Bihar News

Monsoon in Bihar बिहार में मानसून देरी से क्यों आया? सामने आई ये वजह; बीते 10 साल में रहा यह हाल

Dainik Jagran - June 21, 2024 - 2:14pm

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: राजधानी पटना समेत प्रदेश में भीषण गर्मी व लू से राहत देने वाला मानसून बुधवार की देर रात पटना सहित प्रदेश के अधिसंख्य भागों में मानसून की वर्षा ने भीषण गर्मी से राहत दी है। वहीं अब धीरे-धीरे बिहार के हर जिले में जमकर बारिश होगी।

बिहार आने में मानसून को क्यों देरी हुई?

मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष बंगाल की खाड़ी इस्लामपुर में 31 मई से मानसून रुका था। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया था कि मानसून 20-22 जून के आसपास दस्तक देगा। बात सही साबित हुई।

बीते 10 वर्षों में क्या रहा मानसून का हाल?

बीते 10 वर्षों के दौरान प्रदेश में मानसून के आने और मानसून सीजन में हुई वर्षा का आंकड़ा अलग-अलग रहा। 10 वर्षों के दौरान मानसून तीन बार अपने मानक तिथि 13 जून को प्रदेश में दस्तक दिया था। 2019-21 के दौरान प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा हुई थी। वहीं 2023 में समय से मानसून आने के बाद कमजोर पड़ गया था। इसके कारण प्रदेश में महज 760 मिमी समान्य से 23 फीसद कम वर्षा दर्ज की गई थी।

ला-नीना के प्रभाव से अच्छी बारिश के आसार

Bihar News: मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक एसएन थूल के अनुसार इस वर्ष सारी परिस्थितियां अनुकूल रही तो सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है। ला-नीना के प्रभाव से अच्छी वर्षा के आसार हैं। वहीं, पर्याप्त वर्षा को लेकर बंगाल की खाड़ी दबाव का होना, हवा का प्रभाव, ट्रफ एरिया का विकसित होना समेत अन्य भौगोलिक कारक होते हैं। इन चीजों में कमी आने पर वर्षा के अनुपात में कमी आती है।

भारतीय मौसम विज्ञान के अनुसार देश में एक जून से 30 सितंबर मानसून सीजन माना जाता है। 10 वर्षों में मानसून के दौरान वर्षा की स्थिति पर प्रभात रंजन की रिपोर्ट। 

ये भी पढ़ें

Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेज

Prashant Kishor: 'प्रशांत किशोर तुरंत माफी मांगें', PK के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा; कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak: पटना ही नहीं, सिकंदर ने रांची में भी लीक किया था पेपर, 10 करोड़ के वारे-न्यारे की थी साजिश

Dainik Jagran - June 21, 2024 - 12:05pm

प्रशांत कुमार, पटना। NEET Paper Leak 2024: नीट यूजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, अंडर ग्रेजुएट) पेपर लीक कांड में बिहार पुलिस (Bihar Police) की जांच गिरफ्तार आरोपितों और अभ्यर्थियों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है, लेकिन गिरोह का नेटवर्क देशभर में फैला है।

सूत्रों की मानें तो, पटना के अलावा रांची (झारखंड) के केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों तक भी एक रात पहले प्रश्नपत्र पहुंच गए थे। रांची के कांके इलाके में रिंग रोड स्थित एक से तीन मई तक कई अभ्यर्थियों और अभिभावकों के साथ गिरोह के सदस्यों ने बैठक की।

गिरफ्तार अभ्यर्थी अभिषेक के पिता अवधेश कुमार भी उन बैठकों में शामिल हुए थे। बताया जाता है कि उस होटल में दानापुर नगर परिषद के निलंबित कनीय अभियंता सिकंदर कुमार यादवेंदु का भी आना-जाना था। इसी होटल से रांची स्थित एक केंद्रीय एजेंसी को नीट पेपर लीक की जानकारी हुई और सिकंदर का नाम सामने आया।

सिकंदर की झारखंड पंजीकृत कार का नंबर भी होटल से ही मिला था, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने पटना पुलिस से जानकारी साझा किया और वह गिरफ्त में आ गया।

हालांकि, बिहार पुलिस उन्हीं अभ्यर्थियों की पहचान कर पाई, जिनके एडमिट कार्ड सिकंदर के पास मिले थे। केंद्रीय एजेंसी को भी रांची के अड्डे और रुपयों की बदौलत प्रश्नपत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों का पता नहीं चल पाया।

अवधेश की तलाश में थी केंद्रीय एजेंसी

सूत्र बताते हैं कि वह होटल किसी विजय नामक व्यक्ति का है। केंद्रीय एजेंसी को अवधेश की तलाश थी, लेकिन वह बेटे को परीक्षा दिलाने पटना चले गए थे।

वहीं, सिकंदर का दूसरा करीबी व्यक्ति केंद्रीय एजेंसी की घेराबंदी से पहले ही निकल गया था। केंद्रीय एजेंसी के कुछ पदाधिकारी यात्री बन कर होटल में गए थे।

उन्होंने रजिस्टर पर सरसरी निगाह मारी, लेकिन किसी कमरे में संदिग्ध के होने की बात सामने नहीं आई। इसके बाद दो एजेंसी कर्मियों ने कमरा लिया और वेटर से बातचीत करने लगे। बातों-बातों में उन्हें सिकंदर की कार का नंबर मिला और मालूम हुआ कि सभी लोग पटना गए हैं।

केंद्रीय एजेंसी के पास तत्काल कोई साक्ष्य नहीं था, जिससे सिकंदर, अवधेश समेत अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती थी।

अनुज नामक व्यक्ति वसूल रहा था रुपये

सूत्रों की मानें तो, अनुज नामक एक युवक के बारे में भी केंद्रीय एजेंसी को जानकारी मिली थी, जो पटना के धीरज की तरह सिकंदर के लिए रुपयों की हेराफेरी करता था।

कहा जा रहा था कि रांची के लगभग 25 अभ्यर्थियों को एक अड्डे पर प्रश्नपत्र रटवाया गया था। प्रति अभ्यर्थी यहां भी 40-40 लाख रुपये वसूले गए थे। 10 करोड़ रुपये से अधिक के वारे-न्यारे करने की साजिश थी।

रांची के अभ्यर्थियों से ली गई अग्रिम राशि, मूल शैक्षणिक प्रमाणपत्र और पोस्टडेटेड चेक आदि अनुज के पास ही सुरक्षित हैं। संभव है कि पहचान उजागर नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों से पूरी रकम वसूल ली गई होगी।

यह भी पढ़ें: NEET Paper Leak 2024: वैशाली के अतुल और अंशुल मास्टरमाइंड, तलाश रही ईओयू; पकड़े जाने पर राज से हट जाएगा पर्दा

Bihar Teacher News: बिहार में पहली बार सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ा बदलाव, एक लापरवाही और कट जाएगी सैलरी

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak 2024: वैशाली के अतुल और अंशुल मास्टरमाइंड, तलाश रही ईओयू; पकड़े जाने पर राज से हट जाएगा पर्दा

Dainik Jagran - June 21, 2024 - 11:32am

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: नीट पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) अब वैशाली के अतुल वत्स और अंशुल सिंह को तलाश रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अब तक की जांच में यह सुराग मिले हैं कि अतुल और अंशुल ही बिहार में नीट पेपर लीक के मास्टरमाइंड हैं। इन दोनों ने ही खेमनीचक में प्रश्न-पत्र रटवाने वाले अमित आनंद और नीतीश कुमार को प्रश्न-पत्र की प्रति वाट्सएप पर भेजी थी।

इसके साथ ही उत्तर-कुंजी भी उपलब्ध कराई गई थी। गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में इन दोनों के बारे में अहम जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन ईओयू कर रही है। इसके साथ ही ईओयू की एक टीम को इन दोनों की तलाश में भी लगाया गया है। इसके पूर्व भी प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक में दोनों के नाम सामने आ चुके हैं।

जांच रिपोर्ट तैयार कर रही ईओयू  

Bihar News: नीट पेपर लीक (Neet Paper Leak) मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई जल्द ही केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजेगी। शिक्षा मंत्रालय ने ईओयू से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। इसको लेकर गुरुवार को दिनभर ईओयू कार्यालय में हलचल रही। अधिकारियों की कई राउंड में बैठकें हुईं।

ईओयू की टीम नीट पेपर लीक मामले में अब तक मिले प्रमाण और बयानों को एकत्र कर रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसे जल्द ही मंत्रालय के सुपुर्द किया जाएगा। इसके अलावा ईओयू की नोटिस के बावजूद अनुपस्थित रहे नौ में सात परीक्षार्थियों को दोबारा नोटिस भेजा जाएगा।

ये भी पढ़ें

Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेज

Prashant Kishor: 'प्रशांत किशोर तुरंत माफी मांगें', PK के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा; कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं

Categories: Bihar News

Yoga Day 2024 in Bihar Live: योगा करते दिखे नित्यानंद राय और ललन सिंह, लोगों को दिया संदेश

Dainik Jagran - June 21, 2024 - 10:53am

डिजिटल डेस्क, पटना। Yoga Day in Bihar Live Updates: आज भारत समेत दुनिया भर के लोग 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं। इस दिन का उद्देश्य योग के कई मनोवैज्ञानिक, आध्यात्मिक और शारीरिक लाभों के बारे में सार्वजनिक ज्ञान बढ़ाना है। योग दिवस के मौके पर बिहार के कई जिलों में भी उत्साह देखा जा रहा है। बच्चे, युवा से लेकर बुजुर्ग तक योगा करते नजर आ रहे हैं।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने समस्तीपुर में योग किया

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्तीपुर के सरायरंजन में योग किया। इस मौके पर अन्य कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद थे।

योगा दिवस पर ललन सिंह ने किया योग

इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। योग शरीर के स्वास्थ्य के लिए किसी भी व्यक्ति के संपूर्ण व्यक्तित्व के लिए आवश्यक है इसको जीवन का अंग बनाना चाहिए और नियमित रूप से इसका अभ्यास करना चाहिए।

#WATCH पटना, बिहार: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन(ललन) सिंह ने 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग किया। pic.twitter.com/gR3M22V3fU

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 21, 2024

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार की सुबह से गया के गांधी मैदान में पुरुष और महिलाओं ने योग किया गांधी मैदान में सुबह 5:00 बजे से 7:00 तक यह कार्यक्रम चला रहा।

औरंगाबाद में योग दिवस पर सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क में योगाभ्यास करते नागरिक

औरंगाबाद में योग दिवस पर सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क में योगाभ्यास करते नप अध्यक्ष उदय गुप्ता, डा. रवि रंजन एवं अन्य लोग

मुजफ्फरपुर में योगा करती महिलाओं में दिख रहा था खासा उत्साह

Categories: Bihar News

Bihar Teacher News: बिहार में पहली बार सरकारी शिक्षकों के लिए बड़ा बदलाव, एक लापरवाही और कट जाएगी सैलरी

Dainik Jagran - June 21, 2024 - 10:37am

जागरण संवाददता, पटना। Bihar News: राज्य के सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों की 25 जून से आनलाइन उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षाकोष पोर्टल (एप) विकसित किया है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डा. सिद्धार्थ ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर कहा है कि शिक्षक अब प्रतिदिन आनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे। अब एक लापरवाही से आपकी सैलरी कट जाएगी।

अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इसे अनिवार्य रूप से लागू करने का निर्देश दिया है। प्रधानाध्यापक और शिक्षक कैसे आनलाइन उपस्थिति दर्ज करेंगे, इस संबंध में विभाग की ओर से वीडियो जारी किया गया है 

शिक्षक इस तरह दर्ज करेंगे आनलाइन उपस्थिति

Bihar News: सभी प्रधानाध्यापक और शिक्षक गूगल प्ले स्टोर से ई-शिक्षाकोष पोर्टल अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करेंगे। इसके बाद शिक्षक अपने आइडी से ई-शिक्षाकोष एप पर लाग-इन करेंगे। जिन शिक्षकों के पास पहले शिक्षक आइडी उपलब्ध नहीं है या भूल गए है, वैसे शिक्षक विद्यालय के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर अपना आइडी जनरेट कर सकते हैं।

शिक्षक आइडी के लिए प्रधानाध्यापक स्कूल के लाग-इन आइडी से शिक्षक माड्यूल में जाकर संबंधित को आइडी उपलब्ध कराएंगे। शिक्षक अपने शिक्षक आइडी से ई-शिक्षाकोष एप में लाग-इन करने के पश्चात डैशबोर्ड पर अंकित मार्क एटेंडेंस बटन को क्लिक करेंगे।  

इस तरह बनेगी सेल्फ अटेंडेंस 

 विद्यालय में उपस्थित रहने की स्थिति में प्रधानाध्यापक व शिक्षक द्वारा सेल्फ एटेंडेंस के विकल्प का चयन करते हुए बटन को क्लिक करना होगा। आनलाइन एटेंडेंस बनाने के लिए शिक्षकों को संबंधित विद्यालय की पांच सौ मीटर की परिधि में रहना अनिवार्य है। विद्यालय के पांच सौ मीटर की परिधि में रहने की स्थिति में शिक्षक को उनके मोबाइल स्क्रीन पर दो बटन ( एक स्कूल इन और दूसरा स्कूल आउट) दिखाई देगा।

शिक्षक विद्यालय आते ही आनलाइन अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए मोबाइल स्क्रीन पर अंकित स्कूल-इन बटन को क्लिक करेंगे एवं विद्यालय से जाते समय स्कूल-आउट बटन को क्लिक करेंगे। स्कूल-इन बटन को क्लिक करते ही मोबाइल का कैमरा सेल्फी मोड में खुल जाएगा एवं मोबाइल स्क्रीन पर कैप्चर एवं कन्फर्म बटन दिखाई देगा। प्रधानाध्यापक व शिक्षक द्वारा पहले कैप्चर बटन क्लिक किया जाएगा।

जिसके उपरांत उनका फोटो, दिनांक, एवं समय आदि स्क्रीन पर दिखाई देगा। यदि फोटो, दिनांक और समय सही है तो कन्फर्म बटन क्लिक किया जाएगा। जिसके बाद संबंधित प्रधानाध्यापक व शिक्षक का फोटो एवं समय के साथ उपस्थिति एप पर दर्ज हो जाएगी। 

सरकारी काम से बाहर हैं तो मार्क आन ड्यूटी क्लिक करेंगे शिक्षक

विद्यालय से अन्यत्र किसी सरकारी कार्य के लिए प्रतिनियुक्त हैं तो ऐसी स्थिति में मार्क आन ड्यूटी का विकल्प का चयन करते हुए बटन को को क्लिक करेंगे। मोबाइल फोन के स्क्रीन पर पर दो बटन मार्क इन और मार्क आउट दिखाई देगा। मार्क इन बटन को क्लिक करते हुए शिक्षक की उपस्थिति एप पर दर्ज हो जाएगी।

इसी प्रकार प्रतिनियुक्त कार्य स्थल से प्रस्थान करते समय मार्क आउट का बटन क्लिक करेंगे। एप के उपयोग के क्रम में किसी यूजर को किसी तरह की समस्या होने की स्थिति में टिकट राइज करने की सुविधा उपलब्ध है। जिसके आधार पर राज्य स्तर पर गठित प्रोजेक्ट मैनजमेंट यूनिट द्वारा तकनीकी बाधा को दूर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: 'प्रशांत किशोर तुरंत माफी मांगें', PK के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा; कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं

Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेज

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार पहुंचा मानसून, 5 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी; किसान रहें सावधान

Dainik Jagran - June 21, 2024 - 7:59am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: मूसलाधार वर्षा के साथ बिहार में पूर्णिया व किशनगंज के रास्ते समय से सात दिन विलंब से दक्षिण-पश्चिम मानसून ने गुरुवार को दस्तक दे दी। गुरुवार को मानसून आगमन की मौसम विभाग ने आधिकारिक पुष्टि की है। मानसून का प्रभाव फारबिसगंज अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार तक देखा गया। सीमांचल में मानसून की झमाझम वर्षा हुई।

पूर्णिया में मानसून 7 दिन देरी से आई

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पूर्णिया में मानसून के आगमन तिथि 13 जून थी, लेकिन इस बार सात दिन की देर हुई है। मानसून का प्रभाव प्रदेश के उत्तर और पूर्वी हिस्सों में देखा जा सकता है। मानसून की उत्तरी सीमा अमरावती, गोंदिया, दुर्ग, रामपुर, मालदा, भागलपुर और रक्सौल से होकर गुजर रही है।

इन 5 जिलों में भारी बारिश की संभावना

जबकि, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण जिले में भारी वर्षा की संभावना है। वहीं, मानसून का प्रभाव प्रदेश में बनते ही पटना सहित 30 जिलों के तापमान में गिरावट आने के साथ लोगों को भीषण गर्मी व लू से राहत मिली है। पटना के अधिकतम तापमान में चार डिग्री गिरावट के साथ 37.5 मिमी दर्ज की गई। जबकि, 41.0 डिग्री सेल्सियस के साथ औरंगाबाद प्रदेश में सबसे गर्म जिला रहा।

मानसून के प्रभाव से वातावरण में नमी बढ़ी

Bihar News: मानसून का प्रभाव होते ही जहां एक ओर वातावरण में नमी बढ़ी है तो दूसरी ओर पूर्वी व पश्चिमी हवा के मिश्रण से तापमान 30-40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इसके प्रभाव से तीव्र वज्रपात एवं आंधी-पानी की अनुकूल परिस्थिति जिलों में बने रहने की संभावना है। शुक्रवार को पटना सहित अधिसंख्य भागों में बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन व छिटपुट वर्षा के आसार है।

बीते 13 दिनों के दौरान गुरुवार को पटना सहित 30 जिलों के अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया।

मानसून की बारिश से मिली राहत 

मानसून का प्रभाव होते ही बुधवार की देर रात पटना सहित कई जिलों में मानसून की पहली वर्षा ने लोगों को गर्मी से राहत दी है।  राजधानी में 3.4 मिमी वर्षा , भागलपुर में 5.2 मिमी, पूर्णिया में 39.1 मिमी, छपरा में 4.2 मिमी, दरभंगा में 8.2 मिमी, सुपौल में 21.0 मिमी, फारबिसगंज में 68.2 मिमी, मोतिहारी में 36.2 मिमी, नवादा में 24.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

जबकि, गुरुवार को पूर्णिया, किशनगंज, अररिया जिले के अलग-अलग जिलों में वर्षा दर्ज की गई। पूर्णिया के ढेंगराघाट में सर्वाधिक वर्षा 126.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

जबकि सुपौल के बीरपुर में 94.0 मिमी, किशनगंज जिले के बहादुरगंज में 82.4 मिमी, पूर्वी चंपारण के अहिरवालिया में 74.0 मिमी, अररिया के नरपतगंज में 72.4 मिमी, गोपालगंज के भोरे में 57.8 मिमी, सीवान के जीरादेई में 52.0 मिमी, पूर्वी चंपारण के ढाका में 50.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई। प्रमुख शहरों का तापमान : शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 37.5 25.9गया 38.0 27.0भागलपुर 35.5 25.7भागलपुर 35.5 25.7 (तापमान डिग्री सेल्सियस में)

ये भी पढ़ें

Prashant Kishor: 'प्रशांत किशोर तुरंत माफी मांगें', PK के खिलाफ शिक्षकों ने खोला मोर्चा; कहा- अपमान बर्दाश्त नहीं

Giriraj Singh: 'मैं 2014 से झेल रहा हूं...', गिरिराज सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान; सियासत हुई तेज

Categories: Bihar News

Bihar Politics: आरक्षण पर कोर्ट के आदेश के बाद मांझी ने CM नीतीश से कर दिया ये अनुरोध, सहनी का भी आया रिएक्शन

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 10:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने हाई कोर्ट के द्वारा आरक्षण की बढ़ाई गई सीमा को रद्द करने के फैसले के विरुद्ध पुनर्विचार याचिका दायर करने का आग्रह राज्य सरकार से किया है।

मांझी ने एक्स पर पोस्ट किया- मैं उच्च न्यायालय के आदेश पर तो टिप्पणी नहीं सकता, पर एक बात स्पष्ट है कि आरक्षण वंचितों का अधिकार है, जिसके सहारे वह अपने सपनों को पूरा करने की सोचते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं बिहार सरकार से आग्रह करता हूं कि उच्च न्यायालय के फैसले को लेकर पुनर्विचार याचिका दायर करें जिससे आरक्षण को बचाया जा सके।

भाजपा आरक्षण को रोकने के लिए कुछ भी कर सकती है : सहनी

पटना हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण की सीमा बढ़ाए जाने का फैसला निरस्त होने पर विकासशील इंसान पार्टी ने आक्रोश व्यक्त किया है। पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने कहा कि भाजपा आरक्षण रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

सहनी ने कहा कि आरक्षण बढ़ाने का निर्णय पटना हाईकोर्ट ने रद्द किया है। सरकार के कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाना चाहिए। सहनी ने कहा कि भाजपा सत्ता आने के साथ ही अपनी तिकड़म शुरू कर देती है। ऐसा होगा, यह संदेह पहले से ही था।

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी : विजय चौधरी

जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने जो आरक्षण की सीमा बढ़ाई थी उसे पटना उच्च न्यायालय द्वारा रद्द किए जाने के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

जदयू के वरिष्ठ नेता व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस संबंध में कहा कि सभी तरह के कानूनी विकल्प पर हम विचार कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट तो जाएंगे ही।

चौधरी ने कहा कि आरक्षण बढ़ाने का फैसला सरकार ने गरीबों के हित को ध्यान में रखकर किया था। हम चाहते हैं कि यह निर्णय बरकरार रहे।

उन्होंने कहा कि यह फैसला सोच-समझकर लिया गया था। जो पिछड़े हैं, उन्हें मुख्यधारा में लाया जाना केंद्र में था। कई अन्य प्रदेशों में भी इस तरह के आरक्षण की व्यवस्था है। बिहार में भी इसे लागू रहना चाहिए।

यह भी पढ़ें-

आरक्षण पर कोर्ट का फैसला आते ही BJP पर भड़का विपक्ष, I.N.D.I.A के साथी दल ने अब नीतीश से कर दी ये बड़ी मांग

Bihar News: बिहार में रद्द हुआ 65 प्रतिशत आरक्षण कानून, नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका

Categories: Bihar News

Vaccinations : कागजों पर 100 प्रतिशत टीकाकरण, जांच के बाद खुल गई सारी पोल; चौंका देगी ये रिपोर्ट

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 9:39pm

पवन कुमार मिश्र, पटना। कोरोना काल के बाद से कागजों में सौ प्रतिशत व कई बार उससे भी अधिक टीकाकरण दर्शाया जाता है। वहीं 10 जून को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच के शिशु रोग भर्ती कराई गई साढ़े तीन वर्षीय लक्ष्मी की मेडिकल हिस्ट्री इसके विपरीत है।

उसे जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) तो दूर जन्म के 24 घंटे के अंदर दिया जाने वाला बीसीजी का टीका भी उसे नहीं दिया गया था। हैरत की बात यह कि इस बच्ची का जन्म 14 नवंबर 2020 को पीएमसीएच में ही हुआ था।

यही नहीं, इस बच्ची को सिर्फ पेंटावैलेंट वैक्सीन की तीन डोज दी गई हैं, इसके अलावा अबतक कोई टीकाकरण नहीं किया गया।

सिविल सर्जन डॉ. मिथिलेश्वर कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच वेक्टर बोर्न नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद को इसकी जांच सौंपी गई है और रिपोर्ट आने के बाद ही किस स्तर पर किससे लापरवाही हुई की जानकारी होगी। बताते चलें कि जिले में अप्रैल से अबतक तीन बच्चों को जेई हो चुका है, हालांकि, दो का टीकाकरण हुआ था।

आइसीयू में बेड नहीं था तो गरीब पिता ने सामान्य वार्ड में कराया भर्ती

फुलवारीशरीफ के सिपारा निवासी अनुज कुमार ने बताया कि बच्चे को आठ जून से पतले दस्त व उल्टी हो रही थी। 10 जून को अचानक तेज बुखार के साथ बदन अकड़ गया। जब वे पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग पहुंचे तो वहां कोई आइसीयू खाली नहीं था।

उसने आगे बताया कि बहुत आग्रह करने पर डॉक्टर ने आइसीयू में बेड खाली नहीं है और मैं अपनी मर्जी से बच्ची को सामान्य वार्ड में भर्ती कर उपचार करा रहा हूं लिखवाने के बाद उसका इलाज शुरू हुआ। जब टीकाकरण नहीं कराने का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कोरोना काल में नालंदा चले गए थे।

वहां स्वास्थ्य सुविधाएं ऐसी नहीं थी उस पर बच्ची को सर्दी-खांसी व बुखार बना रहता था। पटना लौटने पर भी न तो हम अस्पताल गए और न ही कोई स्वास्थ्यकर्मी हमारे पास आया।

टीकाकरण नहीं कराने का ठीकरा स्वजन पर

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एसपी विनायक ने बताया कि बच्चे को पेंटावैलेंट की तीन डोज पटना में दी गई थीं। उसके बाद परिवार नालंदा चला गया था, वहां टीकाकरण कराना चाहिए था, लेकिन स्वजन ने नहीं कराया।

वहीं, फुलवारीशरीफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी के निर्देश पर मामले का भौतिक सत्यापन करने वाली एएनएम मंजू कुमारी ने रिपोर्ट में कहा कि 19 जून को पीएमसीएच से डिस्चार्ज होकर बच्चा घर आ गया है और स्वस्थ है।

टीकाकरण केंद्र सिपारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आता है। नौ से 18 माह के बीच कोई टीकाकरण नहीं हुआ है।

कमजोर बच्चों में नहीं विकसित होती पूरी प्रतिरोधक क्षमता

मामले की जांच कर रहे जिला वेक्टर बोर्न नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र प्रसाद ने कहा कि बच्चे का टीकाकरण क्यों नहीं हुआ इसकी जांच की जा रही है।

वहीं जो दो अन्य बच्चों को टीकाकरण के बावजूद जापानी इंसेफेलाइटिस हो गया तो उसका कारण कुपोषण हो सकता है। कमजोर होने पर वैक्सीन से पूरी रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो पाती है। वैसे वैक्सीन के बाद भी जेई हो सकता है, लेकिन उसके गंभीर दुष्परिणाम नहीं उभरते हैं।

यह भी पढ़ें-

Pneumonia Vaccine: बिहार में लगेगी निमोनिया की नई वैक्सीन, सभी सिविल सर्जन को मिले निर्देश

Bihar: टीकाकरण के एक घंटे बाद दो माह की बच्ची की मौत, दो मासूम बेहोश; ग्रामीणों ने दो ANM को बंधक बनाया

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak Case : नीट मामले में RJD ने किया अलग खुलासा, तेजस्वी का नाम आते ही इन दो नेताओं पर फोड़ा ठीकरा

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 9:21pm

राज्य ब्यूरो, पटना। नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) में राज्य के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के प्रीतम का नाम आने के बाद राजद अब बचाव की मुद्रा में आ गया है। गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य प्रो. मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि यह सब स्टंट है।

उन्होंने कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं। यह सारी कोशिश मुख्य आरोपियों को बचाने के लिए हो रही है। उन्होंने कहा कि देश के 25 लाख बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और ध्यान भटकाने के लिए झूठी कहानी गढ़ी जा रही है।

प्रो. झा ने कहा कि उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा (Vijay Sinha) कहते हैं तेजस्वी यादव के निजी सचिव ने पत्र लिखा, जिसके आधार पर गेस्ट हाउस बुक हुआ। वे बताएं कि पत्र कहां से आया। हमारे पास तो नहीं है।

देश के शिक्षा मंत्री के बारे में क्या बोले मनोज झा?

मनोज झा ने कहा कि यह पूरी साजिश एक काबिल सरकारी अफसर को बदनाम करने के लिए रची गई है। जो सरासर झूठ और पाखंड है। उन्होंने देश के शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वह लगातार कहते रहे हैं कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। ऐसा कोई सबूत नहीं है।

उन्होंने कहा कि अब परीक्षा रद्द होने के बाद जिन 25 लाख बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। उसके लिए सीधे सीधे देश के शिक्षा मंत्री जिम्मेदार हैं। उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ भी तेवर दिखाए और कहा प्रधानमंत्री एग्जाम वारियर, लेकिन वास्तव में वे लीकेज वारियर हैं।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: इधर तेजस्वी को लेकर विजय सिन्हा पेश कर रहे थे सबूत, उधर NHAI के खुलासे ने सबको चौंकाया; सियासत तेज

NEET Paper Leak: नीट मामले से जुड़े क्या हैं वो 4 बयान? जिन्होंने बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन, बिहार में आया सियासी भूचाल

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak: फिजिक्स में 85 तो केमेस्ट्री में आए 5 परसेंटाइल, ये रहा फर्जीवाड़े में शामिल 4 छात्रों का स्कोरकार्ड

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 9:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। NEET UG Paper Leak Case नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चारों परीक्षार्थियों के स्कोरकार्ड में भी बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है। पुलिस का मानना है कि परीक्षार्थियों ने जिन विषयों के प्रश्न पत्रों के उत्तर का रट्टा मारा, उनमें उनको अच्छे अंक मिले और जिस विषय को रटने का समय कम मिला, उसमें कम अंक आए हैं।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण अनुराग यादव का स्कोरकार्ड है। अनुराग (रोल नंबर 1502041107) को 720 में महज 185 अंक आए। उसे फिजिक्स में 85.82 जबकि बायोलाजी में 51 परसेंटाइल आए जबकि केमेस्ट्री में महज 05.04 परसेंटाइल ही आया।

आयुष राज का स्कोरकार्ड

इसी तरह, आयुष राज (रोल नंबर 1502270126) को 720 में कुल 300 अंक मिले हैं। इसमें बायोलॉजी में तो उसे 87.80 परसेंटाइल आया मगर फिजिक्स और केमेस्ट्री में क्रमश: 15.52 फीसदी और 15.36 परसेंटाइल ही आया।

अभिषेक कुमार और शिवनंदन को मिले अच्छे अंक

गिरफ्तार छात्रों में अभिषेक कुमार (रोल नंबर 1502600112) और शिवनंदन कुमार (रोल नंबर 1502290068) को अच्छे अंक आए हैं।

अभिषेक को कुल 581 अंक आए। इसमें फिजिक्स में 96.40, केमेस्ट्री में 95.99 और बायोलॉजी में 90.92 परसेंटाइल स्कोर रहा।

चौथे परीक्षार्थी शिवनंदन को 720 में कुल 483 अंक आए। उसे फिजिक्स में 89.75, केमेस्ट्री में 86.02 और बायोलाजी में 90.27 परसेंटाइल अंक आए हैं।

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट प्रकरण पर बिहार में सियासी उबाल, JDU ने पूछा- तेजस्वी यादव अब तक चुप क्यों?

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak Case: कहां से जुड़ा है कनेक्शन, कितने में बिका पेपर? मास्टरमाइंड ने खोल दिए सारे राज

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: 'नीतीश कुमार एक बार फिर PM मोदी के पैर पकड़ लें...', गुस्से-गुस्से में ये क्या बोल गए तेजस्वी

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 8:36pm

राज्य ब्यूरो, पटना। पटना हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण की सीमा बढ़ाए जाने का फैसला पलटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि जिसका अंदेशा था वही हुआ। कोर्ट के इस फैसले से हम लोग आहत हुए हैं।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह है कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार सर्वोच्च न्यायालय जाए यदि सरकार नही जाएगी तो राजद निश्चित रूप से सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटाखटाएगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि उन्होंने अपनी चुनावी सभाओं के दौरान भी कहा था कि भाजपा के लोग आरक्षण विरोधी लोग हैं। हम लोगों ने जब जाति आधारित गणना भी कराई उस दौरान भी भाजपा के लोगों ने इसे येन-केन-प्रकारेण रोकने के प्रयास किए। सॉलिसिटर जनरल तक को कोर्ट में खड़ा किया गया, लेकिन हम लोगों की जीत हुई। इसके बाद हम लोगों ने जाति आधारित सर्वे भी कराया। जिसके बाद पिछड़ों, अति-पिछड़ों अनुसूचित जातियों और अन्य पिछड़ी जातियों के आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई।

'मुख्यमंत्री इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?'

इसके बाद कैबिनेट से प्रस्ताव पारित कर आरक्षण बढ़ाने के प्रस्ताव को संविधान की अनुसूची नौ में शामिल करने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया, ताकि तमिलनाडु की तर्ज पर यह फैसला सुरक्षित रहे, लेकिन इस प्रस्ताव को स्वीकृति नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि पता नहीं इस मामले में मुख्यमंत्री और जदयू चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।

उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने कई बार प्रधानमंत्री के पैर पकड़े हैं आग्रह है एक बार और पकड़ लें और प्रस्ताव की अनुसूची नौ में शामिल कराएं।

उन्होंने कहा, मेरा यह प्रस्ताव भी है कि सर्वदलीय प्रतिनिधि मंडल इस मामले में प्रधानमंत्री से भी मिले। उन्होंने कहा कि आरक्षण की सीमा बढ़ाने को लेकर हम लोगों ने लड़ाई लड़ी है और जरूरत पड़ेगी तो आगे भी लड़ेंगे।

उपेंद्र कुशवाहा बोले, फैसला दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार अपील में जाए

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने भी आरक्षण की सीमा बढ़ाने का फैसला कोर्ट द्वारा रद्द होने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को इस मामले को लेकर अपील में जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट प्रकरण पर बिहार में सियासी उबाल, JDU ने पूछा- तेजस्वी यादव अब तक चुप क्यों?

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: '...तो कांग्रेस भी करेगी मोदी का धन्यवाद', अखिलेश के नए बयान से बढ़ी सियासी हलचल

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak: नीट प्रकरण पर बिहार में सियासी उबाल, JDU ने पूछा- तेजस्वी यादव अब तक चुप क्यों?

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 8:12pm

राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू ने गुरुवार को यह सवाल उठाया कि छोटे-छोटे मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीट जैसे विषय पर अब तक चुप क्यों हैं? जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार, प्रवक्ता अंजुम आरा, हिमराज राम, अभिषेक झा, अनुप्रिया व अजीत पटेल ने इस विषय को उठाया।

जदयू प्रवक्ताओं ने कहा कि तेजस्वी यादव के आप्त सचिव प्रीतम के रिश्तेदार सिकंदर यादवेंदु की नीट परीक्षा में धांधली के आरोप में गिरफ्तारी हुई है। ऐसे में सवाल उठता है कि तेजस्वी यादव के नगर विकास मंत्री रहते सिकंदर यादवेंदु को बिहटा, मसौढ़ी व दानापुर नगर परिषद, पटना महानगर परियोजना में मेट्रो व बुडको का काम सौंपा गया था।

उन्होंने कहा कि क्या यह सही नहीं है कि जल संसाधन विभाग में कवीय अभियंता सिकंदर यादवेंदु की सेवा अनियमितता में संलिप्तता की वजह से नगर विकास विभाग से जल संसाधन विभाग को सौंप दी गयी थी? फिर किसके हस्तक्षेप से सिकंदर को पुन: नगर विकास विभाग में लाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी?

नीट पेपर लीक सरगना के साथ संबंधों को बताएं तेजस्वी: राजीव रंजन

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने गुरुवार को कहा कि नीट पेपर लीक सरगना के साथ अपने संबंधों के बारे में बताएं तेजस्वी यादव। तेजस्वी यादव के मुंह से इस विषय पर दो बोल नहीं फूट रहे।

राजीव रंजन ने कहा कि हर मौके पर बयान बहादुर बनने वाले नेता प्रतिपक्ष इस महत्वपूर्ण विषय पर मौन धारण किए हुए हैं। इससे प्रतीत होता है कि दाल में कुछ काला है। तेजस्वी और उनकी पार्टी भले इस विषय पर बोलने से बचे, लेकिन जांच मे मामले की सच्चाई बाहर आ ही जाएगी। राज्य सरकार छात्रों के भविष्य से खेलने वाले किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं करने वाली।

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि देश में कोई भी घोटाला होता है तो उसके तार राजद-कांग्रेस जैसे दल के साथ जुड़ जाते हैं, इसलिए यदि पेपर लीक माफिया के साथ भी इनके संबध हों तो किसी को कोई आश्चर्य नहीं होगा।

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak Case: मुश्किल में आ सकते हैं तेजस्वी यादव? नीट-यूजी प्रकरण में विजय सिन्हा ने पेश किए अहम सबूत

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: नीट मामले से जुड़े वो 4 बयान... जो बढ़ा रहे तेजस्वी की टेंशन, बिहार में आया सियासी भूचाल

Categories: Bihar News

Nitish Kumar: नीतीश ने किसानों को लेकर बुलाई हाई लेवल मीटिंग, बैठक खत्म होते ही कर दिया बड़ा एलान

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 7:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics राज्य सरकार ने पूर्व वर्षो की तरह वर्ष 2024-25 में अनियमित मानसून, सूखे और कम वर्षा की स्थिति में किसानों की फसलों के लिए डीजल अनुदान स्वीकृत किया है। एक एकड़ की सिचाई के लिए 10 लीटर डीजल की खपत के आधार पर किसानों को प्रति लीटर 75 रुपये डीजल अनुदान मिलेगा।

इस मद में 150 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।

आठ एकड़ तक की सिंचाई के लिए अनुदान

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डा. एस सिद्धार्थ ने बताया किसानों को एक एकड़ की सिचाई के लिए 10 लीटर डीजल की खपत के आधार पर प्रति लीटर 75 रूपये के अनुदान मिलेगा। यह सुविधा एक किसान को अधिकतम आठ एकड़ तक की सिंचाई के लिए दी जाएगी।

मुख्य फसल जैसे धान, मक्का, दलहन, तेलहन, मौसमी सब्जी, औषधीय और सुगंधित पौंधों जैसी खरीफ फसलों में एक ही खेत के लिए 750 रुपये प्रति एकड़ की दर से तीन सिचाईं के लिए अधिकम 2250 रुपये किसानों को मिलेंगे। इसी प्रकार धान का बिचड़ा बचाने और जूट के लिए अधिकतम दो सिंचाई के लिए 1500 रुपये का अनुदान देय होगा।

पटना नगर निगम क्षेत्र में 750 परिवारों को मिलेंगे आवास

सात निश्चय-2 के अधीन शहरी गरीबों के लिए पहले चरण में पटना नगर निगम क्षेत्र में 750 परिवारों को आवास देने का प्रस्ताव मंत्रिमंडल ने स्वीकृत किया है। बिहार आवास बोर्ड की जमीन पर लोक निजी भागीदारी के द्वारा बहुमंजिला आवासों का निर्माण होगा।

पोलिटेकनिक व इंजीनियरिंग कालेजों को उपकरण के लिए राशि

प्रदेश के 46 राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों व राजकीय महिला पोलिटेकनिक संस्थानों में वर्ग कक्ष, कर्मशाला, प्रयोगशाला, मशीन, उपकरण, कंप्यूटर की खरीद के लिए 80 करोड़ साथ ही 38 इंजीनियरिंग कालेजों के प्रोयगशाला, मशीनें, उपकरण और कंप्यूटर खरीदने के लिए 68.54 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यानी कुल 148 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए वित्तीय शक्तियांं बढ़ाई गई

राज्य सरकार के नियमित कर्मियों और उनके आश्रितों के इलाज पर होने वाले खर्च और उनके बिल पर काउंटर साइन करने के लिए और उसकी प्रतिपूर्ति की स्वीकृति के लिए अधिकारियों की शक्तियां बढ़ा दी हैं।

अब एक लाख तक के मेडिकल बिल सिविल सर्जन, एक लाख से ऊपर व 10 लाख से नीचे प्रशासी विभाग और 10 लाख से अधिक के मेडिकल बिल की स्वीकृति वित्त विभाग देगा।

एनसीसीएफ भी सभी जिलों में चना व मसूर की करेगा खरीद

सात निश्चय के तहत नेफेड और राज्य स्तरीय सपोर्टर बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के अलावा भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) भी रबी मौसम 2024-25 से सभी जिलों में चना एवं मसूर खरीद की खरीद कर सकेगा। इसके लिए एनसीसीएफ से करार होगा।

साथ ही मंत्रिमंडल ने खाद्यानों की अधिप्राप्ति के लिए राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम को क्रियाशील पूंजी के रूप में विभिन्न वित्तीय संस्थानों से ऋण प्राप्त करने के लिए 12 करोड़ की राजकीय गारंटी देने का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया है।

अन्य निर्णय
  • विद्युत सुधार स्कीम 2006 के तहत मुजफ्फरपुर थर्मल पावर स्टेशन से नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन को अंतरित किए जाने के बाद कर्मचारियों के सेवोत्तर लाभ के मामलों को स्टेट इलेक्ट्रीसिटी ईम्पलाइ मास्टर ट्रस्ट द्वारा आच्छादन
  • सिंचाई योजना को समय पर पूरा करने के लिए आउटसोर्सिंग से तकनीकी पर्यवेक्षकों की सेवा लेने की स्वीकृति।
  • निजी नलकूप योजना के तहत 35 हजार निजी नलकूपों के स्थापना के लिए 246 करोड़ की पुनरीक्षित स्वीकृति। मांड एरिया में जिनके पास 0.04 एकड़ से कम जमीन होगी उनको भी इसका लाभ।
  • वर्ष 2022-23 में पांच लाख से अधिक राशि सामान्य भविष्य निधि में अंशदान करनेवालों को उस अवधि में ब्याज दिया जायेगा जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित पांच लाख की सीमा से अधिक अंशदान की राशि बिना ब्याज वापस होगी। साथ ही किसी भी वित्तीय वर्ष में सामान्य भविष्य निधि में अंशदान के लिए निर्धारित ऊपरी सीमा को प्राप्त कर लेने या अथवा उसके समीप होने की स्थिति में मूल वेतन का न्यूनतम छह प्रतिशत मासिक अंशदान संबंधी प्रावधान को शिथिल करने के लिए नियमावली में संशोधन।
  • बिहार व्यवहार न्यायालय अधिकारी एवं कर्मचारी (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण एवं अन्य सेवा शर्तें) (संशोधन) नियमावली 2024 स्वीकृत।

यह भी पढ़ें-

KK Pathak: केके पाठक के जाते ही शिक्षा विभाग ने बदल दी एक और चीज, इन अधीकारियों को सौंपा ये काम; पढ़ें डिटेल

Bihar Politics: इधर तेजस्वी को लेकर विजय सिन्हा पेश कर रहे थे सबूत, उधर NHAI के खुलासे ने सबको चौंकाया; सियासत तेज

Categories: Bihar News

आरक्षण पर कोर्ट का फैसला आते ही BJP पर भड़का विपक्ष, I.N.D.I.A के साथी दल ने अब नीतीश से कर दी ये बड़ी मांग

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 7:28pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Politics News Hindi भाकपा माले (CPI-ML) के राज्य सचिव कुणाल ने बिहार में महागठबंधन सरकार द्वारा दलित-वंचित समुदाय के आरक्षण की सीमा को 65 प्रतिशत करने के निर्णय को पटना उच्च न्यायालय द्वारा रद्द करने के निर्णय को वंचित समुदाय के प्रति घोर अन्याय बताया है।

उन्होंने कहा कि वंचित समुदाय के आरक्षण पर हो रहे संगठित हमले व उसे कमजोर किए जाने के इस दौर में महागठबंधन की सरकार ने जाति आधारित जनगणना के आधार पर ओबीसी, ईबीसी, दलित और आदिवासियों का आरक्षण बढ़ाकर 65 फीसदी किया था, जो बिल्कुल न्याय संगत था।

उन्होंने कहा कि आरक्षण विस्तार का फैसला बहुत ही ठोस आधार पर किया गया था। भाजपा तो शुरू से ही जाति गणना की विरोधी रही है। बिहार की सत्ता हड़प लेने के बाद वह 65 प्रतिशत आरक्षण को रद्द करवाने के लिए काफी सक्रिय रही है। जाति गणना के खिलाफ भाजपा (BJP) के ही लोग न्यायालय में गए थे।

उन्होंने 10 प्रतिशत असंवैधानिक सवर्ण आरक्षण को तो हमारी न्याय व्यवस्था ने सही साबित कर दिया, लेकिन दलितों- वंचितों के पक्ष में आरक्षण विस्तार को असंवैधानिक बताना तर्कपूर्ण नहीं है। माले ने बिहार सरकार से आग्रह किया है कि वह तुरंत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाए।

केंद्र सरकार दबा रही विपक्ष की आवाज: माले

वहीं, नवादा में अरुंधति राय व डॉ. शेख शौकत हुसैन पर यूएपीए के मुकदमे को रद्द करने की मांग को लेकर देशव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत भाकपा माले ने शहर में गुरुवार को प्रतिवाद मार्च निकाला। इस दौरान दमनकारी कानूनों को खत्म करने व सभी राजनीतिक कैदियों को रिहा करने की पुरजोर मांग उठाई गई।

प्रतिवाद मार्च आंबेडकर पार्क से जुलूस निकालकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई व सरकार विरोधी जमकर नारेबाजी की।

अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले पर रोक लगाने की मांग की गई

Bihar News अभिव्यक्ति की आजादी पर हमले पर रोक लगाने, असहमति का गला घोटना बंद करो जैसे मांगो को लेकर मार्च का नेतृत्व जिला सचिव भोला राम, जिला कमेटी सदस्य सह रजौली जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी और सुदामा देवी ने संयुक्त रूप से किया।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव भोला राम ने कहा अरुंधती राय व डा. शेख शौकत हूसैन पर लादा युएपीए जैसे काले कानून दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा अनुमति दिया जाना अभिव्यक्ति की आजादी हमला है।

मेवालाल राजवंशी ने कहा कि जिले में बढ़ रहे ग्रामीण गरीबों पर हमला खासकर पंचायत प्रतिनिधियों पर साजिश के तहत हत्या-हमले बढ़ा है, यह निंदनीय है। बदमाशों के रहमो करम चलने वाली नीतिश-भाजपा की सरकार के खिलाफ चौतरफा आंदोलन छेड़ने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस दौरान रमेश पासवान, गजाधर मांझी, लटन दास, महावीर राम, पंच संजु देवी, पानो देवी समेत अन्य महिला-पुरूष शामिल थे।

यह भी पढ़ें-

Bihar Politics: इधर तेजस्वी को लेकर विजय सिन्हा पेश कर रहे थे सबूत, उधर NHAI के खुलासे ने सबको चौंकाया; सियासत तेज

NEET Paper Leak मामले में डिप्टी CM का बड़ा दावा- Tejashwi Yadav के PS ने मास्टरमाइंड के लिए बुक कराया कमरा

Categories: Bihar News

Bihar Reservation Act: पटना HC के फैसले के खिलाफ SC जाएगी नीतीश सरकार, डिप्टी CM बोले- हम आरक्षण के हिमायती हैं

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 7:05pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Reservation Act Patna High Court भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि पटना हाई कोर्ट के आरक्षण पर आए फैसले को राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। मालूम हो कि एक याचिका पर सुनवाई के बाद पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के उस फैसले को रद्द कर दिया है, जिसमें जातीय गणना के बाद आरक्षण की सीमा को बढ़ाने का फैसला लिया गया था।

सम्राट चौधरी ने कहा है कि भाजपा के पूर्ण समर्थन से ही सरकार ने जातीय गणना कराने के बाद आरक्षण की सीमा को 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया था। नीतीश सरकार के इस फैसले के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी।

'जातीय गणना की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद...'

उन्होंने कहा कि जातीय गणना की सर्वे रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद सरकार ने आरक्षण का दायरा बढ़ाकर ओबीसी, ईबीसी, दलित और आदिवासियों का आरक्षण 65 प्रतिशत कर दिया था। आर्थिक रूप से पिछड़े सवर्णों को बिहार में सरकारी नौकरियों और उच्च शैक्षणिक संस्थानों में मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण को मिलाकर कोटा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत तक कर दिया गया था।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि देश के कतिपय राज्यों खासकर तमिलनाडु में पहले से आरक्षण कोटा में 50 प्रतिशत की सीमा से अधिक 69 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। बिहार सरकार द्वारा आरक्षण कोटे में की गई बढोत्तरी संविधानसम्मत और न्यायोचित है।

'पटना हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी सरकार'

उन्होंने कहा कि विधिवेत्ताओं से परामर्श कर राज्य सरकार पूरी तत्परता से पटना हाई कोर्ट के आरक्षण पर आए फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी।

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में कमोबेश सभी समुदायों और वर्गों को संविधान के दायरे में आरक्षण का लाभ दिया गया है। जो वर्ग सामाजिक, शैक्षणिक रूप से आज भी पिछड़ा है, आरक्षण उसका संवैधानिक अधिकार है। भाजपा पूर्ण रूप से आरक्षण की हिमायती है।

ये भी पढ़ें- Bihar Reservation: आरक्षण पर पटना हाईकोर्ट के फैसले का विरोध, राजद ने कहा- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में रद्द हुआ 65 प्रतिशत आरक्षण कानून, नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका

Categories: Bihar News

Bihar Politics: इधर तेजस्वी को लेकर विजय सिन्हा पेश कर रहे थे सबूत, उधर NHAI के खुलासे ने सबको चौंकाया; सियासत तेज

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 6:30pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics News Hindi बिहार में नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) को लेकर सियासत तेज है। डिप्टी सीएम विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने इसको लेकर अब तक का सबसे बड़ा दावा किया। उन्होंने इस प्रकरण में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को भी घेर लिया है।

दरअसल, विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम ने पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Mastermind) के मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरा बुक करवाया था। उन्होंने यह भी कहा कि कहा कि मैंने इस मामले की विभागीय जांच कराई है।

विजय सिन्हा ने कहा कि अभी तक की जानकारी जो सामने आई है, उससे पता चलता है कि पहली मई को तेजस्वी के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर के लिए एनएचएआई गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए बुलाया था।

NHAI ने क्या कहा?

जब इस मामले में एनएचएआई (NHAI) गेस्ट हाउस का जिक्र हुआ तो एनएचएआई भी एक्टिव हो गया। उसने भी विजय सिन्हा के बयान के बाद चौंकाने वाला खुलासा कर दिया। 

#FactCheck: Some sections of the media have reported that accused related to NEET paper leak case stayed at #NHAI guest house in Patna. NHAI clarifies that it does not have any guest house facility in Patna.

— NHAI (@NHAI_Official) June 19, 2024

एनएचएआई ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि मीडिया से यह खबर आई है कि नीट पेपर लीक मामले से जुड़े आरोपी पटना में एनएचएआई गेस्ट हाउस (NHAI Guest House) में रुके थे। एनएचएआई ने स्पष्ट किया है कि पटना में उसके पास कोई गेस्ट हाउस की सुविधा नहीं है। एनएचएआई के इस बयान से बिहार में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।  

यह भी पढ़ें-

NEET Paper Leak: नीट मामले से जुड़े क्या हैं वो 4 बयान? जिन्होंने बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन, बिहार में आया सियासी भूचाल

NEET पेपर लीक मामले में डिप्टी CM का बड़ा खुलासा, सामने आए तेजस्वी यादव से जुड़े सबूत

Categories: Bihar News

Bihar Politics: '...तो कांग्रेस भी करेगी मोदी का धन्यवाद', अखिलेश के नए बयान से बढ़ी सियासी हलचल

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 5:07pm

राज्य ब्यूरो, पटना। राहुल गांधी की जन्मतिथि पर बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय (सदाकत आश्रम) में आयोजित समारोह में कांग्रेस-जनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर खूब चुटकी ली। संयोग से बुधवार को नालंदा विश्वविद्यालय परिसर के उद्घाटन के लिए मोदी बिहार दौरे पर रहे।

चुटकी लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि केवल घूम-घूम कर फीता काटने से समाज व बिहार का भला नहीं होगा। इसके लिए ठोस प्रयास करना होगा। नालंदा विश्वविद्यालय पूरे विश्व के लिए शिक्षा का केंद्र रहा है। ठीक उसी तरह जैसे आज आक्सफोर्ड, कैंब्रिज एवं हार्वर्ड विश्वविद्यालय हैं, लेकिन मोदी के साथ समस्या है कि वे काम की बात नहीं करते।

'नीतीश कुमार तो बहुत पहले से मांग कर रहे हैं...'

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बहुत पहले से मांग करते आ रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए, लेकिन मोदी को बिहार की सुध ही नहीं। अगर वे बिहार को विशेष दर्जा देते हैं तो कांग्रेस उन्हें धन्यवाद करेगी।

अखिलेश के नेतृत्व में कांग्रेस-जनों ने राहुल की तस्वीर के आगे केक काटकर दीर्घायु होने की कामना की। बच्चों के बीच केक के साथ मिठाई का वितरण हुआ। प्रेमचंद्र मिश्रा, राजेश कुमार, लाल बाबू लाल, राजेश राठौड़, आनंद माधव, शरवत जहां फातिमा, ज्ञान रंजन आदि समारोह में उपस्थित रहे।

'मोदी की विश्वसनीयता धूल चाटने लगी है'

अखिलेश ने कहा कि राहुल गांधी देश के सर्वप्रिय नेता हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम से यह स्पष्ट हो गया है। अंकगणित में आइएनडीआइए बेशक पिछड़ गया, लेकिन जनता के साथ केमिस्ट्री बनाने में राहुल अव्वल रहे। उनके विचार जन-मानस को उद्वेलित कर रहे, जबकि नरेन्द्र मोदी की विश्वसनीयता धूल चाटने लगी है।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार कांग्रेस चाहती है कि राहुल नेता प्रतिपक्ष के तौर पर संसद में आइएनडीआइए का नेतृत्व करें। राहुल के प्रधानमंत्री बनने की संभावना से जुड़े प्रश्न पर अखिलेश ने कहा कि उनको सर्वोच्च पद पर पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार की JDU में खटपट! मुसलमानों और यादवों के वोट पर छिड़ गई जुबानी 'जंग'

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: चुनावी दहलीज पर उड़े खून के छींटे, रेड जोन में पहुंची लालू की कैंडिडेट बीमा भारती

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak: नीट मामले से जुड़े वो 4 बयान... जिन्होंने बढ़ाई तेजस्वी की टेंशन, बिहार में आया सियासी भूचाल

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 4:17pm

डिजिटल डेस्क, पटना। नीट पेपर लीक मामले (NEET Paper Leak Case) को लेकर बिहार में सियासत काफी तेज है। इस बीच, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) का भी इस मामले में नाम आने से सियासी पारा (Bihar Politics) हाई हो गया है। इस बीच, हम आपको उन चार बयानों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने बिहार की राजनीति में तहलका मचा दी है। 

पहले आरोपी का बयान

नीतीश कुमार नाम के एक आरोपी ने इस मामले में अपना बयान दिया है कि उसकी दोस्ती सिकंदर यादवेन्दु से हुई थी, जो नगर परिषद जूनियर इंजीनियर दानापुर में कार्यरत हैं। जिनसे मुलाकात नगर परिषद दानापुर के कार्यालय में अमित आनंद के साथ हुई।

उसने बताया कि बातचीत के क्रम में जानकारी मिली कि बच्चे को पास कराने के बदले 30-32 लाख रुपये लगते हैं। इसकी बाद सिकंदर और अमित आनंद के बीच डील हुई। इसके बाद, परीक्षा से एक दिन पहले प्रश्न पत्र लीक  करवाकर सभी बच्चों को उत्तर को रटवाया जा रहा था। पूरा बयान पढ़ें के लिए लिंक पर क्लिक करें

दूसरे आरोपी का बयान

Bihar News इसके अलावा, दूसरे आरोपी अमित आनन्द ने भी सिकंदर से मुलाकात की पूरी कहानी बताई। उसने भी यह बताया कि उसे जानकारी मिली कि पैसा लेकर नीट परीक्षा को पास कराया जाता है।

इसके बाद डील फाइनल हुई। काम आगे बढ़ा तो सिकंदर यादवेन्दु द्वारा पूछा गया कि चारों बच्चों को कब बुलाया जाए तो मैने बताया कि 04.05.24 के रात्रि में बुलाइये, जहां पर नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करवाकर सभी बच्चों को उत्तर के साथ पढ़वाया एवं रटवाया जा रहा था। सिकंदर के पकड़े जाने के बाद सारा पोल खुल गया। पूरा बयान पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

तीसरे आरोपी का बयान

वहीं, सिकंदर यादवेन्दु ने अपने बयान में बताया कि अमित आनंद और नीतिश कुमार से उसकी मुलाकात नगर परिषद कार्यालय में हुई। इसी बीच, अमित आनंद और नीतिश कुमार द्वारा बताया गया कि वह किसी भी परीक्षा / प्रतियोगिता में प्रश्न पत्र आउट कराकर बच्चे को पास कराते हैं।

उसने बताया कि नीट परीक्षा पास कराने को लेकर 30-32 लाख रुपये में डील हुई। सिकंदर ने बताया कि उसके पास चार बच्चे थे। जिन्हें 4 और 05 मई, 24 की रात में प्रश्न पत्र लाकर उत्तर रटवाया गया ताकि परीक्षा में सफल हो सके। पूरा बयान पढ़ें के लिए लिंक पर क्लिक करें

चौथे आरोपी का बयान

इसके बाद, चौथे आरोपी अनुराग यादव ने बताया कि वह नीट परीक्षा की तैयारी कोटा में एलेन कोचिंग सेंटर में रहकर कर रहा था। उसके फुफा सिकंदर ने बताया कि 5 मई को नीट की परीक्षा है, कोटा से वापस आ जाओ। सारा सेटिंग हो चुका है।

उसने आगे बताया कि सिकंदर ने 4 मई की रात में अमित आनंद और नीतिश कुमार के पास छोड़ दिया। जहां नीट परीक्षा का प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका दिया गया, जिसे रात में पढ़वाया और रटवाया गया।

उसने आगे बताया कि उसका सेंटर डीवाई पाटिल स्कूल में था, मैं स्कूल में परीक्षा देने गया तो जो प्रश्न पत्र रटवाया गया, वह प्रश्न सही सही परीक्षा में मिल गया। परीक्षा के बाद अचानक पुलिस आई और पकड़ लिया। पूरा बयान पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें

यह भी पढ़ें-

NEET पेपर लीक मामले में डिप्टी CM का बड़ा खुलासा, सामने आए तेजस्वी यादव से जुड़े सबूत

NEET Paper Leak Case : 'बुकलेट नंबर 6136488' गिरोह के पास कैसे पहुंची? एक रात पहले हुआ कुछ ऐसा

Categories: Bihar News

NEET Paper Leak मामले में डिप्टी CM का बड़ा दावा- Tejashwi Yadav के PS ने मास्टरमाइंड के लिए बुक कराया कमरा

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 4:15pm

 डिजिटल डेस्क, पटना। NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक को बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बड़ा दावा किया है। विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार पर आरोप लगाया है कि उन्होंने नीट पेपर लीक के मुख्य आरोपी सिकंदर यादवेंदु के लिए कमरा बुक कराया था।

विजय सिन्हा ने नीट और मंत्री के एनएचएआई कनेक्शन को लेकर प्रेसवार्ता करते हुए दावा किया कि मैंने पूरे मामले की विभागीय जांच कराई है और अबतक की जानकारी के मुताबिक, एक मई को तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार ने RCD कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर यादवेंदु के लिए एनएचएआइ गेस्ट हाउस में कमरा बुक कराने के लिए बुलाया था।

एक मई को बुक कराया था कमरा

विजय सिन्हा कहा कि अभी तक की जानकारी के अनुसार, पहली मई को तेजस्वी के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने आरसीडी कर्मचारी प्रदीप को सिकंदर के लिए एनएचएआइ गेस्ट हाउस में कमरा बुक करने के लिए बुलाया था।

एनएचएआई ने जारी किया बयान

हालांकि, एनएचएआई ने मामले पर अपना बयान जारी किया है। NHAI ने अपने बयान में कहा, "मीडिया के कुछ वर्गों ने बताया है कि NEET पेपर लीक से जुड़े आरोपी पटना में NHAI के गेस्ट हाउस में रुके थे। NHAI यह स्पष्ट करना चाहता है कि NHAI के पास पटना में गेस्ट हाउस की कोई सुविधा नहीं है।"

तेजस्वी के पीएस का करीबी रिश्तेदार है सिकंदर

विजय सिन्हा ने यह भी दावा किया है कि इस पूरे प्रकरण में तेजस्वी के लिए 'मंत्री' शब्द का प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि नीट पेपर लीक केस में जेल में बंद सिकंदर यादवेंदु तेजस्वी यादव के पीएस प्रीतम कुमार का करीबी रिश्तेदार है।

अबतक 14 लोग गिरफ्तार

बता दें कि सिकंदर ही वह शख्स है जिसने अनुराग यादव नाम के अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया था जिसे ईओयू अब गिरफ्तार कर चुकी है। नीट पेपर लीक मामले में अबतक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इसमें पांच नीट यूजी के अभ्यर्थी हैं।

यह भी पढ़ें: NEET पेपर लीक मामले में डिप्टी CM का बड़ा दावा, सबूत दिखाकर तेजस्वी यादव के PS पर लगाए गंभीर आरोप

NEET Exam Paper Leak: नीट पेपर लीक मामले में बिहार सरकार का बड़ा एक्शन, दो इंजीनियर को कर दिया निलंबित

Categories: Bihar News

Bihar Reservation: आरक्षण पर पटना हाईकोर्ट के फैसले का विरोध, राजद ने कहा- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे

Dainik Jagran - June 20, 2024 - 3:58pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna High Court Bihar Reservation बिहार में आरक्षण की सीमा 50 से बढ़ाकर 65 प्रतिशत किए जाने के नीतीश सरकार के फैसले को पटना हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। जिसके बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। राजद ने विरोध दर्ज करते हुए कहा कि पार्टी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।

राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कोर्ट का फैसला आने के बाद कहा कि फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। पार्टी और ज्यादा सबूत इकठ्ठा कर सुप्रीम कोर्ट जाएगी।

'फैसला हमारे पक्ष में ही होगा'

मनोज झा ने दावा किया है कि फैसला हमारे पक्ष में ही होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कार्यकाल में आरक्षण के दायरे को बढ़ाया गया था, उस पर जो रोक लगी वो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे फैसले सामाजिक न्याय के मंजिलों को हासिल करने में फासले बढ़ाते हैं।

'पर्दे के पीछे से कौन लोग हैं जो...'

उन्होंने कहा कि हमें याद है तमिलनाडु को बहुत वर्ष संघर्ष करना पड़ा था। हम भी करेंगे। पर्दे के पीछे से कौन लोग हैं जो ये काम करवाने को उत्सुक हैं। नेता प्रतिपक्ष ने हर सभा में कहा था कि, इसको नौवीं अनुसूची में शामिल करिए, लेकिन ना करने के नतीजे में क्या हासिल हुआ।

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र की सरकार में नीतीश जी का अहम योगदान है ऐसे में आग्रह करेंगे कि वो ऊपरी अदालत में जाएं और अपने बड़ी अबादी के हक को मांगे। ये संघर्ष बड़ा जरूर होगा, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में रद्द हुआ 65 प्रतिशत आरक्षण कानून, नीतीश सरकार को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका

ये भी पढ़ें- NEET Paper Leak: दानापुर नगर परिषद के निलंबित जेई ने रांची में बनाई अकूत संपत्ति, धीरे-धीरे खुल रहे सिकंदर के राज

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar