Bihar News

Mock Drill: बजा सायरन और छा गया अंधेरा, सड़कों पर वाहन के पहिए रोक बिहार ने बताया, हम हैं तैयार

Dainik Jagran - May 7, 2025 - 7:35pm

जागरण संवाददाता, पटना। पहलगाम पहले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। मंगलवार की देर रात अपनी सेना के वीर जवानों ने बड़ी कार्रवाई की। भारत में हवाई हमलों से बचाव को लेकर बुधवार की शाम मॉकड्रिल की गई। पटना सहित बिहार के छह शहर अंधेरे में डूबे रहे। 

सचेत दिखे राजधानीवासी

पटना, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज और बेगूसराय में 6.58 मिनट पर सायरन गूंजा, जो सात बजे तक बजता रहा। इसके बाद सात बजे से लाइट काट दी गई। 7.10 तक पूरा शहर अंधेरे में रहा है। इससे हमने यह बताया कि शहर हवाई हमले के दौरान खुद को बचाने के लिए तैयार हैं। 

गाड़ियों की बंद कर दीं लाइटें

मॉकड्रिल के दौरान पटना में सड़कों पर वाहन रुक गए। लोगों ने गाड़ियों की लाइट बंद कर दी। बिजली कटने के बाद जिनके घरों में इनवर्टर था, उन्होंने भी लाइटें नहीं जलाईं। लोग सड़कों पर आए और सभी ने तिरंगा हाथ में लेकर जश्न मनाया। 

वंदे मातरम, भारत माता की जय

सायरन बजते ही नेहरुपथ में अंधेरा छा गया। न्यू सचिवालय, विश्ववेश्वरैया भवन की लाइटें बंद हो गईं। स्ट्रीट लाइट बंद होने से नेहरूपथ अंधकार में डूब गया। अटल पथ ओवर ब्रिज भी अंधरे में दिखा। वाहन जहां थे वहीं थम गए। हड़ताली मोड़ वंदे मातरम, भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद से गूंज उठा। ब्लैकआउट का पूर्ण असर हड़ताली मोड़ के आसपास दिखाई दिया।  

विश्ववेशवरैया भवन की लाइटें बंद 

सबसे पहले विश्ववेशवरैया भवन की लाइटें बंद हुईं। उसके बाद न्यू सचिचालय की लाइट बंद हो गई। एक मिनट बाद स्ट्रीट लाइटें बंद हो गईं। टेकनिकल भवन के अंदर थोड़ी देर बाद बिजली बंद हुई। शुरुआती दौर में वाहन लाइट जलाकर चलते मिले। हड़ताली मोड़ पर बड़ी संख्या में लोग आ गए। वाहनों को बंद करा दिया। 7.10 बजे तक शहर अंधेरे में डूब गया। चारों तरफ देशभक्ति से ओतप्रोत नारे गूंजते रहे।

पटना जंक्शन पर सफल रहा ब्लैकआउट

राजधानी के पटना जंक्शन पर बुधवार की शाम ब्लैक आउट काफी सफल रहा। सायरन बजते ही पूरा स्टेशन परिसर में अंधेरा छा गया। उस दौरान स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों पर सुरक्षा की सख्त व्यवस्था की गई थी। हालांकि, इस दौरान ट्रेनों के परिचालन में कोई असुविधा नहीं हुई। ब्लैक आउट के बाद अपने निर्धारित समय पर राजधानी पटना जंक्शन से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसके पहले लोगों में असमंजस रहा। 

Categories: Bihar News

Operation Sindoor: 'भारत का आरंभ, आतंकिस्तान का अंत...' ऑपरेशन सिंदूर के बाद सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

Dainik Jagran - May 7, 2025 - 9:30am

डिजिटल डेस्क, पटना। India Air Strike on Pakistan: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद बिहार से सत्ता पक्ष के नेताओं की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए पाकिस्तान को आतंकिस्तान बता डाला। उन्होंने आतंकिस्तान के खत्म होने की बात कही।

सम्राट चौधरी ने लिखा कि भारत का आरंभ हो गया है और आतंकिस्तान का अंत होने वाला है। सम्राट चौधरी ने लिखा कि भारतीय सेना ने चुन-चुनकर मारा है, घुस-घुसकर मारा है।

चुन-चुन कर मारा, घुस-घुस कर मारा!

ये नया भारत है।#OperationSindoor pic.twitter.com/5TvSjCHDZh

— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) May 7, 2025 यह है 56 इंच के सीने का जवाब: विजय सिन्हा

वहीं बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि जब पहलगाम हमला हुआ, उसी दिन तय हो गया था कि अब पाकिस्तान के आतंकवादियों को छोड़ा नहीं जाएगा। आज भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और POK में छिपे 9 आतंकियों के ठिकानों पर करारा प्रहार किया गया है। यह है 56 इंच के सीने का जवाब! जय भारत! जय हिंद!

जेडीयू की तरफ से आई प्रतिक्रिया

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक को लेकर जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा का भी जवाब सामने आया है। जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। इसमें आतंकियों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया गया है और कई आतंकियों को उसकी असली जगह पहुंचा दी गई है।

अब इस पूरी कार्रवाई से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। वहां, आपातकाल घोषित किया गया है और सीमा पर तनाव बना हुआ है। इस हमले के बाद हमारी सेना पूरी तरह से मुस्तैद है। खुफिया एजेंसी अपने काम पर लग चुकी है।

ये भी पढ़ें

Air Strike on Pakistan: 'हम कभी भी अपने देश में...', पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

OPERATION SINDOOR: भारत की एयर स्ट्राइक पर क्या बोला पाकिस्तान? शहबाज शरीफ का आया बयान; लाहौर हवाई अड्डा बंद

Categories: Bihar News

Air Strike on Pakistan: 'हम कभी भी अपने देश में...', पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक पर तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया

Dainik Jagran - May 7, 2025 - 8:02am

डिजिटल डेस्क, पटना। India Air Strike on Pakistan: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक किए जाने के बाद अब विपक्षी नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। इसी क्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस एयर स्ट्राइक को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

तेजस्वी यादव ने कहा है कि भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार का आतंकवाद और अलगाववाद बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे।

भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं।

आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है।

हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!

लालू यादव ने 6 शब्दों में दी प्रतिक्रिया

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने भी पाकिस्तान पर एयस्ट्राइक को लेकर प्रतिक्रिया दी है। लालू यादव ने लिखा कि जय हिंद! जय हिंद की सेना!

भारतीय सेना पाकिस्तान की हस्ती मिटा देगी: जनसुराज

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के विरूद्ध छेड़े गए 'आपरेशन सिंदुर' के पक्ष में आज सुबह से ही भारतवासी अपनी फ़ौज के समर्थन में लामबंद हो गये हैं। नवादा जिला के नरहट प्रखण्ड अंतर्गत छोटा शेख़पुरा गांव में जनसुराज के प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने सुबह उठते ही भारतीय सेना -जिंदाबाद, ऑपरेशन सिंदूर जिंदाबाद और पाकिस्तान- आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इस दौरान वह हर भारतीय की शान तिरंगा को हाथों में लेकर लहरा रहे थे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक़ सिखाने के लिए अब प्रत्येक भारतीय ने कमर कस ली है। और इस बार भारतीय सेना पाकिस्तान का नामोनिशान मिटा देगी।

ये भी पढ़ें

Operation Sindoor: 'भारत का आरंभ, आतंकिस्तान का अंत...' ऑपरेशन सिंदूर के बाद सम्राट चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

OPERATION SINDOOR: भारत की एयर स्ट्राइक पर क्या बोला पाकिस्तान? शहबाज शरीफ का आया बयान; लाहौर हवाई अड्डा बंद

Categories: Bihar News

Bihar Weather: बिहार के 5 जिलों में आज तेज बारिश और आंधी का प्रहार, लोगों से सावधान रहने की अपील

Dainik Jagran - May 7, 2025 - 7:40am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में मौसम का मिजाज आज भी बिगड़ा रहेगा। बिहार के पांच जिलों के खगड़िया, मुंगेर, बांका, जमुई, भागलपुर में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार की तेज हवा चलने, मेघ गर्जन एवं वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

पटना सहित दक्षिणी भागों के अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने व कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है। तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में पांच से आठ डिग्री की क्रमिक वृद्धि की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, पूर्वोत्तर असम व इसके आसपास हवा का चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है।

हवा का दबाव 5 राज्यों से होकर बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ रहा

पूर्वी राजस्थान से मेघालय होते हुए मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और सिक्किम होते हुए बांग्लादेश तक हवा का परिसंचरण बने होने के साथ बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। इनके प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो रहा है।

बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में वर्षा के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

पटना के अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की गिरावट के साथ 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 35.4 डिग्री सेल्सियस के साथ राजगीर (नालंदा) में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

पटना सहित कई जिलों में तापमान में गिरावट

पटना सहित जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी में इस सीजन का सर्वाधिक वर्षा 65.1 मिमी दर्ज किया गया जबकि नालंदा के एकंगरसराय में सर्वाधिक वर्षा 101.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

मंगलवार को पटना सहित आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने व पुरवा के कारण मौसम सामान्य बना रहा। वहीं, प्रदेश में सामान्य से 106 फीसद अधिक वर्षा दर्ज की गई।  

यहां पढ़ें पटना के मौसम का हाल

Categories: Bihar News

Patna Mock Drill: मॉकड्रिल की तैयारी पूरी, आज 25 स्थानों पर बजेगा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का सायरन

Dainik Jagran - May 7, 2025 - 6:30am

जागरण संवाददाता, पटना। नागरिक सुरक्षा माकड्रिल के तहत जिले के 25 चिह्नित स्थलों पर फायर ब्रिगेेड की गाड़ी से सायरन बजाया जाएगा।

जिला अग्निशाम कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर सात मई को चिह्नित स्थलों पर अग्निशामक वाहनों को खड़ा कर सायरन बजाया जाना है।

इसके अनुश्रवण के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों को नामित किया गया है। कुल 80 जगहों पर सायरन बजेगा। इनमें चार जगहों पर स्थायी सायरन हैं। कुल 25 जगहों पर फायर ब्रिगेड एवं अन्य जगहों पर पुलिस की गाड़ी से सायरन बजाया जाएगा।

इन स्थानों पर खड़ी रहेगी फायर ब्रिगेड की गाड़ी
  • दानापुर चौराहा
  • सगुना मोड़
  • दानापुर रेलवे स्टेशन
  • एम्स फुलवारीशरीफ
  • फुलवारीशरीफ गोलंबर
  • आशियाना गोलंबर
  • 70 फीट रोड
  • जीरो माइल
  • पटना सिटी चौक
  • अशोक राजपथ
  • कारगिल चौक
  • डाकबंगला चौराहा
  • हाइकोर्ट
  • बोरिंग रोड
  • शेखपुरा मोड़
  • जगदेव पथ
  • राजीवनगर
  • एलसीटी घाट
  • संत माइकल स्कूल के पास
  • नासरीगंज
  • दानापुर कैंट के पास
  • दीघा घाट
  • एएन कालेज
  • पटेल नगर
  • बैरिया बस स्टैंड
शहर के 69 पब्लिक एड्रेस सिस्टम पर भी बजेगा सायरन

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से शहर के 69 स्थानों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम संचालित किया जा रहा है। माक ड्रिल के दौरान सभी 69 लोकेशन पर भी सायरन बजेगा।

सायरन बुधवार की शाम 6.58 से 7.00 बजे तक मात्रा दो मिनट के लिए बजेगा। उसके बाद 10 मिनट के लिए ब्लेकआउट हो जाएगा।

पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से बुधवार की सुबह 7.30 बजे से मॉकड्रिल के बारे में जागरुक करने का कार्य शुरू कर देगा।

लोगों को मॉकड्रिल के दौरान बरतने वाली सवाधानियों के बारे मेंं जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें-

बिहार के छह शहरों में मॉकड्रिल, 2 मिनट तक बजेगा सायरन, बंद रहेगी बिजली और थमेंगे गाड़ियों के पहिए

Categories: Bihar News

Khelo India Youth Games: खूब दौड़ी लड़कियों की साइकिल, वॉलीबाल में बिहार को मिली निराशा

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 10:25pm

जागरण टीम, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तीसरे दिन बिहार की टीमें विभिन्न खेलों में उतरीं, लेकिन वॉलीबाल में निराशा हाथ लगी, जबकि साइकिलिंग में बिहार की बेटियों ने दो रजत पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाया। इसके अलावा गतका, फुटबाल, खो-खो, मलखंभ, टेबल टेनिस और कबड्डी जैसे खेलों में भी बिहार के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया, लेकिन कई मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

वालीबाल में बिहार की हार

पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में वालीबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बिहार की महिला टीम को तमिलनाडु के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बिहार ने मैच की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन धीरे-धीरे तमिलनाडु ने दबदबा बनाया। तमिलनाडु ने पहले सेट में 25-8, दूसरे में 25-12 और तीसरे में 25-12 से जीत हासिल की। इस तरह तमिलनाडु ने तीन अंकों से मुकाबला अपने नाम किया। अन्य वालीबाल मुकाबलों में मणिपुर, पंजाब, पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु ने अपने-अपने मैच जीते।

साइकिलिंग में बिहार की बेटियों का कमाल

साइकिलिंग में बिहार की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक जीते। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर काम्प्लेक्स के वेलोड्रोम में आयोजित स्पर्धाओं में सुहानी कुमारी ने 7.5 किमी स्क्रैच रेस में रजत पदक हासिल किया। इसके अलावा, सुहानी ने सिवान की अमृता कुमारी और शालिनी कुमारी के साथ मिलकर टीम स्प्रिंट (3 लैप) में भी रजत पदक जीता।

बिहार ने 57.606 माइक्रोसेकंड में रेस पूरी की, जबकि झारखंड ने 56.283 माइक्रोसेकंड में स्वर्ण और तमिलनाडु ने 57.614 माइक्रोसेकंड में कांस्य पदक जीता। व्यक्तिगत स्क्रैच रेस में राजस्थान की हर्षिता जाखड़ ने स्वर्ण और महाराष्ट्र की आकांक्षा मेहरा ने कांस्य पदक हासिल किया।

सुहानी ने कहा, "बिहार के लिए दो पदक जीतना मेरे लिए गर्व की बात है। हमारी मेहनत और ट्रेनिंग का यह नतीजा है। यह जीत बिहार के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी।" साइकिलिंग एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव कौशल किशोर सिंह ने कहा कि अगर बिहार में ट्रैक की सुविधा उपलब्ध हो, तो चार साल में बिहार साइकिलिंग में नंबर एक बन सकता है। उन्होंने बताया कि 2024-25 में बिहार ने साइकिलिंग में 17 पदक जीते हैं।

गतका में बिहार की अंशु की जीत

गया के आइआइएम बोधगया में आयोजित गतका प्रतियोगिता में बिहार की अंशु ने असम की मिनाक्षी को हराकर जीत हासिल की। अंशु ने 42 अंक प्राप्त किए, जबकि मिनाक्षी को केवल 7 अंक मिले। गतका में 19 राज्यों के 80 पुरुष और 80 महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अन्य मुकाबलों में हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी विजयी रहे।

फुटबाल और खो-खो में बिहार को हार

बेगूसराय के यमुना भगत स्टेडियम में फुटबाल में बिहार को मिजोरम के खिलाफ 6-1 से हार का सामना करना पड़ा। मिजोरम ने पहले हाफ में चार गोल और दूसरे हाफ में दो गोल किए। बिहार के आयुष कुमार ने 84वें मिनट में एकमात्र गोल किया। मिजोरम के खिलाड़ी वनलाल हरि अतरेंगा 22वें मिनट में चोटिल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यूपी से हारा बिहार

गया के बिपार्ड में खो-खो के बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश ने बिहार को 10 अंकों से हराया। बिहार ने पहले हाफ में 16 अंक बनाए, लेकिन उत्तर प्रदेश ने दूसरे हाफ में 41 अंक बनाकर जीत हासिल की। बालिका वर्ग में महाराष्ट्र ने बिहार को 61-16 से हराया।

मल्लखंभ और टेबल टेनिस

गया में मल्लखंभ के पुरुष वर्ग में मध्य प्रदेश ने 123.60 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया, जबकि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। राजगीर में टेबल टेनिस में तमिलनाडु की हंसिनी और महाराष्ट्र की काव्या भट्ट ने अपने मुकाबले जीते। बिहार की निलांजना शर्मा ने महाराष्ट्र की दिव्यांशी भौमिक के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया, लेकिन तकनीकी कारणों से हार गईं।

कबड्डी में बिहार की हार

राजगीर में कबड्डी के मुकाबलों में बिहार की बालक और बालिका टीमें क्रमशः राजस्थान और तमिलनाडु से हार गईं। राजस्थान ने बिहार को 56-36 से और तमिलनाडु ने 33-23 से हराया। हरियाणा की टीमें अपने मुकाबलों में विजयी रहीं।

Categories: Bihar News

ट्रेन में पैसेंजर की उतरवाई अंगूठी, पीटकर छीने पैसे, कर्मभूमि एक्सप्रेस से शराब की पेटियां भी ले गए अपराधी

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 10:07pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहटा स्टेशन से पहले पाली हाल्ट पर एक दर्जन से अधिक की संख्या में रहे अपराधियों ने कर्मभूमि एक्सप्रेस को निशाना बनाया। वारदात चार मई की रात 11 बजे हुई। अंधेरे का फायदा उठाकर लाठी-डंडे व राड से लैस अपराधी ट्रेन की जनरल बोगी में घुस गए और यात्रियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

शौचालय में रखी थी शराब

अपराधियों ने यात्रियों के सामान, गहने और नकदी लूट ली। साथ ही शौचालय में रखी 15-20 कार्टन शराब भी लूटकर ले गए। ट्रेन से शराब की लूट से यह भी स्पष्ट है कि तस्करी की जा रही थी। रेल पुलिस को लूटपाट की भनक तक नहीं लगी। पटना जंक्शन पर ट्रेन रुकने के बाद यात्रियों ने जीआरपी को सूचना दी।

आधा दर्जन यात्रियों को पीटा

अपराधियों की पिटाई से करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। पटना जंक्शन जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्री अनूप कुमार का फर्दबयान लिया गया। आगे की कार्रवाई के साथ आवेदन बिहटा रेल थाने को भेजा गया है। 

किसी से छीनी अंगूठी तो किसी से रुपये

अपराधियों का एक समूह यात्रियों से लूटपाट करने लगा। कोई अंगूठी खुलवा रहा था तो किसी से रुपये छीने जा रहे थे। अपराधियों ने अनूप से छह हजार नकद लूट लिए। इसके अलावा रविंद्र पासवान (पुपरी, नानपुर, सीतामढ़ी), पुनित चौधरी (पिलखवार, राजनगर, मधुबनी), मो. दाउद देवान (घोड़ासहन, मोतिहारी), रंधीर कुमार (सिमरी, लखौवरा, मोतिहारी), मो. मांगन (भैसवंधा, बलिया बेलोन, कटिहार) समेत अन्य यात्रियों से मारपीट व लूटपाट की थी।

पहले से हो गई थी जानकारी

वहीं, अपराधियों की दूसरी टोली शौचालय में रखे शराब के कार्टन उतारने लगे। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि शौचालय में शराब के कार्टन छिपा कर रखे होने की जानकारी अपराधियों को पहले से थी। माना जा रहा है कि शराब तस्करों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया और गुमराह करने की नीयत से मारपीट व लूटपाट की थी। 

चेन खींच रोकी गई थी ट्रेन

भोजपुर के पीरो थानांतर्गत सहेजनी निवासी 22 वर्षीय अनूप कुमार रक्सौल कर्मभूमि एक्सप्रेस (12546) की जनरल बोगी में सफर कर रहे थे। वे दिल्ली से पटना के लिए सफर कर रहे थे। रात करीब 11 बजे बिहटा स्टेशन से पहले पाली हाल्ट पर चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी गई। यात्री जब तक कुछ समझ पाते कि 12-15 की संख्या में रहे अपराधियों ने धावा बोल दिया।

लाठी-डंडे से लैस होकर आए

सबके हाथ में लाठी, डंडा व राड थी। बोगी में घुसते ही उन्होंने यात्रियों से मारपीट शुरू कर दी। यात्री चीखने-चिल्लाने लगे। अपराधियों ने कुछ यात्रियों को ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ते हुए छुप रहने की धमकी दी। इससे सहमे यात्री खामोश हो गए। पहचान छिपाने के लिए हमलावरों ने चेहरे ढंक रखे थे। 

पुलिस को देख दौड़ पड़े यात्री 

अनूप के अनुसार, अपराधियों ने दो-तीन बोगियों के शौचालय की खिड़की के शीशे तोड़ डाले थे। अपराधियों के जाते ही ट्रेन खुल गई और पटना जंक्शन पहुंचने में 55 मिनट लगे। यहां प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन खड़ी हुई तो यात्रियों की नजर पुलिस पर पड़ी। यात्री दौड़ते-हांफते पुलिसकर्मियों के पास पहुंचे और आपबीती सुनाई। इसके बाद दानापुर और बिहटा रेल थानों को भी सूचना दी गई, लेकिन अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

Categories: Bihar News

बिहार की राजनीति में 'कोलाज वार', सम्राट को नीतीश पसंद, पर्दे से झांक रहे तेजस्वी यादव

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 9:18pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राजनीति में उलाहना-आलोचना तो सार्वकालिक चलन है, जो बिहार में चुनावी वर्ष में कड़वे कटाक्ष में परिणत हो रही है। ताजा उदाहरण उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी प्रस्तुत कर रहे, जो एक बनाम साढ़े पांच सीएम का कटाक्ष है।

एक्स पर पोस्ट किया तस्वीरों को दो कोलाज

मंगलवार को सम्राट चौधरी ने एक्स पर तस्वीरों के दो कोलाज प्रदर्शित करते हुए उन्होंने लिखा है कि बिहार को साढ़े पांच सीएम नहीं चाहिए। इस व्यंग्य से संबंधित कोलाज में लालू परिवार के सदस्य उकेरे गए हैं। सम्राट उन्हें ही मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रहे।

कोलाज में दिख रहा लालू का परिवार

कोलाज में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, लोकसभा सांसद मीसा भारती, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव एक-एक अदद बताए जा रहे।

बिहार को नहीं चाहिए साढ़े पांच सीएम!#LaluFamily pic.twitter.com/73EfUeRECp

— Samrat Choudhary (@samrat4bjp) May 6, 2025
पर्दे के पीछे झांकते दिख रहे तेजस्वी यादव

सबसे बड़ी बात यह है कि कोने में पर्दे के पीछे से झांकते छोटे कद में नेता प्रतिपक्ष व राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को उकेरा गया है। कद की कम ऊंचाई उन्हें आधा अदद सिद्ध करने के उद्देश्य से है।

एनडीए में एकमात्र दावेदार नीतीश कुमार

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के एक्स पर जारी किए गए दूसरे कोलाज में विकास के सर-ओ-साज के साथ हाथ जोड़े नीतीश कुमार हैं। संभवत: इस तरीके से सम्राट यह बताना चाह रहे कि एनडीए में मुख्यमंत्री के एकमात्र दावेदार नीतीश कुमार हैं, जबकि महागठबंधन में राजद के भीतर ही कई चेहरे अवसर की ताक में हैं।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित हो रहा देश

इसके पहले भी सम्राट एक्स पर पोस्ट कर केंद्र व राज्य सरकार की प्रशंसा करते रहे हैं। हाल ही में उन्होंने लिखा था कि नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आज हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले हैं। 2028 तक तीसरे स्थान पर पहुंचने की ओर अग्रसर हैं।

विकास की ऊंचाइयों को छू रहा है भारत

उन्होंने लिखा कि IMF की वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत जल्द ही जापान को पछाड़ते हुए विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। 'मेक इन इंडिया' और 'वोकल फॉर लोकल' जैसे मंत्रों के साथ देश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है और प्रगति के नए आयाम स्थापित किये हैं। 

Categories: Bihar News

Bihar Police Transfer: बिहार पुलिस में 20 हजार सिपाहियों का तबादला, दूसरे जिलों में भेजे गए कॉन्स्टेबल

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 8:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर करीब 20 हजार सिपाहियों का तत्काल प्रभाव से अंतर जिला स्थानांतरण किया गया है।

स्थानांतरित सिपाहियों को जिले में योगदान के लिए 15 दिनों के अंदर हर हाल में विरमित करने को कहा गया है। पिछले दिनों क्षेत्रीय स्थानांतरण समिति की बैठक के आलोक में यह आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि जिन सिपाहियों को हाल ही में उच्चतर प्रभार दिया गया है, उनका भी स्थानांतरण किया गया है।

प्रतिनियुक्ति अवधि तक स्थानांतरण स्थगित रहेगा

यह सभी स्थानांतरित जिला में पदस्थापित जिला से उच्चतर प्रभार प्राप्त करते हुए प्रस्थान करेंगे। ऐसे सिपाही जो अंगरक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त हैं, उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि तक स्थानांतरण स्थगित रहेगा।

प्रतिनियुक्ति समाप्त होने के बाद उन्हें संबंधित जिले के विरमित कर दिया जाएगा। तबादले की सूची में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, नालंदा, भोजपुर, वैशाली, बक्सर, चंपारण समेत सभी जिलों के सिपाही शामिल हैं।

आदेश की प्रति सभी क्षेत्रीय आइजी, डीआइजी, एसएसपी, एसपी और रेल एसपी को भी भेजी गई है, ताकि आदेश का तत्काल अनुपालन कराया जा सके।

यह भी पढ़ें-

Saran News: सारण में 40 पुलिस अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी, SP ने इस वजह से जिले में किया बड़ा फेरबदल

Categories: Bihar News

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने भाजपा के मंत्रियों को दे दिया टास्क, एक घंटे तक चली बैठक

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 8:38pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा कोटे के अपने मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में उनसे राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के मंत्री और एनडीए के घटक दलों के नेता-कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करें।

विकसित बिहार के बारे में दें जानकारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विकसित बिहार के बारे में जनता को जानकारी दें। चुनावी वर्ष में लोगों को बताए कि एनडीए की सरकार राज्य के विकास के लिए समर्पित रही है और आने वाले दिनों में भी यह सरकार जरूरी है।

तथ्यों के आधार पर बताया जाए

नीतीश ने कहा कि जनता को 2005 के पहले और बाद के बिहार के बारे में तथ्यों के आधार पर जानकारी दें। उन्होंने हाल ही में विकास से जुड़ी एक पुस्तिका का विमोचन किया था। पुस्तिका का नाम-बिहार का नव निर्माण, 20 साल बिहार के, बदलते बिहार के है।

पुस्तिका में वर्णित तथ्यों को प्रचारित करें

एनडीए सरकार के पहले और बाद की स्थितियों का विवरण आंकड़े के साथ दिया गया है। मुख्यमंत्री की अपेक्षा थी कि मंत्री्, दलों के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच इस पुस्तिका में वर्णित तथ्यों को प्रचारित करें। इसमें कानून व्यवस्था, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, नौकरी सहित अन्य विकास योजनाओं का तुलनात्मक विवरण दिया गया है।

जदयू कोटे के मंत्रियों के साथ हुई थी बैठक

इसके पहले सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू कोटे के अपने मंत्रियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी। उसी को विस्तार देते हुए मंगलवार को भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ बैठक हुई है। यह करीब सवा घंटे तक चली।

भाजपा के कई बड़े नेता रहे मौजूद

भाजपा कोटे के मंत्रियों के साथ हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल, भाजपा के संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, मंत्री प्रेम कुमार, रेणु देवी एवं जनक राम शामिल थे।

बुधवार को एनडीए की बैठक

मुख्यमंत्री निवास पर बुधवार को एनडीए के घटक दलों की बैठक होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा भाजपा, जदयू, लोजपा (रा), हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पदाधिकारी शामिल होंगे।

Categories: Bihar News

Bihar Teacher: बिहार में 36968 शिक्षकों को 28 जिलों में मिले स्कूल, ज्वाइनिंग डेट का ये है अपडेट

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 8:22pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-थ्री) के आधार पर चयनित 36,968 शिक्षकों का पदस्थापन कर दिया है।

आयोग से कुल 51, 389 शिक्षक चयनित हुए हैं, जिनमें से संबंधित शिक्षकों का 28 जिलों में पदस्थापन कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग ने सोमवार को 14 जिलों के 21,440 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करते हुए उनका पदस्थापन किया।

इससे संबंधित सूची जारी की गई और पदस्थापन वाले विद्यालय में 15 मई तक शिक्षकों को योगदान कर शिक्षण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया। शेष बचे जिलों के नवनियुक्त शिक्षकों का पदस्थापन भी मंगलवार तक कर दिया जाएगा।

किस जिले में कितनी पोस्टिंग

शिक्षा विभाग की सूची के मुताबिक पश्चिम चंपारण के 302, मुजफ्फरपुर के 2414, सुपौल के 1356, सिवान के 1424, सीतामढ़ी के 1520, सारण के 2124, समस्तीपुर के 3326, सहरसा के 1664, लखीसराय के 601, खगड़िया के 1341, कटिहार के 2051, जमुई के 1398, बक्सर के 905 एवं अररिया के 1014 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करते हुए उनका पदस्थापन किया गया।

इसके पहले विभाग ने शनिवार को 14 जिलों के 15,528 शिक्षकों का पदस्थापन किया था। इनमें बांका के 667, भोजपुर के 1178, अरवल के 289, भागलपुर के 961, गोपालगंज के 1315, कैमूर के 959, किशनगंज के 1184, शिवहर के 214, नवादा के 1386, नालंदा के 1465, मुंगेर के 832, बेगूसराय के 1543, पूर्वी चंपारण के 2241 एवं रोहतास के 1294 शिक्षक हैं।

15 मई तक ज्वाइनिंग अनिवार्य

बता दें कि 51,389 चयनित शिक्षकों को नौ मार्च को ही औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया था। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. एस. सिद्धार्थ पहले ही कह चुके हैं कि संभव है कि उनमें कई शिक्षकों को पदस्थापन वाले विद्यालय में योगदान करने में कठिनाई हो।

लेकिन चूंकि यह उनकी पहला पदस्थापन होगी, इसलिए पदस्थापना वाले विद्यालय में योगदान करना अनिवार्य होगा। ऐसे अध्यापक बाद में अपने जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से आवेदन करेंगे।

बदले नियम, औषधि संवर्ग में नियुक्ति अब कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा से

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत औषधि नियंत्रण प्रयोगशाला तकनीकी संवर्ग के अंतर्गत सभी उप संवर्गो में नियुक्ति के नियमों में सरकार ने बदलाव कर दिया है।

अब सरकारी विश्लेषक, जीवाणु विद, वरीय वैज्ञानिक सहायक तथा टेक्नीशियन के मूल कोटि के पदों पर नियुक्ति पुराने कार्य अनुभव और लिखित परीक्षा के आधार पर होगी। मंत्रिमंडल की स्वीकृति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

आदेश के अनुसार लिखित परीक्षा आयोग के माध्यम से आयोजित होगी। लिखित प्रतियोगिता परीक्षा एवं कार्य अनुभव के लिए कुल निर्धारित अंक सौ होंगे।

लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी और पूर्व के कार्य अनुभव पर प्रत्येक एक वर्ष के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। जो अधिकतम पांच वर्ष के लिए या फिर अधिकतम 25 अंक तक होंगे।

पुराने कार्य अनुभवों में राज्य के अंतर्गत किसी भी गैर निजी प्रयोगशाला जैसे बिहार सरकार, केंद्र सरकार, नगर पालिका, पंचायती राज संस्थानों एवं लोक संस्थानों, सैनिक में अनुबंध के आधार पर पूर्व में समकक्ष पदों पर अभ्यर्थी द्वारा प्रतिवर्ष की गई संतोषजनक सेवा के लिए पांच अंक प्रति वर्ष दिए जा सकेंगे। लेकिन, अधिमानता का लाभ न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही मान्य होगा।

यह भी पढ़ें

Gaya News: गया में शिक्षा विभाग का बुरा हाल, 24 में 18 बीईओ की कुर्सी खाली; 4 प्रखंड भगवान भरोसे

Bhagalpur News: भागलपुर में 10 सिपाही का हो गया प्रमोशन, बनाए गए ASI; एसपी ने दी बधाई

Categories: Bihar News

क्या पटना की मेयर के बेटे ने पार्षद पिंकी को मारी थी आंख? छह साल बाद हो गया क्लीयर

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 8:15pm

जागरण संवाददाता, पटना। पटना की महापौर सीता साहू के पुत्र व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शिशिर कुमार पर छह वर्ष पहले वार्ड - 21 की  तात्कालीन पार्षद पिंकी कुमारी ने आंख मारने का आरोप लगाया था। आपसी सहमती के बाद छह साल बाद यह विवाद समाप्त हो गया।

अगस्त 2019 का है मामला

अगस्त 2019 में नगर निगम की बैठक के दौरान वार्ड 21 की तत्कालीन निगम पार्षद पिंकी कुमारी ने महापौर के बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा था कि जब हम पाटलिपुत्र अंचल कार्यालय के कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ शिकायत कर रहे थे, तब मेयर पुत्र शिशिर कुमार ने उन्हें आंख मारी।

दो और के खिलाफ की गई थी शिकायत

पिंकी कुमारी ने शिशिर कुमार के अलावा सशक्त स्थाई समिति के सदस्य डा. इंद्रदीप कुमार चंद्रवंशी (वार्ड 48) एवं वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता (पार्षद 47) के विरुद्ध कदमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसकी जांच चल रही थी। 

गलतफहमियां थीं, जो अब खत्म हो गईं

इसके साथ ही पिंकी ने उनके द्वारा जान से मारने की धमकी और छेड़खानी का आरोप लगाया था। महापौर पुत्र ने बताया कि आपस में कुछ गलतफहमियां हो गई थीं, जो अब खत्म हो चुकी है। शिशिर ने पूर्व निगम पार्षद पिंकी कुमारी को धन्यवाद दिया। 

महापौर के पुत्र आए थे मेरे घर

मामले को लेकर पिंकी ने कहा कि हमने शिशिर को माफ कर दिया है। उन्होंने बताया कि महापौर के पुत्र मेरे घर आए थे। उन्होंने इस संबंध में हमसे बात की। उन्होंने बताया कि क्या हुआ था क्या नहीं। उनकी बातें सुनकर मैंने केस वापस ले लिया। 

हमारा मुख्य पेशा जनता की सेवा करना

उन्होंने कहा कि शायद कुछ गलतफहमियां हुई होंगी। उन्होंने कहा कि शिशिर हमारे परिवार की तरह हैं। उन्होंने कहा कि मैं सीता साहू का सम्मान करती हूं। पिंकी ने कहा कि हम लोग राजनीति करते हैं। हमारा मुख्य पेशा जनता की सेवा करना है। 

Categories: Bihar News

बिहार में रिलायंस जिओ की बल्ले-बल्ले, बीएसएनएल और एयरटेल के लिए भी ट्राई ने जारी की रिपोर्ट

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 7:33pm

नलिनी रंजन, पटना। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने फरवरी 2025 के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार बीएसएनएल नुकसान में है। आंकड़ों में इस बार फाइव-जी फाइबर कनेक्शन के भी आंकड़े जारी किए गए हैं।

सबसे अधिक लाभ जिओ को

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार सबसे अधिक लाभ में रिलायंस जिओ दिख रहा है। जनवरी 2025 में बिहार में कुल 95,231,202 ग्राहक वायरलेस मोबाइल के थे। यह आंकड़ा फरवरी 2025 में बढ़कर 95695459 तक पहुंच गया है।

एक महीने में लाखों नए कनेक्शन जोड़े

इससे बिहार में एक महीने में चार लाख 64 हजार 257 नए मोबाइल कनेक्शन लिए गए। कंपनियों के अनुसार आंकड़ों पर ध्यान दें, तो भारत संचार निगम लिमिटेड के पास जनवरी 2025 में 5972157 ग्राहक थे, जो फरवरी में घटकर 5782332 हो गए।

बीएसएनएल को हुआ बड़ा नुकसान

इससे बीएसएनएल को कुल एक लाख 89 हजार 825 ग्राहकों का नुकसान उठाना पड़ा। जिओ के जनवरी में 41054184 ग्राहक थे, जो फरवरी में बढ़कर 41361261 हो गए। इसने तीन लाख सात हजार 77 नए ग्राहक जोड़े।

एयरटेल को भी हुआ फायदा

एयरटेल ने दो लाख 22 हजार 712 ग्राहक जोड़ते हुए जनवरी के 40672414 के आंकड़ाें से बढ़ते हुए 40895126 तक पहुंच गया। बीएसएनएल अधिकारियों के अनुसार वह अपनी सेवा को लगातार बेहतर करने में जुटे है। जल्द ही गांव-गांव तक उनकी फोर-जी सेवा पहुंच जाएगी। इसके बाद इस वर्ष के अंत से फाइव-जी सेवा आरंभ किए जाएंगे।

बीएसएनएल के 75 हजार है फाइबर केबल ग्राहक

बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक आरके चौधरी ने बताया कि बीएसएनएल बिहार में 75 हजार फाइबर केबल के ग्राहक हैं। इन ग्राहकों को पहले फ्री टू आइएफटीवी सेवा के लिए जोड़ा जाएगा। इसके लिए उन्हें काल के माध्यम से सूचीत कर के भी इस सेवा से जुड़ने के लिए आग्रह किया जाएगा। जबकि, नए ग्राहकों को इस सेवा से कनेक्शन के साथ ही जोड़ दिया जाएगा। इससे उन्हें आसानी से इस सेवा का लाभ मिल सकेगा।

3000 हजार बीटीएस हो चुके हैं आन एयर

बीएसएनएल की ओर से प्रदेश में फोर-जी सेवा को तेजी से कवर करने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश में करीब पांच हजार बीटीएस लगने हैं। इसमें अब तक लगभग तीन हजार बीटीएस आन एयर हो चुके हैं, शेष को अगले तीन-चार महीने में आनएयर करने की कवायद की जा रही है। इसके बाद इन्ही बीटीएस को फाइव जी में अपग्रेड करने की योजना है।

Categories: Bihar News

Bihar MLA: बिहार में 158 विधायकों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, आ गया बड़ा अपडेट

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 7:32pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के विधायकों को पटना में आवास की सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार पटना में 246 विधायक बंगलों का निर्माण करा रही है।

पटना में विभिन्न स्थानों पर करीब 44.41 एकड़ जमीन पर इन बंगलों का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से पहले फेज में 65 बंगलों और दूसरे फेज में 23 बंगलों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

अब तीसरे फेज में 158 बंगलों का फिनिशिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। जून तक इन बंगलों को पूरा करने का लक्ष्य है।

भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मंगलवार को बताया कि जून तक जिन 158 बंगलों को पूरा करने का लक्ष्य है।

उनके विभिन्न स्तरों पर फिनिशिंग और साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। यह काम जून महीने तक हो जाएगा।

लापरवाही को लेकर की जा रही है मॉनीटरिंग

इस कार्य में किसी स्तर पर कोई लापरवाही न हो इसके लिए लगातार कार्यो की मॉनीटरिंग की जा रही है। भवन निर्माण सचिव ने कहा कि यह बंगले आधुनिकी तकनीकी से बनाए गए हैं। जहां शून्य डिस्चार्ज की अवधारणा को ध्यान में रखकर काम किए जा रहे हैं।

बंगलों से जो पानी डिस्चार्ज होगा, उसका ट्रीटमेंट कर उसका बागवानी के लिए उपयोग होगा। इसके अलावा यहां वर्षा जल संचयन की भी व्यवस्था की गई है। कम से कम बिजली खपत को ध्यान में रखते हुए एलईडी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की गई है।

एक बंगला 3693 वर्गफीट का

उन्होंने कहा कि एक बंगला 3693 वर्गफीट का है। आवास परिसर में एमएलए हास्टल, कैंटीन, सामुदायिक भवन की भी सुविधा है।

परिसर को सुंदर एवं मनमोहक बनाने हेतु परिसर के सड़कों के किनारे तथा कॉमन स्थलों पर चंपा, गुलमोहर, महोगनी के पौधे लगाए गए हैं। बंगले तैयार होने के बाद विधान सभावार इनका आवंटन होगा।

यह भी पढ़ें-

Bihar: बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के पंचायत भवन और स्कूलों में होने जा रहा नया काम, नीतीश सरकार ने लिया अहम फैसला

Categories: Bihar News

बिहार के छह शहरों में मॉकड्रिल, 2 मिनट तक बजेगा सायरन, बंद रहेगी बिजली और थमेंगे गाड़ियों के पहिए

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 7:10pm

जागरण संवाददाता, पटना। पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को देश के कई शहरों में माकड्रिल की जाएगी। इस क्रम में बिहार में पटना समेत पूर्णिया प्रमंडल (कटिहार, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया), बेगूसराय शहर एवं बरौनी में माकड्रिल होगी। राजधानी में इसके तहत शाम में 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट रहेगा।

शहर में पसरेगा अंधेरा

शहर में हर तरफ अंधेरा पसर जाएगा। गाड़ियों के पहिये थम जाएंगे। सायरन बजाकर ब्लैकआउट के शुरू और समाप्त होने का संकेत दिया जाएगा। जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने मंगलवार को एसएसपी अवकाश कुमार के साथ प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। उन्होंने साथ ही यह भी कहा है कि इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है। यह बस एक प्रक्रिया है, इसलिए लोग किसी दहशत में नहीं आएं।

रोक दी जाएंगी गाड़ियां

जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में कुल 80 स्थानों पर ब्लैकआउट से पहले और उसके बाद एक साथ सायरन बजाया जाएगा। शाम में 6.58 बजे पूरे शहर में सायरन की आवाज सुनाई देगी। इसमें चार जगहों सचिवालय, पटना विश्वविद्यालय, एनआइटी एवं रिजर्व बैंक के पास सायरन पहले से लगा हुआ ह। इसके अलावा विभिन्न चौक-चौराहे पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों का सायरन बजाया जाएगा।

सात बजे काट दी जाएगी बिजली

दो मिनट सायरन बजने के बाद सात बजे बिजली काट दी जाएगी। गाड़ियों को रोक दिया जाएगा। लोग अपने घरों और दुकानों में भी इस दौरान इन्वर्टर या अन्य वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रोशनी नहीं करें। जरूरी हो तो खिड़की पर मोटे पर्दे लगाकर ही लाइट आन करें, ताकि रोशनी बाहर नहीं जाए।

गाड़ियों की लाइट कराई जाएगी बंद

मोबाइल की रोशनी भी नहीं आन करें। इस दौरान गाड़ियों को भी रोककर उनकी लाइट बंद करा दी जाएगी। इस दौरान एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड व पुलिस के वाहन चलते रहेंगे। दस मिनट के बाद 7.10 बजे ब्लैकआउट समाप्ति के लिए फिर दो मिनट के लिए सायरन बजाया जाएगा।

दहशत में नहीं आएं आमलोग

जिलाधिकारी ने बताया कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है। परखा जा रहा है कि यदि कोई आकस्मिक स्थिति आती है, या बिहटा एयरफोर्स स्टेशन से कोई अलर्ट किया जाता है तो कम से कम समय में ब्लैकआउट किया जा सके। यह बस लोगों को अलर्ट करने के लिए है। चूंकि लंबे समय के बाद ऐसा हो रहा है तो नया लग रहा है। इससे आमजन को घबराने या दहशत में आने की जरूरत नहीं है। लोग शांत रहें।

बड़ी संख्या में जवान रहेंगे तैनात

फिलहाल यह शहर में ही हो रहा है। आगे जैसा आदेश आएगा, वैसा किया जाएगा। इसमें सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस के करीब एक हजार लोग तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है। प्रेस कांफ्रेंस में सदर एसडीओ गौरव कुमार व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के 8 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, बख्तियारपुर में बिजली गिरने से 3 की मौत

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 7:41am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार की राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में सोमवार की शाम से बादलों की आवाजाही बनी रही। देर रात में बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को दिन में उमस लोगों को परेशान कर सकती है और फिर इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो जाएगा।

बिहार के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट

बिहार के 8 जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिले में 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 घंटे बाद चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में चार से छह डिग्री तापमान में वृद्धि की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दो दिनों बाद मौसम में बदलाव आने के साथ दक्षिण भागों के अधिसंख्य जिलों में गर्म व आर्द्र दिन रहने की संभावना है। तापमान में वृद्धि होने के साथ गर्मी लोगों को परेशान करेगी। हालांकि, लू जैसे हालात बनने के आसार नहीं हैं। बीते 24 घंटों के दौरान उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में वर्षा दर्ज की गई।

पटना के बख्तियारपुर में बिजली गिरने से 3 की मौत

बख्तियारपुर में सोमवार की देर रात आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक किशोर समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घटना के समय सभी राघोपुर दियारा में गेहूं फसल की दमाही कर अनाज एवं भूसा ढोने में जुटे थे।

इसी बीच तेज आंधी पानी के कारण ट्रेक्टर के डाला के नीचे छिपने के प्रयास में सभी बिजली के चपेट में आ गए। देर रात सभी को यहां वहां इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

जिनमें रितेश कुमार 15वर्ष की सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। जबकि तुका राय 65वर्ष , सुबोध राय 40वर्ष की मौत हो गई। जबकि घायलों में पारस और अरविंद का इलाज चल रहा है। पुलिस तीनों शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है। सभी नई बाईपास , राघोपुर, वार्ड संख्या 11के निवासी हैं।

दक्षिण भागों में वर्षा की संभावना

वहीं, दक्षिण भागों के कुछ जिलों में छिटपुट वर्षा की संभावना है। पूर्णिया के कस्बा में सर्वाधिक वर्षा 57.6 मिमी दर्ज की गई। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस जबकि 38.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज व डेहरी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

प्रमुख शहरों में वर्षा की स्थिति

भागलपुर के कोलगांव में 26.6 मिमी, समस्तीपुर के खानपुर में 26.2 मिमी, पूर्णिया के भवानीपुर में 22.0 मिमी, भागलपुर के नौगछिया में 20.2 मिमी, औरंगाबाद के नवीनगर में 19.6 मिमी, भभुआ के कुदरा में 17.4 मिमी, सासाराम में 15.2 मिमी, पूर्णिया में 15.0 मिमी , समस्तीपुर के रोसड़ा में 14.2 मिमी, भागलपुर में 12.4 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 11.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 

यहां पढ़ें पटना के मौसम का हाल

Categories: Bihar News

Bihar Police School: सैनिक स्कूल की तर्ज पर पटना में बनेगा बिहार पुलिस विद्यालय, जमीन भी हो गई फाइनल!

Dainik Jagran - May 6, 2025 - 6:13am

कुमार रजत, पटना। नेतरहाट और सैनिक स्कूल की तर्ज पर बिहार में पुलिस विद्यालय की स्थापना की जाएगी। झारखंड के अलग होने के बाद यह बिहार का पहला आवासीय पुलिस विद्यालय होगा।

इसके लिए पटना के नौबतपुर के पास करीब दो एकड़ जमीन भी चिह्नित की गई है। इस विद्यालय का लाभ बिहार पुलिस मद से वेतन प्राप्त सभी संवर्ग के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं शहीद व सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के बच्चों को प्राप्त होगा।

इसके लिए 50 प्रतिशत सीटें पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी। वहीं अन्य 50 प्रतिशत सीटें आमलोगों के बच्चों के लिए होंगी।

पुलिस मुख्यालय में प्राथमिक विचार-विमर्श के बाद इससे जुड़ा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे अगले माह जून तक गृह विभाग को सैद्धांतिक सहमति के लिए भेजा जाएगा।

पुलिस मुख्यालय ने बिहार पुलिस विद्यालय की स्थापना से जुड़े प्रारंभिक प्रस्ताव को लेकर सभी पुलिस महानिदेशक (डीजी), अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी), क्षेत्रीय आइजी-डीआइजी आदि से सुझाव मांगे थे।

इसमें कहा गया कि अविभाजित बिहार में हजारीबाग में श्रीकृष्ण आरक्षी बाल विद्यालय संचालित था जो वर्ष 2000 में विभाजन के बाद झारखंड के हिस्से आ गया।

हाल के दिनों में बिहार पुलिस में बड़ी संख्या में महिलाओं की नियुक्ति हुई है। ऐसे में उनके बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए भी बिहार पुलिस विद्यालय की स्थापना आवश्यक है।

पुलिस मुख्यालय के इस प्रस्ताव पर वरीय अधिकारियों ने सकारात्मक सुझाव दिए हैं, जिसके बाद फाइनल ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। पूर्व डीजी अरविंद पांडेय भी इस पहल को लेकर डीजीपी को पत्र लिख चुके हैं।

उन्होंने पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए विद्यालय निर्माण की तीव्र गति से शुरू हुई कार्रवाई को लेकर डीजीपी विनय कुमार का आभार जताया है।

पहले चरण में आठवीं कक्षा तक शुरू होगी पढ़ाई

एडीजी बजट, अपील एवं कल्याण डा. कमलकिशोर सिंह ने बताया कि बिहार पुलिस विद्यालय को दो चरणों में शुरू करने की योजना है।

पहले चरण में आठवीं कक्षा तक पढ़ाई शुरू होगी जिसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना पर्षद से संबद्धता ली जाएगी।

वहीं अगले चरण में 12वींं कक्षा तक पढ़ाई होगी जिसके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्धता ली जाएगी।

इसी कारण स्कूल की कक्षा, प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि से लेकर शिक्षकों की नियुक्ति तक सीबीएसई के मानक को ध्यान में रखकर की जाएगी।

सैनिक और नेतरहाट स्कूल की तर्ज पर बिहार में आवासीय पुलिस विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव है। इसके लिए नौबतपुर के पास दो एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। इस प्रस्ताव को जल्द ही गृह विभाग को सैद्धांतिक सहमति के लिए भेजा जाएगा।-कमल किशोर सिंह, एडीजी, बजट, अपील एवं कल्याण

यह भी पढ़ें-

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों जल्द मिलेगी खुशखबरी, सैलरी को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

Categories: Bihar News

Bihar Politics: गया क्षेत्र में कांग्रेस की बढ़ गई ताकत, चुनाव से पहले बड़ी महिला नेता ने थाम लिया पार्टी का हाथ

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 11:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में सोमवार को आयोजित एक मिलन समारोह में गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गई।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

इस मौके पर राजेश राम ने कहा कि नैना कुमारी के कांग्रेस में आने से पार्टी मगध क्षेत्र में मजबूत होगी। बिहार में कांग्रेस के प्रति महिलाओं और युवाओं के साथ समाज के पिछड़े तबके में राहुल गांधी के संघर्षों के कारण आकर्षण बढ़ा है।

क्या बोलीं नैना कुमारी?

नैना कुमारी ने कहा कि पूरे देश में एकमात्र नेता राहुल गांधी ही हैं, जिन्होंने कमजोर, दलित वर्ग के लोगों की हक की लड़ाई को आगे बढ़ाया है।

कांग्रेस पार्टी से जुड़कर उन्होंने पार्टी और शीर्ष नेतृत्व के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की और पार्टी के मजबूती के लिए हर संभव प्रयास करने की बात कही।

कार्यक्रम में डॉ. शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन झा, सुशील पासी, पूनम पासवान, सांसद मनोज राम, अजय निषाद, प्रेमचंद मिश्र, अभय दुबे ,ब्रजेश प्रसाद मुनन, शरवत जहां फातिमा सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

Bihar News: बिहार में आतंकी हमले का अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश; भारत-नेपाल सीमा पर भी बढ़ाई गई निगरानी

Categories: Bihar News

Bihar Politics: भाजपा ने मनोनीत किए छह और जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश मंत्री को पटना की कमान

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 10:43pm

राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को पार्टी के छह और संगठनात्मक जिलाध्यक्षों के मनोनयन की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पार्टी के सभी 52 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्ष के मनोनयन की प्रक्रिया पूरी हो गई। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना महानगर के जिलाध्यक्ष का दायित्व पूर्व प्रदेश मंत्री रहे रूप नारायण मेहता को दिया है।

जहानाबाद के जिला अध्यक्ष का दायित्व धीरज को

इसी तरह से पटना ग्रामीण के जिलाध्यक्ष रजनीश कुमार बनाए गए हैं। जहानाबाद के जिला अध्यक्ष का दायित्व धीरज कुमार एवं नालंदा जिला की जिलाध्यक्ष का बागडोर राजेश कुमार संभालेंगे। सहरसा के जिलाध्यक्ष साजन शर्मा एवं जमुई के जिलाध्यक्ष दुर्गा केसरी बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि चार महीने से पार्टी के कार्यकर्ताओं को छह जिले में जिलाध्यक्ष के नाम की प्रतीक्षा थी। अब इसकी भरवाई कर ली गई है। 

उप महापौर रह चुके हैं रूप नारायण

विदित है कि रूप नारायण मेहता नगर निगम के उप महापौर रह चुके हैं। उधर, छह नाम के घोषणा के साथ ही सांगठनिक चुनाव का कोरम पूरा हो गया है। सभी छह के छह पहली बार जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। बिहार में भाजपा ने संगठन स्तर पर 52 जिलों की परिकल्पना कर रखी है, जिसके अध्यक्षों के चयन-मनोनयन की औपचारिकता पहले ही पूरी हो चुकी है।

प्रदेश पदाधिकारियों के नाम की घोषणा शीघ्र

अब संभावना है कि प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल शीघ्र ही प्रदेश पदाधिकारियों के नाम की घोषणा भी करेंगे। विधानसभा चुनाव में छह महीने से कम समय शेष है। ऐसे में संगठनात्मक दृष्टिकोण से दिलीप जायसवाल की कैबिनेट की पार्टी के कार्यकर्ताओं को बेसब्री से प्रतीक्षा है।

चौधरी की टीम के साथ चल रहा काम

बता दें कि वर्तमान में दिलीप जायसवाल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की टीम के साथ काम चला रहे हैं। महत्वपूर्ण यह है कि प्रदेश परिषद की बैठक के उपरांत एक महीने का समय छह जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा मेें लग गए।

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार में आतंकी हमले का अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश; भारत-नेपाल सीमा पर भी बढ़ाई गई निगरानी

Dainik Jagran - May 5, 2025 - 10:19pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य में आतंकवादी संगठनों के द्वारा हिंसक एवं विध्वंसक कार्रवाई की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया है।

इसको देखते हुए विधानसभा, विधानपरिषद, सचिवालय, पटना हाईकोर्ट समेत सार्वजनिक स्थलों और वीआइपी लोगों के आवास के बाहर सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया है।

सोमवार को अपर पुलिस महानिदेशक (विधि-व्यवस्था) पंकज दराद ने सभी जिलों के एसएसपी, रेल एसपी आदि को पत्र लिखकर पूरी सतर्कता बरतने एवं सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। भारत-नेपाल की सीमा पर भी जांच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने अपने निर्देश में कहा है कि कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद हुई प्रतिक्रियाओं से सामाजिक एवं सांप्रदायिक वातावरण आवेशित हो रहा है।

राष्ट्र में आतंकवादी गतिविधियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई की योजनाओं को लेकर भी आतंकी संगठन प्रतिक्रिया स्वरूप हिंसक एवं विध्वंसक कार्रवाई कर सकते हैं।

आतंक फैलाने के लिए खासकर राजनीतिक, धार्मिक व्यक्तियों, सुरक्षा बलों के पदाधिकारियों, महत्वपूर्ण संवेदनशील संस्थानों, रेलवे की आधारभूत संरचनाओं, भीड़ वाली जगहों, शापिंग मॉल, धार्मिक आयोजनों, धार्मिक स्थलों और विशिष्टि व्यक्तियों को टारगेट कर कार्रवाई की जा सकती है। इसको देखते हुए आठ बिंदुओं पर सतर्कता एवं सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

महाबोधि मंदिर, गुरुद्वारा, बरौनी रिफाइनरी की सुरक्षा बढ़ेगी

पुलिस मुख्यालय ने सभी महत्वपूर्ण संवेदनशील स्थानों पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी रखने को कहा है। महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों एवं सुरक्षा बलों के कैंप-कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

महाबोधि मंदिर, पटना के हनुमान मंदिर, बरौनी रिफाइनरी एवं पाइप लाइन, पटना एयरपोर्ट, गया एयरपोर्ट, एनटीपीसी बाढ़, तख्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा, इंडियन आयल टर्मिनल सिपारा आदि की सुरक्षा आडिट करते हुए सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

सभी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वार पर हर आने-जाने वाले व्यक्ति और सामान की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

चौकीदार और दफादार के माध्यम से रेलवे लाइन की सुरक्षा की निगरानी करने को भी कहा गया है। विशिष्ट व्यक्तियों के आवास एवं आवागमन के क्रम में विशेष सुरक्षा के इंतजाम करने को कहा गया है।

पुलिस गश्ती बढ़ाएं, होटल-लाज पर रखें नजर

भारत-नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ अंतर जिला सीमा पर भी चेकपोस्ट के जरिए निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल एवं दंडाधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने और किसी भी तरह की अफवाह पर डीएम-एसपी को प्रेस कांफ्रेंस कर खंडन करने का आदेश दिया गया है।

सभी थानों को होटल, लॉज, धर्मशाला, मुसाफिरखाना आदि की जांच कर ठहरने वाले लोगों की नियमित चेकिंग करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें-

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों जल्द मिलेगी खुशखबरी, सैलरी को लेकर आ गया बड़ा अपडेट

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar