Dainik Jagran

Subscribe to Dainik Jagran feed Dainik Jagran
Jagran.com Hindi News
Updated: 2 hours 37 min ago

Bihar Second Phase Voting Percentage: दूसरे चरण में पांच सीटों पर 59 प्रतिशत मतदान, कटिहार रहा सबसे आगे

April 26, 2024 - 9:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Second Phase Voting Percentage बिहार में दूसरे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका एवं भागलपुर में शाम छह बजे तक 59 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। इन पांच लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2019 के आम चुनाव में 62.92 प्रतिशत की तुलना में अबकी बार लगभग चार प्रतिशत कम मत पड़े हैं।

हालांकि, पहले चरण की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। दूसरे चरण में कटिहार के मतदाता वोट डालने में अव्वल रहे। तीन जिलों में बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें शाम छह बजे के बाद भी लगी रहीं, जिससे मतदान के प्रतिशत में कुछ वृद्धि हो सकती है। वह आंकड़ा बाद में प्राप्त होगा।

कई बूथों पर मतदान का बहिष्कार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेसवार्ता में बताया कि तीन लोकसभा क्षेत्रों के 11 बूथों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया। इन बूथों पर दोबारा मतदान नहीं कराया जाएगा। इसमें किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के अमौर विधानसभा के बूथ संख्या 48, 49, 52, 53, 54, 55, 109 एवं 110 सम्मिलित हैं।

इसी प्रकार से भागलपुर लोकसभा के गोपालपुर विधानसभा के बूथ संख्या 92 एवं 93 पर, जबकि बांका के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 192 पर मतदान का बहिष्कार किया गया है। मतदान के दौरान कुल 71 शिकायतें मिलीं, जिसका समय पर निष्पादन कर दिया गया।

पांच सीटों पर कितना मतदान हुआ?

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक कुल 64.00 प्रतिशत, कटिहार लोकसभा क्षेत्र में 64.60 प्रतिशत, पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में 59.94 प्रतिशत, भागलपुर लोकसभा क्षेत्र में 51.00 प्रतिशत एवं बांका लोकसभा क्षेत्र में 54.00 प्रतिशत मतदान हुआ।

पांच संसदीय क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 11887 कंट्रोल यूनिट और 11769 बैलेट यूनिट जबकि 12665 वीवीपैट का उपयोग किया गया। माकपोल के दौरान 59 कंट्रोल यूनिट, 53 बैलेट यूनिट और 188 वीवीपैट बदला गया। मतदान के दौरान 36 कंट्रोल यूनिट, 36 बैलेट यूनिट और 275 वीवीपैट बदला गया। इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए एक एयरएंबुलेंस की तैनाती की गई थी।

मतदान के लिए पांच सामान्य प्रेक्षक, छह व्यय प्रेक्षक, तीन पुलिस प्रेक्षक, 1203 माइक्रो आब्जर्वरों की तैनाती की गई थी। पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 37 माडल बूथ , जबकि 29 महिलाओं द्वारा बूथों का संचालन किया गया। मतदान को पारदर्शी बनाने के लिए कुल 4837 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की गई।

मैदान में कुल 50 प्रत्याशी हैं। उनमें 47 पुरुष एवं तीन महिला हैं। बांका के दो नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों, कटोरिया के 102 बूथों और बेलहर के 146 बूथों, में दोपहर चार बजे तक मतदान कराया गया। शेष सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कराया गया।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव को झटका देगा ये कद्दावर नेता, नीतीश कुमार के साथ पक्की हुई डील?

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'मैं अपने पापा की कसम खाता हूं...', PM Modi के सामने चिराग पासवान का बड़ा एलान

Categories: Bihar News

Bihar Sand Mining: 731 बालू कलस्टर घाटों में से 329 की नीलामी पूरी, ACS ने कहा- एक हफ्ते के अंदर...

April 26, 2024 - 8:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Sand Mining बिहार में सरकारी से लेकर गैर सरकारी निर्माण कार्य लगातार जारी हैं। निर्माण कार्यों की वजह से बालू की मांग भी लगातार बढ़ी है। जिसे देखते हुए खान एवं भू-तत्व विभाग बालू आपूर्ति के लिए हर संभव कोशिश में जुटा है।

हाल ही में खान एवं भू-तत्व विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बालू घाटों की समीक्षा बैठक में जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों को नदियों से बालू खनन में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

अपर मुख्य सचिव ने की थी बैठक

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बालू कलस्टर घाटों की नीलामी पर जिलों के साथ बैठक की गई। जिसमें यह जानकारी सामने आई कि प्रदेश के 35 जिलों के 731 बालू कलस्टर घाटों से बालू का खनन होना है।

इन 731 घाटों में से 329 घाटों की नीलामी पूरी हो चुकी है। 174 को ईसी (पर्यावरण अनापत्ति) प्राप्त हो चुकी है। 402 घाट ऐसे भी हैं जहां नीलामी की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है।

एसीएस ने दिए निर्देश

तमाम आंकड़े सामने आने के बाद अपर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिन घाटों की नीलामी हो चुकी है। वहां से शीघ्र खनन प्रारंभ किया जाए। साथ ही जिन घाटों की नीलामी अब तक प्रारंभ नहीं हो पाई है वहां एक सप्ताह के अंदर विज्ञापन प्रकाशित करते हुए नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ करें।

खनिज विकास पदाधिकारियों से कहा गया है कि वे व्यक्तिगत संपर्क कर नीलामित घाटों को एक सप्ताह के अंदर संचालित करें। बैठक में विभाग के निदेशक नैय्यर इकबाल समेत जिलों के खनिज विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'मैं अपने पापा की कसम खाता हूं...', PM Modi के सामने चिराग पासवान का बड़ा एलान

ये भी पढ़ें- नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

KK Pathak के ऑर्डर की नाफरमानी करना पड़ा भारी, 8 BEO समेत इन 230 कर्मियों की सैलरी पर चल गया चाबुक

April 26, 2024 - 7:43pm

जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने पटना जिले के 230 विद्यालय निरीक्षण कर्मियों और पदाधिकारियों का सात दिन वेतन काटने का निर्देश दिया है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निरीक्षण कर्मी और पदाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन 10 स्कूलों का निरीक्षण किया जाना है और उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन गुगल सीट पर प्रविष्ट करना है।

गूगल सीट से पता चला कि इनके द्वारा विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया गया है। निरीक्षण नहीं किए जाने के कारण सूची में शामिल सभी निरीक्षण कर्मी और पदाधिकारियों का सात दिन का वेतन काटने का आदेश दिया जाता है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि भविष्य विद्यालय का निरीक्षण नहीं किया जाता है तो पूरे माह की वेतन कटौती की जाएगी।

जिनका वेतन सात का वेतन कटा है, उसमें विभिन्न प्रखंडों के आठ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) के अलावा प्रोग्राम अधिकारी, एकाउंट अधिकारी, सहायक कर्मी, मुख्य सहायक कर्मी, विधि सहायक, सहायक इंजीनियर, एमडीएम आपरेटर आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान योजना पर बड़ा अपडेट! अब आसानी से मिलेंगे 17वीं किस्त के 2000 रुपये

बभंडी स्थित सुरक्षित स्थान के प्रभारी अधीक्षक का वेतन स्थगित

औरंगाबाद में किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी सुशील प्रसाद सिंह ने सदर प्रखंड के बभंडी स्थित सुरक्षित स्थान के प्रभारी अधीक्षक का वेतन स्थगित करने का आदेश दिया है।

प्रधान दंडाधिकारी ने गुरुवार को सुरक्षित स्थान का औचक निरीक्षण किए थे तो प्रभारी अधीक्षक से लेकर अन्य कर्मी गायब मिले थे।

निरीक्षण के दौरान सुरक्षित स्थान नहीं पहुंचे थे। गायब रहना सुरक्षित स्थान की सुरक्षा में लापरवाही का परिचायक माना गया है।

किशोर न्याय परिषद के पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्रधान दंडाधिकारी ने अनुपस्थित रहने के कारण अधिकारियों के दो दिनों का वेतन अगले आदेश तक स्थगित रखने का आदेश दिया है। साथ ही अन्य पांच कर्मियों का भी वेतन स्थगित रखने का आदेश दिया है। प्रधान दंडाधिकारी 

Rohini Acharya: 'लालू यादव अपनी बेटी को...', ये क्या बोल गए सम्राट चौधरी; मांझी ने भी दिया बड़ा बयान

Categories: Bihar News

नई दिल्ली, वलसाड, उधना, बांद्रा और इंदौर के लिए स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ा, जानिए रूट और टाइमिंग

April 26, 2024 - 7:26pm

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाया गया है।

  • गाड़ी संख्या 04065 दरभंगा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 27 अप्रैल को दरभंगा से 20.30 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 20.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 04411 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 28 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09121 वलसाड-दानापुर एसी स्पेशल 28 अप्रैल को वलसाड से 22.15 बजे खुलकर भोपाल-बीना-कानपुर-प्रयागराज-डीडीयू के रास्ते 11.35 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09122 दानापुर-उधना एसी स्पेशल 30 अप्रैल को दानापुर से 14.35 बजे खुलकर डीडीयू- प्रयागराज-कानपुर-बीना-भोपाल के रास्ते 03.00 बजे उधना पहुंचेगी। -
  • गाड़ी संख्या 09044 बरौनी-बांद्रा स्पेशल 29 अप्रैल को बरौनी से 10.20 बजे खुलकर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, गोरखपुर के रास्ते 07.05 बजे बांद्रा पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09016 भागलपुर-पालधी स्पेशल 28 अप्रैल को भागलपुर से 20.00 बजे खुलकर 04.30 बजे पटना जं. रुकते हुए डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-बीना-भोपाल के रास्ते 11.50 बजे पालधी पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 09336 हावड़ा-इंदौर स्पेशल 28 अप्रैल को हावड़ा से 10.00 बजे खुलकर 15.15 बजे धनबाद, 19.00 बजे गया रुकते हुए डीडीयू-बनारस-प्रयागराज-कानपुर-बीना-उज्जैन के रास्ते 19.00 बजे इंदौर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- General Ticket Booking को लेकर आया बड़ा अपडेट, रेलवे ने हटा दिया 20 किलोमीटर वाला प्रतिबंध

ये भी पढ़ें- Bihar To Delhi Trains: थावे जंक्शन से होकर दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनें, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

Categories: Bihar News

Bihar News: पटना में महज एक हफ्ते में धरे गए 3200 ओवरलोड ऑटो और ई-रिक्शा, वसूला गया लाखों का जुर्माना

April 26, 2024 - 3:36pm

जागरण संवाददाता, पटना। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते एक सप्ताह में 32 सौ से अधिक ऐसे ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का पकड़ा गया और उनसे जुर्माना वसूल किया गया।

ओवरलोड ऑटो चालकों की पहचान कर उन पर जुर्माना के लिए दो विशेष टीम बनाई गई है। इसके साथ ही ट्रैफिक चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारी भी कार्रवाई कर रहे है। गुरुवार को 553 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों से 1 लाख 84 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।

16 अप्रैल को हुए हादसे में 7 लोगों की चली गई थी जान

गत 16 अप्रैल को कंकड़बाग में ऑटो ने क्रेन में टक्कर मार दी थी। इसमें ऑटो सवार सात लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के तीन दिन बाद यानी 19 अप्रैल से यातायात पुलिस ने ऑटो और ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों के खिलाफ विशेष जांच अभियान शुरू किया था।

यातायात पुलिस रूपसपुर, दानापुर, पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन, दीघा, न्यू बाईपास, जीरोमाइल, करबिगहिया, कारगिल चौक, स्टेशन गोलंबर, फुलवारीशरीफ, बैरिया, गायघाट से लेकर गांधी मैदान तक क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

चेक पोस्ट और चेकिंग स्थल के आसपास इसका असर भी देखने को मिल रहा है। चालक दूसरे साथियों को भी सूचना दे रहे है कि आगे चेकिंग चल रहा है।

इसके बाद अगर वह आगे की सीट को खाली कर दे रहे है। हालांकि अन्य मार्ग पर इसका असर कम ही देखने को मिल रहा है। वहीं रात में हाजीपुर, सोनपुर जाने वाले और बैरिया से आने जाने वाले ऑटो चालकों की मनमानी जारी है।

पांच दिनों में हुई कार्रवाई

19 अप्रैल: 264 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 1.83 लाख का जुर्माना।

20 अप्रैल: 385 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 2.80 लाख का जुर्माना।

21 अप्रैल: 364 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 1.78 लाख का जुर्माना।

22 अप्रैल: 464 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 4.80 लाख का जुर्माना।

23 अप्रैल: 612 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 2.44 लाख का जुर्माना।

23 अप्रैल: 556 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 2.19 लाख का जुर्माना।

24 अप्रैल: 553 ऑटो व ई-रिक्शा चालकों पर 1.84 लाख का जुर्माना।

यह भी पढ़ें: कोमल को बहुत चाहता था जीतू, फिर एक दिन मिली 'बेवफाई'; उसके बाद जो हुआ...

'Nitish Kumar के साथ मिलकर...', चुनाव के बीच PM Modi का बड़ा बयान; बोले- उनकी नजर मंगलसूत्र पर

Categories: Bihar News

Rabri Devi: 'मेरी दोनों बेटियों को...', चुनाव के बीच राबड़ी देवी का बड़ा बयान; सियासी हलचल तेज

April 26, 2024 - 3:35pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुंगेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा के बीच बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का सपना पूरा नहीं होगा। जनता इनके झूठे वादों को 10 सालों में परख चुकी है और इस बार इन्हें बाहर का रास्ता दिखाकर ही दम लेगी।

इससे पहले, राबड़ी देवी ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आरपीएस मोड़ के समीप आर्य समाज पथ के पास पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के लिए राजद कार्यालय का उद्घाटन किया।

राबड़ी देवी ने की सत्यनारायण भगवान की पूजा

राबड़ी देवी ने इस दौरान सत्यनारायण भगवान की पूजा अर्चना भी की। पूजा के बाद उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा का सपना पूरा नहीं होगा। महागठबंधन की सरकार बनकर रहेगी। क्षेत्र में मेरी दोनों बेटियों को पूरा समर्थन मिल रहा है। पाटलिपुत्र से मीसा भारती और सारण से रोहिणी की जीत होगी।

'अब हमसे सीधा मिल सकेंगे लोग'

राबड़ी देवी के साथ मौजूद मीसा भारती ने कहा कि अब हमारे क्षेत्र के संबंधित सभी काम इसी कार्यालय से होंगे। मीसा भारती ने कहा कि क्षेत्र की जनता लगातार यह मांग कर रही थी कि उनका कार्यालय क्षेत्र के अंतर्गत ही कहीं पर हो, इसलिए हमने यहां कार्यालय का उद्घाटन किया, ताकि क्षेत्र की जनता यहां आकर सीधे हमसे मिल सके।

दूसरे चरण के चुनाव पर मीसा बोलीं कि आज हमने सत्यनारायण भगवान की पूजा कर उनसे कामना की है कि महागठबंधन जितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है उन सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी।

प्रधानमंत्री पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर मीसा ने कहा कि आज तो देखते हैं कि प्रधानमंत्री क्या-क्या बोलते हैं तब हम उनको जवाब देंगे। मीसा ने कहा कि बिहार में पलायन की स्थिति कब रुकेगी, जो बेरोजगार हैं उनको नौकरियां कब मिलेगी। पलायन पर कभी चर्चा नहीं करते हैं मुद्दे की बात कभी प्रधानमंत्री नहीं करते हैं।

मीसा ने कहा कि देखना है कि प्रधानमंत्री मुद्दों की बात करते हैं या फिर से इधर-उधर की बात करके चले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- 'Nitish Kumar के साथ मिलकर...', चुनाव के बीच PM Modi का बड़ा बयान; बोले- उनकी नजर मंगलसूत्र पर

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चुनाव के बीच Nitish Kumar का बड़ा फैसला, तीसरे चरण के लिए बनाई नई स्ट्रेटजी

Categories: Bihar News

Patna News: दानापुर में टिकट काउंटर पर काला खेल, रेलवे निगरानी ने की ताबड़तोड़ छापेमारी; सुपरफास्ट के नाम पर...

April 26, 2024 - 2:51pm

जागरण संवाददाता, पटना। दानापुर मण्डल के दानापुर, पटना जंक्शन पाटलिपुत्र और राजेंद्र नगर स्टेशन पर सुपरफास्ट के नाम पर 30 रुपए अधिक वसूली किये जाने की सूचना पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को मिल रही थी। इसी सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात को मुख्यालय की निगरानी की टीम ने दानापुर बुकिंग काउंटर पर छापेमारी की।

विजिलेंस की टीम को टिकट बिक्री से अधिक पैसे मिले

टिकट बिक्री से अधिक पैसे विजिलेंस की टीम को मिले हैं। मामले में तीन अनारक्षित टिकट वाले काउंटरों पर टीम ने गड़बड़ी पकड़ी है। देर रात तक इसकी जानकारी रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी गई है। रेलवे के अनारक्षित काउंटरों पर तय किराए के अधिक पैसे वसूलने के आरोप लगते रहे हैं।

सुपरफास्ट के नाम पर वसूले जा रहे थे पैसे

ज्यादातर मामले में मजदूर वर्ग से यात्रियों से सुपरफास्ट चार्ज के नाम पर अधिक किराया वसूला जाता है। शुक्रवार को रेलवे का विजिलेंस विभाग वाणिज्य विभाग को छापेमारी में मिली गड़बड़ी की सटीक जानकारी दे सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम दो घंटे तक टिकट काउंटरों को खंगालती रही। उन्होंने टिकट बिक्री का हिसाब भी बुकिंग क्लर्कों से लिया है।

टीम को तीन कर्मियों पर गड़बड़ी का शक है। उनके पास टिकट बिक्री से अधिक पैसे मिले हैं। ये पैसे उनके खुद के हैं या अवैध रूप से प्राप्त किए गई हैं इस मामले में अगले एक दो दिनों में खुलासा संभावित है। विदित हो की पिछले सप्ताह भी अधिक राशि वसूल जाने पर एक काउंटर क्लर्क और सुपरवाइजर को निलंबित किया गया था। अब एक बार फिर से भ्रष्टाचार के मामले पकड़े जाने पर करवाई संभव है।

ये भी पढ़ें

Manish Kashyap: एक गलती की वजह से कटा मनीष कश्यप का टिकट, लोगों को बताई अंदर की बात; इस पार्टी का लिया नाम

Manish Kashyap: 'बहुत दिनों बाद मां के चेहरे पर खुशी...', अटकलों के बीच मनीष कश्यप ने दिया बड़ा संकेत; सियासत तेज

Categories: Bihar News

Bihar Politics: चुनाव के बीच Nitish Kumar का बड़ा फैसला, तीसरे चरण के लिए बनाई नई स्ट्रेटजी

April 26, 2024 - 2:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। तीसरे चरण के चुनाव प्रचार पर निकलने के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को पुन: उन लोकसभा क्षेत्रों के जिलाध्यक्षों, प्रखंड व पंचायत से जुड़े पार्टी के पदाधिकारियों व सक्रिय नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग करेंगे।

जदयू प्रदेश कार्यालय में शाम पांच बजे से यह बैठक होगी। इसके पूर्व तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए निकलने के पूर्व भी मुख्यमंत्री ने संबंधित लोकसभा क्षेत्र के जदयू पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी।

तीसरे चरण के पांच लोकसभा क्षेत्रों में तीन पर जदयू के प्रत्याशी

तीसरे चरण में सात मई को जिन पांच लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है उनमें तीन सीट झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा पर जदयू के प्रत्याशी हैं। तीनों सीटें जदयू की सीटिंग है। वहीं दो सीट में खगड़िया से लोजपा (रामविलास) तथा अररिया में भाजपा के प्रत्याशी हैं।

मुख्यमंत्री की वर्चुअल मीटिंग में झंझारपुर, सुपौल और मधेपुरा के जदयू जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष व पंचायत स्तर के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। यह भी संभव है कि चौथे चरण के तहत 13 मई को होनेवाले मतदान को ध्यान में रख मुख्यमंत्री मंगेर के जदयू पदाधिकारियों को भी इस वर्चुअल मीटिंग में जोड़ सकते हैं।

तीसरे चरण में जिन पांच क्रमश: दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय व मुंगेर में मतदान होना है उनमें केवल मुंगेर में ही जदयू के प्रत्याशी हैं। दरभंगा में भाजपा, उजियारपुर में भाजपा, समस्तीपुर में लोजपा (रामविलास) व बेगूसराय से भाजपा के प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

पहले जिलाध्यक्षों व प्रखंड अध्यक्षों से उनकी बात सुनेंगे मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री की वर्चुअल मीटिंग दोनों तरफ के संवाद के तहत होगी। पहले चरण में मुख्यमंत्री संबंधित लोकसभा क्षेत्र के जदयू जिलाध्यक्ष व अन्य क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बात सुनेंगे। उनसे संवाद भी होगा। लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री का संबोधन होगा।

सरकार की योजनाओं के बारे में मुख्यमंत्री करेंगे बात

मुख्यमंत्री अपनी वर्चुअल मीटिंग में अपने पदाधिकारियों को यह बताएंगे कि उनकी सरकार ने विगत 18 वर्षों में किस तरह से काम किया। सरकार के काम को ही आधार बनाकर वे लोग वोटरों के पास जा रहे। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जिसमें सरकार ने काम नहीं किया। हर वर्ग के लिए काम हुआ है। इसके अतिरिक्त यह चर्चा भी सामान्य तौर पर होती रही है कि लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासन काल में बिहार की क्या स्थिति थी?

ये भी पढ़ें- Lalan Singh ने रखी ये मांग, तो झटपट मान गए Nitish Kumar; अब PM Modi की रैली में...

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मोदी, शाह, नड्डा के पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं, फैला रहे हैं नफरत- मनोज झा

Categories: Bihar News

Bihar News : पटना में घुट रहा लोगों का दम... रोज अस्‍पतालों में बढ़ रही मरीजों की भीड़, यह बड़ी वजह आई सामने

April 26, 2024 - 1:41pm

जागरण संवाददाता, पटना। तेज धूप एक ओर डिहाइड्रेशन व पेट की समस्याएं तो दूसरी ओर श्वांस रोगियों की समस्या बढ़ा रही है। पुराने रोगी इन्हेलर लेने में लापरवाही के कारण परेशान हैं तो ब्रांकाइटिस, दमा, सीओपीडी रोगियों के नए रोगी भी ओपीडी पहुंच रहे हैं। इसका एक कारण तेज धूलभरी हवा, नमी की कम के अलावा धूल के साथ परागकण, बैक्टीरिया आदि का बढ़ना है।

इस वजह से बढ़ रही हैं समस्‍याएं

तकनीक पर निर्भरता बढ़ने से प्रकृति से दूरी भी इसका बड़ा कारण है। आसपास के खेतों में मौसमी फल सब्जी या अन्न नहीं खाने व धूप में नहीं रहने से विटामिन डी की कमी फेफड़े संबंधी रोगों की आशंका बढ़ा देते हैं। 

पीएमसीएच में टीबी-चेस्ट रोग के विभागाध्यक्ष डा. पीके अग्रवाल ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली में एक ओर प्रदूषण बढ़ा है तो दूसरी ओर शारीरिक श्रम कम होने से घी-तेल व कैलोरी का सेवन कम हुआ है। इससे वसा में घुलनशील विटामिन डी, ए और ई की अधिकतर लोगों में कमी हुई है।

विटामिन डी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद

विटामिन डी की कमी फेफड़े या श्वांस संबंधी रोगियों की संख्या बढ़ने का प्रमुख कारण है। यही कारण है कि धूल भरी हवाओं में बड़ी संख्या में लोग दम फूलने व एलर्जी की शिकायत लेकर आ रहे हैं।

डा. अग्रवाल ने बताया कि विटामिन डी सीओपीडी के कारक बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण से सुरक्षा देने के साथ ऐसे तत्वों को खत्म करता है जो फेफड़ों के ऊतकों को नुकसान पहुंचाते हैं। खाने से शरीर की जरूरत का 10 प्रतिशत ही विटामिन डी मिलता है, शेष की भरपाई सूर्य की किरणों से होती है।

यदि हर दिन आधे से एक घंटे 15 से 20 प्रतिशत त्वचा पर भी सूर्य की किरणें सीधे पड़ें और धुएं-धूप व प्रदूषण से बचा जाए तो दमा, सीओपीडी व ब्रांकाइटिस जैसे श्वांस रोगों से बचा जा सकता है। डाक्टर के परामर्श अनुसार इन्हेलर या स्पेसर यंत्र इस्तेमाल करें।

बचाव के लिए रखें ध्यान
  • सुबह खाली पेट टहलने नहीं जाएं, सत्तू घोलकर पी सकते हैं।
  • धूल हो तो पानी का छिड़काव करें।
  • बिना मास्क पहने बाहर नहीं निकलें।
  • नियमित श्वांस संबंधी व्यायाम करें।
  • आधे घंटे खुली त्वचा पर धूप पड़ने दें।
  • धूम्रपान, ज्यादा धूल-धुआं वाली जगह से परहेज करें।
वादियों की हवाएं फेफड़ों के लिए वरदान

हिल स्टेशन की शुद्ध हवा फेफड़ों के लिए वरदान फेफड़ों को स्वस्थ रखना सबसे आसान है। 15 हिल स्टेशन की शुद्ध-ताजी में ली गईं गहरी सांसें फेफड़े से तमाम विषाक्त तत्वों काे निकाल देती है।

बावजूद इसके लक्षण उभरने के पहले तक हम फेफड़ों की सेहत की अनदेखी करते हैं। प्रदूषण के कारण एक ओर शारीरिक श्रम कम होने से मोटापा, फैटी लिवर की समस्याएं बढ़ रही हैं तो दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2025 तक तनाव के महामारी बनने की आशंका जताई है।

ये भी पढ़ें:

Patna Fire News : वर्दी फट गई लेकिन नहीं रूका काम... जिंदगी और मौत के बीच फंसे लोगों के लिए देवदूत बने फायर ब्रिगेड के जवान

Bihar News: मुजफ्फरपुर में स्मैकियों का आतंक! रुपये नहीं देने पर भाई समेत तीन को ब्लेड मारकर किया घायल

Categories: Bihar News

KK Pathak : केके पाठक ने दिया ऐसा टास्क कि हांफने लगे अधिकारी, उधर सैकड़ों टीचर की Salary कटी

April 26, 2024 - 1:32pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teachers News : राज्य में विद्यालयों के निरीक्षण (school inspection) में निकल रहे अफसरों को भीषण गर्मी (scorching heat) परेशान कर रही है। एसी में रहने के आदी हो चुके अफसरों को लू लगने की शिकायतें मिली हैं।

केके पाठक (KK Pathak) के शिक्षा विभाग के एक उपनिदेशक ने बताया कि सुदूर ग्रामीण इलाकों के विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान दोपहर की भीषण गर्मी झेलनी पड़ रही है। इससे कई अफसरों की तबीयत खराब होने की शिकायतें मिली हैं।

वैसे सभी जिलों में हर दिन 60 हजार तक विद्यालयों में निरीक्षण हो रहा है। एक दिन में 547 शिक्षक गैरहाजिर पाये गए हैं जिसके विरुद्ध वेतन कटौती (bihar teacher salary cut) का आदेश दिया गया है।

बच्चों एवं शिक्षकों को भी परेशानी

विभिन्न जिलों से मिली सूचना के अनुसार, विद्यालयों में मध्याह्न भोजन की खातिर बच्चों को दोपहर बारह बजे तक रुकना पड़ रहा है। इससे बच्चों को भीषण गर्मी से घर लौटने में परेशानी हो रही है।

यही हाल शिक्षकों का भी है, क्योंकि शिक्षा विभाग की हिदायत है कि बच्चों को मध्याह्न भोजन कराने के बाद ही शिक्षक विद्यालय छोड़ेंगे। शिक्षक अभिषेक कुमार ने बताया कि विद्यालय छोड़ने के समय भीषण गर्मी रहती है। ऐसे में कई बार महिला शिक्षकों या बीमार शिक्षकों को ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

विशेष कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति 26 लाख 97 हजार पार

Bihar Education News : अच्छी बात यह है कि 71 हजार प्रारंभिक विद्यालयों में संचालित हो रही विशेष कक्षाओं में बच्चों की संख्या 26 लाख 97 हजार पार कर चुकी है। यह शिक्षा विभाग की निगरानी रिपोर्ट में सामने आई है। बता दें कि सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश चल रहा है।

यह ग्रीष्मावकाश 15 मई तक है। इस बीच मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों की विशेष कक्षाओं संचालित हो रही हैं। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक, विशेष कक्षाओं में 56.47 प्रतिशत बच्चों ने उपस्थिति दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें

KK Pathak: शिक्षक नहीं, इस बार अधिकारी ही फंस गए! केके पाठक के ऑर्डर से Salary पर चला चाबुक

Bihar Teacher DA: 'हम KK Pathak से शिकायत करेंगे...', टेंशन में शिक्षक! महंगाई भत्ते से जुड़ा है मामला

Categories: Bihar News

Patna News: पटना जंक्शन जैसा 'जनता भोजन' कहीं नहीं, मात्र 50 रुपये में मिलेंगे इतने आइटम; एक प्लेट में भर जाएगा पेट

April 26, 2024 - 1:24pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पटना जंक्शन पर जनता भोजन की सुविधा बहाल कर दी गई। रेलवे की ओर पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जनता भोजन की व्यवस्था की गई है। यहां पर भोजन का पैकेट बनाकर रखा गया है।

जैसे ही कोई यात्री मांग करता है, तत्काल भोजन मुहैया करा दिया जाता है ताकि ट्रेन पकड़ने में किसी यात्री को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

तत्काल भोजन की व्यवस्था

पटना जंक्शन (Patna Junction) के जन आहार केंद्र के प्रबंधक सबीर अहमद का कहना है कि जैसे ही कोई ट्रेन प्लेटफार्म पर लगती है। तत्काल वहां पर भोजन की व्यवस्था की जाती है। ठंडा पानी एवं ताजा भोजन हर यात्री तक पहुंचे इसके लिए व्यवस्था की गई है।

जनता भोजन के पैकेट में सात पुड़ी एवं आलू की भुजिया एवं आचार की व्यवस्था की गई है। गुरुवार को कई यात्री पूरे परिवार को साथ जनता भोजन का स्वाद प्लेटफार्म एवं ट्रेनों में लेते रहे। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक जनता भोजन को खूब पसंद कर रहे हैं। 

50 रुपये में कंबो भोजन

रेलवे की ओर से जनता भोजन के अलावा कंबो भोजन की भी व्यवस्था की गई है। इसके तहत यात्रियों को राजमा, खिचड़ी, छोले-भटूरे की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा रेलवे की ओर 200 एमएल पानी 3 रुपये में मुहैया कराया जा रहा है।

यात्रियों को भीषण गर्मी में किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए प्लेटफार्म संख्या एक पर ही चार जगहों पर व्यवस्था की गई है। सर्वाधिक भीड़ प्लेटफार्म संख्या एक पर ही हो रही है। इसके अलावा हर प्लेटफार्म पर पानी की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap : भाजपा में शामिल हुए मनीष कश्यप, BJP में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी; क्या अब लड़ेंगे चुनाव?

Bihar Voting Time: बिहार में मतदान का समय बदला, जानें नया टाइम; इस वजह से चुनाव आयोग ने लिया फैसला

Categories: Bihar News

Patna Fire News : वर्दी फट गई लेकिन नहीं रुका काम... जिंदगी और मौत के बीच फंसे लोगों के लिए देवदूत बने फायर ब्रिगेड के जव

April 26, 2024 - 12:38pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna Fire News : आग की लपटों के बीच जब लोग जिंदगी और मौत के बीच फंसे थे, तो फायर ब्रिगेड के जवान उनके लिए देवदूत बनकर आ गए। लोगों को सही-सलामत उस खतरे से बाहर निकालने को करीब पांच घंटे तक अनवरत जुटे रहे। यह उनकी तत्परता का ही फल रहा कि कई जिंदगी बचा ली गई, अन्यथा आंकड़ा कुछ और होता।

काम का साबित हुआ हाइड्रोलिक प्लेटफार्म

ऊंचे भवनों पर लगी आग पर काबू पाने और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में हाइड्रोलिक प्लेटफार्म भी काफी कारगर साबित हुआ। यह दर्जनों जान बचाने में सहायक हुआ।

पटना जंक्शन गोलंबर के पास चार मंजिला दो होटलों में आग के दौरान उसमें फंसे लोगों को जिस हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया, विभाग ने कुछ माह पूर्व ही उसकी खरीदारी की थी।

लोगों को बचाने के लिए लगा दी जान की बाजी

अग्निशमन विभाग के पास 52 मीटर, 42 मीटर और 32 मीटर का हाइड्रोलिक प्लेटफार्म है। इसके जरिए दमकल कर्मी पाल होटल के बहुमंजिला इमारत के अंदर जाकर लोगों को बचाया। हाइड्रोलिक प्लेटफार्म अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें इसमें दो इंजन लगे हैं।

अग्निशमन कार्य के दौरान यदि एक इंजन खराब हो जाता है तो तुरंत दूसरे इंजन को चालू कर बचाव कार्य जारी रखा जा सकता है। बैटरी से भी इसका संचालन संभव है। इसके ऊपरी हिस्से में लगे केज की 500 किलो भार सहन करने की क्षमता है।

बचाव कार्य के दौरान इस केज में एक साथ करीब आठ से नौ लोगों को एक साथ नीचे उतारा जा सकता है। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के अधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

डीजी शोभा ओहटकर स्वयं बचाव कार्य का नेतृत्व कर रही थीं। एक महिला कर्मी की वर्दी भी फट गई, पर वे इसकी परवाह किए बिना लोगों को बचाने में जुट रहीं।

यात्रियों को करना पड़ा मुश्किलों का सामना

आगजनी के बाद एक लेन को बंद कर दिया गया था। पटना जंक्शन की तरफ आने वाली बस और आटो को रोक दिया गया था। इस वजह से स्टेशन आने वाले अधिकांश यात्रियों को पैदल ही आना पड़ रहा था।

पटना जंक्शन से आटो के लिए उन्हें जीपीओ की तरफ जाना पड़ रहा था। करीब दो घंटे तक एक ही लेन पर यात्री पैदल आ जा रहे थे।

ऑटो से उतरकर भागने लगे यात्री

होटल में आग और सिलेंडर ब्लास्ट से इलाका दहल गया। स्टेशन के पास भगदड़ मच गई। कई यात्री ऑटो से उतर कर सड़क किनारे जमा हो गए।

वहीं आसपास के लोग भी होटल के चारों तरफ जुट गए और आगजनी की घटना को अपने अपने मोबाइल में कैद करने लगे। इससे दमकल कर्मियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि बाद में पुलिस लोगों को वहां से खदेड़ते नजर आ आई। कुछ जगह बैरिकेडिंग भी की गई।

ये भी पढ़ें:

धधक रहा बिहार: कहीं हजार झोपड़ियां जलकर राख, तो कहीं धू-धू कर जल रहे पेड़; चारों ओर त्राहिमाम

सावधान! बिहार के इस गांव में हाहाकार, पानी का लेवल गया दो सौ फीट नीचे; आगे की सोच थर्रा रहे ग्रामीण

Categories: Bihar News

'तेजस्वी यादव तुक्के पर राजनीति...', BJP और JDU ने कसा तंज, RJD नेता से पूछ लिया बड़ा सवाल

April 26, 2024 - 12:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi : भाजपा (BJP) के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तुक्केबाजी कर सुर्खियां बटोरना चाहते हैं। वे बस शिगूफा छोड़ रहे हैं।

इनका पूरा कुनबा बिखर चुका है और ऐसे में ये चाहते हैं कि इनकी फिजूल बातों में कोई आ जाए। जबकि, सच्चाई यह है कि इनकी पूरी जमीन खिसक चुकी है।

अब तेजस्वी समझ लें कि वे जो सोच रहे, ऐसा होने वाला नहीं है। बिहार की जनता जागरूक है, वह जानती है कि लालू-राबड़ी सरकार में हर तरफ डर का माहौल था। खौफनाक जंगलराज था।

यहां के कई डाक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति पलायन कर गए थे। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बताएं कि 90 के दशक में युवाओं ने बिहार से पलायन क्यों किया?

वे बताएं कि शाम छह बजे के बाद घर से निकलने में डर क्यों लगता था? वे बताएं कि यहां अपहरण उद्योग था कि नहीं, दिनदहाड़े हत्या होती थी या नहीं?

तेजस्वी यादव कहते हैं कि अमीर और अमीर हो रहा है गरीब और गरीब हो रहा है। तो वे बताएं कि बिना कोई बिजेनस और बिना किसी उद्योग के आपके पास इतनी अकूत संपति कहां से आई? आपके उम्र के बिहार के युवा इतने अमीर तो नहीं हुए?

राजीव रंजन ने कहा- प्रवचन देने से तेजस्वी को लाभ नहीं होने वाला

जदयू (JDU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस की गोद में बैठकर प्रवचन देने से तेजस्वी यादव को कुछ लाभ नहीं होने वाला है।

लोकतंत्र को समझने के लिए राजद नेता (RJD Leader) को लोकतंत्र समझने की कोशिश करनी चाहिए। केवल लफ्फाजी से कब तक काम चलाएंगे?

राजीव रंजन ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष लोकतंत्र व संविधान के खतरे में होने की बात करते रहते हैं।

कभी कांग्रेस के आपातकाल की मार झेल चुके अपने बाबूजी से उन्हें यह पूछना चाहिए कि लोकतंत्र और संविधान जब खतरे में आता है तो सरकार का कहर आम जनों पर कैसे टूटता है।

राजीव रंजन ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को जितना दिया है उतना कांग्रेस को देने का साहस नहीं।

यह भी पढ़ें

Bihar Election : 'लाठी छोड़ी के ऐलो छियै भोट दै लेली...', बुजुर्ग मतदाताओं में भी Voting के लिए कुछ ऐसा था उत्साह

Bihar Phase 2 Voting Live : बिहार में सुबह 11 बजे तक कितना मतदान हुआ? पढ़ें सभी 5 सीटों का वोटिंग प्रतिशत

Categories: Bihar News

धधक रहा बिहार: कहीं हजार झोपड़ियां जलकर राख, तो कहीं धू-धू कर जल रहे पेड़; चारों ओर त्राहिमाम

April 26, 2024 - 12:08pm

जागरण टीम, पटना।  प्रदेश में अगलगी की विभिन्न घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई। पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा में बांसवाड़ी से उठी आग की लपटों ने पूरी बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया। देखते-देखते करीब 50 घर जल गए।

हादसे में एक दर्जन मवेशियों की भी जलकर मौत

इस दौरान शंभू राम के पुत्र विशाल कुमार (06), छोटू कुमार (04) व बिट्टू कुमार (02) की झुलसने से मौत हो गई। एक दर्जन से अधिक मवेशी जलकर मर गए।

सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। खेत में लगी गेहूं की फसल, घर में रखे सामान सहित करीब 30 लाख से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान है।

भीषण अग्निकांड में जल कर राख हुआ घर, जली दीवारें

वैशाली में भी झुलस कर अधेड़ की मौत

एसडीओ ने सीओ को पीड़ितों को राहत सामग्री मुहैया कराने का निर्देश दिया। वैशाली के जंदाहा थाना क्षेत्र की डीह बुचौली पंचायत अंतर्गत दुलौर गांव में भी अधेड़ जागेश्वर पासवान की झुलस कर मौत हो गई।

दुलौर में लगभग एक हजार झोपड़ियां व पक्के मकान जल गए। समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र के भरिसो गांव में आग लगने से सात वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। उसकी पहचान पृथ्वी लाल यादव की पुत्री नेहा के रूप में हुई।

आग बुझने के बाद घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़

जंगल में भी लगी आग से तबाही

पश्चिम चंपारण जिले में दक्षिण पटजिरवा के रनहा बीनटोली में गुरुवार को तीन दर्जन घरों में आग लग गई। घटना में आधा दर्जन बकरियों की जलने से मौत हो गई। इधर, मदनपुर वन क्षेत्र के सिरिसिया जंगल में आग लगने से करीब एक एकड़ जंगल जलकर नष्ट हो गया। वन कर्मियों की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया।

मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर विजेन्द्र कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों की यह करतूत है। समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया असाधर गांव में बुधवार की रात विद्युत तार में शार्ट सर्किट से लगी आग से 30 घर जलकर राख हो गए।

डढ़िया असाधर गांव के वार्ड संख्या आठ सुंदरी टोल में शार्ट सर्किट से आग लगी। इसमें पांच लोगों के घर जल गए। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के डांगरा टोला में भोला चौधरी की 70 वर्षीय मां राजमुनी कुंअर एवं 12 वर्षीय पौत्र अजीत कुमार जिंदा जल गए।

ये भी पढ़ें:

Darbhanga Fire News : पटना के बाद अब दरभंगा में भीषण अग्निकांड, छह लोगों की जिंदा जलकर मौत; पांच गायें भी झुलसीं

PM Modi Munger Visit: 9 वर्ष बाद योगनगरी मुंगेर पहुंच रहे मोदी, केवल ये दिग्गज नेता मंच पर रहेंगे मौजूद

Categories: Bihar News

JEE Mains Result 2024: 5000 से कम रैंक रहने पर Top 5 एनआइटी में मिलेंगे कोर ब्रांच, पढ़िए सभी की लिस्ट यहां

April 26, 2024 - 11:14am

 जागरण संवाददाता, पटना। JEE Mains Result:  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेइइ मेन जनवरी व अप्रैल सत्र मिला कर  ऑल इंडिया रैंक जारी कर दिया है। अब जेइइ मेन के स्कोर पर ही एनआइटी के साथ, ट्रिपलआइटी व अन्य जीएफटी संस्थानों में एडमिशन होगा।

इन टॉप 5 एनआईटी में मिलेंगे कोर ब्रांच

विद्यार्थी जिनकी 5000 से कम रैंक रहेगी उन्हें टॉप फाइव एनआईटी तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, जयपुर ट्रिपलआइटी इलाहाबाद की कोर ब्रांच मिलने की संभावना है।  

बिहार टॉपर प्रथम कुमार मुंबई आईआईटी से करना चाहता है पढ़ाई 

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के निवासी प्रथम कुमार ने जेईई मेन की परीक्षा आल इंडिया में 33वीं रैंक हासिल किया है। जेईई मेन 2024 में बिहार स्टेट टापर बनकर अपने परिवार और राज्य का नाम रोशन किया है। टापर छात्र प्रथम ने बताया कि वह आईआईटी से मुंबई से कंप्यूटर साइंस से पढ़ाई करना चाहता है।

इनके पिता सुजीत कुमार सिंह एक प्राइवेट इलेक्ट्रिक कंपनी में कार्य करते हैं। मां गृहिणी हैं। प्रथम ने बताया कि पहले चरण में कुछ अंकों से बेहतर पर्सेटाइल नहीं मिल सका था। इसलिए दूसरे सत्र में भी शामिल होने का निर्णय लिया।

Categories: Bihar News

BPSC Teacher Paper Leak : पेपर लीक मामले में कोर्ट का आदेश- रिमांड पर लिए जाए उज्जैन से गिरफ्तार पांच आरोपित

April 26, 2024 - 7:50am

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC Teacher Paper Leak : बीपीएससी द्वारा आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में आर्थिक अपराध की विशेष अदालत की न्यायाधीश सारिका बहेलिया की अदालत ने उज्जैन से गिरफ्तार पांच आरोपितों को पूछताछ के लिए आर्थिक अपराध इकाई को दो दिनों के लिए रिमांड पर देने का आदेश जेल अधीक्षक को दिया है।

रिमांड पर लिए जाएंगे आरोपित

इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने अदालत में आवेदन देकर एक सप्ताह के लिए रिमांड पर देने का अनुरोध किया था।

अदालत ने मामले में आरोपित उज्जैन से गिरफ्तार किए गए पांच सेटर शिवकुमार उर्फ डा. शिवकुमार, प्रदीप कुमार, बल्ली उर्फ संदीप, तेजस्वी कुमार और सौम्या कुमार को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया है।

छापामारी कर 266 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

यह मामला बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र के लीक होने से संबंधित है। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई पटना ने बिहार और झारखंड के विभिन्न जगहों पर कई दिनों तक छापामारी कर 266 लोगों को गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार लोगों के पास से भारी मात्रा में प्रश्न पत्र एवं अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त करने का दावा किया गया है। इस संबंध में आर्थिक अपराध इकाई ने 16 मार्च 2024 को थाना कांड संख्या 6/2024 दर्ज किया है।

मामला आईपीसी की धारा 420,467,468,471,120 बी, 34 और बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3 तथा 10 तथा इनफारमेशन टेक्नोलाजी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: 

KK Pathak: शिक्षक नहीं, इस बार अधिकारी ही फंस गए! केके पाठक के ऑर्डर से Salary पर चला चाबुक

Bihar News: हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा पटना साहिब स्टेशन, जल्द लगाए जाएंगे एक्सीलेटर और लिफ्ट

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: पटना में राजस्थान वाली गर्मी, तापमान तोड़ रहा रिकॉर्ड; पढ़ें अगले तीन दिन के मौसम का हाल

April 26, 2024 - 7:32am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Hindi: आर्द्रता में कमी, बादलों का न बनना व राजस्थान से आ रही गर्म हवा ने बिहार में लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राजधानी समेत प्रदेश में गर्मी के तीखे तेवर ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है। पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों का अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को पटना सहित 12 शहरों में लू यानी हीट वेव को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया है।

बिहार में राजस्थान जैसी गर्मी

Bihar News: वहीं, इन स्थानों पर सतही हवा की गति 20-30 किमी प्रतिघंटा व झोंके के साथ 40 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना जताई है। राजधानी पटना समेत प्रदेश का तापमान राजस्थान (जैसलमेर) के आसपास बना हुआ है। गुरुवार को पटना के अधिकतम तापमान में 3.6 डिग्री वृद्धि के साथ 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, जैसलमेर का अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के साथ 41.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, 41.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गया जिला प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। मौसम विभाग ने 29 अप्रैल तक पटना सहित दक्षिणी भागों में गर्म दिन रहने के साथ लू (हीट वेव) को लेकर पूर्वानुमान जारी करते हुए औरेंज अलर्ट जारी किया है।

गुरुवार को पटना सहित गया, भागलपुर, पूर्णिया, वाल्मीकि नगर, छपरा, दरभंगा, सुपौल, फारबिसगंज, डेहरी, मोतिहारी, जीरादेई में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज किया गया। पटना व आसपास इलाकों में गर्म हवा का प्रवाह 20-30 किमी प्रतिघंटा रहने से लोग परेशान रहे। पूर्णिया, सुपौल, फारबिसगंज एवं मोतिहारी में गुरुवार को लू (हीट वेव) की स्थिति रही।

अगले तीन दिनों तक मौसम का पूर्वानुमान 

27 अप्रैल : पटना सहित पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, जमुई, बांका, भागलपुर, पूर्णिया जिले के कुछ स्थानों पर लू को लेकर औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शेष भागों में गर्म दिन रहने की संभावना है।

28 अप्रैल : पटना, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, जमुई, बांका, भागलपुर, पूर्णिया जिले में लू को लेकर चेतावनी। शेष भागों में गर्म दिन रहने के आसार।

29 अप्रैल : पटना, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सारण, बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, शेखपुरा, गया, जमुई, बांका, भागलपुर, पूर्णिया जिले में लू को लेकर चेतावनी। शेष भागों में गर्म दिन रहने के आसार है।

प्रमुख शहरों का तापमान :

शहर अधिकतम   न्यूनतम

पटना  41.0          26.5

गया    41.6          23.3

भागलपुर 40.4      23.7

मुजफ्फरपुर 39.4  25.1

(तापमान डिग्री सेल्सियस में)

Bihar Politics: मतदान से पहले जेडीयू नेता की गोली मारकर हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस की टीम; एक्शन शुरू

Manish Kashyap : भाजपा में शामिल हुए मनीष कश्यप, BJP में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी; क्या अब लड़ेंगे चुनाव?

Categories: Bihar News

Bihar Panchayat Chunav Rules: ऐसे लोग नहीं लड़ सकेंगे त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव, हो गया क्लियर

April 25, 2024 - 11:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में छह माह से अधिक कारावास की सजा पाने वाला व्यक्ति मुखिया सहित पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव नहीं लड़ सकेगा। इस संबंध में पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने गुरुवार को जहानाबाद के जिलाधिकारी को पत्र भेजा है।

जहानाबाद के डीएम ने न्यायालय द्वारा सजायाफ्ता व्यक्ति के वार्ड सचिव का चुनाव लड़ने के संबंध में पंचायती राज विभाग से मार्गदर्शन मांगा था।

अपर मुख्य सचिव ने पत्र में कहा है कि पंचायती राज विभाग की राय है कि छह माह से अधिक के कारावास से दंडित कोई व्यक्ति चाहे वह पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव लड़ना चाहता हो या ग्राम पंचायत के तहत स्थित किसी वार्ड के वार्ड सचिव का चुनाव, लोक जीवन में शुद्धता बनाए रखने के उद्देश्य से ऐसे व्यक्ति को ताउम्र पंचायत के तहत कोई चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

चूंकि वार्ड सचिव निर्वाचित वार्ड सदस्य के साथ और उसके अधीन काम करता है और वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का पदेन सचिव होने के नाते राशि की निकासी में वार्ड सदस्य के साथ संयुक्त हस्ताक्षर भी होता है। इसलिए सजायाफ्ता व्यक्ति को वार्ड सचिव के रूप में चुनाव लड़ने की योग्यता प्राप्त नहीं है।

पत्र में महाधिवक्ता के विधिक परामर्श का भी हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि धारा 136 (1) से स्पष्ट है कि एक व्यक्ति को चुनाव के लिए अयोग्य ठहराया जाएगा यदि ऐसे व्यक्ति को आपराधिक अदालत द्वारा राजनीतिक अपराध के अलावा किसी अन्य अपराध के लिए एक अवधि के लिए कारावास की सजय सुनाई गई हो। 6 माह से अधिक या आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 109 या धारा 110 के तहत अच्छे व्यवहार के लिए सुरक्षा प्रदान करने का आदेश दिया गया है, तो उनहें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराया जाएगा।

पंचायत प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित किसी व्यक्ति को न्यायालय द्वारा 6 माह से अधिक की सजा होती है तो उनकी सदस्यता खत्म हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Patna High Court ने नीतीश सरकार को लगाई फटकार, कहा- उनकी आंखें तब खुलती हैं जब...

ये भी पढ़ें- JEE Advanced Cutoff 2024: जेईई एडवांस के लिए सभी कैटेगरी में बढ़ा कटऑफ, ये है आवेदन की अंतिम तिथि

Categories: Bihar News

Bihar News: हाईटेक सुविधाओं से लैस होगा पटना साहिब स्टेशन, जल्द लगाए जाएंगे एक्सीलेटर और लिफ्ट

April 25, 2024 - 9:45pm

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। पटना साहिब स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को सामान लेकर सीढ़ियां चढ़ते हुए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने में उत्पन्न होने वाली असुविधा से जल्द मुक्ति मिलेगी। जल्द ही एक्सीलेटर व लिफ्ट लगाया जाएगा। यह बातें गुरुवार को दानापुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) जयंत कुमार चौधरी ने कहीं।

अधिकारियों के साथ पटना साहिब स्टेशन का निरीक्षण कर उन्होंने यात्री सुविधाओं एवं व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रेलवे के भूखंड का इस्तेमाल यात्री सुविधाओं के लिए करने को लेकर योजना बनाई जाएगी।

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने यात्री सुविधाओं का विस्तार करने, यात्रियों के लिए एक्सीलेटर व लिफ्ट लगाने, स्टेशन के दक्षिण में रेल लाइन से जुड़े प्लेटफॉर्म संख्या दो व तीन का विस्तार करने समेत अन्य बिंदुओं पर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

डीआरएम ने कहा कि पटना साहिब स्टेशन पर मानक अनुकूल यात्री सुविधाएं उपलब्ध होंगी। स्टेशन पर देश के विभिन्न राज्यों से यात्रियों के आवाजाही को देखते हुए मॉडल स्टेशन के तौर पर अन्य सुविधाएं देने का कार्य कराया जायेगा।

एक्सीलेटर व लिफ्ट लगाने के लिए जगह चिह्नित

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रस्तावित एक्सीलेटर व लिफ्ट लगाने के लिए चिह्नित स्थलों को देखा। इसके बाद डीआरएम दक्षिण ओर रेल लाइन के विस्तार की संभावनाओं को देखते हुए प्लेटफार्म संख्या दो व तीन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि प्लेटफार्म से आगे बोगी नहीं जानी चाहिए।

इस दौरान डीआरएम ने साफ-सफाई को देखा। उन्होंने कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडीआरएम ऑपरेशन आधार राज, मंडल के सीनियर डीइएन, सीनियर डीइएन गतिशक्ति समेत अन्य पदाधिकारी थे।

यात्री सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह

स्टेशन प्रबंधक उपेंद्र कुमार सिंह ने अधिकारियों को संसाधन और व्यवस्था से अवगत कराया। वहीं दैनिक यात्री संघ के डॉ. विनोद कुमार अवस्थी ने पटना साहिब स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें: JDU अपना रही नया फंडा, Nitish Kumar की 'लोकल' पर नजर; आधी आबादी निभा रही अहम भूमिका

JMM Candidate List: गांडेय से चुनाव लड़ेंगी कल्पना सोरेन, जमशेदपुर लोकसभा सीट से यह कद्दावर नेता होगा JMM का प्रत्याशी

Categories: Bihar News

बिहार DGP को फर्जी कॉल करने के मामले में IPS आदित्य कुमार के खिलाफ आरोप तय, जानें क्या है पूरा मामला

April 25, 2024 - 9:32pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के नाम पर बिहार के डीजीपी को फर्जी कॉल कर पैरवी करवाने के मामले में आरोपित गया जिले के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ गुरुवार को आर्थिक अपराध मामलों की विशेष अदालत की न्यायाधीश सारिका बहालिया की अदालत ने आरोप तय कर दिया।

अदालत ने उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों को पढ़कर सुनाया। आरोपों को सुनने के बाद आरोपित ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों से इनकार किया। आरोपित को जेल से लाकर अदालत में पेश किया गया था।

इसके बाद अदालत ने मामले में अभियोजन पक्ष को साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। अदालत ने पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर आईपीएस कुमार को जमानत पर मुक्त किए जाने का आदेश दिया।

क्या है पूरा मामला?

गया जिले के तत्कालीन एसएसपी आदित्य कुमार के खिलाफ दर्ज मुकदमे और विभागीय कार्रवाई को रफा-दफा करने के लिए पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनकर मामले के एक अन्य आरोपित द्वारा बिहार के डीजीपी को फर्जी कॉल किया गया था।

इसे लेकर आर्थिक अपराध इकाई ने केस दर्ज किया था। मामला आईपीसी की धारा 353 ,387, 419 ,420 ,467, 468, 120b और 66 तथा 66 डी आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

मामले में फर्जी कॉल करने वाले अभिषेक जायसवाल उर्फ अभिषेक भोपाली और आईपीएस आदित्य कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र दाखिल किया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'राहुल गांधी ने ममता बनर्जी के इशारे पर...', चुनाव के बीच नीतीश कुमार के मंत्री का खुलासा

Bihar Politics: 'पैसा लेकर डील करना RJD की पहचान', मंगल पांडेय ने Tejashwi Yadav को दिखाया आईना, दे डाली ऐसी नसीहत

Tejashwi Yadav : क्रिकेट की पिच पर दहाड़ते दिखे तेजस्वी, BJP से मांगने लगे हिसाब-किताब; पीएम मोदी का भी लिया नाम

Lok Sabha Election 2024: बिहार की इन 5 सीटों पर वोटिंग को लेकर जागरूक रहे हैं मतदाता, यहां देखिए पिछला ट्रैक रिकॉर्ड

Categories: Bihar News

Pages

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar