Bihar News

Nitish Kumar: विस चुनाव से पहले नीतीश ने पूरा किया वादा, इस विभाग में होगी बंपर भर्ती; नवंबर तक ये है टारगेट

Dainik Jagran - July 2, 2024 - 12:45pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है। इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने एक और वादा पूरा कर दिया है। जल संसाधन विभाग में बड़े पैमाने पर इंजीनियरों के पद रिक्त हैं।

सर्वाधिक रिक्ति कनीय अभियंता यानी जूनियर इंजीनियर (जेई) के स्तर पर है। बहरहाल, रिक्त पदों को भरने का उपक्रम शुरू हो गया है। एक-एक कर सभी पदों पर नियुक्तियां होंगी।

पहले चरण में दो हजार जेई की नियुक्ति के लिए वित्त विभाग ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। राज्य सरकार अगले वर्ष अक्टूबर-नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले नौकरी व रोजगार मिलाकर बिहार में कुल दस लाख लोगों के नियोजन की प्रतिबद्धता जता चुकी है।

इन विभागों में इतने पद रिक्त

Bihar News अभी 45 विभागों में चार लाख 72 हजार नौ सौ 76 पद रिक्त हैं। उनमें से 13 हजार सात सौ 12 पद जल संसाधन विभाग में रिक्त हैं। इन रिक्तियों में ही जेई के वे दो हजार पद भी हैं, जिन पर नियुक्ति के लिए वित्त विभाग ने अपनी हरी झंडी दे दी है।

इन पदों पर नियुक्त होने वाले सरकारी सेवक वेतनमान स्तर-7 के तहत देय वेतन व दूसरी आर्थिक सुविधाओं के हकदार होंगे। नियुक्ति की यह प्रक्रिया अविलंब आगे बढ़ती, लेकिन हाल-फिलहाल आरक्षण में की गई वृद्धि से संबंधित कानून को पटना हाई कोर्ट द्वारा रद्द कर दिए जाने के कारण कुछ देरी स्वाभाविक है।

हाई कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध सरकार सुप्रीम कोर्ट जाने का मन बना चुकी है। इसी के साथ केंद्र से बिहार में आरक्षण में वृद्धि वाले अधिनियम को संविधान की नौवीं अनुसूची में सम्मिलित करने का आग्रह भी कर चुका है। वस्तुत: नौवीं अनुसूची में सम्मिलित विषय पर कोर्ट हस्तक्षेप नहीं करता है।

यह भी पढ़ें-

Tejashwi Yadav: अब इस मुद्दे पर गरमाई राजनीति, तेजस्वी ने दोनों डिप्टी सीएम का नाम लेकर लोगों से कर दी बड़ी अपील

Prashant Kishor : बिहार में चुनाव को लेकर बड़ी तैयारी में प्रशांत किशोर, PK का दावा सुन उड़ जाएंगे होश

Categories: Bihar News

Sinchai Nischay Yojna: अपनी जमीन पर बनवाएं फॉर्म पौंड और तालाब, सरकार उठाएगी पूरा खर्च; यहां करें अप्लाई

Dainik Jagran - July 2, 2024 - 11:39am

जागरण संवाददाता, पटना। अगर आप भी अपनी निजी या सामुदायिक जमीन पर कूप (कुआं) और निजी भूमि पर तालाब और फॉर्म पौंड बनाने की योजना बना रहे हैं, तो सरकार सहयोग करेगी। सिंचाई निश्चय योजना के तहत 158 तालाब और 91 कूप का निर्माण किया जाएगा।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 249 संरचना के निर्माण का लक्ष्य है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है। किसान 19 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

तालाब और कुआं बनवाने वाले लोगों को अनुदान भी दिया जाएगा। चार वर्ग सामुदायिक सिंचाई कूप, निजी सिंचाई कूप, जल संचयन तालाब और फार्म पौंड में योजना का लाभ लिया जा सकता है। ।

इन जिलों के लोगों को मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ बांका, मुंगेर, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, रोहतास, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, पटना, शेखपुरा, लखीसराय, भागलपुर, भोजपुर और बक्सर के लोग ले सकेंगे।

कितनी होनी चाहिए जगह

योजना के अंतर्गत निजी भूमि पर 10 फीट व्यास एवं 30 फीट गहराई और सामुदायिक या सरकारी भूमि पर जल 15 फीट व्यास एवं 30 फीट गहराई के सिंचाई कूप का निर्माण कराया जाएगा।

वहीं, निजी भूमि पर जल संचयन तालाब 150 फीट लंबा और 100 फीट चौड़ा और आठ फीट गहरा और फार्म पौंड के लिए 100 फीट लंबाई और 66 फीट चौड़ाई और 10 फीट गहराई की जगह होनी चाहिए।

कितना मिलेगा अनुदान

निजी भूमि पर कराई जाने वाले सिंचाई कूप निर्माण पर 80 प्रतिशत अनुदान और सामुदायिक भूमि पर कराये जाने वाले सिंचाई कूप निर्माण पर 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। वहीं, निजी भूमि पर कराये जाने वाले सिंचाई कूप निर्माण पर 100 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

निजी भूमि पर कराये जाने वाले जल संचयन तालाब और फार्म पौंड के निर्माण पर 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। कार्य के मापी के अनुसार भुगतान किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन

कृषि विभाग के वेबसाइट https://state.gov.in/krishi/CitizenHome.html पर दिये गये लिंक पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए डीबीटी के 13 अंकों का पंजीयन संख्या का उपयोग किया जाएगा।

विशेष जानकारी के लिए संबंधित जिला के उप निदेशक (कृषि अभि) भूमि संरक्षण एवं सहायक निदेशक (शष्य) भूमि संरक्षण से संपर्क कर सकते हैं।

प्रति इकाई क्या है लागत

सामुदायिक सिंचाई कूप के लिए प्रति इकाई लागत 5,63,300 रुपये , निजी सिंचाई कूप के लिए प्रति इकाई लागत 3,82,200 रुपये, जल संचयन तालाब के लिए 2,73,70 रुपये और फार्म पौंड के लिए 1,060,80 रुपये है।

यह भी पढ़ें: उद्यम-उपक्रम को वरदान, बीएयू के हौसले से 4 राज्यों के स्टार्ट अप भर रहे उड़ान

बाढ़ की आहट होते ही नाव बनाने में जुटे कारीगर, इस साल खर्च करने पड़ेंगे इतने रुपये

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत, CM नीतीश ने 4-4 लाख के मुआवजा का किया एलान

Dainik Jagran - July 2, 2024 - 10:51am

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है। बिहार के अधिकांश हिस्सों से भारी बारिश के साथ वज्रपात की घटनाएं सामने। रविवार शाम से सोमवार के बीच राज्य के छह जिलों में वज्रपात से सात लोगों की मौत हो गई। वज्रपात की चपेट में आए औरंगाबाद व बक्सर के दो और भोजपुर, रोहतास, भागलपुर व दरभंगा जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी। 

वज्रपात की घटनाओं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के आश्रितों को अविलंब चार-चार लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान दिए जाने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

दरभंगा में बगीचे में वज्रपात से युवक की मौत, तीन झुलसे

दरभंगा में भारी बारिश के बीच बगीचे में आम तोड़ने गए एक युवक की वज्रपात से मौत हो गई, जबकि तीन लोग झुलस गए। मृतक की पहचान समधीनियां गांव निवासी के मनोज साह (33) के रूप में हुई है।

स्वजन के अनुसार, चारों बगीचे से आम तोड़ने गए थे। इस बीच वर्षा होने लगी। इससे बचने के लिए सभी बगीचे के बीच बनी झोपड़ी में चले गए। अचानक झोपड़ी पर चमक के साथ ठनका गिरा तो सभी बेहोश हो गए।

आसपास के बगीचे में रखवाली कर रहे लोग वहां पहुंचे तो बेहोश लोगों को उठाकर रेफरल अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मनोज कुमार साह को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों का इलाज रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण में ठनका से दो किशोरों की मौत

पूर्वी चंपारण के मेहसी प्रखंड के राजेपुर में ठनका गिरने से सुनील राय के 13 वर्षीय बेटे भोला कुमार की मौत हो गई। बारिश में वह अपने दरवाजे पर खुले में स्नान कर रहा था, तभी यह घटना हुई।

दूसरी ओर मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाने के बेरुआडीह गांव में शाम के समय ठनका गिरने से मनोज महतो के पुत्र राजीव कुमार (16) की मौत हो गई। बारिश के दौरान वह आम के पेड़ के नीचे खड़ा था, तभी तेज घटना हुई।

यह भी पढ़ें: Bihar News: मुजफ्फरपुर की महिला दारोगा ने फोन पर मांगी 20 हजार की घूस, ऑडियो वायरल; सस्पेंड कर जांच में जुटी पुलिस

अब इस मुद्दे पर गरमाई राजनीति, तेजस्वी ने दोनों डिप्टी सीएम का नाम लेकर लोगों से कर दी बड़ी अपील

Categories: Bihar News

Tejashwi Yadav: अब इस मुद्दे पर गरमाई राजनीति, तेजस्वी ने दोनों डिप्टी सीएम का नाम लेकर लोगों से कर दी बड़ी अपील

Dainik Jagran - July 2, 2024 - 10:29am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के सरकार पर हमले लगातार जारी हैं। तेजस्वी यादव के साथ ही पार्टी के अन्य नेता प्रवक्ता भी बढ़ते अपराध को लेकर सरकार की कार्यशैली और विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

मंगलवार को तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सवाल उठाए और कहा कि 

बिहार में अनियंत्रित जानलेवा अपराध पर मुख्यमंत्री (CM Nitish Kumar) और उनके दो-दो डिप्टी सहायकों की चुप्पी उनकी अपराध रोकने की असमर्थता,अक्षमता एवं अशक्तता का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

नेता प्रतिपक्ष ने अपने एक्स मीडिया पर मंगलवासर को दो अलग-अलग पोस्ट डाली, जिसमें रोहतास के डिहरी में मीठापुर गांव की नीतू कुशवाहा की हत्या और दूसरे में बढ़ती घटनाओं पर उंगली उठाई है। उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए लोगों से अनुरोध किया है कि बिहारवासी अपने जान-माल की रक्षा स्वयं करें।

तेजस्वी ने इन घटनाओं का किया जिक्र 

रोहतास की घटना का हवाला देकर तेजस्वी ने लिखा कि दिल दहलाने वाली निर्मम घटना में रोहतास के डिहरी में मीठापुर गांव की बेटी नीतू कुशवाहा का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। कुछ दिन पहले ही नवीनगर में भी दूसरी बेटी श्रेया की हत्या की गयी थी।

तेजस्वी ने कहा कि बिहार में अपराधी बेखौफ हैं। महिलाओं और बेटियों पर सत्ता संरक्षित अत्याचार की कोई सीमा ही नहीं बची। सरकार की तरफ से कोई संवेदना तक व्यक्त नहीं करता। बिहार में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

उन्होंने नीतीश सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को ऐसी घटनाओं से कुछ लेना-देना ही नहीं है। बताएं कि बिहार में हाल के दिनों में नेता प्रतिपक्ष विधि-व्यवस्था को लेकर सरकार पर लगातार उंगली उठा रहे हैं।

राजद ने अपने सभी प्रवक्ताओं और अन्य दूसरे नेताओं के साथ सहयोगी दलों से भी आग्रह किया है कि वे आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहें।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: राहुल गांधी के सपोर्ट में उतरी RJD, अब सनातन पर बयान देकर बिहार में फोड़ा नया सियासी बम

Pappu Yadav: शांभवी को पप्पू यादव ने दी सलाह तो भड़क उठे अशोक चौधरी, पूछ दिया ये सवाल; नए बयान से मचा सियासी बवाल

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार में आने वाला है बड़ा निवेश! कोलकाता इंवेस्टर्स मीट में मिला संकेत, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

Dainik Jagran - July 2, 2024 - 10:07am

राज्य ब्यूरो, पटना। कोलकाता स्थित ताज बंगाल होटल में सोमवार को बिहार सरकार के उद्योग विभाग ने इंवेस्टर्स मीट का आयोजन किया।

इस इंवेस्टर्स मीट का आयोजन इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के सहयोग से किया गया। इंवेस्टर्स मीट में शामिल उद्यमियों ने बिहार में निवेश को अपनी रुचि दिखायी है।

उन्हें बताया गया कि बिहार सरकार किस तरह से उद्यमियों को सहायता उपलब्ध करा रही है। हाल के दिनों में निवेश के लिहाज से किस तरह बिहार में आधारभूत संरचना का माहौल बना है।

इंवेस्टर्स मीट के बाद उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि आने वाले समय में बिहार में निवेश के साथ-साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

11-12 दिसंबर को पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट का होगा आयोजन 

उद्योग मंत्री ने कहा कि 11 व 12 दिसंबर को पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन होगा। इसे केंद्र में रख उद्योग विभाग देश के विभिन्न शहरों में इंवेस्टर्स मीट का आयोजन करेगा।

निवेश की संभावनाओं पर हुई बात

कोलकाता में हुए इंवेस्टर्स मीट में पर्यटन व सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने अपने -अपने सेक्टर में निवेश की संभावना के बारे में बताया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि कोलकाता इंवेस्टर्स मीट काफी सफल रहा। निवेशकों के बीच बिहार में निवेश को लेकर एक सकारात्मक माहौल बना है।

इंवेस्टर्स मीट में ये अधिकारी रहे मौजूद

इंवेस्टर्स मीट में उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक, पर्यटन तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अमेय प्रभु व महानिदेशक राजीव सिंह भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: बिहार के नगर निकायों में चली तबादला एक्सप्रेस, 192 कार्यपालक पदाधिकारियों का ट्रांसफर; देखें लिस्ट

'गोली...गोली... खबरदार अगर किसी ने जंगलराज कहा तो?', ये क्या बोल गए तेजस्वी; PM मोदी-CM नीतीश को भी घेरा

नीतीश कुमार या सम्राट चौधरी... आखिर किसपर है अश्विनी चौबे का निशाना? एक बयान से कर दिया 'खेला'

मुजफ्फरपुर की महिला दारोगा ने फोन पर मांगी 20 हजार की घूस, ऑडियो वायरल; सस्पेंड कर जांच में जुटी पुलिस

Categories: Bihar News

Bihar Politics: राहुल गांधी के सपोर्ट में उतरी RJD, अब सनातन पर बयान देकर बिहार में फोड़ा नया सियासी बम

Dainik Jagran - July 2, 2024 - 10:07am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान को लेकर देश भर में सियासत तेज है। राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण का राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने समर्थन किया है। राजद ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा को बिल्कुल सही आईना दिखाया है।

राजद ने आगे कहा कि सनातन का काम किसी को डराना और धमकाना नहीं बल्कि सौहार्द का वातावरण बनाना होता है, लेकिन भाजपा का काम समाज में डर और भय का माहौल बनाना मात्र है।

ऋषियों ने सबको साथ लेकर चलने का काम किया-राजद

संसद में राहुल गांधी के भाषण का जिक्र करते हुए राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि भाजपा जिस सनातन, हिन्दू की बात करती है, वह न तो सनातन है न ही हिन्दू। हिन्दू और सनातन का काम सबको साथ लेकर चलना है, लेकिन इसके ठीक उलट भाजपा के लोग नफरत फैलाते हैं।

राजद ने यह भी कहा कि भाजपा के लोग भय का माहौल बनाते हैं, लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास करते हैं। यह कभी भी हिंदू संस्कृति नहीं हो सकती, हमारे महापुरूषों ने ऋषियों ने सबको साथ लेकर चलने के साथ सत्यमार्ग पर चलने की सीख दी।

शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने भी पार्लियामेंट के अंदर यही बात कही है, लेकिन उनके भाषण से भाजपा के लोगों को मिर्ची लग गई। क्योंकि भाजपा को लगता है कि वह हिंदुओं का ठेकेदार है। उन्होंने कहा कि  आप हिंदुओं का ठेकेदार कैसे हो सकते हैं। आप लोग तो संघी जमात है।

यह भी पढ़ें-

Hemant Soren: फिर सत्ता संभालेंगे हेमंत सोरेन? सभी विधायकों को आवास पर बुलाया गया, सियासी गलियारों में बढ़ी हलचल\

Chirag Paswan: मंत्री बनने के बाद पहली बार हाजीपुर पहुंचे चिराग, पहले किया बड़ा वादा; फिर बताया अपना मेन टारगेट

Categories: Bihar News

Rahul Gandhi Lok Sabha speech: 'ऐसे मानसिक रोगियों का...', हिंदुओं को हिंसक कहने पर सम्राट चौधरी का फूटा गुस्सा

Dainik Jagran - July 2, 2024 - 9:27am

राज्य ब्यूरो, पटना। Rahul Gandhi Lok Sabha News : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर संसद में दिए राहुल गांधी के भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। सम्राट ने कहा कि सभी हिंदुओं को हिंसक और नफरती बता कर उन्होंने (राहुल ने) संपूर्ण हिंदू समाज का अपमान किया है। उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

चौधरी ने कहा कि सनातन और हिंदुओं को गाली देना, हिंदुओं को हिंसक, आतंकवादी बताना राहुल की पुरानी फितरत रही है। दरअसल राहुल गांधी मानसिक रूप से बीमार हैं। ऐसे मानसिक रोगियों का कोई उपचार नहीं है। वे पूरी तरह से बीमार हो गए हैं। जैसी बातें उन्होंने संसद में कही है, वह कोई मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति ही कहेगा।

उन्होंने कहा कि संसद के पहले सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी ने बचकाना भाषण देकर संसद और नेता प्रतिपक्ष की गरिमा को भी गर्त में गिरा दिया है

राहुल गांधी का संबोधन संविधान विरुद्ध: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘हिंदू समाज हिंसक होते हैं’ वाले बयान की निंदा की है।

पांडेय ने कहा कि विपक्ष के नेता के तौर पर संसद में उनका संबोधन न सिर्फ गैर जिम्मेदाराना और संविधान के विरुद्ध है, बल्कि पूरे देश के हिंदुओं का अपमान है। इसके लिए उन्हें देश और हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। इस तरह की बात करना विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देता है।

उन्होंने आगे कहा कि एक ओर राहुल गांधी भगवान शिव की फोटो दिखाकर खुद को हिंदू बताकर उनके रास्ते पर चलने की बात करते हैं, वहीं भाजपा और आरएसएस के लोग हिंदू नहीं हैं, जैसी बताकर देश के सवा सौ करोड़ जनता को अपमानित करने का काम उन्होंने किया है। देश की जनता इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।

यह भी पढ़ें: 'प्रधानमंत्री मोदी नहीं, कांग्रेस असली...', सदन में ललन सिंह का फूटा गुस्सा; याद दिला दी पुरानी बात

'गोली...गोली... खबरदार अगर किसी ने जंगलराज कहा तो?', ये क्या बोल गए तेजस्वी; PM मोदी-CM नीतीश को भी घेरा

Categories: Bihar News

Bribe Case: दाखिल-खारिज के लिए मांग रहा था 10 हजार, रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी को दस साल की सजा

Dainik Jagran - July 2, 2024 - 9:03am

जागरण टीम, पटना/भागलपुर। विशेष निगरानी न्यायाधीश सुदेश श्रीवास्तव की अदालत ने खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड के राजस्व कर्मचारी रहे कैलाश रजक को दस साल की सजा और 50 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है।

पटना निगरानी थानाकांड संख्या 74-16 से जुड़े इस केस की सुनवाई पूरी करते हुए विशेष न्यायाधीश ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की तीन धाराओं में दोषी पाते हुए दस साल और सात साल की सजा सुनाई और 50-50 हजार रुपये का अर्थदंड भी देने का आदेश दिया।

दोनों सजाएं एकसाथ चलाए जाने की बात आदेश में विशेष न्यायाधीश ने कही है। सरकार की तरफ से अभियोजन का संचालन निगरानी के विशेष लोक अभियोजक रामवदन कुमार चौधरी ने किया।

ऐसे पकड़ा गया कर्मचारी

विदित हो कि खगड़िया जिले के अलौली प्रखंड में तैनात राजस्व कर्मचारी कैलाश रजक ने अलौली के रौन गांव निवासी संदीप कुमार के भाई की जमीन के दाखिल-खारिज और रसीद काटने की एवज में दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पटना से आई निगरानी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था।

इसके लिए शिकायतकर्ता ने निगरानी विभाग को राजस्व कर्मचारी की तरफ से रिश्वत की मांग करने की शिकायत की थी। उक्त शिकायत की तहकीकात करने के बाद शिकायतकर्ता के सहयोग से निगरानी डीएसपी तारणी प्रसाद यादव के नेतृत्व में तब पहुंची टीम ने राजस्व कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया था।

अभियोजन पक्ष से ने केस को सजा के मुकाम तक पहुंचाने के लिए कुल 13 लोगों की गवाही कराई थी। जिनमें प्रमुख गवाह तारिणी प्रसाद यादव तत्कालीन डीएसपी और इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सरोज की गवाही शामिल थी।

यह भी पढ़ें-

बिहार में बिजली विभाग का डबल कारनामा! सैलून दुकान को 27 लाख तो मजदूर को 31 लाख का भेजा बिल, सदमे में परिवार

Bihar News: लेडी डॉक्टर ने पहले बेडरूम में बुलाया, फिर मौका मिलते ही काट दिया पार्षद का प्राइवेट पार्ट

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार के नगर निकायों में चली तबादला एक्सप्रेस, 192 कार्यपालक पदाधिकारियों का ट्रांसफर; देखें लिस्ट

Dainik Jagran - July 2, 2024 - 8:47am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Municipal Bodies Executive Officer Transfer : बिहार के नगर निकायों में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। एक दर्जन नगर निगम में नए उप नगर आयुक्त के साथ नगर परिषद व नगर पंचायतों में बड़ी संख्या में कार्यपालक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

विभागीय जानकारी के अनुसार, बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार नगर सेवा के 192 पदाधिकारियों का तबादला किया है। इनमें 102 नवनियुक्त नगर कार्यपालक पदाधिकारियों को भी पहली पोस्टिंग मिली है। यह सभी 67वीं बैच के पदाधिकारी हैं।

पटना नगर निगम का नया संयुक्त नगर आयुक्त

इसके अलावा, शशिभूषण प्रसाद को नगरपालिका स्वच्छता एवं विकास निदेशालय का संयुक्त निदेशक बनाया गया है। रवि कुमार आर्या को पटना नगर निगम का संयुक्त नगर आयुक्त, जबकि सिद्धार्थ हर्षवर्द्धन को मधुबनी का अपर नगर आयुक्त बनाया गया है।

किसे कहां का उप नगर आयुक्त बनाया गया?

वहीं विनोद कुमार को आरा, राकेश कुमार को बिहारशरीफ, वीरेन्द्र मोहन को मुजफ्फरपुर, जय कुमार को दरभंगा, कृष्णभूषण प्रसाद को मुंगेर, अनिरुद्ध कुमार को पूर्णिया, के उप नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

जबकि, ललित कुमार झा को समस्तीपुर, अनुभूति श्रीवास्तव को सहरसा, रविशंकर प्रसाद को बेतिया, गुरु शरण को मोतिहारी और श्यामनंदन प्रसाद एवं ज्योत प्रकाश को गया के उप नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

कार्यपालक अधिकारियों की लिस्ट

भवेश कुमार को फुलवारीशरीफ, जबकि प्रमोद रजक को मोकामा नगर परिषद का नया कार्यपालक पदाधिकारी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में 72 घंटे के अंदर भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Registration Department Transfer: निबंधन विभाग में बड़ा फेरबदल, पटना समेत 6 प्रमंडलों में नए AIG प्रतिनियुक्त

बिहार में बिजली विभाग का डबल कारनामा! सैलून दुकान को 27 लाख तो मजदूर को 31 लाख का भेजा बिल, सदमे में परिवार

Bihar News: मुजफ्फरपुर की महिला दारोगा ने फोन पर मांगी 20 हजार की घूस, ऑडियो वायरल; सस्पेंड कर जांच में जुटी पुलिस

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार के इन जिलों में 72 घंटे के अंदर भारी बारिश के आसार, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Dainik Jagran - July 2, 2024 - 8:14am

जागरण टीम, पटना। Heavy Rain in Bihar : राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में मानसून (Bihar Monsoon) की सक्रिय हो गया है। जून महीने में मानसून उतना प्रभावशाली नहीं दिखा, लेकिन जुलाई महीना शुरू होते ही मानसून (Bihar Mausam) अपने रंग में रंगने लगा है। बीते दिनों राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है।

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को मानसून (Bihar Monsoon Latest Update) के प्रभाव के कारण पटना (Patna Weather Today) समेत राज्य के कई जिलों में गरज-तड़क के साथ कहीं पर छिटपुट तो कहीं पर अति भारी बारिश का पूर्वानुमान हैं। मंगलवार को पटना और आसपास इलाकों में मेघ गर्जन और तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

इन जिलों में  भारी बारिश की चेतावनी

नालंदा, नवादा और लखीसराय जिले के एक या दो इलाकों में अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के दौरान वज्रपात होने के भी आसार हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने इन इलाकों के लोगों से बारिश के दौरान विशेष सतर्कता बरतने और घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है।

इन जिलों के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना

इसके अलावा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, अररिया और किशनगंज जिले के एक-दो इलाकों में गरज-तड़क के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बारिश के पीछे क्या है कारण

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, एक ट्रफ रेखा उत्तरी हरियाणा, उत्तरप्रदेश व उत्तर बिहार से होते हुए मिजोरम तक व दूसरी ट्रफ रेखा उत्तर पूर्व अरब सागर से दक्षिणी गुजरात तट से उत्तर पश्चिम बिहार से होकर गुजर रही है।

इन सभी के संयुक्त प्रभाव से अगले 72 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जिलों की अलग-अलग स्थितियां बनी रहेगी।

सोमवार को कैसा रहा मौसम?

सोमवार के मौसम की बात करें तो नालंदा जिले में सर्वाधिक 39.6 डिग्री सेल्शियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं, राजधानी पटना में 36.1 डिग्री सेल्शियस अधिकतम और 27.6 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं, गया में अधिकतम 34.0 और न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्शियस तापमान दर्ज किया गया।

भागलपुर की बात करें तो यहां अधिकतम 35.6 और न्यूनतम 28.0 डिग्री सेल्शियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि, मुजफ्फरपुर में अधिकतम 32.2 और न्यूनतम 27.6 डिग्री सेल्शियस तापमान दर्ज किया गया।

सबसे अधिक वर्षा की बात करें तो सोमवार को अररिया जिले के रानीगंज में सर्वाधिक 92.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: 'गोली...गोली... खबरदार अगर किसी ने जंगलराज कहा तो?', ये क्या बोल गए तेजस्वी; PM मोदी-CM नीतीश को भी घेरा

तो हो गया फाइनल... BJP बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जल्द करेगी श्रीगणेश, हलचल तेज

Categories: Bihar News

Registration Department Transfer: निबंधन विभाग में बड़ा फेरबदल, पटना समेत 6 प्रमंडलों में नए AIG प्रतिनियुक्त

Dainik Jagran - July 1, 2024 - 11:48pm

राज्य ब्यूरो, पटना। निबंधन विभाग में सात दर्जन से अधिक अधिकारियों का तबादला हुआ है। आधा दर्जन प्रमंडलों में नए सहायक निबंधक महानिरीक्षकों (एआईजी) की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इसके अलावा सात दर्जन से अधिक जिला और अवर निबंधकों की जिम्मेदारी भी बदल गई है। विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

किसे कहां मिली जिम्मेदारी

सुशील कुमार सुमन, डा. संजय कुमार और मो. जैनुद्दीन अंसारी को पटना मुख्यालय में सहायक निबंधक महानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

रीवा चौधरी को पटना प्रमंडल, नीलेश कुमार को मगध प्रमंडल, निगम प्रकाश ज्वाला को सारण प्रमंडल, राकेश कुमार को तिरहुत प्रमंडल, शहवाज आलम को पूर्णिया प्रमंडल और मो. जावेद अंसारी को दरभंगा प्रमंडल के नए एआइजी का पद मिला है।

इसके अलावा रविरंजन को पटना, सुमेश्वर कुमार को गया, विनय सौरभ को भागलपुर, स्वीटी सुमन को दरभंगा, सीमा कुमारी को सहरसा, अमित कुमार मंडल को समस्तीपुर, ऋषिकेश साहपुरी को सासाराम, असीत कुमार सिंह को बक्सर समेत दो दर्जन जिलों में नए जिला अवर निबंधक बनाए गए हैं। वहीं, निबंधन विभाग ने 55 अवर और संयुक्त अवर निबंधकों का भी तबादला किया है।

ये भी पढ़ें-

Bihar Transfer Posting : अब शिक्षा विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस, 38 कर्मियों को किया गया इधर से उधर

New Criminal laws : दफा 302 के तहत... भूल जाइए ये डायलॉग, अब सजा सुनाते वक्त क्या कहेंगे जज साहब?

Categories: Bihar News

'गोली...गोली... खबरदार अगर किसी ने जंगलराज कहा तो?', ये क्या बोल गए तेजस्वी; PM मोदी-CM नीतीश को भी घेरा

Dainik Jagran - July 1, 2024 - 10:30pm

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार में आपराधिक वारदातों को लेकर विपक्ष के हमले सरकार पर कम होते नहीं दिखते हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते कुछ दिनों से प्रतिदिन अपराध की घटनाओं को सूचीबद्ध कर न्यूज बुलेटिन ही जारी कर रहे हैं। शनिवार-रविवार के बाद सोमवार को भी नेता प्रतिपक्ष के सरकार पर हमले जारी रहे।

तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पर एक वीडियो डाला है, जिसमें शेखपुरा के एक बैंक में लूट की घटना देखी जा सकती है। लुटेरे नकाब पहने हुए हैं और पिस्टल की बल पर बैंक कर्मियों को साइड कर लूट की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

इसी कड़ी में उन्होंने एक और वीडियो अपने एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें बताया गया है कि कुछ बदमाश महिला के घर में घुसते हैं और उसकी हत्या कर देते हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आक्रामक तेवर दिखाए

इन वीडियो के साथ नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर आक्रामक तेवर दिखाए और कहा कि सरकारी अपराधियों ने शेखपुरा में बैंक लूटने के बाद अब घर में घुस महिला की हत्या की।

उन्होंने लिखा कि अपराधियों की बहार है, बिहार में छह दलों की एनडीए सरकार है। इससे पहले सोमवार की सुबह नेता प्रतिपक्ष ने अपने एक्स पर विभिन्न समाचार पत्रों में छपी कतरनों को पोस्ट कर लिखा गोली...गोली.. यह मोदी जी और नीतीश जी द्वारा लाया गया महा मंगलराज है। खबरदार अगर किसी ने इसे जंगलराज कहा तो?

ये भी पढ़ें-

तो हो गया फाइनल... BJP बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जल्द करेगी श्रीगणेश, हलचल तेज

'प्रधानमंत्री मोदी नहीं, कांग्रेस असली...', सदन में ललन सिंह का फूटा गुस्सा; याद दिला दी पुरानी बात

Categories: Bihar News

तो हो गया फाइनल... BJP बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जल्द करेगी श्रीगणेश, हलचल तेज

Dainik Jagran - July 1, 2024 - 9:11pm

रमण शुक्ला, पटना। भाजपा बिहार में पांच वर्ष बाद सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू से करने की तैयारी में है। वर्ष 2019 के बाद पार्टी की ओर से सक्रिय सदस्यता अभियान या सामान्य सदस्यता अभियान नहीं चलाया गया। भाजपा के संविधान में प्रत्येक छह वर्ष पर सक्रिय सदस्यता अभियान का प्रविधान है। इसके बाद पार्टी संगठनात्मक चुनाव की ओर बढ़ती है।

ऐसे में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की ओर से इसी पखवाड़े प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन कर चुनावी तैयारियों की घोषणा करने की योजना है।

समारोह में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह या कोई अन्य शीर्ष राष्ट्रीय नेता मुख्य अतिथि की भूमिका में होगा। प्रदेश स्तरीय संगठनात्मक कार्यक्रम में मंडल स्तर तक के पार्टी पदाधिकारियों को बुलाने की पहल की जा रही है।

इसके लिए श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल या बापू सभागार जैसे बड़े हाल की शीघ्र ही पार्टी की ओर से आरक्षित कराने की तैयारी है। मुख्य अतिथि का कार्यक्रम तय होते ही भाजपा आयोजन तिथि की घोषणा कर देगी। संभव है कि उसी कार्यक्रम से पार्टी सदस्यता अभियान का भी शंखनाद कर दे।

अभी 37 लाख सदस्य

भाजपा संविधान के अनुसार वर्तमान में प्रत्येक तीन वर्ष पर पहले सक्रिय एवं बाद में सामान्य सदस्यता अभियान चलाने का प्रविधान है। 2019 में पार्टी के तत्कालीन सदस्यता अभियान प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा की अगुवाई में 1.24 लाख सक्रिय एवं 37 लाख सामान्य सदस्य बनाए गए थे। तब पहली बार पार्टी ने एक-एक सामान्य सदस्य का एड्रेस प्रूफ संग्रहित किया था।

सक्रिय सदस्य बनने के लिए 18 वर्ष उम्र के साथ दो सौ रुपये सदस्यता शुल्क एवं सौ सामान्य सदस्य बनाने की अर्हता तय है। सक्रिय सदस्य को सामान्य सदस्य बनाने के लिए पांच-पांच रुपये लेना है।

संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया

संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया में बूथ, मंडल, जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय पर अंत में अध्यक्ष का चुनाव कराने का प्रविधान हैं। हालांकि, तीन दशक से चुनाव प्रक्रिया लगभग बंद ही है। सभी स्तर पर मनोनयन की व्यवस्था प्रभावी है, लेकिन चुनावी कोरम की शुरुआत बूथ स्तर से होती रही है। इस बार भी कुछ ऐसा ही करने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें-

'प्रधानमंत्री मोदी नहीं, कांग्रेस असली...', सदन में ललन सिंह का फूटा गुस्सा; याद दिला दी पुरानी बात

Bihar Politics: 'जेल यातना की याद में लालू,..', RJD प्रमुख के बारे में मांझी के बेटे ने ये क्या कह दिया? सियासत तेज

Categories: Bihar News

'प्रधानमंत्री मोदी नहीं, कांग्रेस असली...', सदन में ललन सिंह का फूटा गुस्सा; याद दिला दी पुरानी बात

Dainik Jagran - July 1, 2024 - 8:27pm

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संविधान का सम्मान करते हैं। वे संविधान विरोधी नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस असली संविधान विरोधी है, जिसने आपातकाल से लेकर अब तक कई बार भारतीय संविधान पर प्रहार किया। ललन सिंह सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव के पक्ष में बोल रहे थे।

उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि जिस पार्टी ने इस देश के संविधान को कलंकित किया है। वह आज संविधान बचाने का दावा कर रही है।

सिंह ने यह भी कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष के नेता संविधान की प्रति लेकर घूम रहे थे। आज भी सदन में इसकी प्रति लेकर आ रहे हैं। कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी के बारे में दुष्प्रचार किया।

देश की जनता को मोदी पर भरोसा- ललन सिंह

उन्होंने कहा कि मोदी सत्ता में आए तो संविधान समाप्त हो जाएगा, लेकिन देश की जनता ने उनकी बातों पर भरोसा नहीं किया। नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूर्ण बहुमत दिया। नरेन्द्र मोदी गरीबों की सेवा कर रहे हैं। गरीबों-किसानों की चिंता कर रहे हैं।

ललन सिंह ने कहा कि देश तेजी से विकास कर रहा है। हम दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गए हैं। यह उपलब्धि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हासिल हुई है।

ये भी पढ़ें-

Nitish Kumar के गढ़ में फिर खेला कर पाएंगी Bima Bharti? महागठबंधन का ऐसा रहा है हाल; यहां पढ़ें रुपौली का पूरा इतिहास

Nitish Kumar : जदयू की बैठक के बाद अचानक एक्टिव हुए नीतीश, इन दिग्गजों से की मुलाकात; फिर वापस लौटे पटना

Categories: Bihar News

Manoj Kumar Singh IAS: CM योगी के खास हैं बिहार के ये 4 तेजतर्रार IAS अधिकारी, लिस्ट में जुड़ा एक और 'एक्शनमैन' का नाम

Dainik Jagran - July 1, 2024 - 3:54pm

जागरण टीम, पटना। Manoj Kumar Singh IAS : बिहार के रोहतास जिले के मझुई गांव निवासी आइएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्य सचिव (UP Chief Secretary Manoj Kumar Singh) बनाए जाने पर उनके पैतृक गांव मझुई में हर्ष का माहौल है। ग्रामीण गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

उनके पैतृक घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं रहता। यहां ताला लटका है। ग्रामीणों ने बताया कि मनोज व उनकी आइएएस पत्नी रश्मि सिंह के कारण इस गांव की पहचान देशभर में है।

स्थानीय मुखिया सत्येन्द्र सिंह बताते हैं कि 1988 बैच के आइएएस अधिकारी मनोज कुमार सिंह की गिनती देश के कर्तव्यनिष्ठ व तेजतर्रार अधिकारियों में होती है।

रांची के मशहूर डॉक्टर थे मनोज के पिता

उनके पिता डॉ. राधिका रमण सिंह (अब दिवंगत) रांची एचईसी अस्पताल के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ थे। मनोज की प्रारंभिक शिक्षा रांची के एचईसी केंद्रीय विद्यालय से ही हुई थी।

उनके भाई अरविंद सिंह मां के साथ सपरिवार रांची में रहते हैं, वह रांची हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। वही गांव की खेतीबाड़ी देखते हैं, वर्ष में एक या दो बार आते हैं।

ग्रामीण भाजपा के मीडिया प्रभारी ई. पुलकित सिंह बताते हैं कि मनोज सिंह मूल रूप से पड़ोस के नाद गांव के हैं तथा छावनी मंझुई में है, इस कारण घर व खेती मंझुई में ही है।

ग्रामीण डॉ. ललिता यादव, गौतम सिंह सहित अन्य लोगों ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि मनोज सिंह ने पूरे बिहार और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है।

दिवंगत सांसद की बेटी हैं रश्मि

मनोज की पत्नी डॉ. रश्मि सिंह 1989 बैच की आइएएस अधिकारी हैं और श्रीनगर में प्रिंसिपल रेजिडेंट कमिश्नर हैं। रश्मि पूर्व सांसद व साहित्यकार शंकर दयाल सिंह (दिवंगत) की पुत्री हैं। वे 1971 में चतरा (अब झारखंड) से सांसद चुने गए थे।

1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने उन्हें जनता दल से राज्यसभा सदस्य बनाया था। शंकर दयाल सिंह के पिता कामता प्रसाद सिंह ‘काम’ भी साहित्यकार थे।

उन्होंने पटना में पारिजात प्रकाशन की स्थापना की थी। उनके बड़े पुत्र रंजन कुमार सिंह प्रकाशन का संभाल रहे हैं। छोटे पुत्र राजेश कुमार सिंह भी आइएएस थे। वे पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के सचिव थे, उसी दौरान वीआरएस ले लिया था।

यूपी के कार्यवाहक डीजीपी व 3 एडीजी भी बिहार के

संयोग है कि अभी बिहार के सिवान के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ी गांव के प्रशांत कुमार यूपी के कार्यवाहक डीजीपी (डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस) हैं।

वहीं, भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के लौहर गांव के विनोद सिंह तीन दिन पहले यूपी पुलिस के साइबर सेल के एडीजी बनाए गए हैं।

आरा प्रखंड के सलेमपुर गांव के आशुतोष पांडेय यूपी एसआइटी के एडीजी हैं। भोजपुर के ही उदवंतनगर के छोटकी सासाराम गांव के अमिताभ यश यूपी पुलिस के एसटीएफ एवं ला एंड आर्डर के एडीजी हैं।

यह भी पढ़ें: Chief Secretary of UP: कौन हैं IAS मनोज कुमार सिंह, जिन्हें CM योगी ने बनाया UP का मुख्य सचिव; रांची से है खास कनेक्शन

Manoj Kumar Singh IAS: कौन हैं आईएएस मनोज कुमार सिंह, ज‍िन्हें बनाया गया यूपी का मुख्‍य सच‍िव

Categories: Bihar News

Bihar Farmers News : बिहार में धान खरीद की राशि में होने जा रहा बड़ा बदलाव, नीतीश के मंत्री ने किया एलान

Dainik Jagran - July 1, 2024 - 3:14pm

जागरण संवाददाता, पटना। प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) को धान खरीद में आ रही परेशानियों को राज्य सरकार दूर करेगी। धान अधिप्राप्ति के निर्धारित बोरे के मूल्य, तौलाई, मजदूरी, ढुलाई की राशि नए सिरे से निर्धारित की जाएगी। चावल देने के बाद एफसीआइ से राशि नहीं मिलने पर पैक्सों को हो रही आर्थिक क्षति की भरपाई करने पर राज्य सरकार विचार करेगी।

रविवार को दी पाटलिपुत्र सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक के दानापुर स्थित होटल पनास में वार्षिक आमसभा का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने की।

200 पैक्सों में गोदाम बनाने जाएंगे- सहकारिता मंत्री 

सहकारिता मंत्री ने कहा कि पैक्सों में कामन सर्विस सेंटर की तर्ज पर सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए एक छत के नीचे उर्वरक, बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराए जाएंगे। 200 पैक्सों में गोदाम बनाने जाएंगे। राइस मिल स्थापित करने के लिए अनुदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हरित कृषि योजना के तहत पैक्सों को 15 लाख रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। पेट्रोल पंप के लिए राज्य के 11 पैक्सों का चयन किया गया है।

उन्होंने कहा कि पैक्स से जुड़ी सभी तरह की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। सभी को-आपरेटिव बैंक लाभ में चल रहे हैं। बिस्कोमान किसानों के लिए राज्यभर में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने पांच पैक्स अध्यक्ष बिहटा प्रखंड के नेउरा और जमुनापुर, पुनपुन प्रखंड के डुमरी, पालीगंज प्रखंड के अकबरपुर और रानीगंज सहित बैंक के 12 कर्मियों को सम्मानित किया।

पटना में 176 पैक्सों को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा- बैंक अध्यक्ष

बैंक के अध्यक्ष रितेश कुमार ने कहा कि पटना जिले के 176 पैक्सों को कंप्यूटराइज्ड किया जाएगा। सीआरएआर (कैपिटल टू रिस्क एसेट्स रेशियो) 27.66 प्रतिशत हो गया है। पैक्सों को न्यूनतम ब्याज पर स्पेशल कैश क्रेडिट उपलब्ध कराया जाएगा। शीघ्र ही मोबाइल बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ई-स्टापिंग व्यवसाय और ई-कोर्ट कलेक्शन के कार्य से 29 करोड़ रुपये लाभ हुए हैं।

वहीं, बैंक के एमडी मो. निसार अहमद ने कहा कि बैंक की 21 शाखाएं जिले के सभी पैक्सों को सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं।

कार्यक्रम में ये लोग रहे उपस्थित

कार्यक्रम में बिस्कोमान अध्यक्ष डा. सुनील कुमार सिंह, बिहार राज्य को-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष रमेश कुमार चौबे, बिहार राज्य को-आपरेटिव फेडरेशन के अध्यक्ष विनय शाही, जिला को-आपरेटव बैंक मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष अमरनाथ पांडेय, नालंदा के अध्यक्ष अस्थावां से जद यू विधायक जीतेंद्र कुमार, आरा के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह, बैंक के विकास पदाधिकारी भवेश कुमार आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़ें-

बिहार में अब इन अफसरों की खैर नहीं! 72 घंटे के अंदर होगा एक्शन, नीतीश के मंत्री का बड़ा एलान

Bihar Weather: अगले तीन दिन बिहार के लिए बेहद खास, 4 जिलों में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी; पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

Categories: Bihar News

Bihar Politics: 'जेल यातना की याद में लालू,..', RJD प्रमुख के बारे में मांझी के बेटे ने ये क्या कह दिया? सियासत तेज

Dainik Jagran - July 1, 2024 - 1:24pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics In Hindi हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Manjhi) ने कहा कि इंदिरा गांधी की तानाशाही के विरुद्ध जेपी आंदोलन में शामिल होने की वजह से लालू प्रसाद भी जेल गए, लेकिन अब इंदिरा गांधी की तारीफ कर वे जेपी को धोखा दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जेल यातना की याद में लालू प्रसाद ने बेटी का नाम मीसा रखा। समय की विडम्बना देखिए कि वह बेटी कांग्रेस की मदद से पहली बार लोकसभा की सदस्य बनीं। उन्हें बेटी का नाम बदल देना चाहिए।

मंत्री संतोष मांझी ने विभिन्न लोगों से की मुलाकात 

संतोष मांझी ने रविवार को फतेहपुर प्रखंड में विभिन्न हादसे में मौत की घटना से पीड़ित स्वजन से भेंट कर सांत्वना दी। विगत 15 दिन के अंदर फतेहपुर में बिजली की चपेट में आने से किशोर किशोरी की मृत्यु हो गई है। लोधवे निवासी सतेंद्र मालाकार के बड़े पुत्र अभियान सैनी की मृत्यु बिजली की चपेट में आने से हो गई थी।

मंत्री ने स्वजन से मिलकर सांत्वना दी। बेला गांव निवासी कारू मांझी की पुत्री की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गई थी। ढीवर निवासी एवं हम के वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश मांझी के माता की श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए और स्वजन से मुलाकात की।

स्थानीय किसानों ने मंत्री से भेंट करते हुए क्षेत्रीय जल संचयन व सिंचाई की व्यवस्था से रूबरू कराते हुए पूरा कराने की मांग रखी। किसानों की मांग को सुनकर मंत्री ने विभाग के पास पत्र लिखने का आश्वासन दिए। 

यह भी पढ़ें-

Chirag Paswan: मंत्री बनने के बाद पहली बार हाजीपुर पहुंचे चिराग, पहले किया बड़ा वादा; फिर बताया अपना मेन टारगेट

Nitish Kumar : जदयू की बैठक के बाद अचानक एक्टिव हुए नीतीश, इन दिग्गजों से की मुलाकात; फिर वापस लौटे पटना

Categories: Bihar News

BSEB: नौवीं कक्षा में एडमिशन लेने वाले ऐसे छात्रों का रद्द हो जाएगा रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें BSEB पंजीयन की पूरी डिटेल

Dainik Jagran - July 1, 2024 - 1:08pm

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने नौवीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थियों की पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले नौवीं के विद्यार्थी 14 जुलाई तक पंजीयन करा सकते हैं।

पंजीयन से पहले विद्यालय को निर्धारित शुल्क 11 जुलाई तक जमा करना होगा। जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा होगा, उन्हीं का ऑनलाइन पंजीयन 14 जुलाई तक होगा।

परीक्षा समिति ने कहा कि पंजीयन फॉर्म में अंकित विवरणी के अनुसार ही विद्यार्थियों का परीक्षा फॉर्म भरा जाएगा। इसलिए यह जरूरी है कि पंजीयन फॉर्म भरने में सतर्कता बरती जाए, ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े।

आधार कार्ड नहीं है तो क्या करें?

कॉलम-16 में अभ्यर्थी का आधार नंबर अंकित किया जाएगा। यदि अभ्यर्थी का आधार कार्ड नहीं है तो, इसकी घोषणा कॉलम-17 में अनिवार्य रूप से करनी होगी।

ऐसे छात्रों का रद्द हो जाएगा आवेदन

पंजीयन कराने वाले विद्यार्थियों की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम उम्र के विद्यार्थी का आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।

एक मार्च 2012 के बाद की जन्म तिथि के अभ्यर्थी वार्षिक परीक्षा 2026 के लिए पंजीकृत नहीं किए जाएंगे। नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए पंजीयन शुल्क 350 रुपये व स्वतंत्र कोटि के लिए 480 रुपये शुल्क जमा करना होगा।

ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क

ऑनलाइन डाटा एंट्री शुल्क 50 से 30 रुपये तक शिक्षण संस्थान द्वारा लिया जाएगा। जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाइन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।

ऑनलाइन पंजीयन भरने के दौरान अगर कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर फोन कर सकते हैं।

वोकेशनल कोर्स का भी कर सकते हैं चयन

बोर्ड के विद्यार्थी अब वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पंजीयन के समय ही वोकेशनल कोर्स का चुनाव करना होगा।

मैट्रिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले विद्यार्थी सिक्यूरिटी, रिटेल, टूरिज्म, आटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकाम एवं आइटी-आइटीआइ ट्रेड को आठवें विषय के रूप में चुन सकते हैं। बोर्ड ने नौवीं से वोकेशनल कोर्स पढ़ने का अवसर दिया है।

यह भी पढ़ें: शिक्षक और सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में नया अपडेट! EOU के रडार पर ये एजेंसी, जल्द हो सकता है बड़ा खुलासा

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षा विभाग का एक और फरमान, शिक्षकों को साल में 6 दिन करना होगा ये काम

Categories: Bihar News

Pappu Yadav: शांभवी को पप्पू यादव ने दी सलाह तो भड़क उठे अशोक चौधरी, पूछ दिया ये सवाल; नए बयान से मचा सियासी बवाल

Dainik Jagran - July 1, 2024 - 11:26am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने समस्तीपुर से लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी (Shambhavi Choudhary) को ऐसी नसीहत दे डाली है, जिसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। दरअसल, शांभवी ने पप्पू यादव पर लोकसभा स्पीकर के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। इसके बाद, पप्पू यादव काफी भड़क गए। 

पप्पू यादव ने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा कि वो बेटी हैं किसी की, मेरे लिए भी बेटी है। पहली बार आई हैं संसद में थोड़ा ज्ञान सीखें और पढ़ें लिखें, बेटी की तरह काम करें। पप्पू यादव की इस सलाह के बाद बिहार सरकार में मंत्री और शांभवी चैधरी के पिता अशोक चौधरी ने भी अपना रिएक्शन दिया। 

अशोक चौधरी ने क्या कहा?

अशोक चैधरी (Ashok Choudhary) ने कहा कि पप्पू यादव कितना पढ़ें हैं, खुद बताएं न, सांसद बनना अलग चीज है। ऐसा नहीं है कि कोई पहली बार सांसद में गया है तो बच्चा है और कोई पांच बार चला गया है तो पहलवान है। पहले शांभवी के क्वालिफिकेशन की जानकारी ले लें तब बोले। 

गौरतलं है कि लोकसभा सत्र के दौरान पप्पू यादव की लोकसभा स्पीकर के साथ तीखी बहस हुई थी। पप्पू यादव ने स्पीकर को कहा था कि मैं छह बार चुनाव जीत चुका हूं, आप मुझे सिखाइएगा। आप कृपा पर जीते हैं और मैं चार बार निर्दलीय जीत चुका हूं। पप्पू के इस बयान के बाद राजनीति तेज हो गई।

यह भी पढ़ें-

Pappu Yadav : 'दिल्ली को बर्बाद करने में...', पप्पू यादव ने कर दी ऐसी मांग; मचेगा सियासी घमासान!

Pappu Yadav : रंगदारी केस के पीछे कौन? पप्पू यादव ने नए बयान से मचाई खलबली, कहा- चुनाव में हारने के बाद ये लोग...

Categories: Bihar News

New Criminal Law: आज से नए आपराधिक कानून प्रभावी, थानों में लगेगी पाठशाला; पुलिस को देनी होगी ये अहम जानकारी

Dainik Jagran - July 1, 2024 - 10:19am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News In Hindi देश में पुलिसिंग और न्याय व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए बनाए गए तीन नए आपराधिक कानून एक जुलाई से बिहार सहित पूरे देश में प्रभावी हो जाएंगे।

इसके साथ ही ब्रिटिश शासनकाल से प्रभावी रही भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की जगह भारतीय न्याय संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और 1872 के साक्ष्य अधिनियम की जगह भारतीय साक्ष्य अधिनियम लागू हो जाएंगे।

प्रदेश के सभी पुलिस थानों में नए कानून को प्रभावी किए जाने के पूर्व पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया, जो कार्य पूरा हो चुका है। एक जुलाई को राज्य के सभी थानों पर आम जनता को नए कानून (New Criminal Law) की जानकारी देने को पाठशाला लगेगी।

इसमें थानाध्यक्ष स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित कर तीनों नए आपराधिक कानून की प्रमुख विशेषताओं की जानकारी देंगे। थानों में पदस्थापित महिला पुलिस पदाधिकारियों द्वारा आमंत्रित नागरिकों को विशेष रूप से महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित प्रमुख प्रविधानों की जानकारी दी जाएगी।

साथ ही बड़े बदलावों पर तैयार एक पुस्तिका भी थानाध्यक्षों के स्तर पर आमंत्रित नागरिकों को दी जाएगी। नए कानून लागू होने पर विभिन्न अपराध दर्ज करने की धाराएं और न्याय व्यवस्था में बड़ा बदलाव आएगा। नया कानून लागू होने पर सबसे बड़ा बदलाव होगा कि पुलिस जांच पदाधिकारियों की जांच व अनुसंधान का तरीका बदलेगा।

डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा मिलेगा जिससे गंभीर अपराध के घटनास्थल पर उपलब्ध वैज्ञानिक साक्ष्य संकलित किए जा सकेंगे। घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी पर जोर रहेगा।

अपराध में मोबाइल फोन, इंटरनेट मीडिया, इंटरनेट के बढ़ते उपयोग के आलोक में पुलिस पदाधिकारियों को इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एकत्र कर न्यायालय में पेश करने होंगे। खास कर साइबर अपराधों के मामलों में त्वरित कार्रवाई हो सकेगी।

एफआईआर डाउनलोड करने की सुविधा

पुलिस मुख्यालय ने बताया कि वर्तमान में बिहार पुलिस के एससीआरबी वेबसाइट पर एफआईआर डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है।

शीघ्र ही गुम हुई संपत्ति, लापता व्यक्ति, घरेलू सहायक, ड्राइवर, का पूर्व चरित्र सत्यापन, वरिष्ठ नागरिक का रजिस्ट्रेशन व किरायेदार का पूर्व चरित्र सत्यापन जैसी व्यवस्थाएं ऑनलाइन होंगी। बिहार पुलिस की वेबसाइट पर तीनों आपराधिक कानून हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध होंगे।

ई-मेल से करें थानों को शिकायत

डिजिटल पुलिसिंग का फायदा है कि आमजन ई-मेल से भी थानों को अपनी शिकायत भेज सकेंगे। इसके लिए बिहार पुलिस की वेबसाइट पर राज्य के सभी थानों के नंबर एवं ई-मेल की जानकारी दी गई है। नए कानून में वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन पर जोर से सिर्फ बयान के आधार पर गलत दोषारोपण पर रोक लगेगी।

पूरे राज्य में गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति के फिंगरप्रिंट डाटाबेस में दर्ज किए जाएंगे। घटनास्थल पर मिलने वाले फिंगरप्रिंट का त्वरित मिलान पूरे देश में गिरफ्तार `व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट डाटाबेस से किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें-

New Criminal Laws: एक जुलाई से बदलेंगे अंग्रेजों के जमाने में बने कानून, अब हत्‍या के लिए 302 नहीं लगेगी धारा 103 (1); पढ़ें पांच महत्वपूर्ण बातें

New Criminal Laws: नए आपराधिक कानूनों में जीरो FIR समेत होंगे ये 10 अहम प्रविधान

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar