Feed aggregator
Tesla to open India's first showroom at Maker Maxity in BKC Mumbai, to pay ₹35 lakh a month as rent: Sources - Hindustan Times
- Tesla to open India's first showroom at Maker Maxity in BKC Mumbai, to pay ₹35 lakh a month as rent: Sources Hindustan Times
- Tesla's first India showroom to open in Mumbai's BKC, Delhi next in line Business Standard
- Govt Likely to Change Domestic Value Edition Guidelines of EV Manufacturing Policy Autocar Professional
- Elon Musk’s Tesla finalizes deal for first Indian showroom at Mumbai’s BKC, second showroom slated for Delhi: Report Mint
- Musk's Teslas to drive into India through country's most expensive shopping street The Economic Times
Apple launches iPhone 16e: Affordable pricing but no MagSafe – Here’s why - Bizz Buzz
- Apple launches iPhone 16e: Affordable pricing but no MagSafe – Here’s why Bizz Buzz
- Upgrade to iPhone 16e, a powerful new member of the iPhone 16 family Apple Newsroom
- Apple iPhone 16e Launches with affordable price but no MagSafe: Know-why? India TV News
- 5 Apple Intelligence features you can use on Apple’s most affordable new iPhone Moneycontrol
- iPhone 16e quick review: The price of affordability The Financial Express
Wheat New Price: बिहार में जारी हुआ गेहूं का नया रेट, एक अप्रैल से नई कीमत पर होगी खरीददारी
जागरण संवाददाता, पटना। वर्ष 2025-26 में गेहूं की अधिप्राप्ति 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदारी होगी। एफपीओ के माध्यम से गेहूं की खरीदारी की जाएगी। इसके लिए 151 क्रय केंद्र खोले जाएंगे।
जहां एक अप्रैल से 15 जून तक खरीदारी की जाएगी। यह बातें भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय पटना की ओर से मंडल कार्यालय दीघा घाट में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर जानकारी देते हुए जीएम क्षेत्र अमित भूषण ने दी।
उन्होंने कहा कि एफपीओ अपने सदस्य किसानों को भारतीय खाद्य निगम के गेंहू खरीद-अधिप्राप्ति केंद्र पर लाने के लिए प्रेरित करें।
कमीशन भी मिलेगा- किसान के खाते में उसी दिन समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान कर दिया जाएगा तथा सम्बंधित किसान उत्पादक संघठन (एफपीओ) को सरकार की भागीदारी करने के फलस्वरूप 27 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कमीशन भी दिया जाएगा।
- उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26के दौरान राज्य सरकार भी लगभग 5000 गेहूं खरीद केन्द्र स्थापित करेगी। बिहार में 2.00 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है। किसानों को समर्थन मूल्य का भुगतान उनके बैंक खाते में 48 घंटे के अंदर कर दिया जायेगा।
गेहूं की उत्पादकता को देखते हुए अधिक उत्पादन करने वाले जिलों जैसे रोहतास, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, सिवान, गया, सारण, नालंदा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सासाराम, गोपालगंज, औरंगाबाद, बेगुसराय, पटना, दरभंगा ईत्यादि जिलों में अधिक केंद्र स्थापित किये गए हैं।
इस अवसर पर उप महाप्रबंधक(अधिप्राप्ति) सुशील कुमार सिंह, राष्ट्रीय सह प्रमुख (सेवा भारती) प्रियदर्शी पुनीत, क्षेत्रीय निदेशक एनसीडीसी पटना श्वेता कुजूर, मंडल प्रबंधक पटना कुमार अभिषेक भी थे।
खेतीबाड़ी की नई तकनीक की जानकारी के साथ मिला सम्माननवादा में जिला मुख्यालय के सरकारी आइटीआइ परिसर में शनिवार को “दैनिक जागरण” की ओर से दो दिवसीय कृषि मेला सह यशस्वी किसान सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया।
इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि रहे जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन, विशिष्ट अतिथि सह जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. दीपक कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामनरेश सिंह, अर्थशास्त्री प्रो. बच्चन कुमार पाण्डेय, सदर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार, केवीके कृषि विज्ञानी रोशन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कृषि मेला में विभिन्न प्रखंडों से प्रगतिशील किसान, पान उत्पाद, कृषि उद्यमी, पशुपालक और मत्स्यपालक पहुंचे। समारोह को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार सुमन ने कहा कि सरकार किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे उनके फसलों की उपज में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है।
कृषि विभाग जिले के किसानों को खेतीबाड़ी की नई तकनिकियों की जानकारी दे रहा है। फसलों के नए-नए प्रभेदों से उत्पादन में आशातीत बढ़ोतरी हुई है। बावजूद बड़ी संख्या में किसानों को जागरूक करना जरूरी है।
जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि “दैनिक जागरण” की ओर से कृषि मेला सह यशस्वी किसान सम्मान समारोह का आयोजन एक सराहनीय पहल है, जो किसानों को खेतीबाड़ी की नई तकनीक की जानकारी देने के साथ ही सम्मान भी दे रहा है।
इधर, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. दीपक कुमार ने कृषकों को पशुपालन अपनाकर आय में अतिरिक्त वृद्धि करने के उपाय बताएं। बकरी, भेड़, गाय, भैंस, सुअर, कुक्कुट, मछलीपालन आदि के बारे में नई-नई जानकारियां दी, साथ ही कृषकों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें-
58 हजार शिक्षकों को CM नीतीश ने सौंपा नियुक्ति पत्र, साथ में दे दी एक और बड़ी खुशखबरी!
‘Why is Bipasha Basu sitting at home without work?’: Mika cites karma after accusing her of costing him Rs 10 crore in overheads - The Indian Express
- ‘Why is Bipasha Basu sitting at home without work?’: Mika cites karma after accusing her of costing him Rs 10 crore in overheads The Indian Express
- Mika Singh accuses Bipasha Basu of costing him Rs 10 crore overhead expense, says she's sitting at home w TOI Etimes
- Mika Singh slams 'out of work' actors Bipasha Basu, Karan Singh Grover, recalls how their 'drama' made him regret to be.... DNA India
- Mika ACCUSES 'out-of-work' Bipasha Basu of ruining his finances? Singer recalls horrid experience, 'She was t Bollywood Life
- Mika Singh claims Bipasha Basu once caused him Rs 10 crore loss: ‘I know why she is out of work' The Economic Times
'पहले जो विदेश से मंगवाते थे... वो सामान आज देश में ही बन रहा', PM मोदी बोले- भारत को समझना चाहती दुनिया
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि विश्व 21वीं सदी के भारत की ओर बेहद उत्सुकता से देख रहा है। वोकल फॉर लोकल अब वास्तविकता में बदल रहा है। भारत आज विश्व का नया विनिर्माण केंद्र बन रहा है और आज यह केवल कार्यबल नहीं, बल्कि विश्व शक्ति बन रहा है। पहले जिस सामान का आयात किया जाता था, अब वो देश में ही निर्मित किया जा रहा है तथा भारत अब इन उत्पादों के निर्यात के लिए महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में उभर रहा है।
देश में हर दिन कुछ नया हो रहानई दिल्ली में शनिवार को भारत मंडपम में एनएक्सटी कान्क्लेव को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि दुनिया भर से लोग भारत आना और उसे समझना चाहते हैं। भारत एक ऐसा देश है, जहां सकारात्मक खबरें बन रही हैं, रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और हर दिन कुछ नया हो रहा है।
प्रयागराज में एकता के संगम - महाकुंभ का हाल ही में समापन हुआ। महाकुंभ ने पूरे विश्व को चकित कर दिया कि कैसे नदी के किनारे एक अस्थायी शहर में करोड़ों लोगों ने पवित्र स्नान किया। दुनिया भारत के आयोजन और नवाचार कौशल को देख रही है।
दुनिया की नई फैक्ट्री बन रहा भारतभारत सेमीकंडक्टर से लेकर एयरक्राफ्ट कैरियर तक सब कुछ बना रहा है और विश्व भारत की सफलता के बारे में विस्तार से जानना चाहता है। उन्होंने कहा कि दशकों से दुनिया भारत को अपना बैक आफिस कहती रही है, लेकिन आज भारत दुनिया की नई फैक्ट्री बन रहा है, जो देश कभी कई उत्पादों का आयात करता था, वह अब एक निर्यात केंद्र के रूप में उभर रहा है।
वैश्विक बाजार में पहुंच रही किसान की उपजकिसान, जो कभी स्थानीय बाजारों तक सीमित थे, अब अपनी उपज के साथ वैश्विक बाजारों तक पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री ने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन के मंत्र को श्रेय दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के बारे में उन्होंने कहा कि भारत का युवा सरकार की मुख्य प्राथमिकता है और शिक्षा नीति ने विद्यार्थियों को पुस्तकों से हटकर सोचने का अवसर दिया।
'75 साल तक चुप क्यों था खान मार्किट गैंग व लूटियंस जमात?'मोदी ने कहा कि बीते एक दशक में हमने करीब डेढ़ हजार ऐसे कानूनों को खत्म किया है जो अपना महत्व खो चुके थे। इनमें से बहुत सारे कानून अंग्रेजी शासन के दौरान बने थे। ड्रैमेटिक परफारमेंस एक्ट अंग्रेजों ने डेढ़ सौ साल पहले बनाया था, तब अंग्रेज चाहते थे कि ड्रामे और थियेटर का उपयोग तत्कालीन सरकार के खिलाफ ना हो। इस कानून में प्रविधान था कि अगर सार्वजनिक स्थल पर 10 लोग डांस करते मिल जाएं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता था।
यानी, शादी के दौरान बारात भी निकले और 10 लोग डांस कर रहे हों तो दूल्हा सहित पुलिस उनको अरेस्ट कर सकती थी। यह कानून आजादी के 70-75 साल बाद तक चलन में था। इस कानून को हमारी सरकार ने हटाया। 'मुझे तो ये लूटियंस जमात और खान मार्किट गैंग पर आश्चर्य हो रहा है कि ये लोग 75 साल तक ऐसे कानून पर चुप क्यों थे? ये जो आए दिन कोर्ट जाते रहते हैं, पीआइएल के ठेकेदार बने फिरते हैं, ये लोग क्यों चुप थे? तब उनको लिबर्टी ध्यान नहीं आती थी क्या?'
यह भी पढ़ें: 'इसीलिए मैं अमेरिका आया था', डोनाल्ड ट्रंप से भिड़ने के बाद जेलेंस्की ने दिया नया बयान
यह भी पढ़ें: अजमेर में हिंदू संगठनों ने निकाली आक्रोश रैली, 5 लड़कियों के यौन शोषण मामले में फूटा गुस्सा; CBI जांच की मांग
Bihar News: मनन कुमार मिश्रा बने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, 7वीं बार रचा इतिहास
विधि संवाददाता, पटना। देशभर के 27 लाख वकीलों की प्रतिनिधि संस्था बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद पर मनन कुमार मिश्रा एक बार फिर निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता और राज्यसभा सदस्य मिश्रा ने अपनी प्रभावशाली चुनावी रणनीति, लोकप्रियता और व्यवहारकुशलता के दम पर सभी विरोधियों को पीछे छोड़ दिया।
हालांकि, इस बार उनके राज्यसभा सदस्य बनने के बाद विरोधी दलों की सक्रियता और कड़ा मुकाबला होने की अटकलें थीं, लेकिन अंततः कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं उतरा।
इससे पहले, बिहार राज्य बार काउंसिल चुनाव में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज कर मिश्रा तीसरी बार बिहार से बीसीआई के सदस्य निर्वाचित हुए थे। अपनी जीत के बाद उन्होंने वकील समुदाय को मजबूत करने, अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन और अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू कराने का संकल्प दोहराया।
इस बीच तमिलनाडु के एस. प्रभाकरण और दिल्ली के वेद प्रकाश शर्मा उपाध्यक्ष पद की दौड़ में हैं। 17 मई को दिल्ली में वकीलों की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें अधिवक्ताओं की समस्याओं और कल्याण योजनाओं पर चर्चा होगी।
जिला वकील संघ के अध्यक्ष बनें धुव्र और विजयकांत बने महासचिववहीं, दूसरी ओर बेगूसराय में जिला वकील संघ के अध्यक्ष पद पर ध्रुव कुमार महतो और महासचिव पद पर विजयकांत विजयी हुए। शुक्रवार को जिला वकील संघ का द्विवार्षिक चुनाव हुआ था।
मतगणना के बाद देर रात चुनाव परिणाम की घोषणा की गई। मतगणना की घोषणा करते हुए चुनाव आयोग एवं आयोग की टीम में शामिल सुदर्शन कुमार, प्रभाकर कुमार शर्मा, रंजन कुमार, सर्वदानंद पाठक ने अध्यक्ष पद के लिए ध्रुव कुमार महतो एवं महासचिव पद के लिए विजयकांत झा को विजयी घोषित किया।
चुनाव में कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार विजयी घोषित किए गए। उपाध्यक्ष के पद पर राम प्रमोद सिंह निर्वाचित हुए। द्विवार्षिक चुनाव में पदाधिकारियों के साथ-साथ संघ के कार्यकारिणी के भी सात सदस्यों का चुनाव किया गया।
पटना हाईकोर्ट ने डॉ. टी. एन. बनर्जी के ऐतिहासिक बंगले के निबंधन पर लगाई रोकदेश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के फिजिशियन रहे प्रख्यात चिकित्सक डॉ. टीएन. बनर्जी के गांधी मैदान स्थित ऐतिहासिक बंगले की बिक्री पर पटना हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है।
न्यायाधीश शैलेन्द्र सिंह की एकल पीठ ने अर्चना मुखर्जी और चंदना चटर्जी द्वारा दायर प्रथम अपील पर सुनवाई करते हुए पटना की निचली अदालत में चल रहे इजराय मुकदमे पर रोक लगा दी। इस मुकदमे के तहत बंगले का निबंधन मधुमेश चौधरी नामक तथाकथित खरीदार के पक्ष में किया जा रहा था।
अपीलार्थी के वरीय अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव ने कोर्ट को बताया कि खरीदार ने महज 50 रुपये के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर 2.2 करोड़ रुपये की भारी अग्रिम राशि का करार किया, लेकिन भुगतान का कोई प्रमाण पेश नहीं किया।
संदेहास्पद तरीके से कोलकाता में करार किया गया, जबकि स्टांप पेपर पटना में खरीदा गया। कोर्ट को यह भी बताया गया कि मधुमेश चौधरी ने डॉ. बनर्जी के बेटे और पोतियों को पक्षकार बनाए बिना निचली अदालत से डिक्री हासिल कर ली और अब निबंधन करा रहे हैं। हाई कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगा दी।
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: CM नीतीश कुमार के जन्मदिन पर ये क्या बोल गए तेजस्वी, छिड़ सकता है सियासी घमासान
Bihar Politics: नीतीश मंत्रिमंडल में नहीं मिली जगह, विधायक ने बोला- मैं इसके लिए दलाली नहीं करता...
WPL 2025: Match 14, BLR-W vs DEL-W Match Prediction - Who will win today's WPL match between RCB-W vs DC-W? - CricTracker
- WPL 2025: Match 14, BLR-W vs DEL-W Match Prediction - Who will win today's WPL match between RCB-W vs DC-W? CricTracker
- Shafali and Jonassen power DC into playoffs ESPNcricinfo
- RCB vs DC, WPL 2025 Highlights: Shafali, Jonassen Dominate RCB Bowlers To Seal 9-Wicket Win For DC News18
- With no time to rest, Delhi Capitals take on RCB Cricbuzz
- WPL 2025: Home, no advantange, as RCB lose four straight; Shafali Verma’s 80* powers DC to big win The Indian Express
Ramadan 2025 Begins Today: Moon Sighted in Saudi, First Roza in India on March 2 - Moneycontrol
- Ramadan 2025 Begins Today: Moon Sighted in Saudi, First Roza in India on March 2 Moneycontrol
- Ramadan Mubarak 2025: Best wishes, messages, quotes, and images to share The Financial Express
- PM Modi greets people as Ramzan begins Deccan Herald
- Ramadan 2025 officially begins in India Hindustan Times
- 'Ramzan Mubarak': PM Modi Extends Warm Wishes As Holy Islamic Month Begins News18
Four dead and several missing after Indian Himalayas avalanche - BBC.com
- Four dead and several missing after Indian Himalayas avalanche BBC.com
- In Army’s search for 4 men missing since Uttarakhand avalanche, finding three metal containers holds the key The Indian Express
- Uttarakhand avalanche: Race to rescue 4 trapped, advanced drones to be deployed India Today
- Breaking News Live Updates: Drone tech, rescue dogs deployed as Army searches for 4 missing in Mana avalanche The Economic Times
- PM dials CM Dhami, assures of all assistance The Times of India
Vidarbha close in on third Ranji Trophy title - Cricbuzz
- Vidarbha close in on third Ranji Trophy title Cricbuzz
- Karun Nair's ice-cold celebration after century in Ranji Trophy final labelled message to 'BCCI selectors' Hindustan Times
- Nair century puts Vidarbha on top The Times of India
- Vidarbha vs Kerala Day 4 Highlights, Ranji Trophy Final: Karun Nair's Ton Puts Vidarbha In Dominatin.. NDTV Sports
- Karun Nair joins Vinoo Mankad, Vijay Hazare in elite club with 67-year Ranji Trophy first Wisden
Ukrainians reel from crisis in US ties
Health Benefits of Figs - India Today NE
Everything you need to know about Alexa+, Amazon's new generative AI assistant - ZDNet
- Everything you need to know about Alexa+, Amazon's new generative AI assistant ZDNet
- Introducing Alexa+, the next generation of Alexa About Amazon
- Amazon Alexa+ unveiled: Smarter next-gen AI assistant, more personalized and free for Prime users India TV News
- Amazon’s Alexa Plus brings new agentic capabilities; leveraging Anthropic's Claude The Economic Times
- Amazon will unveil AI-enabled Alexa companion devices this fall Hindustan Times
Pages
