Bihar News
Bihar News: बिहार में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वालों की बल्ले-बल्ले, 1 अप्रैल से मिलेगी सस्ती बिजली
राज्य ब्यूरो, पटना। स्मार्ट प्रीपेड मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं को बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने बड़ी राहत दी है। उन्हें अब प्रति यूनिट 25 पैसे कम खर्च करना होगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की दर में 54 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई है।
स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने वालों को मिलेगा फायदास्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के छह महीने बाद तक लोड से अधिक खपत करने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। अगर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली उपभोक्ता ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया हुआ है तो उसे बिजली खपत पर 79 पैसे प्रति यूनिट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा बिजली दर में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।
बिहार राज्य विद्युत विनियामक आयोग ने एक अप्रैल से प्रभावी हो रही बिजली की नई दर की घोषणा की। यह दर 31 मार्च 2026 तक लागू रहेगी। विनियामक आयोग के अध्यक्ष आमिर सुबहानी ने नए दर की घोषणा की।
ग्रामीण इलाके में घरेलू श्रेणी में दो स्लैबग्रामीण इलाके में घरेलू श्रेणी की बिजली का दो स्लैब बना दिया गया है। ग्रामीण इलाके में कुटीर ज्योति और घरेलू श्रेणी में सवा करोड़ उपभोक्ता हैं।
जो उपभोक्ता महीने में 50 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करेंगे उन्हें बिजली 54 पैसे प्रति यूनिट कम की दर से मिलेगी। वहीं, इस श्रेणी के स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं का लाभ 25 पैसे प्रति यूनिट जुड़कर 79 पैसे प्रति यूनिट हो जाएगा।
औद्योगिक इकाईयों को भी राहतबिजली कंपनी ने औद्योगिक इकाईयों के लिए एक रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे विनियामक आयोग ने स्वीकार नहीं किया। औद्योगिक उपभोक्ता अगर डिजिटल भुगतान करेंगे तो उन्हें एक फीसद या फिर अधिकतम 50 हजार रुपए की छूट मिलेगी।
कोल्ड स्टोरेज के लिए नई श्रेणी बनाई गईनई बिजली दर की घोषणा में कृषि क्षेत्र को भी राहत मिली है। कृषि उत्पादों के भंडारण को ध्यान में रख कोल्ड स्टोरेज के लिए नई श्रेणी बनाई गई है।
इस क्रम में यह जानकारी दी गई कि 74 किलोवाट तक के अनुबंध मांग वाले कोल्ड स्टोरेज को एलटी-आईएएस श्रेणी में शामिल किया गया है। एचटी कोल्ड स्टोरेज (11 केवी) में 50 केवीए से 1500 केवीए तक के लिए कोल्ड स्टोरेज की नई श्रेणी बनाई गई है।
इस तरह एक अप्रैल से प्रभावी होंगी दरें- कुटीर ज्योति 0-50 यूनिट-7.42 रुपए प्रति यूनिट
- 50 यूनिट से अधिक(ग्रामीण)- 7.42 रुपए प्रति यूनिट
- 1-100 यूनिट (शहरी घरेलू) -7.42 रुपए प्रति यूनिट
- 100 से अधिक यूनिट- 8.95 रुपए प्रति यूनिट
ये भी पढ़ें
Patna Zoo Ticket Price: पटना चिड़ियाघर की सैर हुई महंगी, सभी टिकट का बढ़ा दाम, जानें नई एंट्री फीस
Begusarai News: बेगूसराय से बछवाड़ा तक बढ़ा टोल टैक्स, 1 अप्रैल से नई दर से करना होगा भुगतान
Bihar Board 10th Result 2025: 10वीं के छात्रों का इंतजार होगा खत्म, आज जारी होगा मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Board 10th Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे जारी करेगी। रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट https://www.matricresult2025.com और https://www.matricbiharboard.com पर देख सकते हैं।
15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हुए शामिलसमिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि शिक्षा मंत्री सुनील कुमार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परीक्षाफल जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग बिहार के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे।
मालूम हो कि इस वर्ष मैट्रिक में कुल 15,85,868 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं, जिसमें 7,67,746 छात्र 8,18,122 छात्राएं है।
17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित हुई परीक्षामैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा समाप्त होने के 31 दिनों के बाद बोर्ड रिजल्ट जारी कर रहा है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
Bihar Weather Today: 48 घंटे में फिर बदलेगा बिहार का मौसम, चलेंगी तेज हवाएं; पढ़ें IMD का नया अपडेट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: मार्च महीने में ही बिहार में भीषण गर्मी का सितम देखने को मिल रहा है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। तापमान में असामान्य वृद्धि होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, आने वाले दिनों में लोगों की मुश्किलें और बढ़ेंगी।
तेज हवाएं चलने की संभावनाप्रदेश का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दो दिनों के दौरान उत्तर पूर्वी भागों को छोड़ कर पटना सहित शेष भागों में झोंके के साथ सतही हवा की गति 30 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है।
नाविकों को दी गई सावधानी बरतने की सलाहऐसे में नदी में नाविकों तथा यात्रा करने वाले यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 24 घंटे के बाद 48 घंटों के दौरान कुछ जिलों के अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट की संभावना है। प्रदेश के दक्षिण पश्चिम भागों का मौसम अन्य जगहों की अपेक्षा गर्म रहने की संभावना है।
रात में भी बढ़ने लगा पाराअब प्रदेश के दिन के साथ रात का भी तापमान बढ़ने लगा है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है।
पटना का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 39.2 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी सबसे अधिक गर्म रहा। वहीं, गुरुवार को बक्सर का तापमान 41 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।
आठ जिलों में बढ़ा पाराबीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित आठ शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई, शेष जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज किया गया। पटना सहित आसपास इलाकों का मौसम पछुआ के कारण मौसम शुष्क बना रहा।
प्रमुख शहरों के तापमान में गिरावटऔरंगाबाद के अधिकतम तापमान में 2.2 डिग्री, अरवल में 2.3 डिग्री, जमुई में 1.4 डिग्री, भागलपुर में 1.2 डिग्री, कटिहार में 2.4 डिग्री, वैशाली में 1.8 डिग्री, जीरादेई में 2.3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई।
भोजपुर में 2.2 डिग्री, सासाराम में 1.7 डिग्री, बांका में 1.3 डिग्री, जमुई में 1.4 डिग्री, दरभंगा में 2.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहरअधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में)
न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना 38.6 24.9 गया 38.9 20.2 भागलपुर 36.8 20.2 मुजफ्फरपुर 36.8 24.7
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: चुनाव से पहले फिर चर्चा में क्यों आया चारा घोटाला? सम्राट चौधरी के बयान से गरमाई सियासत
राज्य ब्यूरो, पटना। विधानसभा चुनाव को देखते हुए बहुचर्चित चारा घोटाले को लेकर नए सिरे से राजनीति जोर पकड़ने लगी है। राजद प्रमुख लालू यादव के साथ ही विपक्ष को घेरने के लिए सत्ता पक्ष ने घोटाला की राशि 950 करोड़ रुपये वसूलने के लिए हर संभव पहल की घोषणा कर राजनीति तपिश बढ़ा दी है।
उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि हम हर संभव उपाय कर रहे हैं, ताकि यह राशि बिहार सरकार के खजाने में वापस आ सके। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे, जांच एजेंसियों से भी बात करेंगे।
सरकारी खजाने में लौटना चाहिए चारा घोटाले का पैसाउन्होंने कहा कि चारा घोटाले का पैसा हर हाल में सरकारी खजाने में लौटना चाहिए। सिर्फ जेल और बेल के खेल से काम नहीं चलने वाला है। यह खेल भ्रष्टाचारी लोग खेलते हैं, जो जनता के बीच रहनुमा बनने का ढोंग करते हैं और सरकारी पैसे को लूटकर जनता को गुमराह करते हैं।
ऐसे लोगों का उद्भेदन होना चाहिए, उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। घोटाला की राशि जनता के खजाने में वापस लाया जाना चाहिए। जनता का पैसा जनता के काम आए, इसकी संपूर्ण व्यवस्था सरकार को सुनिश्चित करेगी।
भ्रष्टाचार में डूबा है परिवारउपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा एक परिवार भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है और पीढ़ी दर पीढ़ी इसमें लिप्त रहा है। भ्रष्ट लोग जनता की सहानुभूति पाने के लिए कभी जाति का कार्ड खेलते हैं, तो कभी खुद को मासूम साबित करने का नाटक करते हैं।
उन्होंने कहा कि अब इनके खेल को जनता समझ चुकी है। चाहे चारा घोटाले की रकम हो या किसी अन्य घोटाले की, हर हाल में वह पैसा जनता के खजाने में वापस आना चाहिए।
सभी धर्मों का सम्मान करते हैं पीएम मोदी : प्रभाकर मिश्रवहीं, दूसरी ओर पटना में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी देश के सच्चे अभिभावक हैं। एक सजग एवं फिक्रमंद अभिभावक की तरह वे सभी धर्म और सभी वर्ग के लोगों का ख्याल रखते हैं।
ईद पर 32 लाख गरीब मुस्लिम भाइयों को 'सौगात-ए-मोदी' किट दिया जा रहा है ताकि कोई भी गरीब मुस्लिम भाई ईद की खुशी से महरूम न रहें। ईद की खुशियां हर गरीब के आशियाने तक पहुंचे।
भाजपा की ओर से चलाए जा रहे 'सौगात-ए-मोदी' अभियान से गरीबों तक जरूरत की सामग्री पहुंचाई जा रही है। इसके अलावा भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से भी जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।
अल्पसंख्यक मोर्चे के 32 हजार पदाधिकारी 32 हजार मस्जिदों से सम्पर्क कर 32 लाख जरूरतमंदों को 'सौगात-ए-मोदी' किट के माध्यम से उपहार स्वरूप सेवइयां, खजूर, कपड़े और अन्य जरुरत के सामान उपलब्ध करा रहे हैं।
मोदी और भाजपा के इस नेक कार्य से मुस्लिमों को गुमराह करने वाले विपक्षी दलों के नेताओं की बोलती बंद हो गई है। मुस्लिम भाइयों को भी यह समझने में देर नहीं लगेगी कि पीएम मोदी एवं भाजपा ही उनकी असली हितैषी हैं।
यह भी पढें-
Patna Zoo Ticket Price: पटना चिड़ियाघर की सैर हुई महंगी, सभी टिकट का बढ़ा दाम, जानें नई एंट्री फीस
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने गुरुवार को संजय गांधी जैविक उद्यान सहित राज्यभर के पार्कों के प्रवेश शुल्क में वृद्धि कर दिया है। एक अप्रैल से बढ़ी दर पर दर्शकों को प्रवेश मिलेगा। संजय गांधी जैविक उद्यान में अब 50 रुपये प्रति व्यस्क तथा प्रति बच्चे 20 रुपये प्रवेश शुल्क लगेगा। नौकायन, शिशु उद्यान सबका शुल्क बढ़ गया है। मार्निंगवाक शुल्क में भी वृद्धि कर दी गई है।
राजधानीवाटिका में प्रवेश शुल्क पूर्व की तरह प्रति व्यस्क 20 रुपये और प्रति शिशु 10 रुपये लगेगा। राजधानी के सभी पार्कों का शुल्क पांच से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया। कई नए पार्कों में पांच रुपये प्रवेश शुल्क लगा दिया गया।
राजधानीवाटिका में अवकाश एवं रविवार को 20 मिनट नौकायन करने पर पूर्ण शुल्क देना पड़ेगा। वर्तमान में 45 मिनट नौकायन करने का समय था, अब 30 मिनट हो गया तथा रविवार व अवकाश के दिन 20 मिनट ही नौकायान करना है। राजधानीवाटिका में सिर्फ नौकायान के शुल्क में वृद्धि की गई है। मृत्युंजय मानी की रिपोर्ट
चिड़ियाघर अभी एक अप्रैल से- प्रवेश शुल्क प्रति व्यस्क 30 से बढ़कर 50 रुपये
- प्रवेश शुल्क प्रति शिशु 10 से बढ़कर 20 रुपये
- 10 से अधिक छात्रों का समूह 05 से बढ़कर 10 रुपये
- 10 से अधिक कालेज के छात्र 05 से बढ़कर 30 रुपये
- पहली जनवरी को व्यस्क 100 से बढ़कर 150 रुपया
- पहली जनवरी को शिशु 50 से 60 रुपया
- शिशु उद्यान में प्रवेश 05 से बढ़कर 10 रुपया
- नौकायान दो सीटर 80 से बढ़कर 100 रुपया
- नौकायान चार सीटर 100 से बढ़कर 120 रुपया
- मछलीघर प्रति शिशु 5 से बढ़कर 10 रुपया
- मछली घर प्रति व्यस्क 10 से बढ़कर 20 रुपया
- त्रैमासिक पास 1,000 से बढ़कर 1,500 रुपया
- अद्धवार्षिक 1,600 से बढ़कर 2,000 रुपया
- वार्षिक में कोई इजाफा नहीं
- त्रैमासिक पास 500 से बढ़कर 700 रुपया
- अद्धवार्षिक 800 से बढ़कर 1,000 रुपया
- वार्षिक 1,200 से बढ़कर 1,500 रुपया
- राजधानीवाटिका सीट अभी शुल्क
- पैडल वोट नौकायान प्रति आधा घंटा दो 80 से बढ़कर 100 रुपया
- पैडल वोट नौकायान प्रति आधा घंटा चार 100 से बढ़कर 150 रुपया
- शिकारा आधा घंटा के लिए चार 200 से बढ़कर 300 रुपया
ये भी पढ़ें
Bihar News: बिहार के भ्रष्ट अफसरों के यहां ED की रेड पूरी, बक्सा खोलते ही मिले 11 करोड़ कैश
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के सात भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापामारी शुक्रवार को पूरी हो गई।
ईडी ने अपनी कार्रवाई में 11.65 करोड़ की भारी नकदी के साथ भारी संख्या में संपत्ति से जुड़े दस्तावेज, रिश्वत के लेन-देन से जुड़े कागजात, आपत्तिजनक कागज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किए हैं।
मिले साक्ष्यों की जांच के बाद प्रवर्तन निदेशालय आगे की कार्रवाई को अंजाम देगा। सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में बिहार के कुछ और अधिकारियों के यहां कार्रवाई हो सकती है।
आईएएस संजीव हंस प्रकरण में मारे गए थे छापेप्रवर्तन निदेशालय की टीम ने भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी के हत्थे चढ़े भारतीय सेवा के अधिकारी संजीव हंस से जुड़े मामले में पटना में बिहार सरकार के विभिन्न अधिकारियों के यहां छापे मारे थे।
जिन अफसरों के यहां ईडी ने गुरुवार को अपनी कार्रवाई प्रारंभ की थी, उनमें भवन निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर तारिणी दास के अलावा वित्त विभाग के संयुक्त सचिव मुमुक्षु चौधरी, नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार सिंह हैं।
वहीं, शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम के उप प्रोजेक्ट निदेशक एयाज अहमद, सागर जायसवाल डीजीएम (प्रोजेक्ट), डीजीएम विकास झा बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम और साकेत कुमार कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग प्रमुख के यहां भी कार्रवाई की।
तीन-तीन ट्रंक में छिपा कर रखा गया था कैशईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अपनी कार्रवाई शुरू करने के साथ ही निदेशालय की जांच टीम को नकद मिलना शुरू हो गए थे। एक अधिकारी के यहां तो तीन-तीन ट्रंक में छिपाकर रखे गए नोट हाथ लगे थे।
जिन अधिकारियों-इंजीनियरों के यहां कार्रवाई हुई है, उन पर आरोप है कि इन्होंने निर्माण कार्यों से जुड़े टेंडर में तो घपले किए ही कार्य होने के बाद भुगतान के एवज में भी रिश्वत के रूप में प्राप्त किए थे। इस मामले में एक ठेकेदार रिशु श्री का नाम भी सामने आया है।
छापेमारी में 11.65 करोड़ रुपये कैश बरामदप्रवर्तन निदेशालय ने 24 घंटे तक चली अपनी कार्रवाई के दौरान विभिन्न अधिकारियों के यहां से 11.65 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में जमीन और संपत्ति में निवेश के कागजात, रिश्वत लेने-देन से जुड़े दस्तावेज, कई आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ ही डिजिटल डिवाइस, बैंक पास बुक भी बरामद की है।
बरामद दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। जिनका अध्ययन होने के बाद ईडी अपनी आगे की कार्रवाई को अंजाम देगी। सूत्रों की माने तो भ्रष्टाचार के मामले में अभी कई और नाम सामने आने की उम्मीद है।
रिशु श्री के सीधे संपर्क में बड़े भ्रष्ट अधिकारीप्रवर्तन निदेशालय को भ्रष्ट अधिकारियों के यहां मारे गए छापे में पटना के एक बड़े ठेकेदार रिशु श्री के बारे में कई अहम सुराग मिले हैं। सूत्रों की माने तो विभिन्न विभागों में तैनात कई बड़े अफसर रिशु श्री के संपर्क में थे।
यह ठेकेदार जब चाहे किसी भी अधिकारी से बेरोक-टोक मिल सकता है, उन्हें सीधे अपनी फोन लाइन पर ले सकने में सक्षम है। ईडी को उम्मीद है कि इस ठेकेदार से भ्रष्ट अधिकारियों के संबंध में बहुत जानकारियां मिल सकती हैं।
यह भी पढे़ं-
Bihar News: बिहार में काम करने वाले श्रमिकों के लिए खुशखबरी, 1 अप्रैल से बढ़ जाएगी मजदूरी
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार ने को खुशखबरी दी है। राज्य सरकार ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 के अंतर्गत सभी अनुसूचित नियोजनों में कार्य करने वाले श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में 3.17 प्रतिशत अतिरिक्त परिर्वतनशील महंगाई भत्ता की बढ़ोतरी की है, जो एक अप्रैल 2025 के प्रभाव से लागू हो जाएगी।
राज्य सरकार ने अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और अतिकुशल श्रमिक के आधार पर चार श्रेणी रखी है। प्रत्येक श्रेणी के श्रमिक की न्यूनतम मजदूरी में 12 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।
शुक्रवार को जारी की गई अधिसूचनाश्रम संसाधन विभाग की ओर से शुक्रवार को अधिसूचना जारी की गई। इसके मुताबिक अकुशल श्रेणी के श्रमिकों की मजदूरी 412 रुपये से बढ़ाकर 424 रुपये प्रतिदिन, अर्द्धकुशल श्रेणी के श्रमिकों की मजदूरी 428 रुपये से बढ़ाकर 440, कुशल श्रमिकों की मजदूरी 521 से बढ़ाकर 536 कर दी गई है।
वहीं, अतिकुशल श्रमिकों की मजदूरी 636 रुपये से बढ़ाकर 654 रुपये प्रतिदिन कर दी गई है। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस वर्ष कृषि कामगार को छोड़कर शेष सभी 17 नियोजनों में न्यूनतम मजदूरी की लागू दरों को एक समान किए जाने का निर्णय लिया गया है।
साथ ही साथ श्रमिकों के कार्यों की प्रकृति के आधार पर अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल एवं अतिकुशल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कार्यों का भी वर्गीकरण किया गया है। अब कामगारों को उनके कार्य के अनुरूप कोटि की मजदूरी प्राप्त करने में भी सहूलियत होगी।
राज्य सरकार द्वारा न्यूनतम मजदूरी अधिनियम, 1948 के अंतर्गत अनुसूचित नियोजनों में सरकारी कार्यालयों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों तथा चीनी मिल में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों को भी जोड़ा गया है। ऐसा किए जाने से कुल अनुसूचित नियोजनों की संख्या 44 से बढ़कर 90 हो गई है।
यह भी पढ़ें-
बिहार के बाहर काम करने वाले मजदूरों के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला
Chaiti Chhath Puja 2025: चैती छठ महापर्व पर CCTV कैमरे और ड्रोन से निगरानी, 1 अप्रैल से नहीं चलेगी प्राइवेट बोट
जागरण संवाददाता, पटना। एक अप्रैल को नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी। दो अप्रैल को खरना, तीन अप्रैल को संध्याकालीन अर्घ्य एवं चार अप्रैल को प्रातःकालीन अर्घ्य है।
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने अधिकारियों को मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने, नदी घाटों पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ टीम तथा गोताखोरों को तैनात रखने, रिवर पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने, मेडिकल टीम क्रियाशील रखने, ग्राम रक्षा दल एवं नागरिक सुरक्षा के वालंटियर्स को प्रतिनियुक्त करने तथा सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से निगरानी करने का निर्देश दिया है।
नदी घाटों पर अनाधिकृत रूप से नावों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा। इसके उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई होगी। 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 0612-2219810/2219234 और डायल-112 तथा जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (0612-2210118) पर सूचना दी जा सकती है।
एक अप्रैल से निजी नाव के परिचालन पर रोक- एक अप्रैल की सुबह से चार अप्रैल को कार्यक्रम समाप्ति तक नदियों में निजी नावों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी।
- सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा अंचल अधिकारियों को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
- विभिन्न अनुमंडलों में स्थित नदी घाटों को कई सेक्टर में विभाजित कर दो-दो मोटर बोट एवं अन्य आवश्यक संसाधनों सहित गोताखोरों एवं जवानों के साथ आठ एसडीआरएफ टीम को तैनात किया गया है।
- सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नदियों एवं तालाबों के घाटों पर लाइफ जैकेट, महाजाल एवं अन्य सभी संसाधनों के साथ गोताखोरों को तैनात रखने का निर्देश दिया गया है।
उधर, पटना के अलावा गया में भी चैती छठ पर्व की तैयारियां जोरों पर है। नगर निगम ने फल्गु नदी के घाटों पर विशेष सफाई अभियान शुरू कर दिया है।
नगर निगम सभी चिह्नित घाटों पर सफाई के लिए कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर दिया है। छठ पर्व में घाटों पर व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए घाटों की सफाई से लेकर रोशनी की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है।
सफाई कर्मी नगर नगर निगम के सभी छोटे-बड़े नदी एवं तालाबों की सफाई में लगे हुए है। सुरुक्षा, लाइटिंग, खतरे के निशान पर बैरिकेडिंग भी किया जाएगा। ताकि, छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।
सभी छठ घाटों के बेहतर तरीके से इंतजाम को लेकर कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया गया है। घाटों तक जाने वाली सड़क व घाट से जमा कचरा का उठाव भी तेजी हो रहा है।
नगर निगम छठ को लेकर तैयारी में हर संसाधन का इस्तेमाल कर रहा है। शहर के तालाबों से जलकुंभी और कचरे को सफाई कर्मियों द्वारा निकालने का कार्य जारी है।
जिस तालाब में पानी की कमी है उसमें पानी की व्यवस्था की जा रही है। छठ घाटों की साफ-सफाई के बाद चुना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा।
साथ ही घाटों पर व्रतियों के लिए कपड़ा चेंजिंग रूम भी तैयार किया जा रहा है। लोक आस्था के महापर्व छठ एक अप्रैल से नहाय-खाय के साथ शुरू हो जाएगी।
नगर निगम ने चिह्नित किए 21 घाटनगर निगम ने शहर में 21 छठ घाट चिह्नित कर रखा है। इसमें अधिकांश घाटों पर साफ-सफाई का काम जेसीबी और सफाई कर्मियों द्वारा किया रहा है।
21 में दो घाट सिंगरा स्थान सरोवर और कटारी तालाब में पानी नहीं रहने के कारण छठ व्रती अर्घ्य नहीं देंगे। नगर निगम मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्र मोहन ने कहा कि सिढ़ियाघाट, राय बिंदेश्वरी घाट, धोबिया घाट, रुकमिणी तालाब, पितामहेश्वर घाट, केंदुई, पालीटेकनीक घाट, सूर्यकुंड, ब्रह्ममणी घाट, मल्लहटोली, मानपुर सूर्यपोखर, लखीबाग, सीताकुंड, दिनकर घाट, भुसुंडा एवं भास्कर घाट के सफाई का काम हो रहा है।
पानी की कमी दूर करने के लिए बनाया जाएगा कुंडफल्गु नदी में पानी नहीं है। पानी के कमी दूर करने के लिए नगर निगम नदी में कुंड का खोदाई करेगा। दो दिनों के बाद कुंड का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
राय विदेश्वरी घाट, पितामहेश्वर घाट, केंदुई घाट पर दो से तीन सौ फीट लंबा कुंड का निर्माण किया जाएगा। शेष घाटों पर सौ से डेढ़ सौ फीट लंबा कुंड बनेगा। इससे छठ व्रती आसानी से भगवान भास्कर के अर्घ्य अर्पित कर सके।
यह भी पढ़ें-
कब है चैती छठ? नोट करें नहाय खाय, खरना और अर्घ्य की डेट
'महागठबंधन की सरकार बनी तो छठ पूजा...', नित्यानंद राय ने कांग्रेस और राजद पर लगाई आरोपों की झड़ी
Patna News: मौसम में बदलाव के साथ बढ़ने लगी फंगल की समस्या, स्किन विभाग में 20 प्रतिशत तक पहुंचे इंफेक्शन के मामले
जागरण संवाददाता, पटना। मौसम में बदलाव तेजी से देखा जा रहा है। मार्च महीने में ही गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है। दिन में धूप तो रात में हल्की ठंड का अहसास होता है।
धीरे-धीरे धूप की धमक और बढ़ ही रही है। दिन में तेज गर्मी और रात में हल्की ठंड के कारण लोग स्वास्थ्य समस्याओं के शिकार हो जा रहे है।
वायरल बुखार के साथ-साथ चर्म रोग का प्रकोप भी बढा है। स्किन की बीमारियों में खासकर फंगल इंफेक्शन के मामलों में अचानक तेजी आई है।
सामान्य दिनों में स्किन विभाग में फंगल इंफेक्शन के मामले काफी कम आते है, लेकिन वर्तमान में यह संख्या 20 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
पीएमसीएच चर्म एवं रति रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार झा ने बताया कि गर्मी के कारण फंगल संक्रमण की परेशानी बढ़ने लगी है। ओपीडी में 20 प्रतिशत तक मरीज फंगल इंफेक्शन के आ रहे है।
ठंड में कम हो गई थी परेशानी- बताया कि ठंड में जिनकी परेशानी कम हो गई थी, अब उनकी भी परेशानी बढ़ गई है। शरीर के विभिन्न हिस्सों में लाल चकत्ते, खुजली आदि की समस्या अधिक आ रही है।
- खासकर घरेलु महिलाओं को भी कामकाज को लेकर हाथ-पैर में भी अधिक फंगल इंफेक्शन की समस्या हो रही है।
- आइजीआइएमएस मेडिसीन विभाग के डॉ. मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण वायरल बुखार, सर्दी, खांसी आदि से जुड़े मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है।
- इस मौसम में काफी ख्याल रखने की जरूरत होती है। इसमें दिन में गर्मी तो रात में हल्की ठंड जैसी स्थिति होती है।
दूसरी ओर, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने भीषण गर्मी एवं हीटवेब (लू) की संभावना के मद्देनज़र आम जनता की सुरक्षा के लिए विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय पदाधिकारियों को दायित्व सौंप दिया है।
गर्मी के मौसम में लू से क्षति को रोकने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया तथा अन्य विभागों द्वारा निर्गत मार्ग दर्शिका के अनुसार कार्रवाई एवं सतर्कता की जरूरत है।
त्रुटिरहित आपदा प्रबंधन के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। स्वास्थ्य, पशु एवं मत्स्य संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, नगर विकास, शिक्षा, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, जनसंपर्क, परिवहन, ऊर्जा, श्रम संसाधन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, अग्निशमन सहित सभी विभागों के जिला-स्तरीय पदाधिकारियों को प्रदत्त निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने को कहा।
आम जनता विशेषकर छोटे बच्चों, स्कूली बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा काम के लिए घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के स्थानीय इकाई से लू की पूर्व चेतावनी एवं इसकी सूचना प्राप्त कर सभी प्रमुख स्टेकहोल्डर्स तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला आपदा प्रबंधन शाखा द्वारा की जाए।
लू की पूर्व चेतावनी आम जनता को भी टीवी, रेडियो, प्रिंट मीडिया, प्रेस विज्ञप्ति एवं एसएमएस आदि के माध्यम से सूचना दी जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी अस्पतालों में लू से प्रभावितों के इलाज के लिए विशेष व्यवस्था करने तथा पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस सहित ओआरएस पैकेट, आइवी फ्लूड एवं जीवन रक्षक दवा की व्यवस्था करने, आइसोलेसन वार्ड की व्यवस्था, लू से पीड़ित बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है।
चापाकलों की मरम्मत को चलेगा अभियानइसके अलावा, जिलाधिकारी ने गर्मी को ध्यान मे रखते हुए चापाकलों की मरम्मति के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यपालक अभियंता पेयजलापूर्ति के अनुश्रवण, मरम्मति एवं संपोषण के बारे में प्राप्त शिकायत एवं सुझाव पर त्वरित कार्रवाई करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में चलंत चापाकल मरम्मत दल (मोबाईल हैंडपंप रिपेयरिंग टीम) क्रियाशील है। कहीं भी खराब चापाकलों की सूचना, हर घर नल का जल तथा मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के संबंध में जिला नियत्रंण कक्ष (लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पटना पूर्व -0612-2225796 तथा लोक स्वास्थ्य प्रमंडल पटना पश्चिम 0612-2280879) पर सुबह 10.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक सूचना एवं शिकायत दर्ज की जा सकती है।
यह भी पढ़ें-
Budget Session: विधान परिषद की 18 बैठकें हुईं, चार विधेयक हुए पारित; ये है डिटेल
बंदरों के खदेड़ने पर छत से गिरे, अधेड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
Bihar News: बिहार के इस शहर में बना पहला डबल डेकर फ्लाईओवर, अगले महीने से फर्राटे भर सकेंगे वाहन
राज्य ब्यूरो, पटना। अगले माह से बिहार के पहले डबल डेकर फ्लाईओवर पर आप फर्राटा भर सकेंगे। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को अशोक राजपथ में पटना साइंस से कालेज से गांधी मैदान स्थित कारगिल चौक के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। निरीक्षण में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष शीर्षत कपिल भी मौजूद थे।
पथ निर्माण मंत्री ने निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने से अशोक राजपथ में जाम से राहत मिलेगी।अशोक राजपथ में बन रहे डबल डेकर फ्लाईओवर की कुल लंबाई 2.2 किमी है। इसका पहला हिस्सा 1.5 किमी लंबा होगा।
यह पटना कालेज से बीएन कालेज तक फैला होगा। वहीं दूसरा हिस्सा हिस्सा 2.2 किमी लंबा होगा। यह कारगिल चौक से साइंस कालेज तक होगा।
दोनों हिस्से में 8.5 मीटर चौड़ा कैरेजवे बनाया गया है। यह वनवे यातायात के लिए डिजायन किया गया है। फ्लाईओवर के ऊपर का डेक गांधी मैदान से साइंस कालेज तक जाने के लिए तथा नीचे का डेक पटना कालेज से गांझी मैदान तरफ जाने के लिए है।
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को जेपी गंगा पथ से कष्णाघाट के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इससो गांधी सेतु व अन्य मार्गों से आने वाले वाहनों को एक वैकल्पिक रास्ता मिलेगा।
इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। इसकी नियमित मानीटरिंग की जा रही है। इस प्रोजेक्ट की लागत 422 करोड़ है।
गया के जलालपुर और चकमठ के लिए सड़क निर्माण की मिली स्वीकृतिनगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा टिकारी नगर परिषद क्षेत्र में दो मुख्य पथ के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। इस संबंध में सरकार के संयुक्त सचिव द्वारा महालेखाकार को पत्र जारी कर दिया है। आवश्यक विभागीय कार्रवाई के बाद निर्माण हेतु ई टेंडरिंग की प्रक्रिया में जायेगा। नगर परिषद में शामिल जलालपुर एवं चकमठ गांव के ग्रामीणों को सड़क का लाभ मिलेगा।
योजना के अनुसार कोंच टिकारी मुख्य पथ से जलालपुर होते हुए बकसुबिगहा तक पथ एवं नाला का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा 2 करोड़ 34 लाख 40 हजार रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। जिसमें तत्काल 74 लाख 40 हजार रुपए स्वीकृत कर दी गई है।
वहीं दूसरी ओर 75 लाख 73 हजार रुपए की लागत से टिकारी पंचदेवता मुख्य पथ से चकमठ ग्राम तक पथ का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए 22 लाख 72 हजार की तत्काल स्वीकृति दी गई है।
ये भी पढ़ें
Khagaria News: दियारा की तस्वीर बदलने की तैयारी, नाव की सवारी से मिलेगी मुक्ति; 28 करोड़ आएगा खर्च
Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, इस जगह बनने जा रहा नया पुल; यूपी-झारखंड जाना होगा आसान
Budget Session: विधान परिषद की 18 बैठकें हुईं, चार विधेयक हुए पारित; ये है डिटेल
राज्य ब्यूरो, पटना। 209वें सत्र के समापन के साथ गुरुवार को विधान परिषद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। सभापति अवधेश नारायण सिंह ने बजट सत्र के समापन की घोषणा की।
उससे पहले उन्होंने विधान मंडल के दिवंगत पूर्व सदस्यों के लिए शोक-प्रस्ताव पढ़ा और पूरे सदन ने उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
सदन को सभापति ने बताया कि इस सत्र में कुल 18 बैठकें हुईं और चार विधेयक पारित किए गए। सत्र के दौरान सदस्यों ने अपने संसदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए जन-समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्धता प्रकट की।
महत्वपूर्ण विषयों पर वाद-विवाद में सहभागिता के लिए उन्होंने सदस्यों को हार्दिक बधाई दी। कार्यवाही में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री और सदन का आभार प्रकट किया।
सभापति ने बताया कि प्राप्त हुए कुल 1485 में से 1300 प्रश्न स्वीकृत हुए। 185 प्रश्न अस्वीकृत हुए। 377 प्रश्नों के उत्तर सदन में दिए गए। 1069 तारांकित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुईं।
उनमें से 925 प्रश्नों को स्वीकृत कर विभाग को भेज दिया गया है। कुल 575 सूचनाएं कार्यसूची में लाई गईं। 682 प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए। 433 अल्पसूचित प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुईं।
उनमें से 387 प्रश्न स्वीकृत कर विभाग को भेजे गए। 289 प्रश्न कार्यसूची पर लाए गए और उनके उत्तर प्राप्त हुए। वर्तमान सत्र के शेष लंबित प्रश्नों को आगामी सत्र में सदन में प्रस्तुत करने की सभापति ने अनुशंसा कर दी है।
उन्होंने बताया कि बजट सत्र में ध्यानाकर्षण की कुल 216 सूचनाएं मिलीं। 114 ध्यानाकर्षण सूचनाएं सदन में लाए जाने हेतु स्वीकृत हुईं। 74 सूचनाएं उत्तरित हुईं, शेष 10 सूचनाएं व्यपगत हुईं।
पारित हुए विधेयक
- बिहार विनियोग विधेयक-2025
- बिहार विनियोग (संख्या-2) विधेयक-2025
- बिहार काष्ठ आधारित (स्थापना व विनियमन) विधेयक-2025
- बिहार सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक-2025
- उदयकांत चौधरी, पूर्व विधान पार्षद
- ओम प्रकाश पासवान, फतुहा के पूर्व विधायक
- चित्तरंजन कुमार, अरवल के पूर्व विधायक
बिहार विधानसभा का 28 फरवरी से प्रारंभ हुआ बजट सत्र 27 मार्च को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित हो गया।
सत्र समापन के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने सदन में घोषणा की कि विधायक अपना काम तेजी से निपटा सकें, इसके लिए उन्हें टैब दिया जाएगा।
अध्यक्ष ने अपने समापन भाषण में कहा कि 28 फरवरी से प्रारंभ हुए बजट सत्र के दौरान कुल 18 बैठकें हुई। इस दौरान वर्ष 2024-25 का आर्थिक सर्वेक्षण और वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट उप मुख्यमंत्री सह वित्त-वाणिज्यकर मंत्री सम्राट चौधरी ने पेश किया, जिसे सदन ने पारित किया।
इस सत्र में चार विधेयक भी पारित हुए। जो बिहार विनियोग विधेयक 2025, बिहार विनियोग संख्या -2 विधेयक 2025, बिहार काष्ठ आधारित उद्योग (स्थापना एंव विनियमन) विधेयक 2025 और बिहार सहकारी सोसाइटी संशोधन विधेयक 2025 हैं।
उन्होंने सदन को बताया कि सत्र के दौरान कुल 3857 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें 2944 स्वीकृत हुए। स्वीकृत 2944 प्रश्नों में 20 अल्पसूचित प्रश्न थे।
इनमें से 18 के उत्तर प्राप्त हुए। कुल 2639 तारांकित प्रश्न स्वीकृत हुए, जिनमें 2400 प्रश्नों के उत्तर प्राप्त हुए। साथ ही 285 प्रश्न अतारांकित थे। सदस्यों ने शून्यकाल में जनहित के कई मामले भी उठाए।
यह भी पढ़े-
पटना के दीघा घाट पर युवती की हत्या कर युवक ने खुद को मारी गोली, इलाके में सनसनी
रामनवमी की तैयारी तेज, महावीर मंदिर 2 लाख भक्तों को बांटेगा हनुमान चालीसा
Patna News: बंदरों के खदेड़ने पर छत से गिरे, अधेड़ की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
संवाद सूत्र, मनेर। पटना जिले के मनेर नगर परिषद क्षेत्र में बंदरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। शुक्रवार की सुबह ग़ांधी हॉट मोहल्ले के समीप एक अधेड़ को बंदरों ने खदेड़ लिया। खुद को बचाने के लिए वह 2 मंजिले मकान से कूद गए। जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घायल को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद पटना के राजवंशी नगर स्थित एलएनजेपी में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
छत पर सामान बिखेर रहे थे बंदरजानकारी के अनुसार गांधी हॉट मोहल्ले के निवासी 60 वर्षीय बीरेंद्र राम के घर की छत पर बंदरों का एक झुंड चढ़ कर सामान फेंक रहा था।
बीरेंद्र छत पर बंदरों को भगाने पहुंचे। इसपर, बंदरों ने उनपर हमला कर दिया। बंदर से बचने के लिए वह भागे और दो मंजिले छत से कूद पड़े।
बंदरों की वजह से काफी नुकसानबता दें कि मनेर नगर परिषद क्षेत्र में बंदरों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। कहीं किसी की टंकी को फोड़ डाल रहे हैं तो कहीं किसी के कपड़े फाड़ दे रहे हैं।
कई जगह पर घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन नगर परिषद का कोई ध्यान नहीं हैं। नगर परिषद को चाहिए कि वन विभाग की टीम को इस बात की सूचना दी ताकि बंदरों को कब्जे में कर यहां के लोगों को बंदरों के आतंक से बचाए।
बंदरों से बचने के लिए क्या करें
- बंदरों को खाना न खिलाएं: बंदरों को खाना खिलाने से वे आपके प्रति आकर्षित हो सकते हैं और आक्रामक व्यवहार कर सकते हैं।
- खिड़की और दरवाजे बंद रखें: बंदरों को घर में प्रवेश करने से रोकने के लिए खिड़की और दरवाजे बंद रखें।
- कूड़ा-कचरा ढककर रखें: बंदर कूड़े-कचरे में खाना ढूंढते हैं, इसलिए कूड़ा-कचरा ढककर रखें ताकि बंदर उस तक न पहुंच सकें।
- फल और सब्जियां सुरक्षित रखें: बंदर फल और सब्जियों को पसंद करते हैं, इसलिए उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखें जहां बंदर उन तक न पहुंच सकें।
- बंदरों को डराने के लिए शोर करें: यदि बंदर आपके घर के पास आते हैं, तो उन्हें डराने के लिए शोर करें या पानी की बौछार करें।
बंदर के काटने पर क्या करें
- घाव को साफ करें: बंदर के काटने के बाद तुरंत घाव को साफ करें और उसे अच्छी तरह से धो लें।
- एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं: घाव पर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाएं ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
- चिकित्सक से संपर्क करें: तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें और उन्हें घटना की जानकारी दें। चिकित्सक आपको आवश्यक उपचार और टीकाकरण की सलाह देंगे।
- रेबीज का टीका लगवाएं: यदि बंदर को रेबीज होने का संदेह है, तो तुरंत रेबीज का टीका लगवाएं। रेबीज एक गंभीर बीमारी है जो जानलेवा हो सकती है।
- घाव की निगरानी करें: घाव की निगरानी करें और यदि उसमें कोई बदलाव या संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
यह भी पढ़ें-
पटना के इस इलाके में बिछेगी नई रेल लाइन, मोदी सरकार ने दी मंजूरी; औरंगाबाद तक कनेक्टिविटी
Patna News: पटना के दीघा घाट पर युवती की हत्या कर युवक ने खुद को मारी गोली, इलाके में सनसनी
Patna News: पटना के इस इलाके में बिछेगी नई रेल लाइन, मोदी सरकार ने दी मंजूरी; औरंगाबाद तक कनेक्टिविटी
राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि बिहटा-औरंगाबाद के बीच नई रेल लाइन के निर्माण के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने की मंजूरी दे दी गई है। इस रेल लाइन की लंबाई 120 किलोमीटर होगी। राज्यसभा में शुक्रवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के सदस्य उपेंद्र कुशवाहा के एक अतारांकित प्रश्न के उत्तर में वैष्णव ने कहा कि डीपीआर में इस परियोजना के अंतिम स्थान का निर्धारण भी किया जाएगा।
रेल मंत्री ने कहा कि इस दौरान औरंगाबाद को रेल संपर्कता प्रदान करने के लिए अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद के बीच 13 किमी नई रेल लाइन को मंजूरी दी गई है। यह बिहटा-औरंगाबाद के बीच प्रस्तावित रेल लाइन का ही हिस्सा है। अनुग्रह नारायण रोड से औरंगाबाद के बीच इस नई रेल लाइन के निर्माण पर 440 करोड़ के खर्च का अनुमान है।
इस राशि की भी स्वीकृति दी गई है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान इस परियोजना के लिए 42.7 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। रेल मंंत्री ने कहा कि किसी भी रेल परियोजना का पूरा होना राज्य सरकार द्वारा शीघ्र भूमि अधिग्रहण, वन विभाग के अधिकारियों की स्वीकृति लागत भागीदारी सहित कई कारकों पर निर्भर रहता है। राज्य सरकार को भी अपना लागत हिस्सा देना पड़ता है।
बेतिया-कुमारबाग रेलखंड का स्पीड ट्रायल आज, कल होगा निरीक्षणसगौली-वाल्मिकीनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत बेतिया-कुमारबाग रेलखंड स्पीड ट्रायल 29 मार्च को एवं 30 मार्च को निरीक्षण किया जाएगा। यहां पर दोहरीकरण परियोजना के तहत काम किया जा रहा है। इस लाइन पर शनिवार को स्पीड ट्रायल किया जाएगा।
उसके बाद पूर्वी परिमंडल के संरक्षा आयुक्त द्वारा लाइन का निरीक्षण किया जाएगा। ऐसे में रेलवे ने लोगों को आगाह किया है कि स्पीड ट्रायल एवं निरीक्षण के दौरान रेलवे लाइन से दूर रहे। साथ ही लेवल क्रासिंग को पार करते समय विशेष सावधानी बरतें। ट्रेन दिखाई पड़ने पर किसी भी स्थिति में लाइन न पार करें।
मालूम हो कि 110 किलोमीटर लंबे सगौली-वाल्मिकीनगर रेलखंड पर दोहरीकरण का कार्य चल रहा है। अब तक 83 किलोमीटर रेलखंड का कार्य पूरा किया जा चुका है।
वर्तमान में इस परियोजना के अंतर्गत नौ किलोमीटर बेतिया-कुमारबाग रेलखंड का दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा था, यह काम भी पूरा हो गया है, जिसका 30 मार्च को निरीक्षण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से स्पेशल ट्रेनें क्यों जा रही खाली? बड़ी वजह आई सामने; यात्री परेशान
Dhanbad News: धनबाद को मिल गई 2 और सुपरफास्ट ट्रेन; प्रयागराज होते हुए पहुंचाएगी जयपुर और अजमेर
Ram Navami 2025: रामनवमी की तैयारी तेज, महावीर मंदिर 2 लाख भक्तों को बांटेगा हनुमान चालीसा
जागरण संवाददाता, पटना। पटना के ऐतिहासिक महावीर मंदिर इस बार रामनवमी को लेकर लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए तैयारियों में जुटा है।
छह अप्रैल को होने वाले भव्य आयोजन में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया है।
मौके पर दो लाख भक्तों के बीच हनुमान चालीसा वितरित किया जाएगा। इससे श्रद्धालु प्रभु की भक्ति में रम सके। मंदिर के अधीक्षक के सुधाकरन ने बताया कि हनुमानजी के दो विग्रहों वाले पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रामनवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।
एक दिन पूर्व से ही श्रद्धालु पंक्ति बद्ध होकर महावीर मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के दर्शन और नैवेद्यम प्रसाद चढ़ाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं।
भक्तों के लिए मंदिर में किए जा रहे हैं कई इंतजाम- भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए महावीर मंदिर द्वारा कई इंतजाम किए जा रहे हैं। पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक लोहे के रेलिंग के साथ पंडाल बनाया जा रहा है।
- महावीर मंदिर से वीर कुंवर सिंह पार्क तक बन रहे टेंट आच्छादित भक्त मार्ग में सैकड़ों लाइट और पंखे लगाए जा रहे हैं।
- रामनवमी के दिन भक्तों के लिए रास्ते भर कई जगहों पर पानी और शरबत की व्यवस्था रहेगी।
- जगह-जगह चलंत शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। महावीर मंदिर के सामने से लेकर वीर कुंवर सिंह पार्क के भीतर तक कुल 13 नैवेद्यम काउंटर लगाए जाएंगे।
महावीर मंदिर के नैवेद्यम प्रभारी आर शेषाद्री ने बताया कि रामनवमी के लिए 20 हजार किलो नैवेद्यम तैयार किया जाएगा। तिरुपति के लगभग 100 दक्ष कारीगरों की टीम गाय के शुद्ध घी में नैवेद्यम तैयार करेगी।
रामनवमी के दिन भक्तों की सहायता के लिए महावीर मंदिर द्वारा 100 से अधिक निजी सुरक्षाकर्मी और लगभग एक हजार स्वयंसेवक तैनात किए जाएंगे।
महावीर मंदिर से वीर कुंवर सिंह पार्क से आगे तक दो किलोमीटर से अधिक लंबी लाइन में इंतजार करने वाले भक्तों को गर्भगृह में विराजमान हनुमानजी के दोनों विग्रहों और राम दरबार के लाइव दर्शन के लिए जगह-जगह कुल 14 एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे।
सीसीटीवी कैमरे से पूरी व्यवस्था की निगरानी की जाएगी। रामनवमी के दिन जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था देखेगा।
यह भी पढ़ें-
चैत्र नवरात्र में इन मंत्रों का जाप करने से खुश होंगी मां दुर्गा, बरसेगी असीम कृपा
डॉक्टरों की हड़ताल से OPD सेवाएं हुईं ठप, 2300 से ज्यादा मरीजों का नहीं हो सका इलाज
Patna News: पटना के दीघा घाट पर युवती की हत्या कर युवक ने खुद को मारी गोली, इलाके में सनसनी
जागरण संवाददाता, पटना। दीघा थाना क्षेत्र के जनार्दन घाट पर शुक्रवार की दोपहर युवती को गोली मारकर युवक ने खुद के सिर में गोली मार ली। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों का शव घाट की सीढ़ी पर पड़ा था। इधर घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी स्वीटी सहरावत, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर और दीघा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई।
मधुबनी का है युवकघटनास्थल से एक कट्टा, दो खोखा और एक गोली बरामद किया गया है। बरामद एक बैग में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान 20 वर्षीय राहुल राज के रूप में हुई, जो मूल रूप से मधुबनी के कचनरवा कछुआ स्थित नंदेनगर का निवासी था।
वह पाटलिपुत्र में रहकर बीसीए की पढ़ाई कर रहा था। वहीं, मृतका वैशाली के हाजीपुर की रहने वाली थी। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है।
एसपी ने दी जानकारीसिटी एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है दोनों में किसी एक ने घटना को अंजाम दिया है। मौके पर एक कट्टा और खोखा युवक के शव के पास से बरामद हुआ है, जबकि युवक के बैग से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने ही युवती को गोली मारकर खुद को गोली मार ली। पुलिस अभी सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है।
मृतक के स्वजन मौके पर पहुंचे है। छानबीन की जा रही है। वहीं, आसपास के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों काफी देर से घाट की सीढ़ी पर बैठे थे। वहां किसी बात को लेकर दोनों में बहस भी हुआ था। गोली किसने किसको मारी यह किसी ने नहीं देखा।
दो राउंड गोली चलने की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लाेग पहुंचते दोनों खून से लथपथ हालत में सीढ़ी पर गिरे थे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढ़ें-
Shani Gochar 2025: 29 मार्च को बन रहा दुर्लभ संयोग, मीन राशि में प्रवेश करेंगे शनि देव; कृपा पाने के लिए करें ये उपाय
जागरण संवाददाता, पटना। Shani Gochar 2025: चैत्र कृष्ण अमावस्या 29 मार्च शनिवार को शनैश्चरी अमावस्या का संयोग बना रहेगा। इस दिन न्याय के देवता और सूर्य पुत्र शनिदेव रेवती नक्षत्र के प्रथम चरण में रात्रि 9.13 बजे कुंभ राशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। सभी ग्रहों में शनि देव की चाल सबसे धीमी है।
अच्छे कर्मों का मिलता है शुभ फलऐसा माना जाता है कि शनि देव अच्छे कर्म करने वालों को शुभ फल देते हैं। वहीं, बुरे कर्म करने वालों को शनि देव की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शनि देव के मीन राशि में प्रवेश करने पर सभी राशियों के जातकों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा।
57 वर्ष बाद बन रहा संयोग- शनि के 57 वर्ष बाद मीन राशि में आने से षठग्रही योग बनेगा। मीन राशि में शनि के साथ सूर्य, बुध, शुक्र, चंद्रमा और राहु विद्यमान रहेंगे।
- इसके पूर्व 1968 के अप्रैल महीने में ऐसा संयोग बना था। इसके साथ ही 29 मार्च को सूर्यग्रहण लगेगा। हालांकि, यह भारत में दिखाई नहीं देगा।
अमावस्या के दिन शनि का राशि बदलना दुर्लभ संयोग होगा। यह अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का संकेत हैं। ज्योतिष आचार्य पंडित राकेश झा ने बताया कि गुरु की राशि में मीन में शनि के प्रवेश से धार्मिक और आध्यात्मिक उत्थान होगा। कृषि व व्यापार के क्षेत्र में वृद्धि होगी।
मीन राशि में 6 ग्रहों की युति बेहद शुभमीन राशि में छह ग्रहों की युति से देश के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के अवसर बनेंगे। दुनिया में देश की धाक बढ़ेगी। विज्ञान, अध्यात्म, धर्म और संस्कृति के लिए यह बेहद शुभ साबित होगा। भूमि, भवन , वाहन, अचल संपत्ति आदि का सुख मिलेगा।
शनि की आराधना का सर्वोत्तम दिनशनिवार के दिन अमावस्या होने से इस दिन की महत्ता कई गुना बढ़ गई है। न्याय के देवता शनिदेव की कृपा पाने के लिए शनि अमावस्या का दिन सर्वश्रेष्ठ माना गया है।
साढ़े साती और ढैय्या के प्रकोप से बचने के लिए करें ये उपायजिन राशियों पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या का प्रकोप रहता है, उन्हें इस दिन शनिदेव की पूजा के साथ स्नान-दान, पीपल की परिक्रमा और उसमें तिल युक्त जलार्घ्य करना चाहिए।
इसके साथ ही शिव की पूजा, सुंदरकांड का पाठ, तेल चढ़ाना, पादुका, छाता, लोहा, तेल, अन्न, काला या नीला वस्त्र का दान करना शुभ माना जाता है। न्याय देवता शनिदेव अच्छे कर्म करने वाले को अच्छा फल व बुरा कर्म करने वाले को कष्ट देते हैं।
ये भी पढ़ें
Shani Gochar 2025: शनि गोचर से इन राशियों की दूर होगी कंगाली, हीरे की तरह चमकेगी किस्मत
Shani Gochar 2025: शनिवार से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, पैसों की तंगी होगी दूर
Indian Railway News: गर्मी की छुट्टियों में सफर होगा आसान, रेलवे चलाएगा 8 जोड़ी स्पेशल ट्रेन; यहां देखें लिस्ट
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Train News: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे द्वारा आठ जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे की ओर से अप्रैल के पहले सप्ताह से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने इस बारे में जानकारी दी। वहीं, पटना से पुरी के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलेगी।
7 अप्रैल से चलेंगी स्पेशल ट्रेनसरस्वती चंद्र ने बताया कि लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन का परिचालन सात अप्रैल से 30 जून तक किया जाएगा। यह ट्रेन लोकमान्य तिलक से दानापुर तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार एवं रविवार को दानापुर से रवाना होगी। ट्रेन 19 बजे दानापुर से रवाना होगी।
पुणे-दानापुर स्पेशल गाड़ी 7 अप्रैल से 30 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पुणे से 19.55 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन दानापुर पहुंचेगी। वापसी में यह गाड़ी दानापुर-पुणे स्पेशल नौ अप्रैल से दो जुलाई तक चलाई जाएगी। दानापुर से यह ट्रेन बुधवार एवं रविवार को 08.30 बजे चलेगी।
लोकमान्य तिलक से समस्तीपुर के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन आठ अप्रैल से 24 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन सप्ताह में गुरुवार को दानापुर से चलेगी।
रेलवे की ओर से लोकमान्य तिलक एवं दानापुर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून तक चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलेगी। वापसी में प्रत्येक शनिवार को दानापुर से रवाना होगी।
पटना से पुरी के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनधार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने श्रद्धालुओं को विभिन्न धर्मस्थलों तक समय पर पहुंचाने का निर्णय लिया है। स्कूलों में गर्मी की छुट्टी के दौरान अधिकांश अभिभावक बच्चों के साथ विभिन्न धर्मस्थलों पर देवी-देवताओं का दर्शन करने जाते हैं। ऐसे में रेलवे ने पटना से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
चार मई से 29 जून तक पटना से पुरी के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन प्रत्येक सप्ताह रविवार को पटना से श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगी। पटना से 13.30 बजे खुलेगी, जो अगले दिन 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी। पुरी से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को 14.55 बजे रवाना होगी।
पाटलिपुत्र स्टेशन से गुजरेगी सहरसा-रानी कमलापति स्पेशल एक्सप्रेस- उत्तरी बिहार के यात्रियों के लिए सहरसा से रानी कमलापति तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन बरौनी, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, जबलपुर एवं इटारसी से गुजरेगी। यह ट्रेन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को रानी कमलापति से सहरसा के लिए चलाई जाएगी।
- वापसी में यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से 18.30 बजे चलेगी, जो पाटलिपुत्र होते हुए रानी कमलापति पहुंचेगी। रेलवे अधिकारियों को कहना है कि यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा समय-समय पर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
यात्रियों की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए दानापुर से आनंद विहार के लिए वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। काफी संख्या में यात्री बिहार के विभिन्न स्टेशनों ने आनंद विहार स्टेशन जाते हैं। इसके मद्देनजर रेलवे की ओर से दानापुर से आनंद विहार तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेन आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते आनंद विहार जाएगी। स्पेशल ट्रेन का परिचालन दो अप्रैल को 14.30 बजे दानापुर से आनंद विहार के लिए चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन 11.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिसमें शयनयान एवं साधारण श्रेणी के कोच होंगे।
इसके अलावा रेलवे की ओर से मुजफ्फरपुर से तिरुच्चिरापल्ली के लिए भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से 29 मार्च को तिरुच्चिरापल्ली के लिए रवाना हो
ये भी पढ़ें
Gaya News: गया से दिल्ली के लिए मिली 2 और स्पेशल ट्रेन, सासाराम और प्रयागराज को भी करेगी कवर
Bihar Bullet Train: गया में 43 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, आ गया नया रूट चार्ट
Bihar Politics: 'जातियों में हेरफेर कर चुनाव में फायदा लेती है नीतीश सरकार', प्रशांत किशोर ने लगाए गंभीर आरोप
राज्य ब्यूरो, पटना। जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने बुधवार को बयान जारी कर कहा कि जातियों के वर्गीकरण में हेरफेर चुनावी लाभ के लिए किया गया।
जातियों का वर्गीकरण बदलना सरकार की राजनीति का हिस्सा रहा है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर द्वारा अनुशंसित एनेक्चर-1 में आज 23 नई जातियां जोड़ी गई हैं। एनेक्चर-2 की जातियों को एनेक्चर-1 में डालना या एनेक्चर-1 की जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा देना नीतीश कुमार की राजनीति का हिस्सा रहा है।
एनेक्चर में जातियों की सूची में राज्य सरकार बदलाव कर सकती है, लेकिन संविधान के अनुसार राज्य सरकार मात्र ओबीसी, अनुसूचित जाति या जनजाति की सूची में नाम प्रस्तावित कर सकती है।
प्रशांत किशोर ने कहा कि दर्जा देना या नहीं देना, पूरी तरह से केंद्र सरकार के अधीन है। तांती-तंतवा समुदाय को अनुसूचित जाति का दर्जा दिए जाने की घोषणा कर दी गई, लेकिन केंद्र सरकार या न्यायालय के सामने गुहार नहीं लगाई।
परिणाम यह हुआ कि तांती-तंतवा जाति फिर से अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) की सूची में सम्मिलित कर दी गई।
सोची-समझी रणनीति के तहत विपक्ष यह माहौल बना रहा कि वक्फ संशोधन मुस्लिमों के खिलाफ : चिरागवहीं, दूसरी ओर पटना में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री सह लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत विपक्ष की कई पार्टियां ऐसा माहौल बनाना चाहती हैं कि वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिमों के खिलाफ है।
संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्हाेंने यह बात कही। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह विधेयक अभी संसद में चर्चा के लिए आया भी नहीं है, लेकिन आशंका में ही विपक्ष के नेताओं ने जनता के बीच गलत संदेश फैलाना शुरू कर दिया है।
बिहार विधानसभा के बाहर बुधवार को विपक्षी विधायकों का विरोध प्रदर्शन राजनीतिक उद्देश्य से किया गया है। बिहार में चुनाव आने वाला है, इसलिए अब उन्हें मुस्लिमों की याद आ रही है।
उन्होंने कहा कि मुझे मुस्लिम धार्मिक संगठनों से भी समस्या है जो उन लोगों से सवाल नहीं कर रहे हैं जो मुस्लिमों के शुभचिंतक होने का दिखावा कर रहे हैं। उन लोगों ने मुस्लिमों को लूटने और उनके वोट बैंक का शोषण करने के अलावा करने के अलावा कुछ नहीं किया।
यह भी पढे़ं-Bihar News: 'दिनेश बाबू को कुत्ता काटेगा तो वहीं मर जाएगा', MLC दिनेश सिंह पर सभापति ने ली चुटकी
Bihar Weather Today: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, 41 डिग्री के पार पहुंचा पारा; बढ़ी लोगों की मुश्किलें
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश का मौसम पछुआ के कारण शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, दो से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री और न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री वृद्धि का पूर्वानुमान है।
उत्तर पूर्वी भागों को छोड़ पटना समेत शेष जिलों में सतही हवा की गति 30 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है। वहीं. अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है।
41 डिग्री के पार पहुंचा पारापछुआ के कारण मौसम शुष्क बने होने के साथ प्रदेश का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। गुरुवार को 41.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा, जबकि पटना का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
43 डिग्री तक पहुंचेगा अधिकतम तापमानमौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, दो से तीन दिनों के दौरान प्रदेश का तापमान 43.0 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) की सक्रियता कम होने के कारण प्रदेश के तापमान में क्रमिक वृद्धि हो रही है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अभी हीट वेव चलने को लेकर कोई पूर्वानुमान नहीं है।
सामान्य से 2-3 डिग्री ज्यादा दर्ज हुआ न्यूनतम तापमानप्रदेश के कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक बना रहा। प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा में, जबकि राजधानी का अधिकतम तापमान गुरुवार को सामान्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस के साथ 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बीते 24 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य जिलों के अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा। कई जिलों के अधिकतम तापमान में सामान्य से तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धिबीते 24 घंटों के दौरान प्रमुख शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री, भोजपुर में 2.4 डिग्री, सासाराम में 2.3 डिग्री, बक्सर में दो डिग्री , औरंगाबाद में 3.6 डिग्री, बेगूसराय में 2.5 डिग्री वृद्धि दर्ज की गई।
गया में 2.3 डिग्री, दरभंगा में तीन डिग्री, जमुई में 3.5 डिग्री, मुजफ्फरपुर में तीन डिग्री, मोतिहारी में दो डिग्री, गोपालगंज में 2.4 डिग्री, भोजपुर में 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस में) पटना 38.6 23 गया 39 19.4 भागलपुर 38 20.8 मुजफ्फरपुर 36.8 22.0ये भी पढ़ें
Bihar News: टेंडर घोटाले में एक साथ बिहार के 8 अधिकारियों के यहां ED का छापा, करोड़ों कैश व दस्तावेज मिले
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार की सुबह-सुबह टेंडर घोटाले से जुड़े एक मामले में एक मुख्य अभियंता, कई कार्यपालक अभियंता और बिहार प्रशासनिक सेवा से जुड़े चार अधिकारियों समेत आठ अधिकारियों के यहां एक साथ छापा मारा।
भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उत्तर) तारिणी दास के यहां सबसे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी कार्रवाई प्रारंभ की। इसके बाद बुडको (बिहार अरबन डेवलपमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कारपो.लि.) के र्कायपालक अभियंता, बुडको में तैनात एक अधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के यहां भी जांच टीम ने छापा मारा।
करोड़ों कैश के साथ दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामदसमाचार लिखे तक ईडी ने अपनी जांच में करोड़ी की नकदी के साथ कई अहम दस्तावेज, डिजिटल उपकरण के साथ ही जमीन में निवेश के कागजात बरामद किए हैं। छापामारी अभी भी जारी है। छापामारी के संबंध में ईडी आधिकारिक तौर पर कुछ भी बोलने से बच रही है।
सूत्रों से मिली जानकासूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की लगातार निगरानी कर रही है। इसी क्रम में के बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग में बड़े भ्रष्टाचार के सबूत मिले थे। जिसके बाद निदेशालय ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए गुुरुवार की सुबह-सुबह फुलवारीशरीफ के पूर्णेन्दु नगर स्थिति भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उत्तर) तारिणी दास के यहां ईडी ने छापा मारा।
तारिणी दास के साथ ही पूर्व नगर आयुक्त स्तर के एक बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी, वित्तीय मामलों से जुड़े एक अधिकारी जो बुडको में पदस्थापित हैं सहित नगर विकास एवं आवास विभाग, पुल निर्माण निगम के अन्य अधिकारियों के यहां छापा मारा है। जिनके नाम बताने से ईडी परहेज कर रही है।
प्रारंभिक छापामारी के दौरान तारिणी दास के ठिकाने से करोड़ों की नकदी बरामदसूत्रों की माने तो ईडी ने अपनी प्रारंभिक छापेमारी के दौरान ही तारिणी दास के ठिकाने से करोड़ों की नकदी बरामद करने की सफलता प्राप्त की। इसके अलावा जमीन के निवेश के दस्तावेज, टेंडर घोटाले से जुड़े कई अहम कागजात, कई बैंकों की पास के साथ ही डिजिटल उपकरण बरामद किए हैं। सूत्रों की माने तो जो नकदी बरामद की गई है वह तीन करोड़ के करीब है। हालांकि अब तक इसकी पुष्टि नही हो पाई है।
बड़ी नकदी देख निदेशालय की टीम ने नोट गिनने के लिए मशीनें भी मंगाई हैं। सूत्रों की माने तो यह पूरा मामला आइएएस संजीव हंस से जुड़ा हुआ है।
संजीव हंस मामले की जांच के क्रम में ही ईडी को भवन निर्माण, नगर विकास एवं आवास विभाग, बुडको में टेंडर घोटाले में गड़बड़ी के प्रमाण मिले थे। हालांकि सूत्रों की बातों में कितनी सच्चाई है यह ईडी का आधिकारिक बयान आने के बाद ही साफ हो पाएगा।
Pages
