Feed aggregator
Bihar Weather Today: बिहार के 4 जिलों में 'लू' का अलर्ट, 26 अप्रैल से 9 जिलों में बदलेगा मौसम
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Weather News: अप्रैल में बिहार में मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। आरंभ के दिनों में गरज-तड़क के साथ वर्षा से मौसम सामान्य बना रहा तो इधर चार-पांच दिनों से पछुआ के कारण मौसम शुष्क बने होने के साथ हीट वेव के कारण लोगों की परेशानी बढ़ी है।
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले दो से तीन दिनों तक बिहार में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं 26 अप्रैल से फिर से तेज आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बारिश वाले जिलों की जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
इन 17 शहरों में भीषण गर्मी का अलर्टइस दौरान उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भीषण लू का अलर्ट है। राजधानी समेत 17 शहरों के बक्सर, भोजपुर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, शेखपुरा , जमुई, खगड़िया, भागलपुर,मुंगेर एवं बांका में माैसम शुष्क रहने के साथ भीषण गर्मी की चेतावनी दी है।
इन 4 शहरों में 'लू' का अलर्टपूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, गोपालगंज जिले में हीट वेव (उष्ण लहर) को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री की वृद्धि का पूर्वानुमान है।
26 अप्रैल से 9 जिलों में फिर मौसम बदलेगा करवट26 अप्रैल से एक बार फिर बिहार का मौसम बदलने की संभावना है। मौसम विभाग ने प्रदेश में फिर से आफत की वर्षा और आंधी-पानी बिजली का अलर्ट जारी किया है।
सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, कटिहार और बेगूसराय जिले में एक बार फिर से तेज आंधी-बारिश की चेतावनी है। मंगलवार को पटना सहित अधिसंख्य भागों के अधिकतम तापमान में सामान्य से अधिक वृद्धि दर्ज की गई।
गर्मी की मार से दिनभर राजधानीवासी परेशान रहेमौसम की बेरहमी ने लोगों का बेहाल कर दिया और तीखी धूप ने चैन सोख लिया। इधर, भारतीय वायु सेना की एरोबेटिक सूर्य किरण की टीम का सभ्यता द्वार के सामने शौर्य प्रदर्शन समाप्त होने के बाद वापस जेपी गंगा पथ पर वाहनों का दबाव बढ़ गया। एनसीटी घाट, कृष्णा घाट से लेकर कमिश्नर आफिस से होते हुए गांधी मैदान तक वाहन रेंगते रहे।
यातायात पुलिस भी पसीना बहाती रहीजाम और तीखी धूप में राहगीर बेचैन दिखे। यातायात पुलिस भी वाहनों का दबाव कम करने के लिए पसीना बहाती रही। इसी तरह राजीव नगर में दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अटल पथ फ्लाईओवर के नीचे से चारों तरफ वाहन जाम में फंस गए। इसका असर राजीव नगर रोड नंबर छह तक देखने को मिला। हालांकि, कुछ देर बाद वाहनों का दबाव कम होने पर स्थिति सामान्य हुई।
एरोबेटिक सूर्य किरण टीम के शौर्य प्रदर्शन को लेकर यातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया था। सुबह नौ बजे से जेपी गंगा पथ से दीघा से गायघाट की तरफ जाने वाले वाहनों को एलसीटी घाट के पास से डायवर्ट कर दिया गया।
इसी तरह गायघाट से आने वाले वाहनों को कृष्णा घाट से मोड़ दिया गया था। शौर्य प्रदर्शन देखने के लिए दर्शकों भी भीड़ जुटी। इनके वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था थी।
ये भी पढ़ें
Weather Update: दिल्ली में इस दिन से पड़ेगी गर्मी की मार, दो दिन के लिए 'लू' का येलो अलर्ट जारी
Kesari Chapter 2 box office collection Day 5: Akshay Kumar and Ananya Panday starrer inches closer to Rs - Times of India
- Kesari Chapter 2 box office collection Day 5: Akshay Kumar and Ananya Panday starrer inches closer to Rs Times of India
- Kesari 2 Director Defends Ananya Panday's Performance Amidst Backlash: "I Would Like To Look At The Love She Is Getting" NDTV
- Kesari Chapter 2 director on casting Ananya Panday in Akshay Kumar’s film: ‘I remember watching her in Gehraiyaan…’ Hindustan Times
- Akshay Kumar’s ‘Kesari 2’ likely to fall short of Rs 50-crore mark at the end of Week 1 Telegraph India
- Akshay Kumar’s Kesari Chapter 2 mints over Rs 9 crore in North America Times of India
ATEEZ, Jimin, RM, Rosé & Stray Kids nominated for 'Favorite K-Pop Artist' at the '2025 American Music Awards' - Allkpop
- ATEEZ, Jimin, RM, Rosé & Stray Kids nominated for 'Favorite K-Pop Artist' at the '2025 American Music Awards' Allkpop
- Rosé makes history with AMA nominations, becomes the only K-pop nominee outside of Korean categories Hindustan Times
- K-Pop At AMAs 2025: BTS' RM, Jimin Face-Off For Favourite Artist; Rose Gets 2 Nods, Stray Kids, ATEEZ Also In Times Now
- BTS's RM, Jimin, and Blackpink's Rose dominate 2025 AMA nominations: Blinks and ARMYs ready for showdown Gulf News
- Ateez makes 'Favorite K-pop Artist' list for 2025 American Music Awards Korea JoongAng Daily
Trump administration would consider cutting China tariffs as part of talks, source says - The Financial Express
- Trump administration would consider cutting China tariffs as part of talks, source says The Financial Express
- China says 'door open' to trade talks after Trump signals tariffs will fall The Hindu
- Xi is ratcheting up China’s pain threshold for a long fight with Trump Mint
- China open to trade talks as US to hold 14 key tariff meetings: Kevin Hassett India Today
- Trump may chop China tariffs 'substantially' from 145% in possible trade deal shift, Beijing reacts The Economic Times
Military options on table for India to hit back
Your LG Smart TV Can Now Play Xbox Games - MakeUseOf
- Your LG Smart TV Can Now Play Xbox Games MakeUseOf
- LG brings Xbox gaming to its smart TVs without the need of buying a console, here’s how Moneycontrol
- LG smart TVs get Xbox app in beta for gaming without console: Details here Business Standard
- LG Smart TVs are getting Xbox Game Pass this week FoneArena.com
- LG BRINGS XBOX CLOUD GAMING (BETA) EXPERIENCE DIRECTLY TO LG SMART TV SCREENS PR Newswire
Lessons for Indian universities from the Harvard-Trump row - The Tribune
- Lessons for Indian universities from the Harvard-Trump row The Tribune
- Trump Calls Harvard "Liberal Mess" As Funding Dispute Heads To Court NDTV
- FIRE lawyer William A Burck for his ties to Harvard University: Angry Donald Trump to his sons Times of India
- Harvard's president says the school will 'not compromise' on its rights with the Trump admin NBC News
- As Harvard Is Hailed a Hero, Some Donors Still Want It to Strike a Deal The New York Times
ENTOD Pharmaceuticals announces CDSCO approval of 0.05% atropine drops (Myatro XL) - Ophthalmology Times Europe
For Pune’s Kaustubh Gunbote, Pahalgam trip was supposed to be much-needed holiday before big ceremony for - Times of India
- For Pune’s Kaustubh Gunbote, Pahalgam trip was supposed to be much-needed holiday before big ceremony for Times of India
- ‘Rare’ Kashmir trip for two close friends from Pune ends in tragedy in Pahalgam Hindustan Times
- Maharashtra man escapes Pahalgam massacre, his namesake gets killed India Today
- Childhood friends' Kashmir holiday ends in tragedy, both shot dead in Pahalgam Moneycontrol
- Filmmaker Pravin Tarde mourns childhood friend killed in Pahalgam attack: 'Forgive us, we can’t do anything' Deccan Herald
SRH vs MI Highlights, IPL 2025: Rohit Sharma slams 70 as Mumbai Indians trounce Sunrisers Hyderabad by 7 wickets - The Indian Express
- SRH vs MI Highlights, IPL 2025: Rohit Sharma slams 70 as Mumbai Indians trounce Sunrisers Hyderabad by 7 wickets The Indian Express
- IPL 2025, SRH vs MI 41st Match Match Report, April 23, 2025 - Red-hot MI go third as Boult and Rohit blow SRH away ESPNcricinfo
- IPL 2025: Trent Boult's four-fer cripples Hyderabad; Rohit Sharma leads Mumbai to another victory Times of India
- SRH vs MI Highlights (4/23/2025): MI beat SRH by 7 wickets, SRH vs MI Full Scorecard Hindustan Times
- Clinical MI swat aside SRH to storm into top-four Cricbuzz.com
OpenAI’s image generator is now open to businesses worldwide via API - The Economic Times
- OpenAI’s image generator is now open to businesses worldwide via API The Economic Times
- Introducing our latest image generation model in the API OpenAI
- OpenAI makes its upgraded image generator available to developers TechCrunch
- I tested ChatGPT vs Midjourney V7 with 7 AI image prompts — it wasn’t even close Tom's Guide
- Adobe and Figma tools are getting ChatGPT’s upgraded image generation model The Verge
Pahalgam Attack: बूंद-बूंद को तरसेगा पाकिस्तान, Visa पर भी रोक; भारत के 5 बड़े फैसले
जयप्रकाश रंजन/नीलू रंजन, नई दिल्ली। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादियों के कायराना हमले के बाद भारत ने बुधवार को पांच बड़े फैसले किये जिसे सीमा पार आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा सकती है।
बुधवार शाम पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (सीसीएस) की बैठक हुई जिसमें भारत ने पाकिस्तान के साथ वर्ष 1960 में किये गये सिंधु जल समझौते को रोकने का फैसला किया।
पाकिस्तान की इकोनमी हो सकती है बदहालपाकिस्तान जब तक सीमा पार आतंकवाद पर ठोस कार्रवाई नहीं करेगा, तब तक यह समझौता रुका रहेगा। इस फैसले की अहमियत इस बात से समझी जा सकती है कि पूर्व में दोनों देशों के बीच युद्ध की स्थिति में भी भारत ने सिंधु जल समझौते को रद्द नहीं किया था।
इस समझौत के तहत दोनों देशों के बीच साझा छह नदियों के जल के बंटवारे का प्रबंधन है। समझौता का रद होना पहले से ही खस्ताहाल पाकिस्तान की इकोनमी को और बदहाल कर सकता है। सीसीएस के फैसलों के बारे में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी।
सीसीएस का दूसरा अहम फैसला है पंजाब प्रांत की सीमा पर स्थित अटारी चेक पोस्ट को तत्काल प्रभाव से बंद करना। जिन पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी सीमा से भारत में प्रवेश किया है उन्हें एक मई, 2025 तक लौट जाने को कहा गया है।
तीसरा, फैसला यह है कि पाकिस्तान के ऐसे नागरिक जिन्हें सार्क वीजा एक्जेंपशन स्कीम (एसवीईएस) के तहत भारत आने की छूट खत्म कर दी गई है। पूर्व में इसके तहत जिन पाकिस्तानी नागरिकों को यह वीजा दिया गया है उसे रद्द कर दिया गया है।
वर्ष 1992 से यह स्कीम लागू थी जिसके तहत पाकिस्तान के विशिष्ठ नागरिकों (पत्रकारों, उद्योगपतियों, कलाकारों, राजनेताओं आदि) को विशेष सुविधा के तहत भारत आने की छूट होती है। भारत ने कहा है कि अगर कोई पाकिस्तान नागरिक उक्त वीजा स्कीम के तहत भारत में है तो उसे 48 घंटे के तहत भारत छोड़ना होगा।
सीसीएस का चौथा फैसला यह है कि भारत ने पाकिस्तानी उच्चायोग में सैन्य, नौ सेना और वायु सेना सलाहकारों को अवांछित (पर्सन नान ग्राटा) घोषित कर दिया है। इन सलाहकारों को एक हफ्ते के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है।
साथ ही भारत ने इस्लामाबाद स्थित अपने दूतावास से भी इन पदों पर तैनात अधिकारियों को वापस बुला लिया है। दोनों उच्चायोगों से पाच सहायक कर्मचारियों को भी बुलाने का फैसला किया गया है।
सीएस का पांचवां व अंतिम फैसला यह है कि पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारियों की संख्या 55 से घटा कर 30 कर दिया गया है। भारत ने एक तरह से पाकिस्तान के राजकीय स्तर को और घटा दिया है। वर्ष 2019 में जब भारत ने कश्मीर से धारा 370 समाप्त किया था, उसके बाद पाकिस्तान ने अपने उच्चायोग को वापस बुला लिया था। भारत ने भी ऐसा ही किया था।
ढाई घंटे तक चली मीटिंग में क्या-क्या हुआ?तकरीबन ढ़ाई घंटे चली सीसीएस की बैठक के बारे में विदेश सचिव मिसरी ने यह बताया कि, “सीसीएस ने पूरी स्थिति की समीक्षा की और सभी सैन्य बलों को उच्चस्तरीय सतर्कता बरतने का आदेश दिया। यह संकल्प लिया गया कि पहलगाम हमले के दोषियों को दंडित किया जाएगा और उनके आकाओं को भी दोषी ठहराया जाएगा। हाल ही में जैसे भारत ने तहव्वुर राणा का प्रत्यर्पण किया है वैसे ही भारत इन आतंकी वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई में भारत कोई कसर नहीं छोड़ेगा।''
मिसरी ने यह संकेत दिया कि पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से भारत को वैश्विक समर्थन मिला है और इस घटना की निंदा हुई है, उससे पाकिस्तान के खिलाफ बेहद सख्त कदम उठाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि. “कई सरकारों ने हमें काफी मजबूत समर्थन दिया है और सभी ने इस घटना की निंदा की है। हम इन समर्थन की प्रशंसा करते हैं और यह बताता है कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलेरेंस की नीति होनी चाहिए।''
मीटिंग में इन नेताओं ने की शिरकतबैठक में पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, पीएम के विशेष सचिव डॉ. शक्तिकांत दास, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका और रा प्रमुख रवि सिन्हा उपस्थित थे।
पीएम मोदी बुधवार सुबह ही सऊदी अरब की यात्रा से लौटे हैं। दिन भर उन्होंने पहलगाम हमले से जुड़े तथ्यों पर अलग-अलग बैठकें की। कई चरणों में विमर्श के बाद सीसीएस की बैठक में उक्त फैसलों पर मुहर लग सकी। मिसरी ने बताया कि, सीसीएस के समक्ष यह बात रखी गई कि हाल ही में जम्मू व कश्मीर राज्य में हुए सफल चुनाव व वहां हो रही चौतरफा विकास की गति को रोकने के लिए इस आतंकी हमले को अंजाम दिया गया है।
तीनों सेना के प्रमुखों के साथ तीन घंटे तक बैठक कर चुके रक्षा मंत्री सिंह ने भी सीसीएस को सैन्य तैयारियों की जानकारी दी। पूरी बैठक के दौरान पीएम मोदी की मुद्रा गंभीर थी। उनका स्पष्ट रुख था कि भारत आतंकियों और उनका पोषण करने वालों को करारा जवाब देने से बिल्कुल नहीं हिचकेगा।
यह भी पढ़ें: कश्मीर में हड़ताल, पाकिस्तान के झंडे जले... Pahalgam आतंकी हमले के खिलाफ एकजुट हुए देशवासी
Pahalgam Attack: पहलगाम हमले को लेकर आज सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस भी करेगी इमरजेंसी मीटिंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये दावा किया है। इसके पहले सीसीएस की बैठक में सिंधु जल समझौता रद करने और अटारी बॉर्डर को बंद करने जैसे कई अहम फैसले किए गए।
वहीं कांग्रेस ने भी गुरूवार को पार्टी कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पहलगाम में पर्यटकों पर क्रूर आतंकी हमले को पूरी सख्ती से निपटने की देश की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए पार्टी इस घटना के गुनहगारों के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मुखर आवाज उठाएगी।
केसी वेणुगोपाल ने दी जानकारीकांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को श्रीनगर पीसीआर अस्पताल जाकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के बाद एक्स पर पोस्ट में कहा कि पहलगाम में हुए भीषण आतंकवादी हमले के मद्देनजर गुरुवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस कार्यसमिति की आपातकालीन बैठक होगी।
दिल्ली से श्रीनगर के पीसीआर अस्पताल में मारे गए पर्यटकों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद वेणुगोपाल ने एक्स पोस्ट पर मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूरे वातावरण में दुख का माहौल था, परिवार बिखर गए, मासूम जिंदगियां खत्म हो गईं। सपने खिलने से पहले ही बुझ गए। वहां खड़े होकर दर्द और खामोशी के बीच कोई भी व्यक्ति आतंक की क्रूरता और मानवता पर उसके असहनीय बोझ को महसूस किए बिना नहीं रह सकता।
सोनिया गांधी भी होंगी शामिल- कांग्रेस महासचिव ने कहा कि हमें न केवल शोक में बल्कि हिंसा और आतंक के खिलाफ अपने अडिग संकल्प में भी एकजुट होना चाहिए। भारत कभी नहीं भूलेगा। कांग्रेस कार्यसमिति की इस आपात बैठक में निर्दोष नागरिकों की आतंकियों द्वारा की गई निर्मम हत्या की कठोर निंदा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाएगी और शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा।
- इस बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद रहेंगी। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के भी कार्यसमिति की बैठक से पहले अमेरिका यात्रा से लौटने की संभावनाएं जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: भारत के एक्शन के डर से टेंशन में पाकिस्तान, रातभर जागे रहे सेना के अधिकारी; बॉर्डर और आसमान पर रही नजर
Pages
