Feed aggregator
मणिपुर में उग्रवादियों ने मैतेई धार्मिक स्थल पर की गोलीबारी, मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात
पीटीआई, इंफाल। मणिपुर में अज्ञात उग्रवादियों ने शुक्रवार को इंफाल पूर्वी जिले में एक मैतेई धार्मिक स्थल के आसपास की पहाड़ियों से गोलीबारी की। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई, उस वक्त हुई जब भारी सुरक्षा घेरे में श्रद्धालुओं का समूह प्रार्थना करने के लिए मैतेई के पवित्र स्थल कोंगबा मारू में पहुंचा था। आसपास की पहाड़ियों से कुल सात राउंड गोलियां चलाई गईं, लेकिन इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।
मौके पर भेजे गए अतिरिक्त सुरक्षा बलइस घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है। गोलीबारी के बाद आसपास के गांवों के स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और वाहनों का आवागमन अवरुद्ध कर दिया।
हथियार सरेंडर करने की समयसीमा बढ़ीमणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने लूटे गए और अवैध हथियारों को सरेंडर करने की समय सीमा छह मार्च शाम चार बजे तक बढ़ा दी है। बयान में कहा गया है कि हथियारों के स्वैच्छिक समर्पण के लिए सात दिन की समय सीमा समाप्त होने पर घाटी और पहाड़ी दोनों क्षेत्रों से इस अवधि को बढ़ाने का अनुरोध किया गया है।
हथियारों को सरेंडर करने पर नहीं होगी कार्रवाईइन अनुरोधों पर विचार कर समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस अवधि में हथियार सरेंडर करने वालों पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। इससे पहले भल्ला ने 20 फरवरी को लोगों से हथियारों को सात दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करने का आग्रह किया था, जिसकी समय सीमा गुरुवार को समाप्त हो गई। सात दिनों की अवधि में लोगों ने 300 से अधिक हथियार सरेंडर किए।
पुलिस को दिए गए ये निर्देशइस बीच मणिपुर के कांगपोकपी जिले के एसपी ने पुलिसकर्मियों को अवैध संगठनों की मांगो के आगे न झुकने का निर्देश दिया है। कांगपोकपी के एसपी मनोज प्रभाकर द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि पता चला है कि कुछ अवैध संगठन कांगपोकपी में पुलिसकर्मियों से पैसे की मांग कर रहे हैं।
कांगपोकपी जिला पुलिस के सभी कर्मियों को निर्देश दिया जाता है कि वे मांग पूरी न करें। पीड़ित कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति में एसपी कांगपोकपी के कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Manipur: मणिपुर में सुरक्षा बलों का एक्शन, चूड़ाचांदपुर में उखाड़ फेंकी अवैध चौकियां
यह भी पढ़ें: मणिपुर राज्यपाल की अपील के बाद लूटे गए हथियार लौटा रहे हैं लोग, शांति कायम करने की दिशा यह बड़ा कदम
Bihar Politics: तेजस्वी ने नीतीश के बेटे निशांत को बताया अपना भाई, बोले- अगर वो राजनीति में आएं तो...
राज्य ब्यूरो, पटना। निशांत कुमार को अपना भाई बताते हुए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि उनके (निशांत) राजनीति में आने से जदयू के जीवित रहने की संभावना बनेगी। हालांकि, यह संभावना इस पर निर्भर करेगी कि निशांत पार्टी के लिए कैसे काम करते हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा, मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि वे अविलंब राजनीति में आएं, अन्यथा शरद यादव द्वारा बनाए गई जदयू को भाजपा समाप्त कर देगी। तेजस्वी के इस उल्लेख में भी एक राजनीतिक कटाक्ष है। राजनीति के अंतिम दिनों में शरद अपनी पार्टी के साथ राजद में मिल गए थे।
नीतीश की इकलौती संतान हैं निशांत50 वर्षीय निशांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इकलौती संतान हैं। जदयू के भीतर का एक वर्ग चाहता है कि वे सक्रिय राजनीति में आएं। इस उद्देश्य से पिछले दिनों पटना में जहां-तहां पोस्टर-होर्डिंग्स भी लगाए गए थे।
तेजस्वी राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के अघोषित नेता हैं, जो निशांत के प्रकरण में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को प्रतिक्रिया देते हुए स्वयं को तुलना से रोक नहीं पाए।
'मैं राजनीति में इसलिए नहीं आया...'तेजस्वी ने कहा कि मैं राजनीति में इसलिए नहीं आया, क्योंकि मेरे माता-पिता ने ऐसा करने के लिए कहा था, बल्कि इसलिए कि बिहार के लोगों और राजद कार्यकर्ताओं को मेरी आवश्यकता थी।
'JDU पर कब्जा करना चाहता है RSS'इसी के साथ उन्होंने भाजपा पर अंगुली भी उठा दी। उन्होंने कहा कि भाजपा और जदयू के कुछ नेता गोपनीय बैठक कर यह रणनीति बना रहे कि किसी भी हालत में निशांत राजनीति में न आएं, ऐसा इसलिए, क्योंकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चाहता है कि जदयू पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया जाए।
'हमारे पास विजन भी और रीजन भी'इसी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिस्थितियों का मुख्यमंत्री बताया और विधानसभा चुनाव में अपनी जीत का दंभ भी भर दिया।
तेजस्वी ने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री आएं, योगी आदित्यनाथ या कोई और, बिहार की जनता जागरूक हो चुकी है। हमें जनता से एक अवसर चाहिए। हमारे पास विजन भी है और रीजन भी।
नौकरी के बदले भूमि घोटाला के मामले में कोर्ट के समन पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा, इसे कोर्ट में रहने दीजिए। जब चुनाव आयोग भाजपा का ''चीयरलीडर'' बन गया है, तो हम ईडी और आयकर के बारे में क्या कह सकते हैं!
ये भी पढ़ें- 'चाबी लेंगे तभी ताला खुलेगा', मांझी ने नीतीश के सामने रख दी डिमांड; सम्राट बोले- खून भी देना पड़ा...
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM नीतीश को पहला झटका, कद्दावर नेता ने JDU से दिया इस्तीफा
Trump named in Jeffrey Epstein files
India’s Q3 GDP picks up pace: What the latest data reveals - The Economic Times
- India’s Q3 GDP picks up pace: What the latest data reveals The Economic Times
- GDP shows an uptick, but Q4 holds the key for 6.5% growth in FY25 The Indian Express
- SECOND ADVANCE ESTIMATES OF ANNUAL GROSS DOMESTIC PRODUCT FOR 2024-25, QUARTERLY ESTIMATES OF GROSS DOMESTIC PRODUCT FOR THE THIRD QUARTER (OCTOBER-DECEMBER) OF 2024-25 AND FIRST REVISED & FINAL PIB
- India’s GDP growth forecast: Indian economy grew at 6.2% in Q3 GDP data of 2024-25, down from 9.5% in the previous year The Hindu
- India's GDP Grew 6.2% In October-December Quarter, Says Government Data NDTV
Holi 2025 Date: 14 या 15 मार्च... किस दिन खेली जाएगी होली? एक क्लिक में दूर करें कन्फ्यूजन
जागरण संवाददाता, पटना। होली को लेकर (Holi 2025 Date) लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है। मिथिला व बनारस पंचांग के अनुसार, 13 मार्च गुरुवार को होलिका दहन है। फाल्गुन शुक्ल की पूर्णिमा दो दिन होने से हो होलिका दहन के एक दिन बाद होली का पर्व मनाया जाएगा। फाल्गुन पूर्णिमा का व्रत 13 मार्च गुरुवार को तथा स्नान-दान की पूर्णिमा 14 मार्च शुक्रवार को होगी।
फाल्गुन की पूर्णिमा गुरुवार की सुबह 10.11 बजे से आरंभ हो रही है और भद्रा भी उसी समय से आरंभ हो रहा है। भद्रा गुरुवार की रात 10.47 बजे तक रहेगा। 14 मार्च शुक्रवार को पूर्णिमा तिथि दोपहर 11.22 बजे तक ही है।
रंगोत्सव का पर्व होली उदय व्यापिनी चैत्र कृष्ण प्रतिपदा में मनेगा। चैत्र कृष्ण प्रतिपदा 15 मार्च शनिवार को होली का पर्व मनेगा। होली के दिन सुबह 7.46 बजे तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र इसके बाद हस्त नक्षत्र पूरे दिन रहेगा।
ज्योतिष आचार्य ने बताया होली का मुहूर्तज्योतिष आचार्य राकेश झा ने ज्योतिष शास्त्र के हवाले से बताया कि होलिका दहन को लेकर शास्त्रों में तीन नियम बताए गए हैं। पहला पूर्णिमा तिथि, दूसरा भद्रा मुक्त काल व तीसरा रात्रि का समय होना चाहिए। भद्रा में होलिका दहन करना वर्जित है। 13 मार्च की रात में पूर्णिमा तिथि विद्यमान रहेगी तथा भद्रा की रात्रि 10.47 बजे खत्म होगा।
भद्रा समापन के बाद गुरुवार 13 मार्च को उत्तर फाल्गुनी नक्षत्र में होलिका दहन होगा। होलिका के अगले दिन 14 मार्च को सूर्योदय कालीन पूर्णिमा, स्नान दान की पूर्णिमा के साथ कुल देवता को सिंदूर अर्पण किया जाएगा।
कैसे होगी होलिका की पूजा?होलिका दहन के दिन होलिका की पूजा में अक्षत, गंगाजल, रोली, चंदन, मौली, हल्दी, दीपक, मिष्ठान आदि से पूजन करने के बाद उसमें कर्पूर, तिल, धूप, गुगुल, जौ, घी, आम की लकड़ी, गाय के गोबर से बने उपले (गोइठा) डाल कर सात बार परिक्रमा करने से परिवार की सुख शांति, समृद्धि में वृद्धि, नकारात्मकता का ह्रास, रोग-शोक से मुक्ति व मनोकामना की पूर्ति होती है।
होलिका जलने के बाद उसमें चना या गेहूं की बाली को पका कर प्रसाद स्वरूप ग्रहण करने से स्वास्थ्य अनुकूल, दीर्घायु, एश्वर्य में वृद्धि होती है। होलिका दहन की भस्म को पवित्र माना गया है।
होली के दिन यह काम जरूर करेंहोली के दिन संध्या बेला में भस्म लगाने से सुख-समृद्धि और आयु में वृद्धि होती है। शास्त्रोचित मत से होली में लाल, पीला व गुलाबी रंग का ही प्रयोग करना चाहिए। रंगों का पर्व होली भारतीय सनातन संस्कृति में अनुपम और अद्वितीय है। यह पर्व प्रेम तथा सौहार्द का संचार करता है।
ये भी पढ़ें- Masik Durgashtami 2025: मासिक दुर्गाष्टमी पर जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ, खुशियों से भर जाएगी झोली
ये भी पढ़ें- Kharmas 2025: खरमास में इन बातों का जरूर रखें ध्यान, जानें क्या करें और किन कामों से बनाएं दूरी
Sikandar teaser breaks the Internet with 65 Million views ahead of Eid release - Moneycontrol
- Sikandar teaser breaks the Internet with 65 Million views ahead of Eid release Moneycontrol
- Sikandar Teaser: 5 Power-Packed Dialogues That Elevate Salman Khan’s Mass Appeal! Zee News
- Anjini Dhawan calls sharing the screen with Salman Khan in 'Sikandar' a 'pinch-me moment' TOI Etimes
- Sikander Teaser: Salman Khan Beats Goons, Rashmika Mandanna Looks Impressive In Action-Packed Video News18
- 7 films, including 5 blockbusters, REJECTED by Salman Khan DNA India
NHL officials are wearing Apple Watches on ice - The Verge
- NHL officials are wearing Apple Watches on ice The Verge
- NHL teams up with Apple to bring smart tech to on-ice officials The Times of India
- Apple Watches are hitting the ice in latest sports push Yahoo Finance
- Apple Integrates Apple Watch in NHL to Enhance Game Monitoring - News and Statistics IndexBox, Inc.
- NHL officials using Apple Watch to track game clock via haptic feedback Sports Business Journal
23 BRO workers remain trapped in Uttarakhand avalanche; rescue operations halted due to heavy snowfall - The New Indian Express
- 23 BRO workers remain trapped in Uttarakhand avalanche; rescue operations halted due to heavy snowfall The New Indian Express
- Avalanche strikes BRO camp in Uttarakhand: 33 rescued, 22 still missing; rescue halted due to heavy snowfall The New Indian Express
- Uttarakhand Avalanche: Dozens Still Trapped; Indian Army In Action Amid Warning Of More Snow|Chamoli Hindustan Times
- Top news of the day | February 28, 2025 The Hindu
- Avalanche buries BRO camp in Uttarakhand: 32 workers rescued, 25 still trapped The Tribune India
MWC 2025: Upcoming smartphone launches from Xiaomi, Samsung, Nothing, and more to watch out for - HT Tech
- MWC 2025: Upcoming smartphone launches from Xiaomi, Samsung, Nothing, and more to watch out for HT Tech
- Nothing Phone 3 (a) vs Phone 3(a) Pro: Price, design, camera, battery and other expected differences Digit
- March 2025: Top smartphones launching this month Deccan Herald
- Argentina meme coin scandal dents Milei's hunt for election allies The Times of India
- Nothing Phone 3a series, Xiaomi 15 Ultra, POCO M7, and more: Smartphone launches to watch in March 2025 Hindustan Times
'चाबी लेंगे तभी ताला खुलेगा', मांझी ने नीतीश के सामने रख दी डिमांड; सम्राट बोले- खून भी देना पड़ा...
राज्य ब्यूरो, पटना। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को गांधी मैदान में आयोजित दलित समागम रैली में कहा कि दलितों को शैक्षणिक आधार पर वर्गीकृत कर आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। अनुसूचित समाज में कई ऐसी उपजातियां हैं जिनकी साक्षरता दर महज सात से आठ प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि 20% से कम साक्षर लोगों को अलग वर्गीकृत कर आरक्षण दिया जाए और 20% से अधिक साक्षर लोगों को अलग आरक्षण मिले। मांझी ने कहा कि राजनीति चाभी है और विकास ताला। चाबी लीजिएगा तभी ताला खुलेगा।
मांझी ने कहा, हमारी एससी-एसटी की आबादी सबसे अधिक 30 प्रतिशत है। यह 30 प्रतिशत आबादी एक हो गई तो 2025 के चुनाव में अपने मन की सरकारी बनेगी। देखिए, कौन आगे बढ़ा रहा है, उसे एकजुट होकर वोट दीजिए।
'मैंने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में...'मांझी ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में कई निर्णय लिए मगर वह लागू नहीं हुए। मेट्रो का विचार मेरी सरकार में ही मंत्री रहे सम्राट चौधरी ने दिया। बिहार में सफाई कर्मचारी आयोग का गठन हो, मेरी सरकार में मसौदा आया मगर न जाने कहां चला गया। भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देने का निर्णय लिया गया मगर तीन डिसमिल जमीन ही मिल रही, उसमें भी 80 प्रतिशत पर दबंगों का कब्जा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में भूमि सुधार का काम नहीं हुआ अगर होता तो करीब 11 लाख भूमिहीन हैं, सभी के पास एक-एक एकड़ जमीन मिल जाएगी।लड़कियों को मुफ्त व्यावसायिक पढ़ाई की सुविधा मिले। बिहार में सफाई कर्मचारी आयोग बनाया जाए। राजनीति में दलित समाज को एक होने की जरूरत है। 2025 में एकजुट होकर निर्णय लीजिए।
दलित समागम पहुंचे नीतीश, कहा- बधाई देने आया हूंदलित समागम रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ थोड़ी देर के लिए पहुंचे। करीब एक बजे रैली के मंच पर उनके पहुंचते ही भीड़ ने नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए। मुख्यमंत्री ने भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इस दौरान जीतन राम मांझी ने खड़े होकर नीतीश का स्वागत किया तो संतोष सुमन ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया।
उन्होंने मंच से कहा कि मैं आप सभी को नमन करता हूं। आज पार्टी की मीटिंग हो रही है, यह जानकारी मिली तो हम आप सभी को बधाई देने के लिए आए हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री वापस चले गए। बाद में जीतन राम मांझी ने अपने भाषण के दौरान कहा भी कि चूंकि यह एनडीए की बैठक नहीं है, इसलिए मुख्यमंत्री आए और आकर चले गए।
अब दलित बच्चों को मिलेगी दोगुनी राशि: सम्राट चौधरीउपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दलित समागम रैली में करीब एक घंटे तक रहे। इस दौरान उन्होंने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि अभी तक दलित बच्चों को जितनी राशि दी जाती है, अब उससे दोगुनी राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति से आने वाले बजट में इसका प्रविधान किया गया है।
सम्राट ने कहा कि अभी 36 सीटों पर दलित समाज के लोग चुनाव लड़ते हैं। आरक्षण बढ़ा तो 2029 में 70 लोग दलित समाज से आएंगे। उन्होंने कहा कि दलित समाज के लिए खून भी देना पड़े तो सम्राट चौधरी पीछे नहीं हटेगा।
इसके पूर्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि दलित-महादलित सभी एक हैं। यहां कोई जाति-उपजाति नहीं है। दलित एकजुट होकर एनडीए को मजबूत करेंगे और 225 से ज्यादा सीट लाएंगे।
रैली को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, विधायक ज्योति मांझी, दीपा मांझी, प्रफुल्ल मांझी, मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण आदि ने भी संबोधित किया।
ये भी पढ़ें- Bihar Politics: मंत्रिमंडल विस्तार के बाद CM नीतीश को पहला झटका, कद्दावर नेता ने JDU से दिया इस्तीफा
ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: मांझी के प्रोग्राम में नीतीश ने नहीं दिया भाषण, महज 2.5 मिनट में निकल गए; सियासी अटकलें तेज
Pune bus rape: Accused Dattatray Ramdas Gade sent to 12-day police custody, his lawyer claims 'consent' - The Times of India
- Pune bus rape: Accused Dattatray Ramdas Gade sent to 12-day police custody, his lawyer claims 'consent' The Times of India
- Pune bus rape accused held; ‘He called victim ‘sister’, raped her twice’: Police tell court The Indian Express
- 'Victim did not resist': Maharashtra minister sparks outrage over insensitive remark in Pune rape case Moneycontrol
- Pune rape case - 500 cops, 400 villagers, dog squads, drones: How Pune cops caught rape accused India Today
- In wake of Swargate rape: Pune auto rickshaw union distributes pepper spray to women drivers in the city The Indian Express
Wild 'polka dot voodoo' theory resurfaces as internet celebrates Kiara Advani's pregnancy announcement - Hindustan Times
- Wild 'polka dot voodoo' theory resurfaces as internet celebrates Kiara Advani's pregnancy announcement Hindustan Times
- Most stylish pictures of soon-to-be parents Sidharth Malhotra and Kiara Advani The Times of India
- Kiara Advani, Sidharth Malhotra announce pregnancy: ‘The greatest gift of our lives’ The Indian Express
- Kareena Kapoor tells parents-to-be Kiara Advani, Sidharth Malhotra ‘best time is coming soon’; Alia Bhatt sends love Hindustan Times
- Kiara Advani announces pregnancy: Her cute moments with hubby Sidharth Malhotra Moneycontrol
Pages
