Feed aggregator
EXCLUSIVE: Love And War likely to avoid clash with Toxic; Sanjay Leela Bhansali production runs behind planned schedule - Bollywood Hungama
- EXCLUSIVE: Love And War likely to avoid clash with Toxic; Sanjay Leela Bhansali production runs behind planned schedule Bollywood Hungama
- Sanjay Leela Bhansali's Love & War March 2026 Release Delayed? Details Inside NDTV
- Buzz: Love & War likely postponed? Clearer path for Toxic, Peddi, and The Paradise 123telugu.com
- Ranbir Kapoor and Yash's clash may not happen before Ramayana as... Odisha TV
- Is Ranbir Kapoor and Alia Bhatt's Love and War getting delayed? | Filmfare.com Filmfare
19-year-old Pravasthi Aaradhya gets bullied after she alleges harassment from singer Sunitha on TV show Padutha Theeyaga - Hindustan Times
- 19-year-old Pravasthi Aaradhya gets bullied after she alleges harassment from singer Sunitha on TV show Padutha Theeyaga Hindustan Times
- Sunitha-Pravasthi Aaradhya's Padutha Theeyaga feud intensifies over allegations; both call out inconsistencies. Watch Hindustan Times
- MM Keeravani was biased, Sunitha gave me disgusted looks, claims 19-year-old singer: ‘They forced me to wear sarees below navel, bodyshamed me’ The Indian Express
- Singer Sunitha Upadrashta reacts to Pravasthi Aaradhya's claims of harassment and body shaming: "Need... Moneycontrol
- Producer Praveen Refutes Pravasthi’s Allegations About Song and Costume Selection AP7AM
New warning for H-1B visa holders: USCIS’ request for evidence linked to ‘lawful’ deportations? - The Financial Express
- New warning for H-1B visa holders: USCIS’ request for evidence linked to ‘lawful’ deportations? The Financial Express
- ‘Highly unusual’: Immigration attorneys alarmed as USCIS asks H-1B applicants for home addresses, biometrics Business Today
- New H-1B concern: Immigration authorities seeking home addresses and biometrics, all you need to know Hindustan Times
- H-1B visa under scrutiny as Trump administration ramps up vetting and enforcement The Economic Times
- Why H-1B visa is in spotlight again? India Today
न बिजली कटौती का डर और न ज्यादा बिल की टेंशन, पढ़ें उन तीन गांव की कहानी जो सौर ऊर्जा से ला रहे बदलाव
टीम जागरण, नई दिल्ली। पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों ने पूरा परिदृश्य ही बदल दिया। कभी बिजली कटौती बड़ी समस्या रहती थी, लेकिन सौर ऊर्जा ने इससे भी मुक्ति दिला दी। इससे ऊर्जा की आवश्यकता तो पूरी हो ही रही है, आय का जरिया भी बना है। छोटे बड़े हर स्तर पर भी लोग सौर ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं। शहर के साथ ही सुदूर गांवों में भी इससे घर रोशन हो रहे हैं। विश्व पृथ्वी दिवस पर आइए पढ़ें सौर ऊर्जा से आ रहे सकारात्मक बदलावों की कहानी...
कहानी नंबर-1
रूफटॉप सोलर प्लांट से बन रही बिजली, परिसर भी हो रहा ठंडाअमृतसर: पर्यावरण संरक्षण के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए अमृतसर जिले में राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर में लगाया गया विशाल रूफटॉप सोलर पावर प्लांट एक मिसाल बन गया है।
इस संयंत्र की क्षमता 11.5 मेगावाट है और यह हर साल लगभग 1.50 करोड़ यूनिट जीरो कार्बन से बनी बिजली का उत्पादन कर रहा है। 42 एकड़ के परिसर में आठ अलग-अलग स्थानों पर यह संयंत्र फैला हुआ है। करीब 46,000 से अधिक सोलर मॉड्यूल इसकी छत पर लगे हैं।
इस विशाल परियोजना को टाटा पावर सोलर ने डिजाइन और निर्माण किया है। इसमें टियर-1 मल्टी- क्रिस्टलाइन मॉड्यूल्स का उपयोग किया गया है, जो 25 वर्षों तक उच्च दक्षता के साथ काम करने की गारंटी देते हैं।
छत की ऊंचाई लगभग सात मीटर है। छतों की संरचना, तापमान के उतार- चढ़ाव, तेज हवा और रखरखाव को ध्यान में रखते हुए विशेष वेंटिलेशन गैप तैयार किया गया है, जिससे तापमान में 12 डिग्री की कमी आती है।
इसके अतिरिक्त अंडर डेक इंसुलेटेड जे-शीट रूफिंग का उपयोग करके गर्मी को रोका गया है, जिससे सत्संग भवन का भीतरी वातावरण ठंडा रहता है। इस प्लांट से पूरे परिसर के लिए पर्याप्त बिजली का उत्पादन होता है।
अमृतसर में राधा स्वामी सत्संग परिसर में बना सोलर रूफटॉप प्लांट। जागरण
इस पहल से क्या बदला?सालाना 1.50 करोड़ यूनिट बिजली उत्पादन का सीधा अर्थ है कि यह संयंत्र प्रतिवर्ष हजारो टन कार्बन उत्सर्जन को रोकता है। साथ ही यह नजदीकी क्षेत्रों को हरित ऊर्जा की आपूर्ति में भी मदद करता है। साल 2016 में बने इस संयंत्र की लागत 1983 करोड़ रुपये है।
कहानी नंबर-2
बिजली का खर्च नहीं, गांव के सभी घर सौर ऊर्जा से रोशनमुरादाबाद: बिजली का खर्च कम करने के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए सोलर गांव के रूप में मुरादाबाद के हिमायूंपुर गांव की अपनी अलग पहचान बन गई है।
युवा प्रधान अभिषेक चौधरी की पहल से गांव के सभी 270 घर सौर ऊर्जा से रोशन हो रहे हैं। 50 सोलर पंप के साथ तीन आटा चक्की भी सौर ऊर्जा से संचालित की जा रही हैं।
हिमायूंपुर गांव के पंचायत घर में 30 किलोवाट का सोलर पैनल लगा रखा है, जिससे पंचायत घर के साथ 26 घरों को भी बिजली की सप्लाई दी जा रही है सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन करके ग्राम पंचायत करीब सवा लाख रुपये प्रति वर्ष आय भी कर रही है। सोलर गांव के रूप से चयन के लिए प्रदेश सरकार ने गांव केंद्र सरकार के लिए नामित किया है।
जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूरी पर स्थित हिमायूंपुर ग्राम पंचायत की आबादी करीब 2200 है। यह पंचायत ऊर्जा आत्मनिर्भरता का एक प्रेरणादायक उदाहरण बन चुकी हैं। गांव में 83 प्रतिशत घर और सभी सार्वजनिक व निजी संस्थान सौर ऊर्जा से संचालित हैं।
मुरादाबाद के हिमायूपुर गांव के पंचायत भवन पर लगा सोलर सिस्टम। जागरण
कैसे हुई शुरुआत?ग्राम प्रधान अभिषेक चौधरी के मुताबिक, गांव में ज्यादातर लोगों का बिजली का बिल अधिक आता था। वर्ष 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊर्जा संरक्षण अभियान से प्रेरित होकर गांव को सोलर गांव बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया। ग्रामीणों ने खुद भी सोलर पैनल लगवाए।
कहानी नंबर- 3
सीतापुर की वृंदावन कॉलोनी का हर घर बनाता है अपनी बिजलीसीतापुर: सीतापुर पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने में सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना कारगर साबित हो रही है। सीतापुर की वृंदावन कॉलोनी इसकी नजीर बनी हुई है, जहां सभी 46 घरों में सोलर प्लांट लगा है।
यह कॉलोनी विद्युत ऊर्जा के मामले में पूरी तरह से आत्मनिर्भर है। पूरी कॉलोनी का बिजली का बिल शून्य है, कुछ घर तो बड़े प्लांट लगाकर कमाई भी कर रहे हैं।
करीब पांच वर्ष पहले कॉलोनी में अभय मिश्र ने नेडा के सहयोग से अपने घर पर पहला सोलर प्लांट लगवाया था। अब कॉलोनी के कुछ लोगों ने घर की जरूरत से ज्यादा क्षमता के सौर ऊर्जा प्लांट लगा रखे हैं। वह इससे आमदनी भी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- world earth day 2025: क्या आप जानते हैं ये छोटे बदलाव हो सकते हैं पर्यावरण को बचाने में बेहद मददगार
राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि उनके घर में तीन किलोवाट से ही काम चल जाता है, जबकि सोलर प्लांट पांच किलोवाट का लगा है। ऐसे में उन्हें बिजली विभाग से पैसा मिलता ही है।
आशुतोष बाजपेयी ने बताया कि जब से प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ लिया है, तबसे बिजली बिल का झंझट ही खत्म हो गया है। नेडा के परियोजना अधिकारी कमलेश मिश्रा बताते हैं कि वृंदावन कॉलोनी में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया था। इसके बाद छह महीने में ही पूरी कॉलोनी योजना से संतृप्त हो गई है।
सीतापुर की वृंदावन कॉलोनी में लगाए गए सौर ऊर्जा प्लांट। जागरण
बिजली बचाने के भी पूरे इंतजामवृंदावन कॉलोनी के लोग विद्युत उत्पादन के साथ उसकी बचत करने में भी आगे है। सभी घरों में कम ऊर्जा की खपत वाले विद्युत उपकरण लगे है। रोशनी के लिए लोगो ने एलईडी बल्ब लगे हैं। वहीं, टीवी, फ्रिज, एसी आदि उपकरण भी अच्छी रेटिंग के लगे हैं।
यह भी पढ़ें- World Earth Day 2025: प्लास्टिक को इन 5 इको-फ्रेंडली चीजों से रिप्लेस करके मदर अर्थ को कहें थैंक्यू
(इनपुट- राजिंदर रिखी/मोहसिन पाशा/दुर्गेश द्विवेदी)
'संसद ही सर्वोच्च, इससे ऊपर कोई नहीं...', निशिकांत दुबे विवाद के बीच जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान
एजेंसी, नई दिल्ली। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की सुप्रीम कोर्ट पर विवादित टिप्पणी के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान सामने आया है। उपराष्ट्रपति ने संविधान में निर्धारित भारतीय सरकार के ढांचे के भीतर न्यायपालिका के अधिकार क्षेत्र पर एक बार फिर सवाल उठाया है।
सांसद ही संविधान के अंतिम मालिकजगदीप धनखड़ ने कहा कि संसद सर्वोच्च है और सांसद ही संविधान के अंतिम मालिक है। उनसे ऊपर कोई प्राधिकारी नहीं हो सकता।
दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि एक प्रधानमंत्री जिसने आपातकाल लगाया था, उसे 1977 में जवाबदेह ठहराया गया था। इसलिए, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि संविधान लोगों के लिए है और यह इसकी सुरक्षा का भंडार है।
VIDEO | Speaking at an event in Delhi University, Vice-President Jagdeep Dhankhar (@VPIndia) said, "A prime minister, who imposed Emergency, was held accountable in 1977. Therefore, let there be no doubt about it - Constitution is for the people and it's a repository of… pic.twitter.com/mjXt84tLcS
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025 सुप्रीम कोर्ट पर उठाए थे सवालबता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहले भी सुप्रीम कोर्ट पर सवाल खड़े किए थे। दरअसल, तमिलनाडु विधानसभा से पारित कई विधेयकों के राज्यपाल के पास लंबित होने के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सवाल खड़े किए थे।
धनखड़ ने कहा था कि अब सुप्रीम कोर्ट देश के राष्ट्रपति को आदेश दे रहा है, इससे बुरा क्या होगा। उन्होंने कहा था कि अदालत ने फैसला सुनाया है कि अगर बिल पर राष्ट्रपति ने तय समयसीमा में फैसला नहीं लिया तो विधेयकों को अपने आप लागू माना जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि संसद को अदालत ही चलाना चाहती है।
वहीं, उपराष्ट्रपति ने संविधान के आर्टिकल 142 का जिक्र करते हुए कहा था कि इसके तहत अदालत के हाथ परमाणु लग गया है। दरअसल, इस आर्टिकल के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट जनहित में कोई भी फैसला ले सकता है, जो पूरे देश पर लागू होता है।
संसद ही सुप्रीमधनखड़ ने आगे कहा कि निर्वाचित सांसद ही संविधान को लेकर अंतिम स्वामी हैं। संविधान में संसद से ऊपर किसी प्राधिकारी की कल्पना नहीं की गई है। संसद सर्वोच्च है और ऐसी स्थिति में यह देश के प्रत्येक व्यक्ति जितना ही सुप्रीम है।
बता दें कि हाल ही में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा वक्फ कानून को लेकर टिप्पणी की आलोचना की थी और कहा था कि अगर ऐसा ही है तो संसद को बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि जब सुप्रीम पावर कोर्ट के पास ही है तो संसद की क्या जरूरत है।
Perseverance Rover Discovers Mysterious 'Skull Hill' Rock On Mars, NASA Uncertain Of Its Origin - Mashable India
- Perseverance Rover Discovers Mysterious 'Skull Hill' Rock On Mars, NASA Uncertain Of Its Origin Mashable India
- Mysterious Skull-Shaped Rock Found On Mars, NASA Uncertain About Its Origin NDTV
- NASA shares pic of mysterious 'Skull Hill' rock on Mars | 'Reminiscent of meteorites found in Gale crater' | Inshorts Inshorts
- Alien remains? Nasa's Perseverance rover spots skull-shaped structure on Mars Times of India
- NASA studies skull-like rock found on Mars, origin remains unknown India TV News
'मेरे बेटे को न्याय दो' IAF ऑफिसर पर हमला करने वाले शख्स की मां ने लगाई गुहार, क्यों दर्ज करवाई FIR?
बेंगलुरु, पीटीआई। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक IAF ऑफिसर का वीडियो वायरल हो रहा था। इस वीडियो में IAF अफसर ने कुछ लोगों पर गंभीर मारपीट का आरोप लगाया था। वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, अब उसी आरोपी ने IAF ऑफिसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है।
IAF ऑफिसर ने लगाया था आरोपभारतीय वायु सेना (IAF) के विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने बेंगलुरु से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे। तभी बाइक पर सवार अज्ञात लोगों ने उनकी गाड़ी को जबरन रुकवाया। आरोपी कन्नड़ में बात कर रहे थे। उन्होंने शिलादित्य पर हमला किया और लगातार गालियां देते रहे। शिलादित्य के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी।
यह भी पढ़ें- 'संसद ही सर्वोच्च, इससे ऊपर कोई नहीं...', निशिकांत दुबे विवाद के बीच जगदीप धनखड़ का बड़ा बयान
विकास ने क्या कहा?मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी विकास कुमार को हिरासत में ले लिया। विकास कुमार बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर कंपनी के कॉल सेंटर में टीम हेड हैं। विकास का कहना है कि दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया था। हालांकि, वीडियो में खुद को बेगुनाह दिखाने के लिए IAF ऑफिसर ने सिर्फ एक तरफा पक्ष रखा। विकास के अनुसार, उसकी शिलादित्य से किसी बात पर बहस हो गई थी। ऐसे में शिलादित्य ने विकास को मारना शुरू कर दिया। शिलादित्य की पत्नी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।
विकास की मां ने लगाई न्याय की गुहारअब विकास ने बेंगलुरु के भारतीय न्याय संहिता के तहत बैयापन्नाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिलादित्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। विकास की मां ज्योति ने भी वीडियो जारी करते हुए बेटे के लिए न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि सारा दोष मेरे बेटे पर डाल देना पूरी तरह से गलत है। सेना में अधिकारी होने के बावजूद उन्होंने मेरे बेटे को डराया धमकाया, मारा और उसकी बाइक भी डैमेज कर दी।
विकास की मां का बयानविकास की मां ने कहा कि इतना सबकुछ होने के बाद अगर हम पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते तो मामला बढ़ सकता था। इसलिए हमने सोचा जाने दो। मगर अब उन्होंने ही इसे इतना बड़ा मामला बना दिया है। वो मेरे बेटे को परेशान कर रहे हैं। मैं अपने बेटे के लिए न्याय की मांग करती हूं।
क्या था पूरा मामला?विकास के अनुसार, वो रास्ते से गुजर रहा था। तभी कार में बैठी IAF ऑफिसर की पत्नी ने विकास पर टिप्पणी की। विकास उनसे पूछ बैठा कि मैडम क्या कह रही हैं? इसी बात पर दोनों की कहासुनी हुई और मामला यहां तक पहुंच गया। पुलिस का कहना है कि हम CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं। इस मामले में पुलिस के पास कई वीडियो हैं और हम मामले की जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - असम के मुख्यमंत्री हिमंत ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, राज्य के कई कार्यक्रमों में आने के लिए किया आमंत्रित
In photos: Vatican releases first images of Pope Francis resting in his casket; funeral on Saturday - The Indian Express
- In photos: Vatican releases first images of Pope Francis resting in his casket; funeral on Saturday The Indian Express
- Who will be the next Pope? Key candidates in an unpredictable contest BBC
- Shillong holds Requiem Mass Times of India
- Pope Francis has died on Easter Monday aged 88 Vatican News
- Prince of Wales and Keir Starmer to attend Pope's funeral on Saturday ITVX
Gold rate today: Gold prices cross Rs 1 lakh in physical market; yellow metal futures hit record high of - Times of India
- Gold rate today: Gold prices cross Rs 1 lakh in physical market; yellow metal futures hit record high of Times of India
- Gold prices cross Rs 1 lakh-mark for first time: What is driving surge in price of the yellow metal? The Indian Express
- Gold price crosses ₹1 lakh per 10 grams | US gold futures rose 1.7% | Inshorts Inshorts
- Gold rate doubles in less than 3 years as gold price jumps 100% to Rs 1 lakh The Financial Express
- Gold Prices Soar Amid Market Turbulence, Cross Rs 1 Lakh Per 10 Grams NDTV
Saudi's special mid-air gesture for PM Modi as he enters its airspace. Watch video - The Economic Times
- Saudi's special mid-air gesture for PM Modi as he enters its airspace. Watch video The Economic Times
- Saudi Arabia, India agree to boost cooperation in energy including crude and LPG Reuters
- Saudi Crown Prince offers assistance over J&K terror attack as Modi visit boosts ties The Indian Express
- PM Modi in Saudi Arabia LIVE: PPrime Minister Narendra Modi arrives in Jeddah The Hindu
- Joint Statement at the conclusion of the State Visit of PM to the Kingdom of Saudi Arabia PM India
Vivo T4 5G with 7,300 mAh battery, 32MP selfie camera launched in India: Price, offers and more - Times of India
- Vivo T4 5G with 7,300 mAh battery, 32MP selfie camera launched in India: Price, offers and more Times of India
- Slim Outside, Power Inside; vivo Launches T4 5G with India’s Biggest 7300 mAh Battery vivo Newsroom India
- Mobile phones set to launch in India in April 2025: CMF Phone 2 Pro, Moto Razr 60 and more Hindustan Times
- Vivo T4 5G launched with Snapdragon processor, 7300 mAh battery in India The Hindu
- Vivo T4 launches in India with wireless, reverse charging support for Rs 22,000 India TV News
AI can be 'end of disease' within next decade, says Google DeepMind CEO Demis Hassabis - The Economic Times
- AI can be 'end of disease' within next decade, says Google DeepMind CEO Demis Hassabis The Economic Times
- AI could eradicate all disease in just 10 years, says Google DeepMind chief Demis Hassabis Business Today
- AI can cure all diseases within 10 yrs: Google DeepMind CEO Demis | 'Should be given resources to make this happen' | Inshorts Inshorts
- Perplexity AI CEO Arvind Srinivas calls Google Deepmind CEO Demis Hassabis a 'Genius' Times of India
- What's next in artificial intelligence according to a tech visionary who may hold the cards to our future CBS News
Pages
