Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 1 hour 14 min ago

Bihar Politics: मीसा भारती की जीत में इस नेता ने खेला था दांव, लालू-तेजस्वी ने दे दिया बड़ा इनाम

June 30, 2024 - 3:52pm

सुनील राज, पटना। Bihar Politics News Hindi: पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर राजद नेत्री और लालू-राबड़ी की डाक्टर पुत्री मीसा भारती की जीत ने भले ही उन्हें संसद तक पहुंचाया, लेकिन उनकी जीत से पार्टी में कद बढऩा कहें सबसे बड़ा फायदा कहे तो वह मनेर विधायक भाई वीरेंद्र को हुआ है।

लालू-तेजस्वी ने भाई वीरेंद्र को दिया बड़ा तोहफा

मीसा भारती की पाटलिपुत्र में बड़ी जीत के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और लालू यादव ने भाई वीरेंद्र को बड़ा तोहफा दिया है और उन्हें विधानसभा की लोकलेखा समिति (पब्लिक एकाउंटस कमेटी) का सभापति बनवा दिया है। पार्टी चाहती तो यह पद राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव को भी मिल सकता था। हालांकि, तेज प्रताप को गैर सरकारी विधेयक और संकल्प समिति का सभापति जरूर बनाया गया है।

कौन हैं भाई वीरेंद्र?

भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) ने राजद के टिकट पर पहली बार 2010 में मनेर विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी। उन्होंंने जदयू उम्मीदवार श्रीकांत निराला को करीब साढ़े नौ हजार वोट से पराजित करते हुए सीट अपने नाम की थी। इसके बाद 2015 में भी भाई वीरेंद्र ने एक बार फिर यहां से श्रीकांत निराला को 22828 वोटों से पराजित किया। श्रीकांत निराला इस बार भाजपा उम्मीदवार के तौर पर मनेर से उम्मीदवार थे। लेकिन भाई वीरेंद्र के आगे उनकी एक नहीं चली और वे पराजित रहे।

2020 में भी भाई वीरेंद्र का जलवा जारी रहा

2020 के विधानसभा चुनाव में मनेर विधानसभा सीट पर राजद के विजय रथ को रोकने का जिम्मा पार्टी के वरिष्ठ नेता निखिल आनंद को दिया, लेकिन भाई वीरेंद्र के आगे निखिल आनंद की भी नहीं चली। भाई वीरेंद्र ने तीसरी बार मनेर विधानसभा सीट से 61 हजार मतों से जीत हासिल की। गौर करने वाली बात यह है कि प्रत्येक चुनाव के बाद विरोधियों को पराजित करने में भाई वीरेंद्र की जीत का अंतर बड़ा होता गया।

मीसा भारती को जीत दिलाने में निभाई थी अहम भूमिका

दूसरी ओर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में लालू प्रसाद की पुत्री डा. मीसा भारती तमाम कोशिशों के बाद भी जीत नहीं पा रही थी। हालांकि भाई वीरेंद्र बीते तीन लोकसभा चुनाव के दौरान मीसा भारती की जीत के लिए लगातार चुनाव मैदान में डटे रहे।

आखिर 10 वर्षो की मेहनत के बाद मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर हुए चुनाव में प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल यादव को पराजित करने में सफल रही। मीसा भारती के लोकसभा पहुंचते ही पार्टी ने भाई मनेर को बड़ा तोहफा देने का निर्णय लिया और उन्हें लोकलेखा समिति का सभापति पद दिलावा दिया। यह पद प्रतिपक्ष के पास होता है। इस पद पर तेज प्रताप की उम्मीदवारी की भी चर्चा थी, लेकिन पार्टी ने तेज प्रताप की अपेक्षाकृत भाई वीरेंद्र पर ज्यादा भरोसा जताया।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: किसके नेतृत्व में होगा 2025 का विधानसभा चुनाव? आ गया JDU नेता का फाइनल जवाब; सियासी पारा हाई

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग का एक और फरमान, शिक्षकों को साल में 6 दिन करना होगा ये काम

Categories: Bihar News

Samrat Chaudhary: 21 महीने बाद सम्राट तोड़ेंगे प्रण, प्रभु श्रीराम के चरणों में समर्पित करेंगे अपनी पगड़ी

June 30, 2024 - 3:42pm

राज्य ब्यूरो, पटना। श्रीराम प्रभु के दर्शन एवं मुंडन कराने के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार को संगी-साथी के साथ जाएंगे। सम्राट का काफिला सड़क मार्ग से छपरा-गोपालगंज के रास्ते अयोध्या पहुंचेगा।

यात्रा में उनके साथ नीतीश सरकार में सम्मिलित भाजपा कोटे के कई मंत्रियों के अतिरिक्त पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी होंगे। संभव है कुछ वरिष्ठ नेता भी सम्राट के साथ भगवान श्रीराम का दर्शन करने जाएं। अयोध्या पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री बाकायदा श्रीराम के चरणों में अपनी पगड़ी (मुरेठा) समर्पित कर मुंडन भी कराएंगे।

दरअसल, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए सम्राट ने मुख्यमंत्री की कुर्सी से नीतीश कुमार को हटाने के बाद ही पगड़ी उतारने की घोषणा की थी। अब बदली हुई परिस्थितियों में सम्राट ने निर्णय वापस ले लिया है। बकौल सम्राट, मां के निधन के बाद सितंबर-2022 में सिर पर पगड़ी बांधी थी, पर इसे दूसरे अर्थ में प्रचारित किया गया। वैसे व्यक्तिगत निर्णय निरस्त भी हो सकते हैं।

लगभग दो वर्ष से चर्चा में है पगड़ी 

सम्राट की पगड़ी पिछले 21 महीने से चर्चा में हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए सम्राट से पगड़ी को लेकर पूछ चुके हैं। अब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्णय के तहत सम्राट संगी-साथी संग श्रीराम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे हैं।

सम्राट के साथ जाने वाले प्रमुख मंत्री

नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार, पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री रेणु देवी, पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह, उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम, गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता के अलावा श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह दो जुलाई को सम्राट के साथ अयोध्या जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

Samrat Chaudhary: राबड़ी देवी पर सम्राट के बयान से सियासी भूचाल, लालू यादव पर भी हमला; अब क्या करेगी RJD?

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चेत गई BJP, खतरे को भांप उठा लिया बड़ा कदम; अब क्या होगा आगे?

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: '2025 चुनाव के बाद नीतीश कुमार...', प्रशांत किशोर के दावे से सियासी पारा हाई; अब क्या करेगी JDU?

June 30, 2024 - 1:04pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor on Nitish Kumar: बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव की तैयारी सभी पार्टियों ने तेज कर दी है। इसी क्रम में इस बार जनसुराज यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर भी चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह लगातार अब नीतीश कुमार के खिलाफ आक्रामक हो रहे हैं।

भाजपा गलती से बहुमत ले आती तो नीतीश कुमार को...

प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने इस बार भाजपा की आड़ में नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। प्रशांत किशोर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार किसी लायक भी नहीं बचेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा कि इस बार अगर भाजपा लोकसभा चुनाव में बहुमत ले आती तो नीतीश कुमार को कब का कुर्सी से उतार फेंकती।

2025 में जनता ऐसे उतारेगी कि नीतीश कुमार बात करने लायक नहीं रहेंगे

प्रशांत किशोर ने कहा कि देखिए कैसी विडंबना है कि नीतीश कुमार हर स्थिति में कुर्सी पर बैठे हुए हैं। लेकिन 2025 में जनता इन्हें इस तरह से कुर्सी से उतारेगी कि यह बात करने के लायक भी नहीं बचेंगे। इनकी स्थिति सबसे अधिक बुरी हो जाएगी।

प्रशांत किशोर ने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या आपलोग नीतीश कुमार को गद्दी से उतारेंगे तो इसपर वहां बैठे लोगों ने कहा कि हां हमलोग नीतीश कुमार को गद्दी से उतार फेकेंगे।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: किसके नेतृत्व में होगा 2025 का विधानसभा चुनाव? आ गया JDU नेता का फाइनल जवाब; सियासी पारा हाई

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग का एक और फरमान, शिक्षकों को साल में 6 दिन करना होगा ये काम

Categories: Bihar News

Samrat Chaudhary: 'तेजस्वी यादव की माता जी तो खर्चा भी...', सम्राट चौधरी के बयान से सियासी भूचाल; भड़क सकती है RJD

June 30, 2024 - 10:54am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: बिहार में लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जैसे ही एनडीए की सरकार बनी तो नीतीश कुमार पूरी तरह से पावरफुल नजर आए। जिसके बाद अब राज्य के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग तेज हो गई। नीतीश कुमार ने स्वयं तो पीएम मोदी के सामने अप्रत्यक्ष रूप से स्पेशल स्टेटस की मांग करते नजर आए थे।

वहीं, नीतीश कुमार के बाद फिर तेजस्वी यादव भी बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग करने लगे थे। तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार किंगमेकर की भूमिका में है, इसलिए अब नीतीश कुमार को बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग करनी चाहिए। वहीं तेजस्वी के बयान के बाद अब सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) का भी बयान सामने आया है।

राबड़ी देवी पर सम्राट चौधरी ने साधा निशाना

सम्राट चौधरी ने विशेष पैकेज को लेकर तेजस्वी यादव की माता राबड़ी देवी पर सीधा प्रहार कर दिया। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जब विशेष पैकेज बिहार को दिया तब तेजस्वी जी की आदरणीय माता जी खर्चा भी नहीं कर पाईं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि UPA की सरकार में लालू जी रेल मंत्री बनकर गरीबों के पैसे लूटते रहे लेकिन कभी बिहार को स्पेशल पैकेज नहीं मिला। बता दें सम्राट चौधरी अक्सर लालू परिवार के भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधते रहते हैं।

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: किसके नेतृत्व में होगा 2025 का विधानसभा चुनाव? आ गया JDU नेता का फाइनल जवाब; सियासी पारा हाई

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग का एक और फरमान, शिक्षकों को साल में 6 दिन करना होगा ये काम

Categories: Bihar News

Bihar Politics: कौन रच रहा बिहार के पुलों को गिराने की साजिश? मांझी ने खोजा नया एंगल; नीतीश से कर दी बड़ी डिमांड

June 30, 2024 - 9:38am

डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय मंत्री और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने पुल गिरने की घटनाओं पर साजिश की आशंका व्यक्त की है। उनका कहा कि पिछले कुछ दिनों में पुल गिरने कई घटनाएं घटी हैं, लेकिन 15-20 दिन पहले तक इस तरह की घटनाएं नहीं हुआ करती थीं। यह जांच का विषय है।

उन्होंने आगे कहा कि आखिर लगातार पुल गिरने की घटनाएं क्यों हो रही हैं। कहीं इसके पीछे किसी की कोई साजिश तो नहीं है?

केंद्रीय मंत्री मांझी ने आगे कहा कि पहले शायद ही एक-दो पुल गिरा करते थे, लेकिन लगातार इस तरह का घटनाएं इशारा करती हैं कि इसके पीछे कोई साजिश है। सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। नीतीश सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए।

पुल गिरने की घटनाओं के लिए उन्होंने ठेकेदारों को जिम्मेदार बताया और निर्माण में घटिया सामाग्री प्रयोग करने का भी आरोप लगाया।

2 हफ्ते में 5 पुल धड़ाम

बता दें कि बिहार के अलग-अलग जिलों में बीते दो हफ्तों के अंदर 5 पुल गिर चुके हैं। इनमें से अधिकांश पुल निर्माणाधीन थे। वहीं, कुछ जर्जर भी थे, जिनके पुनर्निर्माण के लिए कई प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन उसपर कोई निर्णय नहीं हुआ।

तेजस्वी यादव ने उठाया सवाल

लगातार गिर रहे पुलों को लेकर तेजस्वी यादव ने भी सवाल उठाया। तेजस्वी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से नौ दिन में केवल और केवल पांच पुल ही गिरे हैं।

तंज भरे अंदाज में तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी की रहनुमाई और सीएम नीतीश की अगुवाई वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार ने बिहार के लोगों को 9 दिन में पांच पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: 'एनडीए सरकार ने मंगलराज की...', तेजस्वी के बयान से भड़क सकती है BJP-JDU, सियासी पारा हाई

Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक और ब्रिज धड़ाम, हफ्तेभर के अंदर चौथा पुल हुआ धराशायी, 40 हजार की आबादी का टूटा संपर्क

Bihar Bridge Collapse: महज 3 साल में 9 बड़े ब्रिज हो गए धड़ाम, यहां पढ़ें 'भ्रष्टाचार' की भेंट चढ़े पुलों कहानी

Categories: Bihar News

Bihar News: अचानक पटना के बेउर जेल पहुंच गई CBI, एक-एक कर 16 आरोपियों से कर डाली पूछताछ; जानें क्या है पूरा मामला

June 30, 2024 - 8:49am

राज्य ब्यूरो, पटना। नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआइ की टीम शनिवार को पटना के बेउर जेल पहुंची और पेपर लीक मामले में बंद 16 आरोपितों से गहन पूछताछ की। इस मामले में गिरफ्तार आरोपित मनीष प्रकाश, आशुतोष, चिंटू और मुकेश को भी सीबीआइ ने पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है।

दूसरी ओर, हजारीबाग से गिरफ्तार ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसान उल हक, उप प्राचार्य इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन को शनिवार को सीबीआइ के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए आदर्श केंद्रीय कारा बेउर भेज दिया। साथ ही, अदालत ने तीनों आरोपितों को पांच दिनों के लिए सीबीआइ को आरोपितों से पूछताछ के लिए रिमांड पर देने का आदेश आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल अधीक्षक को दिया है।

रिमांड की अवधि 29 जून से चार जुलाई तक होगी। चार जुलाई को 11 बजे तक अदालत में तीनों आरोपितों को पेश करना होगा। इसके पूर्व तीनों की लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल, शास्त्रीनगर में मेडिकल जांच कराई गई।

बेउर जेल में बंद आरोपितों से पूछताछ के लिए सीबीआइ ने विशेष न्यायालय से अनुमति ले ली थी। कोर्ट की अनुमति के बाद जांच टीम के सदस्य बेउर जेल पहुंचे। इसके बाद बारी-बारी से आरोपितों से पूछताछ शुरू की। इस दौरान आरोपितों के वकील भी मौजूद रहे।

मास्टरमाइंड तक पहुंचने की कोशिश में सीबीआई

सूत्रों के अनुसार, सीबीआइ ने इन आरोपितों से पेपर लीक के नेटवर्क के मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में हर तरह के सवाल किए। हालांकि अधिकांश आरोपियों ने मुख्य आरोपी की जगह संजीव मुखिया, सिंकदर प्रसाद यादवेंदु सहित दूसरे अन्य नाम लिए हैं।

सीबीआइ ने चिंटू और मुकेश से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी का भी आरोपियों से मिले जवाब का मिलान किया। जिसमें कई प्रश्न के उत्तर में काफी अंतर मिला है। सूत्र बताते हैं कि जांच एजेंसी ऐसे में एक बार फिर से चिंटू और मुकेश से पूछताछ कर सकती है।

7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी CBI

बिहार पुलिस ने इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें छह परीक्षा माफिया, चार अभ्यर्थी, तीन अभिभावक हैं।

वहीं, सीबीआइ ने अभी तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें चिंटू, मुकेश, आशुतोष, मनीष कुमार के साथ ही प्रिंसिपल एहसानुल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन शामिल हैं।

झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार नौ आरोपियों में छह आरोपी को बांड भरा करके छोड़ दिया गया है। शर्त रखी कि बगैर पुलिस को सूचना दिए वह शहर नहीं छोड़ सकते।

मामले में जांच एजेंसी ने दर्ज की 6 FIR

बता दें कि नीट पेपर लीक मामले में जांच एजेंसी ने छह एफआइआर दर्ज की गई हैं। इनमें से एक एफआइआर सीबीआइ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर खुद दर्ज की है। जबकि पांच प्राथमिकी राज्य सरकारों ने दर्ज की थीं। जिनकी जांच सीबीआइ कर रही है।

केंद्रीय जांच एजेंसी नीट पेपर लीक से जुड़े बिहार, गुजरात के एक-एक मामले और राजस्थान के तीन मामलों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak : 5 दिनों की CBI रिमांड में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और पत्रकार, राज उगलवाएगी जांच एजेंसी!

NEET UG Paper Leak Case में पहली गिरफ्तारी, सीबीआई ने पटना से 2 लोगों को पकड़ा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: विधानसभा चुनाव में खेला करेंगे संजय झा? लालू यादव का नाम ले BJP सांसद ने कह दी बड़ी बात

June 30, 2024 - 8:09am

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू ने वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय झा को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है। जदयू के सांगठनिक कार्यों और पार्टी से जुड़े अहम निर्णयों को देखेंगे। हालांकि, पार्टी की कमान अभी भी नीतीश कुमार के हाथ में ही रहेगी।

संजय झा को यह जिम्मेदारी दिल्ली में हुई जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दी गई, जिसका प्रस्ताव खुद नीतीश कुमार ने रखा था।

बता दें कि संजय झा भाजपा के करीबी माने जाते हैं। लोकसभा चुनाव के बाद और विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही संजय झा को मिली इस जिम्मेदारी को भाजपा और जदयू के प्रगाढ़ होते संबंधों के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने भी इस तरफ इशारा किया है।

विवेक ठाकुर ने क्या कहा? 

नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने संजय झा को जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत होने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा यह एनडीए परिवार के लिए शुभ संकेत है। जदयू के इस निर्णय से एनडीए में समन्वय काफी अच्छा रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि 2005 के विधानसभा चुनाव में संजय झा ने एनडीए के समन्वयक के रूप में काफी बेहतरीन काम किया था, जिसके कारण लालू यादव को सत्ता से बेदखल कर एनडीए की सरकार बनाने में कामयाबी मिली थी। जदयू के इस निर्णय इस निर्णय से निश्चित रूप से एनडीए को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में लाभ मिलेगा।

विवेक ठाकुर ने एनडीए में स्थिरता वाला यह निर्णय लेने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य संजय झा को आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।

विजय सिन्हा व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी झा को बधाई

संजय झा को जदयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुभकामाएं दी है। दोनों नेताओं ने कहा है कि झा एक अनुभवी नेता हैं।

उनके नेतृत्व में जदयू का एनडीए के साथ सहयोगी दलों के साथ समन्वय बनाने की दिशा में अपेक्षित कार्य करेगी। वहीं, उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि झा के लंबे राजनीतिक अनुभव का लाभ एनडीए गठबंधन को मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Sanjay Jha: आखिर संजय झा को ही क्यों मिली JDU की कमान? नीतीश कुमार ने रच दिया चक्रव्यूह; समझें अंदर की बात

Bihar Politics: किसके नेतृत्व में होगा 2025 का विधानसभा चुनाव? आ गया JDU नेता का फाइनल जवाब; सियासी पारा हाई

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: इस तारीख से पूरे बिहार में गरज के साथ बारिश का अलर्ट, सावधान रहने की सलाह; पढ़ें मौसम का हाल

June 30, 2024 - 7:54am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: राजधानी पटना समेत प्रदेश के आसपास क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे के आसपास हुई झमाझम वर्षा से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। लगभग एक घंटे में हुई वर्षा के कारण गांधी मैदान, डाकबंगला चौराहा, नाला रोड, गोविंद मित्र रोड समेत अन्य इलाकों में जल जमाव की स्थिति से लोगों को आने जाने में परेशानी हुई।

इस तारीख से बिहार में गरज के साथ होगी बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार प्रदेश में मानसून की सक्रियता बनी हुई है। इनके प्रभाव से 30 जून और 1 जुलाई को पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों में गरज-तड़क के साथ मेघ गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है।

पश्विम चंपारण जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी का अधिकतम तापमान 37.0 डिग्री सेल्सियस जबकि औरंगाबाद व नवादा में 39.9 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

पटना समेत इन जिलों में लोगों को बारिश से मिलेगी राहत

पटना के अलावा रोहतास, किशनगंज, आरा, बक्सर और सीवान में वर्षा से लोगों को राहत मिली। शनिवार को पटना में 23.4 मिमी व भोजपुर में 16.0 मिमी, जमुई में 27.0 मिमी, पूसा में 42.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 

किशनगंज के पोठिया में सर्वाधिक बारिश दर्ज

बीते 24 घंटों के दौरान किशनगंज जिले के पोठिया में 46.2 मिमी प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई। इन जगहों पर दर्ज की गई वर्षा : बीते 24 घंटों के दौरान पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में 36.8 मिमी, पश्चिम चंपारण के गौनाहा में 35.2 मिमी, हाजीपुर में 28.3 मिमी, मुंगेर में 15.0 मिमी, किशनगंज में 6.4 मिमी, जहानाबाद के हुलासगंज में 4.2 मिमी, भागलपुर के कोलगांव में 2.8 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 2.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 

Bihar Politics: किसके नेतृत्व में होगा 2025 का विधानसभा चुनाव? आ गया JDU नेता का फाइनल जवाब; सियासी पारा हाई

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग का एक और फरमान, शिक्षकों को साल में 6 दिन करना होगा ये काम

Categories: Bihar News

Train Cancelled: रेलवे ने 15 ट्रेनों का किया रद्द, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

June 29, 2024 - 10:57pm

जागरण संवाददाता, पटना। गोंडा एवं बुढवल के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण भारतीय रेलवे ने 15 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। दोनों स्टेशनों के बीच गोंडा कचहरी, मैजापुर एवं करमैलगंज स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है।

एनआइ कार्य के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली 15 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इस मार्ग से पाटलिपुत्र से लखनऊ जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को एक, दो एवं तीन जुलाई तक के लिए रद्द कर दिया गया है।

ये ट्रेनें इस दिन रद्द्द

वहीं, मुजफ्फरपुर से आनंद विहार स्पेशल ट्रेन को दो जुलाई के लिए रद्द कर दिया गया है। सहरसा से सरहिंद जाने वाली स्पेशल ट्रेन को एक जुलाई को रद्द कर दिया गया है। सरहिंद से सहरसा जाने वाली स्पेशल गाड़ी तीन जुलाई को रद्द कर दिया गया है।

अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली स्पेशल ट्रेन को तीन जुलाई के लिए रद्द कर दिया गया है। गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन एक जुलाई को रद्द कर दिया गया है।

गुवाहाटी-एसभीडी कटरा स्पेशल ट्रेन एक जुलाई को रद्द कर दी गई है। रक्सौल से आनंद विहार के लिए जाने वाली ट्रेन को 30 जून के लिए रद्द कर दिया गया है। बरौनी से ग्वालियर जाने वाली ट्रेन को एक जुलाई के लिए रद्द कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें-

Bhagalpur News: भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बड़ा बदलाव, यात्रियों को होगी आसानी; रेलवे का बड़ा फैसला

पटना और दानापुर से आनंद विहार के लिए 29 जुलाई तक स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान एक्टिव, पटना की बैठक में तैयार कर लिया पूरा प्लान

June 29, 2024 - 8:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव हम सब एकजुटत होकर लड़ेंगे और बड़ी जीत हासिल करेंगे। बीते लोकसभा चुनाव में जीत के लिए विपक्षी दलों ने हर हथकंडे अपनाए। झूठ भी बोला।

कभी आरक्षण तो कभी संविधान को लेकर झूठी अफवाह फैलाने का काम किया। इसका असर कई लोगों पर हुआ। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों का चुनाव परिणाम इसका उदाहरण है। शनिवार को उन्होंने श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित पार्टी सांसदों के सम्मान समारोह में यह बात कही।

इस मौके पर चिराग ने पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने और उनकी चिंता करने का भरोसा दिया। साथ ही दायें-बायें करने वालों को चेतावनी भी दी।

पार्टी के लोगों की भूमिका की भी जांच करेंगे- चिराग

चिराग ने कहा कि हम इसमें पार्टी के लोगों की भूमिका की भी जांच करेंगे। उन्होंने 28 नवंबर को गांधी मैदान में पार्टी की रैली करने की घोषणा की। कार्यक्रम में पार्टी की ओर से कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

इस मौके पर चिराग की मां रीना पासवान, सांसद वीणा सिंह, अरुण भारती, शांभवी चौधरी तथा राजेश वर्मा, पूर्व विधायक हुलास पांडेय एवं प्रधान महासचिव संजय पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- 

Chirag Paswan: प्रधानमंत्री मोदी ने की सांसद चिराग से मुलाकात, अपने खास दोस्त के लिए कही ये बात

'राजदंड' के मुद्दे पर बिहार में बढ़ी सियासी गर्मी, चिराग और मांझी ने दिखाया आईना; लालू की बेटी ने कर दिया सपोर्ट

Categories: Bihar News

New Criminal Laws: 1 जुलाई से लागू हो रहे तीन नए कानून, नागरिकों को मिलेंगी कई नई सेवाएं; पुलिस तैयार

June 29, 2024 - 8:36pm

राज्य ब्यूरो, पटना। एक जुलाई से बिहार समेत देशभर में तीन नए आपराधिक कानून (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता व भारतीय साक्ष्य अधिनियम) लागू हो जाएंगे। इसके साथ ही अंग्रेजों के जमाने से चली आ रहीं पुरानी धाराएं और नियम-कानून काफी हद तक बदल जाएंगे।

बिहार पुलिस भी नए कानूनों को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अभी तक बिहार पुलिस के 25 हजार पदाधिकारियों को नए आपराधिक कानून, विधि-विज्ञान और डिजिटल पुलिसिंग का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, एक जुलाई को राज्य के सभी थानों में नए कानूनों की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सभी थानाध्यक्षों को स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित कर तीनों नए आपराधिक कानून की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है।

थानाें में पदस्थापित महिला पुलिस पदाधिकारी महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रमुख प्रविधानों के बारे में आमलोगों को अवगत कराएंगी। बिहार पुलिस के द्वारा नए आपराधिक कानून के अंतर्गत किए गए बड़े बदलाव के संबंध में थानों को एक पुस्तिका उपलब्ध कराई गई है, जिसे थानाध्यक्ष आमंत्रित नागरिकों के बीच वितरित करेंगे।

सिपाही से एडीजी तक को मिला प्रशिक्षण

इसी माह दस जून को ज्ञान भवन में डीजीपी आरएस भट्टी ने पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। पांच चरणों में 25 हजार पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें सिपाही से लेकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रैंक तक के अधिकारी शामिल हुए।

पुलिस पदाधिकारियों को पुराने कानून से नए कानून में हुए बदलाव, नए कानून की मुख्य विशेषताएं, जोड़ी व हटाई गईं महत्त्वपूर्ण धाराएं और पुराने व नए कानून की धाराओं का तुलनात्मक चार्ट दिया गया। अनुसंधानकर्ता (आइओ) को घटनास्थल पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन करने, घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने का प्रशिक्षण विधि-विज्ञान विशेषज्ञों ने दिया।

नागरिकों को मिलेंगी कई नई सेवाएं

नए कानून लागू होने के बाद जल्द ही राज्य के प्रत्येक थाने डिजिटल तो जुड़ेंगे ही, इसके माध्यम से कई तरह की नागरिक सेवाएं भी आनलाइन उपलब्ध होंगी। वर्तमान में एससीआरबी की वेबसाइट ( https://scrb.bihar.gov.in/) पर प्राथमिकी डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है।

इसके अलावा जल्द ही गुम/खो गई संपति की रिपोर्ट, लापत्ता व्यक्ति की रिपोर्ट, घरेलू सहायक का पूर्व चरित्र सत्यापन, ड्राइवर का पूर्व चरित्र सत्यापन, वरिष्ठ नागरिक पंजीकरण और किरायेदार का पूर्व चरित्र सत्यापन आदि की सुविधा भी मिलेगी।

थानों को ई-मेल भेज दर्ज कराएं शिकायत

बिहार पुलिस की वेबसाइट (https://police.bihar.gov.in/) में भी बदलाव किया गया है। अब वेबसाइट पर तीनों आपराधिक कानून हिन्दी एवं अंग्रेजी वर्जन में उपलब्ध हैं। वेबसाइट के होम पेज पर नए आपराधिक कानून का आइकन (प्रतीक चिह्न) बना हुआ है, जिसे क्लिक करने पर तीनों नए आपराधिक कानून से जुड़ी जानकारी मिलेगी।

साथ ही शिकायत एवं सुझाव के लिए भी एक आइकन बना हुआ है, जिसमें राज्य के सभी थानों के नंबर एवं ई-मेल आईडी की जानकारी दी गई है। थानों के ई-मेल आईडी के माध्यम से संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

हर जिले में मोबाइल फोरेंसिक यूनिट

प्रत्येक जिले में मोबाइल फोरेंसिक की व्यवस्था की गई है। इसके लिए विधि-विज्ञान विशेषज्ञों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अब गंभीर घटना में फोरेंसिक विशेषज्ञों एवं उपकरणों के साथ घटनास्थल पर त्वरित पहुंच कर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, फिंगरप्रिंट एवं अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन करना अनिवार्य होगा।

इससे न्याय व्यवस्था मजबूत होगी और दोषियों को सजा मिल सकेगी। प्रत्येक गिरफ्तार व्यक्ति का फिंगरप्रिंट भी डाटाबेस में दर्ज किया जाएगा। इससे आपराधिक घटनास्थल पर मिलने वाले फिंगरप्रिंट का त्वरित मिलान पूरे देश में गिरफ्तार व्यक्तियों के डाटाबेस से किया जा सकेगा।

इससे अपराध के उद्भेदन एवं अभियुक्तों को सजा दिलाने में वृद्धि होगी। प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी को स्मार्टफोन एवं लैपटाप भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे पीडि़त व गवाहों के बयान भी दर्ज किए जा सके।

ये भी पढ़ें- 

बिहार में एक और कारनामा! अब निर्माणाधीन पुल में आई दरारें, पूछने पर सवालों से भाग रहे अधिकारी

NEET Paper Leak : 5 दिनों की CBI रिमांड में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और पत्रकार, राज उगलवाएगी जांच एजेंसी!

Categories: Bihar News

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चेत गई BJP, खतरे को भांप उठा लिया बड़ा कदम; अब क्या होगा आगे?

June 29, 2024 - 7:35pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों में सामाजिक ताकत व संगठन पर प्रभुत्व दिखाने की होड़ दिखने लगी है। इसकी शुरुआत पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने की। इसके बाद अब अति पिछडे़ वर्ग से पहली बार सांसद एवं केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री बने राजभूषण चौधरी इस होड़ में सम्मिलित हो गए थे, लेकिन पार्टी समय रहते चेत गई है।

दरअसल, प्रदेश संगठन एवं पार्टी कार्यकर्ताओं में अभिनंदन समारोह की आड़ में गुटबंदी बढ़ने लगी थी। इसकी झांकी 20 जून को पटना एयरपोर्ट से लेकर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में नित्यानंद राय अभिनंदन समारोह में देखने को मिली थी।

भाजपा के अंदर ही गुटबाजी तेज 

यही नहीं, इसके बाद भाजपा के अंदर ही गुटबाजी और प्रदेश संगठन को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं भी जोड़ पकड़ने लगी। इससे सबक लेते हुए तत्काल प्रभाव से पार्टी के रणनीतिकारों ने दूरगामी संदेश देने वाला रास्ता निकला। साथ ही भाजपा मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ की ओर से पांच जुलाई को मुजफ्फरपुर से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी के अभिनंदन समारोह की जगह मोदी सरकार में मंत्री बनाए गए राजग के सभी आठ मंत्रियों के अभिनदंन की घोषणा कर दी।

पार्टी की ओर से इस अभिनंदन समारोह का दायित्व भाजपा युवा मोर्चा को दिया गया। साथ ही कार्यक्रम स्थल भाजपा के अटल सभागार की जगह श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में कर दिया गया है। आयोजन को भव्य बनाने के लिए प्रदेश नेतृत्व की ओर से कार्यक्रम के मानीटरिंग का दायित्व तीन-तीन महामंत्रियों को दिया गया है।

हरि सहनी की अगुवाई में थी बैठक

राजभूषण के केंद्रीय मंत्री बनने पर राज्य सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी की अध्यक्षता में पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बैठक हुई थी। मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ की ओर से बुलाई गई बैठक में पटना हवाई अड्डा पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत से लेकर पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित होने वाले अभिनंदन समारोह का कार्यक्रम तय किया गया था।

इस बैठक में सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार के अलावे मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कैप्टन कमलेश सहनी भी उपस्थित थे।

पहली बार जुटेंगे मोदी सरकार के आठ केंद्रीय मंत्री

अब भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में पांच जुलाई को श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में मोदी सरकार सम्मिलिति सभी केंद्रीय मंत्री पहली बार एक साथ जुटेंगे। इसमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, ललन सिंह, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान, नित्यानंद राय, रामनाथ ठाकुर, सतीश चंद्र दुबे एवं राजभूषण चौधरी के नाम सम्मिलित है।

ये भी पढ़ें- 

Tejashwi Yadav: 'एनडीए सरकार ने मंगलराज की...', तेजस्वी के बयान से भड़क सकती है BJP-JDU, सियासी पारा हाई

Bihar Politics: मोदी-शाह के लिए सिरदर्द बनेंगे BJP के दो दिग्गज नेता? अचानक पढ़ाने लगे राजनीति की A-B-C-D

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'इंदिरा ने मुझे जेल में रखा, कभी...', ये क्या बोल गए लालू यादव; PM Modi का भी लिया नाम

June 29, 2024 - 7:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि आपातकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें कई बार गिरफ्तार कर जेल में बंद करवाया। वे मीसा के तहत 15 महीने जेल में रहे।

उन्होंने यह भी कहा कि यातनाएं सही, लेकिन इंदिरा गांधी ने कभी कभी गाली नहीं दी। उनके मंत्रियों ने भी आपातकाल के दौरान जेल में बंद विरोधी दलों के नेताओं के प्रति अपशब्द का प्रयोग नहीं किया।

लालू यादव ने कहा कि कभी राष्ट्रविरोधी नहीं कहा और न कभी राष्ट्रभक्ति पर सवाल उठाए। कांग्रेस ने संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेदकर का कभी अपमान नहीं किया।

लालू यादव ने एक्स हैंडल पर क्या लिखा

शनिवार को अपने एक्स हैंडल पर प्रसाद ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और भाजपा कुछ दूसरा नेता इन दिनों आपातकाल पर कुछ न कुछ बोल रहे हैं। मुझे या मेरे साथियों ने कभी आपातकाल के दौरान इन नेताओं (नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा) का नाम नहीं सुना।

लालू ने कहा कि बेशक आपातकाल भारतीय लोकतंत्र पर कलंक है, लेकिन ऐसे लोग आपातकाल पर टिप्पणी नहीं कर सकते, जिनके मन में लोकतंत्र और विपक्ष के प्रति लेशमात्र सम्मान नहीं है।

मालूम हो कि लालू प्रसाद जेपी आन्दोलन के प्रमुख स्तंभ रहे। आन्दोलन का संचालन करने के लिए लोकनायक जयप्रकाश के निर्देश पर बनाई गई कमिटी के वे संयोजक थे।

ये भी पढ़ें-

Rupauli By Election: बीमा भारती को 'लालटेन' तो लालू प्रसाद यादव को 'बाल्टी', ये हैं 11 प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न

Bihar Politics: 'आपातकाल के विरोध में जन्मे और...' विजय सिन्हा ने Lalu Yadav पर कसा तीखा तंज, कांग्रेस पर भी बरसे

Categories: Bihar News

Bihar Politics : नीतीश की JDU ने केंद्र से कर दी बड़ी मांग, बैठक में लाए प्रस्ताव से बढ़ेगी BJP की टेंशन!

June 29, 2024 - 6:39pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू ने दोबारा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या फिर विशेष पैकेज दिए जाने के मामले को आगे किया है। शनिवार को दिल्ली स्थित कांस्टीट्यूशन क्लब में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव लिया गया। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में नीतीश कुमार भी इस दौैरान विशेष रूप से मौजूद थे।

सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव भी लिया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अगले वर्ष विधानसभा चुनाव में जाएगी पार्टी। इसके अतिरिक्त यह भी तय हुआ कि जिन राज्यों में भी जदयू विधानसभा चुनाव में जाना चाह रहा वहां वह एनडीए के घटक दल के रूप में चुनाव लड़ेगा।

विशेष राज्य का दर्जा व विशेष पैकेज

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा व विशेष पैकेज के संबंध में यह प्रस्ताव लिया गया कि बिहार अपने संसाधनों के बूते निरंतर आगे बढ़ रहा है पर अब इसे विशेष पैकेज की जरूरत महसूस हो रही है। बिहार नया बिहार बनने की ओर अग्रसर है। अगर इसे विशेष पैकेज मिल जाता है तो बिहार के विकास की रफ्तार और तेज हो जाएगी। यह जनता की अपेक्षा है।

आरक्षण के बढ़े दायरे को नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार में हुई जाति आधारित गणना के बाद आरक्षण के बढ़ाए गए दायरे पर विशेष रूप से चर्चा हुई और प्रस्ताव लिया गया। यह प्रस्ताव लिया गया इसे केंद्र सरकार संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करे।

पटना उच्च न्यायालय ने आरक्षण के जिस निर्णय को खारिज किया है उस पर पुनर्विचार के लिए राज्य सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट जाने के निर्णय की सराहना की गयी। यह कहा गया कि उच्च न्यायालय के निर्णय से नामांकन व नौकरी की जो प्रक्रिया चल रही है वह प्रभावित होगी।

मंहगाई व बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों पर गंभीरता दिखाए केंद्र सरकार

यह प्रस्ताव भी लिया गया कि मंहगाई और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर गंभीरता दिखाए केंद्र सरकार। इस दिशा में काम तो हो रहा पर और गंभीरता से काम जरूरी है।

पेपर लीक की जांच तेजी से हो और दोषियों को कठोर सजा

नीट पेपर लीक की जांच तेजी से हो और दोषियों को कठोर सजा मिले। इस बाबत बने कानून के सख्ती से पालन का भी प्रस्ताव लिया गया।

कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर केंद्र सरकार का आभार

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर केंद्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किए जाने का प्रस्ताव भी लिया गया। यह कहा गया कि जदयू जीवन मूल्यों की रक्षा, आपसी सहयोग व समन्वय की राजनीति में वि्श्वास करती है। केंद्र की सरकार में शामिल होने के बाद हमारी जिम्मेवारी और बढ़ गयी है।

ये भी पढ़ें-

Sanjay Jha: आखिर संजय झा को ही क्यों मिली JDU की कमान? नीतीश कुमार ने रच दिया चक्रव्यूह; समझें अंदर की बात

Sanjay Jha: 'नीतीश कुमार ने मुझे...', जेडीयू की कमान मिलने के बाद संजय झा ने दी पहली प्रतिक्रिया

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak : 5 दिनों की CBI रिमांड में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और पत्रकार, राज उगलवाएगी जांच एजेंसी!

June 29, 2024 - 5:26pm

जागरण संवाददाता, पटना। नीट यूजी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले में हजारीबाग से गिरफ्तार ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और पत्रकार जमालुद्दीन को शनिवार को सीबीआई के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की अदालत में पेश किया।

अदालत ने आरोपितों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए आदर्श केंद्रीय कारा बेउर भेज दिया।‌ साथ ही अदालत ने तीनों आरोपितों को पांच दिनों के लिए सीबीआई को आरोपितों से पूछताछ के लिए रिमांड पर देने का आदेश आदर्श केंद्रीय कारा बेउर जेल अधीक्षक को दिया है। रिमांड की अवधि 29 जून से 4 जुलाई तक होगा।

4 जुलाई को 11 बजे तक अदालत में होगी पेशी

4 जुलाई को 11 बजे तक अदालत में तीनों आरोपितों को पेश करना होगा। इस संबंध में सीबीआई ने अदालत में आवेदन देकर तीनों आरोपितो को रिमांड पर देने का आग्रह किया था। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने यह आदेश दिया है। बताते चलें कि सीबीआई ने तीनों आरोपितों को झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें-

NEET Paper Leak: बिहार की सियासत में एंट्री चाहता था पेपर लीक का आरोपी संजीव; LJP के टिकट पर लड़ चुका है चुनाव

NEET Paper Leak: दिनभर CBI के सवालों से जूझते रहे दोनों आरोपी, जल्द उगल सकते हैं कई बड़े राज

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'एनडीए सरकार ने मंगलराज की...', तेजस्वी के बयान से भड़क सकती है BJP-JDU, सियासी पारा हाई

June 29, 2024 - 5:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में पुलों के लगातार गिरने पर तंज कसा है। उन्होंने शनिवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा-बधाई हो! तेजस्वी ने एक ही मामले से दोनों नेताओं को घेर लिया। 

एनडीए सरकार ने पुल गिरने पर मंगलराज की शुभकामनाएं...

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज नौ दिन में केवल और केवल मात्र पांच पुल ही गिरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में छह दलों वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को नौ दिन में पांच पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है।

पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग भ्रष्टाचार न कह कर शिष्टाचार कह रहे है।

तेजस्वी यादव ने मीडिया पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया पर भी तंज कसा-विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर एक विश्व विजेता मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुंह क्यों नहीं खोलते? क्या पुलों की जलसमाधि लेने पर विपक्ष के नेता इस्तीफा देंगे।

ये भी पढ़ें

Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय में जीतन राम मांझी कैसे करेंगे काम? भावुक होकर बताया प्लान B; यहां होगा ज्यादा फोकस

Categories: Bihar News

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग का एक और फरमान, शिक्षकों को साल में 6 दिन करना होगा ये काम

June 29, 2024 - 4:50pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher News: राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए प्रत्येक वित्तीय वर्ष में छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण अनिवार्य होगा। यह व्यवस्था सतत व्यावसायिक विकास योजना के तहत की जा रही है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। पहली से पांचवीं कक्षा के 18,660 शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण एक जुलाई से छह जुलाई तक राज्य के सरकारी अध्यापक शिक्षण महाविद्यालयों में होगा।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण में पहली से पांचवीं कक्षा के 18,660 शिक्षकों का छह दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एक से छह जुलाई तक चलेगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा, शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक सज्जन आर. की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (समग्र शिक्षा) एवं सरकारी अध्यापक शिक्षण महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देश जारी किया गया है।

निर्देश के मुताबिक प्रशिक्षण के लिए लेकर संबंधित शिक्षक रविवार को को ही संबंधित महाविद्यालयों में योगदान करेंगे। एक जुलाई को पूर्वाह्न नौ बजे के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसी भी शिक्षक को शामिल नहीं किया जाएगा।

निर्देश में कहा गया है कि प्रशिक्षण के लिए महिला एवं पुरुष शिक्षकों के लिए तय ड्रेस कोड का पालन आवश्यक तय हैं। यह हिदायत भी दी गयी है कि प्रशिक्षण में कोई भी शिक्षिका अपने नवजात शिशु के देखभाल किसी व्यक्ति को साथ नहीं लाएंगी तथा प्रशिक्षण कक्ष में नवजात शिशु को साथ नहीं जाएंगी।

ये भी पढ़ें

Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय में जीतन राम मांझी कैसे करेंगे काम? भावुक होकर बताया प्लान B; यहां होगा ज्यादा फोकस

Categories: Bihar News

Sanjay Jha: आखिर संजय झा को ही क्यों मिली JDU की कमान? नीतीश कुमार ने रच दिया चक्रव्यूह; समझें अंदर की बात

June 29, 2024 - 4:29pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News: बिहार की सियासत एक बार फिर से नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू चर्चा में आ गई है। दिल्ली में चल रही जेडीयू कार्यकारिणी की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया। इस फैसले के तहत संजय झा को जेडीयू का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

संजय झा (Sanjay Jha) को जिम्मेदारी मिलने के बाद अब सियासी जगत में चर्चा है कि आखिर संजय झा को ही क्यों मिली यह जिम्मेदारी? तो आइए आपको समझाते हैं कि आखिर इस फैसले के पीछे की वजह क्या है? नीतीश कुमार ने कैसे चक्रव्यूह रच दिया है।

बीजेपी के करीबी माने जाते हैं संजय झा

संजय झा (Sanjay Jha) को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का निर्णय महत्वपूर्ण है क्योंकि उन्हें भाजपा नेतृत्व के साथ अच्छे समीकरण के लिए जाना जाता है। पार्टी सूत्रों ने कहा कि संजय झा भाजपा से अच्छी डील हासिल करने और दोनों पार्टियों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए उपयुक्त हैं। संजय झा कई भाजपा नेता के करीबी माने जाते हैं। कहा यह भी जाता है कि वह नीतीश कुमार के हर निर्णय में अपनी राय रखते हैं।

जेडीयू के NDA खेमे में वापसी में भी संजय झा की अहम भूमिका मानी जाती है

माना यह भी जाता है कि संजय झा ने इस साल जनवरी में जेडीयू को एनडीए में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, इस तरह की आधिकारिक तौर पर कोई बात सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें

Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय में जीतन राम मांझी कैसे करेंगे काम? भावुक होकर बताया प्लान B; यहां होगा ज्यादा फोकस

Categories: Bihar News

Lalu Yadav: 'इंदिरा ने हमें कभी देशद्रोही नहीं कहा..', इमरजेंसी को याद कर भावुक हुए लालू, PM Modi को दी नसीहत

June 29, 2024 - 3:50pm

पीटीआई, पटना। राजद सुप्रीमो लालू यादव शनिवार को आपातकाल के दिनों को याद करते हुए इंदिरा गांधी का बचाव करते दिखे। उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कई नेताओं को जेल में डाला, लेकिन कभी किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया।

सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने और पत्रकार नलिन वर्मा द्वारा लिखे आर्टिकल '1975 में संघ की चुप्पी' शेयर किया। आर्टिकल में मोदी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने लिखा कि आपातकाल देश के लोकतंत्र पर एक दाग है, लेकिन हमें नहीं भूलना चाहिए कि 2024 में कौन है, जो विपक्ष का सम्मान नहीं करता।

आपातकाल के दिनों को याद करते हुए लालू यादव ने कहा कि मैं जयप्रकाश नारायण द्वारा गठित उस संचालन समिति का संयोजक था, जिसे इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल की ज्यादतियों के खिलाफ आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए गठित किया गया था।

आज ये स्वतंत्रता पर भाषण देते हैं

उन्होंने कहा कि आपातकाल के दौरान मैं 15 महीनों से अधिक समय तक मीसा एक्ट के तहत जेल में था। भाजपा के नेता और मंत्री आज आपातकाल के बारे में बात करते हैं, लेकिन मोदी, जेपी नड्डा और अन्य मंत्रियों के बारे में हमने ऐसा कुछ नहीं सुना। हालांकि, ये लोग आज स्वतंत्रता के मूल्यों पर भाषण देते हैं।

उन्होंने हमें कभी देशद्रोही नहीं कहा

लालू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री इंदिरा ने हममें से कई लोगों को सलाखों के पीछे डाला था, लेकिन उन्होंने हमारे साथ कभी दुर्व्यवहार नहीं किया। न तो उन्होंने और न ही उनके मंत्रियों ने हमें राष्ट्र विरोधी या देश द्रोही नहीं कहा।

उन्होंने कभी भी बाबासाहेब अंबेडकर की स्मृति को अपवित्र करने की अनुमति नहीं दी। लेकिन, 1975 का आपातकाल हमारे संविधान के लिए एक दाग है, लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए 2024 में विपक्ष का सम्मान कौन नहीं कर रहा।

राष्ट्रपति मुर्मु ने 49वीं वर्षगांठ पर आपातकाल को किया याद 

बता दें कि 25 जून 1975 को ही तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 21 महीने की इमरजेंसी लगाई थी। इस साल इमरजेंसी की 49वीं वर्षगांठ है, जिसे भारत के राजनीतिक इतिहास का काला एक काला अध्याय माना जाता है। गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए इमरजेंसी की आलोचना की।

राष्ट्रपति ने इमरजेंसी के दंश का जिक्र करते हुए कहा कि आज 27 जून को ही 1975 में आपातकाल लागू किया गया था। आपातकाल संविधान पर हमलों का काला अध्याय था। उस दौर में पूरे देश में हाहाकार मचा था, लेकिन देश ने ऐसी असंवैधानिक ताकतों पर जीत हासिल करके दिखाई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के मूल्य में गणतंत्र की परंपराएं रही हैं।

पीएम मोदी ने भी उठाए थे सवाल

वहीं, पीएम मोदी ने संसद को संबोधित करते हुए कहा आपातकाल के 49 साल पूरा होने पर कहा कि आज का दिन उन महापुरुषों को याद करने का दिन है, जिन्होंने आपातकाल का विरोध किया। उन्होंने कहा कि आपातकाल का काला दिवस याद दिलाता है कि कैसे कांग्रेस ने बुनियादी स्वतंत्रता के अधिकारों को नष्ट कर दिया था और भारत के संविधान को रौंदा, जिसका हर भारतीय बेहद सम्मान करता है।

यह भी पढ़ें: 'नेता का बेटा राजनीति नहीं तो क्या...', Nitish Kumar के बेटे की सियासी एंट्री पर लवली आनंद का बड़ा बयान; अटकलें तेज

JDU Meeting: संजय झा चुने गए जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, पार्टी की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

Categories: Bihar News

Sanjay Jha: 'नीतीश कुमार ने मुझे...', जेडीयू की कमान मिलने के बाद संजय झा ने दी पहली प्रतिक्रिया

June 29, 2024 - 3:17pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi: जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर पार्टी सांसद संजय झा (Sanjay Jha) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएम नीतीश कुमार ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है।

मैं उनका आभारी हूं और नीतीश कुमार ने बिहार को बदल दिया है। वह चुनाव बिहार में जो हुआ उससे पता चला कि हमने 40 में से 30 सीटें जीतीं, हमने 243 में से 177 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की। उन्होंने नीट पेपर लीक पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि जिन्होंने छात्र के करियर के साथ खिलवाड़ किया है, उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उम्मीद है कि बिहार को स्पेशल स्टेटस मिल जाएगा: संजय झा

संजय झा (Sanjay Jha) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा बिहार पर ध्यान दिया है और उम्मीद जताई कि राज्य के लिए विशेष श्रेणी का दर्जा या पैकेज की पार्टी की मांग पूरी की जाएगी। दिल्ली में हुई बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर और देश भर के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

ये भी पढ़ें

Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय में जीतन राम मांझी कैसे करेंगे काम? भावुक होकर बताया प्लान B; यहां होगा ज्यादा फोकस

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar