Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 2 hours 25 min ago

NEET Paper Leak: दानापुर नगर परिषद के निलंबित जेई ने रांची में बनाई अकूत संपत्ति, धीरे-धीरे खुल रहे सिकंदर के राज

June 20, 2024 - 3:42pm

जागरण संवाददाता, पटना। NEET UG Paper Leak Case नीट यूजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, अंडर ग्रेजुएट) के पेपर लीक में गिरफ्तार सिकंदर यादवेंदु भले ही दानापुर नगर परिषद में कनीय अभियंता था, लेकिन इसमें काली कमाई से रांची में अकूत संपत्ति बना रखी है।

सूत्र बताते हैं कि सिकंदर के कारनामों की जांच के दौरान बिहार और झारखंड की पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। फिलहाल, झारखंड पुलिस के सहयोग से उसकी संपत्ति का ब्योरा खंगाला जा रहा है। संभव है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में सिकंदर पर एक और मुकदमा हो सकता है।

हालांकि, इस बारे में नीट पेपर लीक की जांच कर रही बिहार आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

धीरे-धीर खुल रहे सिकंदर के राज...

बताया जाता है कि सिकंदर लंबे समय से पेपर लीक करने वाले गिरोह से जुड़ा था। उसका काम गिरोह का अभ्यर्थी मुहैया कराना था। वह प्रति अभ्यर्थी आठ-दस लाख रुपये अधिक वसूलता था।

सूत्रों की मानें तो गिरफ्तार अभ्यर्थी अभिषेक के पिता अवधेश कुमार और सिकंदर यादवेंदु लगभग एक दशक से कई तरह का कारोबार कर रहे हैं। इनके बीच की कड़ी शेखपुरा का रहने वाला धीरज है, जो पटना में रहता है। धीरज और रांची के अनुज के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।

दो करोड़ की जमीन

साक्ष्य एकत्र करने के बाद रुपयों की हेराफेरी की बाबत एक और प्राथमिकी हो सकती है, जिसमें धीरज और अनुज की गिरफ्तारी भी संभव है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी को रांची के चौड़ी मौजा में सिकंदर के 16 डिसमिल के एक भूखंड की जानकारी हुई है, जिसकी कीमत दो करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इसके अलावा उसकी पत्नी के नाम पर भी 45 डिसमिल जमीन होने की बात सामने आई है। इस तथ्य की पुष्टि के लिए रांची के भूमि निबंधक से वैध दस्तावेज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

गौर हो कि पांच मई को सबसे पहले रांची स्थित एक केंद्रीय जांच एजेंसी से पटना पुलिस को नीट यूजी पेपर लीक की सूचना मिली थी। साथ ही सिकंदर की झारखंड रजिस्ट्रेशन नंबर डस्टर कार का नंबर भी बताया गया था, जिसके बाद शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने नेहरू पथ पर उसे और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। विभाग ने सिकंदर को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak Case: मुश्किल में आ सकते हैं तेजस्वी यादव? नीट-यूजी प्रकरण में विजय सिन्हा ने पेश किए अहम सबूत

ये भी पढ़ें- NEET Exam Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बिहार सरकार का बड़ा एक्शन, दो इंजीनियर को कर दिया निलंबित

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak Case: मुश्किल में आ सकते हैं तेजस्वी यादव? नीट-यूजी प्रकरण में विजय सिन्हा ने पेश किए अहम सबूत

June 20, 2024 - 3:32pm

जागरण टीम, पटना। NEET-UG Paper Leak Case नीट-यूजी परीक्षा लीक मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बड़ा दावा किया है। विजय सिन्हा ने इस मामले को सीधे-सीधे अब पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जोड़ दिया है। विजय सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस केस का लिंक तेजस्वी यादव से है। अपनी बात को पुख्ता करने के लिए विजय सिन्हा ने मीडिया के सामने कई अहम सबूत भी पेश किए।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शुक्रवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा... 4 मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से फोन किया... तेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया..."

इन सबूतों से मुश्किल में आ सकते हैं तेजस्वी

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने मीडिया के सामने नीट-यूजी प्रकरण में कई अहम सबूत पेश किए।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार की कॉल डिटेल से संबंधित एक डॉक्यूमेंट शेयर किया। विजय सिन्हा ने दावा किया कि इस कॉल डिटेल में यह बात सामने आई है कि प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस के कर्मचारी प्रदीप कुमार को फोन किया था। उन्होंने यह भी बताया कि पहला कॉल 1 मई को रात 9 बजकर 7 मिनट पर किया था।

डिप्टी सीएम ने दूसरे कॉल का भी सबूत दिखाया। दूसरा फोन कॉल 4 मई का है। इस दिन 2 बार फोन किया गया।

तेजस्वी के लिए किया 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि चार मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से बुलाया। उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया। इसके मैसेज की डिटेल भी विजय सिन्हा ने साझा की।

आपको बता दें कि नीट पेपर लीक प्रकरण में जेल में बंद सिकंदर यादवेंदु राजद नेता तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार का करीबी रिश्तेदार है। यह वही सिकंदर है, जिसने जिसने अनुराग यादव नाम के अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था जिसे ईओयू अब गिरफ्तार कर चुकी है।

क्या है पूरा मामला?

उल्लेखनीय है कि बिहार में नीट पेपर लीक मामले को लेकर अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें पांच नीट यूजी के अभ्यर्थी हैं। अनुराग ने लिखित में बताया कि चार मई 2024 को उसके फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने उसे अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास छोड़ दिया। जहां नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ-साथ उसे आंसर शीट भी दिया गया। रात भर उसने उसे पढ़ा और जमकर रटा। उसका एग्जाम सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल में था। एग्जाम में भी वही सवाल पूछे गए थे, जो उसे रात को रटवाए गए थे।

ये भी पढ़ें- NEET Exam Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बिहार सरकार का बड़ा एक्शन, दो इंजीनियर को कर दिया निलंबित

Categories: Bihar News

Sawan Date 2024: कब से शुरू हो रहा भगवान शिव का प्रिय मास सावन? सोमवारी व्रत की पूरी लिस्ट भी देखें

June 20, 2024 - 2:51pm

जागरण संवाददाता, पटना। Sawan Month 2024 Date भगवान शिव को समर्पित सावन माह 22 जुलाई से आरंभ होगा। सावन में सोमवारी का विशेष महत्व है। इस वर्ष पांच सोमवारी पड़ेगा। 21 जुलाई रविवार को आषाढ़ पूर्णिमा के बाद सावन प्रतिपदा 22 जुलाई को सोमवार पड़ेगा। रक्षाबंधन का पर्व सावन पूर्णिमा 19 अगस्त सोमवार को मनाया जाएगा।

ज्योतिष आचार्य पीके युग के अनुसार, इस वर्ष प्रीति योग और सावन नक्षत्र में सावन की शुरुआत होगी।

इस सावन में पांच सोमवारी व्रत (Sawan Somwar Date 2024)

सावन के पहले दिन 22 जुलाई को सुबह से शाम तक प्रीति योग बना रहेगा। पहली सोमवारी 22 जुलाई को और मंगला गौरी व्रत 23 जुलाई को है।

दूसरी सोमवारी 29 जुलाई, तीसरी सोमवारी पांच अगस्त, चौथी सोमवारी 12 अगस्त और पांचवीं व अंतिम सोमवारी 19 अगस्त को पड़ेगा।

क्या कहती हैं धार्मिक मान्यताएं?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव को जलाभिषेक, रूद्राभिषेक करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। वहीं, सोमवार को व्रत करने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है।

सावन माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी दो अगस्त को शिवरात्रि मनाई जाएगी। श्रद्धालु सावन माह में सात्विक भोजन व व्रत के दिन फलाहार कर शिव की पूजा कर उत्तम फल को प्राप्त करते हैं।

ये भी पढ़ें- Ardra Nakshatra 2024: बस 48 घंटे और... फिर बदल जाएगी सूर्यदेव की चाल, जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य!

ये भी पढ़ें- Shukra Uday 2024: शुक्र देव के उदय के साथ इस दिन से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जुलाई में इतने दिन बजेगी शहनाई

Categories: Bihar News

NEET Exam Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बिहार सरकार का बड़ा एक्शन, दो इंजीनियर को कर दिया निलंबित

June 20, 2024 - 2:48pm

जागरण संवाददाता, पटना। Neet Exam Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बड़ा दावा किया है। विजय कुमार सिन्हा ने दावा करते हुए इस पेपर लीक को तेजस्वी यादव के मामले से जोड़ दिया। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के पर्सनल सैक्रेटरी प्रीतम कुमार का इस मामले से सीधा संबंध है। वहीं इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो इंजीनियर को भी निलंबित कर दिया गया है।

इस वजह से निलंबित हुए दो इंजीनियर

विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि तथ्य छिपाने के आरोप में एनएच गेस्ट हाउस बुकिंग के मामले में पथ निर्माण विभाग ने अधीक्षण अभियंता (एनएच) उमेश राय, बुकिंग प्रभारी जेई धर्मेंद्र कुमार धर्मकांत व आफिस कर्मी प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया है।

तेजस्वी यादव के पर्सनल सैक्रेटरी ने चार बार फोन किया: उपमुख्यमंत्री

Bihar News: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनएच गेस्ट हाउस में कमरों की बुकिंग के लिए तेजस्वी यादव के आप्त सचिव ने चार बार फोन किया। प्रदीप कुमार को प्रीतम ने पहली बार एक मई को फोन किया गया। प्रदीप ने इसे पहले अनसुना कर दिया।

इसके बाद चार मई को सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरे की बुकिंग का मैसेज 4 मई को किया। तीन बार फोन भी किए। इसके बाद प्रदीप ने प्रीतम कुमार के मैसेज को एनएच गेस्ट हाउस के प्रभारी धर्मेद्र कुमार धर्मकांत को फारवर्ड कर दिया। धर्मेंद्र ने बिना आवंटन के कमरे उपलब्ध करा दिए।

ये भी पढ़ें

Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेज

Tejashwi Yadav: 'इतना लंबा-लंबा फेंका कि खुद बाउंड्री के बाहर...', तेजस्वी पर BJP नेता के बयान से बवाल

Categories: Bihar News

NEET पेपर लीक मामले में डिप्टी CM का बड़ा दावा, सबूत दिखाकर तेजस्वी यादव के PS पर लगाए गंभीर आरोप

June 20, 2024 - 2:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। नीट (यूजी) पेपर लीक मामले में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने गुरुवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम ने नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरा बुक करवाया था।

विजय सिन्हा ने नीट और मंत्री के एनएचएआई कनेक्शन को लेकर प्रेसवार्ता करके कहा कि मैंने मामले की विभागीय जांच कराई है।

उन्होंने कहा कि अभी तक की जानकारी के अनुसार, पहली मई को तेजस्वी के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर के लिए एनएचएआइ गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए बुलाया था।

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बीती चार मई को प्रीतम कुमार ने प्रदीप कुमार को कमरा बुक करने के लिए फिर से बुलाया था। हालांकि, दूसरी ओर एनएचएआई ने भी इस मामले में अपना बयान जारी किया है।

तेजस्वी के लिए मंत्री शब्द के इस्तेमाल का दावा

उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया। नीट पेपर लीक प्रकरण में जेल में बंद सिकंदर यादवेंदु राजद नेता तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम कुमार का करीबी रिश्तेदार है। सिकंदर ही वह शख्स है जिसने अनुराग यादव नाम के अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था जिसे ईओयू अब गिरफ्तार कर चुकी है।

पेपर लीक में अबतक क्या-क्या हुआ?

उल्लेखनीय है कि बिहार में नीट पेपर लीक मामले को लेकर अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें पांच नीट यूजी के अभ्यर्थी हैं।

अनुराग ने लिखित में बताया कि चार मई 2024 को उसके फूफा सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने उसे अमित आनंद और नीतीश कुमार के पास छोड़ दिया। जहां नीट परीक्षा के प्रश्न पत्र के साथ-साथ उसे आंसर शीट भी दिया गया। रात भर उसने उसे पढ़ा और जमकर रटा। उसका एग्जाम सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल में था। एग्जाम में भी वही सवाल पूछे गए थे, जो उसे रात को रटवाए गए थे।

नीट परीक्षा मामले के सॉल्वर गैंग के गिरफ्तार सिकंदर दानापुर नगर परिषद में पदस्थापित था। समस्तीपुर का रहने वाला है।

आरोपियों ने स्वीकार किया है कि पांच मई को परीक्षा थी और पेपर चार मई को ही लीक हो गया था। अभ्यर्थियों से 30 से 32 लाख रुपये लिए गए थे। गिरफ्तार आरोपियों में सिकंदर का रिश्तेदार अनुराग यादव भी है। अनुराग को गेस्ट हाउस ठहराया गया था।

एनएचएआई ने कहा- हमारे पास कोई गेस्ट हाउस नहीं

एनएचएआई ने गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के नीट पेपर लीक मामले में किए गए दावे के बाद अपनी ओर से बयान जारी किया है। 

एनएचएआई ने इसमें कहा है कि ऐसी खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि नीट पेपर लीक मामले से संबंधित आरोपी पटना में एनएचएआई के गेस्ट हाउस में रुके थे।

एनएनएआई स्पष्ट करता है कि उसके पास पटना में कोई गेस्ट हाउस की सुविधा नहीं है। बता दें कि एनएचएआई का यह बयान पीआईबी पर जारी हुआ है। इसके साथ ही एनएचएआई ने भी इस बयान को अपने एक्स हैंडल पर भी साझा किया है।

यह भी पढ़ें: NEET Exam Paper Leak: नीट परीक्षा धांधली में 'बंगला' खोलेगा राज, समस्तीपुर के सिकंदर पर कसा शिकंजा; जांच हुई तेज

Devesh Chandra Thakur: यादव-मुस्लिम पर दिए बयान से पीछे हटे JDU सांसद, सियासी बवाल मचता देख मार दी 'पलटी'

Categories: Bihar News

Ardra Nakshatra 2024: बस 48 घंटे और... फिर बदल जाएगी सूर्यदेव की चाल, जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य!

June 20, 2024 - 2:35pm

जागरण संवाददाता, पटना। Ardra Nakshatra 2024 ग्रहों के राजा कहे जाने वाले भगवान सूर्यदेव 22 जून को नक्षत्र परिवर्तन करेंगे। इस दिन सूर्य देव आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, सूर्य के शुभ होने पर व्यक्ति का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है।

सूर्य के आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद अच्छी वर्षा के आसार हैं। धान की रोपनी करने वाले किसानों को लाभ मिलेगा। आद्रा नक्षत्र में भगवान सूर्य की पूजा करने के साथ भगवान इंद्र को खीर, दाल पुरी, आम, मिठाई का भोग लगाया जाता है।

इंद्र की पूजा करें, अच्छी होगी वर्षा!

महिलाएं गीत गाकर अपने पति, पुत्र व धन संपत्ति की कामना करती हैं। मान्यता है कि इस दिन इंद्र की पूजा करने से वर्षा अधिक होती है।

क्या कहते हैं ज्योतिष आचार्य?

ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, ज्येष्ठ शुक्ल पूर्णिमा 22 जून की सुबह 8.56 बजे सूर्य आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। 27 नक्षत्रों में आर्द्रा को जीवन दायिनी नक्षत्र कहा गया है। इससे धरती को नमी प्राप्त होती है।

यह नक्षत्र आकाश मंडल में मणि के समान दिखाई देता है। कृषि कार्य के लिए यह नक्षत्र शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2024: बिहार के इस जिले में 10 से 14 जुलाई तक चलेगी अग्निवीर की भर्ती, पढ़ें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- Bihar Famous Mango: क्या चंपारण के जर्दालु आम को मिलेगा GI Tag? डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने लगाई मुहर

Categories: Bihar News

Metro in Bihar: बिहार के 4 और जिलों में चलेगी मेट्रो, पढ़ लीजिए पूरी लिस्ट यहां; यात्रियों को होगी सुविधा

June 20, 2024 - 1:46pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Metro Train in Bihar: पटना शहर के बाद अब आने वाले दिनों में गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में भी मेट्रो का परिचालन संभव होगा। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई। आज की बैठक में 22 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।

अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने दी जानकारी

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने बताया कि गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में भी मेट्रो चल सके इसके लिए पहले फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होगी। इसके बाद डीपीआर बनेगा।

उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने राज्य के जितने परीक्षा आयोग हैं वे ऑन लाइन परीक्षा भी आयोजित कर सकेंगे। अभी तक बीपीएससी, कर्मचारी चयन या तकनीकी शिक्षा आयोग ऑफ लाइन परीक्षा लेते हैं। परीक्षा दो चरणों के होगी। मुख्य परीक्षा पटना या इसस आसपास होगी।

खेल क्लब स्थापना का प्रस्ताव स्वीकृत

Bihar News: मंत्रिमंडल ने एक अन्य प्रस्ताव पर विचार के बाद राज्य की सभी नगर और ग्रामीण पंचायत में एक एक खेल क्लब स्थापना का प्रस्ताव स्वीकृत किया है। हर क्लब में 100 लड़के लड़कियां मेंबर होंगे। इसके साथ ही सरकार पटना में बिहार राज्य आवास बोर्ड की जमीन पर बहुमंजिली इमारतें बनाने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है।

यह भवन गरीब बेघर लोगों को दिए जाएंगे। पहले चरण में साढ़े सात सौ आवास बनाए जाएंगे। मंत्रिमंडल ने कई विभागों में नई नौकरियों के लिए पदों का किया गया सृजन खेल विभाग में 98 समेत विभिन्न विभागों में 545 नए पदों के सृजन की कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। इसके साथ ही चना और मसूर की एमएसपी निर्धारण के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ को एकरारनामा का जिम्मा दिया है।

ये भी पढ़ें

Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेज

Tejashwi Yadav: 'इतना लंबा-लंबा फेंका कि खुद बाउंड्री के बाहर...', तेजस्वी पर BJP नेता के बयान से बवाल

Categories: Bihar News

NEET Exam Paper Leak: नीट परीक्षा धांधली में 'बंगला' खोलेगा राज, समस्तीपुर के सिकंदर पर कसा शिकंजा; जांच हुई तेज

June 20, 2024 - 1:07pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Neet Exam Paper Leak: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में गिरफ्तार परीक्षार्थियों को राजधानी के सरकारी निरीक्षण बंगले में ठहराए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। राजनीतिक बयानबाजी के अलावा पुलिस ने भी इस मामले की जांच तेज कर दी है। 

सिकंदर कुमार यादवेंदु पर संदेह

पुलिस की अब तक की जांच में इस बात की जानकारी मिली है कि परीक्षा से एक दिन चार मई को निलंबित जूनियर इंजीनियर सिकंदर कुमार यादवेंदु ने तीन-चार परीक्षार्थियों के लिए कमरा बुक कराया था। इसके लिए किसी वीआइपी नेता के करीबी से पैरवी किए जाने की भी बात सामने आ रही है।

फिर से सिकंदर को रिमांड पर ले सकती है पुलिस

पुलिस इस मामले को लेकर सिकंदर को फिर से रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है। दूसरी तरफ, पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किए गए साल्वर गिरोह के सदस्यों, परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के खातों की जांच भी की जा रही है।

नीट-यूजी की परीक्षा (NEET UG Exam) के आसपास बैंक खातों के ट्रांजेक्शन निकाले जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पेपर लीक में बड़ी मात्रा में नकद राशि के लेन-देन की बातें सामने आ रही हैं। इसके सबूत भी इकट्ठा किए जा रहे हैं।

कौन है सिकंदर, कुंडली आई सामने

Bihar News: नीट-यूजी पेपर लीक (NEET Paper Leak Case) मामले में गिरफ्तार आरोपित जल संसाधन विभाग से निलंबित जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो गांव के रहने वाले हैं।

साल्वर गैंग से जुड़े सिकंदर ने उत्तर रटकर परीक्षा देने वाले चार गिरफ्तार परीक्षार्थियों को पटना के एक सरकारी निरीक्षण भवन में ठहराया था।

मामले की जांच कर रही ईओयू ने जिले पुलिस से उनके आपराधिक इतिहास की मांग की थी। इसकी सूचना बुधवार को जिले से भेज दी गई। यहां उनके ऊपर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।

2016 में रोहतास (Rohtas News) में जेई रहते हुए सिकंदर नगर परिषद के अतिरिक्त प्रभार में एलईडी घोटाले (LED Scam) के मुख्य आरोपी रहे हैं। उन पर 2.92 करोड़ के घोटाले का आरोप लगा था। इस मामले में जेल भी जा चुके हैं।

सिकंदर इंटर-डिप्लोमा करने के बाद करने लगा था ठेकेदारी

आरोप है कि हसनपुर के परिदह गांव निवासी अपने साले के पुत्र अनुराग यादव को इस वर्ष नीट की परीक्षा का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया था। उसे परीक्षा में महज 185 अंक मिले।

ईओयू की टीम (EOU Team) फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बेटी ने नीट पास कर किया है एमबीबीएस जिले में मैट्रिक की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिकंदर रांची चले गए। इंटर व डिप्लोमा वहीं किया।

इसके बाद ठेकेदारी करने लगे। वर्ष 2012 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा पास कर जेई के पद पर तैनात हुए। इसके बाद अलग-अलग विभागों में कार्यरत रहे। सिकंदर की ससुराल हसनपुर के परिदह गांव में है।

उसकी पुत्री ने पूर्व में नीट की परीक्षा में सफलता हासिल कर एमबीबीएस (MBBS) किया है। उसकी शादी भी हो चुकी है। दो भाई, कम ही आते हैं गांव सिकंदर दो भाई हैं। भिखरंजन यादव उनसे बड़े हैं।

परिवार संयुक्त है। वे घर पर ही रहकर खेती करते हैं। चार-पांच बीघे जमीन है। घर भी ईंट-खपड़ा का है। गांव के शिक्षक सियाराम यादव कहते हैं कि हमलोग तो इस सूचना मात्र से हैरान हैं।

पढ़ने में था मेधावी सिकंदर

सिकंदर बचपन से ही मेधावी थे। बड़े भाई भिखरंजन यादव कहते हैं कि यदि उसके पास इतना पैसा होता तो हमलोग इसी खपड़े के मकान में तो रहते ही नहीं। जमीन भी इतनी कम नहीं रहती।

सिकंदर गांव से कम मतलब रखते हैं। यहां उनके हिस्से में सात-आठ बीघा जमीन है। वह पिछले वर्ष अंतिम बार परिवार में होने वाले एक मांगलिक कार्यक्रम में गांव आए थे।

ये भी पढ़ें

NEET Paper Leak मामले का तेजस्वी से लिंक? विजय सिन्हा ने कर दिया सबसे बड़ा दावा; बोले- मैं फिर से कह रहा हूं...

NEET-UG Paper Leak: नोटिस के बावजूद EOU ऑफिस नहीं पहुंचे नीट परीक्षार्थी, JE सिकंदर पर हो गया बड़ा एक्शन

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार में रद्द हुआ 65 प्रतिशत आरक्षण कानून, नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका

June 20, 2024 - 12:03pm

जागरण संवाददाता,पटना। Bihar News: पटना हाईकोर्ट ने गुरुवार को राज्य सरकार को बड़ा झटका देते हुए आरक्षण कानून में किए गए हालिया संशोधन की संवैधानिक वैधता को खारिज कर दिया है। वहीं सरकार के कानून को चुनौती देने वाली रिट याचिकाओं को स्वीकृति दे दी है।

मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन एवं न्यायाधीश हरीश कुमार की खंडपीठ ने विगत 11 मार्च को इस मामले पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे गुरुवार को सुनाया गया।

क्या था कानून

याचिका में राज्य सरकार द्वारा 21नवंबर,2023 को पारित कानून को चुनौती दी गई थी, जिसमें एससी, एसटी,ईबीसी व अन्य पिछड़े वर्गों को 65 फीसदी आरक्षण दिया गया है,जबकि सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए मात्र 35 फीसदी ही पदों पर सरकारी सेवा में दिया जा सकता है जिसमें ईडब्लूएस के लिए 10 फ़ीसदी आरक्षण भी शामिल है।

वहीं, अधिवक्ता दीनू कुमार ने पिछली सुनवाई में कोर्ट में दलील देते हुए कहा था कि सामान्य वर्ग में ईडब्ल्यूएस के लिए 10 फीसद आरक्षण रद्द करना भारतीय संविधान की धारा 14 और धारा 15(6)(b) के खिलाफ है। उन्होंने बताया था कि जातिगत सर्वेक्षण के बाद जातियों के अनुपातिक आधार पर आरक्षण का ये निर्णय लिया गया है, न कि सरकारी नौकरियों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व के आधार पर ये निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें

Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेज

Tejashwi Yadav: 'इतना लंबा-लंबा फेंका कि खुद बाउंड्री के बाहर...', तेजस्वी पर BJP नेता के बयान से बवाल

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून की डेट कंफर्म, इस तारीख से मूसलाधार बारिश का अलर्ट; पढ़ें मौसम का हाल

June 20, 2024 - 8:31am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather:  राजधानी समेत प्रदेश का दक्षिणी भाग बीते दो सप्ताह से भीषण गर्मी व (हीट वेव) की चपेट में है। ऐसे में जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। लेकिन अब राहत के संकेत हैं। दो से तीन दिन में मानसून की पहली बौछार के आसार है। 22 और 23 जून को मानसून की डेट लगभग फाइनल मानी जा रही है। 

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून को आगे बढ़ने को लेकर स्थितियां अनुकूल हुई हैं। इनके प्रभाव से अगले दो दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री गिरावट की संभावना है।

गुरुवार को पटना समेत दक्षिणी भागों में मौसम रहेगा गर्म

गुरुवार को पटना समेत दक्षिणी भागों में मौसम गर्म रहने की संभावना है। पटना सहित औरंगाबाद, गया, रोहतास, भभुआ, बक्सर, भोजपुर, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, लखीसराय, शेखपुरा व नवादा में गर्म व आर्द्र दिन रहने की संभावना है।

बिहार के उत्तरी भागों में गरज के साथ आंधी-पानी के आसार

Bihar News: जबकि, उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ आंधी-पानी के आसार है। अररिया, किशनगंज, सुपौल और मधुबनी में भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बादलों की आवाजाही बने होने के साथ तेज हवा का प्रवाह होने के आसार है। मौसम में आने वाले बदलाव के कारण पटना सहित दक्षिणी भागों के तापमान में आंशिक गिरावट की संभावना है।

बुधवार को पटना समेत 15 जिलों में लू का प्रभाव रहा

बुधवार को पटना सहित 15 जिलों में (हीट वेव) लू का प्रभाव रहा। पटना के अधिकतम तापमान में 4.7 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 42.8 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद जिला सबसे गर्म रहा। यहां के अधिकतम तापमान में सामान्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई। उत्तरी भागों के किशनगंज, अररिया, रोहतास, सुपौल के अलग-अलग स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। 

ये भी पढ़ें

Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेज

Tejashwi Yadav: 'इतना लंबा-लंबा फेंका कि खुद बाउंड्री के बाहर...', तेजस्वी पर BJP नेता के बयान से बवाल 

Categories: Bihar News

'नीतीश कुमार की वजह से PM Modi...', बिहार की सियासत में फिर उबाल; इस कद्दावर नेता ने कह डाली बवाल मचाने वाली बात

June 19, 2024 - 10:27pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi केंद्र में राजग सरकार (NDA Government) के गठन के बाद बिहार आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की यात्रा को लेकर राजद (RJD) ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां के लोगों को फिर निराश किया है। उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री बिहार को कोई उपहार देंगे, लेकिन वे बिना उपहार दिए लौट गए।

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बुधवार को मोदी की यात्रा के बाद कहा कि प्रधानमंत्री मोदी नालंदा विश्वविद्यालय परिसर का उद्घाटन करने राजगीर आए थे। यह विश्वविद्यालय राजद के समर्थन वाली केंद्र की यूपीए सरकार की देन है।

विश्वविद्यालय के लिए कोई विशेष पैकेज देने की बात नहीं कही- राजद

Bihar News यूपीए सरकार के समय हीं संसद द्वारा 2010 में पारित नालंदा विश्वविद्यालय विशेष अधिनियम के द्वारा इसकी स्थापना की गई है। पर प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में एक बार भी इसका उल्लेख नहीं किया और न ही इस विश्वविद्यालय के लिए कोई विशेष पैकेज देने की बात कही।

मुख्यमंत्री मंच पर मजबूरी में पीएम के समक्ष बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, विशेष पैकेज और पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय बनाने की मांग अब नहीं करते। जबकि, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के सहयोग की वजह से ही मोदी पीएम बने हैं। उनके इस बर्ताव से बिहार की उम्मीदों को एक बार फिर झटका लगा है।

यह भी पढ़ें-

NEET Paper Leak मामले का तेजस्वी से लिंक? विजय सिन्हा ने कर दिया सबसे बड़ा दावा; बोले- मैं फिर से कह रहा हूं...

Hemant Soren Case : जिस केस में हेमंत सोरेन की हुई गिरफ्तारी, उसमें आया बड़ा अपडेट; इस कार्रवाई से और बढ़ी मुश्किल

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार की JDU में खटपट! मुसलमानों और यादवों के वोट पर छिड़ गई जुबानी 'जंग'

June 19, 2024 - 9:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व सांसद एवं जदयू के नेता डॉ. अशफाक करीम ने कहा है कि मुसलमानों के अलावा कुछ अन्य जातियों का निजी काम न करने की घोषणा करने वाले जदयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को अपने कहे के लिए माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो अगले विधानसभा चुनाव में जदयू को नुकसान होगा।

बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर अच्छे आदमी हैं। विधान परिषद के सभापति जैसे उच्च पद पर रहे हैं, लेकिन मुसलमानों और यादवों का निजी काम न करने की बात कह कर उन्होंने एक बड़ी आबादी को दुखी कर दिया है।

'जदयू को मुसलमानों का 20 प्रतिशत से अधिक वोट मिला'

करीम ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ सीतामढ़ी गए थे। हम कह रहे हैं कि वहां जदयू उम्मीदवार को मुसलमानों का 20 प्रतिशत से अधिक वोट मिला। अगर मुसलमानों का वोट नहीं मिलता तो देवेश को कठिनाई होती।

'मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के लिए काम किया है'

लोकसभा चुनाव में बेटिकट होने के बाद राजद से जदयू में आए अशफाक करीम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी वर्गों के लिए काम किया है। मुसलमानों के लिए मुख्यमंत्री ने जितना काम किया है, उसका प्रचार नहीं हुआ है।

करीम ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि बिहार विधानसभा के चुनाव में जदयू को मुसलमानों का बहुत वोट मिलेगा। यह 70 प्रतिशत से अधिक हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव करने जा रहे बड़ा एलान, मीसा भारती को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार को अचानक क्या हुआ? PM Modi का पकड़ लिया हाथ और फिर देखने लगे...

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak मामले का तेजस्वी से लिंक? विजय सिन्हा ने कर दिया सबसे बड़ा दावा; बोले- मैं फिर से कह रहा हूं...

June 19, 2024 - 9:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi नीट परीक्षा प्रश्न-पत्र लीक (NEET Exam Paper Leak) कराने के आरोपित व जेल में बंद सिकंदर प्रसाद यादवेंदु के स्वजनों को एनएचएआई के गेस्ट हाउस में ठहराने से संबंधित प्रकरण की जांच होगी।

उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने पूरे प्ररकण में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को जांच का दायित्व दिया है। सिन्हा के पास पथ निर्माण विभाग का भी दायित्व है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) के अलावा विभाग के अन्य गेस्ट हाउस में पिछले एक वर्ष में कौन-कौन व्यक्ति कहां-कहां रुका व इसके लिए किसकी अनुमति रही, इन सारी बिंदुओं पर भी जांच के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्यय अमृत को निर्देश दिया गया है कि इन समस्त बिंदुओं पर सही सूचनाएं जुटाकर वे अविलंब अपनी जांच रिपोर्ट सौंपे। एनएचएआई व पथ निर्माण विभाग के सभी अतिथि गृहों के आवंटन की जांच होगी और कोताही करने वालों पर उचित कार्रवाई होगी। उन्हें बचाने-छुपाने वाले अफसर भी नहीं बख्शे जाएंगे।

विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव का लिया नाम

Bihar News विजय सिन्हा ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Yadav) के निजी सचिव प्रीतम ने यादवेंदु के स्वजनों के लिए गेस्ट हाउस का कमरा बुक कराया था। मैं बार-बार कहता रहा हूं और एक बार फिर कह रहा हूं कि राजद की मानसिकता ही भ्रष्टाचार, परिवारवाद एवं घोटाले की रही है।

उल्लेखनीय है कि नीट परीक्षा मामले में एनएचएआई के गेस्ट हाउस में छात्रों के ठहराने में एक मंत्री का नाम सामने आ रहा है। वहां ठहरे छात्र अनुराग यादव के नाम के आगे ब्रैकेट में ‘मंत्रीजी’ लिखा हुआ था।

‘मंत्रीजी’ के पत्र की चर्चा सामने आने के बाद विजय सिन्हा ने बड़ा दावा भी किया है। उन्होंने कहा है कि साल्वर गैंग के तार राजद से जुड़े हुए हैं। जो लोग पकड़े गए, वे तेजस्वी यादव से जुड़े हैं। अपराधियों को संरक्षण देना राजद की मानसिकता में है।

यह भी पढ़ें-

Hemant Soren Case : जिस केस में हेमंत सोरेन की हुई गिरफ्तारी, उसमें आया बड़ा अपडेट; इस कार्रवाई से और बढ़ी मुश्किल

Rupauli By Election: बीमा भारती के खिलाफ नीतीश ने सेट कर दी फील्डिंग, JDU कैंडिडेट के लिए अपने खास मंत्री को उतारा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: लालू यादव करने जा रहे बड़ा एलान, मीसा भारती को मिल सकती है अहम जिम्मेदारी

June 19, 2024 - 9:42pm

राज्य ब्यूरो, पटना। RJD Patna Meeting राष्ट्रीय जनता दल की संगठनात्मक बैठक 20 और 21 जून को पटना में बुलाई गई है। इस बैठक में संसदीय दल के नेता पर विचार भी होगा। बैठक की जानकारी पार्टी की ओर से सभी पदाधिकारियों को भेज दी गई है।

बैठक में पार्टी के सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, चुनाव प्रभारी के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

मीसा भारती को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी!

पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में संसदीय दल के नेता पर भी मंथन होगा। चर्चा है कि पार्टी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव जीतने वाली मीसा भारती (Misa Bharti) को संसदीय दल का नेता मनोनीत किया जा सकता है।

लालू यादव करेंगे अंतिम निर्णय

हालांकि, अंतिम निर्णय लालू प्रसाद (Lalu Yadav) को करना है। संगठनात्मक बैठक में पार्टी के विस्तार, सदस्यता अभियान के साथ ही अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा संभावित है।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: चिराग पासवान पर लट्टू हुई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खुलेआम में कह दी दिल की बात; VIDEO VIRAL

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: 'मैं किसी भी कीमत पर...', बीमा भारती की राह में रोड़ा बने पप्पू, कांग्रेस को दे दी नसीहत

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: चिराग पासवान पर लट्टू हुई ये भोजपुरी एक्ट्रेस, खुलेआम में कह दी दिल की बात; VIDEO VIRAL

June 19, 2024 - 9:17pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Nisha Dubey Chirag Paswan हाजीपुर के नवनिर्वाचित सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। जिस दिन से उन्होंने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली है, तभी से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया हैंडल पर तो चिराग को 'नेशनल क्रश' तक बताया जाने लगा है।

वहीं, अब एक भोजपुरी एक्ट्रेस निशा दूबे (Bhojpuri Actress Nisha Dubey) ने चिराग पासवान की एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। इसमें चिराग पासवान दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय मंत्री के रूप में शपत लेते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, वीडियो क्लिप में निशा दूबे भी नजर आ रही हैं।

निशा दूबे ने (Nisha Dubey Chirag Paswan Video) चिराग का वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- "यार ये बंदा इतना क्यूट क्यों है"। निशा दुब ने वीडियो में चिराग पासवान को भी टैग किया। इस वीडियो को 4 दिन पहले शेयर किया गया था, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर 29 हजार से ज्यादा लाइक्स भी हैं। वहीं, तरह-तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Nisha Dubey (@nishadubey499)

इतना पॉपुलर क्यों हो रहे चिराग पासवान?

दरअसल, राजनीति में आने से पहले चिराग पासवान एक्टर बनने के लिए बॉलीवुड गए थे। चिराग पासवान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ भी एक फिल्म की थी। हालांकि, वह नहीं चली।

चिराग का सिक्का बॉलीवुड में नहीं चला और वापस बिहार आ गए। बिहार आकर उन्होंने अपने पिता रामविलास पासवान के साथ राजनीति शुरू की। अब वह हाजीपुर से सांसद हैं और मोदी कैबिनेट में मंत्री हैं।

सोशल मीडिया पर चिराग का क्रेज

आपको बता दें कि चिराग पासवान इंस्टाग्राम (Chirag Paswan Instagram) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। चिराग की फिटनेस को लेकर भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चाएं होती हैं। चिराग के इंस्टाग्राम हैंडल पर करीब 4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

उन्होंने 2 हजार से ज्यादा पोस्ट भी किए हैं। चिराग एक्स और फेसबुक पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। सोशल मीडिया पर चिराग पासवान के बीयर्ड लुक को लेकर भी काफी चिट-चैट होती है।

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: 'मैं किसी भी कीमत पर...', बीमा भारती की राह में रोड़ा बने पप्पू, कांग्रेस को दे दी नसीहत

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: रुपौली से विधानसभा उप चुनाव लड़ेंगे लालू प्रसाद यादव, बीमा भारती और कलाधर से होगी टक्कर

Categories: Bihar News

Patna Metro Route: मानसून से पहले तेज होगा मेट्रो का काम, पटना यूनिवर्सिटी के पास जल्द लॉन्च होगी टीबीएम-2

June 19, 2024 - 8:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna Metro Update मानसून के आगमन से पहले पटना मेट्रो के काम में तेजी लाई जाएगी। पटना विश्वविद्यालय से गांधी मैदान तक दोहरी मेट्रो सुरंग की खोदाई के लिए जल्द ही दूसरी टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम-2) को भी जल्द लॉन्च किया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) के सलाहकार (विशेष कार्य) दलजीत सिंह ने बुधवार को पटना मेट्रो के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिए। सभी स्टेशन पर प्री-मानसून तैयारियों को शुरू करने का भी निर्देश भी दिया गया।

मेट्रो अधिकारियों के दल ने मलाही पकड़ी, भूतनाथ रोड, आइएसबीटी डिपो, बिहार संग्रहालय, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विश्वविद्यालय और मोइनुल हक स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर चल रहे सिविल, इलेक्ट्रिकल और ट्रैक संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया।

दलजीत सिंह ने मलाही पकड़ी साइट पर अतिक्रमण की समस्या को जल्द हटाकर पियर के कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। भूतनाथ, जीरो माइल तथा आइएसबीटी डिपो मेट्रो स्टेशन के आसपास के फुटपाथ को ठीक करने, लिफ्ट के लिए एक्सेस रैम्प जल्द बनाने और सभी स्टेशनों के प्रवेश और निकास द्वार तथा फिनिशिंग काम को पूरा करने का निर्देश दिया गया।

मेट्रो डिपो में लाइट और आरएसएस काम जल्द होगा पूरा

मेट्रो अधिकारियों ने आइएसबीटी डिपो के पास चल रहे मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा। डिपो में मानसून के हाईमास्ट लाइट लगाने और आरएसएस के काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। बिहार संग्रहालय के निर्माण में लगी एजेंसी को बारिश से पहले रूफ स्लैब निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया।

आकाशवाणी मेट्रो स्टेशन के पास सड़क को दुरुस्त करने को कहा गया ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी न हो। पीएमसीएच स्टेशन में मेट्रो निर्माण क्षेत्रों की बैरिकेडिंग कर प्रवेश और निकास द्वार चिह्नित करने को कहा गया। उन्होंने मेट्रो के स्टाफ एवं कामगारों के लिए साइट पर उपलब्ध सुविधाएं जैसे बाथरूम, रेस्ट एरिया, कैंटीन आदि का भी निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें- GST Return Filing: अब घर बैठे दाखिल करें जीएसटी-आर 1 रिटर्न, इस नंबर पर करना होगा SMS; पढ़ें पूरा प्रोसेस

ये भी पढ़ें- Bihar Sand Mining: एक्शन में नीतीश सरकार, नदियों से बंद किया बालू का खनन; अधिकारियों को दिए ये ऑर्डर

Categories: Bihar News

Bihar Politics: रुपौली से विधानसभा उप चुनाव लड़ेंगे लालू प्रसाद यादव, बीमा भारती और कलाधर से होगी टक्कर

June 19, 2024 - 8:05pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Rupauli By-Election 2024 राज्य में रुपौली विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए बुधवार तक छह अभ्यर्थियों ने नामांकन नहीं किया। इसमें निर्दलीय लालू प्रसाद यादव (यह राजद सुप्रीमो नहीं हैं) के अलावा जदयू से कलाधर प्रसाद मंडल, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी से चंद्रदीप सिंह, राजद से बीमा भारती एवं निर्दलीय अरविंद कुमार सिंह पर्चा भरा है।

इस सीट पर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून है। यह सीट जदयू छोड़ने के बाद पूर्व विधायक बीमा भारती के त्यागपत्र से रिक्त हुई है।

इस सीट पर नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून है। 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा जबकि मतगणना 13 जुलाई को होगी।

बीमा भारती ने दाखिल किया नामांकन

रुपौली उप चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल से बीमा भारती ने नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद बीमा भारती ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जितनी साजिश कर ले रूपौली की जनता के दिल से उसे बाहर नहीं कर सकती है। इस बार भी पूर्व की भांति जनता का आशीर्वाद उन्हें मिलेगा।

कलाधर प्रसाद मंडल भी दाखिल कर चुके नामांकन

जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी कलाधर प्रसाद मंडल ने मंगलवार को रुपौली उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी ने उनपर जो विश्वास जताया है, उस पर वे जरूर खरा उतरेंगे।

कलाधर ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति यहां के लोगों में जो प्यार है, उनका समर्थन जरूर मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि यहां से जीतकर वे नीतीश कुमार के सपनों को साकार करेंगे।

ये भी पढ़ें- Rupauli By-Election 2024: राजद से बीमा भारती ने दाखिल किया नामांकन पत्र, JDU के कलाधर मंडल से होगा मुकाबला

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'हम प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करते हैं कि...', अब नीतीश कुमार ने PM से क्या मांग लिया?

Categories: Bihar News

इधर नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन, उधर I.N.D.I.A के साथी दल ने पीएम मोदी से कर दी बड़ी मांग; हलचल तेज

June 19, 2024 - 6:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi भाकपा माले (CPI-ML) के नेता भी लगातार एनडीए सरकार पर हमला बोल रहे हैं। आज पीएम मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन किया। इस बीच, भाकपा-माले के एक नेता सीधे पीएम मोदी से ऐसी मांग कर दी है, जिससे बिहार में सियासत तेज हो गई है।

भाकपा माले के राज्य सचिव कुलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दें। यह राज्य की जनता की बरसों पुरानी मांग है।

प्रधानमंत्री नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University) के कार्यक्रम में आए। यह तो ठीक है, लेकिन उन्हें यह बताना चाहिए कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर वे चुप क्यों हैं? कुणाल ने कहा कि जिस राज्य के 34 प्रतिशत परिवार छह हजार रुपये से कम मासिक आमदनी पर जिंदा हों, उसे हर हाल में विशेष राज्य का दर्जा (Bihar Special Status) मिलना ही चाहिए।

उन्होंने कहा कि कभी नीतीश कुमार इस मसले को लेकर आक्रमक हुआ करते थे, लेकिन आज जब उनके पास मौका आया तब उन्होंने नरेन्द्र मोदी के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया है और विशेष राज्य के दर्जे के सवाल से कन्नी काट ली है।

मुजफ्फरपुर में महिला कर्मियों के साथ यौन उत्पीड़न की जांच हो : माले

Bihar News भाकपा माले ने मुजफ्फरपुर में एक चिट फंड कंपनी की महिला कर्मियों के साथ यौन उत्पीड़न मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग राज्य सरकार से की है।

माले की विधान पार्षद शशि यादव, विधायक संदीप सौरभ, मुजफ्फरपुर के जिला सचिव कृष्ण मोहन, खेतिहर ग्रामीण मजदूर सभा के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी, इंसाफ मंच के सूरज सिंह ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन में दोषियों पर राजनीतिक एवं प्रशासनिक संरक्षण देने का आरोप लगाया। माले नेताओं ने कहा कि जांच के दायरे में राजनीतिक संरक्षण व प्रशासनिक मिलीभगत को भी लाया जाना चाहिए।

ऐपवा की राज्य सचिव अनीता सिन्हा, आईसा के सचिव सबीर कुमार व अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने कहा कि रोजगार के नाम पर बड़ी संख्या में लड़कियों को झांसा देकर नेटवर्किंग कंपनी से जोड़ने और उनके साथ मारपीट तथा यौन उत्पीड़न करने का मामला बेहद गंभीर है। इसमें स्थानीय थाना की भूमिका बेहद शर्मनाक रही है जिसने पीड़ित महिला का केस दर्ज करने से मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें-

Pappu Yadav : पूर्णिया में चल रहा बड़ा 'खेल', पप्पू यादव ने इस बात से सबको चौंकाया; अब क्या होगा नीतीश का रिएक्शन?

Nitish Kumar के राज में किसानों के लिए होने जा रहा अब तक का सबसे बड़ा काम, खटाखट बढ़ जाएगी इनकम; पढ़ें डिटेल

Categories: Bihar News

Bihar Sand Mining: एक्शन में नीतीश सरकार, नदियों से बंद किया बालू का खनन; अधिकारियों को दिए ये ऑर्डर

June 19, 2024 - 6:46pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Sand Mining प्रदेश की नदियों से बालू के खनन पर सरकार ने मानसून को देखते हुए खनन करने पर रोक लगा दी है। इस बार नदियों से बालू खनन पर रोक थोड़ा पहले लगाई गई है। खान एवं भू-तत्व विभाग के निदेशक नैय्यर इकबाल ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के मुताबिक, नदियों से खनन पर रोक 15 जून की मध्य रात्रि से लेकर 15 अक्टूबर 2024 तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान किसी भी नदियों से खनन नहीं किया जा सकेगा।

अधिकारियों को दिए गए अहम निर्देश

निदेशक खान एवं भू-तत्व ने सरकारी खनन पर रोक के दौरान अवैध खनन न हो इसके लिए सभी जिलों के डीएम, एसएसपी और एसपी को एक पत्र भी भेजा है। जिसमें नदियों से खनन पर रोक के आदेश का हवाला देकर कहा गया है कि मानसून अवधि में नदियों से खनन बंद रहेगा।

बालू माफिया पर रहेगी नजर

आशंका है कि इस दौरान बालू माफिया सक्रिय हो सकते हैं और अवैध खनन के प्रयास करेंगे। प्रशासनिक पदाधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे बंदोबस्त बालू घाटों की नियमित निगरानी सुनिश्चित कराएं, ताकि नदियों से अवैध खनन किसी भी हाल में न होने पाए।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'हम प्रधानमंत्री मोदी से आग्रह करते हैं कि...', अब नीतीश कुमार ने PM से क्या मांग लिया?

ये भी पढ़ें- KK Pathak: आखिर क्या चाहते हैं केके पाठक? अब तक ज्वाइन नहीं किया नया विभाग; अपनी नेम प्लेट भी हटवाई

Categories: Bihar News

KK Pathak: आखिर क्या चाहते हैं केके पाठक? अब तक ज्वाइन नहीं किया नया विभाग; अपनी नेम प्लेट भी हटवाई

June 19, 2024 - 6:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। KK Pathak News राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में पदभार ग्रहण किए बिना भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी केके पाठक चर्चा में आ गए हैं। यह चर्चा उनके पदभार ग्रहण करने को लेकर है- पदभार ग्रहण करेंगे या नहीं।

राज्य सरकार ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक का तबादला 13 जून को शिक्षा से राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कर दिया था। उस समय पाठक अवकाश पर चल रहे थे।

विभाग की ओर अपर मुख्य सचिव के कक्ष के बाहर उनका नेम प्लेट लगा दिया। एक नेम प्लेट सर्वेक्षण संस्थान स्थित अपर मुख्य सचिव के कक्ष के बाहर भी लगाया गया। इसके अलावा विभाग के वेबसाइट पर भी पाठक का नाम फोटो के साथ दे दिया गया।

'मेरे सहमति के बिना...'

सूत्रों ने बताया कि केके पाठक ने आपत्ति की कि बिना उनकी सहमति से नेम प्लेट क्यों लगाया गया। उनकी आपत्ति के बाद कक्ष के बाहर का नेम प्लेट हटा दिया गया है। वेबसाइट पर भी उनका नाम नहीं है।

इसपर विभागीय सचिव जय सिंह का नाम है। शिक्षा विभाग में रहने के दौरान ही केके पाठक अवकाश पर चले गए थे। उस समय अवकाश की अवधि 24 जून तक बताई गई थी। अवकाश अवधि में ही पाठक का तबादला किया गया।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चुनावी दहलीज पर उड़े खून के छींटे, रेड जोन में पहुंची लालू की कैंडिडेट बीमा भारती

ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षा विभाग से हटाए गए केके पाठक, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला; इस IAS को मिला जिम्मा

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar