Bihar News

'नेता का बेटा राजनीति नहीं तो क्या...', Nitish Kumar के बेटे की सियासी एंट्री पर लवली आनंद का बड़ा बयान; अटकलें तेज

Dainik Jagran - June 29, 2024 - 1:02pm

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार की सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार (E. Nishant Kumar ) की एंट्री को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। जदयू के कई नेता इस बात की मांग कर चुके हैं कि जदयू की खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस लाने के लिए निशांत को जदयू ज्वाइन कराया जाए।

जदयू नेता मांग कर रहे हैं कि निशांत को पार्टी ज्वॉइन कराकर पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देनी चाहिए। हालांकि, अबतक इस पूरे प्रकरण पर नीतीश कुमार या पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

आनंद मोहन के बयान से सियासी अटकलें तेज

इस बीच, शिवहर सांसद और बाहूबली नेता आनंद मोहन (Mohan Anand) की पत्नी लवली आनंद (Lovely Anand) के बयान से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। लवली आनंद ने निशांत कुमार (Nishant Kumar) के राजनीति में आने का खुलकर स्वागत किया है।

निशांत कुमार के जदयू ज्वॉइन करने के सवाल पर उन्होंने कहा, "नेता का बेटा राजनीति नहीं करेगा तो क्या खेती- बाड़ी करेगा।" उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के बेटे को राजनीति में ले आना एक स्वागत योग्य कदम है।

उदाहरण देकर बेटे के पॉलिटिक्स में आने को बताया सही

उदाहरण देकर निशांत के राजनीति ज्वाइन करने को सही ठहराते हुए लवली आनंद ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। डॉक्टर का बेटा डॉक्टर, वकील का बेटा वकील बन जाता है। अगर पॉलिटीशियन का बेटा पॉलिटिक्स में आता है तो दिक्कत क्या है।

नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की जानकारी पर उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो इसका स्वागत होगा।

यह भी पढ़ें: Nitish Kumar के बेटे ई. निशांत बिहार की सियासत में करेंगे एंट्री? JDU नेताओं ने आलाकमान से कर दी बड़ी डिमांड

Nitish Kumar : क्या नीतीश कुमार के बेटे की होगी पॉलिटिक्स में एंट्री? JDU की अंदरूनी कानाफूसी से अटकलें तेज

Nitish Kumar News: राजनीति में आएंगे नीतीश कुमार के बेटे निशांत? कैबिनेट मंत्री ने बता दी अंदर की बात

Categories: Bihar News

JDU Meeting: क्या संजय झा बनेंगे जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष? विजय चौधरी के जवाब से सियासी अटकलें तेज

Dainik Jagran - June 29, 2024 - 12:34pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी है। कार्यकारिणी बैठक से पहले सुबह 10 बजे राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक भी हुई। बैठक में नीतीश कुमार के साथ जेडीयू के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। 

बता दें कि इससे पहले नीतीश कुमार राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कोई न कोई नया फैसला लेते रहे हैं। आज भी यह अटकलें लग रही हैं कि वह कोई न कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। 

विजय चौधरी के बयान से बढ़ी सियासी अटकलें

इस फैसले के तहत यह माना जा रहा है कि संजय झा (Sanjay Jha) को जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है। वहीं संजय झा को कमान मिलने की अटकलों पर जेडीयू नेता विजय चौधरी का बयान भी सामने आ गया है। विजय चौधरी ने कहा कि मैंने भी इस बारे में सुना है, कुछ भी हो सकता है। लेकिन हमें अंतिम फैसले का इंतजार करना चाहिए।

वहीं विजय चौधरी के इस बयान से कहीं न कहीं संजय झा के नाम पर मुहर लगता दिख रहा है। हालांकि, अभी आधिकारिक घोषणा का इंतजार करना होगा।

ये भी पढ़ें

Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय में जीतन राम मांझी कैसे करेंगे काम? भावुक होकर बताया प्लान B; यहां होगा ज्यादा फोकस

Categories: Bihar News

Bihar Politics: किसके नेतृत्व में होगा 2025 का विधानसभा चुनाव? आ गया JDU नेता का फाइनल जवाब; सियासी पारा हाई

Dainik Jagran - June 29, 2024 - 12:07pm

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) शनिवार को दिल्ली में अपनी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए हैं। इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के सभी सांसद, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर समेत अन्य राज्यों के वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

इस बैठक के पहले बिहार में सियासी अटकलें भी तेज हो गईं। नीतीश कुमार की कुर्सी को लेकर भी तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। हालांकि, आधिकारिक ऐलान के बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा। इस बीच जेडीयू के दिग्गज नेता केसी त्यागी के बयान से सियासी पारा हाई हो गया है।

कौन करेगा 2025 विधानसभा चुनाव का नेतृत्व? केसी त्यागी ने दिया बयान

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। न केवल प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा की, बल्कि बीजेपी के दोनों राज्य पार्टी अध्यक्षों और सदन के नेता ने भी इसकी घोषणा की है। सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की गई कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

लोकसभा चुनाव परिणाम और विधानसभा चुनाव पर भी होगी चर्चा

सूत्रों के मुताबिक बैठक के दौरान हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनाव के विश्लेषण और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीतियों सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की जाएगी। 

ये भी पढ़ें

Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय में जीतन राम मांझी कैसे करेंगे काम? भावुक होकर बताया प्लान B; यहां होगा ज्यादा फोकस

Categories: Bihar News

Patna News: पहले स्कूटी में जोरदार टक्कर मारकर किया लहूलुहान, फिर NH के ओवरब्रिज से उठाकर फेंका नीचे; मौत

Dainik Jagran - June 29, 2024 - 11:45am

संवाद सूत्र, फतुहा, पटना। बिहार की राजधानी पटना में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार रात एक कपड़ा दुकानदार की स्कूटी में टक्कर मारकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद फतुहा-दनियावां एनएच पर महारानी चौक से कुछ दूर रेलवे ओवरब्रिज से नीचे फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।

कपड़ा दुकानदार की पहचान फतुहा के गोविंदपुर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई। विजय स्कूटी से तकादा करने छोटी लाइन मोहल्ले में जा रहे थे।

आरओबी के नीचे रेलवे लाइन किनारे व्यवसायी को घायल स्थिति में पड़ा देख आसपास के लोगों ने फतुहा थाने को सूचित किया।

स्थानीय पुलिस की मदद से उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। वहां शुक्रवार को उन्होंने दम तोड़ दिया।

क्यों की गई दुकानदार की हत्या?

फतुहा-1 डीएसपी निखिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया दुकानदार की हत्या का कारण रुपये के लेन-देन से जुड़ा हो सकता है। इसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है।

घायल अवस्था में पुलिस को दिए बयान में कपड़ा दुकानदार विजय कुमार ने बताया था कि वे गोविंदपुर से स्कूटी से तकादा करने छोटी लाइन मोहल्ले में जा रहे थे। जब वे रेलवे ओवरब्रिज के समीप पहुंचे तो बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी में ठोकर मारकर गिरा दिया।

इसके बाद बदमाशों ने हत्या की नीयत से सड़क से उठाकर रेल ओवरब्रिज के नीचे फेंक दिया। बाइक सवार तीनों बदमाश हेलमेट लगाए थे, इस कारण पहचान नहीं सका।

यह भी पढ़ें: घर में घुसकर 12 वीं कक्षा की छात्रा को उतारा मौत के घाट, धारदार हथियार से रेता गला

पति ने देखी पत्नी की लाइव मौत, वीडियो कॉल कर फांसी के फंदे से लटकी महिला; ये थी वजह

मुजफ्फरपुर में महिला को गोली मारने के मामले में बड़ा एक्शन, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा की छोटी बहू पर केस दर्ज

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak: बिहार की सियासत में एंट्री चाहता था पेपर लीक का आरोपी संजीव; LJP के टिकट पर लड़ चुका है चुनाव

Dainik Jagran - June 29, 2024 - 10:47am

जागरण टीम, पटना। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के प्रश्नपत्र लीक मामले के मुख्य आरोपित संजीव कुमार उर्फ लूटन पर गलत तरीके से नौकरी पाने या तकनीकी कॉलेजों में नामांकन पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों का बड़ा भरोसा रहा है।

इसी भरोसे के दम पर वर्ष 2016 में संजीव ने अपनी गृह पंचायत नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड के भूतहाखार से पत्नी ममता देवी को मुखिया का चुनाव लड़वाया और वह जीत भी गई। तब से लोग संजीव को संजीव मुखिया या लूटन मुखिया के नाम से संबोधित करते आ रहे हैं।

संजीव ने पंचायत में समर्थन की बदौलत ही बिहार की राजनीति में प्रवेश का मार्ग ढूंढा। पहले उसने पत्नी को जद यू से जोड़ा और हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह के विकल्प के तौर पर दल में उभारने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

2020 में लोजपा के टिकट पर लड़ा विस चुनाव चुनाव

2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू से टिकट नहीं मिलने पर संजीव ने मुखिया पत्नी ममता देवी को लोजपा के टिकट पर हरनौत से विधानसभा का चुनाव लड़वाया। पत्नी सीधे मुकाबले में आ गई, लेकिन विधायक हरिनारायण सिंह से लगभग 29 हजार मतों के बड़े अंतर से पराजित हो गई।

2021 में सहयोगी को लड़ाया चुनाव

विधानसभा चुनाव लड़ने के बाद संजीव उर्फ लूटन ने पत्नी को दूसरी बार वर्ष 2021 मुखिया का चुनाव लड़ाना प्रतिष्ठा के विरुद्ध माना। चूंकि, संजीव का अपना प्रभाव कायम था, इसलिए अपने एक निकट सहयोगी की पत्नी को मुखिया का चुनाव जितवा दिया।

2016 में पत्नी को फिर लड़ाया मुखिया का चुनाव

2016 का पंचायत चुनाव सीटों के आरक्षण के आधार पर हुआ था। भूतहाखार पंचायत महिला आरक्षित हो गया था। इस चुनाव में मुखिया रघुवंश मणि ने अपनी पुत्रवधु को उम्मीदवार बनाया था। राजद नेता सुरेंद्र यादव ने भतीजे की पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा था।

इस बीच चुनाव में संजीव कुमार ने पत्नी ममता देवी का नामांकन करा दिया। जिससे मुखिया का चुनाव क्षेत्र में चर्चित हो गया। ममता देवी लगभग तीन सौ मतों से चुनाव जीत गईं।

क्या कहते हैं संजीव के प्रतिद्वंदी?

निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहीं सुधा देवी के चचेरे ससुर सुरेंद्र यादव ने बताया कि युवाओं में संजीव उर्फ लूटन के प्रति भरोसा था कि कहीं न कहीं नौकरी की सेटिंग करा ही देंगे। इस भरोसे ने उसे वोट और पैसे भी दिलाए। उन्होंने दावा किया कि उस चुनाव में पंचायत से एक हजार युवाओं ने लूटन को शैक्षिक प्रमाण पत्र सुपुर्द किया था।

कैसे बना पेपर लीक का मुख्य आरोपी?

सुरेंद्र यादव कहते हैं कि गलत तरीके से रुपये के बल पर नौकरी या नामांकन पाने के लालची लोगों का भरोसा बने रहने के कारण ही लूटन सिपाही भर्ती, शिक्षक भर्ती और मेडिकल प्रवेश परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने का मुख्य आरोपी बन बैठा। इससे क्षेत्र की बदनामी हो रही है।

कभी आर्थिक अपराध इकाई तो कभी सीबीआइ की टीम संजीव उर्फ लूटन के गांव भूतहाखार पंचायत के यारपुर बलवा में छापेमारी करने पहुंच रही है। नीट-यूजी पेपर लीक की जांच सीबीआइ को सौंपे जाने से संजीव से लाभान्वित हुए युवक और उसके स्वजन भी सशंकित हैं।

यह भी पढ़ें: नीट पेपर लीक में CBI की कार्रवाई तेज, हजारीबाग से स्कूल प्रिंसिपल समेत तीन गिरफ्तार

NEET Paper Leak: दिनभर CBI के सवालों से जूझते रहे दोनों आरोपी, जल्द उगल सकते हैं कई बड़े राज

Categories: Bihar News

Bihar Jobs: बिहार में फिर से बंपर सरकारी नौकरी, इन 3 विभागों में होगी सबसे अधिक भर्ती; पढ़ें बिहार सरकार का प्लान

Dainik Jagran - June 29, 2024 - 10:44am

राज्य ब्यूरो, जागरण। Bihar News: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में फिर से  नौकरियों की बहार आ रही है। नीतीश कुमार की सरकार अपने हर वादे को पूरा करती है। अपने वादे के तहत उन्होंने लगभग पांच लाख युवाओं को नौकरी उपलब्ध करा दी है।

इन 3 विभागों में होगी बंपर सरकारी भर्ती (Bihar Government Jobs)

राजीव रंजन ने कहा कि आने वाले कुछ महीनों में तकरीबन तीन लाख सरकारी नौकरी दिए जाने की दिशा में तैयारी पूरे जोरों पर है। इन नौकरियों के तहत सबसे अधिक नियुक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य व गृह विभाग में होनी है।

इन विभागों में भी निकलेगी वैकेंसी

इसके अतिरिक्त सामान्य प्रशासन, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, लघु जल संसाधन व कृषि विभाग आदि में भी नौकरियां होनी है। वहीं सरकार लोगों को रोजगार देने के मोर्चे पर भी तेजी से काम कर रही है। लघु उद्यमी योजना के तहत बिहार के करीब 94 हजार परिवारों को दो-दो लाख रुपए दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय में जीतन राम मांझी कैसे करेंगे काम? भावुक होकर बताया प्लान B; यहां होगा ज्यादा फोकस

Categories: Bihar News

BPSC TRE 3 Date: शिक्षक भर्ती परीक्षा का टाइम टेबल जारी, नोट कर लें ये डेट; 88 हजार पदों पर होगी नियुक्ति

Dainik Jagran - June 29, 2024 - 9:59am

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC TRE 3 Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार को तृतीय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता पुनर्परीक्षा (TRE 3) का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा (BPSC Teacher Recruitment Exam Third Phase) का आयोजन 19, 20 व 21 जुलाई को एकल पाली तथा 22 जुलाई को दो पालियों में राज्य के जिला मुख्यालयों में किया जाएगा। प्रश्न पत्र लीक होने के कारण तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा को रद्द कर दिया गया था।

इसके माध्यम से शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालयों (Primary School Teacher Job) में 28 हजार 26, मध्य विद्यालयों में 19 हजार 645, माध्यमिक विद्यालयों में 16 हजार 970 तथा उच्च माध्यमिक में 22 हजार 373 पदों पर नियुक्ति होनी है।

इसके साथ शिक्षा विभाग के विशेष विद्यालयों में 65 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में 210, कक्षा छह से 10 में 126 तथा उच्च माध्यमिक में 359 पदों पर नियुक्ति होगी। तृतीय चरण की परीक्षा से कुल 88 हजार 99 पदों पर नियुक्ति होनी है।

एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से होगी परीक्षा

19 जुलाई को एकल पाली में दोपहर 12:00 से 2:30 बजे तक शिक्षा विभाग के मध्य विद्यालयों के लिए गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत एवं उर्दू विषय के लिए परीक्षा होगी।

20 जुलाई को शिक्षा विभाग की कक्षा एक से पांच के लिए सामान्य, उर्दू व बांग्ला तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों में सामान्य विषय के लिए परीक्षा होगी।

21 जुलाई को शिक्षा विभाग के माध्यमिक (कक्षा नौ-10) विद्यालयों में हिंदी, बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं सामाजिक विज्ञान विषयों तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग में कक्षा छह से 10 के लिए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा विषयों की परीक्षा होगी।

22 को उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए परीक्षा

आयोग के अनुसार, 22 जुलाई को पहली पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 बजे तक शिक्षा विभाग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के उच्च माध्यमिक (कक्षा 11-12) विद्यालयों में सभी विषयों की परीक्षा होगी।

वहीं, दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से शाम 5:00 बजे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में कक्षा छह से 10 के लिए कंप्यूटर एवं संगीत व कला विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।

BPSC ने जारी किया औषधि निरीक्षक परीक्षा का परिणाम, बीसी-ईबीसी से कम रहा EWS का कटऑफ; कुंदन कुमार ने किया टॉप

Paper Leak: बिहार में एक और पेपर लीक! BPSC की इस परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका पर जमकर हुआ हंगामा

Categories: Bihar News

Bihar Politics: इधर नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे, उधर सम्राट और विजय चौधरी को मिल गई नई जिम्मेदारी; सियासी हलचल तेज

Dainik Jagran - June 29, 2024 - 8:59am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: लोकसभा चुनाव नतीजे आने के एक महीने के भीतर जेडीयू शनिवार को नई दिल्ली में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब राज्य में भाजपा के एक वर्ग की मांग है कि पार्टी को अगले विधानसभा चुनाव में अपना मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार खड़ा करना चाहिए। हालांकि, जदयू और भाजपा नेताओं ने दोनों दलों के बीच संभावित अविश्वास के दावों को खारिज कर दिया है। 

नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे तो  बिहार के दो बड़े नेता की जिम्मेदारी बढ़ी

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) जहां जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे तो वहीं बिहार में दो बड़े नेता की जिम्मेदारी बढ़ा दी गई है। इनमें भाजपा के सम्राट चौधरी हैं तो उधर जेडीयू के विजय कुमार चौधरी हैं। इस जिम्मेदारी के बाद अब दोनों नेताओं की भूमिका बढ़ जाएगी। 

दरअसल, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद का सदस्य नामित किया गया है। इसके अलावा गृह विभाग के प्रधान सचिव को अतिरिक्त सलाहकार के रूप में नामित किया गया है। गृह विभाग की विशेष शाखा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

क्षेत्रीय परिषद का क्या काम है?

क्षेत्रीय परिषद के तहत बुनियादी ढांचे, माइनिंग, जल आपूर्ति, पर्यावरण और वन और राज्य-पुनर्गठन के साथ-साथ प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी), दूरसंचार/इंटरनेट के व्यापक विस्तार और सामान्य क्षेत्रीय हितों के मुद्दों सहित कई विषयों पर चर्चा की जाती है।

ये भी पढ़ें

Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय में जीतन राम मांझी कैसे करेंगे काम? भावुक होकर बताया प्लान B; यहां होगा ज्यादा फोकस

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: अगले 72 घंटे में बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार, जानें क्या है IMD का नया अपडेट

Dainik Jagran - June 29, 2024 - 8:25am

जागरण संवाददाता, पटना। दक्षिण-पश्चिम मानसून बिहार में सक्रिय हो गया है। मानसून बिहार होते हुए उत्तर प्रदेश पहुंच गया है। शुक्रवार को बिहार के कई इलाकों में हल्की फुहारें पड़ी तो कुछ जगहों पर रुक-रुक-रुककर बारिश होती रही। हालांकि, अधिकांश जिलों में धूप खिली रही, जिसके कारण लोगों ने एक बार फिर उमस भरी गर्मी का अहसास किया।

शनिवार देर शाम पटना के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। हालांकि, पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकांश इलाकों में लोग गर्मी से परेशान रहे।

2-3 दिन में अच्छी बारिश के आसार

राहत की बात यह है कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया अपडेट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राज्य में अभी मानसून का दौर शुरू हुआ है। ऐसे में दो से तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश की उम्मीद है।

कहां कितना तापमान दर्ज किया गया?

शुक्रवार को बिहार में सर्वाधिक तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, पटना में अधिकतम तापमान 36.2 और न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

राज्य में सबसे कम तापमान सुपौल में रिकार्ड किया गया। सुपौल में न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

कहां कितने मिमी हुई बारिश?

पिछले चौबीस घंटे में राजधानी में 42.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा, मुजफ्फरपुर में 11, छपरा में 7.6, मोतिहारी में 12.2, वैशाली में 15.5 एवं किशनगंज में 12 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

यह भी पढ़ें: पटना डीएम के एक्शन से हड़कंप, खुद के दफ्तर में पकड़ी बड़ी लापरवाही; एक साथ 54 कर्मचारियों को झटका

Bihar News: सरकारी अस्पतालों में अब नहीं मिलेगी ये फ्री दवाएं, जानें स्वास्थ्य मंत्री ने आखिर क्यों दिया ऐसा आदेश

Categories: Bihar News

Bihar Politics: मोदी-शाह के लिए सिरदर्द बनेंगे BJP के दो दिग्गज नेता? अचानक पढ़ाने लगे राजनीति की A-B-C-D

Dainik Jagran - June 28, 2024 - 10:04pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार भाजपा के दो दिग्गज नेता वर्षों तक विधायक, सांसद एवं विधान पार्षद के अलावा केंद्रीय मंत्री भी रहे। राज करने के बाद अब वे पार्टी को राजनीति सिखाने लगे हैं। यह दोनों नेता बीजेपी की टॉप लीडरशिप यानी पीएम मोदी, अमित शाह की भी टेंशन बढ़ा सकते हैं। विधान परिषद में कार्यकाल पूरा होते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री संजय पासवान कह रहे हैं कि भाजपा बिहार में लोकसभा की 12 सीटों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारण विजयी रही है।

दूसरी तरफ, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे अब पार्टी को 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश से अलग होकर अकेले लड़ने की सीख देने लगे हैं। पार्टी में पहुंच-पकड़ वाले पद से किनारे हुए दिग्गजों के बड़बोलेपन के निहितार्थ को राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के नेता के साथ विपक्ष एवं जनता भी समझ रही है।

यह स्थिति तब है जबकि संजय पासवान के बेटे गुरु प्रकाश वर्तमान में भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी हैं। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने प्रदेश मंत्री का दायित्व दे रखा है। इससे पहले, गुरु प्रकाश भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता थे।

इधर, दोनों नेताओं के बयान पर भाजपा के नेता से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का कहा है कि चौबे व पासवान दबाव की राजनीति करने में जुट गए हैं। दोनों नेताओं के बयान के दूरगामी संदेश हैं।

भाजपा के नेतृत्व में लड़ा जाए विधानसभा चुनाव : चौबे

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने 26 जून को प्रेसवार्ता में कहा था कि उनकी इच्छा है कि बिहार विधानसभा चुनाव भाजपा के नेतृत्व में लड़ा जाए। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। घटक दलों को भी आगे बढ़ाया जाएगा।

साथ ही कहा था कि मेरी समझ से प्रदेश हो या जिला कहीं भी किसी आयातित व्यक्ति को पार्टी अध्यक्ष का जिम्मा नहीं सौंपना चाहिए, बल्कि भाजपा संगठन के मूल से जुड़े व्यक्ति को ही अध्यक्ष होना चाहिए। पार्टी में विधायक व सांसद भी आयातित हो रहे हैं। उन्हें संगठन की विचारधारा में ढालना होगा।

इसके अर्थ यह भी निकाले जा रहे हैं कि चौबे ने सम्राट चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर भी प्रश्न खड़े किए हैं। अब भाजपा के दोनों नेताओं को राजग के सहयोगी दल के साथ विपक्षी भी चुटकी ले रहे हैं।

तो जीरो पर आउट हो जाती भाजपा : पासवान

भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय पासवान ने 26 जून को स्वामी सहजानंद पर आयोजित समारोह में कहा, मुझे यह कहने में गुरेज नहीं है कि इस बार (लोकसभा चुनाव में) अगर नीतीश कुमार भाजपा के साथ नहीं होते तो बिहार में भाजपा जीरो पर आउट हो जाती।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह कहने में थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन यह सच्चाई है। इन दिनों बिहार में ताकत का धुव्रीकरण हुआ है। बिहार में एक ताकत तेजस्वी यादव के साथ गई है। वहीं, नीतीश कुमार भी एक ताकत का समूह बन गए हैं।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार किसे देंगे अपनी कुर्सी? 24 घंटे में हो जाएगा फैसला, अटकलों का बाजार गर्म

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार या सम्राट चौधरी... आखिर किसपर है अश्विनी चौबे का निशाना? एक बयान से कर दिया 'खेला'

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: नीतीश कुमार किसे देंगे अपनी कुर्सी? 24 घंटे में हो जाएगा फैसला, अटकलों का बाजार गर्म

Dainik Jagran - June 28, 2024 - 9:00pm

राज्य ब्यूरो, पटना। JDU National Executive Meeting जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी दिल्ली में शनिवार को 11 बजे से आरंभ होगी। दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित हो रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को ले राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से नीतीश कुमार कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।

यह कहा जा रहा कि जदयू के लिए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के नाम की घोषणा संभव है। इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा कि नीतीश कुमार की व्यस्तता आने वाले समय में विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ेगी। ऐसे में वह किसी युवा नेता को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बना सकते हैं। किसी को राष्ट्रीय स्तर पर संगठन का दायित्व दिए जाने की भी चर्चा है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक

राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के पहले जदयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, सचिव व अन्य पदाधिकारी इस दौरान मौजूद रहेंगे।

इस बैठक के तुरंत बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी। इस बैठक में मुख्य रूप से नीतीश कुमार का संबोधन होगा। मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह व रामनाथ ठाकुर के अतिरिक्त लोकसभा व राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता का भी संबोधन होगा।

एक साथ कई एजेंडे पर विमर्श

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में एक साथ कई मुद्दों पर विमर्श होगा। इनमें सबसे महत्वपूर्ण संपन्न हुए आम चुनाव में जदयू के परफॉर्मेंस की भी समीक्षा होनी है।

जिन सीटों पर जदयू की हार हुई और जहां से जीते वहां किस तरह से पार्टी का परेशानी हुई, कोर वोट बैंक किस तरह से काम किया और गठबंधन के घटक दलों का सहयोग किस स्तर पर रहा इस पर भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में चर्चा प्रस्तावित है। अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर भी बातें होनी हैं।

सभी राज्यों के जदयू प्रदेश अध्यक्ष भी रहेंगे मौजूद

जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जदयू के उन राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे जहां पार्टी का संगठन काम कर रहा। दक्षिण और उत्तर पूर्व राज्यों का प्रतिनिधित्व भी रहेगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार या सम्राट चौधरी... आखिर किसपर है अश्विनी चौबे का निशाना? एक बयान से कर दिया 'खेला'

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार और सम्राट ने की 'सीक्रेट मीटिंग', दिल्ली जाने से पहले पटना में अचानक क्या हुआ?

Categories: Bihar News

Bihar Transfer Posting: बिहार में 54 जेल अधिकारियों का तबादला, 35 काराधीक्षक और 19 उपाधीक्षक बदले

Dainik Jagran - June 28, 2024 - 8:34pm

राज्य ब्यूरो, पटना। गृह विभाग (कारा) ने 54 जेल अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इसमें आदर्श केंद्रीय कारा बेउर समेत 35 कारा अधीक्षक और 19 उपाधीक्षक बदल गए हैं। बेउर जेल के अधीक्षक रहे जितेंद्र कुमार और बक्सर केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार को सहायक कारा महानिरीक्षक (क्षेत्र) बनाया गया है।

विधु कुमार को आदर्श केंद्रीय कारा बेउर, मनोज कुमार को पूर्णिया, अरुण पासवान को गया, राजीव कुमार झा को भागलपुर, विजय कुमार अरोड़ा को मोतिहारी और ज्ञानिता गौरव को केंद्रीय कारा बक्सर का नया अधीक्षक बनाया गया है।

लालबाबू सिंह को शेखपूरा जेल में अधीक्षक की जिम्मेदारी

इसके अलावा लालबाबू सिंह को शेखपुरा, प्रभात कुमार को फुलवारीशरीफ, संजय कुमार को मधेपुरा, राकेश कुमार को शिवहर, संजीव कुमार को जमुई, दीपक कुमार को औरंगाबाद, जवाहर लाल को किशनगंज, सुजीत राय को सासाराम, सुजीत झा को अररिया, मोतीलाल को सुपौल, देवाशीष को सिवान, अभिषेक को बिहारशरीफ, रामधार सिंह को लखीसराय, रूपक कुमार को वैशाली और आशीष रंजन को बांका मंडल कारा में अधीक्षक की नई जिम्मेदारी दी गई है।

धीरज को बेनीपट्टी, तारिक अनवर को बिक्रमगंज, अनिल को दानापुर, अरविंद कुमार को रोसड़ा, त्रिभुवन सिंह को दलसिंहसराय, राकेश कुमार सिंह को झंझारपुर, सतीश कुमार को शरेघाटी और अशोक कुमार को हिलसा उपकारा में प्रतिनियुक्त किया गया है।

वहीं, बबीता को बक्सर महिला मंडल कारा का अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा राजेश कुमार को गया, अजय कुमार एवं सुशील कुमार गुप्ता को बेउर, रामेश्वर राउत को भागलपुर, अमर सत्यम को मुजफ्फरपुर, संदीप कुमार वर्मा को बक्सर और सुधीर शर्मा को पूर्णिाय केंद्रीय कारा का नया उपाधीक्षक बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- IAS S Siddharth ने केके पाठक को छोड़ा पीछे, सड़क पर गाड़ी रोककर चेक करने लगे होमवर्क; चौंक गए बच्चे

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: पेपर लीक की कड़ियां जोड़ रही CBI, क्या चिंटू और मुकेश करेंगे बड़ा खुलासा?

Categories: Bihar News

IAS S Siddharth ने केके पाठक को छोड़ा पीछे, सड़क पर गाड़ी रोककर चेक करने लगे होमवर्क; चौंक गए बच्चे

Dainik Jagran - June 28, 2024 - 8:11pm

राज्य ब्यूरो, पटना। विद्यालय में छुट्टी हो गयी थी। कुछ बच्चे कंधे पर किताब-कॉपियों का बैग लटकाए घर लौट रहे थे। ये बच्चे राजधानी पटना स्थित राज्य सचिवालय के विकास भवन के सामने से गुजर रहे थे कि अचानक उनके सामने एक कार रुकी।

बच्चे कुछ समझ पाते कि उस कार का दरवाजा खुला और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ बाहर निकले। दरअसल, उस वक्त डॉ. सिद्धार्थ शिक्षा विभाग जा रहे थे। तभी उनकी नजर सामने से आते बच्चों पर पड़ी। स्कूलों में 12.10 बजे छुट्टी हुई थी।

डॉ. सिद्धार्थ को सामने खड़े देख छात्र भौंचका रह गए। तभी डॉ. सिद्धार्थ ने बच्चों से उनके नाम पूछे। उनमें एक बच्चे ने अपना नाम अक्षय बताया, तो दूसरे ने सुभाष। दोनों ही बच्चे प्रारंभिक विद्यालय के थे। दोनों ही स्कूल ड्रेस में थे।

संभवतः उन्हें स्कूल ड्रेस में ही देख कर डॉ. सिद्धार्थ ने अपनी गाड़ी रुकवायी थी, ताकि उनसे कक्षा में करायी जाने वाली पढ़ाई-लिखाई की जानकारी ले सकें। अब तक दोनों बच्चे भी सहज हो चुके थे। राह चलते लोग और फुटपाथी दुकानदारों के साथ उनके ग्राहकों की नजरें भी उधर ही टिक गईं।

एस सिद्धार्थ ने बच्चों से क्या पूछा?

डॉ. सिद्धार्थ ने बच्चों से स्कूल में होने वाली पढ़ाई की जानकारी ली। बच्चों ने भी उन्हें बताया कि स्कूल में बढ़िया से पढ़ाया जाता है। बच्चों ने स्कूल की पढ़ाई को बेहतर बताया। डा. सिद्धार्थ ने एक बच्चे से होमवर्क की कापी मांगी। वे कॉपी के पेज उलट-पलट कर देखने लगे। कॉपी अंग्रेजी की थी।

उन्होंने देखा कि शिक्षक द्वारा होमवर्क कैसे चेक किया गया है। अचानक उनके मुंह से निकला कि इसमें तो डेट है ही नहीं। दोनों बच्चों से कई और जानकारी लेने के बाद उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करते हुए डॉ. सिद्धार्थ अपनी गाड़ी में बैठ गए और शिक्षा विभाग चले गए।

लोगों ने की ACS की तारीफ

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ द्वारा बच्चों की पढ़ाई के प्रति यह सजगता को देख विकास भवन के पास सड़क पर यह दृश्य देख रहे लोगों ने तारीफ की।

बता दें कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के बाद डॉ. सिद्धार्थ ने अपने अधिकारियों को भी निर्देश दिया था कि जब भी विद्यालय के निरीक्षण पर जाएंग तो विद्यालय आते-जाते बच्चों से बात जरूर करें। उनके अभिभावकों से बात करें। इससे बच्चों और अभिभावकों की समस्याएं शिक्षा विभाग के संज्ञान में आएंगी। इससे समस्याओं का निराकरण में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: पेपर लीक की कड़ियां जोड़ रही CBI, क्या चिंटू और मुकेश करेंगे बड़ा खुलासा?

ये भी पढ़ें- Chirag Paswan: प्रधानमंत्री मोदी ने की सांसद चिराग से मुलाकात, अपने खास दोस्त के लिए कही ये बात

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak: पेपर लीक की कड़ियां जोड़ रही CBI, क्या चिंटू और मुकेश करेंगे बड़ा खुलासा?

Dainik Jagran - June 28, 2024 - 7:28pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar NEET UG Paper Leak Case नीट यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई अपनी आगे बढ़ती जांच के बीच पेपर लीक की कड़िया जोड़ने में जुटी है। रिमांड पर लिए गए चिंटू और मुकेश से पूछताछ के क्रम में इन दो आरोपियों ने पहले आशुतोष और मनीष का नाम लिया। आशुतोष और मनीष के जरिये मकान मालिक प्रभात और उनकी पत्नी का नाम सामने आया है।

इसी कड़ी में केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने रिमांड पर लिए गए चिंटू और मुकेश की निशानदेही पर सबूतों की तलाश में शुक्रवार को कंकड़बाग स्थित राकी के ठिकाने और खेमनीचक स्थित लर्न और प्ले स्कूल का मुआयना भी किया। इन दोनों स्थानों पर कुछ लोगों से जानकारी भी ली गई। इस मुआयने के दौरान सीबीआइ टीम के साथ चिंटू और मुकेश भी मौके पर मौजूद थे।

करीब 11 बजे जांच टीम आरोपियों को लेकर कंकड़बाग निकली

रिमांड पर लिए गए चिंटू और मुकेश से पूछताछ के बाद शुक्रवार की सुहबह करीब 11 बजे सीबीआइ अधिकारियों की टीम इन दोनों को साथ लेकर राकी के ठिकाने पर कंकड़बाग पहुंची। बता दें कि चिंटू के देवघर से गिरफ्तार होने के बाद राकी अंडरग्राउंड हो गया था।

चर्चा है कि रॉकी नेपाल भाग चुका है। कंकड़बाग में सीबीआई टीम ने उस स्थान को देखा जो राकी का पटना में ठिकाना था। इसके बाद जांच टीम खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल भी पहुंची। यह वही स्थान है जहां से अधजला प्रश्नपत्र बरामद किया गया था और जिसके आधार पर जांच आगे बढ़ी थी।

कल से होगी बेउर में बंद आरोपियों से पूछताछ

अपनी जांच को आगे बढ़ाने के लिए सीबीआई शनिवार से नीट यूजी पेपर लीक मामले में जेल में बंद 13 अन्य आरोपियों से पूछताछ शुरू करेगी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीबीआइ की विशेष कोर्ट से जेल में आरोपियों से पूछताछ की अनुमति मांगी थी। जिसे स्वीकार कर लिया गया है।

जिन आरोपियों से जेल में पूछताछ होनी है उनमें दानापुर निवासी आयुष राज, रोहतास निवासी बिट्टू कुमार, दानापुर निवासी अखिलेश कुमार, गया के बाराचट्टी क्षेत्र का निवासी शिवनंदन कुमार, रांची का अवधेश कुमार, समस्तीपुर निवासी सिकंदर यादवेंदु, पटना के नेपाली नगर निवासी आशुतोष कुमार, एकंगरसराय निवासी रोशन कुमार, गया का नीतीश कुमार, समस्तीपुर का अनुराग यादव, रांची का अभिषेक कुमार, पटना का अमित आनंद और समस्तीपुर की एक महिला रानी कुमारी शामिल है।

पटना लाया जा रहा है हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का प्राचार्य

पेपर लीक मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए सीबीआई की एक टीम हजारीबाग से गिरफ्तार ओएसिस स्कूल के प्राचार्य एहसानउल हक को लेकर पटना आ रही है। संभावना जताई गई है कि रात दस बजे के बाद किसी भी वक्त इस आरोपी को लेकर सीबीआइ टीम पटना पहुंच जाएगी।

प्रिंसिपल के साथ वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज और जमालुद्दीन भी साथ में पटना लाए जा रहे हैं। पटना लाकर इन आरोपियों से अब तक मिले पुख्ता सबूतों के आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी।

मेरठ जेल में बंद रवि अत्री से पूछताछ की तैयारी में जांच एजेंसी

पेपर लीक मामले में जांच एजेंसी मेरठ जेल में बंद रवि अत्री से भी पूछताछ करेगी। ऐसा सूत्रों का दावा है। रवि अत्री के गैंग ने पटना और नालंदा के बार्र्डर से नीट पेपर लीक कराने में अहम भूमिका निभाई थी। रवि के साथ ही काम करने वालों में अतुल वत्स और संजीव मुखिया के नाम भी शामिल है। ततुल जहानाबाद जिले का और संजीव मुखिया नालंदा का रहने वाला है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं।

मनीष और आशुतोष को पांच दिन की रिमांड पर लेने की तैयारी

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी मनीष प्रकाश ओर आशुतोष को जांच एजेंसी पांच दिनों की रिमांड पर लेने की तैयारी में है। सीबीआई कोर्ट ने के विशेष दंडाधिकारी हर्षवर्धन सिंह की अदालत ने यह आदेश सीबीआई के आवेदन पर सुनवाई के बाद दिया।

आशुतोष और मनीष प्रकाश को 29 जून से 4 जुलाई तक के लिए सीबीआइ को सौपे जाने का आदेश आदर्श केंद्रीय कारागार बेउर के अधीक्षक को दिया है। इससे पहले अदालत ने 26 जून को इस मामले के दो अन्य आरोपी चिंटू उर्फ बलदेव और मुकेश को रिमांड पर देने का आदेश दिया था।

ये भी पढे़ं- NEET Paper Leak: 4 लाख में तय हुई थी राज की जगह परीक्षा देने की डील, सॉल्वर ने खोले MBBS छात्र के राज; एक्शन में पुलिस

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: दिनभर CBI के सवालों से जूझते रहे दोनों आरोपी, जल्द उगल सकते हैं कई बड़े राज

Categories: Bihar News

Chirag Paswan: प्रधानमंत्री मोदी ने की सांसद चिराग से मुलाकात, अपने खास दोस्त के लिए कही ये बात

Dainik Jagran - June 28, 2024 - 6:33pm

डिजिटल डेस्क, पटना। PM Modi Met Chirag Paswan प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद भवन में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष एवं हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के सभी सांसद भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के पांचों सांसदों के साथ संसद भवन की कैंटीन में लंच भी किया। सांसदों में

कौन-कौन रहा मौजूद

हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान, समस्तीपुर से सांसद शांभवी चौधरी, जमुई से सांसद अरुण भारती, खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा और वैशाली से सांसद वीणा देवी।

आपका स्नेह और मार्गदर्शन हमें नई ऊर्जा और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए दृढ़इच्छाशक्ति प्रदान करता है। हमें अपना बहुमूल्य समय देने के लिए और अपने अनुभव को साझा करने के लिए आभार। https://t.co/M589EQOVxW

— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) June 28, 2024

'राम विलास पासवान जी मेरे बहुत प्रिय मित्र थे'

प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात को लेकर एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के सांसदों के साथ मेरी मुलाकात बहुत अच्छी रही। श्री राम विलास पासवान जी मेरे बहुत प्रिय मित्र थे, जिनके बहुमूल्य विचार मुझे बहुत याद आते हैं।

उन्होंने आगे लिखा- मुझे देखकर खुशी हुई कि चिराग पासवान आगे बढ़ रहे हैं और और राम विलास जी के दृष्टिकोण को पूरा कर रहे हैं। हमारी पार्टियां सार्वजनिक सेवा के लिए मजबूती से एक साथ हैं।

'आपका स्नेह और मार्गदर्शन...'

चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी के पोस्ट का जवाब दिया। उन्होंने लिखा- आपका स्नेह और मार्गदर्शन हमें नई ऊर्जा और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए दृढ़इच्छाशक्ति प्रदान करता है। हमें अपना बहुमूल्य समय देने के लिए और अपने अनुभव को साझा करने के लिए आभार।

बता दें कि एक दिन पहले यानी गुरुवार प्रधानमंत्री मोदी ने जनता दल यूनाइटेड के 12 सांसदों से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी का नेतृत्व बिहार को विकास के पथ पर ले गया है। हम इसे जारी रखेंगे। सुशासन के लिए मिलकर काम करना।

ये भी पढ़ें- PM Modi के मन में क्या? 48 घंटों में 28 सांसदों से पर्सनली मिले, बिहार में बैठे CM नीतीश के लिए कही बड़ी बात

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: नीतीश कुमार या सम्राट चौधरी... आखिर किसपर है अश्विनी चौबे का निशाना? एक बयान से कर दिया 'खेला'

Categories: Bihar News

Jitan Ram Manjhi: मंत्रालय में जीतन राम मांझी कैसे करेंगे काम? भावुक होकर बताया प्लान B; यहां होगा ज्यादा फोकस

Dainik Jagran - June 28, 2024 - 5:15pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi: केंद्र सरकार में मंत्रालय बंटने के बाद अब सभी केंद्रीय मंत्री अपने विभाग के बारे में अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं। मंत्री अधिकारियों से मंत्रालय के बारे में छोटी से छोटी जानकारी ले रहे हैं। इतना ही नहीं मंत्री अपना टारगेट भी लोगों को बता रहे हैं।

जीतन राम मांझी हुए भावुक

इसी क्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी अपना टारगेट बता दिया है। इस दौरान वह भावुक तरह से बात कर रहे थे। जीतन राम मांझी ने बताया कि वे अपने विभाग में कैसे काम करेंगे।

जीतन राम मांझी ने बताया अपना टारगेट

जीतन राम मांझी ने कहा कि हम स्‍वयं ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। वहां का हमें प्रैक्टिकल अनुभव है। वहां लोग 8-10 घंटे की कड़ी मेहनत करते हैं। उन्हें ठीक से दिहाड़ी भी नहीं मिलती। माइक्रो व्‍यापार को जब तक हम उस त‍बके तक नहीं पहुंचाएंगे, तब तक पूर्णता की बात करना बेईमानी होगी।

मंत्रालय का नाम सुनकर चौंक गए थे जीतन राम मांझी

बता दें कि इससे पहले जीतन राम मांझी ने दिल्ली से बिहार पहुंचते ही एक चौंकाने वाला बयान दिया था। जिसके बाद सियासत तेज हो गई थी। जीतन राम मांझी ने कहा था कि हम अपने विभाग वाला लिफाफा खोला तो चौंक गए। MSME मंत्रालय देखकर हमको कुछ समझ नहीं आया और हम माथा ठोकने लगे थे।

फिर हम सोचने लगे अरे भाई ये क्या मिला है। हम तुरंत पीएम मोदी से मिलने के लिए आगे बढ़ गए लेकिन पीएम मोदी ने हमें दो कदम पहले ही रोक दिया और कहा कि हम आपको अपना विजन वाला मंत्रालय दिए हैं।

ये भी पढ़ें

Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

Bihar Politics: RSS को लेकर ये क्या कह गए शिवानंद तिवारी? हो सकता है सियासी बवाल; 400 सीट को लेकर भी दिया बयान

Categories: Bihar News

Bihar Politics: नीतीश कुमार और सम्राट ने की 'सीक्रेट मीटिंग', दिल्ली जाने से पहले पटना में अचानक क्या हुआ?

Dainik Jagran - June 28, 2024 - 4:03pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Nitish Kumar Samrat Chaudhary उप मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की।

उनकी यह भेंट भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े के साथ दिन भर की मैराथन बैठक के बाद हुई, इसलिए राजनीतिक गलियारे में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं, क्योंकि इस मुलाकात के अगले ही दिन नीतीश कुमार दिल्ली जा रहे।

दिल्ली क्यों जा रहे नीतीश कुमार?

हालांकि, मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे का मुख्य कारण जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने सम्राट को अगले महीने प्रस्तुत होने वाले अनुपूरक बजट के संदर्भ में चर्चा के लिए बुलाया था।

नीतीश का मंत्रिमंडल विस्तार

दूसरी तरफ, भाजपा नेताओं के बीच चर्चा है कि बिहार में शीघ्र ही मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। मुख्यमंत्री आवास से बुलावा उसी संदर्भ में विचार-विमर्श के लिए था। उल्लेखनीय है कि नीतीश मंत्रिमंडल में अभी मंत्रियों के पांच पद रिक्त हैं।

उप मुख्यमंत्री सम्राट ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत किया पौधारोपण

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी गुरुवार पटना में हुई हल्की बारिश के बीच 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत सरकारी आवास 11 एम, स्ट्रैंड रोड में पौधरोपण किया। उन्होंने लोगों और कार्यकर्ताओं से भी पौधरोपण करने की अपील की।

इस मौके पर भाजपा अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा शुरू किए गए देशव्यापी अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' के तहत देशभर में मां के नाम पर पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के लोगों और कार्यकर्ताओं से भी अपील है कि वे एक पौधा मां के नाम पर लगाकर देश को समर्पित करें।

उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि हम सभी सामूहिक रूप से पौधारोपण करें और प्रकृति संरक्षण के महाभियान को बल दें। उन्होंने कहा कि पेड़ से हमें छांव तो मिलेगी ही, फल भी मिलेगा। इससे देश की समृद्धि और पर्यावरण सन्तुलन में भी सहयोग मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव के MLA जान से मारने की...', लालू के लाल पर भड़के डिप्टी CM विजय सिन्हा

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार लेने जा रहे बड़ा फैसला? बिहार से लेकर दिल्ली तक हलचल तेज; 48 घंटे बाद...

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak: दिनभर CBI के सवालों से जूझते रहे दोनों आरोपी, जल्द उगल सकते हैं कई बड़े राज

Dainik Jagran - June 28, 2024 - 2:21pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Neet Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक मामले में कोर्ट की अनुमति के बाद रिमांड पर लिए गए चिंटू और मुकेश से देर रात तक सीबीआइ की पूछताछ जारी रही। दोनों आरोपियों को फिलहाल अलग-अलग सेल में रखकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद दोनों आरोपियों से मिले जवाबों का मिलान किया जाएगा। इसके बाद उन्हें आमने-सामने बिठाकर पूर्व में दिए गए उनके जवाब और सवालों को उठाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार आरोपियों के लिए कुछ सवालों की सूची जांच टीम ने पहले से तैयार कर रखी थी। पूछताछ का यह सिलसिला अगले तीन जुलाई तक जारी रहेगा। इन आरोपियों से जांच एजेंसी को नीट यूजी पेपर लीक में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है।

सीबीआई के इन सवालों का सामना करना पड़ा: सूत्र

Bihar News: सूत्रों की माने तो पहले दिन की पूछताछ में दोनों आरोपियों चिंटू और मुकेश को अलग-अलग बिठाकर जो सवाल पूछे गए उनमें पेपर कैसे और कहां से मिला?, आप किसके लिए काम करते हैं?, पेपर लीक की योजना किसने बनाई, योजना को पूरा करने में कितना वक्त लगा? उन्हें पेपर लीक मामले में कैसे शामिल किया गया, पैसों का लेन-देन कैसे होना तय हुआ था? और पेपर लीक की राशि में आपके हिस्से में कितनी राशि आई जैसे सवाल पूछे गए।

ये भी पढ़ें

Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

Bihar Politics: RSS को लेकर ये क्या कह गए शिवानंद तिवारी? हो सकता है सियासी बवाल; 400 सीट को लेकर भी दिया बयान

Categories: Bihar News

Patna News: बिहार में भाजपा नेता का लापता पुत्र बरामद, 21 जून से था गायब; जांच में यह बात आई सामने

Dainik Jagran - June 28, 2024 - 2:01pm

संवाद सहयोगी, दानापुर। Patna News दानापुर पुलिस ने 6 दिन बाद लापता भाजपा नेता के पुत्र आशु को बरामद कर लिया। पुलिस ने लगातार उसके दोस्तो व मोबाइल लोकेशन की जांच करते हुए जानकारी इक्ट्ठा कर उसे दिल्ली से बरामद किया।

दानापुर पुलिस उसे लेकर आज (शुक्रवार) को लेकर दानापुर पहुंचेगी। पिछले 6 दिन से परेशान पुलिस ने उसे बरामदगी के बाद राहत की सांस ली। ऑन लाइन गेमिंग के लेकर लापता होने की बात जांच में सामने आई थी।

21 जून को बी फार्मा की परीक्षा देने की बात कह घर से बाहर निकला था

Patna News: 21 जून को घर से सिवान के दुरौंधा में बी फार्मा की परीक्षा देने के बात कह कर शाहपुर थाना क्षेत्र के डीफेंस कालोनी निवासी राजेश कुमार सिंह का पुत्र आशु सिंह निकला था। उसके बाद से वो गायब था। 22 जून को रात मे उसने मां को व्हाटसअप कॉल कर दोस्तो द्वारा अगवा कर गोलारोड के डीराम डीएवी स्कूल के निकट एक अपार्टमेंट मे रखने की बात बतायी।

मां ने पिता को 23 जून को लापता होने की जानकारी दी

मां ने उसके पिता को इसकी जानकारी 23 जून को दी। जिसके बाद पिता राजेश सिंह अपने लोगो के साथ दानापुर थाना पहुंच मामला दर्ज कराते हुए शिवम व रिक्की समेत तीन लोगो को आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया था। लगातार कार्रवाई मे जुटी पुलिस उसके लैपटॉप व मोबाइल को खंगालने जुटी रही।

दिल्ली से बरामद हुआ आशु

इसके साथ आरोपी समेत कई लोगो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कार्रवाई व पुछताछ में जुटी थी। जिसके बाद पुलिस ने ठोस जानकारी के आधार पर दिल्ली से आशु को बरामद किया। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि आशु की बरामदगी कर ली गई है।

ये भी पढ़ें

Saayan Kunal: शांभवी चौधरी के पति सायन कुणाल कौन सा काम करते हैं? पढ़िए उनकी क्वालिफिकेशन से लेकर डिग्री तक

Bihar Politics: RSS को लेकर ये क्या कह गए शिवानंद तिवारी? हो सकता है सियासी बवाल; 400 सीट को लेकर भी दिया बयान

Categories: Bihar News

Bihar News: सरकारी अस्पतालों में अब नहीं मिलेगी ये फ्री दवाएं, जानें स्वास्थ्य मंत्री ने आखिर क्यों दिया ऐसा आदेश

Dainik Jagran - June 28, 2024 - 1:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाई गई दवाओं की आवश्यक सूची (ईडीएल) में संशोधन की तैयारी है। स्वास्थ्य विभाग का निर्णय हुआ है कि जो दवाएं समय के साथ अनुपयोगी हो चुकी है, उनके नाम आवश्यक दवा सूची से हटाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में बीते दिनों हुई समीक्षा बैठक के बाद विभाग ने यह निर्णय लिया है।

मंत्री ने अपनी समीक्षा में पाया था कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त और नियमित वितरण के लिए जो दवाओं की सूची निर्धारित है, उसमें कई दवाएं ऐसी हैं जिनका इस्तेमाल अब बेहद कम या नहीं के बराबर होता है।

70 से 80 किस्म की दवाओं का उपयोग लगभग बंद

सरकारी दवाओं की सूची में छह सौ से अधिक दवाओं को शामिल किया गया है। अलग-अलग अस्पतालों में दवा वितरण का कोटा निर्धारित है।

इन दवाओं में 70 से 80 किस्म की दवाओं का उपयोग अब लगभग नहीं हो रहा है, क्योंकि डॉक्टर पर्चे पर उन दवाओं को नहीं लिखते।

अनुपयोगी दवाओं को सूची से बाहर करने का निर्देश

मंत्री से मिले निर्देश के आलोक में अब स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में बिहार स्वास्थ्य सेवाएं आधारभूत संरचना निगम को अनुपयोगी हो चुकी दवाओं को सूची से बाहर करने के निर्देश दिए हैं।

सूत्रों का कहना है कि इसके पहले निदेशक प्रमुख की अध्यक्षता में समीक्षा की जाएगी। इसके बाद दवाओं की सूची को संशोधित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: IIT पटना के हाइब्रिड कोर्स में ग्रेजुएशन के लिए नामांकन शुरू, JEE Main ही नहीं, ये परीक्षा देकर भी ले सकते हैं एडमिशन

होटल में अर्धनग्न अवस्था में पकड़े गए युवक-युवती की पिटाई, जमकर हुआ बवाल; पुलिस पहुंची तो...

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar