Bihar News

Bihar Politics: बार-बार एक ही बात दोहरा रहे नीतीश के मंत्री, अब मोदी सरकार पर टिकी निगाहें!

Dainik Jagran - July 17, 2024 - 11:46am

राज्य ब्यूरो, पटना। Vijay Chaudhary On Bihar Special Status जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को कहा कि नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा या फिर विशेष आर्थिक सहायता की मांग को औचित्य प्रदान करती है। जदयू प्रदेश कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।

विजय चौधरी ने कहा ऐतिहासिक व भौगोलिक कारणों की वजह से बिहार आज भी गरीब है। इसकी भरपाई के लिए राज्यों को विशेष आर्थिक मदद का संवैधानिक प्रविधान किया गया है।

'बिहार भाग्यशाली प्रदेश नहीं है...'

उन्होंने कहा कि बिहार उस मायने में भाग्यशाली प्रदेश नहीं है कि उसके पास अकूत प्राकृतिक संसाधन हों। हमारे पर खनिज संपदा भी नहीं है। इसके बाद भी सीमित संसाधनों से हमने अपनी विश्वसनीयता प्रमाणित की है। विकास के कई मानकों में बिहार आज अधिकांश प्रदेशों से काफी आगे है।

'नीतीश कुमार ने लिया घटना का संज्ञान'

मुकेश सहनी के पिता की हत्या के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरी घटना को संज्ञान में लिया है। तीव्र जांच के लिए उन्होंने आला पुलिस अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। सरकार द्वारा एसआईटी का भी गठन हो गया है। अपराधी बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे।

विजय चौधरी ने यह भी कहा कि आपराधिक घटनाओं पर विपक्ष को राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। जन सुनवाई कार्यक्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा व विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: अंदर ही अंदर लालू के साथ 'खेला' कर रहे प्रशांत किशोर, 5 कद्दावर नेताओं को कर लिया अपनी साइड

ये भी पढ़ें- Bihar By-Election: भाजपा को 2, जदयू और HAM को 1-1; उपचुनाव की 4 सीटों पर NDA में डील फाइनल

Categories: Bihar News

Bihar Niyojit Shikshak: सक्षमता परीक्षा पास 1,87,818 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग एक अगस्त से, शेड्यूल जारी

Dainik Jagran - July 17, 2024 - 9:32am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Niyojit Shikshak News राज्य में सक्षमता परीक्षा पास 1,87,818 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग उन्हें आवंटित किए गए जिले में ही एक अगस्त से होगी। काउंसलिंग आवंटित जिले की डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र) में होगी। काउंसलिंग पूर्वाह्न नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगी।

नियोजित शिक्षकों का पहला स्लॉट पूर्वाह्न नौ बजे से 10.30 बजे तक, दूसरा स्लॉट 10.30 बजे से 12 बजे तक, तीसरा स्लॉट 12 बजे से 1.30 बजे तक, चौथा स्लॉट 1.30 बजे से तीन बजे तक एवं पांचवां स्लॉट तीन बजे से 4.30 बजे अपराह्न तक तय किया गया है। इससे संबंधित आदेश शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के हस्ताक्षर से मंगलवार को जारी किया गया है।

शिक्षा विभाग ने जारी किया शेड्यूल

शिक्षा विभाग के शेड्यूल के मुताबिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की काउंसलिंग एक अगस्त से, माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग दो अगस्त से, स्नातक कोटि के सभी विषयों के शिक्षकों की काउंसलिंग तीन अगस्त से, मूल कोटि के उर्दू, बांग्ला एवं शारीरिक शिक्षकों की काउंसलिंग पांच अगस्त से एवं मूल कोटि के सामान्य शिक्षकों की काउंसलिंग छह अगस्त से होगी।

शिक्षकों के लिए तिथि एवं स्लॉट विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसकी सूचना भी संबंधित शिक्षकों को दी जाएगी। इसके लिए शिक्षकों को अधिकतम तीन दिन की ऑफिशियल छुट्टी मिलेगी। वर्गवार, विषयवार, स्लॉटवार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की सूची शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड होगी।

टाइम स्लॉट के अनुसार, काउंटर पर अभ्यर्थी का नाम निकलेगा। प्रत्येक विद्यालय में कार्यरत बल के सापेक्ष एक तिहाई शिक्षक अभ्यर्थी ही वेरीफिकेशन में आएंगे। तीन दिन बाद दूसरे शिक्षक अभ्यर्थी आएंगे।

काउंसलिंग में मूल जाति प्रमाण पत्र, मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र, मूल आधार कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक प्रमाण पत्र, इंटरमीडिएट प्रमाण पत्र, स्नातक प्रमाण पत्र, स्नातकोत्तर प्रमाण पत्र, डीईएलएड-बीएड प्रमाण पत्र, दक्षता-बीटीईटी-एसटीईटी-सीटीईटी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगे।

ये भी पढ़ें- IGNOU Admission 2024: इग्नू में नामांकन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी, BA-B.COM सहित 300 कोर्स में चल रहा एडमिशन

ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, Scheduled Caste की लिस्ट से बाहर होगी ये जाति

Categories: Bihar News

IGNOU Admission 2024: इग्नू में नामांकन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी, BA-B.COM सहित 300 कोर्स में चल रहा एडमिशन

Dainik Jagran - July 17, 2024 - 8:48am

जागरण संवाददाता, पटना। IGNOU Admission 2024 Last Date इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में जुलाई सत्र में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर लिंक सहित तमाम जानकारी अपलोड कर दी गई है।

यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा आदि कोर्स में नामांकन की अंतिम तारीख 15 जुलाई को समाप्त हो रही थी।

इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि छात्र-छात्राएं बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ विभिन्न स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के 300 से अधिक कोर्स में नामांकन ले सकते हैं। पटना सेंटर पर 250 से अधिक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।

एसटीईटी पेपर-टू की आंसर-की आज होगी जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 (प्रथम) के पेपर-टू की आंसर-की बुधवार को जारी करेगा। आंसर-की के साथ रिस्पांस शीट वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड की जाएगी।

आंसर-की पर 17 से 20 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आंसर की में अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि होती है, तो संबंधित अभ्यर्थी समिति की वेबसाइट पर निर्धारित लिंक पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।

जैम के लिए तीन सितंबर से 11 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में एमएससी, एमटेक, पीएचडी प्रोग्राम में नामांकन के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम) 2025 का कार्यक्रम आईआईटी दिल्ली ने जारी कर दिया है। इसमें शामिल होने के लिए तीन सितंबर से 11 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की त्रुटि होने पर नवंबर में सुधार का अवसर मिलेगा। जैम का आयोजन दो फरवरी को होगा। प्रवेश पत्र जनवरी के पहले पहले सप्ताह में जारी किया जायेगा। 16 मार्च को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में दो पाली में होगी।

ये भी पढ़ें- नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, Scheduled Caste की लिस्ट से बाहर होगी ये जाति

ये भी पढ़ें- Bihar Teachers News: शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर आ गया बड़ा अपडेट! एक क्लिक में पढ़िए पूरी डिटेल

Categories: Bihar News

नीतीश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, Scheduled Caste की लिस्ट से बाहर होगी ये जाति

Dainik Jagran - July 17, 2024 - 8:36am

राज्य ब्यूरो, पटना। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में तांती-ततवां को अनुसूचित जाति (एससी) की सूची से बाहर करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा कि वह अनुसूचित जाति की हैसियत से नौकरी पाए तांती-ततवां जाति के लोगों के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई की अनुशंसा नहीं करता है, लेकिन राज्य सरकार ऐसे सभी सरकारी सेवकों को उनकी पूर्व की आरक्षण सूची यानी अति पिछड़ी जाति के कोटे में समाहित करे। इससे होने वाली रिक्ति को अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से भरे।

मालूम हो कि राज्य सरकार ने बिहार पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा के आधार पर तांती-ततवां को अनुसूचित जाति की सूची पान-स्वांसी का पर्याय मानते हुए उसके समकक्ष शामिल किया था। इसके विरोध में दाखिल याचिकाओं को पटना हाई कोर्ट ने 2017 में खारिज कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया राज्य सरकार का निर्णय

हाई कोर्ट के निर्णय के विरूद्ध डॉ. भीमराव अंबेडकर विचार मंच और आशीष रजक सुप्रीम कोर्ट गए। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश विक्रम नाथ और प्रशांत कुमार मिश्रा की खंडपीठ ने सोमवार को राज्य सरकार के निर्णय को गलत ठहराते हुए इसे रद्द करने का आदेश दिया।

'संसद ही कर सकती है बदलाव'

खंडपीठ ने पटना हाई कोर्ट की ओर से इस मामले में राज्य सरकार के निर्णय को सही ठहराने पर भी प्रतिकूल टिप्पणी की है। सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि अनुसूचित जाति की सूची में बदलाव राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र से अलग है। संसद ही इसमें बदलाव के लिए सक्षम है।

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अनुशंसा स्वीकार करना राज्य सरकार के लिए बाध्यकारी हो सकता है। यह भी कि आयोग किसी जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने की अनुशंसा करने का अधिकार नहीं रखता है। वह किसी संविधानिक व्यवस्था में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की 2015 की उस अधिसूचना को भी रद्द कर दिया है, जिसके माध्यम से तांती-ततवां को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल किया गया था। कोर्ट ने सरकार की नीयत पर भी प्रश्न खड़ा किया है।

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani Father Murder: 'हमारे घर की दीवारों पर उनका खून...', पिता की हत्या के बाद भावुक हुए मुकेश सहनी

ये भी पढे़ं- Jitan Sahani की हत्या की चौतरफा निंदा, सम्राट, तेजस्वी समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया; किसने क्या कहा?

Categories: Bihar News

Mukesh Sahani Father Murder: 'हमारे घर की दीवारों पर उनका खून...', पिता की हत्या के बाद भावुक हुए मुकेश सहनी

Dainik Jagran - July 17, 2024 - 7:48am

राज्य ब्यूरो, पटना। Mukesh Sahani Father Murder पिता की हत्या की सूचना के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी मंगलवार की दोपहर सेवा विमान से पटना पहुंचे। पटना पहुंचने पर सहनी ने अपने पिता की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी। इसके बाद वे दरभंगा के लिए रवाना हो गए।

दरभंगा पहुंचने के बाद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट डाल लिखा- मेरे पिता जी की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है। पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है।

'हमारी आत्मा रो रही है...'

सहनी ने अपने पोस्ट में लिखा कि यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। हमारी आत्मा रो रही है, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकती। हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे।

मुकेश सहनी की नीतीश कुमार से हुई बात

इससे पहले, पटना पहुंचे सहनी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि उनकी बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से हुई है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त भी किया है कि दोषी कोई भी हो, उस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

इन नेताओं के अलावा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा समेत प्रदेश के दूसरे कई नेताओं के फोन भी उन्हें आए हैं। सभी ने सांत्वना प्रकट की है।

सहनी ने कहा कि उन्हें पिता की मृत्यु की खबर मीडिया और गांव के लोगों से मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani के पिता का हुआ अंतिम संस्कार, दरभंगा में घर पर ही बेरहमी से हुई थी हत्या

ये भी पढ़ें- Jitan Sahani की हत्या की चौतरफा निंदा, सम्राट, तेजस्वी समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया; किसने क्या कहा?

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून पर लगा 'ब्रेक', उमस भरी गर्मी से लोग परेशान; कब होगी बारिश?

Dainik Jagran - July 17, 2024 - 7:32am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today 17th July राजधानी समेत प्रदेश में मानसून की रफ्तार कमजोर बने होने के कारण वर्षा में कमी आई है। वहीं, तीखी धूप निकलने से तापमान में वृद्धि होने के कारण उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज राजधानी समेत अधिसंख्य भागों में छिटपुट बादल छाए रहेंगे।

प्रदेश के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और दक्षिण-पूर्व भागों के एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है। अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण बिहार में सतही हवा की गति 10-20 किमी प्रतिघंटा एवं झोंके के साथ 30 किमी प्रतिघंटे रहने की संभावना है। ऐसे में नदी में नाविकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

तापमान में होगी वृद्धि

अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री वृद्धि होने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञानी के अनुसार, प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों के दौरान कहीं भारी और अतिभारी वर्षा के आसार नहीं हैं। इस दौरान छिटपुट वर्षा की संभावना है।

उमस भरी गर्मी करेगी परेशान

वर्षा में कमी होने के कारण दोपहर और रात में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेगी। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक वर्षा मधेपुरा के गलगलिया में 38.4 मिमी दर्ज की गई।

मंगलवार को पटना और आसपास के इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के कारण कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी बने होने से उमस का प्रभाव बना रहा। पटना का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस जबकि 37.0 सीतामढी में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

प्रमुख स्थानों पर वर्षा की स्थिति

सहरसा के सौर बाजार में 33.4 मिमी, बांका में 31.0 मिमी, पूर्णिया के डेंगराघाट में 30.2 मिमी, सहरसा के नौहट्टा में 30.0 मिमी, सुपौल के भीमनगर में 22.6 मिमी, पश्चिम चंपारण के सिकटा में 22.4 मिमी, अररिया के फारबिसगंज में 16.0 मिमी, रोहतास के काराकट में 8.0 मिमी, पूर्वी चंपारण के रक्सौल में 6.0 मिमी, मुंगेर में 5.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें- बिहार में एक और पुल पर मंडराया खतरा! कनकई के कटाव से सड़क कटी, नदी में कई घर विलीन

ये भी पढ़ें- Siwan News: सरयू नदी के जलस्तर में आई गिरावट, खेतों में से कम होने लगा पानी; किसानों ने ली राहत की सांस

Categories: Bihar News

Bihar Crime: बिहार पुलिस को बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों के साथ चार अपराधी गिरफ्तार; रच रहे थे बड़ी साजिश

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 10:15pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार एसटीएफ (Bihar STF) की विशेष टीम ने हत्या की साजिश रचते हुए चार अपराधियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, 14 कारतूस, पांच पिस्टल मैगजीन, तीन खोखा, आठ मोबाइल और तीन राउटर भी बरामद किए हैं।

एसटीएफ के अनुसार, मंगलवार को एसटीएफ को सूचना मिली कि पटना जिले के कुख्यात इनामी अपराधी भरत कुमार एवं उसके सहयोगी अपराधी रंगदारी के लिए भोजपुर के किसी व्यक्ति की हत्या करने की योजना बना रहे हैं।

इसके बाद एसटीएफ की टीम ने भोजपुर के जिले के नवादा थाना के अनाईट ठाकुरबाड़ी क्षेत्र में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी दयानंद दुबे (बिहटा), आदर्श कुमार शर्मा (बिक्रम), अनीश कुमार उर्फ अमन (नौबतपुर) और कृष्णमुरारी कुमार (बिहटा) को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

बिरतन राम की हत्या के मामले में भी थे ये अपराधी

एसटीएफ के अनुसार, चार जुलाई को भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव में बिरतन राम की गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी यह अपराधी शामिल थे।

इस संबंध में उदवंतनगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। इसके अलावा भी गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध पटना और भोजपुर जिले के विभिन्न थानों में हत्या और रंगदारी के कई कांड दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें-

Bihar Crime : बिहार में महिला के साथ हैवानियत, दबंगों ने निर्वस्त्र कर पीटा; पति के मुंह में किया पेशाब

सीतामढ़ी में बिजली विभाग के कर्मचारी के घर 20 लाख की डकैती, हथ‍ियारबंद अपराधियों ने हमला भी किया; गांव में दहशत

Categories: Bihar News

Platform Ticket Price: खुशखबरी! प्लेटफॉर्म टिकट GST के दायरे से बाहर, जानें कितनी कम हो जाएगी कीमत

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 9:56pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Platform Ticket Price प्लेटफॉर्म टिकट समेत रेलवे की कई सेवाएं अब कुछ कम मूल्य में उपलब्ध होंगी। ऐसा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से छूट के कारण संभव होगा। दस रुपये में मिलने वाले प्लेटफार्म टिकट पर अभी तक पांच प्रतिशत जीएसटी लगता था। अब इसके मूल्य में एक रुपये तक की कमी हो सकती है।

बहरहाल, प्लेटफॉर्म टिकट के साथ ही डारमेट्री, वेटिंग रूम, क्लाक रूम और बैटरी संचालित वाहनों के उपयोग को जीएसटी से बाहर कर दिया गया है। वाणिज्य-कर विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

दूध के कैन पर 12 प्रतिशत टैक्स लगाने की अनुशंसा

जीएसटी काउंसिल ने दूध के कैन पर 12 प्रतिशत की दर से कर लगाने की अनुशंसा की है। इस आधार पर वाणिज्य-कर विभाग ने सभी कार्टन बाक्स पर जीएसटी का निर्धारण कर दिया है।

अब सोलर कुकर पर भी 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा। इसके साथ ही फायर स्प्रिंकलर समेत सभी प्रकार के स्प्रिंकलर पर भी इतनी ही मात्रा में जीएसटी की वसूली होगी।

छात्रावास सेवाओं के लिए प्रति माह 20 हजार तक छूट

शैक्षणिक संस्थानों के बाहर छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए भी सुखद समाचार है। अब उन्हें एक निर्धारित सीमा और निर्धारित अवधि में शैक्षणिक संस्थानों के बाहर छात्रावास सेवाओं पर जीएसटी नहीं देना होगा।

प्रति व्यक्ति ऐसी सेवाओं के लिए प्रति माह 20000 रुपये की राशि पर जीएसटी छूट दी गई है। यह छूट विद्यार्थियों या कामकाजी वर्ग के लिए है। कम से कम 90 दिनों तक छात्रावास में रहने पर इस छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें-

Railway News: 'जनरल को बना दिया स्लीपर टिकट', यात्रियों को हुई परेशानी तो उठा लिया ये कदम; एक्शन में आए DRM

कांवरियां के लिए रेलवे का 'स्पेशल' गिफ्ट, तीन श्रावणी मेला ट्रेन का होगा परिचालन; देखें रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

Jitan Sahani की हत्या की चौतरफा निंदा, सम्राट, तेजस्वी समेत कई दिग्गजों ने दी प्रतिक्रिया; किसने क्या कहा?

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 8:52pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Mukesh Sahani Father Murder पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की चौतरफा निन्दा हो रही है। सभी दलों के नेताओं ने हत्यारों को जल्द और सख्त सजा देने की मांग की है। सरकार से जुड़े दलों के नेताओं ने कहा है कि अपराधी छोड़े नहीं जाएंगे।

विरोधियों ने कहा कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पूर्व मंत्री के पिता की हत्या सोमवार-मंगलवार की रात उनके दरभंगा जिले के जिरात गांव स्थित घर पर कर दी गई। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हत्या पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे।

स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दें- मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चलाने की मांग की। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि घटना बहुत दुखद है। अपराधी छोड़े नहीं जाएंगे।

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि अपराधी पाताल में चले जाएं, पुलिस उन्हें खोज कर सजा दिलाएगी। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी जीतन सहनी की हत्या की निन्दा की। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधियों को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।

प्रदेश में आतंकराज स्थापित- तेजस्वी

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है। निरंतर कह रहा हूं कि बिहार की डबल इंजन सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है वे किसी की भी हत्या कर सकते हैं। उन्होंने दुख की इस घड़ी में मुकेश सहनी को ढांढस बंधाया। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन और एजाज अहमद ने भी हत्या पर दुख प्रकट किया है।

सरकार का इकबाल नहीं रहा बुलंद- अखिलेश सिंह

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डा. अखिलेश प्रसाद सिंह व विधान मंडल दल के नेता डा. शकील अहमद खान ने यह राज्य में कानून-व्यवस्था के समापन का प्रमाण है। राज्य में अपराध का बढ़ता स्तर बता रहा कि सरकार का इकबाल बुलंद नहीं रहा। अपराधी कहीं और किसी की हत्या कर सकते हैं। उन्होंने इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि कांग्रेस दुख की इस घड़ी में मुकेश सहनी व उनके परिवार के साथ खड़ी है।

हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा- मदन सहनी

समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि हत्यारे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा। भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य, भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय और माकपा के राज्य सचिव ललन चौधरी ने भी मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर दुख प्रकट किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।

जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद एवं नीरज कुमार ने कहा कि राज्य में कानून का शासन है। कोई भी अपराधी बच नहीं सकता है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा हत्यारे यथाशीघ्र पकड़े जाएंगे। यहां कानून का राज है और कायम रहेगा। लॉ एंड आर्डर सरकार की प्राथमिकता है।

ये भी पढ़ें- 

Mukesh Sahani Father Murder: 'किसी को कोई आइडिया नहीं है...' पिता की हत्या पर मुकेश सहनी के भाई ने दी प्रतिक्रिया

Mukesh Sahani Father Murder: पिता की हत्या पर मुकेश सहनी ने दी पहली प्रतिक्रिया, तीन बड़े नेताओं से की फोन पर बात

Categories: Bihar News

Mukesh Sahani के पिता की हत्या के बाद पुलिस का एक्शन तेज, दरभंगा भेजी गई STF की टीम ; हिरासत में दो संदिग्ध

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 7:50pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Mukesh Sahani Father Murder विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इन दोनों से पुलिस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

पुलिस मुख्यालय ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए पटना से एसटीएफ के तेज-तर्रार अफसरों की टीम को दरभंगा भेजा है। एसटीएफ की टीम मामले की जांच में सहयोग करने के साथ अपराधियों की तलाश में छापेमारी भी कर रही है। पूरे मामले की जांच के लिए ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया गया है।

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को छह बजे सुबह जीतन सहनी की हत्या की सूचना मिली। प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या रात में ही की गई होगी। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

दरभंगा के एसएसपी और डीआइजी ने खुद घटनास्थल पर जाकर जांच की है। घर के पीछे आलमारी मिली है, जिसमें कुछ रुपये भी मिले हैं। एफएसएल की टीम भी जांच में लगाई गई है।

तीन गिलास में कौन सा पेय, एफएसएल करेगी जांच- ADG

एडीजी ने बताया कि घटनास्थल से तीन गिलास मिले हैं। इनमें कौन सा पेय था, इसकी भी जांच एफएसएल से कराई जा रही है। इसके अलावा तीन बाइक भी परिसर में लगी मिली है। इनकी छानबीन भी की जा रही है। एफएसएल के अलावा घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड की टीम भी भेजी गई है। एडीजी ने कहा कि पूरे मामले का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है, शीघ्र ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

पुलिस ने नंबर जारी कर आमलोगों से भी मांगी सूचना 

इस पूरे मामले में पुलिस ने आमलोगों से भी सूचना मांगी है। एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति के पास हत्याकांड से जुड़ी कोई जानकारी है, तो वह पुलिस मुख्यालय के टोल-फ्री नंबर 14432 पर साझा कर सकता है।

इसके अलावा अपील करते हुए कहा कि दरभंगा के एसएसपी और ग्रामीण एसपी के मोबाइल पर भी जानकारी साझा की जा सकती है।

ये भी पढ़ें- 

Jitan Sahani Murder: दरवाजे पर खून, 3 खाली गिलास और लाल बक्सा... सहनी हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा!

Mukesh Sahani के पिता की हत्या पर Nitish Kumar ने लिया बड़ा एक्शन, DGP को दिए ये निर्देश

Categories: Bihar News

Mukesh Sahani Father Murder: 'किसी को कोई आइडिया नहीं है...' पिता की हत्या पर मुकेश सहनी के भाई ने दी प्रतिक्रिया

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 6:58pm

डिजिटल डेस्क,दरभंगा/पटना। Mukesh Sahani Father Murder: बिहार के दरभंगा में वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के बाद से हड़कंप मच गया है। बिहार सरकार की कानून व्यवस्था पर ही सवाल उठने लगे हैं। हत्या के बाद अब मुकेश सहनी के छोटे भाई संतोष सहनी का बयान सामने आया है।

मुकेश सहनी के भाई ने दी प्रतिक्रिया

संतोष सहनी ने कहा कि किसी को कोई आइडिया नहीं है, मेरी तो रात 8 बजे पिता से बात हुई थी। अब सब यही बोल रहे हैं कि वो रात को सो गए थे और सुबह जब लोग आए तो दरवाजा खोला नहीं। काफी टाइम गेट खटखटाने के बाद पीछे के दरवाजे से अंदर गए तब पता चला की यह हादसा हुआ है। हमें भी इससे ज्यादा जानकारी नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।

संतोष सहनी ने किसी से दुश्मनी की बात से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि हमारा पूरे गांव व जिले में किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है। पुलिस प्रशासन को इसमें निष्पक्ष रूप से जांच करनी चाहिए। दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

मुकेश सहनी के परिवार में कौन-कौन है?

वीआइपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी के दो पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। सभी शादी शुदा हैं और मुंबई में ही रहते हैं। बड़े पुत्र मुकेश सहनी हैं। जबकि छोटा संतोष सहनी हैं। मुकेश सहनी का पुराना घर बिरौल नगर पंचायत के वार्ड सात के खेवा में है। जबकि घटनास्थल घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जिरात में है, यहां मुकेश सहनी का नया मकान करीब चार साल से निर्माणाधीन है। इसकी दूरी पुराने मकान से करीब 15 मीटर है। दोनों के बीच में रोड का फासला है।

ये भी पढ़ें

Mukesh Sahani Father Murder: पिता की हत्या पर मुकेश सहनी ने दी पहली प्रतिक्रिया, तीन बड़े नेताओं से की फोन पर बात

Tejashwi Yadav: जीतन सहनी की हत्या पर आगबबूला हुए तेजस्वी यादव, नीतीश सरकार को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Categories: Bihar News

NEET UG Paper Leak Case : पेपर लीक मामले में CBI का एक और बड़ा एक्शन, दो आरोपी को धर-दबोचा; एक सिविल इंजीनियर

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 6:51pm

राज्य ब्यूरो, पटना। NEET UG Paper Leak Case नीट यूजी पेपर लीक मामले में आरोपियों तक पहुंचने के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) की जांच लगातार जारी है। मामले के उद्भेदन में जुटी जांच एजेंसी रिमांड पर लिए गए 13 आरोपियों से रोज सवाल-जवाब कर रही है।

रिमांड पर आए आरोपियों से पूछताछ के आधार पर सीबीआइ ने नीट पेपर लीक मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है उसमें एक का नाम पंकज सिंह, जबकि दूसरे का नाम राजकुमार उर्फ राजू सिंह बताया जा रहा है। एक की गिरफ्तारी पटना और दूसरे की झारखंड के हजारीबाग से हुई है।

नीट पेपर लीक मामले में जांच मिलने के बाद से सीबीआइ लगातार अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। आर्थिक अपराध और बिहार पुलिस ने अपनी जांच के दौरान 13 लोगों को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल सीबीआइ की रिमांड पर हैं।

पूछताछ के दौरान मिली थी अन्य आरोपियों की जानकारी

सूत्र बताते हैं कि इन आरोपियों से पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को पेपर लीक के दो अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी मिली, जिसके बाद सीबीआइ ने इनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। मंगलवार को इन दोनों आरोपियों को जांच एजेंसी ने गिरफ्तार कर लिया। राजकुमार उर्फ राजू सिंह को हजारीबाग के एक गेस्ट हाउस से पकड़ा गया। गेस्ट हाउस को सील किए जाने की बात भी सामने आ रही है।

दूसरी गिरफ्तारी पटना से हुई। गिरफ्तार आरोपी का नाम पंकज कुमार है। हजारीबाग से गिरफ्तार राजकुमार सिंह के संबंध पूर्व में गिरफ्तार जमालुद्दीन के साथ रहे हैं। राजकुमार उर्फ राजू के पहले हजारीबाग से एहसान उल हक, मो. इम्तियाज और मो. जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया था।

नीट पेपर मामले में अब तक 29 आरोपी न्यायिक हिरासत में 

पटना से गिरफ्तार पंकज पर आरोप है कि जिस ट्रंक से यूजी परीक्षा के पेपर लाए जा रहे थे, उन पेपरों में से एक पेपर उसी ने चोरी किया था, जिसे आगे बांटने के लिए उसने राजू को दिया था। पंकज जमशेदपुर से पढ़ा है और वह पेशे से सिविल इंजीनियर है। इन दोनों को सीबीआइ के विशेष कोर्ट में जल्द ही पेश किया जाएगा।

बता दें कि नीट पेपर मामले में कुल न्यायिक हिरासत में लिए गए लोगों की संख्या अब 29 हो गई है। फिलहाल, सीबीआइ रिमांड में 13 आरोपी हैं।

ये भी पढ़ें- 

NEET Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में CBI का एक्शन जारी! मास्टरमाइंड पंकज और राजू सिंह को किया गिरफ्तार

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में CBI ने रॉकी से की लंबी पूछताछ, कई ठिकानों पर दी दबिश

Categories: Bihar News

Mukesh Sahani Father Murder: पिता की हत्या पर मुकेश सहनी ने दी पहली प्रतिक्रिया, तीन बड़े नेताओं से की फोन पर बात

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 5:34pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Mukesh Sahani Father Murder: अपने पिता जीतन सहनी की हत्या पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। मुकेश सहनी ने मीडिया के सामने बात करते हुए कहा कि मैंने सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लालू प्रसाद यादव से बात की है। उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि दोषियों को किसी भी हालत में नहीं बख्शा जाएगा। 

हमारी आत्मा रो रही है: मुकेश सहनी

मुकेश सहनी ने कहा कि मेरे पिता जी की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है। पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है। यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। हमारी आत्मा रो रही है।

मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज के लिए यह दिन 'काला दिवस' के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकता। हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे।

आज शाम 7 बजे दरभंगा जिले के सुपौल बिरौल बाजार में दाह संस्कार कार्यक्रम होगा। आप सभी से निवेदन है कि इस समय हमारी पीड़ा में शामिल हों और अपनी उपस्थिति से हमें समर्थन प्रदान करें।

#WATCH | Patna, Bihar: On the murder of his father Jitan Sahani, Vikassheel Insaan Party (VIP) chief Mukesh Sahani says, "... I have spoken to CM Nitish Kumar, Union Home Minister Amit Shah and Lalu Prasad Yadav. All our well-wishers, leader of the state and the country, I have… pic.twitter.com/BZ4NRiL1aS

— ANI (@ANI) July 16, 2024 मायूस दिखे मुकेश सहनी

अपने पिता की हत्या को लेकर बयान देते समय मुकेश सहनी पूरी तरह से मायूस दिखे। उन्होंने मीडियी से ज्यादा देर बात नहीं की। हालांकि, इस दौरान उन्होंने किसी तरह की सियासत भी नहीं की।

मंगलवार सुबह दरभंगा के घर में मिला मुकेश सहनी के पिता का शव

बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा के सुपौल बाजार इलाके में उनके घर में हत्या कर दी गई। मंगलवार की सुबह जीतन सहनी का शव उनके पैतृक घर में मिला। दरभंगा एसएसपी जगननाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है।

Categories: Bihar News

Gold-Silver Rate In Patna: सोना 300 रुपये महंगा, चांदी में ठहराव; ये है गोल्‍ड-सिल्‍वर के ताजा भाव

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 4:45pm

जागरण संवाददाता, पटना। स्थानीय पटना सर्राफा बाजार में मंगलवार को बीते शनिवार से पूर्ववत रहे सोना की खामोशी बढ़त से भंग हुई। सोना ने 300 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त हासिल की। सोना मजबूती के उपरांत सोना विठूर 73,300 रुपये व 22 कैरेट 73,150 रुपये प्रति दस ग्राम की दर पर आ गया।

इसके विपरीत एक दिन पहले चांदी 500 रुपये प्रति किलो कमजोर होने के उपरांत पूर्ववत ठहर गयी। खामोशी के बाद चांदी ने 91,000 रुपये प्रति किलो की दर पर कारोबार किया। विवाह के सीमित मौसम में सोने-चांदी में कायम विपरीत हालत को व्यापारिक वर्ग वैश्विक बाजार के हलचल का प्रभाव मान रहे हैं।

उतार-चढ़ाव से कारोबार पर दिख रहा प्रतिकूल असर

बाजार में ग्राहकों की खरीदारी के साथ आभूषण गढ़ने वालों और कारखानेदारों की खरीदारी धीमी रफ्तार में चल रही है। इसी बीच धातुओं में कायम उतार-चढ़ाव का प्रभाव कारोबार पर प्रतिकूल दिखाई दे रहा है। खरीदार धातुओं में मजबूती को दृष्टिगत कर खरीद हाथ खींच कर रहे है।

इसका प्रभाव व्यापारिक कामकाज में दिख रहा है। अगले सप्ताह से आरंभ हो रहे चातुर्मास की वजह से बाजार विशेषज्ञ सोने चांदी में कायम उतार-चढ़ाव के बीच आने वाले समय मे धातुओं में और राहत मिलने की उम्मीद लगाए हुए है। तर्क है कि विवाह के सीमित मौसम से खरीदारी प्रभावित होगी।

यह भी पढ़ें -

Tejashwi Yadav: जीतन सहनी की हत्या पर आगबबूला हुए तेजस्वी यादव, नीतीश सरकार को जमकर सुनाई खरी-खोटी

IPS Kamya Mishra: कौन हैं 'लेडी सिंघम' काम्या मिश्रा? जिन्हें सौंपी गई जीतन सहनी हत्याकांड की जांच

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: जीतन सहनी की हत्या पर आगबबूला हुए तेजस्वी यादव, नीतीश सरकार को जमकर सुनाई खरी-खोटी

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 4:11pm

डिजिटल डेस्क,पटना। Mukesh Sahani Father Murder: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर सियासत भी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष जहां कार्रवाई की बात कह रही है, वहीं, विपक्ष नीतीश सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हो गया है। इसी क्रम में अब आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है।

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए जीतन सहनी की हत्या पर शोक व्यक्त किया, साथ ही वह नीतीश सरकार पर बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने डबल इंजन सरकार का नाम लेते हुए जोरदार हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को थकी हुई सरकार बताया।

क्या कहा तेजस्वी यादव ने?

तेजस्वी यादव ने कहा कि वीआईपी पार्टी के संरक्षक एवं बड़े भाई मुकेश सहनी जी के पिता जी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुःखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूं। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में आतंकराज स्थापित हो चुका है। निरंतर कह रहा हूं कि बिहार की डबल इंजन पावर्ड सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते हैं।

NDA सरकार सच्चाई स्वीकारने की बजाय वही घिसा-पीटा डायलॉग दोहरती रहती है कि सुशासन का राज है जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोग आपराधिक घटनाओं में अकाल मौत मारे जा रहे है। हम तो क्राइम बुलेटिन भी जारी करते है लेकिन अहंकारी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी प्रदेश की विधि व्यवस्था सम्भालेंगे तो यही हश्र होगा।

यह भी पढ़ें - 

Jitan Sahani Murder: दरवाजे पर खून, 3 खाली गिलास और लाल बक्सा... सहनी हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा! 

IPS Kamya Mishra: कौन हैं 'लेडी सिंघम' काम्या मिश्रा? जिन्हें सौंपी गई जीतन सहनी हत्याकांड की जांच

Categories: Bihar News

Mukesh Sahani के पिता की हत्या पर Nitish Kumar ने लिया बड़ा एक्शन, DGP को दिए ये निर्देश

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 2:33pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Mukesh Sahani Father Murder मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीआईपी नेता मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक से बात कर पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।

नीतीश कुमार ने मुकेश सहनी को फोन किया

मुख्यमंत्री ने मुकेश सहनी से फोन पर बातचीत कर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह दुखद घटना है।

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी जीतन सहनी की हत्या पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, "VIP पार्टी चीफ मुकेश सहनी जी के पिता जीतन सहनी जी की हत्या अत्यंत ही दुख का विषय है"।

'सरकार सहनी जी के परिवार के साथ खड़ी है'

उन्होंने कहा- मैं बिहार सरकार की तरफ से स्पष्ट करना चाहता हूं कि सरकार मुस्तैदी से सहनी जी के परिवार के साथ खड़ी है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसे तुरंत सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- Jitan Sahani Murder: दरवाजे पर खून, 3 खाली गिलास और लाल बक्सा... सहनी हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा!

ये भी पढ़ें- Jitan Sahani Murder: सबसे पहले किसने देखी जीतन सहनी की लाश, घर के पीछे पुलिस को क्या मिला? सामने आए ये तथ्य

Categories: Bihar News

Manvi Madhu Kashyap: ताली बजाई-बधाई गाई और अखबार बांटे...बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा को ताने सुनाने वाले अब ठोकेंगे सलामी

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 2:28pm

दीप्ति मिश्रा, पटना/नई दिल्‍ली। ''मां ने बेटे को जन्‍म दिया था। मैंने होश संभाला तो खुद को लड़की महसूस किया और समाज ने मुझे 'हिजड़ा, किन्नर, छक्का और कोथी' जैसे नाम दिए। दोहरी जिंदगी जीना मेरे वश में नहीं था और इसमें मेरा कोई कसूर भी नहीं था, लेकिन सम्मान जिंदगी जीने का सपना देखना और उसे अपनी आइडेंटिटी के साथ साकार होते देखना मेरे वश में था। मेरे इस सपने को सरकार और गुरु दोनों का साथ मिला, उसी का नतीजा है कि मैं आज बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दरोगा बन पाई हूं।'' यह कहना है कि बांका जिले के पंजवारा गांव की हरने वाली मधु कश्यप का। आधार कार्ड में मानवी मधु कश्यप का यही नाम है। यहां पढ़िए बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा मानवी मधु कश्यप की कहानी, उन्‍हीं की जुबानी...

मैं मानवी मधु कश्‍यप, बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बनी हूं। मैंने तो सिर्फ ताली न बजाने और भीख न मांगने की कसम खाकर परीक्षा की तैयारी शुरू की थी, तब मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि राज्य की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा होने का तमगा मिलेगा। यह तमगा मेरे लिए ताउम्र की उपलब्धि है, जिसकी खुशी मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं।

सच कहूं तो यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने परीक्षा पास कर ली और सब इंस्पेक्टर बन गई हूं। हालांकि, मेरी यह राह आसान नहीं रही। भीख मांगनी पड़ी, तालियां बजानी पड़ी और लोगों की हिकारत और दुत्कार सही। गांव वालों के ताने सुने। खैर आज मैं खुश हूं। अब अपने सपनों का आकार थोड़ा और बड़ा कर लिया है। मैं यूपीएससी पास करके आईएएस अधिकारी बनना चाहती हूं।

परिवार ने आपकी पहचान से सहज थे या फिर नकार दिया?

मैं बांका जिले के पंजवारा गांव निवासी नरेंद्र प्रसाद सिंह और माला देवी की चौथी संतान हूं। दो भाई और बहन हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। सात साल की उम्र से या फिर यूं कहिए कि मैंने जब से होश संभाला, तब से ही समझ गई थी कि मैं लड़का नहीं हूं। लोअर मिडिल क्‍लास में जन्मी तो परिवार का प्यार तो खूब मिला, लेकिन समाज के तानों का डर भी साथ में थमा दिया गया।

मेरी मां मेरी वास्तविक पहचान के बारे में जानती थी, लेकिन समाज के डर से उन्होंने कभी जाहिर नहीं किया। वह डरती रहीं कि लोग क्या कहेंगे। उनके बच्चे को प्रताड़ित किया जाएगा। वह अक्सर समझाती थी कि तुम्हें सजना-संवरना जो भी पसंद है, वो सब कमरे में करो। किसी के सामने नहीं। वरना परिवार की बहुत बेइज्जती होगी। तुम बड़े होकर कुछ अच्छा काम करना ताकि तुम्हारी पहचान शरीर से नहीं, बल्कि तुम्हारे काम से हो। हालांकि, पिता मेरी पहचान से कभी सहज नहीं रहे।

पढ़ाई-लिखाई में कोई दिक्कत तो नहीं आई?

मैंने पढ़ना चाहती थी तो घरवालों ने भी रोका नहीं। शुरुआती पढ़ाई-लिखाई गांव के ही स्‍कूल एस एस हाई स्कूल पंजवारा से हुई। इसके बाद 12वीं की पढ़ाई सीएमडी कॉलेज से पूरी की। घर में आर्थिक तंगी चल रही थी। एक बार तो लगा कि आगे की पढ़ाई नहीं कर पाउंगी, लेकिन फिर गांव के एक शख्स से 1300 उधार दिए और सुबह-सुबह अखबार बांटने का काम भी दिया। तब जाकर 12वीं में दाखिला हो पाया था।

मैंने पूरे 5 साल घर-घर अखबार पहुंचाने का काम किया था। तब जाकर सीएमडी कॉलेज, बांका से 12वीं और तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की। इसी बीच पापा नहीं रहे। पढ़ाई और घर की जिम्‍मेदारी एक साथ संभालना मुश्किल हो रहा थाा। दूसरी ओर मेरे शरीर में आ रहे बदलाव के चलते पंजवारा में जिंदगी हर दिन दूभर होती जा रही थी। ऐसे में ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में मैं घर बिहार छोड़कर अपनी बहन के पास आसनसोल चली गई।

जीजा जी रेलवे में सेवारत हैं। उन्होंने मेरी पढ़ाई में मेरा सहयोग किया। मैंने वहां रहकर एडीसीए और आईटीआई किया। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी। साथ ही गणित की कोचिंग ले ली ताकि मुझे कोई अच्छी नौकरी मिले और वो भी अपनी वास्तविक पहचान के साथ।

यहां शुरू हुआ मानवी मधु बनने का सफर

आसनसोल में रहने के दौरान मुझे कुछ मेरे जैसे दोस्त मिल गए। उनके साथ मैं बेंगलुरु चली गई। वहां अपने समुदाय के लोगों के साथ में वास्तविक पहचान के साथ रहने लगी। सजती-संवरती और लड़की की तरह तैयार होती। हालांकि, घरवालों को सच बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाई थी। घरवालों से कहा था- मैं बैंक में जॉब करने लगी हूं।

एक दिन मैंने गुरु ने मुझसे भीख मांगकर और बधाई गाकर पैसे कमाने का आदेश दे दिया। मैं उनके सामने रोई। गुहार लगाई कि घर का सारा काम कर लूंगी, लेकिन ये काम मत कराइए। गुरु ने कहा- ज्यादा लड़की मत बनो और ये बिलकुल मत भूलो कि हम लोग हैं, हम लोग हिजड़े हैं और हमारा यह काम है। उस दिन बड़ा धक्‍का लगा। मन में आया कि जो महिलाएं बच्चे पैदा नहीं कर सकतीं, क्या वे महिला नहीं होतीं।

खैर, भीख मांगी। बधाइयां गाईं। इनसे जो धनराशि मिलती, उसमें से आधी गुरु को थमा देती और हाथी अपनी सर्जरी के लिए बचा लेती। कोरोना महामारी आई तो समुदाय के लोग अपने-अपने घर चले गए। मेरा घर बहुत दूर था, इसलिए मैं वहीं रही।

दो वक्‍त खाने का लाले थे। जहां खाना बंटता, वहां घंटों लाइन में लगकर खाना मांग कर लाती, तब पेट भरता। लॉकडाउन खुला तो मैं दीदी-जीजा जी के पास आसनसोल लौट आई।

यहां से मिली सही राह

इसी दौरान, मुझे पता चला कि पटना के दानापुर में हमारे समुदाय के लिए गरिमा गृह (वन स्‍टॉप सेंटर) खुल गया है। यहां आकर रहने लगी। ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता और दोस्ताना संस्था चलाने वाली रेशमा प्रसाद नहीं चाहती थी कि कोई भी ट्रांसजेंडर बच्चा ताली बजाए या भीख मांगे। वो चाहती हैं कि सब पढ़ें-लिखें और सामान्‍य जिंदगी जिएं।

ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता और दोस्ताना संस्था चलाने वाली रेशमा प्रसाद के साथ मानवी। फाइल फोटो

जब मैं रेशमा प्रसाद से मिली, तभी मैंने कसम खाई कि कुछ भी हो जाए मैं न भीख मांगूंगी और ताली नहीं बजाऊंगी। मैंने दो साल गरिमा गृह में रहकर पढ़ाई की।

मानवी मधु बताती हैं, साल 2021 में कोचिंग के लिए कई इंस्‍टीट्यूट के चक्कर लगाए, लेकिन मेरी शारीरिक बनावट देखकर सबने हिकारत से देखते हुए मना कर दिया। रेशमा प्रसाद ने अदम्या अदिति गुरुकुल के गुरु डॉ. एम रहमान से बात की। रहमान सर ने मुझे न सिर्फ पढ़ाया, बल्कि फीस भी नहीं ली और किताब-कॉपी खरीदने के लिए पैसे भी दिए।

कोचिंग के लिए गरिमा गृह से सुबह 5 बजे निकलती और दोपहर में दो बजे पहुंचती। कभी रात की रोटी बच जाती तो उसे खा लेती और अगर नहीं बचती तो दो बजे तक भूखी रहती। जब बीपीएसएससी की परीक्षा में बैठी तो पहली बार में पास कर लिया और बिहार की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बन गई।

नीतीश की मदद से बन पाई मानवी

इसी बीच रेशमा प्रसाद ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार से मिलवाया। बिहार में सरकार ट्रांसजेंडरों को डेढ़ लाख रुपये की मदद राशि देती है। मुझे भी यह राशि मिली और कुछ रकम मेरे पास थी, जो मैंने बेंगलुरु में रहकर बचाई थी। इस तरह में अक्टूबर, 2022 में सर्जरी करवाकर पूरी तरह मानवी मधु कश्‍यप बन गई।

हालात ये थी कि करीब आठ महीने घर में किसी को बताया नहीं। वीडियो कॉल नहीं किया। एक साल बाद जब गांव गई तो गांव वाले बोले- ''देखो, ये असली रूप में आ गया। जब हम कहते थे कि किन्नर है, छक्‍का है, तब तो मना करती थी। अब खुद ही देख लो।''

मां बहुत रोईं। मुझे भी बुरा लगा, तभी सोच लिया था कि अब घर तभी आऊंंगी, जब कुछ बनकर दिखाऊंंगी।  सर्जरी के दौरान मैंने उत्पाद शुल्क विभाग की कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा पास कर ली थी, लेकिन फिजिकल में 6 सेकंड की देरी हो गई, जिसके कारण सलेक्‍शन नहीं हुआ था।

यह भी पढ़ें -Manvi Madhu Kashyap: देश की पहली ट्रांसजेंडर दारोगा बनीं मानवी मधु, CM नीतीश कुमार का किया धन्यवाद

बिहार में मिलता है ट्रांसजेंडर आरक्षण

पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार को फरवरी 2021 में राज्य में कांस्टेबल और दरोगा की भर्ती में ट्रांसजेंडर को आरक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। इसके बाद बिहार सरकार ने कोर्ट को जानकारी देते हुए कहा था कि कांस्टेबल और दरोगा के प्रत्येक 500 पदों पर एक पद ट्रांसजेंडर समाज के लोगों के लिए आरक्षित किया जाएगा।

हाल ही में बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग का परीक्षा परिणाम (BPSSC Result) आया है। इस परीक्षा में दरोगा के सभी 1275 पदों के लिए चयन कर लिया गया। खास बात यह रही कि बिहार पुलिस में पहली बार तीन ट्रांसजेंडर भी दारोगा बने। इन तीन ट्रांसजेंडर में दो ट्रांस मैन और एक ट्रांसवुमन मानवी मधु भी दारोगा है।

यह भी पढ़ें -Manvi Madhu: पिता का छूटा साथ, पढ़ाई के लिए आश्रय गृह में की नौकरी; अब बनीं पहली ट्रांसजेंडर दारोगा

बता दें कि पिछले साल सितंबर में यह भर्ती निकाल गई थी। इसके बाद 17 दिसंबर 2023 को प्रीलिम्स, 25 फरवरी 2024 को मुख्य परीक्षा और 10 जून से 19 जून के बीच लिखित परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट कराया गया। 9 जुलाई 2024 को अंतिम परिणाम घोषित जारी किया गया।

यह भी पढ़ें -हिजड़ों को पैदा कौन करता है? भाई ने मांगी फांसी, रील से कहीं अधिक दर्दनाक है गौरी सावंत की रियल लाइफ स्‍टोरी

(नोट: स्‍टोरी में  लिखे गए शब्‍द मानवी मधु ने जागरण न्‍यू मीडिया से बातचीत के दौरान इस्‍तेमाल किए हैं)

Categories: Bihar News

गांव में 'फेमस' होने के लिए बोला झूठ, फिर खुद रच दी अपने अपहरण की साजिश; पुलिस ने किया भंडाफोड़

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 1:51pm

जागरण टीम, पटना/बेगूसराय। बीपीएससी की परीक्षा के आधार पर ग्राम विकास पदाधिकारी पद पर चयन का झूठ छुपाने को दो बच्चों के पिता ने स्वयं अपहरण की कहानी रची। जिससे घरवालों से लेकर पुलिस तक परेशान रही। इंटरनेट मीडिया पर बीडीओ के अपहरण की खबर तेजी से प्रसारित हो गई।

खुसरूपुर में ट्रेन से अपहरण की सूचना पर रेल पुलिस से लेकर जिला पुलिस तक सक्रिय हो गई। हालांकि, कुछ ही घंटे में पुलिस ने उसकी मोबाइल लोकेशन के आधार पर बख्तियारपुर स्टेशन के बगल के एक होटल से बरामद कर झूठ का पर्दाफाश कर दिया।

युवक बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र का अंबा गांव निवासी दीपक कुमार पाठक है। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो पहले उसने अपहर्ताओं द्वारा मंझौली में ट्रेन से उतारे जाने तो कभी गया पहुंचने पर जान से मारने की धमकी देने की बात कहकर भरमाने का प्रयास किया। कड़ाई करने पर उसने स्वयं अपहरण की साजिश रचने की कहानी बता दी।

घरवालों को किया गुमराह

उसने दूसरे दीपक के नाम की बीपीएससी द्वारा प्रकाशित सूची दिखाकर घरवालों को गुमराह किया। पूजा पाठ व मिठाई वितरण के बाद योगदान के बहाने निकला और अपहरण की साजिश रच दी।

दीपक ने समय से योगदान करने नहीं पहुंच पाने के कारण चयन रद्द होने का फर्जी पत्र भी बना रखा था, जो दो दिन बाद घर लौटकर परिवार वालों को दिखाता।

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में चलती ट्रेन से हुआ नए नवेले अफसर का अपहरण, गया में ज्वाइन करनी थी ड्यूटी

ये भी पढ़ें- ED Raid In Bihar: आईएएस संजीव हंस और पूर्व MLA गुलाब यादव के घर ईडी का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई

Categories: Bihar News

ED Raid In Bihar: आईएएस संजीव हंस और पूर्व MLA गुलाब यादव के घर ईडी का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्रवाई

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 1:23pm

राज्य ब्यूरो, पटना। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी और पूर्व विधायक के आवास पर एक साथ छापा मारा है। हालांकि, अभी तक प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक और बसपा प्रत्याशी गुलाब यादव के झंझारपुर, पुणे जबकि आईएएस और प्रदेश के उर्जा विभाग के प्रधान सचिव संजीव हंस के पटना स्थित आवास और कार्यालय पर ईडी की टीम ने एक साथ धावा बोला है।

स्विच ऑफ मिला संजीव हंस का फोन

एस हंस से छापेमारी की पुष्टि के लिए फोन भी किया गया परंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की कार्रवाई

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हंस और गुलाब यादव पर ईडी की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में की गई है।

सुबह-सुबह पहुंची ईडी की टीम

ईडी की टीम मंगलवार की सुबह ईडी की टीम ने गुलाब यादव के लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पर पहुंची और अपनी जांच-पड़ताल शुरू की। हालांकि, इस दौरान आवास पर घर का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।

केयर टेकर की उपस्थिति में ईडी अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। दूसरी ओर आईएएस हंस के पटना स्थिति आवास, कार्यालय पर जांच टीम जांच कर रही है।

सूत्रों की माने तो पटना, मधुबनी और पुणे मिलाकर कुल दर्जन भर स्थानों पर ईडी की टीम ने एक साथ अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: 'क्या नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा?', जीतन सहनी हत्याकांड पर रोहिणी आचार्य का बयान

ये भी पढ़ें- IPS Kamya Mishra: कौन हैं 'लेडी सिंघम' काम्या मिश्रा? जिन्हें सौंपी गई जीतन सहनी हत्याकांड की जांच

Categories: Bihar News

बिहार के विश्वविद्यालयों में PHD की 50% सीट NET पास अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित, आदेश जारी

Dainik Jagran - July 16, 2024 - 1:01pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के विश्वविद्यालयों में पीएचडी के लिए निर्धारित सीटों में से 50 प्रतिशत सीट नेट (राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा) उत्तीर्ण शोधार्थियों के लिए आरक्षित होंगे। शेष 50 प्रतिशत सीट प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे। प्रत्येक विश्वविद्यालय द्वारा अलग-अलग पीएचडी प्रवेश परीक्षा ली जाएगी।

इससे संबंधित आदेश राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की ओर से सोमवार को सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को दिया गया है। राज्यपाल ने कुलपतियों को आदेश दिया है कि प्रत्येक विषय में उपलब्ध रिक्त पीएचडी सीटों पर रोस्टर लागू करते हुए 50 प्रतिशत सीट यूजीसी नेट, यूजीसी-सीएसआइआर नेट, गेट तथा सीईईडी के लिए आरक्षित होगा।

50 प्रतिशत सीटों के लिए होगा एंट्रेस एग्जाम

शेष 50 प्रतिशत सीटों को प्रत्येक विश्वविद्यालय अपने स्तर पर पीएचडी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भरेंगे। हालांकि, राज्यपाल ने अपने निर्देश में यह भी कहा है कि यदि किसी विषय विशेष में यूजीसी नेट, यूजीसी सीएसआइआर नेट, गेट और सीईईडी अर्हता के छात्र उपलब्ध नहीं होते हैं, तो इस श्रेणी के रिक्त सीटों को पीएचडी प्रवेश परीक्षा के मेधा सूची के आधार पर आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए भरा जाएगा।

उन्होंने कुलपतियों को दिए निर्देश में कहा है कि यूजीसी और अन्य संबंधित वैधानिक, नियामक निकायों के दिशा-निर्देशों, मानदंडों को ध्यान में रखते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए आरक्षण नीति का पालन करते हुए संस्थान द्वारा अधिसूचित मानदंडों पर आधारित प्रवेश होगा।

बता दें कि राज्य के पटना विश्वविद्यालय, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय एवं मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Shravani Mela 2024: श्रावणी मेला पर बिहार में 5 जोड़ी विशेष ट्रेनों का होगा परिचालन, जानिए रूट और टाइमिंग

ये भी पढ़ें- Bihar Teachers News: शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर आ गया बड़ा अपडेट! एक क्लिक में पढ़िए पूरी डिटेल

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar