Feed aggregator

अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, बिना अनुमति यूपी छोड़ने पर रोक; मंजूरी के बाद जा सकेंगे मऊ

Dainik Jagran - National - March 7, 2025 - 5:09pm

पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट मामले में मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को बड़ी राहत दी है। शीर्ष अदालत ने अब्बास को अंतरिम जमानत दी है। हालांकि मऊ जाने से पहले अब्बास अंसारी को अधिकारियों से अनुमति लेनी होगी। शुक्रवार को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने अब्बास अंसारी की याचिका पर सुनवाई की।

बिना अनुमति नहीं जा सकेंगे मऊ

पीठ ने अपने आदेश में कहा कि पूर्व अनुमति के बिना अब्बास अंसारी उत्तर प्रदेश नहीं छोड़ सकते हैं। अदालतों में पेशी से एक दिन पहले उन्हें पुलिस अधिकारियों को सूचना देनी होगी। इसके अलावा अब्बास अंसारी को लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास में रहने और मऊ में अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने से पहले अधिकारियों से पूर्व अनुमति लेनी होगी। शीर्ष अदालत ने जमानत शर्तों के अनुपालन पर पुलिस से 6 सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट मांगी।

पिछले साल गैंगस्टर मामले में हुई थी गिरफ्तारी

अब्बास अंसारी को 4 नवंबर 2022 को एक आपराधिक मामले में हिरासत में लिया गया था। इसके बाद 6 सितंबर 2024 को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। पीठ ने कहा कि उसे तत्काल गैंगस्टर एक्ट मामले को छोड़कर सभी आपराधिक मामलों में जमानत दी गई थी।

जबरन वसूली और मारपीट का आरोप

31 अगस्त 2024 को चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली में अब्बास अंसारी, नवनीत सचान, नियाज अंसारी, फराज खान और शाहबाज आलम खान के खिलाफ यूपी गैंगस्टर्स और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम- 1986 की धारा 2 और 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। अब्बास पर जबरन वसूली और मारपीट का आरोप है। पिछले साल 18 दिसंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इस मामले में अब्बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

मऊ सीट से विधायक हैं अब्बास अंसारी

मौजूदा समय में अब्बास अंसारी उत्तर प्रदेश की मऊ विधानसभा सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं। मगर लंबे समय से जेल में हैं। पिछले साल मार्च महीने में बांदा जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उनके पिता मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी। तब परिवार ने जेल में मुख्तार अंसारी को जहर देने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें: मुस्लिमों पर मेहरबान हुई सिद्दरमैया सरकार, Budget में आरक्षण के साथ इमामों को सैलरी; BJP बोली- ये है 'हलाल बजट'

यह भी पढ़ें: 'अगर भारत हमसे हाथ मिलाता है तो...', चीन ने ट्रंप को दिया बड़ा मैसेज; बताया हाथी और ड्रैगन का साथ आना क्यों जरूरी?

Categories: Hindi News, National News

महाकुंभ में आना चाहते थे Elon Musk, इस अखाड़े में ठहरने की जताई थी इच्छा; फिर क्यों नहीं आ सके?

Dainik Jagran - National - March 7, 2025 - 4:36pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाकुंभ के दौरान यूपी के प्रयागराज में करोड़ों लोगों ने स्नान किया। महाशिवरात्रि के दिन कुंभ स्नान का आखिरी दिन था और सिर्फ इस दिन ही डेढ़ करोड़ लोगों ने संगम स्नान किया था।

सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया भर के लोग प्रयागराज आए और आस्था की डुबकी लगाई। इस बीच निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि (Swami Kailashanand Giri Ji) ने महाकुंभ एक बड़ा खुलासा किया है।

इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में बोलते हुए कैलाशानंद गिरि ने बताया कि टेस्ला प्रमुख एलन मस्क प्रयागराज आना चाहते थे और संगम स्नान करना चाहते थे।

निरंजनी अखाड़ा के पीठाधीश्वर ने कहा, मुझे टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क का मैसेज मिला था। वह महाकुंभ में आना चाहते थे। इस दौरान वे मेरे शिविर में रुकना चाहते थे। उन्हें स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने महाकुंभ के बारे में बताया था।

महाकुंभ में क्यों नहीं आ पाए एलन मस्क?

एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में लेखक अमीश त्रिपाठी ने कहा कि एलन मस्क महाकुंभ को लेकर काफी उत्साहित थे। महाकुंभ में न आने कि वजह बताते हुए अमीश ने कहा था, ''मस्क के ऑफिस ने हमसे संपर्क किया कि उनका शेड्यूल पहले ही पैक्ड है। दरअसल अमेरिकी सरकार में नया कार्यभार संभालने के बाद वह व्यस्त हो गए, इसलिए महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाए।''

बता दें बिजनेसमैन शिव खेमका ने एलन मस्क को महाकुंभ में आने का न्यौता दिया था। 

Wow... This news has got huge coverage...
The invitation to @elonmusk, to come to the Kumbh Mela, was given by my friend @shivvkhemka. And of course, all of us wholeheartedly supported the invitation. Lets hope he comes!@manojladwa@IGFupdateshttps://t.co/49YRF5Seur

— Amish Tripathi (@authoramish) January 20, 2025

स्टीव जॉब्स की पत्नी ने निरंजनी अखाड़ा में किया था कल्पवास

13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक चलने वाले महाकुंभ मेले में दुनिया भर की कई हस्ती शामिल हुईं। इस दौरान एप्पल के सह-संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी महाकुंभ पहुंची थीं और निरंजनी अखाड़ा के शिविर में कल्पवास किया था।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क बने 14वें बच्चे के पिता, कौन है मां? देखें Tesla के मालिक का फैमिली ट्री

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar