Feed aggregator
Vanuatu PM cancels Lalit Modi’s passport
'Attempting to avoid extradition': Vanuatu PM orders cancellation of Lalit Modi's passport - The Times of India
- 'Attempting to avoid extradition': Vanuatu PM orders cancellation of Lalit Modi's passport The Times of India
- "Intention To...": Fresh Trouble For Lalit Modi, Vanuatu To Cancel Passport NDTV
- Vanuatu PM orders cancellation of Lalit Modi’s passport: ‘…attempting to avoid extradition’ The Indian Express
- Vanuatu PM cancels ex-IPL chief Lalit Modi's passport, says 'citizenship is a privilege, not a right' Firstpost
- Vanuatu PM orders cancellation of Lalit Modi’s passport after India’s Interpol alert rejected Hindustan Times
Kareena Kapoor transforms into Raj Kapoor, Nargis as she dances on IIFA stage; Madhuri Dixit grooves to ‘Choli Ki Peeche’ - The Indian Express
- Kareena Kapoor transforms into Raj Kapoor, Nargis as she dances on IIFA stage; Madhuri Dixit grooves to ‘Choli Ki Peeche’ The Indian Express
- IIFA 2025: Kareena Kapoor Pays Tribute To Grandfather Raj Kapoor With Mera Joota Hai Japani Performance NDTV Movies
- Madhuri Dixit, Rekha to Uorfi Javed, Bollywood celebs dazzle in stylish looks at IIFA 2025: The best-dressed stars Hindustan Times
- Kareena Kapoor’s Apsara Moment: When Tradition, Glam, and a Corset Saree Collide! News18
- Kareena Kapoor Khan revives a 2008 Tarun Tahiliani ensemble with a modern twist Moneycontrol
'तीसरा बच्चा पैदा करो और इनाम पाओ', TDP सांसद ने क्यों किया ऐसा एलान?
एएनआई,अमरावती। तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू ने महिलाओं को तीसरा बच्चा होने पर गिफ्ट देने का वादा किया है। अगर बच्चा लड़का हुआ तो गाय और लड़की हुई तो 50,000 रुपये दिए जाएंगे। सांसद ने कहा कि यह रकम वह अपने वेतन से देंगे।
सांसद ने यह एलान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में की। इस खबर से आंध्र प्रदेश में हलचल मच गई है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू समेत तेदेपा के कई नेता युवा आबादी घटने पर चिंता जता चुके हैं और इसे बढ़ाने की बात कर रहे हैं। सांसद अप्पलनायडू का यह कदम इसी दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है।
क्यों लिया ये फैसला?आंध्रप्रदेश के विजयनगरम से तेदेपा सांसद कालीसेट्टी अप्पाला नायडू ने कहा
उनका यह कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नायडू के आह्वान के बाद उठाया गया है। दोनों नेताओं ने जनसंख्या वृद्धि के लिए कदम उठाने और तीसरा बच्चा होने पर प्रोत्साहन देने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि पचास हजार रुपये का बैंक में फिक्सड डिपाजिट करेंगे, जो रकम बेटी की शादी की उम्र तक दस लाख रुपये हो जाएगी।
महिलाओं ने दिया ऐसा रिएक्शन- तेदेपा सांसद की यह घोषणा इंटरनेट मीडिया में तेजी से प्रसारित हो रही है।
- इंटरनेट मीडिया पर अप्पा नायडू की इस पेशकश को तेदेपा नेता और कार्यकर्ता पूरे जोरशोर से साझा कर रहे हैं।
- तेदेपा नेताओं का दावा है कि महिलाओं ने भी इस घोषणा को हाथोंहाथ लिया है और वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।
- इससे पहले, मार्च में ही दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने भी चिंता जताते हुए कहा था कि दक्षिण भारत में आबादी के उम्रदराज होने से कई चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं।
- जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों की जनसंख्या खासी युवा है।
इसलिए अब जनसंख्या नियंत्रण के बजाय दीर्घावधि के जनसंख्या नियोजन की आवश्यकता है। सीएम नायडू ने घोषणा की थी कि सभी महिला कर्मचारियों को प्रसव के समय मातृत्व अवकाश दिया जाएगा, चाहे उनके कितने भी बच्चे हों।
iPhone 17 Pro: Everything we know so far about Apple’s upcoming flagship phones - The Indian Express
- iPhone 17 Pro: Everything we know so far about Apple’s upcoming flagship phones The Indian Express
- iPhone 17 series dummy units tipped- Know about expected design changes Hindustan Times
- iPhone 17 vs iPhone 16: Release Date, Price, Color Options, Design, Camera, Specs, All New Leaks, What We Expe Times Now
- Here’s what the newest iPhone Air leaks say about its design The Verge
- Apple iPhone 17 Air And 17 Pro: Possible Final Designs- Pixel Like Camera Island To Replace The Current Design? News24
Bodal Chemicals will get further boost to its revenue post this positive news - CNBCTV18
- Bodal Chemicals will get further boost to its revenue post this positive news CNBCTV18
- Bodal Chemicals up 19% after govt imposes anti-dumping on imports of TCCA Business Standard
- India Imposes Anti-Dumping Duty On Water Treatment Chemical From China, Japan NDTV
- India imposes anti-dumping duty on Trichloro Isocyanuric Acid imported from China and Japan Indian Chemical News
- Finance Ministry Imposes ADD on Trichloro Isocyanuric Acid Imports from China & Japan taxscan.in
Why Trump withdrew from the Iran nuclear deal in 2018, and why he wants to renegotiate now - The Indian Express
- Why Trump withdrew from the Iran nuclear deal in 2018, and why he wants to renegotiate now The Indian Express
- Second chance: On the U.S. and the Iran nuclear deal The Hindu
- What Trump wants to do is dismantle Iran’s nuclear programme The Indian Express
- Iran Vs US Nuclear War Imminent? Khamenei's 1st Response To Trump's Letter | 'Won't Let Bullies...' The Times of India
- Iran says it is open to talks about concerns about militarisation of its nuclear programme The Economic Times
Watch: Priceless Anushka Sharma-Rohit Sharma Moment After India's Champions Trophy Triumph - NDTV Sports
- Watch: Priceless Anushka Sharma-Rohit Sharma Moment After India's Champions Trophy Triumph NDTV Sports
- Hugs All Around! Kohli, Anushka, Rohit, Ritika, And Hardik Celebrate India’s Champions Trophy Win Zee News
- Virat Kohli and Anushka Sharma's Most Adorable Champions Trophy Final Moments TOI Etimes
- Watch: Anushka Sharma celebrates with Rohit’s family after India win Champions Trophy India Today
- ‘Rab ne bana di jodi’: Virat Kohli runs to hug Anushka Sharma after India's Champions Trophy win; watch Hindustan Times
Bihar Weather: भीषण गर्मी झेलने के लिए हो जाएं तैयार, 33 डिग्री के पार पहुंचा पारा; अभी और बढ़ेगी मुश्किल
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather: प्रदेश में पछुआ हवा के कारण मौसम शुष्क रहेगा। अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि की संभावना है, जबकि 72 घंटों में अधिकतम में तीन से चार डिग्री व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि की संभावना है। पछुआ के कारण सुबह-शाम मौसम शुष्क होने के साथ गुलाबी ठंड का प्रभाव बना रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में इराक के आसपास और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी में स्थित है। हालांकि, इसका प्रभाव प्रदेश के ऊपर कुछ खास नहीं पड़ेगा। थोड़ा असर पड़ सकता है।
बांका में दर्ज हुआ सबसे कम न्यूनतम तापमानबीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस, जबकि 11.9 डिग्री सेल्सियस के साथ बांका में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
बक्सर में 33 डिग्री के पार पहुंचा पारापटना का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 33.5 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
बीते 24 घंटों के दौरान दरभंगा, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, फारबिसगंज को छोड़ कर पटना सहित जिलों के तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
प्रदेश का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस से लेकर 32.6 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस से 18.7 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। पटना सहित आसपास इलाकों का मौसम शुष्क बना रहा।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम(तापमान डिग्री सेल्सियस में)न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 31.2 17.0 गया 32.3 13.6 भागलपुर 30.5 15.7 मुजफ्फरपुर 29.0 18.2 बक्सर : गेंहू की फसल पर मौसम की मार, किसानों की बढ़ी चिंता
जिले में गेहूं की फसल पर मौसम की प्रतिकूलता का खतरा मंडरा रहा है। तेज धूप और बढ़ते तापमान से फसल को नुकसान हो रहा है, जिसके चलते बाली का आकार छोटा रह रहा है और दाने पुष्ट नहीं हो पाएंगे। इससे उत्पादन में कमी और दानों का वजन घटने की आशंका है, जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
मेहनत और खर्च के बावजूद प्रकृति का मिजाज फसल के पक्ष में नहीं दिख रहा। 20 दिसंबर के बाद बोई गई फसलों पर इसका असर ज्यादा होगा और उत्पादन में 25 प्रतिशत तक की गिरावट संभव है।
तेज धूप से गेहूं के दाने असमय पक रहे हैं, बाली छोटी रह रही है, और सूर्य की तपिश में फसल जल्द सूख रही है, जिससे दाने पतले हो जाएंगे। किसानों को सलाह दी गई है कि खेतों में पटवन करें और पोटैशियम क्लोराइड का छिड़काव करें ताकि नुकसान को कम किया जा सके।
डॉ. देवकरण, कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख
दिसंबर के अंतिम सप्ताह या उसके बाद बोई गई फसलों पर प्रभाव अधिक होगा, जबकि बाली पूरी तरह लग चुके खेतों में प्रति एकड़ एक किलो पोटैशियम क्लोराइड को 100 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव जरूरी है।
ये भी पढ़ें
Pages
