Feed aggregator
PM Awas Yojana: नीतीश सरकार ने 6 लाख परिवारों को होली से पहले दी खुशखबरी, पीएम आवास की 3 किस्त जारी
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष (2024-25) में बिहार को कुल 790648 आवास का लक्ष्य निर्धारित है। उसके विरुद्ध 6,21,020 परिवारों के लिए आवास की स्वीकृति दी जा चुकी है।
उनमें से 238693 को पहली किस्त, 190410 को दूसरी किस्त और 16514 को तीसरी किस्त की राशि जारी हो चुकी है। बुधवार को विधानसभा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने इसकी जानकारी दी।
अमरेंद्र प्रताप सिंह के तारांकित प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने बताया कि राज्य में प्रतिदिन औसतन 326 प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण किया जा रहा है। समय-सीमा के अंदर आवास पूर्ण करने पर ग्रामीण आवास सहायकों को 600 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाते हैं। ग्रामीण आवास सहायक अपने मूल पदस्थापित पंचायत में बुधवार को और अतिरिक्त प्रभार वाले पंचायत में शुक्रवार को आवास दिवस का आयोजन करते हैं।
उन्होंने बताया कि जिन्हें आवास आवंटित है और और वे किन्हीं कारणों से घर से बाहर हैं तो पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उनका फोन नंबर आदि का पता लगाएं। संपर्क होने के बाद उन्हें बुलाकर आवास निर्माण की पहल होगी। वैसे लाभुक, जिनका निधन आवास आवंटित होने के बाद हो गया है, वह आवंटन उनके आश्रितों के नाम पर कर दिया जाएगा।
19495 के विरुद्ध नीलाम-पत्र:श्रवण कुमार ने बताया कि राशि लेकर समय से आवास बनाने वाले 82441 लाभुकों के विरुद्ध सफेद नोटिस जारी हुआ है। 67733 लाभुकों के विरुद्ध लाल नोटिस और 19495 के विरुद्ध नीलाम-पत्र दाखिल किया गया है।
पांच वर्षों के दौरान 41822 आवास अपूर्ण:मंत्री ने बताया कि पिछले पांच वित्तीय वर्षों के दौरान 41822 आवास अपूर्ण हैं। वित्तीय वर्ष 2016-17 से लेकर 2021-22 तक प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत बिहार में 3701138 आवासों का लक्ष्य मिला था। उनमें से अभी तक 3700696 आवासों की स्वीकृति दी गई है।
3699740 आवास के लिए पहली किस्त और 3668581 के लिए दूसरी किस्त दी जा चुकी है। 3651824 आवासों के निर्माण के लिए तीसरी किस्त की राशि जारी कर दी गई है।
पंचायत तकनीकी सहायक के वेतनमान पर विचार हेतु समिति गठितपंचायत तकनीकी सहायक के मानदेय के संदर्भ में विचार के लिए ग्रामीण विकास विभाग के स्तर पर एक समिति गठित की गई है। इस समिति की रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद सरकार उचित निर्णय लेगी। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को विधानसभा में यह जानकारी दी।
डुमरांव के विधायक अजीत कुमार सिंह के तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए श्रवण ने बताया कि पंचायत तकनीकी सहायक बिहार ग्रामीण विकास सोसायटी (बीआरडीएस) के अंतर्गत नियोजित हैं। पंचायत तकनीकी सहायक, ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक और लेखापाल को एल-8 में रखा गया है।
वर्तमान में बीआरडीएस के अंतर्गत कार्यरत पदाधिकारियों और कर्मियों के मानदेय पुनरीक्षण का काम प्रक्रियाधीन है। इसके साथ ही फरवरी, 2025 से पंचायत तकनीकी सहायकों के वेतन से कर्मचारी भविष्य निधि की राशि की कटौती भी हो रही।
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना की डेडलाइन आ रही पास, जल्द से जल्द पूरा करें सर्वे; पढ़ें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें- PM Awas Yojana: पीएम आवास के लिए मोबाइल से करें अप्लाई, 31 मार्च तक चलेगा सर्वे; इनको मिलेगा लाभ
Sambhal's Jama Masjid among 10 mosques to be covered during Holi procession - India Today
- Sambhal's Jama Masjid among 10 mosques to be covered during Holi procession India Today
- Holi: Ugly display of triumphalism against Muslims Deccan Herald
- Congress targets Yogi Adityanath for backing police officer who ‘advised’ Muslims to be indoors on Holi The Indian Express
- JDU leader Abhishek Jha slams mosque-covering directive, calls it 'unfortunate' The Hindu
- 'Don't throw colour on Muslims without...': Samajwadi Party MLA Abu Azmi Hindustan Times
Delhi High Court seeks NIA's response to Engineer Rashid plea to attend Parliament - Bar & Bench - Indian Legal News
- Delhi High Court seeks NIA's response to Engineer Rashid plea to attend Parliament Bar & Bench - Indian Legal News
- Delhi HC issues notice to NIA on jailed J&K MP Engineer Rashid’s plea to attend Parliament session The Times of India
- Delhi HC seeks NIA's response on Engineer Rashid's plea for custody parole The News Minute
- Delhi News Live Updates: Days after court denies him parole, Delhi HC issues notice to NIA on Engineer Rashid’s plea seeking permission to attend Parl session The Indian Express
- Engineer Rashid Seeks Custody Parole In Delhi High Court In Terror Funding Case NDTV
Man finds forgotten Reliance shares bought 37 years ago for ₹30, now worth ₹12 lakh - Hindustan Times
- Man finds forgotten Reliance shares bought 37 years ago for ₹30, now worth ₹12 lakh Hindustan Times
- Chandigarh man discovers 37-year-old Reliance shares worth Rs 11 Lakh, sparks humorous reactions online The Financial Express
- Man discovers old Reliance (RIL) shares of Rs 10 each - How much are they worth today? ET Now
- Stock Market News Today highlights on March 11, 2025 : This Chandigarh man stumbles upon Reliance shares from 1988, worth lakhs. He has no clue what to do Mint
- Man finds over 30 years old Reliance shares now worth lakhs; govt body replies on his post | An X user said his shares were worth ₹11.88 lakh | Inshorts Inshorts
Latest lending rates in March 2025
Abid Ali was a lion-hearted cricketer: Sunil Gavaskar - The Times of India
- Abid Ali was a lion-hearted cricketer: Sunil Gavaskar The Times of India
- Syed Abid Ali passes away at 83 Cricbuzz
- Former Indian cricketer Syed Abid Ali passes away at age 83 The Indian Express
- Abid Ali, former India Test bowler and fielder ahead of his time, dies aged 83 ESPNcricinfo
- Abid Ali, India allrounder in the great 1970s wins Hindustan Times
H1N1, Influenza B cases rise in Delhi amid poor air quality: Here's why - Business Standard
- H1N1, Influenza B cases rise in Delhi amid poor air quality: Here's why Business Standard
- Delhi flu surge: Why is the fever higher, why are symptoms more severe? The Indian Express
- Delhi sees surge in seasonal flu cases: H1N1 swine flu, Influenza B - symptoms, precautions. Are you at risk? Mint
- Temp fluctuates, OPDs see a surge in flu cases The Times of India
- Flu symptoms like fever, cough and sore throat may signal serious complications, warn doctors The Financial Express
मार्च में ही हीटवेव का रेड अलर्ट, इस साल लम्बा रह सकता है गर्मी का मौसम
नई दिल्ली, विवेक तिवारी। मौसम विभाग के मुताबिक मार्च के दूसरे सप्ताह में ही देश के कुछ हिस्सों में हीटवेव जैसी स्थिति बन गई है। गुजरात और राजस्थान के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है। वहीं ओडिशा, विदर्भ, कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में भी गर्म हवाएं चल रही हैं। 13 और 14 तारीख को विदर्भ में और 13-15 मार्च को ओडिशा में हीटवेव चलने की आशंका है। गुजरात के कुछ हिस्सों में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट भी घोषित किया गया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पिछली गर्मियों में भारत में (सभी राज्यों में अलग अलग दिनों को जोड़ कर) 536 हीटवेव के दिन दर्ज किए गए थे, जो 14 वर्षों में सबसे अधिक थे। वहीं हाल में देश के दस बड़े शहरों में किए गए अध्ययन में दावा किया गया है कि एक दशक में हर साल हीटवेव से औसतन 1116 मौतें हुईं। वैज्ञानिकों के मुताबिक हर साल बढ़ती गर्मी से आने वाले दिनों में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात पैदा होंगे। इसके लिए हमें अभी से तैयारी करनी होगी। मौसम वैज्ञानिक इस साल गर्मी का मौसम लम्बा रहने की संभावना भी जता रहे हैं। देश के कई इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।
गुजरात के कच्छ में नमक के कारोबार से जुड़े कारोबारी भरत रावल कहते हैं कि कच्छ में अचानक से तापमान 40 से 42 डिग्री तक पहुंच गया। इससे काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं। ये असामान्य है। तापमान में आए इस बदलाव से बहुत से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गुजरात के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। सुबह 11 बजे ही तापमान 38 से 39 डिग्री के करीब पहुंच जा रहा है। राजस्थान के कारोबारी और लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष घनश्याम जी ओझा कहते हैं कि बाड़मेर और जैसलमेर में तापमान पहले ही 40 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। वहीं राजस्थान के ज्यादारत हिस्सों में तापमान 37 से 38 डिग्री तक पहुंच रहा है। पिछले कुछ सालों से मार्च में इतना तापमान दर्ज किया जा रहा है। ये साफ तौर पर जलवायु परिवर्तन की ओर इशारा करता है। तापमान पर लगाम लगाने के लिए बड़े पैमाने पर नीति बनाने की जरूरत है।
वैज्ञानिकों को अपने अध्ययन में हीटवेव के प्रभाव के चलते दैनिक मृत्यु दर बढ़ने के पर्याप्त सबूत मिले हैं। लम्बे समय तक हीटवेव रहने पर मृत्यु दर में तेज वृद्धि देखी जाती है। अध्ययन में शामिल एनआरडीसी इंडिया के लीड, क्लाइमेट रेजिलिएंस एंड हेल्थ, अभियंत तिवारी कहते हैं कि हमने 2008 से 2019 के बीच देश के दस बड़े शहरों में अध्ययन किया। हमने पाया कि हर साल औसतन 1116 लोगों की हीटवेव के चलते जान गई। उन्होंने कहा कि हर साल बढ़ती गर्मी आने वाले समय में बड़ी मुश्किल पैदा कर सकती है। हमें इसके लिए आज से ही तैयारी करनी होगी। हीटवेव जैसी स्थिति में आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है। वहीं दीर्घकालिक योजना पर भी काम करना होगा। बढ़ती गर्मी का असर इंसानों के साथ ही पशु-पक्षियों, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था सभी पर पड़ता है। ऐसे में तत्काल उठाए जाने वाले कदमों में गर्मी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करनी होंगी। बच्चे, बूढ़े और ऐसे लोग जिन्हें विशेषतौर पर देखभाल की जरूरत है, उनका ख्याल रखना होगा। दीर्घकालिक योजनाओं के तहत हमें ग्रीन कवर बढ़ाना होगा, जलाशयों की संख्या बढ़ानी होगी, कंक्रीट के इस्तेमाल को घटाना होगा। शहरों में गर्मियों में अर्बन हीटलैंड बन जाते हैं, वहां तापमान कम करने के लिए कदम उठाने होंगे।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक और स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाहकार सौम्या स्वामीनाथन के मुताबिक भारत में हीटवेव से होने वाली मौतों पर पुख्ता आंकड़े नहीं हैं। ऐसे में भारत में गर्मी से संबंधित मौतों की संख्या संभवतः कम बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि हीटवेव मृत्यु दर में बढ़ोतरी का बड़ा कारण बन रही है। भारत में व्यावहारिक रूप से हर कोई अब जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति संवेदनशील है, चाहे वह अत्यधिक गर्मी हो या वेक्टर जनित बीमारियाँ। भारत की 80 प्रतिशत से अधिक आबादी अब जलवायु-संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त है, जिनमें सांस संबंधी बीमारियों से लेकर कुपोषण तक शामिल हैं।
पांच दिन लगातार हीटवेव रहने पर 33.3 फीसदी तक बढ़ जाती हैं मौतें
भारत सहित दुनिया के कई वैज्ञानिकों की ओर से 'भारत में मृत्यु दर पर हीटवेव का प्रभाव' विषय पर 10 बड़े शहरों के डेटा पर अध्ययन किया गया। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, अहमदाबाद, पुणे, वाराणसी, शिमला और कोलकाता शामिल हैं। वैज्ञानिकों ने पाया कि किसी शहर में हीटवेव जैसी स्थितियां एक दिन दर्ज होती हैं तो दैनिक मृत्यु दर में 12.2% की वृद्धि होती। यदि हीटवेव की स्थिति लगातार दो दिन बनी रही तो दैनिक मृत्यु दर 14.7% तक बढ़ जाती है। तीन दिन लगातार हीटवेव रहने पर ये 17.8% तक बढ़ जाती है। लगातार पांच दिनों तक अत्यधिक गर्मी की स्थिति दर्ज की जाती है तो मृत्यु दर 33.3% तक बढ़ सकती है। भारत सरकार की ओर से संसद में 2023 में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक 2023 में आंध्र प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में लू या हीटवेव से मौतें हुई। सबसे ज्यादा मौतें केरल में दर्ज की गईं। 2023 में 30 जून तक लू से 120 मौतें दर्ज की गईं, जो देश में ऐसी मौतों की सबसे ज्यादा संख्या है।
भारत में आने वाले समय में बढ़ सकती है मुश्किल
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में रामित देबनाथ और उनके सहयोगियों द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार, भारत के कुल हिस्से का 90 फीसदी हीटवेव को लेकर बेहद खतरनाक जोन हैं। दिल्ली में रहने वाले सभी लोग हीटवेव के इस डेंजर जोन में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में हीटवेव की वजह से देश में लोगों की कार्यक्षमता 15 फीसदी तक घट सकती है। यह 480 मिलियन लोगों के जीवन की गुणवत्ता कम कर सकती है। वहीं 2050 तक हीटवेव से निपटने के लिए सकल घरेलू उत्पाद का 2.8 प्रतिशत खर्च करना पड़ सकता है।
बढ़ रहे हीटवेव भरे दिन
इंटीग्रेटेड रिसर्च एंड एक्शन फॉर डेवलपमेंट और कनाडा की संस्था इंटरनेशनल डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर की ओर से दिल्ली और राजकोट के लिए हीटवेव दिनों का विश्लेषण किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में दिल्ली में 49 दिनों तक हीट वेव दर्ज की गई जो 2019 में बढ़ कर 66 दिनों तक पहुंच गई जो एक साल में लगभग 35% की वृद्धि को दर्शाता है। वहीं 2001 से 2010 के आंकड़ों पर नजर डालें तो हीट वेव के दिनों में 51% की वृद्धि दर्ज हुई। राजकोट की बात करें तो 2001-10 के बीच कुल 39 दिन हीट वेव दर्ज की गई। वहीं ये संख्या 2011 से 2021 के बीच बढ़ कर 66 दिनों तक पहुंच गई।
इंटीग्रेटेड रिसर्च एंड एक्शन फॉर डेवलपमेंट के डिप्टी डायरेक्टर रोहित मगोत्रा के मुताबिक 21वीं सदी में हीट वेव की आवृत्ति और तीव्रता बढ़ने की संभावना है। हाल ही में आई 6 वीं आईपीसीसी रिपोर्ट में पृथ्वी की सतह के 2.0 डिग्री फ़ारेनहाइट (1.1 डिग्री सेल्सियस) के आसपास गर्म होने पर चेतावनी दी गई है। इससे भविष्य में वैश्विक औसत तापमान और हीटवेव में वृद्धि होगी।
जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स जर्नल में छपे शोध के मुताबिक भारत और अन्य उष्णकटिबंधीय देशों में इस साल गर्मी के मौसम में तापमान और आर्द्रता के रिकॉर्ड तोड़ने की 68 प्रतिशत संभावना है। वहीं उत्तरी भारत में इस बार रिकॉर्ड गर्मी और उमस झेलने की संभावना 50 फीसद से ज्यादा है। वैज्ञानिकों ने वेट बल्ब तापमान के डेटा पर किए गए शोध के आधार पर ये दावा किया है। वेट-बल्ब तापमान की गणना हवा के तापमान और आर्द्रता के आधार पर की जाती है। यह मापता है कि गर्म और आर्द्र परिस्थितियों में पसीने से हमारा शरीर कितनी अच्छी तरह ठंडा होता है। गर्म-आर्द्र वातावरण में 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर गीले बल्ब का तापमान अपरिवर्तनीय गर्मी के चलते तनाव का कारण बन सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक गर्मी को लेकर उन्हें जिस तरह के परिणाम मिले हैं उस आधार पर इस साल हमें ज्यादा गर्म मौसम के लिए तैयार रहना होगा। वहीं पशुधन और फसलों की रक्षा के लिए भी समय रहते उचित कदम उठाने की जरूरत है। इस अध्ययन में शामिल कैलिफोर्निया बर्कले यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर विलियम बूस कहते हैं कि अल नीनो गर्मी और नम हवा को ऊपरी वायुमंडल में पंप करता है जो पृथ्वी की भूमध्य रेखा के चारों ओर फैल जाती है। वैश्विक औसत तापमान में लगातार वृद्धि अल नीनो के प्रभावों को बढ़ाती है। उन्होंने पिछले 45 साल के उष्णकटिबंधीय क्षेत्र की गर्मी के आंकड़ों का भी इस्तेमाल अपने शोध में किया है। उन्होंने कहा कि 2023 के अंत में बेहद मजबूत अल नीनो' से पता चलता है कि उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में औसत दैनिक अधिकतम वेट-बल्ब तापमान लगभग 26.2 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जिसमें 68 प्रतिशत संभावना है कि इस क्षेत्र में 2024 की गर्मी के रिकॉर्ड टूट सकते हैं।
हीटवेव का ऐलान इन स्थितियों में होता है
आईएमडी का कहना है कि हीट वेव तब होता है, जब किसी जगह का तापमान मैदानी इलाकों में 40 डिग्री सेल्सियस, तटीय क्षेत्रों में 37 डिग्री सेल्सियस और पहाड़ी क्षेत्रों में 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है। जब किसी जगह पर किसी ख़ास दिन उस क्षेत्र के सामान्य तापमान से 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक तापमान दर्ज किया जाता है, तो मौसम एजेंसी हीट वेव की घोषणा करती है। यदि तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस अधिक है, तो आईएमडी इसे 'गंभीर' हीट वेव घोषित करता है। आईएमडी हीट वेव घोषित करने के लिए एक अन्य मानदंड का भी उपयोग करता है, जो पूर्ण रूप से दर्ज तापमान पर आधारित होता है। यदि तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर जाता है, तो विभाग हीट वेव घोषित करता है। जब यह 47 डिग्री को पार करता है, तो 'गंभीर' हीट वेव की घोषणा की जाती है।
जलवायु परिवर्तन के चलते पूरी दुनिया में गर्मी बढ़ी है। मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी कहते हैं कि पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन के चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। इस साल अब तक मिले डेटा के मुताबिक गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में गर्मी समय से पहले ज्यादा हो चुकी है। वहीं इस साल गर्मी के मौसम की अवधि भी ज्यादा रहने की संभावना है। कई अध्ययन इस बात की आशंका जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ेगी। वहीं एक्सट्रीम वेदर कंडीशन देखने को मिलेगी। ऐसे में हालात की गंभीरता को देखते हुए कदम उठाए जाने की जरूरत है। आईआईटी गांधीनगर में सिविल इंजीनियरिंग के चेयर प्रोफेसर विमल मिश्रा के मुताबिक अल नीनो जैसी परिस्थितियां बनी हुई हैं। ऐसे में सर्दियों के तुरंत बाद गर्म वसंत या गर्म तापमान देखने को मिलेगा। यूरोप की कोपरनिकस जलवायु परिवर्तन सेवा के मुताबिक मार्च 2024-फरवरी 2025 के दौरान तापमान 1990-2020 के औसत से 0.71 डिग्री सेल्सियस अधिक और पूर्व-औद्योगिक स्तरों से 1.59 डिग्री सेल्सियस अधिक था।
हीट वेव को हल्के में नहीं लेना चाहिए। इससे आपकी जान भी जा सकती है। दिल्ली मेडिकल काउंसिल की साइंफिक कमेटी के चेयरमैन डॉक्टर नरेंद्र सैनी के मुताबिक हमारे शरीर के ज्यादातर अंग 37 डिग्री सेल्सियस पर बेहतर तरीके से काम करते हैं। जैसे जैसे तापमान बढ़ेगा इनके काम करने की क्षमता प्रभावित होगी। बेहद गर्मी में निकलने से शरीर का तापमान बढ़ जाएगा जिससे ऑर्गन फेल होने लगेंगे। शरीर जलने लगेगा। शरीर का तापमान ज्यादा बढ़ने से दिमाग, दिल सहित अन्य अंगों की काम करने की क्षमता कम हो जाएगी। यदि किसी को गर्मी लग गई है तो उसे तुरंत किसी छाया वाले स्थान पर ले जाएं। उसके पूरे शरीर पर ठंडे पानी का कपड़ा रखें। अगर व्यक्ति होश में है तो उसे पानी में इलेक्ट्रॉल या चीनी और नमक मिला कर दें। अगर आसपास अस्पताल है तो तुरंत उस व्यक्ति को अस्पताल ले जाएं।
Ambani Follows Bharti With Starlink Deal, Setting Up India Race - Bloomberg
- Ambani Follows Bharti With Starlink Deal, Setting Up India Race Bloomberg
- How does Starlink satellite internet work and what plans and speeds can we expect in India? Business Today
- Partnerships orchestrated by PM to buy goodwill with Trump: Congress on Airtel, Jio deals with Starlink The Hindu
- From foes to friends: How Musk, Trump & Indian telcos aligned on Satcom deals The Economic Times
- IT Minister Ashwini Vaishnaw Posts Welcome Message For Starlink, Then Deletes It NDTV
Amitabh Bachchan buys 54,454 sq ft land in Ayodhya 10 km away from Ram Mandir: Report - Hindustan Times
- Amitabh Bachchan buys 54,454 sq ft land in Ayodhya 10 km away from Ram Mandir: Report Hindustan Times
- Amitabh Bachchan finalises another land of 54,454 square feet in Ayodhya, 10 kms away from Ram Mandir; to TOI Etimes
- Amitabh Bachchan buys 54,454 sq ft land near Ram Mandir in Ayodhya: Here’s why Mint
- Amitabh Bachchan To Build Memorial For Dad Harivanshrai Bachchan Near Ayodhya's Ram Mandir: Report News18
- Amitabh Bachchan buys land in Ayodhya worth Rs 86 lakh, to build a memorial for father: Report Moneycontrol
Malaika Arora, Dhanashree Verma Attend Abhishek Bachchan and Nora Fatehi's Be Happy Screening - News18 - News18
- Malaika Arora, Dhanashree Verma Attend Abhishek Bachchan and Nora Fatehi's Be Happy Screening - News18 News18
- Be Happy movie review: Abhishek Bachchan, Nora Fatehi film falls flat in execution The Indian Express
- ‘Be Happy’ movie review: Abhishek Bachchan hits the right beats in Remo D’Souza’s love letter to dance The Hindu
- Abhishek Bachchan says daughter Aaradhya treating him 'just as a parent' keeps him sane: 'At home, you're not a celeb' Hindustan Times
- ‘Be Happy' Twitter reactions: Abhishek Bachchan wins hearts; 'So good to see you push your boundaries,' s The Times of India
'नीतीश कुमार नॉर्मल नहीं'; CM पर भड़के तेजस्वी, बोले- राबड़ी देवी से इशारे में पूछते हैं बिंदी क्यों..?
डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) से पहले सियासी बयानबाजी और वार-पटलवार का दौर जारी है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के परिवार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच तनातनी देखने को मिल रही है।
इसी क्रम में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की ओर अभद्र इशारा करने का आरोप लगाया है।
नीतीश स्वस्थ रहें, इस्तीफा दे दें: तेजस्वीराजद नेता ने तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे नीतीश कुमार पर तरस आता है। वह ऐसी हालत में हैं। उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह स्वस्थ रहें।
तेजस्वी ने आगे कहा कि सदन में नीतीश कुमार की टिप्पणी से पता चलता है कि वह सामान्य नहीं हैं। मुझे लगता है कि उन्हें अब इस्तीफा दे देना चाहिए।
अजीबोगरी हरकतें करते हैं सीएम : यादवराजद नेता तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सदन में वे (नीतीश कुमार) अजीबोगरीब हरकतें करते हैं। उन्होंने राबड़ी देवी को इशारा करके कहा कि वे माथे पर बिंदी लगा रही हैं।
बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तेजस्वी यादव का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में इशारों-इशारों में पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पूछ रहे थे कि 'आप बिंदी क्यों लगा रही हैं?'
वीडियो मंगवाऊंगा : तेजस्वी यादवआरजेडी नेता यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मैं सदन से इस घटनाक्रम का वीडियो मांगना चाहता हूं। पहले भी वे (सीएम नीतीश) शीला मंडल की बिंदी पर टिप्पणी कर चुके हैं।
वे कहते हैं कि उन्होंने लालू जी को मुख्यमंत्री बनाया है। दोनों के बीच कोई तुलना नहीं है। तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार चुनाव हारते रहे। मेरे पिता 1977 में ही सांसद बन गए थे।
तेजस्वी बोले- अब इस्तीफा दे दें मुख्यमंत्रीअपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी याव ने कहा कि नीतीश कुमार को अब खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए... उनसे पहले भी मेरे पिता (लालू यादव) सांसद बन चुके हैं।
हमारे 'समर्थन पत्र' के बिना वह मुख्यमंत्री नहीं बन सकते थे... उन्हें आश्रम चले जाना चाहिए, क्योंकि वह सरकार नहीं चला सकते। वह 14 करोड़ लोगों के भविष्य के साथ क्या कर रहे हैं? नीतीश कुमार की हालत स्थिर नहीं है।
नीतीश ने राजद पर 'परिवार' की राजनीति का आरोप लगाया थाबता दें कि इससे पहले बीती 7 मार्च को नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर 1997 में चारा घोटाले में जेल जाने के बाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर हमला बोला था।
उन्होंने कहा था आप (राजद नेता) उस पार्टी से हैं जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को सीएम बनाया। उन्होंने (राजद) आपको (राजद की महिला विधायकों को) विधायक बनाया है, लेकिन क्या आपने महिलाओं के लिए कोई काम किया है?
नीतीश कुमार ने विधानसभा में कहा था कि हमने महिलाओं के लिए कितना काम किया है? क्या आप लोग (राजद) इसे समझते हैं? आप लोग उस पार्टी में हैं, जिसने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया है।
ये भी पढ़ें- Rabri Devi: 'भांग पीकर आता है और महिलाओं पर अंटशंट बोलता है', CM नीतीश पर भड़कीं राबड़ी देवी
ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'लालू जी की बात छोड़िए; मैंने तो नीतीश कुमार को...', ये क्या बोल गए तेजस्वी यादव
Gautam Gambhir's trendsetting England tour plans win praise from Navjot Sidhu - India Today
- Gautam Gambhir's trendsetting England tour plans win praise from Navjot Sidhu India Today
- Gautam Gambhir Breaks Trend, Set To Take Up Role That Even Rahul Dravid, Ravi Shastri Didn't: Report.. NDTV Sports
- Gautam Gambhir 'in discussion with BCCI', to sacrifice free time for Indian cricket: 'He has expressed his desire to...' Hindustan Times
- Exclusive: Gautam Gambhir to travel with India 'A' to England The Times of India
- Bold moves ahead The Tribune India
Pages
