Dainik Jagran
Bihar Weather Today: आज बारिश होगी या नहीं? IMD ने दी ताजा जानकारी, यहां जानिए बिहार में कहां कैसा रहेगा मौसम
जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी समेत प्रदेश का मौसम पांच दिनों तक शुष्क बना रहेगा। पछुआ के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्की धुंध की स्थिति बनी रहेगी। न्यूनतम तापमान 20-23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं होने के कारण इस बार दीपावली पर मौसम असामान्य बना रहा। बीते 24 घंटों के दौरान शेखपुरा, दरभंगा व किशनगंज जिले को छोड़ कर पटना सहित शेष जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
कहां कितना रहा तापमानपटना के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री गिरावट के साथ 23.3 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन डिग्री वृद्धि के साथ 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि, 36.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी पुपरी में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
शुक्रवार को पटना सहित 15 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। शुक्रवार को पटना सहित आसपास के क्षेत्रों का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहा।
पटाखों के धुएं से हवा प्रदूषितबिहार के बेतिया का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) का स्तर ठीक नहीं है। दीपावली के अगले दिन शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 171 दर्ज किया गया। जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। नगर के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार की शाम से ही आतिशबाजी शुरू हो गई। यह सिलसिला रात 11 बजे के बाद तक भी चलता रहा।
जिसका असर एयर क्वालिटी इंडेक्स पर पड़ा और हवा प्रदूषण हो गई। शुक्रवार को नगर के लालबाजार, कमलनाथ नगर, राज देवढी, छावनी आदि इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 170 के आसपास रहा। चिकित्सकों के अनुसार ऐसे हवा में सांस लेना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक है।
खासकर जो पहले से मरीज है उनके लिए यह प्रदूषित हवा जहर के समान है। शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. अमिताभ चौधरी ने बताया प्रदूषित हवा में सांस लेना स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है।
इससे दिल, स्क्रीन, फेफड़ों की बीमारी होती है। आंखों की रोशनी पर भी इसका असर पड़ता है। हार्ट की बीमारी से ग्रसित मरीजों के लिए यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है।
क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्सएयर क्वालिटी इंडेक्स यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक से हवा में प्रदूषण की जानकारी मिलती है। सांस लेने के दौरान हमारे शरीर को हवा से आवश्यक आक्सीजन मिलती है। स्वच्छ आक्सीजन युक्त हवा हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। लेकिन हमारे आस-पास की हवा में हानिकारक पदार्थ भी हो सकते हैं, जिन्हें प्रदूषक कहा जाता है।
वायु गुणवत्ता का मतलब हवा में प्रदूषक के स्तर से है। अच्छी वायु गुणवत्ता का अर्थ है कि हवा अपेक्षाकृत स्वच्छ है। खराब या घटिया वायु गुणवत्ता का अर्थ है कि हवा में प्रदूषण हैं, जो हमारे फेफड़ों और स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं।
वायु गुणवत्ता सूचकांक का लेवलवायु की गुणवत्ता को छह श्रेणियां में बांटा गया है। शून्य से 50 गुणवत्ता सूचकांक का स्तर स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा है। जबकि एयर क्वालिटी इंडेक्स 200 से ऊपर जाने पर यह स्वास्थ्य पर खराब असर डालता है।
यह भी पढ़ें-
Weather: इस बार धीरे-धीरे दस्तक देगी ठंड, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी; जल्द बदलेगा हवा का रुख
दिल्ली में अब प्रदूषण पर लगेगी लगाम? पर्यावरण मंत्री ने 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन को दिखाई हरी झंडी
IndiGo Flight Bomb Threat: 'बम टू अवर हैप्पी दीवाली', पटना पहुंची फ्लाइट के टॉयलेट में मिला धमकी लिखा टिशू पेपर
जागरण संवाददाता, पटना। पटना एयरपोर्ट पर बुधवार की रात उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब बेंगलुरु से पहुंची इंडिगो की फ्लाइट के टॉयलेट में एक टिशू पेपर पर बम की धमकी लिखी मिली। लिखा था- बम टू अवर हैप्पी दीवाली।
एयर होस्टेस ने उस टिशू पेपर को देखा तो तत्काल फ्लाइट मैनेजर एवं एटीसी को सूचना दी। इसके बाद फ्लाइट को रनवे पर ही रोक दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने बुक्ड लगेज से लेकर यात्रियों के हैंडबैग तक की जांच की गई।
विमान को पार्किंग-बे में भेजा गयाविस्फोटक नहीं मिलने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद विमान को पार्किंग-बे में भेजा गया। फ्लाइट में लगे सीसी कैमरे से उन यात्रियों की पहचान की जा रही है, जिन्होंने टॉयलेट का उपयोग किया था।
हवाईअड्डा थानेदार विनोद पीटर ने बताया कि टिशू पेपर पर बम और हैप्पी दीवाली लिखे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सुरक्षाबलों के साथ छानबीन की गई तो सूचना अफवाह पाई गई। यह किसी असामाजिक तत्व की हरकत है।
विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से लिखित शिकायत की गई है। हालांकि, प्राथमिकी नहीं की गई।
फ्लाइट 180 यात्रियों को लेकर पहुंची थी पटना- बेंगलुरु-पटना (6ई6256) फ्लाइट रात साढ़े नौ बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। इसके बाद पायलट ने मोबाइल फोन आन करने का संकेत दिया, लेकिन यात्रियों को कुर्सी की पेटी बांधे रखने की सलाह दी।
- इस बीच सभी एयर होस्टेस सामान को व्यवस्थित करने में जुट गईं। तभी एक एयर होस्टेस टॉयलेट की जांच करने लगी तो वॉश बेसिन के बगल में टिशू पेपर पर धमकी लिखी मिली।
- उन्होंने तुरंत वायरलेस से फ्लाइट मैनेजर और एटीसी को सूचित किया, जिसके बाद विमान को रनवे पर ही रोक दिया गया। उस वक्त विमान में क्रू मेंबर के साथ 180 यात्री विमान में सवार थे।
वापसी में इसी फ्लाइट को 24 यात्रियों के साथ रात साढ़े दस बजे रवाना होना था। मगर, एटीएस और सीआईएसएफ ने रनवे पर घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पहले पटना से बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई थी।
वे बोर्डिंग नहीं होने को लेकर परेशान थे। लगभग चार घंटे तक एटीएस के साथ डॉग स्क्वॉयड और बम स्क्वॉयड ने विमान के कोने-कोने की तलाश ली। जब सुरक्षाकर्मी आश्वस्त हो गए कि किसी प्रकार का विस्फोटक विमान में नहीं है, तब रात डेढ़ बजे फ्लाइट बेंगलुरु रवाना की गई।
यह भी पढ़ें
Bomb Threats: अब नहीं बचेंगे गुनहगार, उड़ानों में बम की धमकी की गंभीरता से होगी जांच; नए दिशा-निर्देश जारी
Bomb Threat: कब थमेगा विमानों में बम होने की धमकी का सिलसिला; अब 100 से ज्यादा उड़ानों को आई खतरे की कॉल
BPSC Teacher Result: बीपीएससी शिक्षक और प्रधानाध्यक का परिणाम जारी, गोपाल ठाकुर और हितकर कुमार ने किया टॉप
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के क्रमश: पांच हजार 971 व तीन तथा शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के 36 हजार 947 पदों के लिए परिणाम जारी कर दिया है।
सचिव सह परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक के पदों के लिए 28 जून को परीक्षा आयोजित की गई थी। छह हजार 61 रिक्त पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए थे। इसके विरुद्ध 5,971 अभ्यर्थियों को मेधा सूची में शामिल किया गया है।
वहीं, प्रधान शिक्षक के 40 हजार 247 रिक्तियों के लिए आवेदन स्वीकार किए गए थे। परीक्षा का आयोजन 29 जून को किया गया था। सामान्य प्रशासन विभाग से पत्र प्राप्त होने के बाद रिक्त पदों की संख्या 40 हजार 247 के स्थान पर 37 हजार 943 कर दी गई थी। इसकी मेधा सूची में 36 हजार 947 अभ्यर्थियों को शामिल किए गए हैं।
आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर श्रेणीवार कटऑफ जारी कर दिया गया है। प्रधान शिक्षक में पहला स्थान गोपाल ठाकुर, दूसरा स्थान एमजी जावेद, तीसरा कुमारी शिल्पी, चौथा प्रीति तथा पांचवां मनोरंजन कुमार दीपक तथा प्रधानाध्यापक में पहले से पांचवें स्थान पर क्रमश: हितकर कुमार सिंह, मनोज कुमार, सुनील कुमार, सुधाकर कुमार चौधरी व रितेश कुमार सुमन शामिल हैं।
नीट पीजी का नामांकन कार्यक्रम जारीमेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट पीजी काउंसिलिंग-2024 का कार्यक्रम वेबसाइट mcc.nic.in पर जारी कर दिया है। पहले चरण की काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन 17 नवंबर तक स्वीकार किए जाएंगे। सीट आवंटन परिणाम 20 नवंबर को घोषित किया जायेगा। एमडी, एमएस, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग में देरी हुई है।
पीजी मेडिकल कोर्स के लिए कक्षाएं 20 दिसंबर से शुरू होंगी। विकल्प के लिए विंडो आठ नवंबर को सक्रिय हो जाएगा। इसके माध्यम से देश के सरकारी, निजी और डीम्ड मेडिकल कालेजों में एमडी, एमएस, डीएनबी और पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में अखिल भारतीय कोटा (एआइक्यू) की सीटों नामांकन होगा।
दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन व भुगतान चार से नौ दिसंबर तक, विकल्प पांच से नौ दिसंबर तथा नामांकन 13 से 20 दिसंबर तक होगा। तीसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन व शुल्क भुगतान 26 दिसंबर से एक जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार का एक और तोहफा, 6061 प्रधानाध्यापकों और 37943 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति जल्द
ये भी पढ़ें- शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई DM की बैठक, टीचरों तक पहुंचा नया ऑर्डर; नियम का पालन नहीं करने पर कट जाएगी सैलरी
Shadi Muhurat 2024: 12 नवंबर को देवोत्थान एकादशी, 16 से बजने लगेगी शहनाई; पढ़ें लग्न की तारीखें
जागरण संवाददाता, पटना। कार्तिक शुक्ल एकादशी 12 नवंबर को श्री हरि विष्णु चार मास के बाद योग निद्रा से जागृत होंगे। इसके बाद मांगलिक कार्य शादी-ब्याह, मुंडन आदि आरंभ हो जाएगा। इस दिन श्रद्धालु देवोत्थान एकादशी व तुलसी विवाह मनाएंगे। ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने पंचांगों के हवाले से बताया कि बनारसी पंचांग के अनुसार नवंबर व दिसंबर में शादी ब्याह को लेकर नौ दिन हैं। जबकि मिथिला पंचांग के अनुसार नवंबर में चार दिन व दिसंबर में पांच दिन है।
देवोत्थान एकादशी पर उत्तरभाद्र नक्षत्र, हर्षण योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बना रहेगा। इस दिन एकादशी का व्रत और पूजन साधु-संत, वैष्णव व गृहस्थ एक साथ करेंगे।
देवोत्थान एकादशी के दिन गोधूलि बेला में शंख, डमरू, मृदंग, झाल और घंटी बजा कर भगवान नारायण को निद्रा से जागृत किया जाएगा। इस दौरान शहर के प्रमुख मंदिरों में विधि-विधान के साथ श्री हरि का पूजन होगा।
मिथिला में नौ तो बनारसी पंचांग में 18 मुहूर्तसनातन धर्मावलंबियों का शादी-विवाह का शुभ मुहूर्त देवोत्थान एकादशी के बाद से शुरू होगा। चातुर्मास के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। चातुर्मास के बाद इस वर्ष में कुल 18 शुभ लग्न मुहूर्त शेष होंगे।
बनारसी पंचांग के अनुसार नवंबर में नौ तथा दिसंबर में भी नौ वैवाहिक लग्न है। मिथिला पंचांग के मुताबिक नवंबर में चार एवं दिसंबर में पांच शुभ विवाह मुहूर्त है। इसके बाद अगले साल 2025 में मकर संक्रांति के बाद शादी-ब्याह का लग्न शुरू होगा।
शादी-ब्याह में ग्रहों की शुभता जरूरी- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शादी-विवाह के लिए शुभ मुहूर्त का होना महत्वपूर्ण होता है। शास्त्रों में शादी के शुभ योग के लिए नौ ग्रहों में बृहस्पति, शुक्र एवं सूर्य का शुभ होना जरूरी है।
- इसमें रवि-गुरु का संयोग सिद्धिदायक और शुभ फलदायी होते हैं । इन तिथियों पर शादी-विवाह को बेहद शुभ माना गया है। इसके अलावे विवाह माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ एवं अगहन मास में हो तो अत्यंत शुभ होता है।
शादी के शुभ लग्न व मुहूर्त निर्णय के लिए वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु एवं मीन लग्न में से किन्ही एक का होना जरूरी है। नक्षत्रों में से अश्विनी, रेवती, रोहिणी, मृगशिरा, मूल, मघा, चित्रा, स्वाति,श्रवणा, हस्त, अनुराधा, उत्तरा फाल्गुन, उत्तरा भद्र व उत्तरा आषाढ़ में किन्ही एक जा रहना जरूरी है। अति उत्तम मुहूर्त के लिए रोहिणी, मृगशिरा या हस्त नक्षत्र में से किन्ही एक की उपस्थिति रहने पर शुभ मुहूर्त बनता है। यदि वर और कन्या दोनों का जन्म ज्येष्ठ मास में हुआ हो तो उनका विवाह ज्येष्ठ में नहीं होता है। विवाह माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ़ एवं अगहन मास में होने पर शुभ माना जाता है।
बनारसी पंचांग के अनुसार- नवंबर: 16, 17, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29
- दिसंबर: 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15
- नवंबर: 18, 22, 25, 27
- दिसंबर: 1, 2, 5, 6, 11
ये भी पढ़ें- Happy Govardhan Puja 2024: श्रीकृष्ण की कृपा से सुंदर-सुखी बने आपका जीवन, गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं
ये भी पढ़ें- Govardhan Puja 2024: गोवर्धन पूजा के दिन श्रीकृष्ण को लगाएं ये 56 भोग, करें इस चालीसा का पाठ
Chhath Puja Trains: बिहार के 9 जिलों को मिली सौगात, छठ पूजा पर चलेंगी 30 स्पेशल ट्रेनें; देखें पूरी लिस्ट
जागरण संवाददाता, पटना। छठ पूजा को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने दो नवंबर को 30 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। एक नवंबर को इस क्षेत्र से 158 गाड़ियां चलाई गईं। वहीं, त्योहारों के मद्देनजर भारतीय रेलवे देशभर में 7,296 विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। उन गाड़ियों का परिचालन शुरू कर दिया गया है।
पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियां त्योहारों के दौरान चलाई गई थीं। पूजा के अवसर पर पिछले वर्ष पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने एवं गुजरने वाली ट्रेनों द्वारा कुल 2121 फेरे लगाए गए थे, जबकि इस वर्ष ट्रेनों द्वारा कुल 5088 फेरे लगाए जाएंगे। आवश्यकतानुसार ट्रेनों एवं उनके फेरों में वृद्वि की जा सकती है।
शनिवार को पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से चलाई जा रही गाड़ियों का विवरण- गाड़ी सं. 02393 पटना-नई दिल्ली स्पेशल पटना से 20.10 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 02251 पटना-नई दिल्ली स्पेशल पटना से 07.30 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 02391 पटना-आनंद विहार स्पेशल पटना से 22.20 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 09046 पटना-उधना स्पेशल पटना से 13.05 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 04003 पटना-प्रयागराज स्पेशल पटना से 08.00 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 05739 पटना-न्यूजलपाईगुड़ी स्पेशल पटना से 19.30 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 03215 पटना-थावे स्पेशल पटना से 12.10 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 04069 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल राजगीर से 22.50 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 01706 दानापुर-जबलपुर स्पेशल दानापुर से 11.45 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 01206 दानापुर-पुणे स्पेशल दानापुर से 05.30 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 01482 दानापुर-पुणे स्पेशल दानापुर से 06.30 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 01144 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल दानापुर से 21.30 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 01076 दानापुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल दानापुर से 12.00 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 08184 बक्सर-टाटा स्पेशल बक्सर से 16.45 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 06.30 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 18.00 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल बरौनी से 07.40 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 04059 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल जयनगर से 17.00 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 04051 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल जयनगर से 18.00 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल मुजफ्फरपुर से 06.30 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल मुजफ्फरपुर से 18.00 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार स्पेशल सीतामढ़ी से 18.00 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 04313 मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल मुजफ्फरपुर से 21.15 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 05273 दरभंगा-दौराई (अजमेर) स्पेशल दरभंगा से 13.15 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 04527 सहरसा-अम्बाला स्पेशल सहरसा से 19.15 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 03483 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल भागलपुर से 11.00 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 05069 छपरा-पनवेल स्पेशल छपरा से 13.15 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 05185 छपरा-यशवंतपुर स्पेशल छपरा से 05.30 बजे चलेगी।
- गाड़ी सं. 05193 छपरा-एमसीटीएम (जम्मूतवी) स्पेशल छपरा से 14.00 बजे चलेगी।
ये भी पढ़ें- आज से बदल गया भारतीय रेलवे का नियम, अब 60 दिन पहले से शुरू होगी टिकट बुकिंग
ये भी पढ़ें- New Rules 2024: देशभर में आज से हुए बड़े बदलाव, नए नियमों का आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
Pappu Yadav: 'सलमान खान या जिसे मारना है मारे, मेरा कोई लेना-देना नहीं'; लॉरेंस पर बदले पप्पू के सुर
राज्य ब्यूरो, पटना। फिल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस गैंग (Lawrence Bishnoi) से मिल रही धमकी के बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने लॉरेंस गैंग को ललकारते हुए कहा था कि सरकार अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस गैंग को समाप्त कर सकते हैं। वहीं, इसके बाद जब पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी मिली तो अब उनके बोल बदल गए हैं। उन्होंने कहा, "लॉरेंस सलमान को मारे या किसी और को मेरा उससे लेना-देना नहीं"।
पप्पू यादव ने फेसबुक पर ऑनलाइन आकर कहा कि उनकी किसी से निजी दुश्मनी नहीं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनके जीवन में डर की कोई गुंजाइश नहीं। लॉरेंस को मुझे मारना हो आए और मुझे मार दे। मैं आपको रोक नहीं रहा हूं। जो लोग मेरी आलोचना करते हैं कि मैं डर गया हूं तो भैया मुझे मरवा दीजिए। मैं चाहता हूं जल्दी मरूं, मुझे जल्दी मरवा दीजिए, ताकि हिंदुस्तान से सच गायब हो जाए।
'मेरा इसमें क्या लेना-देना है?'उन्होंने कहा वे विचारधारा से समझौता नहीं करेंगे। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई अगर सलमान खान को मारना चाहता है, तो मार दे। मेरा इसमें क्या लेना देना है।
'दो दिन पहले भी मुझे धमकी दी गई'पप्पू यादव ने कहा कि सलमान को बचाना या नहीं बचाना सरकार का दायित्व है। लोग मेरी सुरक्षा की चिंता ना करें। दो दिन पहले भी मुझे धमकी दी गई, जब मैं झारखंड से वापस पूर्णिया आ रहा था।
मुंबई गए थे पप्पू यादवबता दें कि कुछ दिन पहले पप्पू यादव मुंबई गये थे, और उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान से मुलाकात की थी। और सलमान खान को फोन कर लंबी बात की थी। उन्होंने सलमान को आश्वस्त करते हुए कहा था कि मैं हूं ना। लेकिन, वे अब अपने बयान से पीछे हट गए हैं।
पप्पू यादव के लॉरेंस पर दिए बयान के बाद उनकी पत्नी का भी स्टेटमेंट आया। इसमें रंजीत रंजन ने कहा कि मैं और पप्पू जी अब साथ नहीं रहते हैं। उनके बयान से हमारा कोई लेना-देना नहीं। पप्पू यादव की पत्नी ने यह भी कहा कि हमारे बीच में मतभेद हैं। मेरा और मेरे परिवार का उनसे कोई लेना-देना नहीं है।
ये भी पढ़ें- Pappu Yadav Wife: पप्पू यादव की 'परेशानियों' से पत्नी का कोई लेना-देना नहीं, बोलीं- हम तो साथ भी नहीं रहते
ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: लॉरेंस गैंग की धमकी से बेखौफ पप्पू बोले, 'जिसे मारना है मार दे, मैं काम करता रहूंगा'
RCP Singh के नई पार्टी बनाने पर मुस्कुरा दिए Tejashwi, 'चाचा' Nitish Kumar का नाम लेकर कह दी बड़ी बात
राज्य ब्यूरो, पटना। झारखंड में चुनाव प्रचार से कुछ समय निकाल दीपावली मनाने पटना पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का दावा है कि महागठबंधन जीत रहा है। भाजपा के पास मुद्दा ही नहीं और झारखंड सरकार के पास गिनाने के लिए उपलब्धियों की लंबी सूची है। झारखंड के बाद महागठबंधन के फोकस में बिहार होगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह द्वारा नई पार्टी के गठन से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि अच्छी बात है, इसमें बुरा क्या है। लोकतंत्र में दल के गठन का सभी को अधिकार है। सबका अपना-अपना अधिकार है।
मुख्यमंत्री आवास में चुनावी तैयारियों को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बैठक के संदर्भ में कंधे उचकाते हुए तेजस्वी बोले कि करने दीजिए, यह सब दिखावा है। उनमें तो दम ही नहीं रहा।
'महागठबंधन के पक्ष में है माहौल'तेजस्वी ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन के पक्ष में माहौल बहुत ही बढ़िया है। केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों से जनता में ऊब है। महागठबंधन वहां मजबूती से चुनाव लड़ रहा और हमें जीत का पूरा विश्वास है। हेमंंत सोरेन की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जनता प्रसन्न है। वह चाहे महिलाओं के हित में मइयां योजना हो या नई पीढ़ी के लिए छात्रवृत्ति योजना या वृद्ध व कामकाजी वर्ग के हित मेंं पेंशन योजना। दो सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त में दी जानी है। जनता इसका लाभ उठाना चाह रही और इसीलिए वह चाहती है कि महागठबंधन की सरकार बने।
'बीजेपी के पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं'घुसपैठ से संबंधित भाजपा के मुद्दे पर तेजस्वी ने कहा कि जनता जानती है कि भाजपा की सरकार में केवल बात होती है, काम नहीं होता। भाजपा के पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि भी नहीं, इसलिए भाजपा के नेता बेतुके मुद्दों की ओर चुनाव अभियान को भटकाना चाह रहे। बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और पलायन आदि पर भाजपा बात नहीं करेगी। सभी जानते हैं कि जल-जंगल-जमीन झारखंड का बड़ा मसला है। भाजपा उसे समाप्त करना चाहती है।
आरसीपी ने बनाई अपनी पार्टी, नाम रखा- आप सब की आवाजजदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने अपनी पार्टी बना ली है। वही इसके अध्यक्ष बने हैं। पार्टी का नाम है- आप सब की आवाज (आसा)। उन्होंने इसकी घोषणा गुरुवार को की। दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 140 उम्मीदवार तैयार हैं। सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार खड़े होंगे। हमारी सरकार बनेगी तो राज्य में खुशहाली आएगी। यह पार्टी समाज के सभी लोगों के कल्याण के लिए काम करेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी का झंडा तीन रंगों का होगा। ऊपर हरा, बीच में पीला और नीचे हरा रंग होगा। बीच के पीले रंग की पट्टी पर काले रंग में चुनाव चिन्ह होगा। दीपावली के दिन नई पार्टी की घोषणा पर आरसीपी ने कहा-आज भगवान राम वनवास से अयोध्या वापस आए थे। 31 अक्टूबर को ही लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ था।
उन्होंने गुजरात में सरदार पटेल की ऊंची प्रतिमा लगाने के लिए प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने राज्य में सुशासन के लिए प्रथम मुख्यमंत्री डा. श्रीकृष्ण सिंह को सराहा। वंचितों के कल्याण के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रयासों की चर्चा की। सिंह ने कहा कि पार्टी का विस्तार बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक होगा।
ये भी पढ़ें- RCP Singh New Party: नीतीश के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने बनाई नई पार्टी, 140 सीटों पर 'खेल' की तैयारी
ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं लालू यादव के साथ आने को तैयार, अगर वो...', प्रशांत किशोर ने दिया खुला ऑफर
Bihar News: बिना ई-चालान अन्य राज्यों से पत्थर-गिट्टी मंगाई या बेची तो गिरेगी गाज, एक्शन में नीतीश सरकार
राज्य ब्यूरो, पटना। गिट्टी व्यवसायियों की एक शिकायत के बाद खान एवं भू-तत्व विभाग ने बिना ई-चालान अन्य राज्यों से गिट्टी मंगाने, परिवहन करने और इसे बेचने के मामले में सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में खान एवं भू-तत्व विभाग के प्रधान सचिव के स्तर पर पत्थर का व्यवसाय करने वालों के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पत्थर व्यवसायियों ने विभाग को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
बैठक के दौरान रेल रैक से मंगाए गए पत्थर की मात्रा की अनुज्ञप्ति कैंपिंग, ई-चालान में आने वाली समस्याओं के साथ ही रेलवे अनलोडिंग प्वाइंट से अनुज्ञप्ति स्थल तक ले जाने के लिए ई-चालान नहीं जारी होने जैसी समस्याएं विभाग को बताई गई।
लाइसेंसधारियों को होता है नुकसानइसी क्रम में बैठक के दौरान व्यवसायियों ने बताया कि कुछ लोग बिना खनन विभाग से वैध लाइसेंस लिए ही रेलवे के माध्यम से अन्य राज्यों से पत्थर, गिट्टी मंगाते हैं। इतना ही नहीं, इसे बिना ई-चालान अवैध तरीके से बाजार में बेच भी देते हैं। जिसकी वजह से लाइसेंस लेकर कारोबार करने वालों को जहां नुकसान उठाना पड़ता है वहीं अन्य समस्याएं भी होती हैं।
विभाग ने इस शिकायत को गंभीरता से लिया और समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों ने बताया बैठक में व्यवसायियों को दिए आश्वासन के आलोक में अब विभाग ने इस अवैध कारोबार पर नियंत्रण के लिए सभी खनिज विकास पदाधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
अब होगा एक्शनविभाग के प्रधान सचिव के स्तर पर जारी निर्देश में कहा गया है कि गिट्टी-पत्थर का यदि इस प्रकार से अवैध धंधा होते पाया जाता तो तत्काल कठोर कार्रवाई करते हुए गिट्टी-पत्थर जब्त कर लिया जाए साथ ही कारोबार करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर आर्थिक जुर्माना भी लगाया जाए। इसके साथ ही विभाग ने इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए रेलवे के पदाधिकारियों के साथ बैठक करने का निर्णय भी लिया है, ताकि बिना ट्रांजिट परमिट एवं खनन विभाग के लाइसेंस के बगैर अन्य राज्यों से गिट्टी-पत्थर मंगाने पर रोक लगाई जा सके।
फिर चला बालू के अवैध खनन, परिवहन के खिलाफ छापामारी अभियानखान एवं भू-तत्व विभाग की बालू के अवैध खनन और परिवहन के साथ भंडारण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। मंगलवार को प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम की ओर से छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब 40 वाहनों को जब्त किया गया और 35 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
विभाग से मिली जानकारी क अनुसार 29 अक्टूबर को सभी जिला के खनन कार्यालय द्वारा अवैध खनन, परिवहन, भंडारण पर प्रभावी रोकथाम के लिए छापामारी की गई। महज एक दिन में कुल 85 स्थानों पर छापा मारा गया। रोहतास में सर्वाधिक छह स्थानों पर छापा मारा गया। जबकि भोजपुर से सर्वाधिक 8.88 लाख रुपये की दंड वसूली की गई। विभाग ने अवैध खनन और परिवहन के आरोप में सात प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli: स्मार्ट प्रीपेड मीटर ऐप की खराबी से नहीं कटेगी बिजली, रिचार्ज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
ये भी पढ़ें- India Nepal Meeting: भारत-नेपाल के बीच हुई समन्वय बैठक, बॉर्डर सिक्योरिटी पर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
Bihar Bijli: स्मार्ट प्रीपेड मीटर ऐप की खराबी से नहीं कटेगी बिजली, रिचार्ज के लिए वैकल्पिक व्यवस्था
राज्य ब्यूराे, पटना। बिजली कंपनी के स्मार्ट प्रीपेड मीटर ऐप की तकनीकी समस्या दुरुस्त होने तक बिजली उपभोक्ताओं की बिजली, बैलेंस खत्म होने की वजह से नहीं कटेगी। बिजली कंपनी द्वारा शुक्रवार को इस आशय की आधिकारिक जानकारी दी गयी। वहीं, बिजली कंपनी ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपभोक्ताओं के लिए रिचार्ज के कई वैकल्पिक व्यवस्था भी उपलब्ध कराए हैं। इसके तहत उपभोक्ता बिजली कंपनी के अधिकृत कांउटर पर जाकर भी रिचार्ज करा सकेंगे।
बिजली कंपनी का स्मार्ट प्रीपेड मीटर ऐप 28 अक्टूबर से तकनीकी समस्या की वजह से खराब है। इस कारण बिजली उपभोक्ता न तो अपना बैलेंस देख पा रहे हैं और न ही उन्हें रिचार्ज की सुविधा उपलब्ध हो पा रही है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बिजली उपभोक्ता सुविधा ऐप के माध्यम से या फिर बिजली कंपनी के अधिकृत वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज कर सकेंगे।
बिजली कंपनी के सीएमडी व ऊर्जा विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर ऐप की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो इसे ध्यान में रख वैकल्पिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है। वह उपभोक्ताओं को हो रही असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और उनसे सहयोग की अपेक्षा करते हैं।
उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कार्य प्रणाली की दी जाएगी जानकारीराज्य में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की बढ़ती संख्या के साथ ही इसके कार्यप्रणाली को लेकर उपभोक्ताओं के बीच कुछ भ्रांतियां एवं शंकाएं पैदा हुई हैं। इसे देखते हुए ऊर्जा विभाग ने यह निर्णय लिया गया है कि लगाने से पहले उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कार्य प्रणाली और इससे होने वाले लाभ की पूरी जानकारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को इस नई तकनीक के प्रति जागरूक करना और उनकी संतुष्टि प्रदान करना है।
इस संबंध में ऊर्जा विभाग के सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी पंकज कुमार पाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं को आधुनिक तकनीक का लाभ देना है, जिससे न केवल बिजली के बेहतर प्रबंधन में सहायता मिलेगी, बल्कि उपभोक्ता भी अपने खर्च और बिजली के उपयोग पर अधिक नियंत्रण महसूस करेंगे। इस जागरूकता अभियान के माध्यम से हम उनकी शंकाओं का समाधान करेंगे और उन्हें स्मार्ट प्रीपेड मीटर के उपयोग से परिचित कराएंगे।
उपभोक्ताओं को उनके आसपास के सरकारी एवं निजी परिसरों में अधिष्ठापित स्मार्ट प्रीपेड मीटरों एवं पारंपरिक मीटरों का तुलनात्मक अध्ययन करके लाभ की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, उन क्षेत्रों में जहां कम्युनिकेशन नेटवर्क से संबंधित चुनौतियां हैं, वैकल्पिक समाधान ढूंढे जाएंगे ताकि उपभोक्ताओं को बिना किसी असुविधा के सेवा प्रदान की जा सके।
ये भी पढ़ें- Smart Meter Bihar: स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आया 18 लाख का बिल, कटा बिजली कनेक्शन; टेंशन में पूरा परिवार
ये भी पढ़ें- Bihar Bijli: स्मार्ट मीटर नहीं लगने से परेशान हुआ बिजली विभाग, अब निकाला दूसरा उपाय; गांव में हो रही चर्चा
Pappu Yadav Wife: पप्पू यादव की 'परेशानियों' से पत्नी का कोई लेना-देना नहीं, बोलीं- हम तो साथ भी नहीं रहते
एजेंसी, पटना। Pappu Yadav पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) को अपना समर्थन देकर वह कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi) के निशाने पर आ गए हैं। उन्हें धमकी भी मिल चुकी है। वहीं, अब पप्पू यादव की पत्नी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका या उनके परिवार का उनके पति पप्पू यादव के बयान से कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि बीते दिनों मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चुनौती दी थी।
'24 घंटे के भीतर पूरे नेटवर्क को...'पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, "अगर कानून अनुमति देता है तो वह 24 घंटे के भीतर पूरे नेटवर्क को खत्म कर देंगे"। वहीं, कुछ दिनों बाद उन्होंने कहा कि वह किसी भी परिस्थिति में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ खड़े हैं।
'हम डेढ़-दो साल से अलग रह रहे हैं'इस सबके बीच पप्पू यादव की पत्नी राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन (Ranjeet Ranjan) ने कहा, पप्पू जी और मेरा राजनीतिक करियर अलग-अलग है और हमारे बीच मतभेद भी हैं। पिछले डेढ़-दो साल से हम अलग ही रह रहे हैं।
उन्होंने कहा, "उन्होंने (पप्पू यादव) जो भी बयान दिया है, उससे मेरे बच्चों या मेरा कोई लेना-देना नहीं है।" उन्होंने पूरे घटनाक्रम को कानून-व्यवस्था का मुद्दा बताया और कहा कि सरकार को इस पर गौर करना चाहिए।
पप्पू यादव ने मांगी सुरक्षा, कहा- अगर मेरी हत्या हुई तो...पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखकर 'लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरे कॉल' के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। पूर्णिया के सांसद ने शाह को लिखे अपने दो पन्नों के पत्र को मीडिया के साथ भी साझा किया।
पप्पू यादव ने मांगी 'जेड' श्रेणी की सुरक्षापप्पू यादव के पास अभी 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा है। उन्होंने 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा की मांग की है। इसके अलावा, पप्पू यादव ने पूरे बिहार में अपने सभी समारोहों में पुलिस एस्कॉर्ट की भी मांग की है। पप्पू यादव ने पत्र में यह भी कहा कि अगर मेरी हत्या हुई, तो इसका दोष केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार पर भी पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं लालू यादव के साथ आने को तैयार, अगर वो...', प्रशांत किशोर ने दिया खुला ऑफर
ये भी पढ़ें- Pappu Yadav: लॉरेंस गैंग की धमकी से बेखौफ पप्पू बोले, 'जिसे मारना है मार दे, मैं काम करता रहूंगा'
Bihar Dhan Kharid: बिहार में धान खरीद शुरू, किसानों को 2300 रुपये प्रति क्विंटल मिलेगा MSP; सभी DM को निर्देश
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य में शुक्रवार से न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद की शुरुआत हो गई। अभी उत्तर बिहार के जिलों में ही धान खरीद का सरकारी निर्देश है। सबसे पहले धान की खरीद उन जिलों में शुरू होगी जहां धान की कटनी आरंभ हो चुकी है। 17 प्रतिशत नमी के आधार पर पैक्सों एवं व्यापार मंडलों द्वारा कृषि विभाग के पोर्टल पर निबंधित किसानों से धान खरीद की जाएगी।
15 नवंबर से राज्य के शेष जिलों में धान खरीद आरंभ होगी। सरकार द्वारा धान खरीद की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2025 तय की गई है। इस वर्ष 45 लाख टन धान और 30 लाख टन उसना चावल की खरीद का लक्ष्य रखा गया है।
बिहार सरकार ने बिचौलिये और धान खरीद में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश जिलाधिकारियों को दिया है। प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स तैनात किया गया है।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर बताया गया कि पैक्सों एवं व्यापार मंडलों में धान बेचने आने वाले किसानों की सुविधाओं का खासा ध्यान रखने का निर्देश जिलाधिकारियों को दिया गया है। रैयत किसान (जमीन मालिक) से अधिकतम 250 क्विंटल और बटाईदार किसान से 100 क्विंटल धान खरीद होगी।
धान के अनुमानित उत्पादन के अनुसार ही धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखें : नीतीशमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति को ले समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि धान के अनुमानित उत्पादन के अनुसार ही धान अधिप्राप्ति का जिलावार लक्ष्य निर्धारित करें। धान अधिप्राप्ति कार्य में गड़बड़ करने वालों पर भी नजर रखी जाए। अधिप्राप्ति का काम तेजी से और बेहतर ढंग से हो ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डा. एन सरवन कुमार ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य, धान अधिप्राप्ति की प्रस्तावित अवधि व अधिप्राप्ति के लक्ष्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सामान्य ग्रेड के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है। धान अधिप्राप्ति की प्रस्तावित अवधि एक नवंबर से 15 फरवरी तक रखा गया है।
चरणबद्ध तरीके से धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है। इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन रखा गया है। राज्य में उसना चावल मिलों की संख्या अब बढ़कर 360 हो गयी है। सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने धान अधिप्राप्ति की कार्य योजना के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के 19 जिलों में एक नवंबर से धान अधिप्राप्ति का काम आरंभ गया है। वहीं शेष बचे जिलों में 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति का काम आरंभ होगा। मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री डा. प्रेम कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, मु्ख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार व विशेष कार्य अधिकारी गोपाल सिंह भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार का एक और तोहफा, 6061 प्रधानाध्यापकों और 37943 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति जल्द
ये भी पढ़ें- Bihar By Election: बेलागंज में सर्वाधिक और रामगढ़ में सबसे कम प्रत्याशी, चारों सीट पर 38 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
Bihar News: बक्सर सांसद के खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज, लोकसभा प्रत्याशी रहे मिथलेश तिवारी ने लगाए गंभीर आरोप
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार भाजपा के महामंत्री और लोकसभा चुनाव में बक्सर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी ने पटना की एक अदालत में बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह के खिलाफ आधारहीन और असत्य कथन कहने का आरोप लगाते हुए एक परिवाद पत्र दायर किया है।
पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में अधिवक्ता राधेश कुमार शर्मा द्वारा दर्ज कराए गए परिवाद पत्र संख्या 13659/2024 में भाजपा के महामंत्री तिवारी ने कहा है कि बक्सर के सांसद ने गलतबयानी कर मेरे खिलाफ गलत बात कही है, जो आपराधिक मानहानि का अपराध है।
इंटरव्यू में सुधाकर सिंह ने कही थी ये बातउन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह ने 29.10.2024 को एक ऑनलाइन चैनल पर एक इंटरव्यू में कहा कि बक्सर में मैंने 12 करोड़ रुपये की जमीन खरीदी है। इस दौरान उन्होंने मेरे खिलाफ असंसदीय, असत्य, अपमानजनक और आधारहीन आरोपों का भी प्रयोग किया है।
इससे पहले भी मैंने अधिवक्ता राधेश कुमार शर्मा के माध्यम से 1.10.2024 को ही कानूनी नोटिस देकर एक सप्ताह के भीतर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का समय दिया था।
दिनांक 5.10.2024 को सांसद को मेरे अधिवक्ता द्वारा भेजी गई लीगल नोटिस मिल गई, इसके बावजूद उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। तत्पश्चात मैनें पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में परिवाद पत्र दायर किया है।
इंटरव्यू का साक्ष्य भी कोर्ट के सामने प्रस्तुत कियातिवारी ने बक्सर सांसद के इस इंटरव्यू की सीडी भी न्यायालय के समक्ष उपलब्ध करवाया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह का झूठा बयान एक सांसद का होगा, ये न्यायालय को तय करना है।
इनकी नीयत केवल मेरी मानहानि का ही नहीं बल्कि झूठे आरोपों से बक्सर में मेरे परिवार, मेरे शुभचिंतकों को भी स्थानीय लोगों की नजरों में गिराने और जांच एजेंसियों की नजरों में झूठे मुकदमों में फंसाने की है।
उन्होंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कहा है कि सभी दस्तावेजी साक्ष्य, सी.डी मैंने न्यायालय को उपलब्ध करा दिया है और आशा है कि न्यायालय के द्वारा आरोपी के खिलाफ अवश्य दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
धान के अनुमानित उत्पादन के अनुसार ही धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य रखें : नीतीशमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को धान अधिप्राप्ति को ले समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि धान के अनुमानित उत्पादन के अनुसार ही धान अधिप्राप्ति का जिलावार लक्ष्य निर्धारित करें।
धान अधिप्राप्ति कार्य में गड़बड़ करने वालों पर भी नजर रखी जाए। अधिप्राप्ति का काम तेजी से और बेहतर ढंग से हो ताकि किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो।
मुख्यमंत्री आवास स्थित संकल्प कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ. एन सरवन कुमार ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य, धान अधिप्राप्ति की प्रस्तावित अवधि व अधिप्राप्ति के लक्ष्य के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सामान्य ग्रेड के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है। धान अधिप्राप्ति की प्रस्तावित अवधि एक नवंबर से 15 फरवरी तक रखा गया है। चरणबद्ध तरीके से धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया शुरू की गयी है। इस वर्ष धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य 45 लाख मीट्रिक टन रखा गया है।
राज्य में उसना चावल मिलों की संख्या अब बढ़कर 360 हो गयी है। सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने धान अधिप्राप्ति की कार्य योजना के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में राज्य के 19 जिलों में एक नवंबर से धान अधिप्राप्ति का काम आरंभ गया है। वहीं शेष बचे जिलों में 15 नवंबर से धान अधिप्राप्ति का काम आरंभ होगा।
मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, मु्ख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. एस सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार व विशेष कार्य अधिकारी गोपाल सिंह भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
नीतीश सरकार का एक और तोहफा, 6061 प्रधानाध्यापकों और 37943 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति जल्द
नीतीश सरकार का एक और तोहफा, 6061 प्रधानाध्यापकों और 37943 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति जल्द
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6,061 प्रधान अध्यापकों एवं प्राथमिक विद्यालयों में 37,943 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होगी। सरकारी उच्च माध्यमिक के विद्यालयों में प्रधान अध्यापकों एवं प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गयी परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित होने वाले हैं।
उम्मीद की जा रही है कि छठ पूजा के बाद बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से प्रधान अध्यापक तथा प्रधान शिक्षक परीक्षा के परिणाम जारी किया जाएगा।
बता दें कि राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधान अध्यापकों की नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा गत 28 जून को परीक्षा ली गयी थी। उसके अगले दिन 29 जून प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोग ने परीक्षा ली थी।
दोनों ही परीक्षा के नतीजे तैयार हैं, बस परीक्षाफल की घोषणा को लेकर कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं। प्रधान शिक्षकों के पहले 40,247 पद थे, जो घटकर अब 37,943 हो गए हैं। राज्य में सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पहली बार प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति होने जा रही है।
शिक्षकों का पहले पदस्थापन होगा, फिर सत्यापनराज्य में सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों के होने वाले स्थानांतरण और पदस्थापन को लेकर शिक्षा विभाग ने जो कार्य नीति बनाई है, उसके अनुसार शिक्षकों का पहले आवंटित विद्यालयों में पदस्थापन होगा। इसके बाद शिक्षकों का बायोमीट्रिक आधारित आधार का सत्यापन किया जाएगा। इसके साथ ही शिक्षकों के अंगूठे का निशान एवं फोटो, जो आनलाइन परीक्षा के दौरान लिए गए थे, का भी सत्यापन किया जाएगा।
यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। उसके बाद शिक्षकों की ई-सर्विस बुक संधारण की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। इससे संबंधित निर्देश शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जल्द दिया जाएगा। शिक्षा विभाग के मुताबिक सभी सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की आवश्यकता को देखते हुए पदस्थापन व स्थानांतरण की नीति अपनायी जाएगी। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों के ई-सर्विस बुक खोले जाएंगे। इससे शिक्षकों और कर्मचारियों का सेवा इतिहास ऑनलाइन हो जाएगा।
इसके मद्देनजर विद्यालय अध्यपकों एवं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को खास तौर पर निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं आश्वस्त हो लें कि बिहार लोक सेवा आयोग एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में आवेदन करते समय अपलोड किए गए सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्र सही है।
हालांकि, विद्यालय अध्यापकों एवं सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के अतिरिक्त शेष कार्यरत शिक्षकों, जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिए गए निर्देश के अनुसार सभी कोटि के शिक्षकों और कर्मचारियों का ई-सर्विस बुक खोला जाएगा। पुस्तकालयाध्यक्षों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से प्राप्त सभी शैक्षिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों का भी सत्यापन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher News: 23801 शिक्षकों की नौकरी पर खतरा, सही प्रमाणपत्र अपलोड करने का आखिरी मौका
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Salary: बिहार के इस जिले के शिक्षकों को चेतावनी, वेतन काटने को लेकर डीएम ने दिया नया आदेश
Bihar By Election: बेलागंज में सर्वाधिक और रामगढ़ में सबसे कम प्रत्याशी, चारों सीट पर 38 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत
राज्य ब्यूरो, पटना। विधायकों के सांसद निर्वाचित हो जाने के कारण बिहार में विधानसभा की चार सीटों (तरारी, रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज) पर उप चुनाव हो रहा। बहरहाल उन चारों क्षेत्रों में जीत के लिए जोर लगाने वाले कुल 38 रणबांकुरे रह गए हैं। सर्वाधिक 14 प्रत्याशी बेलागंज में हैं और सबसे कम पांच रामगढ़ में।
अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित इमामगंज में नौ और तरारी के मैदान में 10 प्रत्याशी हैं। नामांकन वापसी के अंतिम दिन बुधवार को कुल छह प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया। तरारी के चार और रामगढ़ के दो प्रत्याशी रहे। बेलागंज और इमामगंज में एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया।
इसी के साथ विधानसभा के चारों क्षेत्रों के प्रत्याशी स्पष्ट हो गए। इन चारों सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना 23 नवंबर को होगी। पिछली बार इनमें से तीन सीटों पर महागठबंधन विजयी रहा था। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के खाते में एकमात्र इमामगंज की सीट गई थी।
तरारी में कुल 14 नामांकन थे, जिनमें तीन महिलाओं के आवेदन थे। उनमें से दो ने नाम वापस ले लिया है। सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी की नीलू देवी और निर्दलीय चंद्रकांता देवी। उनके अलावा निर्दलीय अजीत राय और संजय कुमार शर्मा ने नाम वापस लिया है।
रामगढ़ के सात प्रत्याशियों में एकमात्र महिला है। वहां सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के घुरेलाल राजभर और निर्दलीय विनीत मौर्य ने नामांकन वापस लिया है। नामांकन-पत्रों की छंटनी के बाद बेलागंज और इमामगंज में क्रमश: 14 और नौ प्रत्याशी बचे थे, जो यथावत रह गए हैं।
मात्र पांच महिलाएंकुल 38 प्रत्याशियों में मात्र पांच महिलाएं हैं। उनमें तीन दलीय हैं और दो निर्दलीय। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक भी महिला प्रत्याशी नहीं। इमामगंज और बेलागंज में दो-दो महिला प्रत्याशी हैं। उनमें एक-एक दलीय हैं और एक-एक निर्दलीय। तरारी में एकमात्र महिला जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी है।
क्षेत्रवार प्रत्याशी- तरारी : राजू यादव (भाकपा माले), विशाल प्रशांत (भाजपा), सिकंदर कुमार (बसपा), उपेंद्र सहनी (राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी), किरण सिंह (जन सुराज पार्टी), नारायण सिंह (वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल) के साथ निर्दलीय रमेश चंद्र रवि, राजू यादव, राजेंद्र कुमार पाठक, लालू प्रसाद यादव।
- रामगढ़ : अजीत कुमार सिंह (राजद), अशोक कुमार सिंह (भाजपा), सतीश कुमार सिंह यादव (बसपा), राज कुमार राम (राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी), सुशील कुमार सिंह (जन सुराज पार्टी)
- बेलागंज : मनोरमा देवी (जदयू), विश्वनाथ कुमार सिंह (राजद), अभिषेक कुमार (राष्ट्रीय जनतांत्रिक मोर्चा), तरवेज आलम (नेशनल रोडमैप पार्टी), मंजय कुमार (किसान संघर्ष समिति), मुन्ना कुमार (समाजवादी लोक परिषद), मोहम्मद अमजद (जन सुराज पार्टी), जामिल अली हसन (एआइएमआइएम), के साथ निर्दलीय काशी प्रसाद, चंदन कुमार, तनवीर खां, प्रियंका कुमारी, लालू यादव, विश्नवाथ यादव।
- इमामगंज : रौशन कुमार (राजद), कंचन पासवान (एआइएमआइएम), जितेंद्र पासवान (जन सुराज पार्टी), दीपा कुमारी (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा), नीलम कुमारी (स्वाधीनता पार्टी), प्रभात निरंजन (पीपल्स पार्टी आफ इंडिया), विश्वास मांझी (आजाद समाज पार्टी) के साथ निर्दलीय आयुष कुमार, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें-
Bihar Weather: धीरे-धीरे बिहार में बढ़ेगी ठंड, दो दिन बाद 6 जिलों में बिगड़ने वाला है मौसम; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
डिजिटल डेस्क, पटना। दीपावली पर बिहार का मौसम शुष्क बना रहा। अब धीरे-धीरे ठंड की एंट्री होगी। सुबह में हल्की धुंध रहेगी। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, सर्दी आने में अभी थोड़ा वक्त लगेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद ठंड में वृद्धि होगी। अब पछुआ हवा के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।
दो दिन पहले कुछ जिलों में हल्की वर्षा भी दर्ज की गई। इसकी वजह से कुछ जगहों पर ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। इसके अलावा, बिहार के किसी भी जिले में आज वर्षा होने की संभावना नहीं है।
वहीं, दो दिनों बाद सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में मौसम बिगड़ सकता है। 3 नवंबर को इन जिलों में कुछ जगहों वर्षा हो सकती है। इसके अलावा, इसी दिन भागलपुर, जमुई और बांका में भी बूंदाबांदी के आसार हैं।
सुबह-शाम गर्म कपड़ा पहनकर ही निकलें बाहरमौसम में बदलाव के साथ बीमारी का प्रभाव बढ़ा है। इसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सर्दी-खांसी व बुखार के मरीज सर्वाधिक आ रहे हैं। विशेषज्ञ की सलाह है कि सुबह व शाम जब भी घर से निकलें तो शरीर पर गर्म कपड़ा रहना चाहिए। सदर अस्पताल में औसतन 800 से 1000 बीच मरीज आते हैं।
इनमें से चार से पांच सौ मौसमी बीमारी के मरीज हैं। एसकेएमसीएच की अधीक्षक डा. कुमारी विभा ने कहा कि उनके यहां एक हजार से डेढ़ हजार के बीच मरीज आ रहे हैं। इसमें से 500 से 600 के बीच मौसमी बीमारी के मरीज हैं।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एनके चौधरी ने कहा कि सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों में 20-25 प्रतिशत बढ़ोतरी हो गई है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मौसम ज्यादा नुकसानदायक है। ओपीडी में सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।
मौसम में बदलाव, रखें स्वास्थ्य का ध्यानएसकेएमसीएच मेडिसिन विभाग के वरीय चिकित्सक डा.एके दास ने कहा कि मौसम बदलने से अचानक ठंड ने लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। ऐसे में सतर्क रहना जरूरी है। सुबह-शाम गर्म कपडे़ पहनने की शुरुआत कर देनी चाहिए, ताकि बीमारियों से बचा जा सके।
इन दिनों वायरल, टायफाइड, खांसी, जुकाम, एलर्जी, पेट में दर्द, दस्त आदि बीमारी की संभावना बढ़ जाती है। ठंड के बढ़ने के साथ ही वायु में नमी आने लगती है। हल्की नम वायु के साथ धुएं व धूल के कण भी सांस नली में चले जाते हैं। जो सांस नली में जम जाते हैं तथा फेफड़ों को प्रभावित करते हैं।
इस स्थिति को ब्रोनक्राइटस कहते हैं। इसमें मरीजको छाती में जकड़न, नजला खांसी, बलगम का आना, सांस फूलना, आदि समस्या होने लगती है, इसलिए सावधानी जरूरी है।
इस तरह करें बचाव- रात में एसी व कुलर को को बंद करके सोना चाहिए
- सुबह व शाम गुनगुना पानी का सेवन करें
- कोल्ड ड्रिंक व आइसक्रीम का सेवन नहीं करें
- अगर सर्दी-खांसी-बुखार हो तो अपने मन से दवा का सेवन नहीं करना चाहिए
यह भी पढ़ें-
Delhi Air Pollution: दीवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई 'बहुत खराब', आज 'गंभीर' होने के आसार
Sharda Sinha New Song: एम्स में भर्ती शारदा सिन्हा को चिंता अपने श्रोताओं की, छठ पर वहीं से जारी किया गीत
जागरण संवाददाता, पटना। Sharda Sinha Chhath Puja Song विवाह का अवसर हो या छठ महापर्व, पद्मभूषण बिहार कोकिला शारदा के गीत बिन जैसे अधूरा हो। गांव-शहर कहीं भी हो, घर-घर उनके गीत गूंजते हैं। बलमुआ कइसे तेजब हो छोटी ननदी..., में ननद-भाभी की मीठी नोंकझोंक हो या 'अगे माई हरदी हरदिया दूभ पातर ना...," ये गीत लोक की संस्कृति बन चुके हैं। और, छठ की तो बात ही निराली है। दीपावली आते ही हर तरफ छठ के गीत। कांच ही बांस के बहंगिया...हो या रुनकी-झुनकी बेटी मांगिला..., लोगों में ये रच-बस चुके हैं।
जहां लोगों का उन गीतों से इतना स्नेह हो, वे उन्हीं शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं। वे इस समय एम्स, दिल्ली में भर्ती हैं। हाल ही में उनके पति ब्रजकिशोर सिन्हा का निधन हुआ है, पर आम जन के प्रति प्यार जैसे उनकी प्राथमिकता। सो, उन्होंने इस हालत में भी छठ पूजन के लिए गीत जारी किया है।
यूट्यूब चैनल पर गीत जारीउनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल से जारी गीत दुखवा मिटाई छठी मइया... रउए आसरा हमार... सबके पुरवेली मनसा.. हमरो सुनलीं पुकार... जारी किया है। शारदा सिन्हा के पुत्र अंशुमन सिन्हा ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट जारी करते हुए लिखा है कि अपने स्वास्थ्य की इस लड़ाई के बीच ही मां ने इच्छा जताई कि उनके द्वारा गाए गाने को उनके श्रोताओं तक पहुंचाया जाए। ऐसे में गीत का ऑडियो जारी कर दिया गया है।
गीत हृदय नारायण झा ने लिखा है। तबीयत खराब होने के कारण गीत का वीडियो शूट नहीं हो पाया।
शारदा सिन्हा के बारे में जानिए
शारदा सिन्हा को संगीत के क्षेत्र में अनेक सम्मान मिले हैं। 2015 में बिहार सरकार से पुरस्कार, 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 2006 में राष्ट्रीय अहिल्या देवी पुरस्कार, 1991 में पद्मश्री व 2018 में पद्मभूषण सम्मान मिल चुका है। छठ गीतों के अलावा शारदा सिन्हा ने कई फिल्मों के लिए भी गीत गाए हैं।
उन्होंने पहली बार 1978 में उगअ हो सूरज देव भइल अरघ केर बेर..रिकार्ड किया था। इससे लोगों ने बहुत पसंद किया था। राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के गीत कहे तोहसे सजना ये तोहरी सजानियां... जबर्दस्त लोकप्रिय हुआ था। आज की पीढ़ी भी इस गीत को गुनगुनाती है।
ये भी पढ़ें- 15 राजमर्गाों पर गश्ती करेंगे 38 वाहन, नियम तोड़ा तो कटेगा चालान; ये है CM नीतीश कुमार का पूरा प्लान
ये भी पढ़ें- RCP Singh New Party: नीतीश के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने बनाई नई पार्टी, 140 सीटों पर 'खेल' की तैयारी
15 राजमर्गाों पर गश्ती करेंगे 38 वाहन, नियम तोड़ा तो कटेगा चालान; ये है CM नीतीश कुमार का पूरा प्लान
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के 15 नए राजमार्गों पर भी अब बिहार पुलिस गश्ती करेगी। पहले चरण में सर्वाधिक दुर्घटना वाले चार राष्ट्रीय राजमार्गों पर 23 गश्ती वाहनों को उतारा गया था। दूसरे चरण के बाद अब राजमार्गों पर गश्ती वाहनों की संख्या 61 हो गई। यह गश्ती वाहन अत्याधुनिक कैमरे और स्पीड गन से भी लैस हैं, जो यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान भी काटेंगे।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को 38 गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गश्ती वाहनों के जरिए कुल 1790 किमी सड़क की निगरानी की जाएगी।
प्रत्येक 50 किमी पर गश्ती वाहनों को तैनात किया जा रहा है। जिन राजमार्गों पर गश्ती वाहन तैनात होंगे उनमें पटना-औरंगाबाद, पटना भागलपुर, पटना- सीतामढ़ी, वरियापुर-जमुई, पटना-गया, सारण-वैशाली, शेखपुरा-बांका, सारण-सिवान, वैशाली-समस्तीपुर, मधुबनी- जोगबनी आदि सड़कें शामिल हैं। इन गश्ती वाहनों को डायल-112 सेवा से भी जोड़ा गया है, ताकि आपातकाल के समय तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।
आज 1 अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया। इन राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के डायल-112 से सम्बद्ध किया गया है ताकि आपातकालीन परिस्थिति में ये वाहन अविलंब घटनास्थल… pic.twitter.com/vDFe8W8qwa
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 30, 2024दुर्घटना में 44 प्रतिशत मौत एनएच पर:पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, सड़क दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु की सर्वाधिक 44 प्रतिशत घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों पर रिकार्ड की गई है। एनएच पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कराने को लेकर ही वाहन गश्ती की व्यवस्था की जा रही है। राजमार्ग गश्ती योजना के तहत कुल 1560 मानव बल की स्वीकृति भी दी गई है।
पहले चरण में सर्वाधिक दुर्घटना वाले एनएच-28 (छपरा-बेतिया-लौरिया-बगहा), एनएच-30 (पटना-बख्तियारपुर), एनएच-31 (बरौनी-मुजफ्फरपुर-पिपराकोठी) और एनएच-57 (मुजफ्फरपुर-दरभंगा-पूर्णिया) पर कुल 1125 किमी में 23 वाहन गश्ती में लगाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियामुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने राजमार्ग गश्ती वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।
इन राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम के डायल-112 के संबद्ध किया गया है ताकि आपातकालीन परिस्थिति में इन वाहनों को घटनास्थल पर अविलंब भेजा जा सके। साथ ही प्रभावी कार्रवाई हेतु इस पर लगे उपकरणों के माध्यम से वाहन अथवा नियंत्रण कक्ष से केंद्रीयकृत समाधान का प्रविधानकिया गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (स्पेशल ब्रांच) सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) सुधांशु कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार और राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें- RCP Singh New Party: नीतीश के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने बनाई नई पार्टी, 140 सीटों पर 'खेल' की तैयारी
ये भी पढ़ें- बिहार पॉलिटिक्स की बड़ी खबर; नीतीश कुमार होंगे 'शॉक'! लालू यादव ने चुनाव से पहले कर दिया 'खेला'
RCP Singh New Party: नीतीश के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने बनाई नई पार्टी, 140 सीटों पर 'खेल' की तैयारी
एजेंसी, पटना। RCP Singh New Party बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने नई पार्टी का एलान कर दिया है। उनकी पार्टी का नाम 'आप सबकी आवाज' (Aap Sab Ki Awaaz Party) है। गुरुवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने यह जानकारी दी। पत्रकारों से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि उन्होंने लॉन्च के लिए 31 दिसंबर तो इसलिए चुना, क्योंकि आज दीपावली के अलावा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती भी है।
आरसीपी सिंह ने जदयू के साथ अपने संबंधों पर कुछ नहीं कहा। बता दें कि एक समय वह जदयू के अध्यक्ष थे, लेकिन फिर नीतीश कुमार से नाराजगी के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
#WATCH | Patna, Bihar: Former Union Minister RCP Singh says "I have named my party Aap Sab Ki Awaaz' (ASA). the party symbol will be a rectangular flag which will have green at the top, yellow in the middle and blue at the bottom. The yellow colour in the middle will be painted… pic.twitter.com/moE6Ub5Z97
— ANI (@ANI) October 31, 2024विधानसभा चुनाव लड़ेगी आरसीपी सिंह की पार्टीआरपीसी सिंह ने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में उतरेगी। उनके पास पहले से ही 243 में से 140 सीटों के लिए संभावित उम्मीदवार हैं।
आरसीपी सिंह ने राज्य में बहुप्रचारित शराबबंदी कानून और सरकारी शिक्षा संस्थानों में गिरावट का जिक्र करते हुए परोक्ष रूप से सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा।
आरसीपी सिंह के बारे में जानिएआरसीपी सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से ही आते हैं। वह उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी थे और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर वह पहली बार तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार के संपर्क में आए थे।
2005 में बिहार में सत्ता संभालने के बाद नीतीश कुमार ने आरसीपी सिंह को अपने प्रमुख सचिव के रूप में बिहार आने के लिए राजी किया। नीतीश कुमार आरसीपी सिंह के प्रशासनिक कौशल से काफी प्रभावित थे।
नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के रिश्ते बिगड़ेफिर 2010 में आरसीपी सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली और जदयू में शामिल हो गए। इसके बाद लगातार दो बार उन्हें राज्यसभा भेजा गया। वहीं, 2021 में नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के बीच खटास पैदा हो गई। दरअसल, 2021 में आरसीपी सिंह नरेंद्र मोदी कैबिनेट में शामिल हुए थे, यह बात नीतीश कुमार को रास नहीं आई। नीतीश कुमार को तब तक संदेह हो गया था कि उनका शिष्य तोड़फोड़ की योजना बना रहा था।
पार्टी अध्यक्ष बनने के कुछ महीनों के भीतर आरसीपी सिंह को जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटना पड़ा और उन्हें मंत्री पद तक छोड़ना पड़ा। उस समय तक जदयू कार्यकर्ताओं में यह अफवाह फैल गई थी कि सिंह भाजपा के कहने पर विभाजन की साजिश रच रहे हैं और उन्हें वित्तीय हेराफेरी के आरोपों पर कारण बताओ नोटिस दिया गया था, जिसके कारण उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी।
एक साल बाद आरसीपी भाजपा में शामिल हो गए। उस दौरान नीतीश कुमार भी एनडीए में नहीं थे। हालांकि, नीतीश कुमार ने एक साल बाद फिर से गठबंधन करने का फैसला किया। वहीं, अब नीतीश कुमार की जदयू भाजपा की महत्वपूर्ण सहयोगी है। गौरतलब है कि बीजेपी लोकसभा में बहुमत से दूर है।
ये भी पढ़ें- बिहार पॉलिटिक्स की बड़ी खबर; नीतीश कुमार होंगे 'शॉक'! लालू यादव ने चुनाव से पहले कर दिया 'खेला'
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार की ये डिमांड पूरी करेंगे PM मोदी? 2025 के चुनाव से पहले Bihar CM का मास्टर स्ट्रोक
NEET 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट जारी, MBBS कोर्स में 5 नवंबर तक नामांकन
जागरण संवाददाता, पटना। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2024 (NEET 2024) में काउंसलिंग के लिए स्ट्रे वैकेंसी राउंड की प्रोविजनल सीट आवंटित कर दी है। अभ्यर्थी अपना आवंटन पत्र वेबसाइट से अपलोड कर संबंधित कॉलेज में काउंसलिंग के लिए उपस्थित होंगे। पांच नवंबर तक अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
अभ्यर्थियों ने एमएमसी को ईमेल से जानकारी दी है कि आवंटित कॉलेजों तक पहुंच के लिए ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे हैं। वहीं, हवाई जहाज के टिकट काफी महंगा है। दीपावली और छठ पर्व को लेकर ट्रेनों में नोरूम की स्थिति बनी हुई है। यह एमबीबीएस में नामांकन के लिए काउंसिलिंग का अंतिम राउंड है। इस कारण कालेजों में अभ्यर्थी को उपस्थित होना अनिवार्य है।
सामान्य श्रेणी का की क्लोजिंग रैंक 25,050 रही:एमएमसी के अनुसार, केंद्रीय कोटे की 15 प्रतिशत सीटों पर एमबीबीएस कोर्स में नामांकन के लिए सामान्य श्रेणी की क्लोजिंग रैंक 25,050, ईडब्ल्यूएस की 28,836, ओबीसी की 25,079, एससी की 1,37,759 तथा एसटी की 1,68,640 क्लोजिंग रैंक है। एम्स में सामान्य श्रेणी की क्लोजिंग रैंक 19,454, ईडब्ल्यूएस की 22,472, एससी की 1,05,492 एवं एसटी की 1,45,910 क्लोजिंग रैंक है।
15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे में नागालैंड मेडिकल कालेज कोहिमा, अंडमान एंड निकोबार आयलैंड इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज पोर्ट ब्लेयर, गवर्नमेंट मेडिकल कालेज चुराचांदपुर, मणिपुर तथा एम्स में मदुरै आखिरी च्वाइस रहा।
बीडीएस की क्लोजिंग रैंक 7,15,63 रही:बीडीएस कोर्स में केंद्रीय कोटे की 15 प्रतिशत सीटों के लिए क्लोजिंग रैंक 71,563, ईडब्ल्यूएस की 82,194, ओबीसी की 73,804, एससी का 2,21,758 एवं एसटी की 3,25,552 क्लोजिंग रैंक रही। बीएससी नर्सिंग कोर्स में सामान्य श्रेणी की क्लोजिंग रैंक 1,28,348, ईडब्ल्यूएस की 1,54,724, ओबीसी की 1,52,159, एससी की 2,97,331 तथा एसटी की 4,41,394 क्लोजिंग रैंक रही।
फार्मेसी व कृषि में अब 10 तक नामांकनबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगाता परीक्षा 2024 के आधार पर फार्मेसी, बीएससी, कृषि की 50 प्रतिशत सीटों पर नामांकन तिथि को बढ़ा दिया है। 30 अक्टूबर से बढ़कार अब 10 नवंबर तक कर दिया गया है। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड है।
सहायक अभियंता की परीक्षा 18 व 19 कोबिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने सहायक अभियंता (असैनिक व यांत्रिक) परीक्षा की तिथि जारी कर दिया है। सचिव सह परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 18 व 19 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड है।
ये भी पढ़ें- CBSE Date Sheet 2025: 10वीं, 12वीं कक्षा के लिए शेड्यूल cbse.gov.in पर होगा जारी, फरवरी में होंगे एग्जाम
ये भी पढ़ें- Exam Preparation Tips: टाइम टेबल के अनुसार करें बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी, अवश्य करेंगे टॉप
बिहार पुलिस शर्मसार! शराब के नशे में हवलदार ने ब्यूटी पार्लर संचालिका से की छेड़खानी, अब पीसेगा चक्की!
जागरण संवाददाता, पटना। शराब के नशे में बिहार पुलिस के हवलदार को ब्यूटी पार्लर संचालिका से छेड़खानी करना महंगा पड़ा। महिला की शिकायत पर एसकेपुरी थाने की पुलिस ने आरोपित हवलदार इंद्र बहादुर भंडारी (42) को गिरफ्तार कर लिया। वह रांची के डोरंडा का रहने वाला है।
उसकी तैनाती पटना के बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एक (गोरखा बटालियन) में है। थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। ब्रेथ एनलाइजर जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।
बताया जाता है कि मंगलवार को आरोपित हवलदार धनतेरस पर खरीदारी करने बोरिंग रोड आया था। इस दौरान जमुना अपार्टमेंट गली में एक महिला ब्यूटी पार्लर बंद कर घर लौट रही थी। तभी हवलदार ने बाइक उसके नजदीक से निकाली और महिला को छूते हुए आगे बढ़ गया।
महिला ने विरोध जताया तो वह अनाप-शनाप कहने लगे। कुछ देर बाद वह दोस्त को बाइक पर बिठा कर आया और कहने लगा कि उसकी पहुंच डीआइजी तक है। वह उसे (महिला) को बर्बाद कर सकता है। इतना सुनते ही महिला शोर मचाने लगी और पुलिस को खबर कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हवलदार और उसके साथी काे पकड़ लिया। छानबीन के बाद हवलदार के साथी को थाने से मुक्त कर दिया गया।
पटना से पिस्टल खरीदकर गोवा ले जा रहा तस्कर गिरफ्तारपटना से पिस्टल लेकर गोवा जा रहे तस्कर को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच-छह से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार विनय हेब्बल डेकोरेशन का काम करता था। वह गोवा का रहने वाला है। विनय स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। उसके पास से तीन पिस्टल बरामद हुईं। पुलिस ने उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से जेल भेज दिया गया है।
गोरखपुर के रेल एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि बुधवार की भोर में स्टेशन पर रूटीन में संदिग्ध लोगों और वस्तुओं की जांच कर रहे थे। प्लेटफार्म नंबर पांच-छह के पूर्वी तरफ अंतिम छोर पर संदिग्ध हालत में मिले युवक के बैग की तलाशी ली तो उसके पास तीन पिस्टल मिली। उसकी पहचान विनय हेब्बल निवासी पोंडा, थाना मेस्तवाड़ा कुर्ती, गोवा के रूप में हुई।
उसने बताया कि तीन पिस्टल 80 हजार रुपये में खरीदी है। वह अपने दोस्त अमिर और इरफान के लिए पिस्टल लेने आया था। 10 हजार रुपये अतिरिक्त देने पर तीसरी मिल गई। गोवा में काम करने वाले बिहार के मजदूर ने पटना से पिस्टल दिलवाने के लिए बात कराई थी।
ये भी पढ़ें- Buxar News: बक्सर में 29 लोगों को क्यों किया गया गिरफ्तार? सामने आई बड़ी वजह, जुर्माना भी वसूला गया
ये भी पढ़ें- Rohtas News: रोहतास में भीषण डकैती, फ्लिप कार्ट कार्यालय से 4 लाख रुपये लूटा, सभी बदमाश फरार