Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 8 min 31 sec ago

Nitish Kumar: अपने दो खास मंत्रियों के साथ अचानक JDU कार्यालय पहुंचे नीतीश, विस चुनाव से पहले बढ़ी सियासी हलचल

June 24, 2024 - 8:09am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) रविवार की शाम बगैर सूचना के जदयू (JDU) प्रदेश कार्यालय पहुंच गए। रविवार होने के बाद भी वहां लगभग 50 की संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने उन लोगों से बात की। यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव तो हो गया, अब विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाइए।

कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संपन्न हुए आम चुनाव के बारे में भी अपनी सूचना से अवगत कराया। मुख्यमंत्री जदयू प्रदेश कार्यालय में जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी (Vijay Chaudhary) व ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) के साथ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के आने की खबर पर वहां मौजूद कार्यकर्ता पहुंच गए। मुख्यमंत्री ने लगभग 20 मिनट तक कार्यकर्ताओं से बात की।

समस्याओं के बारे में हुई बात

विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी अपने कार्यालय कक्ष से बाहर आ गए। कार्यकर्ताओं ने अपनी कुछ समस्याओं के बारे में भी मुख्यमंत्री से बात की। चुनाव में जदयू की सफलता पर बधाई भी दी। लगभग आधा घंटा जदयू प्रदेश कार्यालय में रहने के बाद मुख्यमंत्री लौट गए।

लोकसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ने कई बार जदयू प्रदेश कार्यालय बिना किसी सूचना के पहुंचे थे। अनुपस्थित पदाधि्कारियों की क्लास भी लगायी थी। पार्टी में पदाधिकारियों की मौजूदगी को लेकर कई तरह की हिदायतें दी थी।

जदयू के वरिष्ठ नेता बशिष्ठ नारायण सिंह का हाथ टूटा, मुख्यमंत्री ने लिया हाल

जदयू के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह रविवार को अपने आवास में गिर गए। इस क्रम में उनका हाथ टूट गया। एलएनजीपी हॉस्पिटल में उनका उपचार किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बशिष्ठ नारायण से भेंटकर उनका हाल लिया।

यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar: कब तक तैयार हो जाएगी ये फोर लेन सड़क? CM नीतीश ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया ये निर्देश

Bihar Politics: बिहार में लगातार क्यों गिर रहे पुल? I.N.D.I.A के साथी दल बताई असली वजह, नीतीश सरकार से कर दी ये मांग

Categories: Bihar News

Bihar Weather: पूरे बिहार में कब तक दस्तक देगा मानसून? मौसम विभाग ने कर दिया क्लियर, वर्षा को लेकर ये है ताजा अपडेट

June 24, 2024 - 7:49am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Today अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon Update) छा जाएगा। इसके लिए अनुकूल वातावरण बन रहा है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में बिहार के रक्सौल की सीमा से मानसून गुजर रहा है।

उसके आगे बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। रविवार को राज्य में सर्वाधिक तापमान वैशाली एवं बक्सर में 41.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, सबसे कम तापमान किशनगंज में 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। रविवार को वैशाली में भीषण उष्ण लहर रिकॉर्ड किया गया।

वहां पर राज्य में सर्वाधिक तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, डिहरी, भोजपुर, औरंगाबाद, गोपालगंज एवं अरवल में उष्ण लहर दिनभर चलती है। डिहरी में 40.8, भोजपुर में 41.4, औरंगाबाद में 41.1, अरवल में 41.3 एवं गोपालगंज में 40.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया।

अभी जारी रहेगा लू का कहर

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सोमवार को राज्य के दक्षिणी भाग में एक या दो स्थानों पर गर्म वातावरण बना रहेगा। वहीं, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर एवं अरवल में एक या दो स्थानों पर लू का कहर जारी रहेगा।

राजधानी में भीषण गर्मी ने लोग रहे परेशान

राजधानी में भीषण गर्मी ने लोगों का खूब पसीना बहाया। राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रविवार सुबह दस बजे ही वातावरण में गर्मी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि लोग घरों से बाहर निकलने में परहेज करने लगे। दोपहर में राजधानी का वातावरण काफी गर्म हो गया।

लोगों को घरों में भी परेशानी महसूस हो रही थी। राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तेज धूप के कारण शहर की सड़कों पर वीरानी छाई रही। सोमवार को भी राजधानी में तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं। ऐसे में मौसम विज्ञानियों ने लोगों को गर्मी से बचने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Monsoon Rain: बिहार के इन जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम, अगले 48 घंटे बाद आंधी के साथ होगी झमाझम बारिश

Bihar Weather Today: पटना समेत 5 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, लोगों को सावधान रहने की सलाह; पढ़ें मौसम का हाल

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak Case: हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से बाहर आया था नीट का पेपर, बिहार EOU ने किए कई खुलासे

June 24, 2024 - 12:05am

राज्य ब्यूरो, पटना। नीट (यूजी) परीक्षा का प्रश्न पत्र झारखंड के हजारीबाग के परीक्षा केंद्र ओएसिस स्कूल से बाहर आया था। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के अनुसार, पटना के रामकृष्णनगर थाना अंतर्गत नंदलाल छपरा स्थित लर्न ब्वायज़ हास्टल एंड प्ले स्कूल से बरामद अधजले प्रश्न पत्र का सीरियल कोड हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का ही है। इसका सत्यापन कर लिया गया है।

प्रथमदृष्टया हजारीबाग के ओएसिस परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र की पैकिंग में छेड़छाड़ की जानकारी मिली है। प्रश्न प्रश्न पत्र के पोलीबैग, मूल प्रश्न पत्र की पैकिंग एवं संबंधित पैकिंग ट्रंक में छेड़छाड़ पाया गया है।

जांच टीम के अनुसार, प्रश्न पत्र के परिवहन और भंडारण के लिए तय सुरक्षा मानकों का अनुपालन पूर्ण रूप से नहीं किया गया। यही कारण है कि प्रश्न पत्र के बक्सों और लिफाफे के साथ छेड़छाड़ नहीं पकड़ी जा सकी। प्रश्न पत्र की पैकिंग में किस स्तर पर चूक हुई है, इस संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।

प्रश्न पत्र की चेन आफ कस्टडी का सत्यापन किया जा रहा है। इसको लेकर संबंधित परीक्षा केंद्र, एसबीआइ बैंक की शाखा और कुरियर कंपनी ब्लू डार्ट के दफ्तर में संबंधित कर्मियों का बयान लिया गया है। 

चिंटू को वॉट्सऐप पर मिला था सॉल्वड पेपर का PDF

ईओयू के अनुसार, देवघर के देवीपुर फार्म हाउस से पकड़ा गया बलदेव उर्फ चिंटू इस पूरे प्रकरण के मुख्य सूत्रधारों में है। चिंटू, संजीव कुमार उर्फ लुटन मुखिया गिरोह से जुड़ा हुआ है।

अनुसंधान में मालूम चला है कि परीक्षा के दिन पांच मई की सुबह उसके मोबाइल पर इसी गिरोह के द्वारा नेट का सॉल्व प्रश्न पत्र (उत्तर सहित) की पीडीएफ फाइल भेजी गई थी। इसे स्कूल में रखे वाई-फाई प्रिंटर से प्रिंट निकाला गया। इसके बाद अभ्यर्थियों का ग्रुप बनवाकर उन्हें उत्तर सहित प्रश्न रटवाए गए थे। 

अंतरराज्यीय पेशेवर गिरोह की भूमिका

ईओयू के अनुसार, इस कांड का अनुसंधान अब आगे सीबीआइ को सौंपा जा रहा है। देवघर से गिरफ्तार चिंटू से पूछताछ में जांच टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं।

चिंटू के खुलासे और झारखंड से बरामद संदिग्ध लिफाफे एवं बॉक्स से मिली जानकारी के आधार पर इस कांड में एक संगठित अंतरराज्यीय पेशेवर गिरोह की संलिप्तता प्रकाश में आई है। इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

परीक्षार्थियों को स्कूल तक ले जाने वाला ड्राइवर भी गिरफ्तार

नीट का प्रश्न पत्र रटाने वाली जगह लर्न बॉयज हॉस्टल एंड प्ले स्कूल की गोपनीयता बनाए रखने के लिए स्कूल से करीब दो किलोमीटर दूर एक ड्रॉप ऑफ पॉइंट बनाया गया था। इस जगह पर गिरोह के सदस्य उपस्थित थे।

यहां से परिक्षार्थियों को स्कूल तक ले जाने के लिए टैक्सी का उपयोग किया गया था जिसे भी बरामद कर लिया गया है। संबंधित टैक्सी ड्राइवर सह मालिक बिहारशरीफ के मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें - 

NEET 2024 Paper Leak: EOU जल्‍द CBI के हवाले करेगी केस रिपोर्ट, आज धर्मेंद्र प्रधान अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक

NEET UG Paper Leak: बिहार-झारखंड में EOU की ताबड़तोड़ छापेमारी, Ravi Atri Gang मेंबर सहित 6 गिरफ्तार, उगलेंगे राज

Categories: Bihar News

Patna: मनेर में मिला अधेड़ का शव, मां बोली- शराब तस्करों ने गर्म पानी उड़ेलकर हत्‍या की; जांच में जुटी पुलिस

June 23, 2024 - 11:27pm

संवाद सूत्र, मनेर। पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के खासपुर शेरपुर में गर्म पानी उड़ेलकर एक 47 वर्षीय अधेड़ की हत्या कर दी गई। मृतक की मां के अनुसार, शराब तस्करों ने उसके पुत्र की हत्या की है। घटना से आक्रोशित लोगों ने थोड़ी देर के लिए सड़क जामकर हंगामा किया।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने बताया कि सड़क पर भीड़भाड़ से जाम लगा था, अभी तक इस मामले में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

मनेर के खासपुर निवासी बुध्धु महतो के पुत्र ललन महतो का शव लावारिस स्थिति में उसके घर से 50 मीटर की दूरी पर जंगल में रविवार को मिला। स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने कहा- हत्‍या कहीं और की गई

थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत के अनुसार, जहां से शव बरामद किया गया है, जगह को देखने से पता चलता है कि उसकी हत्या कहीं दूसरी जगह कर शव यहां लाकर छिपा दिया गया। शव देखने से प्रतीत होता है कि शरीर पर उबला हुआ कोई तरल पदार्थ डाला गया है। स्वजन द्वारा स्पष्ट बातें नहीं बताई जा रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि ललन महतो शराब पीने का आदी था। वहीं मां का कहना है कि गांव के ही एक व्यक्ति जो शराब निर्माण के साथ ही तस्करी का धंधा करता है। उसने ही मेरे बेटे की चोरी कर शराब पीने का आरोप लगा खौलता पानी फेंक कर हत्या कर दी है।

मृतक की पत्‍नी ने कही ये बात

पत्नी शिवरातो देवी ने बताया कि प्रतिदिन की तरह हमारे पति ललन महतो गंगा किनारे मछली मारने गए थे इसी दौरान सूचना मिली कि उनका शव जंगल में पड़ा है। वहां गए तो देखें कि हाथ पैर बंधा हुआ था। पूरे बदन पर गर्म पानी डालकर उनकी हत्या की गई है।

गांव के ही तीन लोग सुबह-सुबह घर शिकायत करने पहुंचे थे कि तुम्हारा पति शराब चुराकर पी गया है, जब पकड़ा जाएगा तो हत्या कर देंगे। उस समय उनकी बात को मजाक समझा, लेकिन हत्यारों ने बेरहमी से हत्‍या कर दी।

पत्नी ने बताया कि हम लोग कमजोर जाति से हैं, इसलिए गांव के दबंग लोग हमें दबा रहे हैं। हमने प्राथमिकी के लिए भी आवेदन दे दिया है। थानेदार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी होगी।

यह भी पढ़ें - 

Patna News: दानापुर में BJP नेता के पुत्र के अपहरण की आशंका, लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

Bihar News: थाने से चल रहा डिलीवरी का 'खेल'! बरामद शराब छिपाने के आरोप में थानाध्यक्ष, चौकीदार और होम गार्ड सस्पेंड

Categories: Bihar News

Bihar RTE Admission: नजदीक आई निजी स्कूलों में आरटीई के तहत आवेदन की तारीख, गया से सबसे ज्‍यादा एप्‍लीकेशन आए

June 23, 2024 - 10:36pm

रवि कुमार, पटना। राज्य के निजी स्कूलों में अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का कक्षा एक में नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है। ज्ञान दीप पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून है।

शिक्षा विभाग से प्राप्त आकड़े के मुताबिक, अब तक सबसे अधिक गया जिले से 3,613 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सबसे कम आवेदन पश्चिम चंपारण से 59 और पूर्वी चंपारण से 68 आवेदन प्राप्त हुए हैं। राजधानी पटना से 1071 आवेदन हुए हैं।

आवेदनों की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय स्तर पर की जा रही है। पटना जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विभाग से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों को आरटीई के तहत 25 प्रतिशत सीटों पर अलाभकारी और कमजोर वर्ग के बच्चों का नामांकन अनिवार्य है।

नामांकन के बाद निजी स्कूल के संचालक इन बच्चों के साथ भेद-भाव नहीं करेंगे। विभाग की ओर से स्कूलों की जांच समय-समय पर की जाएगी।

ये कर सकते हैं आवेदन

अलाभकारी में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समूह के बच्चे के माता-पिता का वार्षिक आय एक लाख होना चाहिए। इसी तरह कमजोर वर्ग में सभी जातियां व समुदाय के बच्चे जिनके माता-पिता का वार्षिक आय दो लाख रुपये से कम हो।

कक्षा में एक में नामांकन के लिए बच्चे का एक अप्रैल 2024 तक, छह वर्ष की आयु होना अनिवार्य है। आनलाइन आवेदन के समय पांच स्कूलों चयन करना होगा।

नामांकन में उन बच्चों की सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी, जिनका घर से स्कूल की दूरी एक किलोमीटर है। एक से तीन किलोमीटर वाले को दूसरी और तीन से छह किलोमीटर वाले बच्चों तीसरी प्राथमिकता दी जाएगी।

ये तीन जिले सबसे आगे

जिला - प्राप्त आवेदन

गया - 3,613

जहानाबाद- 1,958

पटना - 1,071

पांच सौ अ​धिक वाले जिले

बेगूसराय- 8,81

समस्तीपुर- 696

मुजफ्फरपुर - 570

जमुई - 513

दरभंगा - 503

इन जिलों को करनी होगी मशक्कत

नालंदा-468

नवादा-473

बांका -452

मुंगेर-412

भोजपुर-400

मधुबनी-368

रोहतास-344

बक्सर -301

कैमूर-300

औरंगाबाद -232

गोपालगंज-204

खगड़िया-184

लखीसराय-167

मधेपुरा-144

सहरसा-140

अररिया - 138

पूर्णिया-136

भागलपुर - 131

अरवल - 123

कटिहार-108

सौ से कम वाले जिले

किशनगंज-76

पूर्वी चंपारण -68

पश्चिम चंपारण -59

यह भी पढ़ें -

NEET 2024 Paper Leak: EOU जल्‍द CBI के हवाले करेगी केस रिपोर्ट, कल धर्मेंद्र प्रधान अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक

IAS S Siddharth ने शिक्षकों के लिए जारी किया नया निर्देश! स्कूल का परफॉर्मेंस कम हुआ तो शिक्षा विभाग करेगा ये काम

Categories: Bihar News

NEET 2024 Paper Leak: EOU जल्‍द CBI के हवाले करेगी केस रिपोर्ट, कल धर्मेंद्र प्रधान अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा बैठक

June 23, 2024 - 9:55pm

एजेंसी, पटना। बिहार सरकार 5 मई को आयोजित नीट यूजी परीक्षा में अनियमितताओं से संबंधित मामले को सीबीआई को सौंपेगी। मामले की जांच के लिए सीबीआई की टीम जल्द ही पटना पहुंच सकती है।

न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनसार, ईओयू के डीआईजी नैयर हसनैन खान ने बताया क‍ि आर्थिक अपराध इकाई मामले के सभी अपडेटेड रिकॉर्ड सीबीआई को सौंपेगी। 

24 लाख विद्यार्थ‍ियों ने दी थी परीक्षा

वहीं, नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही ईओयू ने शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। स्नातक चिकित्सा कार्यक्रमों के लिए NEET-UG 2024 के लिए 5 मई को लगभग 24 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। परिणाम 4 जून को तय समय से पहले जारी किए गए थे।

ईओयू ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, नैयर हसनैन खान ने शनिवार को दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की और रिपोर्ट सौंपी, जिसमें 13 गिरफ्तार व्यक्तियों के बयान, एडमिट कार्ड, आंशिक रूप से जले हुए प्रश्नपत्र, पुस्तिकाएं और एनएचएआई गेस्ट हाउस के बुकिंग रिकॉर्ड शामिल हैं, जहां उम्मीदवारों ने परीक्षा से एक दिन पहले कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक होने के बाद उत्तर याद किए थे।

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सोमवार को खान सहित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - 

UGC-NET पेपर लीक मामले में पूछताछ के लिए नवादा पहुंची CBI टीम पर हमला, ड्राइवर को पीटा; अफसर की शर्ट फाड़ी

Neet Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? कितने हुए गिरफ्तार, पढ़ें पूरी डिटेल

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: कब तक तैयार हो जाएगी ये फोर लेन सड़क? CM नीतीश ने निरीक्षण कर अधिकारियों को दिया ये निर्देश

June 23, 2024 - 7:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजधानी में निर्माणाधीन मीठापुर- सिपारा-महुली-पुनपुन फोर लेन सड़क के प्रथम चरण का निर्माण कार्य इसी वर्ष दिसंबर में पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को आला अधिकारियों के साथ इस निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया।

उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट की प्रगति के बारे में जानकारी ली। दो फेज में चल रहे निर्माण के तहत 11 किमी लंबे सड़क का निर्माण होना है।

पहले फेज का निर्माण कुछ इस तरह चल रहा

इस प्रोजेक्ट का निर्माण दो फेज में कराया जा रहा। पहले फेज के तहत सिपारा-परसा-महुली के बीच फाेर लेन का निर्माण कराया जा रहा। इसकी लंबाई 6.7 किमी है। इसमें 5.4 किमी एलिवेटेड सड़क है। सिपारा के पास इस पथ काे न्यू बाइपास (एनएच-31) फोरलेन से जोड़ा जाएगा।

दूसरे फेज का निर्माण इस योजना के तहत

इस सड़क के दूसरे फेज के निर्माण के तहत मीठापुर-सिपारा तथा महुली-पुनपुन के बीच फोर लेन सड़क का निर्माण होना है। इसकी लंबाई 4.3 किमी है। इसमें मीठापुर से सिपारा तक 2.1 किमी एलिवेटेड सड़क है। इस पथ को संपतचक पथ से भी जोड़ने का काम चल रहा।

मुख्यमंत्री ने काम को तेजी से पूरा किए जाने का दिया निर्देश

निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को तेजी से काम पूरा किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पटना के शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। पुनपुन तथा संपतचक क्षेत्र में आवागमन सुविधाजनक हो जाएगा।

यह सड़क पुनपुन से पटना-गया-डोभी से जुड़ रही। इससे पटना एवं गया के बीच आवागमन में भी इस सड़क के सहूलियत हो जाएगी। गया एवं राजगीर को भी इस सड़क से संपर्कता मिल रही।

निरीक्षण में ये रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, राज्यसभा सदस्य संजय झा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि व जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-

Bhagalpur News: नवगछिया-भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले..., NH बनेगा फोरलेन; प्रस्ताव भेजा जाएगा मंत्रालय

Patna News: हाजीपुर-छपरा फोरलेन के निर्माण में क्यों हो रही देरी? यहां पढ़िए क्या है ताजा अपडेट

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार में लगातार क्यों गिर रहे पुल? I.N.D.I.A के साथी दल बताई असली वजह, नीतीश सरकार से कर दी ये मांग

June 23, 2024 - 7:16pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने रविवार को कहा है कि राज्य में भ्रष्टाचार और इसमें अधिकारियों, अभियंताओं एवं ठेकेदारों की संलिप्ता चिंताजनक है।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही पुलों के गिरने का सिलसिला जारी है। डबल इंजन की सरकार प्रशासनिक तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराए और दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई भी।

उन्होंने कहा कि अररिया के बाद सिवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल के पटेढ़ी बाजार और रामगढ़ा पंचायत के गोरौली गांव के बीच गंडक नदी पर बना पुल शनिवार को ध्वस्त हो गया है।

हाल के वर्षों में निर्माण कार्य के दौरान आंधी और पानी के दबावों के चलते पुलों के पायो का गिरना, पुलों का धराशाही होना, निर्माण कार्य में घटिया सामाग्री लगाने एवं आंवटित राशि की लूट का नतीजा है। भ्रष्टाचार रोकने में सरकार पूरी तरह विफल है।

प्रदेश में पुलों गिरने पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी

Bihar News प्रदेश में पुलों के ध्वस्त होने की घटना आम होते जा रही है। एक के बाद एक पुल गिरने की घटना से इसके बनाने वाले के विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मो. खान अली, जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विनोद उपाध्याय, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार आदि ने कहा कि प्रदेश में एक सप्ताह में तीन पुल गिरे, पहले अररिया में, शनिवार को सिवान में तो रविवार मोतिहारी में पुल ध्वस्त होना सरकार की नाकामी है।

यह भी पढ़ें-

बेरोजगारों को मालामाल बनाने के लिए नीतीश सरकार ने निकाला ठोस उपाय, चुनाव से पहले 'गेम चेंजर' साबित होगी ये स्कीम

Vijay Sinha: अचानक वैशाली क्यों पहुंचे विजय सिन्हा? फटाफट अधिकारियों को दे दिया ये निर्देश; मचा हड़कंप

Categories: Bihar News

IAS S Siddharth ने शिक्षकों के लिए जारी किया नया निर्देश! स्कूल का परफॉर्मेंस कम हुआ तो शिक्षा विभाग करेगा ये काम

June 23, 2024 - 6:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। अगर विद्यालय का प्रदर्शन कमजोर हुआ तो वहां के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा एक कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। सरकारी विद्यालयों के निरीक्षण में प्राप्त रिपोर्ट को कार्ययोजना का आधार बनाया जाएगा।

इसका बड़ा फोकस सभी विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने पर है। इसमें छात्रों से लेकर शिक्षकों तक के प्रदर्शन को आंकने के लिए नए-नए मानकों पर काम होगा।

इसमें ऐसे सभी शिक्षकों को फिर से प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनके स्कूलों का प्रदर्शन लर्निंग आउटकम में कमजोर रहेगा। शिक्षकों को यह प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के जरिये दिया जाएगा।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को मिलेगी मजबूती

शिक्षा विभाग द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में शिक्षकों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए भी नई कार्ययोजना संबंधी प्रस्ताव तैयार किया है। इसके लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में आधारभूत संरचना निर्माण पर फोकस किया जा रहा है।

इसमें केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा

कार्यक्रम के तहत 105 करोड़ 45 लाख रुपये की राशि अगस्त से मिलने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग के एक बजट अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों को प्रशिक्षण नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अपनाए जाने वाले सभी नवाचारों व मानकों के आधार पर दिया जाएगा।

इतना ही नहीं, प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) में विद्या समीक्षा केंद्र के नाम से एक मानीटरिंग सेंटर भी स्थापित होगा। एनसीईआरटी ने इसका माडल भी विकसित कर लिया है।

खास बात यह है कि डायट को वाइब्रेंट एक्सीलेंस संस्थान के रूप में तैयार करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार का है। इसके लिए शत-प्रतिशत राशि केंद्र से मिलेगी।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak: केके पाठक के जाते ही बिहार में निजी स्कूलों पर आई आफत, शिक्षा विभाग के नए निर्देश से मचा हड़कंप

KK Pathak: केके पाठक तो कुछ भी नहीं..., अब एस सिद्धार्थ के एक्शन से 882 प्रधानाध्यापकों के बीच मची खलबली

Categories: Bihar News

Vijay Sinha: अचानक वैशाली क्यों पहुंचे विजय सिन्हा? फटाफट अधिकारियों को दे दिया ये निर्देश; मचा हड़कंप

June 23, 2024 - 5:36pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने दिवंगत हर्ष राज के गांव जाकर पिता अजित कुमार और अन्य शोकसंतप्त स्वजन से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने स्वजन का ढाढ़स बढ़ाते हुए कहा कि सरकार अपराधियों पर स्पीडी ट्रायल कर सजा दिलाएगी।

बता दें कि वैशाली जिला के रहने वाले अजित कुमार के पुत्र हर्ष राज की पटना में पिछले दिनों निर्मम हत्या कर दी गई थी। सिन्हा ने उनके पैतृक घर मझौली पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की। वहीं, इस केस में स्पीडी ट्रायल हेतु आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

सिन्हा ने अविलंब कारवाई करने का निर्देश दिया

उप मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों से मामले की जांच की प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से इस मामले की जांच कर अविलंब कारवाई करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों ने उप मुख्यमंत्री को बताया कि हर्ष होनहार युवक था। उसकी हत्या से गांव के लोग मर्माहत हैं।

दिवंगत हर्ष राज के स्वजन से मिले उप मुख्यमन्त्री विजय सिन्हा

उप मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर से कहा कि सरकार अपराधियों, माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए दृढसंकल्पित है। कोई भी अपराधी कितना भी बड़ा हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

उल्लेखनीय है पटना विवि में परीक्षा देकर निकलने के बाद चंदन यादव के साथ अन्य अपराधियों ने लाठी-डंडों से पीट कर हर्ष की हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ें-

Vijay Sinha: नीट केस को लेकर सियासी भूचाल, विजय सिन्हा ने तेजस्वी को दिया अल्टिमेटम; कहा- सबूत दीजिए नहीं तो...

Nitish Kumar के बेटे ई. निशांत बिहार की सियासत में करेंगे एंट्री? JDU नेताओं ने आलाकमान से कर दी बड़ी डिमांड

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'ईश्वर की मर्जी के आगे...', बिहार सरकार पर बुरी तरह भड़के तेजस्वी यादव; पुल गिरने पर दिया बयान

June 23, 2024 - 5:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: बिहार में पुल-पुलिया गिरने की घटनाओं में अचानक तेजी आई है। बीते कुछ दिनों में कई पुल गिरने की घटनाएं हो चुकी है। रविवार को मोतिहारी में भी एक छोटी पुलिया अचानक ध्वस्त हो गई। पुल गिरने की घटनाओं को बढ़ता देख पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार पर व्यंग्य करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में पुल गिरे भ्रष्टाचार के गुल खिले।

डबल इंजनधारी लोग कह देंगे कि पुल खुदकुशी कर रहा है: नीतीश कुमार

उन्होंने कहा कि 18 वर्षों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बेचारे दो-दो उप मुख्यमंत्री तो इन सबके बारे में जानते ही नहीं है। जानकर कर भी क्या लेंगे? ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? डबल इंजनधारी लोग कह देंगे कि पुल खुदक़ुशी कर रहा है या चूहे पुल कुतर रहे है।

पीएम कहेंगे चुपचाप पुल गिरते हुए देखो नहीं तो...

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहेंगे, भाइयों-बहनों, चुपचाप पुल गिरते हुए देखो नहीं तो कथित जंगलराज आ जाएगा। पुल गिरना एक्ट ऑफ़ गॉड है। ये मोदी की गारंटी से भी बड़ी गारंटी वाले पुल थे लेकिन ईश्वर की मर्जी के आगे कंक्रीट के पुल की क्या मजाल?

मुख्यमंत्री कहेंगे कि, पहले पुल गिरता था जी? अब हम लोग एक साथ आ गए है तो पुल गिर रहे है। जान लीजिए, एक-एक पुल गिर रहा है। गिर रहा है तो गिर रहा है। ऊ लोग इ किया है जी? ऊ लोग नदी और पानी के साथ मिल ई सब गड़बड़ करता रहता है। हम सब जांच कराएंगे।

ये भी पढ़ें

Jharkhand Weather Today: झारखंड के 9 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, 3 दिनों तक गरजेंगे बादल; पढ़ें मौसम का हाल

Jharkhand News: सिमुलतला आवासीय विद्यालय परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड

Categories: Bihar News

सिजेरियन प्रसव के खतरों से अंजान राजधानी पटना, हर 5वें नवजात की ऑपरेशन से हो रही डिलीवरी

June 23, 2024 - 2:37pm

जागरण संवाददाता, पटना। Cesarean Delivery: प्रसव-प्रक्रिया कोई रोग नहीं, प्रजनन की सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है। गर्भाशय में चीरा लगा सिजेरियन विधि से प्रसव जच्चा या बच्चे की जान बचाने का अंतिम विकल्प है।

इस विधि से प्रसूता की जान को कोई खतरा नहीं होता, लेकिन बेवजह सिजेरियन से प्रसूता को कई दुष्प्रभावों तो बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने की आशंका बढ़ जाती है। इसे जानते-बूझते हुए राजधानी पटना (Bihar Caesarean Delivery Report) में हर पांचवां प्रसव सिजेरियन से हो रहा है।

बिहार की राजधानी पटना में 22.2 प्रतिशत सिजेरियन प्रसव हो रहे हैं, जो विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक 18.8 प्रतिशत से अधिक हैं। हालांकि, प्रदेश में सिजेरियन प्रसव का औसत 4.5 प्रतिशत ही है।

कई चिकित्सकीय शोध में यह साबित हो चुका है कि देश में जितने सिजेरियन हो रहे हैं उनमें से 70 से 80 प्रतिशत को सामान्य विधि से कराया जा सकता है।

चिकित्सा विशेषज्ञ सिजेरियन बढ़ने के पीछे प्रसूता की मांग को बता रही हैं। पीएमसीएच व एनएमसीएच जैसे पूर्ण सरकारी मेडिकल कालेजों में भी 50 से 60 प्रतिशत प्रसव सिजेरियन विधि से हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के आधार पर पवन कुमार मिश्र की रिपोर्ट

सिजेरियन प्रसव कब जरूरी?
  • जब बच्चे की पेट में पोजिशन सही नहीं हो।
  • शिशु के गले में गर्भनाल उलझ-फंस गई हो।
  • गर्भस्थ शिश के दिल की धड़कन असामान्य हो।
  • बच्चे को विकास संबंधी कोई गंभीर समस्या हो।
  • पेट में दो या उससे अधिक शिशु हों।
  • गर्भ में बच्चे को पर्याप्त आक्सीजन नहीं मिल पा रही हो।
  • शिशु का सिर बर्थ कैनाल से काफी बड़ा हो।
  • प्री-मैच्योर डिलिवरी जैसे सात या आठ माह में हो रही हो।
  • प्रसूता को हृदय, बीपी, थायराइड जैसा कोई रोग हो।
क्या कहते हैं डॉक्टर?

आइजीआइसी पटना के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. बीरेंद्र कुमार सिंह बताते हैं कि बेवजह सिजेरियन से माताओं में दूरगामी दुष्प्रभाव तो होते ही होंगे, लेकिन शिशुओं को जन्म के साथ ही इसका नुकसान उठाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि मां अपने नवजात को पहले घंटे निकलने वाले अमृत कोलेस्ट्रम दूध नहीं पिला पाती। कई दिन मां का दूध नहीं मिलने से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित होती है, तो कई बार वह स्तन को ठीक से चूस नहीं पाता, जिसके अभाव में मांओं में पर्याप्त दूध बनना बंद हो जाता है।

जून 2024 तक सिजेरियन प्रसव में अव्वल जिले जिला कुल प्रसव सिजेरियन प्रतिशत पटना 56461 12543 22.2% गया 49772 5542 11.1% भोजपुर 35343 3609 10.2% मुंगेर 21180 2000 10.2% रोहतास 25289 2236 9.4% मुजफ्फरपुर 64633 4834 8.8% नालंदा 40437 2688 6.6% भागलपुर 56168 3721 6.6% दरभंगा 56519 3494 6.2% सिवान 35245 2171 6.2% जून 2024 तक सिजेरियन में फिसड्डी जिले

जिला

कुल प्रसव सिजेरियन प्रतिशत कटिहार 65571 372 0.6% समस्तीपुर 82030 529 0.6% सारण 52783 397 0.8%

अरवल

9206 75 0.8%

खगड़िया

42388 377 0.9%

अररिया

63545 572 0.9% शिवहर 13654 154 1.1%

सुपौल

51755 587  1.1% सहरसा 46987 561 1.2% सहरसा 46987 561 1.2% बांका 40637 532 1.3%

यह भी पढें: Neet Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? कितने हुए गिरफ्तार, पढ़ें पूरी डिटेल

मैट्रिमोनियल साइट पर खुद को पायलट बताकर लड़की से की दोस्ती, शादी का दिया झांसा; ठग डाले 17 लाख रुपये

Categories: Bihar News

Vijay Sinha: नीट केस को लेकर सियासी भूचाल, विजय सिन्हा ने तेजस्वी को दिया अल्टीमेटम; कहा- सबूत दीजिए नहीं तो...

June 23, 2024 - 2:11pm

डिजिटल डेस्क, पटना। नीट पेपर लीक केस (NEET Paper Leak Case) को लेकर बिहार में मामला गर्म है। अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अल्टीमेटम दे दिया है। विजय सिन्हा ने इस संबंध में एक वीडियो जारी किया है।

वीडियो में सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव जी अपने पद की गरिमा रखें, धमकी भरे बयानों का इस्तेमाल ना करें। मत भूलिए कि आप एक संवैधानिक पद पर बैठें हैं, इस गीदड़भभकी से कोई डरने वाला नहीं है।

बचा हुआ हिसाब विधानसभा चुनाव में पूरा हो जाएगा- विजय सिन्हा

Bihar Politics विजय सिन्हा ने आगे कहा कि आखिर आप किस हिसाब किताब की बात कर रहे हैं, यह तो सभी जानते हैं कि आपकी पार्टी इस तरह की भाषा के लिए चर्चित है। आपका हिसाब-किताब जनता कर रही है, लोकसभा चुनाव में जनता ने कुछ हिसाब किया और बचा हुआ हिसाब विधानसभा चुनाव में पूरा हो जाएगा।

डिप्टी सीएम ने वीडियो के माध्यम से आगे कहा कि आप (तेजस्वी यादव) प्रशासन के लोगों से क्या कह रहे हैं कि हम फिर सत्ता में आ जाएंगे, सपना देखने कोई मनाही नहीं है, लेकिन प्रशासन के लोगों को डराने का प्रयास मत करिए। एक बात समझ लीजिए अब आपके माता-पिता का राज नहीं है। 

ब्लैकमेलर जैसी भाषा का इस्तेमाल मत कीजिए- विजय सिन्हा

Bihar News विजय सिन्हा ने कहा कि आप ब्लैकमेलर जैसी भाषा का इस्तेमाल मत कीजिए। आप कहते हैं कि फोटो है, रिपोर्ट है और वीडियो है। धमकाते हैं कि सही जांच कीजिए नहीं तो जारी कर देंगे। ये भाषा आपराधिक मानसिकता का सूचक है।

डिप्टी सीएम ने तेजस्वी से कहा कि आपको खुला चुनौती है, आपके पास जो फोटो, वीडियो और सबूत है, उसे 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराएं नहीं तो जनता हिसाब करेगी। साक्ष्य छिपाने वाला भी अपराधी है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: विजय सिन्‍हा ने तेजस्‍वी यादव को घेरा, पूछा- डिप्‍टी CM रहते हुए सिकंदर को मलाईदार प्रभार क्‍यों दिया?

Neet Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में अबतक क्या-क्या हुआ? कितने हुए गिरफ्तार, पढ़ें पूरी डिटेल

Categories: Bihar News

मैट्रिमोनियल साइट पर लड़की से की दोस्ती, शादी का दिया झांसा; कुछ ही महीनों में ठग डाले 17 लाख रुपये

June 23, 2024 - 1:46pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार के पटना में जक्कनपुर थाने की पुलिस ने खुद को पायलट बताकर शादी का झांसा देकर युवती से 17 लाख 20 हजार रुपये ठगने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित गौतम मृणाल (27) को पुलिस ने देवघर के एक होटल से धर दबोचा।

आरोपित गौतम मूलरूप से जमुई जिले का रहने वाला है। युवती से उसकी पहचान एक मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी। वहां उसने अपनी पहचान एयर इंडिया के पायलट के रूप में दी थी। इस दौरान, वह जक्कनपुर इलाके में रहने वाली एक लड़की के संपर्क में आया और बातचीत करने लगा।

कुछ दिनों बाद पिता की बीमारी का बहाना बनाकर रुपये ठग लिए। स्थानीय थानेदार हरि नारायण सिंह ने बताया कि आरोपित का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है।

पायलट बनने की थी ख्वाहिश, हुआ नाकाम तो...

बताया जाता है कि गौतम ने रांची के एक कालेज से पढ़ाई पूरी की, फिर पायलट बनने के लिए बेंगलुरु चला गया। लेकिन, वह नाकाम हो गया। इसके बाद भी वह पायलट की पोशाक में इंटरनेट मीडिया पर तस्वीरें अपलोड करता था।

गौतम मृणाल कभी खुद को गायक, तो कभी फिल्म कलाकार बताता था। वह अक्सर महानगरों के होटलों में अय्याशी करते हुए तस्वीरें फोस्ट करता था।

कई अन्य लड़कियों को शिकार बनाने की आशंका

पीड़ित युवती गौतम मृणाल से दो साल से संपर्क में थी। माना जा रहा है कि उसने पहले भी कई युवतियों को शिकार बनाया होगा। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाकर जांच करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: Neet Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में अबतक क्या-क्या हुआ? कितने हुए गिरफ्तार, पढ़ें पूरी डिटेल

Paris Olympics में निशाना लगाएंगी भाजपा MLA श्रेयसी सिंह, कहा- मेरा Gold पूरा करेगा बिहारवासियों का सपना

Categories: Bihar News

Neet Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? कितने हुए गिरफ्तार, पढ़ें पूरी डिटेल

June 23, 2024 - 1:03pm

आशीष शुक्ल, पटना। NEET 2024 Paper Leak: नीट पेपर लीक प्रकरण से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। बिहार व झारखंड में EOU व पुलिस (Bihar Police) की अलग-अलग टीमें छापेमारी कर रही हैं।

अबतक कई दर्जन आरोपी व छात्रों को हिरासत में लिया जा चुका है। नीट पेपर लीक (NEET UG Paper Leak Latest Update) में अबतक क्या-क्या हुआ? पेश है जागरण की विस्तृत रिपोर्ट।

5 मई 2024 को पटना के शास्त्रीनगर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Paper Leak Case) में एक संगठित गिरोह, कुछ अभ्यर्थी एवं परीक्षा संचालन करने वाले कर्मियों के साथ मिलीभगत करके प्रश्न पत्र लीक कर दिया है।

शास्त्रीनगर पुलिस को डस्टर कार के नंबर के बारे में जानकारी मिली। पुलिस को पता चला कि इस गाड़ी में सेटर घूम रहे हैं। दोपहर 2 बजे शास्त्रीनगर थाने की पुलिस बेली रोड पटेल भवन की तरफ से डस्टर कार आते दिखी।

पुलिस ने उक्त डस्टर कार को घेराबंदी करके लिया। कार में सिकंदर यादवेंदू, अखिलेश कुमार और बिट्टू कुमार सवार थे।

पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो, डैश बोर्ड सेल्फ से चार नीट अभ्यर्थी अभिषेक कुमार, शिवनंदन कुमार, आयुष राज और अनुराग यादव के एडमिट कार्ड मिले। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।

सिंकदर की गिरफ्तारी ने उठाया पेपर लीक से पर्दा

सिंकदर यादवेंदु (Sikandar Yadavendu) की गिरफ्तारी के बाद पेपर लीक मामले (NEET UG paper leak case) से पर्दा उठने लगा।

पटना पुलिस (Patna Police) के लिए सबसे अहम क्लू उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मिली। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि हमारे कुछ अभ्यर्थी पटना के विभिन्न सेंटरों पर परीक्षा दे रहे हैं।

सिकंदर ने पुलिस को क्या-क्या बताया?

सिकंदर ने पुलिस को यह भी बताया कि नीट परीक्षा में संजीव सिंह, रॉकी, नीतीश और अमित आनंद के माध्यम से सेटिंग कराया है। सेट अभ्यर्थियों को संजीव, रॉकी, नीतीश और अमित ही प्रश्न का उत्तर रटाने के लिए ले गए हैं।

पूछताछ में सिकंदर ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों को उसने अलग-अलग सेंटरों पर परीक्षा देने के लिए पहुंचाया है। चूंकि, आयुष शास्त्री नगर थाने के समीप बोर्ड कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल में परीक्षा दे रहा था, तो पुलिस वहां फौरन पहुंच गई।

अभ्यर्थी आयुष की गिरफ्तारी

उसी दिन शाम 4 बजे पकड़े गए आरोपितों की सूचना के आधार पर पुलिस परीक्षा केंद्र पर पहुंची। केंद्राधीक्षक ने आयुष को एडमिट कार्ड देख कर पुलिस को बताया कि यह अभ्यर्थी कमरा नंबर 28 में परीक्षा दे रहा है। जैसे ही आयुष परीक्षा देकर निकला उसे दबोच लिया गया।

आयुष ने पुलिस को क्या-क्या बताया?

आयुष को पूछताछ के लिया लाया गया। आयुष ने पूछताछ में पुलिस के सामने कबूल किया कि चार मई की रात ही उसे पटना के रामकृष्णानगर के खेमनीचक स्थित होटल एवं प्ले स्कूल में ले जाकर प्रश्नपत्र उत्तर याद करने के लिए कहा गया था।

आयुष ने पुलिस को यह भी बताया था कि जो प्रश्नपत्र उत्तर दिया गया था, वह परीक्षा के सभी प्रश्न शत प्रतिशत मिले। बताया कि उसकी तरह 20-25 अन्य अभ्यर्थियों को भी प्रश्न पत्र उत्तर सहित दिया गया तथा उन्हें रटवाया गया था।

4-5 मई, अमित आनंद, नीतीश और अनुराग की गिरफ्तारी

4 और 5 मई की रात पटना पुलिस की विशेष टीम अमित आनंद और नीतीश को शास्त्रीनगर के एजी कॉलोनी स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया।

वहीं, चार नीट परीक्षार्थियों आयुष राज, अनुराग यादव, अभिषेक कुमार व शिवनंदन कुमार को परीक्षा के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया। सेटर, परीक्षार्थी और अभ्यर्थी समेत कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया।

5 मई, शास्त्रीनगर थाने में एफआईआर दर्ज 

5 मई को शास्त्रीनगर थानेदार अमर कुमार ने अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज की। साथ ही बरामद साक्ष्य और छानबीन में मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की विशेष टीम पटना के अलग अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी करना शुरू कर दी।

10 मई, ईओयू ने संभाली जांच की कमान

10 मई को आर्थिक अपराध इकाई ने नेट पेपर लीक की जांच संभाल ली। इसके बाद ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने डीआइजी मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया। इसके बाद पेपर लीक की कड़ियां तलाशी जाने लगी।

12 जून को ईओयू ने एनटीए से नीट प्रश्नपत्र की मांग की, ताकि प्रश्नों का मिलान हो सके। करीब तीन बार रिमांडर के बाद नौ अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड एनटीए भेजे।

18 और 19 जून, ईओयू ने 9 अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए बुलाया

18 और 19 जून को नौ अभ्यर्थियों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया गया। नोटिस के बावजूद 19 जून को सिर्फ दो छात्राएं ही पूछताछ के लिए अभिभावकों के साथ आई। इसमें बख्तियारपुर और समस्तीपुर की दोनों छात्राएं थी।

20 जून, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने मांगी जांच रिपोर्ट

इधर, मामला तूल पकड़ने के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 20 जून को ईओयू से जांच रिपोर्ट मांगी। ईओयू की अग्रतर जांच में झारखंड कनेक्श मिला ही, पेपर लीक मामले में नालंदा के संजीव मुखिया के साथ रवि अत्री गिरोह का भी नाम सामने आया।

22 जून, झारखंड में छापेमारी

22 जून को ईओयू की सूचना पर झारखंड के देवघर की पुलिस छापेमारी करने में जुट गई। एक किराये के कमरे से छह लोगों को हिरासत में लिया गया। सभी बिहार के नालंदा के निवासी है। उन सभी से पूछताछ की जा रही है।

शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को सौंपी जांच की जिम्मेदारी

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सीबीआई एनटीए के अधिकारियों की भी भूमिका की जांच करेगी।

इनकी हुई गिरफ्तारी गिरफ्तारी भूमिका पता

सिकंदर प्रसाद यादवेंदू

सेटर

समस्तीपुर (रूपसपुर)

बिट्टू कुमार ड्राइवर रोहतास (बड़कागांव)

अखिलेश कुमार

अभ्यर्थी आयुष के पिता पटना (दानापुर)

आयुष कुमार

अभ्यर्थी पटना (दानापुर) नीतीश कुमार सेटर

गया जिला (वर्तमान में पटना का गोपालपुर थाना)

रोशन कुमार

सेटर

नालंदा (वर्तमान में पटना का राजीव नगर)

अभिषेक कुमार

अभ्यर्थी रांची (झारखंड) अनुराग यादव अभ्यर्थी समस्तीपुर (हसनपुर थानाक्षेत्र ) अमित आनंद सेटर मुंगेर जिला (वर्तमान में पटना का शास्त्री नगर) अवधेश कुमार अभिषेक के पिता रांची (झारखंड) रीना कुमारी अनुराग की मां समस्तीपुर

आशुतोष कुमार

सेटर जमुई (सिकंदरा थानाक्षेत्र)

यह भी पढ़ें: NEET UG Paper Leak: बिहार-झारखंड में EOU की ताबड़तोड़ छापेमारी, Ravi Atri Gang मेंबर सहित 6 गिरफ्तार, उगलेंगे राज

NEET 2024 Case: बिहार EOU ने केंद्र को सौंपी नीट पेपर लीक की जांच रिपोर्ट, अध्‍ययन के बाद होगा एक्‍शन

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: नीतीश कुमार ने कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं मांगा? प्रशांत किशोर ने बताई चौंकाने वाली बात

June 23, 2024 - 1:03pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News: मोदी सरकार में बिहार को कोई अहम मंत्रालय नहीं मिलने पर सियासत तेज हो गई। तेजस्वी यादव ने जहां इसे झुनझूना करार दिया तो वहीं अब प्रशांत किशोर ने भी बयान दिया है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बता दिया कि आखिर नीतीश कुमार ने कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं लिया।

नीतीश कुमार ने बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं मिला? प्रशांत किशोर ने दी जानकारी

Bihar News: प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि नीतीश कुमार को आपलोग उतना नहीं जानते होंगे, जितना हम जानते हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इसलिए बड़ा मंत्रालय नहीं मांगा क्योंकि उन्हें लगा कि यदि किसी को बड़ा मंत्रालय दिलवाते हैं तो उनके खिलाफ ही कोई नेता खड़ा हो जाएगा। इसलिए ऐसा मंत्रालय दो कि वह काम करने लायक ही न रह जाए और उसकी चर्चा भी न हो।

बता दें कि इससे पहले आरसीपी सिंह पर भी मंत्रालय मिलने के बाद पार्टी में तोड़फोड़ का आरोप लगा था। आरसीपी सिंह बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। आरसीपी सिंह को इस्पात मंत्रालय मिला था।

नेता काम करे तो ही दोबारा जिताइए वर्ना कुर्सी से हटाइए

प्रशांत किशोर ने कहा कि जो नेता काम करे उसे ही जिताकर लाइए नहीं तो संविधान आपको अधिकार देता है कि आप उसे तुरंत कुर्सी से हटा दीजिए। प्रशांत किशोर ने कहा कि अब नाली-गली पर वोट देना बंद कीजिए। बच्चों के भविष्य की चिंता कीजिए। बच्चा अगर पढ़ लेगा तो आपको गरीबी से तुरंत निकाल लेगा, फिर नेता के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें

KK Pathak: केके पाठक तो कुछ भी नहीं..., अब एस सिद्धार्थ के एक्शन से 882 प्रधानाध्यापकों के बीच मची खलबली

Tejashwi Yadav: 'हमारे पास जो तस्वीर है...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक, कर दी ये डिमांड

Categories: Bihar News

Patna News: पटना में नामी जमीन कारोबारी की हत्या, फोन पर बुलाकर गोलियों से किया छलनी, इलाके में फैली दहशत

June 23, 2024 - 11:57am

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। Patna News: आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड में रविवार की भोर लगभग 5:11 बजे दो अपराधियों ने घर के समीप जमीन कारोबारी अरुण कुमार को गोली मारकर गंभीर रूप घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्वजनों द्वारा हत्या की सूचना देने के बाद पहुंचे सहायक पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस व आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद या आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जाता है।

दो अपराधियो ने बरसाईं गोलियां

जल्ला रोड में रहनेवाले मृतक के पिता मदन मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए एनएमसीएच में बताया कि रविवार की भोर लगभग पांच बजे किसी ने फोन कर जमीन कारोबारी सह संवेदक पुत्र 42 वर्षीय अरुण कुमार को बुलाया। फोन आने के बाद बेटा अरुण घर से बाहर सड़क पर निकला।

इसी दौरान दो हथियाबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ आधा दर्जन गोलियां बरसा दी। फिर  बाइक पर सवार होकर निकल गए। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पिता मदन मोहन प्रसाद ने बताया कि उनके घर के पास खाली पड़ी विवादित जमीन के मालिक मंतोष महतो के साथ भी पुत्र का विवाद चल रहा था। वहीं लगभग डेढ़ वर्ष पहले महापौर के चुनाव में दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने को लेकर महापौर के पुत्र से झगड़ा हुआ था।

हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका

Patna News: हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि आपसी रंजिश या जमीनी विवाद में अज्ञात अपराधियों द्वारा अरुण की हत्या की गई है। छानबीन के क्रम में एनएमसीएच पहुंचे एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा जमीन कारोबारी को दो-तीन गोली मारी गई है। उन्होंने शीघ्र ही हत्याकांड का उद्भेदन करने की बात कही। आलमगंज थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों के हुलिया की पहचान करने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें

KK Pathak: केके पाठक तो कुछ भी नहीं..., अब एस सिद्धार्थ के एक्शन से 882 प्रधानाध्यापकों के बीच मची खलबली

Tejashwi Yadav: 'हमारे पास जो तस्वीर है...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक, कर दी ये डिमांड

Categories: Bihar News

Patna News: दानापुर में BJP नेता के पुत्र के अपहरण की आशंका, लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

June 23, 2024 - 11:49am

संवाद सहयोगी, दानापुर (पटना)। पटना जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी भाजपा नेता राजेश कुमार सिंह के पुत्र आशु के अपहरण की आशंका स्वजन ने जताई है। आशु 21 जून को अपने से घर से सिवान के दरौंदा में बी फार्मा की परीक्षा देने गया था। परीक्षा के बाद वह वापस नहीं लौटा।

पुत्र के घर नहीं लौटने से परेशान स्वजन ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चला। 22 जून की देर शाम आशु ने अपने मां के मोबाइल पर फोन कर खुद के अपहरण की सूचना दी। रविवार सुबह आशु के पिता ने शाहपुर थाने में बेटे के अपहरण को लेकर आवेदन दिया है।

अपहरण की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। इधर, घटना के विरोध में दानापुर में भाजपा की पूर्व विधायक आशा सिन्हा के नेतृत्व में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। विरोध कर रहे लोग आशु की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं।

खबर पर अपडेट जारी है...

यह भी पढ़ें-

NEET UG Paper Leak: बिहार-झारखंड में EOU की ताबड़तोड़ छापेमारी, Ravi Atri Gang मेंबर सहित 6 गिरफ्तार, उगलेंगे राज

Bihar Crime: जमुई में बीच सड़क पत्नी को चाकू से गोदता रहा पति, देखते रहे लोग; वारदात CCTV में कैद

Categories: Bihar News

Paris Olympics में निशाना लगाएंगी भाजपा MLA श्रेयसी सिंह, कहा- मेरा Gold पूरा करेगा बिहारवासियों का सपना

June 23, 2024 - 11:40am

जागरण संंवाददाता, पटना। पेरिस ओलिंपिक (Paris Olympics) की ट्रैप शूटिंग स्पर्धा (Paris Olympics Trap Shooting) के लिए चयनित भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह (BJP MLA Shreyasi Singhने कहा कि प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए अपना सौ प्रतिशत दूंगी। स्वर्ण बिहारवासियों के सपने को पूर्ण करेगा। राज्य के लोगों की उम्मीद विदेश में मेरा हौसला बढ़ाएगी।

शनिवार को श्रेयसी (Shreyasi Singh) ने जुलाई में आयोजित खेलों के महाकुंभ के लिए प्रस्थान करने से पहले पाटलिपुत्र खेल परिसर में मीडिया को संबोधित किया।

इससे पहले बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रण शंकरण, भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य प्रशिक्षक छपरा के हरेंद्र सिंह और बिहार राज्य राइफल संघ के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह ने श्रेयसी को सम्मानित किया।

श्रेयसी ने माना- निशानेबाजी के लिए काम करने की जरूरत

इस दौरान श्रेयसी सिंह ने माना कि प्रदेश में निशानेबाजी के लिए बेहतर आधारभूत संरचना की जरूरत है। खेल प्राधिकरण कार्य कर रहा है। उम्मीद है कि जल्द सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि खेल और राजनीति में सामंजस्य बना रहेगा।

श्रेयसी के चयन से महिला खिलाड़ियों को मिलेगा हौसला

रविंद्रण शंकरण ने कहा कि श्रेयसी से अन्य खेलों की महिला एवं पुरुष खिलाड़ी को हौसला मिलेगा। हमारा लक्ष्य 2028 के ओलिंपिक में बिहार के खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित करना था, मगर श्रेयसी ने 2024 में ही यह पूरा कर दिया।

सरकार वहन करेगी इटली प्रशिक्षण व अन्य खर्च के 12.5 लाख रुपये 

श्रेयसी के इटली में व्यक्तिगत प्रशिक्षक, आवासन, भोजन, यात्रा आदि तमाम खर्च के करीब 12.5 लाख रुपये सरकार वहन करेगी।

शंकरण ने यह भी जानकारी दी कि श्रेयसी बिहार सरकार की नई खेल छात्रवृत्ति नीति की उत्कर्ष योजना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की श्रेणी में 25 लाख की छात्रवृत्ति के लिए योग्य पहली खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar News: गाड़ियों की तरह नावों का भी होगा रजिस्ट्रेशन, घाटों पर लगेगा निबंधन शिविर; यहां पढें डिटेल

BPSC: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी, इन 23 विभागों में होगी नियुक्ति; पढ़ें डिटेल

Categories: Bihar News

Bihar News: गाड़ियों की तरह नावों का भी होगा रजिस्ट्रेशन, घाटों पर लगेगा निबंधन शिविर; यहां पढें डिटेल

June 23, 2024 - 10:16am

जागरण संवाददाता, पटना। Boats Registration in Bihar: मोटर यान निरीक्षक (MVI) वाहन की तरह नावों का निबंधन करेंगे। जिले में 24 जून से 11 जुलाई तक शिविर लगाकर अंचलवार नावों का निबंधन होगा।

जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि एमवीआई की प्रतिनियुक्ति कर उनके नाम और मोबाइल नंबर अंचलाधिकारी (सीओ) को उपलब्ध कराया जाए। अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) भी निबंधन पदाधिकारी की भूमिका में होंगे।

निबंधन के लिए घाटों पर लगेगा शिविर

नौका का निबंधन घाटों पर शिविर लगाकर किया जाएगा। निबंधन के समय नौका की लोडलाइन अंकित की जाएगी। पदाधिकारी नौका की जांच करेंगे कि मानक के अनुरूप सुरक्षा संबंधी एवं जीवन रक्षा उपकरणों की उपलब्धता है या नहीं? यह कार्य एसडीओ की देखरेख में होगा।

सीओ और थानेदार करेंगे ओवरलोडिंग की जांच

सीओ और थानेदार समय-समय औचक निरीक्षण कर नाव पर ओवरलोडिंग की जांच कर सकेंगे। साथ ही एसडीओ और एडीपीओ (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी) नियमित अंतराल पर सीओ एवं थानेदारों के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

पर्व-त्योहार के समय निजी नावों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा। यह सुनिश्चित कराना सीओ और थानेदार के जिम्मे होगा।

9 से 11 जुलाई तक रिजर्व

यदि किसी अंचल में निबंधन कार्य लंबित होगा, तो इसकी सूचना जिला परिवहन पदाधिकारी को दी जाएगी। वहां एमवीआइ की प्रतिनियुक्ति कर निबंधन कार्य किया जाएगा।

निबंधन के लिए सीओ निर्धारित प्रपत्र में नौका मालिकों से आवेदन प्राप्त करेंगे। निबंधन स्थल पर सभी प्रकार के नावों को इकट्ठा कराना सीओ की जिम्मेदारी होगी।

अंचल शिविर की तिथि पटना सदर 24 व 25 जून मनेर एवं दानापुर 26 व 27 जून बख्तियारपुर, अथमलगोला व मोकामा  28 व 29 जून पंडारक, पुनपुन व घोसवरी  2 जुलाई बेलछी, बाढ़ व धनरुआ 3 जुलाई फतुहा, बिहटा एवं बिक्रम 4 जुलाई दनियावां, दुल्हिनबाजार एवं खुसरूपुर 5 जुलाई मसौढ़ी, नौबतपुर एवं पालीगंज 6 जुलाई फुलवारीशरीफ एवं संपतचक 8 जुलाई

यह भी पढ़ें: BPSC: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी, इन 23 विभागों में होगी नियुक्ति; पढ़ें डिटेल

NEET UG Paper Leak: बिहार-झारखंड में EOU की ताबड़तोड़ छापेमारी, Ravi Atri Gang मेंबर सहित 6 गिरफ्तार, उगलेंगे राज

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar