Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 1 hour 15 min ago

Bihar Govt Jobs: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सबसे बड़ा एलान, एक साल में 12 लाख लोगों को देंगे सरकारी नौकरी

June 17, 2024 - 7:49pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Nitish Kumar News बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोजगार को लेकर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2024-25 तक 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। वहीं, एक वर्ष के भीातर 11 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। सात निश्चय-2 के अंतर्गत 5.18 लाख नियुक्तियां हो चुकी हैं। इसके अतिरिक्त 1.99 लाख नियुक्ति पत्र वितरण के लिए तैयार हैं।

इसके साथ ही 5.17 लाख नियुक्तियों के विरुद्ध नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। मुख्यमंत्री ने सात निश्चय-2 के अंतर्गत 10 लाख सरकारी नौकरी देने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था उसे पार करते हुए 2024-25 तक 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

11 लाख से अधिक के लिए रोजगार के अवसर

सात निश्चय-2 के अंतर्गत दस लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। अब तक सात निश्चय-2 के अंतर्गत 22 लाख से अधिक रोजागार सृजित किए जा चुके हैं। आने वाले एक वर्ष में 11 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे।

एक माह के भीतर 2.34 लाख नौकरियों की अधियाचना आयोगों को

नियुक्ति करने वाले विभिन्न आयोगों को 2.11 लाख नयी नियुक्तियों की अधियाचना भेजी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त अगले एक माह के भीतर 2.34 लाख रिक्तियों की अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जाएगी। वहीं अगले वर्ष में नियुक्ति को ले 72 हजार और रिक्ति होने का अनुमान है। इसकी अधियाचना अगले वर्ष भेजी जाएगी।

अगले तीन माह के भीतर 1.99 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र

अब तक 5.16 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 1.99 लाख सरकारी नौकरी से संबंधित नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। अगले तीन महीने के अंदर नियुक्ति पत्र वितरण का लक्ष्य रखा गया है।

कार्य योजना को मिशन मोड मे पूरा करने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित विभागों के मंत्री और आला अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि आगामी एक वर्ष के भीतर नौकरी व रोजगार दिए जाने के लक्ष्य को पूरा करने को ले मिशन मोड में काम करें।

विधानसभा सत्र में सख्त कानून लाएगी सरकार

प्रश्न पत्र लीक नहीं हो इसे लेकर सरकार जल्द ही एक सख्त कानून लाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को निर्देश दिया कि इससे संबंधित प्रस्ताव आगामी विधानसभा सत्र में ही लाया जाए। नियुक्ति काे ले आयोजित होने वाली परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे। परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता और प्रश्न पत्र लीक न हो। विभिन्न विभागों द्वारा आने वाले एक साल के भीतर विभिन्न पदों पर होने वाली नौकरियों को ले अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उन्होंने यह बात कही।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'यादव-मुस्लिम का काम नहीं करूंगा', JDU सांसद के बयान पर बवाल; तेजस्वी के MLA ने कह दी बड़ी बात

ये भी पढ़ें- Mukesh Ambani: 'मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में...', ये क्या बोल गए लालू यादव के सबसे खास नेता

Categories: Bihar News

Mukesh Ambani: 'मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में...', ये क्या बोल गए लालू यादव के सबसे खास नेता

June 17, 2024 - 7:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि देश में अंग्रेजी शासन काल से भी अधिक असमानता है। अमीरी दिखाई देती है, लेकिन देश के कर्ताधर्ता गरीबी देखना नहीं चाहते हैं। अभी देश-दुनिया के लोग मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में हो रही फिजूलखर्ची को देख रहे हैं। शादी जुलाई में है, लेकिन उत्सव महीनों से चल रहा है।

तिवारी ने कहा, दूसरी तरफ गांव के गरीब के बेटे-बेटियों की शादी होती है, जिनकी जानकारी गांव के सभी लोगों को नहीं मिल पाती है। तिवारी ने कहा कि देश के करोड़ों बच्चे जब जन्म लेते हैं तो उनका वजन मानक के अनुरूप नहीं रहता है, क्योंकि उनकी मां कुपोषित रहती हैं।

'बुद्धि का विकास नहीं होता है'

शिवानंद तिवारी ने कहा कि बच्चे जन्म से ही कमजोर होते हैं। उनका वजन या उनकी लंबाई उम्र के अनुसार नहीं होती है। बुद्धि का विकास नहीं होता है। इसलिए वे स्वस्थ नागरिक नहीं हो पाते हैं। मशहूर कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन इसे क्रूर किस्म की असमानता कहते थे।

'अगर आज गांधी जी होते तो...'

उन्होंने कहा कि आजादी के इतने दिनों बाद भी हम वह मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं, जिससे देश भर में स्वस्थ बच्चे जन्म ले सकें। यह असमानता का वीभत्स रूप है। अगर आज गांधी जी होते और अंबानी को इस तरह धन लुटाते देखते तो उनका फैसला होता कि सरकार उस संपत्ति को अपने हाथ में ले ले।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'यादव-मुस्लिम का काम नहीं करूंगा', भरी सभा में ये क्या बोल गए नीतीश कुमार के सांसद; देखें VIDEO

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar ने PM Modi से क्यों नहीं मांगा बड़ा मंत्रालय? Prashant Kishor ने उठाया राज से पर्दा!

Categories: Bihar News

Nitish Kumar ने PM Modi से क्यों नहीं मांगा बड़ा मंत्रालय? Prashant Kishor ने उठाया राज से पर्दा!

June 17, 2024 - 3:59pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor On Nitish Kumar जन सुराज मुहिम के सूत्रधार और देश के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। प्रशांत किशोर आए दिन बिहारवासियों को बता रहे हैं कि नीतीश कुमार बिहार को अंधकार में डाल रहे हैं।

वहीं, अब प्रशांत किशोर ने उस राज से भी पर्दा उठा दिया कि नीतीश ने जदयू के लिए केंद्र में कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं मांगा?

प्रशांत किशोर ने अपनी एक जनसभा में कहा कि नीतीश कुमार ने अपने दल (JDU) के लिए कोई बड़ी मिनिस्ट्री नहीं मांगी, लेकिन सभी लोग इसका कारण नहीं जानते हैं।

नीतीश कुमार ने अपने दल के लिए कोई बड़ा मंत्रालय क्यों नहीं मांगा? pic.twitter.com/AyW8oDsUwu

— Jan Suraaj (@jansuraajonline) June 15, 2024 'जरा आप सोचकर बताइए कि नीतीश बाबू...'

उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "जरा आप सोचकर बताइए कि नीतीश बाबू अपने दल के लिए कोई बढ़िया मिनिस्ट्री क्यों नहीं मांगे हैं"। पीके ने कहा कि आप नीतीश को इतना नहीं जानते हैं जितना हम जानते हैं।

'अगर बड़ा मंत्रालय ले लेंगे तो...'

उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू इसलिए बड़ा मिनिस्ट्री नहीं लिए हैं, कि कोई बड़ा मिनिस्ट्री ले लेंगे तो उनके दल में उनका कोई दूसरा कॉम्पीटीटर खड़ा हो जाएगा, इसलिए ऐसा मंत्रालय दो कि वो मिनिस्टर भी रहे, लेकिन उसके पास काम करने का कुछ अवसर भी ना आए।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने ऐसा करके बिहार और बिहार की जनता का नुकसान किया है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे आदमी को आप वोट देकर आना चाहते हैं तो आप दीजिए हम तो नहीं देने वाले।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने मोदी के सामने झुककर...', अब ये क्या बोल गए Prashant Kishor; सियासी पारा हाई!

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं नीतीश का साथ दूंगा, अगर वो...'; प्रशांत किशोर ने Nitish Kumar के सामने रख दी अपनी शर्त!

Categories: Bihar News

Patna News : दुकान से सामान ले गई थी छह साल की बच्ची, दुकानदार ने जबरन बनाया हवस का शिकार; पुलिस ने दबोचा

June 17, 2024 - 3:43pm

संवाद सूत्र, धनरुआ। Bihar Crime News पटना जिले के धनरुआ के कादिरगंज थाना अंतर्गत एक गांव में किराना दुकान से सामान लेने गई छह साल की बच्ची के साथ दुकानदार ने दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने पर जुटे ग्रामीणों ने आरोपित को दबोच लिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, बच्ची शनिवार की दोपहर किराना दुकान में सामान लेने गई थी। इसी दौरान, 55 वर्षीय दुकानदार महेश रविदास ने जबरन बच्ची को दुकान के अंदर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची के शोर मचाने पर जुटे ग्रामीणों ने दुकान के अंदर से निकाला।

मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया

बताया जाता है कि बच्ची के स्वजन मजदूरी करने बाहर गए थे। शाम में स्वजन के आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपित महेश को गिरफ्तार कर लिया तथा बच्ची को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच भेजा गया है।

थानेदार पूनम कुमारी ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना में शामिल आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पर पूर्व से दुष्कर्म के कई मामले दर्ज हैं।

एएसआई के बेटे की हत्या मामले में दो गिरफ्तार

Bihar News पटना के शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने एएसआई के बेटे आर्यन राज की हत्या मामले रविवार की देर शाम फरार चल रहे दो अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान परसा बाजार निवासी रौनक और रूपसपुर निवासी विक्रम कुमार के रूप में हुई है। इन्हें राजबंशी नगर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस दोनों से घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। आठ जून को एजी कालोनी में सुदेश कुमार के फ्लैट से एएसआई श्याम रंजन सिंह के 18 वर्षीय बेटे आर्यन राज का शव बरामद किया था। घटना के बाद फ्लैट में रहने वाले दो नाबालिग भाई सहित अन्य दो अन्य युवक फ्लैट का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गए थे।

मामले में दोनों भाइयों, एक किशोरी सहित पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। आरोपित दोनों भाइयों को गोपालगंज से पकड़ा गया था। पूछताछ में यह बातें सामने आई कि फ्लैट में चल रहे पार्टी में अन्य युवक भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें-

Nitish Kumar : क्या नीतीश कुमार के बेटे की होगी पॉलिटिक्स में एंट्री? JDU की अंदरूनी कानाफूसी से अटकलें तेज

KK Pathak के जाते ही शिक्षा विभाग ने कर दिया एक और बड़ा काम, हेडमास्टर और टीचर नहीं कर पाएंगे लापरवाही; पढ़ें डिटेल

Categories: Bihar News

Heart Attack Symptoms: अगर छाती में 10 मिनट से ज्यादा दर्द हो तो तुरंत करें ये काम, High BP वाले भी पढ़ लें ये खबर

June 17, 2024 - 3:34pm

जागरण संवाददाता, पटना। Heart Attack Symptoms In Hindi छाती में दस मिनट से ज्यादा दर्द रहने पर तत्काल हृदय रोग विशेषज्ञ से संपर्क करना जरूरी है। यह हार्ट अटैक का प्रारंभिक लक्षण हो सकता है। ऐसी स्थिति में मरीज की तत्काल बीपी की जांच करनी चाहिए। बीपी ज्यादा होने पर बीमारी मरीज का अविलंब नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराना जरूरी है।

ये बातें रविवार को बिहार इंटरवेंशनल काउंसिल के तत्वावधान में राजधानी के होटल मौर्या में आयोजित वार्षिक कॉन्फ्रेंस में दिल्ली से आए वरिष्ठ हार्ट रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. संजय त्यागी ने कहीं।

हाई BP के मरीज रखें खास ध्यान

मौके पर बेंगलुरु से आए प्रो.डा.डी.एस.चड्ढा ने कहा कि हाई बीपी के 30 प्रतिशत मरीजों को हार्ट अटैक होने पर बचने की बहुत कम संभावना रहती है। ऐसे मरीजों को बीपी नियंत्रित करने के लिए निरंतर दवाओं का सेवन बहुत जरूरी है। साथ ही किसी न किसी चिकित्सक के संपर्क में रहना भी बहुत जरूरी है, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीज को तत्काल परामर्श मिल सके।

उन्होंने कहा कि हार्ट के मरीजों के इलाज के लिए जरूरी है कि बीपी पर नियंत्रण रखें। इसके साथ-साथ सुगर के मरीजों को भी हार्ट को लेकर काफी सावधान रहने की जरूरत है।

क्या हैं लक्षण?

मौके पर लखनऊ से आए डॉ. एसके द्विवेदी का कहना है कि हार्ट अटैक से पहले मरीज को तेज दर्द होने के साथ-साथ काफी पसीना आता है। मरीज काफी बेचैन हो जाता है। ऐसी स्थिति में तत्काल चिकित्सा की जरूरत होती है।

पुणे से आये चिकित्सक डॉ. अभिजीत पालसिकर ने कहा कि नए स्टेंट मरीजों के लिए काफी सहायक साबित हो रहे हैं। इसका अधिक से अधिक उपयोग करने की जरूरत है। मौके पर आये अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजन समिति के सचिव डॉ. रवि विष्णु प्रसाद ने किया।

उन्होंने कहा कि बिहार में वर्तमान में हार्ट के मरीजों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। खासकर पटना में काफी अच्छी व्यवस्था है। इसके अलावा जिले स्तरपर भी हार्ट के मरीजों के इलाज के लिए उपाय किए जा रहे हैं।

मौके पर आइजीआइएमएस के निदेशक डॉ. बिंदे कुमार, डॉ. बीपी सिंह, डॉ. एके झा, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. निशांत त्रिपाठी, डॉ. नीरव कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. बीपीन कुमार एवं डॉ. अरविंद कुमार सहित कई चिकित्सकों ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें- पटना-नई दिल्ली के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें पूरा रूट

Categories: Bihar News

पटना-नई दिल्ली के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन, यूपी के इन स्टेशनों से गुजरेगी; पढ़ें पूरा रूट

June 17, 2024 - 3:15pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna-New Delhi Special Train भारतीय रेलवे ने यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर पटना से नई दिल्ली के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 17 जून यानी सोमवार को चलाई जाएगी।

स्पेशल ट्रेन पटना जंक्शन से 21.30 बजे चलेगी, जो आरा, बक्सर, डीडीयू एवं प्रयागराज एवं कानपुर होते हुए मंगलवार को 15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

पाटलिपुत्र से गुजरेगी बरौनी-उधना स्पेशल गाड़ी (Barauni Udhna Special Train)

बरौनी से उधना जाने वाली स्पेशल गाड़ी पाटलिपुत्र, आरा, डीडीयू होते हुए प्रयागराज के रास्ते गुजरेगी। यह ट्रेन सोमवार यानी 17 जून को बरौनी से 22 बजे खुलेगी, जो बुधवार को छह बजे उधना पहुंचेगी।

दरभंगा-अमृतसर ट्रेन (Darbhanga Amritsar Special Train)

दरभंगा से अमृतसर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 17 एवं 24 को यानी सोमवार को दरभंगा से 20.20 बजे खुलेगी, जो 19 एवं 26 जून को अमृतसर पहुंचेगी। अप एवं डाउन में इस ट्रेन को समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर एवं छपरा में रुकेगी।

सहरसा-सरहिंद स्पेशल ट्रेन (Saharsa Sirhind Special Train)

रेलवे की ओर से सहरसा से सरहिंद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन 17 एवं 24 को यानी सोमवार को सहरसा से 19.30 बजे खुलेगी।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar ने बिहार में ऐसा क्या किया, जिसकी पूरे देश में हो रही तारीफ; योगी सरकार भी बन गई 'फैन'

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार को झटका या बारगेनिंग? BJP ने बड़े आराम से कर दिया 'खेला', ताकती रह गई JDU

Categories: Bihar News

Nitish Kumar ने बिहार में ऐसा क्या किया, जिसकी पूरे देश में हो रही तारीफ; योगी सरकार भी बन गई 'फैन'!

June 17, 2024 - 3:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Smart Prepaid Meter बिहार के स्मार्ट प्रीपेड मॉडल का अध्ययन करने अब महाराष्ट्र की टीम बिहार पहुंची है। केरल से भी वहां के आला अधिकारियों ने बिहार मॉडल के बारे में पूछताछ आरंभ की है। जल्द ही केरल की टीम भी बिहार आएगी।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के अनुभवों और प्रक्रिया देख रहे

महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के चीफ इंजीनियर डॉ. मनीष वाथ व सीजीएम अविनाश हवारे पटना पहुंचे और बिजली कंपनियों के अधिकारियों के साथ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के अनुभवों पर बात की। इसके क्रियान्वयन के दौरान किस तरह की चुनौतियों सामने आयीं इससे जुड़े फीडबैक भी लिए। कस्टमर फीडबैक भी लिया।

मप्र, उप्र व छत्तीसगढ सहित सेल की टीम ने भी समझा है इस मॉडल को

बिहार के स्मार्ट प्रीपेड मीटर के मॉडल का अध्ययन करने पूर्व में मध्य प्रदेश, छ्तीसगढ़ की टीम बिहार आ चुकी है। इन राज्यों की टीम ने स्थल भ्रमण भी किया है। यूपी की टीम ने बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के संबंधित अधिकारियों के साथ इस संबंध में वीडि्यो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की थी। बोकारो से सेल की टीम भी पहुंची थी।

स्मार्ट प्रीपेड मीटर में पायोनियर बिहार में सबसे अधिक मीटर लगे

स्मार्ट प्रीपेड मीटर के मामले में बिहार पायोनियर स्टेट के रूप में जाना जाता है। देश में सबसे अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटर बिहार में ही लगे हैं। बिहार के आग्रह पर आरंभ देश की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने इस तरह के स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लगाना आरंभ किया। अब बिहार में आधा दर्जन से अधिक कंपनी स्मार्ट प्रीपेड मीटर काे लगा रही। इसमें अडाणी समूह भी शामिल है।

ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाला पहला राज्य है बिहार

ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वाला पहला राज्य है बिहार। बिहार के इस माडल की खासियत यह है कि संबंधित उपभोक्ता के पूर्व से बकाया सभी राशि जमा कराए जाने के बाद ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लगाया जाता है।

बहुत जगहों से उपभोक्ताओं से यह शिकायत मिली थी कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर तेज चल रहा। इसके बाद बिजली कंपनी ने यह व्यवस्था करायी कि पुराने मीटर को स्मार्ट प्रीपेड के साथ समानांतर रूप से लगा उपभोक्ताओं को यह बताया कि उन्हें यह भ्रम है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर तेज चल रहा।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार को झटका या बारगेनिंग? BJP ने बड़े आराम से कर दिया 'खेला', ताकती रह गई JDU

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar : क्या नीतीश कुमार के बेटे की होगी पॉलिटिक्स में एंट्री? JDU की अंदरूनी कानाफूसी से अटकलें तेज

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार को झटका या बारगेनिंग? BJP ने बड़े आराम से कर दिया 'खेला', ताकती रह गई JDU

June 17, 2024 - 2:46pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के अवधेश नारायण सिंह फिर बिहार विधान परिषद के सभापति होंगे। यह उनका तीसरा कार्यकाल होगा। सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद चुने जाने के कारण यह पद रिक्त है। ठाकुर ने 14 जून को सभापति पद से त्याग पत्र दिया था।

परिषद के उप सभापति का पद जदयू के प्रो. रामवचन राय को दिया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने एनडीए के सहयोगी दलों से विचार विमर्श के बाद इन दोनों नामों पर अपनी सहमति दे दी है। प्रो. राय पहली बार विधान परिषद के उप सभापति होंगे।

2012 में भी नियुक्त हुए थे अवधेश नारायण सिंह

अवधेश नारायण सिंह इससे पहले 2012 में विधान परिषद के सभापति निर्वाचित हुए थे। उनका पहला कार्यकाल 2017 में समाप्त हुआ था। दूसरा कार्यकाल 25 अगस्त 2022 तक चला। उसके बाद जदयू के देवेशचंद्र ठाकुर सभापति बने। सिंह के परिषद के सभापति बनने के बाद विधान मंडल के दोनों सदनों का प्रधान पद भाजपा के पास चला जाएगा।

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव भाजपा कोटे के हैं। इससे पहले, 2005 से 2020 तक विधानसभा का अध्यक्ष पद जदयू के पास रहा। 2020 में भाजपा के साथ साझा सरकार बनने पर विस का अध्यक्ष पद भाजपा के पास चला गया, लेकिन 2022 में परिषद के सभापति का पद जदयू के पास चला आया था।

अब फिर यह भाजपा के पास जा रहा है। वैसे, अवधेश नारायण सिंह के सभापति बनने में सिर्फ उनका भाजपा से होना महत्वपूर्ण नहीं है। इससे अधिक महत्वपूर्ण यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उनके निजी संबंध बहुत अच्छे हैं।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar : क्या नीतीश कुमार के बेटे की होगी पॉलिटिक्स में एंट्री? JDU की अंदरूनी कानाफूसी से अटकलें तेज

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor : 'तेजस्वी यादव को समझ नहीं आएगा', नेता प्रतिपक्ष पर क्यों भड़के PK? नए बयान से सियासी पारा हाई

Categories: Bihar News

Nitish Kumar : क्या नीतीश कुमार के बेटे की होगी पॉलिटिक्स में एंट्री? JDU की अंदरूनी कानाफूसी से अटकलें तेज

June 17, 2024 - 12:55pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi अंदरूनी चर्चा तो पहले से हो रही है कि आज न कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पुत्र निशांत कुमार राजनीति में आएंगे। अब जदयू के नेता यह मांग खुल कर करने लगे हैं। वे बता रहे हैं कि शांत और ईमानदार निशांत जदयू के लिए जरूरी हैं।

राज्य उपभोक्ता संरक्षण आयाेग के अध्यक्ष विद्यानंद विकल ने सोमवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की है कि वह अपने पुत्र को जदयू की मुख्य धारा की राजनीति में शामिल करें। उनके पोस्ट पर बहुतायत टिप्पणी इस मांग के पक्ष में है।

विकल ने अपने पोस्ट में लिखा है- बदलते राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में बिहार को एक युवा नेतृत्व की जरूरत है और ई. निशांत (Nitish Kumar Son Political Entry) में युवा नेतृत्व के सारे गुण मौजूद हैं। जदयू के एक अन्य नेता परमहंस कुमार ने कहा कि निशांत के मन में धन या पद का लालच नहीं है।

जदयू में पहले से अच्छे नेता मौजूद हैं- जदयू नेता

Bihar News उन्होंने कहा कि सादगी पसंद निशांत सक्रिय राजनीति के माध्यम से राज्य की बेहतर सेवा कर सकते हैं। उन्हें निश्चित रूप से राजनीति में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि जदयू में पहले से अच्छे नेता मौजूद हैं। अगर निशांत शामिल होते हैं तो यह दल के लिए और अच्छा होगा।

विकल के पोस्ट पर टिप्पणी करने वाले एकाध लोगों ने कहा है कि निशांत को जदयू की नेतृत्वकारी टीम में शामिल करने की मांग परिवारवाद की राजनीति को प्रोत्साहित करने वाली है। लेकिन, अधिसंख्य टिप्पणी में विकल की मांग का समर्थन किया गया है।

निशांत की राजनीतिक सक्रियता को जदयू और राज्य के हित में बताया गया है। हालांकि निशांत की राजनीति में दिलचस्पी कभी खुलकर सामने नहीं आई है।

हां, कुछ खास अवसरों पर उन्होंने अपने पिता के कामकाज की प्रशंसा की है। 2007 में अपनी मां मंजू सिन्हा के निधन के बाद से निशांत लगातार अपने पिता के साथ मुख्यमंत्री निवास में ही रहते हैं। बी टेक की पढ़ाई कर चुके निशांत का झुकाव अध्यात्म की ओर है।

इसलिए जरूरी हैं निशांत

असल में देश की क्षेत्रीय पार्टियों का इतिहास यही बताता है कि शीर्ष नेतृत्व की संतानें ही पार्टियों की विरासत संभालती हैं। डीएमके के एमके स्टालिन, झामुमो के हेमंत सोरेन, सपा के अखिलेश यादव, बीजद के नवीन पटनायक, राजद के तेजस्वी यादव, शिवसेना के उद्धव ठाकरे ।

ये सब उन दलों के नेता हैं, जिनकी स्थापना में उनके पिता का केंद्रीय योगदान रहा है। बसपा प्रमुख मायावती और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी अविवाहित हैं। इन दलों में नेतृत्व के निकटस्थ रिश्तेदार को आगे बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें-

Prashant Kishor : 'तेजस्वी यादव को समझ नहीं आएगा', नेता प्रतिपक्ष पर क्यों भड़के PK? नए बयान से सियासी पारा हाई

Tejashwi Yadav : 'बिहारवासियों से आग्रह है...', तेजस्वी ने अचानक कर दी भावुक अपील; NDA नेता अब क्या देंगे जवाब?

Categories: Bihar News

KK Pathak के जाते ही शिक्षा विभाग ने कर दिया एक और बड़ा काम, हेडमास्टर और टीचर नहीं कर पाएंगे लापरवाही; पढ़ें डिटेल

June 17, 2024 - 11:58am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Education News शिक्षा विभाग को अब कोई आम जन शिक्षा से जुड़ी समस्या की शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पांच अलग-अलग वाट्सएप नंबर जारी किया है। इसके अलावा विभाग की ओर से नियंत्रण कक्ष का टोन फ्री नंबर -14417 और 18003454417 भी जारी किया गया है।

टोल फ्री नंबर पर प्रधानाध्यापक व शिक्षक की उपस्थिति, विद्यालय का भवन, कमरों की स्थिति, मध्याह्न भोजन, खाद्य आपूर्ति, थाली की उपलब्धता, उपस्कर, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत कनेक्शन, आइसीटी लैब से संबंधित शिकायत कर सकते हैं।

शिकायत के प्रकार और नंबर

वाट्सएप नंबर 9229206201 पर विद्यालय के भवन की स्थिति, निर्माण कार्य की गुणवत्ता, बेंच-डेस्क की उपलब्धता, चारदीवारी, वाट्सएप नंबर 9229206202 पर विद्यालय के समय पर खुलना, प्रधानाध्यापक व शिक्षक की उपस्थिति, विद्यालय की समय-सारणी, वर्ग कक्ष का संचालन, कंप्यूटर लैब की उपलब्धता, पुस्तकालय की उपलब्धता, प्रयोगशाला, खेल सामग्री से संबंधित शिकायत कर सकते हैं।

Bihar News वहीं, वाट्सएप नंबर 9229206203 पर एमडीएम की आपूर्ति व गुणवत्ता, किचन शेड, गैस चूल्हा, थाली-ग्लास, प्रत्येक शुक्रवार को अंडा, मौसमी फल का वितरण और किचन की साफ-सफाई, वाट्सएप नंबर 9229206204 पर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। 

इसके अलावा, वाट्सएप नंबर 9229206205 पर स्कूली बच्चों को मिलने वाली साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति, पाठ्य पुस्तक संबंधी शिकायत कर सकते हैं। इस नंबरों पर सुबह 9.30 से छह बजे तक शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिक्षा विभाग ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद अविलंब समस्या का समाधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-

Prashant Kishor : 'तेजस्वी यादव को समझ नहीं आएगा', नेता प्रतिपक्ष पर क्यों भड़के PK? नए बयान से सियासी पारा हाई

Tejashwi Yadav : 'बिहारवासियों से आग्रह है...', तेजस्वी ने अचानक कर दी भावुक अपील; NDA नेता अब क्या देंगे जवाब?

Categories: Bihar News

Prashant Kishor : 'तेजस्वी यादव को समझ नहीं आएगा', नेता प्रतिपक्ष पर क्यों भड़के PK? नए बयान से सियासी पारा हाई

June 17, 2024 - 11:33am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर जन सुराज (Jan Suraaj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा था कि जन सुराज के सपोर्टर्स 5 स्टार टेंट में रह रहे हैं। इस बयान पर प्रशांत किशोर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि ये लोग 5 स्टार टेंट में रहता है। इतने युवाओं के सामने कह रहे हैं, चूंकि आप उन टेंटों में रहते हैं। एक दिन महोदय (तेजस्वी यादव) को उस टेंट में रहना हो, अगले दिन वह खटिया से उठेंगे नहीं।

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि टेंट बाहर से केवल उजला चमकता हुआ दिखता है, उनको (तेजस्वी) मालूम नहीं है कि लड़के किस गर्मी और परेशानी में अपना जीवन खपा रहे हैं।

क्यों टेंट में रुक रहे लड़के?

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को समझ में नहीं आएगा, आपने बिहार को 5 स्टार जैसा छोड़ा कहां है? उन्होंने आगे कहा कि बिहार में बच्चे 5 स्टार होटलों में रहें, यही सपना लेकर लड़के इन टेंटों में रह रहे हैं। बता दें कि प्रशांत किशोर आए दिन बिहार में पक्ष और विपक्ष पर हमला बोलते हैं। 

प्रशांत किशोर ने 2025 के विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2025) में हिस्सा लेने की बात कही है। इसके साथ, उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। इसके लिए, प्रशांत किशोर लगातार बिहार में जगह-जगह पर जाकर लोगों को संबोधित कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- 

Tejashwi Yadav : 'बिहारवासियों से आग्रह है...', तेजस्वी ने अचानक कर दी भावुक अपील; NDA नेता अब क्या देंगे जवाब?

Jharkhand News : मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, घटनास्थल से हथियार भी बरामद; सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : 'बिहारवासियों से आग्रह है...', तेजस्वी ने अचानक कर दी भावुक अपील; NDA नेता अब क्या देंगे जवाब?

June 17, 2024 - 10:33am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) लगातार राज्य के कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए फिर बिहार सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ उन्होंने बिहार की जनता से एक भावुक अपील भी कर दी है।

तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि  मधुबनी में निर्ममता एवं क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर सरकारी अपराधियों ने शिक्षक डॉ. आलोक यादव की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी। इस कुशासनी राज में छात्र-छात्रा और शिक्षक भी सुरक्षित नहीं है।

निकम्मी सरकार के भरोसे ना रहे- तेजस्वी यादव

Bihar News उन्होंने आगे लिखा कि सिवान में कोचिंग जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या की, औरंगाबाद में कोचिंग गयी छात्रा का अपहरण कर हत्या की और अब मधुबनी में शिक्षक की हत्या।

मधुबनी में निर्ममता एवं क्रूरता की पराकाष्ठा पार कर सरकारी अपराधियों ने शिक्षक डॉ. आलोक यादव की चाकू से गोद-गोदकर हत्या कर दी।

इस कुशासनी राज में छात्र-छात्रा और शिक्षक भी सुरक्षित नहीं है। सिवान में कोचिंग जा रहे छात्र की गोली मारकर हत्या की, औरंगाबाद में कोचिंग गयी छात्रा का… pic.twitter.com/vYmscF45xO

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 16, 2024

तेजस्वी ने आगे लिखा कि मुख्यमंत्री जी से इन सब पर व्यक्तव्य और किसी प्रकार की कारवाई की अपेक्षा करना ही बेकार है। बाक़ी इस दुशासनी सरकार के सरकारी प्रवक्ता वही रटे-रटाए बासी प्रवचन बांचेंगे। बिहारवासियों से आग्रह है कि अपने जान-माल की सुरक्षा स्वयं करे। इस निकम्मी सरकार के भरोसे ना रहे।

यह भी पढ़ें-

Jharkhand News : मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, घटनास्थल से हथियार भी बरामद; सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

Eid al Adha 2024 : बकरीद आज, ईदगाह में सुबह इस समय अदा की जाएगी नमाज; ये है डिटेल

Categories: Bihar News

Bihar Politics: '...राहुल गांधी भी शर्मा जाएं', तेजस्‍वी को लेकर जदयू के दिग्‍गज नेताओं ने कह दी चुभने वाली बात

June 16, 2024 - 8:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। JDU Surrounds Tejashwi Yadav: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह पूरी दुनिया में आई नौकरियों पर अपना दावा क्यों नहीं करते?

तेजस्वी यादव झूठ बाेलने में इतने पारंगत हाे गए हैं कि अब राहुल गांधी भी उनसे शर्मा जाएं। मेरा उनसे आग्रह है कि सिर्फ नीतीश कुमार द्वारा उपलब्ध करायी गई नौकरियों का श्रेय लेने के बजाय पूरी दुनिया में मिल रही नौकरियों पर अपना दावा कर दें।

ललन‍ सि‍ंंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को यह समझना चाहिए कि इंटरनेट के जमाने में झूठ छिपता नहीं है। कोई भी पुरानी खबर को सर्च करके देख सकता है।

नीतीश कुमार ने 2020 में ही 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की घोषणा की थी। चुनाव बाद सरकार बनते ही इसकी प्रक्रिया आरंभ हो गयी थी। तेजस्वी जिस समय सरकार में आए उस समय उन्हें इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था।

उमेश कुशवाहा ने भी राजद को घेरा

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने रविवार को कहा कि 17 महीनों का झूठ फैलाकर राजद राजनीतिक ऑक्सीजन हासिल करना चाहता है। जागरूक जनता ने लोकसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के 17 महीनों के कामकाज को लेकर फैलाए जा रहे झूठ को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि करारी पराजय के बाद भी तेजस्वी यादव झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे। ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ता के लिए उन्होंने राजनीतिक लोकलाज को भी ताक पर रख दिया है। अपने माता-पिता के कार्यकाल की चर्चा का नैतिक साहस तेजस्वी यादव के पास नहीं है।

नीतीश कुमार की उपलब्धियों का झूठा श्रेय लेकर वह अपनी राजनीतिक दुकान चलाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। लालू-राबड़ी शासन के 15 साल में केवल 33 हजार, 499 शिक्षकों की बहाली हुई थी। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 वर्षों के कार्यकाल में 5.61 लाख शिक्षकों की बहाली हुई। बहाली की प्रक्रिया आगे भी जारी है। तेजस्वी यादव के गाल बजाने का कोई प्रभाव नहीं होगा।

यह भी पढ़ें - 

Vijay Sinha : बिहार में RJD को ऐसे चोट देगी सरकार, रडार पर ये बड़े अधिकारी; डिप्टी सीएम की नई घोषणा से मचा हड़कंप

Bihar News : मजदूरी करके पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने दिखा दिया असली रंग; रख दी ऐसी शर्त पति रह गया भौंचक

Categories: Bihar News

Bihar Heat Wave : गर्मी और लू की वजह से बिहार भर में अब तक 45 मौत, औरंगाबाद और अरवल में सबसे बुरा हाल

June 16, 2024 - 7:47pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में भीषण लू और गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। इस वर्ष अप्रैल महीने से गर्मी का जो कहर बरसना शुरू हुआ उसका सिलसिला लगातार जारी है।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की माने तो अप्रैल से 16 जून के बीच प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में गर्मी और लू की चपेट में आने के बाद इलाज के लिए करीब दो हजार लोग विभिन्न अस्पतालों में पहुंचे। सरकारी आंकड़ों की माने तो राज्य में लू के प्रकोप से अब तक 45 जाने जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहली अप्रैल से 16 जून के बीच सर्वाधिक 268 मरीज औरंगाबाद में सामने आए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल का रुख करना पड़ा।

इनमें से अब तक 242 लोगों को डिस्चार्च किया जा चुका है। जबकि नौ लोगों की मौत हो गई। इसी प्रकार अरवल से 190 मरीज लू लगने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए। इनमें से 176 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से मुक्ति मिल गई। जबकि अरवल में 12 लोगों की मौत भी हुई है।

पटना में 123 लोगों को लगी लू

पटना जिले में 123 लोगों को लू लगी। जिनमें से इलाज के बाद 119 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। पटना जिले में सिर्फ एक मौत की सूचना प्राप्त हुई है। जबकि पड़ोसी शहर गया में लू के 221 मरीज मिले।

इनमें से 219 को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पांच नए मरीज अस्पताल में और आए हैं। इस जिले में अब तक लू लगने से मौत की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

स्वास्थ्य विभाग ने भयंकर गर्मी को और लू के प्रकोप को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वे दोपहर के वक्त आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले।

निकलना बेहद आवश्यक हो तो पूरी बांह के कपड़े पहने कर और सिर पर गमछा बांध कर निकले। थोड़े-थोड़े अंतराल पर पानी पिये। मसालेदार भोजन से बचने की सलाह भी लोगों को दी गई है।

अप्रैल से जून 16 के बीच अस्पताल में भर्ती मरीज व मौतजिला मिले मरीज मौत

अरवल - 190 - 12

औरंगाबाद - 268 - 09

भोजपुर - 160 - 07

बक्सर - 76 - 04

बांका - 173 - 00

गया - 221 - 00

पटना - 123 - 01

रोहतास - 86 - 00

यह भी पढ़ें-

Vijay Sinha : बिहार में RJD को ऐसे चोट देगी सरकार, रडार पर ये बड़े अधिकारी; डिप्टी सीएम की नई घोषणा से मचा हड़कंप

Bihar News : मजदूरी करके पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने दिखा दिया असली रंग; रख दी ऐसी शर्त पति रह गया भौंचक

Categories: Bihar News

Patna: असली जैसी वेबसाइट... फेक टोल फ्री नंबर, मोबाइल में App इंस्‍टॉल कराकर बैंक खाते में लगाते थे सेंध; चार गिरफ्तार

June 16, 2024 - 7:15pm

जागरण संवाददाता, पटना। इंटरनेट पर सर्विस सेंटर की फर्जी वेबसाइट तैयार कर उस पर फर्जी टोल फ्री नंबर अपलोड कर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के चार साइबर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सभी को बाइपास थाना क्षेत्र से दबोचा गया। इनकी पहचान नालंदा निवासी अंशु कुमार और बिहारी कुमार, लखीसराय निवासी दीपक कुमार और शेखपुरा निवासी प्रतोष के रूप में हुई है।

एक आरोपी पहले भी जा चुका जेल

पूछताछ में पता चला कि गिरोह अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा चुका है। इसमें एक आरोपित पूर्व में भी साइबर ठगी मामले में जेल जा चुका है। आरोपित कुछ माह पूर्व ही किराये पर मकान लिए थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि इंटरनेट मीडिया पर फर्जी वेबसाइट तैयार कर उसमें फर्जी कस्टमर केयर नंबर अपलोड किया जा रहा है। ग्राहक कस्टमर केयर नंबर सर्च करता था तो ठगों द्वारा अपलोड नंबर को असली समझकर संपर्क करते थे।

दूसरे नंबर से करते थे ग्राहक को फोन

साइबर ठग भी इसी इंतजार में रहते थे। जैसे ही उनके नंबर पर किसी ग्राहक का फोन आता था उसे कट कर मदद के नाम पर दूसरे नंबर से पीड़ित के पास फोन करते थे। उन्हें जाल में फंसाते थे, जो उनकी बातों में फंस जाता था, उनसे एक ऐप डाउनलोड कराकर बैंक खाता से जुड़ी जानकारी हासिल कर लेते थे।

फिर पीड़ित के खाते से रुपये निकासी कर मोबाइल नंबर बंद कर देते थे। इस तरह की शिकायतें सामने आने के बाद साइबर थाने की पुलिस तकनीकी अनुसंधान में जुट गई। ठगों के फर्जी नंबर और आईपी एड्रेस के जरिए पुलिस उनके ठिकाने तक पहुंच गई।

यह भी पढ़ें -

Bihar News : मजदूरी करके पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने दिखा दिया असली रंग; रख दी ऐसी शर्त पति रह गया भौंचक

Bihar News: बांका में इंजीनियर‍िंग कॉलेज की मेस के खाने में निकला कीड़ा, बवाल के बाद सांसद तक पहुंची बात; अब...

Categories: Bihar News

Patna News: 18 जून को हट जाएगा दानापुर दियारा में बना पीपा पुल, आवागमन के लिए नाव ही रहेगी सहारा

June 16, 2024 - 6:48pm

संवाद सहयोगी, दानापुर। 18 जून से एक बार फिर दियारावासियों को आवागमन के लिए नौका का सहारा लेना पड़ेगा। प्रत्येक वर्ष की तरह दानापुर दियारा की लाइफलाइन माना जाने वाला पीपा पुल हटा (खोल) दिया जाएगा। इसको लेकर विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है।

पीपापुल खोलने की निर्धारित तिथि 15 जून है। इसके बाद किसी भी दिन पीपापुल खोला जा सकता है। ठेकेदार की मानें तो 18 जून को पीपा पुल खोला जाएगा। पीपा पुल खोले जाने के बाद दियारा के लोगों के लिए पटना आने का नौका ही एक सहारा बनेगी।

पुल खोलने की तैयारी तेज

पीपापुल खोले जाने को लेकर तैयारी की जा रही है। पीपा पुल खुलने दियारा की सभी सात पंचायतों का दानापुर से संपर्क नौका द्वारा ही बनाया जा सकेगा। माना जाता है कि गंगादशहारा से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगता है। इसको देखते हुए पीपापुल खोल दिया जाता है।

दियारावासियों कि मानें तो अभी जलस्तर नहीं बढ़ा है। पीपापुल खुल जाने से आवागमन में समस्या आयेगी। पीपापुल खुलने के बाद लोगों को पुरानी पानापुर समेत अन्य घाटों पर नौका का इंतजार करना पड़ेगा।

दानापुर अंतर्गत आने वाले पुरानीपानापुर, कासिमचक, हेतनुपर, गंगहारा, मानस व पतलापुर पंचायत एवं सारण के अंतर्गत आने वाले अकिलपुर पंचायत का सीधा संर्पक टूट जायेगा।

यह भी पढ़ें -

Bihar News: बांका में इंजीनियर‍िंग कॉलेज की मेस के खाने में निकला कीड़ा, बवाल के बाद सांसद तक पहुंची बात; अब...

Bihar में भाजपा नेताओं की बढ़ी टेंशन! इस मुद्दे को लेकर मुखर हो रहे, बदलाव के लिए मंत्री को लिख रहे पत्र

Categories: Bihar News

KK Pathak तो चले गए... अब शिक्षा विभाग के सामने नया संकट, IAS S. Siddharth कैसे दूर करेंगे इन शिक्षकों की टेंशन?

June 16, 2024 - 6:26pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Education News चालू वित्तीय वर्ष में शिक्षा मद में केंद्रांश की राशि बिहार को नहीं मिली है। इसकी वजह से राज्य में सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन भुगतान का संकट गहराने के आसार है। वहीं विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं के क्रियान्वयन में भी परेशानी आ रही है।

इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के वेतन मद में मिलने वाली बकाया राशि की मांग केंद्र सरकार से की है। यदि केंद्र से माध्यमिक शिक्षकों के बकाया वेतन की राशि (799 करोड़ 38 लाख रुपये) नहीं मिली तो शिक्षकों को मई-जून का वेतन भुगतान हेतु राज्य सरकार को अपने स्तर से राशि का इंतजाम करना पड़ेगा।

केंद्र सरकार को लिखे पत्र में शिक्षा विभाग ने साफतौर से कहा है कि केंद्रांश समय पर नहीं मिलने से शिक्षा से संबंधित कार्यक्रमों को जारी रखने में परेशानी हो रही है। कई योजनाएं लटकी हैं।

वेतनमान के लिए 899 करोड़ 38 लाख रुपये की स्वीकृति मिली

Bihar News शिक्षा विभाग के मुताबिक, केंद्रीय स्कीम के तहत माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के वेतनमान के लिए 899 करोड़ 38 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। इसमें केंद्रांश 799 करोड़ 38 लाख रुपये है, जिसमें राज्य सरकार को एक भी पैसा नहीं मिला है।

इससे राज्य सरकार वित्तीय दबाव में है। कई योजनाएं लटकी हैं क्योंकि कई मामलों में योजनाओं को चलाने के लिए केंद्रांश की राशि भी तत्कालिक रूप से राज्य सरकार को ही वहन करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak के जाते ही शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव ने दे दिया एक और आदेश, अब से जीविका दीदी करेंगी ये काम

BJP को कमजोर करने के लिए I.N.D.I.A के साथी दल ने बनाई अलग नीति, दिल्ली में तुरंत दिखेगा असर; सियासी अटकलें तेज

Categories: Bihar News

Bihar में भाजपा नेताओं की बढ़ी टेंशन! इस मुद्दे को लेकर मुखर हो रहे, बदलाव के लिए मंत्री को लिख रहे पत्र

June 16, 2024 - 5:44pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में मुआवजे की पुरानी दर को लेकर किसानों के बीच आक्रोश पनप रहा है। लगभग डेढ़ दशक पुरानी दर पर सड़क निर्माण समेत अन्य परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण हो रहा है। अभी राज्य में कई बड़ी सड़क परियोजनाओं का काम प्रगति पर है।

उसके लिए ली जाने वाली जमीन के एवज में मुआवजा वर्ष-2012 की दर से दिया जा रहा है। इस कारण जमीन देने से लोग कतरा रहे हैं। इस बीच किसानों में पनप रहे आक्रोश से जनप्रतिनिधियों की चिंता बढ़ गई है।

मंत्री को सौंपा ज्ञापन

पार्टी के ढाका विधायक पवन जायसवाल ने तो राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डा. दिलीप जायसवाल को ज्ञापन देकर सरकार का ध्यान किसानों की समस्या की ओर आकृष्ट भी किया है।

मुख्य सचिवालय स्थित मंत्री के कक्ष में सौंपे ज्ञापन में पवन ने कहा है कि भारतमाला सड़क परियोजना के तहत चोरमा-पकड़ीदयाल-ढाका फुलवरिया घाट में जमीन अधिग्रहण की राशि का भुगतान किए बिना संवेदक द्वारा ढाका-फुलवरिया रोड में जबरन कार्य शुरू कर दिया गया है।

किसानों ने जताया विरोध

किसानों का विरोध यहां इस बात को लेकर है कि वर्ष-2024 की जगह वर्ष-2012 की दर से नोटिस जारी कर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। विधायक के अनुरोध पर मंत्री ने भरोसा दिया है कि विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा कर किसानों की मांग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराएंगे। इसी तरह की समस्या भभुआ और बक्सर में भी है।

भाजपा के चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद के पास भी ऐसी शिकायतें आईं हैं। लालबाबू का कहना है कि किसान काफी क्षुब्ध हैं। जनप्रतिनिधियों के पास कोई जवाब नहीं है।

पूर्व पंचायती राज मंत्री मुरारी गौतम के अलावा भाजपा की पूर्व विधायक रिंकी पांडेय और बक्सर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी भी इस संदर्भ में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री का ध्यान आकृष्ट कर चुके हैं।

रोज कोई न कोई विधायक ला रहा समस्‍या

बकौल, डा. दिलीप जायसवाल किसानों के साथ जनप्रतिनिधियों की समस्या की गंभीर वजह यह है कि 2012 के सर्किल रेट का पुनरीक्षण ही नहीं किया गया। इस वजह से प्रतिदिन कोई न कोई विधायक अपने क्षेत्र के किसानों की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं।

दूसरी ओर इस वजह से दर्जनों बड़ी परियोजनाएं भी लंबित हैं। रक्सौल-हल्दिया हाई स्पीड कारिडोर, गोरखपुर-किशनगंज हाई स्पीड कारिडोर, वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे जैसी सड़क परियोजना को लेकर किसान परेशान हैं।

रक्सौल-हल्दिया हाई स्पीड कॉरिडोर बिहार के पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, लखीसराय, जमुई और बांका जिलों से गुजरने जा रहा है, जबकि गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी हाई स्पीड कॉरिडोर राज्य के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया एवं किशनगंज जिलों से होकर गुजरने वाली है।

यह भी पढ़ें - 

Jitan Ram Manjhi : 'अब ये तो हमारे CM पर निर्भर है, पता नहीं...', मांझी ने क्यों कह दिया ऐसा? बिहार में मची खलबली

कितने दिन चलेगी NDA सरकार? दिल्ली से अचानक पटना पहुंचे नीतीश के एक और मंत्री ने कर दिया क्लियर, सियासी पारा हाई

Categories: Bihar News

BJP को कमजोर करने के लिए I.N.D.I.A के साथी दल ने बनाई अलग नीति, दिल्ली में तुरंत दिखेगा असर; सियासी अटकलें तेज

June 16, 2024 - 5:34pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी की दो दिवसीय बैठक रविवार में संपन्न हो गई। इसमें 17 प्रस्ताव पारित किए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही और भाजपा की पूर्ण राजनीतिक वर्चस्व कायम करने की कोशिशों के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों को एकजुट करने का प्रयास जारी रहेगा।

आठ सांसद जनता की आवाज को संसद में पहुंचाएंगे

लोकसभा चुनाव में माले के नवनिर्वाचित सांसद राजाराम सिंह और सुदामा प्रसाद समेत वाम दलों के जीते आठ सांसद जनता की आवाज को संसद में पहुंचाएंगे।

बैठक में लोकतंत्र समर्थक ताकतों को एनडीए के खिलाफ व्यापक एकता बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। एनटीए द्वारा नीट परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों की जांच नहीं कराने के खिलाफ माले केंद्रीय कमेटी ने संघर्ष जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में ये प्रस्ताव भी हुए पारित

कमेटी ऐसे दमनकारी कानूनों के खात्मे तथा सभी राजनीतिक बंदियों की रिहाई के लिए संघर्ष जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी के लिए कानून, पूर्ण कर्ज माफी, बिजली का निजीकरण रद्द करने, उत्पादन की लागत को कम करने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया।

बैठक में दीपंकर भट्टाचार्य, वरिष्ठ पार्टी नेता स्वदेश भट्टाचार्य, सांसद राजाराम सिंह, राज्य सचिव कुणाल, विधान पार्षद शशि यादव, वी. शंकर, गीता मंडल, धीरेन्द्र झा सहित झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, असम, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, कर्नाटक समेत अन्य राज्यों से पार्टी के नेताओं ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें-

Jitan Ram Manjhi : 'अब ये तो हमारे CM पर निर्भर है, पता नहीं...', मांझी ने क्यों कह दिया ऐसा? बिहार में मची खलबली

कितने दिन चलेगी NDA सरकार? दिल्ली से अचानक पटना पहुंचे नीतीश के एक और मंत्री ने कर दिया क्लियर, सियासी पारा हाई

Categories: Bihar News

Bihar School News: अब हर दिन की टेंशन खत्‍म, एक हफ्ते में 15 स्कूलों का होगा निरीक्षण; प्राइवेट स्‍कूल भी दायरे में आए

June 16, 2024 - 4:31pm

जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग ने स्कूलों के निरीक्षण के नियम में बदलाव किया है। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार शिक्षा विभाग के कर्मी अब प्रतिदिन नहीं, बल्कि सप्ताह में 15 स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। अभी तक एक निरीक्षक को प्रतिदिन दस स्कूल का निरीक्षण करना होता था।

एक सप्ताह के निरीक्षण के बाद स्कूल में जो भी कमियां पाई जाएंगी उस रिपोर्ट के अनुसार संबंधित व्यक्ति या संभाग पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रति सप्ताह सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा कार्यालय ओर से कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों का भी निरीक्षण किया जाएगा। इसमें प्रति सप्ताह तीन से चार निजी स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। स्कूलों की निरीक्षण के लिए शिक्षा विभाग की ओर से 15 प्वाइंट का अलग से फार्मेट तैयार किया गया है। फार्मेट के आधार पर ही निरीक्षण कर्मी स्कूल की जांच करेंगे।

निजी स्कूलों के पंजीयन पर रहेगी कड़ी नजर

निरीक्षण कर्मियों का फोकस वैसे निजी स्कूलों पर होगा जिन्होंने अब तक शिक्षा विभाग के ई-संबंधन पोर्टल पर पंजीयन नहीं किया है। जिले में कक्षा एक से आठवीं में करीब 3500 निजी स्कूल संचालित किये जा रहे हैं, लेकिन इनमें से मात्र 856 निजी स्कूलों ने ई-संबंधन पोर्टल पर पंजीयन कराया है।

इसके अलावा जिन स्कूलों ने यू-डायस कोड जनरेट नहीं कराया है। वैसे स्कूल प्रबंधकों पर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से कार्रवाई की जाएगी।

फॉर्मेट के अनुसार, स्कूल में आरटीई के तहत नामांकन लेने वाले बच्चों की डिटेल, यू-डायस कोड, ई-संबंधन पोर्टल पर पंजीयन, शिक्षक और कर्मी की संख्या, स्कूल द्वारा संचालित किए जाने वाले वाहनों का पंजीयन, वाहन मानक, ड्राइवरों की संख्या और प्रमाण-पत्र, ग्राउंड स्पेस आदि की रिपोर्ट निरीक्षण कर्मियों को देना है।

इन प्रमुख बिंदुओं पर सरकारी स्कूलों की जांच रिपोर्ट तैयार करेंगे निरीक्षण कर्मी
  1. स्कूल में शिक्षक एवं बच्चों की संंख्या के अनुरूप क्लास में ब्लैक बोर्ड, चाक, डस्टर आदि
  2. स्कूल में निर्माणाधीन असैनिक कार्य की प्रगति रिपोर्ट
  3. स्कूल में संचालित मध्याह्न भोजन, किचन शेड, बर्तन की उपलब्धता
  4. स्कूल में पीने की पानी और शौचालय की व्यवस्था
  5. क्लास में बच्चों की संख्या के अनुपात में बेंच-डेस्क की उपलब्धता
  6. स्कूल में आइसीटी लैब और प्रयोगशाला की स्थिति
  7. स्कूल की चारदीवारी और मैदानों की स्थिति
  8. विद्यार्थियों को मिलने वाली एफएल किट और स्पोर्ट्स किट की उपलब्धता
  9. स्कूल में शिक्षक और बच्चों की उपस्थिति रिपोर्ट
  10. स्कूली बच्चों की आधार कार्ड बनाने की स्थिति

यह भी पढ़ें - 

कितने दिन चलेगी NDA सरकार? दिल्ली से अचानक पटना पहुंचे नीतीश के एक और मंत्री ने कर दिया क्लियर, सियासी पारा हाई

Jitan Ram Manjhi : 'अब ये तो हमारे CM पर निर्भर है, पता नहीं...', मांझी ने क्यों कह दिया ऐसा? बिहार में मची खलबली

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar