Bihar News

Manoj Jha: महागठबंधन वाले खुश हो जाइए..., मनोज झा ने बताया सीटों का अनुमान, कहा-मैंने जिंदगी में कभी...

Dainik Jagran - June 2, 2024 - 12:56pm

पीटीआई, पटना। Bihar Political News Today:  बिहार समेत पूरे देश में लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आने वाला है। इससे पहले नेताओं के अनुमान आने शुरू हो गई है। इसी क्रम में आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा ने महागठबंधन की सीटों को लेकर अपना अनुमान बता दिया है।

मनोज झा (Manoj Jha) के अनुमान से महागठबंधन में खुशी की लहर दौड़ सकती है। मनोज झा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि मैंने जिंदगी में कभी और मेरी पार्टी ने भी कभी एग्जिट पोल को तवज्जो नहीं दी। 2015 देखिए, 2020 देखिए, आपको उदाहरण मिल जाएगा। कई लोग तो माफीनामा भी लिखते हैं।

मनोज झा ने कहा कि ये एग्जिट पोल तो पीएमओ से आया है। कोई जोशी जी हैं जो तैयारी कर रहे हैं। मैंने तेजस्वी जी का कैंपेन देखा है। इस कैंपेन में आरजेडी के परिवर्तन पत्र ने हंगामा मचा दिया है। रोजगार, महंगाई, महिलाओं का सशक्तिकरण सब पर जोर दिया गया है।

महागठबंधन को कितनी सीटें

 मनोज झा ने कहा कि जो भी आंकड़े आप देख रहे हैं, उनमें व्यापक उलटफेर होगा। मेरे अनुमान से महागठबंधन को 25 से अधिक सीटें मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि 4 जून को एग्जिट पोल नहीं बल्कि वास्तविक परिणाम सामने होगा और हमलोग पूरी तरह से बढ़त बनाएंगे।

मनोज झा ने कहा मैंने तेजस्वी यादव जैसा कैंपेन अभी तक नहीं देखा। मनोज झा ने कहा कि मैं आपलोगों को यकीन दिलाता हूं कि बिहार में हमलोग 25 से अधिक सीटें जीतने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Samrat Chaudhary: इधर मतदान समाप्त, उधर सम्राट चौधरी ने ले लिया स्पेशल टास्क; आवास पर ही करने लगे ये काम

Patliputra Exit Poll 2024: पाटलिपुत्र में मीसा भारती या रामकृपाल यादव में किसकी होगी जीत? पढ़ें आज तक का एग्जिट पोल

Categories: Bihar News

Exit Poll को लेकर RJD के भीतर क्या चल रहा? तेजस्वी यादव ने फिर दिया रिएक्शन, कहा- अकेले लड़कर बिहार में...

Dainik Jagran - June 2, 2024 - 12:20pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Exit Poll एक्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) की है-ट्रिक के दावे के बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर कहा कि जीत रहा है आईएनडीआईए। तो दूसरी ओर राजद के प्रवक्ताओं ने एक्जिट पोल के खिलाफ खाता ही खोल दिया है।

राजद (RJD) के कई प्रवक्ताओं ने आंकड़ों के खिलाफ हमलावर तेवर दिखाए और कहा कि सर्वे करने वाले भाजपा प्रवक्ताओं की तरह अपने आंकड़ों में मोदी की है-ट्रिक कर गुणगान कर रहे हैं। जबकि हकीकत कुछ और है।

बिहार के लोगों को साथ लेकर चलने की कोशिश- तेजस्वी यादव

Bihar News पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि झूठ, छल, प्रपंच से अकेले लड़कर उन्होंने पूरे चुनाव बिहार के लोगों को साथ लेकर चलने की कोशिश की है और अपने मकसद में सफल भी रहे। उन्होंने दावा किया कि जीत रहा है आईएनडीआईए, जीत रही है जनता।

तेजस्वी के दावे के बीच ही राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सातवें चरण के चुनाव के बाद मोदी घराना एक्जिट पोल लेकर आया। लेकिन, जो आंकड़े एक्जिट पोल में दिखाए गए वे सच्चाई से परे हैं।

खुश करने के लिए आंकड़े तैयार किए गए

शक्ति ने कहा कि चुनाव के दौरान जब कड़क गर्मी पड़ रही थी, उस दौरान अफरा-तफरी में एसी कमरों में बैठकर मोदी सरकार को खुश करने के लिए यह आंकड़े तैयार किए गए। जो सिवाय मोदी के गुणगान के और कुछ नहीं।

वहीं, चितरंजन गगन ने कहा कि एक्जिट पोल तैयार करने वालों की आका है भाजपा। जाहिर है ये लोग उसी के मन के अनुरूप काम करेंगे। वहीं एजाज अहमद ने कहा एक्जिट पोल और सच के आंकडा़ें में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

Ram Kripal Yadav : 'वे जान मार देते, कभी सोचा नहीं था...', फायरिंग को लेकर RJD के बारे में क्या बोले राम कृपाल?

Pappu Yadav : काउंटिंग से पहले पप्पू यादव को बड़ी राहत, इस केस में कोर्ट से मिली जमानत; पढ़ें डिटेल

Categories: Bihar News

Ram Kripal Yadav : 'वे जान मार देते, कभी सोचा नहीं था...', फायरिंग को लेकर RJD के बारे में क्या बोले राम कृपाल?

Dainik Jagran - June 2, 2024 - 11:49am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi पाटलिपुत्र से भाजपा (BJP) सांसद राम कृपाल यादव (Ram Kripal Yadav) पर पोलिंग बूथ के पास शनिवार की शाम मतदान के दौरान फायरिंग हुईओ। इस घटना के लिए भाजपा नेता ने राजद को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि इस सीट से उनके खिलाफ राजद प्रमुख लालू यादव की बेटी मीसा भारती मैदान में हैं। 

राम कृपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शनिवार शाम वह क्षेत्र के पोलिंग बूथ का भ्रमण करने के लिए निकले थे, इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि स्थानीय विधायक रेखा देवी बूथ पर मतदान को बाधित करने की कोशिश कर रही हैं। हंगामे के बाद वह मौके पर पहुंचे। इसके बाद, राम कृपाल दूसरे गांव के लिए निकले तो पहले से ही कुछ लोग बंदूक के साथ वहां मौजूद थे। 

तीन-चार फायरिंग की गई

राम कृपाल ने आगे बताया कि कुछ लोगों ने उनपर तीन-चार फायरिंग कर दी। इसके बाद जब भाजपा समर्थकों ने पूछा कि सांसद पर गोली क्यों कर रहे हो, इसपर उन्होंने समर्थकों पर भी राइफल के बट से हमला कर दिया। हालांकि, उनकी जान बच गई, ऐसा हो सकता है वह उनका भी जान मार देते। उन्होंने कहा कि हम कभी ऐसा सोच भी नहीं सकते थे।  

उन्होंने कहा कि पाली और दानापुर में भी उनके कार्यकर्ताओं को पीटा गया। बता दें कि पटना- गया- डोभी सड़क मार्ग (एनएच-22) स्थित थाना के तिनेरी मठ के समीप तिनेरी से लौट रहे भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर शनिवार की देर शाम कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

समर्थकों के साथ हुई मारपीट

इसके अलावा, उनके दो समर्थकों में से एक कुणाल कुमार को बाइक सवार कुछ बदमाशों ने पिस्तौल की बट से मारकर सिर फोड़ दिया। तिनेरी पंचायत के मुखिया पति शशि कुमार के साथ भी मारपीट की। साथ ही उसे फोन से किसी ने धमकी भी दी। सूचना मिलने पर मौके पर फिर सांसद पहुंचे और एसएसपी को सूचना दी।

इधर ग्रामीणों ने आरोपित युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर तिनेरी के पास सड़क जाम कर दिया। इसबीच मौके पर सिटी एसपी (पूर्वी)भारत सोनी पहुंच गए और ग्रामीणों से बात की। अब इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। 

यह भी पढ़ें-

Patna News: पटना जाने वाले ध्यान दें...., आज रात से बढ़ जाएगा Toll Tax; अब चुकाने होंगे इतने रुपये

Patna News: आखिर इंटरनेट मीडिया पर क्यों ट्रेंड होता रहा पटना? चर्चे में रहे इन नेताओं के नाम; समझिए पूरा माजरा

Categories: Bihar News

Patna News: पटना जाने वाले ध्यान दें...., आज रात से बढ़ जाएगा Toll Tax; अब चुकाने होंगे इतने रुपये

Dainik Jagran - June 2, 2024 - 11:36am

 जागरण संवाददाता, पटना सिटी। Patna News: राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर दीदारगंज के समीप स्थित पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा से रविवार की आधी रात यानी तीन जून आरंभ होते ही टोल टैक्स अधिक देना होगा। एक अप्रैल से लागू होने वाली नयी दर पर लगायी गई रोक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हटा ली गई है।

अब वाहनों में लगे फास्टैग से बढ़े हुए दर से ही टैक्स की कटौती होगी। यह जानकारी शनिवार को टोल प्लाजा के महाप्रबंधक बी एन चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि टोल टैक्स में बढ़ोतरी ढाई से तीन प्रतिशत यानी पांच से 30 रुपये तक की हुई है।

टोल प्लाजा के बीस किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को वाहन के लिए अब मासिक 340 रुपए देना होगा। महाप्रबंधक ने बताया कि पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा से चौबीस घंटों में लगभग बीस हजार वाहनों की आवाजाही होती है। यहां से गुजरने वाले 95 प्रतिशत वाहनों में फास्टैग लगा है।

टोल पर आने-जाने वाले मार्ग में छह-छह मार्ग हैं। सभी मार्ग में टोल टैक्स की कैशलेस सुविधा फास्टैग कार्ड के माध्यम से लागू है। 

 यह भी पढ़ें

Samrat Chaudhary: इधर मतदान समाप्त, उधर सम्राट चौधरी ने ले लिया स्पेशल टास्क; आवास पर ही करने लगे ये काम

Patliputra Exit Poll 2024: पाटलिपुत्र में मीसा भारती या रामकृपाल यादव में किसकी होगी जीत? पढ़ें आज तक का एग्जिट पोल

Categories: Bihar News

Shatrughan Sinha : शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी का नाम लेकर क्या कह दिया ऐसा? मच सकता है घमासान, बोले- देर कर दी...

Dainik Jagran - June 2, 2024 - 9:54am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Politics News Hindi बिहार बाबू के नाम से प्रसिद्ध सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha)  ने कहा कि चार जून का इंतजार कीजिए। इंडी गठबंधन ऐतिहासिक जीत हासिल करने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) विवेकानंद राक मेमोरियल पर ध्यान- साधना, मीडिया और मतदताओं का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि साधना करने में पीएम मोदी ने विलंब कर दिया है। अब उनकी विदाई तय है। पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कदमकुआं स्थित संत सेवरीन हाई स्कूल में उन्होंने अपने बड़े पुत्र लव कुमार सिन्हा के साथ मतदान किया।

सिन्हा ने कहा कि भाजपा (BJP) के 400 पार नारे की दावे की पोल खुलने वाली है। पश्चिम बंगाल में भी टीएमसी (TMC) बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है।

इंडी गठबंधन वाले दिन में सपना न देखें : रविशंकर प्रसाद

वहीं, पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद (Ravishankar Prasad) ने पटना वीमेंस कालेज मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद कहा कि देशभर की जनता नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्थाई सरकार बनाने के लिए मतदान कर रही है। इंडी गठबंधन वाले दिन में ही सपना न देखें।

रविशंकर ने कहा कि देश के किसान, व्यवसायी सहित हर वर्ग के लोग चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी पुन: प्रधानमंत्री बनें। भारत का विकास दर तेजी से बढ़ रहा है। आईएनडीआईए वाले बैठक कर कर सरकार बनाने का सपना न देखें।

यह भी पढ़ें-

Patna News: आखिर इंटरनेट मीडिया पर क्यों ट्रेंड होता रहा पटना? चर्चे में रहे इन नेताओं के नाम; समझिए पूरा माजरा

Tejashwi Yadav : तो इसलिए सटीक नहीं है Exit Poll, तेजस्वी के इस रिएक्शन ने सबको कर दिया हैरान; कहा- भाजपा सरकार...

Categories: Bihar News

Patna News: आखिर इंटरनेट मीडिया पर क्यों ट्रेंड होता रहा पटना? चर्चे में रहे इन नेताओं के नाम; समझिए पूरा माजरा

Dainik Jagran - June 2, 2024 - 8:40am

 जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: छठे चरण चुनाव के बाद जब बारी पटना की आई तो लोगों ने मतदान के साथ इंटरनेट मीडिया पर अपनी धमक दिखाई। पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को हुए मतदान के दिन आम से खास लोग दिन भर इंटरनेट मीडिया पर ट्रेंड करते दिखे।

इन उम्मीदवारों के नामों के हैशटैग पर पूरे दिन चर्चा होती रही

सातवें चरण की वोटिंग आरंभ होते हुए रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल, तेजप्रताप, तेजस्वी, मीसा भारती समेत अन्य नाम के हैशटैग पर पूरे दिन चर्चा होती रही। चुनाव परिणाम भले ही कुछ दिनों में आएंगे पर इंटरनेट पर मतदान को लेकर समीकरण बनने लगे। मौसम के साथ मिलने के बाद मतदाता घरों से निकल मतदान कर इंटरनेट मीडिया (एक्स) पर तस्वीरें साझा कर लोगों को प्रोत्साहित करते रहे।

तेजस्वी भी रहे ट्रेंड में

वहीं, वोट देने के बाद प्रत्याशियों ने भी लोगों को जागरूक करने को अपनी तस्वीर को साझा किए। तेजस्वी यादव ने मतदान कर अंगुली में लगी स्याही की तस्वीर साझा करते हुए एक्स पर लिखा है कि नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई और मुद्दों से ध्यान भटकाने एवं लोकतंत्र, आरक्षण और संविधान हटाने वालों को अब जनता हटा रही है। अपने मतदान के प्रयोग से जन समस्याओं को दूर एवं लोकतंत्र को मजबूत करें।

लालू यादव भी चर्चा में रहे

Bihar News: वहीं, राजद सुप्रीमो अपने परिवार के साथ वोट डालने के बाद एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए लिखते हैं कि संविधान व आरक्षण बचाने के लिए मतदान का प्रयोग अवश्य करें। हालांकि, इस बीच वह आचार संहिता के विवाद में भी फंसते दिखे। भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर दी।

रविशंकर प्रसाद भी लिस्ट में रहे शामिल

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अपनी पत्नी के साथ वोट देने के बाद तस्वीर को साझा करते हुए लिखते हैं कि आत्मनिर्भर व विकसित भारत के लिए लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए मतदान अवश्य करें। प्रत्याशी मीसा भारती ने वोट डालने के बाद फोटो साझा करते हुए लिखा है, मुस्कुराइए बन रही है आइएनडीए की सरकार। पोस्ट के बाद लोग अपने प्रतिक्रिया देते रहे।

यह भी पढ़ें

Samrat Chaudhary: इधर मतदान समाप्त, उधर सम्राट चौधरी ने ले लिया स्पेशल टास्क; आवास पर ही करने लगे ये काम

Patliputra Exit Poll 2024: पाटलिपुत्र में मीसा भारती या रामकृपाल यादव में किसकी होगी जीत? पढ़ें आज तक का एग्जिट पोल

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav : तो इसलिए सटीक नहीं है Exit Poll, तेजस्वी के इस रिएक्शन ने सबको कर दिया हैरान; कहा- भाजपा सरकार...

Dainik Jagran - June 2, 2024 - 8:13am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) शनिवार को व्हीलचेयर पर पटना के वेटनरी कालेज मैदान में वोट डालने पहुंचे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार से चौंकाने वाला परिणाम आएगा। केंद्र की भाजपा (BJP) सरकार जा रही है। लोगों ने महंगाई गरीबी के विरुद्ध देश बचाने के लिए मतदान किया है।

उन्होंने दावा किया कि आईएनडीआईए को 300 सीटें आएंगी। एग्जिट पोल के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि कौन सा और किसका एग्जिट पोल (Exit Poll)? हम चुनाव के दौरान जमीन पर लोगों के बीच रहे हैं और हमें जनता पर पूरा भरोसा है।

विमान से दिल्ली रवाना हुए थे तेजस्वी

Bihar News वहीं, कन्याकुमारी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ध्यान शिविर के बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि यह कोई ध्यान नहीं, फोटो शूट है। मतदान के बाद तेजस्वी यादव आईएनडीआईए की बैठक में शामिल होने के लिए विमान से नई दिल्ली रवाना हो गए।

उन्होंने इस बात को खारिज किया कि इस बैठक का उद्देश्य गठबंधन के बहुमत से कम होने की स्थिति में सहयोगियों को टूटने से रोकना है।

लालू के खिलाफ शिकायत भाजपा की हार की बौखलाहट : राजद

राष्ट्रीय जनता दल ने अंतिम चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही भाजपा की मुकम्मल विदाई का दावा किया है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ चुनाव आयोग में भाजपा द्वारा की गई शिकायत उसके हार की बौखलाहट की निशानी है।

आईएनडीआईए के जनबल के सामने भाजपा और उसके सहयोगी दलों का धनबल फेल हो गया। मतदाताओं ने उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव के कामों से प्रभावित होकर महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस बार बदलाव की हवा चल रही है और तीन सौ से ज्यादा सीटों पर इंडिया गठबंधन जीतने जा रही है। राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पूरे चुनाव अभियान के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का माखौल उड़ाया गया है।

यह भी पढ़ें-

Trains Cancelled : झारखंड से गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद्द, टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का बदला रूट; पढ़ें डिटेल

नीलांचल एक्सप्रेस के ऊपर टूटकर गिरा ओवरहेड तार, दो यात्री की हालत गंभीर; इन ट्रेनों का रूट चेंज

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में बिगड़ने वाला है मौसम, अलर्ट किया गया जारी; इन 10 जिलों के लोग रहें सावधान

Dainik Jagran - June 2, 2024 - 8:06am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Weather News: बिहार में चल रही खतरनाक लू के बीच मौसम विभाग ने लोगों के लिए राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 10 जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार हैं और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, कई जिलों में अब भी लू का कहर जारी रहेगा। इसलिए लोगों को पूरी तरह से अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।

इन 10 जिलों में छाए बादल, मध्यम से तेज बारिश के आसार

कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया, सहरसा, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, भागलपुर और सुपौल के आसमान में बादल छाए हुए हैं। यहां मध्यम से लेकर तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

इन जिलों में पड़ सकती है भीषण 'लू'

आरा, पटना, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, बक्सर, सारण में भीषण लू चलने के आसार हैं। यहां लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। इन जिलों में लोगों को दोपहर में घर से बाहर निकलने से परहेज करने के लिए कहा गया है।

पश्चिम चंपारण जिले में तापमान फिर पहुंचा 41 डिग्री पर

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले में धूप व गर्मी के भीषण प्रकोप विगत कई दिनों से बढ़ रहा है। इस दौरान शनिवार को को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पर था। जिससे दोपहर में आम लोगों का घरों से निकलना मुश्किल था। सुबह से ही धूप चढ़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें

Samrat Chaudhary: इधर मतदान समाप्त, उधर सम्राट चौधरी ने ले लिया स्पेशल टास्क; आवास पर ही करने लगे ये काम

Patliputra Exit Poll 2024: पाटलिपुत्र में मीसा भारती या रामकृपाल यादव में किसकी होगी जीत? पढ़ें आज तक का एग्जिट पोल

Categories: Bihar News

Ramkripal Yadav : पाटलिपुत्र से BJP प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर फायरिंग, बाल-बाल बची जान

Dainik Jagran - June 1, 2024 - 11:39pm

जागरण टीम, मसौढ़ी/पटना। Firing on Ramkripal Yadav पाटलिपुत्र सांसद और भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर पटना-डोभी सड़क मार्ग पर तिनेरी मठ के पास शनिवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें वे बाल-बाल बच गए।

हालांकि, उन्हें मुख्य मार्ग तक विदा करने आए तिनेरी गांव की मुखिया रीना कुमारी के पति शशि कुमार की अपराधियों ने पिटाई कर दी। वहीं, उनके साथ रहे कुणाल कुमार का पिस्तौल की बट से वार कर सिर फोड़ दिया।

समर्थकों पर हमले की सूचना पाकर सांसद दोबारा लौटे और घटना की जानकारी एसएसपी राजीव मिश्रा को दी। इसके बाद सिटी एसपी (पूर्वी) भारत सोनी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपितों की खोज शुरू कर दी।

चालक की सूझ-बूझ से बची जान

बताया जाता है कि सांसद के साथ उनका एक भी अंगरक्षक नहीं था। वे चौपहिया वाहन की अगली सीट पर थे। फायरिंग होते ही चालक ने सूझ-बूझ से काम लिया और गाड़ी को जहानाबाद की ओर लेकर बढ़ चला। गोली उनके वाहन पर भी नहीं लगी।

हमले के बाद सांसद के समर्थक सड़क पर बैठ गए और परिचालन बाधित कर दिया। वे आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस-प्रशासन के समझाने पर आक्रोशित लोगों ने करीब आधे घंटे बाद जाम हटाया।

इसके बाद परिचालन सामान्य हो सका। सांसद की लिखित शिकायत पर नौ लोगों को आरोपित बनाया गया। पुलिस उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

विधायक से हुए विवाद को सुलझाने आए थे सांसद

तिनेरी मध्य विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 178 पर दोपहर में विधायक रेखा देवी और उनके समर्थक गए थे। वहां मतदाताओं से विधायक की झड़प हो गई थी। इसकी जानकारी मिलने सांसद वहां पहुंचे थे।

मतदान समाप्त होने के बाद उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। इसके बाद पटना के लिए निकले थे। तिनेरी मठ के पास सड़क की उत्तरी छोर से उनकी गाड़ी पर फायरिंग की गई। सांसद ने इस वारदात में तिनेरी मठ के कुछ बदमाशों की संलिप्तता बताई है।

मतदान के बाद हुआ था हमला

एसएसपी के मुताबिक, वारदात शाम साढ़े सात बजे बाद की है। सांसद ने आवेदन में उल्लेख किया है कि उनके काफिले पर हमला किया गया था। फायरिंग की बात कही गई है। सांसद ने नौ अभियुक्तों पर प्राथमिकी कराई है।

एसएसपी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था। वारदात से पहले ईवीएम भी वज्रगृह तक सुरक्षित पहुंच गई थी।

सिटी एसपी ने बताया कि सांसद के कार्यकर्ता चोटिल हुए हैं। जिन अभियुक्तों के बारे में बताया गया है, उनकी पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

चिराग पासवान ने बताया राजद की बौखलाहट

रामकृपाल यादव पर हुए इस अटैक पर चिराग पासवान ने राजद पर हमला किया है। चिराग ने कहा कि यह अभी सिर्फ एग्जिट पोल में एनडीए के पक्ष में परिणाम आएं, पुरी झांकी तो अभी बांकी है।

चिराग ने कहा कि पाटलिपुत्र से एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर जानलेवा हमला कायरतापूर्ण हरकत है। विपक्षी दल और उनके समर्थक अपनी हार देखकर बौखला गए हैं। प्रशासन से मांग है की ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उचित करवाई करे।

अभी तो मात्र एग्जिट पोल में ही परिणाम आएं है, पुरी झांकी तो अभी बांकी है।
पाटलिपुत्र से एनडीए प्रत्याशी आदरणीय श्री @ramkripalmp जी पर जानलेवा हमला करना कायरतापूर्ण हरकत है। विपक्षी दल और उनके समर्थक अपनी हार देख कर बौखला गए है। प्रशासन से मांग है की ऐसे अपराधियों को जल्द से…

— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) June 1, 2024

यह भी पढ़ें: Bihar Exit Poll Result 2024 Live: बिहार का एग्जिट पोल चौंकाने वाला, ABP-C Voter ने NDA को दी इतनी सीटें

Lalu Yadav का 'MY' समीकरण तय करेगा Pappu Yadav पास होंगे या फेल, नीतीश कुमार का खेमा उत्साहित

Categories: Bihar News

Bihar Politics: पाटलिपुत्र में मीसा और रामकृपाल के बीच कांटे की टक्कर, यहां पढ़ें एग्जिट पोल के क्या हैं अनुमान

Dainik Jagran - June 1, 2024 - 11:29pm

जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र में शनिवार को 56.91 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट का आंकड़ा बीते लोकसभा चुनाव से बढ़ा लेकिन मतदान का प्रतिशत पुराने आंकड़े के करीब आकर ठहर गया।

छह विधानसभा वाले इस क्षेत्र में चौथी बार भाजपा और राजद के बीच कांटे का मुकाबला रहा और मतगणना रोमांचक होने की संभावना है। भाजपा के रामकृपाल यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती तीसरी बार आमने-सामने मुकाबला है।

दोनों के बीच कांटे की टक्कर

चुनाव खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल में भी इस बात की संभावना जताई गई है कि पाटलिपुत्र सीट पर रामकृपाल यादव और मीसा भारती के बीच कांटे की टक्कर है। ऐसी भी संभावना है कि इस सीट पर शह और मात बेहद ही कम अंतर का होने वाला है।

मतदाताओं की संख्या में 1.39 लाख की वृद्धि

वर्ष 2019 की तुलना मतदाताओं की संख्या में 1.39 लाख वृद्धि हुई है। इस हिसाब से मतदान प्रतिशत तो पुराना ही रह गया लेकिन वाेटरों की कुल संख्या में हुई वृद्धि से मतदान का आंकड़ा भी बढ़ गया है। ये नए वोटर चुनाव परिणाम को प्रभावित कर सकते हैं।

2019 का रोमांचक रहा था मुकाबला

पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र का परिणाम रोमांचक रहा है। 2019 के चुनाव में राजद के मीसा भारती 11 वें चक्र तक बढ़त बनाए रही थी। 2014 में सातवें चरण के बाद मीसा भारती पिछड़ती चली गई थी। छह विधानसभा में बिक्रम, दानापुर और फुलवारीशरीफ से भाजपा को जीत के लिए निर्णायक बढ़त देते आ रहा है। राजद को मनेर, मसौढ़ी और पालीगंज में बढ़त देता है।

2019 में भाजपा ने 39320 मतों से दर्ज की थी जीत

वर्ष 2019 में भाजपा 39320 मतों से जीत हासिल की थी। 2014 में 41 हजार से राजद के मीसा भारती को हार का सामना करना पड़ा था। इस सीट पर 2009 में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद करीब 21 हजार वोटों से जदयू के रंजन प्रसाद यादव से हारे थे।

यह भी पढ़ें: Bihar Voting Precentage 2024: टोटल 7 चरणों में बिहार में कितना रहा मतदान प्रतिशत, 2019 से अधिक या कम? पढ़ें यहां

Bihar Exit Poll Result 2024 Live: बिहार का एग्जिट पोल चौंकाने वाला, ABP-C Voter ने NDA को दी इतनी सीटें

Categories: Bihar News

Bihar Election 2024: पटना में वोटिंग के दौरान अलग ही नजारा, पूर्व राज्यपाल की तीन पीढ़ियों ने एकसाथ किया मतदान

Dainik Jagran - June 1, 2024 - 11:21pm

 जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: आमचुनाव 2024 में लोकतंत्र के कई रंग देखने को मिले। ऐसा ही एक दृश्य पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के खाजपुरा स्थित चलंत मतदान केंद्र संख्या 90 पर दिखा। यहां एक साथ तीन पीढ़ियों ने मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व का जश्न मनाया।

सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने पुत्र सह विधायक डा. संजीव चौरसिया, पूर्व वार्ड पार्षद दीपक चौरसिया, पुत्रवधू व पूर्व वार्ड पार्षद मधु चौरसिया, पौत्र ऋषभ व ओंकार एवं पौत्री यशस्विनी के साथ मतदान किया। मतदान के बाद विधायक डा. संजीव चौरसिया ने सभी से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की।

ये भी पढ़ें

Bihar Exit Poll 2024: जेडीयू का NDA की सीटों को लेकर चौंकाने वाला दावा, कहा- हमलोग इस बार तो...

Nitish Kumar: 73 साल के CM नीतीश ने की कितनी सभाएं, तेजस्वी यादव से आगे रहे या पीछे? सामने आई ये रिपोर्ट

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: आ गए Exit Poll के नतीजे, अब सीधा दिल्ली जा रहे नीतीश कुमार; ये है प्लान

Dainik Jagran - June 1, 2024 - 11:21pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Nitish Kumar Bihar Exit Poll 2024 लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। देश में एनडीए की लहर है। एग्जिट पोल की मानें तो एक बार फिर नरेंद्र मोदी 4 जून को सरकार बनाने जा रहे हैं। बिहार में एनडीए को अच्छी-खासी बढ़त है। इस सबके बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली जाने का प्लान किया है।

एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद खबर आई कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को दिल्ली जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, यह उनकी निजी यात्रा है। हालांकि, खबर मिल रही है कि वैसे इस यात्रा के दौरान एनडीए के कुछ नेताओं से मुलाकात भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री सोमवार को पटना लौट आएंगे।

लोकसभा चुनाव के सभी चरण में जनता ने राजग को दिया भरपूर आशीर्वाद- मंगल पांडेय

स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न होने पर चुनाव आयोग, चुनाव में शामिल पुलिसकर्मी, राज्यकर्मी, मीडियाकर्मी के साथ-साथ मतदाताओं को बधाई दी है। पांडेय ने कहा कि सबों के सहयोग और सजगता से लोकतंत्र का महापर्व उत्सवी महौल में संपन्न हुआ। सभी सात चरण में मतदाताओं ने एक बार फिर राजग को अपना भरपूर आशीर्वाद देकर 40 की 40 सीट राजग की झोली में डालने का काम किया है।

उन्होंने दावा किया कि वोटिंग के लिए लोगों में उत्सुकता ऐसी थी कि पहले मतदान फिर जलपान और अन्य कोई काम किया। आखिरी चरण में भी संपन्न आठ सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित है और महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है।

चार जून को विलाप की तैयारी में जुटा विपक्ष- राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शनिवार को कहा कि चार जून को विलाप की तैयारी में जुट गया है विपक्ष। विपक्ष के खेमे में मातम की स्थिति है। हार का ठीकरा फोड़ने के लिए नए बहाने की खोज हो रही है।

राजीव रंजन ने कहा कि विपक्ष की राजनीतिक नौटंकी अभी से ही आरंभ हो गयी है। इस बार भी इस बात की अधिक संभावना है कि विपक्षी दल अपनी हार का ठीकरा इवीएम पर फोड़ेंगे। विपक्ष को यदि थोड़ी भी समझ होगी तो वह चुनाव के बाद झूठ की राजनीति से तौबा कर लेंगे।

उन्होंने कहा, यदि उन्होंने वंशवाद, भ्रष्टाचार और घोटालों से परहेज नहीं किया तो उनके राजनीतिक बेड़े को डूबने से कोई नहीं बचा सकता। विपक्ष की राजनीतिक अब भी 90 के दशक में फंसी हुई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll में हो गया 'खेला', चौंकाने वाले आए नतीजे; Prashant Kishor ने कह दी बड़ी बात

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll Result 2024: बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी 'सुपरहिट', मगर चिराग पासवान का क्या हुआ?

Categories: Bihar News

Bihar Politics: लालू यादव के खिलाफ शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, लालटेन के गमछे पर कर दी ऐसी शिकायत

Dainik Jagran - June 1, 2024 - 11:14pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्य मंत्री लालू यादव के विरुद्ध भाजपा ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। लालू पर आरोप है कि वे अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न हरे रंग का गमछा (तौलिया) जिसमें राजद का चुनाव चिह्न लालटेन छाप बना हुआ गले में लपेट कर प्रदर्शित करते हुए मतदान केंद्र पर मतदान के पहुंच गए। यही नहीं, मतदान भी किया।

भाजपा ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नई दिल्ली स्थित मुख्य निर्वाचन आयुक्त, बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं पटना के जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत की है।

मतदान केंद्र पर लालटेन का गमछा ले जाने पर उठाया सवाल

भाजपा न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश प्रमुख एसडी संजय ने शिकायत पत्र में कहा है कि सातवें व अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के दिन शनिवार को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य मंत्री लालू यादव अपनी पार्टी राजद का चुनाव चिह्न लालटेन वाला पट्टा/गमछा गले में लपेटकर प्रदर्शित करते हुए मतदान केंद्र के अंदर मतदान करने के लिए गए।

मतदाताओं को प्रभावित करने का लगाया आरोप

संजय ने इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वे मतदाताओं को मतदान केंद्र पर राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे। इसके वजह से मतदाता प्रभावित हुए है।

संजय ने कहा कि यह जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के प्रावधान से प्रतिबंधित है एवं दण्डनीय अपराध भी है, जिसकी सजा भी इस धारा के अंतर्गत निहित है।

उचित कार्रवाई का किया अनुरोध

संजय ने कहा कि यह चुनाव आदर्श आचार संहिता के निर्देश संख्या 135 की कंडिका आठ का उल्लंघन है। साथ ही भारतीय दण्ड विधान की धारा 171 के अंतर्गत भी दण्डनीय अपराध है। आरोप पत्र में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

लालू के खिलाफ शिकायत भाजपा की हार की बौखलाहट : राजद

राष्ट्रीय जनता दल ने अंतिम चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही भाजपा की मुकम्मल विदाई का दावा किया है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ चुनाव आयोग में भाजपा द्वारा की गई शिकायत उसके हार की बौखलाहट की निशानी है।

उन्होंने कहा कि आइएनडीआइए के जनबल के सामने भाजपा और उसके सहयोगी दलों का धनबल फेल हो गया। मतदाताओं ने उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव के कामों से प्रभावित होकर महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है।

उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में इस बार बदलाव की हवा चल रही है और तीन सौ से ज्यादा सीटों पर इंडिया गठबंधन जितने जा रही है। राजद प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि पूरे चुनाव अभियान के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का माखौल उड़ाया गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar Exit Poll Result 2024 Live: बिहार का एग्जिट पोल चौंकाने वाला, ABP-C Voter ने NDA को दी इतनी सीटें

Bihar Voting Precentage 2024: टोटल 7 चरणों में बिहार में कितना रहा मतदान प्रतिशत, 2019 से अधिक या कम? पढ़ें यहां

Categories: Bihar News

Bihar Exit Poll में हो गया 'खेला', चौंकाने वाले आए नतीजे; Prashant Kishor ने कह दी बड़ी बात

Dainik Jagran - June 1, 2024 - 11:02pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor Bihar Exit Poll 2024 बिहार में लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल आ गया है। बिहार में अधिकतर न्यूज एजेंसियों ने एनडीए की आंधी का दावा किया है। लगभग सभी न्यूज एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को 30-35 सीटें मिल रही हैं।

एग्जिट पोल के बीच जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया आ गई है। बता दें कि प्रशांत किशोर पहले ही लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा कर चुके हैं। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि एनडीए को 300 से अधिक सीटें आएंगी।

प्रशांत किशोर ने कर दिया ऐसा पोस्ट

1 जून को शाम को जब एग्जिट पोल के नतीजे आए तो सभी ने एनडीए को अधिकतर सीटें दी। देर रात प्रशांत किशोर का एक्स पर पोस्ट भी आ गया।

'अगली बार चुनाव...'

प्रशांत किशोर ने लिखा, "अगली बार चुनाव और राजनीति की बात हो तो अपना कीमती वक्त खाली बैठे फर्जी पत्रकार, बड़बोले नेताओं और Social Media के स्वयंभू विशेषज्ञों की फिजूल की बातों और विश्लेषण पर बर्बाद मत करिए"।

बिहार का एग्जिट पोल

सातवें चरण के मतदान की समाप्ति के बाद विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल में राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटों पर एनडीए की जीत के दावे की पुष्टि नहीं हो रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव में 40 में से 39 सीटों पर एनडीए की जीत हुई थी।

जन की बात के सर्वे में एनडीए को 32 से 37 सीटें मिलने का अनुमान किया गया है। यह अधिकतम है। इस एजेंसी ने तीन से आठ सीटें आइएनडीआइए को दी है। रिपब्लिक भारत का अनुमान भी जन की बात के करीब है। उसके अनुसार एनडीए को 32-37 और आइएनडीआइए को दो से सात सीटें मिलेंगी। इंडिया न्यूज

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav का 'MY' समीकरण तय करेगा Pappu Yadav पास होंगे या फेल, नीतीश कुमार का खेमा उत्साहित

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll Result 2024: बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी 'सुपरहिट', मगर चिराग पासवान का क्या हुआ?

Categories: Bihar News

Samrat Chaudhary: इधर मतदान समाप्त, उधर सम्राट चौधरी ने ले लिया स्पेशल टास्क; आवास पर ही करने लगे ये काम

Dainik Jagran - June 1, 2024 - 10:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today:  लगभग तीन महीने के चुनावी भागमभाग के बाद शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्मयंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) के दिन की शुरुआत पूजा-ध्यान और कार्यकर्ताओं से चर्चा से हुई। चौधरी दिनभर पटना स्थित अपने आवास पर रहे और वहीं से कार्यकर्ताओं से अंतिम चरण वाले आठ संसदीय क्षेत्रों से मतदान से संबंधित फीडबैक लेते रहे।

सम्राट चौधरी ने हर बूथ की जानकारी ली

सम्राट चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं से हर बूथ की जानकारी ली और माहौल के बारे में पूछा। उन्होंने मतदान को लेकर भी जानकारी ली। फीडबैक के जरिए उन्होंने यह जानने की कोशिश की कि अंतिम चरण में एनडीए को कितनी बढ़त मिल रही है।

दोपहर बाद राजद समर्थकों के हमले में घायल भाजपा कार्यकर्ताओं को उपचारार्थ पटना के सगुना मोड़ स्थित हाईटेक हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, प्रदेश अध्यक्ष ने उनका हालचाल पूछा। इस दौरान चौधरी ने कहा कि हार के डर से हताश होकर राजद के नेता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।

राजद की गुंडागर्दी का जवाब जनता ने दे दिया

सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद की गुंडागर्दी का जवाब देकर जनता ने उसे नकार कर दिया है। राज्य के जिन आठ लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार को सातवें व आखिरी चरण के मतदान हुए, पूरे दिन उसका फीडबैक लेने के बाद चौधरी ने कहा कि बिहार की जनता राजग के साथ है। पूरे देश के साथ ही बिहार में भी राजग की शानदार जीत होगी।

400 पार होगा एनडीए का स्कोर

राजग उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आखिरी चरण के चुनाव को एनडीए के पक्ष में बताया और कहा कि सभी चरणों के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर रही। बिहार की जनता को मोदी की गारंटी पर पूर्ण भरोसा है। उन्होंने कहा कि चार जून को जब चुनाव परिणाम आएगा तब एनडीए की संख्या 400 पार होगी।

ये भी पढ़ें

Bihar Exit Poll 2024: जेडीयू का NDA की सीटों को लेकर चौंकाने वाला दावा, कहा- हमलोग इस बार तो...

Nitish Kumar: 73 साल के CM नीतीश ने की कितनी सभाएं, तेजस्वी यादव से आगे रहे या पीछे? सामने आई ये रिपोर्ट

Categories: Bihar News

UGC NET Exam 2024: यूजीसी नेट का परीक्षा कार्यक्रम जारी, 18 जून को होगा ऑफलाइन एग्जाम; पढ़ें पूरी डिटेल

Dainik Jagran - June 1, 2024 - 10:23pm

जागरण संवाददाता, पटना। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जून 2024 सत्र की यूजीसी नेट का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://ugcnet.nta.ac.in/ पर जाकर चेक कर सकते हैं।

यूजीसी नेट की परीक्षा 83 विषयों के लिए ओएमआर (पेपर पेन) मोड से 18 जून को होगी। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से शाम छह बजे तक आयोजित होगी।

10 दिन पहले जारी होगी इंटीमेशन स्लिप

अभ्यर्थियों को परीक्षा के 10 दिन पहले शहर की सूचना के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी जाएगी। इसके आधार पर अभ्यर्थी अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर उसी अनुसार अपनी यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।

जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए पात्रों के चयन और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए किया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्ति के साथ ही यूजीसी नेट के जरिए पीएचडी में दाखिला भी दिया जाता है अथवा सिर्फ पीएचडी में दाखिले के लिए भी अभ्यर्थी यूजीसी नेट परीक्षा में भाग लेते हैं।

नेट पेपर 1 और पेपर 2 दोनों पेपरों की कुल अवधि तीन घंटे है। पेपर 1 में 50 प्रश्न और पेपर 2 में 100 प्रश्न सहित कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है।

ये भी पढ़ें- CBSE Supplementary Exam: सीबीएसई 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 15 जून तक करें आवेदन, ये रहा वेबसाइट लिंक

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav का 'MY' समीकरण तय करेगा Pappu Yadav पास होंगे या फेल, नीतीश कुमार का खेमा उत्साहित

Categories: Bihar News

CBSE Supplementary Exam: सीबीएसई 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 15 जून तक करें आवेदन, ये रहा वेबसाइट लिंक

Dainik Jagran - June 1, 2024 - 10:15pm

जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई। परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थी निर्धारित शुल्क का भुगतान कर सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

केवल वे विद्यार्थी जिनका आवेदन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जमा किया गया है, वे ही सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 में शामिल हो पाएंगे। बोर्ड ने कहा कि सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से संपर्क करना स्कूलों की जिम्मेदारी है।

10वीं और 12 वीं में एक या दो विषयों में असफल विद्यार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही विद्यार्थी दो विषयों में अपने नंबर में सुधार के लिए भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

सप्लीमेंट्री परीक्षा का कार्यक्रम घोषित

सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 31 मई से शुरू हो चुका है। सीबीएसई द्वारा जारी सप्लीमेंट्री कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 12 वीं के लिए सभी विषयों की परीक्षा एक ही दिन यानी 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

वहीं, 10 वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होगी। बोर्ड जल्द ही सप्लीमेंट्री परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी करेगा। प्रवेश पत्र में किसी भी तरह की विसंगति होने पर स्कूलों को बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय से संपर्क करना होगा।

300 रुपए देना होगा शुल्क

सीबीएसई सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए भारत के विद्यार्थियों को प्रति विषय 300 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि विलंब शुल्क के लिए विद्यार्थियों को निर्धारित शुल्क के अलावा 2000 रुपए का जुर्माना देना होगा।

वहीं, नेपाल के विद्यार्थियों को प्रति विषय 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले विदेशी छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा शुल्क 2000 रुपए प्रति विषय निर्धारित किया गया है। वहीं, दृष्टिबाधित छात्रों को परीक्षा शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll 2024: बिहार के एग्जिट पोल में चौंकाने वाले नतीजे, तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा दावा

ये भी पढ़ें- Purnia Exit Poll 2024: पूर्णिया में लालू-तेजस्वी को झटका! इस कैंडिडेट ने कर दिया 'खेला', देखें एग्जिट पोल के नतीजे

Categories: Bihar News

Bihar Voting Precentage 2024: टोटल 7 चरणों में बिहार में कितना रहा मतदान प्रतिशत, 2019 से अधिक या कम? पढ़ें यहां

Dainik Jagran - June 1, 2024 - 9:56pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar News: बिहार समेत पूरे देश में आज लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान समाप्त हो गया है। लोगों में इस बार मतदान को लेकर खासा उत्साह नहीं देखा गया है। आज हम आपलोगों को बताएंगे कि बिहार में 2024 में हुआ मतदान 2019 की तुलना में कितना अधिक या कम है?

तो चलिए जानते हैं पिछले सभी आंकड़ें जिनसे पता चलेगा कि बिहार में कैसे वोटिंग का मिजाज बदलता जा रहा है।

बिहार में मतदान प्रतिशत बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए चुनौती

बिहार में मतदान प्रतिशत बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए कड़ी चुनौती है। बीते चार तोकसभा चुनावों से राज्य में राष्ट्रीय औसत के मुकाबले कम मतदान हुआ है। बीते दो चुनावों में वो राष्ट्रीय औसत से करीब 10 प्रतिशत कम मतदाताओं ने भागीदारी सुनिश्चित की है।

अब तक के चुनावी इतिहास में महज 5 बार राष्ट्रीय औसत से राज्यो ने बाजी मारी है। इसमें आपातकाल के बाद हुआ चुनाव भी शामिल है। राज्य में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान पांच बार तथा 50 प्रतिशत से कम मतदान तीन बार हुआ है।

इस बार टोटल 7 चरणों में बिहार में कितना फीसदी हुआ मतदान

इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में टोटल 7 चरणों में बिहार में 56.62 फीसदी मतदान हुआ है। इस बार भी सुस्त मतदान देखने को मिला।

2024 में 2019 के चुनाव से कम या अधिक मतदान

2024 में 2019 के चुनाव से भी कम मतदान हुआ। 2019 के लोकसभा चुनाव में 57.33 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन इस बार 2024 में 56.62 फीसदी मतदान ही हुआ।

ये भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: अंतिम चरण के मतदान से पहले तेजस्वी ने शिक्षकों पर खेला बड़ा दांव, CM नीतीश से कर दी ये डिमांड

Nitish Kumar: 73 साल के CM नीतीश ने की कितनी सभाएं, तेजस्वी यादव से आगे रहे या पीछे? सामने आई ये रिपोर्ट

Categories: Bihar News

Lalu Yadav का 'MY' समीकरण तय करेगा Pappu Yadav पास होंगे या फेल, नीतीश कुमार का खेमा उत्साहित

Dainik Jagran - June 1, 2024 - 9:48pm

संजय सिंह, पूर्णिया। मोदी की लहर चलेगी या आइएनडीआइए बाजी मारेगा, देश की ज्यादातर सीटों पर लड़ाई ऐसी ही है, लेकिन बिहार में पूर्णिया की बात दूसरी है। भाजपा और आइएनडीआइए प्रत्याशी की जीत-हार से इतर लोगों का सवाल है, पप्पू हारेंगे या जीतेंगे।

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मैदान में लड़ रहे राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने यहां न सिर्फ बड़े दलीय प्रत्याशियों को कड़ी चुनौती पेश की, बल्कि देशभर के मीडिया की सुर्खी भी बने रहे। कभी ट्रैक्टर चलाते, कभी बुलेट दौड़ाते तो कभी प्रचार के दौरान दाल-भात खाते पप्पू की तस्वीरें चर्चा पाती हैं।

हालांकि, चर्चा से इतर और चुनावी महासमर में बाजी मारना दूसरी बात है। वह भी तब जब प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार का चेहरा जो भी हो, पार मोदी से ही पाना है। इन सबके बीच बात यह भी चर्चा में रही कि पप्पू को जिस समीकरण का सबसे ज्यादा भरोसा है, उसका असल दावेदार कोई और है।

राजद प्रत्याशी बीमा भारती के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पूरा जोर लगाया। करीब 35 प्रतिशत एम-वाई (मुस्लिम-यादव) समीकरण में कोई सेंधमारी न हो, इसके लिए उन्होंने अपने वोटरों को आगाह किया कि भटकना नहीं।

युवाओं में लोकप्रिय पप्पू एम-वाई समीकरण में सेंध लगाकर अपनी जीत का रास्ता बना पाते हैं या नहीं, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन इस समीकरण में दावेदारों की लड़ाई से जदयू का खेमा उत्साहित है और संतोष कुशवाहा की हैट्रिक का ख्वाब पाले है।

इलाके में रामजी की लहर

सियासी पारे के बीच पूर्णिया की सुबह दिन के बेहद गर्म होने का आभास करा रही। गुलाबबाग मंडी में पूरे सीमांचल के लोग जुटते हैं। यहां रूपेश कुमार के सैलून में थोड़ी भीड़ है। दाढ़ी पर उस्तरा चलाते हुए वह कहते हैं- इलाके में रामजी की लहर है। नेता भले ही अपना चेहरा और दल बदलते हों, मगर मोदीजी जो कहते हैं, वही करते हैं।

हालांकि, रूपेश निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की भी चर्चा कर देते हैं और फिर वह द्वंद्व में फंस जाते हैं। एक तरफ देश, दूसरी ओर जो वक्त पर साथ दे। साथ देने के सवाल पर यहां बात बढ़ने लगती है। सुरेश, मोहन कहते हैं कि पूर्णिया क्रीज - कालर वालों को बहुत समय तक बर्दाश्त नहीं करता है।

पूर्णिया ने क्रीज - कालर को नकारकर संतोष कुशवाहा को अपना प्रतिनिधित्व दिया था, पर वह खुद अब क्रीज - कालर वाले हो गए हैं। आरोप यह भी कि वह जनता के बीच नहीं के बराबर आते हैं।

सबकी अपनी-अपनी पार्टी, अपना-अपना राग

कोढ़ा में मिले विकास सिंह कहते हैं कि इस सीट पर जदयू उम्मीदवार के लिए नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार ही चेहरा और सहारा हैं। राजद उम्मीदवार बीमा भारती ने जदयू छोड़कर हाल ही में लालटेन थामा है। वह इस लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने में दिन-रात जुटी हैं। अचानक लालटेन थामने की वजह से कार्यकर्ताओं का जितना साथ बीमा को मिलना चाहिए, उतना नहीं मिल रहा है।

पूर्णिया के निवासी 55 वर्षीय मु. जावेद का कहना है कि मोदी सरकार ने गंगा-जमुनी तहजीब पर पानी फेर दिया । यह भी कहने से नहीं चूकते उसी को वोट देंगे, जो राजग प्रत्याशी को हराएगा । वहीं भवानीपुर के भवेश यादव व टिकापट्टी के लखो मंडल मोदी की प्रशंसा करते नहीं थकते।

पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र पर एक नजर
  • कुल मतदाता : 22,06,663
  • पुरुष मतदाता : 11, 40, 982
  • महिला मतदाता : 10,65,602
  • थर्ड जेंडर : 79
2019 का चुनाव परिणाम
  • संतोष कुशवाहा, जदयू : 6,32,924
  • उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, कांग्रेस : 3,79,763
2019 में दलों को मिला मत
  • जदयू : 54.85%
  • कांग्रेस : 32.02%
  • नोटा : 1.61%
  • बसपा : 1.43%

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll Result 2024: बिहार में मोदी-नीतीश की जोड़ी 'सुपरहिट', मगर चिराग पासवान का क्या हुआ?

ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll 2024: बिहार के एग्जिट पोल में चौंकाने वाले नतीजे, तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा दावा

Categories: Bihar News

Bihar Exit Poll 2024: जेडीयू का NDA की सीटों को लेकर चौंकाने वाला दावा, कहा- हमलोग इस बार तो...

Dainik Jagran - June 1, 2024 - 9:01pm

 राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Exit Poll: आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद जदयू ने शनिवार को यह दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए को भारी बढ़त है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में एक भी सीट आइएनडीआइए के खाते में नहीं जाएगी।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे चुनाव में तथाकथित विपक्षी एकता का असर धरातल पर कहीं नहीं दिखा। बिहार के किसी भी लोकसभा सीट पर आइएनडीआइए का प्रत्याशी एनडीए के लिए चुनौती नहीं बन सका। बिहार सहित पूरे देश में इनका सफाया होने जा रहा।

उन्होंने कहा कि झूठ और दुष्प्रचार की दुकान चलाने वालों के खिलाफ जनता ने एकजुट होकर वोट किया है। विपक्ष के खेमे में नेता और नीति दोनों का अभाव था। वे लोग केवल झूठ बोलकर जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे थे। लेकिन, उनका यह उद्देश्य पूरा नहीं हो सका।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जंगलराज से भयभीत जनता ने सुशासन और शांति के लिए वोट किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विगत 18 वर्षों से हुए विकास के उनके कार्यों से जनता बेहद प्रभावित है।

ये भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: अंतिम चरण के मतदान से पहले तेजस्वी ने शिक्षकों पर खेला बड़ा दांव, CM नीतीश से कर दी ये डिमांड

Nitish Kumar: 73 साल के CM नीतीश ने की कितनी सभाएं, तेजस्वी यादव से आगे रहे या पीछे? सामने आई ये रिपोर्ट

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar