Bihar News
Patna News: आज से शुरू होगा 38 जिलों के राजनीतिक दलों के BLA-2 का प्रशिक्षण, 8 चरणों में होगी ट्रेनिंग
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शनिवार से पटना में बीएलए-2 का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से यह प्रशिक्षण जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान, सरदार पटेल मार्ग (मैंगल्स रोड) पटना में होगी। इसके लिए मास्टर ट्रेनरों की तैनाती की गई है।
प्रशिक्षण आठ चरणों में होगा। पहले चरण में शनिवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर एवं सीतामढ़ी जिले को बीएलए-2 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सीईओ कार्यालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण में 13 मई को मुजफ्फरपुर, वैशाली एवं मधुबनी जिले, तीसरे चरण में 15 मई को दरभंगा, समस्तीपुर, अररिया, किशनगंज, चौथे चरण में 17 मई को पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज जिले का होगा।
पांचवें चरण में 19 मई को सिवान, सारण, भागलपुर, बांका जिला, छठे चरण में 21 मई को बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई एवं नालंदा जिला। सातवें चरण में 23 मई को पटना, भोजपुर, बक्सर, कैमूर एवं रोहतास जिला और अंतिम चरण 24 मई को अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया व नवादा जिला के बीएलए-2 को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
Bihar Politics: कांग्रेस में डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह का बढ़ा कद, अब मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी
India Pakistan Tension: बिहार में छुट्टियों से बॉर्डर पर लौटने लगे फौजी, रेलवे को मिला स्पेशल डायरेक्शन
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए देश की सीमा पर तैनात फौजियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। ऐसे में वे वापस लौटने लगे हैं। इस क्रम में बिहार ही नहीं पूर्वी क्षेत्र के रहने वाले तमाम फौजी भाई देश की सेवा के लिए विभिन्न ट्रेनों से लौटने लगे हैं। रेलवे की ओर से सभी ट्रेन टिकट निरीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि फौजी भाइयों को पहले बर्थ उपलब्ध कराएं।
किसी कारणवश उन्हें बर्थ नहीं मिल पा रहा है तो उनके बैठने की व्यवस्था कराएं ताकि वे आराम से देश की सरहद की रक्षा के लिए जाएं। पटना जंक्शन व पाटलिपुत्र स्टेशन से गुजरने वाली ब्रह्मपुत्र मेल, पूर्वा एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, तेजर राजधानी, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस, पंजाब मेल में फौजियों की भीड़ देखी जा रही है।
इसके अलावा अर्चना एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों से दिल्ली, पंजाब के विभिन्न शहरों, जम्मू-कश्मीर, गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर क्षेत्रों में, राजस्थान के शहरों के लिए फौजियों का जाना शुरू हो गया है।
पाकिस्तान के ड्रोन को नाकाम कर रही भारतीय सेनाभारतीय सेना ने पाकिस्तान के द्वारा लगातार किए जा रहे ड्रोन हमलों को नष्ट कर रहे हैं। सेना ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि सुबह 5 बजे के आसपास पाकिस्तान पश्चिमी सीमा से सटे कई इलाकों में ड्रोन हमले करने की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें
Bihar Weather Today: बिहार के 5 जिलों में बारिश का अलर्ट, बेवजह बाहर निकलने से बचें; 'लू' को लेकर भी चेतावनी
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में भीषण गर्मी के बीच 5 जिलों के लिए राहत की खबर सामने आई है। मौसम विभाग के मुताबिक इन 5 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में लू चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने को कहा गया है। बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है।
बिहार के इन 5 जिलों में बारिश के आसारमौसम विभाग के मुताबिक बिहार के पटना, भोजपुर, गया, भागलपुर और खगड़िया में कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, बेगूसराय, समस्तीपुर, सारण, बक्सर, गोपालगंज में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को इस दौरान अपने स्वास्थ्य के ध्यान रखने की जरूरत है।
मौसम में हो रहे बदलाव ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानीकटिहार में वर्षा नहीं होने से मखाना की खेती सुख रही है। वर्षा नहीं होने से मखाना किसानों की उम्मीद पर पानी फिर गया है। पिछले वर्ष मखाना के मूल एवं सरकार के द्वारा पटवन के लिए कृषि फीडर की व्यवस्था किए जाने के कारण किसानों ने मखाना की खेती बड़े पैमाने पर की थी।
शुरुआत में फसलों को देख किसान उत्साहित भी थे। लेकिन तेज धूप व वर्षा नहीं होने से किसानों में निराशा छा गई है। खेतों में सूख रही मखाना फसल को देख किसानों का कलेजा फटा जा रहा है। क्षेत्र में इस वर्ष किसानों ने मखाना की जमकर खेती की थी। लेकिन मौसम की मार के कारण मखाना में पर्याप्त फलन नहीं होने से उत्पादन प्रभावित हो गया है।
PMCH दवा खरीद घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 3 करोड़ की संपत्ति जब्त की
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पटना जोनल कार्यालय ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रविधानों के तहत विभिन्न मेडिकल उपकरण और दवा आपूर्तिकर्ताओं की 10 अचल और चल संपत्तियों को अंतिम रूप से कुर्क किया है।
इन संपत्तियों की कीमत 3.01 करोड़ रुपये के करीब है। इन आपूर्तिकर्ताओं ने पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधिकारियों की मिली भगत से अस्पताल को अत्याधिक ऊंची दरों पर और काफी अधिक मात्रा में दवा, मशीन, उपकरण की आपूर्ति की थी।
16 साल पुराना मामलायह संपत्तियां पीएमसीएच के तत्कालीन अधीक्षक ओपी चौधरी व अन्य की हैं। करीब 16 साल पुराने इस मामले में ओमप्रकाश चौधरी सहित पीएमसीएच के कई अधिकारियों और सप्लायरों को आरोपित बनाया गया था।
जानकारी के अनुसार 2008-09 और 2009-10 की अवधि के दौरान पीएमसीएच के अधिकारियों ने विभिन्न आपूर्तिकर्ताओं के साथ मिलीभगत करके आवश्यक मात्रा से कहीं अधिक ऊंची दरों पर दवाइयां, रासायनिक अभिकर्मक, मशीनें व चिकित्सा उपकरण खरीद थे।
सरकार को करीब 12.63 करोड़ रुपये की राजस्व क्षतिजिस वजह से सरकार को करीब 12.63 करोड़ रुपये की राजस्व क्षति हुई। इस मामले में ईडी ने पटना के विशेष निगरानी न्यायालय के समक्ष आईपीसी 1860 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत ओपी चौधरी और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी और आरोप पत्र को आधार बनाकर अपनी जांच प्रारंभ की थी।
जांच में पीएमसीएच के अधिकारियों की मिलीभगत से आपूर्तिकर्ताओं को लगभग 3.01 करोड़ रुपये आय की पहचान की गई, जिसे अब पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत जब्त किया गया है।
पहले इस मामले में पांच नवंबर 2020 को ओपी चौधरी, विनोद कुमार सिंह, गणेश प्रसाद सिंह, अमित कुमार ढांढानिया और बिमल डालमिया तथा उनके परिवार के सदस्यों के नाम की अपराध से हुई आय से लगभग 3.14 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियां अंतिम रूप से कुर्क की गई थी।
यह भी पढ़ें-
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर नेपाल में भी उत्साह, हर तरफ Indian Air Strike की चर्चा
भारत-पाक तनातनी के बीच बिहार में डाक्टरों की क्विक रिस्पांस टीम गठन के निर्देश, ब्लैक आउट के लिए भी तैयारी
राज्य ब्यूरो, पटना। भारत-पाक के बीच तनातनी की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने संवेदनशील क्षेत्रों में चिकित्सा संस्थानों की पहचान करते हुए उन्हें आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सभी प्रकार की एहतियातन तैयारी रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही सभी जिलों में डाक्टरों और पारा मेडिकल स्टाफ की क्विक रिस्पांस टीम गठन के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था करने के निर्देशशुक्रवार को विकास आयुक्त सह स्वास्थ्य के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत और राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने संयुक्त रूप से सभी सिविल सर्जन, मेडिकल कालेज अधीक्षकों और प्राचार्यों के साथ ही मेडिकल अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में मौजूद रहे सिविल सर्जनबैठक के दौरान सिविल सर्जनों के साथ ही अन्य स्वास्थ्य पदाधिकारियों को आपरेशन थियेटर, आइसीयू, हाई डिपेंडेंसी यूनिट 24 घंटे क्रियाशील रखने के निर्देश दिए गए। मेडिकल कालेज अस्पतालों में आपातकालीन वार्ड को क्रियाशील रखते हुए डेडिकेटेड बेड की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।
आक्सीजन की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित करेंप्रत्यय अमृत ने कहा कि अस्पतालों में विशेषज्ञ डाक्टर, सामान्य डाक्टर एवं स्टाफ नर्स व अन्य पारा मेडिकल स्टाफ का अलग रोस्टर तैयार रखा जाए। अस्पतालों में आक्सीजन की निर्बाध व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पर्याप्त संख्या में आक्सीजन सिलेंडर और आक्सीजन कंसनटे्रटर चालू अवस्था में रखे जाएं।
जेनरेटर एवं बैटरी इंवर्टर की रहे व्यवस्थाअगर ब्लैक आउट की स्थिति बनती है तो विद्युत आपूर्ति बहाल रखने के लिए जेनरेटर एवं बैटरी इंवर्टर की समुचित व्यवस्था रखी जाए। क्विक मेडिकल रिस्पांस टीम का जिलास्तर पर कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया जाए।
स्टैंडबाइ में रखी जाएं एबुलेंस बनाए नियंत्रण कक्षजिलों को यह निर्देश भी दिए गए हैं कि स्वास्थ्य संस्थानों में एंबुलेंस को टैग करें और स्टैंडबाइ में भी एंबुलेंस की व्यवस्था रखें। साथ ही गोल्डन आवर में जरूरतमंदों के लिए अलग से डेडिकेटेड एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित रखें।
जिलों को दिए नियंत्रण कक्ष गठन के निर्देशइसके अलावा सात दिन 24 घंटे राज्य नियंत्रण कक्ष गठन के निर्देश भी जिलों को दिए गए हैं। बैठक में स्पष्ट किया गया है कि जिला स्तर पर सिविल सर्जन और प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नोडल अफसर पद का दायित्व निर्वहन करेंगे।
बिहार में किस Age में हो रही 40 प्रतिशत लड़कियों की शादी? मां बनने की उम्र तो और चौंकाने वाली
जागरण संवाददाता, पटना। चाणक्य नेशनल ला यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) के जेंडर रिसर्च सेंटर और यूनाइटेड नेशन पापुलेशन फंड के सहयोग से शुक्रवार को होटल मौर्य में ‘बिहार में बाल विवाह और किशोरावस्था में गर्भावस्था को कम करने’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
40.8 प्रतिशत की शादी 18 वर्ष मेंवक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय पारिवारिक स्वास्थ सर्वेक्षण के आंकड़े के अनुसार बिहार में 40.8 प्रतिशत महिलाओं की शादी 18 वर्ष की उम्र में हो जाती है। 15 से 19 वर्ष की 11 प्रतिशत लड़कियां या तो पहले मां बन चुकी हैं या पहली बार गर्भवती हैं। कम उम्र में गर्भावस्था के कारण शारीरिक विकास ठीक से नहीं हो पाता है।
शिक्षा से बढ़ सकती है जागरूकतायूएनएफपीए के स्वास्थ्य अधिकारी डेविड केन ने कहा कि शिक्षा का स्तर बढ़ने और जागरूकता से लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कम उम्र में गर्भावस्था के कारण मां और बच्चे दोनों के शारीरिक व मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
समझ से रुक सकता है बाल विवाहडा. ख्वाजा इफ्तिखार अहमद ने कहा कि किशोरावस्था और गर्भावस्था सिर्फ स्वास्थ्य का मुद्दा नहीं है, यह मौलिक अधिकारों और मानव गरिमा से जुड़ा विषय है। जमिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रो. एजाज मसीह ने कहा कि युवाओं में जागरूकता, भावनात्मक समझ और समावेशी शिक्षा के माध्यम से ही बाल विवाह पर लगाम लगाया जा सकता है।
सरकारी याेजनाओं का दिख रहा सकारात्मक प्रभावसमाज कल्याण विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने विभागीय योजनाओं और समुदाय स्तर की भागीदारी की अहमियत पर प्रकाश डालीं। उन्होंने कहा कि नीतियों की सफलता तभी संभव है जब समुदायों और किशोरियों को साथ लेकर काम किया जाएगा। सरकारी योजनाओं का सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है।
कानून और क्रियान्वयन पर दें ध्यानसीएनएलयू के कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा ने कहा कि हमें कानून बनाने के साथ-साथ उसके क्रियान्वयन पर भी विशेष ध्यान देना होगा। सीएनएलयू-जीआरसी की प्रमुख डा. आयुषी दुबे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विषय की जानकारी दी। यूएनएफपीए की राज्य प्रमुख सादत नूर ने कहा कि इसमें सरकार और समाज के सहयोग को निर्णायक है।
सरकारी पहल के साथ हो साझा दायित्वयह सिर्फ सरकारी पहल नहीं, बल्कि एक साझा दायित्व है। पैनल चर्चा में संजय कुमार, गुलरेज होदा, डा. ख्वाजा इफ्तिखार अहमद, अनुराग बेहर, मेरी थॉमस, जेरियस लिंगो, दिव्या मुकुंद आदि ने विचार रखें। सीएनएलयू जीआरसी के समन्वयक डा. चंदन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Bihar: लड़की के पर्स ने खोल दिया लड़के का राज, फेसबुक पर 6 महीने तक बात कर नहीं पाई थी पहचान
जागरण संवाददाता, पटना। नेपाल के जलेश्वर की रहने वाली युवती को फेसबुक पर अनजान युवक से दोस्ती करना महंगा पड़ा। युवक ने उसे मिलने के लिए पटना बुलाया। दोनों ने होटल में कमरा बुक किया और जैसे ही युवती की आंख लगी कि युवक फरार हो गया। उसके साथ क्या खेल हुआ था, उसे पता जानकारी तब लगी जब उसने अपना पर्स खोला। लड़का उसके हीरे के आभूषण, विदेशी मुद्रा और आठ हजार रुपये लेकर फरार हो गया था।
रूपसपुर के एक होटल की वारदातवारदात रूपसपुर थाना क्षेत्र के एक होटल की है। युवती ने आरोपित विशाला दागा का आइडी कार्ड और मोबाइल नंबर पुलिस को दिया है। पहचान पत्र का सत्यापन नहीं हो सका। थानेदार रणविजय कुमार ने बताया कि तकनीकी जांच से आरोपित की पहचान की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
छह महीने से कर रहे थे दोनों बातबताया जाता है कि नेपाली युवती की विशाल दागा नामक युवक से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। दोनों छह महीने से फेसबुक पर बातें करते रहे। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल नंबर साझा किए और पटना में मुलाकात करने का मन बनाया।
होटल में लिया था दोनों ने कमरायहां चार मई को विशाल दागा से उसकी मुलाकात हुई। दोनों ने रूपसपुर थाना क्षेत्र के रिहायशी मोहल्ले में अवस्थित होटल में किराये पर कमरा लिया। इसके बाद जेपी गंगा पथ पर घूमने चले गए। रात 11 बजे दोनों होटल के कमरे में आए।
बैग खोला जा पता चली लड़के की असलियतअगले दिन भोर में युवती की नींद खुली तो विशाल नहीं था। युवती ने काफी खोजबीन की, फिर कपड़े निकालने के लिए बैग की चेन जैसे ही खोली तो देखा कि उसमें रखा हीरे का नेकलेस, हीरे की अंगूठी, सोने की दो चेन, दो हजार दिरहम (लगभग 46 हजार रुपये) और आठ हजार रुपये गायब थे।
मोबाइल भी कर दिया आफविशाल का मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा था। उसके पास होटल का किराया और वापस जाने के लिए भी रुपये नहीं बचे थे। तब उसने होटल प्रबंधन से आग्रह कर पुलिस से संपर्क किया और आपबीती सुनाई। इसके बाद स्वजन से संपर्क कर रुपये मंगवाए और अनुसंधान में सहयोग करने का दावा कर नेपाल लौट गई।
लड़के की शुरू से मेरे पर्स पर थी नजरपुलिस से लड़की ने कहा कि बीते छह महीने से फेसबुर पर चैट कर वह लड़के की बातों में आ गई थी। लड़का उसके साथ ऐसा करेगा उसे यकीन नहीं था। लड़के की शुरू से नजर मेरे पर्स पर थी। उसने कहा कि अगर वह पर्स खोलकर नहीं देखती तो शायद लड़के की करतूत का पता नहीं चलता।
Bihar Police Result OUT: सिपाही भर्ती में बेटियों ने पछाड़ा, 52 प्रतिशत से अधिक सीटों पर हुईं सफल
जागरण संवाददाता, पटना। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर नियुक्ति के लिए शुक्रवार को अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। चयनित अभ्यर्थियों में 19 हजार 958 का चयन बिहार पुलिस और एक हजार 433 अभ्यर्थियों का चयन बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के लिए किया गया है।
चयनित अभ्यर्थियों में पुरुष की तुलना में महिला अभ्यर्थियों की संख्या अधिक है। 10 हजार 179 पुरुष की तुलना में 11 हजार 174 महिला अभ्यर्थी चयनित हुईं हैं। वहीं, आठ मंगलामुखी (थर्ड जेंडर) अभ्यर्थी सफल हुईं हैं।
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि नए बहाल 21 हजार 391 सिपाहियों को एक से 30 जून तक आवंटित जिलों व संवर्ग में योगदान देना होगा। योगदान के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपने साथ लाना होगा।
पर्षद की वेबसाइट पर परिणाम अपलोड कर दिया गया है। चयनित अभ्यर्थियों में 30 गृह रक्षक और 21 हजार 361 गैर गृह रक्षक हैं। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल 11 हजार 98 अभ्यर्थियों का चयन अपनी-अपनी श्रेणी की मेधा सूची में नहीं हो सका है।
जिनका चयन नहीं हो सका है उसमें सामान्य श्रेणी के 697, ईडब्ल्यूएस के 1,663, एससी के 597, एसटी के 112, ईबीसी के 3,573 तथा बीसी के चार हजार 456 अभ्यर्थी शामिल हैं। वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों का क्रमांक, रोल नंबर, संवर्ग व आवंटित जिले की जानकारी दी गई है।
17.87 लाख ने किया था रजिस्ट्रेशनअध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि सिपाही के 21 हजार 391 पदों पर चयन के लिए 2023 में बहाली की प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। लिखित परीक्षा अगस्त 2024 में छह चरणों में आयोजित की गई। इसमें शामिल होने के लिए 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 11 लाख 95 हजार 101 अभ्यर्थी शामिल हुए।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन नौ दिसंबर, 2024 से 10 मार्च, 2025 तक पटना में किया गया। इसमें शामिल होने के लिए एक लाख सात हजार 79 अभ्यर्थियों को पीईटी के लिए चयनित किया गया, जिसमें 86 हजार 539 अभ्यर्थी शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- BPSC Teacher Allowance: बीपीएससी शिक्षकों को अपडेट भत्ते का भुगतान जल्द, शिक्षा विभाग ने लिखा पत्र
ये भी पढ़ें- BPSC ने 74 पदों पर निकाली भर्ती, मगर आवेदन मिले सिर्फ 2; योग्यता पर उठे सवाल
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बिहार के अस्पतालों के लिए गाइडलाइन, हाई लेवल मीटिंग में कई बड़े फैसले
जागरण संवाददाता, पटना। पहलगाम आतंकी घटना का बदला लेने को चलाए गए आपरेशन सिंदूर के बाद अब युद्ध की आशंका प्रबल होती जा रही है। इसे देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य तक तैयारियों में जुटे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने उच्चस्तरीय बैठक कर व्यापक दिशा-निर्देश दिए।
हास्पिटल में 10 प्रतिशत अतिरिक्त दवाएंइसमें एक है अस्पतालों की इमरजेंसी में 10 प्रतिशत अतिरिक्त दवाएं, सर्जिकल सामान व उपकरण का भंडारण करना। कारण हवाई हमले में सैनिकों के साथ बड़ी संख्या में आमजन भी इसकी चपेट में आते हैं। इन घायलों को गोल्डेन आवर में समुचित उपचार मिल सके और दवा या किसी उपकरण को लाने में देरी से उनकी जान पर नहीं बने, ये आदेश दिए गए हैं। ये आदेश मेडिकल कालेजों व सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों तक के लिए दिए गए हैं।
आपातकालीन स्थितियों में हो सके इलाजडाक्टरों को कहा गया है कि बम-गोली से घायल ट्रामा रोगियों के समुचित उपचार के लिए संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी एंटीबायोटिक्स, दर्द निवारक, गंभीर चोटों व खून रोकने के लिए जरूरी दवाएं व सर्जिकल सामग्री, सांस लेने में मदद के लिए आक्सीजन व उसे देने के उपकरण, रक्तस्राव रोकने की दवाएं, रक्तचाप को नियंत्रित करने के लिए शाक ट्रीटमेंट की दवाएं, अंगों में जहर फैलने से रोकने को एंटीडोट्स व इसके अलावा अन्य आपातकालीन स्थितियों के इलाज को जरूरी जीवनरक्षक दवाएं सामान्य से 10 प्रतिशत अतिरिक्त रखनी हैं।
प्रदेश में नहीं होगी आवश्यक दवाओं की कमीबिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष परसन कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में सभी आवश्यक दवाओं का पर्याप्त स्टाक उपलब्ध है। बीसीडीए थोक विक्रेताओं, वितरकों व खुदरा विक्रेताओं के साथ मिलकर दवा स्टाक की निगरानी कर रहा है ताकि किसी भी आवश्यक दवा की कमी नहीं हो। हम दवा निर्माताओं और नियंत्रण केंद्र के साथ लगातार संपर्क में हैं और सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा की युद्ध की आशंका के मद्देनजर की जा रही तैयारियों की समीक्षा के बाद ये बातें कहीं।
आमजन बेवजह न करें दवाओं का भंडारणपरसन कुमार सिंह ने आमजन से अनुरोध किया कि वे घबराएं नहीं और न ही अनावश्यक अधिक मात्रा में दवाओं की खरीदारी करें। राज्य में दवाओं की आपूर्ति सुचारू रूप से चल रही है और हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। केंद्र व राज्य सरकार के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने के लिए बीसीडीए प्रतिबद्ध है।
India Pakistan Tension: 'भारत ने हमला किया तो...', सम्राट चौधरी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी हम अपना बचाव कर रहे हैं। हमला करेंगे तो 24 घंटे के अंदर पाकिस्तान खत्म हो जाएगा। उन्होंने ये बातें राजधानी में स्थित बापू सभागार में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती सह राणा-भामा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। समारोह में भाजपा के तमाम वरीय नेता, सांसद, विधायक एवं मंत्री मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है। पाकिस्तान ने भारत पर कायरता के साथ हमला किया है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। जैसा महाराणा और भामा शाह की जोड़ी थी, आज नरेन्द्र मोदी और राजनाथ सिंह की जोड़ी देश की अगुवाई कर रही है।
प्रधानमंत्री सभी देश के लोगों के समर्थन की जरूरत है। आज बिहार में 12 जगह पर एयरपोर्ट बनाने का काम किया जा रहा है। महाराणा के वंशज को लड़ने के साथ पढ़ने का काम भी करना है। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश में प्रधानमंत्री मोदी विकास की दिशा में काम कर रहे हैं।
सभी लोग हाथों तलवार लेकर तैयार रहें : नीरज बबलूमहाराणा प्रताप की जयंती समारोह संयोजक और राज्य के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि सभी लोग हाथों में तलवार लेकर तैयार रहिए। हमें कभी भी लड़ाई के लिए जाना पड़ सकता है। बिहारियों को अगर छूट दी जाए तो पाकिस्तान को धूल चटा देगा। उन्होंने कहा कि आप अपनी क्षमता का सही उपयोग करें।
क्षमता का दुरुपयोग न करें। हमारा देश युद्ध कर रहा है। हमें सेना पर गर्व है। उन्होंने कहा कि भारत हमला किया तो पाकिस्तान 24 घंटे के अंदर खत्म हो जाएगा।
देश विशेष परिस्थिति से गुजर रहा, सभी एकजुट रहें : मंगल पांडेयस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने मंच पर आते ही भारत की सेना जिंदाबाद के नारे लगाए। उन्होंने कहा कि आज देश विशेष परिस्थिति से गुजर रहा है। आज के समय में सभी को संकल्प लेने की जरूरत है। सभी को एकजुट रहकर कर इसका मुकाबला करना है। देश के लिए सभी को खड़ा रहने की जरूरत है।
हर साल शौर्य दिवस पर एयरफोर्स के जवान दिखाएंगे कर्तव्य : राजीव प्रताप रूडीसांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसका परिणाम जरूर मिलेगा, महाराणा प्रताप के साथ भामाशाह को एक साथ जोड़कर देखना होगा। आज समाज के लोगों आपस में लड़ रहे हैं। उन्होंने 23 अप्रैल को शौर्य दिवस पर पटना में एयरफोर्स द्वारा दिखाए गए कर्तव्य की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि हर साल वीर कुंवर सिंह जयंती पर सेना के शौर्य कार्यक्रम आयोजित हो इसका प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी एक साथ खड़े रहने के लिए तैयार हैं, लेकिन किसी के पीछे खड़े रहने को तैयार नहीं। मैं कभी भी सम्मान से समझौता नहीं करूंगा। पटना में हर नेता के आवास पर उसके बड़े नेताओं की तस्वीर लगी हुई है, लेकिन किसी के आवास पर भामाशाह और महाराणा की तस्वीर नहीं लगी है।
भारतीय ने सीना चौड़ा कर दिया : संतोष सिंहश्रम मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि आज भारत जो कर रहा है, उसमें सभी का सीना चौड़ा हो रहा है। आज का समय संकल्प लेने का समय है। महराना प्रताप का जमाना था तो तलवार देखकर सलवार पहन लेते थे। आज लोग तलवार देखकर धोती पहन लेंगे। महाराणा प्रताप और भामाशाह की जोड़ी ने समाज को एकजुटता का संदेश दिया।
सेना पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है: दिलीप जायसवालभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि आतंकवादियों को सजा देंगे। आज सेना आतंकवादियों और पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को वीडियो लाइव जुड़ना था, उन्होंने फोन कर जानकारी दी कि ऐसे हालात में जुड़ना मुश्किल है। आज हम सभी महाराणा प्रताप से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीने की शपथ लें।
महाराणा प्रताप ने हमेशा राह दिखाई : विजय सिन्हाउपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि महाराणा प्रताप किसी व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि प्रवृत्ति का नाम है। महाराणा प्रताप ने हमेशा राह दिखाई है, जब-जब हम जाति में बटे हैं, देश गुलाम हुआ है। असुर प्रवृत्ति के लोग आज फिर बांटने में लगे हुए हैं। हम सभी को मिलकर मजबूती से जवाब देना होगा।
प्रधानमंत्री के काम से आज महाराणा प्रताप के वंशज खुश होंगे : जीवेश मिश्रामंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान को भारी कीमत चुकाना पड़ेगा। आज महाराणा प्रताप के वंशज इससे खुश होंगे। आज नया भारत है। आंख दिखाओगे तो आंख निकाल लेंगे, उंगली दिखाओगे तो हाथ काट लेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी को हल्दी घाटी जाना चाहिए और उनके संग्रहालय को देखना चाहिए। मौके पर सांसद राधा मोहन सिंह, मंत्री राजू सिंह सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भी विचार व्यक्त किया।
ये भी पढ़ें- India Pakistan Tension: आंतरिक सुरक्षा को लेकर बिहार में 24 घंटे अलर्ट, सीमावर्ती जिलों पर कड़ी नजर
ये भी पढ़ें- India Pakistan Conflict: सीमा पर तनाव के बीच बाजार का माहौल बदला, गोल्ड में बढ़ेगी तेजी
India Pakistan Tension: आंतरिक सुरक्षा को लेकर बिहार में 24 घंटे अलर्ट, सीमावर्ती जिलों पर कड़ी नजर
राज्य ब्यूरो, पटना। भारत-पाकिस्तान में जारी तनातनी के बीच बिहार भी पूरी तरह सुरक्षा अलर्ट पर है। मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में शुक्रवार को गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ सभी महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक, जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
इसमें पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीपी) के माध्यम से सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारियों को परखा गया। मुख्य सचिव ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिया कि आंतरिक सुरक्षा को लेकर 24 घंटे अलर्ट मोड में रहें। सीमावर्ती जिलों पर कड़ी नजर रखी जाए।
बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार, भारत सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर आंतरिक सुरक्षा की दिशा में विशेष सतर्कता बरत रही है। सभी महत्वपूर्ण स्थानों जैसे सरकारी कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, हवाई अड्डा, धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की हर इकाई राष्ट्रीय सुरक्षा व नागरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु हरसंभव प्रयास करें।
सिविल डिफेंस का बनेगा डिजिटल पोर्टल:मुख्य सचिव ने बताया कि नागरिक सुरक्षा के उद्देश्य से सिविल डिफेंस के द्वारा डिजिटल पोर्टल बनाया जा रहा है। नागरिक सुरक्षा के इच्छुक युवा इस पोर्टल के माध्यम से अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भी 24×7 निगरानी करते हुए साइबर पेट्रोलिंग की उचित व्यवस्था की जाए।
फेसबुक, एक्स, यूट्यूब आदि पर फैलाए जा रहे अफवाहों, प्रोपगेंडा, आपत्तिजनक वीडियो पर कड़ी नजर रखते हुए त्वरित खंडन किया जाए। इसके साथ ही जेल में बंद कैदियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाए।
बैठक में विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, अपर मुख्य सचिव (गृह) अरविंद कुमार चौधरी, नागरिक सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक परेश सक्सेना, अपर निदेशक (आइबी), एडीजी (विधि-व्यवस्था) पंकज दाराद, गृह सचिव प्रणव कुमार, विशेष सचिव के. सुहिता अनुपम समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- India Pakistan Conflict: सीमा पर तनाव के बीच बाजार का माहौल बदला, गोल्ड में बढ़ेगी तेजी
ये भी पढ़ें- बांग्लादेश और नेपाल बॉर्डर पर 2 दिनों में 13 विदेशी नागरिक गिरफ्तार, सीमावर्ती क्षेत्रों में अलर्ट घोषित
India Pakistan Conflict: सीमा पर तनाव के बीच बाजार का माहौल बदला, गोल्ड में बढ़ेगी तेजी
जागरण संवाददाता, पटना। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच बाजार में माहौल पूरी तरह बदला है। लोगों में शेयर से ज्यादा सोना (गोल्ड) में निवेश के प्रति उत्साह देखा जा रहा है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यदि युद्ध का स्थिति लंबे समय तक रहा तो बाजार पर पूरा असर देखने को मिलेगा। इससे शेयर बाजार में बिकबाली तथा सोना-चांदी में खरीदारी देखने को मिल सकता है।
शेयर बाजार विशेषज्ञ सीए आशीष रोहतगी बताते हैं कि बुलियन बाजार में अभी हलचल देखा जा सकता है। सीमा पर तनाव बढ़ने से बाजार का माहौल बदल गया है, और इससे सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण, निवेशक सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे इसकी मांग बढ़ रही है।
अगर सीमा पर इसी तरह तनाव जारी रहता है, तो आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। उन्होंने बताया कि शेयर बाजार में वर्तमान समय में छोटे निवेशकों को काफी सावधानी व सर्तकता पूर्वक निवेश की जरूरत है। वैसे किसी तरह के निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह जरूर लेनी चाहिए।
सर्राफा बाजार में दिख रही नरमीसर्राफा बाजार में अभी नरमी देखी जा रही है। वैसे विगत दिनों अक्षय तृतीया पर रिकार्ड कारोबार होने के कारण भी अभी थोड़ी कम हलचल के अनुमान बताएं जा रहे है।
पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि अक्षय तृतीया पर बेहतर कारोबार रहा है, वैसे वर्तमान स्थिति को देखते हुए ग्राहक का फ्लो कम हुआ है।
फ्रेजर रोड तनिष्क के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल बताते है कि बाजार में भारत-पाक तनाव का भी असर देखा जा सकता है। वैसे इस तनाव को लेकर सोना में निवेश की मांग बढ़ने से दामों में बढ़ोत्तरी के अनुमान है।
ये भी पढ़ें- India Attacks On Pakistan: युद्ध हुआ तो 3 हिस्सों में बंटेगा पाकिस्तान; इन इलाकों में उठ रही आजादी की मांग
India Pakistan News: युद्ध के समय आप भी कर सकते हैं देश की सेवा, भारत-पाक तनाव के बीच सरकार का बड़ा फैसला
राज्य ब्यूरो, पटना। युद्ध की पृष्ठभूमि को केंद्र में सरकार ने सिविल डिफेंस वालंटियर्स की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया है। पूरे बिहार में वर्तमान में इनकी संख्या दो हजार है। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को इस सिलसिले में सभी जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए।
एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, एनएसएस व स्काउट एंड गाइड्स के अधिकारियों के साथ उनके वालंटियर्स के बारे में बैठक हुई। आपदा प्रबंधन विभाग के पास 9000 आपदा मित्र भी हैं।
इन सभी को जागरूकता अभियान में लगाया जाएगा। प्रत्यय अमृत ने यह जानकारी दी कि सिविल डिफेंस के वालंटियरों को एक दिन के काम के एवज में जो मानदेय मिलता है, उसे बढ़ाया जाएगा।
इतना मिलेगा मानदेयमालूम हो कि अभी यह राशि चार सौ रुपए है जिसे बढ़ाकर 700 रुपए किया जा रहा। इसके अतिरिक्त, इन वालंटियर्स को अलग से पोशाक भी मिलेगी। 18 वर्ष से अधिक के युवा खुद को सिविल डिफेंस वालंटियर के रूप में निबंधित करने के लिए अपने जिले के डीएम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
सिविल डिफेंस वालंटियर का काम जिला प्रशासन को सहयोग करना है। मॉक ड्रील के मौके पर इनका सहयोग लिया जाएगा। आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि युद्ध की पृष्ठभूमि से सभी पुलिस नियंत्रण कक्ष में कंट्रोल रूम संचालित किए जाने का फैसला लिया गया है।
सभी मेडिकल कॉलेजों, एम्स, आईजीआईएमएस व सदर अस्पतालों में भी तैयारीस्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने यह जानकारी दी कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश पर स्वास्थ्य सेक्टर में भी इमरजेंसी को केंद्र में रख तैयारी की गयी है। शुक्रवार को इस संबंध में सभी मेडिकल कालेज, एम्स, आईजीआईएमएस के निदेशकों के साथ बैठक हुई।
सभी जिलाें के सिविल सर्जन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं। सभी जगह नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है। एंबुलेंस, स्ट्रेचर व जरूरी दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की गयी है। केंद्र सरकार से मिल रहे गाइडलाइन के आधार पर सभी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के तीसरे दिन क्या-क्या हुआ? हिंदुस्तान की जवाबी कार्रवाई की एक-एक डिटेल;सरकार से जानिए कल रात का सच
ये भी पढ़ें- तुर्किये के 400 ड्रोन से हुआ हमला, जवाबी कार्रवाई रोकने के लिए अपने नागरिकों को ढाल बना रहा PAK: कर्नल सोफिया कुरैशी
Patna News: पटना में दिल दहलाने वाली वारदात, हॉस्टल में घुसकर छात्र की गोली मारकर हत्या; इलाके में सनसनी
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। Patna News: पटना के बहादुरपुर थाना अंतर्गत सैदपुर छात्रावास में शुक्रवार की सुबह लगभग 3:30 से 4:00 बजे के बीच युवकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दूसरे गुट के युवक ने एक युवक की गोली मार दिया। जख्मी हालत में युवक को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे एएसपी अखिलेश जाने बताया के मृत्यु युवक की पहचान वारसलीगंज निवासी 22 साल के चंदन कुमार के रूप में हुई है। वह सैदपुर छात्रावास में रहता था। इस छात्रावास में रहने वाले अन्य युवकों के साथ उसका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट के दौरान चली गोली लगने से उसकी मौत हो गई। एएसपी ने बताया की घटना स्थल से एक खोखा बरामद किया गया है।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक वहां से फरार हो गए। घटना को अंजाम देने वाले युवकों के बारे में मिली जानकारी के आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक तथा घटना को अंजाम देने वाला युवक विद्यार्थी है या सैदपुर छात्रावास में अवैध तरीके से रह रहा था, इस मामले की भी जांच की जा रही है।
घटनास्थल पहुंची एफएसएल डॉग स्क्वायड और बहादुरपुर थाना की पुलिस साक्ष्य जुटाने और जांच में जुटी रही गोली लगने से जख्मी चंदन कुमार का खून चारो ओर फैला था।
India Pakistan Tension: तेज प्रताप बॉर्डर पर जाने को बेताब, इस बार PM मोदी से कर दी बड़ी अपील
डिजिटल डेस्क, पटना। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। खासकर बिहार से लालू परिवार से तेज प्रताप यादव कुछ ज्यादा ही एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। तेज प्रताप यादव ने लगातार दूसरी बार बॉर्डर पर जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए युद्ध में भाग लेने का आग्रह किया है।
क्या कहा तेज प्रताप यादव ने?लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर से अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि माननीय प्रधानमंत्री जी, वन्दे मातरम, विपदा की इस परिस्थिति में हम समस्त देशवासी एक साथ हैं।
मैं तेज प्रताप यादव, पिता-लालू प्रसाद यादव, निवासी-पटना, राज्य-बिहार, बतौर पायलट भी अपने दायित्वों का निर्वाह करने में सक्षम हूं। सीमा पर सुरक्षा प्रहरियों के साथ कंधे-से कंधा मिलाकर शत्रुओं के नापाक इरादों को नेस्तनाबूत करने की प्रबल इच्छा रखता हूं।
आप से अनुरोध है कि हम नागरिकों को भी भारत माता की सेवा करने का अवसर दिया जाए। देश व देश के नागरिकों की रक्षा में यदि मेरे प्राण भी निकल जाए तो मैं स्वयं को सौभाग्यशाली समझूंगा।
लालू यादव ने दी प्रतिक्रियातेज प्रताप यादव के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू यादव ने भी भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गुमान है, गर्व है। हम देश की सेना के साथ है। जय हिंद! हालांकि, पत्रकारों ने जब ये पूछा कि आप सरकार का समर्थन करेंगे या सेना का तो उन्होंने सेना का नाम लिया।
ये भी पढ़ें
India Pakistan News: भारत के काउंटर अटैक से उड़ी पाकिस्तान की नींद, शहबाज सरकार ने जारी किया बयान
India Pakistan Tension: पटना में देर रात तक टीवी पर जमी रहीं निगाहें, हर सफलता पर भारत माता का जयघोष
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के आपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने एक बार फिर सीज फायर का उल्लंघन करते हुए राकेट, ड्रोन व मिसाइलों से भारत पर तीन ओर से हमला बोल दिया। गुरुवार देरशाम जैसे ही पटनावासियों को पाकिस्तान की तरफ से की गई हमले की जानकारी मिली, वे ठिठक गए।
सभी सारे काम भूल मोबाइल व नजदीकी टीवी दुकानों पर जाकर चल रही खबरों से इसकी इसकी पुष्टि करने लगे। चैनल बदल-बदल कर निगाहें सीमा के हालात जानने की कोशिश करने लगा। लगातार चल रही खबरों पर लोग आपस में बातें करने लगे।
लोग देर रात तक टीवी पर डटे रहेटीवी पर आ रही जम्मू, रजौरी, पंजाब के पाठनकोट व राजस्थान के जैसलमेर पर दागी मिसाइलों व ड्रोन व राकेट को भारत के यूनिफाइड डिफेंस सिस्टम द्वारा नष्ट करने व कोई नुकसान नहीं होने की सूचना के बाद लोग उत्साहित हुए। एस-400 डिफेंस सिस्टम, भारतीय जवानों के साथ भारत माता की जयघोष करते हुए लोग घर पहुंचे और सब काम छोड़ देर रात तक टीवी के सामने डटे रहे।
देर रात जब भारत ने व्यापक मिसाइल दागकर लाहौर, सियालकोट, कराची को भारी क्षति पहुंचाई तो रात का सन्नाटा भारत माता के जयघोष से गूंज उठा।
एस-400 रक्षा कवच ने दूर की चिंताशुरुआत में जब पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागने, वैष्णो माता मंदिर समेत जम्मू, पठानकोट, जैसलमेर के सीमावर्ती जिलों में ब्लैक आउट की सूचना से एकबारगी लगा कि अघोषित युद्ध अब व्यापक रूप ले लेगा।
राजीव नगर ओवरब्रिज के नीचे चाय की दुकान पर जमा दर्जनों लोगों को जब भारतीय रक्षा कवच एस-400 के द्वारा पाकिस्तान के तमाम ड्रोन, राकेट, मिसाइल हमले को हवा में मार गिराया तो सबने राहत की सांस ली। गूगल से एस-400 भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम व एयर डिफेंस गन के बारे में जानकारी जुटाकर एक-दूसरे से साझा करते दिखे। हर व्यक्ति एस-400 रक्षा कवच की सटीकता की सराहना करता दिखा।
जब भारत की जवाबी कार्रवाई व्यापक रूप में टीवी पर दिखी तो लोगों की छाती गर्व से चौड़ी हो गई। इसी बीच कई मोर्चों पर पाकिस्तान के फायरिंग बंद करने की सूचना आने लगी। लाहौर, कराची, सियालकोट में मिसाइल हमले से भारी तबाही के बाद पाकिस्तानी हमले बंद से हो गए।
भारत के रक्षा सचिव ने अलग-अलग देशों को दी जानकारीभारत के रक्षा सचिव के दुनिया के विभिन्न देशों के अपने समकक्ष से बात कर हालात की जानकारी दे पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा करते हुए मुंहतोड़ जवाब देने के संकल्प की भी पटनावासी सराहना करते दिखे। देररात तक लोग टैरेस व छतों से पड़ोसियों से इसी बारे में घंटों बातें करते दिखे।
पटना जंक्शन से लेकर गंगा पाथ वे स्थित मरीन ड्राइव पर भी घूम रहे लोग मोबाइल पर नजरे जमाए आपस में पाकिस्तान को सबक सिखाने की बातें करते दिखे। इस बात की भी चर्चा होती दिखी कि यदि लड़ाई लंबी खिंच गयी तो इसका क्या परिणाम होगा।
सरकार के हवाले से लोग इस पर जोर देते देखे गए कि हमने हमला नागरिकों की हत्या के बाद आतंकी ठिकानों पर किया था। इसमें नागरिकों को कोई नुकसान नहीं होने दिया गया।
वहीं, पाकिस्तान ने इस बात की कोई चिंता नहीं की। चौकन्नी भारतीय सेना ने उसके सभी हमलों को नाकाम कर दिया देशवासियों के मन में उत्साह भर दिया। साथ ही उन्हें यह भी महसूस कराया कि वे पूरी तरह सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़ें
India Pakistan News: भारत के काउंटर अटैक से उड़ी पाकिस्तान की नींद, शहबाज सरकार ने जारी किया बयान
Bihar Weather: बिहार में 13 मई तक भीषण गर्मी से राहत नहीं, दिन के साथ रात भी रहेगी गर्म
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: पछुआ के कारण राजधानी सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा। मौसम में बदलाव आते ही पटना सहित जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की वृद्धि के साथ 38.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि 40.2 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान भोजपुर, गया, रोहतास, बिक्रम, भोजपुर, भभुआ, बक्सर के अलग-अलग भागों में छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। भागलपुर के अगिआंव में 19.6 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई।
48 घंटों के दौरान तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस बढ़ने के आसारमौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में पछुआ के कारण मौसम शुष्क होने के साथ 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में पांच से आठ डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार हैं। 10 मई को प्रदेश के उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य एवं दक्षिण पूर्व जिलों में गर्म व शुष्क दिन रहने की संभावना है।
13 मई तक प्रदेश में गर्मी से राहत के आसार नहीं है। गुरुवार को पटना सहित आसपास इलाकों का मौसम शुष्क बना रहा। गर्म हवा के कारण लोग परेशान रहे।
'पूरा देश सेना के साथ', तेजस्वी यादव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को लेकर दे दी नसीहत
राज्य ब्यूरो, पटना। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पाकिस्तान के मामले में पूरी देश सेना और सरकार के साथ है। लेकिन, इलेक्ट्रानिक मीडिया के अति उत्साह पर नियंत्रण करने की भी जरूरत है।
गुरुवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि अतीत में भी पाकिस्तान के साथ लड़ाई में भारतीय सेना ने इतिहास रचा। यह भारतीय सैनिकों का अभियान ही था कि पाकिस्तान के टुकड़े हो गए।
इस समय भी सेना अपना पराक्रम दिखा रही है। पक्ष-विपक्ष की सीमा तोड़कर पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। सेना की कार्रवाई पर पूरे देश को गर्व है।
तेजस्वी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर जिस ढंग से सेना की कार्रवाई को दिखाया जा रहा है, वह उचित नहीं है।चैनल वाले सेना की ऐसी गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं, जिससे दुश्मन देश को उनकी तैनाती की जानकारी मिल सकती है।
उन्होंने मुंबई में 2011 में हुए आतंकी हमले का जिक्र किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ चैनल कार्रवाई का सीधा प्रसारण कर रहे थे।
इससे आतंकियों को सुरक्षा बलों की गतिविधियों की पूरी जानकारी मिल रही थी। इस आधार पर आतंकी अपनी रणनीति में बदलाव कर रहे थे। इसकी पुनरावृति वर्तमान में भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें-
India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच नवादा रेलवे स्टेशन पर बढ़ाई गई सुरक्षा, अलर्ट पर RPF
'पाकिस्तान की मिसाइल ध्वस्त करने के लिए सेना का अभिनंदन', सम्राट चौधरी बोले- सावधान रहें लोग
राज्य ब्यूरो, पटना। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सीमावर्ती राज्यों में भारत के 15 सैन्य ठिकानों पर मिसाइल हमले करने के पाकिस्तानी दुस्साहस को ध्वस्त करने के लिए सेना का अभिनंदन किया है।
उन्होंने कहा है कि देश को एस-400 जैसे अचूक डिफेंस सिस्टम से लैस करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार।
चौधरी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता थी कि उन्होंने अमेरिका की पिछली बाइडेन सरकार के विरोध को दरकिनार कर रूस से एस-400 प्रतिरक्षा प्रणाली हासिल की थी। यह प्रणाली आज देश के काम आ रही है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है और बौखलाहट में पाकिस्तान कोई भी दुस्साहस कर सकता है, इसलिए सभी देशवासियों को सावधान और एकजुट रहने की जरूरत है।
बिहार में सीमांचल के शहरों में अधिक चौकसी रखी जा रही है। आपात स्थिति के अभ्यास ( मॉक ड्रिल ) के लिए पटना सहित 7 शहरों को चुना गया, जिसमें किशनगंज, अररिया , पूर्णिया जैसे शहर सम्मिलित थे। ऐसे अभ्यास अन्य बड़े शहरों में भी होंगे। देश पूरी तरह सेना के साथ है।
देश झुकेगा नहीं, सेना देगी मुंहतोड़ जवाब : जायसवालभाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा भारतीय सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा। देश झुकेगा नहीं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आतंकी चाहे जहां जाएं ढूंढ़ कर मिट्टी में मिलाएंगे। इससे स्पष्ट होता है कि भारत के विरुद्ध षडयंत्र करने वाले आतंकियों की अब खैर नहीं है। दुनिया के किसी भी कोने में जाएं हो कल्पना से कठोर सजा मिलेगी।
पीएम मोदी ने सर्वदलीय बैठक के माध्यम से यह बता दिया कि जब तक अंतिम आतंकवादी का सफाया नहीं हो जाएगा, तब तक ऑपरेशन सिंदूर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें-
भारत-पाक तनाव के बीच बिहार सरकार ने 4 विभागों की छुट्टियां की रद, अपनी पोस्ट पर तैनात रहेंगे पुलिस अधिकारी
आईएएनएस, पटना। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बिहार सरकार ने कड़ी सुरक्षा तैयारियों का हवाला देते हुए प्रशासनिक, पुलिस, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन कर्मियों की सभी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद कर दी है।
गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बी राजेंद्र द्वारा जारी आदेश किसी भी संभावित आपात स्थिति या सुरक्षा खतरे का सामना करने के लिए राज्य की तत्परता सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय को लेकर यह फैसला लिया गया है।
निर्देश के अनुसार, प्रशासन या पुलिस विभाग में किसी भी स्तर के किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को अगली सूचना तक छुट्टी नहीं दी जाएगी। सभी अधिकारियों को बिना देरी किए ड्यूटी पर रिपोर्ट करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने-अपने पोस्टिंग पर तैनात रहने का निर्देश दिया गया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेंद्र ने गुरुवार को कहा कि उभरते राष्ट्रीय सुरक्षा माहौल को देखते हुए यह एक एहतियाती कदम है। सभी विभागों को पूरी तरह सतर्क और तैयार रहना चाहिए।
यह आदेश आपदा प्रबंधन विभाग पर भी लागू होता है, जो प्राकृतिक और मानव निर्मित दोनों तरह की आपात स्थितियों से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
स्वास्थ्य विभाग और कानून व्यवस्था एजेंसियों को भी निर्देश दिया गया है कि वे बिना देरी किए ड्यूटी पर रिपोर्ट करें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अपने-अपने पोस्टिंग पर तैनात रहें।
यह सुनिश्चित करना कि किसी भी घटना पर तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए संसाधन, कार्मिक और आपातकालीन प्रोटोकॉल मौजूद हों।
यह भी पढ़ें-
Pages
