Feed aggregator
International: Measles death in Texas puts Kennedy's vaccine views to the test - ETHealthWorld
- International: Measles death in Texas puts Kennedy's vaccine views to the test ETHealthWorld
- Measles Outbreak in US: Texas reports first death in a decade as unvaccinated child dies The Economic Times
- Measles is one of the world's most contagious viruses. Here's what to know and how to avoid it Hindustan Times
- With measles cases surging in the US, how bad is the outbreak globally? The Financial Express
- RFK Jr. said measles outbreaks are ‘not unusual’ in the US. Doctors say he’s wrong CNN
Stock Market Crash: Top reasons why Sensex tanked 1,000pts, Nifty 300pts - Business Standard
- Stock Market Crash: Top reasons why Sensex tanked 1,000pts, Nifty 300pts Business Standard
- Nifty records longest losing streak since birth in 1996. Is it also the bloodiest? The Economic Times
- Sensex, Nifty tumble over 1% each; all sectoral indices in red; broader markets sink over 2% Moneycontrol
- Stock market crash: Sensex tanks 1000 points; Why is Indian stock market falling today? Explained with 5 crucial reasons Mint
- Stock Market Crash Today: Sensex, Nifty tank over 1.25% on US tariff woes, caution ahead of domestic GDP data The Indian Express
Trudeau warns Trump amid tariff war: 'Canada will have extremely strong response if...' - Moneycontrol
- Trudeau warns Trump amid tariff war: 'Canada will have extremely strong response if...' Moneycontrol
- 'Extremely Strong Response': Trudeau Warns Trump Against US Unjust Tariffs News18
- 'Who would sign a thing like this?': Donald Trump accidentally insults himself The Economic Times
- Video | Trump's March 4 Tariff Plans For Mexico & Canada, With A Punishment For China NDTV
- Donald Trump doubles tariff on China, sets deadline for Mexico, Canada India Today
Where did FIIs invest in Q3? Top 10 stocks that witnessed a surge in foreign holdings
Bihar RERA: पटना में बिल्डरों के खिलाफ सख्त हुआ रेरा, रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के लिए क्यूआर कोड अनिवार्य
राज्य ब्यूरो, पटना। अब फ्लैट, प्लॉट, दुकान समेत किसी भी तरह के रियल एस्टेट प्रोजेक्ट की खरीद-बिक्री के लिए क्यूआर कोड अनिवार्य होगा। इसके लिए बिहार रेरा ने सभी निबंधित रियल एस्टेट परियोजनाओं को एक यूनिक क्यूआर कोड प्रदान किया है।
प्रदर्शित करना होगा क्यूआर कोड- सभी बिल्डरों और प्रमोटरों को प्राधिकरण को अपनी परियोजना से संबंधित सभी प्रकार के विज्ञापनों में इस क्यूआर कोड को प्रदर्शित करना होगा।
- इसके साथ ही परियोजना से जुड़े दस्तावेजों जैसे ब्रोशर, बुकिंग पत्र, वेबपेज आदि पर भी अनिवार्य रूप से क्यूआर कोड का उपयोग करना होगा।
- इस क्यूआर कोड में रेरा निबंधित उस परियोजना से जुड़ी सभी जानकारी होगी।
बिहार रेरा ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। प्रमोटरों और रियल एस्टेट एजेंटों के द्वारा क्यूआर कोड का उपयोग एक मार्च, 2025 से अनिवार्य हो जाएगा।
रेरा बिहार के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने कहा कि क्यूआर कोड का अनुपालन होने से किसी निबंधित परियोजना की विस्तृत जानकारी आसानी से उपलब्ध रहने पर घर, प्लॉट या दुकान खरीदने वालों को किसी भी रियल एस्टेट परियोजना में निवेश करने से पहले सूचित निर्णय लेने में मदद मिलेगी।
डिस्प्ले बोर्ड पर भी दिखेगा क्यूआर कोडबिहार रेरा के आदेश के अनुसार, प्रमोटरों को निबंधित परियोजना से संबंधित सभी प्रकार के विज्ञापनों में, जिसमें समाचार पत्र विज्ञापन और सोशल मीडिया विज्ञापन भी शामिल हैं, क्यूआर कोड का उपयोग करना होगा। परियोजना स्थल पर लगाए गए डिस्प्ले बोर्ड पर भी यह आवंटित क्यूआर कोड प्रदान करना होगा।
नियम का पालन नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाईइस क्यूआर कोड की स्कैनिंग मोबाइल फोन से बहुत आसानी से की जा सकती है। इसका अनुपालन न करने वाले प्रमोटरों और रियल एस्टेट एजेंटों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और दोषी पाए जाने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस आदेश की एक प्रति रेरा बिहार की वेबसाइट पर भी अपलोड की गई है।
अरवल : संयुक्त श्रम भवन निर्माण के लिए डीएम ने किया जमीन का निरीक्षणजिलाधिकारी कुमार गौरव द्वारा अरवल अंचल अन्तर्गत मौजा चिरैयॉटाड़ में संयुक्त श्रम भवन निर्माण हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण भूमि सुधार उप समाहर्ता, अरवल, अंचलाधिकारी, अरवल एवं कनीय अभियंता, भवन निर्माण विभाग के साथ किया गया।
कनीय अभियंता, भवन निर्माण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि मानक के अनुसार उक्त भवन के निर्माण हेतु 24 हजार वर्ग फीट भूमि की आवश्यकता है। इस भूमि का माप 10 हजार 800 वर्ग फीट है।
इसलिए जी-1 के भवन के स्थान पर जी-3 या जी-4 भवन का निर्माण किया जा सकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त भवन के निर्माण से संबंधित सभी अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
ये भी पढ़ें
Bihar Land Survey: भूमि सर्वे करने वाले 900 कर्मचारियों ने दे दिया इस्तीफा, सामने आई बड़ी वजह
Patna Metro: पटना मेट्रो रेल डिपो भूमि अधिग्रहण मामले में नीतीश सरकार को राहत, जमीन मालिकों को झटका
6 देशों में भूकंप; भारत से ताजिकिस्तान... नेपाल से पाकिस्तान, 24 घंटे में कहां-कहां डोली धरती?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले 24 घंटे में असम से पाकिस्तान तक लगभग 6 बार धरती भूकंप के झटकों से हिली। शुक्रवार की रात नेपाल में 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इसके झटके बिहार और असम तक महसूस किए गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप भारतीय समयानुसार रात में 2:36 बजे आया। सुबह 5:14 बजे पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। आइए जानते हैं पिछले 24 घंटे में कहां-कहां भूकंप आया?
नेपाल में केंद्र... पटना से दार्जिलिंग तक झटकेराष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र के मुताबिक नेपाल में आए भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5 थी। राजधानी काठमांडू से लगभग 65 किलोमीटर पूर्व सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंडा में इसका केंद्र था। हालांकि अभी तक किसी के हताहत या नुकसान होने की कोई खबर नहीं है। मगर झटके काफी तेज थे। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। नेपाल में आए भूकंप के झटके पटना, सिक्किम और दार्जिलिंग तक महसूस किए गए। इसके अलावा तिब्बत तक धरती डोली है।
पाकिस्तान में भूकंपशुक्रवार की सुबह 5:14 बजे दूसरा भूकंप पाकिस्तान में आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के बरखान के पास था। 16 फरवरी को भी पाकिस्तान में भूकंप आया था। हालांकि अभी तक यहां भी किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है।
यहां भी आए भूकंप- 27 फरवर को म्यांमार, तिब्बत, ताजिकिस्तान और असम में भूकंप आया। असम के मोरीगांव में रात 2:25 बजे तेज झटकों से लोगों की नींद खुल गई। इसके झटके ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.0 मापी गई।
- 27 फरवरी को सुबह 6:27 बजे ताजिकिस्तान में भूकंप से धरती डोल उठी। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 रही। यहां भी किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
- तिब्बत में 27 फरवरी की दोपहर 2:48 बजे 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। इसके कुछ घंटे बाद शाम 5:10 बजे म्यांमार में लोगों में भूकंप के झटके महसूस किए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.2 रही।
कुछ दिन पहले दिल्ली में भी 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था। मगर इसके झटके काफी शक्तिशाली थे। दिल्ली सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में आता है। नेपाल भी दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में शामिल है। यहां भूकंप का खतरा हमेशा बना रहता है।
नेपाल में भारतीय टेक्टोनिक प्लेट सालाना लगभग 5 सेमी की दर से यूरेशियन प्लेट को उठा रही है। इसकी वजह से हिमालय भी ऊपर उठ रहा है और पृथ्वी की सतह के नीचे भारी तनाव पैदा हो रहा है। जब यह तनाव चट्टानों की क्षमता से अधिक हो जाता है तो यह भूकंप बन जाता है। 2015 में नेपाल में एक विनाशकारी भूकंप आया था। 7.8 तीव्रता के इस भूकंप में 9,000 से अधिक लोगों की जान गई थी। 10 लाख से अधिक इमारतों को नुकसान पहुंचा था।
यह भी पढ़ें: यूपी-उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में बारिश का अलर्ट, यहां आंधी और ओले गिरने की चेतावनी; 5 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम
Pakistan Captain Mohammad Rizwan's Bizarre Explanation Behind Champions Trophy Exit Stuns All - NDTV Sports
- Pakistan Captain Mohammad Rizwan's Bizarre Explanation Behind Champions Trophy Exit Stuns All NDTV Sports
- Memes, jokes flood social media after PAK vs BAN match gets called off due to rain, ’Congratulations ICC’ Mint
- Pakistan vs Bangladesh: Rain delays start of Champions Trophy dead rubber The Hindu
- Pakistan's Champions Trophy homecoming ends in rain-soaked disappointment Cricbuzz
- Pakistan knocked out of Champions Trophy: Best Memes India Today
GDP data to soothe nerves? Big risks ahead
Bihar News: सनातन पर कटाक्ष करने पर चंद्रशेखर खुद निकले भोले बाबा के भक्त, शिवलिंग पर अर्पित करते हैं जल
राज्य ब्यूरो, पटना। सनातन संस्कृति और देवी-देवताओं के विरुद्ध टिप्पणियां कर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर जब-तब सुर्खियां बटोरने का उपक्रम करते रहते हैं। हालांकि, जब अपनी बारी आती है तो वे पूजा-पाठ भी करते हैं। शिवलिंग पर जल चढ़ाते उनका एक वीडियो जारी कर जदयू नेता निखिल मंडल ने राजद के विधायक चंद्रशेखर की कलई खोल दी है।
जदयू नेता ने शेयर किया वीडियोराजद विधायक चंद्रशेखर जी सही कह रहे है कि ये राजद का मिशन है, क्योंकि इनका मिशन होता तो ये ख़ुद पूजा पाठ करते नहीं दिखते।
दोनों वीडियो को देख आप ख़ुद तय करें कि राजद क्या करना चाह रही है।#MissionRJD pic.twitter.com/Q3WvS5rI7R
— Nikhil Mandal (@nikhilmandalJDU) February 26, 2025जदयू नेता निखिल मंडल द्वारा इंटरनेट मीडिया पर पूर्व मंत्री चंद्रशेखर के दो वीडियो शेयर किए गए हैं। पहले वीडियों में वे धर्म के विरुद्ध बयान देते नजर आ रहे हैं।
वहीं, दूसरे वीडियो में वे पूजा-पाठ करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने से प्रतीत होता है कि हिंदुओं की धार्मिक मान्यताओं और मठ-मंदिर पर चंद्रशेखर की आक्रामक बयानबाजी वस्तुत: वोट की राजनीति है।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने साधा निशानाचंद्रशेखर ने कहा था कि राजद इस सामाजिक कुरीति के विरुद्ध अभियान जारी रखेगा। इस पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता असित नाथ तिवारी की राय है कि चंद्रशेखर पहले राजद में व्याप्त कुरीतियों से मुक्ति पाएं।
रामचरितमानस और मनुस्मृति आदि पर उनकी नकारात्मक टिप्पणियां सस्ती लोकप्रियता के नमूने हैं और उनका उद्देश्य समाज में विभाजन और विद्वेष फैलाना मात्र है। राजद की राजनीति ही सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल में विष घोलने की रही है।
हम का दलित समागम आज, सीएम-डिप्टी सीएम को भी न्योताहिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के दलित समागम में मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री समेत एनडीए नेताओं का भी जुटान होगा। शुक्रवार को गांधी मैदान में आयोजित होने वाली रैली को लेकर देर रात तक तैयारियां जारी रहीं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन खुद पार्टी नेताओं के साथ रैली की तैयारियों का जायजा लेते रहे।
एक लाख लोगों के शामिल होने का दावाउन्होंने दावा किया कि राज्य के सभी जिले से दलित, वंचित एवं अनुसूचित जातियों के करीब एक लाख लोग रैली में शामिल होंगे।
संतोष सुमन ने बताया कि दलित समागम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, हम के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ,डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, राष्ट्रीय लोक मार्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा सहित एनडीए के प्रमुख नेता शामिल होंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन ने कहा कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समर्थकों के पटना आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण आदि भी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
नीतीश के पास 2 नहीं 3 डिप्टी CM की चर्चा, विभागों के बंटवारे में 'खेला', विजय सिन्हा का 'डिमोशन'!
Light rainfall in Delhi after national capital records warmest February night in 74 years - Hindustan Times
- Light rainfall in Delhi after national capital records warmest February night in 74 years Hindustan Times
- At 19.5 Degrees, Delhi Records Warmest February Night In 74 Years NDTV
- Delhi-NCR sees light showers and cloudy weather, Thunderstorms over weekend likely The Times of India
- Delhi’s minimum temperature likely to dip amid overcast conditions; AQI improves Hindustan Times
- Rain likely to bring respite to Delhi today after it records warmest Feb night in 74 years The Indian Express
Pune Rape Case: 13 टीमें, खोजी कुत्ते और ड्रोन... खेत में छिपा बैठा था दरिंदा, 70 घंटे बाद गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस ने पुणे के स्वारगेट बस अड्डे पर युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को गिरफ्तार कर लिया है। हिस्ट्रीशीटर आरोपी की तलाश में 13 टीमें जुटी थीं। इस अभियान में खोजी कुत्ते से लेकर ड्रोन तक की मदद ली गई।
करीब 70 घंटों के बाद पुलिस ने आरोपी को पुणे के शिरूर तहसील के गुनात गांव के शिवर से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दत्तात्रय रामदास गाडे के नाम से हुई है।
सिर पर था 1 लाख का इनामपुलिस ने आरोपित का सुराग देने वाले को एक लाख का इनाम देने का एलान भी किया था। गाडे ने 25 फरवरी को पुणे के व्यस्ततम बस अड्डे स्वारगेट पर सुबह छह बजे एक 26 वर्षीय युवती के साथ राज्य परिवहन की एक खड़ी बस में दुष्कर्म किया था।
सीसीटीवी कैमरों से हुई पहचानपुलिस ने आरोपित की पहचान बस अड्डे पर लगे सीसीटीवी कैमरों से की है। कैमरे में वह युवती के साथ निर्जन स्थान पर खड़ी बस की ओर जाता दिख रहा है।
गन्ने के खेतों में छिपा था आरोपी- पुलिस का कहना है कि वारदात के बाद आरोपी एक सब्जी के ट्रक में छुपकर अपने गांव गुनात पहुंचा।
- घर पहुंचने के बाद उसने कपड़े और जूते बदले और वहां से भाग गया। पुलिस को संदेह था कि वह गांव के आसपास ही गन्ने के खेतों में छिपा है।
- गुरुवार दोपहर को कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और 100 से अधिक पुलिसकर्मी गुनात गांव पहुंचे और खोजी कुत्तों व ड्रोनों की मदद से खेतों में तलाशी अभियान चलाया।
पुलिस ने गाडे की करीबी एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उसने बताया कि गाडे अक्सर कई महिलाओं को परेशान करता था और उनके फोन नंबर उसके माध्यम से मांगता था। पुलिस के अनुसार गाडे पर चेन खींचने और चोरी जैसे करीब आधा दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं।
बस में किया था रेपपुणे के स्वर्गेट महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) जो सबसे बड़ा बस डिपो में से एक है, वहीं ये रेप की घटना घटी। पीड़िता के अनुसार, वह मंगलवार सुबह करीब 5:45 बजे सतारा जिले के फलटण के लिए एक प्लेटफॉर्म पर बस का इंतजार कर रही थी, तभी गाडे ने उसे बातों में उलझा लिया।
गाडे उसे 'दीदी' कहकर बुलाने लगा और कहने लगा कि सतारा के लिए बस दूसरे प्लेटफॉर्म पर आ गई है। वह उसे दूसरी जगह खड़ी एक खाली 'शिव शाही' एसी बस में ले गया। चूंकि बस के अंदर की लाइटें जल नहीं रही थीं, इसलिए वह बस में चढ़ने से हिचकिचाई, लेकिन उस आदमी ने उसे आश्वस्त किया कि यह सही वाहन है।
मेडिकल क्षेत्र में काम करने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि इसके बाद गाडे भी उस बस में चढ़ा और उसने उसके साथ बलात्कार किया।
सोर्स - समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई के इनपुट के अनुसार।
'Donald Trump is Mr Charisma, Keir Starmer looks like it’s his first day at school': Body language expert - The Times of India
- 'Donald Trump is Mr Charisma, Keir Starmer looks like it’s his first day at school': Body language expert The Times of India
- 'That's Enough': Irritated Trump Interrupts Starmer & Shuts Reporter At News Conference | Watch The Times of India
- Video | Trump Starmer Meeting | Could You Take On Russia...Trump Jokingly Asks Starmer In Oval Office NDTV
- Could you take on Russia by yourselves, Trump asks Starmer, awkward laughs follow India Today
- US and UK in talks on trade deal that could spare Britain from tariffs Financial Times
यूपी-उत्तराखंड समेत 14 राज्यों में बारिश का अलर्ट, यहां आंधी और ओले गिरने की चेतावनी; 5 मार्च तक ऐसा रहेगा मौसम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो मार्च से उत्तर पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसकी वजह से मौसम का मिजाज बदलेगा। मगर दो मार्च से पहले ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 14 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। 28 फरवरी को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बारिश की संभावना है।
एक मार्च तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट है। यहां हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 28 फरवरी से 2 मार्च तक केरल, माहे और 28 फरवरी से 1 मार्च तक लक्षद्वीप, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश की अलर्ट है।
5 मार्च तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज02 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसकी वजह से 2 मार्च से 5 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख,गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तराखंड में 2 से 4 मार्च और पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 03 मार्च को हल्की बारिश की संभावना है।
आगे कैसा रहेगा मौसम28 फरवरी: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु, पंजाब, पुडुचेरी व कराईकल के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पंजाब, राजस्थान और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने का अलर्ट है।
उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय और राजस्थान में भी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है। जम्मू-कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में बिजली गिरने की संभावना है।
मन्नार की खाड़ी, दक्षिण तमिलनाडु, उत्तरी और दक्षिण अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी में तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया है। मछुआरों को इन इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है।
01 मार्च: अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। असम और मेघालय में भी मौसम का मिजाज बदलेगा। दक्षिण केरल तट और उससे सटे लक्षद्वीप क्षेत्र, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण तमिलनाडु तट क्षेत्र में 35 से 55 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है। मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह है।
02 मार्च: केरल और माहे के अलग-अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। लक्षद्वीप में 35 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में बारिशपिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों पर बारिश रिकॉर्ड की गई। हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश हुई।
यह भी पढ़ें: पुणे बस रेप केस का आरोपी 48 घंटे बाद गिरफ्तार, तलाश में जुटी थी 13 टीमें
यह भी पढ़ें: यूरोपीय आयोग की प्रेसीडेंट पहुंचीं भारत, आज पीएम मोदी के साथ करेंगी वार्ता; अमेरिका-यूक्रेन पर हो सकती है बातचीत
Ranji Trophy: Vidarbha, Kerala punch and counter-punch as final set on a knife’s edge - The Indian Express
- Ranji Trophy: Vidarbha, Kerala punch and counter-punch as final set on a knife’s edge The Indian Express
- Kerala fight back after Malewar 153 takes Vidarbha to 379 ESPNcricinfo
- Vidarbha vs Kerala Ranji Trophy Final: Live Cricket Score And Updates NDTV Sports
- Ranji Trophy final: Sarwate fashions Kerala fightback The Times of India
- Rohan Kunnummal takes JAW-DROPPING diving catch to dismiss Akshay Karnewar in Vidarbha vs Kerala match | Watch DNA India
Pages
