Feed aggregator
LG Electronics India receives SEBI approval for its proposed Rs 15,000 crore IPO: Sources - The Economic Times
- LG Electronics India receives SEBI approval for its proposed Rs 15,000 crore IPO: Sources The Economic Times
- LG Electronics India receives Sebi approval for Rs 15,000 crore IPO Business Standard
- LG Electronics India IPO get SEBI's approval: 10 things to know about Rs 15,000 crore issue India TV News
- LG Electronics India gets Sebi nod for Rs 15,000 crore IPO Business Today
- LG India gets Sebi nod for Rs 15,000-crore IPO The Times of India
पटना-दरभंगा और गया वालों की बल्ले-बल्ले, ट्रेन से हैदराबाद-बीकानेर और गुवाहाटी जाना आसान; जानिए रूट
जागरण टीम, पटना/हाजीपुर। होली के बाद जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पटना से हैदराबाद के लिए 17 से 28 मार्च तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
यह ट्रेन पटना से चलकर गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो, रांची, विलासपुर, रायपुर, नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी।पटना से ट्रेन 17 को दोपहर तीन बजे रवाना होगी एवं तीसरे दिन 03.30 बजे हैदराबाद के चर्लपल्ली पहुंचेगी।
पटना के लिए ये ट्रेनें भी चलेंगीवहीं, चर्लपल्ली से पटना के लिए 19 से 28 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, दरभंगा से दौराई के बीच 22 से 29 मार्च तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
दरभंगा से स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को 13.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन दरभंगा से चलकर सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मथुरा एवं जयपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
पाटलिपुत्र के रास्ते चलाई जाएगी बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल गाड़ी- बीकानेर से गुवाहाटी जाने वाली स्पेशल गाड़ी 15 से 22 मार्च तक चलाई जाएगी।
- यह ट्रेन बीकानेर से 05.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन 08.55 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए आगे रवाना होगी।
रेलवे की ओर से 14 से 31 मार्च तक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन गया से 02.10 बजे रवाना होगी, जो 17.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से 10.30 बजे रवाना होगी।
वहीं से दूसरी ट्रेन पटना के लिए 07.10 बजे चलेगी, जो 09.20 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से 18.10 बजे खुलेगी जो 20.30 बजे गया पहुंचेगी।
हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों के रास्ते होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालनहोली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से होकर ये ट्रेन गुजरेगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने निम्न जानकारी दी।
गाड़ी संख्या 04078/04077 नई दिल्ली-कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र- हाजीपुर-बरौनी के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी संख्या 04078 नई दिल्ली-कटिहार स्पेशल 13 मार्च को नई दिल्ली से 14.45 बजे चलकर अगले दिन 07.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 14.00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 04077 कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल 14 मार्च को कटिहार से 18.45 बजे चलकर अगले दिन 00.55 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 18.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04084/04083 नई दिल्ली-कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र- हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी संख्या 04084 नई दिल्ली-कामाख्या स्पेशल 13 मार्च को नई दिल्ली से 19.15 बजे चलकर अगले दिन 11.13 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 08.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 04083 कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल 15 मार्च को कामाख्या से 16.00 बजे चलकर अगले दिन 10.03 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 03.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 04080/04079 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी संख्या 04080 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 13 मार्च को आनंद विहार से 19.00 बजे चलकर अगले दिन 11.53 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 23.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
- वापसी में गाड़ी संख्या 04079 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 15 मार्च को जोगबनी से 06.40 बजे चलकर 15.03 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन 08.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09012 बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी संख्या 09012 बरौनी-उधना स्पेशल 16 मार्च को बरौनी से 22.30 बजे चलकर अगले दिन 01.35 बजे पाटलिपुत्र, 06.20 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 09.00 बजे उधना पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुबली स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते चलेगी।
- गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर- हुबली स्पेशल 15 मार्च को मुजफ्फरपुर से 14.15 बजे चलकर 16.00 बजे पाटलिपुत्र, 19.25 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे हुबली पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें- Holi 2025: होली पर पटना और पाटलिपुत्र से चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में लंबे रूट की गाड़ियां भी शामिल
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर वालों के लिए खुशखबरी, सुपरफास्ट के साथ मिल गई कई स्पेशल ट्रेनें; जानिए रूट और टाइमिंग
NSE puts IndusInd Bank under additional surveillance after derivatives discrepancies - The Economic Times
- NSE puts IndusInd Bank under additional surveillance after derivatives discrepancies The Economic Times
- IndusInd Bank crash: 'If you had invested Rs 1,000 in Sep 2014...', financial planner sheds light on its performance Business Today
- Can IndusInd Bank shares rally to Rs 900? CLSA says YES Bank, RBL Bank lessons point the way! The Economic Times
- RBI may prefer a public sector banker to helm IndusInd Bank, going by recent appointment trend in private sector banks BusinessLine
- IndusInd Bank's Damage Control After Rs 2,100 Crore Accounting Lapse NDTV
IPL 2025: Harry Brook banned from Indian Premier League for two years as per new BCCI rules - The Indian Express
- IPL 2025: Harry Brook banned from Indian Premier League for two years as per new BCCI rules The Indian Express
- England Star Handed Huge Punishment, 2-Year IPL Ban. Report Reveals Reason NDTV Sports
- BCCI punishes Harry Brook with two-year ban from IPL after England star's last-minute withdrawal from 2025 season Hindustan Times
- Harry Brook banned from IPL for two years after withdrawal The Economic Times
- Butcher defends Brook's IPL withdrawal ahead of English summer | Tap to know more | Inshorts Inshorts
NASA Cameras on Blue Ghost Capture First-of-its-Kind Moon Landing Footage - NASA
- NASA Cameras on Blue Ghost Capture First-of-its-Kind Moon Landing Footage NASA
- Watch: Sparks fly as Firefly's Blue Ghost lander drills into moon's surface The Times of India
- Blue Ghost Riders on moon: This company is digging into lunar surface for dark secrets of Earth's satellit The Economic Times
- Watch Firefly Blue Ghost lander drill into the Moon's surface, searching for lunar secrets Moneycontrol
- Watch moon dust fly as private Blue Ghost lunar lander touches down (video) Space.com
Aamir Khan’s birthday press conference: Aamir talks about meeting Shah Rukh Khan, Salman Khan: We gossiped about... - Bollywood Hungama
- Aamir Khan’s birthday press conference: Aamir talks about meeting Shah Rukh Khan, Salman Khan: We gossiped about... Bollywood Hungama
- Shah Rukh Khan and Salman Khan visit Aamir Khan at his Mumbai residence ahead of his 60th birthday; avoid TOI Etimes
- Sequel of 'Andaz Apna Apna' in the making? What birthday boy Aamir Khan revealed Deccan Herald
- Aamir on working with Shah Rukh and Salman in film: Waiting for the right script Hindustan Times
- Amir Khan’s 60th birthday: Shah Rukh Khan, Salman Khan visit ahead of his birthday; ‘Andaz Apna Apna 2’ in the talks? The Hindu
After Zelenskyy, Trump rebukes Irish PM
Siddaramaiah writes to TN counterpart Stalin, requests Shivakumar to attend anti-delimitation meeting in Chennai - Deccan Herald
- Siddaramaiah writes to TN counterpart Stalin, requests Shivakumar to attend anti-delimitation meeting in Chennai Deccan Herald
- Need to unite all South Indian states against proposed delimitation: KTR The Times of India
- DMK invites Jagan Mohan Reddy to ‘delimitation’ meeting in Chennai The Indian Express
- Telangana CM backs DMK's delimit stand The Economic Times
- Delimitation puts limitation on southern states: Revanth The Times of India
Does quitting alcohol harm cholesterol? Experts weigh in on new 10-year study - Hindustan Times
- Does quitting alcohol harm cholesterol? Experts weigh in on new 10-year study Hindustan Times
- Quitting alcohol leads to rise in 'bad' cholesterol, finds a decade-long study The Economic Times
- Quitting alcohol increases bad cholesterol level, finds new study The Times of India
- Can alcohol help you get rid of bad cholesterol? The Financial Express
- Quitting alcohol leads to rise in bad cholesterol: Study | Study published in JAMA Network | Inshorts Inshorts
Rang barse! 56 multibagger stocks defy market slump, soar up to 760% since last Holi
The Diplomat Box Office vs John Abraham's Top 10 Openers: Will Fail To Make A Mark Among His Highest Day 1 Collections! - Koimoi
- The Diplomat Box Office vs John Abraham's Top 10 Openers: Will Fail To Make A Mark Among His Highest Day 1 Collections! Koimoi
- "Discussed Diplomacy, Northeast, Football": John Abraham Meets S Jaishankar NDTV
- Anurag Kashyap on The Diplomat: ‘After a long time, I am seeing John Abraham being a very a good actor’ The Indian Express
- 'The Diplomat' Movie Review: Not just John Abraham, Sadia Khateeb’s performance as Uzma Ahmed is mind blowing in an explosive political drama Firstpost
- John Abraham on jingoism, and how The Diplomat doesn't show 'Pakistanis as evil' India Today
Chaita Navratri: 30 मार्च से चैत्र नवरात्र, देवी के प्रिय रंगों के अनुसार करें पूजन; यहां जानिए मुहूर्त
जागरण संवाददाता, पटना। सनातन धर्मावलंबियों के नवसंवत्सर, विक्रम संवत 2082 एवं शक्ति व भक्ति का प्रतीक चैत्र नवरात्र रविवार 30 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में रेवती नक्षत्र व ऐंद्र के सुयोग में शुरू होगा। नवसंवत्सर के राजा एवं मंत्री दोनों ही सूर्य होंगे। ब्रह्म पुराण के मुताबिक, परम पिता ब्रह्मा ने इसी दिन सृष्टि की रचना की थी I
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का दिन पूजा-पाठ, यज्ञ, हवन, अनुष्ठान व अन्य धार्मिक कृत्य के लिए श्रेष्ठ होता है। नवरात्र को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक, आत्मशुद्धि व मुक्ति का आधार माना गया है।
आचार्य राकेश झा ने बताया कि चैत्र नवरात्र 30 मार्च रविवार को कलश स्थापना से शुरू होकर सात अप्रैल सोमवार को विजयादशमी के साथ संपन्न होगा। चैत्र नवरात्र में पंचमी तिथि के क्षय होने से यह नवरात्र नौ दिन का होगा। इस नवरात्र का आरंभ व समापन सर्वार्थ सिद्धि योग में हो रहा है। ऐसे शुभ संयोग में भगवती की उपासना करने से श्रद्धालुओं पर भगवान भास्कर व माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है।
अभीष्ट सिद्धि व सर्व मनोकामना शीघ्र पूर्ण करनेवाला यह समय है। नवरात्र के दौरान श्रद्धालु मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करेंगे। देवी मां की कृपा पाने हेतु लोग दुर्गा सप्तशती, कील, कवच, अर्गला, दुर्गा चालीसा, बीज मंत्र का जाप, भगवती पुराण आदि का पाठ करेंगे।
पुनर्वसु व पुष्य नक्षत्र में महानवमी:- चैत्र शुक्ल नवमी छह अप्रैल रविवार की सुबह 9:40 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र तथा इसके बाद पूरे दिन पुष्य नक्षत्र के युग्म संयोग में महानवमी का पर्व मनाया जाएगा।
- इसी दिन श्रद्धालु देवी दुर्गा के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा कर विशिष्ट भोग अर्पण, दुर्गा पाठ का समापन, हवन, कन्या पूजन व पुष्पांजलि करेंगे। रामनवमी का व्रत करने के साथ, पूजन व शोभा यात्रा भी इसी दिन निकलेगी।
- पुष्य नक्षत्र का संबंध माता लक्ष्मी से होने से इस दिन भूमि-भवन की खरीदारी, पूंजी निवेश, व्यवसाय या नौकरी की शुरुआत, वाहन, रत्न व आभूषण की खरीदी करना उत्तम रहेगा।
- 18 अप्रैल गुरुवार को चैत्र शुक्ल विजयादशमी में देवी की विधिवत विदाई, जयंती धारण कर नवरात्र व रामनवमी व्रतधारी पारण करेंगे।
चैत्र नवरात्र का पहला दिन रविवार होने से देवी दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा। हाथी पर भगवती के आगमन से पर्याप्त वर्षा, सुख-समृद्धि, आर्थिक उन्नति होती है। इससे देश, कृषि, पर्यावरण, जीव-जंतु एवं मनुष्य सभी को लाभ होगा। चैत्र शुक्ल विजयादशमी को सोमवार दिन होने से माता की विदाई महिष (भैंसे) पर होगी।
देवी के प्रिय रंगों के अनुसार करें पूजन:चैत नवरात्र में नौ दुर्गा के प्रिय रंगों के अनुसार, उनकी विशेष पूजा होगी। माता शैलपुत्री को पीले रंग का वस्त्र, फल, चंदन, पुष्प तो मां ब्रह्मचारिणी को हरा रंग, देवी चंद्रघंटा को पीला व हरा रंग, कुष्मांडा माता को नारंगी रंग, स्कंदमाता को श्वेत रंग, देवी कात्यायनी को लाल रंग, माता कालरात्रि को नीला रंग, महागौरी को गुलाबी रंग तथा देवी में नौवे स्वरूप में मां सिद्धिदात्री को बैंगनी रंग के वस्त्र, पुष्प, अबीर, चंदन एवं फल का भोग अर्पित होगा।
कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त:- प्रतिपदा तिथि: दोपहर 02:24 बजे तक
- चर-लाभ-अमृत मुहूर्त: प्रातः 07:17 बजे से 11:54 बजे तक
- अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:29 बजे से 12:19 बजे तक
- शुभ योग मुहूर्त: दोपहर 01:27 बजे से 02:59 बजे तक
ये भी पढ़ें- Holi 2025: इस होली राशि अनुसार अपने पार्टनर को लगाएं ये रंग, दूर होंगी दूरियां और बढ़ेगा प्यार
ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: नवरात्र के दौरान देवी दुर्गा के इन मंत्रों का करें जाप, होगा सभी कष्टों का नाश
Message threads are coming to WhatsApp - The Verge
- Message threads are coming to WhatsApp The Verge
- WhatsApp testing message threads feature: Here’s what it means The Indian Express
- WhatsApp is working on support for threaded message replies - GSMArena.com news GSMArena.com
- Your WhatsApp group chats could soon be less chaotic thanks to threaded replies Android Police
- Forget AI – WhatsApp is planning a simple messages feature that could be its most useful upgrade in years TechRadar
Adar Poonawalla to sell Magma Insurance stake to Patanjali Ayurved, DS Group for Rs 4,500 crore - Moneycontrol
- Adar Poonawalla to sell Magma Insurance stake to Patanjali Ayurved, DS Group for Rs 4,500 crore Moneycontrol
- Adar Poonawalla to sell Magma Insurance stake to Baba Ramdev's Ramdev Patanjali, DS Group Business Today
- Patanjali Ayurveda forays into insurance sector, acquires majority stake in Magma General Insurance The Economic Times
- Baba Ramdev’s Patanjali Ayurved enters insurance sector with majority stake in Magma General Insurance The Financial Express
- Patanjali, DS Group to acquire Magma General Insurance BusinessLine
Pages
