Feed aggregator
7 breathtaking images of interacting shared by NASA - India.Com
- 7 breathtaking images of interacting shared by NASA India.Com
- Stunning NASA images that will leave you speechless Hindustan Times
- 7 Latest Space Images Shared By NASA Hubble Space Telescope Times Now
- NASA shares 10 stunning images of star clusters DNA India
- Fixing the Hubble Space Telescope: A timeline of NASA's shuttle servicing missions Space
Bihar News: 'आपका शहर आपकी बात' मुख्यमंत्री की पहल, नीतीश कुमार ने की बिहार में शहरीकरण कार्यक्रम की समीक्षा
डिजिटल डेस्क, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने 1 अण्णे मार्ग स्थित आवास 'संकल्प' में नगर विकास एवं आवास विभाग के अन्तर्गत 'आपका शहर आपकी बात' बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम कार्यक्रम की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने बताया कि ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस के निधन के कारण देश में राष्ट्रीय शोक घोषित है इसके चलते ‘आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम अभियान का शुभारंभ 25 अप्रैल को किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता यह है कि इसमें नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
जरूरतों को जानकार विकास योजनाओं को प्राथमिकता देंगेजिला प्रशासन एवं निकायों के अधिकारी आम जन से संवाद स्थापित कर उनकी प्राथमिकताओं एवं आवश्यकताओं को जानेंगे और विकास योजनाओं को उनके अनुसार प्राथमिकता देंगे।
इस पहल से न केवल नगरों की भौतिक स्थिति में सुधार होगा, बल्कि नागरिकों का शासन में विश्वास और सुदृढ़ होगा। मुख्यमंत्री के इस दूरदर्शी विचार के अनुरूप यह अभियान शहरी जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने तथा सशक्त और समावेशी शहरी बिहार के निर्माण की दिशा में एक प्रभावी प्रयास है।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार, शहरी विकास को एक समावेशी जनोन्मुखी एवं भागीदारी आधारित प्रक्रिया मानते हुए निरंतर कार्य कर रही है। इस दिशा में 'आपका शहर आपकी बात' बिहार में शहरीकरण के बढ़ते कदम कार्यक्रम का शुभारंभ एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
जिसका उद्देश्य शहरी क्षेत्री में नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराना एवं विकास कार्यों को जन सहभागिता से गति देना है। राज्य 2006 में 123 नगर निकाय थे जो वर्ष 2025 में बढ़कर 261 हो गए हैं और बेहतर ढंग से फंक्शनल है।
नागरिक सुविधाओं की मांग बढ़ीवर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य की शहरी जनसंख्या 1.57 करोड़ है जो कि राज्य की कुल जनसख्या का 15.23 प्रतिशत है। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि शहरीकरण तेजी से बढ़ रहा है और इसके साथ ही नागरिक सुविधाओं की मांग भी बढ़ी है।
शहरीकरण के तेजी से बढ़ते क्रम में कई ऐसे क्षेत्र चिह्नित किए गए हैं, जहां नागरिकों को आवश्यक सुविधाओं जैसे आवास, सड़क, नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट, बहुउद्देशीय सम्राट अशोक भवन घाट, मोक्षधाम, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज, जलापूर्ति, शौचालय एवं सिवरेज आदि की उपलब्धता एवं उन्नयन अत्यंत आवश्यक है ताकि शहरी जीवन को सुगम और व्यवस्थित बनाया जा सके।
पिछले कुछ वर्षों में सरकार द्वारा शहरी आधारभूत संरचना की मजबूत करने की दिशा में लगातार ठोस प्रयास किए गए हैं।
इसी क्रम में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा कुल 1696.17 करोड़ की लागत से 25 विभिन्न नागरिक सुविधाओं से जुड़ी योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गयी है।
नगर निगमों और नगर परिषदों के क्षेत्र विस्तार के बाद ऐसे वार्ड जहां नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता करायी जानी है वहां 'आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम के अंतर्गत 90 नगर निकायों के 1609 वार्डों में कुल 2491 कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।
कार्यक्रम के दौरान ‘आपका शहर आपकी बात' कार्यक्रम पर आधारित एक लघु फिल्म प्रस्तुत की गई। मुख्यमंत्री ने 'आपका शहर आपकी बात' विवरणिका का अवलोकन किया और मोबाइल ऐप से सूचना संग्रहण की जानकारी ली।
सीएम ने निरीक्षण भी कियासमीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने 1, अण्णे मार्ग में 'आपका शहर आपकी बात' जागरूकता रथ का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ, नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह मौजूद रहे।
इनके अलावा नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव अनिमेश कुमार पराशर, नगर विकास एवं आवास विभाग की अपर सचिव वर्षा सिंह, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव विजय प्रकाश मीणा, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे, जबकि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के जिलाधिकारी, नगर निकायों के प्रतिनिधिगण तथा नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारी जुड़े हुए थे।
'मेरे बच्चे उन्हें बहुत पसंद करते हैं', JD Vance ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, जानिए क्यों कहा मुझे 'जलन' होगी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति इस समय भारत की चार दिनों की आधिकारिक यात्रा पर हैं। वह सोमवार सुबह नई दिल्ली पहुंचे। अपने भारत दौरे के दूसरे दिन (मंगलवार) को वह जयपुर पहुंचे, जहां पर उन्होंने शिला देवी मंदिर में बाहर से ही दर्शन किया।
सोमवार को जेडी वेंस अपने परिवार के सास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। आज राजस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने बताया कि पीएम मोदी ने उन्होंने किन मुद्दों पर चर्चा की। वहीं, जेडी वेंस ने यह भी कहा कि पीएम मोदी लोकतांत्रिक दुनिया में सबसे लोकप्रिय है।
वेंस ने क्यों कहा मुझे उनसे ईर्ष्या होगी?अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अब मेरा मानना है कि हमारे देशों के पास एक-दूसरे को देने के लिए बहुत कुछ है, और इसीलिए हम आपके पास साझेदार के रूप में आते हैं, ताकि अपने संबंधों को मजबूत कर सकें।
उन्होंने कहा कि अब हम यहां यह उपदेश देने के लिए नहीं हैं कि आप किसी एक खास तरीके से काम करें। अतीत में अक्सर, वाशिंगटन ने प्रधानमंत्री मोदी से उपदेश देने के दृष्टिकोण से संपर्क किया। पूर्ववर्ती प्रशासनों ने भारत को कम लागत वाले श्रम के स्रोत के रूप में देखा। एक ओर, भले ही उन्होंने प्रधानमंत्री की सरकार की आलोचना की, जो यकीनन लोकतांत्रिक दुनिया में सबसे लोकप्रिय है, और जैसा कि मैंने कल रात प्रधानमंत्री मोदी से कहा, उन्हें ऐसी रेटिंग मिली है जिससे मुझे ईर्ष्या होगी।
#WATCH | At an event in Rajasthan's Jaipur, US Vice President JD Vance says, "...Now I believe that our nations have much to offer to one another, and that's why we come to you as partners, looking to strengthen our relationship."
"Now we're not here to preach that you do things… pic.twitter.com/csaIfCPnYt
जयपुर में जेडी वेंस ने कहा कि आपकी तरह, हम भी अपने इतिहास, अपनी संस्कृति, अपने धर्म की सराहना करना चाहते हैं, हम व्यापार करना चाहते हैं और अपने दोस्तों के साथ अच्छे सौदे करना चाहते हैं। हम भविष्य के लिए अपनी दृष्टि को अपनी विरासत की गौरवपूर्ण पहचान पर आधारित करना चाहते हैं, न कि आत्म-घृणा और भय पर।
उन्होंने कहा कि मैं एक ऐसे राष्ट्रपति के लिए काम करता हूं, जिसने इन सभी बातों को बहुत पहले ही समझ लिया है, चाहे वह अमेरिकी इतिहास को मिटाने की कोशिश करने वालों से लड़ने के माध्यम से हो या विदेशों में निष्पक्ष और व्यापार सौदों के समर्थन के माध्यम से। वह दशकों से इन मुद्दों पर लगातार बने हुए हैं, और अमेरिका में अब एक ऐसी सरकार है, जिसने पिछली गलतियों से सीखा है।
जेडी वेंस ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफअमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बात करते हुए कहा कि हमारे बच्चे उन्हें पसंद करते हैं। और मुझे लगता है कि, क्योंकि बच्चे बहुत अच्छे और मजबूत चरित्र के होते हैं, इसलिए मुझे भी प्रधानमंत्री मोदी पसंद हैं। और मुझे लगता है कि यह भविष्य के रिश्ते के लिए एक बेहतरीन आधार है।
भारतीय संस्कृति देख हैरान हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपतिराजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि मैं भारत के इतिहास की वास्तुकला की प्राचीन सुंदरता, भारत के इतिहास और परंपरा की समृद्धि, तथा भविष्य पर भारत की लेजर जैसी फोकस से आश्चर्यचकित हूं।
यह भी पढ़ें: परिवार के साथ जयपुर पहुंचे जेडी वेंस, अंबर किले में हुआ भव्य स्वागत; कच्ची घोड़ी, घूमर और कालबेलिया डांस का लिया आनंद
यह भी पढ़ें: जेडी वेंस के दौरे पर मिली गुड न्यूज, भारत-अमेरिका के बीच होगी व्यापार वार्ता; ट्रेड डील का रोडमैप भी तैयार
विश्व पृथ्वी दिवस: गायब हो रहे जंगल, दरक रहे गलेशियर.. प्रजातियों पर भी मंडरा रहा खतरा; इन 5 तरीकों से बचाएं धरती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस है। पृथ्वी दिवस यानी धरती को बचाने के प्रति लोगों को जागरूक करने का दिन। दरअसल औद्योगिक काल से पहले धरती पर सभी प्राकृतिक संसाधन (जल, जंगल, जमीन, हवा, ग्लेशियर आदि..आदि) उपयुक्त और संतुलित रूप में विद्यमान थे। बढ़ती आबादी के साथ लोगों की जरूरतें बढ़ीं तो इन संसाधनों का दोहन शुरू हुआ।
जीवाश्म ईंधनों के अति इस्तेमाल ने ग्लोबल वार्मिंग का संकट खड़ा किया। इसके बाद ऐसे उपायों पर जोर दिया जाने लगा, जिससे दुनिया विकास भी कर सके और धरती भी सुरक्षित रहे। स्वच्छ ऊर्जा इन्हीं में से एक है।
इस बार के पृथ्वी दिवस की थीम ऊर्जा के इसी रूप को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। ऐसे में इस बात की पड़ताल अहम मुद्दा है कि स्वच्छ ऊर्जा से धरती के सामने सबसे बड़े संकट को कैसे टाला जा सकता है।
आप भी कर सकते हैं ये पांच कामहम धरती को माता कहते हैं। कारण है कि इंसान को जन्म भले ही एक महिला देती है, लेकिन उसका पालन-पोषण इस पृथ्वी पर होता है। पृथ्वी प्रदत्त प्राकृतिक चीजों से वह जीवित रहता है। इंसान जन्म के बाद अपनी माता के बिना रह सकता है, लेकिन पृथ्वी और प्राकृतिक चीजों के बिना वह क्षण भर भी जीवित नहीं रह सकता।
हम अपनी जरूरतों के लिए प्राकृतिक संसाधनों का बहुत तेजी से दोहन कर रहे हैं। अगर इनका संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी को पृथ्वी जीवित रहने के लिए कुछ न दे पाएगी। धरती बचाने के लिए जारी प्रयासों में आप अहम योगदान दे सकते हैं। आपको बस ये पांच काम करने होंगे।
1. जल संरक्षण‘जल ही जीवन है’, ये मात्र कहने भर की बात नहीं। पृथ्वी पर जल का होना वरदान है। ऐसे में पृथ्वी को बचाने के लिए जल संरक्षण करना बहुत जरूरी है। पानी की बर्बादी के कारण ही भूमण्डल के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इसलिए सभी को ज्यादा से ज्यादा पानी बचाना चाहिए। इसके लिए पानी के अन्य स्रोतों पर ध्यान दें। नल को ठीक से बंद करें। पानी बेवजह खर्च न करें। बारिश के पानी को स्टोर करके उसका इस्तेमाल करें।
2. कचरा प्रबंधनधरती पर कचरा भी बढ़ता जा रहा है। उसका उचित प्रबंधन और रीसाइक्लिंग न होने के कारण जगह जगह कचरे के ढेर लगे रहते हैं, जो वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण का कारण बनते हैं।
ऐसे में हमारा काम है कि यह प्रयास करें कि घरों से निकलने वाला कचरा गलने वाला हो। गीले और सूखे कचरे को अलग अलग फेकें। सबसे जरूरी है कि पॉलीथिन बैग के इस्तेमाल में कमी लाएं।
3. वायु प्रदूषण कम करेंवर्तमान में वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है। लोगों के लिए खुली हवा में सांस लेना जहर को अपने अंदर लेने जैसा है। वाहनों की बढ़ती संख्या और हवाई जहाजों से निकलने वाले धुएं से प्रदूषण फैलता है।
ऐसे में गाड़ियों के इस्तेमाल को कम करके दूर न जाना हो तो साइकिल का इस्तेमाल कर सकते हैं। चाहें तो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें।
4. केमिकल के इस्तेमाल में कमीआधुनिक भारत में लगभग हर काम के लिए वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल होता है। ऐसे में केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल भी बढ़ गया है। जैसे खेती के लिए केमिकल पदार्थों का इस्तेमाल, नहाने से लेकर कपड़े और बर्तन धोने के लिए भी केमिकल युक्त चीजों का इस्तेमाल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- न बिजली कटौती का डर और न ज्यादा बिल की टेंशन, पढ़ें उन तीन गांव की कहानी जो सौर ऊर्जा से ला रहे बदलाव
ये केमिकल नाली के रास्ते बड़े नालों से होते हुए नदियों में जाते हैं और उसे प्रदूषित करते हैं। नदियों के इसी पानी का इस्तेमाल कई कार्यों में किया जाता है, जो पृथ्वी और इंसान दोनों के लिए घातक है।
5. बिजली के इस्तेमाल में कमीबिजली की जरूरत बढ़ रही है लेकिन बिजली बर्बाद करने से भी प्राकृतिक संसाधनों का दोहन हो रहा है। दरअसल, बिजली बनाने के लिए कोयले का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा कई प्राकृतिक गैसों से भी बिजली बनती है। ऐसे में पर्यावरण प्रदूषण बढ़ता है।
प्रदूषण पृथ्वी को धीरे धीरे नष्ट कर रहा है। ऐसे में जरूरत होने पर ही बिजली का इस्तेमाल करें। बेवजह लाइट, फैन चलाकर न छोड़ें।
यह भी पढ़ें- world earth day 2025: क्या आप जानते हैं ये छोटे बदलाव हो सकते हैं पर्यावरण को बचाने में बेहद मददगार
How Trump is targeting political foes
In fresh attack on Supreme Court, VP Jagdeep Dhankhar recalls Emergency ruling with a mention of CJI... - Moneycontrol
- In fresh attack on Supreme Court, VP Jagdeep Dhankhar recalls Emergency ruling with a mention of CJI... Moneycontrol
- "No Authority Above Parliament": Jagdeep Dhankhar Takes Aim At Top Court NDTV
- Sibal's 'Constitution' retort to VP Dhankhar's 'Parliament is supreme' take Times of India
- Respect for judiciary paramount: Government sources amid row India Today
- Everything court said 'guided by national interest': Kapil Sibal hits back at VP Dhankhar The New Indian Express
Blood pressure treatment could lower risk of dementia, clinical trial data suggests - The Hindu
- Blood pressure treatment could lower risk of dementia, clinical trial data suggests The Hindu
- Blood pressure reduction and all-cause dementia in people with uncontrolled hypertension: an open-label, blinded-endpoint, cluster-randomized trial Nature
- Controlling high blood pressure can also help reduce the risk of THIS dangerous disease by 15% Times of India
- Help to reduce high blood pressure lowers dementia risk, study finds The Guardian
- Alzheimer's disease: Managing high blood pressure may lower dementia risk by 15 percent India Today
Market Wrap, April 22: Indices rally for 6th session; NIFTY ends at 24,167; Waaree Energies jumps 7% ahead of Q4 results - Upstox
- Market Wrap, April 22: Indices rally for 6th session; NIFTY ends at 24,167; Waaree Energies jumps 7% ahead of Q4 results Upstox
- Equity markets surge: Investors gain over Rs 33.55 lakh crore in six days Times of India
- Sensex jumps 6,000 points in 6 days as FOBI turns into FOMO. Still hoarding cash under your pillow? The Economic Times
- Gainers & Losers: 10 stocks that moved the most on April 22 Moneycontrol
- Sensex Opens 134 Points Higher, Nifty Climbs 37 Points In Early Trade NDTV
Bigg Boss, Khatron Ke Khiladi to exit Colors, move to Sony due to 'creative differences': Source - Hindustan Times
- Bigg Boss, Khatron Ke Khiladi to exit Colors, move to Sony due to 'creative differences': Source Hindustan Times
- Bigg Boss, Khatron Ke Khiladi to exit Colors, move to Sony: Report | Bigg Boss 19 expected to start by September-end | Inshorts Inshorts
- Rohit Shetty’s Khatron Ke Khiladi Season 15 may get cancelled: Report The Economic Times
- Banijay Asia in talks with Sony TV for Khatron Ke Khiladi and Bigg Boss The Indian Express
- Bigg Boss, Khatron Ke Khiladi to move to Sony due to 'creative differences' with Colors: Report India TV News
Google Messages rolls out Sensitive Content Warning to blur explicit images - Business Standard
- Google Messages rolls out Sensitive Content Warning to blur explicit images Business Standard
- Google Messages Sensitive Content Warnings for nudity rolling out 9to5Google
- Google Starts Scanning Your Photos—3 Billion Users Must Now Decide Forbes
- Google Messages now blurs nudity by default with on-device AI India Today
- Nude image alerts, Magic Compose: All new Google Messages features NewsBytes
'इस संस्था पर तो हर दिन हमला हो रहा, लेकिन...', SC को लेकर टिप्पणी पर क्या बोले जस्टिस सूर्यकांत?
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही को लेकर हाल ही में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने टिप्पणी की थी। इसी बीच आज (मंगलवार) उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि संसद ही सुप्रीम है। उसके ऊपर कोई अथॉरिटी नहीं है।
इसी बीच सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि संस्थान (सुप्रीम कोर्ट) पर हर दिन हमले होते रहते हैं। हमें इसकी चिंता नहीं है। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने राष्ट्रपति और राज्यपालों के लिए विधेयकों को मंजूरी देने की समयसीमा तय करने के सर्वोच्च न्यायालय के ऐतिहासिक फैसले के बाद शुरू हुए कटाक्षों के मामले पर कहा है। कर्नाटक में न्यायालय की अवमानना के एक मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने ऐसा कहा।
उपराष्ट्रपति ने SC को लेकर क्या कहा था?हाल ही में धनखड़ ने सुप्रीम कोर्ट को संविधान के अनुच्छेद 142 से मिली शक्ति को 'न्यूक्लियर मिसाइल' करार दिया था। धनखड़ ने कोर्ट को लेकर कहा था, हम ऐसी स्थिति नहीं ला सकते, जहां राष्ट्रपति को निर्देश दिया जाए। संविधान के तहत सुप्रीम कोर्ट का अधिकार केवल अनुच्छेद 145(3) के तहत संविधान की व्याख्या करना है।
भाजपा सांसद ने की थी CJI पर टिप्पणीवहीं, सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून के ख़िलाफ़ चल रही सुनवाई के दौरान, कानून के कई अहम प्रावधानों पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी थी, जिस पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने चिंता जाहिर करते हुए टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि देश में धार्मिक युद्ध भड़काने के लिए सुप्रीम कोर्ट जिम्मेदार है।
सुप्रीम कोर्ट अपनी सीमा से बाहर जा रहा है। अगर हर बात के लिए सुप्रीम कोर्ट जाना है, तो संसद और विधानसभा का कोई मतलब नहीं है- इन्हें बंद कर देना चाहिए।"
यह भी पढ़ें: 'संसद ही सर्वोच्च, इससे ऊपर कोई नहीं...', निशिकांत दुबे विवाद के बीच जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान
असम: 'बम से उड़ा देंगे', गुवाहाटी हाईकोर्ट को आया धमकी भरा ईमेल; मची अफरा-तफरी
एएनआई, गुवाहाटी। असम के गुवाहाटी हाई कोर्ट को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली थी, लेकिन बाद में पता चला कि यह एक अफवाह थी। गुवाहाटी शहर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह धमकी एक गुमनाम अकाउंट से ई-मेल के जरिए मिली थी।
धमकी के बाद सुरक्षाकर्मी हाई कोर्ट पहुंचे और तलाशी अभियान चलाया। पुलिस अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए आगे कहा, यह बम की अफवाह है। धमकी ई-मेल के जरिए मिली थी।
इस शहर के एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकीअधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। इससे पहले 18 अप्रैल को कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर दोपहर में बम की धमकी वाली कॉल आई थी, जो फर्जी निकली और कॉल करने वाले को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया गया, पुलिस अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।
कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया, दोपहर करीब 12:30 बजे सीआईएसएफ से एक अज्ञात कॉलर ने संपर्क किया और बताया कि 72 सीटों वाले विमान (चकेरी एयरपोर्ट पर) में बम रखा गया है। सीआईएसएफ ने चकेरी पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना दी।
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपीअलर्ट के बाद चकेरी पुलिस स्टेशन और निगरानी टीम ने तुरंत जांच शुरू कर दी। एसीपी ने बताया, चकेरी पुलिस स्टेशन और निगरानी टीम ने तुरंत इस मामले पर काम करना शुरू कर दिया और कॉल करने वाले को दोपहर करीब 3 बजे पकड़ लिया।
जांच में पता चला है कि कॉल एक शरारत के तौर पर की गई झूठी चेतावनी थी।
यह भी पढ़ें: Delhi Bomb Threat: द्वारका कोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप के बीच अदालत परिसर कराया खाली
'मां अक्सर धमकी देती थी... बहन को है अवसाद', कर्नाटक के पूर्व डीजीपी हत्याकांड में बेटे ने किए कई खुलासे
एजेंसी, बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश की हत्या मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। इस मर्डर केस में पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश गुप्ता की पत्नी पल्लवी ने चाकू मारने से पहले उनके चेहरे पर लाल मिर्ची पाउडर फेंका था।
जलन से बेचैन होने पर पल्लवी ने उन पर धारदार चाकू से कई वार किए।
पूर्व डीजीपी की मौके पर ही मौत हो गई थीइससे लहूलुहान पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के आरोप में उनकी 64 वर्षीय पत्नी पल्लवी ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसे मजिस्ट्रेटी अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में आगे की जांच अब बेंगलुरु के सेंट्रल क्राइम ब्रांच (सीसीबी) को सौंप दी गई है।
बेटे कार्तिकेश ने की शिकायतपुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई उनके बेटे कार्तिकेश द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद की गई है।
ओम प्रकाश के बेटे कार्तिकेश ने बताया कि रविवार की घटना के बाद उन्होंने पुलिस में अपनी मां और बहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
उन्होंने कहा कि मेरी मां पल्लवी और मेरी बहन कृति अक्सर मेरे पिता के साथ झगड़ती थीं।
मां के बारे में खोले राज- बेटे कार्तिकेश ने आगे कहा कि मां पल्लवी पिता को कुछ समय से जान से मारने की धमकी दे रही थी। इसकी वजह से उनके पिता अपनी बहन सरिता कुमारी यानी मेरी बुआ के घर रहने चले गए थे।
- बहन कृति दो दिन पहले ही पिता पर दबाव बनाकर उन्हें वापस घर ले आई थी।
- बेटे ने ये भी बताया कि मां सीजोफ्रेनिया की मरीज हैं और दवाएं लेती है जबकि बहन कृति अवसाद की शिकार है।
- कार्तिकेश ने बताया कि उन्हें उनके पिता की हत्या के बारे में 20 अप्रैल को शाम पांच बजे पड़ोसी श्रीधरन के फोन काल से पता चला जब वह डोमलुर क्षेत्र में स्थित कर्नाटक गोल्फ एसोसिएशन में थे।
- जब वह शाम पौने छह बजे घर पहुंचे तो उनके पिता का शव जमीन पर खून में सना पड़ा था। उनके पास एक चाकू और टूटी हुई बोतल भी पड़े हुए थे। तब तक पुलिस और दूसरे लोग भी वहां आ गए थे।
कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वरा ने कहा कि उनके कार्यकाल में ही ओमप्रकाश डीजीपी रहे और वह बहुत अच्छे व्यक्ति व अफसर थे।
ओम प्रकाश के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को होने के बाद पूरे राजकीय सम्मान के साथ बेंगलुरु के विल्सन गार्डन क्रिमिनेशन ग्राउंड में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके बेटे कार्तिकेश ने उन्हें मुखाग्नि दी।
India won't be held back, says JD Vance
Pages
