Feed aggregator

Video: जहां पाकिस्तान करने वाला था मिसाइल टेस्टिंग, वहां भारत ने किया INS सूरत से सफल परीक्षण

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 4:10pm

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack)  के बाद भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन मोड में है। राजनीतिक, आर्थिक और कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारत ने मंगलवार को पांच बड़े फैसले लिए। इसी बीच भारतीय नौसेना ने अपने बनाए स्वदेशी युद्धपोत आईएनएस सूरत ने समुद्र में तेजी से उड़ाने वाले टारगेट पर सटीक हमला किया है।

 स्वदेशी निर्देशित मिसाइल Destroyer ने समुद्र में टारगेट को हिट किया।  इस  उपलब्धि से नौसेना और भी ज्यादा ताकतवर हो चुकी है। यह उपलब्धि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के विजन को दिखाता है।

अरब सागर में पाक करने जा रहा मिसाइल टेस्टिंग

अरब सागर में किया गया है यह सफल परीक्षण इसलिए भी काफी अहम है क्योंकि, पाकिस्तान भी इसी इलाके में मिसाइल टेस्टिंग करने जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने नोटिफिकेशन जारी किया था। पाकिस्तान ने अरब सागर क्षेत्र में मिसाइल परीक्षण करने का एलान किया है। यह मिसाइल सतह से सतह पर मारने करने वाली होगी। आशंका जताई जा रही है कि 24-25 अप्रैल को कराची तट  पर किया जाएगा।

बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में पीएम आवास में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने पांच अहम फैसले लिए।

#IndianNavy's latest indigenous guided missile destroyer #INSSurat successfully carried out a precision cooperative engagement of a sea skimming target marking another milestone in strengthening our defence capabilities.

Proud moment for #AatmaNirbharBharat!@SpokespersonMoDpic.twitter.com/hhgJbWMw98

— SpokespersonNavy (@indiannavy) April 24, 2025

भारत ने लिए ये पांच बड़े फैसले
  • 1960 की सिंधु जल संधि तत्काल प्रभाव से स्थगित रहेगी, जब तक कि पाकिस्तान विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को त्याग नहीं देता।
  • एकीकृत चेक पोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। जो लोग वैध अनुमोदन के साथ सीमा पार कर चुके हैं, वे 01 मई 2025 से पहले उस मार्ग से वापस आ सकते हैं।
  • पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा छूट योजना (एसवीईएस) वीजा के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पाकिस्तानी नागरिकों को अतीत में जारी किए गए किसी भी एसवीईएस वीजा को रद्द माना जाएगा। एसवीईएस वीजा के तहत वर्तमान में भारत में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी नागरिक के पास भारत छोड़ने के लिए 48 घंटे हैं।
  • नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में रक्षा/सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकारों को अवांछित व्यक्ति घोषित किया जाता है। उनके पास भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय है। पाकिस्तान में मौजूद भारतीय उच्चायोग से अपने रक्षा/नौसेना/वायु सलाहकारों को भारत वापस बुलाएगा। संबंधित उच्चायोगों में ये पद निरस्त माने जाएंगे। सेवा सलाहकारों के पांच सहायक कर्मचारियों को भी दोनों उच्चायोगों से वापस बुलाया जाएगा।
  • उच्चायोगों की कुल संख्या को वर्तमान 55 से घटाकर 30 किया जाएगा, जिसे 01 मई 2025 तक और कम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'मोदी को बता देना...', आतंकियों ने पति को गोली मारने के बाद पत्नी से क्यों कहा था; सेना के पूर्व अधिकारी ने बताया

Categories: Hindi News, National News

Why Musk faced heat over DOGE, Tesla

Business News - April 24, 2025 - 3:05pm
Categories: Business News

'मोदी को बता देना...', आतंकियों ने पति को गोली मारने के बाद पत्नी से क्यों कहा था; सेना के पूर्व अधिकारी ने बताया

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 3:03pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकियों ने देश के 26 परिवारों को कभी ना भूलने वाले जख्म दे दिए। आतंकियों ने मंगलवार दोपहर एक-एक कर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर उनकी हत्या की थी। हमले में कई महिलाओं की मांग सूनी हो गई तो बच्चों के सिर से उनके पिता का साया छूट गया।

वहीं, आतंकी हमले में अपने पति को खोने वाली कर्नाटक की पल्लवी को अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। पल्लवी अपने पति और बेटे के साथ पहलगाम घूमने गई थी। पल्लवी की आंखों के सामने ही उनके पति की नृशंस हत्या कर दी गई। गोलियां चलाने वाले आतंकी ने कहा था, 'जाओ तुम्हें नहीं मारता, जाकर मोदी को बता देना।'

आतंकियों ने पल्लवी से ऐसा क्यों कहा?

रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने बताया कि कारण हो सकता है कि प्रधानमंत्री मोदी शक्तिशाली देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। पीएम देश को एकजुट कर रहे हैं। वह देश को प्रगति की ओर ले जा रहे हैं। पूरी दुनिया में उनकी धमक है।

पीएम मोदी साफ कह चुके हैं कि मैं पाकिस्तान के बारे में बात नहीं करने जा रहा हूं। मैं पाकिस्तान पर ध्यान नहीं देने जा रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा कि धारा 370 हटाना, घाटी में कई विकास कार्य... जैसे ट्रेन नेटवर्क का वहां पहुंचना। सरकार के इन फैसलों से आतंकी बौखलाए हुए हैं। इसलिए उमर अब्दुल्ला या आर्मी को बताने का मजा नहीं आएगा। आतंकियों ने ऐसा सोचा होगा।

Why did terrorists tell the woman, 'Go tell Modi,' after killing her husband in the Pahalgam attack?#ANIPodcast #Pahalgam #Tourists #Civilians #Kashmir #India #Terrorist

Watch Full Episode Here: https://t.co/J7HFfXsyDx pic.twitter.com/mZjOrbiIAT

— ANI (@ANI) April 24, 2025 पल्लवी ने क्या बताया?

गौरतलब है कि पल्लवी अपने पति रंजन और बेटे के साथ कश्मीर में छुट्टियां मनाने आई थी। वह मंगलवार सुबह ही पहलगाम पहुंचे थे और घूमते हुए बैसरन आए थे।

दोपहर करीब दो बजे हम घूम रहे थे। अचानक वहां गोलियां चलीं और मैंने अपने पति को अपनी आंखों के सामने जमीन पर गिरते देखा। उन्होंने मेरे सामने दम तोड़ दिया।

उन्होंने आगे बताया कि आतंकियों की संख्या करीब चार थी। मैंने उनसे कहा कि अब मैं यहां क्या करूंगी, मुझे तो आपने जीते जी मार दिया है, मुझे भी मार दो। एक हमलावर ने कहा कि जाओ तुम्हें जिंदा छोड़ा, जाकर मोदी को बता देना।

ANI से मिले इनपुट के आधार पर

ये भी पढ़ें:

'आई एम टेलिंग द होल वर्ल्ड...', पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी ने दुनिया को अंग्रेजी में क्यों दिया मैसेज

Categories: Hindi News, National News

'मैं क्रिश्चियन हूं', सुनते ही आतंकियों ने सीने में मार दी गोली; इंदौर के सुशील नाथानिएल के भाई ने बयां किया खौफनाक सच

Dainik Jagran - National - April 24, 2025 - 2:52pm

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी और LIC में ब्रांच मैनेजर के पद पर काम करने वाले सुशील नाथानिएल की आतंकियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस हमले में उनकी बेटी अकांक्षा के पैर में गोली लगी और वह अस्पताल में भर्ती है।

इंदौर निवासी यह परिवार 19 अप्रैल को कश्मीर की यात्रा पर गया था। सुशील के साथ उनकी पत्नी जेनिफर, बेटा ऑस्टिन और बेटी शामिल थे। सुशील के भाई विकास नाथानिएल ने बताया कि आतंकियों ने सुशील से कलमा पढ़ने को कहा और जब उन्होंने बताया कि वो ईसाई हैं तो आतंकियों ने गोली मार दी।

कलमा पढ़ने को कहा और फिर मार दी गोली

विकास नाथानिएल ने बताया कि मंगलवार रात 9.30 बजे उनके भतीजे ऑस्टिन का फोन आया और फिर उसने दुखद सूचना दी। उन्होंने कहा, "भाभी जेनिफर ने बताया कि आतंकियों ने सुशील भइया से घुटनों के बल बैठकर कलमा पढ़ने को कहा। भइया ने जब बताया कि वो ईसाई हैं, तो इतने में आतंकी ने गोली चला दी। हमारी भतीजी अकांक्षा के पैर में गोली लगी है।"

रायपुर निवासी दिनेश मिराणिया की भी मौत

पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी व्यापारी दिनेश मिराणिया की भी मौत हो गई। जैसे ही उनकी मौत की खबर आई तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, जो मुंबई में चल रही टेक्सटाइल और स्टील उद्योग की बैठक को बीच में छोड़ दिया और सीधे रायपुर लौट आए।

मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं दो दिनों के लिए मुंबई दौरे पर था लेकिन जैसे ही खबर मिली मैं तुरंत लौट आया और दिनेश मिराणिया के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ।" उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा पाकिस्तान को कराया जवाब दिया है और इस बार भी भारत उसे सबक सिखाएगा।

3 साल के बेटे के लिए जान की भीख मांगते रहे भारत भूषण, नाम पूछकर आतंकियों ने सिर में मारी गोली; पत्नी ने सुनाई आपबीती

Categories: Hindi News, National News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar