Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 1 hour 14 min ago

Chirag Paswan: चिराग पासवान के साथ बैठी मिस्ट्री गर्ल का हो गया खुलासा, जानिए कौन है यह खूबसूरत लड़की?

June 23, 2024 - 9:45am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: चिराग पासवान इन सफलता की बुलंदियों को तेजी से छूते नजर आ रहे हैं। बिहार में 5 में 5 लोकसभा सीटें जीतकर उन्होंने फिर दिखा दिया कि वह अभी भी पावरफुल हैं। इतना ही नहीं सियासी हिस्से को छोड़ दें तो वह आजकल लड़कियों के बीच भी जबरदस्त तरीके से छाए हुए हैं।

कहा तो यह भी जा रहा है कि वह इन दिनों चिराग पासवान (Chirag Paswan) नेशनल क्रश बने हुए हैं। वहीं इन सब के बीच अब उनकी शादी की चर्चा भी जोर पकड़ ली है। वही उनकी मां ने भी अब इशारा कर दिया है कि अब चिराग पासवान की शादी करने का समय हो गया है।

मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर के बाद चर्चा में चिराग पासवान

लेकिन इन सब के बीच अब चिराग पासवान एक बार फिर से सोशल मीडिया में चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे लेकर सोशल मीडिया में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। लेकिन आज हम आपलोगों को इस तस्वीर से पर्दा हटाने वाले हैं। हम बताएंगे कि आखिर चिराग पासवान के साथ बैठी लड़की कौन है? किस परिवार से नाता रखती हैं?

चिराग के साथ बैठी लड़की दिग्गज नेता की बेटी

दरअसल, चिराग पासवान के साथ बैठी लड़की दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक हैं। आरुषि निशंक सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी शानदार स्टोरी और तस्वीरें मौजूद हैं।

क्या करती हैं आरुषि निशंक

बता दें कि आरुषि निशंक फिल्म में एक्टिंग करती हैं। हाल में ही उनकी फिल्म तारिणी रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उन्होंने शानदार एक्टिंग की थी। इसके अलावा आरुषि स्पर्श गंगा एनजीओ की को फाउंडर भी हैं। वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं।

चिराग के साथ तस्वीर आने पर सोशल मीडिया पर लगने लगीं अटकलें

बता दें कि चिराग पासवान के साथ आरुषि की तस्वीर आते ही कई तरह की अटकलें लगने लगीं। चिराग पासवान को तो शादी की बधाई भी मिलने लगी। इतना ही नहीं एक लड़की ने लिखा कि हे भगवान हमारा दिल ही टूट गया, अब हम क्या करें। वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि चिराग पासवान से शादी कर लीजिए, जोड़ी अच्छी जम रही है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आप चिराग पासवान से शादी कर बिहार की बहू बन जाइए।

यह भी पढ़ें

KK Pathak: केके पाठक तो कुछ भी नहीं..., अब एस सिद्धार्थ के एक्शन से 882 प्रधानाध्यापकों के बीच मची खलबली

Tejashwi Yadav: 'हमारे पास जो तस्वीर है...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक, कर दी ये डिमांड

Categories: Bihar News

BPSC: बिहार के मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर वैकेंसी, इन 23 विभागों में होगी नियुक्ति; पढ़ें डिटेल

June 23, 2024 - 9:35am

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Recruitment 2024: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 23 विभागों में 1339 पदों पर सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति (BPSC Announces Assistant Professor Professor Vacancies 2024की जाएगी। इसके लिए आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 25 जून से 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की क्या है आर्हता?

इच्छुक अभ्यर्थी एक अगस्त 2023 को अधिकतम उम्र सीमा अनारक्षित वर्ग के लिए 45 वर्ष पूरा कर चुके हो। बीसी-ईबीसी के लिए 48 वर्ष, अनारक्षित महिला के लिए 48 वर्ष, एससी-एसटी के लिए 50 वर्ष आयु होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को बायोमिट्रिक फीस के लिए 200 रुपये अलग से चार्ज किए जाएंगे।

किस विभाग में कुल कितने पद?

बिहार के मेडिकल कॉलेजों (Bihar Medical College Assistant Professor Vacancy 2024में कुल 23 विभागों में 1339 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति होनी है। मुख्य रूप से एनाटॉमी में 49, एनिस्थीसिया में 99, बॉयोकेमेस्ट्री में 48, दंत रोग में 23, नेत्र रोग में 47, नाक-कान एवं गला में 50, एफएमटी में 55 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति होनी है।

इसके अलावा, माइक्रोबायोलॉजी में 45, औषधि में 119, हड्डी रोग में 59, स्त्री रोग एवं प्रसव में 88, मनोरोग में 56, फिजियोलॉजी में 46, फार्माकोलॉजी में 39, पीएसएम में 45, पैथोलॉजी में 57, शिशु रोग में 74, पीएमआर में 41, रेडियोलॉजी में 64, चर्म एवं रति रोग में  56, टीबी एंड चेस्ट में 67, जेरियाट्रिक्स में 36, रेडियोथेरेपी में 76 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर्स की नियुक्ति होनी है।

यह भी पढ़ें: NEET UG Paper Leak: बिहार-झारखंड में EOU की ताबड़तोड़ छापेमारी, Ravi Atri Gang मेंबर सहित 6 गिरफ्तार, उगलेंगे राज

पीयू में नामांकन के लिए आज जारी होगी तीसरी मेधा सूची

पटना विश्वविद्यालय (Patna University) की ओर से चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र (2024-28) में नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची (PU Four Year Undergraduate Course Merit List) रविवार को जारी होगा।

विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए मेधा सूची से पहला व दूसरा मेधा सूची से 2746 विद्यार्थियों का विभिन्न कालेजों में नामांकन हुआ है। विश्वविद्यालय में 4531 सीटें निर्धारित है।

तीसरी मेधा सूची से 24 से 26 जून तक नामांकन होगा। इसके लिए चयनित विद्यार्थी अपना एलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद पेमेंट स्लिप डाउनलोड करेंगे। फिर एलाटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, सभी मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्र की एक सेट फोटोकापी तथा चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर एलाटेड कालेज में काउंसिलिंग एवं नामांकन के उपस्थित होगें।

RTE के तहत बिहार को केंद्र से मिलेंगे 1583 करोड़ रुपये, 3443 प्राइमरी स्‍कूलों में खुलेगी कम्‍प्यूटर लैब

Categories: Bihar News

NEET UG Paper Leak: बिहार-झारखंड में EOU की ताबड़तोड़ छापेमारी, Ravi Atri Gang मेंबर सहित 6 गिरफ्तार, उगलेंगे राज

June 23, 2024 - 8:56am

राज्य ब्यूरो, पटना। NEET UG Paper Leak Case : नीट (यूजी) पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की अलग-अलग टीमों ने बिहार-झारखंड के विभिन्न इलाकों में दबिश शुरू कर दी है।

झारखंड के देवघर में शुक्रवार की देर रात छापेमारी करके (Raid in Bihar-Jharkhand in NEET UG Paper Leak Caseपेपर लीक से जुड़े वीरमणि सिंह उर्फ सिंटू को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, ईओयू ने अभी गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

EOU ने सिंटू सिंह के साथ आधा दर्जन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। इन्हें पटना ले आया गया है। वहीं, नालंदा के एकंगरसराय के बाद देर रात हिलसा में भी पेपर लीक के आरोपित की तलाश में छापेमारी की सूचना है।

रोहतास के नोखा से पेपर लीक में गिरफ्तार सिंकदर प्रसाद यादवेंदु के ड्राइवर बिट्टू सिंह को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इसके अलावा, पेपर लीक मामले में गिरफ्तार अमित आंनद के मुंगेर स्थित ननिहाल में भी ईओयू और पुलिस की संयुक्त टीम ने जाकर पूछताछ की है।

रवि अत्री गिरोह का सदस्य है सिंटू

सूत्रों के अनुसार, देवघर से गिरफ्तार सिंटू, रवि अत्री गिरोह (Ravi Atri Gangका सदस्य है, जिसका नाम नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) मामले में प्रमुखता से आ रहा है।

अत्री गिरोह से ही सिंटू को नीट प्रश्न पत्र मिला था, जिसे उसने बिहार में अमित आनंद और नीतीश को वॉट्सऐप पर भेजा था।

सिंटू के तार अतुल वत्स और अंशुल सिंह से भी जुड़े हैं, जो बिहार के बाहर रहकर पेपर लीक का अंतरराज्यीय गिरोह का संचालन करने के आरोपित हैं।

अहम जानकारियां उगल सकता है सिंटू

सिंटू झारखंड से बिहार भेजे जाने वाले नीट प्रश्न-पत्र की अहम कड़ी है। उससे पूछताछ में नीट प्रश्न-पत्र लीक के अंतरराज्यीय गिरोह से जुड़े सदस्यों के बारे में अहम जानकारी मिलने की संभावना है।

ईओयू की टीम लगातार अलग-अलग इलाकों में दबिश बना रही है। सिंटू के साथी चिंटू की भी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। इसके अलावा संजीव मुखिया की तलाश में भी नालंदा समेत आसपास के इलाकों में तलाशी जारी है।

संजीव मुखिया और सिकंदर के रिश्तेदार भी डॉक्टर

पुलिस सूत्रों की छानबीन में एक रोचक जानकारी यह भी मिली है कि नीट पेपर लीक गिरोह से जुड़े आरोपितों के कई रिश्तेदार और करीबी डॉक्टर हैं या मेडिकल की पढ़ाई कर रह हैं।

बिहार में NEET UG Paper Leak) की अहम कड़ी संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया का बेटा डॉ. शिव है। वह भी एमबीबीएस है और अभी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में जेल में बंद है।

सूत्रों के अनुसार, नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार सिंकदर प्रसाद यादवेंदु (NEET UG Paper Leak Mastermind Sikandar Yadavendu) के बेटे-बेटी भी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। उसका दामाद भी डाक्टर बताया जा रहा है। नीट पेपर लीक मामले में पकड़ा गया परीक्षार्थी अनुराग यादव भी सिकंदर का भतीजा है।

प्रीतम को भी नोटिस दे सकती है ईओयू

नीट परीक्षा से पहले गिरफ्तार परीक्षार्थी अनुराग और उसके रिश्तेदारों को सरकारी निरीक्षण बंगला में ठहराने के मामले की भी जांच तेज हो गई है। निरीक्षण बंगले में कमरा बुक कराने में सिकंदर प्रसाद यादवेंदु (Sikandar Yadavendu) का नाम सामने आया है।

आरोप लगाया जा रहा है कि सिकंदर आप्त सचिव प्रीतम (Tejashwi Yadav Personal Secretary Pritam) का करीबी है और उसकी पैरवी से ही कमरा बुक कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, ईओयू जल्द ही प्रीतम को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुला सकती है।

यह भी पढ़ें: NEET 2024 Case: बिहार EOU ने केंद्र को सौंपी नीट पेपर लीक की जांच रिपोर्ट, अध्‍ययन के बाद होगा एक्‍शन

Neet Paper Leak 2024: नीट पेपर लीक मामले में ताबड़तोड़ एक्शन, देवघर से 6 आरोपी गिरफ्तार; ऐसे कर रहे थे खेला

Categories: Bihar News

Patna Zoo: पटना जू को कैसे मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान? नीतीश कुमार के मंत्री ने बताई पूरी प्लानिंग

June 23, 2024 - 8:15am

जागरण संवाददाता, पटना। संजय गांधी जैविक उद्यान (Sanjay Gandhi Biological Park Patna) के 51वां स्थापना दिवस समारोह का केक काटकर शनिवार को उद्घााटन करते हुए पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार ने घोषणा किया कि एक वर्ष में उद्यान को अंतराष्ट्रीय पहचान दिलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उद्यान में कई अन्य वन्य प्राणी लाए जाएंगे। इसके साथ ही ट्वॉय ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू कराया जाएगा। बिहार का दूसरा चिड़ियाघर अररिया के रानीगंज में अस्तित्व में आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि पटना का चिड़ियाघर देश के चौथे चिड़ियाघरों में शामिल है। यहां 91 प्रजाति के 1091 वन्य प्राणी दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं।

हरित आवरण को मिलेगा बढ़ावा

मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार हरित आवरण को बढ़ावा देने के लिए नंगे पहाड़ों पर हेलीकॉप्टर, विभागीय और स्थानीय निवासियों के माध्यम से सीड बाल का छिड़काव कराएगा।

मंत्री ने कहा कि मानसून का मौसम आने वाला है। अभियान चलाकर पौधरोपण होगा। रूद्राक्ष, चंदन, महोगनी और कुसुम नामक पौधे लगाए।

उद्यान के निदेशक ने क्या कहा?

संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक सत्यजीत कुमार ने कहा कि 51वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पिछले एक वर्ष से जू में 50वां वर्षगांठ मनाया जा रहा था। जू एंबेसडर्स के साथ-साथ उद्यान के कर्मियों की काफी अहम भूमिका रहे हैं।

क्विज व पॉट-पेंटिंग प्रतियोगिता का भी किया गया आयोजन

51वीं स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों, संस्थानों से आए लगभग 110 बच्चों के बीच पर्यावरण से संबंधित क्विज प्रतियोगिता एवं पॉट-पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराया गया था।

चित्रकार श्यामल दास की तरफ से लगाए गए पारंपरिक स्केच आर्ट के माध्यम से पक्षियों का जू एजुकेशन हाल में प्रदर्शनी लगाई गई थी। थ्री डी थियेटर हाल में नेचर एजुकेशन कैंप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मंत्री ने पुरस्कृत किए। उद्यान के कर्मी एवं जू वालंटियर्स को उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

16 लाख से बना अत्याधुनिक तकनीक का पोटस्मार्टम कक्ष

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार ने चिड़ियाघर के 51वां स्थापना दिवस के अवसर पर अत्याधुनिक पोस्टमार्टम कक्ष का उद्घाटन किया तथा तथा पौधरोपण किया।

इसका निर्माण 16 लाख की लागत से किया गया है। चिकित्सक डॉ. समरेंद्र बहादुर ने पोटटमार्टम कक्ष में रखे गए औजारों के बारे में मंत्री को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: NEET 2024 Case: बिहार EOU ने केंद्र को सौंपी नीट पेपर लीक की जांच रिपोर्ट, अध्‍ययन के बाद होगा एक्‍शन

Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव की हार... अब सामने बिहार विधानसभा इलेक्‍शन का War; तेजस्‍वी ने तैयार किया ये एक्‍शन प्‍लान

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: पटना समेत 5 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, लोगों को सावधान रहने की सलाह; पढ़ें मौसम का हाल

June 23, 2024 - 8:07am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: दक्षिण पश्चिम मानसून की सक्रियता सीमांचल इलाकों में राजधानी समेत दक्षिणी भागों की तुलना में अधिक है। इसके कारण उत्तरी भागों में वर्षा की सक्रियता बनी हुई है, जबकि राजधानी समेत दक्षिणी भागों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ है।

पटना के आसापास इलाकों में 26-28 जून को मूसलाधार बारिश का अलर्ट

संभावना है कि तीन से चार दिनों में पटना सहित द​क्षिणी भागों में मानसून फैलेगा। इनके प्रभाव से 26-28 जून को पटना समेत अन्य जिलों में गरज-तड़क के साथ झमाझम वर्षा की संभावना है। आरा, छपरा, बक्सर, सिवान में भी 26 से 28 जून के बीच मूसलाधार बारिश के आसार हैं। वर्तमान में मानसून दो दिनों से रक्सौल व भागलपुर के आसपास बना हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार यानी आज उत्तरी भागों के 12 जिलों में गरज-तड़क के साथ छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है। 

इन उत्तरी जिलों में भी बारिश के आसार

Bihar News: उत्तरी भागों के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार के साथ मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को अररिया में 44.2 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई।

इसके अलावा गया, पूर्णिया, खगड़िया, औरंगाबाद, किशनगंज, भभुआ, रोहतास, कटिहार के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। राजधानी का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, 41.5 डिग्री सेल्सियस के साथ भोजपुर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। 48 घंटे बाद प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री गिरावट के आसार हैं।

इन जगहों पर दर्ज हुई इतनी बारिश

स्थान - वर्षा (मिमी में)

फारबिसगंज -33.2

पूर्णिया के फतेहपुर- 32.0

अररिया के बेलदौर-20.6

औरंगाबाद के चौथम -20.2

औरंगाबाद -16.0

रोहतास के कुदरा -14.6

कटिहार के जोकिहाट -12.2

प्रमुख शहरों का तापमान

शहर अधिकतम  न्यूनतम

पटना  38.7        29.4

गया 39.5          26.6

भागलपुर 35.9   29.0

मुजफ्फरपुर 35.6 28.2

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

यह भी पढ़ें

KK Pathak: केके पाठक तो कुछ भी नहीं..., अब एस सिद्धार्थ के एक्शन से 882 प्रधानाध्यापकों के बीच मची खलबली

Tejashwi Yadav: 'हमारे पास जो तस्वीर है...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक, कर दी ये डिमांड

Categories: Bihar News

Bihar Politics: विजय सिन्‍हा ने तेजस्‍वी यादव को घेरा, पूछा- डिप्‍टी CM रहते हुए सिकंदर को मलाईदार प्रभार क्‍यों दिया?

June 22, 2024 - 11:59pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि 1990 -2005 की अवधि में राज्य के लोगों ने बिहार लोक सेवा आयोग में लालू-राबड़ी परीक्षा में घोटाला मॉडल देखा है। बीपीएससी के अध्यक्ष रामाश्रय यादव, लक्ष्मी राय,रामसिंहासन सिंह एवम अन्य में पद पर रहते दो अध्यक्ष जेल भेजे गए थे। रामाश्रय यादव पर जमीन देकर अध्यक्ष पद लेने का भी आरोप लग चुका है।

सिन्हा ने कहा कि नीट धांधली में राजद और उनसे जुड़े लोगों का हाथ होने का आरोप आश्चर्यजनक नहीं है। जिस तरह नेचर सिग्नेचर नहीं बदलता है ये भी बदलने वाले नहीं है। अब तेजस्वी यादव उप मुख्यमंत्री रहते हुए अपने विभाग में सिकंदर यादवेंदु को मलाईदार प्रभार देने पर भी स्थिति स्पष्ट करें।

सिन्हा ने कहा कि राजद के सत्ता में रहने पर 2017 में बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन में भर्ती घोटाला सामने आया था। इसके किंगपिन रामाशीष राय थे।

पूरे सिस्टम को धराशायी कर दिया: सिन्‍हा

नौकरी घोटाला, परीक्षा घोटाला, भर्ती घोटाला, मेधा घोटाला, सिपाही भर्ती घोटाला, पशुपालन घोटाला, अलकतरा घोटाला सभी इनके सत्ता में रहने पर ही हुई। फिर भी गाल बजा रहे हैं। पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य, नगर विकास और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तेजस्वी रहे हैं। इन्होंने पूरे सिस्टम को धराशायी कर दिया।

कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता से इन्हें कोई सरोकार नहीं था। केवल भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की व्यवस्था बनी थी। वर्तमान सरकार इन मामलों में सख्ती से निपटेगी।

यह भी पढ़ें - 

NEET 2024 Case: बिहार EOU ने केंद्र को सौंपी नीट पेपर लीक की जांच रिपोर्ट, अध्‍ययन के बाद होगा एक्‍शन

Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव की हार... अब सामने बिहार विधानसभा इलेक्‍शन का War; तेजस्‍वी ने तैयार किया ये एक्‍शन प्‍लान

Categories: Bihar News

PM Kusum Yojna: किसानों को सोलर पावर प्लांट के लिए Loan देने को तैयार हुए ये बैंक, जानि‍ए कितनी मिलेगी सब्सि‍डी

June 22, 2024 - 11:36pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पीएम कुसुम योजना के लिए बैंकों ने किसानों को सोलर प्लांट लगाए जाने को ले ऋण दिए जाने पर अपनी सहमति जतायी है। बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस की पहल पर इस संबंध में विद्युत भवन में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में इस विषय पर सहमति बनी।

बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र व इंडियन ओवरसीज बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए।

'बैंकों की भागीदारी से किसानों को लोन की सुविधा मिलेगी'

संजीव हंस ने इस मौके पर कहा कि किसानों को सोलर पावर प्लांट लगाने में वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। इससे वे अपनी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगा सकेंगे। बैंकों की भागीदारी से किसानों को ऋण की सुविधा मिलेगी। यह कदम न केवल किसानों के लिए, बल्कि पूरे राज्य के ऊर्जा क्षेत्र के लिए लाभदायक होगा।

इस बैठक में शामिल सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने परियोजना को लेकर ऋण उपलब्ध कराने से संबंधित अपने पदाधिकारियों के मोबाइल नंबर भी बिजली कंपनी को उपलब्ध कराए।

सब्सिडी को लेकर भी है नियम

पीएम कुसुम याेजना के तहत किसानों को उनकी जमीन पर सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा प्रति मेगावाट 1.05 करोड़ रुपए और राज्य सरकार द्वारा प्रति मेगावाट 45 लाख रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़ें - 

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की सम्मान निधि की 17वीं किस्त, बिहार के अन्नदाताओं को कब मिलेगी राशि?

PM Awas Yojana 2024: 73 हजार गरीब परिवारों की जगी आस, जल्द मिलेगा प्रधानमंत्री आवास

Categories: Bihar News

RTE के तहत बिहार को केंद्र से मिलेंगे 1583 करोड़ रुपये, 3443 प्राइमरी स्‍कूलों में खुलेगी कम्‍प्यूटर लैब

June 22, 2024 - 11:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत बिहार को 1583 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने पर सहमति दी है। यह पूरी राशि केंद्रांश के रूप में मिलेगी। इससे राज्य में 3443 प्रारंभिक विद्यालयों में कंप्यूटर लैब की स्थापना होगी। बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा से जोड़ने की यह नई पहल है।

शिक्षा विभाग के अनुसार, केंद्र सरकार से अगले माह प्रारंभिक शिक्षा के लिए 7150 करोड़ एवं माध्यमिक शिक्षा के लिए 766 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है। यह राशि केंद्रीय बजट पेश होने के बाद मिलेगी।

प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन मद में केंद्र से मिलेंगे 3,632 करोड़

शिक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने समग्र शिक्षा अभियान में प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन पर 3,632 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसमें शिक्षकों के वेतन एवं प्रशिक्षण पर खर्च होने वाली राशि से इतर लैंगिक समानता, शिक्षा का अधिकार कानून एवं स्किल एजुकेशन शामिल है।

केंद्र सरकार से मध्याह्न भोजन योजना में 1456 करोड़ रुपये की मांग की गई है। वहीं, शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के बकाया राशि 435 करोड़ रुपये देने की मांग केंद्र से की। यह राशि बीते वित्तीय वर्ष 2023-24 की है।

यह भी पढ़ें -

Bihar Reservation: संजय झा बोले- बढ़े हुए आरक्षण पर रोक को SC में देंगे चुनौती, विधानसभा चुनाव पर भी कर दी भविष्‍यवाणी

सम्राट ने केंद्र सरकार से बिहार के लिए क्‍या-क्‍या मांग लिया? यहां देखें डिमांड्स; राज्‍य में अगले साल होना है विधानसभा चुनाव

Categories: Bihar News

सम्राट ने केंद्र सरकार से बिहार के लिए क्‍या-क्‍या मांग लिया? यहां देखें डिमांड्स; राज्‍य में अगले साल होना है विधानसभा चुनाव

June 22, 2024 - 10:49pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव हैं। इसके पहले बिहार के डिप्‍टी सीएम सह वित्‍त मंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्र के सामने प्रदेश के लिए कई मांगे रखी हैं। साथ ही कई मांगों के पीछे कारण भी बताए।

बिहार ने केंद्र सरकार से बिजली के क्षेत्र में वन नेशन वन टैरिफ लागू करने की मांग की। बिहार बाहरी बिजली पर निर्भर है। इसके लिए अधिक भुगतान करना पड़ता है।

बिजली के लिए बिहार को देनी पड़ रही ज्‍यादा कीमत

केंद्रीय प्रक्षेत्र से बिजली लेने पर बिहार को 4.81 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है। जबकि निजी क्षेत्र की बिजली दर 3.60 रुपये प्रति यूनिट है। शनिवार को नई दिल्ली में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के प्री-बजट बैठक में यह मांग की।

उप मुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि 2022-23 में बिहार का विकास दर देश में सर्वाधिक थी। यह तब 10.64 प्रतिशत था। वित्तीय अनुशासन, बेहतरीन प्रबंधन के कारण कम संसाधन होते हुए भी बिहार ने यह दर हासिल की है।

बिहार को यह विकास की दर बनाए रखने के लिए अधिक आर्थिक सहायता की जरूरत है। वहीं, बिहार ने राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (एफआरबीएम) के तहत वर्तमान ऋण लेने की सीमा को तीन प्रतिशत से अधिक करने की मांग की।

एयरपोर्ट डेवलपमेंट के लिए इसी साल मांगी बजट राश‍ि

राज्य सरकार ने हाल ही में नौ एयरपोर्ट- डेहरी, सहरसा, फारबिसगंज, मुंगेर, बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, रक्सौल एवं गोपालगंज में विकसित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष के बजट में ही राशि उपलब्ध कराने की भी मांग की गयी।

वहीं, राज्य सरकार ने केंद्र से पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे, बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेश वे, आमत-दरभंगा फोर लेन रोड के लिए राशि देने की मांग की। राज्य सरकार ने कहा बिहार में तकरीबन 20,418 किमी ग्रामीण सड़क है।

31 मार्च 2015 से पहले इसका रखरखाव केंद्र द्वारा किया जाता था, लेकिन पांच साल के बाद से इसका रखरखाव राज्य सरकार को करना पड़ रहा है। बिहार ने केंद्र से आग्रह किया कि रखरखाव की राशि 60: 40 के अनुपात में दें।

पीएम आवास और मेट्रो का काम भी होना है

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी के तहत राज्य में 10 लाख आवास बनाने की तैयारी में है। इस पर लगभग 20 हजार करोड़ खर्च होने का अनुमान है, इसके लिए सहायता उपलब्ध कराई जाए। हाल ही में कैबिनेट में गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं भागलपुर में मैट्रो निर्माण की अनुमति दी है।

इस पर लगभग 15,750 करोड़ रुपये खर्च होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष के केंद्रीय बजट में ही राशि के प्रावधान किए जाने की मांग की।

वहीं, राज्य सरकार ने सात नये सरकारी मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए राशि मांगा। ये मेडिकल कालेज मुंगेर, मोतिहारी, गोपालगंज, सुपौल, बेगूसराय, महुआ एवं आरा में स्थापित किया जाना है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में नियोजित शिक्षकों के वेतन पर राज्य सरकार को 17,686 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ेगा, लेकिन केंद्र सरकार ने इसके लिए महज 3063 करोड़ की मंजूरी दी है। राज्य सरकार ने इसके लिए 60:40 के अनुपात में राशि देने की मांग की।

स्पोर्ट्स क्लब के लिए रखी ये डिमांड

राज्य सरकार ने हाल ही में कैबिनेट में निर्णय लिया है कि पंचायत एवं नगर पंचायत में स्पोर्ट्स क्लब बनाने का निर्णय लिया है। इन पर करीब 410 करोड़ रुपये खर्च होगा। इसके लिए बजट में राशि का प्रावधान किया जाए।

बैठक में राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत विकसित राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, असम की तुलना में कम राशि मिलने का मुद्दा उठाया।

एग्रीकल्चर एंड प्रोसेस फूड प्रोडक्ट एक्सपोर्ट डेवलपमेंट ऑथोरिटी (अपरेडा) का कार्यालय स्थापित किए जाने की भी मांग की। वहीं, कोसी-मेंची लिंक प्रोजेक्ट के लिए भी राशि उपलब्ध कराने एवं मनरेगा के तहत पर्याप्त राशि उपलब्ध कराने की मांग की।

यह भी पढ़ें - 

Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव की हार... अब सामने बिहार विधानसभा इलेक्‍शन का War; तेजस्‍वी ने तैयार किया ये एक्‍शन प्‍लान

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी और गठबंधन के 'कटप्‍पा' ढूंढ रही JDU, रिपोर्ट सामने आते ही होगा तगड़ा एक्‍शन

Categories: Bihar News

NEET 2024 Case: बिहार EOU ने केंद्र को सौंपी नीट पेपर लीक की जांच रिपोर्ट, अध्‍ययन के बाद होगा एक्‍शन

June 22, 2024 - 9:50pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नीट पेपर लीक मामले में अब तक हुई जांच की विस्तृत रिपोर्ट केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को सौंप दी है। इस रिपोर्ट में पांच मई को परीक्षा के दिन हुई पहली गिरफ्तारी से लेकर पिछले डेढ़ महीने में हुई कार्रवाई और जमा किए गए साक्ष्यों की जानकारी दी गई है।

नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चार परीक्षार्थियों समेत गिरफ्तार 13 आरोपितों के बयान की प्रति भी जांच रिपोर्ट में दी गई है, जिसमें आरोपितों ने परीक्षा से पहले प्रश्न-पत्र और उत्तर रटवाने का जिक्र किया है।

एनटीए से जुड़ी ये जानकारी भी दी

नीट परीक्षा में धांधली और पेपर लीक होने के प्रमाण के तौर पर छापेमारी में बरामद नीट परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड, बुकलेट और जले हुए प्रश्न-पत्र के अवशेष आदि की जानकारी भी साझा की गई है।

इसके अलावा पेपर लीक का मामला सामने आने पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) से किए गए पत्राचार और उनसे मिली सूचना की जानकारी दी गई है। सूत्रों के अनुसार, शिक्षा मंत्रालय जांच रिपोर्ट की समिति रिपोर्ट का अध्ययन कर आगे का निर्णय लेगी।

तीन दिन पहले यूजीसी नेट भी हुई थी रद

इसके पहले 19 जून को केंद्र सरकार ने यूजीसी नेट परीक्षा भी रद कर दी थी। इसका पेपर पहले ही डार्क वेब पर लीक हो गया था, जिसके बाद इसे रद कर दिया गया। यह परीक्षा 18 जून को दो पाालियों में आयोजित हुई थी। इसे भी एनटीए ने आयोजित कराया था।

इस घटनाक्रम के बाद एनटीए सवालों के घेरे में हैं। नीट यूजी 2024 को लेकर भी एनटीए एजेंसी के खिलाफ काफी रोष है। वहीं, शनिवार रात को एनटीए के महानिदेशक सुबोध कुमार को पद से हटा दिया गया है। संभव है कि जांच आगे बढ़ते-बढ़ते अन्‍य अफसरों पर भी कार्रवाई होगी। 

यह भी पढ़ें -

NEET Scam: पेपर लीक की जांच के बावजूद क्यों रद्द नहीं की गई NEET परीक्षा? शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कर दिया साफ

Tejashwi Yadav: 'हमारे पास जो तस्वीर है...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक, कर दी ये डिमांड

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: लोकसभा चुनाव की हार... अब सामने बिहार विधानसभा इलेक्‍शन का War; तेजस्‍वी ने तैयार किया ये एक्‍शन प्‍लान

June 22, 2024 - 8:48pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 15 अगस्त के बाद बिहार की यात्रा पर निकलेंगे। दूसरी ओर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के निर्देश पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले पार्टी उम्मीदवार अपने क्षेत्र में आभार यात्रा पर निकलेंगे।

राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा 2024 के चुनाव में 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। चुनाव के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने अकेले ही चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाल रखा था। कमर में भीषण दर्द के बावजूद उन्होंने दो से ढाई महीने के दौरान ढाई सौ से अधिक चुनावी सभाएं की।

अभी यात्रा का नाम तय नहीं 

हालांकि, पार्टी महज चार सीटों पर ही चुनाव जीत पाई। चुनाव समाप्त होने और केंद्र में नई सरकार के गठन के बाद अब नेता प्रतिपक्ष ने बिहार भ्रमण की यात्रा पर निकलने का निर्णय लिया है। फिलहाल यात्रा का नाम तय नहीं है।

सूत्रों की माने तो इस दौरान वे विभिन्न लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। वे लोगों से संवाद करेंगे और लोकसभा में दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देंगे और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए जनादेश की मांग करेंगे।

सांसदों-विधायकों को खास निर्देश

पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि वे इस यात्रा में अनावश्यक रूप से शामिल न हों। जब आवश्यकता होगी, उन्हें बुलावा दिया जाएगा। दूसरी ओर पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में आभार यात्रा निकालें और जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करें।

चुनाव हार भी गए हो तो बिना किसी राग या द्वेष के उनसे मिले और सहयोग के लिए उनका आभार जताएं। सांसद उम्मीदवार भी 15 अगस्त के बाद यात्रा पर निकालेंगे।

यह भी पढ़ें - 

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी और गठबंधन के 'कटप्‍पा' ढूंढ रही JDU, रिपोर्ट सामने आते ही होगा तगड़ा एक्‍शन

Bihar Reservation: संजय झा बोले- बढ़े हुए आरक्षण पर रोक को SC में देंगे चुनौती, विधानसभा चुनाव पर भी कर दी भविष्‍यवाणी

Categories: Bihar News

Bihar News: सिमुलतला आवासीय विद्यालय परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस आसान तरीके से करें डाउनलोड

June 22, 2024 - 8:10pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के कक्षा-11वीं (सत्र 2024-26) में नामांकन के लिए आनलाइन प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। परीक्षा 28 जून को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर एक ही पाली में दोपहर तीन से पांच बजे के बीच कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट द्वारा (आनलाइन) आयोजित की जाएगी।

विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दोपहर 1.30 बजे तक रिपोर्ट करना अनिवार्य है। दोपहर 2.30 बजे परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जाएगा। परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक संचालित होगी। प्रवेश पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वेबसाइट https://bsebsimultala.comपर अपलोड कर दिया गया है।

परीक्षार्थी वेबसाइट पर लाग-इन आइडी और जन्मतिथि डालकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी तरह की परेशानी होने पर विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 9546114508 पर संपर्क कर सकते हैं। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्र का लोकेशन देख लेने का निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: ' मैं अब मुख्यमंत्री को...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी; अपने पीएस पर दिया ये बयान

Prashant Kishor: 'इस बार हम लिखकर दे रहे हैं कि NDA सरकार...', प्रशांत किशोर ने खुले मंच से कर दिया एलान

Categories: Bihar News

Patna News: पटना वीमेंस कॉलेज में तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन के लिए नोटिस जारी, फी स्ट्रक्चर भी हुआ जारी

June 22, 2024 - 7:47pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना वीमेंस कालेज में तीसरे सेमेस्टर में एडमिशन के फीस जमा करने के लिए नोटिस जारी कर दी गई है। छात्राएं 24 जून से 30 जून तक फीस जमा कर सकती है। जिन छात्राओं के पाठ्यक्रम में प्रैक्टिकल कक्षाएं हैं, उन्हें 600 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। उनकी फीस इसी अनुसार अपडेट की जाएगी। नोटिस के मुताबिक 1 से 3 जुलाई तक लेट फाइन के साथ फीस जमा की जा सकती है। इसके लिए 500 रुपये लेट फीस देनी होगी।

विभिन्न पाठ्यक्रमों की फीस संरचना  

इसके साथ ही विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए निर्धारित शुल्क संरचना भी जारी कर दी गई है। एमबायो में 41,530 रुपये, एमसीए में 47,480 रुपये, एमए (भूगोल, मनोविज्ञान, अंग्रेजी, सामाजिक कार्य, राजनीति विज्ञान) में 18,350 रुपये, एमए (गृह विज्ञान) में 6,510 रुपये, एमएससी (भौतिकी, प्राणीशास्त्र), एमएससी (जैव प्रौद्योगिकी) में 21,500 रुपये बीएड में 35,540 रुपये और 52,198 रुपये का भुगतान करना होगा।

वही बीए में एडमिशन के लिए 18,630 रुपए, बीएससी में 25,460 रुपए, बीकाम (एकाउंटिंग एंड फाइनेंस) में 42,770 रुपए, बीकॉम (कामर्स प्रोफेशनल) में 44,290 रुपए, एएमएम में 32,210 रुपए, सीईएमएस में 32,210 रुपए, बीबीए में 44,100 रुपए, बीएमसी में 44,100 रुपए, और बीसीए में 38,620 रुपए राशि निर्धारित की गई है।

कालेज फीस का भुगतान सिर्फ डिजिटल मोड में 

Patna News: कालेज ने थर्ड सेमेस्टर के एडमिशन फीस के लिए केवल डिजिटल मोड का उपयोग करने का निर्णय लिया है। छात्राओं को फीस की भुगतान प्रक्रिया को कालेज की आधिकारिक वेबसाइट www.patnawomenscollege.in के माध्यम से ही पूरा करना होगा।

एएडमिशन शुल्क के भुगतान के बाद, छात्राओं को पुष्टि के लिए रसीद डाउनलोड करनी होगी। किसी भी समस्या पर वे तुरंत एग्जामिनेशन सेल से संपर्क कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: ' मैं अब मुख्यमंत्री को...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी; अपने पीएस पर दिया ये बयान

Prashant Kishor: 'इस बार हम लिखकर दे रहे हैं कि NDA सरकार...', प्रशांत किशोर ने खुले मंच से कर दिया एलान

Categories: Bihar News

Bihar Reservation: संजय झा बोले- बढ़े हुए आरक्षण पर रोक को SC में देंगे चुनौती, विधानसभा चुनाव पर भी कर दी भविष्‍यवाणी

June 22, 2024 - 6:47pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य संजय झा ने शनिवार को कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए को 2010 की तुलना में अधिक सीटें मिलेंगी।

इस बार लोकसभा चुनाव में एनडीए को 176 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली है। चुनाव के पहले यह कहा जा रहा था कि जदयू खत्म हो गई। जदयू प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।

संजय झा ने तेजस्‍वी पर कसा तंज

संजय झा ने कहा कि बिहार की जनता को राजद की सच्चाई के बारे में जानकारी है। इसलिए चार सीटों पर सिमट गया। तेजस्वी यादव आज नहीं हैं तो क्या नौकरियां नहीं मिल रही हैं? नीतीश कुमार ने जितनी संख्या में नौकरी का वादा किया उससे अधिक संख्या में नौकरी उपलब्ध करायी।

राजद के शासनकाल में कारोबारियों व उद्यमियों को किस तरह से बिहार से बाहर जाना पड़ा यह अभी तक लोग नहीं भूले हैं। नीतीश कुमार के शासनकाल में अपराधियाें को एक अणे मार्ग से संरक्षण कभी नहीं मिला।

नीट पेपर लीक पर भी बोले

नीट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने मामले में तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम का नाम आने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई इस मामले की जांच कर रही है। इसलिए किसी तरह की टिप्पणी उचित नहीं। पर इतना तो सामने आया ही है कि नेता प्रतिपक्ष के आप्त सचिव ने एनएच के गेस्ट हाउस को बुक कराया था।

जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार द्वारा आरक्षण बढाए जाने के फैसले को पटना उच्च न्यायालय द्वारा रद किए जाने के निर्णय को सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।

जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने व्यक्तिगत रुचि लेकर जाति आधारित गणना करायी और उसके आधार पर निर्णय लिया। इसलिए हर हाल में सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

यह भी पढ़ें - 

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी और गठबंधन के 'कटप्‍पा' ढूंढ रही JDU, रिपोर्ट सामने आते ही होगा तगड़ा एक्‍शन

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने बेटे समेत ज्‍वाइन कर ली नीतीश की पार्टी

Categories: Bihar News

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी और गठबंधन के 'कटप्‍पा' ढूंढ रही JDU, रिपोर्ट सामने आते ही होगा तगड़ा एक्‍शन

June 22, 2024 - 5:10pm

भुवनेश्वर वात्स्यायन, पटना। सुपरहिट फिल्‍म बाहुबली के कैरेक्‍टर 'कटप्‍पा' को कोई भूल नहीं सकता कि कैसे वह पीठ के पीछे से धोखे से कहानी के मुख्‍य किरदार बाहुबली की हत्‍या कर देता है। ठीक यही स्थिति जदयू को अपनी पार्टी और गठबंधन में समझ आ रही है। 

दरअसल, इसी महीने संपन्‍न हुए आम चुनाव में जदयू और एनडीए ने सरकार तो बना ली, लेकिन बिहार में कई सीटों पर इन्‍हें नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, कई जगहों पर जीतने के बाद भी नेताओं और कार्यकर्ताओं के योगदान में कमी नजर आई।

जदयू के प्रत्याशियों को किस तरह से गठबंधन व दल से जुड़े लोगों ने ही मदद नहीं की। इसपर जदयू कई एंगल से रिपोर्ट से तैयार कर रहा है, ताकि‍ भीतरघातियों पर एक्‍शन लिया जा सके। 

जदयू इसके लिए अपने सांसदों व हार गए प्रत्याशियाें से आवेदन ले रहा है। उनके हस्ताक्षर के साथ यह रिपोर्ट तैयार हो रही है। दो-चार सीटाें की रिपोर्ट अभी नहीं बनी है। रिपोर्ट को उच्च स्तर पर रखा जाएगा। साथ ही ऐसा करने से जदयू को विधानसभा चुनाव में सचेत रहकर रणनीति‍ बनाने में आसानी होगी।

एक-एक बूथ की रिपोर्ट जमा की जा रही

जदयू के संबंधित पदाधिकारी ने बताया कि सांसदों व प्रत्याशियों से मिली जानकारी के आधार पर उक्त इलाके से बूथवार रिपोर्ट मंगायी गयी है। संबंधित प्रत्याशी ने जिन बूथों पर गठबंधन के लोगों से सहयोग नहीं मिलने की शिकायत की थी। वह बात सही निकली है।

कोर वाेटरों की सक्रियता कुछ जगहों पर नहीं रही

जदयू के सांसदों और हार गए प्रत्याशियों के लिखित फीडबैक में यह बात सामने आयी है कि कुछ जगहों को छोड़ पार्टी के कोर वोट बैंक बहुत अधिक सेंधमारी नहीं हुई। इसे इस तरह बताया गया कि जहां दूसरे दल से कुशवाहा प्रत्याशी थे वहां कुशवाहा समाज का वोट जदयू से खिसक गया।

दूसरे जगहों पर कुशवाहा समाज का वोट जदयू प्रत्याशी को हासिल हुआ है। इसी तरह राजद के समीकरण के तहत जो वोट थे वह जदयू को नहीं मिला। अतिपिछड़ा समाज का वोट थोक में जदयू के प्रत्याशियों को गया। सवर्ण वोटरों की आस्था भी दिखी।

गठबंधन व दल से जुड़े भीतरघाती लोगों के नाम के साथ है रिपोर्ट

जदयू द्वारा आम चुनाव के संबंध में जो रिपोर्ट तैयार की जा रही उसमें महागठबंधन व पार्टी से जुड़े वैसे लोगों के नाम भी हैं जिन्होंने जदयू प्रत्याशी के लिए काम तो नहीं ही किया उल्टे खिलाफ में भी सक्रिय रहे। सीमांचल से इस सूची में कई नाम हैं। वैश्य समाज के एक बड़े नेता तथा महादलित समाज से आने वाले एक नेता की शिकायत हार गए प्रत्याशी ने की है।

जहानाबाद में उस समाज के लोगों के वोट भी मिले जिन पर शंका थी

जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में जदयू के प्रत्याशी की हार हुई। जहानाबाद के बारे में तैयार रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि जिस समाज के लोगों के वोट जदयू को नहीं मिलने की चर्चा थी उनके वोट पूरी तरह से तो नहीं पर कुछ प्रतिशत जरूर मिले। इस समाज का वोट कुछ हद तक राजद प्रत्याशी को भी गया। अति पिछड़ा वा्ेट में सेंधमारी नहीं दिखी।

यह भी पढ़ें - 

Tejashwi Yadav: 'हम बस दो महीने का समय दे रहे ...', अपने ही विधायकों को तेजस्वी ने दे डाली चेतावनी; सियासत हुई तेज

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने बेटे समेत ज्‍वाइन कर ली नीतीश की पार्टी

Categories: Bihar News

Sakshamta Pariksha: 26-28 जून तक होने वाली सक्षमता परीक्षा स्थगित, जानें BSEB ने क्या बताया कारण; कब आएगी नई डेट?

June 22, 2024 - 4:45pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 26 से 28 जून तक आयोजित होने वाली स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) स्थगित कर दिया है। समिति ने इस संबंध में शुक्रवार देर शाम नोटिस जारी किया।

समिति ने कहा कि 26 से 28 जून तक दोनों पालियों में आयोजित होने वाली सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) अपरिहार्य कारणों स्थगित की गई है। परीक्षा के आयोजन की नई तिथि बाद में प्रकाशित की जाएगी।

क्यों रद्द की गई परीक्षा?

गौरतलब है कि सक्षमता परीक्षा के लिए शुक्रवार को प्रवेश पत्र जारी किया गया था, लेकिन विभिन्न शिक्षक संगठनों ने शिकायत की थी कि 28 जून को सक्षमता परीक्षा से बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि से मेल खा रही थी।

26 से 28 जून तक होनी थी परीक्षा

प्रधान शिक्षक पदों पर परीक्षा 28 व 29 जून को होनी है। वहीं, 26 से 28 जून तक सक्षमता परीक्षा होनी थी। कई शिक्षक सक्षमता परीक्षा में भी शामिल होने वाले थे और प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में भी शामिल होने वाले थे।

प्रधान शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को लेकर सक्षमता परीक्षा स्थगित की गई है। स्थानीय निकाय शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 (द्वितीय) में राज्य भर से 85 हजार शिक्षक अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे।

यह भी पढ़ें: CM Nitish Kumar ने Traffic Police को दिए 56 पेट्रोलिंग वाहन, CCTV कैमरों से लैस होंगे NH; ऑटोमेटिक कटेगा E-Challan

शारीरिक शिक्षकों ने की वेतन बढ़ाने की मांग

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रोहतास के शिक्षकों ने न्यू स्टेडियम फजलगंज में योग दिवस मनाया। इस दौरान शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से वेतन को 8000 से बढ़ाकर 40 हजार करने की मांग की।

शारीरिक शिक्षकों ने कहा कि विद्यालय में आठ घंटे तक रहते हैं। इस दौरान वे अंग्रेजी व गणित भी पढ़ाते हैं। इसके अलावा, जनगणना व चुनाव समेत अन्य कार्य भी हमसे लिए जाते हैं। लेकिन हमारा वेतन अन्य शिक्षकों की तुलना में काफी कम है।

'75% आरक्षण भाजपा सरकार ने किया रद्द', Reservation पर Tejashwi Yadav का हल्लाबोल; 15 अगस्त को लेकर किया बड़ा एलान

Categories: Bihar News

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू को बड़ा झटका, पूर्व मंत्री ने बेटे समेत ज्‍वाइन कर ली नीतीश की पार्टी

June 22, 2024 - 4:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व मंत्री हेमराज सिंह और उनके पुत्र धनराज सिंह ने शनिवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राजद के शासन काल में उनके पास पथ निर्माण विभाग का जिम्मा था। 

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा ने हिमराज व धनराज सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलायी। जदयू विधान पार्षद संजय कुमार सिंह 'गांधी जी', ललन सर्राफ और चंदन कुमार सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे।

हेमराज के आने से जदयू मजबूत होगी: उमेश कुशवाहा

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हेमराज सिंह के दल में आने से पार्टी का संगठन और अधिक मजबूत होगा। वे सीमांचल के कद्दावर नेता हैं।

उमेश कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री के न्याय के साथ विकास की नीति में आस्था व्यक्त करते हुए हेमराज सिंह ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की है।

प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व मंत्री श्री हेमराज सिंह जी एवं उनके सुपुत्र श्री धनराज सिंह जी ने जद (यू) की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य सभा सांसद श्री @SanjayJhaBihar जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी, विधान… pic.twitter.com/FOvXDoitHM

— Janata Dal (United) (@Jduonline) June 22, 2024तेजस्‍वी ने पार्टी नेताओं को दिया अल्‍टीमेटम

लोकसभा चुनाव में एक बार फिर पार्टी के अच्‍छा प्रदर्शन न करने से तेजस्‍वी यादव नाराज हैं और पार्टी नेताओं व विधायकों को सख्‍त हिदायत दी है। तेजस्‍वी ने अपनी पार्टी के नेताओं को मंच पर भीड़ बढ़ाने के बजाय जनता के बीच जाकर काम करने का अल्‍टीमेट दे दिया है।

उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि कई जनसभाओं और रैलियों में सहयोगी दलों के नेताओं को मंच पर उचित स्‍थान नहीं मिला। राजद नेता ही मंच घेरे रहे। नतीजों पर इसका भी काफी असर हुआ।

झटके से कैसे उभरेगी आरजेडी?

विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व मंत्री का राजद का साथ छोड़ना लालू यादव की पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। हालांकि, इसमें भी कोई संदेह नहीं है कि राजद भी जदयू के नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल कर ले। बहरहाल अब देखने वाली बात यह होगी कि‍ विधानसभा चुनाव में लालू की पार्टी कैसे कमबैक करेगी।

यह भी पढ़ें -

Tejashwi Yadav: 'हम बस दो महीने का समय दे रहे ...', अपने ही विधायकों को तेजस्वी ने दे डाली चेतावनी; सियासत हुई तेज

'75% आरक्षण भाजपा सरकार ने किया रद्द', Reservation पर Tejashwi Yadav का हल्लाबोल; 15 अगस्त को लेकर किया बड़ा एलान

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'हमारे पास जो तस्वीर है...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने खेल दिया मास्टरस्ट्रोक, कर दी ये डिमांड

June 22, 2024 - 3:39pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Tejashwi Yadav Neet Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले ने बिहार की सियासत में भूचाल ला दिया है। आरजेडी और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के गंभीर आरोप के बाद अब तेजस्वी यादव ताबड़तोड़ पलटवार कर रहे हैं। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से केंद्र और बिहार सरकार को चुनौती दे डाली है।

तेजस्वी यादव ने तस्वीर खुलासा करने की दे डाली चेतावनी

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आज एक बार फिर नीट मामले पर आगबबूला हो गए और जांच न करने पर बिहार सरकार को एक तस्वीर खुलासा करने की चेतावनी दे डाली। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर जांच नहीं की जाती है तो हमारे पास जो राजनेता के साथ संजीव मुखिया की तस्वीरें हैं, उन्हें उजागर करना पड़ेगा।तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां-वहां पेपर लीक हो रहे हैं।

जांच एजेंसी संजीव मुखिया की जांच करें: तेजस्वी यादव

जांच एजेंसियों से मेरी अपील है कि वे संजीव मुखिया की जांच करें। बताया जा रहा है कि संजीव मुखिया, नीतीश कुमार और अमित आनंद जो नीट मामले में पकड़े गए हैं, उसका करीबी हैं। 

जांच एजेंसियां ​​इसकी निष्पक्षता से जांच करें। यह बात छुपने वाली नहीं है...पेपर लीक करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंझे हुए नेता हैं, वह इस बात को स्वीकार भी नहीं कर रहे थे। पेपर लीक हो गया है... लगातार पुल टूट रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: ' मैं अब मुख्यमंत्री को...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी; अपने पीएस पर दिया ये बयान

Prashant Kishor: 'इस बार हम लिखकर दे रहे हैं कि NDA सरकार...', प्रशांत किशोर ने खुले मंच से कर दिया एलान

Categories: Bihar News

'75% आरक्षण भाजपा सरकार ने किया रद्द', Reservation पर Tejashwi Yadav का हल्लाबोल; 15 अगस्त को लेकर किया बड़ा एलान

June 22, 2024 - 3:27pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरक्षण की बढ़ी सीमा पर हाईकोर्ट की रोक का ठीकरा भाजपा पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि राजद सरकार में बढ़ाई गई 75 प्रतिशत आरक्षण सीमा को भाजपा सरकार ने रद्द कर दिया है। वंचित उपेक्षित वर्ग इस षड्यंत्र को बखूबी समझते हैं। हम मजबूती से आरक्षण विरोधियों के ख़िलाफ सड़क पर संघर्ष करेंगे और इसे फिर बढ़ाएंगे।

शनिवार को पटना में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य में अभी बड़ी नियुक्तियां आने वाली हैं। हालांकि, उनमें राज्य के युवाओं को आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन हम रुकेंगे नहीं। लगातार सड़क पर उतर कर संघर्ष करेंगे और वापस आरक्षण की सीमा बढ़ाई जाएगी।

कुछ लोगों को पसंद नहीं आया

तेजस्वी ने कहा कि बिहार के लोगों को युवाओं को सरकारी नौकरियों में समुचित आरक्षण मिले, इसके लिए आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया; लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं आ रहा था। पर हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

सिर्फ लालू और तेजस्वी यादव को गाली देते हैं

राजद नेता ने कहा, पेपर लीक को लेकर हम कानून की बात कर रहे हैं, लेकिन भाजपा के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान तो मान ही नहीं रहे थे कि पेपर लीक हुए हैं। जो नहीं मान रहे हैं, इसके लिए भी कानून लाया जाए। लगातार पुल गिर रहे हैं, ट्रेन हादसे हो रहे हैं। किसपर कार्रवाई हो रही है?....सिर्फ लालू और तेजस्वी यादव को गाली देते हैं, मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए।

15 अगस्त के बाद फिर जनता के बीच होंगे तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान अपनी भावी यात्रा का हवाला भी दिया। तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने सड़क मार्ग के जरिए पूरे बिहार का भ्रमण किया। चुनाव के दौरान भी बिहार के ढाई सौ से अधिक सभाएं की। 15 अगस्त के बाद वे फिर बिहार की जनता के बीच होंगे। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि आरक्षण की बढ़ी सीमा को दोबारा बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bihar By-election: रूपौली में बीमा भारती और कलाधर मंडल में होगी टक्कर, इन 8 सीटों पर भी जल्द होंगे उपचुनाव

Utkarsh Finance Bank Loot: पटना के उत्कर्ष बैंक में दिनदहाड़े लूट, कर्मियों को बंधक बना 20 मिनट तक आतंक मचाते रहे लुटेरे

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'हम बस दो महीने का समय दे रहे ...', अपने ही विधायकों को तेजस्वी ने दे डाली चेतावनी; सियासत हुई तेज

June 22, 2024 - 2:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: लोकसभा चुनाव में 19 सीटों पर हार की समीक्षा के लिए बुलाई गई राजद की बैठक में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने 2025 में राज्य में महागठबंधन की सरकार बनाने का टास्क दिया। समीक्षा तीन दिनों से हो रही थी। समापन शुक्रवार की रात में हुआ।

जातियों के वोट पर बोले तेजस्वी

इस बैठक में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बेशक इतनी सीटों पर हार चिंताजनक है। लेकिन, हम अपनी कमजोरियों की पहचान कर जनता के बीच जाएं तो राज्य में अगली सरकार हमारी होगी। वह 15 अगस्त के बाद पदयात्रा करेंगे। जीते और हारे उम्मीदवार अपने क्षेत्रों में आभार यात्रा शुरू कर दें। कभी यह न कहें कि अमुक जाति ने वोट नहीं दिया। बल्कि सभी जातियों के प्रति आभार प्रकट करें। सभी जातियों का कम या अधिक वोट मिले बिना राजद का वोट प्रतिशत इतना नहीं बढ़ता।

विधायकों को तेजस्वी की चेतावनी, बोले- बस दो महीने का समय दे रहे

तेजस्वी ने उन विधायकों को चेतावनी दी, जिनके विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार की हार हुई है। कहा कि दो महीने का समय दे रहे हैं। क्षेत्र का सघन भ्रमण कर पता लगाएं कि वोट कम क्यों पड़े। कारणों की पड़ताल कर निदान कीजिए। ऐसा नहीं कर पाए तो विधानसभा चुनाव में टिकट देने से पहले पार्टी विचार करेगी।

बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, लोकसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष और लोकसभा चुनाव के सभी उम्मीदवार शामिल हुए। बैठक के दौरान कई उम्मीदवारों ने साधनों की कमी, उम्मीदवारों के चयन में अदूरदर्शिता और पार्टी से बाहर के लोगों को टिकट देने का मुद्दा उठाया।

तेजस्वी ने सवाल पूछ कर ही जवाब दिया।उन्होंने कहा कि माले के पास कितना साधन था कि उसके तीन में से दो उम्मीदवार चुनाव जीत गए। लोजपा के उम्मीदवार कितने पुराने और उनके दल के थे कि सभी पांच सीटों पर उनकी जीत हुई। अन्य दलों में दूसरे दलों से आए उम्मीदवार किस तरह चुनाव जीते?

मंच पर भीड़ बहुत थी

तेजस्वी ने समीक्षा में अपना दृष्टिकोण भी रखा। उन्होंने कहा कि किसी सभा में मंच पर बैठने की हमारे नेताओं की लालसा से भी नुकसान हुआ।सहयोगी दलों के नेताओं को मंच पर जगह नहीं मिली। हम जहां कहीं गए, जिले के सभी नेता हमारे आसपास खड़े रहे।

हमारे पास भीड़ लगाने के बदले आप जनता के बीच जाएं। उन्होंने अपनी पदयात्रा के बारे में भी कहा कि इसमें वही नेता शामिल होंगे, जिन्हें बुलाया जाएगा। यह अच्छा नहीं है कि हर जगह कुछ लोग घेर कर खड़े रहें और दूसरे लोग हमारे पास आ ही नहीं पाएं।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: ' मैं अब मुख्यमंत्री को...', नीट पेपर लीक पर तेजस्वी ने तोड़ी चुप्पी; अपने पीएस पर दिया ये बयान

Prashant Kishor: 'इस बार हम लिखकर दे रहे हैं कि NDA सरकार...', प्रशांत किशोर ने खुले मंच से कर दिया एलान 

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar