Feed aggregator
FPIs shy away from G-Secs, FAR inflows to stay volatile
BSPHCL: बिजली कंपनी 1 अप्रैल से लागू करेगी रेवन्यू मैनेजमेंट सिस्टम, बिलिंग प्रोसेस में होगा सुधार
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) एक अप्रैल से रेवन्यू मैनेजमेंट सिस्टम (आरएमएस) लागू करेगा। बिजली कंपनी के सीएमडी सह ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।
आरएमएस के माध्यम से बिलिंग प्रणाली को सुदृढ़ किया जाएगा। आरएमएस सिस्टम को देखने वाली एजेंसी को बैठक में यह कहा गया कि 18 मार्च तक वह आरएमएस सिस्टम की टेस्ट प्रक्रिया को पूरा कर लें। एजेंसी को यह निर्देश दिया गया कि वह अपने कर्मियों की संख्या को बढ़ाएं।
नए सिस्टम से बिलिंग प्रोसेस में होगा सुधारआरएमएस प्रणाली लागू होने से राजस्व संग्रहण की व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ ही दोनों वितरण कंपनियों की बिलिंग प्रक्रिया की दक्षता बढ़ेगी एवं गुणात्मक सुधार होगा। दोनों वितरण कंपनियों के निदेशकों के कार्य की प्रतिदिन मानीटरिंग करने को कहा गया।
बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार, दोनों वितरण कंपनियों के निदेशक व कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
शिकायत को लेकर सोलर लाइट के हर पोल पर दो वॉट्सऐप नंबर कराएं अंकित : केदार गुप्तादूसरी ओर, विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सरकार गांवों को जगमग करने में सख्ती से जुट गया है। गांव के हर वार्ड में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट हर रात में जलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसको लेकर पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता ने गुरुवार को योजना की प्रगति की समीक्षा की।
मंत्री ने विभाग के पदाधिकारियों के साथ सभी एजेंसियों को निर्देश दिया कि जितने भी सोलर स्ट्रीट लाइट के पोल हैं, उन पर दो-दो वाट्सएप नंबर अंकित कराएं, ताकि उस वॉट्सऐप नंबर पर शिकायत की जा सके। पंचायती राज मंत्री ने राज्य की ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने वाली एजेंसियों को पारदर्शिता लाने के लिए ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
एजेंसियों को कहा गया है कि जिन इलेक्ट्रिक पोल पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है उन पर शिकायत निवारण के लिए एक हफ्ते के अंदर दो वॉट्सऐप नंबर पेंट कर अंकित कराएं। पंचायती राज सचिव दिवेश सेहरा ने एजेंसियों को सर्विस स्टेशन को दो शिफ्टों में कार्य करने और सोलर स्ट्रीट लाइट की नियमित रूप से सर्विसिंग तथा रखरखाव करने का निर्देश दिया।
पंचायतीराज विभाग द्वारा ब्रेडा के माध्यम से विकसित की गई केंद्रीयकृत अनुश्रवण प्रणाली पर लिंक्ड करने का भी निर्देश दिया गया है। बैठक के दौरान एजेंसियों को सर्विस स्टेशन दो शिफ्ट में कार्य करने का निर्देश दिया गया। राज्य के सभी जिलों में केंद्रीयकृत अनुश्रवण प्रणाली लगाई जाएगी।
मंत्री ने गंभीरता से काम नहीं करने वाली एजेंसियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। बैठक में पंचायती राज निदेशक आनंद शर्मा के अतिरिक्त ब्रेडा के वरीय पदाधिकारी सहित पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli News: बिहार के इस जिले में धड़ाधड़ कटेगा बिजली कनेक्शन, विभाग ने दी अंतिम चेतावनी
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli News: बिहार के इस जिले में 5000 से अधिक बिल है तो कटेगा कनेक्शन, बिजली विभाग ने बढ़ा दी टेंशन
21% Ka Jhatka: UltraTech entry jolts cable & wire companies, profits on the line
Telangana Tunnel Collapse: बोरिंग मशीन काटकर सुरंग में फंसे लोगों को बचाने का अभियान जारी, राजनीति तेज
पीटीआई, नगरकुरनूल। तेलंगाना सुरंग हादसे में फंसे आठ लोगों को बचाने में लगी टीमों ने बोरिंग मशीन के उस हिस्से को काटना शुरू कर दिया है जिसके कारण उन्हें घटनास्थल पर पहुंचने में दिक्कत आ रही है।
बचावकर्मियों ने अपना गहन प्रयास जारी रखानगरकुरनूल के पुलिस अधीक्षक वैभव गायकवाड़ ने कहा कि सुरंग के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत दिन के दौरान किए जाने की उम्मीद है ताकि मलबे को हटाने में आसानी हो। सुरंग से गाद और मलबा हटाने के लिए बचावकर्मियों ने अपना गहन प्रयास जारी रखा है। सेना, नौसेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) और रैट होल खनिकों की टीमें सुरंग से गाद और मलबा हटा रही हैं।
बीआरएस के अध्यक्ष ने साधा सीएम पर निशानाबीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने सुरंग ढहने वाले स्थल का दौरा नहीं करने के लिए मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की आलोचना की। सरकार के प्रयासों की आलोचना करते हुए राव ने कहा, ''वे जीएसआइ या किसी अन्य इंजीनियरिंग विभाग से उचित परामर्श किए बिना ही बिना सोचे-समझे आगे बढ़ गए।
नतीजतन, आज हमने वहां फंसे आठ लोगों की जान जोखिम में डाल दी है। कोई नहीं जानता कि वे जीवित हैं या मर गए, लेकिन मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार और दिल्ली यात्राओं में व्यस्त हैं।'
यह भी पढ़ें- तेलंगाना में 48 घंटे से सुरंग में फंसे 8 मजदूर, अब रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल हुई सिलक्यारा टनल वाली टीम
Javier Tebas gives his verdict on whether Neymar and Lionel Messi will return to Barcelona - Barca Blaugranes
- Javier Tebas gives his verdict on whether Neymar and Lionel Messi will return to Barcelona Barca Blaugranes
- Will Lionel Messi return to Barcelona after Inter Miami contract expires? Here's what his biographer said Firstpost
- Alex Candal: Lionel Messi wants to play at Barcelona’s New Camp Nou India Today
- Confirmed, Messi Will Return to Barça With These 3 Conditions: Countdown Begins Carpetas Blaugranas
- It's Official, Dream Shattered for Laporta. They Announce Leo Messi's Decision: 'he Doesn't Have...' Madrid-Barcelona.com
Earthquake: भूकंप से डोली बिहार की धरती, राज्य के सभी जिलों में महसूस किए गए झटके; घरों से बाहर निकले लोग
जागरण संवाददाता, पटना। शुक्रवार तड़के 2:36 बजे राजधानी पटना समेत उत्तर बिहार के सभी जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलाजी की वेबसाइट के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल के लिस्टीकोट नामक स्थान से दो किमी दूर था।
अधिकांश लोगों के सोए होने के कारण अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई, परंतु झटके के कारण जो नींद से जागे वे वाट्सएप व फेसबुक पर एक दूसरे से भूकंप की पुष्टि करने लगे। वहीं कुछ लोग घर से बाहर भी निकल गए।
एक महिला ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि रात करीब 2 बजकर 38 मिनट पर भूकंप आया। हमलोग गहरी नींद में सोए थे कि अचानक बेड धंसने लगा फिर हमलोग जल्दबाजी में उठे और घर से बाहर निकल गए।
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 5.5 on the Richter Scale hit Nepal at 2.36 IST today. Tremors were also felt in Samastipur, Bihar.
Suhani Yadav, a local says, "We were asleep when we suddenly felt the tremors. We were scared and rushed out of the house..." pic.twitter.com/bT5eAImnAn
— ANI (@ANI) February 28, 2025 रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गईरिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई। इसका प्रभाव नेपाल व भारत के सीमावर्ती क्षेत्र पर पड़ा। कहीं से जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 5.5 on the Richter Scale hit Nepal at 2.36 IST today. Tremors were also felt in Samastipur, Bihar.
Suhani Yadav, a local says, "We were asleep when we suddenly felt the tremors. We were scared and rushed out of the house..." pic.twitter.com/bT5eAImnAn
— ANI (@ANI) February 28, 2025इससे पहले 17 फरवरी को दिल्ली के ढाई घंटे बाद बिहार के सिवान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब रिक्टर स्केल पर तीव्रता चार मापी गई थी और भूकंप का केंद्र सिवान में धरती से 10 किमी नीचे था।
भूकंप की तीव्रता का प्रभाव- 0 से 1.9 सिर्फ सिस्मोग्राफ से ही पता चलता है।
- 2 से 2.9 हल्का कंपन महसूस होता है।
- 3 से 3.9 कोई ट्रक के नजदीक से गुजरने का एहसास।
- 4 से 4.9 खिड़कियां टूटने की संभावना, फ्रेम गिर सकती है।
- 5 से 5.9 फर्नीचर जैसा भारी सामान तक हिल सकता है।
- 6 से 6.9 भवनों की नींव दरक सकती है। ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है
- 7 से 7.9 इमारतें गिर सकती है, जमीन के अंदर पाइप फट सकता है।
- 8 से 8.9 इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं।
- 9 व उससे अधिक पूरी तबाही। समुद्र नजदीक हो तो सुनामी का खतरा।
इसके पहले 7 जनवरी को बिहार के 9 जिले में एक ही दिन में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर पहली बार इसकी तीव्रता 7.1 आंकी गई थी। दूसरी बार 3.5 रही और तीसरी बार 3.1 आंकी गई थी।
भूकंप क्यों आता है?बता दें कि पृथ्वी की 4 मुख्य प्लेट हैं, जिन्हें इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहा जाता है। जानकारी के अनुसार, पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स तेजी से घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है।
जब ये प्लेट्स अपनी जगह से अचानक खिसकती हैं तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। इसती जितनी रफ्तार रहती है उतने तेजी से भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं।
ये भी पढ़ेंEarthquake in Ranchi: रांची में भूकंप से कांपी धरती, सुबह 6 बजे लोगों ने महसूस किए झटके
After 10-day battle to be by comatose daughter’s side, Maharashtra man secures US visa appointment - The Times of India
- After 10-day battle to be by comatose daughter’s side, Maharashtra man secures US visa appointment The Times of India
- "Thought Would Not See Her": Family Of Comatose Indian On Getting US Visa NDTV
- US embassy grants visa to family of comatose Indian student Neelam Shinde, father says 'leaving tomorrow' Hindustan Times
- Family Of Neelam Shinde, Maharashtra Woman In Coma After California Crash, Gets US Visa News18
- Comatose Indian student's family gets US visa after repeated rejections India Today
'Did I say that? I can't believe...': Trump disowns remark calling Zelensky a 'dictator' - WION
- 'Did I say that? I can't believe...': Trump disowns remark calling Zelensky a 'dictator' WION
- 'Fought bravely': Trump walks back 'dictator' jibe at Ukraine's Zelenskyy The Times of India
- US President Trump Declines To Say If He Will Apologise To Ukrainian Prez Zelensky For Calling Him A Dictator Zee News
- 'Did I say that?': Donald Trump denies calling Zelenskyy a dictator even though he did – video The Guardian US
- Video | Trump's U-Turn After Calling Ukraine's Zelensky A 'Dictator' NDTV
Belly fat may actually boost your brain health: Surprising findings of a new study - The Times of India
- Belly fat may actually boost your brain health: Surprising findings of a new study The Times of India
- Can your belly fat be good for your brain health? A new study says only if you are young Hindustan Times
- Middle-aged weight gain may be linked to brain aging Medical Xpress
- Can Belly Fat Protect Your Brain Health? It Depends—Here's Who Benefits Inkl
- Belly fat’s not all bad: New study reveals how it can be good for your brain New York Post
Mahakumbh dipped in devotion: PM Modi
Tuhin Kanta Pandey is next Sebi chief: All about the man who will succeed Madhabi Puri Buch - Moneycontrol
- Tuhin Kanta Pandey is next Sebi chief: All about the man who will succeed Madhabi Puri Buch Moneycontrol
- Investors want new Sebi chief Tuhin Kanta Pandey to keep things simple Moneycontrol
- Video | Centre Appoints Finance Secretary Tuhin Kanta Pandey As New SEBI Chief NDTV
- Madhabi Puri Buch to hang up boots as SEBI chief after eventful 3-year tenure The Hindu
- Tuhin Kanta Pandey appointed new SEBI chairperson Bar & Bench - Indian Legal News
Maersk plans to invest $5 billion in Indian ports and landside infrastructure - The Economic Times
- Maersk plans to invest $5 billion in Indian ports and landside infrastructure The Economic Times
- Maersk says will invest $5 billion in India, but conditions apply Mint
- Maersk names its 11th dual-fuel Methanol vessel ‘Albert Maersk’ in Mumbai Maersk
- First dual-fuel foreign vessel named by Indian godmother The Hindu
- India a beacon for confidence in global trade, says Maersk Deccan Herald
Who Is Neelam Shinde, Maharashtra Student In Coma After US Car Crash? - News18
- Who Is Neelam Shinde, Maharashtra Student In Coma After US Car Crash? News18
- "Need It At Super Speed": Supriya Sule As Injured Student's Father Waits For US Visa NDTV
- Indian consulate on hospitalised Indian student: 'In constant touch with hospital, family' The Times of India
- Neelam Shinde accident: MEA takes up family's urgent visa request with US Hindustan Times
- Hit by tragedy, stuck in ‘red tape’: 10 things to know about a father’s desperate visa battle to reach comatose daughter in US The Indian Express
Snow, showers revive Kashmir’s winter charm - Greater Kashmir
- Snow, showers revive Kashmir’s winter charm Greater Kashmir
- Heavy Snowfall In J&K, Uttarakhand, Himachal Blocks Key Highways NDTV
- 2 dead as rains continue to lash parts of Jammu for 3rd day in row The Indian Express
- Heavy snowfall, landslides in Kashmir; Jammu-Srinagar, Ladakh highways shut | Weather updates Hindustan Times
- J-K: Heavy snowfall, rains lash several parts of valley, check list of roads, highways closed India TV News
Sikander Teaser: Salman Khan Beats Goons, Rashmika Mandanna Looks Impressive In Action-Packed Video - News18
- Sikander Teaser: Salman Khan Beats Goons, Rashmika Mandanna Looks Impressive In Action-Packed Video News18
- Sikandar teaser: Salman Khan gets in angry mode for some ‘insaaf’ and ‘hisab’. Watch Hindustan Times
- Sikandar Teaser: Salman Khan And Rashmika Mandanna's Film Is A High-Octane Action Entertainer NDTV Movies
- Salman Khan unveils Sikandar teaser, Gene Hackman and his wife's demise, Chhaava inches closer to Rs 400 TOI Etimes
- Salman Khan: The unrivalled superstar of Eid releases like Wanted, Bajrangi Bhaijaan and more India TV News
विकल्प वाले विवाद के बीच शशि थरूर ने दी सफाई, बोले- साहित्य में समय बिताने की बात कही थी, लेकिन...
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर हाल ही में अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। दरअसल बीते कुछ दिनों से मीडिया में इस बात थी चर्चा कि शशि थरूर राजनीतिक विकल्प की तलाश कर रहे है।
इस कयास को लेकर अब शशि थरूर ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैंने विकल्प शब्द का इस्तेमाल समय बिताने के संदर्भ में किया था, न कि राजनीतिक विकल्पों के लिए।
कैसे हुई थी विवाद की शुरुआत?दरअसल थरूर ने एक अंग्रेजी दैनिक से बातचीत में कहा था कि 'अगर पार्टी को जरूरत नहीं है, तो मेरे पास करने के लिए कई चीजें हैं। आपको नहीं सोचना चाहिए कि मेरे पास दूसरे विकल्प नहीं हैं।'
थरूर के इस बयान का मतलब निकाला गया कि वह कांग्रेस को छोड़कर किसी दूसरी पार्टी में जाने के विकल्प की बात कर रहे हैं। लेकिन थरूर ने अब स्पष्ट कर दिया है कि वह साहित्यिक गतिविधियों में अपना समय बिताने की बात कर रहे थे।
साहित्यिक गतिविधियों को बताया विकल्पथरूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, 'मैंने कहा था कि मेरे पास साहित्यिक गतिविधियों में अपना समय बिताने के कई विकल्प हैं, जिसका गलत अर्थ निकाला गया। हमेशा की तरह मीडिया ने इस पर हेडलाइन बनाई और राजनीतिक वर्ग ने टिप्पणी की।'
किसी ने भी उन दिनों के दुर्व्यवहार, अपमान, निंदा के बारे में नहीं सोचा जो मुझे मिला, वह भी उस सभी चीजों के कारण जो मैंने नहीं कहा था। हमारा लोकतंत्र स्वतंत्र प्रेस के बिना नहीं चल सकता। एक आश्वस्त लोकतंत्रवादी के रूप में, मैं कभी भी मीडिया पर अधिक रेगुलेशन या नियंत्रण की मांग नहीं करूंगा। लेकिन क्या हमारे देश में पत्रकारिता के बेहतर मानकों की आशा करना पूरी तरह से व्यर्थ है? कम पत्रकारिता नहीं - बस बेहतर पत्रकारिता?
- शशि थरूर
उन्होंने कहा कि इन सबके बाद मुझे इस गड़बड़ी से जूझना पड़ा। थरूर ने सवाल उठाते हुए कहा कि एक पब्लिक फिगर के पास इस तरह की गैर जिम्मेदाराना पत्रकारिता से बचने के लिए क्या प्रोटेक्शन है?
4 बार के सांसद हैं थरूर- थरूर ने लिखा कि 'इसने कई मुद्दों को सामने ला दिया है। मुझे अचानक पता चला कि बहुत सारे लोग वास्तव में मेरे बारे में क्या सोचते थे और मैंने उन विकल्पों के बारे में दूसरों की अटकलों से सीखा, जिन पर मैंने कभी विचार नहीं किया था।'
- बता दें कि शशि थरूर पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं और तिरुवनंतपुरम से 4 बार के सांसद हैं। हालांकि उनके विकल्प वाले बयान के सामने आने के बाद कांग्रेस ने इस पर रिएक्ट करने से इंकार कर दिया था। शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी की एक हाई-लेवल मीटिंग भी होनी है।
यह भी पढ़ें: शशि थरूर की एक पोस्ट से कांग्रेस बेचैन, क्या केरल में बड़े बदलाव की तैयारी? सियासी हलचल तेज
Pages
