Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 2 hours 27 sec ago

Lalu Yadav: मुश्किल में फंस सकते हैं लालू यादव, चुनाव आयोग में शिकायत लेकर पहुंची BJP; लगाए ये आरोप

June 1, 2024 - 2:46pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: अंतिम चरण के मतदान के दिन राजद सुप्रीमो लालू यादव की एक गलती उनपर भारी पड़ सकती है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने लालू यादव के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत डाली है और गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा ने एक पत्र लिखकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (बिहार, पटना) जिला निर्वाचन अधिकारी पटना को शिकायत से अवगत करवाया है।

क्या है लालू यादव के खिलाफ शिकायत

बीजेपी ने शिकायत में कहा है कि सातवें और अंतिम चरण के चुनाव के दिन आज दिनांक 01.06.2024, दिन शनिवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) अपनी पार्टी राजद का चुनाव चिन्ह लालटेन वाला पट्टा / गमछा गले में लपेट कर अपनी पार्टी राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन छाप को प्रदर्शित करते हुए मतदान केन्द्र के अंदर मतदान करने के लिए गए।

इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे, इसके वजह से मतदान प्रभावित हो रहा है। यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के प्रावधानों से प्रतिबंधित है एवं दण्डनीय अपराध है।

जिसकी सजा भी इस धारा के अंतर्गत निहित है। साथ ही साथ यह चुनाव आदर्श आचार संहिता के निर्देश सं० 135 की कंडिका 8 का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 171 के अंतर्गत भी दण्डनीय अपराध है।

अतः निवेदन है कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-पूर्व मुख्य मंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया जाए एवं उचित कानुनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए।

ये भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: अंतिम चरण के मतदान से पहले तेजस्वी ने शिक्षकों पर खेला बड़ा दांव, CM नीतीश से कर दी ये डिमांड

Nitish Kumar: 73 साल के CM नीतीश ने की कितनी सभाएं, तेजस्वी यादव से आगे रहे या पीछे? सामने आई ये रिपोर्ट

Categories: Bihar News

Bihar Lok Sabha Election 2024 : बिहार की किस लोकसभा सीट पर कितने उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव? ये रही सूची

June 1, 2024 - 1:53pm

डिजिटल डेस्क, पटना। देश के साथ बिहार लोकसभा चुनाव (Bihar Lok Sabha Chunav 2024) का परिणाम 4 जून को आएगा। इस क्रम में यह जानना अहम है कि बिहार की 40 सीटों में से किस सीट पर कितने उम्मीदवार (Bihar Lok Sabha Candidate) अपना भाग्य आजमाने उतरे थे। बिहार में चुनावी रण का आज अंतिम दिन है।

कुछ तथ्यों पर नजर
  1. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बिहार में आयोग को कुल 1329 शपथपत्र प्राप्त हुए थे।
  2. इनमें से 847 को आयोग ने स्वीकार किया।
  3. कुल 460 शपथपत्र अमान्य कर दिए गए और 22 वापस ले लिए गए।
  4. अंतत: कुल 497 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए बचे।
औरंगाबाद (Aurangabad Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • अभय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय जनता दल
  • सुनेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी
  • सुशील कुमार सिंह, भाजपा
  • प्रतिभा रानी, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • रामजीत सिंह, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • शैलेश राही, अखिल हिन्द फारवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी)
  • मोहममद वलीऊल्लाह खाँ, निर्दलीय
  • राज बल्लभ सिंह, निर्दलीय
  • सुरेश प्रसाद वर्मा, निर्दलीय
गया (Gaya Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • कुमार सर्वजीत, राष्ट्रीय जनता दल
  • सुषमा कुमारी, बहुजन समाज पार्टी
  • गिरिधर सपेरा, दि नेशनल रोडमैप पार्टी ऑफ इण्डिया
  • जीतन राम मांझी, हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर)
  • धीरेन्द्र प्रसाद, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
  • शिव शंकर, भारतीय लोक चेतना पार्टी
  • सुरेन्द्र मांझी, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • अमरेश कुमार, निर्दलीय
  • अरुण कुमार, निर्दलीय
  • अशोक कुमार पासवान, निर्दलीय
  • आयुष कुमार, निर्दलीय
  • देवेन्द्र प्रताप, निर्दलीय
  • रंजन कुमार, निर्दलीय
  • रानु कुमार चौधरी, निर्दलीय
जमुई (Jamui Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • अर्चना कुमारी, राष्ट्रीय जनता दल
  • अरुण भारती, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)
  • सकलदेव दास, बहुजन समाज पार्टी
  • जगदीश प्रसाद, लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी
  • श्रवण कुमार, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • संतोष कुमार दास, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • सुभाष पासवान, निर्दलीय
नवादा (Nawada Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • रंजीत कुमार, बहुजन समाज पार्टी
  • विवेक ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी
  • श्रवण कुमार, राष्ट्रीय जनता दल
  • आनन्द कुमार वर्मा, भारत जन जागरण दल
  • गनौरी पंडित, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • गौतम कुमार बबलू, भागीदारी पार्टी(पी)
  • गुंजन कुमार, निर्दलीय
  • बिनोद यादव, निर्दलीय
बांका (Banka Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • गिरिधारी यादव, जनता दल (यूनाइटेड)
  • जय प्रकाश नारायण यादव, राष्ट्रीय जनता दल
  • उत्तम कुमार सिंह, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय
  • कवीन्द्र पंडित, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • गणेश कुमार कुशवाहा, समता पार्टी
  • जय प्रकाश यादव, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • अमृत तांती, भारतीय दलित पार्टी
  • उमाकांत यादव, निर्दलीय
  • नरेश कुमार प्रियदर्शी, निर्दलीय
  • नरेश यादव, निर्दलीय
भागलपुर (Bhagalpur Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • अजय कुमार मंडल, जनता दल (यूनाइटेड)
  • अजीत शर्मा, इंडियन नेशनल काँग्रेस
  • पूनम सिंह, बहुजन समाज पार्टी
  • उमेश प्रसाद यादव, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • दयाराम मंडल, लोक सेवा दल
  • दीपक कुमार, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • दीपक कुमार सिंह, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • मुकेश कुमार, अखिल भारतीय परिवार पार्टी
  • ओमप्रकाश पोद्दार, निर्दलीय
  • छोटे लाल कुमार, निर्दलीय
  • रमेश टुडु, निर्दलीय
  • हरेराम यादव, निर्दलीय
कटिहार (Katihar Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • गोपाल कुमार महतो, बहुजन समाज पार्टी
  • तारिक अनवर, इंडियन नेशनल काँग्रेस
  • दुलाल चन्द्र गोस्वामी, जनता दल (यूनाइटेड)
  • बिष्णु सिंह, भारत जागो जनता पार्टी
  • मारांग हाँसदा, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • राज कुमार मंडल, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • विन्दु कुमारी, समाज शक्ति पार्टी
  • खालिद मोबारक, निर्दलीय
  • ज्ञानेश्‍वर सोरेन, निर्दलीय
किशनगंज (Kishanganj Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • मुजाहिद आलम (Mujahid Alam), जनता दल (यूनाइटेड)
  • मोहम्मद जावेद (Mohammad Jawed), इंडियन नेशनल काँग्रेस
  • अखतरुल ईमान, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
  • शहबुज्जमा भारतीय, राष्ट्रीय समाज पक्ष
  • बाबुल आलम, बहुजन समाज पार्टी
  • मो. गुफरान जमाली, निर्दलीय
  • छोटे लाल महतो, निर्दलीय
  • मोहम्मद कौसर परवेज, निर्दलीय
  • रवि कुमार राय, निर्दलीय
  • विदेशी ऋषिदेव, निर्दलीय
  • विश्‍वनाथ टुडू, निर्दलीय
  • हसेरुल, निर्दलीय
पूर्णिया (Purnia Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • अरूण दास, बहुजन समाज पार्टी
  • पप्पू यादव (Pappu Yadav), निर्दलीय
  • बीमा भारती (Bima Bharti), राष्ट्रीय जनता दल
  • संतोष कुमार (Santosh Kumar Kushwaha), जनता दल (यूनाइटेड)
  • किशोर कुमार यादव, ऑल इण्डिया फॉरवार्ड ब्‍लॉक
  • नौमान आलम, निर्दलीय
  • सत्येन्द्र यादव, निर्दलीय
अररिया (Araria Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • मो. गौसुल आजम, बहुजन समाज पार्टी
  • प्रदीप कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी
  • शाहनवाज, राष्ट्रीय जनता दल
  • मो इसमाईल, भारतीय मोमिन फ्रंट
  • जावेद अख्तर, दि नेशनल रोडमैप पार्टी ऑफ इण्डिया
  • अखिलेश कुमार, निर्दलीय
  • मुश्ताक आलम, निर्दलीय
  • मो. मूबिनुल हक, निर्दलीय
  • शत्रुघ्न प्रसाद सुमन, निर्दलीय
झंझारपुर (Jhanjharpur Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • गुलाब यादव, बहुजन समाज पार्टी
  • रामप्रीत मंडल, जनता दल (यूनाइटेड)
  • बब्लू कुमार, आदर्श मिथिला पार्टी
  • विजय कुमार मंडल, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • विद्यानन्द राम, वाजिब अधिकार पार्टी
  • सुमन कुमार महासेठ, विकासशील इंसान पार्टी
  • गंगा प्रसाद यादव, निर्दलीय
  • गौरी शंकर साहू, निर्दलीय
  • राजीव कुमार झा, निर्दलीय
  • राम प्रसाद राउत, निर्दलीय
खगड़िया (Khagaria Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • डॉ. रवि कुमार, बहुजन समाज पार्टी
  • राजेश वर्मा, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)
  • संजय कुमार, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्क्‍ससिस्‍ट)
  • अजय कुमार, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • आसिफ इमाम, आदर्श मिथिला पार्टी
  • कंचन माला, हिन्दुस्तान पीपल्स पार्टी
  • चंद्रा किशोर ठाकूर, आम जनता पार्टी राष्ट्रीय
  • पिंकेश कुमार, जन कल्याण पार्टी सेक्युलर
  • दीनानाथ चन्द्रवंशी, निर्दलीय
  • प्रियदर्शी दिनकर, निर्दलीय
  • रूपम देवी, निर्दलीय
  • सोनू कुमार, निर्दलीय
मधेपुरा (Madhepura Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • डॉ. कुमार चन्द्रदीप, राष्ट्रीय जनता दल
  • दिनेश चन्द्र यादव, जनता दल (यूनाइटेड)
  • मोहम्मद अरशद हुसैन, बहुजन समाज पार्टी
  • अजबलाल मेहता, युवा क्रांतिकारी पार्टी
  • उचेश्वर पंडित, समझदार पार्टी
  • प्रो. कामेश्वर यादव, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक)
  • जवाहर लाल जायसवाल, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • सुरेश्वर पौद्दार, आदर्श मिथिला पार्टी
सुपौल (Supaul Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • किरण देवी, बहुजन समाज पार्टी
  • चन्द्रहास चौपाल, राष्ट्रीय जनता दल
  • दिलेश्वर कामैत, जनता दल (यूनाइटेड)
  • उमेश प्रसाद साह, जय हिन्द पार्टी
  • मो. कलीम खाँ, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • रमेश कुमार आनंद, प्राउटिस्ट ब्‍लॉक, इंडिया
  • राज कुमार यादव, वीर के वीर इंडियन पार्टी
  • शिव हरि अग्रवाल, भारत निर्माण पार्टी
  • अजय कुमार साह, निर्दलीय
  • अब्दुल मतीन, निर्दलीय
  • नीतिश कुमार, निर्दलीय
  • बमबम कुमार, निर्दलीय
  • बैद्यनाथ मेहता, निर्दलीय
  • योग नारायण सिंह, निर्दलीय
  • विन्देश्वरी प्रसाद, निर्दलीय
बेगूसराय (Begusarai Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • गिरिराज सिंह (Giriraj Singh), भारतीय जनता पार्टी (BJP)
  • अधिवक्ता चन्दन कुमार दास, बहुजन समाज पार्टी
  • अवधेश कुमार राय (Abdhesh Kumar Roy), कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (CPI)
  • रजनीश कुमार मुखिया, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • राज कुमार साह, अखिल भारतीय परिवार पार्टी
  • राम वदन राय, कर्पूरी जनता दल
  • रामउदगार, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • अरुण कुमार, निर्दलीय
  • इन्द्रजीत कुमार राय, निर्दलीय
  • मो. शाहनवाज हसन, निर्दलीय
दरभंगा (Darbhanga Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • गोपाल जी ठाकुर, भारतीय जनता पार्टी
  • दुर्गा नन्द महावीर नायक, बहुजन समाज पार्टी
  • ललित कुमार यादव, राष्ट्रीय जनता दल
  • किशोर कुमार दास, अखिल भारतीय परिवार पार्टी
  • रंजीत कुमार राम, वाजिब अधिकार पार्टी
  • रजनीश कुमार, जनतंत्र आवाज पार्टी
  • सरोज चौधरी, मिथिलांचल मुक्ति मोर्चा
  • मिथिलेश महतो, निर्दलीय
मुंगेर (Munger Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • कुमार नवनीत हिमांसु, बहुजन समाज पार्टी
  • कुमारी अनीता, राष्ट्रीय जनता दल
  • राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जनता दल (यूनाइटेड)
  • कुलदीप यादव, हिन्दुस्तान पीपल्स पार्टी
  • रविन्द्र मंडल, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • आदित्य सिंह मधुकर, निर्दलीय
  • नीतिश कुमार, निर्दलीय
  • पंकज कुमार, निर्दलीय
  • प्रवाल कुमार, निर्दलीय
  • प्रियदर्शी पियूष, निर्दलीय
  • शंकर प्रसाद विन्द, निर्दलीय
  • ए. के. सिंह ‘अशोक’, निर्दलीय
समस्तीपुर (Samastipur Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • राम लखन महतो, बहुजन समाज पार्टी
  • शाम्भवी, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)
  • सनी हजारी, इंडियन नेशनल काँग्रेस
  • पिंकू पासवान, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • रतन बिहारी, देश जनहित पार्टी
  • लाल बाबु महतो, साथी और आपका फैसला पार्टी
  • विद्यानन्द राम, वाजिब अधिकार पार्टी
  • अमृता कुमारी, निर्दलीय
  • जीवछ कूमार हजारी, निर्दलीय
  • मुकेश चौपाल, निर्दलीय
  • रवि रौशन कुमार, निर्दलीय
  • शशि भूषण दास, निर्दलीय
उजियारपुर (Ujiarpur Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • आलोक कुमार मेहता, राष्ट्रीय जनता दल
  • नित्यानन्द राय, भारतीय जनता पार्टी
  • मोहन कुमार मौर्या, बहुजन समाज पार्टी
  • अंशु कुमार, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभास पार्टी)
  • निक्की झा, जागरूक जनता पार्टी
  • मनोज कुमार, जनता राज विकास पार्टी
  • रामपुकार राय, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • संतोष राय, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • अमरेश राय, निर्दलीय
  • किशोर कुमार, निर्दलीय
  • नारेन्द्र गिरी, निर्दलीय
  • राकेश कुमार, निर्दलीय
  • संजय पासवान, निर्दलीय
हाजीपुर (Hajipur Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • चिराग पासवान, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)
  • शशि स्वराज, बहुजन समाज पार्टी
  • शिव चंद्र राम, राष्ट्रीय जनता दल
  • अशोक कुमार, समता पार्टी
  • धर्मेंद्र कुमार, जनतंत्र आवाज पार्टी
  • बालेंद्र दास, जनशक्ति जनता दल
  • राज कुमार पासवान, युवा बिहार सेना
  • राजेश कुमार रौशन, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • मधुसुधन पासवान, निर्दलीय
  • मेघनाथ पासवान, निर्दलीय
  • रंधीर पासवान, निर्दलीय
  • शैलेंद्र कुमार, निर्दलीय
  • सुरेंद्र कुमार पासवान, निर्दलीय
  • हरिवंश पासवान, निर्दलीय
मधुबनी (Madhubani Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • मो. अली अशरफ फातमी, राष्ट्रीय जनता दल
  • अशोक कुमार यादव, भारतीय जनता पार्टी
  • बिकाश कुमार, बहुजन समाज पार्टी
  • अबु बकर रहमानी, कण्ट्री सिटीजन पार्टी
  • उदय मंडल, समता पार्टी
  • कुल भूषण प्रसाद, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी
  • मोहन शर्मा, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • मो. वकार सिद्दीकी
  • वैद्यनाथ यादव, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • सरफराज आलम, अखिल भारतीय परिवार पार्टी
  • प्रिय रंजन, निर्दलीय
  • शिव बोधन साहू, निर्दलीय
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • अजय निषाद, इंडियन नेशनल काँग्रेस
  • राज भूषण चौधरी, भारतीय जनता पार्टी
  • विजयेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी
  • अजितांश गौड़, दि अग्रणी पार्टी
  • अभय कुमार, समता पार्टी
  • अरविंद कुमार चौधरी, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • नन्द किशोर शर्मा, अपना किसान पार्टी
  • प्रभाकर रंजन, एकम सनातन भारत दल
  • मोहम्मद अंजारुल हसन, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
  • संदीप कुमार, जनतंत्र आवाज पार्टी
  • सबीना खातून, इंडियन नेशनल लीग
  • सुधीर कुमार ओझा, भारतीय सार्थक पार्टी
  • सुनीता कुमारी, बज्जिकांचल विकास पार्टी
  • अजय सहनी, निर्दलीय
  • अवधेश प्रसाद सिंह, निर्दलीय
  • आलोक कुमार सिंह, निर्दलीय
  • जितेन्द्र कुमार, निर्दलीय
  • नीलिमा कुमारी, निर्दलीय
  • बासकित कुमार शर्मा, निर्दलीय
  • मनोरंजन कुमार, निर्दलीय
  • मुकेश कुमार, निर्दलीय
  • राजू सिंह, निर्दलीय
  • संजय कुमार, निर्दलीय
  • सरोज कुमार चौधरी, निर्दलीय
  • सोनेलाल पासवान, निर्दलीय
  • मो. हैदर, निर्दलीय
सारण (Saran Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • अविनाश कुमार, बहुजन समाज पार्टी
  • राजीव प्रताप रूडी, भारतीय जनता पार्टी
  • रोहिणी आचार्य, राष्ट्रीय जनता दल
  • गजेन्द्र प्रसाद चौरसिया, जनहित किसान पार्टी
  • ज्ञानी कुमार शर्मा, भारतीय एकता दल
  • बरुण कुमार दास, गणा सुरक्षा पार्टी
  • राजेश कुशवाहा, भारतीय लोक चेतना पार्टी
  • शत्रुधन तिवारी, भारतीय सार्थक पार्टी
  • आरती कुमारी, निर्दलीय
  • प्रभात कुमार, निर्दलीय
  • मोहम्मद सलीम, निर्दलीय
  • राघवेन्द्र प्रताप सिंह, निर्दलीय
  • लक्ष्मण पराव यादव, निर्दलीय
  • शेख नौशाद, निर्दलीय
सीतामढ़ी (Sitamarhi Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • अर्जुन राय, राष्ट्रीय जनता दल
  • देवेश चन्द्र ठाकुर, जनता दल (यूनाइटेड)
  • भोला सिंह, बहुजन समाज पार्टी
  • उपेन्द्र सहनी, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • मुशाहिद रजा, देश जनहित पार्टी
  • राजेन्द्र महतो, कर्पूरी जनता दल
  • अब्दुल समद, निर्दलीय
  • आनन्द कुमार, निर्दलीय
  • उमेश कुमार यादव, निर्दलीय
  • कृष्ण किशोर, निर्दलीय
  • चंद्रिका प्रसाद, निर्दलीय
  • विनोद साह, निर्दलीय
  • श्याम नन्दन किशोर प्रसाद, निर्दलीय
  • साईका नवाज़ अजमत, निर्दलीय
गोपालगंज (Gopalganj Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • डॉ. आलोक कुमार सुमन, जनता दल (यूनाइटेड)
  • सुजीत कुमार राम, बहुजन समाज पार्टी
  • जितेन्द्र राम, बहुजन मुक्ति पार्टी
  • दीनानाथ माँझी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
  • प्रेमनाथ चंचल उर्फ चंचल पासवान, विकासशील इंसान पार्टी
  • राम कुमार मांझी, गणा सुरक्षा पार्टी
  • सुरेन्द्र राम, भारतीय राष्ट्रीय दल
  • अनिल राम, निर्दलीय
  • नमी राम, निर्दलीय
  • भोला हरिजन, निर्दलीय
  • सत्येंद्र बैठा, निर्दलीय
महाराजगंज (Maharajganj Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • आकाश कुमार सिंह, इंडियन नेशनल काँग्रेस
  • जनार्दन सिंह "सीग्रीवाल", भारतीय जनता पार्टी
  • मधुसूदन सिंह, बहुजन समाज पार्टी
  • अखिलेश्‍वर प्रसाद सिंह, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
  • त्रिभुवन राम, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
पश्चिम चंपारण (Pashchim Champaran Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • उपेन्द्र राम, बहुजन समाज पार्टी
  • मदन मोहन तिवारी, इंडियन नेशनल काँग्रेस
  • डा. संजय जायसवाल, भारतीय जनता पार्टी
  • संजय कुमार, वीर के वीर इंजियन पार्टी
  • म. कलाम साई, निर्दलीय
  • नफिस अहमद, निर्दलीय
  • महम्मद शोऐब, निर्दलीय
  • रौशन कुमार श्रीवास्तव, निर्दलीय
पूर्वी चंपारण (East Champaran Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • राधामोहन सिंह, भारतीय जनता पार्टी
  • ज्ञान्ती देवी, प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी
  • नवल किशोर प्रसाद, वीर के वीर इंडियन पार्टी
  • पवन कुमार, भारतीय सार्थक पार्टी
  • डा. राजेश कुमार, विकासशील इंसान पार्टी
  • विजय कुमार साहनी, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • निकेश कुमार, निर्दलीय
  • मुनेश्‍वर तिवारी, निर्दलीय
  • मोहम्मद अजमेर आलम, निर्दलीय
  • राजेश कुमार पिता-गगंलाल सहनी, निर्दलीय
  • राजेश कुमार पिता-विशुन साह, निर्दलीय
  • राजेश सिंह, निर्दलीय
शिवहर (Sheohar Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • रितु जयसवाल, राष्ट्रीय जनता दल
  • लवली आनंद, जनता दल (यूनाइटेड)
  • विजेन्द्र ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी
  • उपेन्द्र सहनी, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • जगदीश प्रसाद, बज्जिकांचल विकास पार्टी
  • दिलीप कुमार मिश्रा, प्रबल भारत पार्टी
  • ममता कुमारी, समता पार्टी
  • मोहम्मद महताब आलम, समाज शक्ति पार्टी
  • राणा रणजीत, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
  • सुधीर कुमार सिंह, वीर के वीर इंजियन पार्टी
  • अखिलेश्‍वर श्रीवैष्णव, निर्दलीय
  • कन्हैया कुमार, निर्दलीय
सिवान (Siwan Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • अवध बिहारी चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल
  • दिलीप कु सिंह, बहुजन समाज पार्टी
  • विजयलक्ष्मी देवी, जनता दल (यूनाइटेड)
  • संजय कुमार साह, भारतीय लोक नायक पार्टी
  • जीवन कुमार, निर्दलीय
  • दिलीप कुमार सिंह, निर्दलीय
  • देवकांत मिश्रा, निर्दलीय
  • प्रकाश मणि तिवारी, निर्दलीय
  • प्रमोद कुमार, निर्दलीय
  • महेन्द्र सिंह उर्फ महेन्द्र राय, निर्दलीय
  • डॉ. रवीन्द्र नाथ शुक्ल, निर्दलीय
  • सत्येन्द्र कुशवाहा, निर्दलीय
  • हेना शहाब, निर्दलीय
वैशाली (Vaishali Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • विजय कुमार शुक्ला, राष्ट्रीय जनता दल
  • वीणा देवी, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)
  • शंभू कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी
  • अनिकेत राज, राष्ट्रीय समाज पक्ष
  • आभा राय, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • नरेश राम, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • बालेन्द्र तिवारी, हिन्दुस्तान जनता पार्टी सेक्युलर
  • रामेश्‍वर महतो, भारतीय सार्थक पार्टी
  • विनोद कुमार शर्मा, जनतंत्र आवाज पार्टी
  • हरि नारायण राम, वीर के वीर इंडियन पार्टी
  • कुमार शिशिर, निर्दलीय
  • परम हंस सिंह, निर्दलीय
  • मुहमद अवास, निर्दलीय
  • राज नारायण यादव, निर्दलीय
  • विक्की कुमार, निर्दलीय
वाल्मीकिनगर (Valmikinagar Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • दीपक यादव, राष्ट्रीय जनता दल
  • दुर्गेश सिंह चौहान, बहुजन समाज पार्टी
  • सुनील कुमार, जनता दल (यूनाइटेड)
  • नव कुमार सरनीया हीरा भाई, गणा सुरक्षा पार्टी
  • शफी मोहम्द मियाँ, आजाद समाज पार्टी (कांशी राम)
  • चन्द्रेश्वर मिश्र, निर्दलीय
  • दिनेश अग्रवाल, निर्दलीय
  • परशुराम साह, निर्दलीय
  • प्रवेश कुमार मिश्र उर्फ अनुप, निर्दलीय
  • शम्भू प्रसाद, निर्दलीय
आरा (Ara Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • लाल बादशाह सिंह, बहुजन समाज पार्टी
  • आर. के. सिंह, भारतीय जनता पार्टी
  • सुदामा प्रसाद, कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट - लेनिनिस्ट) (लिबरेशन)
  • कृष्ण पासवान, भारतीय क्रांति वीर पार्टी
  • धर्मात्मा शर्मा, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी (सत्य)
  • राम असरे सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • रामजी सिंह, वोटर्स पार्टी इण्टरनेशनल
  • सुमित्रा देवी, जागरूक जनता पार्टी
  • अशोक तिवारी, निर्दलीय
  • नवनीत कुमार, निर्दलीय
  • रणधीर लाल, निर्दलीय
  • विरेन्द्र कुमार सिंह, निर्दलीय
  • शिवदास सिंह, निर्दलीय
बक्सर (Buxar Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • अनिल कुमार, बहुजन समाज पार्टी
  • मिथिलेश तिवारी, भारतीय जनता पार्टी
  • सुधाकर सिंह, राष्ट्रीय जनता दल
  • राजू सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी
  • हेम लता, जागरूक जनता पार्टी
  • अखिलेश कुमार पाण्डेय, निर्दलीय
  • आनंद मिश्रा S/O मदन कुमार मिश्रा, निर्दलीय
  • आनन्द मिश्र S/O-परम हंस मिश्र, निर्दलीय
  • ददन यादव, निर्दलीय
  • निरंजन कुमार राय, निर्दलीय
  • भगवान सिंह यादव, निर्दलीय
  • राम स्वरूप चौहान, निर्दलीय
  • सुधाकर मिश्रा, निर्दलीय
  • सुनील कुमार दुबे, निर्दलीय
जहानाबाद (Jahanabad Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • अरुण कुमार, बहुजन समाज पार्टी
  • चन्देश्‍वर प्रसाद, जनता दल (यूनाइटेड)
  • सुरेन्द्र प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल
  • आशुतोष कुमार, राष्ट्रीय जन जन पार्टी
  • आशुतोष विनय कुमार, राष्ट्रीय गरीब दल
  • उमा शंकर वर्मा, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • कपिल चौहान, जन जनवादी पार्टी
  • दीपक कुमार, जागरूक जनता पार्टी
  • पियूष सिंह, शोषित समाज़ दल
  • राज किशोर शर्मा, भारतीय सार्थक पार्टी
  • चंदेश्वर प्रसाद, निर्दलीय
  • नरेश कुमार, निर्दलीय
  • बुद्धदेव साव, निर्दलीय
  • मीन्ता देवी, निर्दलीय
  • मुनीलाल यादव, निर्दलीय
काराकाट (Karakat Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • धीरज कुमार सिंह, बहुजन समाज पार्टी
  • राजा राम सिंह, कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट - लेनिनिस्ट) (लिबरेशन)
  • अजीत कुमार सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • अवधेश पासवान, भारतीय आम अवाम पार्टी
  • उपेन्द्र कुशवाहा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा
  • प्रदीप कुमार जोशी, राष्ट्र सेवा दल
  • प्रयाग पासवान, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • प्रियंका प्रसाद चौधरी, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
  • राजेश्‍वर पासवान, अखिल हिन्द फारवर्ड ब्लॉक (क्रांतिकारी)
  • विकाश विनायक, जन जनवादी पार्टी
  • इंद्र राज रौशन, निर्दलीय
  • पवन सिंह, निर्दलीय
  • राजा राम सिंह, निर्दलीय
नालंदा (Nalanda Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • कौशलेन्द्र कुमार, जनता दल (यूनाइटेड)
  • प्रमोद कुमार निराला, बहुजन समाज पार्टी
  • डॉ. संदीप सौरभ, कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट - लेनिनिस्ट) (लिबरेशन)
  • कन्हैया लाल यादव, जागरूक जनता पार्टी
  • कुमार हरी चरण सिंह यादव, भारतीय मोमिन फ्रंट
  • केशो जमादार, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • दिलीप कुमार, मूलनिवासी समाज पार्टी
  • नन्द किशोर प्रसाद, प्रगतिशील मगही समाज
  • निशा रंजन, समता पार्टी
  • मुन्ना कुमार, संख्‍यानुपति भागीदारी पार्टी
  • मुन्ना कुमार, समाजवादी लोक परिषद
  • रमेश कुमार, नाकी भारतीय एकता पार्टी
  • विनय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय सनातन पार्टी
  • शशि कुमार, समाज शक्ति पार्टी
  • संजय राजेश, कर्पूरी जनता दल
  • सुधीर कुमार, संयुक्त किसान विकास पार्टी
  • सुरेन्द्र प्रसाद, अल-हिन्द पार्टी
  • अजीत कुमार, निर्दलीय
  • अजीत कुमार, निर्दलीय
  • किसलय कुमार, निर्दलीय
  • घनश्याम प्रसाद सिंह, निर्दलीय
  • चन्द्र किशोर प्रसाद यादव, निर्दलीय
  • पवन कुमार, निर्दलीय
  • पूजा देवी, निर्दलीय
  • शशिरंजन सुमन, निर्दलीय
  • श्याम सुन्दर प्रसाद, निर्दलीय
  • संयुक्ता कुमारी, निर्दलीय
  • सुधीर दास, निर्दलीय
  • सुरेन्द्र सिंह, निर्दलीय
पाटलिपुत्र (Patliputra Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • मीसा भारती, राष्ट्रीय जनता दल
  • राम कृपाल यादव, भारतीय जनता पार्टी
  • हरिकेश्वर राम, बहुजन समाज पार्टी
  • अनिल कुमार चांद, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • अनिल दास, भारतीय दलित पार्टी
  • कुणाल कुमार, हमारा सहारा पार्टी
  • खुशबू कुमारी, अखिल भारतीय परिवार पार्टी
  • जवाहर सिंह, भारतीय मानवता पार्टी
  • नागेश्वर प्रसाद, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • नितेश कुमार पटेल, आदर्श जनकल्याण दल
  • मो. फारुक रजा, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन
  • माधुरी कुमारी, ऑल इण्डिया फॉरवार्ड ब्‍लॉक
  • मृत्युंजय कुमार, भागीदारी पार्टी(पी)
  • राम निरंजन राय, राष्ट्रवादी चेतना पार्टी
  • विन्दु देवी, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • डॉ. एस.पी. शर्मा, हिन्‍दुस्‍तान विकास दल
  • शिव कुमार सिंह, अपना किसान पार्टी
  • संजय कुमार सिंह, भारतीय सार्थक पार्टी
  • सुभाष कुमार, भारतीय लोक चेतना पार्टी
  • दुर्गेश नंदन सिंह, निर्दलीय
  • नीरज कुमार, निर्दलीय
  • रंजन कुमार, निर्दलीय
पटना साहिब (Patna Sahib Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • अंशुल अविजित, इंडियन नेशनल काँग्रेस
  • नीरज कुमार, बहुजन समाज पार्टी
  • रवि शंकर प्रसाद, भारतीय जनता पार्टी
  • इंजि. उमेश रजक, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • गुलाब प्रसाद, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी
  • धनजय कुमार, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • महबूब आलम अंसारी, भारतीय मोमिन फ्रंट
  • महेश कुमार, समता पार्टी
  • डॉ. राकेश दत्त मिश्र, भारतीय जन क्रांति दल (डेमोक्रेटिक)
  • शाहिद आलम, जनतंत्र आवाज पार्टी
  • सरोज कुमार सुमन, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • सुमित रंजन सिन्हा, अखंड भारत जनप्रिय पार्टी
  • अमित कुमार अलबेला, निर्दलीय
  • अवधेश प्रसाद, निर्दलीय
  • धर्मवीर कुमार भास्कर, निर्दलीय
  • राकेश शर्मा, निर्दलीय
  • संजय कुमार उर्फ संजय बाल्मिकी, निर्दलीय
सासाराम (Sasaram Candidate List) में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम
  • मनोज कुमार, इंडियन नेशनल काँग्रेस
  • शिवेश कुमार, भारतीय जनता पार्टी
  • संतोष कुमार, बहुजन समाज पार्टी
  • अमित कुमार अम्बेडकर, बहुजन मुक्ति पार्टी
  • उजारन मुसहर, जन जनवादी पार्टी
  • नन्दलाल राम, राष्ट्रीय समाज पक्ष
  • पूनम देवी, जनतंत्र आवाज पार्टी
  • बनारसी दास, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)
  • संतोष कुमार खरवार, भारतीय गांधीवादी पार्टी
  • शिव शंकर राम, निर्दलीय

यह भी पढ़ें

Bihar Lok Sabha Election 2024 Date : बिहार में 7 चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, किस सीट पर कब होगा मतदान? यहां पढ़िए हर जानकारी

Lok Sabha Election : पहले मतदान फिर अंतिम संस्कार... बूढ़ी मां का शव घर पर छोड़कर परिवार ने निभाया राष्ट्र धर्म

Categories: Bihar News

बिहार-झारखंड पेंशन विवाद : एक कदम और आगे बढ़ीं सरकारें, झोली में आएंगे करोड़ों रुपये

June 1, 2024 - 11:46am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Jharkhand Pension Dispute अब तक कई प्रयास हुए, लेकिन बिहार और झारखंड के बीच पेंशन विवाद का निबटारा नहीं हो पाया। बहरहाल एक और पहल हो रही है। केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद दोनों राज्यों के महालेखाकार पेंशन पेमेंट आर्डर (पीपीओ) के वास्तविक आंकड़े जुटा रहे।

बिहार में इसके लिए वित्त विभाग की ओर से तीन सदस्यीय समिति का गठन हुआ है, जिसे बैंकों से पीपीओ का मिलान करना है।

पिछले दिनों गृह मंत्रालय ने दोनों राज्यों के महालेखाकार को निर्देश दिया था कि पेंशन मद में कितनी राशि का भुगतान हुआ और कितना बकाया है, इसका सही आंकड़ा उपलब्ध कराया जाएगा। यह निर्देश पूर्वी क्षेत्र परिषद की बैठक के बाद दिया गया। 10 दिसंबर, 2023 को पटना में हुई उस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की थी। उस दौरान भी बकाये पेंशन का मुद्दा उठा था।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, पेंशन राशि के भुगतान व प्राप्ति से संबंधित दोनों राज्यों के आंकड़े मेल नहीं खा रहे। अब तीन सदस्यीय समिति को बैंकों के सहयोग से पीपीओ का रैंडम मिलान कर सही जानकारी जुटानी है। उल्लेखनीय है कि पीपीओ 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है। उसमें पेंशन योजना से जुड़ी सभी जानकारी होती है।

पेंशन प्राप्त करने के लिए यह नंबर आवश्यक होता है।विवाद की जड़ का कारण दोनों राज्यों के अपने-अपने तर्क हैं। राज्य के बंटवारे के समय तय हुआ था कि उस समय तक कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन में एक तिहाई का भुगतान झारखंड करेगा। शेष दो तिहाई राशि का वहन बिहार करेगा। इसी आधार पर बिहार बकाया 847 करोड़ रुपये की मांग कर रहा।

जनसंख्या को आधार बनाते हुए झारखंड देनदारी से मुकर रहा है। उसका तर्क है कि झारखंड के साथ ही छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड का भी गठन हुआ था। वहां ऐसे विवादों के निबटारे के लिए जनसंख्या को आधार बनाया गया है। उसी आधार पर झारखंड का कहना है कि वह एक तिहाई यानी 33 प्रतिशत के बजाय 25 प्रतिशत राशि देने के लिए बाध्य है।

ये भी पढ़ें- 

डेटिंग ऐप से निकालता था लड़कियों का नंबर, बनाता था अश्लील वीडियो; फर्जी साइबर SP को पुलिस ने दबोचा

बिहार में कहर बरपा रही चिलचिलाती गर्मी, मुख्य सचिव ने अस्पतालों को जारी किए ये अहम निर्देश

Categories: Bihar News

Bihar 7th Phase Voting : पहले जलपान फिर मतदान... स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने का क्या है उपाय? पढ़ लें डॉक्टर की सलाह

June 1, 2024 - 8:42am

जागरण संवादददाता, पटना। इस समय तेज गर्मी है। हालांकि मौसम थोड़ा ठीक भी हुआ है। एक जून को मतदान है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपने दायित्व का निर्वहन आवश्यक है। मतदान के लिए जरूर जाएं। अच्छा होगा कि सुबह उठकर जलपान करें और फिर मतदान के लिए निकल जाएं।

आप किसी भी समय मतदान करने जाएं, खाली पेट नहीं जाएं। सुबह जल्दी मतदान करने जा रहे हैं तब भी हल्का-सुपाच्य नाश्ता व पर्याप्त मात्रा में पानी या तरल पदार्थ लेने के बाद ही निकलें, ताकि गर्मी से बचाव हो सके।

आईएमए के संयुक्त सचिव व एशियन सिटी हास्पिटल में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. मृत्युंजय कुमार व गर्दनीबाग अस्पताल की वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजू कुमारी ने गर्मी के मौसम में कई सावधानी बरतने की सलाह दी है।

बेचैनी, अधिक पसीना व चक्कर आने पर करें ये काम

डॉ. मृत्युंजय कुमार ने कहा कि तमाम सावधानी के बाद भी यदि कहीं भी बेचैनी महसूस हो, अधिक पसीना आए या चक्कर आए तो आसपास कहीं छायादार जगह पर बैठकर आसपास के लोगों को बताएं। आम जन के लिए भी यह जानना जरूरी है कि यदि कहीं ऐसा कोई भी व्यक्ति शिकायत कर रहा हो तो उन्हें ठंडे स्थान पर बिठाएं।

ठंडा पानी या ओआरएस का घोल पिलाएं। यदि किसी को अधिक गंभीर लक्षण जैसे मतिभ्रम, नाक से खून निकलना, हीट स्ट्रोक या लू आदि के लक्षण दिखें तो नजदीकी अस्पताल पहुंचाएं।

गर्भवती व बुजुर्ग महिलाएं बरतें ये सावधानी

डॉ. अंजू कुमारी ने बताया कि गर्भवती नाश्ता व ओआरएस लेने के बाद ही मतदान के लिए जाएं। चेहरे व सिर को पतले सूती कपड़े से अच्छे से ढंककर निकलें। कहीं भी बाहर निकलें तो इसका ध्यान रखें। यदि चक्कर आता है तो मेडिकल कैंप व एंबुलेंस की मदद प्राप्त कर सकती हैं।

वहीं बुजुर्ग महिलाएं नाश्ता-पानी के साथ बीपी-मधुमेह आदि की दवाएं लेने के बाद ही घर से निकलें। यदि मतदान के लिए जा रहे हैं और केंद्र पर भीड़ हो या पैदल गए हैं तो पानी के साथ तरबूज-खीरा, सत्तू का घोल आदि लेकर जाएं ताकि शरीर में तरावट बनी रहे।

गर्मी के दुष्प्रभाव को बेअसर करेंगे ये उपाय
  • नाश्ते-भोजन में प्याज, खीरा, आम जैसे खट्टे फल, ज्यादा मात्रा में दही या छाछ का सेवन करें।
  • पूरे शरीर को ढकने वाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें
  • सिर-मुंह को कपड़े-टोपी या छाता की मदद से सीधी धूप से बचाएं।
  • शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें
  • घर से पानी की बोतल साथ लेकर चलें
  • दिन भर में चार से पांच लीटर पानी पीना पर्याप्त होगा।
  • पर्याप्त व नियमित अंतराल पर पानी पीते रहें
  • घर से सनस्क्रीन लोशन व आंखों की सुरक्षा के लिए सन ग्लासेस लगाकर निकलें।
परहेज करें इन गलतियों से
  • कार्बोनेटेड साफ्ट ड्रिंक पीने से बचें
  • घर से पानी की बोतल
  • ओआरएस घोल, नारियल पानी लेकर जाना बेहतर।
  • मतदाता खुद व साथ में बच्चे हों तो उन्हें अधिक देर तक धूप में नहीं रहने दें।
ऐसे लोग रखें खास ध्यान
  • बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं, हृदय, किडनी, मधुमेह-बीपी, लिवर व मानसिक रोग से जूझ रहे लोग
  • अधिक मोटे लोग
  • धूप में ज्यादा देर तक काम करने वाले लोग। 

यह भी पढ़ें-

Rourkela के उस्ताली घाटी में बड़ा हादसा, खाई में बेकाबू होकर गिरी गाड़ी; दो महिलाओं की मौत व सात जख्मी

झारखंड में गर्मी से हाहाकार, 24 घंटे में लू के प्रकोप से 26 लोगों ने तोड़ा दम, बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा

Categories: Bihar News

Bihar Weather : इन लोकसभा क्षेत्रों में उमस के बीच होगी वोटिंग, 44 डिग्री तक पहुंचेगा पारा; पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

June 1, 2024 - 7:44am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather In Hindi लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में बिहार के पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, जहानाबाद, नालंदा, काराकाट और सासाराम सीट पर मतदान होना है।

इन जगहों पर होने वाले मतदान के दिन लोगों को उमस भरी गर्मी व कुछ भागों में उष्ण लहर के प्रभाव को झेलना पड़ेगा। उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, राजधानी व आसपास इलाकों में आंशिक बादल छाए रहने के साथ आर्द्रता में वृद्धि होने के कारण उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी। अधिकतम तापमान 41.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास व न्यूनतम 27.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है।

आरा, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, भभुआ में अधिकतम तापमान 42-44 डिग्री सेल्सियस, नालंदा व जहानाबाद में 38-40 डिग्री सेल्सियस के आसपास अधिकतम तापमान रहने का पूर्वानुमान है।

रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद और बक्सर जिले के कुछ स्थानों पर भीषण उष्ण लहर को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, शेष भागों में गर्म और उमस भरा दिन रहने की संभावना है।

उत्तरी भागों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात एवं 40-50 किमी प्रतिघंटा हवा के रफ्तार के साथ भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम में आए बदलाव से गिरा तापमान

गुरुवार की रात राजधानी समेत प्रदेश के अधिसंख्य भागों में पुरवा के तेज प्रवाह के साथ छिटपुट वर्षा से कई जिलों के तापमान में गिरावट आई है।

राजधानी पटना के अधिकतम तापमान में चार डिग्री गिरावट के साथ 36.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। जबकि, 44.0 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज होने के साथ (हीट वेव) लू का प्रभाव बना रहा।

भोजपुर में चार डिग्री, अरवल में तीन डिग्री, औरंगाबाद में दो डिग्री, बक्सर में पांच डिग्री, गया में तीन डिग्री, नवादा में सात डिग्री, जमुई में पांच डिग्री, बांका में तीन डिग्री, बेगूसराय में चार डिग्री, वैशाली में छह डिग्री, मुजफ्फरपुर में पांच डिग्री, गोपालगंज में चार डिग्री, छपरा में चार डिग्री अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

इन जिलों में दर्ज की गई वर्षा

प्रदेश के किशनगंज, समस्तीपुर व पूर्णिया के अलग-अलग जगहों पर वर्षा दर्ज की गई। किशनगंज में सर्वाधिक वर्षा 84.4 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 57.6 मिमी, बहादुरगंज में 44.2 मिमी, पूर्णिया में 40.7 मिमी, समस्तीपुर के ताजपुर में 40.6 मिमी, समस्तीपुर के रोसड़ा में 40 मिमी, पूर्णिया के ढेंगराघाट में 38.2 मिमी एवं पश्चिम चंपारण के बगहा में 36.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार तीन से चार दिनों के दौरान बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में मानसून दस्तक दे सकता है। वहीं, हवा के रूख में कल से बदलाव के आसार हैं। नमी युक्त पुरवा की जगह उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह जारी रहने के आसार हैं।

प्रमुख शहरों का तापमानशहर अधिकतम न्यूनतम

पटना 36.7 27.7

गया 42.2 28.4

भागलपुर 33.6 23.4

मुजफ्फरपुर 33.0 25.3

(अधिकतम तापमान डिग्री सेल्सियस में )

यह भी पढ़ें-

Jharkhand Weather : रांची में उमस भरी गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, क्‍या जल्‍द इससे मिलेगी राहत? IMD ने सुनाई खुशखबरी

Bihar Voting Live Seventh Phase : आखिरी चरण में बिहार की 8 सीटों पर मतदान शुरू, EVM में कैद होगी पवन सिंह समेत दो केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत

Categories: Bihar News

सीमांचल व कोसी का कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव पुलिस मुठभेड़ में ढेर, हत्या-डकैती जैसे 20 से अधिक कांडों में था आरोपी

May 31, 2024 - 9:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सीमांचल और कोसी इलाके का कुख्यात और तीन लाख का इनामी अपराधी प्रमोद यादव शनिवार को पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। उसपर पूर्णिया, कटिहार एवं मधेपुरा जिले के विभिन्न थानों में हत्या, डकैती, रंगदारी, लूट, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमला करने जैसे 20 से अधिक कांड दर्ज हैं।

इसके साथ ही रांची के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू से भी प्रमोद यादव का संबंध था। पुलिस के अनुसार, वह उसके गुर्गों को पनाह देता था।

प्रमोद मधेपुरा के बिहारीगंह थाना क्षेत्र के हथिऔंधा सिंदुरिया टोला का रहने वाला था। गुप्त सूचना के आधार पर बिहार एसटीएफ और मधेपुरा पुलिस की संयुक्त टीम कुख्यात प्रमोद यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने पहुंची थी।

पुलिस को देखते ही प्रमोद यादव और उसके गैंग ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें गिरोह का सरगना प्रमोद यादव मारा गया।

घटनास्थल से पुलिस ने नौ एमएम की एक कार्रबाइन, 7.65 एमएम की एक पिस्टल, 0.315 एमएम की एक पिस्टल और 35 कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल पर वरीय पुलिस पदाधिकारी और एफएसएल की टीम पहुंचकर जांच कर रही है।

फर्जी पुलिस बनकर की थी हत्या

पुलिस के अनुसार, प्रमोद यादव वर्ष 2006 से लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। वर्ष 2020 के जनवरी माह में पूर्णिया जिले के धमदाहा थाना अंतर्गत उसने अपने गैंग के साथ पुलिस टीम पर

जानलेवा हमला किया था। जून, 2020 में जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर वह फर्जी पुलिस बनकर आया और अपने गांव हथिऔंधा के ही इन्द्रदेव की गोली मारकर हत्या कर दी।

वर्ष 2021 में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूर्णिया जिले के बड़हारा थाना क्षेत्र के मोजपट्टी गांव के अरुण कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके अलावा भी कई आपराधिक कांड उसपर दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar News: विश्वविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! अब सीधे शिक्षा विभाग करेगा वेतन का भुगतान

Bihar 11th Class Admission: 11वीं कक्षा में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त, 7 जून को होगा विद्यालय आवंटन

Categories: Bihar News

बिहार में कहर बरपा रही चिलचिलाती गर्मी, मुख्य सचिव ने अस्पतालों को जारी किए ये अहम निर्देश

May 31, 2024 - 9:31pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भीषण गर्मी और लू से लगातार होने वाले मृत्यु को देखते हुए सरकार ने सभी जिलों को गर्मी से बचाव, लोगों के इलाज के साथ पेयजल की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। राज्य के मुख्य सचिव की ओर से सभी विभागों को आवश्यक कदम उठाने का कहा गया है।

मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्तर के प्राथमिक अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में गर्मी से बीमार होने वाले लोगों के इलाज की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है।

अस्पतालों से कहा गया है कि वे लू की चपेट में आने वाले मरीजों के लिए अलग से वार्ड, इलाज की व्यवस्था करें। अस्पतालों में पर्याप्त ओआरएस रखे। जूल वार्ड में एयरकंडीशन की व्यस्था रखें।

उन्होंने कहा कि सरकार हर रोज का अपडेट प्रतिदिन जिलों से ले रही है, तमाम व्यवस्थाओं की नियमित मॉनीटरिंग की जा रही है।

चापाकलों को ठीक कराने का निर्देश

मुख्य सचिव के अनुसार, पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लोकस्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिए गए हैं। चापाकलों को ठीक करने और जहां पर चापाकल ठीक नहीं हैं, वहां पर टैंक से पानी उपलब्ध कराने को कहा गया है।

नगर विकास विभाग को दिए ये निर्देश

नगर विकास विभाग और जिला प्रशासन को शहरी क्षेत्रों में प्याऊ लगाने, पशुपालन विभाग को पशुओं के स्वास्थ्य की देखरेख के निर्देश दिए गए हैं। जबकि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को गर्मी से लोग कैसे बचे इसका प्रचार-प्रसार करना का जिम्मा दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिनकी मृत्यु लू के कारण हुई है, उनके स्वजनों को अनुग्रह अनुदान की दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: विश्वविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! अब सीधे शिक्षा विभाग करेगा वेतन का भुगतान

Bihar News: विश्वविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! अब सीधे शिक्षा विभाग करेगा वेतन का भुगतान

Categories: Bihar News

Bihar 11th Class Admission: 11वीं कक्षा में आवेदन की प्रक्रिया समाप्त, 7 जून को होगा विद्यालय आवंटन

May 31, 2024 - 9:27pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई। 11वीं में नामांकन के लिए करीब 14 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं। 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए 11वीं में नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई तक थी।

आवेदन किए विद्यार्थियों को विद्यालय आवंटन सात जून को किया जाएगा। सत्र 2024-26 के लिए आवंटन सूची ओएफएसएस (www.ofssbihar.org) वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। 12 जून तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगा।

16 जून से शुरू होगी पढ़ाई

स्पॉट नामांकन की प्रक्रिया 16 जून को समाप्त हो जाएगी। 16 जून से ही 11वीं की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। परीक्षा समिति ने कहा है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों से कक्षा 10वीं में उत्तीर्ण विद्यार्थी का कक्षा 11वीं में नामांकन उसी विद्यालय में लिया जायेगा, जहां से वे 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।

अगर किसी विद्यार्थी ने 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए उस सरकारी विद्यालय का विकल्प नहीं दिया है, जहां से उसने 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है तो भी उसका नामांकन उसके मूल सरकारी विद्यालय में ही आवेदन में दिए गए प्रथम विकल्प में अंकित संकाय में किया जाएगा।

अगर किसी सरकारी विद्यालय में नामांकन के लिए किसी खास संकाय की उपलब्धता नहीं है तो शिक्षा विभाग द्वारा संकाय की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। इस बार 13,79,842 छात्र मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए थे।

ये भी पढ़ें- मैसूर, हुबली और यशवंतपुर के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए टाइमिंग और रूट

ये भी पढ़ें- Railway Parcel Booking: रेलवे का बड़ा फैसला! माल भाड़े में की वृद्धि, पार्सल बुकिंग का रेट अब इतना हुआ

Categories: Bihar News

Bihar Private Schools: प्राइवेट स्कूलों की बढ़ने वाली है टेंशन! ऐसे विद्यालयों पर ताला लगा सकता है शिक्षा विभाग

May 31, 2024 - 9:08pm

जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग के पोर्टल पर बिना पंजीयन के चल रहे निजी स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। अभी निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी चल रही है। गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद कक्षा एक से आठ तक संचालित निजी स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा।

जिन निजी स्कूलों का शिक्षा विभाग के पोर्टल पर पंजीयन नहीं होगा, उन पर सख्त कार्रवाई जाएगी। हो सकता है कि ऐसे स्कूलों को सील भी कर दिया जाएगा। विद्यार्थियों के भविष्य खराब करने के आरोप में स्कूल संचालक पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

प्रतिदिन दिन होगा निरीक्षण

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों की तरह अब निजी स्कूलों का भी प्रतिदिन निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण कर्मियों को एक दिन में कम से कम 10 स्कूलों का निरीक्षण कर उसका रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपना है।

निरीक्षण कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने जाएं तो अपने क्षेत्र में स्थित निजी स्कूलों की जांच भी करते आएंगे और उसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट कार्यालय को देंगे।

जिले में करीब चार हजार कक्षा एक से आठ तक के निजी स्कूल चल रहे हैं। इनमें से मात्र 856 निजी स्कूल पंजीकृत है।

उच्च माध्यमिक स्तर के निजी स्कूल तो यू-डायस और ई-संबंधन पोर्टल पर पंजीयन कर लेते हैं, लेकिन छोटे स्कूल बिना पंजीयन के ही स्कूल संचालित करते हैं।

वाहन और कमरे की भी होगी जांच

निजी स्कूलों में निरीक्षण के दौरान किन-किन मानकों की जांच करना है, इसका फॉर्मेट जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तैयार कर लिया गया है। फॉर्मेट में कुल 15 कालम दिए गए हैं। जिसे भर कर उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन निरीक्षण कर्मियों को सौंपनी होगी।

फॉर्मेट में स्कूल में आरटीई के तहत नामांकन लेने वाले बच्चों की जानकारी, यू-डायस कोड, ई-संबंधन पोर्टल पर पंजीयन, कुल शिक्षक और कर्मी की संख्या, स्कूल की ओर से संचालित की जाने वाली वाहनों का पंजीयन, वाहन के मानक, वाहन चालक की संख्या, स्कूल परिसर का क्षेत्र ,अग्नि सुरक्षा, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था आदि निरीक्षण कर्मियों को देना होगा।

यह भी पढ़ें: KK Pathak ने अचानक ले लिया बड़ा फैसला! नीतीश सरकार को सौंपा आवेदन; पढ़ें डिपार्टमेंट के अंदर की खबर

Bihar News: विश्वविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! अब सीधे शिक्षा विभाग करेगा वेतन का भुगतान

Categories: Bihar News

मैसूर, हुबली और यशवंतपुर के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए टाइमिंग और रूट

May 31, 2024 - 8:58pm

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर से मैसूर एवं हुबली के लिए तथा गया से यशवंतपुर के लिए चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 06221/06222 मैसूर-मुजफ्फरपुर-मैसूर सुपरफास्ट समर स्पेशल (समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते) अब 10, 17 एवं 24 जून (सोमवार) को मैसूर से 10.30 बजे खुलकर बुधवार को 13.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में अब 13, 20 एवं 27 जून (गुरूवार) को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर शनिवार को 16.40 बजे मैसूर पहुंचेगी।

हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली समर स्पेशल

गाड़ी सं. 07315/07316 हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली समर स्पेशल अब चार एवं 11 जून (मंगलवार) को 17.20 बजे खुलकर बुधवार को 05.15 बजे पुणे, गुरुवार को 11.15 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 13.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में, अब सात एवं 14 जून को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर 14.50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए शनिवार को 18.55 बजे पुणे तथा रविवार को 07.00 बजे हुबली पहुंचेगी।

यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल

गाड़ी सं. 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल यशवंतपुर से अब एक, आठ एवं 15 जून (शनिवार) को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 07.30 बजे गया पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल गया से अब 03.06.24, 10.06.24 एवं 17.06.24 (सोमवार) को 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- पटना, आरा, बक्सर के रास्ते जयनगर से उधना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर रेल मंडल में Non Interlocking कार्य के कारण कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, तो किसी का बदला समय; पढे़ं डिटेल्स

Categories: Bihar News

'अभी तो तड़का लगा है, असल भोज तो...' Mukesh Sahani ने अब कार्यकर्ताओं के साथ बनाई मछली; जीत पर किया ऐसा दावा

May 31, 2024 - 8:42pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी चुनावी प्रचार की लगातार भागदौड़ के बाद शुक्रवार को पूरी तरह आराम की मुद्रा में रहे। आराम के इन्हीं लम्हों के बीच दरभंगा के एक पार्टी कार्यकर्ता रोहू और कतला मछली लेकर पहुंच गए।

सहनी ने मछली को बढिय़ा से साफ करवाया और खुद किचन में पहुंच गए। अपनी पसंदीदा मछली को तला और खुद भी खाया और परिवार और कार्यकर्ताओं को भी इस मछली का स्वाद चखाया। इस दौरान, उन्होंने कहा अभी तो तड़का लगा है, असल भोज तो चार जून को होगा।

तेजस्वी के साथ ताबड़तोड़ रैलियों में जुटे हैं सहनी

बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके बावजूद सहनी बिहार की सभी 40 सीटों पर पर प्रचार करने पहुंचे।

उनके साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रहते। दोनों नेता प्रतिदिन चार से पांच चुनावी सभाएं करते और शाम को पटना लौटते हैं।

वायरल हुआ था हेलीकॉप्टर में मछली खाने का वीडियो

प्रचार अभियान के दौरान दोनों नेताओं ज्यादातर हेलिकॉप्टर में ही भोजन भी करते हैं। उनका हेलिकाप्टर में मछली खाते एक वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था।

बोले- चार जून को होगा असली भोज

बहरहाल, प्रचार का दौर थमने के बाद सहनी आज आराम के मूड में दिखे। आराम के बीच ही उन्होंने दरभंगा से आई मछली मन से बनाई और फिर उसका स्वाद लिया। दिन भर वे आवास पर ही रहे।

इस बीच उन्होंने चार जून को असल भोज होने की बात भी कही। पार्टी प्रवक्ता देवज्योति ने बताया कि एक कार्यकर्ता दरभंगा से मछली लेकर आए थे। जिसे सहनी ने खुद पकाया।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 4 जून को रिजल्ट, 1 जून को I.N.D.I.A की बैठक; Tejashwi Yadav ने भी कर ली तैयारी

KK Pathak ने अचानक ले लिया बड़ा फैसला! नीतीश सरकार को सौंपा आवेदन; पढ़ें डिपार्टमेंट के अंदर की खबर

Categories: Bihar News

Chirag Paswan ने मां के साथ अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, मांझी ने घर में फरमाया आराम

May 31, 2024 - 8:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सपरिवार अयोध्या में जाकर रामलाल का दर्शनकिया। उन्होंने हनुमागढ़ी में भी पूजा-अर्चना की। चिराग (Chirag Paswan) के साथ उनकी मां रीना पासवान अलावा बहन-बहनोई और अन्य सगे संबंधी मौजूद थे।

चिराग ने पत्रकारों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि भारत माता की जय अब सिर्फ नारा ही बनकर नहीं रह गया है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में भारत माता का मान बढ़ाया है।

महकार गांव पहुंच मांझी ने किया आराम, कल करेंगे मतदान

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) शुक्रवार को भी यात्रा में रहे। चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद वह शुक्रवार को गया जिले के अतरी विधानसभा अंतर्गत अपने गांव महकार पहुंचे। यहां उन्होंने समर्थकों से मुलाकात और चुनावी चर्चा के बाद आराम किया।

मांझी का गांव जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में वह और उनके पुत्र एवं राज्य सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन शनिवार को मतदान करेंगे।

संतोष सुमन शनिवार को सुबह मतदान करने के लिए महकार रवाना होंगे। यहां 38 नंबर बूथ पर दोनों पिता-पुत्र सपरिवार मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें- KK Pathak ने अचानक ले लिया बड़ा फैसला! नीतीश सरकार को सौंपा आवेदन; पढ़ें डिपार्टमेंट के अंदर की खबर

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 4 जून को रिजल्ट, 1 जून को I.N.D.I.A की बैठक; Tejashwi Yadav ने भी कर ली तैयारी

Categories: Bihar News

KK Pathak ने अचानक ले लिया बड़ा फैसला! नीतीश सरकार को सौंपा आवेदन; पढ़ें डिपार्टमेंट के अंदर की खबर

May 31, 2024 - 7:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) लंबी छुट्टी पर जा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने उपार्जित अवकाश के लिए आवेदन दिया है।

शिक्षा विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव द्वारा 3 से 30 जून तक उपार्जित अवकाश के लिए आवेदन बिहार सरकार को दिया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त आवेदन स्वीकृति होने पर केके पाठक छुट्टी पर जाएंगे। अभी वे पटना में ही हैं।

बता दें कि स्कूलों की टाइमिंग और फिर गर्मी के मौसम में शिक्षकों को स्कूल बुलाने को लेकर केके पाठक चर्चा में हैं। उनके फैसले की खूब आलोचना हो रही है। इसी बीच उन्होंने छुट्टी पर जाने का फैसला लिया है।

सारण व शेखपुरा में नये डीईओ की तैनाती

सारण एवं गया जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। इनके स्थान पर शिक्षा विभाग ने नये डीईओ की तैनाती की है। शिक्षा विभाग के मुताबिक सारण के सेवानिवृत्त डीईओ दिलीप कुमार सिंह के स्थान पर विनोदनंद ठाकुर को नियुक्त किया गया है।

ये अभी बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में सेवारत थे। शेखपुरा के अवकाश प्राप्त डीईओ ओमप्रकाश सिंह की जगह अवकाश रक्षित पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा को पदस्थापित किया गया है।

वैसे शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक सन्नी सिन्हा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 4 जून को रिजल्ट, 1 जून को I.N.D.I.A की बैठक; Tejashwi Yadav ने भी कर ली तैयारी

ये भी पढ़ें- Bihar BPSC शिक्षक नियुक्ति पर बड़ी खबर, अब Guest Teacher को मिलेगा इतने अंकों का वेटेज

Categories: Bihar News

1 लाख सुरक्षाकर्मी, घुड़सवार और बम निरोधक दस्ता..., बिहार में अंतिम चरण के चुनाव के लिए कुछ ऐसी है सुरक्षा की व्यवस्था

May 31, 2024 - 7:51pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण (Last Phase Lok Sabha Elections) के लिए शनिवार को होने वाले आठ सीटों पर मतदान में सर्वाधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, आरा, बक्सर, काराकाट और सासाराम में करीब एक लाख सुरक्षा एवं पुलिस बलों की निगरानी में मतदान होगा।

इनमें केंद्रीय सुरक्षा बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल के साथ होमगार्ड के जवान शामिल हैं। इसके अलावा, आसपास के जिलों से भी रिजर्व बल लगाए गए हैं। सिर्फ पटना में ही 20-22 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। मतदान से पहले संबंधित जिलों में फ्लैगमार्च भी किया गया है।

गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, सातवें एवं आखिरी चरण में सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है। मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वाले या व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिए गए हैं।

इन दुर्गम क्षेत्रों में भी निगरानी तेज 

इस चरण में उत्तरप्रदेश से लगी सीमा, गंगा-सोन का दियारा और पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र बड़ी चुनौती हैं। यूपी से लगने वाली लोकसभा सीटें आरा, बक्सर, काराकाट और सासाराम में अंतरराज्यीय सीमा पर अतिरिक्त चेकपोस्ट बनाकर निगरानी की जा रही है।

घुड़सवारी दस्ते की व्यवस्था

वहीं, पटना, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर के दियारा क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता और नदी गश्ती की व्यवस्था की गई है। सासाराम और काराकाट के पहाड़ी, जंगली और दुर्गम क्षेत्रों में भी घुड़सवार दस्ता को लगाया गया है। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

बम निरोधक दस्ते की भी तैनाती

इसके अलावा, बम निरोधक दस्ता, चार सेटेलाइन फोन एवं अतिरिक्त वायरलेस सेट भी उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने मतदान के दौरान इंटरनेट मीडिया पर भी लगातार नजर रखने का निर्देश दिया है। भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस-प्रशासन को दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, पंचायती राज अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक; ACS ने दिया ये आदेश

भीषण गर्मी में कोचिंग संस्थान बंद रखने के आदेश की नाफरमानी कर रहे संचालक, एक्शन की तैयारी में विभाग

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 4 जून को रिजल्ट, 1 जून को I.N.D.I.A की बैठक; Tejashwi Yadav ने भी कर ली तैयारी

May 31, 2024 - 7:43pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव का प्रचार थमने के बाद राजनीतिक हलकों में अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को शांति रही। करीब दो महीने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज का अपना अधिकांश वक्त परिवार के बीच बिताया। थोड़ा आराम किया और कुछ देर अपनी बेटी के साथ भी रहे।

हालांकि, वे शनिवार को होने वाले अंतिम चरण के मतदान की तैयारियों के संबंध में फीडबैक भी लेते रहे। तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान खराब स्वास्थ्य के बीच भी आराम से परहेज किया और लगातार चुनावी सभाओं में व्यस्त रहे।

तेजस्वी ने की 251 चुनावी सभाएं

तीन अप्रैल से विधिवत रूप से उन्होंने प्रचार अभियान शुरू किया था। इस दौरान विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी उनके साथ रहे। तीन अप्रैल से 30 मई के बीच नेता प्रतिपक्ष ने रिकार्ड 251 चुनावी सभाएं की।

28 दिनों तक रीढ़ की हड्डी के दर्द से परेशान रहे बावजूद इसी दर्द में 159 सभाएं की। प्रचार का शोर थमने के बाद आज दिन भर वे परिवार के बीच रहे और अपनी पसंद का भोजन किया।

शाम को उन्होंने अंतिम चरण की आठ सीटों पर कल होने वाले मतदान की तैयारियों के संबंध में जिला प्रभारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

कल इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे तेजस्वी

पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को तेजस्वी यादव पटना के वेटनरी कॉलेज में मतदान करेंगे और इसके बाद आइएनडीआइए की बैठक (INDIA Bloc Meeting) में भाग लेने के लिए उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं लिखकर देता हूं...', PK ने बढ़ाई नीतीश-तेजस्वी की टेंशन! बोले- BJP का वोट नहीं काटेंगे

ये भी पढ़ें- Shahnawaz Hussain: 283, 303 और 406..? NDA की सीटों को लेकर शाहनवाज का गुणा-भाग; कर दी 4 जून की 'भविष्यवाणी'

Categories: Bihar News

Bihar News: विश्वविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! अब सीधे शिक्षा विभाग करेगा वेतन का भुगतान

May 31, 2024 - 7:31pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। बिहार के सभी विश्वविद्यालयों एवं उनके अधीनस्थ अंगीभूत, अल्पसंख्यक घाटानुदानित महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को भी उनके खाते में शिक्षा विभाग द्वारा सीधे वेतन भुगतान किया जाएगा।

इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को निर्देश जारी किया गया। साथ ही, सीधे वेतन भुगतान की प्रस्तावित व्यवस्था पर अमल लाने हेतु विश्वविद्यालयवार वेतन पर्ची बनाने वाले (मेकर), जांच करने (चेकर) एवं स्वीकृति देने (एप्रूवर) पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है, जो शिक्षकों एवं कर्मियों को वेतन भुगतान हेतु हर माह विश्वविद्यालयों में कार्य करेंगे।

क्या है शिक्षा विभाग का निर्देश?

उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी के निर्देश के मुताबिक, विभाग के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी संजीव कुमार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, मगध विश्वविद्यालय बोधगया और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मेकर और प्रशाखा पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार दास को जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय में मेकर बनाया है। इन विश्वविद्यालयों के लिए प्रशाखा पदाधिकारी आलोक कुमार को चेकर नियुक्त किया है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, पटना विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंह को मेकर बनाया गया है।

वहीं, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, पूर्णिया विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में मेकर बनाया गया है।

इन विश्वविद्यालयों को सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंह को चेकर नियुक्त किया गया है। इन सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक एप्रूवर उप निदेशक दिवेश कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें : उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

बिहार में फिर खुलने वाला है नौकरी का पिटारा! सरकार ने सभी विभागों को दिया ये निर्देश, तैयारी में जुटे अधिकारी

पटना यूनिवर्सिटी में मर्डर के बाद प्रशासन का सॉलिड प्लान, अब नहीं दोहरा पाएगा कोई हर्ष हत्याकांड

Categories: Bihar News

Gold Silver Price: ग्राहकों को राहत, सस्ता हुआ सोना और चांदी; एक क्लिक में जानिए ताजा रेट

May 31, 2024 - 5:05pm

जागरण संवाददाता, पटना। ग्राहकों पर मेहरबान स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी 200 रुपये प्रति किलो और सस्ती हुई। चांदी गिरावट के बाद 90,200 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गयी।

सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के उपरांत सोना विठूर 72,200 रुपये व 22 कैरेट 72,050 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया।

दो दिन में चांदी ने 400 रुपये की राहत दी

महज दो दिन के कारोबार में चांदी 1300 रुपये प्रति किलो और सोना 400 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत दी है। सोना-चांदी में मिली राहत को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार के उतार-चढ़ाव और कमजोर ग्राहकी मांग का प्रभाव मान रहे हैं।

बाजार की स्थिति

बाजार की स्थिति यह है कि शादी-ब्याह के मौसम पर लगे विराम की वजह से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसी बीच धातुओं में कायम गिरावट से खरीदारी बढ़ सकती है।

ऐसे में कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देगा। बाजार विशेषज्ञ का तर्क है धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव वैश्विक बाजार के प्रभाव से बना रहेगा। जिसके प्रभाव से आने वाले समय में सोने-चांदी में और राहत मिल सकती है। स्थिति चाहे जो भी हो चुनावी ब्यार धातुओं में राहत से खरीदारी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें- Heatwave In Bihar: शहरों में क्यों पड़ रही इतनी गर्मी? '50 डिग्री' तापमान के पीछे ये है असल वजह

ये भी पढ़ें- BSEB Compartmental Exam: उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

Categories: Bihar News

Bihar Bijli News: पटना में बिजली खपत का फिट टूटा रिकार्ड, महज 10 दिन में 200 मेगावाट बढ़ गई मांग

May 31, 2024 - 4:29pm

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना में दस दिनों में 200 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत बढ़ गयी है। गुरुवार को सबसे अधिक 864 मेगावाट बिजली की खपत हुई। बिजली खपत का रिकार्ड पर रिकार्ड टूट रहा है। 21 मई को 653 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी। दस दिन बाद यानी 30 मई को 864 मेगावाट पर पहुंच गई है।

गुरुवार को बिजली की मांग बढ़ते ही कई पावर ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड हो गए। कई स्थानों पर डकस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर जल गया। लोड ज्यादा होने के कारण भूमिगत केबल जल गया। एरियरबंच केबल भी जल जा रहे हैं।

प्रचंड व उमस भरी गर्मी से बचाव के लिए पटनावासी एसी में रहने को मजबूर हो गए हैं। घरों और कार्यालयों में एसी चलने के कारण बिजली की मांग में वृद्धि हो गई है।

30 जून 2023 को 775 मेगावाट बिजली खपत का रिकार्ड बना था। अभी जून-जुलाई आया भी नहीं और 864 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है।

10 दिनों में 200 मेगावाट बढ़ी बिजली खपत

तारीख खपत 21 मई 653 मेगावाट 22 मई 605 मेगावाट 23 मई 664 मेगावाट 24 मई 721 मेगावाट 25 मई 774 मेगावाट 26 मई 786 मेगावाट 27 मई 762 मेगावाट 28 मई 794 मेगावाट 29 मई 824 मेगावाट 30 मई 864 मेगावाट

बिजली खपत का बना रिकार्ड

वर्ष मेगावाट 2019 698 2020 600 2021 615 2022 733 2023 775 2024 864

एक जून को निरंतर होगी बिजली आपूर्ति : संजीव हंस

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पटना साहिब और पाटलिपुत्र सहित आठ लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान के दिन सभी बूथों पर निरंतर बिजली आपूर्ति होगी। यह जानकारी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने दी।

संजीव हंस ने बताया कि अब तक छह चरणों के 32 संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान बूथों पर बिजली आपूर्ति को लेकर किसी भी तरह की समस्या या शिकायत नहीं आयी है।

उसी तरह से अंतिम चरण में शेष बचे आठ संसदीय क्षेत्रों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, आरा, बक्सर, सासाराम और काराकाट की बूथों पर भी निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए हमारी टीम पूरी तरह तैयार है।

लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के सभी बूथों पर निरंतर बिजली उपल्बध कराने के लिए नार्थ तथा साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड योजनाबद्ध तरीके से काम करती रही है।

सभी अधीक्षण अभियंताओं के नेतृत्व में निरंतर बैठकें आयोजित की गई है, टीम में शामिल सभी अभियंताओं के दायित्व तय किये जा चुके हैं और किसी कारणवश बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखा गया है। सभी अभियंताओं को जिला प्रशासन के साथ समन्वय कायम करने का निर्देश दिए गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Bijli News : बिजली चोरों की खैर नहीं! विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, इस इलाके में छापामारी से हड़कंप

भीषण गर्मी ने बढ़ाया हार्ट व किडनी फेल्योर का खतरा, डायबिटीज-बीपी के मरीज भी रखें सेहत का खास ख्याल

Categories: Bihar News

Heatwave In Bihar: शहरों में क्यों पड़ रही इतनी गर्मी? '50 डिग्री' तापमान के पीछे ये है असल वजह

May 31, 2024 - 4:08pm

प्रभात रंजन, पटना। Heatwave In Bihar राजधानी समेत प्रदेश भीषण गर्मी व लू से परेशान है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त पुरवा हवा प्रवाहित होने के बाद भी इसकी शीतलता लोगों को राहत नहीं पहुंचा रही है। पछुआ हवा के बीच जब कभी पुरवा का प्रभाव बनता भी तो कंक्रीट की बनी बहुमंजिली इमारतें पुरवा की प्राकृतिक शीतलता को सोख लेती है।

दूसरी ओर शहर में तेजी से घटते पेड़-पौधे और घरों से निकलने वाली एसी की गर्म हवा आसपास के वातावरण को गर्म कर देती है। इस कारण तापमान सामान्य से अधिक होने के साथ पुरवा कमजोर पड़ जाती है।

एएन कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. बिहारी सिंह बताते हैं, हवा की प्रकृति को कोई बदल नहीं सकता है। पुरवा हवा नमीयुक्त होती है, इसमें शीतलता होती है। खेत-खलिहान, मैदानों को पार कर जब शहर पहुंचती है तो यह कमजोर हो जाती है।

उन्होंने कहा कि शहर में घनी आबादी और कंक्रीट से बनी ऊंची इमारत, पेड़-पौधे के अभाव में पुरवा हवा की प्रकृति का आनंद नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में तापमान बढ़ने के साथ उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती है। ऊंचे भवन सूर्य के तल्ख तेवर के कारण दिन भर तपकर गर्म हो जाते हैं।

कंक्रीट के भवन होने के कारण इसमें गर्मी अधिक होती है। शाम तक इससे गर्मी निकलते रहती है और आसपास उच्च ताप का क्षेत्र बन जाता है। वहीं, रात में शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग गर्मी से परेशान होते हैं।

पुरवा के प्रवाह में ऊंचे भवन बाधक

मौसम विज्ञानी एसके पटेल बताते हैं, पछुआ के कारण कई शहरों का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। वहीं, जब पुरवा का प्रवाह होता है तो ऊंचे भवन बाधक बनते है। घनी आबादी होने के कारण पुरवा हवा का लाभ लोग ढंग से नहीं उठा पाते हैं।

पेड़ों की कटाई अधिक, पौधारोपण कम

पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को सचेत होने की जरूरत है। प्रो. बिहारी बताते हैं, समय के साथ विकास जरूरी है लेकिन प्रकृति से खिलवाड़ करने से इसका दुष्परिणाम भी हम सभी को झेलना पड़ेगा। आज के परिवेश में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला जा रहा है ऐसे में लोगों के साथ पशु-पक्षियों की भी हालत खराब है। जब 50 के पार तापमान जाएगा तो ताप सहन करना मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे में अधिक से अधिक से छायादार पौधे लगाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है। छायादार पेड़ों में पीपल, बरगद, नीम वायुमंडल में मौजूद कार्बन डाई आक्साइड को शोषित कर हमें शुद्ध हवा देने के साथ वातावरण को संतुलित रखते हैं। आज खासतौर पर ऐसे पौधे का अभाव हो गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई हो रही है पर इसके स्थान पर पौधारोपण कार्य कम है। वातावरण में बढ़ रही उष्णता यह बता रही है कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति विशेष ध्यान देना होगा। वर्षा की कमी व जलवायु परिवर्तन में पेड़-पौधे की संख्या में कमी आना सबसे बड़ा कारण है।

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी ने बढ़ाया हार्ट व किडनी फेल्योर का खतरा, डायबिटीज-बीपी के मरीज भी रखें सेहत का खास ख्याल

ये भी पढ़ें- Power Cut In Darbhanga: दरभंगा में बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे! लाइट जानें पर बिजली कर्मचारी घंटो नहीं लेते सुध

Categories: Bihar News

BSEB Compartmental Exam: उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

May 31, 2024 - 4:01pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में शामिल परीक्षार्थियों का परीक्षा फल 29 मई को जारी किया था।

परीक्षा फल में यदि कोई छात्र-छात्रा किसी एक विषय या सभी विषय के प्राप्तांक से असंतुष्ट हों, तो अपने उस विषयों के उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in या https://www.bsebscrutiny.com/login पर 2 से छह जून तक आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए प्रति विषय 120 रुपये देना होगा। परीक्षा समिति ने कहा है यदि उत्तरपुस्तिका के अंदर के पृष्ठों के अंक मुख पृष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जाएगा। प्रदत्त अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसमें भी सुधार किया जाएगा।

यदि कोई प्रश्न या उसके खंड का प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित है, तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जाएगा। स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या यथावत भी रह सकते हैं।

बीबास का डमी एडमिट कार्ड जारी, चार जून तक करें सुधार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबास) के प्रथम माध्यमिक (10 वीं) जून 2023 परीक्षा व द्वितीय माध्यमिक परीक्षा दिसंबर 2023 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

डमी एडमिट कार्ड https://secondary.biharboardonline.com पर जारी किया गया है। परीक्षा फार्म के डाटा के आधार पर ही डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है। परीक्षा समिति ने कहा है कि अगर इसमें कोई त्रुटि है तो विद्यार्थी चार जून तक सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन डाउनलोड करने एवं उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर-0612-2232074, इमेल bsebsehelpdesk@gmail.com तथा परीक्षा नियंत्रक के मोबाइल नंबर-8789175826 पर फोन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: KK Pathak: पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए केके पाठक का नया फैसला, 15 जून तक करना होगा ये काम

बिहार में फिर खुलने वाला है नौकरी का पिटारा! सरकार ने सभी विभागों को दिया ये निर्देश, तैयारी में जुटे अधिकारी

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar