Feed aggregator

Bihar News: भूमि सुधार विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए आ गया नया आदेश, सभी DM को मिली अहम जिम्मेदारी

Dainik Jagran - March 9, 2025 - 3:32pm

राज्य ब्यूरो, पटना। अब जिलाधिकारी देखेंगे कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अपने लिए निर्धारित स्थान पर बैठ रहे हैं या नहीं।

अगर इधर-उधर बैठ कर काम करते पाए गए तो सख्त कार्रवाई होगी। विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिख कर कहा है कि वे औचक निरीक्षण कर इसे देखें।

क्योंकि पूर्व में जारी कई निर्देशों के बावजूद कुछ हिस्से से यह सूचना आ रही है कि राजस्व कर्मचारी निजी मकान में नाजायज कार्यालय बनाए हुए हैं। दलालों के माध्यम से विभागीय कार्य करवा रहे हैं।

अंचल अधिकारी का डोंगल एवं लैपटाप का उपयोग दलालों द्वारा करने की भी सूचना मिली है। पत्र में कहा गया है कि यह किसी भी परिस्थिति में सरकारी सेवक के आचरण के अनुकूल नहीं माना जा सकता है।

अपर समाहर्ता एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को भी औचक निरीक्षण करने के लिए कहा गया है। पत्र में कहा गया है कि हल्का कर्मचारियों के लिए निर्धारित कार्यालय पंचायत सरकार भवन, राजस्व कचहरी भवन या सामृुदायिक भवन की सूची जिला राजस्व शाखा में संधारित किया जाए।

सूची के अनुरूप शत- प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए कि हल्का कर्मचारियों द्वारा सरकारी कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन अपने निर्धारित स्थान से ही किया जा रहा है।

यदि राजस्व कर्मचारी को एक से अधिक हल्का का प्रभार दिया गया है तो अंचलाधिकारी रोस्टर का निर्धारण करते हए राजस्व कर्मचारी को निर्धारित स्थान पर कार्य करने के लिए निर्देश देंगे।

प्रमाण पत्र प्राप्त करें
  • जिलाधिकारियों को कहा गया है कि वे अंचलाधिकारी से प्रमाण पत्र प्राप्त करें कि यथा निर्धारित स्थान से भिन्न किसी भी हल्के में समानान्तर हल्का कार्यालय नहीं चल रहा है।
  • जमाबंदी पंजी एवं अन्य राजस्व अभिलेखों को अधिसूचित कार्यालय में ही रखा जाए। राजस्व कर्मचारी राजस्व अभिलेखों की स्कैन्ड साफ्ट कापी अपने लैपटाप में रखेंगे।
  • किसी भी परिस्थिति में यदि कोई राजस्व अभिलेख भौतिक रूप से हल्का कार्यालय अथवा किसी भी कर्मी के पास पाया जाता है तो इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पीएम आवास के लिए 683 भूमिहीन लोगों की हुई पहचान

उधर, भभुआ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पात्र लाभुकों को आवास योजना का लाभ देने के लिए बीते 10 जनवरी से सभी पंचायत में सर्वे का कार्य किया जा रहा है।

सर्वे कार्य करने के लिए सभी प्रखंडों में सर्वेयर की नियुक्ति की गई है। सर्वेयर घर-घर पहुंच कर पात्र लोगों की पहचान कर रहे हैं।

इस संबंध में एमआइएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि सात मार्च तक 49722 लोगों को चिह्नित कर लिया गया है।

इसमें महिला पुरुष दोनों शामिल हैं। पीएम आवास योजना के लिए चिह्नित लोगों में से 683 ऐसे लोग हैं जिनके पास आवास बनाने के लिए भूमि नहीं है। 

यह भी पढ़ें-

आरा में गजब हो गया! 349 एकड़ गंगा की जमीन की कर दी अवैध जमाबंदी, जब ADM को पता चला तो...

भूमि सर्वे के बीच दाखिल-खारिज को लेकर आ गया नया आदेश, जमीन मालिकों की सबसे बड़ी टेंशन दूर

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: बिहार में और बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, अब नीतीश सरकार ने कर दिया ये बड़ा एलान

Dainik Jagran - March 9, 2025 - 3:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार का कार्य निरंतर जारी है। सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर सुविधाएं और सेवाएं मिले इसके लिए राज्य मुख्यालय से लेकर जिला तक में सेवाओं की बेहतरी के काम हो रहे हैं।

इसी कड़ी में अब सरकार ने एंबुलेंस सेवा को और मजबूत करने के लिए 600 से अधिक नई एंबुलेंस खरीदने की योजना स्वीकृत की है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में वर्तमान में डायल सेवा 102 के लिए 838 बेसिक लाइफ सेविंग एंबुलेंस मरीजों की जान बचाने में लगी है।

इनके अलावा 562 एडवांस लाइफ सेविंग एंबुलेंस भी मरीजों की जान बचाने में दिन-रात सड़कों पर दौड़ रही हैं। इनके अलावा राज्य सरकार की अनुदान योजना से भी 670 निजी एंबुलेंस मरीजों को सेवा देने में जुटी है।

निजी एंबुलेंस को यदि छोड़ दिया जाए तो सरकार के स्तर पर दोनों स्तर की सेवाओं को जोड़कर 1400 एंबुलेंस अपनी सेवाएं दे रही हैं। अब सरकार ने इनकी संख्या बढ़ाकर 2029 करने का निर्णय लिया है।

खरीदी जाएगी 629 नई एंबुलेंस

एंबुलेंस के इस अंतर को समाप्त करने के लिए फिलहाल 629 नई एंबुलेंस खरीदी जाएगी। प्रस्ताव को स्वीकृति भी मिल चुकी है। सूत्रों ने बताया कि प्रस्ताव के अनुसार राज्य धारित 211 बेसिक लाइफ सेविंग एंबुलेंस, एजेंसी धारित 404 बेसिक लाइफ सेविंग एंबुलेंस, जबकि 14 एडवांस लाइफ सेविंग एबुलेंस की खरीद की जाएगी।

उद्यान निर्माण समेत सौंदर्यीकरण कार्य का प्रमुख ने किया उद्घाटन

वहीं, दूसरी ओर सिवान प्रखंड के असांव स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय परिसर में उद्यान निर्माण समेत अन्य सौंदर्यीकरण कार्य का शनिवार की शाम प्रमुख राधा देवी व प्रधानाध्यापक जाहिद हुसैन अंसारी द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

प्रमुख ने बताया कि षष्टम वित्त आयोग योजना के तहत छह लाख रुपये की लागत से पार्क उद्यान समेत सौंदर्यीकरण कार्य कराया गया है। उन्होंने बताया कि तीन साल में मेरे द्वारा लगातार प्रखंड क्षेत्र में सड़क, नाला, चारदीवारी, पेवर ब्लाक, पीसीसी सड़क, छठघाट, कब्रिस्तान समेत आदि विकास कार्य कराए गए हैं।

क्षेत्र में विकास कार्य करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक और छात्र- छात्राओं ने प्रमुख को माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पवन कुमार यादव, शिक्षक वशिष्ठ नारायण यादव, आत्मानंद पाठक, निरुपमा देवी, सुमिता देवी, रानी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, अच्छेलाल राम, हीरालाल साह आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-

शाखा में आने से क्या फायदा होता है? स्वयंसेवक के सवाल का RSS प्रमुख ने दिया ऐसा जवाब; अब हो रही चर्चा

PM Modi: अप्रैल में बिहार आएंगे पीएम मोदी, '… लाख सरकारी नौकरी और पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की देंगे सौगात'

Categories: Bihar News

Know Your Fund Manager: Daylynn Pinto, Senior Fund Manager – Equity, Bandhan AMC

Business News - March 9, 2025 - 3:12pm
Let's start with your personal storyI was born in Mangalore, to a business family and have moved around quite a bit. I hold a Bachelor’s Degree in Commerce (Sydenham, Mumbai) and a Post Graduate Diploma in Management (PGDM – T.A. Pai Management Institute), which laid the foundation for my career. My academic background and early exposure to the asset management industry helped in shaping my career in the equity markets.How did you land up in this job?My journey into the investment world began when UTI Mutual Fund recruited me from campus as a fresher. At the time, I had a limited understanding of the asset management industry and equity markets, but I quickly grew to appreciate the depth and dynamism of investing. Over the years, I transitioned from a research analyst to a fund manager, covering multiple sectors, from auto to infrastructure. This experience helped shape my approach to managing money. Today, at Bandhan AMC, I manage several investment strategies focused on delivering long-term value to investors.Which funds are you currently managing?At present, I manage Bandhan Sterling Value Fund with an AUM of Rs. 8,996 cr, Bandhan ELSS Tax Saver Fund with an AUM of Rs. 6,232 cr, Bandhan Multicap Fund with an AUM of Rs. 2,219 cr, Bandhan Multi-Asset Allocation Fund with an AUM of Rs. 1,760 cr, and Bandhan Transportation and Logistic Fund with an AUM of Rs. 476 cr. *(AUM data as on February 28, 2025)What is your investment philosophy and how would you describe your investment strategy?My investment philosophy centers around valuations and business cycles. I prefer to be contrarian, focusing on buying businesses that are typically going through a rough patch or a down cycle but have strong long-term potential. The goal is to buy at the right price (BARP) and patiently allow value to emerge. While I don’t limit myself to specific sectors or styles, I believe that understanding a company’s intrinsic value and business/market cycles is crucial to successful value investing.What gives you the kick while managing other people's money?Managing money is both a privilege and a responsibility. The thrill comes from navigating market cycles, identifying opportunities that others might overlook, and seeing the investment thesis play out over time. Creating long term wealth for investors and helping them achieve their financial goals is what makes this profession truly rewarding.
Categories: Business News

What are preprints? - The Hindu

News - March 9, 2025 - 2:37pm
What are preprints?  The Hindu

Bihar Police: बिहार में 2 IPS समेत 108 पुलिस अफसरों का तबादला, आलोक सिंह होंगे पटना ट्रैफिक के नए ASP; यहां देखें लिस्ट

Dainik Jagran - March 9, 2025 - 2:18pm

राज्य ब्यूरो,पटना। बिहार इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके पहले विभिन्न विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग का सिलसिला जारी है। रविवार को अवकाश के दिन भी यह सिलसिला जारी रहा और दो आईपीएस सहित 108 डीएसपी के तबादले कर दिए गए। गृह विभाग की तरफ से तबादले की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बिहार में चुनाव से पहले इन तबादलों को काफी अहम माना जा रहा है।

अधिसूचना के अनुसार आईपीएस अधिकारी और गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा राजीव रंजन-1 को बिहार का एसपी (विधि-व्यवस्था) बनाया गया है। एआईजी कल्याण विशाल शर्मा को अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अधिसूचना के अनुसार राजगीर पुलिस अकादमी, अपराध अनुसंधान विभाग, ट्रैफिक विभाग,निगरानी अन्वेषण विभाग में नए डीएसपी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मुंगेर, लखीसराय, पटना, भागलपुर के कहलगांव, मोतिहारी, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस समेत कई अनुमंडल और विभागों में नए डीएसपी तैनात किए गए हैं।

45 डीएसपी के तबादले की लिस्ट जारी

कामिनी बाला को अपर पुलिस अधीक्षक विशेष स्वाभिमान विशेष सशस्त्र बल पुलिस बल बाल्मीकि नगर बगहा से अपर पुलिस अधीक्षक बनाकर बिहार पुलिस अकादमी राजगीर भेजा गया है। प्रितीश कुमार का तबादला महनार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर सारण के तौर पर किया गया है। सुनीता कुमारी को अपर पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना बनाया गया है।

आलोक कुमार सिंह की यातायात पटना की जिम्मेदारी दी गई है। अजय प्रसाद का पदस्थापन पुलिस अधीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग पटना में किया गया है। कुमार सागर का ट्रांसफर पुलिस अधीक्षक निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में किया गया है।

सुरभ सुमन का तबादला पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा बिहार पटना में किया गया है। अनिल कुमार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खड़कपुर मुंगेर बनाया गया है। चंदन कुमार का ट्रांसफर सिवान किया गया है। नवल किशोर को सारण से मोतिहारी भेजा गया है, उन्हें पुलिस अधीक्षक यातायात मोतिहारी बनाया गया है।

अभिषेक आनंद को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुंगेर का बनाया गया है। राजेश कुमार का मुंगेर से तबादला करके उन्हें पुलिस उपाधीक्षक विशेष कार्य बल बिहार पटना में पदस्थापित किया गया है। अजीत प्रताप सिंह चौहान को पुलिस अधिक उपाधीक्षक साइबर क्राइम लखीसराय भेजा गया है।

शिवानंद सिंह को पुलिस उपाधीक्षक नगर व्यवस्था मध्य पटना की जिम्मेदारी दी गई है। कल्याण आनंद को डिहरी से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कहलगांव भागलपुर बनाया गया है। संजीव कुमार को पुलिस उपाधीक्षक विशेष शाखा बिहार पटना में बनाया गया है।

बसंती टुडू को सारण से पुलिस उपाधीक्षक दहेज निरोध एवं महिला कोषांग अपराध अनुसंधान विभाग बिहार पटना में भेजा गया है। संजीव कुमार को पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मोतिहारी भेजा गया है। अमरेंद्र कुमार को बिहार भेजा गया है।

ट्रांसफर वाली लिस्ट में इनका भी नाम

ओमप्रकाश सिंह, संतोष कुमार, सुमन कुमार शर्मा, पूनम कुमारी, नवीन कुमार, रामदुलार प्रसाद, सर्वेश्वर सिंह, कुमारी दुर्गा शक्ति, राजू कुमार सिंह, विपिन कुमार शर्मा, विनोद कुमार, सियाराम यादव, अनुराग कुमार, अभिषेक कुमार, प्रवीण कुमार, अजीत कुमार, स्वीटी सिंह, सुचित्रा कुमारी।

होली से पहले हुए इन तबादलों में ज्यादातर अधिकारियों को पटना भेजा गया है। तबादले की लिस्ट में शामिल नाम में सबसे ज्यादा ट्रांसफर पटना के लिए हुए हैं।

ये भी पढ़ें

Nitish Kumar: बिहार में और बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, अब नीतीश सरकार ने कर दिया ये बड़ा एलान

PM Modi: अप्रैल में बिहार आएंगे पीएम मोदी, '… लाख सरकारी नौकरी और पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की देंगे सौगात'

Categories: Bihar News

तेलंगाना से बुरी खबर, सुरंग में फंसे 8 मजदूरों में से एक का शव मिला, खोजी कुत्तों की मदद से चल रहा बचाव अभियान

Dainik Jagran - National - March 9, 2025 - 2:17pm

एजेंसी, नागरकुरनूल। तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में आंशिक रूप से ध्वस्त एसएलबीसी सुरंग के अंदर फंसे आठ मजदूरों में से एक का शव मिला है। बचाव दल ने कहा कि सुरंग के अंदर एक शव मिला है, जो मशीन में फंसा हुआ है। शव को निकालने के लिए मशीन को काटा जा रहा है।

खोजी कुत्तों ने लगाया था पता

बता दें कि मजदूरों का पता लगाने के लिए 15 दिनों से चल रहे अभियान में रविवार को तेजी लाई गई है। केरल से आए खोजी कुत्तों ने मलबे के नीचे मानव उपस्थिति के लिए एक संभावित स्थान की पहचान की थी।

विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्तों ने 14 किलोमीटर लंबी सुरंग के अंतिम हिस्से में दुर्घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर डी-2 प्वाइंट पर मानव उपस्थिति की पहचान की थी। 

खुदाई कर निकाला गया शव

बचावकर्मी पहचाने गए स्थान पर सावधानीपूर्वक गाद की खुदाई कर रहे थे। इसी स्थान पर लापता व्यक्तियों में से एक का शव मिला है। बचाव दल को शनिवार रात मलबे के नीचे छह फीट नीचे एक व्यक्ति के मानव अंग भी मिले।

बचावकर्मी शव को बाहर निकालने के लिए स्थान के आसपास खुदाई कर रहे थे। लापता मजदूरों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित दो कुत्तों को तीन दिन पहले एक विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा केरल से लाया गया था। अधिकारियों के अनुसार, बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के ये कुत्ते 15 फीट की गहराई से भी गंध का पता लगा सकते हैं। 

22 फरवरी से सुरंग में फंसे हैं मजदूर

गौरतलब है कि 22 फरवरी से श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना सुरंग में आठ मजदूर फंसे हुए हैं। खुदाई के दौरान सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया था। झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले चार मजदूर, दो इंजीनियर और दो मशीन ऑपरेटर फंस गए थे।

Categories: Hindi News, National News

PM Modi Bihar Visit: अप्रैल में बिहार आएंगे पीएम मोदी, 12 लाख सरकारी नौकरी की देंगे सौगात

Dainik Jagran - March 9, 2025 - 2:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। PM Modi Bihar Visit: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष इसकी तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में बिहार आएंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पीएम के बिहार दौरे के बारे में जानकारी दी। इससे पहले पीएम फरवरी महीने में बिहार के भागलपुर आए थे, इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की सौगात दी।

बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल में बिहार आएंगे, उनसे बिहार आने का आग्रह किया गया है। पीएम पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन और बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। कुछ नई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे।

प्रदेश में 38 लाख रोजगार दिए जाएंगे
  • सम्राट चौधरी भाजपा प्रदेश मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम-सीएम प्रतिबद्ध हैं।
  • 2027 तक 4 घंटे में लोग पटना आ सकेंगे। इस अवधि तक 50 लाख लोगों को सेट करने की तैयारी है। इसमें 12 लाख सरकारी नौकरी और 38 लाख रोजगार दिए जाएंगे।
RJD और कांग्रेस पर साधा निशाना

राजद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के कारण ही मंडल आयोग पारित हुआ। अतिपिछडों को आरक्षण दिया। राजद और कांग्रेस द्वारा इसका विरोध किया जा रहा था।

बजट की योजनाओं को सराहा

बिहार का बजट किसान, नौजवानों के हित में है। 2005 के पहले बिहार खटारा स्थिति में था, अब बिहार की स्थिति बदल रही है। प्रखंडों में तरकारी आउटलेट खोले जाएंगे। दलहन की खरीदारी होगी। सभी प्रखंड व अनुमंडल में कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा।

300 से अधिक डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे। वेंडिंग जोन बनेगा। पिंक बस चलाई जाएगी, इसमें केवल महिला ही सफर करेंगी। पटना में जिम ऑन व्हील खुलेंगे।

300 अतिरिक्त हेल्थ सेंटर खुलेंगे। पीपीपी मॉडल से मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। गुड़ का सेंटर ऑफ एक्सेलेंस बनेगा। डेटा सेंटर बनाया जाएगा। नीतीश सरकार में बिहार को समृद्ध बनाया जा रहा है।

24 फरवरी को भागलपुर आए पीएम मोदी

इस साल फरवरी महीने में भी पीएम मोदी बिहार के भागलपुर आए थे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से शुरू की गई पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त जारी की।

इसके साथ ही कई विकास योजनाओं का उद्घाटन भी किया। इस दौरान पीएम के साथ कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

शाखा में आने से क्या फायदा होता है? स्वयंसेवक के सवाल का RSS प्रमुख ने दिया ऐसा जवाब; अब हो रही चर्चा

होली से पहले केंद्र सरकार ने बिहार को दे दिया एक और तोहफा, 111 KM लंबी 2 लेन सड़क को लेकर आ गया नया अपडेट

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar