Bihar News
Bihar School: स्कूल का नजारा देख हैरान रह गए ACS सिद्धार्थ, ना शिक्षक दिखे; ना ही डेस्क-बेंच
राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने शनिवार को वीडियो कॉल के माध्यम से मधुबनी जिले के बाबूबरही प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, तेघरा मुसहरी का वर्चुअल निरीक्षण किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव को वीडियो कॉल पर कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे टोला सेवक से जानकारी मिली कि विद्यालय में छह शिक्षक है, लेकिन अभी एक भी शिक्षक नहीं हैं। टोला सेवक के भरोसे विद्यालय संचालित हो रहा है।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मिलीं ये कमियां- पहली से पांचवीं कक्षा तक में नामांकित 137 बच्चे हैं।
- अपर मुख्य सचिव के वीडियो कॉल के दौरान केवल 35 बच्चे उपस्थित थे।
- विद्यालय में मात्र दो कमरे हैं।
- विद्यालय में एक भी बेंच-डेस्क नहीं है, बच्चे जमीन पर बोरा बिछाकर बैठे पाए गए।
- विद्यालय में केवल एक टोला सेवक मौजूद थे, सभी 6 शिक्षक विद्यालय में मौजूद नहीं थे।
अपर मुख्य सचिव को वीडियो कॉल में विद्यालय में कई और अव्यवस्था दिखी। जैसे दो कमरों के क्लासरूम में ही मध्याह्न भोजन योजना के चावल के बोरे एवं अन्य सामग्री रखी हुई पाई गई। इसे गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग ने मधुबनी के जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।
इससे संबंधित आदेश विभाग के अपर सचिव एवं निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से कहा है कि अपर मुख्य सचिव द्वारा प्राथमिक विद्यालय, तेघरा मुसहरी के वर्चुअल निरीक्षण में सभी छह शिक्षक अनुपस्थित पाए गए तथा एक शिक्षक के बारे में सूचना प्राप्त हुई कि बाजार से सामान लाने गये हैं।
एकमात्र टोला सेवक के भरोसे विद्यालय चल रहा था। विद्यालय के संचालन में भारी अनियमितता, दयनीय शैक्षणिक स्थिति एवं अव्यवस्था के लिए आप प्राथमिक तौर पर जिम्मेदार हैं। इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर देना सुनिश्चित करें। क्यों नहीं आपके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाए?
जवाब मिलने पर होगी कार्रवाईप्राथमिक विद्यालय तेघरा मुसहरी के वर्चुअल जांच के दौरान मिली लापरवाही के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा कि अपर मुख्य सचिव के आदेश पर जांच की गई।
चार शिक्षक थंब इंप्रेशन देने के लिए छुट्टी पर थे। एक शिक्षिका मातृत्व अवकाश पर थीं। प्रधानाध्यापक सामान लेने बाजार गए थे।
प्रधानाध्यापक घूरन ठाकुर से स्पष्टीकरण पूछा गया है। जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Bihar News: कैमरा उल्टा कीजिए...एक वीडियो कॉल और स्कूल में मचा हड़कंप, हेड मास्टर भी लपेटे में
Vijay Khare Death: नहीं रहे भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर खलनायक, बेंगलुरु में ली अंतिम सांस
Bihar News: एक लाख महिलाओं को नीतीश सरकार दे रही आर्थिक सहायता, मिल रहे 2-2 लाख रुपये
राज्य ब्यूरो, पटना। पटना में आयोजित जदयू की पटना महानगर इकाई के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शामिल हुए। वहीं पटना महानगर जिलाध्यक्ष आसिफ कमाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान मंक्षी श्रवण कुमार ने सीएम नीतीश कुमार के कार्यों को जमकर सराहा।
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे बिहार के उत्थान में लगे हैं। उनकी पहल पर 1.2 लाख महिलाओं को दो-दो लाख रुपये की विशेष सहायता दी जा रही है।
10 लाख से ज्यादा महिलाओं के जीविका समूह चल रहे- मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि महिलाओं के 10.63 लाख जीविका समूह चल रहे हैं।
- सरकार के स्तर पर तालाब के रखरखाव एवं बकरी पालन के लिए भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।
- सरस मेला में पहली बार बिहार की महिला उद्यमियों को स्टाल लगाने में प्राथमिकता दी गई है।
बिहार में अगले साल होने वाले चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार महिलाओं पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहे हैं। महिलाएं सीएम नीतीश का सबसे बड़ा वोट बैंक मानी जाती है, जिनकी वजह से प्रदेश में शराबबंदी जैसे फैसले भी लिए गए हैं। अब सीएम महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं से जुड़ी योजनाओं का जायजा लेंगे।
सीएम नीतीश ने किया आरक्षण दिलाने का कामजदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक रूप से स्थान दिलाने को आरक्षण दिया गया। पहले की सरकार अनुसूचित जाति के लोगों का इस्तेमाल केवल वोट बैंक के रूप में करती थी।
कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए हुआ कामजदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम हुआ है। महिलाओं के लिए नीतीश कुमार ने जो काम किया, वह देश स्तर पर एक मॉडल के रूप में है।
जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ राज्य में सभी को मिले, इस दिशा में आने वाले समय में पार्टी लक्ष्य तय कर काम करेगी। प्राथमिक संगठन को भी मजबूत करना है।
कई दिग्गज नेता हुए शामिलकार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह, कहकशां परवीन, रामसेवक सिंह, ललित नारायण मंडल, अरुण मांझी, निहोरा प्रसाद यादव और अरविंद निषाद भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
Bihar Teacher News: फिर बदली हेड मास्टर और प्रधान शिक्षकों की काउंसलिंग की तारीख, जारी हुआ नया शेड्यूल
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा अनुशंसित प्रधानाध्यापक, प्रधान शिक्षक और विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की तिथि एकबार फिर बदल गई है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से संशोधित शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
काउंसलिंग तिथि का नया शेड्यूल- शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए संशोधित शेड्यूल के अनुसार, प्रधानाध्यापक पद के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 20-21 दिसंबर को जिला मुख्यालयों में होगी।
- विद्यालय अध्यापक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23-28 दिसंबर तक होगी।
- यह काउंसलिंग बीपीएससी द्वारा संबंधित अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में होगी।
- सक्षमता परीक्षा-दो में उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग 30 दिसंबर से सात जनवरी तक होगी।
- इन शिक्षकों की काउंसलिंग उनके पदस्थापना वाले जिले में ही होगी।
- संबंधित अभ्यर्थियों के काउंसलिंग की तिथि दूसरी बार बदली गई है।
जिले के सरकारी विद्यालयों में नियुक्त होने वाले प्रधान शिक्षकों की काउंसिलिंग शनिवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन 185 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कर उनकी काउंसिलिंग कराई गई।
पिछले दिन में 1128 प्रधान शिक्षक की काउंसिलिंग हुई, जबकि 1144 शिक्षक उपस्थित हुए। रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी नहीं आने व अन्य विभिन्न कारणों से 16 शिक्षकों की काउंसलिंग नहीं हो सकी।
सोमवार से जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) मोकर में शुरू काउंसिलिंग गुरुवार को भी जारी रही। चौथे दिन 230 शिक्षकों की काउंसिलिंग बायोमेट्रिक व आधार सत्यापन के अलावा प्रमाण पत्रों की जांच की गई। पिछले चार दिन में 940 शिक्षकों की काउंसलिंग कराई गई, जबकि विभिन्न कारणों से 44 शिक्षक अनुपस्थित रहे।
प्रमाण पत्रों के सत्यापन को लेकर डीआरसीसी में अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। डीपीओ एमडीएम रविंद्र कुमार ने काउंसिलिंग कार्य का जायजा लिया।
डीईओ मदन राय ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में प्रधान शिक्षक के पद पर होने वाली नियुक्ति को लेकर परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग नौ दिसंबर से जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र मोकर में कराई गई।
इसके लिए पांच काउंटर बनाए गए हैं। अंतिम दिन 228 शिक्षकों का काउंसिलिंग कराई जानी थी, जिसमें से 188 शिक्षक उपस्थित हुए। उपस्थित शिक्षकों में से तीन का किसी कारणवश काउंसिलिंग नहीं कराई जा सकी।
काउंसिलिंग को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए के बीईपी के डीपीएम कुमार वैभव समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है।
पिछले दिन की काउंसिलिंग के दौरान 16 ऐसे शिक्षक पाए गए, जिनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी या आधार लिंक सही नहीं होने के कारण उनके प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो पाई। इन शिक्षकों पर विभाग निर्देश के आलोक में अगला निर्णय लिया जाएगा।
प्रधान शिक्षक काउंसिलिंगकुल लक्षित शिक्षक - 1228
उपस्थित - 1144
काउंसिलिंग पूर्ण - 1128
काउंसिलिंग से वंचित - 16
ये भी पढ़ें
Bihar Weather: बिहार में ठंड ने तोड़ा 5 साल का रिकॉर्ड, लगातार हो रही तापमान में गिरावट, आने वाले दिनों में और बदलेगा मौसम
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News Hindi: इस वर्ष लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य में न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। दिसंबर महीने के आधे दिनों में ही न्यूनतम तापमान ने पिछले पांच वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शनिवार यानी 14 दिसंबर को राज्य में डेहरी का न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। रविवार को इसमें और गिरावट के आसार हैं।
मधुबनी राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। वहां का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं राजधानी में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के प्रमुख शहरों के मौसम का हाल- पटना- राजधानी पटना में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है।
- भागलपुर - भागलपुर में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री रहने की संभावना है।
- मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में आज अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि प्रदेश का मौसम काफी तेजी से बदल रहा है। देश के पर्वतीय इलाके में भारी बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाके में ठंड बढ़ गई है। आगे भी तापमान में गिरावट का क्रम जारी रहेगा। साथ ही आने वाले दिनों में कोहरे का प्रभाव बढ़ेगा।
सुबह-शाम ठंड से रहें सावधानमौसम विज्ञानियों का कहना है कि आकाश साफ होने की वजह से दिन में धूप निकलने के बाद वातावरण में गर्म रहती है लेकिन जैसे ही सूर्यास्त होता है तापमान में गिरावट शुरू हो जाता है।
इस तरह की स्थिति सुबह आठ बजे तक बनी रहती है। ऐसे में लोगों को बेहद सावधान रहने की जरूरत है। खासकर शाम को या रात में कार्यालय से लौटते गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें।
प्रदूषण में भी इजाफाठंड बढ़ने के साथ ही राजधानी की हवा लगातार बिगड़ रही है। प्रशासन का प्रयास भी कोई खास असर नहीं डाल रहा है। गांधी मैदान में शनिवार को फिर वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है।
गांधी मैदान एवं आसपास के क्षेत्रोंका AQI 400 के पार पहुंच गया। गांधी मैदान इलाके का AQI 415 दर्ज किया गया। यह स्थिति गांधी मैदान के समीप दूसरी बार बनी है। मेले के कारण प्रदूषण और तेजी से बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें
अपराधियों की अवैध संपत्ति होगी जब्त, कमान संभालते ही नए DGP ने डीएसपी और इंस्पेक्टरों का बढ़ा दिया काम
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार ने शनिवार को कमान संभाल ली। अभी तक प्रभारी डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे आलोक राज ने उन्हें पदभार सौंपा। डीजीपी का पद संभालते ही विनय कुमार ने कहा कि कानून का राज स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
बिहार पुलिस अवैध कमाई से जमा अपराधियों की संपत्ति जब्त करेगी। अनुसंधान शुरू होने के दस दिनों के अंदर अपराधियों की संपत्ति अटैच करने की कार्रवाई की जाएगी। राज्य के हर थाने को कम से कम ऐसे दो मामले चिन्हित करते हुए त्वरित रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया जाएगा।
मद्य निषेध व एनडीपीएस एक्ट से जुड़े मामले प्राथमिकता में लिए जायेंगे। संपत्ति पर कार्रवाई होगी तो ऐसे अपराधियों का मनोबल गिरेगा। पहले यह काम भारत सरकार के प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के माध्यम से होता था, लेकिन नया कानून लागू होने के बाद अब राज्य सरकार को भी यह अधिकार मिल गया है।
बिहार पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए स्पीडी ट्रायल व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। लंबित कांडों के जांच में तेजी लाई जाएगी। विधि-व्यवस्था से जुड़े कांडों को भी हम स्पीडी ट्रायल के अंतर्गत जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सीआइडी में नौ साल रहने की वजह से केसों के अनुसंधान का लंबा अनुभव रहा है, इसका इस्तेमाल करूंगा। जो भी अनुसंधान पदाधिकारी (आइओ) कांडों की जांच में लापरवाही बरतेंगे, उनको निलंबित किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक साल में सभी पुलिस क्षेत्र में फारेसिंक लैब स्थापित हो जाएगा।
सड़क पर दिखने चाहिए डीएसपी-इंस्पेक्टरडीजीपी विनय कुमार ने कहा कि पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाई जाएगी। डीएसपी और इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी भी सड़क पर दिखने चाहिए। डायल 112 के साथ थानों के गश्ती वाहनों को दिन-रात सड़क पर रहना होगा। इसके लिए बीट और नाइट पेट्रोलिंग नए सिरे से तय की जाएगी।
हाल ही में हुए एनकाउंटर के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि यह नैसर्गिक व प्राकृतिक घटनाक्रम है। पुलिस जवाबी कार्रवाई करती है। प्लानिंग कर यह कार्रवाई नहीं की जाती। पेपर लीक से जुड़े सवाल पर डीजीपी ने कहा कि इससे जुड़े नियमों में संशोधन कर धार लाने का प्रयास किया गया है।
हाल ही में सिपाही भर्ती परीक्षाएं काफी स्वच्छ तरीके से हुई। बीपीएससी परीक्षा मामले में भी पेपर लीक का कोई मजबूत आधार नहीं मिला है। पुलिस लीक कराने वाले गैंग से दो कदम आगे रहेगी।
जरूरी बात- थानों में लंबित कांडों के निष्पादन पर होगा जोर
- जांच में लापरवाही पर निलंबित होंगे आइओ
- पुलिस लीक करने वालों से आगे रहेगी पुलिस
यह भी पढ़ें-
Bihar Jobs: बिहार में युवाओं की हो गई बल्ले-बल्ले! स्वास्थ्य विभाग में बंपर भर्ती का एलान; यहां देखें डिटेल
राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही बंपर नियुक्ति होगी। राज्य सरकार 41 हजार से अधिक पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके लिए अधियाचना भेजी जा चुकी है। शनिवार को विकास भवन में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक के बाद मंत्री मंगल पांडेय ने यह जानकारी दी।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न पदों पर नियुक्तियों की अद्यतन स्थिति पर चर्चा की और जल्द से जल्द नियुक्तियों को पूरा करने का भी निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न प्रशाखाओं से संकलित की गई रिक्तियों की कुल संख्या 43 हजार 838 है, जिसमें से 41 हजार 755 की अधियाचना भेजी जा चुकी है।
बिहार कर्मचारी चयन आयोग को कुल 69, बिहार लोक सेवा आयोग को 1943, बिहार तकनीकी सेवा आयोग को 36 हजार 186 और बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद को 2537 अधिसूचना भेजी जा चुकी है। इसकी निुयक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष चिकित्सकों की लंबित वेतन भुगतान पर चर्चा की और इस मामले में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
वहीं इस बैठक में 100 बेड वाले शिशु अस्पताल की संचिका को स्वीकृति प्रदान करने हेतु संलेख तैयार करने के प्रस्ताव पर भी विमर्श किया गया। स्वास्थ्य मंत्री ने शहरी क्षेत्र के स्लम एरिया में रहने वाली आबादी को चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने में सहायता मिले, इस हेतु कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।
पीएमसीएच से जुड़े विश्वभर के डॉक्टरों को भेजा जाएगा न्योता- मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पीएमसीएच के शताब्दी वर्ष कार्यक्रम पर भव्य आयोजन करने की योजना पर सहमति बनी है।
- इस आयोजन के लिए इस संस्थान से जुड़े विश्वभर में कार्यरत यहां के चिकित्सकों को न्योता भेजा जाएगा और उनकी खास मेजबानी विभाग की ओर से की जाएगी।
- वहीं आक्सीजन जेनरेशन प्लांट के जेनरेटर के चालन हेतु ईंधन की उपलब्धता में कमी न आए इस हेतु भी खास निर्देश दिए गए। राज्य भर में स्वास्थ्य केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे तथा डीवीआर को उन्नत करने की दिशा में भी कार्ययोजना बनाई जा रही है।
- मंत्री ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग के सुदृढ़ीकरण पर भी विचार-विमर्श किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी योजनाओं और प्रस्तावों को शीघ्र कार्यान्वित करने का उचित निर्देश दिया।
- समीक्षा बैठक में विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, सचिव संजय सिंह, कार्यपालक निदेशक सहर्ष भगत एवं आप्त सचिव अमिताभ सिंह समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-
बिहार में झारखंड वाला दांव, अब तेजस्वी ने महिलाओं के लिए कर दिया बड़ा एलान; कहा- सरकार बनी तो...
Bihar DGP पद का प्रभार सौंपने से पहले IPS आलोक राज ने दिया रिएक्शन, बोले- अपने बैचमेट विनय कुमार को...
राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व डीजीपी आलोक राज ने कहा कि वह अपने 105 दिनों के कार्यकाल से काफी संतुष्ट हैं। इस अवधि में पुलिस मुख्यालय का डीजीपी कार्यालय फरियादियों और जनता के लिए हर दिन खुला रहा। वह आम जनता के डीजीपी रहे।
उन्होंने पटना साइंस कॉलेज में आइएससी वर्ग के अपने बैचमेट विनय कुमार को डीजीपी बनने पर बधाई भी दी। इसके साथ ही अपने कार्यकाल के दौरान मिले सहयोग के लिए तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों का आभार जताया।
तीन कुख्यात अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए- आलोक राजशनिवार को नए डीजीपी विनय कुमार को प्रभार सौंपने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीजी आलोक राज ने कहा कि उनके संक्षिप्त कार्यकाल में तीन कुख्यात अपराधी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए जबकि चार घायल हुए। एसटीएफ के सहयोग से बड़ी संख्या में इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
नए कानून के तहत सारण जिले में तिहरा हत्याकांड का मामला मात्र 50 दिन में सुलझाने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया गया। हाल ही में ओडिशा में हुए पुलिस प्रमुखों की बैठक में सारण के एसपी ने इस पर विशेष प्रेजेंटेशन भी दिया।
उन्होंने कहा कि अपने डीजीपी के कार्यकाल में राज्य में दुर्गापूजा से लेकर कार्तिक पूर्णिमा स्नान सहित कई बड़े पर्व-त्योहार और प्रमुख आयोजन बिलकुल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए।
लगभग साढ़े तीन महीने डीजीपी पद पर रहे आलोक राज- बता दें कि दो अगस्त को झारखंड के तत्कालीन डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद आलोक राज को डीजीपी का प्रभार सौंपा गया था। वह लगभग साढ़े तीन माह से इस पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
- पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थायी डीजीपी के चयन के लिए केंद्र सरकार द्वारा तीन नाम भेजे जाते हैं, जिनमें से एक का चयन राज्य सरकार को करना होता है। इस बार डीजीपी के पद के लिए 1989 बैच के आलोक राज, 1990 बैच की शोभा ओहटकर और 1991 बैच के विनय कुमार के बीच से एक का चयन होना था।
- अंततः, राज्य सरकार ने स्थायी डीजीपी के लिए विनय कुमार के नाम पर सहमति जताई है। यह निर्णय राज्य पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है, और विनय कुमार के नेतृत्व में राज्य पुलिस की दिशा और गति पर निगाहें रहेंगी। अब देखने वाली बात यह है कि विनय कुमार के आने से पुलिस विभाग में कितना बदलाव होगा।
यह भी पढ़ें-
कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के नए डीजीपी, कहां से की है पढ़ाई? जानिए क्वालिफिकेशन
3 महीने में बदल गए बिहार के डीजीपी, आलोक राज की जगह लेंगे ये तेज तर्रार अफसर
Prashant Kishor: किसकी टीम B है जन सुराज पार्टी? प्रशांत किशोर ने दे दिया क्लियर कट जवाब, BJP पर भी दी प्रतिक्रिया
राज्य ब्यूरो, पटना। जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने अपनी पार्टी या स्वयं उन्हें किसी भी दल की बी टीम कहे जाने पर तार्किक रूप से प्रतिरोध दर्ज कराया है। शनिवार को बयान जारी कर उन्होंने कहा कि राजद के लोग हमें भाजपा की और भाजपा के लोग राजद की बी टीम कहते हैं।
ये दोनों पार्टियां (राजद और भाजपा) हमें बी टीम कह रही हैं, क्योंकि दोनों ही बिहार में मुफ्त वोट लेने की आदी हैं। जसुपा तो वस्तुत: जनता की बी टीम है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बिहार की बदहाली के लिए सीधे तौर पर लालू और नीतीश जिम्मेदार हैं, लेकिन आज जो बिहार की दुर्दशा है, उसके गुनहगार भाजपा और कांग्रेस हैं।
भाजपा की बी टीम पर पीके का जवाब- पीके ने कहा कि बी टीम उसका बना जाता है, जो पार्टी मजबूत होती है। बिहार में तो भाजपा स्वयं ही कमजोर है।
- भाजपा का यहां न तो कोई नेता है और न ही बिहार के लिए उसकी कोई नीति है।
- विधानसभा के पिछले चुनाव में भाजपा को मात्र 19 प्रतिशत वोट ही मिले।
- प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि बिहार में भाजपा का अपना कोई प्रभाव नहीं हैं, तभी तो उसने केवल 42 सीटें जीतने वाले नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बना रखा है।
- ऐसा तब जबकि हाल के दिनों में भाजपा दूसरे राज्यों में विरोधी दलों को तोड़कर अपनी सरकार बनाने के लिए जानी जाती है।
पीके का आरोप है कि अपने कुछ सांसदों के लिए भाजपा और कांग्रेस, दोनों ही दलों ने बिहार को गर्त में धकेल दिया। पहले लालू प्रसाद के शासन-काल में जंगल-राज को और अब नीतीश कुमार के समय अफसर-राज को दोनों ही दलों ने पनपने दिया।
क्या उन्हें नहीं पता कि बिहार देश का सबसे गरीब राज्य है और पलायन यहां की सबसे बड़ी समस्या है! कांग्रेस और भाजपा ने अपनी सरकार बचाने के लिए बिहार को क्रमश: लालू और नीतीश के हवाले छोड़ दिया।
जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की तैयारियों को ले समीक्षा बैठक16 दिसंबर को छपरा में आयोजित जन सुराज पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर राज्य कार्यकारिणी सदस्य नूतन शर्मा के छपरा आवास पर एक आवश्यक बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से छपरा के प्रेक्षा गृह में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने आ रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती का भव्य स्वागत के साथ साथ कार्यकर्ताओं का अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष बच्चा राय ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के सारण आगमन से संगठन को नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। इसे ऐतिहासिक बनाने में कार्यकर्ता कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
वहीं जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। बैठक में प्रदेश कोर समिति के सदस्य राम पुकार मेहता, अभियान समिति के जिला संयोजक प्रियरंजन सिंह युवराज, जिला युवाध्यक्ष कुमार शिवम, कार्यालय प्रभारी नवनीत यादव आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
PM Awas Yojana: गोपालगंज के लोगों की बल्ले-बल्ले, पीएम आवास को लेकर आई बड़ी खुशखबरी
तेज प्रताप और तेजस्वी यादव की शादी को लेकर JDU ने बोला हमला, नए बयान से भड़क सकता है लालू परिवार
Air Pollution In Bihar: फिर बिगड़ी पटना में वायु प्रदूषण की स्थिति, 415 पर पहुंचा गांधी मैदान का AQI
जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार बिगड़ती चली जा रही है। प्रशासन का प्रयास भी कोई खास असर नहीं डाल रहा है। गांधी मैदान में शनिवार को एक बार फिर वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। शनिवार को गांधी मैदान एवं आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण 415 एक्यूआइ रिकॉर्ड किया गया।
यह स्थिति गांधी मैदान के समीप दूसरी बार बनी है। यह मानव स्वास्थ्य के लिए काफी गंभीर माना जाता है। इससे लोगों में एलर्जी एवं सांस संबंधी परेशानी काफी बढ़ गई है। गांधी मैदान के अलावा शेखपुरा, दानापुर, तारामंडल एवं राजवंशीनगर में भी मानक से अधिक वायु प्रदूषण की मात्रा रिकॉर्ड की गई।
बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डॉ. डीके शुक्ला का कहना है कि गांधी मैदान में वर्तमान में कई मेले लगे हैं, जिससे लोगों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। ऐसे में वातावरण में धूलकण काफी बढ़ गया है। वहीं वातावरण में नमी बढ़ने से धूलकण एवं नमी का एक लेयर बन चुका है।
तेज हवा चलने पर ही यह लेयर टूट सकता है। वायु प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन एवं पटना नगर निगम को निर्देश दिए गए है। निगम की ओर से राजधानी की सड़कों पर लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है।
वर्तमान में निगम की ओर से 20 टैंकरों से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही मानकों का पालन नहीं करने वाली भवन एवं सड़क निर्माण एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
राजधानी में वायु प्रदूषण की स्थिति (एक्यूआइ में )- गांधी मैदान : 415
- शेखपुरा : 315
- पटनासिटी : 277
- राजवंशी नगर : 230
- तारामंडल : 160
- 0-50 : अच्छा
- 51 से 100 : संतोषजनक
- 101 से 200 : मध्यम
- 201 से 300 : खराब
- 301 से 400 : बहुत खराब
- 400 से ऊपर : गंभीर या खतरनाक
बीते तीन दिनों से पछुआ हवा चलने से मौसम का पारा तेजी से लुढ़कता जा रहा है। कड़ाके की ठंड से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जारी शीतलहर के डर से लोग घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं।
कड़ाके की ठंड से विभिन्न पथों पर अपेक्षाकृत कम वाहन चलते नजर आए। समाजसेवी सूरज कुमार, लोजपा नेता गौतम पासवान, माली के विनय यादव ने चौक- चौराहे पर अविलंब अलाव जलवाए जाने की मांग आंचल प्रशासन से की है।
यह भी पढ़ें-
प्रदूषित हवा जमा सकती है खून का थक्का, 100 फीसदी तक बढ़ जाता है खतरा; शोध में खुलासा
Punpun Kharmas Mela: पुनपुन अंतरराष्ट्रीय खरमास मेला 16 दिसंबर से, इस बार खास तरह की है व्यवस्था
जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: एक माह तक चलने वाले पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास मेले की शुरुआत 16 दिसंबर को होगी। यह 14 जनवरी तक चलेगा। मेले में बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं। मेले से जुड़ीं प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।
डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने शुक्रवार को पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास मेले के लिए त्रुटिहीन प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। विधि-व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे।
अस्थायी नियंत्रण कक्ष एवं मे आई हेल्प यू काउंटर सक्रिय रहेगा। सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। क्यूआरटी सक्रिय रहेगी। मेला स्थल एवं आसपास अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। रेलवे से समन्वय स्थापित कर पुनपुन रेलवे स्टेशन एवं नदी घाट रेलवे हाल्ट पर आवश्यक प्रबंध रहेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके प्रति सभी स्टेकहोल्डर्स को तत्पर एवं मुस्तैद रहना होगा। सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय करते हुए मेले का सफल आयोजन सुनिश्चित करना होगा।
पर्यटन, राजस्व, रेलवे, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल, नगर पंचायत, आपदा प्रबंधन, अग्निशमन, यातायात, परिवहन सहित सभी विभागों को दायित्वों का समुचित निर्वहन करना होगा।
नोडल पदाधिकारी एसडीएम और डीएसपी रहेंगे
मेले का नोडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मसौढ़ी को बनाया गया। दोनों अधिकारी नियमित तौर पर अनुश्रवण करेंगे।
डीडीसी ने की तैयारियों की समीक्षाजिलाधिकारी के निर्देश पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभागार में मेला की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की। अनुमंडल पदाधिकारी मसौढ़ी द्वारा मेले के सफल आयोजन की तैयारी के बारे में पीपीटी के माध्यम से प्रतिवेदन समर्पित किया गया।
उप विकास आयुक्त श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों के लिए पेयजल, शौचालय एवं चेंजिंग रूम, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, यातायात एवं परिवहन, रेलवे संबंधित सुविधा, पर्यटन संबंधी व्यवस्था, आवासन, सुरक्षा व्यवस्था, हेल्प डेस्क काउंटर, विधि-व्यवस्था सहित सभी पहलुओं पर एक-एक कर समीक्षा की।
तीन पालियों में तैनात रहेंगे सफाई कर्मी- साफ-सफाई एवं फागिंग की व्यवस्था प्रतिदिन तीन पालियों में होगी। यूरिनल, डस्टबीन तथा महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग वाशरूम आदि की व्यवस्था रहेगी।
- यह कार्य नगर पंचायत पुनपुन के कार्यपालक पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। पेयजल की समुचित व्यवस्था रहेगी।
- मेला परिसर में प्रमुख स्थानों यथा बस स्टैंड, पार्किंग स्थल, नियत्रंण कक्ष तथा पूजा स्थल के आस-पास पेयजल की आपूर्ति के लिए वाटर टैंक, वाटर एटीएम, जलदूत की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित होगी।
- शौचालय एवं चेंजिंग रूम का निर्माण, शौचालयों की नियमित साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
- चिकित्सा व्यवस्था की सुविधा राउंड द क्लाक रहेगी। मेला अवधि के दरम्यान आकस्मिक स्थिति से निपटने को 24 घंटे चिकित्सक एवं पारा मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
- जीवनरक्षक दवा एवं एबुलेंस की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, मेडिकल सहायता केंद्र के प्रचार-प्रसार के लिए फ्लैक्स एवं बैनर लगाए जाएंगे।
- विद्युत कार्यपालक अभियंता मसौढ़ी को मेला अवधि में 24 घंटे निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
- मेला परिसर, घाट, टेंपू स्टैंड, हाट एवं पार्किंग स्थल आदि स्थानों पर जर्जर विद्युत पोल एवं तारों की जांचोपरांत मरम्मत, विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था, पूर्व से अधिष्ठापित एलईडी हाई मास्ट लाईट को क्रियाशील रखेंगे।
- वर्तमान में पुनपुन नदी का जलस्तर सामान्य है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम की इनफ्लेटेबुल बोट के साथ प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
- नाविक एवं गोताखोर तैनात रहेंगे। दो बोट, डीप गोताखोर, लाईफ जैकेट, लाईफ ब्याय एवं सभी संसाधनों सहित जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
- पर्याप्त संख्या में ‘‘फायर बिग्रेड टीम’’ की प्रतिनियुक्ति और अग्निशमन वाहनों की उपलब्धता रहेगी।
पौराणिक मान्यता के अनुसार पुनपुन नदी को पितृ तर्पण की प्रथम वेदी के रूप में स्वीकार किया गया है। ऐसी मान्यता है कि नेपाल के राजा द्वारा पुनपुन नदी के तट पर पौष माह में अपने पूर्वजों का पिंडदान किया गया था। तबसे ये परंपराएं चली आ रही है। पुनपुन नदी को आदि गंगा के नाम से भी जाना जाता है।
Jehanabad News: जहानाबाद में सफाईकर्मी को दी ऐसी मौत कि कांप उठा पूरा इलाका, एक छोटी सी मांग पर कर दी हत्या
जागरण संवाददाता, जहानाबाद। Jehanabad News: जहानाबाद सदर थाना क्षेत्र के मल्हचक बाल्टी फैक्ट्री के समीप एक चाय दुकान दुकानदार में सफाई कर्मी की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी, सफाईकर्मी की गलती सिर्फ इतनी थी कि पानी पीने के लिए उसने बिना दुकानदार से पूछे भरा मग हाथ में उठा लिया।
गुस्से में दुकानदार ने सिर पर पत्थर मार दियामहज इतनी सी बात पर उग्र चाय दुकानदार ने पास रखा पत्थर उसके सिर पर मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शहर के अंबेडकर नगर निवासी लल्लू नगर परिषद में सफाई कर्मी के रूप में काम करता था।शनिवार को बाल्टी फैक्ट्री के समीप कचरा उठाने गया था।
इसी बीच पास के एक चाय दुकान से पानी पीने के लिए उसने मग उठा लिया। चाय दुकानदार को यह नागवार गुजरा और पास में पड़े एक पत्थर उठाकर उसे मार दिया। मृतक के कुछ स्वजनों का यह भी कहना है कि लल्लू ने चाय दुकानदार से एक कप चाय मांगी थी।
रोज हमलोग आपका कचरा उठाते हैं, थोड़ी चाय पिला दीजिएवह कह रहा था कि रोज हम लोग आपका कचरा उठाते हैं सो, थोड़ी चाय पिला दीजिए। दुकानदार गुस्से में आ गया और पत्थर से हमला कर दिया। हालांकि पूरी घटना की पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है। उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की लड़ाई की मुख्य वजह क्या था।
घटना के बाद सफाई कर्मी खून से लथपथ होकर उसी स्थान पर गिर गया। घटना के बाद चाय वाले को भी अपनी गलती के एहसास हुआ और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गया। लेकिन सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
1 घंटे तक सड़क रहा जामइसके बाद अन्य सफाई कर्मी भी वहां पहुंच गए और चाय दुकानदार की पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। घटना के बाद अंबेडकर नगर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए और पोस्टमार्टम हाउस के पास तकरीबन एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया। घटना के विरोध में शहर के साफ सफाई कार्य का भी बहिष्कार कर दिया।
सूचना को पहुंची पुलिस सफाई कर्मियों को समझने में जुटी है। शहर का मुख्य मार्ग जाम होने से दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई है।
Bihar News: कौन है बिहार का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल अजय राय? कैसे पटना पुलिस ने मार गिराया; इलाके में थी दहशत
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर रोड नंबर 10 में शुक्रवार की रात एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारे गए अजय राय उर्फ काका ने बिजली मिस्त्री बन कर सविता देवी के मकान में किराये पर कमरा लिया था। तीन मंजिले मकान में सविता देवी परिवार के साथ नीचे रहती थीं। पहली मंजिल पर अजय और उसके दो साथी तीन दिनों से रह रहे थे, जबकि ऊपर के तले में दूसरे किरायेदार रहते हैं।
गुप्त सूचना पर एसटीएफ के सब-इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार चार सदस्यीय टीम के साथ रात 9:06 बजे वहां पहुंचे। तब सविता देवी के मकान के आसपास लोग थे। उन्होंने सभी को घर में जाने को कहा और स्वयं टीम का नेतृत्व करते हुए मकान में दाखिल हो कर सीढ़ी पर चढ़ने लगे।
पहली मंजिल पर दरवाजा खोलते ही अजय ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली दिवाकर के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी, जबकि दूसरी दाहिने बांह को छीलते हुए निकल गई। इस पर एसटीएफ की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। चार गोलियां लगते ही अजय ढेर हो गया।
एसएसपी ने अजय राय के मारे जाने की पुष्टि कीएसएसपी राजीव मिश्रा ने अजय के मारे जाने की पुष्टि की है। दीवार फांद भाग गए थे अपराधी29 मिनट तक चली इस मुठभेड़ के दौरान अजय के साथ रहे दो अन्य अपराधी दीवार फांद कर दाहिने तरफ के मकान की छत पर कूद गए और वहां से नीचे छलांग मारकर बाईपास की ओर भाग निकले।
रात 9:35 बजे एटीएफ और जक्कनपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने फरार अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मिले। भागने वालों से एक मोहम्मद बताया जाता है। इधर, पुलिस ने मकान मालकिन से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि तीन दिन पहले अजय ने आकाश यादव के नाम पर बना आधार कार्ड दिया था। पुलिस को अंदेशा है कि उसने नकली पहचानपत्र देकर कमरा लिया था।
जख्मी हालत में अजय को पहले नजदीकी अस्पताल लेकर जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने एनएमसीएच रेफर कर दिया और वहां उसे मृत घोषित किया गया। डीआइजी और एसपी भी पहुंचे मौके परमुठभेड़ के बाद एसटीएफ डीआइजी विवेकानंद, एसपी समेत महकमे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सविता देवी के मकान में सीसी कैमरे लगे थे। पुलिस ने डीवीआर को सुरक्षित रख लिया ताकि न्यायिक जांच के वक्त उसे साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। अजय ने पिछले वर्ष अरवल जिले में एक्सिस बैंक में डाका डाला था। वह हरियाणा में हुई बैंक लूट में भी शामिल रहा था।
अजय, चंदन सोनार गिरोह को छाेड़ने के बाद निरंतक गिरोह का कारिंदा रहा था। निरंतक अभी पश्चिम बंगाल की जेल में है। इसके बाद उसने निरंतक के गुर्गों को साथ लेकर खुद का गिरोह बना लिया था।
ठीक 6 वर्ष पूर्व मारा गया था मुचकुंदपटना में ठीक छह वर्ष पूर्व यानी 13 दिसंबर 2018 रूपसपुर-दीघा नहर रोड में रात करीब नौ बजे सिपाही मुकेश सिंह की हत्या का आरोपित मुचकुंद उर्फ अभिषेक कुमार (22) एसटीएफ से मुठभेड़ में मारा गया था। तत्कालीन आइजी कुंदन कृष्णन के निर्देश पर एसटीएफ और पटना पुलिस ने कार्रवाई की थी।
टीम का नेतृत्व डीएसपी अमन कुमार कर रहे थे। उनके साथ तत्कालीन अर्जुन लाल, दारोगा देवराज इंद्र, मुश्ताक और अमरेंद्र किशोर थे। इसके बाद पटना में पुलिस से ऐसी मुठभेड़ नहीं हुई, जिसमें कोई अपराधी मारा गया हो। छह वर्ष बाद इसी दिन अजय राय के ढेर होने से अपराधियों में हड़कंप मचने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
Bihar New DGP Qualification: कितने पढ़े लिखे हैं बिहार के नए डीजीपी, कहां से की है पढ़ाई? जानिए क्वालिफिकेशन
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार को पुलिस सेवा का 33 सालों का अनुभव है। उन्हें तेज-तर्रार अधिकारी माना जाता है। इन्हें टारगेट को पूरा करने में माहिर माना जाता है। वहीं, इनकी क्वालिफिकेशन की बात करें तो यहां भी वह अव्वल रहे हैं।
आईपीएस विनय कुमार (IPS Vinay Kumar) आईआईटीयन रहे हैं। उन्होंने IIT Kharagpur से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। वर्ष 1991 में वह भारतीय पुलिस सेवा में आ गए।
कई बड़े पदों पर संभाल चुके हैं जिम्मेदारीविनय कुमार कई महत्पवूर्ण जिलों के एसपी रहने के साथ पुलिस मुख्यालय में भी अहम पद पर रहे हैं। वह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम से पहले अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) में एडीजी की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। वह एडीजी विधि-व्यवस्था की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में भी उनका कार्यकाल काफी प्रभावी रहा है। इस दौरान उन्होंने कई पुलिस भवनों का निर्माण को पूरा कराया है।
रिजल्ट देने वाले अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं बिहार के नए DGPएडीजी विनय कुमार को टीम लीडर और रिजल्ट देने वाले पुलिस अधिकारी के रूप में जाना जाता है। वह सितंबर, 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले थे मगर डीजीपी बनने के बाद उनका कार्यकाल न्यूनतम दो वर्ष तक होने की संभावना है।
डीजीपी का क्या काम होता है? (Duties of DGP)- पुलिस बल का नेतृत्व: डीजीपी पुलिस बल का नेतृत्व करता है और पुलिस कार्यों को संचालित करने के लिए जिम्मेदार होता है।
- कानून और व्यवस्था बनाए रखना: डीजीपी कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है और पुलिस बल को इस काम में सहायता करने के लिए निर्देश देता है।
- अपराध नियंत्रण: डीजीपी अपराध नियंत्रण के लिए जिम्मेदार होता है और पुलिस बल को अपराध की रोकथाम और जांच में सहायता करने के लिए निर्देश देता है।
- पुलिस प्रशासन: डीजीपी पुलिस प्रशासन के लिए जिम्मेदार होता है और पुलिस बल के प्रशासनिक कार्यों को संचालित करने के लिए निर्देश देता है।
- सुरक्षा और खुफिया कार्य: डीजीपी सुरक्षा और खुफिया कार्यों के लिए जिम्मेदार होता है और पुलिस बल को सुरक्षा और खुफिया कार्यों में सहायता करने के लिए निर्देश देता है।
CTET Exam 2024: सीटीईटी की परीक्षा आज, सेंटर पर जाने से पहले पढ़ लें गाइडलाइंस; एक भूल पड़ सकती है भारी
जागरण संवाददाता, पटना। CTET Exam News: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 शनिवार को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में ली जा रही है। पहली पाली में कक्षा छह से आठवीं की पेपर टू परीक्षा की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
इन दिशानिर्देशों का करें पालन- बोर्ड ने कहा कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले पहुंचना होगा।
- परीक्षार्थी को परीक्षा के दिन अपने साथ हॉल टिकट की एक हार्ड कॉपी भी ले जानी होगी।
- उम्मीदवार अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाएं
- परीक्षार्थी अपने साथ भारत सरकार से मान्यता प्राप्त आईडी जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट लेकर जाना होगा
- परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी को ओएमआर शीट भरने के लिए केवल नीले और काले बाल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करना है।
- CTET परीक्षा के ओएमआर सीट भरने में किसी और कलर का उपयोग करने पर यह मान्य नहीं होगा।
- अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र परीक्षा से पहले बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अनुक्रमांक संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन अंकित कर डाउनलोड कर सकते हैं।
- गेट बंद के होने के बाद किसी भी स्थिति में उम्मीदवार को एंट्री नहीं मिलेगी
- उम्मीदवारों को परीक्षा कक्ष में कैलकुलेटर, घड़ियां, पैजर, टैबलेट, आईपैड, ब्लूटूथ या फोन जैसी कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जाना है
सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की गई है। मॉर्निंग शिफ्ट में पेपर-2 और दूसरी शिफ्ट में पेपर-1 होगा। मार्निंग शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
प्रतियोगिता परीक्षा की छात्र करेंगे निश्शुल्क तैयारीकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की निशुल्क तैयारी कराने के लिए ‘ साथी ‘ प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। साथी प्रोजेक्ट तहत कक्षा 11 वीं और 12 वीं के विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
इस प्रोजेक्ट के तहत तैयार की गई वेबसाइट पर जेईई, नीट, एसएससी, आइसीएआर, क्लैट, आरआरबी, आइबीपीएस आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी मैटेरिलय, क्वेश्चन बैंक, वीडियो लेक्चर आदि की सुविधा है। बोर्ड ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बच्चों को पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराना है।
विद्यार्थियों की कोचिंग पर निर्भरता कम करने और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे जो निजी कोचिंग में नामांकन नहीं ले सकते हैं उनको सहायता प्रदान करना भी है। इससे विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के स्तर की जानकारी होगी। इसके साथ ही उन्हें अपनी तैयारी का भी मूल्यांकन करने का भी अवसर मिलेगा।
शिक्षक सवालों को हल करने में विद्यार्थियों की करेंगे मदद बोर्ड ने शिक्षकों से अपील की है कि वे साथी वेबसाइट पर दिए गए सवालों को हल करने में विद्यार्थियों की मदद करें और उनकी दुविधाओं को दूर करें।
बोर्ड द्वारा जारी की गई लिंक https://sathee.iitk.ac.in/ पर क्लिक कर विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार किए गए डैशबोर्ड की मदद से सवालों को हल कर सकते हैं। वेबसाइट पर ई-लर्निंग और पहले पूछे गए सवालों को हल, मासिक टेस्ट सीरीज की सुविधा प्रदान की गई है।
आइलेट का परिणाम हुआ जारीशनल ला यूनिवर्सिटी दिल्ली के आल इंडिया ला एंट्रेंस टेस्ट (आइलेट) 2025 का परिणाम गुरुवार की देर रात जारी कर दिया गया है। पटना के नमन सिंह ने आल इंडिया में 16वीं रैंक प्राप्त की है। उसने 123 अंक प्राप्त किया है। नेशनल ला यूनिवर्सिटी (एनएलयू) दिल्ली ला कोर्सेज में नामांकन के लिए इसका आयोजन करता है।
इसकी रैंक से एनएलयू दिल्ली में पांच वर्षीय बीए एलएलबी (आनर्स), बीकाम एलएलबी (आनर्स) एवं एलएलएम समेत कई विधि कोर्स नामांकन सुनिश्चित होता है। पांच वर्षीय एलएलबी (आनर्स) की कुल 120 सीटें हैं।
Bihar Weather Today: बिहार में कब से पड़ेगी कंपकंपी वाली ठंड? 10 डिग्री से नीचे पहुंचेगा तापमान; बढ़ेंगी मुश्किलें
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा है। अभी फिलहाल थोड़ी कम ठंड पड़ रही है लेकिन आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। आने वाले 15 दिनों में राजधानी समेत पूरे प्रदेश में कंपकंपी वाली ठंड पड़ेगी। यानी कहें तो 25 दिसंबर के बाद से ठंड लोगों को परेशान कर सकती है। तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचेगा।
वहीं, शुक्रवार को पूसा राज्य का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा। वहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं मधुबनी राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा। वहां का अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा। राजधानी में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
पटना में 70 प्रतिशत आर्द्रता रिकॉर्ड की गईराजधानी की हवा में गुरुवार को 70 प्रतिशत आर्द्रता रिकार्ड की गई। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि वर्तमान में हिमालय के पर्वतीय इलाके में भारी बर्फबारी हो रही है। साथ ही पश्चिमोत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं के चपेट में पूरा प्रदेश है।
प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है। आने वाले 15 पन्द्रह दिनों में राज्य में तापमान के न्यूनतम स्तर पर जाने की उम्मीद है। पूर्व के आंकड़ों को देखें तो दिसंबर के अंतिम 15 दिनों में ठंड सर्वाधिक रिकार्ड की गई है। राज्य में बर्फीली हवाओं की गति बढ़ने के साथ-साथ लोगों को गलन महसूस होने लगी है।
वातावरण में बढ़ी ठंड तो बाजारों में पसरी सन्नाटासूर्यास्त के बाद के राजधानी के तापमान में काफी गिरावट आ रही है। महज दो घंटे में 7 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार की शाम सात बजे ही बाजारों में ठंड के कारण भीड़ कम होने लगी। रात्रि नौ बजे तक तो बाजारों में सन्नाटा पसर गया। ठंड का असर राजधानी की सड़कों पर भी देखा गया।
Bihar Police Bharti: अब खटाखट नौकरी... बिहार पुलिस में 25 हजार से अधिक पदों पर होगी सीधी भर्ती, पढ़ें डिटेल
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस समेत गृह विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न शाखाओं में करीब 30 हजार पद रिक्त हैं। इनमें 25 हजार से अधिक पद सीधी नियुक्ति के हैं, जबकि करीब पांच हजार पद प्रोन्नति के आधार पर भरे जाने हैं। रोजगार को लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक को लेकर गृह विभाग ने रिक्त पदों और नियुक्ति की वर्तमान स्थिति की अपडेट रिपोर्ट तैयार की है।
बिहार पुलिस में वर्तमान में 21 हजार से अधिक सिपाहियों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए लिखित परीक्षा ली जा चुकी है और शारीरिक परीक्षा होनी है। अगले साल मार्च-अप्रैल तक इसकी नियुक्ति पूरी होने की संभावना है। इसके बाद 1806 अवर निरीक्षक (दारोगा) की भी बहाली होनी है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने गृह विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है।
विभाग के स्तर से रोस्टर क्लीयरेंस का काम किया जा रहा है। वहीं, डीएसपी मूल कोटि के 153 पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर भी बीपीएससी को अधियाचना भेज दी गयी है। चालक सिपाही के 4361 और आशु सहायक अवर निरीक्षक के 305 पद भी रिक्त हैं। चालक सिपाही के पदों पर नियुक्ति का मामला सामान्य प्रशासन विभाग के विचाराधीन है।
इसके अलावा, आरक्षी शाखा में ही चौकीदार के 10 हजार 838 पद, बिहार पुलिस क्षेत्रीय निम्नवर्गीय लिपिक के 61 पद और परिचारी (विशिष्ट) के 979 पर नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।
इसी तरह, बिहार पुलिस रेडियो में दारोगा (तकनीकी) के रिक्त 42 में से 22 पदों, सिपाही (प्रचालक) के रिक्त 933 पदों और सिपाही (तकनीकी) के रिक्त 33 पदों पर नियुक्ति को लेकर गृह विभाग को अधियाचना मिल गयी है, जिसे शीघ्र संबंधित आयोग को भेजा जाएगा।
प्रोन्नति से भरे जाएंगे एएसपी-सीनियर डीएसपी के पद:रिपोर्ट के अनुसार, गृह विभाग के आरक्षी शाखा में एएसपी के 18, सीनियर डीएसपी के 50, डीएसपी के 83 और स्टाफ ऑफिसर के पांच पद रिक्त हैं। इन्हें प्रोन्नति से भरा जाएगा। एफएसएल में सहायक निदेशक के 91 रिक्त पदों में से 51 पद और वरीय वैज्ञानिक सहायक के कुल 101 रिक्त पदों पर बहाली को लेकर सीआइडी से रोस्टर क्लियरेंस मिलना बाकी है। इसके साथ ही सहायक निदेशक के शेष रिक्त 40 पद, निदेशक के आठ, अपर निदेशक के पांच और उप निदेशक के 12 रिक्त पदों को भी प्रोन्नति से भरा जाएगा।
गृह विभाग के अभियोजन निदेशालय में सहायक अभियोजन निदेशक के रिक्त 271 पदों में से 256 पदों पर सीधी नियुक्ति को लेकर अधियाचना भेजने की कार्रवाई की जा रही है, जबकि निम्नवर्गीय लिपिक के 69 पदों पर नियुक्ति को लेकर कर्मचारी चयन आयोग को अधियाचना भेज दी गयी है। जिला व अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी के रिक्त 315 पदों को प्रोन्नति से भरा जाएगा।
बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम में कनीय अभियंता के 31, लेखा सहायक के 16, निम्नवर्गीय लिपिक के 21, आशुटंकक व टंकक के 23 व अनुसेवक के 55 पदों पर बहाली होगी। कारा निरीक्षणालय में निम्नवर्गीय लिपिक के रिक्त 180 पद, डॉक्टरों के रिक्त करीब 159 पद, मिश्रक के 46, एएनएम के 30, प्रोबेशन ऑफिसर के 39 सहित अन्य तकनीकी पदों पर नियुक्ति की जानी है।
अग्निशमन कार्यालयों में फायरमैन के 250 और फायरमैन चालक के 100 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही विभिन्न स्तर पर रिक्त 534 पदों को प्रोन्नति से भरने की कार्रवाई की जाएगी। होमगार्ड में सिपाही के 334, सिपाही चालक के 57, अधिनायक लिपिक के 128, अधिनायक अनुदेशक के 244, कंपनी कमांडर के 130 और जिला समादेष्टा के 13 रिक्त पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें- Bihar New DGP: 3 महीने में बदल गए बिहार के डीजीपी, आलोक राज की जगह लेंगे ये तेज तर्रार अफसर
पटना में देर रात पुलिस से मुठभेड़ में कुख्यात लुटेरा अजय ढेर, STF के इंस्पेक्टर को भी लगी गोली
जागरण संवाददाता, पटना। पटना के जक्कनपुर इलाके के संजय नगर रोड नंबर दस में शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे एसटीएफ ने मुठभेड़ में बिहार में सारण के एक कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उसकी पहचान अजय कुमार राय उर्फ काका के रूप में हुई है। वह कुख्यात सोना लुटेरा था और चंदन सोनार गिरोह का प्रमुख सदस्य था।
एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को भी गोली लगीवहीं, इस मुठभेड़ में एसटीएफ के इंस्पेक्टर दिवाकर को भी गोली लगी है, उनको अस्पताल पहुंचाया गया है। मुठभेड़ के बाद एसटीएफ और पटना पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। उसके पास से पिस्टल व गोलियां बरामद की गईं हैं। जक्कनपुर थाना प्रभारी रितुराज सिंह ने मुठभेड़ में अजय राय के मारे जाने की पुष्टि की है।
बताया गया कि अजय राय के विरुद्ध हरियाणा व बिहार के सारण और आरा में नौ मामले दर्ज हैं। इनमें सबसे अधिक सारण में हैं। डकैती, लूट, हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में वह वांछित था। पटना में छह वर्षों बाद यह दूसरी मुठभेड़ है। इसके पूर्व पाटलिपुत्र स्टेशन से कुछ दूर पूर्वी गोला रोड में मुठभेड़ में कुख्यात अभिषेक कुमार उर्फ मुचकुंद मारा गया था, उसपर 50 हजार का इनाम था।
Bihar IAS Promotion: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 32 अधिकारियों का प्रमोशन, लिस्ट में कई जिलों के DM और SDO
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar IAS Officers Promotion भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अलग-अलग स्तर के 32 अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की। जिन अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है वे सभी अलग-अलग अनुमंडलों में अनुमंडलाधिकारी के रूप में तैनात हैं।
इन्हें संयुक्त सचिव स्तर में प्रोन्नतिजिन अधिकारियों को प्रोन्नति दी गई है, उनमें बाढ़ के अनुमंडलाधिकारी शुभम कुमार, फारबिसगंज की शैलजा पांडेय, रक्सौल की शिवाक्षी दीक्षित, सिकरहना की निशा, डेहरीआनसोन के सूर्यप्रताप सिंह, हिलसा के प्रवीण कुमार, रोसड़ा के आकाश चौधरी, शेरघाटी की सारा अशरफ, विक्रमगंज के अनिल बसाक तथा छपरा सदर के एसडीओ लक्ष्मण तिवारी शामिल हैं।
इन्हें अपर सचिव स्तर में प्रोन्नतिजिन अधिकारियों को अपर सचिव स्तर के रूप में प्रोन्नति मिली है उनमें सीतामढ़ी के डीएम रिची पांडेय, नगर विकास एवं आवास विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा सिंह, बांका के डीएम अंशुल कुमार, सिवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता, नवादा के डीएम रवि प्रकाश, बक्सर के डीएम अंशुल अग्रवाल, निदेशक नि:शक्तता, विजय प्रकाश मीणा, सहरसा के डीएम वैभव चौधरी तथा जहानाबाद की डीएम अलंकृता पांडेय शामिल हैं।
इन्हें मिली विशेष सचिव में प्रोन्नतिसुपौल के डीएम कौशल कुमार, निबंधक सहयोग समितियां, इनायत खान, डीएम पूर्णिया कुंदन कुमार, अपर सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, संजीव कुमार, अपर सचिव श्रम संसाधन, सुनील कुमार यादव, डीएम मधुबनी, अरविंद कुमार वर्मा, अपर सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार, अरुण कुमार सिंह, निदेशक उपभोक्ता संरक्षण, विभूति रंजन चौैधरी, डीएम औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री तथा ईखायुक्त अनिल कुमार झा को विशेष सचिव के रूप में प्रोन्नति दी गयी है।
सीमा त्रिपाठी को सचिव स्तर में प्रोन्नतिकला संस्कृति एवं युवा विभाग की विशेष सचिव सीमा त्रिपाठूी को सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गयी है।
इन्हें भी मिली प्रोन्नतिमगध प्रमंडल के आयुक्त प्रेम सिंह मीणा को उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रोन्नति दी गयी है।
अरविंद चौधरी को अपर मुख्य सचिव के स्तर में प्रोन्नतिगृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी को अपर मुख्य सचिव स्तर में प्रोन्नति दी गयी है। यह व्यवस्था एक जनवरी 2025 की तिथि से प्रभावी होगी।
ये भी पढ़ें- Begusarai News: बेगूसराय के डीएम को बनाया बंधक, आधा दर्जन थाना की पुलिस छुड़ाने पहुंची; एसपी भी मौजूद
ये भी पढ़ें- Bhagalpur DM Action: डीईओ सहित 3 दर्जन अधिकारियों का वेतन काटा, मांगा स्पष्टीकरण; 48 घंटे के अंदर...
Bihar New DGP: 3 महीने में बदल गए बिहार के डीजीपी, आलोक राज की जगह लेंगे ये तेज तर्रार अफसर
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar New DGP राज्य सरकार ने बिहार कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी विनय कुमार (IPS Vinay Kumar Bihar New DGP) को बिहार का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) बनाया है। वह वर्तमान में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक सह अध्यक्ष के पद पर थे।
अभी तक डीजीपी का प्रभार संभाल रहे 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज (Alok Raj) को विनय कुमार की जगह बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दी गई है। आलोक राज के पास निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की भी जिम्मेदारी थी, इस जिम्मेदारी से उन्हें मुक्त कर दिया गया है।
विनय कुमार का फाइल फोटो।
इसकी जगह जितेंद्र सिंह गंगवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो का नया डीजी बनाया गया है। उनके पास नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक सह आयुक्त की जिम्मेदारी अतिरिक्त प्रभार में रहेगी। गृह विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
अधिसूचना में कहा गया है कि विनय कुमार को अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक, बिहार के पद पर पदस्थापित किया जाता है। डीजीपी के पद पर उनका कार्यकाल दो वर्ष अथवा आगामी आदेश पर्यंत जो पहले हो, तब तक के लिए अनुमान्य किया जाता है।
आलोक राज का फाइल फोटो।
दरअसल, अगस्त में तत्कालीन डीजीपी आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद वरीयता के आधार पर आलोक राज को डीजीपी का प्रभार दिया गया था। वह करीब साढ़े तीन माह से डीजीपी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थायी डीजीपी के लिए केंद्र से वरीयता के आधार पर तीन नाम भेजे जाते हैं, जिनमें से एक का चयन राज्य सरकार को करना होता है।
डीजीपी के पद के लिए 1989 बैच के आलोक राज, 1990 बैच की शोभा ओहटकर और 1991 बैच के विनय कुमार के बीच एक का चयन होना था। राज्य सरकार ने स्थायी डीजीपी के लिए विनय कुमार के नाम पर सहमति जताई है।
विनय कुमार के बारे में जानिए-बता दें कि विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस अफसर हैं। डीजीपी बनने से पहले उनके पास पुलिस भवन निर्माण निगम के सीएमडी के रूप में जिम्मेदारी थी। विनय कुमार ADG लॉ एंड ऑर्डर और ADG CID जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी की है। विनय कुमार को एक कुशल और ईमानदार अधिकारी के रूप में जाना जाता है।
तीन महीने में रिप्लेस हो गए आलोक राजबता दें कि इसी साल अगस्त के महीने में आलोक राज को बिहार का डीजीपी बनाया गया था। आलोक राज को बिहार, झारखंड और बंगाल में पुलिसिंग का करीब 35 वर्षों का लंबा अनुभव है।
वर्ष 1989 में आईपीएस बनने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग पटना सिटी के सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में हुई थी। उन्हें तीन बार राष्ट्रपति पदक भी मिला है।
Bihar Politics: 'लालू यादव कभी भी...', अशोक चौधरी ने कांग्रेस को कर दिया 'अलर्ट'; चुनाव को लेकर कही ये बात
राज्य ब्यूरो, पटना। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) कभी भी कांग्रेस (Congress) के प्रति ईमानदार नहीं रहे। राष्ट्रीय स्तर पर जब भी कांग्रेस कमजोर हुई है लालू प्रसाद ने बिहार में उसे और अधिक दबाने का काम किया है। जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।
अशोक चौधरी ने कहा कि राजद का एमवाई समीकरण अब पूरी तरह से दरक चुका है। अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025) में एनडीए गठबंधन 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगा।
'बार-बार चुनाव होने से...''वन नेशन वन इलेक्शन' (One Nation One Election) के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह देशहित में है। उनकी पार्टी हमेशा इसके पक्ष में रही है। बार-बार चुनाव होने से सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग होता है। विकास कार्यों में बाधा भी उत्पन्न होती है। इसी तरह बिजली के मामले में 'वन नेशन वन टैरिफ' भी उनके दल की पुरानी मांग रही है। उम्मीद है कि निकट भविष्य में इस विषय का भी समाधान निकलेगा।
जनसुनवाई कार्यक्रम में विज्ञान प्रौद्योगिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने नियुक्ति के संबंध में यह जानकारी दी कि बहुत जल्द ही लाइब्रेरियन की बहाली को ले प्रक्रिया आरंभ होगी। इस वित्तीय वर्ष में हमलोग इसे भी पूरा कर लेंगे।
एक दूसरे को ही खारिज करने में जुटा विपक्ष : विजय सिन्हाउपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा आज आईएनडीआईए की राजनीतिक हालत ''ज्यादा योगी मठ उजाड़'' वाली हो गई है। इस गठबंधन के हर नेता और हर दल स्वघोषित नेतृत्वकर्ता बनकर घूम रहे हैं। जनता तो इन्हें चुनाव दर चुनाव नकारती ही जा रही है । अब ये लोग आपस में एक-दूसरे को खारिज करने में जुटे हैं।
सिन्हा ने कहा कि इन सबके बीच आज सबसे दयनीय स्थिति कांग्रेस की हो गई है। जिस कांग्रेस ने लालू यादव की सत्ता को सुरक्षित और संरक्षित करने के चक्कर में अपने आप को बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक कर लिया। वो लालू भी आज किसी और की ''लॉबिंग'' करने में जुटे हैं। वास्तव में आज कांग्रेस अपने किए की सजा पा रही है ।
सिन्हा ने कहा कि किसी भी गठबंधन का आधार विचारधारा या विकास का विजन होता है, लेकिन आईएनडीआईए के लोग तो केवल अपनी अपनी सत्ता की जागीर बनाने के लिए इकट्ठे हुए थे। जब सत्ता हाथ नहीं लगी तो अब धीरे-धीरे इनका असली विरोधाभासी चरित्र सामने आने लगा है। आम चुनाव सहित किसी भी चुनाव में अब तक यह गठबंधन अपना रिपोर्टकार्ड, अपना एजेंडा और अपना विजन जनता के बीच रखने में नाकाम रही है।