Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 15 min 50 sec ago

Lalan Singh: तेजस्वी के 'यादवों को गोली मारने' वाले बयान पर तिलमिलाए ललन, गुस्से में सुना दी खरी-खोटी

June 14, 2024 - 4:53pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Lalan Singh On Tejashwi Yadav केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मुंगर के सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह शुक्रवार को दिल्ली से पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जोर-शोर से स्वागत किया।

वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला।

दरअसल, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बयान जारी कर कहा है कि नीतीश के राज में यादवों को टारगेट कर गोली मारी जा रही है। उनके बयान पर बिहार में सियासी पारा हाई है। ललन सिंह से जब इसपर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी के बयान का जवाब आप तेजस्वी से ही ले लीजिए।

#WATCH पटना: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने कहा, "जो भी जिम्मेदारी मिली है उसका हम निष्ठापूर्वक निर्वहन करेंगे... हम पूरी तरह संतुष्ट हैं..." pic.twitter.com/L2z7nSWdfO

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2024 'तेजस्वी के पास कोई काम नहीं...'

ललन सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव के पास कोई नहीं है। घंटनाएं होती हैं, लेकिन जो भी अंजाम देगा वो जेल जरूर जाएगा। उन्होंने कहा कि इसे किसी भी जाति से जोड़कर देखे जाने की जरूरत नहीं है। ललन सिंह बोले, तेजस्वी यादव फालतू की बातें कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिलाई के भाग्य से छींका नहीं टूटता।

'हम भी केंद्रीय मंत्री बने हैं...'

मीडिया ने केंद्रीय मंत्री बनने पर को लेकर भी ललन सिंह से सवाल पूछा। इस पर ललन सिंह ने कहा कि कहीं भी मंत्री बने केंद्र में बने या फिर राज्य में काम करने के लिए ही बनते हैं। उन्होंने कहा, "हम भी केंद्रीय मंत्री बने हैं काम करेंगे। जो भी जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी निष्ठापूर्वक निभाएंगे"।

ये भी पढ़ें- Shambhavi Choudhary: ओ माय गॉड! शांभवी चौधरी को इस बूथ पर मिले सिर्फ 10 वोट, नित्यानंद के साथ भी हुआ 'खेला'

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar का आवास और अंदर 10 मंत्री, मीटिंग में सीनियर अफसर भी मौजूद; सबको मिल गया 'ऑर्डर'

Categories: Bihar News

JoSAA Counselling 2024 : लॉक के बाद भी च्वाइस में कर सकेंगे संशोधन, इन 59,917 सीटों पर नामांकन के लिए होगी काउंसलिंग

June 14, 2024 - 3:46pm

जागरण संवाददाता, पटना। संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) आइआइटी, एनआइटी, ट्रीपल आइटी सहित 100 से अधिक तकनीकी संस्थानों में नामांकन के लिए रजिट्रेशन स्वीकार कर रहा है।

जोसा ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी पोर्टल में च्वाइस लॉक करने के बाद उसमें संशोधन की आवश्यकता समझते हैं, तो उन्हें अवसर प्रदान किया जाएगा।

अभ्यर्थी को इसके लिए सबसे पहले पोर्टल में अनलॉक करने का अनुरोध सबमिट करना होगा। पंजीकृत मोबाइल और ईमेल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसका उपयोग कर च्वाइस को संशोधित कर पाएंगे। यह च्वाइस फिलिंग की अंतिम तिथि तक अनिवार्य रूप से संपन्न कर लेना होगा।

यदि कोई अभ्यर्थी च्वाइस फिल कर लाक नहीं किए हैं, तो अंतिम समय सीमा में वह स्वत: लॉक हो जाएगा। इसमें संशोधन का अवसर नहीं मिलेगा।

आईआईटी पटना के डीन एकेडमिक प्रो. एके ठाकुर के अनुसार, अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पूर्व जोसा का बिजनेस रूल्स को अच्छी तरह समझ लें।

किसी तरह की त्रुटि होने पर हेल्प डेस्क की सहायता भी ले सकते हैं। पिछले कुछ वर्षों की ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक का आकलन कर अधिक से अधिक च्वाइस सबमिट करना बेहतर होगा।

नौ IIT व 16 NIT ने ब्रांच चेंज का विकल्प किया बंद

पहले वर्ष के प्रदर्शन के आधार पर ब्रांच अपग्रेडेशन के विकल्प को 23 में से नौ आइआइटी तथा पटना सहित 16 एनआइटी ने सत्र 2024-25 में नामांकित विद्यार्थियों के लिए प्रभावी नहीं करेगा।

आइआइटी मुंबई, मद्रास, खड़गपुर, हैदराबाद, जम्मू, मंडी, भुवनेश्वर, धारवाड़ और आइआइटी धनबाद ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके यहां ब्रांच अपग्रेडेशन के विकल्प बंद कर दिया गया है।

एनआइटी में पटना, जयपुर, इलाहाबाद, कालीकट, दिल्ली, हमीरपुर, सूरतकल, नागालैंड, पुड्डूचेरी, रायपुर, कुरूक्षेत्र, राउकेला, तिरूचिरापल्ली, वारंगल, सूरत और आंध्रप्रदेश अपग्रेडेशन विकल्प को बंद कर दिया है।

हर वर्ष बड़ी संख्या में विद्यार्थी शीर्ष आइआइटी-एनआइटी की कोर ब्रांच में पढ़ाई का सपना पहले वर्ष की मेहनत से साकार कर पाते हैं। अब इन संस्थानों में ऐसा संभव नहीं हो पाएगा।

59,917 सीटों पर नामांकन के लिए होगी काउंसलिंग

जेईई एडवांस और मेन की रैंक पर इस वर्ष 59 हजार 917 सीटों पर काउंसलिंग का आयोजन जोसा संचालित करेगा। इसमें 23 आइआइटी के 17 हजार 740, 32 एनआइटी की 24 हजार 229, 26 ट्रिपल आइटी की आठ हजार 546, 40 जीएफटीआइ की नौ हजार 402 सीटों पर नामांकन होना है।

2023 की तुलना में इस बार आइआइटी में 355, एनआइटी में 275, ट्रिपलआइटी में 800, जीएफटीआइ में 1335 सीटें की वृद्धि हुई है।

जोसा पिछले साल की तुलना में 2765 अधिक सीटों पर रजिस्ट्रेशन स्वीकार कर रहा है। जेईई मेन और एडवांस क्वॉलीफाई अभ्यर्थी इस वर्ष 121 कॉलेजों की 865 ब्रांचेंज में नामांकन के लिए 18 जून तक रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 'रोंगटे खड़े हो जाते हैं...', जीतन राम मांझी ने दिखाया आईना, तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के

'बिहार में यादव समाज को...', तेजस्वी यादव के बयान से सियासी भूचाल; अब क्या करेगी BJP और जेडीयू

Categories: Bihar News

Nitish Kumar का आवास और अंदर 10 मंत्री, मीटिंग में सीनियर अफसर भी मौजूद; सबको मिल गया 'ऑर्डर'

June 14, 2024 - 3:44pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Nitish Kumar News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में कई विभागों के आला अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस क्रम में उन्होंने यह निर्देश दिया कि जो काम बच गए हैं उनकी प्राथमिकता तय कर उसे तेजी से पूरा करें।

मुख्यमंत्री ने यह हिदायत दी कि लोगों की समस्याओं का समाधान पूरी संवेदनशीलता व पारदर्शिता के साथ किया जाए। मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने विभिन्न विभागों के कार्यों की अद्यतन स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री की बैठक मे एक प्रेजेंटेशन दिया।

कृषि, बिजली, सिंचाई व सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं का लिया अपडेट

मुख्यमंत्री ने कहा कि सात निश्चय-2 के तहत जो भी काम बचे हुए हैं उस काम को तेजी से पूरा करें। सभी जगहों पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। हर घर नल का जल का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो तथा इसके अनुरक्षण का ठीक ढंग से हो इसका ध्यान रखा जाए। हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए जो कार्य योजना बनी है उसका काम जल्दी से पूरा किया जाए ताकि कृषि कार्य में सुविधा हो।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान यह भी निर्देश दिया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने तथा कृषि फीडर के कनेक्शन के काम को तेजी से पूरा करें। सभी जिलों में उद्योगों की स्थापना की बात कही।

स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी को मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया कि गांव-गांव तक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में काम करें। वहीं खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में उन्होंने कहा कि इन्हें पंचायत स्तर तक सुविधाएं मिलनी चाहिए।

उप मु्ख्यमंत्री सहित कई विभागों के मंत्री व आला अधिकारी रहे मौजूद

मुख्यमंत्री की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, नीरज कुमार सिंह, नीतीश मिश्रा, नितीन नवीन, रत्नेश सदा, सुरेंद्र मेहता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार। डीजीपी आरएस भट्टी, विकाल आयुक्त चैतन्य प्रसाद, मुख्य मंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ, गृह, स्वास्थ्य व पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य. सचिव प्रत्यय अमृत, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार व कई अन्य आला अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Rupauli By Election 2024: नीतीश कुमार ने फाइनल किया रूपौली उप चुनाव का कैंडिडेट, इस कद्दावर नेता को मिला टिकट

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: उधर दिल्ली में PM Modi का डंका! इधर बिहार में सता रहा 'खेले' का डर; 30% विधानसभा सीटों पर...

Categories: Bihar News

Rupauli By Election 2024: नीतीश कुमार ने फाइनल किया रूपौली उप चुनाव का कैंडिडेट, इस कद्दावर नेता को मिला टिकट

June 14, 2024 - 3:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Rupauli By Election JDU Candidate पूर्णिया के रूपौली विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में कलाधर प्रसाद मंडल जदयू के प्रत्याशी होंगे। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व मंत्री लेशी सिंह ने शुक्रवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

रूपौली से जदयू विधायक बीमा भारती ने इस्तीफा देकर राजद की टिकट पर पूर्णिया से चुनाव लड़ा था। इसके बाद रूपौली विधानसभा की सीट पर उप चुनाव कराने की स्थिति आ गयी। अगले महीने की 10 तारीख को रुपौली में उप चुनाव है।

'रूपौली जदयू की सीट रही है...'

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि रूपौली जदयू की सीट रही है। कलाधर एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल का चयन किया है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किन परिस्थितियों में रूपौली में उप चुनाव हो रहा है यह सभी को पता है। कलाधर मंडल की पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा रही है और जदयू के लिए वह सक्रिय रहे हैं।

'ऐसी कोई बात नहीं है'

जदयू प्रदेश अध्यक्ष से यह सवाल किया गया कि भाजपा की तरह से यह आवाज उठ रही कि लोकसभा चुनाव में जदयू का वोट भाजपा को ट्रांसफर नहीं हुआ तो उन्होंने कहा कि कोई अगर व्यक्तिगत रूप से इस तरह की बात कर रहे तो हम उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। ऐसी कोई बात नहीं है। जदयू अपने स्तर से इसकी समीक्षा करेगा। इसके बाद जरूरत हुई तो एनडीए के स्तर पर इसकी समीक्षा होगी।

उन्होंने कहा कि जो लोग यह कह रहे कि जदयू टूट जाएगा उन्हें लोकसभा चुनाव के परिणाम ने जवाब दे दिया है। हमलोग को आम चुनाव में अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गए। संवाददाता सम्मेलन में विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, ललन सर्राफ व पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा भी मौजूद थे।

रूपौली में उप चुनाव के लिए आज से नामांकन

रूपौली विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह सीट बीमा भारती के त्यागपत्र से रिक्त हुई है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 जून निर्धारित की गई है।

नामांकन पत्रों की जांच 24 जून को होगी, जबकि प्रत्याशियों की नाम वापसी की अंतिम तिथि 26 जून निर्धारित की गई है। 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा और मतगणना 13 जुलाई को होगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: उधर दिल्ली में PM Modi का डंका! इधर बिहार में सता रहा 'खेले' का डर; 30% विधानसभा सीटों पर...

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने PM Modi के पैर छूकर...', अब ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर; 'इज्जत' तक पहुंची बात

Categories: Bihar News

Bihar Bijli: बिहार में बिजली की खपत का टूटा रिकॉर्ड, किल्लत दूर करने के लिए नेपाल से आएगी बिजली

June 14, 2024 - 3:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भीषण गर्मी ने दिन में बिहार में बिजली की खपत का रिकार्ड बना दिया है। दो दिन पहले दिन में बिजली की खपत 7060 मेगावाट रही जो अब तक की रिकार्ड खपत है। पिछली बार यह 5500 मेगावाट था।

बिजली कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने इस बढ़ी खपत को केंद्र में रख उलब्धता की पूरी व्यवस्था है। हम 9079 मेगावाट की क्षमता के साथ हैं। कभी-कभी उपलब्धता को लेकर आने वाली दिक्क्त होने पर पावर एक्सचेंज से बिजली की खरीद कर रहे।

संजीव हंस ने बताया कि गर्मी को लेकर पूर्व से फोरकास्ट था। इसे ध्यान में रख बिजली कंपनी ने फरवरी महीने में ही अपनी आवश्यकता का आकलन कर बिजली की उपलब्धता किस तरह से होगी इस पर काम किया था। कई बिजली उत्पादन इकाईयों को इस बारे में लिखा गया था।

नेपाल से मिलेगी 250 मेगावाट बिजली

संजीव ने आगे बताया कि नेपाल की हाईडल इकाई 15 जून को शुरू हो रही है। वहां से हमलोगों ने 300 मेगावाट बिजली की मांग रखी थी, पर 230 मेगावाट ही मिलेगी। दीप पोर्टल पर क्रेता और बिक्रेता के बीच होने वाले करार के तहत बिजली कंपनी को 300 मेगावट बिजली मिल रही। कई अन्य जगहों के हाइडल प्रोजेक्ट से भी बिहार को बिजली मिल रही।

यह भी पढ़ें: Chirag Paswan ने सेट कर दिया विधानसभा चुनाव का फाइनल टारगेट, दूसरे राज्यों में भी दिखेगी LJP(R) की धमक

Jitan Ram Manjhi : 'रोंगटे खड़े हो जाते हैं...', जीतन राम मांझी ने दिखाया आईना, तेजस्वी यादव के बयान पर भड़के

Categories: Bihar News

Bihar Politics: उधर दिल्ली में PM Modi का डंका! इधर बिहार में सता रहा 'खेले' का डर; 30% विधानसभा सीटों पर...

June 14, 2024 - 3:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में 70 प्रतिशत सफलता हासिल करने वाली भाजपा अभी से अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है। जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, लोकसभा प्रभारियों एवं लोकसभा संयोजकों लेकर विधानसभा विस्तारकों और विधायकों के साथ ही विधान पार्षदों को अभी से तय लक्ष्य के साथ क्षेत्र में काम शुरू करने का दायित्व सौंप रहे हैं।

विधायकों को जहां जनता के साथ कार्यकर्ताओं से भी संपर्क में रहने की नसीहत दी जा रही है। वहीं, स्थानीय स्तर पर जनसरोकार से जुड़ी योजनाओं को चिह्नित करने एवं प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के सुझाव भी दिए गए हैं।

क्षेत्र की अधूरी योजनाओं को भी पूर्ण कराने की ओर ध्यान आकृष्ट किया। वहीं, चार विधायकों के सांसद चुने जाने के कारण विधानसभा के लिए उप चुनाव भी शीघ्र होने की संभावना है। ऐसे में

भाजपा की कोशिश हर हाल में राजग की सीटों में वृद्धि करने की है। इसी समीकरण को ध्यान में रखते हुए पार्टी आगामी रणनीति पर काम कर रही है।

30 प्रतिशत सीटों पर हार की चिंता

भाजपा की चिंता लोकसभा चुनाव के दौरान 30 प्रतिशत सीटों पर हार को लेकर भी है। संगठन के रणनीतिकार इसे चुनौती के रूप में देख रहे हैं। विशेषकर मगध और शाहाबाद क्षेत्र में 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में जदयू एवं अन्य सहयोगी दलों का प्रदर्शन काफी लचर रहा था। इसका साइड इफैक्ट अबकी बार लोकसभा परिणाम में दिखा।

सात सीटों पर राजग की हार हुई है। साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार के प्रति जनता में सत्ता विरोधी आक्रोश का भी आकलन करते हुए रणनीति बनाने के निर्देश गए हैं। लोकसभा चुनाव परिणाम से सबक लेकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।

2019 से उम्दा नहीं कर पाई भाजपा

बिहार में 2019 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार भाजपा बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई। जहां पिछले चुनाव में राजग के खाते में 40 में से 39 सीटें गई थी, वहीं इस बार मात्र तीस सीटों पर ही सिमट कर रह गई। जिसमें भाजपा-12, जदयू-12, लोजपा-5, हम-01 सीट मिली।

अब पार्टी में यह भी चर्चा है कि बिहार में संगठन के लोगों ने जहां बेहतर कार्य किया है, वहां बेहतर परिणाम रहा है। विशेष तौर पर शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के बीच एक नाम की चर्चा जोरों पर है। जिन्होंने अपने कलस्टर क्षेत्र में सौ प्रतिशत परिणाम दिया है। वह झारखंड के पूर्व संगठन मंत्री और बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह का नाम इन दिनों चर्चा में है।

छह क्लस्टर में पूर्व बिहार रहा शीर्ष पर

भाजपा ने लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार को छ: क्लस्टर क्षेत्र में बांटा था। जिसमें शाहाबाद, पटना, मगध, पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल सम्मिलित है। प्रत्येक क्लस्टर में चार से पांच लोकसभा क्षेत्र थे। इसमें राजेंद्र सिंह को पूर्वी बिहार का क्लस्टर प्रभारी बनाया गया था। जिनमें मुंगेर, खगडिया, जमुई और बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र थे। इस क्लस्टर में राजग को चारों लोकसभा सीट पर जीत मिली। इन सीटों पर राजग के जीत में अहम योगदान क्लस्टर प्रभारी राजेंद्र सिंह का भी रहा है।

इस क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करने में काफी हद तक सफल रहे, जिसका परिणाम हुआ कि जुमई से राजग प्रत्याशी अरुण भारती को जीत मिली। मुंगेर लोकसभा चुनाव में भी स्थानीय स्तर पर पार्टी में कलह था। भाजपा के स्थानीय विधायक तक ललन सिंह के व्यवहार से काफी दुखी थे। वे नहीं चाहते ललन सिंह को दोबरा उम्मीदवार बनाया जाए, लेकिन यहां भी राजेन्द्र सिंह अपने कुशल नेतृत्व के कारण राजग को चुनाव जिताने में सफल रहे।

वहीं, खगड़िया में भी राजग को जीत मिली। जबकि मगध क्लस्टर में भाजपा औरंगाबाद में चुनाव हार गई। सीमांचल में पूर्णिया और कटिहार जबकि पटना क्लस्टर में पाटलिपुत्र चुनाव हार गई। पूर्व बिहार और कोसी क्लस्टर का परिणाम राजग के पक्ष में रहा। शाहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत बक्सर, आरा, सासाराम एवं काराकाट लोकसभा क्षेत्र आते हैं। जहां राजग को करारी हार मिली। जबकि चारों लोकसभा सीट 2019 में राजग के खाते में था।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने PM Modi के पैर छूकर...', अब ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर; 'इज्जत' तक पहुंची बात

ये भी पढ़ें- PM Modi पर ये क्या बोल गए Lalu Yadav के सबसे खास नेता, बात 'वंदे भारत' ट्रेन की थी मगर...

Categories: Bihar News

Patna News: पटना में भूतल के प्रथम लेयर का पानी हुआ खत्म, भविष्य पर मंडरा रहा खतरा

June 14, 2024 - 3:00pm

अहमद रजा हाशमी, पटना सिटी। पानी के अंधाधुंध दोहन के कारण जमीन के भीतर पहले लेयर का पानी लगभग समाप्त हो चुका है। पटना की चौदह बोरिंगों में दस से बीस फीट पाइप बढ़ा कर दूसरे लेयर के पानी तक पहुंचायी गयी है। इस जतन के बाद लाखों लोगों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। कई बोरिंग भीषण गर्मी में हांफ रही है। कई बोरिंगों में बार-बार तकनीकी समस्या आने लगी है।

जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद तिवारी एवं कनीय अभियंता मनोज चौधरी ने बताया कि विभिन्न स्तर से पानी की बर्बादी होने के साथ ही पटना क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं से जुड़े कार्यों में पेयजल का इस्तेमाल भारी मात्रा में हो रहा है। यह सभी कार्य निजी बोरवेल से होता है। इस कारण विभाग के पास इसका कोई आंकड़ा उपलब्ध नहीं है कि पानी का कितना इस्तेमाल परियोजना के निर्माण कार्यों में किया जा रहा है।

जल परिषद के अभियंताओं का कहना है कि जल्द ही पर्यावरण एवं जल संरक्षण के प्रति जन-जन को जागरूक कर योजनाबद्ध ढंग से काम नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में परिणाम घातक होंगे।

250 फीट तक सूख चुका है पानी

उन्होंने बताया कि कई दिनों से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण जमीन के भीतर 250 फीट पर स्थित पानी का पहला लेयर सूख चुका है। चौदह बोरिंगों में दस से बीस फीट पाइप बढ़ा कर 420 फीट पर स्थित पानी के दूसरे लेयर तक पहुंचाया गया है। शहर के लोगों को इसी दूसरे लेयर से पेयजल आपूर्ति हो रही है।

उन्होंने कहा कि 600 फीट नीचे पानी का तीसरा और अंतिम लेयर अभी सुरक्षित है। खाली हो चुके पहले और तेजी से खाली हो रहे दूसरे लेयर को बरसात में पानी से भरा जाना बेहद जरूरी है।

भविष्य के लिए पौधरोपण करने आना होगा आगे

वन व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले संजीव कुमार यादव ने कहा कि पौधरोपण के लिए हर एक व्यक्ति को आगे आना होगा। हरियाली बढ़ानी होगी। जल संचयन एवं संरक्षण पर गंभीरता से काम करना होगा। ऐसा नहीं हुआ तो पेयजल के लिए हर तरफ हाहाकार मच जाएगा।

पटना की इन बोरिंगों में जोड़ी गयी अतिरिक्त पाइप

अभियंता विनोद तिवारी एवं मनोज चौधरी ने बताया कि वार्ड 34 के पाटलिपुत्र स्थित रेनबो मैदान बोरिंग, वार्ड 44 के मलाही पकड़ी स्थित बोरिंग, वार्ड 45 के नोवेल्टी बिजली ऑफिस एवं लोहा पर केंद्रीय विद्यालय के समीप स्थित बोरिंग, वार्ड 46 के भूतनाथ स्थित सेक्टर-6 की बोरिंग एवं कांटी फैक्ट्री रोड स्थित बोरिंग में दस फीट पाइप तथा वार्ड 53 की गुलजारबाग स्टेडियम बोरिंग, वार्ड 58 की बड़ी पटनदेवी एवं गुलजारबाग पोस्ट आफिस रोड, वार्ड 60 की एसजीजीएस सदर अस्पताल बोरिंग, वार्ड 63 की मोगलपुरा पुलिस चौकी बोरिंग, वार्ड 68 की कर्मलीचक बोरिंग एवं वार्ड 72 की दीदारगंज बोरिंग में बीस फीट अतिरिक्त पाइप जोड़ कर भूतल में पानी के दूसरे लेयर तक पहुंचायी गई है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: बेंच-डेस्क व सबमर्सिबल योजना की जांच से शिक्षा विभाग में हड़कंप, अधिकारी से लेकर इंजीनियर तक में बेचैनी

Chirag Paswan ने सेट कर दिया विधानसभा चुनाव का फाइनल टारगेट, दूसरे राज्यों में भी दिखेगी LJP(R) की धमक

Categories: Bihar News

PM Modi पर ये क्या बोल गए Lalu Yadav के सबसे खास नेता, बात 'वंदे भारत' ट्रेन की थी मगर...

June 14, 2024 - 2:48pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा है कि 10 वर्षों के शासन में केंद्र की मोदी सरकार ने कभी भी गरीबों की सुध नहीं ली। कोई भी क्षेत्र देख लीजिए आधुनिकीकरण के नाम पर वहां गरीबों का हक मारा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रेल सबसे बड़ा उदाहरण है। आम आदमी के लिए बनी रेल को मोदी ने इतना आधुनिक बना दिया कि आज गरीब आदमी शौचालय में बैठकर यात्रा करने को मजबूर है।

शिवानंद ने कहा कि प्रतिदिन दो करोड़ लोग रेल से सफर करते हैं। मोदी जी ने रेल को आधुनिक बनाने के ख्याल से वंदे भारत गाड़ियों की शुरुआत की। प्रधानमंत्री जी स्वयं झंडी दिखाकर रवाना करते हैं।

'वंदे भारत प्रधानमंत्री जी को अत्यंत प्रिय है...'

उन्होंने कहा कि अब 102 वंदे भारत गाड़ियां चलाई जा रही हैं। वंदे भारत प्रधानमंत्री जी को अत्यंत प्रिय हैं, इसलिए रेलवे का पूरा ध्यान वंदे भारत पर है। पुरानी तथा सामान्य गाड़ियों की दुर्दशा है। हमारे देश के गरीब और सामान्य आदमी के लिए वंदे भारत सपना है? जब ये गाड़ियां गुजरती हैं, तो देश का गरीब आदमी इन गाड़ियों को टुकुर-टुकुर देखता है। वंदे भारत उनके लिए अजूबा है।

'ऐसी धक्कम पेली चल रही है कि...'

शिवानंद तिवारी ने कहा कि हमारे बिहार की आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा रोज़ी रोटी के लिए हर साल पलायन करता है। इस श्रेणी के लोग श्रमिक हैं। श्रम के अलावा अपना और परिवार के भोजन पानी के लिए इनके पास दूसरा कोई जरिया नहीं है। ये लोग रेल में कैसे यात्रा करते हैं! कभी उन रेल गाड़ियों को देखिये जिनमें ये यात्रा करते हैं। उन गाड़ियों को देख कर ऐसा लगता है कि इंसान और भेड़ बकरियों का फर्क मिट गया है। ऐसी धक्कम पेली चल रही है कि शौचालय में भी लोग बैठ कर यात्रा करते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि निकट भविष्य में बिहार में इनके लिए काम का जुगाड़ करना कठिन है। यहां भी विकास की दृष्टि मोदी से अलग नहीं है। पटना ही इसकी गवाही दे रहा है। अब तो पटना को भी स्मार्ट बनाने का अभियान चल रहा है।

उन्होंने कहा कि स्मार्टनेस का मतलब है कि सड़कों के किनारे तरह तरह के काम से जो अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं उनको शहर से खदेड़ने का अभियान। उन्होंने कहा, मोदी जी अमीरों की बहुत सुध ले चुके, अब जरा गरीबों पर भी ध्यान दे लीजिये।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने PM Modi के पैर छूकर...', अब ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर; 'इज्जत' तक पहुंची बात

ये भी पढ़ें- Pashupati Paras: चिराग पासवान के चाचा को मिला सबसे बड़ा दर्द! अपने ही कार्यालय से हुए बेदखल; 18 साल पहले...

Categories: Bihar News

Bihar Heat Wave Alert: बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी, महज एक दिन में चली गई 7 लोगों की जान; कई बेहोश

June 14, 2024 - 2:40pm

जागरण टीम, पटना। बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है। उष्ण लहर व गर्मी से गुरुवार को छह जिलों में सात लोगों की मौत की सूचना है। भोजपुर जिले में दो, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, सारण व सिवान में एक-एक की मौत हुई है। वहीं, समस्तीपुर में दो विद्युतकर्मी बेहोश हो गए।

जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के सेरथुआ गांव के समीप बधार से वृद्ध का शव बरामद किया है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को आशंका है कि लू की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हुई है। नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। गर्मी से मौत की आशंका जताई जा रही है।

भोजपुर जिले में दो की मौत

भोजपुर जिले के अलग-अलग जगहों पर लू लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक की पहचान नहीं हो सकी है। आरा टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव में काम करने निकले एक अधेड़ 51 वर्षीय हीरालाल राम की लू से मौत हो गई। शव डीपीएस स्कूल के पीछे बगीचे में मिला।

पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत जमोढ़ी-जेठवारा नहर के पश्चिम बधार स्थित ताड़ के पेड़ के पास से गुरुवार की दोपहर एक अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद किया गया।

हसन बाजार ओपी इंचार्ज सर्वेश कुमार ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। पुलिस की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में मौत का संभावित कारण लू बताया गया है।

सिवान में मासूम बच्ची की मौत

सिवान के बसंतपुर प्रखंड के कन्हौली गांव निवासी शिवजी सिंह की 13 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी की गुरुवार मौत हो गई। वह तीन दिनों से बीमार थी।

अरवल और सारण में भी मौत

सारण जिले के तरैया प्रखंड की भटगाईं पंचायत के मोलनापुर गांव में गुरुवार को घर से बाहर शौच को निकली ब्रजेंद्र राम की 45 वर्षीय पत्नी प्रभावती देवी गर्मी से अचेत होकर गिर पड़ी, अस्पताल जाने के रास्ते में मौत हो गई।

अरवल में इमामगंज बाला विगहा निवासी शिव प्रसाद मिस्त्री बाजार से खाद लेकर धान के बिचड़ा में डालने के लिए निकले और रास्ते में अचानक गिर पड़े, फिर उनकी मृत्यु हो गई।

समस्तीपुर में बेहोश हुए दो बिजलीकर्मी

समस्तीपुर शहर के नक्कू स्थान में ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान दो कर्मी लू की चपेट में आने से बेहोश हो गए। इनकी पहचान विशनपुर निवासी फुल्टन कुमार और विजय राय के रूप में की गई है। दोनों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'बिहार में यादव समाज को...', तेजस्वी यादव के बयान से सियासी भूचाल; अब क्या करेगी BJP और जेडीयू?

Bihar News: बेंच-डेस्क व सबमर्सिबल योजना की जांच से शिक्षा विभाग में हड़कंप, अधिकारी से लेकर इंजीनियर तक में बेचैनी

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार ने PM Modi के पैर छूकर...', अब ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर; 'इज्जत' तक पहुंची बात

June 14, 2024 - 2:28pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor On Nitish Kumar जन सुराज मुहिम के सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। प्रशांत किशोर ने अब कहा है कि नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री के पैर छूकर 13 करोड़ बिहारियों की इज्जत को बेच दिया। प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

14 जून को एक्स हैंडल पर जुन सुराज ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में प्रशांत किशोर एक रैली को संबोधित करते नजर आर रहे हैं। किशोर कहते हैं कि अभी कुछ दिन पहले आपने देखा होगा कि मीडिया कह रहा है कि नीतीश के हाथ में ही पूरे भारत सरकार की कमान है, नीतीश जी अगर ना चाहें तो देश में सरकार नहीं बनेगी।

नीतीश जी, मोदी जी के सामने नतमस्तक होने से पहले 13 करोड़ बिहार की जनता के सम्मान का ख्याल नहीं आया ? pic.twitter.com/5mdVzR3e7H

— Jan Suraaj (@jansuraajonline) June 14, 2024 'अगर नीतीश कुमार के हाथों में इतनी ताकत है...'

उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार के हाथों में इतनी ताकत है तो उन्होंने इसकी एवज में बिहार के लिए कुछ नहीं मांगा। किशोर ने कहा कि नीतीश ने ना तो आपके बच्चों के लिए रोजगार मांगा, ना ही चीनी की फैक्ट्री चालू करने की बात कही और ना ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए ये कहा।

'पूरे देश के सामने झुककर पैर छू रहा है...'

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार ने 2025 के बाद भी मुख्यमंत्री की कुर्सी भाजपा से मांगी है। पूरे बिहार की इज्जत एक आदमी (नीतीश कुमार) ने बेच दी है। प्रशांत किशोर ने आगे कहा- 13 करोड़ आदमी का जो नेता है, हम लोगों का अभिमान है, सम्मान है... पूरे देश के सामने झुककर पैर छू रहा है, और इस आदमी को मुख्यमंत्री बनना है"।

प्रशांत किशोर आगे बोले, अब लोग कहते हैं कि भैया आपने तो 2014 में नीतीश की मदद की थी... कहा था कि बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है... अब काहे विरोध कर रहे हैं, तो हम बता देना चाहते हैं कि इन सभी कारणों से हम उनका विरोध कर रहे हैं।

प्रशांत किशोर ने कहा कि 2014 के नीतीश कुमार और 2024 के नीतीश कुमार में जमीन-आसमान का अंतर है। 14 में नीतीश कुमार ने मोदी के सामने झुककर पैर नहीं छुआ था, 14 के नीतीश कुमार ने अपना जमीर नहीं बेचा था। अब वो आदमी मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार है।

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं नीतीश का साथ दूंगा, अगर वो...'; प्रशांत किशोर ने Nitish Kumar के सामने रख दी अपनी शर्त!

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'अगर मेरी पार्टी चुनाव नहीं जीती तो...', PK ने कर दिया बड़ा दावा; नीतीश-तेजस्वी को होगी टेंशन!

Categories: Bihar News

Bihar Jobs: बिहार के इस विभाग में सरकारी नौकरी, इन पदों पर होगी भर्ती; कृषि मंत्री ने कर दिया एलान

June 14, 2024 - 2:13pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। Bihar News: किसानों की आय बढ़ाने एवं कृषि को लाभकारी बनाने के लिए सरकार ज्यादा से ज्यादा खेतों की मिट्टी की जांच कराने पर जोर दे रही है। इसी क्रम में गुरुवार को कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने विभागीय अधिकारियों के साथ मिट्टी जांच योजना की समीक्षा की। उन्होंने कृषि सचिव संजय अग्रवाल से तत्काल मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं में रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए।

330 पदों पर वैकेंसी

इस दौरान अग्रवाल ने मंत्री को बताया कि वर्तमान में 207 पद सहायक अनुसंधान पदाधिकारी, 75 पद प्रयोगशाला सहायक, 26 पद सहायक निदेशक (रसायन), मिट्टी जांच, 22 लिपिक के पद सहित कुल 330 पद रिक्त हैं। साथ ही, राज्य के नौ प्रमंडलों के चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तकनीकी कर्मियों की नियुक्तियां होगी।

15 दिनों के भीतर नियमावली बनाने के निर्देश

कृषि मंत्री पूरे कृषि विभाग के लिपिकों के लिए एक कैडर बनाकर 15 दिनों के अंदर एक नियमावली बनाने का निदेश अधिकारियों को दिया, जिससे मिट्टी जांच प्रयोगशाला सहित कृषि विभाग के अन्य कार्यालयों में लिपिकों के रिक्त पदों पर बड़ी संख्या में नियुक्ति की जा सके।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रमंडल स्तर पर संचालित नौ चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशालाओं के लिए पूर्व से रूट चार्ट निर्धारित किया जाए, ताकि किसानों को यह पता चल सके कि उनके गांव में कब चलंत मिट्टी जांच प्रयोगशाला आएगा। इससे किसानों को अपने खेतों के मिट्टी की जांच कराने में सुविधा होगी।

बैठक में कृषि निदेशक मुकेश कुमार लाल, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम आशुतोष कुमार वर्मा, निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार, अपर निदेश (शष्य) धनंजयपति त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक (रसायन), मिट्टी जांच प्रयोगशाला विनय कुमार पाण्डेय के अलावा सभी जिलों के सहायक निदेशक (रसायन) उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: मंत्री बनते ही मांझी ने खाई कसम; पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा; कहा- मैं प्रण लेता हूं कि...

Shambhavi Choudhary: तेजस्वी यादव के चौके पर शांभवी चौधरी ने लगाया छक्का, मंत्रालय को लेकर दिया करारा जवाब

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'बिहार में यादव समाज को...', तेजस्वी यादव के बयान से सियासी भूचाल; अब क्या करेगी BJP और जेडीयू?

June 14, 2024 - 1:15pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: बिहार में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर से एक्टिव हो गए हैं। तेजस्वी यादव ने मीडिया में आज नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार में जिस प्रकार गोलियां चल रही हैं, लगातार हत्याएं हो रही हैं। यह साफ दिखाता है कि कानून जो है पूरी तरह से अपना काम नहीं कर पा रहा है।

यादव समाज के लोगों को गोलियां मारी जा रही: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार जो है पूरी तरह से घिरी हुई है। छपरा में तो लगातार ऐसी घटना हो रही है कि यादव समाज के लोगों को ही वहां गोलियां मारी जा रही है। पूरे बिहार में देखिए, हर घटनाक्रम को हमने आपलोगों के सामने रख दिया है। बिहार में पूरी तरह से अपराधीकरण हो गया है। बिहार में अपराधियों का बोलबाला हो गया है।

सरकार में बैठे लोगों को कानून व्यवस्था से कोई मतलब नहीं: तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार में किसी लोगों को कानून व्यवस्था से कोई मतलब ही नहीं है कि कैसे इसे ठीक किया जाए। लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करनी होगी।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: मंत्री बनते ही मांझी ने खाई कसम; पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा; कहा- मैं प्रण लेता हूं कि...

Shambhavi Choudhary: तेजस्वी यादव के चौके पर शांभवी चौधरी ने लगाया छक्का, मंत्रालय को लेकर दिया करारा जवाब

Categories: Bihar News

Punjab Accident News: बिहार के मजदूरों से भरी बस और ट्राले में भीषण टक्कर, मची चीख-पुकार; बेतिया के 65 लोग थे सवार

June 14, 2024 - 12:46pm

जागरण संवाददाता,लुधियाना/पटना। Ludhiana Bus Acccident: खन्ना में नेशनल हाईवे पर वीरवार और शुक्रवार की आधी रात को खड़ी बस को पीछ से तेज गति से आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी। इस दौरान बस करीब 150 मीटर दूर जाकर बिजली के ट्रांसफार्मर से जा टकराई। दुर्घटना में बस में सवार 33 लोग घायल हो गए है। घायलों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें सिविल अस्पताल खन्ना भर्ती कराया गया।

गंभीर रूप से घायल को राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया

वहां से एक घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पंजाब में धान लगाने के लिए बिहार के जिला बेतिया से करीब 65 लोग बस में आ रहे थे। आधी लोगों ने खन्ना में उतरना था। साढ़े 12 बजे के करीब बस नेशनल हाईवे पर गुरु अमरदास मार्केट के सामने बने कट पर रुकी। अभी कुछ मजदूर नीचे उतरे थे कि तभी पीछे से तेज रफ्तार ट्राले ने आकर बस को टक्कर मार दी।

बस ट्रांसफार्मर से टकराई

बस करीब डेढ़ सौ मीटर दूर जाकर ट्रांसफार्मर से टकराई तो जोरदार धमाका हुआ। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर पास ही सिविल अस्पताल में मौजूद लोग व स्टाफ मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस बुलाई गई और इसमें घायलों को अस्पताल पहुंचाना शुरू किया। साथ ही 108 एंबुलेंस और पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। राहगीर भी घायलों की मदद के लिए रुके। सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने अपनी टीम समेत मौके पर पहुंच रोड क्लियर करवाया।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: मंत्री बनते ही मांझी ने खाई कसम; पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा; कहा- मैं प्रण लेता हूं कि...

Shambhavi Choudhary: तेजस्वी यादव के चौके पर शांभवी चौधरी ने लगाया छक्का, मंत्रालय को लेकर दिया करारा जवाब

Categories: Bihar News

Bihar IPS Transfer: भोजपुर और नवादा के एसपी बदले, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना; नीरज सिंह को मिली यह जिम्मेदारी

June 14, 2024 - 10:40am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: भोजपुर और नवादा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बदल गए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हटाए गए प्रमोद कुमार यादव और अम्ब्रीश राहुल को वापस पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी मिल गई है। प्रमोद कुमार यादव को भोजपुर जबकि अम्ब्रीश राहुल को फिर से नवादा का एसपी बना दिया गया है। गृह विभाग ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

अभी तक भोजपुर एसपी की कमान संभाल रहे नीरज कुमार सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (निरीक्षण) की पुरानी कुर्सी दी गई है। वहीं नवादा के एसपी रहे कार्तिकेय के शर्मा को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, पटना में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा वह सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे। वर्तमान में यह जिम्मेदारी हटाए गए एसपी प्रमोद कुमार यादव और अम्ब्रीश राहुल संभाल रहे थे।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: मंत्री बनते ही मांझी ने खाई कसम; पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा; कहा- मैं प्रण लेता हूं कि...

Shambhavi Choudhary: तेजस्वी यादव के चौके पर शांभवी चौधरी ने लगाया छक्का, मंत्रालय को लेकर दिया करारा जवाब

Categories: Bihar News

NEET UG Paper Leak: NTA ने EOU को भेजा आधा-अधूरा जवाब, उठ रहे कई गंभीर सवाल

June 14, 2024 - 10:22am

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में नीट (यूजी) पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) को परीक्षा संचालन करने वाली एजेंसी एनटीए (नेशनल टेस्टिंग काउंसिल) ने आधा-अधूरा जवाब भेजा है।

ईओयू के दो से तीन रिमाइंडर के बाद एनटीए ने बुधवार की देर रात ई-मेल के जरिए अपना जवाब भेजा। हालांकि, यह जवाब नाकाफी है। ऐसे में ईओयू एक बार फिर एनटीए को पत्र लिखकर स्पष्ट जवाब की मांग करेगा।

13 लोगों को किया गया था गिरफ्तार

नीट की परीक्षा पांच मई को आयोजित की गई थी। पटना में परीक्षा से पहले ही पटना के खेमनीचक समेत आसपास के इलाकों में छात्रों को प्रश्न-पत्र रटवाने का मामला सामने आया था। इसे लेकर बोर्ड कॉलोनी समेत कई इलाकों से चार अभ्यर्थियों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

ईओयू ने एनटीए से कई बिंदुओं पर मांगे थे जवाब 

इस पूरे मामले की प्राथमिकी शास्त्रीनगर थाने में दर्ज की गई थी, जिसके जांच की कमान बाद में ईओयू ने संभाल ली। ईओयू ने इसी पेपर लीक मामले में एनटीए से कई बिंदुओं पर जवाब मांगे थे।

इसमें परीक्षा संचालन की प्रक्रिया और उसमें प्रमुख भूमिका निभाने वाले पदाधिकारियों की जानकारी भी मांगी गई थी। प्रश्न-पत्र की छपाई से लेकर उसके परीक्षा केंद्रों तक परिवहन आदि की जानकारी भी मांगी गई थी।

सूत्रों के अनुसार, एनटीए ने ईओयू को सिर्फ कुछ अभ्यर्थियों के रोल कोड और प्रवेश-पत्र से जुड़ी जानकारी भेजी है। बाकी जानकारी नहीं दी गई है। ऐसे में ईओयू फिर से इन सारे सवालों के जवाब के लिए एनटीए को पत्र लिखेगा, ताकि जांच की गति तेज हो सके।

दूसरे राज्य से बिहार पहुंचा लीक प्रश्न-पत्र

ईओयू सूत्रों के अनुसार, प्राथमिकी जांच में नीट का प्रश्न-पत्र बिहार से लीक होने की आशंका कम है। संभावना जताई जा रही है कि राजस्थान या हरियाणा से लीक प्रश्न-पत्र वाट्सऐप के माध्यम से बिहार के सॉल्वर गिरोह तक पहुंचा। इसके बाद नीट के परीक्षार्थियों से मोटी राशि में सौदा कर उन्हें परीक्षा से पहले एक निजी स्कूल में जमा कर प्रश्न-पत्र रटवाए गए।

सभी पेपर लीक के तार आपस में जुड़े

राज्य में पिछले एक साल में जितनी परीक्षाओं के पेपर लीक हुए हैं, उन सभी के तार आपस में जुड़े दिख रहे हैं। नीट के अलावा, बीपीएससी के द्वारा आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा और सिपाही भर्ती परीक्षा से जुड़े सॉल्वर गिरोह के सदस्यों का आपसी कनेक्शन सामने आया है।

इस गिरोह के सदस्य बिहार के अलावा, झारखंड, उत्तरप्रदेश, बंगाल, दिल्ली जैसे राज्यों में भी सक्रिय हैं। शिक्षक भर्ती परीक्षा में गिरफ्तार मास्टरमाइंड डॉ. शिव के साथ उसके रिश्तेदारों और सहयोगियों की संलिप्तता नीट पेपर लीक में भी सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics : अचानक क्यों खफा हो गए नीतीश कुमार के ये खास मंत्री? आनन-फानन में बुलाई बैठक; फिर दे डाली चेतावनी

बिहार की इस बेटे ने ‘मंगल’ पर लिख दिया पैतृक भूमि ‘हिलसा’ का नाम, 3 साल की कड़ी मेहनत लाई रंग

Categories: Bihar News

भीतरघात और वोटर लिस्ट को लेकर छलका BJP विधायकों का दर्द, विधानसभा चुनावों को लेकर क्या होगा सम्राट का गेमप्लान?

June 14, 2024 - 10:03am

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की उदासीनता पर पार्टी के विधायक एवं विधान पार्षदों ने गुरुवार को नेतृत्व के समक्ष चिंता जताई है।

भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में हुई विधान मंडल दल की बैठक में विधायकों ने बड़े पैमाने पर मतदाता सूची से बगैर सूचना मतदाताओं के नाम काटने की ओर भी नेतृत्व का ध्यान आकृष्ट किया।

विधायकों की शिकायत थी कि एक-एक विधानसभा में क्षेत्र में दो से ढाई हजार मतदाताओं के नाम काट दिए गए। इसका भी चुनाव परिणाम पर काफी असर रहा। कई विधायकों एवं विधान पार्षदों ने नेतृत्व से पूर्व में संचालित योजनाओं को फिर से शुरू कराने की मांग की।

मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना एवं मुख्यमंत्री नगर विकास योजना की विशेषता की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए नए सिरे से योजना शुरू कराने का अनुरोध किया।

सम्राट चौधरी ने विधायकों से की ये खास अपील

प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विधायकों से बूथ अध्यक्षों तक व्यक्तिगत रूप से पहुंच सुनिश्चित करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव परिणाम से सबक लेकर संगठन की कमियां दूर की जाएंगी। इसी के साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी रणनीति बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

भितरघात की शिकायत के साथ अफवाह पर चर्चा

विधायकों ने संविधान बदलने को लेकर विपक्ष की ओर से फैलाई गई अफवाह को भी राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के लिए घातक बताया। विधायकों ने कहा कि इससे मतदाताओं का बड़ा वर्ग भ्रमित हुआ। इसका भी नुकसान राजग प्रत्याशियों को हुआ। प्रदेश नेतृत्व से कई क्षेत्रों में भितरघात की शिकायत भी की गई।

कुछ विधायकों ने भूमि अधिग्रहण मुआवजा को लेकर भी चिंता जताई। विधायकों को कहना था कि 2012 में तय मुआवजा के आधार पर आज भी भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। यह उचित नहीं है

ये नेता रहे मौजूद

बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, सांसद संजय जायसवाल के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

इससे पहले दोपहर में पार्टी के सभी जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों, लोकसभा प्रभारियों एवं लोकसभा संयोजकों के साथ बैठक हुई। इस दौरान लोकसभा चुनाव के दौरान उनके अनुभव और योगदान पर विस्तृत चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव ने क्या कह दिया ऐसा? बिहार में मचा सियासी बवाल, बोले- दो-दो डिप्टी सीएम सहित...

Bihar Politics : अचानक क्यों खफा हो गए नीतीश कुमार के ये खास मंत्री? आनन-फानन में बुलाई बैठक; फिर दे डाली चेतावनी

Categories: Bihar News

Bihar Teacher News: डीएलएड और STET के पहले दिन की परीक्षा स्थगित, 18 जून को होना था Exam; अब आगे क्या?

June 14, 2024 - 8:52am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Teacher Exam: बकरीद 17 जून को है। इसके मद्देनजर 18 जून को आयोजित होने वाली एसटीइटी 2024 (प्रथम) तथा डीएलएड के प्रथम वर्ष की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा डीएलएड सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 से 25 जून तक निर्धारित है।

इसी क्रम में 17 जून को बकरीद के मद्देनजर अभ्यर्थियों के हित में डीएलएड के प्रथम दिन की परीक्षा अर्थात दिनांक 18 जून को आयोजित होने वाली परीक्षा को समिति द्वारा स्थगित कर दिया गया है। उक्त तिथि की परीक्षा के आयोजन के संबंध में सूचना बाद में दी जायेगी।

19 जून से शेष परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही आयोजित की जायेगी। इसके साथ ही एसटीइटी 2024 (प्रथम) के तहत 18 जून को आयोजित पेपर-2 (वर्ग 11-12) की परीक्षा को भी समिति द्वारा उक्त कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इस स्थगित परीक्षा के आयोजन की तिथि के संबंध में सूचना बाद में दी जायेगी।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: मंत्री बनते ही मांझी ने खाई कसम; पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा; कहा- मैं प्रण लेता हूं कि...

Shambhavi Choudhary: तेजस्वी यादव के चौके पर शांभवी चौधरी ने लगाया छक्का, मंत्रालय को लेकर दिया करारा जवाब

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: गर्मी से बेहाल बिहार के लिए खुशखबरी..., इस तारीख से होगी बारिश; 8 जिलों के लोग रहें सावधान

June 14, 2024 - 7:32am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: राजधानी समेत प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में बीते सात दिनों से गर्म पछुआ हवा के कारण भीषण गर्मी व लू का कहर जारी है। अधिकतम तापमान भी अपने सामान्य से चार-पांच डिग्री ऊपर चढ़ा हुआ है। ऐसे में लोगों के जनजीवन पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि, 15 जून से मौसम में बदलाव आने के साथ लोगों को लू से राहत मिलने की संभावना है।

13 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को पटना सहित 13 जिलों में लू को लेकर चेतावनी जारी की गई है। प्रदेश के चार जिलों के बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद में भीषण लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि पटना समेत वैशाली, जहानाबाद, नालंदा, गया, नवादा, भोजपुर, सीवान, सारण, अरवल, नवादा में गर्म दिन रहने के साथ लू चलने की संभावना है।

इन जिलों में बारिश के आसार

प्रदेश के उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में गरज-तड़क के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। इनमें बेगूसराय, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया जिला, मधेपुरा जिला, सुपौल जिला, सहरसा जिला शामिल हैं। पूर्व पश्चिम ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिम बिहार होते हुए उप-हिमालय पश्चिम बंगाल से नागालैंड तक प्रभावी है। इनके प्रभाव से 15 जून की शाम व 16-19 जून तक पटना समेत प्रदेश के सभी भागों में गरज-तड़क के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। इस दौरान बादलों की आवाजाही बने होने के कारण लोगों को गर्मी व लू से राहत मिलने की उम्मीद है।

मानसून में देरी

वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून तीन से चार दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्रप्रदेश और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ने की अनुकूल स्थिति बन रही है। ऐसे में अभी प्रदेश में मानसून का देर से आने के आसार है। हालांकि प्रदेश में मानसून के आने की मानक तिथि 13 जून निर्धारित थी लेकिन अब देरी हो रही है।

पिछले वर्ष क्या हाल था

Bihar News: बीते वर्ष मानसून अपने निर्धारित समय से एक दिन पहले पूर्णिया के रास्ते प्रदेश में प्रवेश किया था। मौसम विज्ञानी के अनुसार प्री-मानसून के दौरान प्रदेश में होने वाली वर्षा के अभाव से खासतौर पर पटना समेत दक्षिणी भाग भीषण गर्मी से तप रहा है। वहीं, पछुआ की मजबूत स्थिति बने होने के कारण बादल न बनने से सूर्य की तल्ख किरणें सीधे धरती पर पड़ने से तापमान में वृद्धि होने के साथ लू का प्रभाव बना हुआ है। 

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: मंत्री बनते ही मांझी ने खाई कसम; पीएम मोदी से कर दिया बड़ा वादा; कहा- मैं प्रण लेता हूं कि...

Shambhavi Choudhary: तेजस्वी यादव के चौके पर शांभवी चौधरी ने लगाया छक्का, मंत्रालय को लेकर दिया करारा जवाब

Categories: Bihar News

KK Pathak: केके पाठक की शिक्षा विभाग से छुट्टी, अब इस डिपार्टमेंट में चलेगा ACS का डंडा! नोटिफिकेशन जारी

June 13, 2024 - 10:30pm

डिजिटल डेस्क, पटना। KK Pathak Education Department केके पाठक को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पद से हटा दिया गया है। अब आधिकारिक रूप से केके पाठक की शिक्षा विभाग से विदाई हो गई है। अपने कड़े फैसलों के चर्चित रहने वाले केके पाठक को नीतीश सरकार ने अब नए विभाग की जिम्मेदारी सौंप दी है।

नीतीश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (Bihar Government KK Pathak) ने गुरुवार को केके पाठक के दूसरे विभाग में ट्रांसफर होने का आदेश जारी किया। शिक्षा विभाग से विदाई होने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि अब केके पाठक को किस डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी मिलेगी, तो इसका जवाब हम आपको दे रहे हैं।

अब इस विभाग में चलेगा केके पाठक का डंडा!

नीतीश सरकार (Nitish Kumar) ने केके पाठक को अब राज्य के सबसे अहम विभाग का कार्यभार सौंपा है। केके पाठक को शिक्षा विभाग से डायरेक्ट राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का जिम्मा दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गरुवार को इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी।

फिलहाल छुट्टी पर हैं केके पाठक

केके पाठक को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का अपर मुख्य सचिव (KK Pathak New Department) बनाया गया है। वह बिपार्ड के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में पूर्ववत बने रहेंगे। केके पाठक फिलहाल अवकाश पर हैं।

बता दें कि केके अपने कड़े फैसलों के लिए लंबे समय से सुर्खियों में थे। केके पाठक के छुट्टी पर होने के कारण मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधान सचिव तथा अपर मुख्य सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय डॉ. एस सिद्धार्थ को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

ये भी पढ़ें- KK Pathak: शिक्षा विभाग से हटाए गए केके पाठक, नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला; इस IAS को मिला जिम्मा

ये भी पढ़ें- KK Pathak: उधर छुट्टी मना रहे केके पाठक, इधर नए ACS ने पलट दिया उनका 'ऑर्डर'; शिक्षा विभाग में खलबली

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव ने क्या कह दिया ऐसा? बिहार में मचा सियासी बवाल, बोले- दो-दो डिप्टी सीएम सहित...

June 13, 2024 - 9:59pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने आरोप लगाए हैं कि बिहार में डबल इंजन सरकार के चंद घंटों के मंगलराज का अद्भुत आपराधिक नजारा देखने को मिल रहा है।

अपने एक्स हैंडल पर तेजस्वी यादव ने कुछ आपराधिक घटनाओं का हवाला देकर कहा कि मुख्यमंत्री से लेकर दो-दो उपमुख्यमंत्री सहित समूचा अमला आपराधिक घटनाओं को लेकर आपराधिक चुप्पी ओढ़े हुए हैं।

उन्होंने एक्स पर कई घटनाओं का हवाला दिया है। उनके अनुसार नवादा में सरेराह महिला को चाकू घोंपा, हालत नाजुक। पटना में दो बहनों पर चाकू से हमला, दोनों गंभीर रूप से जख्मी।

भागलपुर में महिला की पीट-पीटकर की निर्मम हत्या

Bihar News भागलपुर में बदमाशों ने निर्वस्त्र कर महिला की पीट-पीटकर की निर्मम हत्या। सुपौल में दो बच्चों की निर्मम हत्या, गड्डे में मिले शव। मुंगेर के डंगरी नदी में महिला का मिला शव।

इन घटनाओं के अलावा उन्होंने छपरा में कोर्ट जा रहे दो प्रसिद्ध वकीलों की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या करने और छपरा में बेखौफ अपराधियों द्वारा युवक को गोली मारने, छपरा में पुलिस टीम पर हमला, भोजपुर में प्लंबर की हत्या।

मोतिहारी के घोड़ासहन में अपराधियों द्वारा व्यवसायी को गोली मार पैसे लूट फरार होने समेत अन्य घटनाओं को शामिल किया गया है।

बच्चों के विवाद में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से आठ गिरफ्तार

पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज मोहल्ला में बुधवार की रात बच्चों के विवाद में हुई मारपीट, पथराव व फायरिंग मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया। क्षेत्र में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।

थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव व फायरिंग की सूचना मिलते ही रिकाबगंज मोहल्ले में पहुंची पुलिस टीम को स्थिति नियंत्रित करने में काफी परेशानी हुई। स्थिति नियंत्रित करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से आठ लोगों को गिरफ्तार किया।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में एक गुट के संजय राय, लक्ष्मी कुमार, चिंटू कुमार, चुलबुल कुमार, उदय राय तथा दूसरे पक्ष से सुरेश प्रसाद, छोटू कुमार और सुलेंद्र कुमार हैं।

थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट व पथराव में घायल उदय राय और सुलेंद्र कुमार का इलाज श्री गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में कराया गया। मालसलामी थाना पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें-


Jharkhand विधानसभा चुनाव से पहले CM सोरेन का बड़ा एलान, इन विभागों में होगी भर्ती; अधिकारियों को इस बात पर हड़काया

Bihar Politics : अचानक क्यों खफा हो गए नीतीश कुमार के ये खास मंत्री? आनन-फानन में बुलाई बैठक; फिर दे डाली चेतावनी

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar