Bihar News

Jitan Ram Manjhi : 'अब ये तो हमारे CM पर निर्भर है, पता नहीं...', मांझी ने क्यों कह दिया ऐसा? बिहार में मची खलबली

Dainik Jagran - June 16, 2024 - 4:17pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और ईवीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है। मांझी के नए बयान से बिहार के साथ साथ पूरे देश में सियासी भूचाल आने की उम्मीद है।

मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जब यह कह दिया है कि ईवीएम में कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है, फिर भी वे (विपक्ष) केवल अपने मनोरंजन के लिए ऐसा कहते हैं।

मांझी ने कहा कि अगर ईवीएम में छेड़छाड़ की बात होती तो आज उन्हें इतनी सीटें नहीं मिलतीं। वे ईवीएम पर सवाल उठाकर केवल अपनी कमजोरी दिखा रहे हैं। ठीक वैसे ही जैसे जनता को गुमराह करके कि आरक्षण और संविधान खतरे में है। अगले चुनाव में देखिएगा उनका कोई अता-पता नहीं रहेगा। 

यह हमारे सीएम पर निर्भर करता है कि वह क्या करते हैं?

वहीं, डिप्टी स्पीकर पद को लेकर मांझी ने कहा कि परंपरा तो यह रही है कि विपक्ष के लोग इस पद पर नहीं बैठ पाए हैं। इस बार ऐसा कोई चांस नहीं है। यह हमारे माननीय सीएम और विधानसभा सदस्यों पर निर्भर करता है कि वे लोग क्या करते हैं।

#WATCH | On Congress leader Rahul Gandhi's statement, Union Minsiter Jitan Ram Manjhi says, "Supreme Court has finally said that there is no tampering in EVMs, then they (opposition) say this only for their entertainment. If there was talk of tampering in EVMs, then they would… pic.twitter.com/LuRPveSuh8

— ANI (@ANI) June 16, 2024 जीतन राम मांझी का एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Bihar News बोधगया स्थित द बोधी पैलेस रिसार्ट में शनिवार को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का एनडीए कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया। जीतन राम मांझी ने एनडीए के साथियों से कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने का सौभाग्य मिला है।

प्रधानमंत्री का विजन और चैलेंज है कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जाए। गया जिले में जो भी भारत सरकार व बिहार सरकार की चौमुखी विकास की योजनाओं को धरती पर उतार कर गया जिले का सर्वांगीण विकास कराएंगे।

गया जिले के लोगों की अपेक्षा हैं कि युवाओं की बेरोजगारी दूर किया जाए। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा नियोजन कर लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास करेंगे।

यह भी पढ़ें-

कितने दिन चलेगी NDA सरकार? दिल्ली से अचानक पटना पहुंचे नीतीश के एक और मंत्री ने कर दिया क्लियर, सियासी पारा हाई

Pappu Yadav : अचानक कटिहार पहुंच गए पप्पू यादव, अब इस बात पर अधिकारियों को खूब सुनाया; उगाही पर भी दिया बड़ा बयान

Categories: Bihar News

Patna Fake Shampoo: भारी छूट देकर नकली शैंपू बेच रहा था आगरा का युवक, बाल झड़ने पर मह‍िलाओं ने काटा बवाल

Dainik Jagran - June 16, 2024 - 3:48pm

जागरण संवाददाता, पटना। एसके पुरी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे छूट के नाम पर नकली शैंपू बेचने वाले दुकानदार को खरीदारी करने वाली महिलाओं ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी पहचान शादिर के रूप में हुई। वह मूल रूप से आगरा का रहने वाला है।

इधर, एसके पुरी थानेदार ने बताया कि मामला नकली सामग्री का है। आरोपित ने पूछताछ में यह भी बताया कि वह नकली शैंपू किस इलाके से लाता था। पटना सिटी में उस ठिकाने का सत्यापन किया जा रहा है।

SDM को दी गई मामले की जानकारी

इस संबंध में एसडीएम को भी सूचना दी गई है। शादिर बोरिंग रोड में कई दिनों से सड़क किनारे सेल लगाकर शैंपू बेच रहा था। वहां अन्य सामान भी था। मुनाफे के चक्कर में असली और ब्रांडेड शैंपू के नाम पर वह नकली शैंपू बेच रहा था। शैंपू पर छूट के झांसे में आकर लोग खरीदारी भी कर रहे थे।

कुछ महिलाओं ने छूट मिलने की वजह से यहां से शैंपू खरीदा। दो तीन बार शैंपू का इस्तेमाल करने पर उनके बाल झड़ने लगे। बाद में उन्हें पता चला कि शैंपू नकली है। पीड़ित महिलाएं बोरिंग रोड में शादिर के पास पहुंची। वहां उससे पूरी बात बताई और रुपये वापस करने को कहने लगी।

डायल 112 विक्रेता को थाने ले गई

इसी बात को लेकर शादिर से कहासुनी हो गई। स्थानीय लोग भी जुट गए। हंगामा देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई। डायल 112 की टीम ने आरोपित को पकड़कर एसके पुरी थाना पुलिस को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें - 

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त से राजद-कांग्रेस नेताओं में रार, एक-दूसरे पर फोड़ रहे हार का ठीकरा

Pappu Yadav : अचानक कटिहार पहुंच गए पप्पू यादव, अब इस बात पर अधिकारियों को खूब सुनाया; उगाही पर भी दिया बड़ा बयान

Categories: Bihar News

कितने दिन चलेगी NDA सरकार? दिल्ली से अचानक पटना पहुंचे नीतीश के एक और मंत्री ने कर दिया क्लियर, सियासी पारा हाई

Dainik Jagran - June 16, 2024 - 3:44pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के एक और केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर अचानक दिल्ली से पटना पहुंचे हैं। इसके साथ, उन्होंने मंत्रालय और एनडीए सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि रामनाथ ठाकुर लोकसभा स्पीकर को लेकर चल रहे कयासों के बीच पटना पहुंचे हैं। 

रामनाथ ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तो कृषि विभाग का अध्ययन कर रहा हूं। अध्ययन के बाद निश्चित रूप से बिहार के साथ साथ पूरे हिंदुस्तान के लिए और किसानों की भलाई के कुछ अच्छा करूंगा। 

वहीं, केंद्रीय मंत्री से जब यह पूछा गया कि विपक्ष दावा का रहा कि केंद्र में एनडीए सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी, इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार केंद्र में पांच साल पूरा करेगी। बता दें कि, रामनाथ ठाकुर से पहले जदयू के एक और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह दो दिन पहले दिल्ली से  पटना पहुंचे थे। 

स्पीकर को लेकर जदयू ने क्या कहा?

Bihar News बता दें कि लोकसभा स्पीकर को लेकर देश में फिलहाल सियासत तेज है। एक तरफ, बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने यह क्लियर कर दिया है कि स्पीकर भाजपा का होना चाहिए।

वहीं, दूसरी ओर, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने नए बयान से सियासी हलचल तेज कर दी है। उनकी पार्टी का कहना है कि एनडीए के सभी सहयोगी दल के सहमति से स्पीकर पर अंतिम फैसला होगा।

यह भी पढ़ें-

Pappu Yadav : अचानक कटिहार पहुंच गए पप्पू यादव, अब इस बात पर अधिकारियों को खूब सुनाया; उगाही पर भी दिया बड़ा बयान

Train Cancelled : झारखंड के इन स्टेशनों से गुजरने वाली 16 ट्रेनें रद्द, कइयों का बदला रूट; देखें लिस्ट

Categories: Bihar News

Neet Exam Paper Leak: नीट परीक्षा धांधली में नया मोड़, जिस प्रश्नपत्र को जलाया गया अब उसके...

Dainik Jagran - June 16, 2024 - 1:12pm

प्रशांत कुमार, पटना। Neet Paper Leak: नीट यूजी पेपर लीक कांड की जांच कर रही बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई इस प्रकरण से जुड़ी सभी कड़ियों को संजोने में जुट गई है। अब तक अभ्यर्थी, उनके अभिभावक, दलाल और सरगना के सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन नालंदा निवासी सरगना संजीव सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।

सूत्रों की मानें तो संजीव सिंह के गिरफ्तार सहयोगी अमित आनंद ने पुलिस के सामने कबूल किया था कि उसने प्रश्नपत्र और उत्तर जला दिए थे, जिनके अवशेष को शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने बरामद किया था। प्रश्नपत्र, बुकलेट की शक्ल में होते हैं। अंक के बढ़ते क्रम से पन्नों को एक साथ लगाकर बुकलेट तैयार किया जाता है।

जानकार बताते हैं कि नीट यूजी 2024 में 32 पन्नों का बुकलेट था। प्रत्येक बुकलेट पर सीरियल कोड मोटे अक्षरों में लिखा होता है। यह कार्य प्रिंटिंग प्रेस में ही पूरा किया जाता है। इसके बाद उन्हें वेयर हाउस और फिर जिला मुख्यालयों से परीक्षा केंद्रों तक भेजा जाता है। अमित के फ्लैट से जला बुकलेट मिला था। उसके सीरियल कोड जांच एजेंसी को वहां तक पहुंचा सकता है, जहां से प्रश्नपत्र लीक हुए थे।

अंग्रेजी के अक्षर और अंक मिलाकर होता है सीरियल कोड

सूत्रों की मानें तो प्रश्नों के बुकलेट का सीरियल कोड अंग्रेजी के शब्द जैसे ए, बी, सी, डी... और अंक यानी 1, 2, 3, 4... को संयुक्त रूप से तैयार किया जाता है। जानकार बताते हैं कि अगल-अलग शहरों के लिए सीरियल कोड भी भिन्न होता है।

सीरियल कोड के अनुसार प्रिंटिंग प्रेस में ही प्रश्नपत्रों को बक्से में बंद कर वेयरहाउस तक भेजा जाता है। वहां से निर्धारित कोड के तहत प्रश्नपत्र जिला मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में भेजे जाते हैं। अमित के फ्लैट पर जले प्रश्नपत्र पर अंकित सीरियल कोड अगर जांच एजेंसी को मिल जाता है तो यह मालूम हो सकता है कि वो बुकलेट किस जिला मुख्यालय में भेजा जाना था।

यह भी पता चल पाएगा कि वह बुकलेट किसी अभ्यर्थी को दिया गया था नहीं? यदि बुकलेट किसी अभ्यर्थी को मिला था, मतलब कि उसकी तस्वीर लेकर प्रसारित किया गया था। अगर नहीं, फिर वह प्रिंटिंग प्रेस, वेयरहाउस या जिला मुख्यालय से प्राप्त किया गया था। बुकलेट गायब होने पर जिम्मेदार व्यक्ति ने प्राथमिकी कराई थी या नहीं? इससे लीक करने वाले लोगों की भूमिका स्थापित हो सकेगी।

स्वीकार की थी लीक की बात

अमित आनंद मूलरूप से मुंगेर जिले के कोतवाली थानांतर्गत मंगल बाजार गुमटी नंबर दो इलाके का निवासी है। वह पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की एजी कालोनी में लालू खटाल के पास स्थित कुलदीप बीमा आदित्य अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 202 में किराये पर रह रहा था।

उसने पांच मई को शास्त्री नगर थाने के दारोगा तेज नारायण सिंह के समक्ष बयान दिया था, जिसमें नीट यूजी का प्रश्नपत्र लीक हो गया था। उसने अभ्यर्थियों को रटवाया था। उसने प्रश्नपत्र और उत्तर जला दिए थे। वह पहले भी पेपर लीक करा अभ्यर्थियों को उत्तर रटवा चुका है।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में इस तारीख से मूसलाधार बारिश का अलर्ट; गरज के साथ चलेगी तेज आंधी; पढ़ें मौसम का हाल

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

Categories: Bihar News

Patna News: बाढ़ में गंगा दशहरा पर डूबी श्रद्धालुओं से भरी नाव, मची चीख-पुकार; बचाव कार्य के लिए पहुंची टीम

Dainik Jagran - June 16, 2024 - 12:32pm

डिजिटल डेस्क, बाढ़ (पटना)। Barh News: गंगा दशहरा के मौके पर पटना के बाढ़ में गंगा नदी में एक नाव के डूबने की जानकारी सामने आ रही है। उक्त घटना बाढ़ के उमानाथ घाट पर घटित हुई। चश्मदीदों की मानें तो नाव पर तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे जिसमें कुछ लोग नेपुरा मालती के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम

बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। लोगों की तलाशी ली जा रही है। नाव के डूूबते ही वहां हड़कंप मच गया।

आगे की जानकारी अपडेट की जा रही है...

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: 'न खुद चैन से बैठेंगे न ही...' तेजस्वी ने नीतीश सरकार को दे डाला ओपन चैलेंज; भर्ती पर कही ऐसी बात

Dainik Jagran - June 16, 2024 - 12:02pm

राज्य ब्यूरो, पटना। चुनाव के बाद बिहार सरकार में काजकाज गति पकड़ने लगे हैं। विकास की योजनाओं पर एक बार फिर काम शुरू हो गया है। दूसरी ओर विपक्ष ने भी तेवर कड़े कर लिए हैं।

विपक्ष द्वारा सरकार पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि अपराध को रोकने में सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। सरकारी नौकरियों में पद रिक्त हैं, लेकिन उन पदों को भरने की दिशा में कोई काम नहीं हो रहा है।

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के तेवर सरकार पर सर्वाधिक हमलावर हैं। बीते तीन दिनों से वे अपने एक्स हैंडल पर बिहार में लगातार बढ़ते अपराध का मुद्दा उठाकर सरकार को घेर रहे हैं। दो दिनों तक लगातार उन्होंने उक्त दिन में घटित क्रमवार घटना का पूरा ब्योरा देकर सरकार के इकबाल को कठघरे में खड़ा किया।

नीट परीक्षा की धांधली पर उठाया सवाल

इसके बाद नेता प्रतिपक्ष ने नीट परीक्षा को लेकर उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला और कहा कि देश के स्तर पर होने वाले इस परीक्षा में हुई धांधली में परीक्षा माफिया, सरकारी कर्मी और अभ्यर्थी गिरफ्तार हो चुके हैं। बावजूद सरकार इस प्रकरण पर आंखे मूंदे हुए हैं।

भर्ती को लेकर सरकार पर उठाया सवाल 

इसी कड़ी में उन्होंने अब बिहार सरकार के महकमों में रिक्त पदों को लेकर सरकार के कामकाज पर उंगली उठाई है। नेता प्रतिपक्ष ने रविवार को एक्स पर लिखा कि महागठबंधन सरकार में उन्होंने पांच लाख से ज्यादा नौकरियां दी। चुनाव प्रचार के दौरान भी रिक्त पदों का मसला उठाते रहे।

तेजस्वी ने आगे लिखा कि सरकार में रहते हुए हमने तीन लाख से अधिक नौकरियां प्रक्रियाधीन कराई। लेकिन सरकार युवाओं के भविष्य के मसले पर मौन है।

सरकार को दी चेतावनी

नेता प्रतिपक्ष ने कहा हमने पूर्व में ही सरकार को चेतावनी दी थी कि आचार संहिता हटते ही तीसरे चरण में एक लाख शिक्षकों की भर्ती हो। तीन लाख से अधिक रिक्त पद पड़े हैं, उन पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर जाए। लेकिन, ऐसा हो नहीं रहा।

उन्होंने कहा कि जब तक बिहार के युवाओं को 10 लाख नौकरी का अपना वादा पूरा नहीं देते, न खुद चैन से बैठेंगे न ही सरकार को बैठने देंगे। हमारा जो संकल्प है उसे हर हाल में पूर्ण करेंगे।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: ' तेजस्वी यादव में गड़बड़ी यह है कि...', BJP नेता के बयान से सियासी भूचाल; अब क्या करेगी RJD?

Bihar Politics: बिहार के लिए क्या करेंगे सभी 8 केंद्रीय मंत्री? गिरिराज सिंह ने क्लीयर कर दी पूरी बात

Categories: Bihar News

Jitan Ram Manjhi: 'मंत्रालय देखकर माथा ठोकने लगे हम', बिहार आते ही मांझी का चौंकाने वाला बयान, कहा- मोदी जी ने..

Dainik Jagran - June 16, 2024 - 11:44am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Political News Today: केंद्र में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद मंत्रालय के विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है। इस बार सबकी नजर बिहार पर थी। बिहार के 8 सांसदों को इस बार मंत्रालय दिया गया है। जिनमें सबसे अधिक चर्चा में जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), चिराग पासवान और ललन सिंह का मंत्रालय रहा।

विपक्षी पार्टियों ने खासकर तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि बिहार किंगमेकर साबित हुआ फिर भी बिहार के सांसदों को झुनझूना थमा दिया गया। बिहार का विकास ऐसे में कैसे होगा। अब इस मामले पर बिहार के केंद्रीय मंत्रियों का जवाब भी आने लगा। इसी क्रम में जीतन राम मांझी का बयान सामने आया है।

बिहार पहुंचते ही जीतन राम मांझी ने दिया चौंकाने वाला बयान

दरअसल, जीतन राम मांझी दिल्ली से बिहार पहुंचते ही एक चौंकाने वाला बयान दिया। जिसके बाद सियासत तेज हो गई। जीतन राम मांझी ने बताया कि हमने अपने विभाग वाला लिफाफा खोला तो चौंक गए। MSME मंत्रालय देखकर हमको कुछ समझ नहीं आया और हम माथा ठोकने लगे थे। फिर हम सोचने लगे अरे भाई ये क्या मिला है।

फिर हम प्रधानमंत्री से मिलने के लिए सोचे और उनसे दो कदम पीछे ही थे कि उन्होंने मुझे रोक दिया और कहा कि मांझी जी मैंने आपको अपना कल्पना वाला विभाग दिया है। मांझी जी इस विभाग में विकास मेरा सपना है। उस सपना को पूरा करने के लिए यह विभाग आपको दिया हूं।

जीतन राम मांझी को मिला सूक्ष्म, लघु और उद्योग विभाग

बता दें कि जीतन राम मांझी को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और उद्योग विभाग मिला है। इस मंत्रालय में सूक्ष्म और लघु उद्योग का विकास किया जाता है। पीएम मोदी ने इसे अपना सपना वाला विभाग बताया है।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में इस तारीख से मूसलाधार बारिश का अलर्ट; गरज के साथ चलेगी तेज आंधी; पढ़ें मौसम का हाल

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

Categories: Bihar News

Patna News: पटना को मिले 2 नए पुलिस थाने, नौ रेल थाने भी किए गए अधिसूचित; पढ़ें पूरी लिस्ट यहां

Dainik Jagran - June 16, 2024 - 10:24am

 राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: राजधानी पटना में मैनपुरा और गांधीघाट ओपी को पुलिस थाने के रूप में अपग्रेड किया गया है। वहीं, पटना रेल जिला अंतर्गत फतुहा, राजगीर, भभुआ, बिहटा, पटना साहिब, हाथीदह, बाढ़, तारेगना और डिहरी आन-सोन में नए रेल थाना की अधिसूचना जारी की गई है।

पूरे राज्य में 100 से अधिक थाने अधिसूचित

राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण और बेहतर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर राज्य में 100 से अधिक पुलिस और रेल थानों को अधिसूचित किया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार, विभिन्न जिलों में कार्यरत 84 ओपी को थाना जबकि रेल पीपी को रेल थाना में उत्क्रमित किया गया है।

विभागीय जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण में सर्वाधिक दस, रोहतास में नौ, बक्सर में आठ, दरभंगा में सात, अररिया व नालंदा में छह-छह नए पुलिस थाने अधिसूचित किए गए हैं। वहीं पटना रेल जिले में नौ, मुजफ्फरपुर में सात और जमालपुर व कटिहार में चार-चार रेल पीपी को रेल थाने में अपग्रेड करने की अधिसूचना जारी की गई है।

ये भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में इस तारीख से मूसलाधार बारिश का अलर्ट; गरज के साथ चलेगी तेज आंधी; पढ़ें मौसम का हाल

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

Categories: Bihar News

Patna News: साइंस कालेज में Math का Cut Off जान उड़ जाएंगे होश; स्नातक में प्रवेश के लिए दूसरी मेधा सूचि जारी

Dainik Jagran - June 16, 2024 - 10:03am

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना विश्वविद्यालय ने शनिवार को चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची जारी की। दूसरी मेधा सूची में स्नातक में नामांकन के लिए सबसे अधिक 84.4 प्रतिशत कटआफ गया है।

विश्वविद्यालय में सबसे अधिक पटना साइंस कालेज (Patna Science College) में गणित विभाग के सामान्य वर्ग के छात्र का कट आफ 84.4 प्रतिशत रहा। जबकि जूलाजी में सामान्य वर्ग में छात्रओं का कट आफ 80.2 प्रतिशत रहा। इसके अलावा मगध महिला कालेज में राजनीति विज्ञान विभाग में सामान्य वर्ग की छात्रा का सबसे अधिक 82 प्रतिशत कटआफ रहा।

पटना कालेज में राजनीति विज्ञान विभाग के सामान्य वर्ग के छात्र का कट आफ 82.8 प्रतिशत और छात्रा का कटआफ 79.2 प्रतिशत रहा। विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कालेजों में सबसे अधिक मांग गणित, जूलाजी, फिजिक्स, राजनीति विज्ञान , इकोनामिक्स, जियोग्राफी विषय की है। 

19 से 21 जून तक लेना होगा नामांकन

पटना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर चयनित उम्मीदवार अपना एलाटमेंट लेटर डाउनलोड कर आनलाइन पेमेंट करने के बाद पेमेंट स्लिप डाउनलोड करेंगे। चयनित उम्मीदवार एलाटमेंट लेटर, पेमेंट स्लिप, एलाटमेंट लेटर में लिखे सभी मूल प्रमाण पत्र एवं सभी प्रमाण पत्र की एक सेट छायाप्रति ( स्व अभिप्रमाणित ) तथा चार पासपोर्ट साइज अपना फोटो लेकर आवंटित कालेज में काउंसिलिंग एवं नामांकन के लिए 19 जून से 21 जून 2024 तक, 10.00 बजे सुबह से 4.0 बजे शाम के बीच उपस्थित रहना अनिवार्य है।

छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार ने बताया कि चयनित उम्मीदवार द्वारा काउंसिलिंग के लिए संबंधित महाविद्यालय में निर्धारित काउंसिलिंग की तिथि को उपस्थित नहीं होने पर उनके नामांकन की दावेदारी समाप्त कर दी जाएगी। नामांकन लेने के बाद यदि आवेदक अपना विषय या कालेज बदलना चाहेंगे तो उनके लिए स्लाइड अप करने की व्यवस्था पोर्टल पर की गई है। 

दूसरी मेधा सूची के अनुसार कॉलेजवार विभिन्न विषय का कट ऑफ

पटना साइंस कालेज  विषय-  कट ऑफ

फिजिक्स- 81.2 प्रतिशत, बाटनी- 76.6 प्रतिशत, जूलाजी- 83.6 प्रतिशत, गणित- 84.4 प्रतिशत, केमेस्ट्री- 76.6 प्रतिशत

मगध महिला कालेज विषय- कट ऑफ

इकोनामिक्स- 76.2 प्रतिशत, बीकाम- 74 प्रतिशत, जूलाजी- 78.2 प्रतिशत, राजनीति विज्ञान- 82 प्रतिशत, फिजिक्स- 71.8 प्रतिशत, गणित- 74.2 प्रतिशत, अंग्रेजी - 78 प्रतिशत, 

पटना कॉलेज विषय- कट ऑफ 

इकोनामिक्स - 79.4 प्रतिशत, राजनीति विज्ञान - 82.8 प्रतिशत, समाजशास्त्र- 72.6 प्रतिशत, जियोग्राफी- 81.4 प्रतिशत, अंग्रेजी - 77.8 प्रतिशत, इतिहास - 82.6 प्रतिशत

वाणिज्य महाविद्यालय विषय- कट ऑफ

बीकाम रेगुलर- 76.4 प्रतिशत, बीकाम सेल्फ फाइनेंस- 76.4 प्रतिशत 

बीएन कॉलेज विषय- कट ऑफ

इकोनामिक्स- 78 प्रतिशतराजनीति विज्ञान - 81 प्रतिशतफिजिक्स- 79.6 प्रतिशतजूलाजी- 79.4 प्रतिशतगणित- 83.2 प्रतिशतकेमेस्ट्री - 77 प्रतिशत

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

PM Modi Bihar Visit: आखिर इतनी जल्दी बिहार क्यों आ रहे पीएम मोदी, क्या होने वाला है बड़ा फैसला या कुछ और?

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: ' तेजस्वी यादव में गड़बड़ी यह है कि...', BJP नेता के बयान से सियासी भूचाल; अब क्या करेगी RJD?

Dainik Jagran - June 16, 2024 - 9:24am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News Today: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने कहा कि लालू का परिवार जातिवाद की पराकाष्ठा को पार कर गया है। तेजस्वी यादव लाशों में भी जाति ढूंढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की स्थिति 'चोर बोले जोर से' जिसका परिवार जंगल राज का सूत्रधार रहा है, जिनके शासनकाल में कई नरसंहार हुए, वह आज कानून व्यवस्था की पाठ पढ़ा रहा है।

तेजस्वी यादव में गड़बड़ी यह है कि... 

प्रभाकर मिश्र ने कहा कि बिहार में कानून का राज है। अपराध करने वाले चाहे कोई भी हों, बख्शे नहीं जाते। अपराध करनेवालों की जगह जेल में है। तेजस्वी यादव में सबसे बड़ी गड़बड़ी यही है कि हर घटना को जाति का चश्मा लगा कर देखते हैं। अब चुनाव बीत गया, अब तो जाति के दायरे से बाहर निकलना चाहिए। छपरा में अधिवक्ता पिता-पुत्र की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन, तेजस्वी दुख इसलिए जता रहे हैं कि अधिवक्ता पिता -पुत्र यादव जाति के थे। यह तेजस्वी की घड़ियाली आंसू है।

जदयू नेता उमेश कुशवाहा ने भी तेजस्वी यादव पर बोला हमला

जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आपराधिक घटनाओं को एक जाति विशेष से जोड़कर समाज में अशांति फैलाना चाहते हैं। उन्होंने पुन: घृणित मानसिकता का परिचय दिया है। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह बात सभी को पता है कि जातीय उन्माद की राजनीति राजद की पसंद रही है।

यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद तेजस्वी यादव अब अपने पिता के नक्शे कदम पर चलकर समाज को बांटने में लगे हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजे से यह स्पष्ट मालूम पड़ता है कि राजद का पारंपरिक वोट बैंक अब उनसे दूर जा रहा है। राजद की राजनीतिक जमीन पूरी तरह से खिसक चुकी है।

आखिर कब तक लालू परिवार छल-प्रपंच के सहारे जनता को बेवकूफ बनाता रहेगा। राजद की राजनीति की कलई खुल चुकी है। तेजस्वी यादव के सामने अब अपनी पार्टी के अस्तित्व को बचाने की चुनौती है। यही वजह है कि बौखलाहट मे वह अनाप-शनाप बयान दे रहे। एक सोची समझी रणनीति के तहत तेजस्वा यादव चुनिंदा आपराधिक घटनाओं को जातीय रंग दे रहे।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

PM Modi Bihar Visit: आखिर इतनी जल्दी बिहार क्यों आ रहे पीएम मोदी, क्या होने वाला है बड़ा फैसला या कुछ और?

Categories: Bihar News

Heatstroke In Bihar: बिहार में भीषण गर्मी से 5 जिलों में 13 लोगों की मौत, 45 डिग्री सेल्शियस के पार पहुंचा पारा

Dainik Jagran - June 16, 2024 - 8:21am

जागरण टीम, पटना। बिहार में भीषण गर्मी का कहर लोगों पर भारी पड़ रहा है। गर्मी के कारण पांच जिले में 13 लोगों के मौत की सूचना है। शनिवार को औरंगाबाद में सर्वाधिक पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं, सारण और गया जिले में तीन-तीन व रोहतास व भोजपुर जिले में एक-एक की मौत हुई है।

शनिवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बक्सर में 46.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। औरंगाबाद जिले में शनिवार को लू की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई। यहां का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र में बसडीहा कला गांव निवासी 70 वर्षीय बलराम साव, बारुण के जनकोप गांव के विजेंद्र चंद्रवंशी, औरंगाबाद के महुआ धमनी के अमित चौधरी, ओबरा की सुमित्रा देवी व कथरुआ गांव के पास बस में सवार महिला यात्री की मौत हो गई।

महाराष्ट्र की महिला यात्री की मौत

महिला महाराष्ट्र के पुणे के धमनी गांव निवासी भगवान चौधरी की 35 वर्षीया पत्नी सुनैना देवी है। मृतक के स्वजन ने सदर अस्पताल में बताया कि भीषण गर्मी के कारण सभी को लू लगी और मौत हो गई।

बताया गया कि सभी को अचानक से तेज बुखार व उल्टी होने लगी। हालात बिगड़ती देख स्वजन अस्पताल ले आए और इसी क्रम में मौत हो गई। मौत का कारण स्वजन लू बता रहे हैं।

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. आशुतोष कुमार ने लू से मौत की पुष्टि नहीं की है। डॉ. आशुतोष कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा की मौत कैसे हुई है।

सारण में इमाम सहित 3 लोगों की मौत

सारण जिले में दरभंगा के रहने वाले एक मस्जिद के इमाम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मशरक में शनिवार को धर्मासती गंडामन गांव में स्थित मस्जिद के इमाम 58 वर्षीय जमशेद बेग की जान चली गई।

जमशेद बेग को शुक्रवार को बेहोशी की हालत में मशरक सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उनकी स्थिति नाजुक देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. चंद्रशेखर सिंह ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। छपरा जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

छपरा में भी मौत

छपरा जंक्शन पर बैठे पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के माल बाजार थाना क्षेत्र के माल बाजार निवासी 46 वर्षीय उमेश दास पिता लक्ष्मण दास की मौत गर्मी से हो गई। सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाने की पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया।

वहीं, भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज मोहल्ला के 30 वर्षीय अवधेश राय की लू लगने से मौत हो गई। भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पीएन सिंह कालेज के समीप एक व्यक्ति के शव की सूचना मिलने पर वहां पहुंचे।

मृतक की शिनाख्त करवाने के पश्चात उसे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अलसुबह मजदूरी करने निकला था और लौटने के बाद वहां बैठे-बैठे अचानक लुढ़क गया। उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था, जिससे यह परिलक्षित होता है कि उसकी मौत भीषण गर्मी से हुई है।

रोहतास में लू लगने से किसान की मौत

रोहतास के संझौली थाना क्षेत्र के बुकनाव गांव में शनिवार को एक किसान की लू लगने मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक लक्ष्मण सिंह शुक्रवार को गांव के काव नदी पार अपने आम के बगीचे की रखवाली कर रहे थे। दोपहर भीषण गर्मी की चपेट में आकर वे बीमार हो गए।

ग्रामीण उन्हें उपचार के लिए संझौली स्थित एक निजी क्लीनिक में ले आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गया जंक्शन पर 3 यात्रियों की मौत

गया जिले में गया जंक्शन पर शुक्रवार की देर रात 3 यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में दो यात्री पुरुष और एक महिला यात्री शामिल है। रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।

गया जंक्शन परिसर स्थित आरक्षण व जनरल टिकट बुकिंग काउंटर के पास तीनों सोए हुए थे। शनिवार की सुबह यात्रियों की सूचना पर रेल पुलिस की टीम तीनों की पहचान में जुट गई।

रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान 45 वर्षीया धरतिया देवी (निवासी-सोलरा) के रूप में हुई।

दूसरा आरा निवासी 48 वर्षीय मो. जासिन अंसारी और तीसरे की पहचान बोधगया के सूर्यपूरा निवासी 44 वर्षीय संतोष सिंह के रूप में हुई। रेल पुलिस ने सभी के घर सूचना भेज दी है। मृत्यु का मुख्य कारण अत्यधिक गर्मी बताई जा रही है।

भोजपुर में ई-रिक्शा चालक की मौत

भोजुपर जिले के नवादा थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम लू-लगने से एक रिक्शाचालक की मौत हो गई। मृतक 45 वर्षीय श्याम बाबू तुरहा नवादा थाना क्षेत्र निवासी दिवंगत ललन तुरहा का पुत्र था। स्वजन लू-लगने के कारण उनकी मौत होने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Heatstroke In Bihar: भीषण गर्मी से तीन जिलों में नौ लोगों की मौत, मृतकों में औरंगाबाद के पांच; बक्‍सर रहा सबसे गर्म इलाका

Bihar Weather Today: आ गई बिहार में मानसून की फाइनल डेट, इस तारीख से बारिश के आसार; मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: आ गई बिहार में मानसून की फाइनल डेट, इस तारीख से बारिश के आसार; मौसम विभाग का अलर्ट जारी

Dainik Jagran - June 16, 2024 - 7:47am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: राज्य में भीषण उष्ण लहर का कहर जारी है। लू की लहर से पूरा वातावरण बेहाल है। भीषण गर्मी से लोगों को न तो घर में चैन और न ही बाहर राहत। राजधानी समेत प्रदेश का अधिकांश भाग तप रहा है। वहीं, बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी पूर्वी बिहार में उमस काफी बढ़ा दी है। उत्तरी बिहार के अधिकांश जिलों में लोग उमस से काफी परेशान रहे। वहीं, इस उमस के बीच अब मौसम विभाग ने एक राहत की खबर दी है।

मौसम विभाग ने मानसून को लेकर नई जानकारी दी है। मौसम विभाग ने मानसून की लगभग फाइनल डेट बता दी है जो कि बेहद राहत देने वाली खबर है।

देश के इन क्षेत्रों से होकर गुजर रहा मानसून

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस तरह की स्थिति अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वर्तमान में मानसून नवसारी, जलगांव, अमरावती, बीजापुर, सुकमा एवं बंगाल के इस्लामपुर से गुजर रहा है। मानसून को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश एवं बंगाल की खाड़ी में उत्तर की ओर से बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। 

20 या 21 जून को बिहार में प्रवेश कर जाएगा मानसून

Bihar News: चार से पांच दिनों में बिहारमें प्रवेश करेगा मानसून मौसम विज्ञानियों का कहना है कि जिस तरह से मानसून आगे बढ़ रहा है। उससे लगता है कि चार से पांच दिनों में यानी 20 या 21 जून को बिहार के कुछ हिस्सों में प्रवेश कर जाएगा। खासकर पूर्वी बिहार के कुछ भागों में वर्तमान में आर्द्रता में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है।

हालांकि, सामान्यत: राज्य में मानसून का प्रवेश 15 जून के आसपास होता है। इस वर्ष मानसून को चार से पांच दिनों देरी से पहुंचने की उम्मीद की जा रही है। वर्तमान में राज्य के पूर्वी भाग से एक चक्रवात गुजर रहा है, जिसका प्रभाव पश्चिम बंगाल से लेकर मध्य हिमालय तक देखा जा रहा है। 

दिन के साथ रातें भी रहेंगी गर्म

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि अगले दो दिनों तक दिन के साथ रातें भी गर्म रहेंगी। ऐसे में लोगों को मौसम के प्रति बेहद सावधान रहने की जरूरत है। खासकर पटना, जहानाबाद, नालंदा, गया, शेखपुरा, जमुई, सारण, सिवान, नवादा में उष्ण लहर के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

PM Modi Bihar Visit: आखिर इतनी जल्दी बिहार क्यों आ रहे पीएम मोदी, क्या होने वाला है बड़ा फैसला या कुछ और?

Categories: Bihar News

Bihar News: नीट 2024 परीक्षार्थियों से 18 और 19 जून को होगी पूछताछ, प्रश्न-पत्र का इंतजार जारी

Dainik Jagran - June 15, 2024 - 11:41pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में नीट (यूजी) पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) नोटिस जारी करने वाले नौ परीक्षार्थियों से अगले सप्ताह 18 और 19 जून को पूछताछ करेगी।

सॉल्वर गिरोह के पास इन परीक्षार्थियों के रोलकोड मिलने के बाद इन सभी को ईओयू ने एक दिन पूर्व ही नोटिस जारी किया है। सभी को अभिभावकों के साथ पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

NTA की वजह से हो रही देरी

दूसरी तरफ, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से अभी तक ईओयू को नीट परीक्षा के प्रश्न-पत्र की प्रति उपलब्ध नहीं कराई गई है, इस कारण जांच में देरी हो रही है। ईओयू इस बाबत एनटीए को तीन बार पत्र लिख चुका है।

पुलिस ने पेपर लीक की जांच के दौरान पटना के एजी कॉलोनी में गिरफ्तार अभियुक्त अमित आनंद और नीतीश के किराये के फ्लैट से नीट परीक्षा का प्रश्न एवं उत्तर का जला हुआ अवशेष बरामद किया था।

ईओयू की टीम एनटीए से नीट का प्रश्न-पत्र मांग रही है, ताकि अभियुक्तों के पास से मिले प्रश्न-पत्र से उसका मिलान किया जा सके। इससे प्रश्न-पत्र लीक की जांच निर्णायक मोड़ पर पहुंच सकेगी।

अमित-नीतीश ने उपलब्ध कराए थे पेपर 

अब तक की पुलिस जांच के अनुसार, नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार साल्वर गिरोह के सदस्य अमित और नीतीश ने परीक्षार्थियों को खेमनीचक के निजी स्कूल में बुलाकर प्रश्न-पत्र के उत्तर रटवाए थे। वहीं दानापुर नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु ने दलाल की भूमिका निभाई थी।

तीनों ने पुलिस को दिए बयान में अपना अपराध कबूल भी कर लिया है। सिकंदर ने बताया कि नगर परिषद कार्यालय में ही उसकी अमित और नीतीश से दोस्ती हुई थी। दोनों ने किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्न-पत्र आउट कराकर पास कराने का दावा किया था।

नीट परीक्षा पास कराने के लिए 32 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। सिकंदर ने आयुष, अनुराग, अभिषेक और शिवनंदन से 40 लाख में सौदा तय किया ताकि आठ लाख रुपये प्रति छात्र कमा सके। इसके बाद चारों को चार और पांच कई की रात अमित और आनंद को सौंप दिया जहां सभी को नीट के उत्तर रटवाए गए थे।

यह भी पढ़ें -

Patna के बिहटा में एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े 19 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम

Bihar News: खगड़िया में CPIM नेता की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने बीच सड़क पर की फायरिंग

Categories: Bihar News

Patna: नीतीश कुमार हाथ में खिंचाव होने पर पहुंचे मेदांता अस्‍पताल, 40 मिनट बाद लौटे CM आवास

Dainik Jagran - June 15, 2024 - 10:48pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की सुबह कंकड़बाग स्थित मेदांता जयप्रभा अस्पताल पहुंचे। उन्हें हाथ में खिंचाव होने से दर्द हो रहा था।

चिकित्सकों ने उनकी जांच की और परामर्श दिया। लगभग 40 मिनट के बाद मुख्यमंत्री वापस सीएम हाउस पहुंच गए। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री के हाथ में ज्वाइंट पेन की शिकायत है। चिकित्सकों ने उन्हें एक्सरसाइज करने का सुझाव दिया है।

सीएम ने हवलदार की शहादत पर जताया शोक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू कश्मीर के नौसेरा में बिहार के मधेपुरा निवासी सेना के हवलदार पवन कुमार के शहीद होने पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। अपने शोक संदेश में उन्हाेंने कहा कि हवलदार पवन कुमार की शहादत को देश हमेशा याद रखेगा।

इस घटना से वह मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि शहीद जवान के निकटतम आश्रित को अनुमान्य अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा शहीद हवलदार का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें - 

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में भविष्‍यवाणी फेल होने के बाद किया एक और बड़ा दावा, नीतीश कुमार को लेकर दे दिया ये बयान

Categories: Bihar News

Heatstroke In Bihar: भीषण गर्मी से तीन जिलों में नौ लोगों की मौत, मृतकों में सारण के पांच; बक्‍सर रहा सबसे गर्म इलाका

Dainik Jagran - June 15, 2024 - 9:21pm

जागरण टीम, पटना। राज्य में भीषण गर्मी का कहर लोगों पर भारी पड़ रहा है। गर्मी के कारण तीन जिले में नौ लोगों के मौत की सूचना है। औरंगाबाद में सर्वाधिक शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं सारण जिले में तीन व रोहतास में एक की मौत हो गई। शनिवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान बक्सर में 46.0 डिग्री सेल्सियस रहा। 

औरंगाबाद जिले में शनिवार को लू की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई है। औरंगाबाद जिले का अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा। फेसर थाना क्षेत्र के बसडीहा कला गांव निवासी 70 वर्षीय बलराम साव, बारुण के जनकोप गांव के विजेंद्र चंद्रवंशी, औरंगाबाद के महुआ धमनी के अमित चौधरी, ओबरा की सुमित्रा देवी व कथरुआ गांव के पास बस में सवार महिला यात्री की मौत हो गई।

महिला महाराष्ट्र के पुणे के धमनी गांव निवासी भगवान चौधरी के 35 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी है। मृतक के स्वजन ने सदर अस्पताल में बताया कि भीषण गर्मी के कारण सभी को लू लगी और मौत हो गई। ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि सभी को अचानक से तेज बुखार व उल्टी होने लगी। हालात बिगड़ते देख स्वजन अस्पताल ले आए और इसी क्रम में मौत हो गई। मौत का कारण स्वजन लू बता रहे हैं। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. आशुतोष कुमार ने लू से मौत की पुष्टि नहीं की है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा की मौत कैसे हुई है। सुमित्रा एवं बिजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

सारण जिले में दरभंगा जिले के रहने वाले एक मस्जिद के इमाम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मशरक में शनिवार को धर्मासती गंडामन गांव में स्थित मस्जिद के इमाम 58 वर्षीय जमशेद बेग की मौत हो गई।

जमशेद बेग को शुक्रवार को बेहोशी की हालत में मशरक सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी स्थिति नाजुक देख ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा. चंद्रशेखर सिंह ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। छपरा जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

छपरा जंक्शन पर बैठे पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के माल बाजार थाना क्षेत्र के माल बाजार वार्ड नंबर दो निवासी 46 वर्षीय उमेश दास पिता लक्ष्मण दास की मौत गर्मी से हो गई। सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

वहीं भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज मोहल्ला के 30 वर्षीय अवधेश राय की लू लगने से मौत हो गई। भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि पीएन सिंह कालेज के समीप एक व्यक्ति के शव की सूचना मिलने पर वहां पहुंचे।

मृतक की शिनाख्त करवाने के पश्चात उसे सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि अल सुबह मजदूरी करने निकला था और लौटने के बाद वहां बैठे-बैठे अचानक लुढ़क गया। उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था, जिससे यह परिलक्षित होता है कि उसकी मौत भीषण गर्मी से हुई है। 

रोहतास के संझौली थाना क्षेत्र के बुकनाव गांव में शनिवार को एक किसान की मौत लू लगने मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक लक्ष्मण सिंह शुक्रवार को गांव के काव नदी पार अपने आम के बगीचे की रखवाली कर रहे थे।

दोपहर भीषण गर्मी की चपेट में आकर वे बीमार हो गए। ग्रामीण उन्हें इलाज के लिए संझौली स्थित एक निजी क्लीनिक में ले आए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Categories: Bihar News

Bihar: पीपीयू ने जारी किया PG नामांकन का शेड्यूल, 18 जून से शुरू होंगे आवेदन; 10 हजार सीटों पर होगा नॉमिनेशन

Dainik Jagran - June 15, 2024 - 8:16pm

जागरण संवाददाता, पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में पीजी में नामांकन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद डीएसडब्ल्यू सह नामांकन प्रभारी प्रो. एके नाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पीजी विभाग के अतिरिक्त विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित पीजी कोर्स में नामांकन के लिए आनलाइन आवेदन सोमवार से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय का पोर्टल तैयार हो गया है।

इच्छुक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन करेंगे, आवेदन में अपने इच्छुक पीजी विभाग, व कालेजों को क्रम के अनुसार आवेदन देंगे। मेधा सूची के अनुसार उनको नामांकन में प्राथमिकता दिया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो. एके नाग ने बताया कि विश्वविद्यालय के पीजी विभाग एवं कालेजों में लगभग दस हजार सीटों पर नामांकन लिए जाएंगे।

सामान्य कोटि को आवेदन के लिए आठ सौ रुपये फीस

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सामान्य कोटि, बीसी वन, बीसी टू, ईडब्ल्यूएस कोटि के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 800 रूपये, शेष कोटि को 600 रूपये फीस निर्धारित है। पीजी रेगुलर व ट्रेडिशनल कोर्स में नामांकन के लिए स्नातक में 45 प्रतिशत अंक संबंधित स्नातक विषय, मेजर व कोर विषय में होने चाहिए।

पटना जिले में सीट
  1. कला : 7451
  2. विज्ञान : 2635
  3. कामर्स : 679
नालंदा जिले में सीट
  1. कला : 773
  2. विज्ञान : 452
  3. कामर्स : 60
नामांकन कार्यक्रम
  • ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि 18 जून
  • आवेदन की अंतिम तिथि 02 जुलाई
फर्स्‍ट मेर‍िट लिस्‍ट
  • प्रथम मेधा सूची जारी होने की तिथि 04 जुलाई
  • प्रथम मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि: 08 जुलाई
  • नामांकन का वैलिडेशन: 09 जुलाई

सेकंंड मेरिट लिस्‍ट

  • द्वितीय मेधा सूची जारी होने की तिथिः 10 जुलाई
  • द्वितीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि: 13 जुलाई
  • नामांकन का वैलिडेशन: 14 जुलाई
थर्ड मेरिट लिस्‍ट
  • तृतीय मेधा सूची जारी होने की तिथिः 15 जुलाई
  • तृतीय मेधा सूची से नामांकन की अंतिम तिथि: 20 जुलाई
  • नामांकन का वैलिडेशन: 21 जुलाई
  • क्लास आरंभ होने की तिथिः 23 जुलाई

यह भी पढ़ें - 

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में भविष्‍यवाणी फेल होने के बाद किया एक और बड़ा दावा, नीतीश कुमार को लेकर दे दिया ये बयान

Categories: Bihar News

Bihar News: सिर्फ बेरोजगारों के ही नहीं..., इन युवाओं के भी आएंगे अच्छे दिन, पढ़ें पूरी जानकारी

Dainik Jagran - June 15, 2024 - 7:07pm

राज्य ब्यूरो, पटना। नौकरी और चुनावी टिकट की आस में बैठे युवाओं के अच्छे दिन आ रहे हैं। राज्य सरकार अधिक से अधिक लोगों को नौकरियां देने का उपाय कर रही हैं।

उधर राजनीतिक दल उन युवाओं की तलाश में हैं, जो बिहार विधानसभा के अगले चुनाव में पार्टी के काम आ सकें। अभी लोकसभा चुनाव के परिणाम का विश्लेषण चल रहा है।

सभी दलों ने निकाला ये निष्कर्ष

सभी दलों का प्रारंभिक निष्कर्ष यह है कि उम्मीदवारों के चयन में बरती गई थोड़ी सावधानी अधिक सीटों पर जीत दिला सकती थी। इसी निष्कर्ष से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में नए लोगों को अवसर मिलेगा।

बड़े दलों में भाजपा, जदयू, राजद और कांग्रेस से नए लोगों को पहले की तुलना में अच्छी भागीदारी मिल सकती है। नए लोगों को टिकट देने का बड़ा आधार लोकसभा चुनाव का परिणाम है। वर्तमान विधायकों को टिकट देने से पहले यह देखा जाएगा कि लोकसभा चुनाव में उनके विधानसभा क्षेत्र से पार्टी को कितना वोट मिला।

यह अगर बहुत कम है, तो टिकट कटने की गारंटी हो जाएगी। दिलचस्प यह है कि इस आधार पर ऐसे छह विधायक भी बेटिक हो सकते हैं, जिन्हें उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया था।

गठबंधन के उम्मीदवारों को नहीं मिली बढ़त

राज्य सरकार के तीन मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में भी उनके गठबंधन के लोस उम्मीदवारों को बढ़त नहीं मिली। हालांकि, कई विधायकों ने दलों के नेतृत्व से शिकायत की है कि उनके विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की हार उनकी नहीं, लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार की है।

सूत्रों के अनुसार बड़ी पार्टियां लोकसभा की तरह विधानसभा क्षेत्रों का भी सर्वे करा रही हैं। सर्वे की रिपोर्ट को भी टिकट देने या काटने का आधार बनाया जाएगा। वैसे, लोकसभा चुनाव में कई दलों ने सर्वे की अनुशंसा की अनदेखी की।

मुजफ्फपुर में नए उम्मीदवारों की जीत और सासाराम में हुई हार

जदयू के पांच सांसदों को बदलने की अनुंशंसा की गई थी। इनमें से तीन चुनाव हार गए। भाजपा ने सर्वे की अनुशंसा को आंशिक तौर पर स्वीकार किया। परिणाम भी आंशिक ही आया। मुजफ्फरपुर में नए उम्मीदवार की जीत और सासाराम में हार हो गई।

एक अन्य सीट पर भाजपा उम्मीदवार हारते-हारते जीते। विधानसभा चुनाव में पार्टियां अंतिम समय में उम्मीदवार घोषित करने से बचने का प्रयास करेंगी। इसका लाभ भी नए उम्मीदवारों को मिलेगा।

चुनाव से काफी पहले अगर उम्मीदवार का नाम घोषित हो जाता है, तो बेटिकट हुए विधायकों की प्रतिक्रिया चुनाव के दिन तक असरदार नहीं रह पाएंगी। उम्मीदवारों को क्षेत्र में जनसंपर्क और समस्याओं की पहचान का भी अवसर मिलेगा।

ये भी पढे़ं-

प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में भविष्‍यवाणी फेल होने के बाद किया एक और बड़ा दावा, नीतीश कुमार को लेकर दे दिया ये बयान

Buxar News: बक्सर में जहां रुकता था शेरशाह का कारवां, उस तालाब का अस्तित्व है असुरक्षित, पशु भी जाने से कतराते

Categories: Bihar News

Patna के बिहटा में एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े 19 लाख रुपये की लूट, बदमाशों ने कर्मचारियों को बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम

Dainik Jagran - June 15, 2024 - 4:05pm

संवाद सूत्र, बिहटा (पटना)। राजधानी पटना के बिहटा में एक्सिस बैंक की शाखा से लुटेरों ने बैंक, ग्राहक व एक फाइनेंसकर्मी को निशाना बनाकर कुल 19.50 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए।

बताया जाता है कि बिहटा-मनेर मुख्य मार्ग पर देवकुली स्थित एक्सिस बैंक में करीब चार नकाबपोश अपराधियों ने घुसकर हथियार का डर दिखाकर बैंक की तिजोरी में रखे करीब 17 लाख 50 हजार रुपये, बैंक आए ग्राहक गणेश चौधरी से 41 हजार व एक माइक्रो फाइनेंस बैंककर्मी से करीब 1 लाख 45 हजार रुपये मिलाकर कुल करीब 19.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।

हथियारबंद अपराधियों ने बैंक के सभी स्टाफ एवं ग्राहकों को एक कमरे में बंद कर दिया था। बदमाशों ने पुलिस को सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी और लूट को अंजाम दिया।

घटना की सूचना पर डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा सहित स्थानीय थाना ने पुलिस ने पहुंचकर क्षेत्र की नाकेबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिसकर्मियों ने ग्राहकों से पूछताछ करते हुए सीसीटीवी की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें - 

समस्तीपुर में स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर पथराव, गंभीर रूप से घायल हुई महिला यात्री; रेल महकमे में हड़कंप

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

Categories: Bihar News

Bihar News: गया की इस महिला अधिकारी पर क्‍यों गुस्‍साए विजय सिन्‍हा? सस्‍पेंड करने के बाद दे दिए ये आदेश

Dainik Jagran - June 15, 2024 - 3:42pm

राज्य ब्यूरो, पटना। उप मुख्यमंत्री सह खान एवं भूतत्व मंत्री विजय सिन्हा ने गया जिले की खनिज विकास अधिकारी निधि भारती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। भारती पर आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया है।

सिन्हा ने बताया कि विभागीय कर्मियों द्वारा मनमानी, स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता और भ्रष्ट आचरण के कारण अवैध बालू खनन एवं परिवहन को बढ़ावा मिल रहा है। नियमानुकूल कार्य नहीं करने, स्मारपत्र के बावजूद स्पष्टीकरण समर्पित नहीं करने और स्वेच्छाचारिता के आरोप हैं।

भारती ने यहां बरती लापरवाही

गया जिले के बंदोबस्त बालूघाट संख्या-39 (गया पुल 03) के मामले में निलंबित अधिकारी ने अनियमितता बरती थी। विभाग द्वारा पत्र एवं स्मार पत्र के वाबजूद उनके द्वारा स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया गया। विभाग के उच्चाधिकारी द्वारा उक्त बालूघाट एवं एक अन्य बालूघाट का निरीक्षण करने पर विभिन्न मानकों पर अनियमितता प्रतिवेदित की गई थी।

सिन्हा ने कहा कि बंदोबस्तधारियों, परिवहन करने वाली एजेंसियों एवं विभागीय पदाधिकारियों, जिला समाहर्ता, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी सहित सभी थानाध्यक्षों का दायित्व है कि वे उक्त नियम का पालन कर पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करें। सही लोगों को सहयोग और गलत लोगों को दंडित कर अवैध खनन एवं परिवहन को रोकना विभाग का लक्ष्य है।

यह भी पढ़ें - 

तेजस्वी के बयान पर मांझी बोले- 'जो क्राइम करेगा वो मारा जाएगा', गिरिराज सिंह ने भी कही बड़ी बात; गरमाई सियासत

Bihar Politics: बिहार के 3 विधायकों ने दिया इस्तीफा; अब संसद भवन में उठाएंगे राज्य की आवाज

Categories: Bihar News

Jitan Ram Manjhi: महागठबंधन 9 सीटें कैसे जीत गया? जीतन राम मांझी ने खोल दी पोल; बताई अंदर की बात

Dainik Jagran - June 15, 2024 - 3:15pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi: बिहार में लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद अब नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। आरजेडी जहां लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है, वहीं अब भाजपा और जेडीयू की तरफ से भी पलटवार किए जा रहे हैं।

हाल में तेजस्वी यादव के द्वारा यादव समाज के लोगों पर दिए बयान पर भी सियासी भूचाल आ गया है। दरअसल, तेजस्वी ने कहा था कि छपरा में यादव समाज के लोगों को गोली मारी जा रही है। अब इस बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का बयान सामने आया है। उन्होंने अपने बयान में आरजेडी और महागठबंधन की जीत पर भी सवाल उठा दिए।

बाय मिस्टेक उन लोगों को कुछ बल मिल गया: मांझी 

जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। जीतन राम मांझी ने कहा है कि बाय मिस्टेक उन लोगों को कुछ बल मिल गया है। गलत और भ्रामक प्रचार करके उनलोगों ने कुछ सीटें जीत लीं। यहां की कुछ जनता भ्रम में आ गई, नहीं तो वे लोग 50 से नीचे आ जाते। ये लोग बाय चांस आ गए हैं।

हम यादव जाति को नहीं जानते, जो क्रिमिनल होगा मारा जाएगा: मांझी

जीतन राम मांझी ने कहा कि आगे देखिएगा उन लोगों का कोई स्थान नहीं रहेगा। वहीं जब उनसे पूछा गया कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में यादव जाति को टारगेट कर मारा जा रहा है तो इसपर उन्होंने कहा कि हमलोग यादव जाति नहीं जानते हैं। जो लोग क्रिमिनल है वह मारा जाएगा।

जीतन राम मांझी ने कहा कि अब आपसी झगड़ा में न तो यादव की बात होती है न किसी जात की बात होती है। नीतीश कुमार न किसी को बचाते हैं, न किसी को फंसाते हैं। हमारी सरकार न्याय करती है।

ये भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: 'बिहार में यादव समाज को...', तेजस्वी यादव के बयान से सियासी भूचाल; अब क्या करेगी BJP और जेडीयू?

Pappu Yadav: नायक के अनिल कपूर के एक्शन में पप्पू यादव, तुरंत दे दिया ये ऑर्डर; जमकर होने लगी तारीफ

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar