Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 8 min 59 sec ago

Bihar Sand Mining: एक्शन में नीतीश सरकार, नदियों से बंद किया बालू का खनन; अधिकारियों को दिए ये ऑर्डर

June 19, 2024 - 6:46pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Sand Mining प्रदेश की नदियों से बालू के खनन पर सरकार ने मानसून को देखते हुए खनन करने पर रोक लगा दी है। इस बार नदियों से बालू खनन पर रोक थोड़ा पहले लगाई गई है। खान एवं भू-तत्व विभाग के निदेशक नैय्यर इकबाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक, नदियों से खनन पर रोक 15 जून की मध्य रात्रि से लेकर 15 अक्टूबर 2024 तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान किसी भी नदियों से खनन नहीं किया जा सकेगा।

अधिकारियों को दिए गए अहम निर्देश

निदेशक खान एवं भू-तत्व ने सरकारी खनन पर रोक के दौरान अवैध खनन न हो इसके लिए सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को एक पत्र भी भेजा है। जिसमें नदियों से खनन पर रोक के आदेश का हवाला देकर कहा गया है कि मानसून अवधि में नदियों से खनन बंद रहेगा।

बालू माफिया पर रहेगी नजर

आशंका है कि इस दौरान बालू माफिया सक्रिय हो सकते हैं और अवैध खनन के प्रयास करेंगे। प्रशासनिक पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे बंदोबस्त बालू घाटों की नियमित निगरानी सुनिश्चित कराएं, ताकि नदियों से अवैध खनन किसी भी हाल में न होने पाए।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'हम प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करते हैं कि...', अब नीतीश कुमार ने PM से क्या मांग लिया?

ये भी पढ़ें- KK Pathak: आखिर क्या चाहते हैं केके पाठक? अब तक ज्वाइन नहीं किया नया विभाग; अपनी नेम प्लेट भी हटवाई

Categories: Bihar News

KK Pathak: आखिर क्या चाहते हैं केके पाठक? अब तक ज्वाइन नहीं किया नया विभाग; अपनी नेम प्लेट भी हटवाई

June 19, 2024 - 6:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। KK Pathak News राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदभार ग्रहण किए बिना भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी केके पाठक चर्चा में आ गए हैं। यह चर्चा उनके पदभार ग्रहण करने को लेकर है- पदभार ग्रहण करेंगे या नहीं।

राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक का तबादला 13 जून को शिक्षा से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कर दिया था। उस समय पाठक अवकाश पर चल रहे थे।

विभाग की ओर अपर मुख्य सचिव के कक्ष के बाहर उनका नेम प्लेट लगा दिया। एक नेम प्लेट सर्वेक्षण संस्थान स्थित अपर मुख्य सचिव के कक्ष के बाहर भी लगाया गया। इसके अलावा विभाग के वेबसाइट पर भी पाठक का नाम फोटो के साथ दे दिया गया।

'मेरे सहमति के बिना...'

सूत्रों ने बताया कि केके पाठक ने आपत्ति की कि बिना उनकी सहमति से नेम प्लेट क्यों लगाया गया। उनकी आपत्ति के बाद कक्ष के बाहर का नेम प्लेट हटा दिया गया है। वेबसाइट पर भी उनका नाम नहीं है।

इसपर विभागीय सचिव जय सिंह का नाम है। शिक्षा विभाग में रहने के दौरान ही केके पाठक अवकाश पर चले गए थे। उस समय अवकाश की अवधि 24 जून तक बताई गई थी। अवकाश अवधि में ही पाठक का तबादला किया गया।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चुनावी दहलीज पर उड़े खून के छींटे, रेड जोन में पहुंची लालू की कैंडिडेट बीमा भारती

ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षा विभाग से हटाए गए केके पाठक, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला; इस IAS को मिला जिम्मा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'कोई दिन ऐसा नहीं बीतता...', राजद नेता ने बढ़ते अपराध का ठीकरा नीतीश सरकार पर फोड़ा

June 19, 2024 - 3:54pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi: बिहार में आपराधिक घटनाओं की बढ़ती घटना का ठीकरा राज्य सरकार पर फोड़ा है। राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राज्य में सरकार का इकबाल समाप्त हो चुका है। आज कोई भी सुरक्षित नहीं है। परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर जाता है तो परिवार के प्राण सांसत में तब तक रहते हैं, जब तक वह घर लौट नहीं आता।

मुजफ्फरपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरतापूर्ण घटना का हवाला देकर कहा कि आज जदयू-भाजपा की सरकार में मां-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। बालिका गृह कांड से भी सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। पूरे बिहार में भाजपा की मनमानी चल रही है।

कोई दिन ऐसा नहीं बीतता, जब बिहार के किसी न क्षेत्र से हत्या, गोलीबारी की सूचना नहीं आती। शासन-प्रशासन की नाक के नीचे आपराधिक वारदात हो रही है। राज्य के लिए यह दुखद स्थिति हैं। उन्होंने कहा कि बिहार को आपराधिक वारदात, महिला अत्याचार, रिश्वतखोरी, बेलगाम प्रशासन से मुक्त कराना है तो पहले भाजपा से मुक्ति जरूरी है।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: 'मंत्रालय देखकर माथा ठोकने लगे हम', बिहार आते ही मांझी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मोदी जी ने..

Lalu Yadav: 'ऊंची जातियों के पास...', रिसर्च के जरिए लालू ने फिर खेला कास्ट कार्ड; सियासी भूचाल आना तय

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'इतना लंबा-लंबा फेंका कि खुद बाउंड्री के बाहर...', तेजस्वी पर BJP नेता के बयान से बवाल

June 19, 2024 - 3:35pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics Hindi: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि बिहार में फिर नीतिशे कुमार हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार है, इसलिए नौकरियों की बहार है।

मंगलवार को बयान जारी कर प्रभाकर ने कहा कि चुनाव के दौरान नौकरी देने का ढोल पीटने वाले को अब चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए। समझ में आ जाना चाहिए कि झूठ ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता।

प्रभाकर मिश्र ने तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

सत्य के आगे उसे मैदान छोड़ना ही पड़ता है। नौकरी को लेकर 10वीं फेल एक नेता ने बिहार में इतना लंबा-लंबा फेंका कि खुद बाउंड्री के बाहर हो गए। लंबा फेंकने वाले को बिहार की जनता ने लंबी यात्रा पर भेज दिया। उनका इशारा तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर था।

उन्होंने कहा कि राजग सरकार नौकरी देने का नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिशन मोड में सात निश्चय पार्ट-टू के लक्ष्य को हासिल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है। एक वर्ष में लगभग साढ़े चार लाख नौकरियां दी जाएंगी और 11 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: 'मंत्रालय देखकर माथा ठोकने लगे हम', बिहार आते ही मांझी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मोदी जी ने..

Lalu Yadav: 'ऊंची जातियों के पास...', रिसर्च के जरिए लालू ने फिर खेला कास्ट कार्ड; सियासी भूचाल आना तय

Categories: Bihar News

सावधान! AC या Cooler खरीदते समय इन बातों का रखें विशेष ध्यान, अच्छे से जान लें केंद्र सरकार के नियम

June 19, 2024 - 3:17pm

अक्षय पांडेय, पटना। भीषण गर्मी में अगर एयर कंडीशनर (AC) लेने की योजना बना रहे हों तो खरीदारी के समय उसपर आईएसआई चिह्न जरूर देखें। दिसंबर 2023 से रूम एसी, डक्ट (वाहिका) और कंप्रेसर उद्योगों से जुड़ी कंपनियों को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) के मानकों को पूरा करना होगा।

हवा वाले कूलर इस वर्ष सितंबर से आईएसआई चिह्न के साथ ही बिकेंगे। आरओ से जुड़ी कंपनियों को नवंबर से बीआईएस के मानक पूरे करने होंगे। केंद्र सरकार का यह नियम घरेलू एसी के लिए ही लागू होगा। बस, ट्रेन या अन्य स्थानों पर इस्तेमाल किए जाने वाले एसी इसके दायरे में नहीं आएंगे।

पटना बीआईएस के वैज्ञानिक व प्रमुख एसके गुप्ता ने बताया कि एसी के लिए पहला आदेश वर्ष 2019 में आया था। व्यापारियों को कई बार राहत देते हुए दिसंबर 2023 से आईएसआई चिह्न वाले एसी की बिक्री का नियम लागू किया गया।

गुप्ता ने बताया कि चिह्न एसी के पीछे या दाएं-बाएं भाग पर देखा जा सकता है। सात हजार वाट या उससे अधिक के कंप्रेसर भी बीआईएस के मानकों में आएंगे। पानी और हवा वाले कूलर पर भी आईएसआई चिह्न होगा। सितंबर 2024 से आईएसआई चिह्न के साथ ही हवा वाले कूलर की बिक्री हो सकेगी।

वहीं, पानी वाले कूलर एक अक्टूबर 2024 से चिह्न वाले ही आएंगे। लघु उद्योगों को एक जनवरी 2025 और सूक्ष्म वालों को अप्रैल 2025 तक रियायत दी गई है।

बीआईएस की क्विज कल

बीआइएस क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। पूरे देश में होने वाली चैंपियनशिप में राज्य के 138 स्टैंडर्ड क्लब से जुड़े स्कूल-कालेज के छात्र और छात्राएं भाग लेंगी। 20 जून को प्रतियोगिता सुबह नौ बजे से शुरू होगी।

छात्रों को बीआइएस के स्टैंडर्ड से जुड़े 15 बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर दो घंटे के अंदर देने होंगे। पहले स्थान पर आने वाले को 25, दूसरे को 15 और तीसरे स्थान वाले को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। 50 लोगों को सांत्वना पुरस्कार भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Railway News: ट्रेन के अंदर गलती से भी ना करें ये काम, हर यात्री पर है रेलवे अधिकारियों की नजर

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार को अचानक क्या हुआ? PM Modi का पकड़ लिया हाथ और फिर देखने लगे...

Categories: Bihar News

Pappu Yadav : देवेश चंद्र ठाकुर के चौके पर पप्पू यादव का छक्का, सीतामढ़ी की जनता से कर दी भावुक अपील; सियासत तेज

June 19, 2024 - 3:08pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi सीतामढ़ी से जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान में बिहार भर में सियासी बवाल मचा है। जहां एक तरफ सत्ता पक्ष के लोग बचाव में जुटे हैं। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष उन्हें घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अब सीतामढ़ी सांसद पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने करारा हमला बोला है। इसके साथ, उन्होंने पूर्णिया की जनता से एक बड़ा वादा भी कर दिया है। 

पप्पू यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र के मुस्लिम, कुशवाहा, यादव, दलित, पिछड़े-अति पिछड़े, वैश्य, सवर्ण सभी समुदाय के मत्तदाताओं को मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपने भले नकारा सांसद चुना है पर आपकी सेवा को मैं सदैव तत्पर रहूंगा।

उन्होंने आगे लिखा कि सेवा, मदद, न्याय और विकास की राजनीति में कोई भेदभाव नहीं! आप सबका पप्पू। बता दें कि देवेश चंद्र ठाकुर ने हाल ही में कहा था कि वह सीतामढ़ी में मुस्लिम और यादव मतदाताओं का काम नहीं करेंगे। इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। 

सीतामढ़ी के राजद उम्मीदवार ने क्या कहा? 

सीतामढ़ी से इस चुनाव में प्रतिद्वंद्वी आईएनडीआईए समर्थित राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद अर्जुन राय ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि सांसद ने इस बयान से सीतामढ़ी का सिर देश में झुकाने का काम किया है। वो मलिक ना बनें लोकतंत्र में जनता मालिक होती है।

प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सांसद के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि नौकर मालिक को आंख ना दिखाएं। जिस धरती से जेबी कृपलानी समेत अनेक सांसद हुए, लेकिन किसी ने सीतामढ़ी का सिर नहीं झुकने दिया। यहां की जनता ने सांप को दूध पिलाने का काम किया है, सांप अब रंग दिखा रहा है।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद सबके काम को और मेरे काम को जोड़िए। फिर भी हमने जनादेश का स्वागत किया। कर्पूरी ठाकुर की इस धरती पर खुलेआम बोलते हैं कि यादव, मुस्लिम और कुशवाहा का काम नहीं करेंगे। ऐसे व्यक्ति को एक पल भी नहीं रहने देना चाहिए।

आप रावण के वंशज हैं- अर्जुन राय

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर किया जाएगा, इसकी तैयारी चल रही है, क्योंकि संविधान के तहत जनप्रतिनिधि को शपथ दिलाई जाती है कि बिना भय और पक्षपात के काम करेंगे। इनका वक्तत्व एक अपराधी जैसा वक्तव्य है। इन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए और गिरफ्तार करना चाहिए, नहीं तो यह नीतीश कुमार का बयान माना जाएगा। आप रावण के वंशज हैं और हम कृष्ण के वंशज हैं।

उन्होंने कहा कि आप जातीय द्वेष पैदा करना चाहते हैं। आपका पूरा चिट्ठा मेरे पास है। बंदर के हाथ नारियल लग गया है। जनता सड़क पर आ गयी तो, आपकी हैसीयत नहीं कि आप बाहर निकल सकें। लोगों को पता है कि आप सीतामढ़ी में क्या करते हैँ और मुंबई में क्या करते हैं। 

यह भी पढ़ें-

Bihar News: भागलपुर में पुलिस ने 7 मजदूरों को नंगा करके पीटा, फिर मलद्वार में डाल दिया पेट्रोल

ससुर से लेकर दामाद तक... पूरा परिवार मिलकर करता था फ्रॉड, तरीका जान रह जाएंगे हैरान; पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

Categories: Bihar News

Railway News: ट्रेन के अंदर गलती से भी ना करें ये काम, हर यात्री पर है रेलवे अधिकारियों की नजर

June 19, 2024 - 3:07pm

जागरण संवाददाता, पटना। भारतीय रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसके तहत रेलवे द्वारा चलाये गए अभियान के दौरान एक दिन में 12, 500 यात्रियों को पकड़ा गया, उन यात्रियों से जुर्माना के रूप में 95 लाख 55 हजार रुपये वसूले गए।

इस दौरान अवैध रूप से वातानुकूलित श्रेणी के कोचों में यात्रा करते पाए गए यात्रियों को भी दबोचा गया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी चलाया जाएगा।

बेटिकट यात्रियों के खिलाफ हाजीपुर जोन के पांचों मंडलों में अभियान चलाया गया। इसमें दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, डीडीयू एवं धनबाद मंडल शामिल है।

रेलवे की ओर से पटना-रांची जन शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-मुम्बई मेल, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, गया-हावड़ा एक्सप्रेस, जयनगर-एलटीटी पवन एक्सप्रेस में सघन जांच अभियान चलाया गया।

पटना से नई दिल्ली के लिए रेलवे आज चलाएगा स्पेशल ट्रेन

गर्मी की छुट्टी के मद्देनजर रेलवे ने पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बरौनी से नंदुरबार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों को इससे काफी सुविधा होगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पटना से नई दिल्ली के लिए 19 जून यानी बुधवार को पटना जंक्शन से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन पटना जंक्शन से 21.30 बजे खुलेगी। जो आरा, बक्सर, डीडीयू एवं प्रयागराज एवं कानपुर होते हुए मंगलवार को 15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

इसके अलावा एक ट्रेन बरौनी से नंदुरबार के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन भी बुधवार को बरौनी से 18 बजे रवाना होगी। जो पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, भुसावल होते हुए शनिवार को 3.30 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। इसमें स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे। राज्य के यात्रियों को दोनों ट्रेनों से काफी लाभ होगा।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार को अचानक क्या हुआ? PM Modi का पकड़ लिया हाथ और फिर देखने लगे...

ये भी पढ़ें- Ration Card : अब इतने दिन के भीतर राशन कार्ड को करना है अपडेट, सरकार ने दी राहत; पढ़ें डिटेल

Categories: Bihar News

'देवेश चंद्र बताएं, उनकी जाति के कितने लोगों ने जदयू को वोट दिया', अब Nitish Kumar की पार्टी में छिड़ी जुबानी जंग

June 19, 2024 - 2:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News in Hindi: जदयू के विधान परिषद सदस्य प्रो. गुलाम गौस ने पार्टी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) से पूछा है कि उनकी जाति के कितने लोगों ने लोकसभा चुनाव में जदयू को वोट दिया। उन्होंने कहा कि यादवों और मुसलमानों पर जदयू को वोट न देने का आरोप लगाना आपत्तिजनक है।

प्रो. गौस ने कहा कि चुनाव में जीत सभी जाति और धर्म के सहयोग से होती है। देश में ऐसा कोई लोकसभा या विधानसभा का क्षेत्र नहीं है, जहां किसी एक जाति के वोट से किसी उम्मीदवार की जीत हो जाए। हम और देवेश चंद्र ठाकुर जिस जदयू से हैं, यह दल जाति और धर्म के नाम पर किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है।

क्या कहा था देवेश चंद्र ठाकुर ने

सीतामढ़ी से नवनिर्वाचित जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, देवेश चंद्र ठाकुर ने खुले मंच से कहा था कि वह अब यादव और मुस्लिम समाज के उन लोगों का व्यक्तिगत रूप से कोई काम नहीं करेंगे जिन्होंने उनको वोट नहीं किया। सांसद के इस बयान पर पूरे बिहार में सियासी भूचाल आ गया है। अब राजद ने JDU सांसद पर पलटवार किया है।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: 'मंत्रालय देखकर माथा ठोकने लगे हम', बिहार आते ही मांझी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मोदी जी ने..

Lalu Yadav: 'ऊंची जातियों के पास...', रिसर्च के जरिए लालू ने फिर खेला कास्ट कार्ड; सियासी भूचाल आना तय

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार को अचानक क्या हुआ? PM Modi का पकड़ लिया हाथ और फिर देखने लगे...

June 19, 2024 - 2:47pm

डिजिटल डेस्क, पटना। PM Modi Nitish Kumar लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी बुधवार को बिहार दौरे पर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन किया। उनके साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। वहीं, अब इस पूरे कार्यक्रम की एक क्लिप बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दरअसल, नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम स्थल पर अगल-बगल में बैठे थे। तभी अचानक नीतीश कुमार पीएम मोदी का हाथ पकड़ लेते हैं और उनकी अंगुली देखने लगते हैं। नीतीश कुमार जब पीएम मोदी का हाथ पकड़ते हैं तो वो भी एक पल के लिए चौंक जाते हैं।

पीएम मोदी और नीतीश कुमार के वीडियो में क्या है?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के बिल्कुल बगल में बैठे थे। वह अचानक उनका हाथ पकड़ लेते हैं और उनकी अंगुली देखने लगते हैं।

इसके बाद पीएम मोदी भी नीतीश कुमार की ओर झुकते हैं और दोनों के बीच कुछ बात होती है। फिर नीतीश कुमार अपने हाथ की अंगुली पकड़ते हैं और मोदी को कुछ बताते हैं। इसके बाद दोनों मुस्कुराने लगते हैं।

आस-पास बैठे नेता भी यह देखकर एक पल के लिए चौंक जाते हैं। अब दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई, यह तो कोई नहीं जानता, लेकिन उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है।

बिहार में आज पीएम मोदी ने Nalanda University का उद्घाटन किया। इस दौरान नीतीश कुमार को अचानक क्या हुआ? PM Modi का हाथ पकड़ लिया और फिर देखने लगे...

#Bihar #NitishKumar #PMModi #NalandaUniversity pic.twitter.com/itMaHmrkiK

— Yogesh Sahu (@ysaha951) June 19, 2024 कुछ दिन पहले नीतीश ने छू लिए थे मोदी के पैर

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छू लिए थे। उनका यह वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। हालांकि, विपक्ष ने इस पर जमकर कटाक्ष किया। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तो यह तक कह दिया कि नीतीश कुमार ने मोदी के पैर छूकर पूरे बिहार को शर्मसार किया है। उधर, तेजस्वी कई बार कह चुके हैं कि BJP ने नीतीश को हाईजैक कर लिया है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: पहले लालू यादव से मुलाकात, फिर बीमा भारती ने दे दिया बड़ा बयान; सियासी अटकलें तेज

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार विधानसभा में बदल गया सीटों का 'नंबर गेम', क्या खतरे में है नीतीश सरकार?

Categories: Bihar News

अबतक नहीं कराया ये जरूरी काम? स्कूल में नहीं करा पाएंगे अपने बच्चे का नामांकन; योजनाओं का भी नहीं मिलेगा लाभ

June 19, 2024 - 2:33pm

जागरण संवाददाता, पटना। सरकारी स्कूलों में नये सत्र में एडमिशन लेने वाले बच्चों के लिये आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। नये सत्र में कक्षा एक से आठवीं में बिना आधार नंबर के एडमिशन नहीं लिया जायेगा। नये सत्र में जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन ले लिया है, उन विद्यार्थियों को भी 30 जून तक आधार नंबर जमा करना होगा।

इसके अलावा, स्कूलों में विद्यार्थियों के एनरोलमेंट की संख्या के अनुसार, सभी बच्चों का आधार कार्ड होना अनिवार्य है। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सभी बच्चों के आधार नंबर एनरालमेंट नंबर के साथ लिंक करने का निर्देश दिया गया है।

सभी विद्यार्थियों का आधार नंबर अनिवार्य

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नये एडमिशन लेने वाले सभी विद्यार्थियों का आधार नंबर होना अनिवार्य है। जिन विद्यार्थियों ने पहले एडमिशन लिया है उनसे आधार नंबर जमा करने की अंडर टेकिंग ली गयी है।

आधार नंबर के माध्यम से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को विभिन्न योजनाओं का लाभ डायरेक्ट उनके बैंक अकाउंट में मिल सकेगा।

तीन माह में 18 हजार बच्चों का ही बना आधार कार्ड

जिले के निजी व सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के बच्चों के लिये आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। पिछले तीन माह में जिले के 18 हजार 235 बच्चों का आधार कार्ड बनाया गया है।

इसमें 4700 बच्चों को का नया आधार कार्ड बनाया गया है और करीब 1400 बच्चों का आधार कार्ड अपडेटेशन किया गया है।

आधार कार्ड बनाने के लिये जिले में 46 सेंटरों का चयन किया गया है। जिले के प्रत्येक प्रखंड में दो आधार सेंटर तैयार किया गया है। आधार सेंटर स्कूलों में ही बनाया गया है।

जिले के कुल 46 आधार सेंटर में से 37 आधार सेंटर फिलहाल शुरू कर दिया गया है। 27 आधार सेंटर पर कक्षा एक से 12वीं के विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बचे हुये 9 आधार कार्ड सेंटर पर अगले माह से आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।

यह भी पढ़ें: NEET-UG Paper Leak: नोटिस के बावजूद EOU ऑफिस नहीं पहुंचे नीट परीक्षार्थी, JE सिकंदर पर हो गया बड़ा एक्शन

Bihar Bridge Collapse: महज 3 साल में 9 बड़े ब्रिज हो गए धड़ाम, यहां पढ़ें 'भ्रष्टाचार' की भेंट चढ़े पुलों कहानी

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: 'इस बार हम लिखकर दे रहे हैं कि NDA सरकार...', प्रशांत किशोर ने खुले मंच से कर दिया एलान

June 19, 2024 - 2:19pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics in Hindi: बिहार में लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब विधानसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। विधानसभा चुनाव से पहले इस बार सबसे अधिक किसी नेता की चर्चा हो रही है वह हैं जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने 2 अक्तूबर को पार्टी बनाने का एलान कर दिया है।

हम इसबार लिखकर दे रहे हैं...प्रशांत किशोर ने दे दिया चैलेंज

प्रशांत किशोर ने पार्टी बनाने का एलान करने के साथ NDA और I.N.D.I.A गठबंधन को बड़ा चैलेंज दे दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि हम 2 अक्तूबर को पार्टी बनाने जा रहे हैं। इस बार लिखकर दे रहा हूं कि बिहार की जनता इसबार NDA और I.N.D.I.A को विधानसभा चुनाव 2025 में पूरी तरह से काट कर साफ कर देगी। इस बार जनसुराज को जनता जिताएगी।

बिहार के लोग ही बिहार को बदलेगा: प्रशांत किशोर

बिहार को बदलना है तो करना बिहार के लोगों को ही है, चाहे आज हो या 20 वर्ष बाद हो। कोई आपके लिए तमिलनाडु और पंजाब से आने वाला नहीं है। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के पैसे वाले लोग समझ रहे हैं कि पैसे की बदौलत बेटे को पढ़ा लेंगे। लेकिन वे यह नहीं सोच रहे हैं कि उनका बेटा बाहर चला गया पढ़ने और नौकरी ले ली तो फिर बिहार मुश्किल से ही लौटकर आएगा।

वोट काटने पर प्रशांत किशोर ने किया पलटवार

प्रशांत किशोर ने कहा कि हमसे कुछ लोग पूछ रहे हैं कि किसका वोट काटिएगा NDA का या INDIA का । तो हम उनलोगों को इसबार लिखकर दे रहे हैं कि NDA और I.N.D.I.A का पत्ता पूरी तरह से साफ हो जाएगा। जनसुराज पूरी तरह से जनता के साथ है और जनता हमारे साथ है।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: 'मंत्रालय देखकर माथा ठोकने लगे हम', बिहार आते ही मांझी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मोदी जी ने..

Lalu Yadav: 'ऊंची जातियों के पास...', रिसर्च के जरिए लालू ने फिर खेला कास्ट कार्ड; सियासी भूचाल आना तय

Categories: Bihar News

NEET-UG Paper Leak: नोटिस के बावजूद EOU ऑफिस नहीं पहुंचे नीट परीक्षार्थी, JE सिकंदर पर हो गया बड़ा एक्शन

June 19, 2024 - 2:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। नीट-यूजी पेपर लीक (NEET-UG Paper Leakमामले में नोटिस के बावजूद एक भी परीक्षार्थी मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के कार्यालय नहीं पहुंचा।

ईओयू ने सॉल्वर गिरोह के पास मिले रोलकोड के आधार पर नौ परीक्षार्थियों को नोटिस जारी कर मंगलवार और बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया था, मगर देर शाम तक कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा।

दूसरी तरफ, पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपित जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु को जल संसाधन विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सिकंदर के कार्यकलापों की जांच का आदेश भी दिया गया है। सिकंदर नीट पेपर लीक कांड की मुख्य कड़ी है।

पुलिस ने पांच मई को सबसे पहले उसे ही राजवंशीनगर इलाके से नीट परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड के साथ रेनाल्ड डस्टर कार से गिरफ्तार किया था। वह जल संसाधन विभाग में बहाल हुआ था मगर कुछ सालों से नगर विकास एवं आवास विभाग में प्रतिनियुक्ति पर था।

इस दौरान उसकी ड्यूटी दानापुर नगर परिषद कार्यालय में लगी थी। यही उसकी मुलाकात नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार साल्वर गिरोह के सदस्य अमित आनंद और नीतीश कुमार से हुई थी।

इतना ही नहीं, जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि साल्वर गैंग से जुड़े जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने उत्तर रटकर परीक्षा देने वाले चार गिरफ्तार परीक्षार्थियों को राजधानी पटना के एक सरकारी निरीक्षण भवन में ठहराया था।

32 लाख रुपये प्रति छात्र हुई थी सेटिंग

सिकंदर ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि गिरफ्तार आरोपित अमित आनंद और नीतीश कुमार ने उससे यह दावा किया था कि वह किसी भी परीक्षा का पत्र आउट कराकर सेटिंग कराते हैं।

इसके लिए 32 लाख रुपये प्रति छात्र सेटिंग हुई। किंतु, सिकंदर ने छात्रों से 40 लाख रुपये में सौदा किया, ताकि वह प्रति छात्र आठ लाख रुपये बचा सके।

जिन चार छात्रों की सेटिंग की गई, उनमें दानापुर (पटना) का आयुष, समस्तीपुर का अनुराग यादव, रांची (झारखंड) का अभिषेक कुमार और गया का शिवनंदन कुमार शामिल था। फिलहाल यादवेंदु समेत चारों आरोपित छात्र जेल में हैं।

प्रश्न-पत्र की प्रति हासिल करने का प्रयास

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ईओयू की दो सदस्यीय टीम मंगलवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। इनमें डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी शामिल हैं। वे वहां नीट-यूजी के मूल प्रश्नपत्र की प्रति हासिल करने का प्रयास करेंगे। हालांकि, ईओयू के अधिकारी इस बाबत जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं।

दरअसल, पेपर लीक मामले में कार्रवाई के दौरान पुलिस को पटना में प्रश्न-पत्र के जले हुए अवशेष मिले थे, जिसे सॉल्वर गैंग ने पुलिस से बचने के लिए जला दिया था।

नीट परीक्षार्थियों ने स्वीकारी प्रश्नपत्र रटवाने की बात

पूछताछ में गिरफ्तार किए गए नीट के परीक्षार्थियों ने भी यह बात स्वीकारी है कि परीक्षा के प्रश्नपत्र रटवाए गए प्रश्नों से मेल खा रहे थे। ऐसे में इसकी पुष्टि के लिए मूल प्रश्नपत्र से मिलान जरूरी है। ईओयू की टीम के तीन रिमाइंडर के बाद भी एनटीए ने नीट प्रश्नपत्र की प्रति नहीं भेजी है।

यह भी पढ़ें: Bihar Bridge Collapse: महज 3 साल में 9 बड़े ब्रिज हो गए धड़ाम, यहां पढ़ें 'भ्रष्टाचार' की भेंट चढ़े पुलों कहानी

Neet Exam Paper Leak: नीट परीक्षा धांधली में नया मोड़, जिस प्रश्नपत्र को जलाया गया अब उसके...

Categories: Bihar News

Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेज

June 19, 2024 - 12:46pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: बिहार में लोकसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद बिहार में एक बार फिर से हिंदू-मुस्लिम की राजनीति शुरू हो गई है। नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। खुले मंच से यादव और मुसलमानों का काम नहीं करने का एलान करने वाले जेडीयू संसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान से जहां सियासी बवाल खड़ा हो गया, वहीं अब उन्हें भाजपा के सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का साथ मिल गया है।

गिरिराज सिंह बोले- मैं 2014 से झेल रहा हूं इन सब चीजों को

बेगूसराय से भाजपा सांसद ने सीतामढ़ी से जदयू सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर को तो बहुत देर बाद याद आया, मैं तो यह 2014 से ही झेल रहा हूं। मुझे तो लगता है कि ये जहर मस्जिद और मदरसा के द्वारा समाज को तोड़ने के लिए बोया जा रहा है। ये देश को गजवा-ए-हिंद बनाना चाहते हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि हमारी सरकार किसी से भेदभाव नहीं करती है। दूसरी ओर मुस्लिम समाज एनडीए उम्मीदवार को हराने के लिए पूरी ताकत लगाते हैं। गिरिराज सिंह ने कहा कि वह जल्द ही सनातन हिंदू जागरण यात्रा की शुरुआत किशनगंज से करेंगे।

गिरिराज सिंह पहले भी कई बार विवादित बयान देते आए हैं

बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि गिरिराज सिंह ने विवादित बयान दिया हो। वह कई बार इस तरह के बयान देते आए हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा था कि 1947 में देश के हुए बंटवारे के बाद तत्कालीन सरकार यदि मुसलमानों को पाकिस्तान भेज दी होती, तो आज यह दिन नहीं देखना पड़ता।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: 'मंत्रालय देखकर माथा ठोकने लगे हम', बिहार आते ही मांझी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मोदी जी ने..

Lalu Yadav: 'ऊंची जातियों के पास...', रिसर्च के जरिए लालू ने फिर खेला कास्ट कार्ड; सियासी भूचाल आना तय

Categories: Bihar News

Bihar Bridge Collapse: बकरा पुल ढहने के मामले में बड़ा एक्शन, ठेकेदार-इंजीनियर पर गिरी गाज; 7 दिन में आएगी रिपोर्ट

June 19, 2024 - 11:34am

राज्य ब्यूरो, पटना। Araria News: अररिया में बकरा नदी पर निर्माणाधीन पुल मंगलवार को ध्वस्त हो गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण कार्य विभाग ने तत्कालीन सहायक अभियंता अंजनी कुमार व कनीय अभियंता मनीष कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

अंजनी कार्यपालक अभियंता के भी प्रभार में थे। इसके साथ ही विभागीय मंत्री अशोक चौधरी ने ठेकेदार सिराजुर रहमान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने व उसे काली सूची में डालने का निर्देश दिया है।

ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में पुल बनवाया गया था

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत वह पुल ग्रामीण कार्य विभाग की देखरेख में बनाया जा रहा था। बहरहाल, विभाग के अभियंता प्रमुख ई. भगवत राम ने घटनास्थल के निरीक्षण व मामले की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।

जांच समिति पुल के फाउंडेशन की गहराई, फाउंडेशन, सब-स्ट्रक्चर एवं सुपर-स्ट्रक्चर में प्रयुक्त सामग्रियों की मात्रा-गुणवत्ता व कराए गए कार्य के वर्कमैनशिप की विस्तृत जांच करेगी। सात दिनों के अंदर उसे अपनी जांच रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश है।

मुख्य अभियंता (पूर्णिया) निर्मल कुमार जांच समिति की अध्यक्षता करेंगे। एनआइटी (पटना) के डा. संजीव सिन्हा, पुल सलाहकार ई. बीके सिंह, राज्य गुणवत्ता समन्वयक ई. राजीव रंजन कुमार इसके सदस्य हैं। मंत्री ने बताया कि जांच में दोषी सिद्ध पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित सभी संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई होगी। आवश्यकता होने पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: 'मंत्रालय देखकर माथा ठोकने लगे हम', बिहार आते ही मांझी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मोदी जी ने..

Lalu Yadav: 'ऊंची जातियों के पास...', रिसर्च के जरिए लालू ने फिर खेला कास्ट कार्ड; सियासी भूचाल आना तय

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार के 6 जिलों में 'लू' से मचा हाहाकार, 24 घंटे में 25 लोगों की गई जान; मानसून को लेकर नया अपडेट

June 19, 2024 - 10:16am

 जागरण टीम, पटना। Heat Wave in Bihar: राज्य के पांच जिलों में मंगलवार को लू से 25 लोगों की मौत की सूचना है। जबकि 50 से अधिक लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। रोहतास में सात, गया में तीन, जहानाबाद में दो, औरंगाबाद में सात, आरा में चार, शेखपुरा व बक्सर में एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। स्वजन लू से मौत बता रहे हैं। इनमें कई लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट में मौत के कारण की पुष्टि होगी।

खड़गपुर से अर्धसैनिक बलों के लिए रिजर्व स्पेशल ट्रेन से गया जंक्शन पहुंचे सीआरपीएफ जवान शिवपाल सिंह (50 वर्ष) अचानक अचेत होकर गिरे और उनकी मौत हो गई। रेलवे की मेडिकल टीम ने जांच में प्रथम दृष्टया अत्यधिक गर्मी से मौत की पुष्टि की है। जवान उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी थे।

44.3 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। इधर, राजधानी समेत प्रदेश में जारी भीषण गर्मी व लू के बीच राहत की खबर है। दक्षिण पश्चिम मानसून के पूर्णिया के रास्ते प्रदेश में तीन से चार दिनों में प्रवेश की स्थितियां बनी हुई हैं। 20-24 जून के बीच आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

पटना से नई दिल्ली व बरौनी से नंदुरबार के लिए आज स्पेशल ट्रेन

Bihar News: गर्मी की छुट्टियों के मद्देनजर रेलवे ने पटना से नई दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसके अलावा बरौनी से नंदुरबार के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश में यात्रियों को इससे काफी सुविधा होगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पटना से नई दिल्ली के लिए 19 जून यानी बुधवार को पटना जंक्शन से स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह ट्रेन पटना जंक्शन से 21.30 बजे खुलेगी। जो आरा, बक्सर, डीडीयू एवं प्रयागराज एवं कानपुर होते हुए गुरुवार को 15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसके अलावा एक ट्रेन बरौनी से नंदुरबार के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन बुधवार को बरौनी से 18 बजे रवाना होगी। जो पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू, प्रयागराज, जबलपुर, भुसावल होते हुए शनिवार को 3.30 बजे नंदुरबार पहुंचेगी। इसमें स्लीपर क्लास के 18 कोच होंगे। राज्य के यात्रियों को दोनों ट्रेनों से काफी लाभ होगा।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: 'मंत्रालय देखकर माथा ठोकने लगे हम', बिहार आते ही मांझी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मोदी जी ने..

Lalu Yadav: 'ऊंची जातियों के पास...', रिसर्च के जरिए लालू ने फिर खेला कास्ट कार्ड; सियासी भूचाल आना तय

Categories: Bihar News

ससुर से लेकर दामाद तक... पूरा परिवार मिलकर करता था फ्रॉड, तरीका जान रह जाएंगे हैरान; पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार

June 19, 2024 - 10:16am

जागरण संवाददाता, पटना। नकली सोने की मूर्ति दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के गिरफ्तार दोनों शातिर रिश्ते में ससुर-दामाद हैं। दोनों की पहचान हरियाणा के फरीदाबाद स्थित वल्लभगढ़ के आदर्श नगर निवासी गणेश राठौर और लखनऊ के सरोजनी नगर निवासी मान सिंह उर्फ बंटी के रूप में हुई है। गणेश ससुर है। दोनों की पत्नी भी इस गिरोह में शामिल हैं।

सभी दानापुर में किराये का कमरा लेकर रह रहे थे। दोनों की निशानदेही पर पुलिस उनके कमरे पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ठग की पत्नी और बेटी वहां से सामान समेटकर भाग निकलीं।

पटना पुलिस की मानें तो, गिरोह पटना के पूर्व लखनऊ और सहारनपुर में ठगी कर चुका है। एएसपी सदर स्वीटी सहरावत ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि लखनऊ और फरीदाबाद पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। इनके पते का सत्यापन और आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है।

बैग में मिली 5.1 किलोग्राम सोने जैसी धातु

कुछ दिन पूर्व कंकड़बाग पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दुकानदार को नकली सोने का गहना दिखाकर लाखों रुपये की ठगी कर ली गई। इसके बाद से पुलिस ठग गिरोह की तलाश में जुटी थी।

तभी सोमवार को पता चला कि गिरोह के दो सदस्य पोस्टल पार्क के पास एक कपड़ा दुकानदार को सोने जैसा गणेश जी का लाकेट दिखाकर ठगी का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों वहां से भागने लगे। पुलिस उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया। उनके पास एक बैग मिला, जिसमें से 5.1 किलोग्राम वजन के सोने की तरह दिख रहे गणेश जी के लाकेट बरामद हुए। एक मोबाइल भी मिला।

पूछताछ में दोनों में बताया कि इस धातु को वह दिल्ली के आजाद नगर मार्केट से दस हजार रुपये में खरीदकर लाए थे।

चोरी का बताकर बेचते थे लॉकेट

पुलिस को छानबीन में पता चला कि इस गिरोह में दो महिला दो पुरुष के साथ अन्य कई लोग शामिल है। जो अलग अलग राज्य में घूमकर ठगी करते हैं। महिलाएं और पुरुष अलग अलग ग्रुप बनाकर घूमते थे।

दुकानदार या अन्य किसी से संपर्क करते थे। उन्हें बताते थे कि यह चोरी का लॉकेट है। उन्हें पैसों की जरूरत है, बेचना है। जैसे ही कोई लोभ में फंसता था, वे उनसे नकली सोने के बदले में रुपये लेकर रफ्फूचक्कर हो जाते थे।

यह भी पढ़ें: Bihar News: भागलपुर में पुलिस ने 7 मजदूरों को नंगा करके पीटा, फिर मलद्वार में डाल दिया पेट्रोल

नीतीश कुमार की Mango Diplomacy चालू, PM मोदी और राष्ट्रपति मुर्मु को भेजा बिहार का खास 'तोहफा'

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 10 जिलों में तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, 4 दिन लगातार गरजेंगे बादल; पढ़ें मौसम का हाल

June 19, 2024 - 7:50am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: राजधानी समेत प्रदेश में भीषण गर्मी व (हीट वेव) लू के बीच राहत की खबर है। दक्षिण पश्चिम मानसून का पूर्णिया के रास्ते प्रदेश में तीन से चार दिनों के दौरान प्रवेश की अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं। मानसून ने बिहार-बंगाल की सीमा पर दस्तक दे दी है। मानसून के प्रभाव से कल से पटना समेत प्रदेश के अलग-अलग भागों में छिटपुट वर्षा की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में लोगों को भीषण लू से राहत मिलेगी।

हालांकि, पटना समेत दक्षिणी भागों में उमस भरी गर्मी का प्रभाव बना रहेगा। 20-24 जून के दौरान अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पटना समेत दक्षिणी भागों में बादलों की आवाजाही बनने होने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ छिटपुट वर्षा के आसार जताए गए हैं।

बुधवार को राजधानी समेत गया, नवादा, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय में गर्म दिन रहने की संभावना है। वहीं, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद एवं अरवल में उष्ण लहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

बिहार के उत्तरी भाग में 20 से 24 जून तक तेज आंधी-बारिश का अलर्ट

Bihar News: मौसम विभाग ने 20 से 24 जून तक बिहार के उत्तरी भाग में तेज आंधी और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान किसानों और नाविकों को सावधान रहने के लिए कहा गया है। 

बिहार के इन 10 जिलों में मध्यम से भारी बारिश के आसार

बिहार के उत्तरी भागों के 10 जिलों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी संभव है। सुपौल, अररिया, किशनगंज जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा बेगूसराय, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा और खगड़िया जिले में बारिश के आसार हैं।

मंगलवार को पटना समेत 13 जिलों के तापमान में बढ़ोतरी

मंगलवार को पटना समेत 13 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री वृद्धि के साथ 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 44.3 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। बुधवार की शाम से पटना व आसपास इलाकों में मौसम करवट लेगा। शाम से बादलों की आवाजाही बने होने के साथ नमी युक्त पुरवा हवा से थोड़ी राहत की संभावना है।  

इन जिलों में रहा लू का प्रभाव 

पटना सहित गया, डेहरी, गोपालगंज, बांका, बिक्रमगंज में उष्ण लहर का प्रभाव बना रहा। जबकि छपरा, शेखपुरा, जमुई, बक्सर, भोजपुर, वैशाली, पुपरी, औरंगाबाद, नवादा, राजगीर, जीरादेई, अरवल में भीषण उष्ण लहर का प्रभाव बना रहा।

उत्तरी भागों में हुई वर्षा 

उत्तरी भागों के किशनगंज, अररिया, सुपौल के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। किशनगंज के ठाकुरगंज में सर्वाधिक वर्षा 256.2 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। जबकि, किशनगंज जिले में 69.1 मिमी, अररिया के सिकटी में 18.4 मिमी, सुपौल के भीमनगर में 15.6 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 14.0 मिमी, फारबिसगंज में 1.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। उत्तरी भागों को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों का मौसम शुष्क बना रहा।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: 'मंत्रालय देखकर माथा ठोकने लगे हम', बिहार आते ही मांझी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मोदी जी ने..

Lalu Yadav: 'ऊंची जातियों के पास...', रिसर्च के जरिए लालू ने फिर खेला कास्ट कार्ड; सियासी भूचाल आना तय

Categories: Bihar News

Bihar Government Jobs: इस विभाग में दीपावली तक 13 हजार पदों पर होगी बहाली, नीतीश के मंत्री ने दिए निर्देश

June 18, 2024 - 10:24pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत रिक्त 13267 पदों पर अक्टूबर तक मिशन मोड में नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों में आयुष डॉक्टर, मेडिकल अफसर, ऑप्थेलमिक सहायक, स्टाफ नर्स, एएनएम, लैब तकनीशियन, लाजिस्टिक मैनेजर, ब्लाक एकाउंटेट और प्रखंड सामुदायिक उत्प्ररेक के पद हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलने वाले कार्यक्रमों और योजनाओं की प्र‍गति की समीक्षा के दौरान रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए।

बचे हुए पदों पर दिसंबर में होगी नियुक्ति

मंत्री पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर और गुणात्मक एवं विशिष्ट चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यालय स्तर से लेकर क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर तक ज्यादातर रिक्त पदों पर अक्टूबर 2024 तक नियुक्ति कर दी जाए। जो पद बचे रह जाएंगे उन पदों पर दिसंबर तक नियुक्ति की जाए।

इन पदों पर होगी भर्ती

जिन रिक्त पदों पर बहाली होनी है उनमें आयुष डॉक्टर के 2724, सीएचओ 4500 पद, मेडिकल अफसर के 757, ऑप्थेलमिक सहायक 220, स्टाफ नर्स 25 सौ, एएनएम 1229, लैब टेक्नीशियन 982, लाजिस्टिक मैनेजर 38, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक 97, ब्लाक एकाउटेंट 38, प्रखंड अनुश्रवण सहायक 128 और प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक 54 पद हैं।

लोकसभा चुनाव में भाजपा-जदयू को हुआ नुकसान

मालूम हो कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव हैं। इसके पहले जितनी नौकरियां दी जा सकें, वह सत्‍तारूढ़ गठबंधन के लिए लाभकारी साबि‍त हो सकती हैं। वहीं, इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू को कई सीटों और मतदात प्रतिशत में गिरावट जैसा नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में साफ है कि एनडीए विधानसभा चुनाव में रोजगार के मुद्दे पर नुकसान नहीं उठाना चाहेगा।

यह भी पढ़ें - 

Bihar Politics: फंस गए नीतीश कुमार के नए नवेले सांसद, अगर 10 दिनों के अंदर माफी नहीं मांगी तो...

Bihar Politics: पहले लालू यादव से मुलाकात, फिर बीमा भारती ने दे दिया बड़ा बयान; सियासी अटकलें तेज

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार के घर पर बड़ी बैठक, चुस्ती-फुर्ती में पहुंचे 8 मंत्री; अलर्ट मोड पर टॉप अधिकारी

June 18, 2024 - 9:55pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Nitish Kumar Meeting मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सीएम हाउस स्थित संकल्प कक्ष में संभावित बाढ़ और सुखाड़ के पूर्व की तैयारियों पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी जुड़े थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग व जिलों के डीएम बाढ़ और सुखाड़ को लेकर अलर्ट रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग निरंतर पूरी स्थिति की मॉनिटरिंग करते रहें। कहां क्या-क्या करने की जरूरत है इस पर काम हो ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

नीतीश कुमार ने दिए ये निर्देश

भूजल स्तर पर नजर रखें व पेयजल का इंतजाम रहे। हर घर नल का जल योजना के माध्यम से लोगों को शुद्ध पेयजल मिलता रहे इसे सुनिश्चित किया जाए। जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण को लेकर जो कार्य हो रहे हैं उसकी सतत निगरानी होती रहे।

माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़/सुखाड़ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उप-मुख्यमंत्री श्री @samrat4bjp जी, उप-मुख्यमंत्री श्री @VijayKrSinhaBih जी, मंत्री श्री @VijayKChy जी, मंत्री श्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव… pic.twitter.com/ruVclTXUnx

— Janata Dal (United) (@Jduonline) June 18, 2024

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष गर्मी अधिक है। इसे ध्यान में रख सभी प्रकार की तैयारी रखी जाए। हर चीज पर नजर रखनी है। जिलाधिकारी अपने-अपने जिले का आकलन कर यह देखें कि सभी तैयारियां पूरी है या नहीं। वे क्षेत्र में जाएं और लोगों से बात करें। पिछले वर्षों में आपदा की स्थिति में जो काम हुआ था उसका भी ध्यान रखें। आपदा से निपटने की कार्य योजना बनाएं। अंतरविभागीय समन्वय बनाकर काम करने से लोगों को सुविधा मिलेगी।

बैठक में शीर्ष अधिकारी

मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में भारत मौसम विज्ञान विभाग, पटना के निदेशक ने वर्षापात पूर्वानुमान की जानकारी दी। यह बताया कि दो-तीन दिनों में मानसून आने की संभावना है। सभी जिलों में बारिश होगी। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से संभावित बाढ़ और सुखाड़ को ले की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार तथा कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने अपने-अपने विभागों की तैयारी के बारे में बताया। प्रत्यय अमृत ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारी बतायी।

बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, आपदा प्रबंधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. उदय कांत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा व कई महकमों के आला अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: फंस गए नीतीश कुमार के नए नवेले सांसद, अगर 10 दिनों के अंदर माफी नहीं मांगी तो...

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार विधानसभा में बदल गया सीटों का 'नंबर गेम', क्या खतरे में है नीतीश सरकार?

Categories: Bihar News

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की सम्मान निधि की 17वीं किस्त, बिहार के अन्नदाताओं को कब मिलेगी राशि?

June 18, 2024 - 9:08pm

राज्य ब्यूरो, पटना। PM Kisan Yojana 17th Installment बिहार के 76,12,995 किसानों को बुधवार को 1,562 करोड़ रुपये मिलेंगे। किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की यह राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। प्रदेश के कृषि मंत्री मंगल पाण्डेय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रैयत कृषकों को एक निश्चित आय के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत एक दिसंबर, 2018 को हुई थी।

कृषि मंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य अच्छी उपज प्राप्त करने हेतु किसानों को विभिन्न आवश्यक उपादान क्रय करने में वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाती है योजना की शत-प्रतिशत राशि

उन्होंने कहा कि इस योजना पर खर्च होने वाली राशि शत-प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा वहन की जाती है। योजना के तहत प्रत्येक किसान परिवार को छह हजार रुपये प्रतिवर्ष दिए जाते हैं।

दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है राशि

मंगल पाण्डेय ने यह भी कहा कि प्रत्येक चार माह के अंतराल (अप्रैल से जुलाई, अगस्त से नवंबर और दिसंबर से मार्च) पर दो-दो हजार रुपये तीन बराबर किस्तों में दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें- Rupauli By-Election 2024: नीतीश के भरोसेमंद कलाधर मंडल ने दाखिल किया नामांकन, अब बीमा भारती पर टिकी निगाहें

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार विधानसभा में बदल गया सीटों का 'नंबर गेम', क्या खतरे में है नीतीश सरकार?

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar