Feed aggregator

US accounting firms tap India to fill vacancies

Business News - 3 hours 53 min ago
U.S. accounting firms including RSM US, Moss Adams, Bain Capital-backed Sikich and Apax Partners-backed CohnReznick are expanding their operations in India to tackle an acute shortage of accountants at home. The surge in recruitment has started boosting enrolment in specialised commerce courses in India, and could establish Asia's No. 3 economy as a hub for accounting talent, reminiscent of the 90s outsourcing boom that revolutionised the tech industry. "This could be the breakthrough moment for public accounting firms in India," Balaji Iyer, managing partner at Moss Adams India, told Reuters. "Right now, the U.S. is facing a significant and growing shortage of certified public accountants, a trend that will only intensify in the coming years." About 1.78 million people were working as accountants in the United States in 2024, about 10 percent fewer than in 2019, according to U.S. Bureau of Labor Statistics data, as many seasoned accountants retired without a reliable pipeline of qualified replacements. The American Institute of CPAs (AICPA), the national body that conducts and grades qualifying exams and sets auditing standards for the profession, admitted a "talent pipeline issue" as it commissioned an independent study last year. About half its members are over the age of 50. "The accountant shortage is being acutely felt throughout the market," the National Talent Advisory Group study found, adding that several businesses such as toymaker Mattel reported a delay to annual reports and other key filings due to the shortage. Accountancy - known for long hours, lower pay than many other finance jobs, and a rule effectively requiring a fifth year in university for CPA licensing - has also become unpopular with younger people. "Fewer students are majoring in accounting, partly because the field is seen as less exciting than tech or finance, and automation has added uncertainty," said Rebecca Hann, associate dean of research at University of Maryland's Robert H. Smith School of Business. Hann published a research paper on the country's accountant shortage last year. RSM US aims to more than double its India workforce to 5,000 by 2027, the firm told Reuters. Sikich also said it was increasingly hiring in India to fill vacancies for accountants and auditors, as well as tech talent to support its automation and AI-related efforts. "Ultimately, it's less about filling roles one for one and more about transforming how we deliver services, using both highly skilled talent and advanced technology to meet evolving client demands," said Bobby Achettu, principal at Sikich and India operations lead. The firm has a 200-member team in India, accounting for around 10% of its global workforce. Larger rivals Deloitte, EY, KPMG, and PwC, the "Big Four" of accounting, had a combined headcount of between 140,000-160,000 people in their India global capability centres (GCCs) as of 2024, according to market intelligence firm UnearthInsight. The Big Four companies did not respond to emails seeking comment. TALENT PIPELINE The turn to India for accounting talent echoes similar moves in tech over the past two decades, where global companies including Walmart, Microsoft and JPMorgan Chase have set up offices in India to tap into the South Asian country's engineering talent. The U.S. Bureau of Labor has projected the number of accountant and auditor jobs will grow 6% from 2023 to 2033, outpacing the average for all occupations. Some of the mid-sized accounting firms are so desperate to solve the recruitment gap that they are hiring direct from Indian campuses and even offering to sponsor CPA courses for their younger talent. "First, it was the 'Big Four' accounting firms. Then, mid-sized firms such as EisnerAmper and BDO also started hiring from us," said Biju Toms, Director, Department of Professional Studies at Christ University in Bengaluru. That has boosted demand for specialised courses such as the college's Bachelor of Commerce (International Finance), which got around 3,000 applications for the 120 available places. "There is always the need for trained talent with industry exposure, and cost arbitrage into play, when you operate from India," Toms said. "So, similar to outsourcing in tech, accounting is a new area that is really opening up."
Categories: Business News

Ara News: साउथ बिहार एक्सप्रेस को जाना था आरा, राजेंद्रनगर टर्मिनल पर ही रोक दी; यात्रियों ने काटा बवाल

Dainik Jagran - 5 hours 11 min ago

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस को सोमवार को राजधानी के राजेन्द्रनगर टर्मिनल पर ही रोक दिया गया। यात्रियों को सूचना दी गई कि ट्रेन अब आगे नहीं जाएगी। इसके बाद राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। यात्री इसके लिए रेलवे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे।

इससे अधिकांश यात्री आरा नहीं जा सके। नाराज यात्रियों ने बताया कि रेलवे की ओर से पूर्व में कोई सूचना तक नहीं दी गई। पटना जंक्शन के निदेशक अरुण कुमार का कहना है कि ट्रेन गंतव्य तक क्यों नहीं गई, इसकी जानकारी नहीं है।

राजेंद्रनगर टर्मिनल पर ट्रेन आने के बाद करीब 20 मिनट तक यात्री ट्रेन खुलने का इंतजार करे रहे। जब ट्रेन नहीं खुली तो यात्री प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित स्टेशन मास्टर के चेंबर में गए और ट्रेन को चलाने की मांग करने लगे।

वहीं, स्टेशन मास्टर ने जवाब के तौर पर ट्रेन नहीं जाने की बात कही तो यात्री नाराज हो गए। राजेंद्रनगर टर्मिनल पर ही हंगामा करने लगे। यात्रियों का हंगामा तेज हो गया तो रेल पुलिस की टीम पहुंची तो समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

ट्रेन रनिंग स्टेटस में आरा पहुंची दिखाई दी

परेशान यात्रियों का कहना था कि ट्रेन अपने तय समय से करीब एक घंटे 45 मिनट देर से रात 8:05 बजे प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई, लेकिन ट्रेन को राजेंद्रनगर टर्मिनल पर ही रोक दिया गया। यात्रियों को इस ट्रेन के शार्ट टर्मिनेट की कोई सूचना तक नहीं दी गई।

बड़ी बात तो यह है कि ट्रेन रनिंग स्टेट्स में पटना जंक्शन, दानापुर, बिहटा और आरा तक लेट समय के अनुसार पहुंचाने का दिखाया, जबकि यह सूचना बिल्कुल गलत थी।

यात्रियों ने बताया कि बिना सूचना के ही राजेंद्रनगर टर्मिनल पर खड़ी कर दी गई। काफी संख्या में यात्रियों को पटना जंक्शन, दानापुर, बिहटा और आरा तक सफर करना था। परेशान यात्री राजेंद्रनगर टर्मिनल से उतर कर निजी साधनों से अपने घर के लिए प्रस्थान किए, जबकि कई यात्री ट्रेन के दूसरे विकल्प के लिए टर्मिनल पर इंतजार करते रहे।

ये भी पढ़ें

Bhagalpur News: 2 मई तक चलेगी भागलपुर-देवघर स्पेशल ट्रेन, अमरनाथ एक्सप्रेस इस तारीख को रहेगी रद

Railway News: दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों का बदला रूट, सामने आई स्टॉपेज की नई लिस्ट

Categories: Bihar News

D-Street's $489 billion rally is winning back global funds

Business News - 5 hours 34 min ago
Global funds are returning to Indian stocks, signaling that this month’s rally in Asia’s best-performing equity market likely has more legs.Having largely been sellers in the months since Indian benchmarks scaled records in September, foreigners are coming back amid growing optimism that a domestically-driven economy will make the South Asian nation withstand the global trade war better than most peers. A sharp advance from this month’s low already boosted India’s market’s value by $489 billion to nearly $4.4 trillion at the end of last week.Overseas funds bought $589 million of Indian shares on a net basis last Friday, marking an eighth straight day of purchases, according to data compiled by Bloomberg. The buying streak means they have now invested about $680 million in April. At one point, they were sellers of more than $3 billion for the month.“Foreigners are coming back as India is perceived to be relatively better placed than other emerging markets due to its faster economic growth despite the trade war,” said Sneha Tulsyan, an investment analyst at Tokio Marine Asset Management International Pte. in Singapore. Expectations of further monetary easing and moderating crude oil prices will continue to drive a “positive narrative” for India, she said.120715981Global money was the missing piece in India’s recent rebound that was aided by purchases from local investors, an interest-rate cut and also the central bank’s cash injections — which wiped out a monthslong cash deficit in the financial system. Money managers at Franklin Templeton and Federated Hermes have in recent days touted India as a bright spot amid global tariff uncertainties, while UBS Group AG has abandoned its long-held bearish view on the market.Sentiment may get a further lift from US Treasury Secretary Scott Bessent’s latest comments, who said in an interview with CNBC that he wouldn’t be surprised if a trade deal with India is the first to be announced.The benchmark NSE Nifty 50 Index has risen over 3% in April, almost double the gain in the broader MSCI Asia Pacific Index.The challenge for Indian stocks comes from relatively expensive valuations as well as rising tensions with neighboring Pakistan after last week’s militant attacks in the northern region of Kashmir that killed 26 people. Some analysts have also warned of the risk of earnings downgrades for the market.120716016For now, investors are looking past those concerns, with the benchmark jumping the most since April 17 on Monday.“Foreigners will continue to chase India as it offers fantastic opportunity to capture strong demographics, economy and upcoming global supply chains,” said Sumeet Rohra, a fund manager at Smartsun Capital Pte. “Any dip due to the border tension will be an opportunity to add.”
Categories: Business News

Bihar Weather: बिहार में गर्मी के तेवर होंगे ढीले, 15 जिलों में तेज आंधी और बारिश की चेतावनी

Dainik Jagran - 7 hours 39 min ago

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: बिहार में  मौसम में बदलाव आते ही आंधी-पानी के सामने गर्मी के तेवर ढीले पड़ने लगे हैं और आगे अभी और इसकी संभावना जताई गई है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है।

तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। राजधानी समेत आसपास के इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ गरज-तड़क व बूंदाबांदी के आसार है। जबकि प्रदेश के 15 जिलों में आंधी-पानी व मेघ गर्जन एवं वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन 15 जिलों के लिए तेज आंधी और बारिश की चेतावनी

प्रदेश के पूर्वी व पश्चिम चंपारण, शिवहर , सीतामढ़ी, मधुबनी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा़, भभुआ, जमुई, बांका, भागलपुर, रोहतास में वज्रपात, मेघ गर्जन व 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की गिरावट के आसार हैं।

दो मई तक प्रदेश के अधिसंख्य भागों का मौसम सामान्य बने होने के साथ आंधी-पानी की संभावना है। बीते 24 घंटों के दौरान गोपालगंज, मोतिहारी, कटिहार जिले में तेज हवा चली। दरभंगा, मधुबनी, किशनगंज, पूर्वी चंपारण, सुपौल, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बेगूसराय, सहरसा जिले के अलग-अलग भागों में वर्षा दर्ज की गई।

दरभंगा के हायाघाट में सर्वाधिक वर्षा 74.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सोमवार को राजधानी के अधिकतम तापमान में 6.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ यह 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 40.0 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा। पटना सहित प्रदेश के सभी जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

इन स्थानों पर दर्ज हुई वर्षा :

मधुबनी के पंडौल में 66.4 मिमी, किशनगंज के तैबपुर में 62.0 मिमी, दरभंगा में 51.2 मिमी, पूर्वी चंपारण के अदापुर में 51.2 मिमी, किशनगंज के टेढ़ागाछ में 42.4 मिमी, सुपौल के बीरपुर में 39.0 मिमी, मधेपुरा में 37.0 मिमी, मधुबनी के फुलपरास में 34.4 मिमी, बरौनी में 31.8 मिमी, मुजफ्फरपुर के बोचहा में 28.4 मिमी, मीनापुर में 27.2 मिमी, खगड़िया के बेलदाैर में 24.4 मिमी, मधेपुरा के बिहारीगंज में 24.4 मिमी, मधुबनी के बेनीपट्टी में 24.4 मिमी, मधुबनी के झंझारपुर में 24.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम बढ़ाएगा परेशानी, आंधी-तूफान के साथ होगी तेज बारिश; ऑरेंज अलर्ट जारी

Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों के लिए चेतावनी, 60 KM प्रति घंटे के रफ्तार से आंधी के साथ बारिश की संभावना

Categories: Bihar News

Pahalgam Attack: भारत-पाक बार्डर से अफगान ट्रेड बंद, आइसीपी में 22 के बाद नहीं आई कोई गाड़ी

Dainik Jagran - National - 9 hours 40 min ago

विपिन कुमार राणा, जागरण, अमृतसर। 2019 में पुलवामा हमले के बाद अटारी-वाघा सड़क मार्ग से होने वाला भारत-पाक का ट्रेड बंद कर दिया गया था, लेकिन भारत के साथ अफगानिस्तान का व्यापार बदस्तूर जारी रहा।

ड्राई फ्रूट के 35 ट्रकों को वाघा सीमा पर ही रोका

22 अप्रैल की पहलगाम में हुई घटना के बाद जब भारत ने सख्ती की तो पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से आने वाले ड्राई फ्रूट के 35 ट्रकों को वाघा सीमा पर ही रोक दिया है। वर्ष 2023-24 (दिसंबर 2024 तक) अटारी मार्ग के रास्ते अफगानिस्तान से 3,115.99 करोड़ रुपये का आयात हुआ था।

ड्राई फ्रूट की मांग सर्दियों में होती है

इस सीजन की बात करें तो ज्यादातर माल अफगानिस्तान से आ चुका है और कोल्ड स्टोर में लग चुका है, जबकि दस प्रतिशत के आसपास माल नहीं आया है। चूंकि ड्राई फ्रूट की मांग सर्दियों में होती है, ऐसे में अभी इनके दाम में कोई भी बढ़ोतरी नहीं हुई है।

बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच व्यापार के तहत भारतीय व्यापारी विभिन्न वस्तुओं का आयात करते हैं, जिनमें ड्राई फ्रूट की तमाम आइटमों के अलावा मुलेठी, रतनजोत, ब्रह्मजसू, असू, सूखे और ताजे फल, अनारदाना, दालें आदि शामिल हैं।

राष्ट्रीय हित से ऊपर कुछ भी नहीं है

फेडरेशन ऑफ किराना एंड ड्राई फ्रूट कामर्शियल एसोसिएशन के प्रधान अनिल मेहरा का कहना है कि अफगानिस्तान के साथ व्यापार बढ़ रहा था, लेकिन अब एक बार फिर यह ठप हो गया है। राष्ट्रीय हित से ऊपर कुछ भी नहीं है।

पंजाब में पीएचडी चैंबर ऑफ कामर्स एंड ट्रेड के पूर्व अध्यक्ष आरएस सचदेवा का कहना है कि उन्होंने ड्राई फ्रूट आयातकों से बात की, जिनमें से सभी ने व्यक्तिगत या व्यावसायिक लाभ से अधिक देश हित को प्राथमिकता दी।

अफगानिस्तान भारत पर 99 प्रतिशत निर्भर

अनिल मेहरा ने बताया कि अफगानिस्तान से भारत को होने वाले निर्यात में 99 प्रतिशत हिस्सा कृषि और उससे जुड़े उत्पादों का है। वहां पर तख्ता पलट के बाद इस सेक्टर पर काफी असर पड़ा था। बादाम, अंजीर, किशमिश, मुनक्का, खजूर, खुबानी जैसे ड्राई फ्रूट के फार्म बंद हो गए थे।

स्थिति सुधरने के बाद उस तरफ कुछ राहत रही, लेकिन अब यह स्थिति इस पर और विपरीत असर डालेगी। उनका कहना है कि इस रूट से व्यापार बंद हो गया है, लेकिन समुद्री मार्ग से हो रहा है और यह काफी महंगा पड़ता है।

इस सीजन का ज्यादातर माल आ चुका है और कोल्ड स्टोर में लग चुका है

नतीजतन इनके भाव में अब फिर से तेजी होना तय है। इस सीजन का ज्यादातर माल आ चुका है और कोल्ड स्टोर में लग चुका है, जबकि दस प्रतिशत के आसपास ही माल आने वाला बचा है।

यह भी पढ़ें- जिपलाइन ऑपरेटर ने तीन बार बोला 'अल्लाह हू अकबर', आतंकी बरसाने लगे गोलियां; चश्मदीद ऋषि का चौंकाने वाला खुलासा

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar