, पटना। NEET UG Answer Key 2024 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने गुरुवार सुबह नीट यूजी 2024 की आंसर-की, स्कैन्ड ओएमआर इमेज तथा रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी कर दिया। इसके साथ ही एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी सारी प्रक्रिया भी बता दी।

नोटिफिकेशन के अनुसार, रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को उनकी ओएमआर शीट की स्कैन कापी कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पोर्टल लिंक से मिलेगी। इसमें एप्लीकेशन नंबर व पासवर्ड, जन्मतिथि की जानकारी डालनी होगी। इससे छात्रों का रजिस्ट्रेशन लिंक ओपन हो जाएगा।

31 मई तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

चैलेंज करने वाले छात्रों द्वारा प्रश्न एवं उनके उत्तरों को सब्जेक्ट एक्सपर्ट द्वारा जारी की जाने वाली आंसर की को ही फाइनल माना जायेगा एवं इसके अनुसार ही रिजल्ट जारी होगा। आपत्ति 31 मई रात 11:50 बजे तक दर्ज करवा सकते हैं।

रिकार्डेड रेस्पोंस चैलेंज के लिए प्रति उत्तर 200 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। इसी तरह से आंसर की पर भी प्रति आंसर के चैलेंज पर भी 200 रुपये का ही शुल्क देना होगा। दोनों स्थितियां नान रिफंडेबल होंगी।

इस नोटिफिकेशन के बाद अब फाइनल आंसर-की कभी भी जारी की जा सकती है। चूंकि यह अवसर एक बार ही मिलेगा। नीट यूजी 2024 का परिणाम (NEET UG Result) भी अब जल्द ही जारी हो जाएगा। नीट-यूजी परीक्षा पांच मई को हुई थी, जिसमें लगभग 24 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

ये भी पढ़ें- BBOSE 10th Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया 10वीं के एग्जाम का शेड्यूल, पढ़ें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- पटना-मंगलुरु और मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस नेता ने PM पद को लेकर कही बड़ी बात, अगर I.N.D.I.A की सरकार बनी तो...

May 30, 2024 - 8:29pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि हार की आशंका में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बौखला गए हैं।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई पर चर्चा के बजाय वे पूरे चुनाव में व्यर्थ की बातें करते रहे, चूंकि उनकी डिग्रियां फर्जी हैं, लिहाजा उन्हें अर्थव्यवस्था आदि का ज्ञान सही नहीं।

'असली डिग्री वाला होगा देश का प्रधानमंत्री'

उन्होंने कहा कि नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी की व्यवस्था लागू करने के कारण देश को बड़ा नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो असली डिग्री वाला होगा देश का प्रधानमंत्री होगा।

उन्होंने कहा कि इस बार जनता ने पढ़े-लिखे और सही डिग्री वाले नेता को सत्ता सौंपने का मन बना लिया है, जो अर्थव्यवस्था की भी समझ रखता हो और जनता के दुख-दर्द से वास्ता भी।

आइएनडीआइए की सरकार देगी सामाजिक न्याय की गारंटी : शकील

कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने गुरुवार को दावा किया कि केंद्र में आइएनडीआइए (बिहार में महागठबंधन) की सरकार का बनना तय है। वह जनता के विश्वास व गारंटियों पर खरा उतरने वाली सरकार होगी। वह विकास की सरकार, सामाजिक न्याय की सरकार होगी, जो देश को आर्थिक गुलामी से बचाकर आगे बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले आइएनडीआइए का संकल्प भाजपा की जकड़ी जंजीर से देश को स्वतंत्र करा पिछले दस वर्षों के दुख-दर्द से निजात दिलाने का है।

सासाराम से प्रचार कर पटना लौटे शकील ने कहा कि भाजपा की विचारधारा ने देश को आर्थिक गुलामी की ओर धकेला है। सदियों की भाईचारे की परंपरा और देश के विकास को रोकने की उसकी शैली के विरुद्ध आइएनडीआइए का प्रचार अभियान रहा। शांतिप्रिय जनता देश की आर्थिक स्थिति में सुधार चाहती है। आइएनडीआइए की गारंटियों ने जनता में विश्वास जगाया है। एक जून को आइएनडीआइए और कांग्रेस के पक्ष में वोट पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 4 जून के बाद होगा 'खेला? नीतीश, उपेंद्र और चिराग को लेकर RJD ने कर दिया बड़ा दावा

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'मेरे जिंदा रहते...', BJP नेता के सामने चिराग पासवान का बड़ा एलान; सियासी पारा हाई!

Categories: Bihar News

BBOSE 10th Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया 10वीं के एग्जाम का शेड्यूल, डमी एडमिट कार्ड भी रिलीज

May 30, 2024 - 8:08pm

जागरण संवाददाता, पटना। BBOSE 10th Exam Date 2024 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबास) के प्रथम माध्यमिक (10वीं) जून 2023 व द्वितीय माध्यमिक दिसंबर 2023 की परीक्षा एक साथ 15 जून से आयोजित की जाएगी।

प्रथम पाली में प्रथम माध्यमिक व द्वितीय पाली में द्वितीय माध्यमिक की परीक्षा होगी। परीक्षा समिति ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा सुबह 9.30 से 12.45 प्रथम पाली में और दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा 26 जून तक चलेगी। दोनों पालियों में प्रश्न पत्र को पढ़ने व समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा समिति ने कहा है कि प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे तक और दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को 1.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना है। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

समिति ने बताया कि जो परीक्षार्थी स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें नियमानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नन-मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

प्रायोगिक परीक्षा 27 से 29 जून के बीच आयोजित होगी। प्रायोगिक परीक्षा भी दो पालियों में अध्ययन केंद्रों पर आयोजित होगी।

बीबास का डमी एडमिट कार्ड जारी, चार जून तक करें सुधार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबास) के प्रथम माध्यमिक (10 वीं) जून 2023 परीक्षा व द्वितीय माध्यमिक परीक्षा दिसंबर 2023 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

डमी एडमिट कार्ड https://secondary.biharboardonline.com/ पर जारी किया गया है। परीक्षा फार्म के डाटा के आधार पर ही डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि अगर इसमें कोई त्रुटि है तो विद्यार्थी चार जून तक सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन डाउनलोड करने एवं उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर-0612-2232074, इमेल bsebsehelpdesk@gmail.com तथा परीक्षा नियंत्रक के मोबाइल नंबर-8789175826 पर फोन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पटना-मंगलुरु और मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 4 जून के बाद होगा 'खेला? नीतीश, उपेंद्र और चिराग को लेकर RJD ने कर दिया बड़ा दावा

Categories: Bihar News

पटना-मंगलुरु और मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

May 30, 2024 - 7:47pm

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते पटना और मंगलुरु सेंट्रल के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 03243 पटना-मंगलुरू सेंट्रल स्पेशल पटना से एक जून को 22.30 बजे खुलकर चार जून को 07.00 बजे मंगलुरु सेंट्रल पहुंचेगी।

वापसी में गाड़ी संख्या 03244 मंगलुरू सेंट्रल-पटना स्पेशल मंगलुरु सेंट्रल से चार जून को 20.00 बजे खुलकर सात जून को 05.30 बजे मंगलुरू सेंट्रल पहुंचेगी।

इसी तरह हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते मुजफ्फरपुर और सिकंदराबाद के मध्य भी एक स्पेशल ट्रेन चलेगी।

मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल

गाड़ी संख्या 05295 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल मुजफ्फरपुर से एक जून को 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 22.00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05296 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल तीन जून को सिकंदराबाद से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 21.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

चनपटिया में एनआइ काम के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव

चनपटिया में नान इंटरलाकिंग (एनआइ) के कारण आगामी 14 एवं 15 जून को पाटलिपुत्र से खुलने वाली पाटलिपुत्र-बगहा एक्सप्रेस का आंशिक समापन बेतिया स्टेशन पर ही किया जाएगा। वहीं छह से 16 जून तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्सप्रेस का आशिंक समापन बेतिया स्टेशन पर किया जाएगा।

वहीं 13 जून को पाटलिपुत्र से खुलने वाली पाटलिपुत्र-बगहा एक्सप्रेस को बापूधाम मोतिहारी और बेतिया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। 13 जून को गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। अब यह नरकटियागंज, सिकटा, रक्सौल, सीतामढ़ी एवं मुजफ्फपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 4 जून के बाद होगा 'खेला? नीतीश, उपेंद्र और चिराग को लेकर RJD ने कर दिया बड़ा दावा

ये भी पढ़ें- पटना, आरा, बक्सर के रास्ते जयनगर से उधना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 4 जून के बाद होगा 'खेला? नीतीश, उपेंद्र और चिराग को लेकर RJD ने कर दिया बड़ा दावा

May 30, 2024 - 7:34pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल ने दावा किया है कि छह चरणों के चुनाव के बाद एनडीए के अंदर कलह शुरू हो चुकी है। आलम यह है कि भाजपा और जदयू के बीच भी दूरी बढ़ने लगी है। एनडीए की यह कलह चार जून को परिणाम आने के बाद लोगों को दिखाई देने लगेगी।

राजद प्रवक्ता चितरंगन गगन ने गुरुवार को कहा कि पीएम के रोड शो में मुख्यमंत्री के हाथ में कमल का निशान पकड़ाए जाने के साथ ही बैनर से नीतीश कुमार की तस्वीर भी गायब कर दी गई। जिस वजह से जदयू के अंदर काफी आक्रोश है।

'...नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ मंच साझा नहीं किया'

उन्होंने कहा कि रोड शो के बाद नीतीश कुमार ने भाजपा के साथ फिर कोई मंच नहीं साझा किया। दूसरी ओर, भाजपा समर्थक मान रहे हैं कि जदयू समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवारों के साथ विश्वासघात किया है। यही स्थिति लोजपा (रामविलास) की भी है।

'जदयू के लोग खुलेआम चिराग और...'

उन्होंने कहा कि लोजपा समर्थक तो अब खुले तौर पर कहने लगे हैं कि जदयू के लोग खुलेआम चिराग और पार्टी के दूसरे उम्मीदवारों के खिलाफ सक्रिय रहे पर भाजपा नेतृत्व मूकदर्शक बनी रही।

उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा जी की स्थिति तो और भी खराब है। भाजपा और जदयू दोनों उनके राजनीतिक भविष्य को समाप्त करने पर लगी हुई है। इसे वे भी समझ रहे हैं पर मजबूरीवश अभी चुप हैं। संभव है पहली जून को मतदान संपन्न होने के बाद वे अपना मुंह खोलेंगे।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'मेरा जिंदा रहते...', BJP नेता के सामने चिराग पासवान का बड़ा एलान; सियासी पारा हाई!

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'लालू परिवार का हसीन सपना...', मीसा-रोहिणी का नाम लेकर ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी

Categories: Bihar News

Mango Startup से बिहार के दो भाइयों ने खोली स्वावलंबन की राह, अमेरिका से भी आ रही मांग

May 30, 2024 - 7:08pm

प्रशांत सिंह, पटना। इसे कहते हैं, एक पंथ दो काज। कोरोना काल में निराशा के दौर में दो भाइयों आनंद सागर व आशीष सागर का उद्देश्य कुछ अलग हटकर ऐसा करना था, जिससे नाम के साथ कमाई भी हो। चार वर्ष पहले शुरुआत बाइक से फल और सब्जियों की होम डिलीवरी से की थी और आज आम बिक्री के देश के शीर्ष दस ऑनलाइन प्लेटफार्म में इनके विलकार्ट (villkart.com) का नाम आ रहा है। इस तरह कोरोना काल में आपदा में अवसर खोज कर अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए।

इन्होंने दक्षिणी राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बड़े बाजार की तलाश की है और गत तीन वर्षों से वहां बिहार का प्रसिद्ध आम दूधिया मालदह और जर्दालू के साथ-साथ अल्फांसो, केसर, दशहरी की डोर स्टेप डिलीवरी करा रहे हैं। आम की पैकिंग भी विशिष्ट व सुरक्षित तरीके से कराते हैं। अब इनके प्लेटफार्म पर अमेरिका से भी पूछा जाने लगा है कि क्या वे भारत से आम की डिलीवरी कर सकते हैं?

दोनों भाइयों का जोर बिहार के जीआइ टैग्ड दुधिया मालदा व जर्दालु आम पर है। दोनों प्रजातियां अपनी गुणवत्ता व स्वाद के कारण जानी जाती हैं। इन्हें पकाने के लिए कार्बाइड का प्रयोग नहीं करते ताकि प्राकृतिक तौर पर पके आम उपभोक्ताओं को मिल सके। अब दोनों भाई का उद्देश्य है, गुणवत्ता के सहारे दुधिया मालदा व जर्दालु को ग्राहकों की प्रतिष्ठा से जोड़ दें। ताकि आम का मनचाहा दाम मिले, जिसका लाभ उनके साथ किसानों को भी हो सके।

इसके साथ ही दोनों भाई युवाओं को खेती व बागबानी के लिए प्रेरित करते हैं। क्या उत्पादन करना है, उनकी उपज कैसे बिकेगी और उनके उत्पादों का उचित मूल्य कैसे मिलेगा, बताते हैं। इनकी प्रेरणा से दर्जन भर युवा खेती व बागबानी से जुड़ गए हैं। भागलपुर में किसानों से कम से कम दस हजार विभिन्न किस्म के आम के पौधे लगवाए हैं, इससे उनकी आमदनी तो बढ़ेगी ही, उनके क्षेत्र का वातावरण भी शुद्ध रहेगा। आनंद बताते हैं कि कार्बन अवशोषित करने के लिए आम श्रेष्ठ पेड़ सिद्ध है।

अपने संघर्ष के बारे में दोनों भाइयों ने बताया कि 25 मार्च 2020 को कोरोना का प्रसार देखते हुए देश में लाकडाउन लगा दिया गया था, वे दोनों इससे पहले ही सपरिवार गांव लौट गए थे। खाली बैठे तो पिता संतोष कुमार से विचार-विमर्श कर पैतृक जमीन में जैविक विधि से हरी सब्जी उगाने का निश्चय किया। नेनुआ, करेला, भिंडी, बैगन, कद्दू के बीज बो दिए, उनकी देखरेख करने लगे। इस बीच अपने व ग्रामीणों के बगीचे में आम तैयार होने को थे, सभी को इसकी बिक्री की चिंता थी, आवागमन के साधन बंद हो चुके थे। ऐसे में इसकी आनलाइन मार्केटिंग का आइडिया आया।

सबसे पहले पिता के इष्ट मित्रों से फोन पर संपर्क किया, सबने आम खरीदने को सहर्ष हामी भर दी। खाद्य सामग्री के परिवहन की छूट थी तो बाइक से ही सबके घर मालदा प्रजाति के आम पहुंचाने लगे। यह चेन मार्केटिंग की तरह चल निकला, जहां जाते आस-पड़ोस के लोग भी मांग करते। अकेले सबको डिलीवरी संभव नहीं हुई तो गांव के दस लड़कों को जोड़ लिया, बदले में उन्हें पारिश्रमिक देते। भुगतान का संकट नहीं था, परंतु मेहनत बहुत थी। एक-एक दिन में दो सौ किमी तक बाइक चलानी पड़ती, थक कर चूर हो जाते थे। आशीष ने बताया कि एक दिन मोबाइल पर आनलाइन प्लेटफार्म सर्च करने के दौरान देखा कि हापुस व अल्फांसो प्रजाति के आम की वैश्विक मांग है, कमेंट बाक्स में देखा कि लोग अत्यधिक महंगे होने के बावजूद इन्हें स्वाद के अलावा प्रतिष्ठासूचक मान रहे हैं।

बड़े भाई ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई का सदुपयोग किया। ‘मार्ट’ नाम से कई नामी-गिरामी ऑनलाइन मार्केटिंग प्लेटफार्म थे तो स्वयं भी डोमेन बुक करके ‘विलमार्ट’ नाम से ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाया और उसे प्रोमोट करने लगे। बाद में इष्ट मित्रों की सलाह पर इसे 'विलकार्ट' कर दिया। की वर्ड बदला तो प्रसार में नाम बदलने का लाभ भी मिला।

पढ़ाई के बाद नहीं की नौकरी की तलाश

दोनों भाई बिहार के नवादा के नरहट खनवां गांव के मूल निवासी हैं। दोनों ने उच्च शिक्षा प्राप्त की है। बड़ा भाई आनंद सागर इंजीनियर है तो छोटे आशीष सागर ने बिजनेस मैनेजमेंट किया है। पढ़ाई के दौरान ही आनलाइन व्यवसाय शुरू किया, डिग्री प्राप्त करने के बाद नौकरी की तलाश करने की बजाय अपने अनुभव व ज्ञान का प्रयोग स्वयं के लिए कर रहे हैं।

किसानी को उचित सम्मान दिलाना आगे का सोच

आनंद ने बताया कि आगे दोनों भाई इस सोच पर काम कर रहे हैं कि बिहार के गांवों से युवाओं का पलायन रुके, युवाओं के मन से कृषि को छोटा काम मानने की नासमझी दूर की जाए, ताकि किसानी को उचित सम्मान मिल सके। इस उद्देश्य के लिए, "वार्षिक स्वस्थ खाद्य सदस्यता" अभियान की शुरूआत शीघ्र करेंगे, ताकि शहरों में रहने वाले स्वास्थ्य के प्रति सचेत परिवारों तक प्रतिदिन प्राकृतिक खाद्य सामग्री जैसे ताजा पीसे आटे, चावल, कोल्ड प्रेस तेल, ए2 घी, मसाले एवं अन्य खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी हो सके।

ये भी पढ़ें- Supreme Court Lok Adalat: 29 जुलाई से 3 अगस्त तक सुप्रीम कोर्ट में आयोजित होगी विशेष लोक अदालत, पढ़ें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- Greenfield Expressway से बदल जाएगी सीमांचल की सूरत, 140 गांवों को होगा फायदा; 110 KM लंबा होगा Highway

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'प्रधानमंत्री मोदी सत्ता के लिए...', अंतिम चरण की वोटिंग से पहले Mukesh Sahani का बड़ा दावा

May 30, 2024 - 4:36pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने आज भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा और पटना में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए महागठबंधन प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि भाजपा वाले देश की सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के झूठे और खोखले वादे का मकसद सिर्फ आपका वोट लेकर देश की सत्ता पर काबिज होना है।

'प्रधानमंत्री मोदी सत्ता के लिए...'

उन्होंने कहा कि हमारे देश में आज जो राजनीति हावी है, वह सिर्फ अलगाव फैलाने, आपसे फायदा उठाने वाली राजनीति है। प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं और किसानों के आंदोलन के दौरान यह बहुत स्पष्ट हो गया था।

'मोदी और भाजपा की नीतियां झूठी हैं'

सहनी ने कहा कि मोदी और भाजपा की सारी नीतियां सब झूठी हैं। वह जनता के सामने खोखले वादे करते हैं। जितनी हल्की बातें भाजपा वाले करते हैं, वो सब सिर्फ और सिर्फ सत्ता पाने के लिए है। उन्‍हें बस किसी भी तरह से सत्ता हासिल करनी है।

वीआईपी नेता ने कहा कि आज लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन का साथ निभाना जरूरी है। दिल्ली में आज जो सरकार बैठी है उसका संविधान पर विश्वास नहीं है। संविधान को बदलने और आरक्षण को समाप्त करने की साजिश हो रही है। दस साल पहले मोदी जी ने युवाओं, किसानों, गरीबों के लिए कई वादा किया थे, लेकिन आज एक भी पूरा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें- मटन-मछली से लेकर मंगलसूत्र तक... Lalu Yadav रहे 'बैकस्टेज', Tejashwi Yadav ने किया 'खेला'

ये भी पढ़ें- 'NDA गठबंधन 2019 की तुलना में...', सीटों को लेकर Shahnawaz का दावा; PM पद को लेकर कही ये बात

Categories: Bihar News

बिहार में भीषण गर्मी का कहर, 14 लोगों ने दम तोड़ा, 337 बच्चे बीमार; 8 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश

May 30, 2024 - 3:31pm

जागरण टीम, पटना। बिहार में बढ़ते तापमान और हीट वेव की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बुधवार को कई हिस्सों में तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। औरंगाबाद में सर्वाधिक 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं, गया में बुधवार को अधिकतम तापमान का 54 वर्षों का रिकार्ड टूट गया।

बुधवार को गया का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके पूर्व 14 मई, 1970 को गया का अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

भीषण गर्मी से 13 लोगों के मौत की सूचना

बुधवार को राज्यभर में लू लगने से बिहार पुलिस के एक दारोगा व अरुणाचल पुलिस के एक हवलदार समेत 13 लोगों की मौत की सूचना है।

औरंगाबाद व भोजपुर में तीन-तीन, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, छपरा, रोहतास, अरवल व नालंदा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

वहीं, भीषण गर्मी की वजह राज्यभर में 337 छात्र-छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं की तबीयत बिगड़ गई। इनमें कई अचेत हो गए। कुछ की नाक से खून निकने की भी शिकायत रही। मुजफ्फरपुर के विभिन्न स्कूलों में दर्जनभर बच्चे बेहोश हो गए।

उल्लेखनीय है कि सूबे में शिक्षा विभागके अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सरकारी विद्यालयों का संचालन सुबह छह से दोपहर एक बजे के बीच किया जा रहा था। जबकि निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी है।

विदित हो कि पहले गर्मी की छुट्टी मई माह में होती थी, किंतु इस साल अप्रैल माह में ही छुट्टी कर दी गई। भीषण गर्मी की चपेट में आने से बच्चे तो बच्चे, शिक्षक, सफाईकर्मी व रसोइया तक बेहोश हो गए।

चुनाव ड्यूटी पर तैनात दारोगा व हवलदार की मौत

बुधवार को लू लगने के बाद अचेत हुए काराकाट लोकसभा क्षेत्र के डेहरी में चुनाव ड्यूटी पर तैनात दारोगा देवनाथ राम की मौत हो गई।

मरने वालों में नालंदा के थरथरी के पुरंदर बिगहा प्रवि के पंचायत शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद भी शामिल हैं। दारोगा नवगछिया से काराकाट में चुनाव ड्यूटी पर आए थे।

दारोगा की मौत को सिविल सर्जन गर्मी से अचेत होने के बाद हृदयाघात बता रहे हैं, जबकि शिक्षक की मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होने की बात कह रहे हैं।

वहीं, अरवल एसपी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि अरुणाचल पुलिस के हवलदार एन दुजूजो की तबीयत खराब हो गई, अस्पताल लाने के पहले उनकी मृत्यु हो गई।

30 मई से 8 जून तक बंद रहेंगे स्कूल व आंगनबाड़ी

बिहार में जारी भीषण गर्मी व लू के कहर को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 30 मई से 8 जून तक राज्य के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री का आदेश मिलते ही मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हुई। इसमें लिये गए निर्णय के आलोक में मुख्य सचिव की ओर से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव तथा समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव समेत सभी प्रमंडलीय आयुक्तों एवं जिलाधिकारियों को सभी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कोचिंग संस्थानों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश जारी किया गया।

इसके बाद मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी डीईओ और एसडीओ समेत सभी संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर जिले में मुख्य सचिव के निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा।

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भीषण गर्मी और लू की आपदाजनक स्थिति को देखते हुए मुख्य सचिव को स्कूलों को बंद करने हेतु समुचित कार्रवाई करने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें: Bihar Junior Engineer: शिक्षा विभाग का आदेश; जेई हर रोज बैठक में होंगे शामिल, नहीं तो कटेगा वेतन

KK Pathak : स्कूल में अटेंडेंस लगाकर 6 शिक्षक हो गए गायब, शिक्षा विभाग को ऐसे मिली जानकारी; एक्शन से मचा हड़कंप

Categories: Bihar News

मटन-मछली से लेकर मंगलसूत्र तक... Lalu Yadav रहे 'बैकस्टेज', Tejashwi Yadav ने किया 'खेला'

May 30, 2024 - 2:47pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Tejashwi Yadav बिहार की राजनीति में इस लोकसभा चुनाव में तेजस्वी ने प्रचार के दौरान जहां मुद्दों की राजनीति कर अपनी अलग ही पहचान बनाई वहीं उन्होंने यह भी साबित कर दिया कि वे लालू प्रसाद की राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से परिपक्व और तैयार हो चुके हैं।

चुनाव के दौरान सत्ता पक्ष के बड़े-बड़े धुरंधर मैदान में उतर कर विरोधियों पर हमले बोल रहे थे, वैसे समय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अंगद की तरह सियासत के इस मैदान पर डटकर खड़े रहे और उन्हें उन्हीं की शैली में घेरते दिखे।

लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की डांवाडोल स्थिति और उनकी जेल की सजा के बीच राष्ट्रीय जनता के भविष्य और उत्तराधिकारी को लेकर बिहार की राजनीति में चर्चा आम बात थी, लेकिन पहले 2020 के विधानसभा चुनाव और इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में तेजस्वी ने बातें बनाने वाले लोगों की जुबानी बंद कर दी।

नेपथ्य में रहे लालू यादव, तेजस्वी ने अकेले संभाला मोर्चा

पूरे चुनाव के दौरान लालू प्रसाद नेपथ्य में रहे, जबकि तेजस्वी यादव ने अकेले अपने हेलीकॉप्टर पर सवार होकर 250 से अधिक चुनावी सभाएं कर बिहार की राजनीति में एक बड़ी लकीर खींच डाली।

इन मुद्दों पर तेजस्वी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पूरे चुनाव के दौरान वे रोजगार, नौकरी, महंगाई, बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग उठाकर विरोधियों पर हमलावर रहे तो विरोधियों के मंगलसूत्र, मंदिर-मजिस्द, मछली, मटन, आरक्षण पर भी उन्होंने मुंहतोड़ जवाब दिया।

तेजस्वी ने कम समय में अपनी नेतृत्व क्षमता और शैली से बिहार के लोगों को अपना मुरीद बनाने में सफलता प्राप्त की है। बिहार की राजनीति में 2024 का लोकसभा चुनाव लोगों को तेजस्वी की चुनावी सभाओं, उनकी प्रचार की शैली और उनके खटाखट, फटाफट और सफाचट वाले अंदाज के लिए हमेशा याद रहेगा।

ये भी पढ़ें- 'NDA गठबंधन 2019 की तुलना में...', सीटों को लेकर Shahnawaz का दावा; PM पद को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें- 'लालू यादव की दोनों बेटियों की...', Lalu Family पर ये क्या बोल गए BJP नेता; लगा दिया 'राजनीति का छौंक'!

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : 4 जून के बाद बिहार में 'खेला' होना तय? तेजस्वी के नए बयान ने मचाई खलबली; कहा- चाचा जी कब से...

May 30, 2024 - 1:16pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान का काउंट डाउन शुरू हो गया है। इस बीच गुरुवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की तीन महबूबा हैं बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई। ये तीनों मिलकर मोदी जी को चुनाव हरा रहे हैं। गुरुवार को चुनाव प्रचार पर निकलने से पहले पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष ने दावा किया कि देश में आईएनडीआईए को तीन सौ से अधिक सीटें आने जा रही हैं।

प्रशासन का काम गवर्नर देख रहे हैं- नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि चार जून के बाद मोदी जी की विदाई तय है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर उन्होंने कहा कि चार जून के बाद हमारे चाचा नीतीश जी कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं, अपनी पार्टी को बचाने के लिए।

सवालिया लहजे में तेजस्वी ने कहा कि कब से हमारे चाचा जी चुनाव प्रचार में नहीं निकले हैं। प्रशासन का काम गवर्नर देख रहे हैं। अधिकारियों को बुलाकर समीक्षा कर रहे हैं।

जदयू और भाजपा के बारे में क्या बोले तेजस्वी? 

जदयू वाले अपनी सीटों पर लगे हैं और भाजपा के लोग अपनी सीटों पर लगे हैं। उन्होंने कहा ये अंतर ये चीजें दिखा रही हैं कि चार जून के बाद कुछ बड़ा होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री के कन्या कुमारी में ध्यान को लेकर कहा कि वे ध्यान लगाने नहीं, फोटो खिंचवाने और फिल्म बनवाने जा रहे हैं। पिछली बार गुफा में बैठकर फोटो खिंचवा रहे थे।

उन्होंने कहा कि मोदी जी से आग्रह है कि ध्यान लगाने जा रहे हैं तो ध्यान में बाधा उत्पन्न करने वाली चीजें साथ में न लेकर जाएं। ध्यान बंटाने वाली चीजों से परहेज करें और कैमरे वगैरह पर रोक लगाएं।

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan : 'उनपर केस चल रहा है...' चिराग ने तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा संकेत; आखिरी चरण से पहले सियासी हलचल तेज

भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार: इस दिन से रांची में शुरू होगा हीट-वेव का कहर, इन जिलों में भी दिखेगा असर

Categories: Bihar News

Bihar Train : ट्रेन में भूलकर भी ना करें ऐसी गलती, 521 यात्रियों से वसूला गया 3 लाख से अधिक जुर्माना; मचा हड़कंप

May 30, 2024 - 12:39pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Train Passenger ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की धर-पकड़ के लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में मंगलवार को 24 घंटे तक सघन टिकट जांच अभियान चलाकर पूर्व मध्य रेल से खुलने तथा गुजरने वाली विभिन्न ट्रेनों के कुल 268 वातानुकूलित कोचों की जांच की गई।

जांच के दौरान अनधिकृत रूप से यात्रा करने वाले 521 यात्रियों को जुर्माना के बाद ट्रेन से उतार दिया गया। एसी क्लास में यात्रा करने वाले इन यात्रियों से जुर्माने रूप में तीन लाख 15 हजार रुपये वसूल किए गए।

इन जगहों पर हुई चेकिंग

विशेष टिकट जांच अभियान में दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय एवं धनबाद मंडलों के लगभग सभी प्रमुख स्टेशनों और ट्रेनों में जांच की गई। टिकट जांच अभियान के दौरान 21,270 यात्री बिना टिकट/उचित प्राधिकार के यात्रा करते हुए पकड़े गए।

इन यात्रियों से रिकार्ड 1.54 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला गया। यह राशि अब तक किसी भी एक दिन में प्राप्त जुर्माने की राशि की तुलना में सर्वाधिक है।

इतना वसूला गया जुर्माना

चालू वित्त वर्ष के 28 मई तक (01 अप्रैल, 2024 से 28 मई, 2024 तक) टिकट जांच के दौरान पूर्व मध्य रेल में बिना टिकट/अनिमियत यात्रा करते हुए 6.64 लाख लोगों को पकड़ा गया है, जिनसे जुर्माना स्वरूप 43.68 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

चालू वित्त वर्ष में 28 मई तक दानापुर मंडल में बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते हुए 1,69,800 यात्रियों को पकड़ा गया जिनसे जुर्मानास्वरूप 11.06 करोड़ रुपये वसूल किए गए।

यह भी पढ़ें-

पांच जून से बंगाल में होगी मानसून की दमदार एंट्री, झारखंड में भी दिखेगा इसका असर; रिमझिम फुहारों से गिरेगा पारा

Bihar Heatwave : 46 डिग्री के पार पहुंचा शेखपुरा का तापमान, आंगनबाड़ी सहायिका की लू लगने से मौत

Categories: Bihar News

Bihar Heatwave : औरंगाबाद में सबसे ज्यादा गर्मी, गया में 54 वर्षों का टूटा रिकॉर्ड; बढ़ा बिहार के शहरों का तापमान

May 30, 2024 - 11:42am

जागरण संवाददाता, पटना। प्रदेश में भीषण गर्मी व लू का कहर जारी है। राजधानी समेत प्रदेश के दक्षिणी भागों में आर्द्रता में कमी आने के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। आर्द्रता में कमी के कारण बादलों के न बनने से तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।

मौसम विज्ञानी के अनुसार जहां पर नमी युक्त पुरवा हवा का प्रवाह अधिक होता है तो वहां पर आंशिक बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान सामान्य बना होता है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलती है।

वहीं, दूसरी ओर राजस्थान से आने वाली उत्तर पछुआ हवा अपने साथ गर्म हवा लाती है तो इसके प्रभाव से आर्द्रता में कमी होने के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना होने से लोगों को भीषण गर्मी व लू का प्रभाव बना रहता है।

पटना में ऐसा रहा हाल

इन दिनों राजधानी समेत दक्षिणी भागों में आर्द्रता में कमी आने के कारण इन इलाकों में भीषण गर्मी व हीट वेव लू का प्रभाव बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राज्य में औरंगाबाद में सर्वाधिक 48.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा।

औरंगाबाद की आर्द्रता महज सात प्रतिशत रही। वहीं राजधानी की आर्द्रता 53 दर्ज की गई। गया में बुधवार को अधिकतम तापमान का 54 वर्षों का रिकार्ड टूटा है। बुधवार को गया का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके पूर्व 14 मई 1970 को गया का अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गया में आर्द्रता की बात करें तो यहां 32 प्रतिशत तापमान रहा। इसी प्रकार अरवल का अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, यहां पर 20 फीसद आर्द्रता दर्ज की गई।

बिहार में 29.05.2024 को दर्ज #अधिकतम #तापमान pic.twitter.com/KdFcyWLZ2a

— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) May 29, 2024

रोहतास के बिक्रमंगज में 21 फीसद आर्द्रता के साथ अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार पटना सहित दक्षिणी भागों में फिलहाल भीषण गर्मी व लू से राहत मिलने के आसार नहीं है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Heatwave : 46 डिग्री के पार पहुंचा शेखपुरा का तापमान, आंगनबाड़ी सहायिका की लू लगने से मौत

भीषण गर्मी के लिए हो जाएं तैयार: इस दिन से रांची में शुरू होगा हीट-वेव का कहर, इन जिलों में भी दिखेगा असर

Categories: Bihar News

Chirag Paswan : 'उनपर केस चल रहा है...' चिराग ने तेजस्वी को लेकर दिया बड़ा संकेत; आखिरी चरण से पहले सियासी हलचल तेज

May 30, 2024 - 11:04am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi आखिरी चरण के मतदान को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) काफी एक्टिव हैं। उन्होंने बुधवार को जगह-जगह पर चुनावी सभा की। इसके मीडिया के सामने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बारे में ऐसी बात कह दी, जिससे राजनीति तेज हो गई है। 

उन्होंने कहा कि आपके (तेजस्वी यादव) ऊपर तो पहले से ही केस चल रहा है, कोर्ट में लैंड फॉर जॉब नाम से केस चल रहा है। ये बात किसी से छुपी नहीं है कि 90 के दशक में क्या क्या चीजें होती थी, कैसे लोगों की जमीनें हथियाई जाती थीं। कैसे दुकानों को तोड़कर सामानों को हथिया लिया जाता था।

तेजस्वी यादव के बारे में क्या बोले चिराग?

चिराग ने आगे कहा कि 90 के दशक में मेरे छोटे (तेजस्वी यादव) भाई काफी छोटे रहे होंगे, इसलिए उन्हें याद नहीं होगा, बड़ा भाई होने के नाते मुझे याद है। पुराने लोगों से पूछने पर यह पता चलेगा कि क्या हालात थे और बिहार से क्यों पलायन हुआ। 

इसके अलावा, जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के कलेर प्रखंड अंतर्गत मधुश्रवा मैदान के प्रांगण में आयोजित चुनावी जनसभा में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमकर राजद पर हमला बोला। वे यहां एनडीए से जदयू प्रत्याशी चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के समर्थन में वोट मांगने आए थे।

हर गांव विकसित होगा- चिराग पासवान

उन्होंने कहा कि जब तक चिराग है, न हमारे संविधान को खतरा है और न ही कोई आरक्षण छीन सकता है। मुद्दाविहीन विपक्ष भ्रम फैलाकर वोट लेना चाहता है, जिससे सावधान रहें। उन्होने कहा कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा तो देश का हर गांव विकसित होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है। कांग्रेस की सरकार बनने पर विरासत टैक्स लगाकर आम लोगों की जमीन जायदाद, गहने एवं अन्य संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा।

चिराग ने 1990 की याद दिलाते हुए कहा कि तब लाठी में तेल पिलाया जाता था। नौकरी के नाम पर जमीन ली जाती थी। लालू यादव (Lalu Yadav) को परिवारवाद के अलावा दूसरे की चिंता नहीं रहती।

यह भी पढ़ें-

Kalpana Soren : झारखंड झुकेगा नहीं, इंडिया रूकेगा नहीं, दिल्ली.. हम आ रहे हैं, जामताड़ा में गरजीं कल्‍पना

Lok Sabha Election 2024 : बिहार में तीसरे कोण ने चुनाव के अंतिम चरण को बनाया रोचक, इन 3 सीटों पर टिकी सबकी नजरें

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar