Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में मौसम ने बढ़ाई टेंशन, 39 डिग्री के पार पहुंचा पारा; ये जिला रहा सबसे गर्म

Dainik Jagran - March 16, 2025 - 7:32am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मार्च के महीने में ही लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को खगड़िया का तापमान 39 डिग्री के पार पहुंच गया। आने वाले दिनों में तापमान के और बढ़ने के आसार हैं, जिससे लोगों को मार्च के महीने में ही मई वाली गर्मी का अहसास होगा।

राजधानी पटना के मौसम का हाल

शनिवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, गया का अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस और मुजफ्फरपुर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

किशनगंज और छपरा में गिरा पारा
  • शनिवार को प्रदेश के किशनगंज और छपरा में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई। किशनगंज का अधिकतम तापमान एक डिग्री गिरावट के साथ 29.2 दर्ज किया गया।
  • वहीं, छपरा का तापमान 0.5 डिग्री गिरावट के साथ 32.7 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा सभी शहरों के अधिकतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया।
बादल छाए रहने के आसार

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से पिछले 1-2 दिन में कई राज्यों में ओलावृष्टि और हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। आने वाले दिनों में बिहार में भी इसका असर देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ के असर की वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर शुरू है। हालांकि, इस बीच प्रदेश का मौसम शुष्क बना हुआ है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे बादल पूर्व की ओर बढ़ेंगे बिहार में भी इसका असर देखने को मिल सकता है। इससे प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

हालांकि, पश्चिम विक्षोभ के असर के बाद भी बिहार वासियों को बढ़ते तापमान से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी। आने वाले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है।

अस्पताल में बढ़ रही मरीजों की संख्या

मौसम में बदलाव का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों पर देखने को मिलता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज मौसमी बीमारियों के हैं। 

बदलते मौसम के बीच बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। साथ ही बाहर की चीजें खाने से बचें।

ये भी पढ़ें

Weather: बारिश ने बदला दिल्ली-यूपी का मौसम, पहाड़ों पर हिमपात जारी; इन राज्यों में आंधी-तूफान की चेतावनी

Bihar Weather Today: बिहार में होली के जश्न में खलल डाल सकती है बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Categories: Bihar News

Bihar Politics: तेजप्रताप यादव के वायरल वीडियो पर गरमाई सियासत, डिप्टी CM बोले- जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही...

Dainik Jagran - March 15, 2025 - 9:30pm

डिजिटल डेस्क, पटना। पूरे देश में होली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी आवास पर जमकर होली खेली। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि 'ए सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा। उन्होंने मंच से ही फिर आगे कहा कि आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।'

वीडियो वायरल होने के बाद अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, मंत्री प्रेम कुमार, सांसद संजय कुमार झा और भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन सहित कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

डिप्टी सीएम ने कहा- राजद की यही संस्कृति है

अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि जैसा बीज बोया जाता है, वैसा ही पौधा उगता है।

उन्होंने आगे कहा कि राजद की संस्कृति वही है जो जंगलराज के दौरान थी... इसमें कुछ भी नया नहीं है। राजद की संस्कृति कानून की धज्जियां उड़ाना, संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का मजाक उड़ाना है।

सब देख रही है बिहार की जनता

वहीं, RJD नेता तेजप्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि उस पार्टी का क्या हाल है आप सोच लीजिए। बिहार की जनता सब देख रही है।

जंगलराज की याद दिला रहा वीडियो

बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने भी तेजप्रताप यादव के वीडियो पर कहा कि तेज प्रताप यादव जिस तरह से बिहार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आदेश दे रहे हैं, वे फिर से जंगलराज की याद दिला रहे हैं।

बिहार में कानून का राज है और पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सुरक्षा के लिए लगे हैं, नाचने-गाने के लिए नहीं। उन्हें (तेज प्रताप को) सस्पेंड करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें नियम और कानून की जानकारी होनी चाहिए।

मंत्री ने कहा कि ये बहुत निंदनीय है, तेज प्रताप यादव को माफी मांगनी चाहिए और अपनी गलती के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण

इस वीडियो पर भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उन्होंने अपने बॉडीगार्ड को नाचने के लिए कहा, नहीं तो वे उसे सस्पेंड कर देंगे। उनके पास किसी को सस्पेंड करने की शक्ति और अधिकार नहीं है।

यहां जंगलराज नहीं है, यह नीतीश कुमार की सरकार है, सुशासन है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण है। RJD के लोग अपनी मानसिकता से बाहर नहीं आए हैं इसलिए इस तरह की भाषा बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 

'ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे', होली पर तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को वर्दी में कराया डांस

Holi 2025: बिहार में नेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, डिप्टी CM सहित इन नेताओं ने जमकर उड़ाए गुलाल; देखिए तस्वीरें

Categories: Bihar News

'ओ सिपाही ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे', होली पर तेजप्रताप यादव ने पुलिसकर्मी को वर्दी में कराया डांस

Dainik Jagran - March 15, 2025 - 4:27pm

डिजिटल डेस्क, पटना। Tej Pratap Yadav Holi Video: पूरे देश में होली का जश्न मनाया जा रहा है। बिहार की राजधानी पटना में होली का जश्न पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाया गया।

इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव के होली समारोह में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे ने जमकर होली खेली। वह होली मिलन समारोह के दौरान लोगों से मुलाकात की और जमकर अबीर-गुलाल लगाए।

इस समारोह के दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से ऐसा कुछ कह दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

तेज प्रताप यादव के आवास पर होली रंगोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान तेजप्रताप ने समर्थकों और पार्टी के सदस्यों के साथ जमकर होली खेली।

वायरल हो रहा वीडियो

इसी दौरान तेजप्रताप यादव ने मंच से माइक पर एक पुलिसकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि ए सिपाही सुनिए, ये दीपक एक गाना बजेगा उस पर आपको ठुमका लगाना होगा।

इसके बाद उन्होंने हल्के-फुल्के मजाकिया अंदाज में कहा कि बुरा न मानो होली है…, उन्होंने मंच से ही फिर आगे कहा कि आज ठुमका नहीं लगाओगे तो तुमको सस्पेंड कर दिया जाएगा।

इसके बाद तेजप्रताप यादव ने खुद एक गाना गाया और पुलिसकर्मी ने सबके सामने ठुमके लगाए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

लोग दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रियाएं

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब लोग इस पर अपनी विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने जहां इसे होली की मस्ती कहा तो कुछ लोगों ने इसे रौब जताना बताया।

पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने जमकर खेली होली

इस होली मिलन समारोह में राजद कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटे थे। सभी लोगों को तेज प्रताप ने रंग लगाया और सभी से बातचीत की।

होली पर आयोजित कार्यकर्म के दौरान उन्होंने लोगों पर जमकर रंग बरसाए और कुर्ता फाड़ा। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएं। होली का पर्व खुशियां बांटने का पर्व होता है।

जंगलराज की याद दिला रहे तेजप्रताप यादव

पटना में अपने आवास पर होली समारोह में नाचने के RJD नेता तेज प्रताप यादव के निर्देश का पालन करने वाले पुलिसकर्मी के वीडियो पर, बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि तेज प्रताप यादव जिस तरह से बिहार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आदेश दे रहे हैं, वे फिर से जंगलराज की याद दिला रहे हैं।

बिहार में कानून का राज है और पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सुरक्षा के लिए लगे हैं, नाचने-गाने के लिए नहीं। उन्हें (तेज प्रताप को) सस्पेंड करने का कोई अधिकार नहीं है, उन्हें नियम और कानून की जानकारी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि ये बहुत निंदनीय है, तेज प्रताप यादव को माफी मांगनी चाहिए और अपनी गलती के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। आने वाले समय में जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ें- 

Holi 2025: बिहार में नेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, डिप्टी CM सहित इन नेताओं ने जमकर उड़ाए गुलाल; देखिए तस्वीरें

Bihar News: बिहार में बदलाव वाली होली, रंग में नहीं पड़ा भंग; प्रशासन के इस बड़े फैसले का दिखा असर

Categories: Bihar News

Patna News: पटना शहर में अचानक क्यों दौड़ने लगा बुलडोजर? अधिकारियों को देखते ही मच गया हड़कंप

Dainik Jagran - March 15, 2025 - 2:59pm

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के तहत एक बार फिर से बुलडोजर चलाया गया। प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के दौरान 28 हजार जुर्माना वसूला गया। पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में आयकर गोलंबर से जीपीओ होते हुए स्टेशन तक अतिक्रमण हटाया गया।

यहां हटाया गया अतिक्रमण

पाटलिपुत्र अंचल में बोरिंग रोड चौराहा से सब्जी मंडी राजापुर के दोनों तरफ स्थायी अतिक्रमण हटाया गया। पटना सिटी अंचल में गुरु गोविंद सिंह पथ से बाइपास थाने तक तथा नगर परिषद दानापुर निजामत में रूपसपुर नहर से नहर रोड पिलर संख्या 242 तक अभियान चलाया गया।

सहरसा के तेलियाहाट में अतिक्रमणकारियों का कब्जा

सहरसा के बनमाईटहरी प्रखंड क्षेत्र का एक मात्र प्रमुख बाजार तेलियाहाट अतिक्रमणकारियों की चपेट में आ गया है। जिस कारण प्रतिदिन बाजार में जाम लगने से आमलोगों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जाम के कारण बाजार को पार करने में काफी समय बर्बाद होता है।

प्रखंड मुख्यालय के आमजनों से सरकारी कर्मचारियों को अनुमंडल से लेकर जिला मुख्यालय जाने के लिए इसी बाजार से होकर गुजरना पड़ता है।

जिन्हें कार्यालय जाने में लेट हो जाता है। फुटपाथ व मुख्य सड़कों पर छोटी-छोटी दुकानें सजी रहती है। अधिकांश स्थाई दुकानदार द्वारा भी सड़क तक दुकान को फैला देता है। जिससे बाजार में जाम की समस्या बनीं रहती है। अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है।

फुटकर दुकानदारों की मानें तो दुकान लगाने के बदले बाजार के ही लोगों द्वारा पैसे की उगाही की जाती है। अंचलाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर बाजार में घूमकर लोगों को सूचना दिया गया है। जल्द अतिक्रमण से मुक्त कराया।

ये भी पढ़ें

Patna News: ग्रामीण बैंक में इस घोटाले से हिल गया था बिहार, मास्टरमाइंड था मैनेजर; अब CBI करेगी जांच

Bhagalpur News: भागलपुर में भीषण हादसा, ई-रिक्शा को को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत और 3 की हालत गंभीर

Categories: Bihar News

Holi 2025: बिहार में नेताओं पर चढ़ा होली का खुमार, डिप्टी CM सहित इन नेताओं ने जमकर उड़ाए गुलाल; देखिए तस्वीरें

Dainik Jagran - March 15, 2025 - 1:49pm

जागरण संवाददाता, पटना। Holi Celebration 2025: देशभर में होली के त्योहार का जश्न देखने को मिल रहा है। कुछ राज्यों में 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया गया। वहीं, बिहार में आज यानी 15 मार्च को होली मनाई जा रही है। इस मौके पर डिप्टी सीएम सहित कई बिहार के कई दिग्गज नेता होली के रंग में डूबे नजर आए।

उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर परिवार के साथ होली का त्योहार मनाया। वहीं, तेज प्रताप यादव अपने आवास पर ढोल बजाकर होली मनाते दिखे।

डिप्टी सीएम ने बताया होली के त्योहार का महत्व

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास में परिवार के साथ होली के त्योहार का जश्न मनाया। इस दौरान वो होली के गीत गाते हुए भी नजर आए। होली के त्योहार का महत्व बताते हुए उन्होंने कहा कि सृष्टि के निर्माण के साथ ही यहां देव और दानव दोनों का जन्म हुआ। जब-जब धरती पर पाप बढ़ा है भगवान ने अवतार लेकर पापी का नाश किया है।

डिप्टी सीएम ने आवास पर मनाई होली।

तेजस्वी यादव ने लिया पिता का आशीर्वाद

रंगों का उत्सव, हर्ष और उल्लास का दिन, जीवन में उमंग व उत्साह लाने वाला पावन होली का पर्व तथा खुदा की रहमत और जिंदगी मे बरकत लाने वाला रमजान के मुकद्दस महीने के दूसरे जुम्मे का पवित्र दिन एक साथ, क्या सुखद संयोग है।

मानो ईश्वर का संदेश है हम सभी मानवता के पूजकों के लिए। हमारी… pic.twitter.com/dn6px5VJge

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 14, 2025

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव का आशीर्वाद लेकर होली के जश्न की शुरुआत की। इसका एक वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया है।

पिता का आशीर्वाद लेते हुए तेजस्वी यादव।

तेज प्रताप यादव ने खेली होली

तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर ढोल बजाकर होली मनाई, इस दौरान वो होली के रंह में सराबोर नजर आए।

ढोल बजाकर तेज प्रताप यादव ने मनाया होली का जश्न।

Categories: Bihar News

Hola Mohalla History: जानिए होला मोहल्ला का 324 साल पुराना इतिहास, सिख समुदाय क्यों मनाता है इसे?

Dainik Jagran - March 15, 2025 - 11:35am

जागरण संवाददाता,पटना सिटी। Patna News: सिखों के दूसरे तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब में सिखों ने शौर्य व वीरता का प्रदर्शन करते हुए शनिवार को उमंग और उत्साह के साथ होला-मोहल्ला पर्व मनाया। सिखों ने परंपरागत ढंग से पंच-प्यारों की अगुवाई में दिन में लगभग 10:30 बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से नगर-कीर्तन निकाला।

इससे पहले दरबार साहिब में जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह द्वारा अरदास व शस्त्र दर्शन कराने के बाद तख्त परिसर में परिक्रमा के दौरान फूलों की वर्षा के बीच नगर-कीर्तन निकला। होला-मोहल्ला में कनाडा, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, झारखंड, यूपी, मुंबई व अन्य स्थानों से आए सिख जत्था भी शामिल हुए।

होला-मोहल्ला का इतिहास (Hola Mohalla History)

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही ने बताया कि वर्ष 1701 को आनंदपुर साहेब में दशमेश गुरु गोविंद सिंह ने आदेश दिया था कि अब से सिख होली नहीं होला मनाएंगे। दशमेश गुरु ने रंग-अबीर की जगह इसे वीर सैनिकों का त्योहार बना दिया।

वहीं, थॉम्पसन (2000) के अनुसार, गुरु गोविंद सिंह ने 1701 के वसंत में होला मोहल्ला की स्थापना की। इसी तरह, कोल (1994) ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह ने अपने अनुयायियों को होली के दिन आनंदपुर में आने के लिए बुलाया था।

जब उन्होंने 1680 में होली खेलने की जगह एक नई रैली शुरू की थी, जहां उनके अनुयायी युद्धाभ्यास और युद्ध की ट्रेनिंग का अभ्यास कर सकते थे। यह तीन दिन तक धूमधाम से मनाया जाता है। महिलाएं और पुरुष गुरुद्वारा से किर्तन निकालते हैं।

कंगन घाट व बाललीला गुरुद्वारा में कीर्तन से संगत हुई निहाल

पंच-प्यारे की अगुवाई और बैंड-बाजे के साथ तलवार, भाला व ढाल लिए सिख संगत श्री गोविंद सिंह घाट गई। उसके बाद झाऊगंज गली मार्ग होते अशोक राजपथ से चौक होते मंगल तालाब भ्रमण करते नगर-कीर्तन बाल लीला गुरुद्वारा मैनी संगत पहुंची। बाललीला गुरुद्वारा में कीर्तन से संगत निहाल हुई।

कथावाचक ने होला-मोहल्ला की महत्ता पर प्रकाश डाला। बाल-लीला गुरुद्वारा में विशेष लंगर में संगत ने पंगत में बैठ प्रसाद छके। बाद में नगर-कीर्तन दोपहर दो बजे तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचेगा। नगर कीर्तन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे।

 ये भी पढ़ें

Kharmas in March 2025: किस तारीख से शुरू हो रहा खरमास का महीना? 30 दिनों तक नहीं कर सकेंगे यह काम

Amalaki Ekadashi 2025: आमलकी एकादशी पर इस विधि से करें लक्ष्मी चालीसा का पाठ, सभी पापों का होगा नाश

Categories: Bihar News

Bihar News: बिहार के इन जिलों में केमिकल वाला पानी पी रहे हैं लोग, बढ़ा कैंसर जैसी बीमारियों का खतरा

Dainik Jagran - March 15, 2025 - 10:49am

पीटीआई, पटना। एक नई रिपोर्ट के अनुसार, बिहार गंभीर भूजल प्रदूषण से जूझ रहा है। प्रदेश के 30,207 ग्रामीण वार्ड में उपलब्ध पानी पीने योग्य नहीं है। इस पानी के इस्तेमाल से लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं, जिसमें कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी शामिल हैं।

विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट

हाल ही में बिहार आर्थिक सर्वेक्षण (2024-25) के हिस्से के रूप में विधानसभा में पेश की गई रिपोर्ट में 4,709 वार्डों के भूजल में आर्सेनिक, 3,789 वार्डों में फ्लोराइड और 21,709 वार्डों में आयरन मौजूद है, जो लोगों की सेहत के लिए बेहद खतरनाक है।

31 जिलों की भूजल प्रदूषित

राज्य के लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) ने अध्ययन में कहा कि कुल 38 में से 31 जिलों के लगभग 26 प्रतिशत ग्रामीण वार्डों में भूजल आर्सेनिक, फ्लोराइड और आयरन अनुमानित सीमा से ज्यादा है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा प्रदूषित है पानी

बक्सर, भोजपुर, पटना, सारण, वैशाली, लखीसराय, दरभंगा, समस्तीपुर, बेगुसराय, खगड़ा, मुंगेर, कटिहार, भागलपुर, सीतामढी, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई, बांका, सुपौल, मधेपुरा, सहरसा, अररिया और किशनगंज जिलों में भूजल प्रदूषित है।

पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने ग्रामीण बिहार को 'हैंडपंप मुक्त' बनाने और 'हर घर नल का जल' योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।'

सरकार राज्य में पानी की गुणवत्ता में सुधार के लिए बहु-ग्राम योजनाओं (एमवीएस) को भी लागू कर रही है। 'हर घर नल का जल' योजना के तहत पीएचईडी ग्रामीण क्षेत्रों में 83.76 लाख परिवारों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करा रहा है। 30,207 ग्रामीण वार्डों में परिवारों को पीने योग्य पानी भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जहां प्रदूषण अधिक है।

नीरज कुमार सिंह, पीएचईडी मंत्री

राज्य सरकार पहले से ही नदी के पानी को पीने के लिए इस्तेमाल करने की योजना पर काम कर रही है। मंत्री ने कहा कि सितंबर 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने औरंगाबाद, डेहरी और सासाराम शहरों में आवश्यक उपचार के बाद पीने के लिए सोन नदी से पानी की आपूर्ति के लिए 1,347 करोड़ रुपये की परियोजना की आधारशिला रखी थी।

इस योजना में सोन नदी के पानी का उपयोग किया जाएगा, जिससे इन शहरों की भूजल पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। परियोजना के दो साल में पूरा होने की संभावना है।

2023 में, सीएम ने गया, राजगीर और नवादा के लोगों को महत्वाकांक्षी गंगा जल आपूर्ति योजना (जीडब्ल्यूएसएस) या 'गंगा जल आपूर्ति योजना' समर्पित की थी। इस योजना के तहत इन जिलों के लोगों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल की निर्बाध आपूर्ति की जाती है।

भूजल में रासायनिक प्रदूषण का उच्च स्तर निश्चित रूप से चिंता का विषय है। अधिकारियों को प्रदूषण के स्रोत की पहचान करनी चाहिए और उचित कदम उठाने चाहिए। इसके अलावा, प्रभावित वार्डों में नियमित आधार पर शिविर भी आयोजित किए जाने चाहिए ताकि लोगों को दूषित भूजल के सेवन के प्रतिकूल प्रभावों के बारे में जागरूक किया जा सके।

डॉ. मनोज कुमार, प्रमुख गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट

गुणवत्ता का मानकीकरण जरूरी

अधिकारियों को पीने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी की गुणवत्ता का मानकीकरण और वर्गीकरण करना चाहिए। मनोज कुमार ने कहा कि पेयजल गुणवत्ता मानकों में गुणवत्ता मापदंडों का वर्णन होना चाहिए।

उन्होंने कहा, पानी में कई हानिकारक तत्व हो सकते हैं, फिर भी देश में पीने के पानी के लिए कोई मान्यता प्राप्त और स्वीकृत मानक नहीं हैं। प्रदूषण का प्रकार और उसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव जल स्रोत के आधार पर अलग-अलग होते हैं।

कुमार ने कहा कि जल प्रदूषण के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव पेट के संक्रमण से लेकर कैंसर जैसी घातक बीमारियों तक हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि शुद्धिकरण के तरीके व्यक्ति के जल स्रोत में मौजूद विशिष्ट संदूषकों पर निर्भर करते हैं। इसलिए संबंधित अधिकारियों द्वारा विस्तृत जल गुणवत्ता मानक पेश किए जाने चाहिए।

ये भी पढ़ें

Holi 2025: होली के दौरान त्वचा संबंधी परेशानी से बचाव जरूरी, आंखों में अबीर पड़ने पर हो सकती है एलर्जी

Bihar News: DL और RC को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, 31 मार्च तक कर लें ये काम; नहीं तो होगी परेशानी

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: बिहार में होली के जश्न में खलल डाल सकती है बारिश, इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

Dainik Jagran - March 15, 2025 - 7:38am

डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में तेज पछुआ हवा चलने के साथ अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना है। होली के दिन प्रदेश के तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि की संभावना है। हालांकि, तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। आज प्रदेश का मौसम सामान्य बना रहेगा।

आज के मौसम का हाल

प्रदेश में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है। आज प्रदेश का अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम 18-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर मध्य व उत्तर पूर्व भागों में सतही हवा की गति 8-10 किमी प्रतिघंटा और झोंके के साथ 15-25 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है। वहीं, राजधानी पटना समेत दक्षिण व उत्तर पश्चिम भाग में सतही हवा की गति 10-12 किमी प्रतिघंटा व झोंके के साथ 15-30 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है।

14 मार्च को शेखपुरा रहा सबसे गर्म

14 मार्च को प्रदेश के शेखपुरा में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। शेखपुरा का अधिकतम तापमान 36 डिग्री के पार पहुंच गया। वहीं प्रदेश में सबसे कम तापमान बांका में दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में और इजाफा होने के आसार हैं।

राजधानी पटना सहित कई शहरों के तापमान में इजाफा

राजधानी पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।

वहीं, पटना के अलावा भोजपुर, पटना, गया, रोहतास, नालंदा और नवादा जिलों के तापमान में भी इजाफा हुआ।

इन जिलों में बूंदाबांदी के आसार

डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की ओर से प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। उनके अनुसार, गोपालगंज एंव पश्चिमी चंपारण जिले में 15-16 मार्च के आसपास हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं।

डॉ.राजेन्द्र प्रसाद, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा

बिहार में अगले 5 दिनों के मौसम का हाल

अगले पांच दिनों के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं। इस दौरान प्रदेश का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं।

वहीं, न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इस दौरान पांच से सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पक्षुआ हवा चलेगी।

ये भी पढ़ें

Weather: होली के बाद दिल्ली NCR का बदला मौसम, कश्मीर में बर्फबारी जारी; राजस्थान में आंधी-ओलावृष्टि का अलर्ट

Bihar Weather Today: होली पर रंग बदलेगा बिहार का मौसम, सताएगी भीषण गर्मी; इन जिलों में बारिश का भी अलर्ट

Categories: Bihar News

Holi 2025: होली के दौरान त्वचा संबंधी परेशानी से बचाव जरूरी, आंखों में अबीर पड़ने पर हो सकती है एलर्जी

Dainik Jagran - March 14, 2025 - 3:10pm

जागरण संवाददाता, पटना। होली के दौरान रंग या अबीर लगाते समय कुछ सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। इस दौरान रसायनिक रंगों का उपयोग नहीं होना चाहिए। इससे त्वचा संबंधी परेशानी हो सकती है। रंगों के केमिकल से त्वचा में एलर्जी, जलन, खुजली, दाने, सूखापन आदि समस्याएं पैदा कर सकती हैं। ऐसे में थोड़ी सी सावधानी बरतकर रंगों से होने वाली परेशानी से बचा जा सकता है।

त्वचा को मॉइस्चराइज करने से हो सकता है बचाव

एनएमसीएच के वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास शंकर का कहना है कि शरीर पर तेल मालिश कर त्वचा को रंगों से रक्षा कर सकते हैं। अगर त्वचा सूखी है तो एक मोटी परत में माइश्चराइज़र लगाएं। होंठों, कानों, आंखों के आसपास और नाखूनों पर पेट्रोलियम जेली लगाएं ताकि रंग चिपके नहीं।

होली आमतौर पर धूप में खेली जाती है, इस दौरान सनस्क्रीन लगा सकते हैं।

बालों की सुरक्षा करें
  • बालों में सरसों या नारियल तेल लगाएं ताकि रंगों से नुकसान न हो।
  • बालों को ढकने के लिए टोपी, दुपट्टा या स्कार्फ का इस्तेमाल करें।
  • रंग खेलते समय पूरी बाजू की सूती कपड़े पहनें ताकि त्वचा रंगों के सीधे संपर्क में न आए।
  • हर्बल या प्राकृतिक रंगों का उपयोग करें

होली के दौरान फूलों, हल्दी, चंदन और अन्य प्राकृतिक चीजों से बने हर्बल रंगों का उपयोग करें। चमकीले, गहरे और धातुयुक्त रंगों से बचें क्योंकि इनमें सीसा (लेड), पारा (मरकरी) और अन्य हानिकारक रसायन हो सकते हैं।

  • त्वचा में नमी बनाये रखने के लिए समय-समय पर पानी पीते रहें। त्वचा को रगड़ने से बचें।
  • खाने से पहले हाथों को ठीक से धो लें
  • होली के रंगों में हानिकारक केमिकल हो सकते हैं, इसलिए खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से धो लें।
होली के बाद भी स्किन केयर जरूर

होली के बाद रंगों को धीरे-धीरे साफ करें। त्वचा पर रगड़ने के बजाय फेसवाश से चेहरा धोएं। नारियल तेल से हल्का मसाज करें और फिर धोएं।

एलर्जी या जलन होने पर ठंडा पानी से धोयें

अगर किसी व्यक्ति को रंगों से एलर्जी या जलन होता है तो उसे ठंडे पानी से धो लेना चाहिए। अगर खुजली या लालिमा ज्यादा हो तो त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह लें।

सावधानी : आंखों में अबीर पड़ने पर हो सकती है एलर्जी

होली के दौरान रंग-अबीर खेलते समय आंखों को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। आंखों में अबीर या रंग पड़ने पर जलन की समस्या हो सकती है। ऐसे में आंखों में अबीर पड़ने से एलर्जी की समस्या हो सकती है। कुछ लोगों को रंग-अबीर से आंखों में लाली हो जाती है। ऐसे में आंखों में रंग पड़ते ही साफ ठंडा पानी से धो लेना चाहिए, इसके बाद चिकित्सक की मदद ले सकते हैं।

पीएमसीएच के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका का कहना है कि आंखों अबीर पड़ने पर दृष्टि प्रभावित हो सकती है। आंखों से धुंधला दिखाई पड़ने लगता है। इससे संक्रमण की समस्या भी पैदा हो सकती है। आंखों में अबीर पड़ने पर कभी उसे रगड़े नहीं। इससे कार्निया में खरोंच आ सकता है।

आंखों में जलन होने पर ठंडे पानी से भिंगोया हुआ कपड़ा रख सकते हैं, इससे बड़ी राहत मिलेगी। आंखों को रंगों एवं गुलाल से बचाने के लिए चश्मा का उपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- दीवारों से लेकर फर्श तक, Holi की मस्ती के बाद इन तरीकों से करें घर के कोने-कोने की सफाई

ये भी पढ़ें- Holi 2025: दिनभर की मस्ती के बाद ऐसे छुड़ाएं होली के जिद्दी रंग, त्वचा और बालों को नहीं होगा नुकसान

Categories: Bihar News

Patna News: ग्रामीण बैंक में इस घोटाले से हिल गया था बिहार, मास्टरमाइंड था मैनेजर; अब CBI करेगी जांच

Dainik Jagran - March 14, 2025 - 12:17pm

राज्य ब्यूरो, पटना। Patna News: उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में हुई करीब तीन करोड़ 83 लाख की वित्तीय अनियमितता और गबन मामले की जांच सीबीआइ करेगी। राज्यपाल से अनुमति के बाद गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

विभागीय जानकारी के अनुसा, यह पूरा मामला उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के गोपालगंज जिले की मांझागढ़ शाखा से जुड़ा है।बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक जोसेफ कुजुर और बैंक मित्र राकेश कुमार मांझी पर राशि गबन का आरोप है। दोनों अभियुक्त फरार बताए जाते हैं। इस मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक आशीष अग्रहरी के आवेदन पर सबसे पहले पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी।

उस समय गबन की राशि 14 लाख 52 हजार की थी

उस समय गबन की राशि 14 लाख 52 हजार रुपये थी। आरोप था कि दोनों आरोपितों ने मांझगढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी के खाते से यह राशि गायब की है। जब पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की तो एक बड़े गबन का खुलासा हुआ। इस कांड में बैंक के विशेष लेखा परीक्षक से भी जांच कराई गई जिसमें गबन की राशि तीन करोड़ 83 लाख 11 हजार 213 रुपये तक चली गई।

गबन की राशि अधिक होने पर गोपालगंज के एसपी ने सीबीआइ से पूरे कांड की जांच की अनुशंसा की जिसे स्वीकार कर लिया गया है। फरार शाखा प्रबंधक जोसेफ कुजुर, रांची के नेहालू का रहने वाला है। वहीं बैंक मित्र राकेश कुमार मांझी मांझागढ़ के ही कनपुरा गांव का निवासी है।

सीबीआई के कार्य
  • अपराधों की जांच: सीबीआई देश में होने वाले अपराधों की जांच करती है, जिनमें हत्या, चोरी, धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार और आतंकवाद शामिल हैं।
  • केंद्रीय एजेंसी के रूप में कार्य: सीबीआई केंद्रीय एजेंसी के रूप में कार्य करती है और देश के विभिन्न राज्यों में अपराधों की जांच करती है।
  • अंतर्राष्ट्रीय सहयोग: सीबीआई अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपराधों की जांच के लिए अन्य देशों की जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करती है।
  • विशेष जांच: सीबीआई विशेष जांच भी करती है, जैसे कि भ्रष्टाचार के मामलों में जांच करना।
  • जांच शुरू करना: सीबीआई जांच शुरू करने के लिए एक मामला दर्ज करती है और जांच अधिकारी को नियुक्त करती है।
  • जांच करना: जांच अधिकारी मामले की जांच करते हैं और आवश्यक सबूत इकट्ठा करते हैं।

    गवाहों का बयान लेना: जांच अधिकारी गवाहों का बयान लेते हैं और उनके बयान को रिकॉर्ड करते हैं।

  • आरोप पत्र दाखिल करना: जांच अधिकारी जांच पूरी करने के बाद आरोप पत्र दाखिल करते हैं।
  • अदालत में मामला चलाना: सीबीआई अदालत में मामला चलाती है और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए प्रयास करती है।

Categories: Bihar News

Patna News: पटना के नौबतपुर में अंधाधुंध फायरिंग, एक ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, 2 जख्मी

Dainik Jagran - March 14, 2025 - 11:47am

संवाद सूत्र, नौबतपुर। Patna News: पटना के नौबतपुर थाना क्षेत्र के छोटी टंगरैला गांव में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान ललन यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है। दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में प्रेमजीत कुमार एवं प्रेम कुमार शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पूरे गांव की घेराबंदी की।

हरेराम को पुलिस हिरासत में लेकर अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं स्वजनों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने तीनों युवक को एम्स रेफर कर दिया, जहां ललन यादव की मौत हो गई।

स्वजनों के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व ललन यादव की किसी बात को लेकर गांव के ही एक युवक से कहासुनी हो गई थी। ललन यादव का परिवार यह सोचकर शांत हो गया कि मामला अब ठीक हो गया। इसी बीच गुरुवार की शाम जब ललन यादव अपने भाई शाहानन्द यादव के घर पर बैठा था।

इसी बीच गांव के ही चंदन ने तीन-चार अन्य सहयोगियों के साथ पहुंचा और ललन यादव पर निशाना साधते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। करीब दो दर्जन राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है। इस घटना में ललन यादव और उसके दोनों भतीजे को गोली लग गई।

इसमें तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी पुलिस बल के साथ पहुंचकर छापेमारी की। इसमें घटना में शामिल एक बदमाश हरेराम कुमार को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

घटना का मास्टरमाइंड चंदन पर कई अपराधिक मामले दर्ज

गुरुवार को छोटी टंगरैला गांव में हुए गोलीबारी मामले का मास्टर माइंड चंदन कुमार पर जिला के कई थानों में करीब एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं। फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं घटना के कुछ देर बाद चंदन के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की अफवाह फैलते रही है। हालांकि इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने ऐसी किसी घटना से इन्कार किया है।

Categories: Bihar News

Bihar News: 'माहौल खराब...', होली-जुमा विवाद के बीच BJP पर बरसे पप्पू यादव; जनता से की ये अपील

Dainik Jagran - March 14, 2025 - 8:11am

राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने गुरुवार को पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ पटना में होली मिलन का आयोजन किया और इस दौरान फूल और रंग-गुलाल के साथ होली खेली गई। पप्पू यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को टीका लगाकर पर्व के मौके पर हर धर्म के लोगों के बीच सद्भाव बचाए रखने की अपील की।

गंगा-जमुनी तहजीब वाली संस्कृति

यूपी-बिहार सहित कई राज्यों में होली-जुमा विवाद को लेकर सांसद ने कहा कि भाजपा के एजेंडे में फंसने से बचें। हमारे देश की संस्कृति गंगा-जमुनी तहजीब वाली है। ऐसे में सांप्रदायिक सोच कभी हावी नहीं होने दी जाएगी। होली और रमजान दोनों प्रेम और शांति से मनाएंगे। होली सभी बिहारवासियों के जीवन में खुशी लेकर आए।

बीजेपी नेताओं पर साधा निशाना

होली मिलन के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पप्पू यादव ने कहा कि आज लोग अनर्गल बयान दे रहे हैं ताकि माहौल खराब किया जा सके। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी दल अपने अनर्गल बयान देने वाले नेताओं पर रोक लगाएं।

अन्यथा जनता के इलाज को तैयार रहें। पप्पू यादव ने कहा कि भाजपा ऐसा माहौल बनाने के लिए एजेंडे पर कुछ ऐसे नेताओं को तैयार करती है, ताकि वह सांप्रदायिकता फैलाने पर काम कर सके।

बिहार के युवा नेताओं से जताई उम्मीद
  • पप्पू यादव ने कहा कि बिहार चिराग पासवान, कन्हैया कुमार, तेजस्वी यादव जैसे युवाओं की तरफ आशावादी नजर से देख रहा है।
  • पप्पू यादव द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में प्रेम चंद सिंह, राघवेंद्र कुशवाहा, राजेश पप्पू, राजू दानवीर ,हीरेंद्र तिवारी, मनीष, नीतीश सहित अन्य पार्टी नेता उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष ने दी होली की शुभकामनाएं

विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने देश-प्रदेश के लोगों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली आपसी सद्भाव और प्रेम का पर्व है। इस दिन लोग गिले-शिकवे को भूलकर गले मिलते हैं। आपसी संबंधों में स्नेह, सम्मान और प्यार का संचार होता है।

होली रंग और उमंग का त्योहार है। यह हिंदू धर्म संस्कृति को चटख रंगों के साथ नूतन रूप-स्वरूप प्रदान करता है। यह समरसता का प्रतीक है। यह असत्य पर सत्य का और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है।

भाईचारा ही होली का मूल मंत्र

समरसता और सद्भाव के इस पावन पर्व पर इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि ऐसा कुछ न करें, जिससे दूसरों को कष्ट हो। किसी की भावना का ठेस लगे। प्रेम और भाईचारा ही होली का मूल मंत्र है। कृत्रिम गुलाल की जगह लोगों को प्रेम और श्रद्धा के रंग और गुलाल से सराबोर करें।

ये भी पढ़ें

Holi 2025: बिहार में विलुप्त हो रही पुरानी परम्पराएं, होली पर मिट्टी के ढेले से लगाते थे बारिश का अनुमान

Bihar Politics: पीके ही नहीं, अब केके भी बढ़ा रहे तेजस्वी की चिंता; बिहार में शुरू हुआ सियासी 'खेल'

Categories: Bihar News

Bihar Weather Today: होली पर रंग बदलेगा बिहार का मौसम, सताएगी भीषण गर्मी; इन जिलों में बारिश का भी अलर्ट

Dainik Jagran - March 14, 2025 - 7:10am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather Today: प्रदेश में तेज पछुआ हवा चलने के साथ अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बने रहने की संभावना है। होली के दिन प्रदेश के तापमान में एक से तीन डिग्री की वृद्धि की संभावना है। हालांकि, तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

36 डिग्री तक पहुंचेगा पारा

मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पछुआ के कारण आकाश साफ होने के साथ मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश के अधिकतम तापमान 32-36 डिग्री सेल्सियस के बीच व न्यूनतम 18-21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

होली पर तेज हवाएं चलने की संभावना

होली पर उत्तर मध्य व उत्तर पूर्व भागों में सतही हवा की गति 8-10 किमी प्रतिघंटा व झोंके के साथ 15-25 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है। पटना समेत दक्षिण व उत्तर पश्चिम भाग में सतही हवा की गति 10-12 किमी प्रतिघंटा व झोंके के साथ 15-30 किमी प्रतिघंटा रहने की संभावना है।

होली के अगले दिन होगी बादलों की दस्तक

होली के अगले दिन रविवार को पटना व आसपास के इलाकों में कुछ स्थानों पर बादलों की आवाजाही बने रहने की संभावना है। गुरुवार को पटना सहित नौ जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।

पटना का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 36.7 डिग्री सेल्सियस के साथ बक्सर प्रदेश में सबसे गर्म स्थान रहा।

सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा दर्द हुआ राजधानी का तापमान

पटना सहित अधिसंख्य भागों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का न्यूनतम तापमान गुरुवार को सामान्य से चार डिग्री उपर चढ़ने के साथ 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 15.3 डिग्री सेल्सियस के साथ छपरा में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। गुरुवार को पटना सहित आसपास इलाकों का मौसम शुष्क बना रहा।

प्रमुख शहरों के तापमान में वृद्धि स्थान
वृद्धि (डिग्री से​ल्सियस में) औरंगाबाद   2.5 बक्सर 1.6 छपरा 0.1 गया 0.4 जमुई 0.2 प्रमुख शहरों का तापमान 53 शहर अधिकतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) न्यूनतम (तापमान डिग्री सेल्सियस में) पटना  34.4 20.8 गया  35.6 19.0 भागलपुर  32.0 19.2 मुजफ्फरपुर   32.4 18.2 मुजफ्फरपुर : होली पर रंग-गुलाल के बीच आसमान से बरसेगी फुहार

होली के दिन रंग-गुलाल के बीच आसमान से फुहार बरसने की संभावना बन रही है। केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के डॉ.राजेन्द्र प्रसाद की ओर से जारी पूर्वानुमान में बताया कि गोपालगंज एंव पश्चिमी चंपारण जिलों में 15-16 मार्च के आसपास कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

अन्य जिलों में आमतौर पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। इस बीच गुरुवार को सुबह से आसमान साफ व दिन में धूप निकली। अधिकततम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है। न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

वरीय मौसम विज्ञानी डॉ. ए सतार ने बताया कि अगले छह दिन तक के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के बादल आ सकते हैं।

इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है। औसतन पांच से सात किलोमीटर प्रति घंटे कि रफ्तार से मुख्य रुप से पछुआ हवा चलेगी।

ये भी पढ़ें

आज होली पर बरसेंगे बादल! दिल्ली-यूपी में बारिश का अलर्ट; कश्मीर में बर्फबारी से जीवन अस्त-व्यस्त

Bihar Weather Today: होली खेलने वालों के लिए जरूरी खबर, जश्न के बीच सताएगी गर्मी और तेज हवाएं करेंगी परेशान

Categories: Bihar News

Bihar News: शराब की टोह में उड़ने लगे ड्रोन, होटल-ढाबों पर विशेष नजर; होली पर प्रशासन की खास तैयारी

Dainik Jagran - March 14, 2025 - 6:00am

राज्य ब्यूरो, पटना। होली को लेकर शराब के अवैध निर्माण और तस्करी को रोकने के लिए शहरी क्षेत्र में ड्रोन की मदद ली जा रही है। दियारा क्षेत्र के अलावा शहरों के होटल, रेस्तरां, ढाबा और लाइन होटलों के आसपास यह ड्रोन विशेष नजर रख रहे हैं। इसके लिए करीब 45 ड्रोन को लगाया गया है, जो शराब की टोह ले रहे हैं।

ढाबा और लाइन होटल के आसपास लगे टैंकर, कंटेनर और ट्रक आदि की जांच हैंड हेल्ड स्कैनर से की जा रही है। इसके साथ ही शराब के संदिग्ध ठिकानों और संवेदनशील स्थलों के लिए विशेष गश्ती टीम भी लगाई गई है।

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि पूरी कार्रवाई की मुख्यालय स्तर से मॉनीटरिंग की जा रही है। सभी जिलों से हर दिन कार्रवाई की अपडेट रिपोर्ट मांगी जा रही है। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

24 घंटे पेट्रोलिंग जारी

होली को लेकर प्रत्येक जिले में 24 घंटे पेट्रोलिंग के लिए तीन-तीन टीमें गठित की गई हैं। शराब की होम डिलीवरी की आशंका को देखते हुए सघन जांच करने को कहा गया है। सीमावर्ती इलाकों के चेकपोस्ट पर हर वाहन की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया है, इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी अधिकारियों को दी गई है।

उत्पाद आयुक्त रजनीश कुमार सिंह के निर्देश पर सभी जिलों में ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है, जहां पूर्व में जहरीली शराब से जुड़ी घटनाएं हुई हैं। इन इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसमें मुखबिरों की भी मदद ली जा रही है।

सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल

होली को लेकर पहले ही 16 मार्च तक सभी मद्यनिषेध पदाधिकारियों व कर्मियों का अवकाश रद किया जा चुका है। उत्पाद विभाग के अलावा थाना पुलिस के स्तर से भी शराब की तस्करी रोकने के लिए विशेष चौकसी के निर्देश दिए गए हैं।

अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती, संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्ती

होली के दौरान अफवाह फैलाने वाले और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वालों से सख्ती से निबटा जाएगा। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को ऐसे असामाजिक तत्वों पर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश जारी किया है। होली को लेकर पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों की छुट्टियां पहले ही 18 मार्च तक रद कर दी गई हैं।

पुलिस मुख्यालय के निर्देश के बाद सभी जिलों में संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले स्थलों को चिह्नित कर वहां विशेष चौकसी और पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके लिए जिला पुलिस बल के अलावा बी-सैप और केंद्रीय बलों की लगभग पांच दर्जन से अधिक टुकडि़यां लगाई गई हैं।

जुमे की नमाज के दौरान उपद्रवी तत्वों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। त्योहार के दौरान डीजे, सार्वजनिक रूप से अश्लील गाना बजाने और सड़कों पर हुड़दंग जैसी घटनाओं को रोकने को लेकर गश्ती बढ़ाने को कहा गया है। डीजीपी कंट्रोल रूम और इंटरनेट मीडिया कंट्रोल रूम में डीएसपी से इंस्पेक्टर रैंक के अतिरिक्त पुलिस अफसरों की ड्यूटी लगाते हुए इसे 24 घंटे सक्रिय रखा गया है।

यह फेसबुक, एक्स और वाट्सएप आदि के वायरल संदेशों की डिजिटल पेट्रोलिंग करेंगे। इसके साथ ही जिला व क्षेत्र के अफसरों को नियमित अंतराल पर लगातार खैरियत प्रतिवेदन भेजने का निर्देश है।

डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि होली को लेकर सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से उपद्रवी व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने आम लोगों से यातायात नियमों का पालन करने के साथ ही रैश ड्राइविंग नहीं करने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- Holi 2025: बिहार में विलुप्त हो रही पुरानी परम्पराएं, होली पर मिट्टी के ढेले से लगाते थे बारिश का अनुमान

ये भी पढ़ें- Bihar Police Promotion: बिहार में 63 दारोगा का हो गया प्रमोशन, अब इस बड़े पद पर होगी तैनाती

Categories: Bihar News

CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी में अब 12वीं का सब्जेक्ट बाधा नहीं, अच्छे से समझ लें यूनिवर्सिटी का क्राइटेरिया

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 9:17pm

जागरण संवाददाता, पटना। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) यूजी 2025 के लिए आवेदन 22 मार्च तक स्वीकार करेगा। एनटीए ने स्पष्ट किया है कि सीईयूटी में शामिल होने के लिए 12वीं का विषय बाधा नहीं है।

12वीं में जिस विषय की पढ़ाई विद्यार्थी ने नहीं की है, वह भी संबंधित विषय की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। यह सुविधा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रविधान के तहत दी जा रही है, लेकिन सभी विश्वविद्यालय ऐसे विद्यार्थियों को स्नातक में नामांकन के लिए स्वीकृति प्रदान नहीं कर रहे हैं।

NTA ने विद्यार्थियों को दी ये सलाह

एनटीए ने विद्यार्थियों को सलाह दी है कि आवेदन से पहले संबंधित विश्वविद्यालय के सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन का चयन ध्यान से करें। स्नातक के मेजर, माइनर सहित सभी पेपर की जानकारी संबंधित विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के जनसंपर्क पदाधिकारी मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि स्ट्रीम को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है। प्रवेश परीक्षा के प्रश्न एनसीईआरटी के सिलेबस पर आधारित होता है।

उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा के पेपरों की संख्या 63 से घटाकर 37 कर दी गई है। 2025 में डोमेन सब्जेक्ट 29 से घटाकर 23 कर दिया गया है। भाषा के पेपर 33 से घटाकर 13 कर दिए गए हैं।

12वीं के छात्रों के लिए एक और खुशखबरी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE Board Exam 2025) की परीक्षाएं चल रही हैं। इस बीच बोर्ड ने कहा है कि होली के कारण 15 मार्च को परीक्षा में शामिल नहीं वाले 12वीं के छात्रों को एक और अवसर मिलेगा। सीबीएसई ने घोषणा की कि 12 वीं की हिंदी कोर (302), हिंदी ऐच्छिक (002) बोर्ड परीक्षा 15 मार्च को आयोजित की जाएगी।

भले ही कुछ क्षेत्रों में 15 मार्च को होली का त्योहार है उस दिन परीक्षा जारी रहेगी। परीक्षा भी निर्धारित समय पर ही होगी, लेकिन जिन छात्रों को दी गई तिथि पर उपस्थित होने में कठिनाई होती है, उन्हें बाद में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। जैसा कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए किया गया है।

बोर्ड ने कहा है कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करते हुए शैक्षणिक अखंडता और छात्र कल्याण दोनों के प्रति अपनी प्रतिबद्ध है। बोर्ड ने सभी संबद्ध स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इस सूचना को 12 वीं के सभी छात्रों तक पहुंचाएं, ताकि वे अपने परीक्षा कार्यक्रम की तैयारी पहले से कर सकें।

ये भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, दौड़ का समय 30 सेकेंड बढ़ा; 24 अंक पर भी होंगे पास

ये भी पढ़ें- BPSC Bharti 2025: राजस्व विभाग में 3559 कर्मचारियों और 402 अमीन की होगी नियुक्ति, पढ़ें पूरी डिटेल

Categories: Bihar News

Bihar News: DL और RC को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, 31 मार्च तक कर लें ये काम; नहीं तो होगी परेशानी

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 8:29pm

राज्य ब्यूरो, पटना। परिवहन विभाग ने वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) में दर्ज मोबाइल नंबर को 31 मार्च तक अपडेट कराने का निर्देश दिया है। यह मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा होना चाहिए। इसके लिए 31 मार्च की समय सीमा निर्धारित की गई है।

इसके बाद भी अगर वाहन चालक अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराते हैं, तो दोषियों से जुर्माना वसूला जाएगा। इतना ही नहीं, बिना अपडेट नंबर वाले वाहन चालकों को अब वाहन का प्रदूषण प्रमाण पत्र और दुरुस्ती प्रमाण पत्र भी जारी नहीं किए जाएंगे।

इस निर्णय के तहत वाहन सॉफ्टवेयर में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे, ताकि मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद ही प्रदूषण एवं दुरुस्ती प्रमाण पत्र जारी किए जा सकें।

परिवहन सचिव ने दी जानकारी

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य के सभी वाहन स्वामियों को कॉन्टैक्टलेस सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना अनिवार्य किया गया है।

सभी वाहन मालिक जल्द से जल्द अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट कराएं, ताकि वे प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित अन्य ऑनलाइन सेवाओं का लाभ सुगमता से उठा सकें। पिछले साल सितंबर से अब तक 32 हजार से अधिक लोगों ने वाहन रजिस्ट्रेशन में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा लिया है।

24 लाख वाहन मालिकों का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं 

विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि वर्ष 2014 से 2025 तक लगभग 24 लाख वाहन मालिकों ने अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को अपडेट नहीं किया है। इसके कारण वे कांटेक्टलेस सेवाओं का लाभ उठाने में असमर्थ हैं।

मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार से लिंक मोबाइल नंबर देना होगा। अपडेट कराने की सुविधा परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है। नंबर अपडेट नहीं होने की स्थिति में संबंधित वाहन का प्रदूषण प्रमाण-पत्र भी नहीं बना सकेगा।

नहीं मिल पाती निर्गत ई-चालान की सूचना

आरसी और डीएल में दर्ज मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने से दुर्घटना एवं अन्य घटना की स्थिति में वाहन मालिक या चालक की पहचान में परेशानी होती है। वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से यातायात उल्लंघनकर्ताओं के मोबाइल पर निर्गत ई-चालान की सूचना भी नहीं मिल पाती है।

यह भी पढ़ें- 

Bihar Ration Card New Update: राशन कार्ड धारक 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम; वरना कट सकता है सूची से नाम

Bihar Bhumi: नीतीश सरकार को लगा बड़ा झटका, भूमि सर्वे के बीच सामने आई नई जानकारी से बढ़ेगी टेंशन

Categories: Bihar News

Bihar New Airport: बिहार के इन जिलों में बन रहे नए एयरपोर्ट, रनवे का भी हो रहा एक्सपेंशन; पढ़ें अपडेट

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 8:13pm

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को पटना स्थित जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया। वह बिहटा में बनने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपाेर्ट के स्थल निरीक्षण को गए। इस क्रम में उन्होंने कई निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री के पटना एयरपोर्ट के निरीक्षण क्रम में अधिकारियाें ने उन्हें यह जानकारी दी कि जून तक यहां का काम पूरा कर लिया जाए। यहां 11 एयरो स्टेशन बनाए जा रहे। इसके अतिरिक्त कैफेटेरिया, आधुनिक लाउंज, पार्किंग तथा चेकइन काउंटर का निर्माण चल रहा।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग लगातार निरीक्षण कर रहे। बचे हुए कार्याें को तेजी से पूरा करें, ताकि यहां यात्रियों को और सुविधा मिल सके। इसके बन जाने से यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। इस एयरपोर्ट से अधिक से अधिक उड़ानों के संचालित होने से बड़ी संख्या में यात्रा हवाई यातायात का लाभ उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने बिहटा में बनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यह एयपोर्ट आधुनिक सुविधाओं से लैश होगा। यहां 10 एयरो स्टेशन होंगे। बिहटा एयरपोर्ट जाने के क्रम मे मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन खगौल-बिहटा एलिवेटेड सड़क का भी निरीक्षण किया।

खगौल-बिहटा एलिवेडेट सड़क का हो रहा निर्माण

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण जल्द से जल्द हो। पटना से यहां पहुंचने में कम समय लगे, इसके लिए खगौल-बिहटा एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जा रहा। बिहटा एयरपोर्ट बन जाने से पटना एयरपोर्ट पर पड़ने वाला भार भी कम होगा।

यहां-यहां बन रहे नए एयरपोर्ट, रनवे का विस्तार भी हो रहा

मालूम हो कि रक्सौल ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट के लि्ए 139 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। इसकी लागत 207 करोड़ रुपए होगी। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा प्री-फिजिबिलिटी स्टडी और ऑब्सटेकल लिमिटेशन सरफेस सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है।

दरभंगा एयरपोर्ट का अंतरराष्ट्रीय का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार, रनवे का विस्तार किया जाएगा। वीरपुर एयरपोर्ट को उड़ान योजना के अंतर्गत विकसित करने को से 88.83 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 42.37 करोड़ रुपए की मंजूरी राज्य कैबिनेट ने दे दी है।

निरीक्षण के दौरान CM के साथ कौन-कौन मौजूद रहा?

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, सचिव अनुपम कुमार, कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पु़डलकुट्टी, मंत्रिमंडल सचिवालय के विशेष सचिव निलेश देवरे व पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिह भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- Deoghar Airport: देवघर से पटना और रांची की फ्लाइट बंद, Delhi Flight को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

ये भी पढ़ें- बिहार से दिल्ली-मुंबई और हैदराबाद जाना आसान, यहां से लीजिए फ्लाइट; एयरपोर्ट का समर शेड्यूल जारी

Categories: Bihar News

पटना-दरभंगा और गया वालों की बल्ले-बल्ले, ट्रेन से हैदराबाद-बीकानेर और गुवाहाटी जाना आसान; जानिए रूट

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 7:14pm

जागरण टीम, पटना/हाजीपुर। होली के बाद जाने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। पटना से हैदराबाद के लिए 17 से 28 मार्च तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

यह ट्रेन पटना से चलकर गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो, रांची, विलासपुर, रायपुर, नागपुर के रास्ते चलाई जाएगी।पटना से ट्रेन 17 को दोपहर तीन बजे रवाना होगी एवं तीसरे दिन 03.30 बजे हैदराबाद के चर्लपल्ली पहुंचेगी।

पटना के लिए ये ट्रेनें भी चलेंगी

वहीं, चर्लपल्ली से पटना के लिए 19 से 28 मार्च तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, दरभंगा से दौराई के बीच 22 से 29 मार्च तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

दरभंगा से स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को 13.15 बजे चलेगी। यह ट्रेन दरभंगा से चलकर सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मथुरा एवं जयपुर के रास्ते चलाई जाएगी।

पाटलिपुत्र के रास्ते चलाई जाएगी बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल गाड़ी

  • बीकानेर से गुवाहाटी जाने वाली स्पेशल गाड़ी 15 से 22 मार्च तक चलाई जाएगी।
  • यह ट्रेन बीकानेर से 05.30 बजे चलेगी, जो अगले दिन 08.55 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए आगे रवाना होगी।

गया से पटना के लिए चलेगी होली स्पेशल

रेलवे की ओर से 14 से 31 मार्च तक होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह ट्रेन गया से 02.10 बजे रवाना होगी, जो 17.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से 10.30 बजे रवाना होगी।

वहीं से दूसरी ट्रेन पटना के लिए 07.10 बजे चलेगी, जो 09.20 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पटना से 18.10 बजे खुलेगी जो 20.30 बजे गया पहुंचेगी।

हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों के रास्ते होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। हाजीपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से होकर ये ट्रेन गुजरेगी। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने निम्न जानकारी दी।

गाड़ी संख्या 04078/04077 नई दिल्ली-कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र- हाजीपुर-बरौनी के रास्ते चलेगी।

  • गाड़ी संख्या 04078 नई दिल्ली-कटिहार स्पेशल 13 मार्च को नई दिल्ली से 14.45 बजे चलकर अगले दिन 07.20 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 14.00 बजे कटिहार पहुंचेगी।
  • वापसी में गाड़ी संख्या 04077 कटिहार-नई दिल्ली स्पेशल 14 मार्च को कटिहार से 18.45 बजे चलकर अगले दिन 00.55 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 18.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04084/04083 नई दिल्ली-कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र- हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।

  • गाड़ी संख्या 04084 नई दिल्ली-कामाख्या स्पेशल 13 मार्च को नई दिल्ली से 19.15 बजे चलकर अगले दिन 11.13 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 08.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी।
  • वापसी में गाड़ी संख्या 04083 कामाख्या-नई दिल्ली स्पेशल 15 मार्च को कामाख्या से 16.00 बजे चलकर अगले दिन 10.03 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए तीसरे दिन 03.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 04080/04079 आनंद विहार-जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते चलेगी।

  • गाड़ी संख्या 04080 आनंद विहार-जोगबनी स्पेशल 13 मार्च को आनंद विहार से 19.00 बजे चलकर अगले दिन 11.53 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए 23.00 बजे जोगबनी पहुंचेगी।
  • वापसी में गाड़ी संख्या 04079 जोगबनी-आनंद विहार स्पेशल 15 मार्च को जोगबनी से 06.40 बजे चलकर 15.03 बजे पाटलिपुत्र रुकते हुए अगले दिन 08.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 09012 बरौनी-उधना स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते चलेगी।

  • गाड़ी संख्या 09012 बरौनी-उधना स्पेशल 16 मार्च को बरौनी से 22.30 बजे चलकर अगले दिन 01.35 बजे पाटलिपुत्र, 06.20 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 09.00 बजे उधना पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर-हुबली स्पेशल ट्रेन हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-इटारसी-भुसावल-पुणे के रास्ते चलेगी।

  • गाड़ी संख्या 07316 मुजफ्फरपुर- हुबली स्पेशल 15 मार्च को मुजफ्फरपुर से 14.15 बजे चलकर 16.00 बजे पाटलिपुत्र, 19.25 बजे डीडीयू रुकते हुए तीसरे दिन 10.30 बजे हुबली पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें- Holi 2025: होली पर पटना और पाटलिपुत्र से चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें, लिस्ट में लंबे रूट की गाड़ियां भी शामिल

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर वालों के लिए खुशखबरी, सुपरफास्ट के साथ मिल गई कई स्पेशल ट्रेनें; जानिए रूट और टाइमिंग

Categories: Bihar News

Chaita Navratri: 30 मार्च से चैत्र नवरात्र, देवी के प्रिय रंगों के अनुसार करें पूजन; यहां जानिए मुहूर्त

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 5:16pm

जागरण संवाददाता, पटना। सनातन धर्मावलंबियों के नवसंवत्सर, विक्रम संवत 2082 एवं शक्ति व भक्ति का प्रतीक चैत्र नवरात्र रविवार 30 मार्च को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा में रेवती नक्षत्र व ऐंद्र के सुयोग में शुरू होगा। नवसंवत्सर के राजा एवं मंत्री दोनों ही सूर्य होंगे। ब्रह्म पुराण के मुताबिक, परम पिता ब्रह्मा ने इसी दिन सृष्टि की रचना की थी I

चैत्र शुक्ल प्रतिपदा का दिन पूजा-पाठ, यज्ञ, हवन, अनुष्ठान व अन्य धार्मिक कृत्य के लिए श्रेष्ठ होता है। नवरात्र को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक, आत्मशुद्धि व मुक्ति का आधार माना गया है।

आचार्य राकेश झा ने बताया कि चैत्र नवरात्र 30 मार्च रविवार को कलश स्थापना से शुरू होकर सात अप्रैल सोमवार को विजयादशमी के साथ संपन्न होगा। चैत्र नवरात्र में पंचमी तिथि के क्षय होने से यह नवरात्र नौ दिन का होगा। इस नवरात्र का आरंभ व समापन सर्वार्थ सिद्धि योग में हो रहा है। ऐसे शुभ संयोग में भगवती की उपासना करने से श्रद्धालुओं पर भगवान भास्कर व माता लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है।

अभीष्ट सिद्धि व सर्व मनोकामना शीघ्र पूर्ण करनेवाला यह समय है। नवरात्र के दौरान श्रद्धालु मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधिवत पूजा करेंगे। देवी मां की कृपा पाने हेतु लोग दुर्गा सप्तशती, कील, कवच, अर्गला, दुर्गा चालीसा, बीज मंत्र का जाप, भगवती पुराण आदि का पाठ करेंगे।

पुनर्वसु व पुष्य नक्षत्र में महानवमी:
  • चैत्र शुक्ल नवमी छह अप्रैल रविवार की सुबह 9:40 बजे तक पुनर्वसु नक्षत्र तथा इसके बाद पूरे दिन पुष्य नक्षत्र के युग्म संयोग में महानवमी का पर्व मनाया जाएगा।
  • इसी दिन श्रद्धालु देवी दुर्गा के नवम स्वरूप सिद्धिदात्री की पूजा कर विशिष्ट भोग अर्पण, दुर्गा पाठ का समापन, हवन, कन्या पूजन व पुष्पांजलि करेंगे। रामनवमी का व्रत करने के साथ, पूजन व शोभा यात्रा भी इसी दिन निकलेगी।
  • पुष्य नक्षत्र का संबंध माता लक्ष्मी से होने से इस दिन भूमि-भवन की खरीदारी, पूंजी निवेश, व्यवसाय या नौकरी की शुरुआत, वाहन, रत्न व आभूषण की खरीदी करना उत्तम रहेगा।
  • 18 अप्रैल गुरुवार को चैत्र शुक्ल विजयादशमी में देवी की विधिवत विदाई, जयंती धारण कर नवरात्र व रामनवमी व्रतधारी पारण करेंगे।
हाथी पर होगा देवी का आगमन:

चैत्र नवरात्र का पहला दिन रविवार होने से देवी दुर्गा का आगमन हाथी पर होगा। हाथी पर भगवती के आगमन से पर्याप्त वर्षा, सुख-समृद्धि, आर्थिक उन्नति होती है। इससे देश, कृषि, पर्यावरण, जीव-जंतु एवं मनुष्य सभी को लाभ होगा। चैत्र शुक्ल विजयादशमी को सोमवार दिन होने से माता की विदाई महिष (भैंसे) पर होगी।

देवी के प्रिय रंगों के अनुसार करें पूजन:

चैत नवरात्र में नौ दुर्गा के प्रिय रंगों के अनुसार, उनकी विशेष पूजा होगी। माता शैलपुत्री को पीले रंग का वस्त्र, फल, चंदन, पुष्प तो मां ब्रह्मचारिणी को हरा रंग, देवी चंद्रघंटा को पीला व हरा रंग, कुष्मांडा माता को नारंगी रंग, स्कंदमाता को श्वेत रंग, देवी कात्यायनी को लाल रंग, माता कालरात्रि को नीला रंग, महागौरी को गुलाबी रंग तथा देवी में नौवे स्वरूप में मां सिद्धिदात्री को बैंगनी रंग के वस्त्र, पुष्प, अबीर, चंदन एवं फल का भोग अर्पित होगा।

कलश स्थापना के शुभ मुहूर्त:
  • प्रतिपदा तिथि: दोपहर 02:24 बजे तक
  • चर-लाभ-अमृत मुहूर्त: प्रातः 07:17 बजे से 11:54 बजे तक
  • अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 11:29 बजे से 12:19 बजे तक
  • शुभ योग मुहूर्त: दोपहर 01:27 बजे से 02:59 बजे तक

ये भी पढ़ें- Holi 2025: इस होली राशि अनुसार अपने पार्टनर को लगाएं ये रंग, दूर होंगी दूरियां और बढ़ेगा प्यार

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri 2025: नवरात्र के दौरान देवी दुर्गा के इन मंत्रों का करें जाप, होगा सभी कष्टों का नाश

Categories: Bihar News

Bihar Politics: पीके ही नहीं, अब केके भी बढ़ा रहे तेजस्वी की चिंता; बिहार में शुरू हुआ सियासी 'खेल'

Dainik Jagran - March 13, 2025 - 4:40pm

विकाश चन्द्र पाण्डेय, पटना। तेजस्वी यादव की चिंता अभी तक जन सुराज पार्टी के सूत्रधार पीके (प्रशांत किशोर) बढ़ाए हुए थे, लेकिन अब केके (कृष्णा अल्लावरु और कन्हैया कुमार) भी छकाने लगे हैं। पीके की जुगत तो सीधे राजद के वोट बैंक में सेंध लगाने की है, जबकि केके संभावना वाली उन सीटों को झटकना चाह रहे, जिनसे कांग्रेस को राजद अभी तक वंचित रखे हुए है।

ऐसी लगभग चार दर्जन सीटें हैं, जिन पर राजद की संभावना कांग्रेस से गठजोड़ के बाद और मजबूत हो जाती है। इस मजबूती में कांग्रेस अपने जनाधार की छवि देख रही, जो उसे उन सीटों पर दावे के लिए बाध्य किए हुए है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी का दायित्व मिलने के बाद से ही कृष्णा की बढ़ी सक्रियता राजद को बेचैन किए हुए है।

आरा में स्वामी सहजानंद सरस्वती के जयंती समारोह में वे स्पष्ट कह चुके हैं कि कांग्रेस विधानसभा का चुनाव ए-टीम की तरह लड़ेगी, वह राजद की बी-टीम नहीं। उनके इस बयान से पहले ही पटना में कन्हैया की प्रशंसा मेंं पोस्टर लग चुके थे। चर्चा है कि विधानसभा चुनाव में कन्हैया कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में होंगे।

लालू के कारण कन्हैया को दिल्ली जाना पड़ा!

लोकसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस बेगूसराय के मैदान में उतारना चाहती थी, लेकिन लालू प्रसाद की अनिच्छा के कारण दिल्ली जाना पड़ा। लालू नहीं चाहते कि तेजस्वी के सामने महागठबंधन में कोई दूसरा युवा चेहरा आगे हो। संयोग से कन्हैया के साथ कृष्णा भी युवा ही हैं। तेजस्वी की चिंता स्वाभाविक है, क्योंकि विधानसभा की 70 सीटों की मांग कर चुकी कांग्रेस ''नौकरी दो यात्रा'' निकालने जा रही है। इसके सूत्रधार कृष्णा हैं तो नायक कन्हैया।

''नौकरी दो यात्रा'' 16 मार्च से 14 अप्रैल के बीच 20 जिलों से होकर गुजरेगी। कभी उन क्षेत्रों में कांग्रेस का मजबूत जनाधार था। समय के साथ उस जनाधार के अधिसंख्य सवर्ण भाजपा के साथ हो लिए और मुसलमान आदि राजद के। अनुसूचित जाति के साथ कांग्रेस उस वोट को दोबारा पाना चाहती है। महागठबंधन में सीट बंटवारे में भी उन क्षेत्रों में उसे अब तक हुई अपेक्षा की टीस है। ऐसे में इस यात्रा को राजद अधिक सीटों पर दावेदारी के लिए माहौल बनाने का उपक्रम मान रहा।

दरअसल, इस यात्रा के जरिये कांग्रेस का प्रयास शिक्षा, रोजगार और पलायन आदि मुद्दों पर जनमत बनाने का होगा। इन मुद्दों पर तेजस्वी भी मुखर हैं। समग्रता मेंं यह महागठबंधन की आवाज लग रही, लेकिन अंदरखाने की राजनीति वर्चस्व की है।

नाम नहीं छापने की शर्त पर राजद के एक पदाधिकारी का कहना है कि कांग्रेस का यह उपक्रम सीट और समीकरण के साथ मुद्दों पर भी राजद से बढ़त लेने का है। फिर भी उन्हें इत्मीनान है कि समय रहते गठबंधन के पचड़े सुलझा लिए जाएंगे, अन्यथा विधानसभा चुनाव का हश्र उप चुनाव से भी बदतर होगा।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा की चार सीटों पर हुए उप चुनाव मेंं महागठबंधन उन तीन सीटों को भी गंवा बैठा था, जिन पर 2020 में उसे सफलता मिली थी। जसुपा के खाते में गए लगभग 10 प्रतिशत वोट ने महागठबंधन की मिट्टी पलीद कर दी थी।

ये भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार नॉर्मल नहीं'; CM पर भड़के तेजस्वी, बोले- राबड़ी देवी से इशारे में पूछते हैं बिंदी क्यों..?

ये भी पढ़ें- Rabri Devi: 'भांग पीकर आता है और महिलाओं पर अंटशंट बोलता है', CM नीतीश पर भड़कीं राबड़ी देवी

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator - Bihar News

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar