Feed aggregator
Blood pressure patterns in early pregnancy can predict hypertension risk years later - The Hans India
- Blood pressure patterns in early pregnancy can predict hypertension risk years later The Hans India
- Blood pressure patterns in early pregnancy tied to hypertension risk up to 14 years later National Institutes of Health (NIH) (.gov)
- Early Pregnancy Blood Pressure Trajectories and Hypertension Years After Pregnancy American Heart Association Journals
- Postpartum hypertension: Know what causes high blood pressure after childbirth Healthshots
- This subtle pregnancy sign could predict your future heart health Motherly
Trump Tariff Policy: ट्रंप के टैरिफ का भारत पर नहीं पड़ेगा सीधा असर, लेकिन यहां फंस रहा पेच; जानिए क्या है नई मुसीबत
जयप्रकाश रंजन, नई दिल्ली। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई पारस्परिक शुल्क नीति (Reciprocal Tariff Policy) की घोषणा को लेकर ज्यादातर विशेषज्ञ यह मान रहे हैं कि इसका भारत पर उतना व्यापक असर नहीं होगा, जितना अमेरिका के दूसरे बड़े कारोबारी साझेदार देशों जैसे चीन, वियतनाम, दक्षिण अफ्रीका, जापान आदि पर होगा। हालांकि, ट्रंप प्रशासन की इस नीति से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर जिस तरह से असर होगा, भारत को उसका दंश झेलना पड़ सकता है।
भारत के नीति नियामकों को अमेरिका के साथ ट्रेड वार्ता के जरिए समाधान तलाशने के साथ ही देश की इकॉनमी को संभावित वैश्विक मंदी, अमेरिका में ब्याज दरों के बढ़ने, घरेलू शेयर बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) के बाहर निकलने की तेज होने जैसे दूसरी चुनौतियों से भी पार पाने की कोशिश करनी होगी।
वैश्विक सप्लाई चेन की मौजूदा व्यवस्था में भी भारी अस्थिरता फैलने की आशंका
अमेरिकी सरकार का नई टैरिफ नीति वैश्विक सप्लाई चेन की मौजूदा व्यवस्था में भी भारी अस्थिरता फैला सकती है, भारत को इस नये हालात में भी अपने लिए अवसर तलाशने होंगे।
और सुस्त होगी वैश्विक इकॉनमीआईएमएफ (International Monetary Fund) की निदेशक क्रिस्टेलीना जॉर्जजीवा ने इसी हफ्ते कहा है कि वह वैश्विक मंदी के गहराने की संभावना देख रही हैं। आइएमएफ ने दिसंबर, 2024 में कहा था कि वर्ष 2025 में वैश्विक विकास दर 3.3 फीसद रहेगी जो वर्ष 2024 में दर्ज 3.1 फीसद से थोड़ी बेहतर होगी। लेकिन अब आइएमएफ के अधिकारियों का कहना है कि 3.3 फीसद की विकास दर को हासिल करना संभव नहीं दिख रहा। बहुत जल्द ही इसे घटाया जाएगा।
क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी का कहना है कि, वैश्विक इकॉनमी में मंदी आने से उन सेक्टरों पर भी असर होगा जिन पर ट्रंप सरकार ने सीधे तौर पर शुल्क नहीं लगाया है, जैसे सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग। यह इसलिए होगा क्योंकि ज्यादातर कंपनियां अपने खर्चे को सीमित कर प्रतिस्पर्द्धी बनने की कोशिश करेंगी। यहां बताते चलें कि वैश्विक विकास की दर अभी तक कोरोना काल से पहले (वर्ष 2019 में 3.6 फीसद) की रफ्तार को नहीं पकड़ पाई है।
अमेरिका की महंगाई का भी खोजना होगा काटभारत की और कई विदेशी एजेंसियों ने गुरुवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि शुल्क बढ़ा कर ट्रंप प्रशासन ने महंगाई को न्यौता दे दिया है। अमेरिका ने जिन उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाया है, उनकी लागत अमेरिकी बाजार में बढ़ जाएगी। महंगाई को काबू में करने के लिए फेडरल बैंक (अमेरिका का केंद्रीय बैंक) को ब्याज दरों को बढ़ाना पड़ेगा यह स्थिति भारतीय इकॉनमी को कई तरह से प्रभावित करेगी। भारतीय रिजर्व बैंक को भी वैश्विक महंगाई को भारतीय सीमा पर रोकने के लिए कदम उठाने होंगे।
अगले हफ्ते बुधवार को RBI की मौद्रिक नीति की समीक्षा करने वाला है, देखना होगा कि आरबीआइ गवर्नर का संकेत देते हैं। लेकिन इसका एक दूसरा असर भारतीय इकॉनमी पर ज्यादा प्रभावकारी यह होगा कि अमेरिका में ज्यादा ब्याज के आकर्षण से विदेशी संस्थागत निवेशकों की तरफ से भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकालना तेज कर सकते हैं।
एफआइआइ (Foreign Institutional Investors) ने वर्ष 2025 में 15 अरब डॉलर की राशि भारतीय बाजार से निकाली है। ऐसा होने से घरेलू शेयर बाजार की मौजूदा अस्थिरता और तेज हो सकती है। मिलवुड केन इंटरनेशनल के संस्थापक और सीईओ निश भट्ट ने कहा है कि, ट्रंप सरकार का कदम भारत समेत वैश्विक शेयर बाजार को अस्थिर कर देगा।
वैश्विक सप्लाई चेन में अफरा-तफरीएसोचैम के अध्यक्ष संजय नायर का कहना है कि वैश्विक ट्रेड व वैल्यू चेन में नये सिरे से समीकरण बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
इक्विटी शोध एजेंसी वेंचुरा के प्रमुख (शोध) विनीत वोलिंजकर ने आशंका जताई है कि वैश्विक सप्लाई चेन में मंदी की संभावना पैदा हो रही है। दुनिया के विभिन्न स्थलों पर प्लांट लगा कर लागत कम करन में जुटी दिग्गज मैन्यूफैक्चरिंग व प्रौद्योगिकी कंपनियों को अब नये सिरे से अपनी रणनीति बनानी होगी। पारस्परिक शुल्क लगाने के दौर में हर देश की प्रतिस्पर्द्धता क्षमता पर क्या असर होता है, इसको लेकर स्थिति साफ होने में समय लगेगा। भारत ने कोविड महामारी के बाद वैश्विक सप्लाई चेन में अपनी पैठ बनाने की मुहिम तेज की हुई है। भारत सरकार को भी रणनीत में बदलाव करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: 'हमारी तटरेखा बंगाल की खाड़ी में सबसे लंबी', मोहम्मद युनूस को एस जयशंकर ने दिखाया आईना; दावों की निकाली हवा
Investors should raise cash by up to 10% as Trump tariffs roil markets: Axis Securities
The last time an American visited the restricted Andaman islands, it led to his death - India Today
- The last time an American visited the restricted Andaman islands, it led to his death India Today
- US Man Arrested For Entering Restricted North Sentinel Island In Andamans: Cops NDTV
- US tourist arrested after visit to restricted North Sentinel island BBC
- US tourist arrested for landing on forbidden Indian tribal island The Guardian
- With coconut & coke, American tried to befriend Sentinelese in Andaman and Nicobar islands Times of India
Obama worked against Kamala Harris?
Bihar Land Survey: भूमि सर्वे के बीच जमीन मालिकों को बड़ी राहत, नीतीश सरकार ने आसान कर दिया ये काम
राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री ने भूमि सर्वेक्षण (Bihar Land Survey) के लिए स्वघोषणा जमा करने में देरी करने वाले रैयतों को बड़ी राहत दी है।
उन्होंने गुरुवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कहा- अभी आपके पास जमीन से जुड़ा जो भी उपलब्ध कागजात है, उसी आधार पर ऑनलाइन स्वघोषणा जमा कर दें। बाकी कागजात किस्तवार एवं खानापुरी की प्रक्रिया के समय जमा करा दें।
उन्होंने स्वघोषणा की तिथि बढ़ाने की संभावना पर भी विचार किया। इसमें आने वाली तकनीकी एवं कानूनी बाधाओं के अध्ययन का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि 31 मार्च तक कुल एक करोड़, 15 लाख 916 स्वघोषणा प्राप्त हुई है। ये ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में जमा कराए गए हैं।
1.35 करोड़ स्वघोषणा जमा होने की उम्मीदइसमें दूसरे चरण में शुरू किए गए 36 जिलों के सभी 445 अंचलों (सर्वे शिविरों) में रैयतों द्वारा जमा की गई स्वघोषणा की संख्या को भी जोड़ा गया है। राज्य में करीब चार करोड़ जमाबंदी है।
एक करोड़ 35 लाख स्वघोषणा जमा होने की उम्मीद है। मंत्री ने भूमि सर्वेक्षण में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले जिलों को सुधार के लिए 15 दिनों का समय दिया।
ये है स्वघोषणा का स्टेटसपश्चिम चंपारण जिले के पांच अंचलों- बेतिया, पिपरासी, मधुबनी, ठकराहा और भितहा एवं पूर्वी चंपारण जिले के पांच अंचलों- पिपराकोठी, तुरकौलिया, बनकटवा, छौड़ादानो और रक्सौल में स्वघोषणा की संख्या काफी कम रही।
बेतिया सदर में अबतक मात्र 187 स्वघोषणा ही प्राप्त हुई है, जबकि पिपरासी अंचल में प्राप्त स्वघोषणा की संख्या मात्र 524 है।
दूसरी तरफ, अररिया सदर अंचल एवं दरभंगा के बिरौल बहेड़ी, कुशेश्वर स्थान, अररिया के जौकीहाट, फारबिसगंज एवं पलासी में भी बड़ी संख्या में रैयतों ने स्वघोषणा जमा किया है।
इसी प्रकार समस्तीपुर के कल्याणपुर और औरंगाबाद के नबीनगर सर्वे शिविर की स्थिति भी स्वघोषणा प्राप्त करने के मामले में संतोषप्रद है।
ये भी पढ़ें- Bihar Bhumi: लैंड म्यूटेशन को लेकर सरकार सख्त, इन अफसरों पर गिरेगी गाज; अंचलों की बन गई लिस्ट
ये भी पढ़ें- Bihar Jamin Jamabandi: 1958 में अधिग्रहित जमीन की अवैध खरीद-बिक्री, आरा में जमाबंदी रद करने की तैयारी
EPFO New Rules: अब UAN से बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए Employer से नहीं लेनी होगी मंजूरी, जानिए क्या है नया नियम
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों को बैंकिंग की तर्ज पर सुविधाएं मुहैया कराने की पहल को आगे बढ़ाते हुए इपीएफओ दावा निपटान प्रक्रिया (EPFO Claim Settlement Process) को और सरल बनाने के लिए दो बड़े सुधार किए गए हैं।
इसमें पहला सुधार चेक लीफ या सत्यापित बैंक पासबुक की तस्वीर अपलोड करने की आवश्यकता को हटा दिया गया है। दूसरा बदलाव यह हुआ है कि यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ बैंक खाता विवरण जोड़ने के लिए नियोक्ता (Employer) की मंजूरी की आवश्यकता को EPFO ने हटा दिया है।
श्रम मंत्रालय ने बताया कितने लोगों को मिलेगा लाभश्रम मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के इन सुधारों को समग्र रूप से इपीएफओ में लागू किए जाने की जानकारी एक बयान जारी कर साझा की। चेक-बैंक पास बुक की तस्वीर अपलोड करने की आवश्यकता को हटाने का लाभ इपीएफओ के 7.7 करोड़ से अधिक सदस्यों को लाभ मिलेगा।
वहीं यूएएन के साथ बैंक खाता विवरण जोड़ने के लिए नियोक्ता की मंजूरी की आवश्यकता को हटाने से लंबित अनुमोदन वाले लगभग 15 लाख सदस्यों को तत्काल लाभ मिलेगा। इस आवश्यकता को शुरू में कुछ केवाईसी-अपडेट सदस्यों के लिए पायलट आधार पर थोड़े सुधार किया गया था।
क्यों लाया गया नया नियम?मंत्रालय के अनुसार मई 2024 को इसके लांच होने के बाद से इस कदम से 1.7 करोड़ इपीएफ सदस्यों को लाभ मिल चुका है। चूंकि यूएएन के साथ बैंक खाते को जोड़ने के समय बैंक खाताधारक का नाम पहले से ही ईपीएफ सदस्य के विवरण के साथ सत्यापित होता है, इसलिए अब इस अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है। वहीं यूएएन के साथ बैंक खाता विवरण जोड़ने के लिए नियोक्ता की मंजूरी की आवश्यकता को इसलिए हटा दिया गया है कि वर्तमान में प्रत्येक सदस्य को अपने बैंक खाते को यूएएन से जोड़ना आवश्यक है ताकि उनके पीएफ निकासी को ऐसे खाते में सहजता से जमा किया जा सके।
हर रोज बैंक अकांउट जोड़ने के लिए आते हैं इतने रिक्वेस्टउल्लेखनीय है कि सदस्यों द्वारा प्रतिदिन बैंक खाते को जोड़ने के लिए लगभग 36,000 अनुरोध किए जा रहे हैं और बैंकों को सत्यापन पूरा करने में औसतन 3 दिन लगते हैं। हालांकि बैंक सत्यापन के बाद नियोक्ता की ओर से प्रक्रिया को मंजूरी देने में लगने वाला औसत समय लगभग 13 दिन है। इसकी वजह से नियोक्ता के स्तर पर कार्यभार बढ़ जाता है और बैंक खाते को जोड़ने में देरी होती है।
EPFO के अनुसार वर्तमान में प्रत्येक माह योगदान देने वाले 7.74 करोड़ सदस्यों में से 4.83 करोड़ सदस्यों ने अपने बैंक खातों को यूएएन से जोड़ दिया है। जबकि 14.95 लाख स्वीकृतियां नियोक्ताओं के स्तर पर लंबित हैं। इन दोनों सुधारों से उन सदस्यों को भी सुविधा होगी जो अपना नया बैंक खाता नंबर दर्ज करके पहले से जुड़े बैंक खाते को बदलना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: अब सभी के पास होगा सुप्रीम कोर्ट के जजों की संपत्ति का ब्योरा, CJI संजीव खन्ना का बड़ा आदेश
With U.S. tariffs, India's jewellery exports set for sharp decline - The Hindu
- With U.S. tariffs, India's jewellery exports set for sharp decline The Hindu
- Impact of levies should be nullified in phase I of talks: Arvind Virmani, Niti Aayog, Member and trade exp The Economic Times
- Tariff to hit Indian engineering exports to the U.S.; textile sector sees ray of hope despite high vulnerability The Hindu
- To fast-track BTA, sectoral talks to start this month: Govt source financialexpress.com
- Raised US tariffs set to hurt diamond sector Times of India
Afghan repatriation underway in Balochistan’s Chaman: district official - Dawn
- Afghan repatriation underway in Balochistan’s Chaman: district official Dawn
- UN calls on Pakistan to halt forced deportations and intimidation of Afghans amid growing risks Telegraph India
- The Take: Why are Afghan activists facing deportation? Al Jazeera
- UN warns Pakistan against forced Afghan refugee deportations, cites rights concerns Firstpost
- ‘Forced repatriation’ of 16,138 Afghans begins in Karachi: authorities Dawn
Ananya Panday’s ‘Kesari Chapter 2’ trailer gets a sweet shout-out from rumoured boyfriend Walker Blanco - Times of India
- Ananya Panday’s ‘Kesari Chapter 2’ trailer gets a sweet shout-out from rumoured boyfriend Walker Blanco Times of India
- Akshay Kumar fans say 'Content Kumar is back' with Kesari Chapter 2 trailer, praise powerhouse clash with R Madhavan Hindustan Times
- Karan Johar says 'Kesari 2' is born out of anger due to the overdue apology from the British Empire over the Jallianwala Bagh massacre Times of India
- Ananya Panday Exudes Fresh Summer Energy In A Vibrant Blue Floral Printed Saree News18
- Kesari Chapter 2: Madhavan reveals why he wants audiences to ‘hate’ him in Akshay Kumar film The Economic Times
EAM Jaishankar: Global order under churn, every region needs to look out for itself - The Hindu
- EAM Jaishankar: Global order under churn, every region needs to look out for itself The Hindu
- On Yunus’ claim on India’s northeast, Jaishankar’s sharp comeback at Bimstec Hindustan Times
- India, Thailand, 5 others sign maritime pact as Trump tariffs revealed Nikkei Asia
- ‘BIMSTEC among least integrated trade regions’: Bhutan calls for early conclusion of FTA ThePrint
- This Word Means: BIMSTEC | Explained News The Indian Express
PM Modi arrives in Thailand to attend BIMSTEC summit - The Hindu
- PM Modi arrives in Thailand to attend BIMSTEC summit The Hindu
- India, Thailand upgrade ties to strategic partnership Hindustan Times
- Meet Modi's Host In Bangkok Rediff
- 'Timeless impression': Thailand commemorates PM Modi's visit with stamp featuring 18th C Ramayan murals Times of India
- In Photos: PM Modi visits Thailand; meet PM Shinawatra The Indian Express
US tariffs: Manufacturing, retail growth for IT companies may take a hit - Business Standard
- US tariffs: Manufacturing, retail growth for IT companies may take a hit Business Standard
- IT stocks tank up to 10 pc on US reciprocal tariffs; Persistent, Coforge major losers Mint
- Lower tech spending to hurt IT sector financialexpress.com
- India’s IT sector unfazed by US tariffs, but manufacturing and exports face hurdles, say experts BusinessLine
- US Tariffs Impact on Indian IT Services: Worries & Opportunities Rediff MoneyWiz
Telangana Chief Secretary will be sent to prison: Supreme Court warns over Kancha Gachibowli tree-felling - Bar and Bench
- Telangana Chief Secretary will be sent to prison: Supreme Court warns over Kancha Gachibowli tree-felling Bar and Bench
- SC halts tree felling in Kancha Gachibowli, seeks T govt explanation Times of India
- Hyderabad university students start relay hunger strike to stop land auction, want police to leave campus The Indian Express
- Telangana Congress president says KTR transferred prime lands to his cronies during BRS rule The Hindu
- 'Stop All Activity': Supreme Court To Telangana On Tree-Felling Row Near Hyderabad University Campus NDTV
Pages
