Feed aggregator
बांग्लादेशी हो या रोहिंग्या... अब घुसपैठियों की खैर नहीं! मोदी सरकार बनाने जा रही नया इमिग्रेशन कानून
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंगलवार को लोकसभा में आव्रजन एवं विदेशी विधेयक पेश किया। इस विधेयक का उद्देश्य भारत के मौजूदा आव्रजन कानून को आधुनिक और मजबूत बनाना है। इसकी मदद से अवैध घुसपैठियों से निपटने और निर्धारित सीमा से अधिक समय तक रहने वाले विदेशियों पर नजर रखना आसान होगा।
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से भारत में अवैध घुसपैठ की समस्या विकराल हुई है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ सबसे बड़ा मुद्दा है। इससे न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बल्कि संसाधनों पर भी बोझ पड़ने का डर है।
अवैध घुसपैठ पर लगेगी लगामनए विधेयक में कड़ी सजा और भारी भरकम जुर्माने का प्राविधान किया गया है। वीजा शर्तों का उल्लंघन करने पर विदेशियों को भारी जु्र्माना चुकाना पड़ेगा। अवैध घुसपैठियों को वापस भेजने की प्रक्रिया को सरल बनाया गया है।
यह विधेयक सरकार को देश की सुरक्षा और संप्रभुता के खतरे की स्थिति में किसी भी विदेशी को देश में प्रवेश देने या नहीं देने की अनुमति देगा। विधेयक में विदेशी व्यक्ति की बायोमेट्रिक जानकारी जुटाने की अनुमति भी दी गई है। पारित होने के बाद यह विधेयक मौजूदा चार कानूनों की जगह लेगा।
इन कानूनों की लेगा जगह- पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम- 1920।
- विदेशियों का पंजीकरण अधिनियम- 1939।
- विदेशी अधिनियम- 1946।
- आव्रजन (वाहक दायित्व) अधिनियम- 2000।
विधेयक के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति ने वैध दस्तावेज के बिना भारत में घुसपैठ की तो उसे बिना किसी वारंट के गिरफ्तार करने का प्राविधान है। अब भारत आने पर विदेशी नागरिकों को तुरंत संबंधित पंजीकरण अधिकारी के पास अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।
संस्थानों को देनी होगी विदेशियों की जानकारीनए विधेयक में यह भी प्राविधान है कि विदेशी व्यक्ति के बारे में जानकारी संबंधित संस्था पंजीकरण अधिकारियों को देंगी। अगर कोई विदेशी नागरिक किसी अस्पताल, होटल या अन्य संस्थान में है तो इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को देने की जिम्मेदारी उस संस्था की होगी। विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों पर भी यह नियम लागू होगा।
भारी पड़ेगा बिना दस्तावेज प्रवेशअगर कोई विदेशी नागरिक बिना वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश करता है तो उसे पांच साल तक की जेल और 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। अगर पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जाली हैं तो 1 से 10 लाख रुपये तक जुर्माने लग सकता है। मौजूदा पासपोर्ट अधिनियम के तहत अगर कोई विदेशी शख्स बिना वैध पासपोर्ट प्रवेश करता है तो 5 साल की जेल या 50 हजार रुपये जुर्माना या दोनों का प्राविधान है।
वाहक पर भी लगेगा जुर्मानानए विधेयक में वैध दस्तावेज के बिना भारत में अवैध लोगों को लाने वाले वाहक पर 2 से 5 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्राविधान है। जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में आव्रजन अधिकारी जहाज या वाहक से जुड़ी संपत्ति को जब्त कर वसूली करेंगे। मौजूदा आव्रजन (वाहक दायित्व) अधिनियम- 2000 के तहत वाहक पर एक लाख रुपये तक के जुर्माने का ही प्राविधान है।
यह भी पढ़ें: रान्या राव कैसे चकमा देकर एयरपोर्ट से बाहर ले जाती थी सोना? पुलिस से पूछताछ में खोला राज
यह भी पढ़ें: 'इतनी मौतें होंगी कि सोचा भी नहीं होगा', ट्रंप के इस फैसले पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
OpenAI whistleblower Suchir Balaji's mother shares picture from day of his death, alleges 'murder conspir - The Times of India
- OpenAI whistleblower Suchir Balaji's mother shares picture from day of his death, alleges 'murder conspir The Times of India
- ‘Murder conspiracy’: Suchir Balaji's mom shares pic from day of his death, claims several CCTV cameras ‘stopped working’ Hindustan Times
- "Murder Conspiracy": Suchir Balaji's Mother Shares Pic From Day Of His Death NDTV
- Was OpenAI whistleblower Suchir Balaji given sedatives? His mother shares picture from day of his death The Economic Times
- Suchir Balaji's mother on his death case; Annamalai's Sundar Pichai example in language row India Today
रान्या राव कैसे चकमा देकर एयरपोर्ट से बाहर ले जाती थी सोना? पुलिस से पूछताछ में खोला राज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में अवैध तरीके से सोना लाने पर बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ी गई कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान DRI ने कई खुलासे किए हैं। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने आज अदालत को बताया कि एक्ट्रेस रान्या राव के सोने की तस्करी के रैकेट में एक बड़ा गिरोह शामिल था।
एक्ट्रेस राज्य प्रोटोकॉल अधिकारी की मदद से हवाई अड्डों तक पहुंची थी, जो भी रैकेट का हिस्सा थे। यह जानकारी राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने दी, जो तस्करी मामले की जांच कर रहा है। डीआरआई ने कहा कि उस दिन, राज्य प्रोटोकॉल अधिकारी ने उसे एयरपोर्ट से बाहर निकाला था। उसे बाहर निकलने से बस एक या दो कदम पहले ही पकड़ लिया गया था।
रान्या राव ने कैसे पार किया ग्रीन चैनल?डीआरआई ने कहा कि रान्या राव ने राज्य प्रोटोकॉल कार्यालय की मदद से इमिग्रेशन और ग्रीन चैनल को पार किया था और आरोप लगाया कि विभाग इसमें शामिल था। डीआरआई के वकील ने कहा, 'हमने (डीआरआई) ग्रीन चैनल पार करने के बाद उसे वहां रोका था।
डीआरआई ने आगे कहा, हमने राज्य प्रोटोकॉल अधिकारी को तलब किया है और उनका बयान लिया है।' एजेंसी ने यह भी तर्क दिया कि हवाला के माध्यम से भारी मात्रा में धन की व्यवस्था की गई और उसे ट्रांसफर किया गया और वे उस चैनल की जांच कर रहे हैं।
डीआरआई ने कहा,
'इससे पता चलता है कि एक सिंडिकेट काम कर रहा था। एक्ट्रेस जांच में सहयोग नहीं कर रही है, डीआरआई ने कहा, 'हम उसकी जमानत का विरोध करते हैं क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। हमें हवाला चैनल की जांच करनी है।' एजेंसी ने यह भी कहा कि रान्या राव, जो पिछले छह महीनों में 27 बार दुबई जा चुकी है, के पास यूएई का निवासी पहचान पत्र है।
कल जमानत याचिका पर फैसला लेगी अदालतभारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव फिलहाल न्यायिक हिरासत में है, जिसकी अवधि 24 मार्च को खत्म होगी, लेकिन उम्मीद है कि अदालत कल उसकी जमानत याचिका पर फैसला लेगी। रान्या राव अपनी लगातार विदेश यात्राओं के कारण डीआरआई की नजर में आई थीं। पिछले छह महीनों में उन्होंने दुबई और अमेरिका की 27 यात्राएं की हैं।
Oppo F29 5G and F29 Pro 5G India Launch on March 20: Key features, design, colours revealed - The Financial Express
- Oppo F29 5G and F29 Pro 5G India Launch on March 20: Key features, design, colours revealed The Financial Express
- OPPO F29 series launching in India on March 20: First look, expected specs Business Standard
- Oppo F29 India launch set for March 20, India price leaked online India Today
- OPPO F29 series set to launch on March 20: Built to withstand harsh conditions with military-grade durability India TV News
BCCI mourns the passing of Syed Abid Ali - BCCI
- BCCI mourns the passing of Syed Abid Ali BCCI
- Abid Ali, former India Test bowler and fielder ahead of his time, dies aged 83 ESPNcricinfo
- Syed Abid Ali's square cut etched in time The Times of India
- BCCI mourns Syed Abid Ali's death The Hindu
- Former India All-Rounder Syed Abid Ali Dies At The Age Of 83 | Sports Video / Photo Gallery NDTV Sports
Kim Soo-Hyun’s Instagram post on day of Kim Sae-Ron’s death sparks backlash - The Hindu
- Kim Soo-Hyun’s Instagram post on day of Kim Sae-Ron’s death sparks backlash The Hindu
- Kim Soo-hyun faces backlash amid Kim Sae-ron controversy, loses brand deals: Report India Today
- Kim Soo Hyun-Kim Sae Ron’s relationship confirmed by Dispatch, reveals she begged him for time to repay Gold Medalist debt: ‘Do you have to sue me?’ The Indian Express
- Kim Soo-hyun’s Old Interview With Child Actress Kim Yoo-jung Sparks Fresh Debate News18
- Kim Soo Hyun's love letter to an underage Kim Sae-ron revealed after her death: ‘Thinking about you, Saero-Nero’ Hindustan Times
Can scrub typhus cause death? Treatment, symptoms, diagnosis, causes - all you need to know - Mint
- Can scrub typhus cause death? Treatment, symptoms, diagnosis, causes - all you need to know Mint
- Scrub typhus behind fever-related hospitalisations? Deccan Herald
- Scrub typhus could be 'under-recognised' leading cause of hospitalisation for fever in India: Study ETHealthWorld
- 'Overlooked' scrub typhus may affect 1 in 10 in rural India and be a leading cause of hospitalizations for fever Medical Xpress
YouTube से सीखा सोना छिपाने का तरीका, पहली बार की तस्करी... रान्या राव ने किया खुलासा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रान्या राव सोना तस्करी मामला तूल पकड़ रहा है। अब सोना तस्करी में फंसी तमिल एक्ट्रेस रान्या राव ने इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की हिरासत में मौजूद एक्ट्रेस रान्या राव ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि यह पहली बार था जब उसने दुबई से सोने की तस्करी की थी।
अभिनेत्री ने यह भी खुलासा किया कि उसे अज्ञात नंबरों से कॉल आए और दावा किया कि उसने यूट्यूब वीडियो से सोना छिपाना सीखा। इस दौरान रान्या राव ने अपनी लगातार विदेश यात्राओं और सोने की तस्करी के बारे में बताया।
टर्मिनल 3 के गेट ए पर जाने का दिया निर्देशउन्होंने कहा,
'मुझे 1 मार्च को एक विदेशी फोन नंबर से कॉल आया। पिछले दो हफ्ते से मुझे अज्ञात विदेशी नंबरों से कॉल आ रहे थे। मुझे दुबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के गेट ए पर जाने का निर्देश दिया गया। मुझे दुबई एयरपोर्ट पर सोना लेने और बेंगलुरु में उसे सौंपने के लिए कहा गया।'
राव ने डीआरआई अधिकारियों को दिए अपने पिछले बयानों से पलटते हुए कहा, 'यह पहली बार था जब मैंने दुबई से बेंगलुरु में सोने की तस्करी की। मैं पहले कभी दुबई से सोना नहीं लाई या खरीदा।'
टॉयलेट में जाकर छुपायारान्या राव ने खुलासा किया कि उसने एयरपोर्ट पर क्रेप बैंडेज और कैंची खरीदी और एयरपोर्ट के टॉयलेट में सोने की रॉड अपने शरीर से चिपका लीं। राव ने राजस्व खुफिया अधिकारियों को बताया, 'सोना दो प्लास्टिक से ढके पैकेट में था। मैंने सोने को अपनी जींस और जूतों में छिपा लिया। मैंने यूट्यूब वीडियो से यह करना सीखा।'
6 फीट लंबे आदमी ने किया था कॉलरान्या राव ने आगे फोन करने वाले या ट्रेनर को पहचानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा,
'मुझे पूरी तरह से यकीन नहीं है कि मुझे किसने फोन किया। फोन करने वाले का उच्चारण अफ्रीकी-अमेरिकी था।' उसने राजस्व खुफिया अधिकारियों को बताया, उसने सुरक्षा जांच के बाद सोने की छड़ें सौंप दीं।
उन्हों कहा कि सोने की छड़ें सौंपने के तुरंत बाद वह चला गया। रान्या राव ने कहा, 'मैं उससे फिर कभी नहीं मिली या उसे नहीं देखा। वह आदमी लगभग 6 फीट लंबा और गोरा था।'
किसको देना था सोना?- जब उनसे पूछा गया कि बेंगलुरु में तस्करी का सोना किसे प्राप्त करना था।
- रान्या राव ने कहा, मुझे सोने की छड़ें एक अज्ञात व्यक्ति को देने का निर्देश दिया गया था।
- उन्होंने कहा कि उसे 'एयरपोर्ट टोल गेट के बाद सर्विस रोड पर जाने के लिए कहा गया था और सिग्नल के पास एक ऑटोरिक्शा में सोना रखना था लेकिन उसे ऑटोरिक्शा का नंबर नहीं दिया गया।
यह भी पढ़ें: अभिनेत्री रान्या राव सोना तस्करी मामले में कर्नाटक सरकार पलटी, CID जांच का आदेश लिया वापस
Featherweight Asus Zenbook A14 has MacBook Air in sight, but it’s complicated - Hindustan Times
- Featherweight Asus Zenbook A14 has MacBook Air in sight, but it’s complicated Hindustan Times
- Best Asus Vivobook 16 Laptops: Power, Performance And Portability In One HerZindagi
- Asus Zenbook A14 Review: A Sleek and Lightweight Everyday Machine Gadgets 360
- Asus launches Zenbook A14 and Vivobook 16 with Snapdragon AI processors Moneycontrol
- Asus Vivobook 16 Review: Snapdragon X Power On A Budget Times Now
iPhone 17 Pro Max to finally catch up to Android with this major hardware upgrade - Hindustan Times
- iPhone 17 Pro Max to finally catch up to Android with this major hardware upgrade Hindustan Times
- Apple iPhone 17 Pro Max expected to get a major material change Moneycontrol
- iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max Tipped to Get Liquid Cooling for Improved Thermal Management Gadgets 360
- Here's how thick the iPhone 17 Air's camera bump is rumored to be - GSMArena.com news GSMArena.com
- Apple iPhone 17 Pro Max Design: New Leak Hints At Major Upgrade Forbes
British Woman Allegedly Raped In Delhi Hotel By Man She Met on Instagram - NDTV
- British Woman Allegedly Raped In Delhi Hotel By Man She Met on Instagram NDTV
- UK woman raped by 'friend' in Delhi, molested in hotel lift by another man India Today
- British woman gang-raped in Delhi hotel, two arrested The Hindu
- British woman raped at south Delhi's Mahipalpur hotel by man she met on Instagram The Times of India
- British Woman Allegedly Raped By Her Social Media Friend In Delhi Hotel, 2 Arrested News18
iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max Tipped to Get Liquid Cooling for Improved Thermal Management - Gadgets 360
- iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max Tipped to Get Liquid Cooling for Improved Thermal Management Gadgets 360
- iPhone 17 Pro arriving in 2025: Aluminium design, A19 Pro chip, big camera island likely India Today
- iPhone 17 leaks: A19 chip, ProMotion displays, camera upgrades and what more to expect Mint
- iPhone 17 Pro Max to finally catch up to Android with this major hardware upgrade Hindustan Times
- iPhone 17 Air might not be quite as slim as expected: Here’s the catch CNBCTV18
Realme P3 Ultra to launch on March 19: First look - India Today
- Realme P3 Ultra to launch on March 19: First look India Today
- Realme P3 Ultra 5G to feature glow-in-dark lunar design, launches along with P3 5G and Realme Buds Air7 on March 19 The Hindu
- Realme P3 5G, P3 Ultra 5G launch date confirmed: Details Moneycontrol
- Realme Buds Air 7 to launch on 19 March alongside Realme P3 Ultra Business Today
- Realme P3 Ultra will feature a Moon inspired design - GSMArena.com news GSMArena.com
Chhaava box office collection day 27: Vicky Kaushal’s blockbuster is only Rs 18 crore shy of caging Ranbir Kapoor’s Animal - The Indian Express
- Chhaava box office collection day 27: Vicky Kaushal’s blockbuster is only Rs 18 crore shy of caging Ranbir Kapoor’s Animal The Indian Express
- Chhaava Box Office Collection (All Languages): Set To Dethrone Ranbir Kapoor’s Animal From Top 3 Highest-Grossing Bollywood Films! Koimoi
- 'Chhaava' box office collection day 27: Vicky Kaushal's film makes ₹535.55 crore in India. Will Holi propel it to ₹550 crore? Business Today
- ‘Chhaava’ box office collection Day 26: Vicky Kaushal starrer aims at Rs.600 crore mark in its 4th week TOI Etimes
- Vicky Kaushal's Chhaava Overtakes Sunny Deol's Gadar 2, Becomes 10th-Highest-Grossing Indian Film NDTV Movies
होली पर जबरन रंग लगाने पर रोक, टोली बनाकर बाइकों पर निकले तो होगा एक्शन; पुलिस ने जारी किया आदेश
एएनआई, हैदराबाद। होली को लेकर हैदराबाद और साइबराबाद पुलिस ने एक गाइडलाइन जारी की है। पुलिस की अधिसूचना के मुताबिक हैदराबाद शहर और साइबराबाद में किसी भी व्यक्ति को जबरन रंग लगाने पर रोक रहेगी। आदेश के मुताबिक सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी अनिच्छुक व्यक्ति और वाहनों पर रंग या रंगीन पानी फेंकने पर रोक है।
सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर टोलियों में दोपहिया और अन्य वाहनों की आवाजाही पर भी रोक रहेगी। पुलिस ने यह कदम इस वजह से उठाया है ताकि शांति व्यवस्था भंग न हो और जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
होली उत्सव से जुड़ा यह आदेश हैदराबाद में 13 मार्च की शाम 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक और साइबराबाद में 14 मार्च को सुबह 6 बजे से 15 मार्च सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा।
इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ीउधर, मध्य प्रदेश के इंदौर में होली के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने महू में फ्लैग मार्च निकाला। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की।
इससे पहले बुधवार को नोएडा पुलिस ने होली और जुमे की नमाज से पहले फ्लैग मार्च किया। पुलिस उपायुक्त राम बदन सिंह ने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई चल रही है। पर्याप्त बल को तैनात किया गया है।
आज होलिका दहनदेशभर में आज होलिका दहन मनाया जाएगा। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हिंदू परिवार लकड़ी के ढेर को तीन या सात बार सफेद धागे से लपेटकर पूजा अर्चना करते हैं। कुमकुम, जल और फूल चढ़ाकर प्रार्थना करते हैं। इसके बाद होलिका दहन किया जाता है। अगले दिन लोग रंग खेलते हैं। एक-दूसरे को गले लगाकर होली की बधाई देते हैं।
यह भी पढ़ें: होली पर बदलेगा मौसम, यूपी-हरियाणा और पंजाब समेत इन 11 राज्यों में दो दिन बारिश का अनुमान; पढ़िए वेदर अपडेट
यह भी पढ़ें: जिस बलूचिस्तान में हाईजैक हुई ट्रेन वहां टीम इंडिया ने कितने मैच खेले? जानिए कब हुआ था यहां आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला
Hyderabad Police and Cyberabad Police have issued a notification prohibiting throwing colours or coloured water on unwilling persons, places and vehicles or smearing unwilling people with colour, on public roads and public places in Hyderabad city and Cyberabad causing annoyance.… pic.twitter.com/X735PQX3md
— ANI (@ANI) March 13, 2025Indian generic drugs linked to deaths in US?
Thibaut Courtois Responds to Simeone’s Comments After Atletico’s Champions League Exit - Managing Madrid
- Thibaut Courtois Responds to Simeone’s Comments After Atletico’s Champions League Exit Managing Madrid
- Who plays who in Champions League quarter-finals? BBC.com
- Julian Alvarez’s two-touch penalty: How Atletico lost to Real Madrid in the UEFA Champions League The Indian Express
- Managing Madrid Podcast: Atletico Madrid 1 - 0 Real Madrid (2-4 pens), Post-game, Champions League 2024 - 2025 Managing Madrid
- The inevitability of Real Madrid breaking Atléti hearts in the UCL ESPN India
Pages
