Feed aggregator
Ahead of Market: 10 things that will decide D-Street action on Monday - The Economic Times
- Ahead of Market: 10 things that will decide D-Street action on Monday The Economic Times
- Dalal Street Week Ahead: US & India inflation, oil prices, tariff developments among 10 key factors to... Moneycontrol
- Trade Setup For March 10: Nifty Finds Stiff Resistance At 22,720 And 22,800 NDTV Profit
- D-Street Ahead: How will the Indian stock market move next week? Key technical levels for Nifty, Sensex Mint
- Will Nifty50 cross 23,000 next week? Key market factors to watch as recovery picks up steam The Times of India
Secret Service shoots armed man near White House; Donald Trump wasn't home - Hindustan Times
- Secret Service shoots armed man near White House; Donald Trump wasn't home Hindustan Times
- US Secret Service shoots armed man outside White House BBC.com
- Who is Andrew Dawson? Armed man got shot by Secret Service outside just White House Hindustan Times
- Authorities: Armed man shot by Secret Service near White House while Trump out of town The Associated Press
- Trump 'Kill Bid': Gunfight Outside White House; US Secret Service Shoots 'Attacker' | Watch The Times of India
Over 1,000 killed in Syria in two days: Who is fighting whom, and why - The Indian Express
- Over 1,000 killed in Syria in two days: Who is fighting whom, and why The Indian Express
- NDTV Exclusive: Hunted Down, Massacred, Syria's Alawites Ask India For Help NDTV
- US condemns attacks on Syrian minorities as coastal violence escalates The Tribune India
- Syria's new leader vows investigation after reports of mass killings The Hindu
- Syria descends into violence: Who are the Alawites who are being killed in hundreds? Firstpost
'महाकुंभ के दौरान नहाने लायक था गंगा-यमुना का पानी', CPCB की नई रिपोर्ट में हुआ खुलासा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में बताया है कि महाकुंभ के दौरान गंगा औ यमुना नदी का पानी नहाने के लिए तय मानकों पर खरा उतरा है। ये रिपोर्ट नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल को पेश की गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि डेटा वेरिएबिलिटी के कारण स्टेटिस्टिकल एनालिसिस की दरकार थी।
रिपोर्ट में कहा कि स्टेटिस्कल एनालिसिस की जरूरत इसलिए थी क्योंकि अलग-अलग तारीखों में सैंपल जमा किए गए थे और ये सभी सैंपल विभिन्न जगहों से लिए गए थे।
सही आकलन में क्या थी दिक्कतें?
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि अलग अलग सैंपल की वजह से पूरी नदी के पानी के सही आकलन करना बेहद मुश्किल था। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि उसने महाकुंभ की शुरूआत के बाद से हर सप्ताह दो बार नदी के पानी की जांच और निगरानी की है।
रिपोर्ट में कहा गया कि 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक गंगा नदी की 5 जगहों और यमुना नदी की दो जगहों पर पानी की निगरानी की गई और इसके लिए विशेषज्ञों की एक कमिटी तैनात थी।
CPCB ने पिछले महीने गंगा की पानी का बताया था गंदा
17 फरवरी को CPCB ने एनजीटी के चेयरपर्सन जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव की पैनल को बताया था कि महाकुंभ के दौरान कई स्थानों पर नहाने के लिए जल गुणवत्ता प्राथमिक मानकों पूरा नहीं करती है।
बोर्ड ने 17 फरवरी की रिपोर्ट में बताया था कि गंगा-यमुना की पानी में उच्च मात्रा में फीकल कोलीफार्म बैक्टीरिया (Fecal Bacteria)मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में बताया गया था कि पानी में फीकल कोलीफॉर्म की मात्रा 100 मिलीलीटर पानी में 2,500 यूनिट से बहुत ज्यादा मिली है।
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में कई जगह स्नान के लायक भी नहीं पानी, CPCB की रिपोर्ट से हड़कंप; अधिकारियों से मांगा गया जवाब
Telangana SLBC Tunnel Collapse: Rescue agencies recover one body - The Hindu
- Telangana SLBC Tunnel Collapse: Rescue agencies recover one body The Hindu
- Telangana tunnel collapse: Rescue teams recover one body Hindustan Times
- One body recovered 16 days after Telangana tunnel collapse left 8 men trapped The Indian Express
- Telangana tunnel collapse BIG update: Body of one trapped person found after over two weeks Mint
- 'Body stuck in machine, only hand visible': Rescue team recovers one body inside collapsed Telangana tunn The Times of India
छत्तीसगढ़ शराब घोटालाः पूर्व आबकारी अधिकारी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, मगर नहीं होंगे रिहा
पीटीआई, नई दिल्ली। Chhattisgarh liquor scam सुप्रीम कोर्ट ने छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव अरुण पति त्रिपाठी को कथित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़े धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के मामले में जमानत दे दी है। हालांकि, कोर्ट ने निर्देश दिया कि उन्हें 10 अप्रैल, 2025 को रिहा किया जाएगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चल रही जांच प्रभावित नहीं हो।
11 महीने से हिरासत में हैं त्रिपाठीजस्टिस अभय ओक और जस्टिस उज्ज्वल भुयान की पीठ ने कहा कि त्रिपाठी 11 महीने से हिरासत में हैं और उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में मुकदमा शुरू होने की कोई संभावना नहीं। कोर्ट ने राज्य के इस तर्क पर विचार किया कि जांच अभी भी जारी है और इसलिए उनकी रिहाई के लिए 10 अप्रैल तक का समय दिया।
अपीलकर्ता जमानत पर रिहा होने का हकदारः SCकोर्ट ने कहा कि अपीलकर्ता जमानत पर रिहा होने का हकदार है। हालांकि, यह सुनिश्चित करने के लिए कि जांच किसी भी तरह से प्रभावित न हो, हम निर्देश देते हैं कि अपीलकर्ता को संबंधित सत्र न्यायालय द्वारा निर्धारित उचित नियमों और शर्तों के अधीन 10 अप्रैल, 2025 को जमानत पर रिहा किया जाएगा।
त्रिपाठी को 12 अप्रैल, 2024 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गिरफ्तार किया था। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने इससे पहले 30 सितंबर, 2024 को राज्य में शराब व्यापार से संबंधित एक बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार में उनकी संलिप्तता का हवाला देते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
Elon Musk's Latest Warning To Zelenskyy: 'Ukraine's Entire Frontline Would Collapse If...' - News18
- Elon Musk's Latest Warning To Zelenskyy: 'Ukraine's Entire Frontline Would Collapse If...' News18
- "Entire Ukraine Frontline Would Collapse If...": Elon Musk's Latest Warning NDTV
- Elon Musk says Starlink would never turn off its terminals in Ukraine Deccan Herald
- Elon Musk’s Starlink has growing footprint in federal government NBC News
- US News Live Today March 10, 2025: Elon Musk vows Ukraine can keep Starlink after fierce online spat with Poland Hindustan Times
'मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया', अपने ही बयान से पलटी एक्ट्रेस रान्या राव; सोना तस्करी केस में और क्या कहा?
एजेंसी, नई दिल्ली। Ranya Rao Gold Smuggling सोना तस्करी मामले में फंसी कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने आज पुलिस की पूछताछ के दौरान अपना बयान दिया है। रान्या राव ने सोने की तस्करी के रैकेट का हिस्सा होने से इनकार किया है। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें फंसाया गया है।
मुझे नींद नहीं आ रही हैः रान्यारान्या ने अपने वकीलों से कहा था कि उन्हें नींद नहीं आ रही है और वे सोचती रहती हैं कि 'मैं इसमें क्यों फंस गई'। शुक्रवार को अदालत में पेश किए जाने के दौरान उन्होंने अपने वकीलों से कहा, "मैं सोचती रहती हूं कि मैं इसमें क्यों फंस गई। मेरा दिमाग हवाई अड्डे पर बिताए दिन की यादों में खो जाता है। मैं सो नहीं पाती। मैं मानसिक रूप से परेशान हूं।"
बयान से पलटी अभिनेत्रीरान्या ने खुद को निर्दोष बताया है और यह दावा अभिनेत्री के डीआरआई को दिए गए आधिकारिक बयान के विपरीत है, जिसमें उन्होंने 17 सोने की छड़ों के साथ पकड़े जाने की बात स्वीकार की थी। बयान में यह भी कहा गया था कि वे न केवल दुबई बल्कि यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व भी गई थीं।
अधिकारी लगा रहे इस बात का पताअधिकारी चाहते हैं कि राव यह बताएं कि अगर ऐसा हुआ है तो उन्हें किसने तस्करी में फंसाया और वे कौन सी परिस्थितियां थीं, जिनके कारण वे इसमें शामिल हुईं। यह मामला पिछले साल चेन्नई में हुई एक घटना से मिलता-जुलता लग रहा है, जहां केरल के एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी की पत्नी को दुबई से 12 किलो सोना तस्करी करते हुए पकड़ा गया था।
बाद में जांच में पता चला कि सोने की तस्करी में शामिल एक दोस्त ने उसे ब्लैकमेल किया था। अधिकारियों का मानना है कि रान्या राव के किसी करीबी ने उसे इस काम में धकेला होगा।
12 करोड़ के सोने के साथ पकड़ी गई हैं रान्यारान्या राव को सोमवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक गुप्त बेल्ट में 12 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसे 10 मार्च तक डीआरआई की हिरासत में भेज दिया गया और अधिकारियों ने उसके घर से करोड़ों रुपये की नकदी और आभूषण भी जब्त किए।
राव कर्नाटक के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उन्होंने राव से खुद को अलग करते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि वह क्या कर रही हैं, क्योंकि वह अपने पति जतिन हुक्केरी के साथ रहती हैं। दूसरी ओर सीबीआई ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
'गंगाजल क्यों पी लूं, देश की कोई नदी साफ नहीं', महाकुंभ को लेकर क्या बोल गए राज ठाकरे?
पीटीआई, नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को गंगा नदी की स्वच्छता पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि देश की कोई भी नदी साफ नहीं है।
ठाकरे अपने पार्टी के 19वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। MNS के प्रमुख ने कहा कि उनके पार्टी नेता, बाला नंदगांवकर ने महाकुम्भ से पवित्र जल लाया था, लेकिन उन्होंने इसे पीने से मना कर दिया।
एमएनएस चीफ ने कहा, "बाला नांदगांवकर कह रहे थे- ये गंगाजल पी लो। मैंने कहा मैं नहाने वाला नहीं हूं। और गंगाजल क्यों पीना चाहिए? वह पानी कौन पीएगा?…अभी अभी कोविड गया है। दो साल मुंह पर मास्क लगाकर घूम रहे थे। अब वहां जाकर स्नान कर रहे है। कौन उस गंगा में जाकर कूदेगा? श्रद्धा का भी कुछ अर्थ होना चाहिए।
आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेच्या १९ व्या वर्धापनदिनाच्या कार्यक्रमात महाराष्ट्र सैनिकांशी संवाद साधला.
१) सर्वप्रथम माझ्या महाराष्ट्र सैनिकांना वर्धापनदिनाच्या शुभेच्छा. मी आज तुम्हाला शुभेच्छा द्यायला आलो आहे. बाकी मला जो दांडपट्टा फिरवायचा आहे तो मी आपल्या गुढीपाडव्याच्या… pic.twitter.com/PpFAylfvZD
'राजीव गांधी के वक्त से सुन रहा गंगा होगी साफ'
राज ठाकरे ने कहा, "मैंने सोशल मीडिया पर गंगा नदी की स्थिति के बारे में कई वीडियो देखे हैं। मैंने कुछ लोगों को नदी में अपने शरीर को खरोंचते और धोते हुए देखा।"
उन्होंने दावा किया कि भारत की कोई भी नदी साफ नहीं है। राज ठाकरे ने कहा, "मैं राजीव गांधी के प्रधानमंत्री रहने के समय से 'गंगा जल्द साफ होगी' के दावे सुन रहा हूं। अब इस मिथक से बाहर आने का समय है।"
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ठाणे में आपस में टकराई तीन कारें, बच्चा समेत 6 लोग घायल
कर्नाटक में सड़क हादसा, कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर; 5 लोगों की मौत
पीटीआई, कर्नाटक। कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिला मुख्यालय शहर के बाहरी इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, इस टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा चित्रदुर्ग तालुक के सिबर गांव में हुआ। कार में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। वाहन में सवार लोग बेंगलुरु के रहने वाले थे।
चामराजनगर जिले में हुआ था हादसावहीं इससे पहले प्रयागराज जा रहे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकरा गई थी। इस घटना में छह की मौत हो गई थी, जबकि पांच घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। प्रयागराज हाईवे पर मिर्जामुराद के पास शुक्रवार की सुबह करीब सात बजे सड़क हादसे में पति पत्नी सहित कर्नाटक के छह तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए।
घायलों को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालात गंभीर है। कर्नाटक के बीदर से 11 लोग क्रूजर गाड़ी से तीर्थयात्रा पर निकले थे।
ट्रक से टकराई क्रूजरइन्होंने बनारस में श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया और महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। हाईवे पर रूपापुर गांव के पास चालक को झपकी आ गई और तेज रफ्तार क्रूजर सड़क किनारे खड़े ट्रक से भीड़ गई।
यह भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: प्रयागराज जा रहे कर्नाटक के तीर्थयात्रियों की गाड़ी ट्रक से टकराई, छह की मौत; चालक को लग गई थी झपकी
I pray for his good health: PM Modi visits Vice President Dhankhar at AIIMS - India Today
- I pray for his good health: PM Modi visits Vice President Dhankhar at AIIMS India Today
- "Pray For His Speedy Recovery": PM Modi After Visiting Veep At AIIMS NDTV
- Vice president Jagdeep Dhankhar admitted to AIIMS for chest pain The Times of India
- PM Modi visits AIIMS to check on VP Dhankhar's health, prays for his recovery Hindustan Times
- Vice President Jagdeep Dhankhar admitted to AIIMS Delhi Mint
Pages
