Bihar News

Bihar Politics: 17 अप्रैल से चुनावी रण में कूदेंगे लालू यादव, बेटी रोहिणी के लिए कर सकते हैं पहली जनसभा

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 10:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद 17 अप्रैल से चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। लालू प्रसाद की पहली सभा बेटी रोहिणी आचार्य के क्षेत्र सारण में संभावित है। राजद ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सिवान से राजद का कौन उम्मीदवार होगा इसका निर्णय अभी शेष है।

इस बीच राजद सूत्रों ने बताया कि 17 अप्रैल से लालू प्रसाद के चुनाव मैदान में उतरने की संभावना है। वे सारण से प्रचार शुरू कर सकते हैं। अभी राजद की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता और लालू पुत्र तेजस्वी यादव ने प्रचार का मोर्चा संभाला हुआ है।

तेजस्वी यादव के साथ विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी प्रचार में जुटे हुए हैं। लालू प्रसाद के चुनाव मैदान में उतरने से इसमें नया रंग और गर्मी आने की संभावना जताई जा रही है।

राजद प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे कांग्रेस के बिहार प्रभारी

बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने गुरुवार को प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह से राजद कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। दो पुराने नेताओं के बीच हुई मुलाकात के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष मदन मोहन झा भी उपस्थित रहे।

राजद कार्यालय पहुंचने पर जगदानंद सिंह ने मोहन प्रकाश शॉल ओढ़ाकर गुलदस्ता देकर किया। जगदानंद सिंह और मोहन प्रकाश पुराने समाजवादी हैं। दोनों नेताओं ने मुलाकात के दौरान छात्र जीवन में बनारस में बिताए दिन भी याद किए।

मुलाकात के दौरान बिहार में अधिक से अधिक सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर विमर्श किया गया। दोनों नेताओं ने विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों से मिल रहे फीडबैक को महागठबंधन उम्मीदवारों के अनुकूल बताते हुए अधिक से अधिक सीटों पर महागठबंधन की जीत की संभावना व्यक्त की।

झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे तेजस्वी : सेतु

जदयू के मीडिया पैनलिस्ट व प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु ने गुरुवार को कहा कि राजद नेता तेजस्वी यादव चुनावी सभाओं के माध्यम से झूठ और भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे।

सेतु ने कहा कि किसी भी राज्य में कोई भी निर्णय मुख्यमंत्री द्वारा लिया जाता है। इसके लिए सरकार के नियम-कायदे बने हुए हैं। उन्हीं नियमों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री ने सभी काम किए हैं।

सेतु ने दावा किया कि पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कहना कि बिहार में युवाओं को नौकरी उन्होंने दिलायी यह सफेद झूठ के अलावा कुछ भी नहीं।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: राजवल्लभ की भागलपुर से पटना वापसी, बढ़ गई RJD की परेशानी; श्रवण कुशवाहा भी टेंशन में!

Bihar Politics: लालू यादव की 'मंजूरी' कांग्रेस में जरूरी? 13 से 16 अप्रैल के बीच घोषित होंगे प्रत्याशी

Categories: Bihar News

Bihar Politics: राजवल्लभ की भागलपुर से पटना वापसी, बढ़ गई RJD की परेशानी; श्रवण कुशवाहा भी टेंशन में!

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 9:27pm

राज्य ब्यूरो, पटना। नवादा के चुनावी जंग के हफ्ते भर पहले पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव के भागलपुर से पटना बेउर जेल लौटने पर राजद के कान खड़े हो गए हैं। राजद की परेशानी अपने कोर वोटरों को लेकर है।

दरअसल, राजवल्लभ यादव के भाई विनोद यादव नवादा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें उम्मीद थी कि राजद से उन्हें टिकट मिलेगा पर राजद ने श्रवण कुशवाहा को अपना उम्मीदवार बनाया है।

राजद के कोर वोट पर निशाना

ऐसे में विनोद यादव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में आ गए। दो दिन पहले नवादा के पकरीबरांवां विधानसभा क्षेत्र में जब उनकी सभा थी तब वहां उनकी भाभी विभा देवी भी मंच पर उपस्थित थीं। राजद के एक अन्य विधायक प्रकाश वीर भी मंच पर थे।

लंबी अवधि से राजनीति में सक्रिय

विनोद यादव को वोट देने की बात कही गयी। पूरी तरह से राजद के कोर वोट पर निशाना साधा गया। वहीं, राजवल्लभ यादव लंबी अवधि से नवादा की राजनीति में सक्रिय हैं। उनकी ताकत का भी राजद को पूरा अंदाजा है।

दस दिन पहले उन्हें भागलपुर भेजा गया था पर न्यायिक निर्देश के बाद वह पटना ले आए गए हैं। ऐसे में नवादा चुनाव में उनकी दखल को ले कई तरह की चर्चा है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू यादव की 'मंजूरी' कांग्रेस में जरूरी? 13 से 16 अप्रैल के बीच घोषित होंगे प्रत्याशी

ये भी पढ़ें- Misa Bharti : '...सभी भाजपा नेता जेल में होंगे', मीसा भारती के बयान पर BJP बोली- लालू की बेटी ने धमकी दी

Categories: Bihar News

Bihar Politics: लालू यादव की 'मंजूरी' कांग्रेस में जरूरी? 13 से 16 अप्रैल के बीच घोषित होंगे प्रत्याशी

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 8:53pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मंत्रणा और कांग्रेस में दावेदारों के नामों पर विचार-विमर्श के बाद मोहन प्रकाश दिल्ली वापस हो गए हैं। अपने साथ वे उन छह संसदीय क्षेत्रों के दावेदारों की सूची भी ले गए हैं, जिन पर प्रत्याशियों की घोषणा 13 से 16 अप्रैल के बीच होनी है।

उसके बाद 19 या 20 को सीमांचल में राहुल गांधी की चुनावी सभा होगी। संभव है कि वह सभा किशनगंज संसदीय क्षेत्र में हो, जो पिछले तीन चुनावों से कांग्रेस के खाते में है। कांग्रेस की बिहार इकाई का प्रभारी बनने के बाद मोहन प्रकाश पहली बार बुधवार को पटना पहुंचे थे।

पहला दिन पार्टी-जनों से चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श और प्रेस-वार्ता में गुजरा। दूसरे दिन गुरुवार को सदाकत आश्रम (कांग्रेस का प्रदेश मुख्यालय) का कोना-कोना हुमक रहा था। कलफदार कुर्ते और चमचमाती गाड़ियों वाले नेताओं का ऐसा जमघट बहुत कम अवसरों पर लगता है। यह टिकट की आकांक्षा पाले नेताओं की जुटान थी।

मोहन प्रकाश और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह से मिल उन्होंने अपनी दावेदारी में दलीलें दीं और भरोसा जताए जाने पर उस सीट को जीतकर कांग्रेस की झोली में डाल देने का दावा भी किया। मोहन प्रकाश और अखिलेश सिंह ने दावेदारों की दलीलें अलग-अलग सुनीं। कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया।

वहीं, लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्ति को-आर्डिनेटर से इन दावेदारों के साथ महागठबंधन की जीत की संभावना पर चर्चा की। सबकी बातें सुनने और दावेदारों से आवेदन लेने के बाद मोहन प्रकाश महागठबंधन के नेताओं से मिले।

राजद सुप्रीमो की राय से तय हो रहे प्रत्याशी

महागठबंधन में कांग्रेस को नौ सीटें मिली हैं। उनमें से तीन (किशनगंज, कटिहार, भागलपुर) के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सासाराम और पटना साहिब में कई-कई दावेदार हैं। 13 अप्रैल को कांग्रेस चुनाव समिति की संभावित बैठक में उनके नामों पर चर्चा होगी। उसके बाद आधिकारिक रूप से प्रत्याशी घोषित होंगे। बताया जा रहा कि प्रत्याशियों के चयन में लालू प्रसाद की राय का विशेष ध्यान रखा जा रहा।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'युवाओं से हमदर्दी तो तेजस्वी बताएं...', लालू के लाल पर BJP का निशाना

ये भी पढ़ें- Misa Bharti : '...सभी भाजपा नेता जेल में होंगे', मीसा भारती के बयान पर BJP बोली- लालू की बेटी ने धमकी दी

Categories: Bihar News

CUET UG 2024 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का बड़ा फैसला! सीयूइटी यूजी में 13 विषयों की परीक्षा होगी ऑफलाइन

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 8:27pm

जागरण संवाददाता, पटना। CUET UG 2024 Exam नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सीयूइटी 2024 में 13 विषयों की परीक्षा पहली बार पेन-पेपर मोड में लेने का निर्णय लिया है। इसके लिए एनटीए ने तैयारी काफी जोर-शोर से शुरू कर दी है। इन सभी 13 विषयों की परीक्षा एक शिफ्ट में ही होगी।

एनटीए के पास इकोनॉमिक्स, बिजनेस इकोनॉमिक्स, अकाउंटेंसी, बुक कीपिंग, बायोलॉजी, बायोटेक्नोलाजी, बिजनेस स्टडीज, केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, इंग्लिश, जनरल टेस्ट, हिंदी, हिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, पालिटिकल साइंस विषय में एक लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।

13 लाख से ज्यादा छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन

अन्य विषयों की परीक्षा पहले की तरह ऑनलाइन होगी। सीयूइटी यूजी 2024 के लिए कुल 13 लाख 47 हजार छात्रों ने पंजीयन कराया है। एनटीए के पास सीयूइटी यूजी 2024 में 62 विषयों में कुल 13,47,618 यूनिक सफल रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ है। इनमें 7,17,11 लड़के और 6,30,500 लड़कियां हैं।

इसके अलावा सात ट्रांसजेंडर भी हैं। कुल 57 लाख 69 हजार 211 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन भरा था। हर उम्मीदवार को छह-छह विषयों में पंजीयन करना था, इसलिए यह संख्या ज्यादा दिख रही है।

यह परीक्षा 15 से 31 मई तक होनी है। एनटीए पेन-पेपर आधारित परीक्षा पर फैसला लेने के साथ जल्द डेटशीट भी जारी करेगी।

ये भी पढ़ें- दानापुर से पुणे और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमिंग

ये भी पढ़ें- Chaiti Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ आरंभ होगा 4 दिवसीय अनुष्ठान, 36 घंटे निर्जला उपवास रखेंगी महिलाएं

Categories: Bihar News

दानापुर से पुणे और लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए रूट और टाइमिंग

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 8:15pm

जागरण संवाददाता, पटना। गर्मी की छुट्टी के मदेनजर यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर से पूणे एवं लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय भारतीय रेलवे ने लिया है। रेलवे द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, दानापुर से पुणे के लिए दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।

वहीं, दानापुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए एक जोड़ी ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। इसके अलावा समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए भी एक जोड़ी ट्रेन चलाई जाएगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 29 जून को वहां से रवाना होगी।

यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 12.15 बजे चलेगी, जो अगले दिन 17 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यही गाड़ी दानापुर से 30 जून को रवाना होगी यानी यह ट्रेन दानापुर से प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को 18.15 बजे खुलेगी, जो अगले दिन लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन का रूट

यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से खुलने के बाद आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशन पर रुकते हुए लोकमान्य तिलक तक जाएगी।

पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन

पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन 26 जून यानी बुधवार को दानापुर से रवाना होगी, जो अगले दिन गुरुवार को 17.35 बजे पूणे पहुंचेगी। वहीं पुणे-दानापुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 11 एवं 14 तथा दो एवं पांच मई को पूणे से रवाना होगी, जो अगले दिन दानापुर पहुंचेगी।

वापसी में यही ट्रेन 12, 15 तथा 3 एवं 6 मई को 13.30 बजे दानापुर से रवाना होगी, जो अगले दिन 19.45 बजे पुणे पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Delhi Train: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे करेगा 70 हजार बर्थ की व्यवस्था, चलाई जाएंगी दो समर स्पेशल ट्रेन

ये भी पढ़ें- Bihar News: गर्मी की छुट्टियों में बिहार आना-जाना होगा बेहद आसान, इन छह ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी करेगा रेलवे

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'युवाओं से हमदर्दी तो तेजस्वी बताएं...', लालू के लाल पर BJP का निशाना

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 8:05pm

राज्य ब्यूरो, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा चुनावी सभाओं में राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद को गरीबों के मसीहा बताए जाने पर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने गुरुवार को तेजस्वी पर कटाक्ष किया।

भाजपा मीडिया सेंटर में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मिश्रा ने कहा कि तेजस्वी के माता, पिता के राज में बिहार के सभी निगमों के करीब 35 हजार कर्मचारियों के नौ वर्ष तक वेतन बंद हो गया था, जिससे करीब 2.45 लाख लोगों के सामने भुखमरी की स्थिति आ गई थी।

'राजद राज में वेतन बंद होने से...'

उन्होंने तेजस्वी से अपने माता-पिता के शासनकाल में बिहार की हालत पर जवाब मांगते हुए कहा कि राजद राज में वेतन बंद होने से कर्मचारी क्यों आत्मदाह कर रहे थे, तेजस्वी को यह भी बताना चाहिए।

'तेजस्वी यादव को बताना चाहिए...'

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अगर युवाओं से तेजस्वी को हमदर्दी है तो वे 26 वर्ष की उम्र में 53 बेशकीमती सम्पत्तियों के मालिक बनने का तरीका बता दें, सभी युवा उनकी तरह हो जाएंगे।

उन्होंने तेजस्वी को लालू-राबड़ी राज की जानकारी लेने की सलाह देते हुए कहा कि पहले उस दौर का पता कर लें तब अपने पिता को गरीबों का मसीहा बताएं। उन्होंने कहा कि पति-पत्नी के शासनकाल में शाम गहराते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था। प्रेसवार्ता में मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार के अलावा कई नेता उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- Misa Bharti : '...सभी भाजपा नेता जेल में होंगे', मीसा भारती के बयान पर BJP बोली- लालू की बेटी ने धमकी दी

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'पवन सिंह से बात करके...', भोजपुरी स्टार पर चिराग का बड़ा बयान; सियासी अटकलें तेज

Categories: Bihar News

हमारी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री समेत भाजपा नेता सलाखों के पीछे होंगे: मीसा

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 7:49pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में गर्मी के साथ ही राजनीति का पारा भी तेजी से चढ़ रहा है। चुनावी सभाओं, रैलियों के बीच दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में लालू प्रसाद की बड़ी बेटी और पाटलिपुत्र से राजद की उम्मीदवार ने मीसा भारती के एक बयान ने राजनीति में उबाल ला दिया है।

गुरुवार को मीसा भारती ने कहा कि यदि देश की जनता ने आइएनडीआइए को देश में मौका दिया और हमारी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री समेत भाजपा के सभी नेता सलाखों के पीछे होंगे। मीसा के खिलाफ पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर भाजपा उम्मीदवार रामकृपाल चुनाव मैदान में हैं।

पार्टी से सिंबल मिलने के बाद बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लेने के बाद मीसा भारती लगातार चुनाव प्रचार में जुटी हैं। गुरुवार को मनेर में प्रचार के दौरान मीसा भारती ने प्रधानमंत्री पर जमकर भड़ास निकाली।

'इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा'

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आइएनडीआइए पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाने पर उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि आइएनडीआइए तो 30 लाख रोजगार दे रहा है। इसमें भी उन्हें तुष्टिकरण नजर आ रहा है। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि हम किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे हैं। एमएसपी लागू करने की बात कर हैं तो उन्हें इसमें भी तुष्टिकरण दिखता है। इसमें क्या तुष्टिकरण है। इलेक्टोरल बॉन्ड पर कौन जवाब देगा।

'प्रधानमंत्री जब आते हैं...'

मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री जब आते हैं हमारे परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं। जानते हैं कितना बड़ा भ्रष्टाचार है। इसी क्रम में उन्होंने कहा अगर देश की जनता आइएनडीआइए के पक्ष में मतदान करती है और केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो प्रधानमंत्री समेत भाजपा के तमाम नेता भ्रष्टाचार के आरोप में सलाखों के पीछे नजर आएंगे।

नीतीश कुमार से जुड़े सवाल पर मीसा ने कहा वे हमारे चाचा है। कभी इधर रहते हैं कभी उधर। क्या बोलना है उन्हें समझ नहीं आता है। इसलिए उनके बारे में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।

ये भी पढ़ें- Misa Bharti : '...सभी भाजपा नेता जेल में होंगे', मीसा भारती के बयान पर BJP बोली- लालू की बेटी ने धमकी दी

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'पवन सिंह से बात करके...', भोजपुरी स्टार पर चिराग का बड़ा बयान; सियासी अटकलें तेज

Categories: Bihar News

Misa Bharti : '...सभी भाजपा नेता जेल में होंगे', मीसा भारती के बयान पर BJP बोली- लालू की बेटी ने धमकी दी

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 7:34pm

राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजयसभा सदस्य मीसा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए भारत निर्वाचन आयोग से अपील की है कि वे इनके धमकी भरे बयान का संज्ञान ले।

बता दें कि मीसा ने चुनाव प्रचार के दौरान पत्रकारों के प्रश्न पर कहा था कि आइएनडीआइए की सरकार आई तो नरेन्द्र मोदी जेल जाएंगे।

'झूठ, फरेब और धमकी...'

इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि झूठ, फरेब एवं धमकी राष्ट्रीय जनता दल का चरित्र है। इन्होंने भ्रष्टाचार के जरिए अकूत धनार्जन किया है। लालू परिवार समेत इंडी गठबंधन के सभी दलों के प्रमुख नेताओं के लिए चुनाव भी धनार्जन का अवसर लेकर आता है।

विजय सिन्हा ने आगे कहा कि भ्रष्टाचार से अर्जित धन का निवेश अपने व्यापार के फलने-फूलने के लिए लगाते हैं। ये घबराहट में हैं कि यदि भाजपा फिर से सत्ता में आएगी तो इनके बुरे कर्मों का हिसाब चुकता किया जाएगा। राजनीति इनके लिए सेवा नहीं बल्कि मेवा अर्जित करने का साधन है।

'मेरी चुनौती है...'

विजय सिन्हा बोले, "मेरी चुनौती है कि वे भाजपा के किसी भी मंत्री के विरुद्ध आरोप साबित करके दिखाएं। भाजपा के गरीब कल्याण योजनाओं के कारण देश के गरीब, किसान, युवा एवं महिला नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्पित है"।

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: 'पवन सिंह से बात करके...', भोजपुरी स्टार पर चिराग का बड़ा बयान; सियासी अटकलें तेज

ये भी पढ़ें- Pappu Yadav : पप्पू यादव के आवास पर पुलिस की छापेमारी, पूर्णिया से निर्दलीय लड़ रहे लोकसभा का चुनाव

Categories: Bihar News

Chaiti Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ आरंभ होगा 4 दिवसीय अनुष्ठान, 36 घंटे निर्जला उपवास रखेंगी महिलाएं

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 6:43pm

जागरण संवाददाता, पटना। लोक आस्था का महावपर्व चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान चैत्र शुक्ल चतुर्थी तिथि शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ आरंभ होगा।

छठ व्रती गंगा स्नान कर घरों में गंगाजल लाकर पूजन करने के बाद अरवा चावल, सेंधा नमक, चने का दाल, लौकी की सब्जी, आंवला की चटनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प लेंगी।

ज्योतिष आचार्यों के अनुसार, शुक्रवार को रोहिणी नक्षत्र व आयुष्मान योग में नहाय-खाय के साथ पर्व आरंभ होगा।

वहीं, 13 अप्रैल शनिवार को मृगशिरा नक्षत्र व शोभन योग में व्रती पूरे दिन निराहर रह कर शाम में खरना का पूजा कर गुड़ से बने खीर प्रसाद के रूप में ग्रहण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास को लेकर संकल्प लेंगी।

14 अप्रैल रविवार को आर्द्रा नक्षत्र व गर करण योग में व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगी। 15 अप्रैल को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ पारण कर चार दिवसीय महापर्व को पूर्ण करेंगी। धार्मिक मतों के अनुसार खरना का प्रसाद ग्रहण करने से निरोग काया, बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होती है।

भगवान सूर्य को प्रत्यक्ष देवता माना गया है। सूर्य की कृपा से घरों में सुख-शांति और समृद्धि में वृद्धि होती है।

चैती छठ महापर्व एक नजर में

12 अप्रैल 2024, शुक्रवार: नहाय-खाय

13 अप्रैल 2024, शनिवार: खरना

14 अप्रैल 2024, रविवार: सायंकालीन अर्घ्य

15 अप्रैल 2024, सोमवार: उदयकालीन अर्घ्य व पारण

ये भी पढ़ें- Bihar Summer Vacation: 15 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश, विद्यालयों में शिक्षक चलाएंगे विशेष कक्षा; गाइडलाइन जारी

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: मुकेश सहनी को किसका इंतजार? झंझारपुर से गुलाब यादव को अब तक नहीं मिला टिकट

Categories: Bihar News

Pappu Yadav : पप्पू यादव के आवास पर पुलिस की छापेमारी, पूर्णिया से निर्दलीय लड़ रहे लोकसभा का चुनाव

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 6:40pm

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। कांग्रेस के बागी सह निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के कार्यालय अर्जुन भवन पर गुरुवार की दोपहर एसडीपीओ पुष्कर कुमार की अगुवाई में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस ने वहां मौजूद प्रचार वाहनों के कागजातों की जांच की।

एक प्रचार वाहन में कट-आउट समेत डीजे लगे रहने पर एसडीपीओ ने उनकी कागजात की मांग की। इसके अलावा प्रचार के लिए तैयार कई अन्य वाहनों का अनुमति पत्र दिखाने को कहा। कार्यालय कर्मियों ने उन्हें अनुमति के लिए आवेदन काउंटर पर रिसिप्ट रहने की जानकारी दी।

सामान्य जांच अभियान

एसडीपीओ ने कहा कि यह एक सामान्य जांच अभियान था। इसमें सारे वाहनों के कागजात ले लिए गए हैं। सिंगल विंडो में इससे संबंधित आवेदन पड़ा है या नहीं, इसकी जांच सदर अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम करायी जाएगी और फिर वरीय अधिकारी के स्तर से कोई कार्रवाई होगी।

'सारे विरोधी प्रताड़ित करने के लिए...'

इस पूरी कार्रवाई के दौरान पूर्व सांसद कार्यालय में ही मौजूद थे। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि सारे विरोधी उन्हें प्रताड़ित करने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं। वे चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं।

संबंधित वाहनों की अनुमति के लिए आवेदन दिए जा चुके हैं। बस ट्रायल के लिए वाहन सड़क पर लगा था और उससे डीजे भी नहीं बज रहा था।

'सत्ताधारी बौखला गए हैं...'

उन्होंने कहा कि मुझे मिल रहे जनता के अपार समर्थन ने तमाम विरोधियों के साथ-साथ सत्ताधारी भी बौखला गए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल होने से पहले उन्हें केंद्र सरकार के स्तर से वाय श्रेणी का सुरक्षा प्राप्त था। अब हाउस गार्ड तक यहां नहीं दिया गया है। महज चार गार्ड सुरक्षा के लिए दिया गया है।

पप्पू यादव ने आगे कहा, जनता के मिल रहे असीम प्यार के चलते अब विरोधी उनकी जान ले लेना चाहते हैं। वे इस मामले में पुलिस अधीक्षक से भी कई बार बात कर चुके हैं, लेकिन कोई प्रभाव नहीं है। डीएम व एसपी को जो भी कार्रवाई करनी चाहिए वह लिखित में होनी चाहिए। वे ऐसी कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं।

यह भी पढ़ें: Mukesh Sahani: मुकेश सहनी को किसका इंतजार? झंझारपुर से गुलाब यादव को अब तक नहीं मिला टिकट

Pawan Singh: 'कुशवाहा लैंड' में पवन सिंह की एंट्री, NDA के उपेंद्र से होगा मुकाबला; सियासी हलचल तेज

Categories: Bihar News

Mukesh Sahani: मुकेश सहनी को किसका इंतजार? झंझारपुर से गुलाब यादव को अब तक नहीं मिला टिकट

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 5:52pm

डिजिटल डेस्क, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) बीते हफ्ते आधिकारिक रूप से महागठबंधन में शामिल हो गई। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने खाते की तीन सीटों को वीआईपी दे दिया है।

राजद ने गोपालगंज, मोतिहारी और झंझारपुर लोकसभा सीटें वीआईपी को दी है। झंझारपुर सीट को लेकर वीआईपी में दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक गुलाब यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह एलान किया था कि पार्टी ने झंझारपुर सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया है। हालांकि, वीआईपी के मधुबनी जिला अध्यक्ष का कहना है कि झंझारपुर सीट को लेकर पार्टी ने अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इस संबंध में कल फाइनल निर्णय लेगी।

बता दें कि 12 अप्रैल यानी कल से झंझारपुर सीट के लिए नामांकन शुरू हो रहा है। महागठबंधन के उम्मीदवार को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। ऐसी स्थिति महागठबंधन के राजनीतिक समीकरणों को असहज कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Niyojit Shikshak: इन नियोजित शिक्षकों ने अगर नहीं कराया ये काम तो विभाग घोषित करेगा फर्जी, इतने दिन का दिया समय

बिहार में गैस टैंकरों से हो रही शराब की तस्करी, लोकसभा चुनाव के चलते हरकत में आया प्रशासन; दे दिया ऐसा निर्देश

Categories: Bihar News

Bihar Sand Mining: 'अगर कोई भी अधिकारी...', विजय सिन्हा का फाइनल अल्टीमेटम; बालू खनन पर निगरानी के आदेश

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 4:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव के दौरान नदियों से अवैध रूप से हो रहे बालू खनन पर रोक लगाने के लिए सभी जिलों में सघन अभियान चलेगा। बुधवार को उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भू-तत्व मंत्री विजय सिन्हा ने विभाग के कार्यकलाप की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने अवैध बालू खनन पर रोक के लिए सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए। फर्जी चालान को लेकर मिल रही शिकायतों को देखते हुए उन्होंने अविलंब वाटर मार्क पेपर पर चालान जारी करने के निर्देश दिया। खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में सिन्हा ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था के लोगों की चुनाव में व्यस्तता के कारण अवैध खनन करने वालों पर सतत निगरानी की आवश्यकता है।

इसके आलोक में सभी खनिज विकास पदाधिकारी बालू घाटों की सघन जांच कर विडियोग्राफी, फोटोग्राफी सहित प्रतिवेदन विभाग को भेजें। सभी जिलों में बालू घाटों, भंडारण स्थलों, पत्थर खनन पट्टों पर मुख्यालय स्तर पर गठित उड़नदस्ता भेजकर जांच कराने का निर्देश भी उन्होंने दिया।

उन्होंने अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रतिबंध लगाने के लिए एनआइसी को व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग सिस्टम और जियो फेंसिंग का क्रियान्वयन एक सप्ताह के अन्दर सुनिश्चित करने के लिए भी कहा।

मंत्री ने कहा कि सभी जिलों में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कार्रवाई, छापेमारी के दौरान जिला खनन कार्यालय को पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने का अनुरोध सभी समाहर्ता, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक से किया जा चुका है।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार बालू माफिया को लेकर सख्त है। यदि जानकारी मिलती है कि विभाग के पदाधिकारी के स्तर पर ऐसे तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है तो वैसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। लूट-खसोट की व्यवस्था को किसी भी हाल में पनपने नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: सरकारी जमीन की कर दी रैयती जमाबंदी, दर्जनभर अधिकारी फंसे; पिछले 10 सालों में...

ये भी पढ़ें- Bihar 11th Admission 2024: 11वीं में नामांकन के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election: 3 लोकसभा चुनावों से आंकड़ों के जाल में फंसा महागठबंधन, एनडीए के इस पिछले रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 4:07pm

सुनील राज, जागरण, पटना। Bihar Politics News Hindi: बीते डेढ़ दशक में बिहार के लोग तीन लोकसभा चुनाव देख चुके हैं। लेकिन उन चुनावों के नतीजे बताते हैं कि तमाम कोशिशों के बाद भी महागठबंधन, एनडीए को वोट प्रतिशत में पराजित नहीं कर पाया। 2004 के लोकसभा चुनाव में अलबत्ता महागठबंधन (2004 में यूपीए था) के मुकाबले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए वोट प्रतिशत के मामले में थोड़ा पीछे रहा, लेकिन इसके बाद लोकसभा के जो भी चुनाव हुए राजग ने कभी महागठबंधन को आगे बढऩे नहीं दिया।

एक बार फिर लोकसभा चुनाव की रणभूमि तैयार हो गई है और इसके साथ ही लोगों का आकलन और वोटों को लेकर जोड़-घटाव भी शुरू हो गया है। लोगों की चर्चा में विषय है कि महागठबंधन फिर आंकड़ों की बाजीगरी में फंसेगा या फिर राजग को फंसाने में सफल होगा।

सबसे पहले 2004 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो उस दौरान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यानी यूपीए के घटक दलों में बिहार में कांग्रेस, राजद के साथ ही राष्ट्रवादी कांग्रेस, लोजपा और सीपीएम जैसी राजनीतिक पार्टियां शामिल थी। राष्ट्रीय स्तर पर इस गठबंधन में 15 दल थे।

दूसरी ओर एनडीए के घटक दलों में भाजपा, जदयू साथ-साथ थे। 2004 के लोकसभा चुनाव की 40 सीटों पर हुए चुनाव में राजद ने 22, लोजपा ने चार, कांग्रेस ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की।

दूसरी ओर राजग के सहयोगी जदयू ने 24 सीटों पर चुनाव लड़कर छह में जीत हासिल की और भाजपा ने 16 लड़कर तीन। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ने उस 2004 के चुनाव में 45.1 प्रतिशत वोट प्राप्त किए। जबकि दूसरी ओर एनडीए को 36.93 प्रतिशत वोट हासिल हुए।

2009 में क्या रहा था परिणाम

2009 में हुए चुनाव में भाजपा-जदयू फिर साथ-साथ लड़े। तो इन्हें 37.97 प्रतिशत वोट मिले। 2009 के लोकसभा चुनाव में जदयू 25 और भाजपा 15 सीटों पर लड़े थे। परिणाम आए तो भाजपा ने 12 सीटें तो जदयू ने 20 सीटों पर जीत दर्ज की थी। दूसरी ओर राजद और लोजपा मिलकर लड़े। कांग्रेस ने तब अकेले चुनाव लड़ा था। राजद ने 28 सीटों पर लड़कर चार में जीत हासिल की लोजपा जो 12 सीटों पर लड़ी उसका खाता भी नहीं खुला। इन दोनों दलों ने मिलकर 25.86 प्रतिशत वोट हासिल किए। जबकि कांग्रेस को 10.26 प्रतिशत वोट मिले और उसने दो सीटों पर जीत प्राप्त की।

2014 के चुनाव में जेडीयू, एनडीए से बाहर था

2014 के लोकसभा चुनाव में जदयू एनडीए से बाहर था। उसने अकेले चुनाव लड़ा। जदयू ने खुद 38 सीटों पर चुनाव लड़ा जबकि दो सीटें बांका और बेगूसराय उसने सीपीआइ को दी। तब एनडीए में भाजपा, लोजपा और रालोसपा ने मिलकर चुनाव लड़ा। उस चुनाव एनडीए को 38.77 प्रतिशत वोट मिले जबकि महागठबंधन की ओर से राजद, राकांपा और कांग्रेस साथ लड़े तब इनका वोट प्रतिशत था 29.75 प्रतिशत। जदयू को उस दौरान 15.78 प्रतिशत वोट आए थे।

2019 में था यह हाल

2019 के चुनाव में एनडीए के घटक दलों में भाजपा, जदयू के साथ लोजपा शामिल थी। एनडीए ने तब 39 सीटों पर जीत प्राप्त की और उसका वोट प्रतिशत था 53.25 प्रतिशत। दूसरी ओर महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, रालोजपा, हम और वीआइपी ने एक साथ चुनाव लड़ा लेकिन जीत पाए सिर्फ एक सीट।

2019 के चुनाव में महागठबंधन का वोट प्रतिशत 30.61 प्रतिशत रहा। बीते चार चुनावों के परिणाम बताते हैं कि एनडीए वोट के मामले में सिर्फ एक चुनाव छोड़ शेष में महागठबंधन से आगे रहा है। इस चुनाव में एनडीए पुराने इतिहास को दोहराने में सफल होता है या महागठबंधन वोट के आंकड़ों में नया इतिहास रचता है यह तो चुनाव के नतीजे आने पर ही साफ हो पाएगा।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: 'राजनीति छोड़ दूंगा लेकिन....', सम्राट चौधरी ने दे दिया अल्टीमेटम; कहा-अब यह सब नहीं चलेगा

Pappu Yadav: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं पप्पू यादव, जानिए उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक सबकुछ

Categories: Bihar News

Bihar News: गर्मी की छुट्टियों में बिहार आना-जाना होगा बेहद आसान, इन छह ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी करेगा रेलवे

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 3:54pm

जागरण संवाददाता, पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है।

ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की भीड़ एवं इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार संशोधित कोच संयोजन के साथ करने का निर्णय लिया गया है।

  1. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल सिकंदराबाद से अब 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को परिचालित की जायेगी ।
  2. गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को परिचालित की जायेगी ।
  3. गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल हैदराबाद से अब 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।
  4. गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल रक्सौल से अब 02.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को परिचालित की जायेगी ।
  5. गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से अब 29.06.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी ।
  6. गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल दानापुर से अब 01.07.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को परिचालित की जायेगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: बिहार की एक-एक सीट पर PM Modi की पैनी नजर, जमुई जनसभा के 72 घंटे बाद अब इस सीट पर भरेंगे हुंकार

ट्रेनों में सीट उपलब्ध नहीं होने से कष्टदायक हो रही यात्रा

सुविधाएं देने का दंभ भरने वाले रेलवे में यात्रियों की यात्रा मंगलमय होने की बजाय गर्मी के छुट्टी में कष्टमय जैसे होने लगती है। सिवान जंक्शन से दिल्ली, कोलकाता सहित कई स्थानों के लिए लंबी वेटिंग चल रही है। इन ट्रेनों में 30 अप्रैल तक सीटें ही उपलब्ध नहीं हैं। ट्रेनों में लोगों की इन दिनों भीड़ भी खूब देखने को मिल रही है।

दिल्ली, कोलकाता, मुंबई सहित तमाम लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है। इस कारण लोगों को समय पर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रही है और वे यात्रा को लेकर परेशान भी दिख रहे हैं।

आलम यह है कि यात्री कई दिनों के प्रयास के बाद भी कन्फर्म टिकट नहीं पा रहे हैं। वहीं आरक्षण टिकट लगभग सभी ट्रेनों में फुल है। कुल मिलाकर यात्री ऐन-केन-प्रकारेण अपना कर कार्यक्रमों में शामिल होने की फिराक में लगे हुए हैं।

PM Modi Rally: महज दो हफ्ते के भीतर तीसरी बार बिहार आएंगे पीएम मोदी, इस हॉट सीट से भरेंगे हुंकार

Categories: Bihar News

Patna News: हाजीपुर-छपरा फोरलेन के निर्माण में क्यों हो रही देरी? यहां पढ़िए क्या है ताजा अपडेट

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 3:43pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: पटना हाई कोर्ट ने हाजीपुर-छपरा (एनएच-19-4 एल) फोरलेन के निर्माण में हो रही देरी के मामले पर सुनवाई करते हुए वकीलों की एक टीम द्वारा उक्त सड़क का जायजा लेकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया।

मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन एवं न्यायाधीश हरीश कुमार की खंडपीठ ने अधिवक्ता सत्यम शिवम सुंदरम की लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकारी अधिवक्ता अजय, एनएचएआइ के अधिवक्ता मौर्य विजय चन्द्र, निर्माण कंपनी के अधिवक्ता सिदार्थ प्रसाद एवं एनएचएआइ के अधिकारी की टीम गठित की। कोर्ट ने दोपहर बाद की गई जांच से अवगत कराने का निर्देश दिया।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार की ओर से एडिशनल सालिसिटर जनरल डा. केएन सिंह एवं महाधिवक्ता पीके शाही ने कोर्ट को बताया कि गंडक नदी पर निर्माणाधीन पुल का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। यदि इस गति से काम चलता रहा तो इसे पूरा होने में और कई वर्ष लग जाएंगे। इस बात पर कोर्ट ने तुरंत संज्ञान लेते हुए जांच टीम गठित कर जांच के बाद रिपोर्ट देने का आदेश दिया।

वहीं, जांच टीम ने मरछिया देवी चौक पर चल रहे निर्माण कार्य का सर्वेक्षण किया। बताया गया कि काम पूरा होने में दो माह का समय लगेगा। टीम ने अंजानपीर चौक के समीप होने वाले निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। रामाशीष चौक के समीप बन रहे आरओबी के 20 अप्रैल तक चालू होने की जानकारी दी गई। गंडक नदी पर बनने वाली पुल पर भी अगले दस दिनों में एक स्पेन को चढ़ाने की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: 'राजनीति छोड़ दूंगा लेकिन....', सम्राट चौधरी ने दे दिया अल्टीमेटम; कहा-अब यह सब नहीं चलेगा

Pappu Yadav: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं पप्पू यादव, जानिए उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक सबकुछ

Categories: Bihar News

Bihar 11th Admission 2024: 11वीं में नामांकन के लिए आज से भरे जाएंगे फॉर्म, इस वेबसाइट पर करें आवेदन

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 3:30pm

जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में (शैक्षणिक सत्र 2024-26) कक्षा 11 वीं नामांकन की प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी। विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन 20 अप्रैल तक कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार, इस वर्ष कक्षा 11 वीं में राज्य के 9907 शिक्षण संस्थानों में 17 लाख छात्र-छात्राओं के नामांकन लेने का अनुमान है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि 11वीं में नामांकन के लिए सामान्य आवेदन पत्र एवं सामान्य सूची पत्र समिति के वेबसाइट www.ofssbihar.org पर 11 अप्रैल से उपलब्ध रहेगा। समिति ने छात्रों को सामान्य सूत्री पत्र को ध्यान से पढ़ने के लिए कहा है।

इसमें छात्रों को ओएफएसएस के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन की प्रक्रिया, आवेदकों को नामांकन के लिए चुने जाने पर उन्हें सूचना देने की प्रक्रिया, आरक्षण तथा अन्य चीजों के विस्तृत जानकारी मिलेगी।

केवल उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाली मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व गैर सरकारी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यार्थी नामांकन प्रपत्र भरने से पहले ओएफएसएस के माध्यम से राज्य के विभिन्न इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में पिछले वर्ष (2023) में नामांकन के लिए जारी की गई मेधा सूची का कट आफ अंक वेबसाईट www.ofssbihar.org पर पहले देख लें, फिर तय करें कि वे नामांकन के कि किस इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान में प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं।

डिग्री महाविद्यालयों के लिए नहीं रहेगा विकल्प

परीक्षा समिति ने कहा है कि शिक्षा विभाग के निर्णय के अनुसार राज्य के डिग्री महाविद्यालयों में इंटर स्तरीय पढ़ाई की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। इसलिए राज्य के डिग्री महाविद्यालयों का विकल्प इंटरमीडिएट सत्र 2024-26 में नहीं रहेगा।

विद्यार्थी ओएफएसएस के माध्यम से आनलाइन आवेदन भरते समय एक विकल्प चुनने के पश्चात वही सारे विकल्प अंतिम विकल्प माना जाएगा तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जाएगा। आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित है। आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Delhi Train: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे करेगा 70 हजार बर्थ की व्यवस्था, चलाई जाएंगी दो समर स्पेशल ट्रेन

ये भी पढ़ें- Bihar Ramnavami Juloos: रामनवमी जुलूस में DJ पर पूर्ण प्रतिबंध, निर्धारित समय का करना होगा पालन

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर आया तेजस्वी यादव का बयान; दे दिया क्लियर कट जवाब; काराकाट में सियासत तेज

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 2:41pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: बीजेपी के टिकट पर आसनसोल से लोकसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता व्यक्त करने के कुछ हफ्तों बाद, भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह ने बुधवार को बिहार के काराकाट संसदीय क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। पवन सिंह के सामने होंगे एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा और भाकपा माले से राजा राम कुशवाहा होंगे।

भाई जिसको जहां से मर्जी से वहां से लड़े चुनाव: पवन सिंह

वहीं इन गहमागहमी के बीच अब पवन सिंह के चुनाव लड़ने पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का बयान सामने आया है। तेजस्वी यादव ने सधे अंदाज में बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाई उनकी मर्जी है, जिसको जहां से लड़ना है चुनाव वह वहां से लड़े। यही तो खूबसूरती है हमारे लोकतंत्र की।

पवन सिंह ने बुधवार दोपहर को चुनाव लड़ने को लेकर की थी पोस्ट

पवन सिंह ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि 'माता गुरुतारा भुमेरु' का मतलब है कि मां इस भूमि से भी अधिक शक्तिशाली है और मैंने अपनी मां से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूंगा और मैंने अब चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है। भोजपुरी पावर स्टार ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट से लड़ूंगा। अब पवन सिंह के आने से सियासी पारा हाई होना तय है।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: 'राजनीति छोड़ दूंगा लेकिन....', सम्राट चौधरी ने दे दिया अल्टीमेटम; कहा-अब यह सब नहीं चलेगा

Pappu Yadav: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं पप्पू यादव, जानिए उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक सबकुछ

Categories: Bihar News

Lok Sabha Election 2024 : महागठबंधन और NDA में टिकट की किटकिट, अति पिछड़ा वर्ग कहां पीछे छूटा?

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 2:28pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Lok Sabha Election 2024 : ऐसे तो बिहार की राजनीति में अति पिछड़ी जातियों (extremely backward class) का प्रभाव 1995 के विधानसभा चुनाव के समय उजागर हुआ। लेकिन, इनकी वास्तविक संख्या को लेकर विवाद था। पिछले साल हुई जाति आधारित गणना का आंकड़ा बताता है कि अति पिछड़ों की आबादी 36 प्रतिशत है।

सभी दलों ने इस आबादी को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया। लेकिन, टिकट बंटवारे को देखें तो यही लगता है कि कुछ दलों को छोड़कर अधिसंख्य ने अपनी चिंता को टिकट वितरण में रूपांतरित नहीं किया।

महागठबंधन के दलों में चुनाव लड़ने के लिए सबसे अधिक 26 सीटें राजद को मिली थीं। उसने तीन सीटें विकासशील इंसान पार्टी को दीं। हिस्से की 23 में से 22 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हुई। इनके सिर्फ दो अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार हैं।

जदयू की विधायक रहीं बीमा भारती को राजद ने पूर्णिया से उम्मीदवार बनाया। वह अति पिछड़ा हैं। दूसरे अररिया से मो. शहनवाज। ये मुस्लिम अति पिछड़े हैं। विकासशीन इंसान पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है।

राजद नेतृत्व का आग्रह है कि वीआईपी तीन में से एक सीट अति पिछड़े को दे। घोषणा हो तो पता चले कि राजद के आग्रह का सम्मान हुआ या नहीं। महागठबंधन के घटक दलों में पांच सीटें वाम दलों को दी गई। भाकपा, माकपा और भाकपा माले ने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इनमें एक भी अति पिछड़े नहीं हैं।

कांग्रेस को नौ सीटें मिली हैं। तीन उम्मीदवारों की घोषणा हुई है। किशनगंज से डॉ. जावेद, कटिहार से तारिक अनवर और भागलपुर से अजित शर्मा कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित हुए हैं। तीनों सवर्ण हैं। कांग्रेस की बाकी सीटें हैं- सासाराम, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, महाराजगंज, पटना साहिब और समस्तीपुर। इनमें सासाराम और समस्तीपुर आरक्षित सीटें हैं।

इन पर अति पिछड़ों की उम्मीदवारी नहीं हो सकती है। मुजफ्फरपुर पर अति पिछड़े की उम्मीद कर रहे हैं। यह उन्हें मिल भी जाए तो महागठबंधन में अति पिछड़ों के अधिकतम अति पिछड़े उम्मीदवारों की संख्या तीन होगी। यह राजग की ओर से इस आबादी को दी गई उम्मीदवारी की संख्या से बहुत कम होगी।

जदयू ने दिए पांच अति पिछड़े

सीटों की संख्या में सबसे अधिक अति पिछड़ों को जदयू ने भागीदारी दी है। जदयू ने झंझारपुर, कटिहार, सुपौल, जहानाबाद और भागलपुर से अति पिछड़ों को उम्मीदवार बनाया है। इन पर 2019 के लोकसभा चुनाव में भी जदयू के इन्हीं उम्मीदवारों की जीत हुई थी।

दूसरी तरफ भाजपा ने दो सीटों पर अत्यंत पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इनमें से एक प्रदीप कुमार सिंह अररिया से उम्मीदवार बनाए गए हैं। ये 2019 में भी भाजपा टिकट पर अररिया से सांसद बने थे। भाजपा ने मुजफ्फरपुर में डॉ. राजभूषण निषाद को उम्मीदवार बनाया है। वहां से 2014 एवं 2019 में भाजपा के अजय निषाद की जीत हुई थी। भाजपा ने इस बार उन्हें बेटिकट कर दिया है।

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज

'ऑरेंज रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे...', तेजस्वी-मुकेश सहनी ने मछली के बाद अब संतरा दिखाकर कसा तंज

Categories: Bihar News

Manish Kashyap: किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं मनीष कश्यप? पब्लिक के बीच खुद दी जानकारी; सियासत हुई तेज

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 1:11pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi: बिहार में लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे सभी प्रत्याशी और जोर लगाते नजर आ रहे हैं। गली, मोहल्ले से लेकर सभी वार्डों का चक्कर काट रहे हैं। लोगों से मतदान करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इनमें कुछ निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं जो कि बढ़ चढ़कर ताल ठोक रहे हैं।

ये निर्दलीय प्रत्याशी पहले टिकट की आस में थे लेकिन जब टिकट नहीं मिला तो फिर अकेले मैदान में उतरने का फैसला किया और अब जनता के सामने कई वादे भी कर रहे हैं। इनमें यूट्यूबर मनीष कश्यप भी एक हैं। मनीष कश्यप (Manish Kashyap) लोगों के बीच जाकर अपना विजन बताने का काम कर रहे हैं।

मनीष कश्यप ने बताया किसके दम पर चुनाव लड़ेंगे?

इसी क्रम में मनीष कश्यप ने बताया कि वह किसके दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह किस सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी बताया कि आखिर उन्हें दूध से क्यों नहलाया गया?

 मैं जनता के दम पर चुनाव लड़ूंगा

मनीष कश्यप ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं किसी पार्टी के दम पर चुनाव नहीं लड़ रहा हूं मैं जनता के दम पर चुनाव लड़ रहा हूं। उन्होंने कहा कि हम मोदी के दम पर चुनाव लड़े तो उनके दम पर बैठ जाएंगे वहीं नीतीश जी के दम पर लड़ेंगे तो उनके साथ बैठ जाएंगे। लेकिन आपलोग के दम पर जीते तो आपलोगों के साथ बैठूंगा।

दूध से नहलाने को लेकर सफाई दी

मनीष कश्यप ने कहा कि मैंने नहीं कहा दूध से नहलाने बल्कि मेरी माताओं ने मुझे दूध से नहलाया। माताओं ने मुझसे कहा कि बेटा तुम मेरे दूध का कर्ज चुकाना। इसलिए मैंने भी माताओं को भरोसा दिया हूं कि मैं मां के दूध का कर्ज चुकाऊंगा।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: 'राजनीति छोड़ दूंगा लेकिन....', सम्राट चौधरी ने दे दिया अल्टीमेटम; कहा-अब यह सब नहीं चलेगा

Pappu Yadav: पढ़ाई-लिखाई में काफी टैलेंटेड हैं पप्पू यादव, जानिए उनकी डिग्री से लेकर क्वालिफिकेशन तक सबकुछ

Categories: Bihar News

'ऑरेंज रंग से तो नहीं चिढ़ेंगे...', तेजस्वी-मुकेश सहनी ने मछली के बाद अब संतरा दिखाकर कसा तंज

Dainik Jagran - April 11, 2024 - 12:39pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Tejashwi Yadav Mukesh Sahni : लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार-प्रसार के बीच जहां राजनीतिक दल एक-दूसरे पर जुबानी तीर चला रहे हैं। वहीं, भोजन को लेकर भी बिहार में आरोप-प्रत्यारोप चल रहा है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर चैत्र नवरात्र के समय मछली खाने के आरोप लगाकर भाजपा ने जोरदार हमला बोला था।

अब इसी कड़ी में तेजस्वी ने अपने एक्स मीडिया पर नया वीडियो जारी कर ऑरेंज पालिटिक्स को ले भाजपा पर पलटवार कर दिया है।

इस वीडियो पोस्ट के साथ नेता प्रतिपक्ष ने लिखा है कि आज हेलिकाप्टर में नारंगी पार्टी हुई। ऑरेंज रंग से तो वे नहीं चिढ़ेंगे?

तेजस्वी ने पहले मछली खाने का वीडियो किया था पोस्ट

दरअसल, बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने अपने एक्स मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी नेता मुकेश सहनी के साथ हेलिकाप्टर में बैठकर मछली खाते दिखाई देते हैं।

तेजस्वी यादव का दावा था कि यह वीडियो चैत्र नवरात्र के एक दिन पहले का है। हालांकि, भाजपा ने इसे मुद्दा बनाकर राजद और वीआईपी नेता पर हमला बोला था। जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि वे भाजपा वालों का आइ-क्यू टेस्ट ले रहे थे।

मामला ठंडा भी नहीं हुआ और आ गया दूसरा वीडियो

बहरहाल, यह मामला अभी ठीक से ठंडा भी नहीं हुआ कि तेजस्वी और मुकेश सहनी का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें दोनों नेता हेलिकाप्टर में बैठकर संतरा खाते दिख रहे हैं।

तेजस्वी के एक्स मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो के साथ लिखा गया है कि हैलो फ्रेंड्स, आज हेलिकाप्टर में नारंगी पार्टी हुई। ऑरेंज के रंग से तो वो नहीं ना चिढ़ेंगे?

मुकेश सहनी ने बोला हमला

तेजस्वी के साथ बैठे मुकेश सहनी इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि आज ऑरेंज है, संतरा खा रहे हैं। आज भी हमें लगता है कि भाजपा वालों के पेट में तकलीफ होगी कि हम ऑरेंज क्यों खा रहे हैं।

इसको भी वो धर्म से जोड़ देंगे। अब बताइए कि हम लोग खाएं पीएं नहीं। वो लोग चाहते हैं कि गरीब, पिछड़ा का बेटा हमेशा नमक-रोटी खाए।

सहनी कह रहे हैं कि एक तो समय नहीं मिलता है, दिन-रात प्रचार करते हैं। वापसी के समय में कुछ खा-पी लेते हैं कि शरीर में शक्ति रहे। ऐसे लोगों से हमें लड़ना है, बड़ी शक्ति से लड़ना है। समाजिक न्याय को मजबूत करना है।

तेजस्वी ने बताया किसने दिया ऑरेंज

वह कहते हैं कि हमें तो लगता है कि ये लोग ऑरेंज के लिए भी कहेंगे कि ये हमारा रंग है। अरे तो भैया तुम्हारा ही नहीं हमारा भी है, लेकिन खाने की चीज है तो खाएंगे ही न?

भैया ज्यादा मिर्ची न लगे खाने पीने की चीज है, हम लोग खाएंगे। आप लोग ज्यादा तकलीफ मत कीजिए। दूसरी ओर तेजस्वी यादव ने इस दौरान कहा कि यह ऑरेंज हमें जमुई के जनता ने दिया है।

यह भी पढ़ें

Bihar Politics: मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में चखा मछली का स्वाद, साथ में सत्तू-बेल का शरबत

Tejashwi Yadav: औरंगाबाद में 20 मिनट रहे तेजस्वी, मैदान में अचानक मची भगदड़ तो कह दी ये बात

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar