Feed aggregator

अमेरिका में हिंदू मंदिर पर हमला, तोड़फोड़ के बाद लिखे गए भद्दे कमेंट; अब विदेश मंत्रालय का आया रिएक्शन

Dainik Jagran - National - March 9, 2025 - 12:06pm

एजेंसी, नई दिल्ली। US Hindu temple vandalised अमेरिका में हिंदू मंदिर को एक बार फिर निशाना बनाया गया है। कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स स्थित एक BAPS हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और दीवारों पर भद्दे कमेंट किए गए हैं। अब इसको लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय का भी बयान सामने आया है।

क्या बोला विदेश मंत्रालय?

भारत ने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में हुई बर्बरता की निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इस तरह के घृणित कार्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। हिंदू मंदिर में हुई बर्बरता को हम नहीं बर्दाश्त करने वाले हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हैं।

पूजा स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

भारत ने हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा की और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भारत ने इसी के साथ घटना के मद्देनजर पूजा स्थलों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बारे में रिपोर्ट देखी है। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं।" 

पहले भी हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला

अमेरिका में पहले भी हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया गया है। हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और चोरी की गई है और कई बार खालिस्तानी नारे भी लिखे गए है। इससे पहले जिन मंदिरों में हमला हुआ उनमें शामिल हैं...

  • 3 अगस्त और 16 अगस्त 2022 को क्वींस न्यूयॉर्क में श्री तुलसी मंदिर
  • 30 अक्टूबर 2023 को सैक्रामेंटो में हरि ओम राधा कृष्ण मंदिर
  • 23 दिसंबर 2023ः कैलिफोर्निया में एसएमवीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर
  • 1 जनवरी 2024: सांता क्लारा, कैलिफ़ोर्निया में शिव दुर्गा मंदिर
  • 5 जनवरी 2024: फ्रेमोंट कैलिफोर्निया में श्री अष्ट लक्ष्मी मंदिर
  • 5 जनवरी 2024: हेवर्ड कैलिफोर्निया में विजय का शेरावाली मंदिर
  • 11 जनवरी 2024: डबलिन, कैलिफोर्निया में श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर
  • 17 सितंबर 2024: बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर, मेलविले, न्यूयॉर्क
  • 25 सितंबर 2024: सैक्रामेंटो, कैलिफोर्निया में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर
हिंदू विरोधी कमेंट लिखे गए

मंदिर में तोड़फोड़ तो हुई ही, बल्कि 'हिंदू विरोधी' और भारत विरोधी संदेश भी लिखे गए। मंदिर की दीवारों पर 'हिंदू वापस जाओ' और पीएम मोदी को लेकर नारे लिखे थे, जिससे स्थानीय हिंदू समुदाय चिंतित हो गया। 

यह भी पढ़ें- US Hindu Temple: 'हिंदुओं वापस जाओ...', कैलिफोर्निया के मंदिर में तोड़फोड़; दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

Categories: Hindi News, National News

Bihar News: पटना में बर्ड फ्लू की पुष्टि से हड़कंप, मारी गईं 35 मुर्गियां; बचाव के लिए रखें ये सावधानियां

Dainik Jagran - March 9, 2025 - 9:37am

जागरण संवाददाता, पटना। Bird Flu: देश के कई राज्यों, प्रदेश के जहानाबाद जिले के बाद अब बर्ड फ्लू एवियन इन्फ्लूएंजा ए (H5N1) वायरल राजधानी पटना भी पहुंच चुका है। शनिवार को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) पूर्वी के परिसर में एहतियात बरतते हुए 35 मुर्गियों को सुरक्षित तरीके से मारा गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।

सिविल सर्जन ने दिए ये आदेश

सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह ने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारियों को अपने क्षेत्र में पक्षियों की असामान्य मृत्यु होने पर तत्काल उसकी जानकारी जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत कुमार सिंह को देने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा रोकथाम के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है। सिविल सर्जन ने आमजन से भी असामान्य रूप से पक्षियों की मृत्यु की सूचना नजदीकी अस्पताल में देने की अपील की है।

क्या है मामला

आइसीएआर पूर्वी स्थित पोल्ट्री फार्म में 27 फरवरी को असामान्य तरीके से मुर्गियों की मृत्यु हुई थी। 28 फरवरी को निदेशक ने इनके नमूने जांच के लिए भोपाल भिजवाने के साथ प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी को निस्तारित कराया था।

भोपाल से आई रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के कारण मुर्गियों की मृत्यु होने की पुष्टि हुई। इसके बाद फार्म में रखी 35 से अधिक मुर्गियों को शुक्रवार को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मार दिया गया। इसके अलावा एनिमल हसबैंड्री कार्यालय के सभी ब्लॉक ऑफिस को सेनेटाइज किया गया।

तीन किलोमीटर के दायरे में खांसी-बुखार रोगियों की निगरानी

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पोल्ट्री फार्म में एवियन एंफ्लुएंजा की पुष्टि के बाद इसके तीन किलोमीटर के दायरे में खास निगरानी बरती जा रही है।

बुखार-खांसी एवं वैसे व्यक्ति जो सात दिन के अंदर किसी मृत पक्षी के संपर्क में आए हों और खांसी बुखार हो तो इसकी जानकारी आइडीएसपी सेल को उपलब्ध कराने को कहा गया है। चिह्नित मरीजों के नमूनों की आरएमआरआइ में जांच कराई जाएगी।

दिखे ये लक्षण तो अस्पताल में सूचना दे कराएं जांच
  • महामारी पदाधिकारी डॉ. प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला अत्यंत संक्रामक रोग है। संक्रमित पक्षी के संपर्क में आने से यह रोग मनुष्यों में भी फैल सकता है।
  • सांस लेने में तकलीफ, तेज बुखार, शरीर में तेज दर्द, जुकाम, नाक बहना, आंखें लाल होना या जलन, निमोनिया आदि इसके प्रमुख लक्षण हैं।
  • इसके अलावा बीमार मुर्गियों या अस्वाभाविक रूप से मृत पक्षियों के सीधे संपर्क में नहीं आने को कहा गया है। छूना ही पड़े तो दस्ताने व मास्क आदि का इस्तेमाल करें। बीमार पक्षियों के पंख, म्यूकस या बीट को न छूएं।
कितना सेफ है अंडा-चिकन?

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो बर्ड फ्लू के दौरान चिकन और अंडे खाना पूरी तरह से सुरक्षित है। इन्हें खाने से किसी तरह की कोई समस्या नहीं है, लेकिन इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि बनाते और खाते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि चिकन और अंडे अच्छी तरह से पकाए गए हों।

अंडा और चिकन खाते समय निम्न बातों का ध्यान जरूर रखेंठीक से पकाने के बाद सुरक्षित पर सावधानी जरूरी
  • बर्ड फ्लू की आशंका अंडे या चिकन को अच्छे से पकाकर खाने पर खत्म हो जाती है, लेकिन इसके लिए कई सावधानियां बरतना जरूरी है।
  • कच्चे अंडे या चिकेन को छूने के बाद साबुन व गर्म पानी से हाथ ठीक से धोएं। उबले-तले अंडे सुरक्षित लेकिन हाफ फ्राई या आधे उबले अंडे बीमारी का कारण बन सकते हैं।
  • कच्चा चिकन जहां-जहां संपर्क में आया हो उसे अच्छे से साफ कर लें। 165-175 फारेनहाइड तक के तापमान में पकाने के बाद यह सुरक्षित हो जाता है।

ये भी पढ़ें

Bihar News: कैंसर मरीजों को नीतीश सरकार ने दे दी एक और बड़ी खुशखबरी, इलाज को लेकर आया नया अपडेट

बिहार में यूनिवर्सिटी खोलेंगे श्री श्री रविशंकर, बोले- 'सूर्य के समान है सनातन, इसे मिटाना असंभव'

Categories: Bihar News

China consumption slump deepens

Business News - March 9, 2025 - 9:10am
Categories: Business News

Bihar News: बच्चों की शिक्षा के लिए मुकेश सहनी ने बिहार वासियों से की अपील, कहा- हम भी गरीब के घर...

Dainik Jagran - March 9, 2025 - 9:06am

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने शुक्रवार को लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए सपने देखिए। जब सपने देखेंगे तभी उसे पूरा करने के लिए प्रयास करेंगे। वह शनिवार को वैशाली जिला के भगवानपुर प्रखंड के पट्टी बंधू राय में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

अधिकार के लिए करेंगे संघर्ष
  • मुकेश सहनी ने कहा कि जब बच्चे शिक्षित हो जाएंगे तो वे अपना अधिकार समझेंगे और उसे लेने के लिए संघर्ष करेंगे।
  • उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि हम भी गरीब के घर में ही पैदा हुए थे, लेकिन संघर्ष कर मुंबई में मुकाम बनाया।
  • वहां अच्छी जिंदगी जी रहे थे, लेकिन हमें अपने समाज की चिंता सताने लगी। हम बिहार की धरती पर अपने समाज के लिए संघर्ष करने पहुंच गए।
हमारे समाज के लोगों के पास घर नहीं: सहनी

सहनी ने कहा कि आज लोग चांद पर घर बनाने की सोच रहे हैं, लेकिन हमारे समाज के लोगों के लिए जमीन पर भी घर नहीं है। आज निषाद के आरक्षण के लिए हम लड़ाई लड़ रहे हैं, जबकि अन्य राज्यों में यह आरक्षण है।

इसके लिए हम सबको आने वाली पीढ़ी के लिए लड़ना होगा। अगर हम पहले जाग गए होते तो निषाद को आरक्षण मिल गया होता। आज सभी जातियों के लोग कलेक्टर मिल जाएंगे, लेकिन निषाद का बेटा नहीं मिलेगा।

गया : शैक्षिक सत्र शुरू होते ही बच्चों को किताब उपलब्ध कराने में जुटा शिक्षा विभाग

जिले में 2919 प्रारंभिक विद्यालय हैं, जहां पहली से आठवीं कक्षा में 58, 725 छात्र-छात्रा नामांकित हैं। इनका शैक्षिक सत्र अप्रैल माह से शुरू होगी। इसके पूर्व शिक्षा विभाग सभी बच्चों को निशुल्क में कोर्स की किताबों के साथ स्टूडेंट डायरी उपलब्ध कराने में जुटा है।

बीआरसी में सुरक्षित रखी किताबें

नगर निगम सहित 24 प्रखंड संसाधन केंद्र में दूसरी कक्षा के हिन्दी भाषी बच्चों के लिए 48,510 सेट , उर्दू भाषी बच्चों के लिए 424 सेट एवं विभिन्न तरह के 1327 सेट किताबें आई है।

वहीं चौथी कक्षा के हिन्दी भाषी बच्चों के लिए 54,507 सेट, उर्दू भाषी बच्चों के लिए 742 तो विभिन्न तरह के 1826 सेंट किताबें आई है, जो सभी बीआरसी में प्लास्टिक के बोरे में सुरक्षित रखी है।

अप्रैल में बांटी जाएंगी किताबें

पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों के वार्षिक परीक्षा 20 मार्च हो समाप्त हो जाएगी। उसके बाद उत्तर पुस्तिका की मूल्यांकन होगा। परीक्षा परिणाम का ग्रेडिंग प्रकाशित होने के बाद बच्चों का नामांकन दूसरे कक्षा में किया जाएगा।

इन सारी प्रक्रिया को पूरा करने में मार्च माह समाप्त हो जाएगी। अप्रैल माह प्रारंभ होते ही बच्चों की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। उसके पहले सभी बच्चों के हाथ में किताबें दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें

पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में बनेंगे 42 बूथ, रहेगी कड़ी सुरक्षा; चुने जाएंगे 22 काउंसिल सदस्य

Bihar News: कैंसर मरीजों को नीतीश सरकार ने दे दी एक और बड़ी खुशखबरी, इलाज को लेकर आया नया अपडेट

Categories: Bihar News

होली पर यूपी से लेकर पंजाब-हरियाणा में होगी बारिश... कहीं हवा, तो कहीं गर्मी का अलर्ट; पढ़ें देशभर के मौसम का हाल

Dainik Jagran - National - March 9, 2025 - 8:17am

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Weather Update: दिल्ली NCR सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम तेजी से बदल रहा है। अभी कुछ दिनों पहले तक दिल्ली NCR में तेज ठंडी हवाएं चल रही थीं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से हवाएं कम हो गई हैं, जिस वजह से मौसम गर्म होने लगा है। IMD ने मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली के तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। अब यहीं तापमान आज बढ़कर 32 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इसी के साथ न्यूनतम तापमान भी 13 डिग्री से बढ़कर 15 डिग्री रहने की संभावना है।

पंजाब हरियाणा में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तरी उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत में कई स्थानों पर 25 से 30 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से हिमाचल प्रदेश के मौसम में असर पड़ने वाला है।

हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में अगले पांच दिन बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है।आज, कांगड़ा, कुल्लू, किन्नौर और लाहौल स्पीति चंबा के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। जिससे तापमान में एक बार फिर गिरावट के आसार हैं।

दिल्ली में होली पर बारिश
  • 9 से 14 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर तेज बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
  • मौसम विभाग के मुताबिक, 12 से 14 मार्च के दौरान पंजाब में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।
  • इसके अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में 13 और 14 मार्च को बारिश का अनुमान है। 
  • होली वाले दिन पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। फिलहाल आज प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है।

राजस्थान में अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस

राजस्थान में तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 35 डिग्री के पार पहुंच गया है। शनिवार को सबसे गर्म शहर बाड़मेर रहा। जहां का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं संगरिया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री रहा। प्रदेश में आगामी सप्ताह में भी मौसम शुष्क बने रहे की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Himachal Mausam: हिमाचल में फिर होगी बारिश-बर्फबारी, इस दिन से बिगड़ेगा मौसम; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar