Bihar News

Khelo India Youth Games: पटना में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले, बिहार की मेजबानी में चमके खिलाड़ी

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 10:17pm

जागरण टीम, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2025 के दूसरे दिन सोमवार को राजधानी पटना सहित विभिन्न शहरों में विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर में वालीबॉल, गांधी मैदान के ज्ञान भवन में जूडो, बीएसपी-5 इंडोर स्टेडियम में सेपक टाकरा, राजगीर के इंडोर हाल में कबड्डी, बोधगया के इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट में मल्लखंभ और गतका, गया के बिपार्ड में खो-खो और तैराकी, भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में तीरंदाजी, और बेगूसराय के यमुना भगत काम्प्लेक्स में फुटबाल के मुकाबले हुए। इन प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

जूडो में चंडीगढ़, राजस्थान और दिल्ली को स्वर्ण

पटना के ज्ञान भवन में आयोजित जूडो प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पुरुष वर्ग के 50 किलोग्राम में चंडीगढ़ के संयम चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि उत्तर प्रदेश के चिंटू को रजत और पंजाब के रघु मिश्रा को कांस्य पदक मिला। 81 किलोग्राम वर्ग में राजस्थान के अश्विन भारद्वाज ने स्वर्ण, हरियाणा के भाव्या ने रजत और गुजरात के पारेख ने कांस्य पदक हासिल किया।

गार्गी तोकस को मिला सोना

महिला वर्ग में 40 किलोग्राम में दिल्ली की गार्गी तोकस और 63 किलोग्राम में सतन दैचन ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए। 40 किलोग्राम वर्ग में गुजरात की सर्वैया दिव्यावेन ने रजत और दिल्ली की पलक शर्मा ने कांस्य पदक जीता। 63 किलोग्राम वर्ग में मणिपुर की अथोइबी यांगलेम ने रजत और खुयेनथेम देवी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

वालीबाल में झारखंड ने बिहार को हराया

पाटलिपुत्र खेल परिसर में वालीबाल के मुकाबलों में झारखंड ने मेजबान बिहार को 4-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। अन्य मुकाबलों में उत्तर प्रदेश ने उत्तराखंड को, राजस्थान ने मणिपुर और केरल को, गुजरात ने असम को, और तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को हराया। इन जीतों ने टूर्नामेंट में इन टीमों की स्थिति को मजबूत किया।

फुटबाल में तमिलनाडु और झारखंड बेहतर

बेगूसराय के रिफाइनरी स्टेडियम और यमुना भगत स्टेडियम में महिला फुटबाल के मुकाबले हुए। तमिलनाडु ने बिहार को 2-1 से हराया, जबकि झारखंड ने राजस्थान को 8-0 से करारी शिकस्त दी। अन्य मुकाबलों में हरियाणा ने दिल्ली को 6-1 से और मणिपुर ने आंध्र प्रदेश को 3-0 से पराजित किया। इन मुकाबलों में महिला खिलाड़ियों ने अपनी तकनीक और रणनीति से दर्शकों का मन मोह लिया।

कबड्डी में बिहार की बालक टीम का रिकार्ड

राजगीर के कबड्डी कोर्ट में बिहार की बालक टीम ने गोवा को 88-14 के विशाल स्कोर से हराकर टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर दर्ज किया। यह 74 अंकों की जीत बिहार के दबदबे का प्रतीक बनी। अन्य मुकाबलों में राजस्थान की बालिका टीम ने छत्तीसगढ़ को 43-33 से, आंध्र प्रदेश ने छत्तीसगढ़ को 43-37 से, और उत्तर प्रदेश ने तमिलनाडु को 28-26 से हराया। शाम के मुकाबलों में राजस्थान की बालक टीम ने गोआ को 86-18 से, हरियाणा की बालिका टीम ने चंडीगढ़ को 55-30 से, असम ने तमिलनाडु को 29-21 से, और पंजाब ने राजस्थान को 35-32 से हराकर अपनी स्थिति मजबूत की।

तैराकी में बेंगलुरु की मानवी ने जीता स्वर्ण

गया के बिपार्ड में तैराकी प्रतियोगिता में बेंगलुरु की मानवी वर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। तैराकी में खिलाड़ियों ने अपनी गति और तकनीक से सभी को प्रभावित किया।

गतका में बिहार और पंजाब का रहा जलवा

बोधगया के आइआइएम मैदान में गतका के मुकाबलों में बिहार और पंजाब ने शानदार प्रदर्शन किया। बिहार की बालिका टीम ने गोआ को 85-6 से हराया, जिसमें आदित्य राज (31), अंशिका रानी (22), और अनन्या कुमारी (32) ने उम्दा प्रदर्शन किया। पंजाब ने हरियाणा को 61-42 से हराया, जिसमें गुरविंदर कौर तिवाना (24), मेहनकरप्रीत कौर (22), और सुमनप्रीत कौर (15) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अन्य मुकाबलों में तेलंगाना ने असम को, झारखंड ने राजस्थान को, तमिलनाडु ने उत्तर प्रदेश को, और महाराष्ट्र ने जम्मू-कश्मीर को हराया।

खो-खो में पंजाब और ओडिशा की जीत

गया के बिपार्ड में खो-खो के मुकाबलों में पंजाब ने बिहार को 55-22 से हराया, जबकि कर्नाटक ने आंध्र प्रदेश को 63-18 से मात दी। बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने बिहार को 34-30 से और ओडिशा ने तमिलनाडु को 54-18 से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।

Categories: Bihar News

सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी भारत गौरव ट्रेन, 12 रात और 13 दिन का है टूर पैकेज

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 9:53pm

जागरण संवाददाता, पटना। ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के वाले तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे की ओर से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) ने देश के सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराने की योजना बनाई है।

देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत शुरुआत

देखो अपना देश कार्यक्रम के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत हो रही है। इस ट्रेन से सात ज्योतिर्लिंग और शिरडी के साईं बाबा के दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं। इसके लिए आइआरसीटीसी एक विशेष पैकेज के तहत लोगों को घुमाने का निर्णय लिया है।

250 यात्रियों ने करा ली है बुकिंग

यह पैकेज 12 रात और 13 दिन का होगा। इसमें अब तक 250 लोगों ने यात्रा की बुकिंग करा ली है। हालांकि, 700 लोगों के लिए ये पैकेज हैं। आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 31 मई को धनबाद से खुलेगी, जो हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदार नगर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को ट्रेन में सवार होने के लिए रुकेगी।

छत्रपति शिवाजी की विरासत दिखाएगा रेलवे

विरासत स्पेशल टूर के मद्देनजर भारतीय रेलवे की ओर से पर्यटकों को रायगढ़ किला का भ्रमण कराया जाएगा। इसके लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है। इस पैकेज में रायगढ़ किला, लाल महल, कसबा गणपति और शिवसृष्टि का दर्शन भी पर्यटक करेंगे।

प्रतापगढ़ का किला भी देख सकेंगे

इसके अलावा शिवनेरी किला, भीमाशंकर ज्योतिलिंग, प्रतापगढ़ किला और कोल्हापुर स्थित महालक्ष्मी मंदिर एवं पन्हाला किला का भी भ्रमण कराया जाएगा। भारतीय रेलवे की ओर से पहली बार छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट पर विरासत टूर का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा नौ जून से प्रारंभ हाेगी। यात्रा कुल पांच रात एवं छह दिन की होगी। इसमें कुल 748 पर्यटकों को शामिल किया जाएगा।

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से रवाना होगी ट्रेन

भारत गौरव ट्रेन अपनी की यात्रा का शुभारंभ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से करेगी। यह ट्रेन कोंकण रेलवे नेटवर्क पर स्थित मनगांव रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जो रायगढ़ किले का सबसे नजदीक का स्टेशन है।

यहीं हुआ था शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक

मालूम हो कि रायगढ़ के किले में शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था, और यही उनकी राजधानी थी। पर्यटक रायगढ़ किला भ्रमण करने के उपरांत पुणे रवाना हो जाएंगे। पर्यटकों को रात में ठहरने के लिए होटल में व्यवस्था की जाएगी।

Categories: Bihar News

सीबीएसई ने 127 स्कूलों की रद कर दी मान्यता, जमीन को लेकर बिहार के विद्यालयों के लिए बड़ी खबर

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 9:26pm

जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मानक पूरा नहीं करने वाले निजी स्कूलों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसको लेकर बोर्ड स्तर पर कार्रवाई शुरू हो गई। हाल ही में सीबीएसई ने देश भर के 127 स्कूलों का मानक नहीं पूरा करने पर पंजीयन रद किया था।

पटना के दो बड़े स्कूल हैं शामिल

इसमें पटना के दो बड़े निजी स्कूल भी शामिल हैं, जिनकी मान्यता रद कर दी गई है। इन दोनों स्कूलों में नामांकित बच्चों को सीबीएसई ने बगल के स्कूल में नामांकित करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद जिले के निजी स्कूलों में हड़कंप मच गया है।

विद्यालय नहीं करते डेटा अपडेट

बताया जाता है कि जिले के अधिकतर स्कूलों की वेबसाइट पर निर्धारित शुल्क और शिक्षकों की संख्या का डेटा अपडेट नहीं करते हैं। सीबीएसई के पदाधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार कई ऐसे स्कूल भी है जिले के विभिन्न प्रखंड में चलाए जा रहे हैं जिनका लोकेशन भी दस्तावेज में लिखाए गए डेटा से मैच नहीं कर रहा है। इसके साथ ही वेबसाइट कई ऐसे स्कूल भी जहां जगह भी पर्याप्त नहीं है।

कमरे की संख्या नहीं रहती पर्याप्त

सीबीएसई के मानकों के अनुसार प्रत्येक स्कूल के लिए दो एकड़ का परिसर होना अनिवार्य है, लेकिन कई ऐसे स्कूल हैं जो आवासीय परिसर में दिए गए मानक से कम जमीन में चलाए जा रहे हैं। इसके साथ ही अधिकतर स्कूलों की ओर से बच्चों एक कक्षा में कितने सेक्शन हैं और कितने बच्चे पढ़ रहे इसका भी विवरण वेबसाइट पर नहीं साझा किया गया है।

नई शाखा वाले भी हैं कई

कई स्कूल ऐसे भी जो एक स्कूल की मान्यता लेते हैं और इसी नाम पर कई शाखा गल्ली-मोहल्लों संचालित किए जा रहे हैं। सीबीएसई की ओर से पहले भी अभिभावकों को सलाह दी गई है कि नए सत्र में नामांकन लेने से पहले स्कूल यू-डायस कोड की जांच कर लें, तभी बच्चों का नामांकन कराएं।

कम दो एकड़ जमीन होनी चाहिए

बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. डीके सिंह ने कहा कि सीबीएसई के मानक के अनुसार स्कूल संचालित करने के लिए कम से कम दो एकड़ जमीन होनी चाहिए। कमरे 20 से 25 कमरे होने चाहिए। जिसमें कक्षा 10 वीं के लिए 12 और कक्षा 12 वीं के लिए छह कमरे होने चाहिए। जमीन का डीड सही होना चाहिए। यह नहीं रहने के कारण मान्यता रद हो जाती है।

Categories: Bihar News

टेलीग्राम App पर पैरेंट्स को दिख गया बहुत कुछ, पटना की लड़की दिल्ली में पढ़ रही थी

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 8:46pm

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। आलमगंज क्षेत्र से एक नाबालिग के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में दिल्ली पुलिस प्रारंभिक जांच पड़ताल कर चुकी है। आलमगंज थाना में स्वजनों ने नाबालिग पुत्री के लापता होने की प्राथमिकी करा पुलिस से खोजबीन की गुहार लगाई है। प्राथमिकी में नाबालिग दो साथियों को आरोपित किया गया है।

पटना के आलमगंज में रहता है परिवार

आलमगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले स्वजनों ने बताया कि नाबालिग पुत्री दिल्ली में रह कर पढ़ाई करती रही थी। बीते दिनों वह घर से निकली और नहीं लौटी। स्वजनों को शक है कि दिल्ली में पुत्री को लाइब्रेरी में मिले दोस्त और कमरा दिलाने वाले दोस्त का षड्यंत्र है।

दिल्ली पुलिस से भी की गई शिकायत

टेलीग्राम चैट से स्वजनों को बहुत जानकारी मिली है। स्वजनों ने पुत्री के लापता होने की सूचना पहले दिल्ली स्थित करोलबाग पुलिस को दी। करोलबाग थाना पुलिस एक साथी को बुला कर पूछताछ भी किया है। दिल्ली में करोलबाग पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद स्वजनों को आलमगंज थाना भेज दिया।

मोबाइल नंबर के आधार पर पड़ताल

दिल्ली पुलिस ने बताया कि जब नाबालिग आलमगंज थाना क्षेत्र से लापता हुई है, तो मामला वहीं दर्ज होगा। आलमगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि नाबालिग की खोजबीन जारी है। आलमगंज थाना पुलिस दिल्ली पुलिस के संपर्क में रहकर मोबाइल नंबर के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है।

मोबाइल मामले में हुई एफआइआर

पटना-पीडीडीयू रेलखंड पर रेलवे स्टेशन के समीप स्थित पश्चिमी ओवरब्रिज के समीप चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने एवं धक्का-मुक्की में युवती के ट्रेन से नीचे गिरे जाने के मामले में प्राथमिकी करा दी गई है। मामला आरा का है। 

चचेरे भाई ने दिया बयान

घायल युवती के चचेरे भाई के बयान पर आरा रेल थाना में हुई प्राथमिकी में अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया गया है। लड़की के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। रेल पुलिस तकनीकी सूत्र एवं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में लगी है। संदेह के आधार पर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

पटना रेल एसपी ने युवती से की पूछताछ

कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी चल रही है। इससे पूर्व रविवार काे पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर व वरीय डीएसपी प्रशांत कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच घायल युवती से घटना के बारे में जानकारी ली थी। साथ ही बदमाशों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए थे।  

Categories: Bihar News

Bihar Land Mutation: दाखिल-खारिज के पेंडिंग मामलों को लेकर सख्त हुए पटना DM, पांच CO को दे दी चेतावनी

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 8:30pm

जागरण संवाददाता, पटना। दाखिल-खारिज के निष्पादन में प्रगति बहुत अच्छी है। प्राप्त आवेदनों की तुलना में निष्पादन की गति तेज होने से बैकलॉग लगभग खत्म हो गया है। नए आवेदनों का भी निष्पादन हुआ है।

राजस्व मामलों की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को यह कहा। इस क्रम में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले अंचलाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

समाहरणालय में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने दाखिल-खारिज, परिमार्जन, अभियान बसेरा, भूमि नापी, भूमि विवाद निराकरण, आधार सीडिंग, अतिक्रमण उन्मूलन, सीमांकन, विशेष सर्वेक्षण, भू-अर्जन, भूमि उपलब्धता एवं हस्तानांतरण आदि की समीक्षा की।

इस माह के अंत तक शून्य करें सभी मामले

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष एक अप्रैल को दाखिल-खारिज के करीब 80,592 आवेदन लंबित थे जो तीन मई 2025 को महत 14,108 रह गए हैं। इनमें 40,207 आवेदन एक्सपायर्ड थे जो अब घटकर 1,709 पर आ गए हैं।

यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। 75 दिन से अधिक अवधि के बचे हुए आवेदन अब मुख्यतः पांच अंचलों, संपतचक, बिहटा, दीदारगंज, धनरुआ एवं नौबतपुर में लंबित हैंं।

संपतचक में 636, बिहटा में 499, दीदारगंज में 156, धनरुआ में 105 तथा नौबतपुर में 82 मामले लंबित हैंं। जिलाधिकारी ने इन अंचलों के सीओ को इस माह के अंत तक ऐसे सभी मामले निष्पादित करने का अंतिम मौका दिया है।

उन्होंने कहा कि जिले के 26 में से 21 अंचलाधिकारियों के बेहतर कार्य की वे सराहना करते हैं। परिमार्जन प्लस परिमार्जन प्लस यानी डिजिटाइज्ड जमाबंदी में सुधार की स्थिति भी ठीक है।

कुल 71,698 में से 56,633 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। अभियान बसेरा में प्रगति ठीक है। सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

आधार सीडिंग में पालीगंज, मसौढ़ी, बाढ़ तथा पटना सिटी अनुमंडलों में अच्छी स्थिति है। पटना सदर तथा दानापुर के भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को विशेष रूचि लेकर इन कार्यों में तेजी लाने का निदेश दिया गया है।

उन्होंने आनलाइन अनुपलब्ध जमाबंदी के डिजिटाइजेशन तथा मापीवाद मामलों में तीव्र गति से प्रगति लाने का निदेश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि परिमार्जन प्लस की दोनों श्रेणियों में 120 दिन से अधिक अवधि से लंबित सभी 8,688 मामलों को अविलंब निष्पादित करें।

बीएलडीआरए कोर्ट में 90 दिनों से अधिक के लंबित मामलों व म्यूटेशन अपील के 30 दिनों से अधिक लंबित मामलों को विधिवत शीघ्र निष्पादित करने को कहा।

जिलाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं के लिए तत्परतापूर्वक भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार समेत सभी डीसीएलआर, अंचलाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें-

Bihar Bhumi: छपरा के जमीन मालिकों के लिए खुशखबरी, लैंड रजिस्ट्री डॉक्युमेंट को लेकर लिया गया अहम फैसला

Categories: Bihar News

Sepak Takraw: खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सेपक टकरॉ की एंट्री, दर्शकों से मिला था जबरदस्त रिएक्शन

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 8:27pm

डिजिटल डेस्क, पटना। सेपक टकरॉ को स्थानीय दर्शकों से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया ने इसे पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स (केआईवाईजी) में मेडल स्पोर्ट्स के रूप में शामिल करने के फैसले पूरी तरह उचित ठहराया है।

हाल ही में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेपक टकरॉ महासंघ (ISTAF) विश्व कप में भारतीय पुरुष रेगु टीम द्वारा ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने और 2018 जकार्ता एशियाई खेलों तथा 2022 हांगझोउ एशियाई खेलों में पदक जीतने के बाद से इस खेल को एक नए दृष्टिकोण से देखा जाने लगा है।

इस खेल का दूर तक पड़ेगा असर

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और केआईवाईजी बिहार 2025 के प्रतियोगिता प्रबंधक डॉ. करुणेश कुमार ने इसे भारत में इस खेल के लिए एक मील का पत्थर बताया कि इसका दीर्घकालिक प्रभाव होगा। उन्होंने बिहार राज्य खेल संघ (BSSA) और राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने कहा कि सेपक टकरॉ को मेडल स्पोर्ट्स के रूप में शामिल करना एक ऐतिहासिक क्षण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलों को बढ़ावा देने की दृष्टि ने खेलो इंडिया गेम्स को एक अलग पहचान दी है। इस ब्रांड के साथ जुड़ाव इस खेल को जमीनी स्तर पर और लोकप्रिय बनाएगा।

खेलो इंडिया गेम्स से और बढ़ेगी लोकप्रियता

उन्होंने आगे कहा कि हम पहले ही राष्ट्रीय खेलों और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं, और अब यह कदम खेल की लोकप्रियता को और बढ़ाएगा।

यह खेल पारंपरिक रूप से पूर्वोत्तर राज्यों से जुड़ा रहा है, लेकिन कोविड महामारी के बाद बिहार में इसे 14 प्राथमिकता वाले खेलों में शामिल किया गया और तब से यह राज्य इस खेल में एक शक्ति केंद्र के रूप में उभरकर सामने आया है। कई जिलों में खिलाड़ियों की भागीदारी में तेजी आई है।

15 दिन की ट्रेनिंग प्रभावी रही

राज्य सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए डॉ. करुणेश कुमार ने कहा कि बड़े टूर्नामेंटों में भागीदारी से पहले कम से कम 15 दिनों के अनिवार्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित करना एक प्रभावशाली कदम रहा है।

बिहार की टीमें 30 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पूरी कर चुकी हैं और राज्य को उम्मीद है कि वह चारों आयोजनों में पदक जीतकर दिखाएगा।

हालांकि भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के प्रशिक्षण केंद्रों जैसी केंद्र सरकार की पहलें पहले ही इस खेल को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभा रही हैं, लेकिन इसे खेलो इंडिया कार्यक्रम में शामिल करने से यह देश के सबसे दूरदराज के हिस्सों तक भी पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: बिहार के लड़कों ने कबड्डी लीग मैच में गोवा को रौंद सबको चौंकाया

Khelo India Youth Games: वॉलीबॉल के पहले मैच में बिहार को मिली करारी शिकस्त, पश्चिम बंगाल ने हराया

Categories: Bihar News

बिहार के बिजली यूजर की मिस काल से हो जाएगी प्रॉब्लम सॉल्व, सरकार के नए प्लेटफॉर्म में बहुत कुछ

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 8:15pm

राज्य ब्यूराे, पटना। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निवारण को केंद्र में रख एकीकृत ओमनी चैनल सीआरएम प्रणाली इस माह के अंत तक आरंभ हो जाएगी। विद्युत भवन में सोमवार को ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।

निर्वाध सुविधा के लिए है एप

बैठक मे एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार तथा एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक डा. निलेश रामचंद्र देवरे भी मौजूद थे। ऊर्जा सचिव सह बिजली कंपनी के सीएमडी ने कहा कि ओमनी चैनल को पूरी तैयारी के साथ लागू किया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध सेवा मिल सके।

ऐसे किया जाएगा शिकायों का समाधान

प्रथम चरण में इस सिस्टम के तहत एसएमएस, काल सेंटर, मिस्ड काल, इंटरनेट मीडिया, वेबसाइट, फाल्ट मैनेजमेंट, उपभोक्ता फीडबैक और मीटरिंग एजेंसियों से प्राप्त शिकायतों के माड्यूल शामिल रहेंगे।

कई भाषाओं में मिलेगी सुविधा

यह प्रणाली हिंदी, अंग्रेजी और भोजपुरी में लांच होगी। वही दूसरे चरण में मगही, मैथिली और अंगिका को भी इससे जोड़ा जाएगा। इसमें स्पीच टू टेक्स्ट, टेक्स्ट टू स्पीच और इंटरैक्टिव वायस रिस्पांस की सुविधा उपलब्ध होगी।

आटोमेटेड काल के जरिए फीडबैक

उपभोक्ताओं को आटोमेटेड काल के जरिए फीडबैक देने का विकल्प भी मिलेगा। असंतोष की स्थिति में शिकायत स्वत: पुन: खुलकर वरीय अधिकारियों के पास चला जाएगा। वेबसाइट तथा व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड को स्कैन कर भी उपभोक्ता अपनी शिकायत को् दर्ज करा सकेंगे।

विकसित किया जाएगा चैटबाट

बिजली कंपनी के सीएमडी ने यह निर्देश दिया कि पारंपरिक चैटबाट के स्थान पर जेनरेटिव आर्टिफिशि्यल इंटेलिजेंस आधारित आधुनिक चैटबाट काे विकसित किया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। 

राशि को लेकर सबसे अधिक शिकायत

बिजली उपभोक्ताओं को अभी सबसे अधिक उनकी राशि को लेकर समस्या आती है। अधिकतर यूजर की शिकायत रहती है कि अचानक उनके मीटर में बिल निगेटिव में दिखाने लगता है। इसके लिए वह कई बार शिकायत भी करते हैं। 

यह भी पढ़ें

बिहार में मिलेगी 200 यूनिट फ्री बिजली, महिलाओं को 25 हजार, विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली जैसा वादा

Categories: Bihar News

Khelo India Youth Games: मैथिली की तान, पंकज त्रिपाठी का बखान; उद्घाटन समारोह में खिली समृद्ध बिहार की मुस्कान

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 11:50am

जागरण संवाददाता, पटना। भव्य, दिव्य और अद्वितीय। पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 का उद्घाटन समारोह कुछ ऐसा ही था। सतरंगी रोशनी, आतिशबाजी और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच इस खेल महाकुंभ की शुरुआत हुई। मंद-मंद चलती हवाओं ने भी बिहार की इस पावन भूमि पर आयोजित बड़े आयोजन का स्वागत किया।

इस दौरान बिहार की समृद्ध विरासत मंच पर साकार होती रही। वर्तमान का विकास भी दिखा। मैथिली ठाकुर की मीठी तान छिड़ी तो पंकज त्रिपाठी की बुलंद आवाज भी गूंजी। हजारों युवाओं, खिलाड़ियों व दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में गीत-संगीत और नृत्य का अभूतपूर्व संगम बना। इस दौरान लोगों ने भी कहा, ऐसा आयोजन पहली बार देखा।

पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के भव्य रंगारंग कार्यक्रम में अभिनेता मैथिली ठाकुर। जागरण

मशाल के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत रथ पर सवार निशि कुमारी, माही श्वेता राज एवं आकाश कुमार ने मशाल लेकर की। इसके बाद मशाल प्रज्ज्वलन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। इसके बाद लाइटिंग और आतिशबाजी ने सबका मन मोह लिया। बिहार की नारी शक्ति स्वरूपा मां गंगा, जानकी, मंगला गौड़ी एवं मां मुंडेश्वरी की आराधना के लिए मंच पर बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर पहुंचीं।

इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति

उनके साथ देश के ख्याति प्राप्त कलाकार तौफिक कुरैशी, विक्रम घोष, प्रवीण गोखंडी, राजेश वैद्य ने तबला, सितार, बांसुरी आदि के साथ प्रस्तुति दी। मैथिली ने मां मुंडेश्वरी की आराधना में, नमामि माता मुंडेश्वरी, नमामि रक्षमाम, त्राहिमाम की प्रस्तुति देकर माहौल को झंकृत कर दिया।

कार्यक्रम में एआर रहमान कॉलेज के छात्रों के अलावा छह सौ स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता की। कुल 16 सौ कलाकारों ने बार एक्ट, स्पोर्ट्स एक्ट और योजना एक्ट पर प्रस्तुति दी। अब मंच पर थे बिहार के बेटे व प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी।

पंकज त्रिपाठी ने किया बिहार की गाथा का बखान

पारंपरिक धोती कुर्ता पहने पंकज त्रिपाठी ने अपने दमदार आवाज में बिहार की गाथा का बखान शुरू किया। उन्होंने बुद्ध और महावीर से लेकर मगध और मिथिला तक की यात्रा कराई। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर दिनकर, जेपी, राजेंद्र प्रसाद और बिस्मिल्ला खां तक की याद दिलाई।

पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के भव्य रंगारंग कार्यक्रम में अभिनेता पंकज त्रिपाठी। जागरण

झिझिया से लेकर सामा चकेबा और आस्था के महापर्व छठ का दर्शन भी करवाया। शारदा सिन्हा को भी याद किया। पंकज त्रिपाठी ने सुनाया-बिहार में इतिहास लिखा नहीं बल्कि रचा जाता है। यह स्वतंत्रता संग्राम में आजादी का सेनापति बन गया। कलिंग युद्ध के बाद सम्राट अशोक के हृदय में करुणा का संचार हुआ तो उनके अंदर धर्मवीर ने जन्म लिया।

इसी धरती पर बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई तो महावीर ने अहिंसा का संदेश दिया। मां जानकी की इस भूमि पर चाणक्य, आर्यभट्ट, भारती, वात्सायन, गुरु गोविंद सिंह और शारदा सिन्हा जैसी विभूतियों ने जन्म लिया।

वर्तमान में बिहार बेमिसाल बन गया है। पंकज त्रिपाठी के बखान के बीच कलाकारों ने कलिंग युद्ध और सम्राट अशोक का हृदय परिवर्तन वाला दृश्य जीवंत किया। इसके बाद बुद्धं शरणम गच्छामी का संदेश लेकर बौद्ध भिक्षु मंच पर पहुंचे।

झिझिया और सामा चकेबा ने माहौल में घोली उमंग

पंकज त्रिपाठी के बिहार गाथा बखान के दौरान झिझिया, झूमर, सामा चकेबा और छठ महापर्व का दृश्य मंच पर दिखा। इस दौरान कौन भैया जाएत..., धनमा फुलेला वसंत में बउराएल हमरा जियरवा, उड़ि-उड़ि जाए अंचरवा जैसे गीत गूंजते रहे।

सामा चकेबा की प्रस्तुति के दौरान शारदा सिन्हा के गीत सामा खेले चलली की आवाज आई तो तालियां गूंज उठी। माहौल में श्रद्धा का संचार तब हुआ जब मंच पर छठ की संगीतमय प्रस्तुति शुरू हुई। केलवा के पात पर उगेलन सुरुज देव.. गीत के साथ दी गई प्रस्तुति ने महापर्व के प्रति मन में भक्ति की सरिता प्रवाहित कर दी। 

ये भी पढ़ें

Khelo India Youth Games: बेगूसराय में फुटबॉल मुकाबलों की धमाकेदार शुरुआत, महिला वर्ग में हारी बिहार की टीम

पीएम मोदी ने की 'बिहार के बेटे' वैभव सूर्यवंशी की तारीफ, युवा बल्लेबाज के लिए कही यह बड़ी बात

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 8 जिलों में बारिश और तूफान बरपाएंगे कहर, IMD का ऑरेंज अलर्ट

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 7:25am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में पुरवा के प्रभाव से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र और इसके आसपास के उत्तरी भागों के ऊपर हवा का चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है।

इनके प्रभाव से पटना सहित 30 जिलों में झोंके के साथ 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ गर्जन के आसार है। कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रदेश के आठ जिलों सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार एवं खगड़िया जिले में वज्रपात, मेघ गर्जन व 50-80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में जारी रहेगा पुरवा का प्रभाव

प्रदेश के अधिसंख्य भागों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ पुरवा का प्रभाव बना रहेगा। सात मई तक प्रदेश के उत्तरी व दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में गरज के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। इसके बाद मौसम में बदलाव हो सकता है।

बीते 24 घंटों के दौरान इन जिलों में हुई बारिश

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के पश्चिमी चंपारण, कटिहार, गया, समस्तीपुर, मधेपुरा, औरंगाबाद, किशनगंज, सुपौल, पूर्णिया के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। पश्चिम चंपारण के रामनगर में सर्वाधिक वर्षा 65.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

डेहरी रहा सबसे गर्म

रविवार को पटना सहित अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 37.2 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों में दर्ज हुई वर्षा

पश्चिम चंपारण के चनपटिया में 34.2 मिमी, कटिहार के बरारी में 31.2 मिमी, पश्चिम चंपारण के बगहा में 27.0 मिमी, गया के इमामगंज में 15.4 मिमी, समस्तीपुर के मोहनपुर में 12.0 मिमी, कटिहार के कुरसेला में 12.2 मिमी, गया के डुमरिया में 8.2 मिमी, समस्तीपुर के पटोरी में 6.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

गया के मानपुर में 6.2 मिमी, औरंगाबाद में 6.0 मिमी, गया में 4.2 मिमी, औरंगाबाद के रफीगंज में 3.6 मिमी, शेखपुरा में 3.0 मिमी, औरंगाबाद के दाउदनगर में 2.4 मिमी, गया के डोभी में 2.4 मिमी, पूर्णिया के भवानीपुर में 2.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 35.1 25.6 गया 36.2 21.5 भागलपुर 35.0 24.8 मुजफ्फरपुर 33.2 26.2

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में आंधी-तूफान और बारिश से अभी नहीं मिलेगी निजात, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर भारत में आंधी-बारिश का कहर, वज्रपात से मौतें; अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

Categories: Bihar News

Bihar Assembly Election: मतदाताओं को इस एप पर मिलेंगी 40 से अधिक सुविधाएं, चुनाव आयोग ने दी नई जानकारी

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 6:13am

राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं, राजनीतिक दलों के साथ ही चुनाव प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 40 से अधिक सुविधाओं वाली एप एकिनेट (ECINET) लांच करने की घोषणा की है।

एप में आकर्षक यूजर इंटरफेस (UI) एवं सरल यूजर एक्सपीरियंस (UX) के साथ 40 से अधिक मोबाइल और वेब एप्लिकेशनों को समाहित करेगा।

इससे उपयोगकर्ताओं को अनेक एप डाउनलोड करने और अलग-अलग लागिन याद रखने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

इस डिजिटल पहल की परिकल्पना मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मार्च 2025 में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के सम्मेलन में की थी, जिसमें निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधू एवं विवेक जोशी भी उपस्थित थे।

एकिनेट के माध्यम से उपयोगकर्ता डेस्कटाप या स्मार्टफोन पर सभी आवश्यक चुनावी जानकारी तक पहुंच सकेंगे।

इसमें केवल अधिकृत निर्वाचन अधिकारी ही डेटा प्रविष्ट करेंगे, जिससे जानकारी की प्रामाणिकता सुनिश्चित हो सकेगी। किसी भी विवाद की स्थिति में विधिक प्रपत्रों में भरे गए प्राथमिक आंकड़े ही मान्य होंगे।

इन अधिकारियों को मिलेगा लाभ

एकिनेट से लगभग सौ करोड़ मतदाताओं और 10.5 लाख बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ), 15 लाख राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तर एजेंटों (बीएलए), 45 लाख मतदान अधिकारियों, 15,597 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ), 4,123 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) एवं 767 जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को लाभ मिलेगा।

चुनाव आयोग इस प्लेटफार्म को विभिन्न श्रेणी की कसौटी पर कसने के बाद लॉन्च करेगा, ताकि कार्य प्रदर्शन एवं उपयोग में आसानी तथा साइबर सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए।

एकिनेट द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं 1951, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960, निर्वाचन संचालन नियम 1961 तथा आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत विधिक रूप से संरक्षित होगी।

यह भी पढ़ें-

Prashant Kishor: पूरी तरह से बदल जाएगा बिहार, चुनाव से पहले प्रशांत किशोर ने बताया नया प्लान!

Categories: Bihar News

पीएम नरेंद्र मोदी ने बताया बिहार के वैभव सूर्यवंशी के टैलेंट का सीक्रेट, खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स का किया आगाज

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 10:02pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार की राजधानी पटना में युवाओं के लिए खेल के महाकुंभ का आगाज रविवार को हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो संदेश के माध्यम से खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ किया। पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुए भव्य उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मशाल प्रज्ज्वलित की। इस दौरान पीएम ने राजस्थान रायल्स टीम के सदस्य व समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी के टैलेंट का सीक्रेट भी बताया। 

खेल संरचनाओं की सराहना

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी की सफलता की चर्चा के साथ बिहार में बनी खेल संरचनाओं की सराहना की। बाहर से आए खिलाड़ियों से लिट्टी चोखा और मखाने का स्वाद लेने को कहा। उन्होंने कहा कि जीवन केे हर क्षेत्र में स्पोर्ट्समैनशिप का बड़ा महत्व होता है।

स्पोर्ट्स से बढ़ेगी देश की शक्ति

भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में स्पोर्ट्स अब एक कल्चर के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। जितना ज्यादा भारत में स्पोर्टिंग कल्चर बढ़ेगा, उतनी ही देश की शक्ति बढ़ेगी। खेलो इंडिया यूथ गेम्स खिलाड़ियों के लिए बड़ा प्लेटफार्म बना है। उन्होंने कहा कि अब स्टेडियम सिर्फ एक खेल मैदान नहीं बल्कि हजारों रोजगार का केंद्र बन गए हैं।

युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख

फिजियोथेरेपी, डेटा एनालिसिसि, मैनेजमेंट जैसे कई रास्ते खुले हैं। युवा अब कोच, फिटनेस ट्रेनर, स्पोर्ट्स लायर, मीडिया एक्सपर्ट की राह भी पकड़ सकते हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आने वाले कुछ दिनों में देशभर के युवा एथलीट के सपनों और संकल्पों के साथ बिहार की इस पवित्र धरती पर परचम लहराएंगे। प्रधानमंत्री ने बेहतर प्रदर्शन के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने को जरूरी बताया।

जितना खेलेगा वो उतना खिलेगा

कहा कि जो जितना खेलेगा वो उतना खिलेगा। एनडीए सरकार ने अपनी नीतियों में इसे हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। अब खेलो इंडिया के अलग-अलग गेम्स सालभर होते रहते हैं। इससे हमारे खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। प्रतिभा निखरती है।

ज्यादा मैच खेलने से हुआ लाभ

इस क्रम में उन्होंने कहा कि आपके सामने बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का उदाहरण है, जिन्होंने इतनी कम आयु में इतना बड़ा रिकार्ड बना दिया। इसमें उनकी मेहनत के साथ ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने की बड़ी भूमिका रही। इसलिए ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगिताओं में भाग लेना जरूरी है।

2036 में भारत में ओलिंपिक का आयोजन हो

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि 2036 में भारत में ओलिंपिक का आयोजन हो, इसका प्रयास भारत सरकार कर रही है। सरकार का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा खेल विधाओं में हमारे खिलाड़ी परचम लहराएं। इसके लिए गतका, कलाड़ी, खोखो मल्लखंभ और योगा को भी शामिल किया गया है।

कई नए खेलों में अपनी प्रतिभा साबित की

हमारे खिलाड़ियों ने कई नए खेलों में अपनी प्रतिभा साबित की है। वुशू, सेपक टाकरा पंचक सिलाट, लान बाल, रोलर स्केटिंग जैसे खेलों मे भी भारतीय खिलाड़ी आगे आ रहे हैं। महिला टीम ने लान बाल में कामनवेल्थ में मेडल जीतकर सबका ध्यान खीचा था।

खेल के बजट में तीन गुना वृद्धि की 

भारत में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने की है। खेल के बजट में तीन गुना वृद्धि की है। बजट का बड़ा हिस्सा स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो रहा है। एक हजार से अधिक खेलो इंडिया सेंटर चल रहे हैं। बिहार को एनडीए के डबल इंजन का फायदा मिल रहा है। बिहार सरकार अनेक योजनाओं को विस्तार दे रही है। खेल अकादमी, खेल विश्वविद्यालय जैसे संस्थान बिहार में हैं।

नीतीश ने जताया मोदी का आभार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस आयोजन के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि केंद्र के सहयोग से अब तेजी से काम हाे रहा है। खिलाड़ियों को नौकरी दी जा रही है। उन्होंने हल्के अंदाज में फिर यह दुहराया कि बीच में इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब यहीं रहेंगे।

केंद्रीय खेल मंत्री रहे मौजूद

मौके पर केंद्रीय युवा कार्यक्रम मंत्री मनसुख मांडविया, रक्षा निखिल खडसे, रामनाथ ठाकुर, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिजेंद्र प्रसाद यादव, सुरेंद्र मेहता, प्रेम कुमार, हरि सहनी, जीवेश मिश्रा, शीला मंडल, संजय सरावगी, सांसद रविशंकर प्रसाद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले JDU को बड़ा झटका, RJD में शामिल हुए एक और बड़े नेता

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 9:28pm

राज्य ब्यूरो, पटना। कोसी स्नातक क्षेत्र से जदयू के प्रत्याशी रहे संजय चौहान ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें राजद की सदस्यता ग्रहण कराई।

जिसके बाद संजय चौहान के समर्थकों ने राजद के प्रति अपना विश्वास जताते हुए सदस्यता ग्रहण की। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके राजद में शामिल होने से पार्टी का जनाधार भी बढ़ेगा।

मौके पर राजद के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री बीमा भारती, आलोक मेहता, रण विजय साहू, भूदेव चौधरी सहित अन्य थे।

सदस्यता ग्रहण करने के बाद संजय ने बताया कि वे पिछले 25 साल से शिक्षा के साथ-साथ समाजसेवा का काम करते आ रहे हैं। समाजसेवा करना उनके स्वभाव में ही है।

संजय चौहान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के प्रति विश्वास जताते हुए कहा कि मुझे पार्टी द्वारा जो भी दायित्व सौंपा जाएगा। उसका पूरे तन-मन-धन से निर्वहन करूंगा।

तेजस्वी के हो-हल्ला करने से सरकार अपनी नीति नहीं बदलती : प्रभाकर

वहीं, दूसरी ओर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं।

उन्हें लगता है कि उनके हरा कपड़ा पहनने से सावन आ जाता है और काला साफा बांधने से ही रात होती है। तेजस्वी यादव और उनके राजनीतिक गुरु के हो-हल्ला करने से सरकार की नीतियां नहीं बदलती।

उन्होंने आगे कहा कि पिछड़ा-अतिपिछड़ा को उनका हक दिलाना एनडीए सरकार की प्राथमिकता है। इसका माध्यम चाहे, जाति जनगणना हो, या कुछ और। जो भी रास्ता होगा, सरकार उसे अपनाएगी।

तेजस्वी पर पलटवार करते हुए प्रभाकर ने कहा कि किसको कौन हाईजैक करके रखा है, यह पूरा देश देख रहा है। जिस लालू यादव की भ्रष्टाचार की जमीन पर तेजस्वी यादव पनपे हैं, आज उसी लालू के मुंह पर उन्होंने ताला जड़ दिया है।

लालू को एक-एक शब्द बोलने के लिए अपने काबिल बेटे से अनुमति लेनी पड़ती है। असल में तेजस्वी की स्थिति 'चोर बोले जोर से' जैसी है। वे दूसरे पर बेतुका आरोप लगाकर लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- 

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव ने संभाल ली कांग्रेस की कमान? बताया कितनी सीटों पर लड़ना चाहिए

Bihar Politics: महागठबंधन में CM फेस पर बनी सहमति? चर्चा में बैठक में लगे बैनर की तस्वीर

Categories: Bihar News

स्कूलों में PTM को इंप्रेसिव बनाने के लिए बिहार सरकार का नया प्लान, यहां देखें पूरा कैलेंडर

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 9:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। स्कूलों में पैरेंट्स एवं टीचर मीटिंग का महत्व कम नहीं है। इसके द्वारा अभिभावकों को छात्र क्या कर रहा है, इसकी जानकारी मिलती है। टीचर भी अपनी बातें खुलकर रख पाते हैं। सरकारी विद्यालयों में यह कार्यक्रम हर शनिवार को आयोजित हो रहा है। 

शिक्षा विभाग ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर

शिक्षा विभाग ने सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र के साथ पीटीएम कैलेंडर भेजा है। महीने के अंतिम शनिवार को पीटीएम होना है। 

पीटीएम की प्रभावशीलता हो रही कम

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश में कहा गया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा गया है कि स्कूलों में पीटीएम अलग-अलग तरीके से आयोजित हो रहे हैं। इससे पीटीएम की प्रभावशीलता कम हो रही है। इसलिए पीटीएम को और अधिक कारगर व प्रभावी बनाने के लिए वार्षिक कैलेंडर विकसित किया गया है।

- यहां है पूरा कैलेंडर

- 31 मई पढ़ेंगे, बढ़ेंगे और सीखेंगे हम

- 28 जून : उपस्थिति और सरकारी योजनाएं 

- 26 जुलाई : व्यावसायिक कौशल और स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण 

- 30 अगस्त : खेलो और सीखो

- 27 सितंबर : निपुण बनेगा बिहार हमारा 

- 25 अक्टूबर : छठ व दीपावली की छुट्टी के कारण पीटीएम नहीं होगा

- 29 नवंबर : हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा

- 24 दिसंबर : हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा 

- 31 जनवरी : हम और आप मिल कर करेंगे बच्चों का समग्र विकास 

- 28 फरवरी : परीक्षा की तैयारी, हमारी जिम्मेदारी 

- 29 मार्च : प्रवेश से प्रगति तक विद्यालय और अभिभावक साथ-साथ

प्रत्येक माह के लिए एक थीम

वार्षिक कैलेंडर में प्रत्येक माह के लिए एक थीम निर्धारित की गई है। प्रत्येक थीम के तहत कुछ मुख्य कार्य बिंदु तय किए गए हैं, जिससे सभी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी में एकरूपता बनी रहे। प्रत्येक माह संगोष्ठी के पूर्व राज्य स्तर से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उक्त माह की थीम पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया जाएगा। 

शिक्षक अभिभावकों से चर्चा करेंगे

अभिभावक का विद्यालय के प्रति क्या अनुभाव है, इसकी जानकारी के लिए शिक्षक अभिभावकों से चर्चा करेंगे। अभिभावक स्कूलों की सुविधाओं वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, पिंक रूम, शौचालय व पीने के पानी, पोषण वाटिका और खेल परिसर देखेंगे। शिक्षक भ्रमण के दौरान सभी सुविधाओं की उपयोगिता के बारे अभिभावक को बताएंगे। 

Categories: Bihar News

NEET UG Exam: नीट यूजी में भौतिकी के प्रश्नों ने उलझाया, यहां जानें परीक्षार्थियों के एक्सपीरियंस

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 8:40pm

जागरण संवाददाता, पटना। देशभर के मेडिकल कालेजों में नामांकन के लिए होने वाले नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी 2025 का आयोजन रविवार को राज्य के 35 जिलों के 142 से अधिक सेंटरों पर हुआ। इसके लिए पटना जिले में 96 केंद्र बनाएं गए थे। परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आफलाइन मोड में आयोजित हुई।

प्रदेश के इन जिलों में हुई परीक्षा

बिहार के पटना, अररिया, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, भागलपुर, बक्सर, दरभंगा, गोपालगंज, जमुई, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नवादा, पूर्णिया, समस्तीपुर, रोहतास, शेखपुरा, सिवान, सुपौल, गया, वैशाली (हाजीपुर), मधुबनी, नालंदा, सीतामढ़ी, वैशाली में 142 से अधिक परीक्षा सेंटर बनाए गए थे।

सात प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे

इन केंद्रों पर 1.19 लाख परीक्षार्थी शामिल होने थे, परीक्षा में करीब सात प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, पटना में अबसेंट होने का दर दो प्रतिशत के पास रहा। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश से लेकर बाहर निकलने की प्रक्रिया कांटैक्टलेस रही।

भौतिकी व विज्ञान के प्रश्नों में लगा अधिक समय

परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में 180 प्रश्न 720 अंकों के लिए पूछे गए थे। इसमें भौतिकी, रसायनशास्त्र, बाटनी एवं जूलाजी से 45-45 प्रश्न पूछे गए थे। पिछले साल की तुलना में इस बार प्रश्न कठिन पूछे गए थे। परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों के चेहरे पर थोड़ी उदासी देखने को मिली। ज्यादातर छात्रों ने बताया कि भौतिकी के प्रश्न कठिन थे।

रसायनशास्त्र के प्रश्न ऊलझाऊ

विज्ञान के प्रश्नों ने भी काफी उलझाया। रसायनशास्त्र के प्रश्न ऊलझाऊ होने के कारण अधिक समय लिया। अधिकांश परीक्षार्थियों ने कहा कि भौतिकी के प्रश्न पत्र ने काफी उलझाया, इन प्रश्नों के भाषा अधिक हार्ड होने के कारण समझने में काफी समय लिया। परीक्षार्थी अनन्या, संजना, प्रियम आदि ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न पत्र कठिन रहा तो वहीं, केमिस्ट्री आसान था। बायो के प्रश्न पत्र लेंदी था।

भौतिकी के आंसर में लगा समय

प्रियदर्शनी ने बताया कि भौतिकी के प्रश्न पत्र को बनाने में काफी समय लगा, बाकी प्रश्न पत्र मिला-जुला रहा हालांकि, पिछले साल की तुलना में प्रश्न कठिन थे। प्रश्न को पढ़ने में अधिक समय लगने के कारण टाइम मैनेजमेंट में परीक्षार्थी फेल हो गए। सभी प्रश्न एनसीइआरटी से पूछे गए थे।

अत्याधुनिक सिस्टम से लैस था प्रश्न पत्र

कदाचार मुक्त परीक्षा को ध्यान में रखते हुए काफी एतिहात बरता गया। नीट में सुरक्षा व्यवस्था व सभी सिस्टम एनटीए अपने हाथों में लिए हुए था। प्रश्न पत्र बाहर न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गये थे। परीक्षार्थियों के बीच बांटने के लिए लाये गए पेपर का बाक्स इलेक्ट्रानिक लाक तथा जीपीएस सिस्टम से लैस था।

बाक्स के लिए एप का प्रयोग

बाक्स को खोलने के लिए एप का इस्तेमाल किया गया था। परीक्षा के दौरान हैंड डिटेक्टर से अभ्यर्थियों की जांच भी की गयी। सेंटर पर परीक्षार्थी द्वारा सेल्फ डिक्लेरेशन सर्टिफिकेट भी देखा जा रहा था। एडमिट कार्ड के साथ-साथ डिक्लेरेशन फार्म दिखाने के बाद ही सेंटर पर इंट्री मिल रही थी। एआइ टूल्स से दिल्ली से भी निगरानी हो रही थी।

परीक्षा आरंभ व समापन के समय सड़क जाम

सीसीटीवी और जैमर की निगरानी में नीट की परीक्षा ली गई। दोपहर दो बजे से आयोजित परीक्षा के लिए सेंटर पर 11 बजे से ही प्रवेश आरंभ हो गया। हालांकि कई सेंटरों पर काफी भीड़ भी लगी रही। इंट्री गेट पर ही परीक्षा के दौरान प्रतिबंधित सामानों की सूची को लगा दिया गया था, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद एनटीए द्वारा जारी गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ी। परीक्षा समाप्ति होने के आधे घंटे पहले 4:30 बजे से ही अभिभावक सेंटर के गेट पर खड़े हो गये, इससे भीड़ लग गयी और सड़क जाम हो गया।

जूता उतारने के बाद मिला प्रवेश

कई सेंटर पर जूते और आभूषण पहन कर आने वाले अभ्यर्थियों को सेंटर के बाहर ही जूते उतारने के बाद प्रवेश दिया गया। गाइडलाइन के अनुसार कई छात्राओं का आभूषण भी उतरवाया गया। परीक्षा में सभी परीक्षार्थी हाफ टी-शर्ट में ही नजर आए। छात्रों को क्रास चेक करने के लिए डिजिटल सिग्नेचर से जांचा कराया गया। क्यूआर कोड से छात्र का प्रवेश पत्र और पहचान पत्र स्कैन किया गया।

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak: संजीव मुखिया ने बताए स्टूटेंट और पैरेंट्स के नाम, 2 नेताओं से भी चल रही थी बात

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 8:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। नीट येजी पेपर लीक के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया की रिमांड अवधि रविवार को पूरी हो गई। रिमांड की अवधि पूरी होते ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) ने उसे वापस जेल भेज दिया है।

चार दिनों तक चली लंबी-लंबी पूछताछ 

इससे पहले सीबीआइ ने मुखिया से लगातार चार दिनों तक लंबी-लंबी पूछताछ की। सीबीआइ को पूछताछ के दौरान कई नई जानकारियां हासिल हुई हैं। इसी कड़ी में मुखिया के बिहार के साथ ही गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी उसके नेटवर्क के बारे में जांच एजेंसी को जानकारी प्राप्त हुई थी।

मुखिया ने कई बातों से हटाया पर्दा

इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए संजीव मुखिया ने सीबीआइ को जानकारी दी कि वह अपने पेपर लीक के सिस्टम से बिहार के बाहर के लोगों को किस प्रकार शामिल करता था। नीट येजी पेपर लीक के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया ने कई बातें साफ की हैं। 

किया गोल-गोल जवाब देने का प्रयास

सीबीआइ ने जब उससे यह जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की कि अब तक किन परीक्षाओं में कितने विद्यार्थियों की सेटिंग उसने कराई है, तो पहले उसने टाल मटोल कर गोल-गोल जवाब देने के प्रयास किए। अधिक जोर देने पर उसने कई परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के बारे में सीबीआइ को जानकारी मुहैया कराई है।

मनी ट्रांजेक्शन के विषय में बताया

इसके साथ ही उससे किस शहर में ज्यादा सेटिंग की इसका जवाब भी जांच एजेंसी को दिया है। पैसों के लेनदेन के बार में भी नीट पेपर लीक के इस आरोपी ने कई राज उगले हैं और बताया कि वह किस प्रकार मनी ट्रांजेक्शन करता था।

पत्नी को चुनाव लड़ाने का प्रयास

संजीव मुखिया ने कबूल किया कि वह इस बार भी अपनी पत्नी को चुनाव लड़वाने के प्रयास में जुटा था। बिहार के दो बड़े राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं से उसकी बात भी हो रही थी। परंतु तय नहीं हो पाया था कि पत्नी किस पार्टी से उम्मीदवार होगी। हालांकि बात दोनों पार्टियों से हो चुकी थी परंतु कोई अंतिम निर्णय होता इसके पूर्व ही वह जांच एजेंसी की निगाह में आ गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें

संजीव मुखिया की डील में शामिल था एक छात्र और कनसल्टेंट, राजस्थान, हरियाणा और यूपी से जुड़ा कनेक्शन

Categories: Bihar News

मतदाताओं और राजनीतिक दलों के लिए नया एप, 40 सुविधाओं वाले ECINET के बारे में जानिए सबकुछ

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 7:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं, राजनीतिक दलों के साथ ही चुनाव प्रक्रिया जुड़े अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 40 से अधिक सुविधाओं वाले एप एकिनेट (ECINET) लांच करने की घोषणा की है।

एप में आकर्षक यूजर इंटरफेस

एप में आकर्षक यूजर इंटरफेस (UI) एवं सरल यूजर एक्सपीरियंस (UX) के साथ 40 से अधिक मोबाइल और वेब एप्लिकेशनों को समाहित करेगा। इससे उपयोगकर्ताओं को अनेक एप डाउनलोड करने और अलग-अलग लागिन याद रखने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

दो महीने पहले तय हुई परिकल्पना

इस डिजिटल पहल की परिकल्पना मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मार्च 2025 में आयोजित मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के सम्मेलन में की थी, जिसमें निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधू एवं विवेक जोशी भी उपस्थित थे।

डेस्कटाप या स्मार्टफोन पर चलेगा एप

एकिनेट के माध्यम से उपयोगकर्ता डेस्कटाप या स्मार्टफोन पर सभी आवश्यक चुनावी जानकारी तक पहुंच सकेंगे। इसमें केवल अधिकृत निर्वाचन अधिकारी ही डेटा प्रविष्ट करेंगे, जिससे जानकारी की प्रामाणिकता सुनिश्चित हो सकेगी। किसी भी विवाद की स्थिति में विधिक प्रपत्रों में भरे गए प्राथमिक आंकड़े ही मान्य होंगे।

लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

एकिनेट से लगभग सौ करोड़ मतदाताओं और 10.5 लाख बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओ), 15 लाख राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तर एजेंटों (बीएलए), 45 लाख मतदान अधिकारियों, 15,597 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एईआरओ), 4,123 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ईआरओ) एवं 767 जिला निर्वाचन अधिकारियों (डीईओ) को लाभ मिलेगा।

आयोग परखने के बाद लांच करेगा

चुनाव आयोग इस प्लेटफार्म को विभिन्न श्रेणी की कसौटी पर कसने के बाद लांच करेगा ताकि कार्य प्रदर्शन, उपयोग में आसानी तथा साइबर सुरक्षा सुनिश्चित किया जाए। एकिनेट द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी ''''जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं 1951'''', ''''निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960'''', ''''निर्वाचन संचालन नियम 1961'''' तथा आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत विधिक रूप से संरक्षित होगी।

विधिक रूप से संरक्षित होंगे निर्देश

ECINET द्वारा प्रदान की जाने वाली जानकारी 'जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 एवं 1951', 'निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960', 'निर्वाचन संचालन नियम 1961' तथा आयोग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के तहत विधिक रूप से संरक्षित होगी।

Categories: Bihar News

BPSC चयन प्रक्रिया में सामने आई अनियमितता, अब 8 सप्ताह के भीतर इस कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र देने का आदेश

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 7:32pm

विधि संवाददाता, पटना। पटना हाई कोर्ट ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय से बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा वोकल म्यूजिक (फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स) विषय में व्याख्याता के 26 रिक्त पदों पर चयनित अभ्यर्थी के विरुद्ध अपना फैसला सुनाकर नियुक्ति रद कर दी।

न्यायालय ने पाया कि चयनित अभ्यर्थी का अस्थायी विकलांगता प्रमाणपत्र आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून 2016 तक अवैध हो चुका था, जबकि स्थायी विकलांगता प्रमाणपत्र धारी याचिकाकर्ता दुर्गेश कुमार का प्रमाणपत्र वैध था।

न्यायाधीश पूर्णेन्दु सिंह की पीठ ने अपने आदेश में कहा कि 'आवेदन की अंतिम तिथि तक समस्त शैक्षणिक एवं चिकित्सीय प्रमाण पत्र वैध होने चाहिए, अन्यथा आरक्षण का लाभ नहीं मिल सकता'।

कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपने निर्णय में स्पष्ट किया है कि विज्ञापन में निर्धारित मापदंडों में किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जा सकती जब तक नियम या विज्ञापन स्वयं इसकी सहूलियत न प्रदान करे।

आठ सप्ताह के भीतर नियुक्ति पत्र जारी करने का आदेश

अदालत ने निर्देश दिया कि बीपीएससी को आठ सप्ताह के भीतर याचिकाकर्ता दुर्गेश कुमार को व्याख्याता (वोकल म्यूजिक) के रूप में नियुक्ति पत्र जारी करे।

साथ ही, उन्हें 21 जुलाई 2020 से लागू वेतन, सेवा अवधि एवं अन्य लाभ प्रदान किए जाएं। अदालत ने आयोग को 20 लाख रुपये मुआवजा व 20 हजार रुपये याचिका व्यय के रूप में भुगतान का भी आदेश दिया, यह कहते हुए कि 'अन्यथा भर्ती प्रक्रिया में हुई मनमानी का खामियाज़ा दृष्टिहीन अभ्यर्थी को चार साल तक भुगतना पड़ा।'

निर्णय में न्यायालय ने बीपीएससी अध्यक्ष को यह भी निर्देश दिया कि दोषी अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर उन्हें व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार बनाया जाए, ताकि भविष्य में आयोग की विश्वसनीयता बनी रहे।

न्यायालय ने यह भी उल्लेख किया कि विकलांगजन अधिकार अधिनियम, 2016 का उद्देश्य सिर्फ आरक्षण देना नहीं, बल्कि संवैधानिक गरिमा और समान अवसर सुनिश्चित करना भी है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Teacher News: सभी टीचर हो जाएं सावधान! अब भूलकर भी ना करें यह काम, शिक्षा विभाग ने जारी किया नया ऑर्डर

Categories: Bihar News

जदयू का नाराजगी और नुकसान पर विशेष जोर, जंबो राजनैतिक सलाहकार समिति ऐसे करेगी काम

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 6:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। शनिवार को जदयू की गठित जंबो राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्यों को विधानसभावार फीडबैक जुटाने का जिम्मा मिलेगा। जल्द ही प्रदेश नेतृत्व राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेवारी सौंपेगा। इस संबंध में जदयू प्रदेश कार्यालय में सभी सदस्यों की एक सामूहिक बैठक होगी।

बड़े स्तर पर दिखेगी सक्रियता

जदयू के संबंधित अधिकारी का कहना है कि राज्यस्तरीय राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्यों की सक्रियता बड़े स्तर पर दिखेगी। उन्हें जिस विधानसभा क्षेत्र में काम करने का जिम्मा दिया जाएगा वहां वह यह देखेंगे कि दल या फिर गठबंधन के लोगों के बीच आपस में समन्वय है या नहीं।

बताएंगे कि कैसे होना है काम

संभावित प्रत्याशी अपने क्षेत्र के लोगों के साथ किस तरह से मिलता-जुलता है इस बारे में भी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व व जिम्मेदार पदाधिकारियों को दिया जाएगा। इस बारे में यह परामर्श दिया जाएगा कि संबंधित क्षेत्र के लिए किस तरह से काम होना चाहिए।

243 विधानसभा क्षेत्रों में करना होगा काम

राजनैतिक सलाहकार समिति सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में अपना काम करेगा। ऐसा नहीं होगा कि केवल उन्हीं विधानसभा क्षेत्रों में इनकी सक्रियता रहेगी जहां से जदयू प्रत्याशी मैदान में रहेंगे। गठबंधन के भीतर संबंधित क्षेत्र में समन्वय की स्थिति क्या है इस बारे में भी इनकी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को मिलेगी।

एक-एक चीज टटोलेगी सलाहकार समिति

संगठन के स्तर पर किस तरह से काम हो रहा या फिर आपस में किसी तरह की नाराजगी है या नहीं इस बात को राजनैतिक सलाहकार समिति टटोलेगी। किसी विधानसभा क्षेत्र में कौन सा मुद्दा नुकसान कर सकता है फिर कौन फायदा पहुंचाएगा इस बारे में राजनैतिक सलाहकार समिति अपना परामर्श उपलब्ध कराएगा। एक विधानसभा क्षेत्र में एक से अधिक सलाहकार समिति के सदस्यों को जवाबदेही मिल सकती है।

प्रदेश नेतृत्व करेगा बैठक 

बता दें कि इसके लिए प्रदेश नेतृत्व राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की जिम्मेवारी सौंपेगा। इस संबंध में जदयू प्रदेश कार्यालय में सभी सदस्यों की एक सामूहिक बैठक आयोजित की जाएगी। 

Categories: Bihar News

Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले पप्पू यादव ने संभाल ली कांग्रेस की कमान? बताया कितनी सीटों पर लड़ना चाहिए

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 6:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और जन अधिकार पार्टी नेता पप्पू यादव ने एक बार फिर कांग्रेस की वकालत की और कहा है कि कांग्रेस समय की मांग है।

उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कम से कम सौ सीटों पर उम्मीदवार देने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि 2025 चुनाव में एनडीए गठबंधन पराजित होगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी।

पप्पू यादव ने पहलगाम घटना को ध्यान भटकाने का प्रयास बताया है। पूर्णिया सांसद रविवार को पटना में जन अधिकार पार्टी की बैठक के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे।

जल्द पार्टी का हो सकता है विलय

पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जाप के कांग्रेस में विलय को लेकर कहा कि हमारी पार्टी के सभी नेता सहमत हैं। हमारा हर प्रयास कांग्रेस की मजबूती के लिए है।

हमने कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से समय मांगा है। उन्होंने घोषणा की कि उनकी पार्टी और कांग्रेस जल्द ही पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली करेगी। जिसमें राहुल और प्रियंका गांधी को भी आमंत्रित किया जाएगा।

पप्पू यादव ने 2025 के विधानसभा चुनाव को अहम बताया और कहा कांग्रेस को कम से कम सौ सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।

पप्पू यादव ने जाति जनगणना को लेकर कहा कि पहलगाम की घटना से ध्यान हटाने के लिए इसकी घोषणा की गई है।

उन्होंने कहा कि जाति जनगणना हो तो तेलंगाना की तर्ज पर हो। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राघवेंद्र कुशवाहा, प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू, अभिजीत सिंह, रामचंद्र यादव, पूर्व विधायक मंजय लाल राय, राजीव सिंह, विभा देवी, मनीष कुमार सहित सैकड़ों नेता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस एक्टिव, पटना में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरजेवाला के कार्यक्रम से माजरा समझें

Bihar Politics: महागठबंधन में CM फेस पर बनी सहमति? चर्चा में बैठक में लगे बैनर की तस्वीर

Categories: Bihar News

बिहार में सरकारी ठेके मैनेज करने वाले रिशुश्री की कमाई जान उड़ जाएंगे होश, कारनामों की है लंबी लिस्ट

Dainik Jagran - May 4, 2025 - 4:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। सरकारी विभागों में ठेके मैनेज करने वाले आइएएस अधिकारियों के खास रिशुश्री के कारनामों की लंबी सूची है। इस व्यक्ति ने जहां महज सात-आठ वर्षो में करोड़ों की काली कमाई की वहीं अधिकारियों की काली कमाई को देश-विदेश में इधर-उधर खपाने जैसा काम तक किया।

बिना डर के शौक किए पूरे

अवैध तरीकों से बड़ी रकम कमाने वाले रिशुश्री ने बिना किसी डर भय के काली कमाई से अपने शौक पूरे किए। उसे बड़ी गाडिय़ों का शौक था और उसे वह पूरा भी करता रहा।

दिल्ली-एनसीआर में करोड़ों का निवेश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष निगरानी इकाई को रिशुश्री, संजीव हंस के काले कारनामों की जो जांच रिपोर्ट सौंपी हैं उसमें कई बड़े उद्भेदन किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष ईडी की टीम ने रिशुश्री के ठिकानों पर जुलाई महीने में छापा मारा था।

61 दस्तावेज किए बरामद

इस कार्रवाई के दौरान ईडी को यह प्रमाण मिले कि ठेके मैनेज कर रिशुश्री ने जो काली कमाई की उसका एक बड़ा हिस्सा उसने दिल्ली, एनसीआर जैसे इलाकों में रियल एस्टेट में निवेश किया है। जांच के दौरान 61 ऐसे दस्तावेज बरामद किए गए जो जमीन-अपार्टमेंट में निवेश की गवाही देते हैं। महज इन 61 दस्तावेजों में निवेश की राशि 59 करोड़ के करीब है।

पटना और हाजीपुर में खोले पेट्रोल पंप 

ठेके की कमाई से इस ठेकेदार ने पटना और हाजीपुर में अपना पेट्रोल पंप भी शुरू किया है। सूत्रों की माने तो रिशुश्री ने अपनी काली कमाई से अपने शौक भी खूब पूरे किए। उसे बड़ी, लग्जरी गाडिय़ों का शौक है। उसके पास जैसे ही काला धन आता उन पैसों से वह बड़ी गाडिय़ां खरीद लेता।

अवैध कमाई से खरीद ली गाड़ियां

सूत्रों की माने तो पिछले दो वर्ष में रिशुश्री ने पोर्श मचान, बीएमडब्ल्यू, डिस्कवरी स्पोर्ट 2.0, टोयोटा लैंड क्रूजर, बीएमडब्ल्यू और नाइन टी-स्क्रैम्बलर जैसी लग्जरी गाड़ियां खरीदी हैं।

रिशु के माध्यम से विदेशी में अधिकारी खरीद रहे संपत्ति

ईडी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि राज्य सरकार के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी जिनमें कई आइएएस अधिकारी भी हैं वे रिशु के माध्यम से विदेशी में दुबई और अन्य यूरोपिए देश में काली कमाई को निवेश कर रहे हैं। ये निवेश संपत्तियों की खरीद में हो रहा है।

बढ़ती गई विदेश यात्राओं की संख्या

बड़ी बात यह है कि रिशु ही अधिकारियों के लिए संपत्तियां खरीद रहा है और उसका प्रबंधन भी कर रहा है। यही कारण है कि पिछले दो-तीन वर्षो में उसकी विदेश यात्राओं की संख्या बढ़ी है। इन यात्रों में दुबई, सिंगापुर समेत अन्य यूरोपिए देशों की यात्रा शामिल है।

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar