Bihar News

Bihar Private Schools: प्राइवेट स्कूलों की बढ़ने वाली है टेंशन! ऐसे विद्यालयों पर ताला लगा सकता है शिक्षा विभाग

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 9:08pm

जागरण संवाददाता, पटना। शिक्षा विभाग के पोर्टल पर बिना पंजीयन के चल रहे निजी स्कूलों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। अभी निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी चल रही है। गर्मी की छुट्टी खत्म होने के बाद कक्षा एक से आठ तक संचालित निजी स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा।

जिन निजी स्कूलों का शिक्षा विभाग के पोर्टल पर पंजीयन नहीं होगा, उन पर सख्त कार्रवाई जाएगी। हो सकता है कि ऐसे स्कूलों को सील भी कर दिया जाएगा। विद्यार्थियों के भविष्य खराब करने के आरोप में स्कूल संचालक पर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।

प्रतिदिन दिन होगा निरीक्षण

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूलों की तरह अब निजी स्कूलों का भी प्रतिदिन निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण कर्मियों को एक दिन में कम से कम 10 स्कूलों का निरीक्षण कर उसका रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय को सौंपना है।

निरीक्षण कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने जाएं तो अपने क्षेत्र में स्थित निजी स्कूलों की जांच भी करते आएंगे और उसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट कार्यालय को देंगे।

जिले में करीब चार हजार कक्षा एक से आठ तक के निजी स्कूल चल रहे हैं। इनमें से मात्र 856 निजी स्कूल पंजीकृत है।

उच्च माध्यमिक स्तर के निजी स्कूल तो यू-डायस और ई-संबंधन पोर्टल पर पंजीयन कर लेते हैं, लेकिन छोटे स्कूल बिना पंजीयन के ही स्कूल संचालित करते हैं।

वाहन और कमरे की भी होगी जांच

निजी स्कूलों में निरीक्षण के दौरान किन-किन मानकों की जांच करना है, इसका फॉर्मेट जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से तैयार कर लिया गया है। फॉर्मेट में कुल 15 कालम दिए गए हैं। जिसे भर कर उसकी रिपोर्ट प्रतिदिन निरीक्षण कर्मियों को सौंपनी होगी।

फॉर्मेट में स्कूल में आरटीई के तहत नामांकन लेने वाले बच्चों की जानकारी, यू-डायस कोड, ई-संबंधन पोर्टल पर पंजीयन, कुल शिक्षक और कर्मी की संख्या, स्कूल की ओर से संचालित की जाने वाली वाहनों का पंजीयन, वाहन के मानक, वाहन चालक की संख्या, स्कूल परिसर का क्षेत्र ,अग्नि सुरक्षा, पानी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था आदि निरीक्षण कर्मियों को देना होगा।

यह भी पढ़ें: KK Pathak ने अचानक ले लिया बड़ा फैसला! नीतीश सरकार को सौंपा आवेदन; पढ़ें डिपार्टमेंट के अंदर की खबर

Bihar News: विश्वविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! अब सीधे शिक्षा विभाग करेगा वेतन का भुगतान

Categories: Bihar News

मैसूर, हुबली और यशवंतपुर के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए टाइमिंग और रूट

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 8:58pm

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा मुजफ्फरपुर से मैसूर एवं हुबली के लिए तथा गया से यशवंतपुर के लिए चलायी जा रही समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।

गाड़ी संख्या 06221/06222 मैसूर-मुजफ्फरपुर-मैसूर सुपरफास्ट समर स्पेशल (समस्तीपुर-बरौनी-कटिहार-मालदा टाउन के रास्ते) अब 10, 17 एवं 24 जून (सोमवार) को मैसूर से 10.30 बजे खुलकर बुधवार को 13.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में अब 13, 20 एवं 27 जून (गुरूवार) को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर शनिवार को 16.40 बजे मैसूर पहुंचेगी।

हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली समर स्पेशल

गाड़ी सं. 07315/07316 हुबली-मुजफ्फरपुर-हुबली समर स्पेशल अब चार एवं 11 जून (मंगलवार) को 17.20 बजे खुलकर बुधवार को 05.15 बजे पुणे, गुरुवार को 11.15 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 13.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

वापसी में, अब सात एवं 14 जून को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे खुलकर 14.50 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए शनिवार को 18.55 बजे पुणे तथा रविवार को 07.00 बजे हुबली पहुंचेगी।

यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल

गाड़ी सं. 06217/06218 यशवंतपुर-गया-यशवंतपुर समर स्पेशल यशवंतपुर से अब एक, आठ एवं 15 जून (शनिवार) को 07.30 बजे खुलकर सोमवार को 07.30 बजे गया पहुंचेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 06218 गया-यशवंतपुर समर स्पेशल गया से अब 03.06.24, 10.06.24 एवं 17.06.24 (सोमवार) को 23.45 बजे खुलकर बुधवार को 22.00 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- पटना, आरा, बक्सर के रास्ते जयनगर से उधना के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, एक क्लिक में पढ़ें पूरी डिटेल

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर रेल मंडल में Non Interlocking कार्य के कारण कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, तो किसी का बदला समय; पढे़ं डिटेल्स

Categories: Bihar News

'अभी तो तड़का लगा है, असल भोज तो...' Mukesh Sahani ने अब कार्यकर्ताओं के साथ बनाई मछली; जीत पर किया ऐसा दावा

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 8:42pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी चुनावी प्रचार की लगातार भागदौड़ के बाद शुक्रवार को पूरी तरह आराम की मुद्रा में रहे। आराम के इन्हीं लम्हों के बीच दरभंगा के एक पार्टी कार्यकर्ता रोहू और कतला मछली लेकर पहुंच गए।

सहनी ने मछली को बढिय़ा से साफ करवाया और खुद किचन में पहुंच गए। अपनी पसंदीदा मछली को तला और खुद भी खाया और परिवार और कार्यकर्ताओं को भी इस मछली का स्वाद चखाया। इस दौरान, उन्होंने कहा अभी तो तड़का लगा है, असल भोज तो चार जून को होगा।

तेजस्वी के साथ ताबड़तोड़ रैलियों में जुटे हैं सहनी

बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके बावजूद सहनी बिहार की सभी 40 सीटों पर पर प्रचार करने पहुंचे।

उनके साथ बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रहते। दोनों नेता प्रतिदिन चार से पांच चुनावी सभाएं करते और शाम को पटना लौटते हैं।

वायरल हुआ था हेलीकॉप्टर में मछली खाने का वीडियो

प्रचार अभियान के दौरान दोनों नेताओं ज्यादातर हेलिकॉप्टर में ही भोजन भी करते हैं। उनका हेलिकाप्टर में मछली खाते एक वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था।

बोले- चार जून को होगा असली भोज

बहरहाल, प्रचार का दौर थमने के बाद सहनी आज आराम के मूड में दिखे। आराम के बीच ही उन्होंने दरभंगा से आई मछली मन से बनाई और फिर उसका स्वाद लिया। दिन भर वे आवास पर ही रहे।

इस बीच उन्होंने चार जून को असल भोज होने की बात भी कही। पार्टी प्रवक्ता देवज्योति ने बताया कि एक कार्यकर्ता दरभंगा से मछली लेकर आए थे। जिसे सहनी ने खुद पकाया।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 4 जून को रिजल्ट, 1 जून को I.N.D.I.A की बैठक; Tejashwi Yadav ने भी कर ली तैयारी

KK Pathak ने अचानक ले लिया बड़ा फैसला! नीतीश सरकार को सौंपा आवेदन; पढ़ें डिपार्टमेंट के अंदर की खबर

Categories: Bihar News

Chirag Paswan ने मां के साथ अयोध्या में किए रामलला के दर्शन, मांझी ने घर में फरमाया आराम

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 8:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव का प्रचार खत्म होने के बाद लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सपरिवार अयोध्या में जाकर रामलाल का दर्शनकिया। उन्होंने हनुमागढ़ी में भी पूजा-अर्चना की। चिराग (Chirag Paswan) के साथ उनकी मां रीना पासवान अलावा बहन-बहनोई और अन्य सगे संबंधी मौजूद थे।

चिराग ने पत्रकारों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की तारीफ करते हुए कहा कि भारत माता की जय अब सिर्फ नारा ही बनकर नहीं रह गया है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में भारत माता का मान बढ़ाया है।

महकार गांव पहुंच मांझी ने किया आराम, कल करेंगे मतदान

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) शुक्रवार को भी यात्रा में रहे। चुनाव प्रचार का शोर थमने के बाद वह शुक्रवार को गया जिले के अतरी विधानसभा अंतर्गत अपने गांव महकार पहुंचे। यहां उन्होंने समर्थकों से मुलाकात और चुनावी चर्चा के बाद आराम किया।

मांझी का गांव जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। ऐसे में वह और उनके पुत्र एवं राज्य सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन शनिवार को मतदान करेंगे।

संतोष सुमन शनिवार को सुबह मतदान करने के लिए महकार रवाना होंगे। यहां 38 नंबर बूथ पर दोनों पिता-पुत्र सपरिवार मतदान करेंगे।

ये भी पढ़ें- KK Pathak ने अचानक ले लिया बड़ा फैसला! नीतीश सरकार को सौंपा आवेदन; पढ़ें डिपार्टमेंट के अंदर की खबर

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 4 जून को रिजल्ट, 1 जून को I.N.D.I.A की बैठक; Tejashwi Yadav ने भी कर ली तैयारी

Categories: Bihar News

KK Pathak ने अचानक ले लिया बड़ा फैसला! नीतीश सरकार को सौंपा आवेदन; पढ़ें डिपार्टमेंट के अंदर की खबर

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 7:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) लंबी छुट्टी पर जा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने उपार्जित अवकाश के लिए आवेदन दिया है।

शिक्षा विभाग के एक पदाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव द्वारा 3 से 30 जून तक उपार्जित अवकाश के लिए आवेदन बिहार सरकार को दिया गया है।

उन्होंने बताया कि उक्त आवेदन स्वीकृति होने पर केके पाठक छुट्टी पर जाएंगे। अभी वे पटना में ही हैं।

बता दें कि स्कूलों की टाइमिंग और फिर गर्मी के मौसम में शिक्षकों को स्कूल बुलाने को लेकर केके पाठक चर्चा में हैं। उनके फैसले की खूब आलोचना हो रही है। इसी बीच उन्होंने छुट्टी पर जाने का फैसला लिया है।

सारण व शेखपुरा में नये डीईओ की तैनाती

सारण एवं गया जिले के जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। इनके स्थान पर शिक्षा विभाग ने नये डीईओ की तैनाती की है। शिक्षा विभाग के मुताबिक सारण के सेवानिवृत्त डीईओ दिलीप कुमार सिंह के स्थान पर विनोदनंद ठाकुर को नियुक्त किया गया है।

ये अभी बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग में विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में सेवारत थे। शेखपुरा के अवकाश प्राप्त डीईओ ओमप्रकाश सिंह की जगह अवकाश रक्षित पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा को पदस्थापित किया गया है।

वैसे शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम के प्रबंध निदेशक सन्नी सिन्हा को अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 4 जून को रिजल्ट, 1 जून को I.N.D.I.A की बैठक; Tejashwi Yadav ने भी कर ली तैयारी

ये भी पढ़ें- Bihar BPSC शिक्षक नियुक्ति पर बड़ी खबर, अब Guest Teacher को मिलेगा इतने अंकों का वेटेज

Categories: Bihar News

1 लाख सुरक्षाकर्मी, घुड़सवार और बम निरोधक दस्ता..., बिहार में अंतिम चरण के चुनाव के लिए कुछ ऐसी है सुरक्षा की व्यवस्था

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 7:51pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण (Last Phase Lok Sabha Elections) के लिए शनिवार को होने वाले आठ सीटों पर मतदान में सर्वाधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, आरा, बक्सर, काराकाट और सासाराम में करीब एक लाख सुरक्षा एवं पुलिस बलों की निगरानी में मतदान होगा।

इनमें केंद्रीय सुरक्षा बल, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल के साथ होमगार्ड के जवान शामिल हैं। इसके अलावा, आसपास के जिलों से भी रिजर्व बल लगाए गए हैं। सिर्फ पटना में ही 20-22 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। मतदान से पहले संबंधित जिलों में फ्लैगमार्च भी किया गया है।

गड़बड़ी करने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, सातवें एवं आखिरी चरण में सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गई है। मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वाले या व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निबटने के निर्देश दिए गए हैं।

इन दुर्गम क्षेत्रों में भी निगरानी तेज 

इस चरण में उत्तरप्रदेश से लगी सीमा, गंगा-सोन का दियारा और पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र बड़ी चुनौती हैं। यूपी से लगने वाली लोकसभा सीटें आरा, बक्सर, काराकाट और सासाराम में अंतरराज्यीय सीमा पर अतिरिक्त चेकपोस्ट बनाकर निगरानी की जा रही है।

घुड़सवारी दस्ते की व्यवस्था

वहीं, पटना, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर के दियारा क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता और नदी गश्ती की व्यवस्था की गई है। सासाराम और काराकाट के पहाड़ी, जंगली और दुर्गम क्षेत्रों में भी घुड़सवार दस्ता को लगाया गया है। ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी।

बम निरोधक दस्ते की भी तैनाती

इसके अलावा, बम निरोधक दस्ता, चार सेटेलाइन फोन एवं अतिरिक्त वायरलेस सेट भी उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने मतदान के दौरान इंटरनेट मीडिया पर भी लगातार नजर रखने का निर्देश दिया है। भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश पुलिस-प्रशासन को दिया गया है।

यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, पंचायती राज अधिकारियों के वेतन पर लगाई रोक; ACS ने दिया ये आदेश

भीषण गर्मी में कोचिंग संस्थान बंद रखने के आदेश की नाफरमानी कर रहे संचालक, एक्शन की तैयारी में विभाग

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 4 जून को रिजल्ट, 1 जून को I.N.D.I.A की बैठक; Tejashwi Yadav ने भी कर ली तैयारी

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 7:43pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव का प्रचार थमने के बाद राजनीतिक हलकों में अन्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को शांति रही। करीब दो महीने के बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज का अपना अधिकांश वक्त परिवार के बीच बिताया। थोड़ा आराम किया और कुछ देर अपनी बेटी के साथ भी रहे।

हालांकि, वे शनिवार को होने वाले अंतिम चरण के मतदान की तैयारियों के संबंध में फीडबैक भी लेते रहे। तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के दौरान खराब स्वास्थ्य के बीच भी आराम से परहेज किया और लगातार चुनावी सभाओं में व्यस्त रहे।

तेजस्वी ने की 251 चुनावी सभाएं

तीन अप्रैल से विधिवत रूप से उन्होंने प्रचार अभियान शुरू किया था। इस दौरान विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी उनके साथ रहे। तीन अप्रैल से 30 मई के बीच नेता प्रतिपक्ष ने रिकार्ड 251 चुनावी सभाएं की।

28 दिनों तक रीढ़ की हड्डी के दर्द से परेशान रहे बावजूद इसी दर्द में 159 सभाएं की। प्रचार का शोर थमने के बाद आज दिन भर वे परिवार के बीच रहे और अपनी पसंद का भोजन किया।

शाम को उन्होंने अंतिम चरण की आठ सीटों पर कल होने वाले मतदान की तैयारियों के संबंध में जिला प्रभारियों से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।

कल इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे तेजस्वी

पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को तेजस्वी यादव पटना के वेटनरी कॉलेज में मतदान करेंगे और इसके बाद आइएनडीआइए की बैठक (INDIA Bloc Meeting) में भाग लेने के लिए उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम है।

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं लिखकर देता हूं...', PK ने बढ़ाई नीतीश-तेजस्वी की टेंशन! बोले- BJP का वोट नहीं काटेंगे

ये भी पढ़ें- Shahnawaz Hussain: 283, 303 और 406..? NDA की सीटों को लेकर शाहनवाज का गुणा-भाग; कर दी 4 जून की 'भविष्यवाणी'

Categories: Bihar News

Bihar News: विश्वविद्यालयों के शिक्षक व कर्मियों के लिए बड़ी खबर! अब सीधे शिक्षा विभाग करेगा वेतन का भुगतान

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 7:31pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। बिहार के सभी विश्वविद्यालयों एवं उनके अधीनस्थ अंगीभूत, अल्पसंख्यक घाटानुदानित महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को भी उनके खाते में शिक्षा विभाग द्वारा सीधे वेतन भुगतान किया जाएगा।

इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को निर्देश जारी किया गया। साथ ही, सीधे वेतन भुगतान की प्रस्तावित व्यवस्था पर अमल लाने हेतु विश्वविद्यालयवार वेतन पर्ची बनाने वाले (मेकर), जांच करने (चेकर) एवं स्वीकृति देने (एप्रूवर) पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है, जो शिक्षकों एवं कर्मियों को वेतन भुगतान हेतु हर माह विश्वविद्यालयों में कार्य करेंगे।

क्या है शिक्षा विभाग का निर्देश?

उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी के निर्देश के मुताबिक, विभाग के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी संजीव कुमार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, मगध विश्वविद्यालय बोधगया और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में मेकर और प्रशाखा पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार दास को जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय और मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय में मेकर बनाया है। इन विश्वविद्यालयों के लिए प्रशाखा पदाधिकारी आलोक कुमार को चेकर नियुक्त किया है।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा, पटना विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और मुंगेर विश्वविद्यालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंह को मेकर बनाया गया है।

वहीं, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार को बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा, पूर्णिया विश्वविद्यालय, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में मेकर बनाया गया है।

इन विश्वविद्यालयों को सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रभात कुमार सिंह को चेकर नियुक्त किया गया है। इन सभी विश्वविद्यालयों के लिए एक एप्रूवर उप निदेशक दिवेश कुमार चौधरी को नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें : उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

बिहार में फिर खुलने वाला है नौकरी का पिटारा! सरकार ने सभी विभागों को दिया ये निर्देश, तैयारी में जुटे अधिकारी

पटना यूनिवर्सिटी में मर्डर के बाद प्रशासन का सॉलिड प्लान, अब नहीं दोहरा पाएगा कोई हर्ष हत्याकांड

Categories: Bihar News

Gold Silver Price: ग्राहकों को राहत, सस्ता हुआ सोना और चांदी; एक क्लिक में जानिए ताजा रेट

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 5:05pm

जागरण संवाददाता, पटना। ग्राहकों पर मेहरबान स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में शुक्रवार को चांदी 200 रुपये प्रति किलो और सस्ती हुई। चांदी गिरावट के बाद 90,200 रुपये प्रति किलो की दर पर आ गयी।

सोना 100 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के उपरांत सोना विठूर 72,200 रुपये व 22 कैरेट 72,050 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया।

दो दिन में चांदी ने 400 रुपये की राहत दी

महज दो दिन के कारोबार में चांदी 1300 रुपये प्रति किलो और सोना 400 रुपये प्रति दस ग्राम की राहत दी है। सोना-चांदी में मिली राहत को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार के उतार-चढ़ाव और कमजोर ग्राहकी मांग का प्रभाव मान रहे हैं।

बाजार की स्थिति

बाजार की स्थिति यह है कि शादी-ब्याह के मौसम पर लगे विराम की वजह से ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसी बीच धातुओं में कायम गिरावट से खरीदारी बढ़ सकती है।

ऐसे में कारोबार पर प्रतिकूल प्रभाव दिखाई देगा। बाजार विशेषज्ञ का तर्क है धातुओं में तीव्र उतार-चढ़ाव वैश्विक बाजार के प्रभाव से बना रहेगा। जिसके प्रभाव से आने वाले समय में सोने-चांदी में और राहत मिल सकती है। स्थिति चाहे जो भी हो चुनावी ब्यार धातुओं में राहत से खरीदारी बढ़ सकती है।

ये भी पढ़ें- Heatwave In Bihar: शहरों में क्यों पड़ रही इतनी गर्मी? '50 डिग्री' तापमान के पीछे ये है असल वजह

ये भी पढ़ें- BSEB Compartmental Exam: उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

Categories: Bihar News

Bihar Bijli News: पटना में बिजली खपत का फिट टूटा रिकार्ड, महज 10 दिन में 200 मेगावाट बढ़ गई मांग

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 4:29pm

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी पटना में दस दिनों में 200 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत बढ़ गयी है। गुरुवार को सबसे अधिक 864 मेगावाट बिजली की खपत हुई। बिजली खपत का रिकार्ड पर रिकार्ड टूट रहा है। 21 मई को 653 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी। दस दिन बाद यानी 30 मई को 864 मेगावाट पर पहुंच गई है।

गुरुवार को बिजली की मांग बढ़ते ही कई पावर ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड हो गए। कई स्थानों पर डकस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर जल गया। लोड ज्यादा होने के कारण भूमिगत केबल जल गया। एरियरबंच केबल भी जल जा रहे हैं।

प्रचंड व उमस भरी गर्मी से बचाव के लिए पटनावासी एसी में रहने को मजबूर हो गए हैं। घरों और कार्यालयों में एसी चलने के कारण बिजली की मांग में वृद्धि हो गई है।

30 जून 2023 को 775 मेगावाट बिजली खपत का रिकार्ड बना था। अभी जून-जुलाई आया भी नहीं और 864 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है।

10 दिनों में 200 मेगावाट बढ़ी बिजली खपत

तारीख खपत 21 मई 653 मेगावाट 22 मई 605 मेगावाट 23 मई 664 मेगावाट 24 मई 721 मेगावाट 25 मई 774 मेगावाट 26 मई 786 मेगावाट 27 मई 762 मेगावाट 28 मई 794 मेगावाट 29 मई 824 मेगावाट 30 मई 864 मेगावाट

बिजली खपत का बना रिकार्ड

वर्ष मेगावाट 2019 698 2020 600 2021 615 2022 733 2023 775 2024 864

एक जून को निरंतर होगी बिजली आपूर्ति : संजीव हंस

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में पटना साहिब और पाटलिपुत्र सहित आठ लोकसभा क्षेत्रों में एक जून को मतदान के दिन सभी बूथों पर निरंतर बिजली आपूर्ति होगी। यह जानकारी बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजीव हंस ने दी।

संजीव हंस ने बताया कि अब तक छह चरणों के 32 संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दौरान बूथों पर बिजली आपूर्ति को लेकर किसी भी तरह की समस्या या शिकायत नहीं आयी है।

उसी तरह से अंतिम चरण में शेष बचे आठ संसदीय क्षेत्रों पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, जहानाबाद, आरा, बक्सर, सासाराम और काराकाट की बूथों पर भी निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए हमारी टीम पूरी तरह तैयार है।

लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के सभी बूथों पर निरंतर बिजली उपल्बध कराने के लिए नार्थ तथा साउथ बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड योजनाबद्ध तरीके से काम करती रही है।

सभी अधीक्षण अभियंताओं के नेतृत्व में निरंतर बैठकें आयोजित की गई है, टीम में शामिल सभी अभियंताओं के दायित्व तय किये जा चुके हैं और किसी कारणवश बिजली आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में पुख्ता वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखा गया है। सभी अभियंताओं को जिला प्रशासन के साथ समन्वय कायम करने का निर्देश दिए गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Bijli News : बिजली चोरों की खैर नहीं! विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, इस इलाके में छापामारी से हड़कंप

भीषण गर्मी ने बढ़ाया हार्ट व किडनी फेल्योर का खतरा, डायबिटीज-बीपी के मरीज भी रखें सेहत का खास ख्याल

Categories: Bihar News

Heatwave In Bihar: शहरों में क्यों पड़ रही इतनी गर्मी? '50 डिग्री' तापमान के पीछे ये है असल वजह

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 4:08pm

प्रभात रंजन, पटना। Heatwave In Bihar राजधानी समेत प्रदेश भीषण गर्मी व लू से परेशान है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त पुरवा हवा प्रवाहित होने के बाद भी इसकी शीतलता लोगों को राहत नहीं पहुंचा रही है। पछुआ हवा के बीच जब कभी पुरवा का प्रभाव बनता भी तो कंक्रीट की बनी बहुमंजिली इमारतें पुरवा की प्राकृतिक शीतलता को सोख लेती है।

दूसरी ओर शहर में तेजी से घटते पेड़-पौधे और घरों से निकलने वाली एसी की गर्म हवा आसपास के वातावरण को गर्म कर देती है। इस कारण तापमान सामान्य से अधिक होने के साथ पुरवा कमजोर पड़ जाती है।

एएन कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. बिहारी सिंह बताते हैं, हवा की प्रकृति को कोई बदल नहीं सकता है। पुरवा हवा नमीयुक्त होती है, इसमें शीतलता होती है। खेत-खलिहान, मैदानों को पार कर जब शहर पहुंचती है तो यह कमजोर हो जाती है।

उन्होंने कहा कि शहर में घनी आबादी और कंक्रीट से बनी ऊंची इमारत, पेड़-पौधे के अभाव में पुरवा हवा की प्रकृति का आनंद नहीं उठा पाते हैं। ऐसे में तापमान बढ़ने के साथ उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करती है। ऊंचे भवन सूर्य के तल्ख तेवर के कारण दिन भर तपकर गर्म हो जाते हैं।

कंक्रीट के भवन होने के कारण इसमें गर्मी अधिक होती है। शाम तक इससे गर्मी निकलते रहती है और आसपास उच्च ताप का क्षेत्र बन जाता है। वहीं, रात में शहरी क्षेत्रों में रहने वाले लोग गर्मी से परेशान होते हैं।

पुरवा के प्रवाह में ऊंचे भवन बाधक

मौसम विज्ञानी एसके पटेल बताते हैं, पछुआ के कारण कई शहरों का तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। वहीं, जब पुरवा का प्रवाह होता है तो ऊंचे भवन बाधक बनते है। घनी आबादी होने के कारण पुरवा हवा का लाभ लोग ढंग से नहीं उठा पाते हैं।

पेड़ों की कटाई अधिक, पौधारोपण कम

पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को सचेत होने की जरूरत है। प्रो. बिहारी बताते हैं, समय के साथ विकास जरूरी है लेकिन प्रकृति से खिलवाड़ करने से इसका दुष्परिणाम भी हम सभी को झेलना पड़ेगा। आज के परिवेश में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला जा रहा है ऐसे में लोगों के साथ पशु-पक्षियों की भी हालत खराब है। जब 50 के पार तापमान जाएगा तो ताप सहन करना मुश्किल होगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे में अधिक से अधिक से छायादार पौधे लगाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं है। छायादार पेड़ों में पीपल, बरगद, नीम वायुमंडल में मौजूद कार्बन डाई आक्साइड को शोषित कर हमें शुद्ध हवा देने के साथ वातावरण को संतुलित रखते हैं। आज खासतौर पर ऐसे पौधे का अभाव हो गया है।

उन्होंने यह भी कहा कि विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई हो रही है पर इसके स्थान पर पौधारोपण कार्य कम है। वातावरण में बढ़ रही उष्णता यह बता रही है कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति विशेष ध्यान देना होगा। वर्षा की कमी व जलवायु परिवर्तन में पेड़-पौधे की संख्या में कमी आना सबसे बड़ा कारण है।

ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी ने बढ़ाया हार्ट व किडनी फेल्योर का खतरा, डायबिटीज-बीपी के मरीज भी रखें सेहत का खास ख्याल

ये भी पढ़ें- Power Cut In Darbhanga: दरभंगा में बिजली व्यवस्था भगवान भरोसे! लाइट जानें पर बिजली कर्मचारी घंटो नहीं लेते सुध

Categories: Bihar News

BSEB Compartmental Exam: उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटनी के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें आवेदन, ये है अंतिम तारीख

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 4:01pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक विशेष एवं कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 में शामिल परीक्षार्थियों का परीक्षा फल 29 मई को जारी किया था।

परीक्षा फल में यदि कोई छात्र-छात्रा किसी एक विषय या सभी विषय के प्राप्तांक से असंतुष्ट हों, तो अपने उस विषयों के उत्तरपुस्तिका की स्क्रूटनी कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in या https://www.bsebscrutiny.com/login पर 2 से छह जून तक आवेदन कर सकते हैं।

इसके लिए प्रति विषय 120 रुपये देना होगा। परीक्षा समिति ने कहा है यदि उत्तरपुस्तिका के अंदर के पृष्ठों के अंक मुख पृष्ठ पर अंकित नहीं है, तो उसमें सुधार किया जाएगा। प्रदत्त अंकों के योग में यदि कोई त्रुटि हो, तो उसमें भी सुधार किया जाएगा।

यदि कोई प्रश्न या उसके खंड का प्रश्नोत्तर अमूल्यांकित है, तो उसका मूल्यांकन कर प्राप्तांक में सुधार किया जाएगा। स्क्रूटनी के परिणामस्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, घट सकते हैं या यथावत भी रह सकते हैं।

बीबास का डमी एडमिट कार्ड जारी, चार जून तक करें सुधार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबास) के प्रथम माध्यमिक (10 वीं) जून 2023 परीक्षा व द्वितीय माध्यमिक परीक्षा दिसंबर 2023 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

डमी एडमिट कार्ड https://secondary.biharboardonline.com पर जारी किया गया है। परीक्षा फार्म के डाटा के आधार पर ही डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है। परीक्षा समिति ने कहा है कि अगर इसमें कोई त्रुटि है तो विद्यार्थी चार जून तक सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन डाउनलोड करने एवं उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर-0612-2232074, इमेल bsebsehelpdesk@gmail.com तथा परीक्षा नियंत्रक के मोबाइल नंबर-8789175826 पर फोन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: KK Pathak: पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए केके पाठक का नया फैसला, 15 जून तक करना होगा ये काम

बिहार में फिर खुलने वाला है नौकरी का पिटारा! सरकार ने सभी विभागों को दिया ये निर्देश, तैयारी में जुटे अधिकारी

Categories: Bihar News

भीषण गर्मी ने बढ़ाया हार्ट व किडनी फेल्योर का खतरा, डायबिटीज-बीपी के मरीज भी रखें सेहत का खास ख्याल

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 3:38pm

जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में गुरुवार को भले ही धूप बहुत तीखी नहीं थी, लेकिन गर्मी इस कदर थी कि छाया में खड़ा व्यक्ति भी पसीने से तर-बतर था। ऐसे में थोड़ी-सी लापरवाही शरीर में खनिज तत्वों यानी इलेक्ट्रोलाइट्स असंतुलन का कारण बन रही।

चूंकि, सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, फास्फेट, क्लोराइड जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स शरीर में पानी का संतुलन बनाए रखने, कोशिकाओं में पोषक तत्वों को पहुंचाने, अपशिष्ट उत्पादों को बाहर निकालने, तंत्रिकाओं को सिग्नल भेजने में मदद करना, मांसपेशियों को आराम के साथ मस्तिष्क व हृदय की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाए रखने में की अहम भूमिका है।

उल्टी-दस्त, पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ नहीं लेने, बहुत ज़्यादा पसीना आने, मूत्रवर्धक दवाओं के सेवन, किडनी या लिवर के मरीजों में इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन का खतरा अधिक होता है।

इसके असंतुलित होने से दिल की धड़कन की अनियमितता, थकान-सुस्ती, जी मिचलाना-उल्टी, दस्त-कब्ज, पेट में दर्द-पेट, मांसपेशियों में ऐंठन जैसे लक्षण सामने आते हैं।

आजकल सबसे ज्यादा लोग इन्हीं कारणों से परेशान हैं। सामान्यत: हर दूसरा व्यक्ति इसके कारण परेशान हैं। ऐसे में हृदय, किडनी, मधुमेह, बीपी, लिवर के रोगियों को डॉक्टर खास हिदायत बरतने की सलाह दे रहे हैं।

हर दिन अस्पताल में भर्ती हो रहे बड़ी संख्या में मरीज

राजधानी का तापमान लगातार 40 पार बना हुआ है। इस कारण बड़ी संख्या में स्वस्थ लोग भी गर्मीजनित रोगों के कारण अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। हालांकि, इनका उपचार छोटे अस्पतालों में भी हो जा रहा है।

इसके विपरीत पहले से किडनी, हृदय रोग व हेपेटाइटिस ए या यानी पीलिया, हेपेटाइटिस बी व सी से पीड़ित रोगियों की हालत गर्मी से और खराब हो रही है।

आइजीआइएमएस, पीएमसीएच व एम्स पटना समेत निजी सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटलों में ऐसे कई किडनी, हृदय व लिवर रोगियों को भर्ती किया गया है, जिनकी हालत भीषण गर्मी के कारण बिगड़ी है।

आइजीआइएमएस के उप निदेशक सह चिकित्साधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि हीटस्ट्रोक व अत्यधिक गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन के कारण कई किडनी, हृदय व लिवर रोगियों को गत पांच दिनों में भर्ती किया गया है।

वहीं, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में इतने मरीज भर्ती हो चुके हैं कि बेड की कमी के कारण मरीजों को इमरजेंसी से लौटाना पड़ रहा है।

गर्मी में बढ़ जाता ब्रेन स्ट्रोक का खतरा

आइजीआइएमएस के चिकित्साधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि हीट स्ट्रोक या 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान होने रक्त नलिकाएं फैल जाती हैं। इससे ब्लड प्रेशर कम होता है। ऐसी स्थिति में मस्तिष्क में पर्याप्त मात्रा में खून नहीं पहुंचने से इस्किमिक ब्रेन स्ट्रोक (रक्तप्रवाह की कमी) का खतरा बढ़ जाता है।

इसके अलावा, गर्मी के कारण शरीर में पानी की कमी से खून गाढ़ा हो जाता है और उसके थक्के बनने की आशंका बढ़ जाती है। इससे इस्किमिक ब्रेन स्ट्रोक की आशंका और बढ़ जाती है।

वहीं, हीट स्ट्रोक के कारण मस्तिष्क में सूजन बढ़ने या रक्त नलिकाएं क्षतिग्रस्त होने से हैमरेजिक ब्रेन स्ट्रोक की आशंका बढ़ जाती है। ब्रेन स्ट्रोक कई अंगों की दिव्यांगता, बोलने में कठिनाई व अन्य गंभीर समस्याओं का कारण बनता है।

मधुमेह-हाइपरटेंशन के मरीज बदलवाएं दवा

न्यू गार्डिर इंडोक्राइन सुपरस्पेशियलिटी हास्पिटल के निदेशक डा. मनोज कुमार ने बताया कि गर्मीजनित रोगियों की संख्या बढ़ी है। प्रतिदिन 600 की ओपीडी में आधे मरीज गर्मीजनित रोगों के होते हैं। पांच से छह लोगों को प्रतिदिन स्लाइन व इंजेक्टबल दवाएं देनी पड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि मधुमेह व हाइपरटेंशन के मरीज इस समय खास ध्यान रखें। शरीर में पानी या इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी नहीं हो इसलिए डॉक्टर से मिलकर यूरिन की मात्रा बढ़ाने वाली दवाएं बंद करवा लें। दोनों ही रोगों में डाइयूरेटिक दवाएं शामिल होती हैं।

उमस भरी गर्मी में पसीना वैसे भी बहुत निकल रहा है, ऐसे में घर के सामान्य तापमान में ही स्ट्रेचिंग व योगाभ्यास करें, बाहर टहलने से परहेज करें।

किडनी रोगी परामर्श अनुसार ही पिएं पानी

पीएमसीएच के किडनी रोग विशेषज्ञ ने बताया कि तापमान अधिक होने के कारण बहुत से किडनी रोगी एक साथ बहुत अधिक मात्रा में पानी पी ले रहे हैं। इस कारण अपेक्षाकृत कमजोर किडनी पर अचानक बहुत अधिक कार्यबोझ पड़ जाता है।

घबराहट, बेचैनी व धड़कन बढ़ने की शिकायतें बढ़ीं

कार्डियोलाजिकल सोसायटी आफ इंडिया बिहार शाखा के पूर्व अध्यक्ष डा. एके झा व सदस्य डा. बीबी भारती ने बताया कि अधिक पसीना निकलने से डिहाइड्रेशन व उससे शरीर में सोडियम-पोटैशियम आदि कम हो जाते हैं। इस कारण बड़ी संख्या में घबराहट, बेचैनी, धड़कन बढ़ने के मरीज आ रहे हैं। रक्तचाप कम होने से हार्ट फेल्योर की आशंका भी बढ़ जाती है।

बाहर न खाने पर भी पेट हो रहा खराब

लिवर रोग विशेषज्ञ डा. विजय प्रकश ने बताया कि बड़ी संख्या में वयस्क पेट खराबी की समस्या लेकर आ रहे हैं। इनमें से बहुत से मरीज बाहर कुछ खाने-पीने तक से इनकार कर रहे हैं, फिर भी पेट में अचानक तेज दर्द, खाना नहीं पचना, भूख न लगना, उल्टी व दस्त की शिकायत हो रही है।

लिवर रोगियों की हालत भी डिहाइड्रेशन के कारण तेजी से बिगड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि किडनी, हृदय व हेपेटाइटिस ए, बी व सी आदि के मरीज डाक्टर से परामर्श लेते रहें व खुद को डिहाइड्रेशन से बचाएं।

शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं जरूरी जांच सुविधा

केंद्र से गर्मी पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार हीटस्ट्रोक व लू के गंभीर रोगियों यानी जिनका बुखार 104 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो, भ्रम की स्थिति में हों, बोले कुछ निकले कुछ तो उनका इलाज मानक के अनुसार, होना चाहिए।

इसके लिए मरीज की हृदय गति, श्वसन गति, ब्लड प्रेशर, रेक्टम टेम्परेचर, मनोस्थिति जांच के अलावा कंप्लीट ब्लड काउंट, ईसीजी, इलेक्ट्रोलाइट्स, ब्लड कागुलेशन, क्लोराइड, किडनी व लिवर फंक्शन टेस्ट की सुविधा होनी चाहिए।

साथ ही एंटी डायरिल मेडिसिन, एंटी एमोबिक मेडिसिन, एंटी इमेटिक मेडिसिन, आइवी फ्लूयूड्स, ओआरएस, चिकित्सकीय उपकरण पर्याप्त मात्रा में होने चाहिए।

हालांकि, गरीबों के लिए स्लम बस्तियों के आसपास खुले शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इसकी व्यवस्था नहीं है। प्रखंडों के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इन जांच की सुविधा नहीं है।

यह भी पढ़ें: दबदबा कायम रखने के लिए की गई थी हर्ष राज की हत्या, पुलिस हिरासत में एक-एक राज खोल रहा चंदन

Bihar Weather Update : तपती गर्मी के बीच आई अच्छी खबर, इस दिन से मिलेगी राहत; पढ़ें ताजा अपडेट

Categories: Bihar News

Moong Ki Kheti: कम लागत में बंपर कमाई! मूंग की खेती पर नीतीश सरकार का फोकस, सब्सिडी पर दे रही बीज

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 3:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Moong Ki Kheti सरकार गर्मी के मौसम में किसानों को अनुदानित दर पर मूंग का बीज उपलब्ध कराने के साथ ही दो से ढाई महीने में (60-70 दिनों) तैयार होने वाले फसल प्रभेदों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है।

इसी के तहत जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम में फसल अवशेष का प्रबंधन करते हुए जीरो टिलेज तकनीक से मूंग के खेती का प्रत्यक्षण प्रत्येक जिले के पांच-पांच चयनित गांवों यानी कुल 180 गांवों में किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत चयनित गांवों में 8,030 एकड़ क्षेत्र में जीरो टिलेज तकनीक से मूंग की खेती का प्रत्यक्षण किया गया है।

कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने गुरुवार को जारी बयान में कहा है कि बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से राज्य के 4,06,107 किसानों के बीच 33,307 क्विंटल मूंग के बीज का अनुदानित दर पर वितरण किया गया है।

मूंग की खेती से बढ़ती है खेत की उर्वरा-शक्ति

मूंग की खेती न केवल धान-गेहूं फसल चक्र में तीसरे फसल के रूप में सघनता को बढ़ाती है, बल्कि फसलों के उत्पादन, उत्पादकता और मिट्टी की उर्वरा-शक्ति में भी वृद्धि लाती है।

कम लागत में बंपर कमाई!

मूंग की फसल अपने वृद्धि काल में सबसे ज्यादा गर्मी सहन कर सकती है। किसान कम लागत में इस फसल से अधिक लाभ कमा सकते हैं।

गर्मी के मौसम में मूंग की खेती करने के दो फायदे हैं। पहला किसान मूंग के फली की एक तोड़ाई कर उपज प्राप्त कर सकते हैं तथा दूसरा फली तोड़ाई के बाद इसके पौधे को मिट्टी में मिलाकर बड़ी मात्रा में हरी खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'मैं लिखकर देता हूं...', PK ने बढ़ाई नीतीश-तेजस्वी की टेंशन! बोले- BJP का वोट नहीं काटेंगे

ये भी पढ़ें- Shahnawaz Hussain: 283, 303 और 406..? NDA की सीटों को लेकर शाहनवाज का गुणा-भाग; कर दी 4 जून की 'भविष्यवाणी'

Categories: Bihar News

बिहार में फिर खुलने वाला है नौकरी का पिटारा! सरकार ने सभी विभागों को दिया ये निर्देश, तैयारी में जुटे अधिकारी

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 3:19pm

राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया समाप्त होने के करीब पहुंच चुकी है। एक चरण के मतदान के बाद चार जून को आने वाले परिणाम पर लोगों की नजर रहेगी, लेकिन दूसरी ओर से सरकारी महकमों में अब कामकाज पटरी पर लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सरकार की ओर से हाल ही में एक पत्र विभागों के अपर मुख्य सचिव (एसीएस), प्रधान सचिवों के साथ ही सचिवों को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें रोजगार और नौकरी से जुड़ी जानकारियां विभागों से तलब की गई हैं।

विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी

संबंधित पत्र में विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विभागों के तहत बीते कुछ वर्षो में जो नौकरी और रोजगार दिए गए हैं उसका विवरण उपलब्ध कराएं। पत्र के साथ एक फार्मेट भी जारी किया गया है, जिसमें विभाग का नाम, नियुक्ति, संविदा नियुक्ति, रोजगार दिए गए तो किस योजना के तहत रोजगार दिए गए, इसका विवरण तलब किया गया है।

संबंधित पत्र के बाद एक पत्र भवन निर्माण विभाग की ओर से भी जारी किया गया है, जिसमें सभी भवन प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं से प्रमंडलों में कराए जा रहे निर्माण कार्यो में दिए गए रोजगार से संबंधित प्रतिवेदन मांगा गया है। संबंधित जानकारी देने के लिए प्रमंडलों के इंजीनियरों को दो दिन का समय दिया गया है।

शासन के शुरुआत से मार्च 2023 तक मांगा ब्योरा

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व भी इस प्रकार का पत्र सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया था जिसमें नीतीश सरकार के शासन के शुरुआत से मार्च 2023 के दौरान दिए गए रोजगार और नौकरी का ब्योरा तलब किया गया था।

ये भी पढ़ें- 

Prashant Kishor: 'मैं लिखकर देता हूं...', PK ने बढ़ाई नीतीश-तेजस्वी की टेंशन! बोले- BJP का वोट नहीं काटेंगे

Bihar Weather Update : तपती गर्मी के बीच आई अच्छी खबर, इस दिन से मिलेगी राहत; पढ़ें ताजा अपडेट

Categories: Bihar News

Bihar News: देश में उच्च शिक्षा पर राशि खर्च करने में बिहार अव्वल, ये बड़े राज्य रहे फिसड्डी; पढ़ें पूरी लिस्ट यहां

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 3:11pm

दीनानाथ साहनी, पटना। Bihar News: अपने बजट की सर्वाधिक राशि शिक्षा पर खर्च करने वाली बिहार सरकार के लिए यह अच्छी खबर है। देश में विशेष दर्जा प्राप्त प्रदेशों को छोड़ कर उच्च शिक्षा के विकास और विस्तार पर खर्च करने वाले राज्यों में बिहार पहले अव्वल (प्रथम) है। बिहार ने उच्च शिक्षा पर अपने ग्रास स्टेट डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीएसडीपी) का 2.17 प्रतिशत खर्च किया है। इसका खुलासा भारत सरकार की एक आडिट रिपोर्ट में हुआ है।

बिहार में हुए शिक्षा में गुणात्मक सुधार की भी चर्चा 

केंद्र सरकार की आडिट रिपोर्ट के मुताबिक देश में उच्च शिक्षा में बेहतर काम करने वाले राज्यों की सूची में बिहार में गुणात्मक सुधार की दिशा में बेहतर कार्य हुआ है। यह सूची उन राज्यों की है, जिन्होंने जीएसडीपी बजट का 1.75 प्रतिशत से अधिक खर्च किया है।

बिहार में उच्च शिक्षण संस्थानों के निर्माण एवं नए आधारभूत संरचना का विकास पर हो रहे कार्यों की चर्चा भारत सरकार की हाल में प्रकाशित आडिट रिपोर्ट में गई है। रिपोर्ट में बिहार सरकार द्वारा शिक्षा के बजट को शीर्ष पर रखने जाने की भी चर्चा है। इससे पहले बिहार ने यह टारगेट पिछले 10-12 वर्षों में चार बार हासिल किया हैं। इससे पहले भी बिहार ने वित्तीय वर्ष 2019-20, 2014-15, 2013-14 और 2012-13 में उच्च शिक्षा पर सर्वाधिक राशि खर्च करने का लक्ष्य हासिल कर चुका है।

बेहतर प्रदर्शन पर शिक्षा मद में केंद्रीय राशि पाने में मिलेगी मदद 

आडिट रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल, आंध्र प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तामिलनाडु, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्य उच्च शिक्षा में खर्च करने में फिसड्डी रहे हैं। ये सभी ऐसे राज्य हैं, जिन्होंने अपनी जीएसडीपी का एक प्रतिशत भी उच्च शिक्षा की बेहतरी के लिए खर्च नहीं किया है।

बिहार उच्चतर शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष डा.कामेश्वर झा के मुताबिक, भारत सरकार ने बिहार सहित अन्य राज्यों से उच्च शिक्षा पर खर्च की गयी राशि का ब्योरा मांगा था। इसमें उच्च शिक्षण संस्थानों पर वेतन अनुदान से लेकर आधारभूत संरचना तक पर किए गए खर्च शामिल हैं।

इसमें बिहार उच्चतर शिक्षा परिषद की तरफ से विशेष रूप से राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) पर खर्च की जाने वाली राशि भी शामिल है। उच्च शिक्षा पर खर्च की गयी राशि में बिहार की स्थिति सामान्य राज्यों की तुलना में अव्वल है।

नए सरकारी कालेजों की स्थापना, विश्वविद्यालयों के संसाधनों का सुदृढ़ीकरण, उच्च शिक्षा में शैक्षणिक असमानता दूर करने में, खासी राशि बिहार द्वारा खर्च की गयी है। नए संस्थानों के लिए जमीन भी उपलब्ध करायी गयी है। बिहार लगातार दो वर्षों से लक्ष्य की प्राप्ति में देश के सामान्य राज्यों में अव्वल चल रहा है।

यह भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार के 12 जिलों में बारिश के आसार, 7 शहरों में चलेगी तेज आंधी; मौसम विभाग का अलर्ट जारी

KK Pathak: केके पाठक ने कर दिया वह काम, जो 75 साल में कभी नहीं हो सका, बिहार के बच्चे हमेशा रखेंगे याद

Categories: Bihar News

Prashant Kishor: 'मैं लिखकर देता हूं...', PK ने बढ़ाई नीतीश-तेजस्वी की टेंशन! बोले- BJP का वोट नहीं काटेंगे

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 3:05pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor News लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को परिणाम आएंगे। देश के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव में मोदी की थर्ड टर्म को लेकर पहले से ही भविष्यवाणी कर चुके हैं। वहीं, अब उन्होंने 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर भी बड़ा दावा कर दिया है।

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 'इंडिया टूडे' को दिए इंटरव्यू में कहा कि 2025 में उनका दल बिहार में सरकार बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा दल किसी के साथ गठबंधन नहीं करेगा। हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।

नीतीश कुमार और तेजस्वी की टेंशन बढ़ी!

प्रशांत किशोर के ताजा बयान से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की भी टेंशन बढ़ गई है। वहीं, भाजपा भी पीके के बयान पर जरूर विचार करेगी।

'मैं आपको लिखकर देता हूं...'

प्रशांत किशोर ने इंटरव्यू में कहा, "मैं आपको लिखकर देता हूं, 2025 में बिहार में जन सुराज अपने दम पर जीतकर आएगा। और अगर ना आए तो आप प्रशांत किशोर को ढूंढ लीजिएगा और मुझे कैमरे पर बैठाकर पूछ लीजिएगा पूरे देश के सामने कि भाई तुमने ये कहा था और फिर मैं सारे प्रयास छोड़ के वो प्रयास करूंगा जो आप मुझे सलाह देंगे"।

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि लोग कह रहे हैं कि जुन सुराज वाले भाजपा का वोट काटेंगे कि महागठबंधन का वोट काटेंगे। इसी गुणा-गणित में सब लोग पड़े हैं।

'हम ना भाजपा का वोट काटेंगे और ना ही...'

किशोर ने कहा, "राजद (RJD) वाले सोच रहे हैं कि कहीं लालटेन से केरोसिन ना निकल जाए, हम आपको बिल्कुल लिखकर दे रहे हैं... ये जन सुराज ना तो भाजपा का वोट काटेगा, ना महागठबंधन-आरजेडी का वोट काटेगा। एक बार जो व्यवस्था हम बना रहे हैं, हजारों लोग मिलकर जब ये दल बनाएंगे, तब ना भाजपा का वोट कटेगा ना राजद का वोट कटेगा... दोनों को जनता काटकर साफ कर देगी"।

ये भी पढ़ें- Shahnawaz Hussain: 283, 303 और 406..? NDA की सीटों को लेकर शाहनवाज का गुणा-भाग; कर दी 4 जून की 'भविष्यवाणी'

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 4 जून के बाद होगा 'खेला? नीतीश, उपेंद्र और चिराग को लेकर RJD ने कर दिया बड़ा दावा

Categories: Bihar News

Harsh Raj Murder Case: दबदबा कायम रखने के लिए की गई थी हर्ष राज की हत्या, पुलिस हिरासत में एक-एक राज खोल रहा चंदन

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 2:59pm

जागरण संवाददाता, पटना सिटी। दबदबा कायम रखने के लिए पटना लॉ कॉलेज परिसर में स्नातक अंतिम वर्ष के 22 वर्षीय छात्र हर्ष राज की 19 वर्षीय चंदन यादव उर्फ आदित्य राज और उसके एक दर्जन साथियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

एसआइटी द्वारा बिहटा थाना क्षेत्र से मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस के समक्ष कई चौंकाने वाले तथ्यों का खुलासा किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो भाई व एक बहन में बड़ा चंदन ने बताया है कि पटना विश्वविद्यालय में बीए के अंतिम वर्ष का छात्र के रूप में जैक्सन छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था।

दुर्गा पूजा में डांडिया समारोह में मित्र अमन पटेल के साथ हर्षराज ने अन्य छात्रों के समक्ष मारपीट की थी। मारपीट में अमन का सिर फट गया था।

इस घटना से चंदन व उसके साथियों का दबदबा कम हो गया था। उसी मारपीट को लेकर अमन व अन्य साथी हर्षराज से बदला लेने की ठानी थी।

परीक्षा देने जा रहा था हर्ष राज

घटना वाले दिन चंदन भी लॉ कॉलेज में बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन की परीक्षा दे रहा था। तब सुनियोजित प्लान बनाकर 27 मई को अंतिम पेपर के दिन चंदन को जिम्मेवारी दी गई कि जैसे ही हर्ष राज बाइक से निकले तो खबर करना।

चंदन दस से एक बजे तक हुई परीक्षा में शामिल होने के बाद निकला और मोबाइल से आरुष को फोन कर बताया कि हर्ष बाहर निकल रहा है।

हॉकी स्टिक और लाठी-डंडे से किया था अटैक

जैसे हर्ष बाहर निकला और बाइक पर बैठना चाहा था कि मयंक, लक्ष्य, आरुष, अमन, आर्यन समेत आधा दर्जन चेहरों पर मास्क व गमछा लगाए अज्ञात व्यक्तियों ने डंडा, ईंट व हॉकी स्टिक से हर्षराज को जान मारने की नीयत से मारपीट शुरू कर दिया।

परीक्षा हाल से निकलते ही चंदन भी डंडा से हर्षराज के साथ मारपीट करने लगा। मारपीट के दौरान कॉलेज कर्मी व अन्य छात्रों को इकट्ठा होते देख हमलावर आराम से निकल गए।

यह भी पढ़ें: अंतिम चरण के मतदान से पहले तेजस्वी ने शिक्षकों पर खेला बड़ा दांव, CM नीतीश से कर दी ये डिमांड

73 साल के CM नीतीश ने की कितनी सभाएं, तेजस्वी यादव से आगे रहे या पीछे? सामने आई ये रिपोर्ट

Categories: Bihar News

Bihar Weather Update : तपती गर्मी के बीच आई अच्छी खबर, इस दिन से मिलेगी राहत; पढ़ें ताजा अपडेट

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 2:42pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Update राजधानी समेत पूरा प्रदेश तपिश से झुलस रहा है। राजस्थान से आ रही गर्म हवा के प्रवाह से जहां एक ओर आर्द्रता में कमी आने के कारण मौसम शुष्क बना हुआ है तो दूसरी ओर उमस भरी गर्मी से लोग दिन-रात परेशान हैं। भीषण गर्मी व लू के सितम से दो जून से राहत मिलेगी।

प्रदेश में हवा की दिशा में बदलाव आते ही तापमान में गिरावट आएगी। बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवा के कारण बादल छाएंगे। मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। बुधवार की तुलना में गुरुवार को राजधानी समेत 30 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

प्रदेश के उत्तरी भाग का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा। राजधानी का अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री गिरावट के साथ 40.7 डिग्री रहा, जबकि 47.1 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

पटना समेत 14 जिलों के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में शुक्रवार को गर्म दिन व गर्म रात्रि रहने का पूर्वानुमान है।

शाम ढलते ही राजधानी में आंधी-पानी, मिली राहत

राजधानी व आसपास के इलाकों में हालांकि दिन में छिटपुट बादल दिखाई दिए। भीषण गर्मी व उष्ण लहर के कारण दोपहर में सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। पटना व आसपास इलाकों में देर शाम घने बादल छाए रहने के साथ तेज हवा व छिटपुट वर्षा से मौसम सामान्य बना रहा।

मौसम बदलते ही लोग सड़क पर निकल पुरवा हवा का आनंद उठाते नजर आए। मधुबनी समेत उत्तरी भागों में आंधी-पानी के साथ ओले गिरे।

ये भी पढ़ें- 

Bihar Weather Today: बिहार के 12 जिलों में बारिश के आसार, 7 शहरों में चलेगी तेज आंधी; मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Bihar Heat Wave : बिहार में गर्मी हुई जानलेवा, अब तक 65 ने गंवाई जान; इस जिले में सबसे ज्यादा मौत

Categories: Bihar News

KK Pathak: पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए केके पाठक का नया फैसला, 15 जून तक करना होगा ये काम

Dainik Jagran - May 31, 2024 - 2:05pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सरकारी विद्यालयों में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं के स्टूडेंट प्रोफाइल की ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर डाटा इंट्री होगी। यह कार्य 15 जून तक पूरा किया जाएगा।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) ने ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल का डाटा एंट्री कार्य पूरा कराने का निर्देश सभी जिलों को दिया है। इसके अनुपालन को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है।

शिक्षा विभाग के निर्देश के मुताबिक वैसे विद्यालय, जहां आइसीटी लैब स्थापित हैं, के छात्र-छात्राओं के स्टूडेंट प्रोफाइल की डाटा एंट्री संबंधित विद्यालय में ही करायी जाएगी। यदि इन विद्यालयों के नामांकित बच्चों की एंट्री पूर्ण हो जाती है तो निकटतम विद्यालयों को भी उस स्कूल से संबद्ध कर डाटा एंट्री करायी जाएगी।

प्रखंड संसाधन केंद्र रोस्टर तैयार कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की देख-रेख में आवश्यकतानुसार कंप्यूटर एवं मानव बल रखकर कार्य संपन्न कराएंगे।

वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा पहली से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों के स्टूडेंट प्रोफाइल की डाटा एंट्री के लिए सभी जिलों के पांच-पांच कंप्यूटर शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

सभी मास्टर ट्रेनर को विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक को यह प्रशिक्षण मार्च के अंतिम सप्ताह तक उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया गया था।

ये भी पढ़ें- KK Pathak : स्कूल में अटेंडेंस लगाकर 6 शिक्षक हो गए गायब, शिक्षा विभाग को ऐसे मिली जानकारी; एक्शन से मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- बिहार शिक्षा विभाग का फैसला; नियोजित शिक्षकों के वेतन मद में बची राशि की होगी वसूली, तिरहुत एकेडमी में होगा ऑडिट

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar