Feed aggregator
IND vs AUS Highlights (3/4/2025): IND beat AUS by 4 wickets, IND vs AUS Full Scorecard - Hindustan Times
- IND vs AUS Highlights (3/4/2025): IND beat AUS by 4 wickets, IND vs AUS Full Scorecard Hindustan Times
- AUS vs IND Cricket Scorecard, 1st Semi-Final at Dubai, March 04, 2025 ESPNcricinfo
- Extra Cover | IND v AUS SF 1 | Champions Trophy 2025 ICC Cricket
- India vs New Zealand Live Streaming, ICC Champions Trophy 2025 Final: When and How to Watch IND vs NZ Fin The Times of India
- Champions Trophy 2025: Top three batters and bowlers for India heading into the final Sportstar
Bihar News: शराब के ठिकानों पर छापामारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, DGP के नए आदेश से मची खलबली!
संवाद सूत्र, बिक्रम। रानीतालाब थाना क्षेत्र के राघोपुर मुसहरी में शनिवार को शराब के ठिकानों पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर बदमाशों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया।
इस दौरान छापामारी का नेतृत्व कर रहे एसआइ शिव शंकर सहित आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए। अचानक हुई पत्थरबाजी से अफरातफरी मच गई।
कई पुलिसकर्मियों ने छिपकर जान बचाई। घटना की जानकारी थाने को दी गई और अतरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्थरबाजी करने के पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में 21 नामजद और 18 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार, रानीतालाब थाने के अपर थानाध्यक्ष शिव शंकर के नेतृत्व में शिव कुमार, आफताब आलम, मुमताज अंसारी, मदन झा, ममता कुमारी, आकाश और विकाश सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने होली को लेकर अवैध रूप से शराब बनाने वाले अड्डे पर छापामारी की।
इसी दौरान कुछ लोगों द्वारा ईंट-पत्थर चलाया जाने लगा। पथराव में पुलिस की एक बोलेरो गाड़ी का शीशा फूट गया। वहीं, डायल 112 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
हमले में यह पुलिसकर्मी हुए घायल- पथराव में घायल दारोगा शिव शंकर ने बताया कि इस हमले में दो दारोगा समेत मदन झा, ममता कुमारी, आफताब आलम, मुमताज अंसारी, शिव कुमार समेत आठ पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। जख्मी पुलिस कर्मियों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया।
- घटना के संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि राघोपुर मुसहरी में छापामारी करने गई पुलिस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में विकास कुमार, नंदलाल मांझी, संजू मांझी, गणेश मांझी, लंकेश मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं 21 लोगों को नामजद और 18 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
उधर, डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस पर हमला करने वालों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है। इस तरह के पुराने मामलों का भी प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन कर दोषियों को सजा दिलाने का टास्क पुलिस अधिकारियों को दिया गया है।
इसके साथ ही सभी थानों को पर्याप्त बल के साथ घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने शनिवार को पत्रकारों के सवाल के जवाब में बताया कि पुलिस पर हमले के जिस तरह के कांड हो रहे हैं, उसमें गिरफ्तारियां भी हो रही हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) इस तरह के कांडों की गंभीरता से मानीटरिंग कर रहे हैं। पुलिस पर हमले के जो लंबित कांड हैं, उनमें भी कार्रवाई हो रही है।
सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि जब भी घटनास्थल पर जाएं तो जिस तरह की समस्या है, उसके अनुपात में पर्याप्त पुलिस बल में वृद्धि करके जाएं।
दरअसल, कई बार पुलिसकर्मी घटना की जानकारी मिलते ही अविलंब पहुंचने की कोशिश करते हैं। इसका उद्देश्य बेहतर रिस्पांस टाइम भी होता है, मगर जब बड़ी संख्या में असामाजिक तत्वों के होने की सूचना हो तो पर्याप्त पुलिस बल का इंतजाम कर घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया गया है।
डीजीपी ने कहा कि हम यह भी कोशिश कर रहे हैं कि पुलिस बल की संख्या में और वृद्धि हो, ताकि पुलिस और मजबूती से कार्रवाई कर सके।
यह भी पढ़ें-
Voter ID को आधार कार्ड से करना पड़ेगा लिंक? गड़बड़ियों को रोकने के लिए EC कर रहा बड़ी तैयारी
अरविंद पांडेय, नई दिल्ली। मतदाता सूची में गड़बड़ियों के लगातार आरोपों से घिरे चुनाव आयोग के पास अब उसे आधार से जोड़ने के सिवाय और कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है। यही वजह है कि आयोग नए सिरे से इसे अनिवार्य रूप से आधार से जोड़ने का मन बनाया है।
इसे लेकर जल्द ही वह सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रख सकता है। वैसे भी मतदाता सूची में गड़बड़ियों के मुद्दे पर राजनीतिक दल पहले से ही सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हुए है। माना जा रहा है कि इस मौके पर चुनाव आयोग की ओर से मतदाता सूची को आधार से जोड़ने को लेकर नए सिरे से मजबूती के साथ अपना पक्ष रख सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी रोकमतदाता सूची को मौजूदा समय में आधार से अनिवार्य रूप से जोड़ने पर रोक सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही लगी हुई है। हालांकि कोर्ट ने चुनाव आयोग को इसे स्वैच्छिक विकल्प के रूप में रखने को था। जिसमें मतदाता स्वेच्छा से इसे आधार से लिंक करा सकते है।
पिछले कुछ सालों में स्वैच्छिक रूप से करीब 65 करोड़ मतदाताओं ने इसे आधार से लिंक करा दिया है। ऐसे में मौजूदा समय में कुल करीब 99 करोड़ मतदाताओं में से सिर्फ 34 करोड़ ही आधार से अब तक नहीं चुके है, जो पूरी मतदाता सूची में गड़बड़ी की मुख्य वजह है।
निजता में दखल पर विवाद- आयोग से जुड़े सूत्रों की मानें, तो अब जब आधार सभी बैंक खातों से लेकर स्कूलों और मकान की रजिस्ट्री तक में अनिवार्य कर दिया गया है, तो फिर इसे मतदाता सूची से जोड़ने में क्या दिक्कत है। रही बात निजता की तो यदि बैंक और स्कूलों में आधार देने से किसी तरह की निजता का हनन नहीं होता है, तो चुनाव आयोग को देने में कैसे होगा।
- वह भी तब जब आयोग अपने किसी डाटा को सरकार या किसी दूसरे के साथ साझा नहीं करता है। सूत्रों की मानें तो आयोग ने मतदाता सूची को आधार से जोड़ने से जुड़ी अपनी तैयारी में एक नया सॉफ्टवेयर भी तैयार कराया है।
- जिसमें आधार का कोई डाटा नहीं लिया जाएगा, सिर्फ मतदाता सूची के नाम को ही आधार से प्रमाणित किया जाएगा। ताकि एक नाम के दो मतदाता हो तो उनकी पहचान की जा सके।
यह फिर एक मतदाता के नाम जो जगह से जुड़े है तो उन्हें भी पहचान कर हटाया जा सके। आयोग से वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो मतदाता सूची से जुड़े विवाद को खत्म करने का सिर्फ एक रास्ता है, वह उसे आधार से लिंक करना है।
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची को आधार से जोड़ने की पहल 2015 में की थी, जिस पर कुछ काम भी हुआ था लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में इसे निजता का मामला बताते हुए रोक लगा दी थी।
यह भी पढ़ें: वोट डालने की कर रहे तैयारी, वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई
No talks under US 'bully' pressure: Iran
अश्लील गानों को लेकर पुलिस मुख्यालय से जारी हुई नई एडवाइजरी, होली से ठीक पहले सभी अफसरों को मिला यह टास्क
राज्य ब्यूरो, पटना। होली या अन्य किसी भी अवसर पर अब सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील और द्विअर्थी भोजपुरी गीत बजाने पर जेल भी हो सकती है।
बिहार पुलिस मुख्यालय ने अश्लील भोजपुरी गानों का प्रसारण रोकने के लिए सभी जिलों को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
अश्लील गीतों का प्रसारण करते हुए पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश सभी क्षेत्रीय आइजी-डीआइजी को दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय ने इस कार्रवाई की सूचना अपराध अनुसंधान विभाग के कमजोर वर्ग प्रभाग को ई-मेल के माध्यम से इसकी सूचना भी देने कहा है।
पुलिस मुख्यालय ने अपने आदेश में कहा है कि आये दिन ऐसा देखा जाता है कि सार्वजनिक स्थलों, समारोहों या बस-ट्रक, ऑटो रिक्शा आदि में सस्ते दोहरे अर्थ वाले अश्लील भोजपुरी गानों का प्रसारण धड़ल्ले से बिना रोक-टोक के किया जाता है, जिसका समाज पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है।
एसएसपी, एसपी और रेल एसपी तक पहुंचा नया आदेश- मुख्यालय की तरफ से आगे कहा गया कि इस प्रकार के गीतों के प्रसारण से महिलाओं की सुरक्षा एवं गरिमा प्रभावित होती है। महिलाएं कहीं न कहीं असुरक्षित और लज्जा का अनुभव करती हैं।
- अश्लील भोजपुरी गाने छोटे-छोटे बच्चों को भी गलत संदेश देते हैं और उन्हें गलत दिशा में जाने के लिए प्रेरित करते हैं। यह एक गंभीर और ज्वलंत सामाजिक समस्या है।
- इसके निदान के लिए पुलिस प्रशासन के स्तर से विशेष अभियान चलाकर आवश्यक निरोधात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाए।
- सभी आइजी-डीआइजी को निर्देश दिया गया है कि इस तरह का मामला पाए जाने पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296/79 एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी भी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।
- इसकी प्रति सभी जिलों के एसएसपी, एसपी और रेल एसपी को भी भेजी गई है।
इधर, पत्र के आलोक में शाहाबाद डीआइजी सत्य प्रकाश ने आदेश का अनुपालन कराने के लिए भोजपुर, बक्सर, रोहतास एवं कैमूर जिले के एसपी को पत्र जारी कर दिया है।
मुख्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि भोजपुरी के दोहरे अर्थ वाले अश्लील गीतों के प्रसारण के कारण महिलाओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे द्विअर्थी व अश्लील गानों से महिलाएं लज्जा का अनुभव करती हैं। इस प्रकार के गाने महिलाओं की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं।
दोहरे अर्थ वाले भोजपुरी गाने छोटे-छोटे बच्चों को भी गलत संदेश देते हैं और उन्हें गलत दिशा में जाने के लिए प्रेरित करते हैं।
यह एक गलत व गंभीर ज्वलंत सामाजिक समस्या है, जो महिलाओं व बच्चों के साथ-साथ संपूर्ण समाज को दुष्प्रभावित कर रहा है।
ऐसे में इस समस्या के निदान के लिए पुलिस प्रशासन के स्तर से विशेष अभियान चलाकर विधि द्वारा निर्धारित प्रावधान के अनुसार आवश्यक निरोधात्मक व कानूनी कार्रवाई जरूरी है।
आदेश में कहा गया है कि ऐसे मामलों में विशेष अभियान चलाकर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296/79 व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।
होली के दौरान ऐसे द्विअर्थी व अश्लील भोजपुरी गीतों की बाढ़ आ गई है। जिससे महिलाओं व सीधे साधे लोगों को असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें-
चुनाव से पहले तेजस्वी ने कर दिया एक और वादा, बोले- सत्ता आई तो जन्म से लेकर कमाने तक...
'पब्लिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं की ड्यूटी रात में भी हो', पूर्व IPS अधिकारी किरण बेदी ने और क्या कहा?
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी होने के कारण महिलाओं के लिए प्रेरणा-प्रतीक रहीं पुदुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल किरन बेदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आवाज उठाई कि महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को रात्रि में भी सुरक्षित बनाया जाए।
एसोसिएशन ऑफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग्स (एएसआरटीयू) के राष्ट्रीय समारोह में देशभर में आईं चुनिंदा महिला चालकों-परिचालकों को सम्मानित करते हुए उन्होंने दिल्ली के निर्भया कांड का उदाहरण दिया और कहा कि बसों में महिलाओं के साथ रात में ही घटनाएं होती हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षित सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराने के लिए संवेदनशील और लंबे रूट पर नाइट ड्यूटी महिला चालकों-परिचालकों की अधिक लगाई जाए।
सर्वे में चौंकाने वाला खुलासा
इंडियन हैबिटेट सेंटर में आयोजित समारोह में एक सर्वे के निष्कर्ष को साझा करते हुए डॉ किरन बेदी ने कहा कि 70 प्रतिशत महिलाएं सार्वजनिक परिवहन को अपने लिए सुरक्षित मानती हैं, लेकिन जैसे ही उनसे रात्रि में सफर के संबंध में पूछा जाए तो यह भरोसा गिरकर 30 प्रतिशत पर आ जाता है। इसका कारण यही है कि महिलाओं के साथ बसों में घटनाएं रात के समय में ही होती हैं।
नाइट ड्यूटी पर भेजी जाएं महिला चालक-परिचालक: किरण बेदी
कार्यक्रम में उपस्थित राज्य सड़क परिवहन निगमों के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर देखते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि महिला चालकों-परिचालकों को दोगुणे वेतन और इंसेंटिव के साथ संवेदनशील और लंबी दूरी के मार्गों पर नाइट ड्यूटी पर भेजें। इससे महिला यात्री खुद को सुरक्षित महसूस करेंगी। बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। महिला चालकों-परिचालकों से भी उन्होंने कहा कि जब हर मामले में महिला और पुरुष बराबर हैं तो महिलाएं नाइट ड्यूटी क्यों नहीं कर सकतीं? यह जिम्मेदारी उन्हें आगे बढ़कर लेनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: महिला RPF के पास होगा मिर्च स्प्रे, रेलवे महानिदेशक ने बताई इस फैसले की वजह
होली से पहले केंद्र सरकार ने बिहार को दे दिया एक और तोहफा, 111 KM लंबी 2 लेन सड़क को लेकर आ गया नया अपडेट
राज्य ब्यूराे, पटना। केंद्र सरकार ने परसरमा से अररिया तक एनएच 327 ई के उन्नयन को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
इस परियोजना के तहत 111.82 किमी लंबे एनएच 327 ई के परसरमा-अररिया खंड को दो लेन व पेव्ड शोल्जर के साथ विकसित किया जाएगा।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बतााया कि इस सड़क के उन्नयन से क्षेत्र में भारी यातायात के दबाव को कम किया जा सकेगा।
उक्त परियोजना को भविष्य की यातायात आवश्यकताओं और नियोजित शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
इस परियोजना की मंजूरी के लिए वह केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस परियोजना के पूरा होने के बाद सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज और रानीगंज जैसी घनी आबादी वाले क्षेत्रों में यातायात का दबाव कम होगा।
बढ़ेगी गाड़ियों की रफ्तार- इस परियोजना के तहत बनने वाली सड़क की डिजायन 80 से 100 किमी प्रति घंटे की है। इससे तेज और सुगम सफर का अनुभव मिलेगा।
- इसके अंतर्गत दो फ्लाईओवर, दो अंडर पास तथा दाे रेल ओवर ब्रिज का निर्माण होगा। भारी वाहनों को बाईपास के माध्यम से डायवर्ट किया जा सकेगा।
उधर, गोरेयाकोठी (सिवान) में भाजपा विधायक देवेशकांत सिंह ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के बसंतपुर नगर पंचायत में बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
विधायक के निजी सचिव सोनू कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत 1.600 किलोमीटर की बनने वाली सड़क के निर्माण पर एक करोड़ 18 लाख 32 हजार 257 रुपये खर्च किए जाएंगे।
सड़क काफी दिनों से बदहाल थी व निर्माण होने से कई गांव के लोग लाभांवित होंगे। वहीं शांति मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने अपनी विकास की प्रतिबद्धता दुहराते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों की यह एक बड़ी मांग आज पूरी हुई।
अभी कई सड़कों का होना है निर्माणउन्होंने विधानसभा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए वे सदैव तत्पर हैं और इन क्षेत्रों में विकास धरातल पर दिख भी रहा है। अभी कई सड़कों का निर्माण होना है। इसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
लोगों ने जिस भरोसे मुझे जीत का ताज पहनाया था, हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए उस पर खरा उतर रहे हैं। वे क्षेत्र के लोगों के लिए हर समय उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें-
Bhagalpur News: भागलपुर में बनेगी एक और फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट; समय सीमा भी तय
एकंगरसराय से बिहार शरीफ तक का सफर होगा आसान, 3 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनेगी सड़क
बिहार में यूनिवर्सिटी खोलेंगे श्री श्री रविशंकर, बोले- 'सूर्य के समान है सनातन, इसे मिटाना असंभव'
जागरण संवाददाता, पटना। आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर (Spiritual Guru Sri Sri Ravishankar) शनिवार को पटना के ज्ञान भवन में 'अंतरंग वार्ता' कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सनातन सूर्य के समान है, इस पर हमला करना सूर्य पर पत्थर चलाने जैसा है। ऐसा करने वाला मूर्ख है। सनातन को कोई नहीं मिटा सकता। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने इन्हीं शब्दों में सनातन धर्म की महत्ता बयां की।
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने ऐसे लोगों पर कटाक्ष भी किया, उन्होंने कहा कि जो अपना धर्म पूछने पर सभी धर्म को मानने की बात कहते हैं, आखिर उन्हें खुद को हिंदू बताने में क्या हिचक होती है। अपने राष्ट्र, धर्म और पर्व-त्योहारों का सम्मान करें।
बिहार सरकार दे जमीन तो बनाएंगे विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयउज्ज्वल बिहार यात्रा कार्यक्रम के दूसरे दिन अंतरंग वार्ता में शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। कटक स्थित श्री श्री यूनिवर्सिटी से जुड़े एक प्रश्न के जवाब में श्री श्री ने बताया कि उसमें विश्वस्तरीय शिक्षा दी जा रही है।
आखिर देश के युवा शिक्षा ग्रहण करने विदेश क्यों जाते हैं, विश्वस्तरीय शिक्षकों की वजह से तो श्री श्री यूनिवर्सिटी में वैसे ही शिक्षकों को लाया गया। दुनिया के 45 हजार से अधिक विश्वविद्यालयों में इसका स्थान 200 से नीचे है।
अंतरंग वार्ता के दौरान गुरुदेव को पैर छुकर आर्शीवाद लेते श्रद्वालु। (जागरण)
बिहार सरकार यदि 50-60 एकड़ जमीन दे तो वे यहां भी वैसा ही शिक्षण संस्थान बनाएंगे। कोरोना को मैन मेड वायरस बताने के साथ उन्होंने कहा कि इसकी वैक्सीन का बड़ा दुष्प्रभाव पड़ा है।
इसकी वजह से हृदयाघात से युवाओं की मौत हो रही है। जिन्होंने वैक्सीन ली उन्हें ओजोन थेरेपी कराना चाहिए। इसके साथ उन्होंने आयुर्वेदिक और सिद्धा पद्धति से तैयार इसकी दवा की प्रभावकता की भी चर्चा की।
बांग्लादेश पर तटस्थता ठीक नहींरूस-यूक्रेन युद्ध के साथ गुरुदेव ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार अपनी बातें रखीं। उन्होंने बताया कि यूक्रेन की संसद में जब संबोधन का अवसर मिला तो कहा था कि यहां रूस के लोगों की उपेक्षा की जाती है। इसका नकारात्मक असर पड़ेगा और ऐसा ही हुआ भी।
यही हाल बांग्लादेश का हो गया है। रूस-यूक्रेन मामले में तटस्थता ठीक है, लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं का तो सहारा भारत ही है। वहां के लोगों को यकीन है कि भारत सरकार उनकी रक्षा करेगी, लेकिन भारत चुप है। यह ठीक नहीं।
अंतरंग वार्ता के दौरान लोगों को सवाल का जबाव देते गुरुदेव।
श्रीश्री ने शिक्षा की क्रांति से पंचेंद्रीय की सक्रियता और चेतनाशीलता का संबंध जोड़ा। उन्होंने बताया कि चेतना की जागृति का असर ऐसा हुआ है कि सामान्य बच्चे की प्रतिभा में भी अभूतपूर्व विकास हुआ है। अंतर्ज्ञान और सृजनात्मकता से आत्मीयता और इससे अंतरंगता आती है।
बिहार में हुआ व्यापक बदलावआखिर बिहार कब बदलेगा? इसके जवाब में श्रीश्री ने मखाना, छठ पूजा से लेकर झिझिया तक पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि दो दशक पहले मखाना को कोई नहीं जानता था, आज यह विश्वव्यापी हो चला है। छठ महापर्व को ही देख लीजिए। इसी तरह झिझिया कितना खूबसूरत लोक नृत्य है। यह देश-विदेश में पहचान बना रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में परिवर्तन तो हुआ ही है। सड़कें बेहतर हो गई हैं, पिछड़े नहीं रह गए हैं। मुस्कुराते हुए उन्होंने सलाह दी कि यहां के विकास में और तेजी लानी है तो अधिकारियों को आर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स करवाइए।
गुरुदेव ने बिहार की महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सीखने की सलाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि गांव की महिलाओं के लिए विशेष कार्य करना होगा।
शिक्षकों को ऊर्जावान रहने की सीख देते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा की स्थिति वे ही सुधार सकते हैं। हालांकि दुनियाभर के 40 प्रतिशत शिक्षक डिप्रेशन के शिकार हैं। उनमें सकारात्मकता लाने की जरूरत है।
श्रीश्री रविशंकर के साथ अंतरंग वार्ता के दौरान लोगों को संबोधित करते गुरुदेव।
आर्ट ऑफ लिविंग के भजनों और सत्संग के साथ शुरू कार्यक्रम में पहुंचे श्रीश्री ने कई अनुयायियों की उत्कंठा शांत की। ध्यान, प्राणायाम, सुदर्शन क्रिया को अपनाकर तनावमुक्त जीवन जीने की सलाह दी।
किसी समस्या में मन उलझ जाता है तो क्या करें? इस प्रश्न पर गुरुदेव ने बताया कि आर्ट ऑफ लिविंग का कोर्स करें। सुदर्शन क्रिया किसी भी समस्या से निजात दिला सकती है। युवाओं के लिए नियमित ध्यान, प्रणायाम और सकारात्मक रहने का संदेश दिया।
उन्होंने बताया कि सुदर्शन क्रिया लयबद्ध तरीके से सांस लेने की तकनीक है। इससे दुनियाभर के 80 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव आया है। गुरुदेव ने बिहार के युवाओं को नशा मुक्त जीवन जीने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें-
कर्नाटक में दरिंदगी! हैवानों ने मांगे 100 रुपये, नहीं देने पर इजरायली पर्यटक और होमस्टे मालिक के साथ गैंगरेप; साथी की हत्या
पीटीआई, कोप्पल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के अवसर पर कर्नाटक के हम्पी में मावनता को शर्मसार करने वाली दरिंदगी की विभत्स घटना सामने आई है। कुछ लोगों ने इजरायली टूरिस्ट समेत दो महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर उनके एक पुरुष साथी की हत्या कर दी।
हम्पी में नहर किनारे तीन पुरुष पर्यटकों के साथ महिलाएं संगीत सुन रही थीं, तभी यह वारदात हुई। बाइक से आए तीन लोगों ने पुरुष पर्यटकों को नहर में ढकेल दिया, फिर सामूहिक दुष्कर्म किया।
तीनों अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने शनिवार को बताया कि हम्पी के पास तारों को निहारने (Star Gazing) और संगीत सुनने के दौरान 27 वर्षीय इजरायली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और उन पर हमला किया गया। महिलाओं के साथ मौजूद तीन पुरुष पर्यटकों पर भी हमला किया गया और उन्हें नहर में ढकेल दिया गया। उनमें से एक की मौत हो गई।
कोप्पल के पुलिस अधीक्षक राम एल. अरासिद्दी ने बताया, ''तीनों आरोपितों में से हमने दो को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में तीसरे संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश जारी है।''
- गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मल्लेश और चेतन साई के रूप में हुई है।
- दोनों की उम्र 21 साल है और वे गंगावती इलाके के साई नगर के रहने वाले हैं और राजमिस्त्री का काम करते हैं।
- घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे हुई।
पुलिस ने बताया कि डिनर के बाद 29-वर्षीय होमस्टे ऑपरेटर, इजरायली पर्यटक और तीन पुरुष पर्यटकों के साथ सनापुर झील के पास तुंगभद्र नहर के बाएं किनारे पर बैठ गिटार बजा रही थी। वे सभी संगीत का आनंद ले रहे थे और तारों को निहार रहे थे।
100 रुपये मांगे, नहीं देने पर किया दुष्कर्म
पुलिस ने बताया कि पुरुष पर्यटकों में से एक अमेरिका से था, जबकि अन्य ओडिशा और महाराष्ट्र से थे। पुलिस के अनुसार, अपनी शिकायत में होमस्टे ऑपरेटर ने आरोप लगाया कि जब वे नहर किनारे अपने मनोरंजन में मशगुल थे तो मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग उनके पास आए और पूछा कि उन्हें पेट्रोल कहां मिलेगा। जब उसने उन्हें बताया कि आस-पास कोई पेट्रोल पंप नहीं है और सुझाव दिया कि वे सनापुर से पेट्रोल ले लें तो आरोपितों ने उससे 100 रुपये मांगे।
एफआईआर के मुताबिक, ''चूंकि होमस्टे ऑपरेटर उन्हें नहीं जानती थी, इसलिए उसने उनसे कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं। जब मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने बार-बार जोर दिया तो ओडिशा के पुरुष पर्यटकों में से एक ने उन्हें 20 रुपये दे दिए। इसके बाद तीनों ने कथित तौर पर उनसे बहस करना शुरू कर दिया और पत्थरों से उनके सिर फोड़ने की धमकी दी।''
गाली दिया, नहर में ढकेला और दुष्कर्म किया
जब उन लोगों ने उन्हें और पैसे देने से मना कर दिया तो कन्नड़ और तेलुगु बोलने वाले आरोपितों ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने होमस्टे ऑपरेटर और इजरायली पर्यटक के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और तीन पुरुष पर्यटकों को नहर में ढकेल दिया।
एफआईआर में कहा गया है, ''दो आरोपितों ने होमस्टे ऑपरेटर को बुरी तरह से पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि तीसरे आरोपित ने आक्रामक तरीके से तीन पुरुष पर्यटकों को नहर में ढकेल दिया।''
यह भी पढ़ें: महिला RPF के पास होगा मिर्च स्प्रे, रेलवे महानिदेशक ने बताई इस फैसले की वजह
Netflix & Karan Johar's Nadaaniyan Movie Review: Ibrahim Ali Khan tries hard to salvage a boring, bland, frivolous love story; Khushi Kapoor fails to impress - Firstpost
- Netflix & Karan Johar's Nadaaniyan Movie Review: Ibrahim Ali Khan tries hard to salvage a boring, bland, frivolous love story; Khushi Kapoor fails to impress Firstpost
- Nadaaniyan Twitter reviews: Viewers swipe left on Ibrahim Ali Khan's ‘silly’ debut, find romcom totally 'clueless' Hindustan Times
- Nadaaniyan Review: A Passably Lively But Spectacularly Shallow Rom-Com NDTV Movies
- Nadaaniyan Review: Khushi Kapoor And Ibrahim Ali Khan Bring Charm To This Lighthearted Film News18
- Nadaaniyan Movie Review: Debutant Ibrahim Ali Khan anchors Gen-Z romance featuring OGs India TV News
Pages
