Bihar News
पटना के बीएन कॉलेज में छात्र के सिर पर पटका बम, हालत नाजुक; लड़कों के बीच झड़प के बाद वारदात
जागरण संवाददाता, पटना। बीएन कालेज में आंतरिक परीक्षा के दौरान जमकर बमबाजी हुई, जिससे आसपास का इलाका भी दहल उठा। बमबाजी होते ही छात्रों में भगदड़ मच गई। जान की परवाह में विद्यार्थी कक्षाओं से निकल भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने धमाका जारी रखा। इसी क्रम में एक बम दीवार से टकरा कर छात्र के सिर पर जा गिरा।
लड़के की हालत बनी है नाजुकइससे छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जख्मी की पहचान रोहतास जिले के भलूनिधाम गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय के बेटे सुजीत पांडेय के रूप में हुई है।
बम के अवशेष और खून के धब्बे एकत्रइधर, जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम ने बम के अवशेष और खून के धब्बे एकत्र किए हैं। पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि कुछ दिनों पहले छात्रों के दो गुटों में झड़प हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया था।
समझौता करने वाले छात्रों ने की होगी बमबाजीप्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि समझौता करने वाले छात्रों ने बमबाजी की है। आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। बमबाजी से पूर्व भी छात्रों के दो गुटों में झड़प हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दो छात्रों रोशन और हर्ष को मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया था। इसके बाद विस्फोट किए गए थे। धमाकों के समय छात्र परीक्षा दे रहे थे।
आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर लगाया जाम
वारदात से आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर जाम कर दिया था। पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह छात्राें को समझाया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया। गर्मी के कारण ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी बेहोश हो गई थी। कारिडोर में पटका गया था पहला बम सीआइए परीक्षा के दौरान पहला धमाका कारिडोर में हुआ था।
वारदात के कारण रोकी गई परीक्षाइसके तुरंत बाद परीक्षा रोक दी गई थी। दूसरा बम दीवार पर फेंका गया था, लेकिन वह टकरा कर कुशल राज के सिर पर फट गया। उसके सिर से फव्वारे की तरफ खून निकलने लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। पीएमसीएच पहुंचे कुशल के स्वजन का आरोप है कि उसका सही तरीके से उपचार नहीं किया जा रहा। वे फाइल और रिपोर्ट लेकर एक से दूसरे विभाग में दौड़ रहे हैं। कोई सहयोग नहीं मिल रहा।
Bihar News: बिहार के सभी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में छात्र सीखेंगे फ्रेंच और जर्मन भाषा, जारी हुआ नया आदेश
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के सभी जिलों में संचालित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पॉलीटेक्निक संस्थानों में विद्यार्थियों को विदेशी भाषा सिखाया जाएगा।
फिलहाल इसकी शुरुआत पालयट प्रोजेक्ट के तहत 15 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए हो चुकी है जिसमें छात्र-छात्राओं को फ्रेंच और जर्मन भाषा पढ़ाया-सिखाया जाएगा।
मंगलवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने अपने कार्यालय कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित कॉलेजों में विदेशी भाषा की पढ़ाई की शुरुआत किया।
राज्य के अन्य सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों और पालिटेक्निक संस्थानों में भी विदेशी भाषा फ्रेंच व जर्मन की पढ़ाई की व्यवस्था होगी।
मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय-एक के आर्थिक हल युवाओं के बल के तहत युवाओं को वैश्विक स्तर पर तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग छात्रों को विदेशी भाषाओं जैसे फ्रेंच, जर्मन और जापानी का ज्ञान मिलने से उनके लिए अंतरराष्ट्रीय अवसरों के दरवाजे खुलेंगे।
साथ ही वैश्विक स्तर पर अवसरों का विस्तार होगा, अंतरराष्ट्रीय संवाद बढ़ेगा और व्यावसायिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने सुझाव दिया कि वैश्विक बाजार की मांग को देखते हुए भविष्य में जापानी भाषा प्रशिक्षण भी शुरू किया जाना चाहिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी कर छात्र-छात्राओं के लिए स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम की शुरुआत जल्द से जल्द की जाए ताकि उन्हें वैश्विक अनुभव प्राप्त हो सके।
भविष्य की योजनाओं की दी गई विस्तार से जानकारीइस कार्यक्रम के दौरान विभागीय सचिव डॉ. प्रतिमा ने प्रजेंटेशन दिया, जिसमें विदेशी भाषा प्रोजेक्ट के उद्देश्य, क्रियान्वयन और भविष्य की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।
सचिव डॉ. प्रतिमा ने बताया कि इस पायलट प्रोजेक्ट के सफल कार्यान्वयन के बाद इसे जल्द ही बिहार के सभी 38 राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों में लागू किया जाएगा।
इस अवसर पर विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर सचिव व निदेशक अहमद महमूद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
Bihar: शिक्षकों के ट्रांसफर पर आया अपडेट, सभी जिलों में दिखेगा असर; DEO के मिले नए निर्देश
पटना में ग्लव्स पहनकर चलने वाले चोरों ने किया हैरान, सीसीटीवी देख पुलिस रह गई दंग
संवाद सूत्र, फुलवारीशरीफ (पटना)। राजधानी पटना में चोरों का गिरोह हाईटेक हो गया है। वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधी अपने साथ ऊंचे मकान पर चढ़ने के लिए नई तकनीक की सीढ़ी एवं हाथ में ग्लव्स पहनकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
पकड़ने के लिए पुलिस कर रही गश्तरामकृष्ण नगर में हुए एक चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा देखा तब इस बात का खुलासा हुआ। चोरों के इस गिरोह को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार इधर-उधर खाकछान रही है, मगर सफलता उससे हाथ नहीं लग रही।
ताला तोड़कर वारदात को दिया अंजामसोमवार की रात रामकृष्ण नगर के सुनैना आपर्टमेंट दरियापुर में चोरों के दल ने अनामिका कुमारी के फ्लैट को अपना निशाना बनाया। अपराधियों ने ताला तोड़कर चोरी की। वारदात के बाद सूचना मिलने पर जांच करने पुलिस पहुंची।
सीसीटीवी में दिखा, हाथ में था ग्लव्सघटनास्थल पर पुलिस पहुंची और चोरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा देखा। फुटेज में पुलिस ने देखा कि चोरों ने हाथ में ग्लव्स पहन रखा था। वारदात के दौरान चोर में ग्लव्स पहने हुए थे। घर में घुसने से पहले ही उनके हाथ में ग्लव्स था।
एफएसएल जांच में निशान नहीं आएगाचोरों ने ग्लव्स इस लिए पहना था क्योंकि एफएसएल जांच में उनके हाथों के निशान ना आएं। इतना ही नहीं ऊंचे मकानों पर चढ़ने में समस्या न हो इसके लिए अपराधी सीढ़ी लेकर चलते हैं। देखने में सीढ़ी नहीं लगती मगर यह सीढ़ी ही होती है। इसके सहारे चोरों का दल किसी भी ऊंचे मकान पर चढ़ जाता है।
लग्जरी वाहन का प्रयोग करते हैं अपराधीचोरों की तलाश में जुटी पुलिस को यह जानकारी मिली है कि इन अपराधियों का दल लग्जरी वाहन का प्रयोग कर रहा है। रात होने के साथ ही चोरों का दल वाहन पर आठ की संख्या में सवार हो कर निकलता है। वारदात को अंजाम देता है। पुलिस इनके वाहन की तलाश भी कर रही है।
Bihar News: शुभांगी कुमारी को बक्सर की कमान, 8 जिलों में बदले गए राजस्व अधिकारी
राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आठ जिलों में नए राजस्व अधिकारी सह कानूनगो को पदस्थापित किया है।
ये संबंधित जिलों के बंदोबस्त कार्यालय में तैनात होंगे। विभाग की अधिसूचना के अनुसार पंकज कुमार को शिवहर, श्याम सुंदर राय को अररिया, रविंद्र राम को कटिहार, अविनाश कुमार को कैमूर, सुमित कुमार को सहरसा, सीमा रंजन को औरंगाबाद, शुभांगी कुमारी को बक्सर एवं श्रेया मिश्रा को जमुई का राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बनाया गया है। ये सभी अधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे।
जमीन से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं के लिए अंचलों में बनेंगे कॉमन सर्विस सेंटरअंचल कार्यालयों में जमीन से जुड़ी सेवाओं के जल्द निबटारे के लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा है। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि हरेक अंचल में एक कामन सर्विस सेंटर के लिए कम से कम दो सौ वर्गफीट जगह, जरूरी फर्नीचर और साधन उपलब्ध कराए जांए। सेंटर पर कोई भी रैयत रजिस्टर टू देख सकते हैं।
निर्धारित शुल्क देकर उसकी प्रति हासिल कर सकते हैं। यहां भू लगान का भुगतान भी लिया जाएगा इसके अलावा दाखिल-खारिज, भू मापी, परिमार्जन, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
Bihar Weather: बिहार में अगले 4 दिन लीजिए मौसम का मजा, इन इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: प्रदेश के मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलने वाला है। गर्म पछुआ के कारण दिन और रात गर्म होने के साथ शुष्क बना हुआ है। मौसम में सुधार की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, 14 से 18 मई के दौरान प्रदेश के अधिसंख्य भागों के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात, तेज हवा चलने के साथ वर्षा के आसार हैं।
मौसम में आने वाले बदलाव के कारण लोगों को भीषण गर्मी व लू (हीट वेव) से राहत की संभावना है। आज शाम तक दक्षिण बंगाल की खाड़ी और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ भागों में दक्षिण-पश्चिम मानसून को आगे बढ़ने की संभावना है।
प्रदेश के भागों से दक्षिण झारखंड तक द्रोणिका का प्रभाव बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी समेत आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ नमी के प्रभाव बना रहेगा।
बिहार के इन इलाकों में येलो अलर्ट जारीदक्षिणी भागों के अलावा उत्तर-मध्य, उत्तर-पश्चिम भागों में गर्म एवं आर्द्र दिन रहने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। किशनगंज, अररिया एवं सुपौल जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात व 30-40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
बीते 24 घंटों के दौरान पटना समेत कई जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री गिरावट के साथ 39.0 डिग्री सेल्सियस जबकि 41.0 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
पटना सहित 26 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश के अररिया, पूर्णिया, मधेपुरा, सुपौल, गया, किशनगंज, जमुई जिले में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। अररिया में सर्वाधिक वर्षा 11.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। प्री मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में सामान्य से 65 फीसद अधिक वर्षा अब तक दर्ज की गई है।
बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य शहरों के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
पटना में अपहृत टूर आपरेटर बोरिंग रोड से रिहा, एक कार के चक्कर में हो गया बहुत कुछ
संवाद सूत्र, जागरण, पुनपुन (पटना)। थाना क्षेत्र के मनोहर रेलवे गुमटी के समीप से रविवार की शाम अगवा टूर आपरेटर को पुलिस ने कुछ ही घंटे राजधानी के बोरिंग रोड में यमुना अपार्टमेंट के पास से बरामद कर लिया। इसके साथ ही तीन अपहरणकर्ता मौके से दबोच लिए गए। अपहृत पंकज मिश्रा दरभंगा जिले के लहेरियासराय थानांतर्गत गंगासागर का निवासी है, जबकि अपहरणकर्ताओं की पहचान आर्यन कुमार (लोदीपुर, एकंगरसराय, नालंदा), सौरव सुमन (औंगारी, नालंदा) और अजीत कुमार (सोरंगपुर, कल्पा, जहानाबाद) के रूप में हुई है।
छात्र नेता बताया जा रहाआर्यन पटना विश्वविद्यालय का छात्र नेता बताया जाता है। मसौढ़ी एसडीपीओ-2 कन्हैया कुमार ने बताया कि आरोपितों ने स्कार्पियो से हथियार के बल पर युवक का अपहरण किया था। आरोपितों के पास से दो पिस्तौल, दो मैग्जीन, सात कारतूस और वारदात में प्रयुक्त वाहन जब्त कर लिया गया है। हथियार मिलने की बाबत एसकेपुरी थाने में प्राथमिकी की गई है।
पंकज ने सौरव से खरीदी थी पुरानी एसयूवी
बताया जाता है कि पंकज की पहचान पुनपुन के रहने वाले अमन से थी। इसी माध्यम से सौरव सुमन भी पंकज के संपर्क में आया। पंकज ने सौरव को दो लाख रुपये अग्रिम देकर एक पुरानी एसयूवी खरीदी थी, उसे वाहन पसंद नहीं आया तो लौटाने का दबाव दे रहा था। सौरव ने उसे एक लाख रुपये लौटाए और विश्वास में लेकर पंकज से वाहन ले लिया।
कुछ दिन बाद ले लेना पैसाकहा कि कुछ दिनों बाद बाकी एक लाख दे देगा। बाद में वह रुपये देने में आनाकानी करने लगा। इस बीच पंकज रविवार की शाम अमन से मिलने गया तो मनोहर रेलवे गुमटी के पास से सौरव ने उसका अपहरण कर लिया। सौरव और उसके साथी पंकज को बोरिंग रोड स्थित एक दोस्त के कमरे पर लेकर जा रहे थे। सौरव का तर्क है कि पंकज ने तीन माह तक गाड़ी रखकर उससे कमाई की है, फिर भी पूरे रुपये वापस करने का दबाव बना रहा था।
फुटेज खंगाल बोरिंग रोड पहुंची पुलिस
वारदात की सूचना पर एसएसपी ने विशेष टीम का गठन किया, जिसमें डीआइयू और तकनीकी सेल के अफसरों को शामिल किया गया था। पुलिस सीसी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए बोरिंग रोड पहुंची और यमुना अपार्टमेंट के पास वाहन को ओवरटेक कर रोक दिया। पुलिस को देखते ही पंकज बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगा। वहीं, अपहरणकर्ता भागने लगे। पुलिस ने सभी को खदेड़ कर दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर हथियार बरामद किया गया। सभी से एसकेपुरी थाने में पूछताछ की गई, जिसके बाद अपहरण के पीछे का कारण स्पष्ट हो पाया।
Khelo India Youth Games: बिहार को मिला चौथा स्वर्ण, सिवान की अल्का सिंह ने शाटपुट में जीता सोना
जागरण संवाददाता, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत पाटलिपुत्र खेल परिसर के ओपन ग्राउंड में सोमवार से शुरू एथलेटिक्स की शुरुआत हुई। शुरुआत के पहले दिन ही बिहार की बेटी ने बिहार के लिए इस दिन को स्वर्णिम बना दिया। सिवान की बेटी अल्का सिंह ने अंडर-18 शाटपुट में 14.73 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतकर बिहार को चौथा स्वर्ण दिला दिया।
एक दिन में बने चार रिकॉर्डअल्का की उपलब्धि से बिहार पदक तालिका में 13वें स्थान पर पहुंच गया है। एथलेटिक का पहला दिन शानदार रहा। चार मीट रिकार्ड बने, सभी लड़कों ने बनाए। तमिलनाडु के जितिन अर्जुनन ने लंबी कूद में 7.65 मीटर की छलांग लगाकर नया रिकार्ड बनाया, जो 2022 में दिल्ली के आर्यन चौधरी का 7.42 मीटर था।
यूपी के कादिर ने बनाया नया कीर्तिमानउत्तर प्रदेश के कादिर खान ने अंडर-18 400 मीटर बालकों की हीट में 47.67 सेकंड में दौड़ पूरी कर नया मीट रिकार्ड बनाया, जो पहले केरल के अब्दुल रज्जाक (48.34 सेकंड, पुणे 2019) के नाम था। शाम के कार्यक्रम में दो और रिकार्ड बने-राजस्थान के हंसराज धायल ने डिस्कस थ्रो में 63.18 मीटर और महाराष्ट्र के सैफ फारूक चाफेई ने 110 मीटर बाधा दौड़ में 13.48 सेकंड का नया मीट रिकार्ड बनाया।
वेटलिफ्टिंग में महाराष्ट्र का दबदबामहाराष्ट्र के पर्देशी ने 81 किग्रा वर्ग में स्नैच (140 किग्रा), क्लीन एंड जर्क (172 किग्रा) और कुल वजन (312 किग्रा) में रिकार्ड तोड़े। आंध्र प्रदेश के एम. तरुण (287 किग्रा) और उत्तर प्रदेश के आयुष राणा (264 किग्रा) उनसे पीछे रहे। महाराष्ट्र की 35 स्वर्ण पदकों में से पांच वेटलिफ्टिंग से आए हैं। तैराकों (सात) और तीरंदाजों (छह) ने भी अहम योगदान दिया है। कर्नाटक, राजस्थान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं, हरियाणा चौथे स्थान पर है।
केरल की छलांग, जम्मू-कश्मीर की वापसीकेरल ने सोमवार को कलरिपयट्टू में तीनों स्वर्ण जीतकर कुल आठ स्वर्ण के साथ छठे स्थान पर छलांग लगाई। मध्य प्रदेश से एक पदक पीछे है। जम्मू-कश्मीर ने 2021 के बाद पहली बार कलरिपयट्टू में पदक (बालक चुवाडुकल व्यक्तिगत स्पर्धा में नितिन कुमार को कांस्य) जीता। यह बिहार में हो रहे में उनका दूसरा पदक है, पहला स्वर्ण वालीबाल में मिला था। नितिन ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मैंने इसके लिए रोज चार-पांच घंटे कड़ी मेहनत की। कोच दानिश ने भी मेरे साथ बहुत मेहनत की। मुझे खुशी है कि इसका फल मिला।
ऐसे टूटे रिकॉर्डवेटलिफ्टरों ने लगातार नए कीर्तिमान बनाए। सोमवार को बिहार में चल रहे सातवें संस्करण के नौवें दिन, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट (पटियाला) के प्रशिक्षु सैराज पर्देशी ने राजगीर में 81 किग्रा वर्ग में तीन युवा राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा की तमन्ना ने भी 10वां युवा रिकार्ड बनाकर दिन का शानदार समापन किया।
अकाउंट में नहीं थे पैसे, एटीएम से 100 की जगह निकलने लगे 500 के नोट; पटना में गिराना पड़ा शटर
जागरण संवाददाता, पटना। बैंक खाते में अचानक बड़ी राशि आ जाने की घटना तो आपने सुनी होगी, पटना में एटीएम से 100 की जगह 500 और 500 के बदले 100 के नोट निकलने लगे। राजधानी में हुई घटना के बाद ग्राहक सन्न रह गए।
शास्त्री नगर में है पीएनबी की एटीएमदरअसल, पटना के शास्त्री नगर इलाके में पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एटीएम है। बताया जाता है कि पीएनबी की एटीएम से देर रात अचानक सौ की जगह पांच सौ और 500 के बदले सौ रुपये के नोट निकलने लगे। घटना के बाद रात करीब दो बजे हुई, जिसके का बाद इसकी जानकारी एक युवक ने पुलिस को दी।
युवक ने किया पुलिस को फोनयुवक के द्वारा मिली जानकारी के बाद पुलिस ने तुरंत सक्रियता दिखाई। जवानों ने वहां पहुंच कर एटीएम बूथ का शटर गिरा ताला लगा दिया। थानेदार ने बताया कि रात करीब दो बजे एक युवक ने पुलिस को जानकारी दी कि वह डेबिट कार्ड से सौ रुपये निकालने गया था।
घटना के बाद बैंक को दी गई जानकारीइसके बाद कैश डिस्पेंसर से पांच सौ रुपये निकल गए, जबकि उसके खाते में इतनी रकम नहीं थी। वहीं, दूसरा ग्राहक पहुंचा तो उसे पांच सौ के बदले सौ रुपये मिले। थानेदार अमर कुमार ने बताया कि पुलिस ने बैंक अधिकारियों को जानकारी दी है।
खाते में नहीं थे इतने पैसे की निकले 500घटना को लेकर युवक ने बताया कि उसके खाते में इतने पैसे नहीं थे कि 500 के नोट निकलें। जैसे ही मशीन से आवाज हुई और 500 के नोट निकलने लगे तो उसे शंका हुई। उसने तुरंत अपना बैलेंस चेक किया। पता चला कि उसके खाते में पैसे नहीं हैंं। इसी बीच दूसरा ग्राहक भी बैंक आया। उसने राशि डाली तो 100 के नोट निकलने लगे। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
रैक में डाल दिया गया होगा दूसरा नोटमामले को लेकर बैंक के अधिकारियों का कहना है कि यह संभव है मानवीय भूल के कारण 500 की रैक में 100 और 100 के रैक में 500 के नोट डाल दिए गए हों। यह पूरी प्रक्रिया निजी एजेंसी करती है। ऐसे में बैंक को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है। बैंक को पता चल जाता है कि किसके किसके डेबिट कार्ड से विड्रोल हुआ है और उसे आधार पर आगे की प्रक्रिया अपनाई जाती है।
Khelo India Youth Games: तलवारबाजी में मोतिहारी के कुमार रवि को कांस्य, महाराष्ट्र ने जीता सोना
जागरण संवाददाता, पटना। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में सोमवार को बिहार ने तलवारबाजी (बालक) में कांस्य पदक जीता। मोतिहारी के कुमार रवि ने कांस्य पर कब्जा किया। राजगीर खेल परिसर में आयोजित तलवारबाजी में खिलाड़ियों ने गजब का दमखम दिखाया। बालक वर्ग की एपे और महिलाओं की फायल व्यक्तिगत स्पर्धा आयोजित की गई। दोनों वर्गों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। फाइनल मुकाबले में मेजबान बिहार के खिलाड़ियों ने पूरे आत्मविश्वास और जोश के साथ खेल की शुरुआत की, लेकिन उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
प्राची, साईप्रसाद जंगावाड ने जीता स्वर्णबालक वर्ग की एपे और महिलाओं की फायल व्यक्तिगत स्पर्धाओं में महाराष्ट्र और हरियाणा ने क्रमशः स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं की फायल व्यक्तिगत स्पर्धा में हरियाणा की प्राची ने सेमीफाइनल में तेजस्विनी को हराया। हालांकि, फाइनल में मणिपुर की मंगलेइबी तक्हेल्लम्बम के खिलाफ मुकाबला बेहद कड़ा रहा। दूसरे बाउट तक स्कोर बराबरी पर था। तीसरे बाउट में प्राची ने शानदार खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और मंगलेइबी को रजत से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा में कांस्य पदक चंडीगढ़ की प्रांशी अरोड़ा और हरियाणा की तेजस्विनी ने जीते।
गुजरात के मनीष को रजत मिलाजीत के बाद प्राची ने कहा, मैं खुश हूं कि मैंने यह हासिल किया और मैं हर स्थिति के लिए तैयार थी। शुरुआती बाउट में थोड़ी घबराहट थी, लेकिन बाद में मैंने नियंत्रण पाया और स्वर्ण पदक जीत लिया। इसके विपरीत, महाराष्ट्र के साईप्रसाद जंगावाड ने पुरुषों की एपे व्यक्तिगत स्पर्धा में क्वालिफायर से ही दबदबा बनाए रखा और आसानी से स्वर्ण पदक जीत लिया। गुजरात के मनीष कुमार चौधरी को रजत मिला। पंजाब के अश्विनी शौर्य और बिहार के रवि कुमार यादव को कांस्य पदक मिले। साईप्रसाद ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं। मैंने इस पल के लिए कड़ी मेहनत की है और अपने कोच व परिवार का समर्थन पाकर आभारी हूं।
कुश्ती में हरियाणा का दबदबाखेलो इंडिया यूथ गेम्स में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। सोमवार को ज्ञान भवन में कुश्ती प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले दिन हरियाणा ने सातों मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, बिहार के जतिन मंगलवार को कांस्य पदक के लिए खेलेंगे। कुश्ती के पहले दिन मुकाबले की शुरुआत आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच हुए मैच से हुई। इस मुकाबले में मध्य प्रदेश ने जीत से शुरुआत की। दूसरा मुकाबला यूपी और नगालैंड के बीच हुआ।
Patna News: डाक से भेजता था फर्जी ज्वाइनिंग लेटर, उलझा देते थे एक अपराधी के तीन नाम
जागरण संवाददाता, पटना। कोतवाली थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा सुभाष चंद्रा सिर्फ पटना में नहीं, बल्कि अन्य जिलों में बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये की ठगी कर चुका है। हाइकोर्ट सहित अन्य सरकारी विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करता था। इस खेल में वह अकेला नहीं हैं, बल्कि गिरोह बनाकर काम कर रहा था। सुभाष ही गिरोह सरगना है। उसने अपने तीन नाम रखे थे।
हरेक सदस्य की भूमिका भी अलगगिरोह में हरेक सदस्य की भूमिका भी अलग होती थी। युवकों से संपर्क करना, उन्हें नौकरी का झांसा देना और फिर भरोसे में लेकर उनसे पैसा कब और किसके खाता में जमा कराना हैं, योजना के तहत गिरोह काम करता था। सुभाष खुद को रीडर बताता था और उसके अन्य साथी प्रशिक्षक व लिपिक बन जाते थे।
दो दर्जन के साथ की ठगीसुभाष और उसके साथियों ने सिवान जिले में दो दर्जन युवकों को इसी साल डाक से फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेजता था और बहाली के नाम पर तीन-तीन लाख रुपये की ठगी करता था। इसी साल जनवरी में सिवान जिले में सुभाष चंद्रा और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ केस हुआ है, जिसमें दो दर्जन युवकों से ठगी की बात सामने आई।
सिवान में भी दर्ज है केसइस गिरोह ने इन युवकों काे भी डाक से फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भेज दिया था और पैसा अलग अलग खातों में जमा कर लिया था। बाद में युवकों को पता चला कि लेटर फर्जी था। कोतवाली इंस्पेक्टर राजन कुमार ने बताया कि उसके अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जांच में पता चला कि सुभाष चंद्रा के खिलाफ खिलाफ सिवान जिले में भी केस दर्ज हुआ है। वहां भी कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी का मामला दर्ज है। सुभाष को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया गया जाएगा। वह और किस जिले में किन लोगों से ठगी किया है, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
अलग अलग नाम से है सरगना की पहचानसुभाष चंद्रा के खिलाफ दो वर्ष पूर्व कोतवाली थाने में केस हुआ था। सुभाष चंद्रा हर जगह अपना नाम बदल देता था। इस वजह से उसे सुभाष चंद्र बोस उर्फ संतोष कुमार उर्फ गार्ड साहब के नाम से लोग जानते हैं। कोतवाली थाने की पुलिस ने उसे गोपालपुर के चक बैरिया से गिरफ्तार कर किया और जेल भेजा।उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड, फर्जी दो टंकित लेटर पैड, फर्जी प्रवेश पत्र, फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी शपथ पत्र, फर्जी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, कई अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है।
साइबर थाने की पुलिस भी कर चुकी है भंडाफोड़बीते 25 अप्रैल को साइबर थाने की पुलिस ने तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जो हाइकोर्ट से लेकर सचिवालय का फर्जी वेबसाइट बनाकर हाइकोर्ट में क्लर्क, चपरासी का नौकरी दिलाने का दावा करते थे। जाल में फंसने वाले बेरोजगारों से पैसा वसूलने के लिए यह गिरोह भी फर्जी वेबसाइट से साक्षात्कार, दस्तावेजों की जांच एवं योगदान कराने का फर्जी मेल भेजते थे। पोस्ट आफिस से ज्वाइिनंग लेटर भी भेजा गया था। प्रशिक्षण के नाम पर तीन महीने तक हाइकोर्ट परिसर में किसी निजी कंपनी में स्क्रैनिंग के काम में लगा दिया जाता था। तय राशि वसूलने के लिए ठग तीन महीने तक फर्जी वेबसाइट से ही प्रशिक्षण के दौरान वेतन देते थे।
Bihar IPS Officers: बिहार के 5 तेजतर्रार आईपीएस अफसरों को केंद्र में आईजी रैंक, सामने आई नामों की लिस्ट
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कैडर के पांच आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में महानिरीक्षक (आईजी) रैंक दी गई है। केंद्र सरकार की अपॉइंटमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट (एसीसी) ने पिछले दिनों देश भर के 85 आईपीएस अफसरों को आईजी रैंक में शामिल किए जाने की मंजूरी दी है, जिनमें बिहार कैडर के भी पांच पुलिस अफसर शामिल हैं।
इनमें 2004 बैच के विनय कुमार, 2005 बैच के जितेंद्र राणा और मनु महाराज, 2006 बैच के सिद्धार्थ मोहन जैन और 2007 बैच के दलजीत सिंह का नाम शामिल हैं। वर्तमान में यह सभी पुलिस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। बिहार सरकार ने इन सभी अफसरों को पहले से ही आईजी रैंक दे रखा है।
आईपीएस परिवीक्षाधीन अधिकारियों को पटना हाईकोर्ट परिसर में मिला विधिक प्रशिक्षणविधि संवाददाता, जागरण, पटना: पटना हाई कोर्ट परिसर स्थित बिहार महाधिवक्ता कार्यालय में 12 मई को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 76वें आधारभूत पाठ्यक्रम के तहत प्रशिक्षु अधिकारियों के लिए एक दिवसीय विधिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र में अभियोजन प्रणाली, न्यायिक प्रक्रिया और पुलिस अन्वेषण में विधिक समन्वय की बारीकियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
महाधिवक्ता पी.के शाही ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विवेचना की गुणवत्ता तभी सुनिश्चित हो सकती है जब पुलिस अधिकारियों को विधिक ज्ञान हो। कई बार तकनीकी त्रुटियों के कारण अपराधी सजा से बच जाते हैं, जिसे रोकने के लिए विधिक प्रशिक्षण आवश्यक है।
कार्यक्रम में सरकारी अधिवक्ता श्री विकास कुमार, श्री अंकुर सिन्हा सहित कई वरीय अधिवक्ता मौजूद रहे। प्रशिक्षु अधिकारियों ने कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया और विधिक जानकारी को अपने कर्तव्यों में सहायक बताया।
ये भी पढ़ें- Bihar Police Result OUT: सिपाही भर्ती में बेटियों ने पछाड़ा, 52 प्रतिशत से अधिक सीटों पर हुईं सफल
ये भी पढ़ें- Bihar Police Transfer: बिहार पुलिस में 20 हजार सिपाहियों का तबादला, दूसरे जिलों में भेजे गए कॉन्स्टेबल
पटना की 11 सड़कें सौंपी जाएंगी पथ निर्माण विभाग को, रोकी गई नेहरूपथ को काटने की योजना
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य शहर आधारभूत संरचना विकास निगम (बुडको) ने नमामि गंगे के तहत कार्य करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया है कि राजधानी के जिन सड़कों पर काम हो रहा है, वहां काम खत्म होने के तत्काल बाद उसे पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया जाए ताकि पथ निर्माण विभाग उस सड़क को तत्काल ठीक कर सके।
एक दो दिनाें में सौंप दी जाएगी सड़कवर्तमान में पथ निर्माण विभाग शहर के 11 सड़कों को तैयार कर लिया है। उसे पथ निर्माण विभाग को सौंपने की तैयारी शुरू कर दिया है। बुडको के अभियंताओं का कहना है कि एक दो दिनाें में शहर के प्रमुख सड़काें को पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा।
कुर्जी बालू पर की सड़क का निर्माण पूराबुडको की ओर से कुर्जी बालू पर की सड़क का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इसे एक दो दिनों में पथ निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा। उसके एक सप्ताह के अंदर पथ निर्माण विभाग सड़क को मरम्मत का कार्य शुरू कर देगा।
बोरिंग रोड की संतुष्टि गली का काम खत्मइसी तरह बोरिंग रोड की संतुष्टि गली का काम भी खत्म हो गया है। बोरिंग कैनाल रोड से बोरिंग रोड को जोड़ने वाले सहदेव महतो मार्ग का काम पूरा करने की तैयारी चल रही है। उसे भी इस सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा।
पोलसन से राजीवनगर तक बन रहा नालापोलसन से राजीवनगर नाला तक बरसात का पानी निकालने के लिए बड़ा नाला का निर्माण किया जा रहा है। इसका काम भी लगभग पूरा हो गया है। कुछ जगहों पर नाला जोड़ने का काम काफी जोर-शोर से चल रहा है। यहां पर नमामि गंगे का काम भी चल रहा है। दोनों का काम जल्द खत्म करने का निर्देश दिया गया है। बुडको की ओर से काम खत्म करने के बाद सड़क पथ निर्माण विभाग को सौप दिया गया है।
फिलहाल नेहरूपथ की कटिंग नहीं होगीबुडको की ओर से फिलहाल नेहरूपथ को काटने की योजना रोक दी गई है। राजवंशीनगर हनुमान मंदिर तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उसके आगे नेहरूपथ को काटना है लेकिन बरसात के बाद अब वहां पर कार्य किया जाएगा।
नाले के लिए काटी है सड़कमालूम हो किया अगले माह राजधानी में मानसून की वर्षा शुरू हो जाएगी, इसके मद्देनजर बुडको ने शहर में जहां-जहां अभी नाला के लिए सड़क काटी है, वहां पर काम पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसी को लेकर आदेश दिया गया है।
Bihar Election 2025: बिहार में 'जाति' पर चर्चा होगी तेज, विधानसभा चुनाव से पहले लिखी जा रही पटकथा
रमण शुक्ला, पटना। Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की उलटली गिनती शुरू होने के साथ ही राजनीतिक दलों में सूक्ष्म मत प्रबंधन की गोटियां बिछने लगी है। दोनों गठबंधन में पार्टी के रणनीतिकार भी सर्वे रिपोर्ट, पूर्व के परिणाम एवं सत्ता विरोधी हवा के रुख को भांपते हुए मतदाताओं को साधने के जतन में अभी जुट गए हैं।
राजद की ओर से शुरू किए गए विधानसभावार सामाजिक न्याय परिचर्चा की काट के तहत भाजपा ने जातिगत सम्मेलन कराने का दायित्व पार्टी के सिपहसालारों को दिया है।
इसके साध्य सामाजिक महापुरुष एवं आराध्य होंगे। हालांकि, इसमें सीधे तौर पर पार्टी की भूमिका नहीं होगी। फिर भी भाजपा का प्रयास अक्टूबर तक 1000 से 1200 के बीच जातिगत सम्मलेन कराने की है।
लक्ष्य में प्रति विधानसभा क्षेत्र कम से कम चार से पांच सम्मेलन सम्मिलित किया गया है। मतों के गणित में विधानसभावार सामाजिक वर्चस्व या सर्वाधिक आबादी वाली जातियां होंगी।
उदाहरण के तौर पर जिस विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति में पासवान (दुसाध), ऋषिदेव, सदा, मुसहर, मांझी, भुइयां एवं राजावर समाज के मतदाता अधिक हैं तो उनमें गौरेया बाब, रविदास महाराज, डा. भीम राव आंबेडकर या अन्य सामाजिक महापुरुषों के नाम पर सम्मेलन के आयोजन का दायित्व पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया गया है। कार्यक्रम स्थल विधानसभा क्षेत्र की हृदय स्थली होगी।
इसी तरह क्षत्रिय समाज की बहुलता वाली सीट पर महाराणा प्रताप या वीर कुंवर सिंह आदि के नाम पर आयोजन किया जाएगा तो वैश्य मतदाताओं को साधने के लिए भामा शाह सम्मेलन कराने की पटकथा लिखी जा रही है।
आयोजन की तिथि तय करने के उपरांत प्रदेश नेतृत्व की ओर पार्टी के जाति विशेष के वरिष्ठ नेताओं, केंद्र या राज्य सरकार में सम्मिलित मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पार्टी पदाधिकारी को संबोधन के लिए मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि एवं सम्मेलन के उद्घाटनकर्ता के तौर पर भेजा जाएगा।
- भाजपा का जातिगत सम्मेलन कराने का लक्ष्य
- कुर्मी और कुशवाहा समाज पर फोकस
- चुनाव के लिए सूक्ष्म मत प्रबंधन का प्रयास
- चुनाव में जातिगत सम्मेलन से वोट साधने का प्लान
केंद्र से लेकर भाजपा शासित प्रदेशों में पिछले एक दशक में पार्टी की ओर से नेतृत्व से वंचित समाज को उभारने पर विशेष जोर है।
संगठन से लेकर सरकार में भागीदारी बढ़ाने के साथ सर्व समाज को लेकर चलने की रणनीति पर भी भाजपा फोकस कर रही है।
इसका उदाहरण नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार है। वर्तमान में नीतीश सरकार के केंद्र भाजपा की ओर से सर्वोपरि लक्ष्य में कुशवाहा (कोईरी) कुर्मी, धानुक एवं चंद्रवंशी समाज हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री रहते हुए सम्राट चौधरी ने कुर्मी समाज की नेत्री अनामिका सिंह पटेल को विधान परिषद भेजा तो चंद्रवंशी समाज के वरिष्ठ नेता डा. भीम सिंह को राज्यसभा भेजकर दूरगामी संदेश दिया।
दिलीप जायसवाल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालने के उपरांत कुर्मी समाज के कृष्ण कुमार मंटू को नीतीश मंत्रिमंडल में सम्मिलित कर भाजपा कोटे से पहली बार कुर्मी समाज को प्रतिनिधित्व दिया।
हालांकि, संगठन से जुड़े पदधारकों का कहना है कि कुर्मी एवं कुशवाहा समाज के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के पीछे पार्टी के सूक्ष्म रणनीति प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया की रणनीति सर्वोपरि रही है।
यह भी पढ़ें
Bihar Election 2025: महिला वोटरों को साधने में जुटी कांग्रेस, चुनावी मेनिफेस्टो में कर सकती है ये बड़े एलान
Bihar Election 2025: कांग्रेस ने टिकट के लिए जारी किया क्यूआर कोड, 243 सीटों के लिए कर सकते हैं आवेदन
Patna News: पटना के मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में जल्द शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी
जागरण संवाददाता, पटना। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के निर्देश पर मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल आइजीआइएमएस को एसजीपीजीआई लखनऊ व पीजीआई चंडीगढ़ की तर्ज पर विकसित करने की दिशा में कार्य शुरू हो गया है। आने वाले कुछ माह में यहां आधुनिकतम चिकित्सा तकनीक रोबोटिक सर्जरी से उपचार शुरू हो जाएगा।
संस्थान में निर्माणाधीन छह नए स्टेट ऑफ आर्ट ऑपरेशन थिएटर में से दो या तीन को रोबोटिक ऑपरेशन थिएटर बनाया जाएगा। शुक्रवार को इस बाबत निदेशक प्रोफेसर डॉ. बिंदे कुमार, चिकित्साधीक्षक डॉ. मनीष मंडल, डीन प्रो. डॉ. ओम कुमार, प्रो. डॉ. राजेश कुमार तिवारी आदि के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की गई।
आईजीआईएमएस, पटना। जागरण फोटो
चिकित्साधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी को जल्द शुरू करने की प्रक्रिया जारी है। बताते चलें कि संस्थान में अभी 12 ऑपरेशन थिएटर हैं, इस कारण रोगियों को 15 दिन से दो माह तक का नंबर सर्जरी की जटिलता को देखते हुए दिया जाता है।
संक्रमित रोगियों की सर्जरी सिर्फ शुक्रवार को एक ओटी में की जाती है, क्योंकि उसे इसके बाद दो दिन तक विसंक्रमण के लिए बंद करना पड़ता है।
छह नए स्टेट ऑफ आर्ट ऑपरेशन थिएटर में से दो या तीन रोबोटिक सर्जरी, दो या तीन जीआई सर्जरी और एक हेपेटाइटिस-एचआईवी समेत अन्य संक्रमित रोगियों के लिए बनाई जा रही है। इनके शुरू होने से संस्थान में 18 ऑपरेशन थिएटर हो जाएंगे हैं।
सभी ऑपरेशन थिएटर का हो जाएगा एक ब्लॉक:डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि नई बन रही छह ओटी को भी कॉरिडोर से पुराने 12 ऑपरेशन थिएटर से जोड़ दिया जाएगा। इससे सभी ओटी का एक अलग ब्लॉक बन जाएगा। ऑपरेशन थिएटर में जिसका राेगी होगा, उनके स्वजन की मानसिक व शारीरिक मनोदशा को ध्यान में रखते हुए 200 लोगों की क्षमता वाले एक पूर्ण वातानुकूलित वेटिंग हॉल का उद्घाटन पहले ही हो चुका है।
इसमें चाय-काफी, नाश्ता, ठंडा पानी के साथ एलईडी टीवी लगा है। मरीज के स्वजन को बुलाने के लिए माइक सिस्टम व यहां टेलिफोन रहेगा।
जटिल अंगों की हो सकेगी सटीक सर्जरी:ओपेन, लैप्रोस्कोपिक, इंडोस्कोपिक के बाद अब सर्जरी की आधुनिक तकनीक रोबोटिक सर्जरी है। रोबोटिक हथियार इतने सूक्ष्य व सटीक होते हैं कि जटिल सर्जरी में भी बहुत कम नुकसान होता है। सटीक कट व कम चीरे से रक्तस्राव बहुत कम होता है।
कम चीरे से घाव जल्द भरते हैं और कम ऊतक क्षतिग्रस्त होने के कारण रोगी को दर्द भी कम होता है। रोगी को अस्पताल में बहुत कम समय तक रहना पड़ता है और वह अपने काम में भी जल्दी लौट सकता है। इस तकनीक में संक्रमण की आशंका बहुत कम हो जाती है।
विशेषज्ञों के अनुसार, रोबोटिक आर्म्स ओपेन, लैप्रोस्कोपक व इंडोस्कोपिक की तुलना में अधिक तीव्र व सटीक गति से सर्जरी कर सकते हैं। सर्जन मॉनिटर पर लगातार हाई डिफिशियंसी वाली थ्री-डी तस्वीर देख सकते हैं जिससे जटिल संरचना वाले अंगों की सटीक सर्जरी कम से कम नुकसान में करना संभव हो जाता है।
ये भी पढ़ें- आंख ठीक रखने के लिए स्क्रीन की दूरी के साथ लंबाई भी रखती है मायने, यहां जानें क्या कहते हैं डॉक्टर
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी से हो सकती है किडनी में पथरी, नॉन वेज भी बढ़ा सकता परेशानी; बचाव के लिए अपनाएं ये उपाए
बिहार में भूमि अधिग्रहण को लेकर समस्या, मुआवजा दर के विवाद से अटकीं कई सड़क परियोजनाएं
राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार ने भूमि अधिग्रहण के कारण धीमी गति से चल रही परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। राज्य के भू अर्जन निदेशक कमलेश कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को कहा है कि वे इस विषय को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक का किया जिक्रविभाग में पिछले दिनों हुई समीक्षा बैठक का जिक्र करते हुए जिलों को कहा गया है कि मुआवजे के भुगतान में तेजी लाएं। समीक्षा के दौरान यह तथ्य सामने आया कि केंद्र और राज्य सरकार की कई सड़क परियोजनाएं मुआवजा में देरी या इससे जुड़े विवाद के कारण अटकी हुई हैं।
मुंगेर के खरिया गांव मामले में मुआवजा नहींसमीक्षा बैठक में बताया गया कि मुंगेर के खरिया गांव से गुजरने वाली सड़क के रास्ते में बाधित संरचना को हटा दिया गया है। लेकिन, मुआवजे का भुगतान नहीं किया गया है। मोहम्मदनगर एवं रामनगर में भी भू अर्जन को लेकर कुछ समस्या है।
गया जिले के पांच गांवों में जमीन अधिग्रहणएनएच 119 डी के लिए गया जिले के पांच गांवों में जमीन का अधिग्रहण तो किया गया है, लेकिन उसका स्वामित्व अधियाची विभाग को नहीं सौंपा गया है। एनएच 327 डी के निर्माण में किशनगंज जिले के कुछ हिस्से में बाधा है।
विवाद अधिग्रहीत जमीन पर मौजूद संरचनाओं को लेकरविवाद अधिग्रहीत जमीन पर मौजूद संरचनाओं को लेकर है। इसी परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण में सीतामढ़ी जिले के छह गांवों में परेशानी है। रैयत अधिक दर की मांग कर रहे हैं। एनएच 319 ए के निर्माण में कैमूर जिले की महज छह सौ मीटर बाधक है। इसके लिए वहां कम रूका हुआ है। इस जमीन का अधिग्रहण हुआ।
एनएच 105 के रास्ते में भी भूमि अधिग्रहण की बाधाअधियाची विभाग को इस पर दखल कब्जा नहीं दिया गया। एनएच 105 के रास्ते में भी भूमि अधिग्रहण की बाधा है। दरभंगा जिला में 31.32 करोड़ में से केवल 2.70 करोड़़ का भुगतान किया गया। मुआवजे की राशि कम बता कर रैयत इसे ले नहीं रहे हैं। रैयत विराेध कर रहे हैं। इसे देखते हुए शिविर लगाकर मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया गया है।
सड़क टूटी, चलना मुश्किलजागरण, गढ़पुरा (बेगूसराय)। गढ़पुरा बाजार से वार्ड संख्या-16 होते हुए नाथ बाबा स्थान से समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड को जानेवाली प्रमुख ग्रामीण सड़क जर्जर है। सड़क इस तरह से टूट गई है कि इस पर चलना कठिन हो गया है। इस संबंध में गढ़पुरा के ग्रामीण लाल बहादुर झा, अरविंद यादव आदि ने बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व सड़क की पीसीसी ढलाई की गई थी। तीन-चार वर्षों में यह सड़क टूटते-टूटते अब चलने लायक भी नहीं रही।
बिहार के 58 हजार नवनियुक्त शिक्षकों के लिए गुड न्यूज, सैलरी को लेकर शिक्षा विभाग ने दिया अपडेट
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Teacher News: राज्य के सरकारी विद्यालयों में 58,879 नवनियुक्त शिक्षकों को योगदान की तिथि से वेतन मिलेगा। वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग और महालेखाकार कार्यालय ने अपनी सहमति दे दी है। बिहार लोक सेवा आयोग की तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-श्री) के आधार पर नवनियुक्त शिक्षकों को 31 मई तक आवंटित विद्यालयों में योगदान कर शिक्षण कार्य आरंभ करना है।
58,879 शिक्षकों को योगदान से वेतन58,879 नवनियुक्त शिक्षकों को विद्यालयों में योगदान की तिथि से वेतन का भुगतान होगा। इसके लिए योगदान करने की तिथि से जिला शिक्षा कार्यालय को अवगत कराना अनिवार्य है।
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेशशिक्षा विभाग की निदेशक (प्राथमिक) साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि नवनियुक्त शिक्षकों में योगदान कर शिक्षण कार्य करने वाले हर शिक्षक के बारे में प्रोफाइल अपडेट करें। ताकि, शिक्षकों को उनके योगदान की तिथि से वेतन भुगतान में कोई विलंब नहीं हो।
हालांकि, नवनियुक्त शिक्षक 15 मई से ही आवंटित विद्यालय में योगदान देना शुरू करेंगे। इससे संबंधित निर्देश भी प्राथमिक शिक्षा निदेशक के स्तर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है।
निर्देश के मुताबिक ऐसे विद्यालय अध्यापक, जिन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है, उनका विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र साफ्टवेयर के माध्यम से प्रिंट किया जा सकता है।
जिन शिक्षकों को पहले औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है, उनका औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र और प्रारूप योगदान प्रपत्र साफ्टवेयर से प्रिंट होगा।
शिक्षकों के योगदान के बाद इनका विभागीय काउंसलिंग पोर्टल पर टेक्निकल ज्वाइनिंग अनिवार्य है। इसमें योगदान की तिथि एवं समय स्पष्ट अंकित होना जरूरी है। इन शिक्षकों को नई पेंशन योजना का लाभ मिलना है, इसलिए प्रान (पीआरएएन) आवंटन की कार्रवाई भी किया जाना है।
ये भी पढ़ें
बिहार में शिक्षकों की अटेंडेंस का गड़बड़झाला आया सामने, एक ही तरह की सेल्फी का क्या है मामला
Bihar Politics:'BJP किसी परिवार या जाति...', विपक्ष पर बरसे प्रदेश अध्यक्ष; भाजपा को लेकर कही ये बड़ी बात
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics: भाजपा प्रदेश मुख्यालय के अटल सभागार में रविवार को पटना महानगर के नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रूप नारायण मेहता के दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मेहता को नए दायित्व की बधाई दी एवं संगठन विस्तार में जुटने का आह्वान किया।
विपक्षी दलों पर साधा निशानाविपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए जायसवाल ने कहा कि भाजपा किसी परिवार या किसी जाति की पार्टी नहीं है। इसका प्रमाण यह है कि आम कार्यकर्ता भी भाजपा के सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है।
यही इस पार्टी की विशेषता है। इस पार्टी के सर्वोच्च पद पर पहुंचने के लिए किसी विशेष व्यक्ति का पुत्र होना और किसी खास जाति से आने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि उसकी मेहनत और कार्यकर्ता की कर्तव्यपरायणता ही उसकी पहचान होती है।
संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक दायित्व आवश्यकदिलीप जायसवाल ने कहा कि किसी भी बड़े संगठन की मजबूती के लिए सामूहिक दायित्व आवश्यक है। यही कारण है कि विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा की मजबूती के लिए एक-एक कार्यकर्ता का योगदान अहम है।
एक समय था जब एक सीट के लिए तरसते थे: दिलीप जायसवालजायसवाल ने कहा कि एक वह समय भी था जब हम देशभर में एक सीट के लिए तरसते थे, लेकिन आज हमारी सरकार है। उन्होंने कहा कि इस सफलता के लिए हमारे पूर्वजों ने भी बड़ा योगदान दिया है, जिसे हमें नहीं भूलना चाहिए।
विधानसभा अध्यक्ष सहित ये दिग्गज नेता रहे मौजूदइस कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण सिन्हा, संजीव चौरसिया एवं प्रदेश महामंत्री ललन मंडल के अतिरिक्त सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
ये भी पढ़ें
Rahul Gandhi: पांच महीने में चौथी बार बिहार आएंगे राहुल गांधी, गया में करेंगे कार्यकर्ताओं से मुलाकात
जागरण संवाददाता, पटना। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। उनका यह दौरा आगामी 15 मई को प्रस्तावित है। सूत्रों के अनुसार वे दरभंगा और पटना में कार्यक्रम कर सकते हैं। खास बात यह है कि यह बीते 5 महीनों में राहुल गांधी का चौथा बिहार दौरा होगा।
चौथी बार बिहार आएंगे राहुल गांधीइससे पहले राहुल गांधी 4 महीने में 3 बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं। बिहार में इस साल अक्टूबर नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले राहुल गांधी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
इस बार राहुल गांधी गया में पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और स्थानीय नेताओं के साथ पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। उनके साथ कांग्रेस के कई राष्ट्रीय नेता भी मौजूद रहेंगे।
जनवरी, फरवरी और अप्रैल में बिहार दौरे पर आए राहुल गांधीकेवल मार्च महीने को छोड़ दिया जाए तो इस साल की शुरुआत के साथ राहुल गांधी ने हर महीने बिहार का दौरा किया है। 18 जनवरी, 04 फरवरी और 07 अप्रैल को राहुल गांधी बिहार दौरे पर आ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया।
लोकसभा चुनाव के बाद इस बार कांग्रेस विधानसभा चुनाव में बिहार में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद में है। यही वजह कि राहुल गांधी किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहते।
अब राहुल गांधी के बिहार दौरे का आगामी चुनाव में क्या असर होगा ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहार बिहार कांग्रेस राहुल गांधी के दौरे से पहले तैयारियों में जुट गई है।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: बिहार में बढ़ रहा कांग्रेस का कुनबा, युवा दलित नेता ने ली कांग्रेस की सदस्यता
खुशखबरी! गांवों को टूटी-फूटी सड़कों से मिलेगी निजात, नीतीश सरकार की इस योजना से दुरुस्त होंगी 6938 Road
राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को संकल्प भवन में ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन का कार्यारंभ करेंगे। इसके तहत 6,938 पथों (लंबाई: 12,105 किमी, कुल लागत : 8,716 करोड़) का सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन किया जाएगा।
6,938 ग्रामीण पथों का सुदृढ़ीकरणमुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम को एक नए अवयव के रूप में प्रारंभ किया गया है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण सड़कों के नियमित एवं व्यवस्थित पुनर्निर्माण/उन्नयन/नवीनीकरण को सुनिश्चित करना है। इसके तहत 6,938 ग्रामीण पथों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
8,716 करोड़ की कुल लागतइस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत उन सभी ग्रामीण पथों को आगामी सात वर्षों तक मानक अनुरूप सेवा स्तर पर बनाए रखने की व्यवस्था की गई है, जो अपनी पंचवर्षीय अनुरक्षण/त्रुटि निवारण अवधि पूर्ण कर चुके हैं।
इस अवधि के भीतर इन पथों के पर दो बार कालीकरण (री-सर्फेसिंग) कार्य कराया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में 8,716 करोड़ की कुल लागत आएगी।
गांव और शहरों के बीच घटेगी दूरीयोजना के क्रियान्वयन के दौरान यदि सड़क में कोई तकनीकी त्रुटि पाई जाती है तो उसका समाधान तय समय-सीमा के भीतर अनिवार्य रूप से किया जाएगा। इससे न केवल गांवों और शहरों के बीच की दूरी घटेगी, बल्कि राज्य की सामाजिक संरचना को नया आयाम मिलेगा। इससे प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।
यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस महत्त्वाकांक्षी विजन को साकार करेगा, जिसके तहत राज्य के किसी भी सुदूरवर्ती क्षेत्र से भविष्य में मात्र चार घंटे में राजधानी पटना तक की सुगम और निर्बाध यात्रा संभव हो सकेगी।
ये भी पढ़ें
Bihar News: बिहार में 3758 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे पुल, वार्षिक कार्ययोजना के तहत मिली मंजूरी
JEE Advanced 2025 Admit Card: जेईई एडवांस्ड के लिए आज जारी होगा प्रवेश पत्र, 18 मई को होगी परीक्षा
जागरण संवाददाता, पटना। देश भर के आईआईटी सहित अन्य संस्थानों में नामांकन के लिए होने वाली जेईई एडवांस्ड्ड 2025 परीक्षा (JEE Advanced 2025 Exam) के लिए प्रवेश पत्र 12 मई को जारी होगा। पूर्व में प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 11 मई निर्धारित था, इसमें बदलाव करते हुए 12 मई की सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा का आयोजन 18 मई को होगा।
परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र सुबह 10 बजे से डाउनलोड कर सकते है। परीक्षा का आयोजन करने वाली आईआईटी कानपुर ने नोटिस जारी कर कहा है कि जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए अभ्यर्थी 12 मई सुबह 10 बजे से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
परीक्षा में पर्स और हैंडबैग प्रतिबंधितप्रवेश पत्र में दिए जाने वाले विवरण पर ध्यान दें तो इसमें अभ्यर्थी का पूरा नाम, रोल नंबर, जेईई मेन आवेदन संख्या, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जन्मतिथि, पत्राचार पता, श्रेणी, और परीक्षा केंद्र का नाम व पता शामिल रहेगा। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर एनटीए से संपर्क कर सकते हैं।
जेईई एडवांस्ड 2025 के दौरान उम्मीदवारों को कुछ वस्तुओं को साथ ले जाने की अनुमति है, जबकि कई चीजें सख्त रूप से प्रतिबंधित हैं। परीक्षा केंद्र में उम्मीदवार केवल प्रवेश पत्र, एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, स्कूल/कॉलेज आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस) और पेंसिल ही साथ ले जा सकते हैं।
इसके अलावा, किसी भी अतिरिक्त वस्तु को अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं, स्मार्ट या डिजिटल घड़ियां, पेजर, मोबाइल फोन, लॉग टेबल, ब्लूटूथ डिवाइस, पाउच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, पर्स और हैंडबैग जैसी वस्तुएं पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं. इन वस्तुओं को परीक्षा केंद्र में लाना न सिर्फ नियमों के विरुद्ध है, बल्कि इससे आपकी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति भी रद हो सकती है।
बिहार से शामिल होंगे 15,476 अभ्यर्थीजेईई एडवांस्ड के लिए राज्य के 15,476 अभ्यर्थी शामिल होंगे। जेईई एडवांस्ड के लिए नौ जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास शामिल है।
परीक्षा 18 मई को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह नौ से 12 बजे तक व दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी।
ये भी पढ़ें- SSC Revised Calendar: एसएससी ने जारी किया संशोधित कैलेंडर, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी की अधिसूचना 5 जून को
ये भी पढ़ें- RPSC: पीआरओ भर्ती परीक्षा 2024 के लिए 14 मई को अपलोड होंगे प्रवेश पत्र, एग्जाम सिटी स्लिप जारी
Pages
