Feed aggregator
Stuck astronauts return to Earth after 9 months in space - The Rising Nepal
- Stuck astronauts return to Earth after 9 months in space The Rising Nepal
- NASA Astronaut Sunita Williams Says This Is The "Hardest Part" Of Being Stranded In Space NDTV
- NASA astronauts Sunita Williams and Butch Wilmore to return to Earth: Here’s when their return is schedul The Times of India
- Donald Trump jokes on NASA astronauts ‘left in space’, calls Sunita Williams a ‘woman with wild hair’ Mint
- Uncertainty of return hardest part of being stuck in space: Sunita | 'We're coming up to get you' | Inshorts Inshorts
तेलंगाना सुरंग हादसे के 16वें दिन पंजाब के श्रमिक का शव बरामद, 7 लोग अब भी फंसे; सरकार ने बनाया ये प्लान
आईएएनएस, नगरकुरनूल। तेलंगाना में आंशिक रूप से ढही श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग से बचाव दल को एक शव मिला है। रविवार को दुर्घटना के 16वें दिन बचाव दल ने श्रमिक का शव 10 फीट मलबे के नीचे से निकाला गया।
मृतक की पहचान पंजाब के गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। गुरप्रीत का पार्थिव शरीर पंजाब स्थित उनके गृह नगर भेज दिया गया है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार रात गुरप्रीत के परिवार को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।
22 फरवरी को हुआ था हादसाएसएलबीसी सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूरों समेत आठ लोग फंस गए थे। उत्तर प्रदेश के मनोज कुमार और श्री निवास, जम्मू-कश्मीर के सनी सिंह और झारखंड के संदीप साहू, जेगता जेस, संतोष साहू और अनुज साहू की तलाश की जा रही है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना, नौसेना तथा अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ बचाव अभियान में लगातार प्रयासरत हैं। अधिकारियों ने रविवार को बताया था कि बचाव कार्य में सहायता के लिए मानव अवशेष खोजी कुत्तों (एचआरडीडी) को तैनात किया गया है।
रोबोट तैनात करने का फैसला- बचाव कर्मियों ने कुत्तों द्वारा बताए गए स्थानों पर खोदाई की। केरल पुलिस के बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के कुत्ते 15 फुट की गहराई तक गंध पहचानने में सक्षम हैं।
- तेलंगाना सरकार ने बचावकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रोबोट तैनात करने का निर्णय लिया है। सुरंग के अंदर पानी और कीचड़ सहित चुनौतीपूर्ण स्थितियों के कारण काफी जोखिम रहता है।
यह भी पढ़ें: खोजी कुत्तों ने सुरंग में इंसानी मौजूदगी वाले दो स्थान पहचाने, बचावकर्मियों ने मलबा निकालना किया शुरू
‘Canada will never ever be part of America,’ says Mark Carney after winning PM race - Hindustan Times
- ‘Canada will never ever be part of America,’ says Mark Carney after winning PM race Hindustan Times
- What Mark Carney, set to replace Justin Trudeau as Canadian PM, said on trade ties with India amid Trump tariffs Hindustan Times
- Video | Will Mark Carney Be Able To 'Rebuild' Canada-India Ties, Take On Khalistani Extremism NDTV
- In Pictures: Mark Carney wins Liberal leadership race, set to become Canada’s next prime minister The Indian Express
- Who is Mark Carney, the next prime minister of Canada? The New Indian Express
Margin trading fund shrinks as investors turn cautious
NASA astronaut Butch Wilmore says politics aren't why he and his crewmate are still in space nearly 9 months longer than planned - Business Insider
- NASA astronaut Butch Wilmore says politics aren't why he and his crewmate are still in space nearly 9 months longer than planned Business Insider
- After nine months in space, NASA astronauts Sunita Williams, Barry Wilmore to return from ISS on this day Business Today
- Sunita Williams and Willmore to return to earth on March 16 The New Indian Express
- NASA Astronaut Sunita Williams Says This Is The "Hardest Part" Of Being Stranded In Space NDTV
- NASA Astronauts Sunita Williams & Butch Wilmore to make a safe return to Earth aboard SpaceX Crew Dragon f The Economic Times
Income Tax Bill 2025: नए आयकर विधेयक में अफसरों को और अधिकार देने का दावा गलत
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के सूत्रों ने उन चिंताओं को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि आयकर विधेयक 2025 में आयकर अधिकारियों को अतिरिक्त अधिकार दिए गए हैं।
इन अधिकारों के तहत वे ईमेल, इंटरनेट मीडिया और वर्चुअल डिजिटल स्पेस तक पहुंच सकते हैं। सीबीडीटी के सूत्रों ने स्पष्ट किया कि आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 132 पहले से ही अधिकृत अधिकारियों को यह अधिकार देती है कि वे किसी व्यक्ति के पास मौजूद पुस्तकों, खातों या अन्य दस्तावेजों के इलेक्ट्रानिक रिकॉर्ड का निरीक्षण और जब्ती कर सकते हैं।
एक्सेस का अधिकार पहले से मौजूदबताया गया कि नए अधिकार दिए जाने के दावे गलत हैं। आयकर विधेयक, 2025 की धारा 247 में यह प्रविधान है कि एक अधिकृत अधिकारी कंप्यूटर प्रणाली या वर्चुअल डिजिटल स्पेस के एक्सेस कोड को ओवरराइड करके एक्सेस प्राप्त कर सकता है।
यह केवल पहले से मौजूद अधिकारों का पुन: उल्लेख है। इस बात पर भी जोर दिया गया है कि यह शक्ति कर अधिकारियों को दुर्लभ परिस्थितियों में दी जाती है, जब कोई सक्षम अधिकारी तलाशी और जब्ती अभियान का आदेश देता है और संबंधित व्यक्ति सहयोग नहीं कर रहा होता है।
असाधारण स्थिति में होता है लागू- सूत्रों में से एक ने यह भी दोहराया कि यह सामान्य प्रथा नहीं है। यह केवल असाधारण परिस्थितियों में ही लागू होता है। यह स्थिति आयकर अधिनियम 1961 के तहत भी थी और नए आयकर विधेयक 2025 में भी अपरिवर्तित है।
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए आयकर विधेयक की जांच के लिए 31 सदस्यीय चयन समिति का गठन किया है। इस विधेयक का उद्देश्य कर कानूनों को सरल बनाना, परिभाषाओं को आधुनिक बनाना और कर-संबंधी मामलों पर अधिक स्पष्टता प्रदान करना है। यह विधेयक 13 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया था।
यह भी पढ़ें: सरकार ने की सख्ती तो 30 हजार लोगों ने खुद ही कर दिया विदेश में संपत्ति का खुलासा
Why Is Mars Red? Scientists Have A New Theory - SlashGear
- Why Is Mars Red? Scientists Have A New Theory SlashGear
- New Discovery Could Explain What Gives Mars its Red Color VOA Learning English
- NASA Identifies Key Iron Oxide in Martian Dust, Offering Clues to Planet’s Wet Past AZoRobotics
- New Data Shows Mars' Red Hue May Have Come From A Different Source Than Previously Thought Yahoo
- New Research Reveals Mars’ Red Colour Linked to Ancient Water Presence Gadgets 360
अस्थायी जजों की नियुक्ति अधर में लटकी! SC की अनुमति के बावजूद हाईकोर्ट कोलेजियम से नहीं मिली कोई सिफारिश
पीटीआई, नई दिल्ली। लंबित मामलों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए हाई कोर्ट में एडहॉक यानी अस्थायी जजों की नियुक्ति के संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मार्ग प्रशस्त किए जाने के बावजूद एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी सरकार को संबंधित हाई कोर्टों से उम्मीदवारों के नाम के प्रस्ताव नहीं मिले हैं।
18 लाख से अधिक आपराधिक मामलों के लंबित होने पर विचार करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी को हाई कोर्टों को अस्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति करने की अनुमति दी थी, जोकि कोर्ट की कुल स्वीकृत संख्या के 10 प्रतिशत से अधिक न हो।
कोलेजियम से अभी तक कोई सिफारिश नहींसंविधान का अनुच्छेद 224ए लंबित मामलों से निपटने में मदद के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को हाई कोर्टों में अस्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अनुमति देता है। सूत्रों ने कहा कि कानून मंत्रालय को अस्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए संबंधित हाई कोर्ट कोलेजियम से अभी तक कोई सिफारिश नहीं मिली है।
निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार, संबंधित हाई कोर्ट के कोलेजियम विधि मंत्रालय में न्याय विभाग को हाई कोर्ट के जजों के रूप में नियुक्त किए जाने वाले उम्मीदवारों की सिफारिशें या नाम भेजते हैं। इसके बाद न्याय विभाग सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम को भेजने से पहले उम्मीदवारों की जानकारी और विवरण जोड़ता है और फिर इसे सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम को अंतिम फैसले के लिए भेजता है।
राष्ट्रपति की ली जाएगी सहमति- कोलेजियम सरकार को चयनित व्यक्तियों को जजों के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश करता है। राष्ट्रपति नवनियुक्त न्यायाधीश की 'नियुक्ति के वारंट' पर हस्ताक्षर करते हैं। अस्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी वही रहेगी, सिर्फ इसके कि राष्ट्रपति नियुक्ति के वारंट पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।
- लेकिन अस्थायी न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए राष्ट्रपति की सहमति ली जाएगी। सूत्रों ने बताया कि एक मामले को छोड़कर सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को हाई कोर्टों में अस्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की कोई मिसाल नहीं मिलती।
यह भी पढ़ें: 'सरकारी नौकरी के पद कम, कैंडिडेट ज्यादा', सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी; इस मामले में हाईकोर्ट का आदेश पलटा
Anushka Sharma Cheers For Virat Kohli At The ICC Champions Trophy India Vs New Zealand Cricket Match | Phot - News18
- Anushka Sharma Cheers For Virat Kohli At The ICC Champions Trophy India Vs New Zealand Cricket Match | Phot News18
- Anushka Sharma lovingly hugs Virat Kohli after India wins against New Zealand in Champions Trophy 2025 - TOI Etimes
- Bollywood News Live Today March 9, 2025 : Virat Kohli runs up to the stands to hug Anushka Sharma as India win Champions Trophy; fans can't stop gushing over them Hindustan Times
- Viral Video: Virat Kohli and Anushka Sharma’s emotional hug steals the spotlight after India’s Champions Trophy win Mint
- Anushka Sharma And Virat Kohli's Cute Gesture During India vs New Zealand Match Sends Internet Into A Meltdown NDTV Movies
Apple has resorted to this very unusual strategy for its iPhones, iPads, and more this year - PhoneArena
- Apple has resorted to this very unusual strategy for its iPhones, iPads, and more this year PhoneArena
- MacBook Air M4 just launched and you can already buy it at Rs 10,000 flat discount India Today
- Apple Clears the Decks With Rare Early-Year Product Frenzy Bloomberg
- M4 MacBook Air vs M3 MacBook Air: Should you upgrade your MacBook? Business Today
- Apple introduces the new MacBook Air with the M4 chip and a sky blue color Apple Newsroom
भारत-किर्गिस्तान संयुक्त अभ्यास 'खंजर' के लिए भारतीय सेना रवाना, दोनों देशों के बीच दोस्ती होगी मजबूत
एएनआई, नई दिल्ली। भारतीय सेना की टुकड़ी रविवार को भारत-संयुक्त विशेष बल अभ्यास खंजर के लिए रवाना हुई। भारत और किर्गिस्तान के बीच अभ्यास खंजर का 12वां संस्करण 10 मार्च से 23 मार्च 2025 तक किर्गिस्तान में होगा।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, 2011 में अपनी शुरुआत के बाद से अभ्यास खंजर एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूप में विकसित हो गया है। इस अभ्यास का पिछला संस्करण जनवरी 2024 में भारत में आयोजित किया गया था।
कौन कर रहा भारतीय दल का प्रतिनिधित्व?भारतीय दल का प्रतिनिधित्व पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल) के सैनिक कर रहे हैं, तथा किर्गिस्तान दल का प्रतिनिधित्व किर्गिज स्कार्पियन ब्रिगेड कर रही है। इस अभ्यास का उद्देश्य शहरी और पर्वतीय उच्च ऊंचाई वाले इलाकों में आतंकवाद विरोधी और विशेष बल संचालन में अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान करना है।
दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन होंगे मजबूतअभ्यास में स्नाइपिंग, जटिल बिल्डिंग इंटरवेंशन और माउंटेन क्राफ्ट के उन्नत विशेष बल कौशल विकसित करने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा। कठोर प्रशिक्षण के अलावा, अभ्यास में जीवंत सांस्कृतिक आदान-प्रदान भी शामिल होगा, जिसमें किर्गिज त्यौहार नौरोज का जश्न मनाना भी शामिल है। यह बातचीत दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को और मजबूत करेगी।
यह भी पढ़ें: काम के घंटे के बहस के बीच WHO की पूर्व चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने दिखाया 'आईना', दिया ये शानदार जवाब
यह भी पढ़ें: प्राइवेट कंपनी ने बनाया LCA का पिछला हिस्सा, HAL को सौंपकर रचा इतिहास; राजनाथ सिंह ने की तारीफ
IND vs NZ: भारत की तूफानी जीत पर बिहार में अनोखा जश्न, 2 बड़े शहरों की सड़कों पर दिखा अद्भुत नजारा; Photos
जागरण टीम पटना/ मुजफ्फरपुर। India Win Champions Trophy: दुबई में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया।
पटना में तिरंगे के साथ लोगों ने मनाया जश्न। (जागरण)
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद पूरे देश के साथ बिहार में भी जश्न का माहौल रहा।
भारत की जीत पर लोगों में दिखी खुशी। (जागरण)
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को जीत मिलते ही बिहार का आसमान रंग-बिरंगी लाइटों और पटाखों से गूंज उठा।
भारत की जीत पर गूंज गईं गलियां, झूम उठा पटनाछुट्टी के दिन रविवार की दोपहर से पटना के खेल प्रेमी टीवी एवं मोबाइल पर नजरें गड़ा कर बैठ गए थे। घंटों की प्रतीक्षा का परिणाम रात 9 बजकर 49 मिनट पर जैसे ही आया, पटना में जमकर पटाखे छूटे। चैंपियंस ट्रॉफी अपने पास आने पर शांत रहने वाली गलियां तालियों से गूंज उठीं।
पटना के डाकबंगला चौराहे पर जश्न मनाते लोग।
भारत की जीत पर देर रात आराम फरमाने वाले राजधानीवासी खुशी से झूम उठे। रात्रि के अंधेरे में तिरंगा चमका।
तिरंगे और ट्रॉफी के साथ मनाया जश्न।
पटना के बोरिंग रोड, आर ब्लाक, नेहरू पथ, राजीव नगर, पाटलिपुत्रा कॉलोनी आदि इलाकों से भारत माता की जय, वंदे मातरम का उद्घोष सुनाई देता रहा।
जमकर की गई आतिशबाजी।
कभी कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर की जय-जय हुई तो कभी कुलदीप और वरुण चक्रवर्ती के लिए तालियां बजीं।
जश्न मनाने को लेकर चौराहे पर उमड़ी लोगों की भीड़।
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने जैसे ही एक ओवर पहले लक्ष्य हासिल किया, शहर का नजारा ही बदल गया। खेल प्रेमियों ने भारत की जीत का जश्न एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर मनाया।
जडेजा के विजयी चौका लगाते ही खुशी से झूम उठा शहर, होली के साथ मनी दीपावलीवहीं, दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में भी लोगों ने खूब जश्न मनाया। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में जैसे ही रविंद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाया, शहर खुशी से झूम उठा। लोग घरों से निकल सड़क पर उतर आए। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर रंग-गुलाल एवं आतिशबाजी के साथ लोगों ने जीत का जश्न मनाया।
जीत का जश्न मनाते क्रिकेट प्रेमी। (जागरण)
कल्याणी चौक पर देखते-देखते जीत के जश्न में शामिल होने सैकड़ों लोग जुट गए। एक-दूसरे को अबीर लगाकर टीम इंडिया के विश्व चैंपियन बनने की बधाई दी। राज केशरी ने कहा कि मित्रों के साथ मिलकर उन्होंने सुबह में ही जीत का जश्न मनाने के लिए रंग-गुलाल के साथ पटाखे जुटा लिए थे।
लोगों ने जमकर खेली होली। (जागरण)
उनको उम्मीद थी कि भारत चैंपियन बनेगा। इसलिए टीम की जीत के साथ सबने जमकर जश्न मनाया। वहीं सूतापट्टी, कलमबाग चौक, सिकंदरपुर चौक पर जमकर आतिशबाजी हुई।
लोगों ने तिरंगा के साथ जीत का जश्न मनाया। कई उत्साही युवा भारत माता की जयकारा लगाते हुए सड़कों पर दौड़ते नजर आए। वहीं, भारतीय टीम की जीत पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव अंशु कुमार, पूर्व खिलाड़ी नरेंद्र शर्मा, आमोद दत्ता, नीरज कुमार, सन्नी वर्मा आदि ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी।
यह भी पढ़ें-
India see off New Zealand to complete clinical Champions Trophy triumph - The Guardian
- India see off New Zealand to complete clinical Champions Trophy triumph The Guardian
- India triumph over New Zealand to win tournament | Match Highlights | Champions Trophy 2025 ICC Cricket
- The cup, the ghosts and the calm within the storm Cricbuzz
- President Murmu, PM Modi, Rajnath Singh hail India's victory in Champions Trophy The Times of India
- Rohit, Rahul, spinners lead India to third Champions Trophy title ESPNcricinfo
Pages
