Feed aggregator

FIITJEE under ED scanner in Delhi-NCR

Business News - April 24, 2025 - 9:42am
Categories: Business News

Stocks to buy today: IRFC & CDSL among top 6 trading ideas for 24 April 2025

Business News - April 24, 2025 - 9:28am
The Indian market is likely to consolidate on Thursday, tracking mixed global cues.The Nifty future closed positively with gains of 0.57% at 24,306 levels on Wednesday. India VIX rose nearly 5% to close at 15.96 in the previous session.On the options front, the maximum Call OI is placed at 24,300 and then towards 24,500 strikes while the maximum Put OI is placed at 24000 and then towards 24,200 strikes.Call writing is seen at 24,300 and then towards 24,350 strikes, while Put writing is seen at 24,200 and then towards 24,300 strikes.“Options data suggests a broader trading range in between 23,800 to 24,700 zones while an immediate range between 24,100 to 24,500 levels,” Chandan Taparia, Analyst-Derivatives at Motilal Oswal Financial Services Limited, said.“Nifty formed a small-bodied candle on the daily frame on Wednesday with longer lower shadow and has been making higher lows from the last nine trading sessions,” he said.“Now the index has to hold above 24,250 zones for an up move towards 24,500 then 24650 levels while support can be seen at 24,200 and then 24,100 levels,” recommended Taparia.We have collated stocks from various experts for traders who have a short-term trading horizon:Expert: Rajesh Palviya, VP-Technical & Derivative Research, Axis Securities told ETBureauIRFC: Buy| Target Rs 157| Stop Loss Rs 128Torrent Pharma Ltd: Buy| Target Rs 3650| Stop Loss Rs 3230CDSL Ltd: Buy| Target Rs 1560| Stop Loss Rs 1295Expert: Kunal Bothra, Market Expert told ETNowCDSL Ltd: Buy| Target Rs 1440| Stop Loss Rs 1340Bharat Forge Ltd: Buy| Target Rs 1160| Stop Loss Rs 1115Delhivery Ltd: Buy| Target Rs 320| Stop Loss Rs 290(Disclaimer: Recommendations, suggestions, views, and opinions given by experts are their own. These do not represent the views of the Economic Times)
Categories: Business News

Bihar Board 11th Admission: बिहार में 11वीं में नामांकन के लिए आज से भराएगा फॉर्म; पढ़ें आवेदन का आसान तरीका

Dainik Jagran - April 24, 2025 - 8:36am

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News: बिहार  के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ( सत्र 2025-27) कक्षा 11 वीं नामांकन की प्रक्रिया 24 अप्रैल से शुरू होगी। विद्यार्थी आनलाइन आवेदन तीन मई तक कर सकते हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि सामान्य आवेदन पत्र एवं सामान्य सूची पत्र समिति के वेबसाइट https://ofssbihar.net पर 24 अप्रैल से उपलब्ध रहेगी।

परीक्षा समिति ने छात्रों को सामान्य सूत्री पत्र को ध्यान से पढ़ने के लिये कहा है। इसमें छात्रों को ओएफएसएस के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया, चयन की प्रक्रिया, आवेदकों को नामांकन के लिए चुने जाने पर उन्हें सूचना देने की प्रक्रिया, आरक्षण तथा अन्य चीजों के विस्तृत जानकारी मिलेगी।

ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा

केवल उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षा प्रदान करने वाली मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व गैर सरकारी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए ओएफएसएस के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा। आफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यार्थी नामांकन प्रपत्र भरने से पहले ओएफएसएस के माध्यम से राज्य के विभिन्न इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में पिछले वर्ष (2024) में नामांकन के लिए जारी की गई मेधा सूची का कट आफ अंक वेबसाइट https://ofssbihar.net पर देख लें, फिर तय करें कि वे नामांकन किस इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थान में प्राथमिकता के अनुसार लेना चाहते हैं।

विद्यार्थी ओएफएसएस के माध्यम से आनलाइन आवेदन भरते समय न्यूनतम 10 व अधिकतम 20 विकल्प चुन सकते हैं। विकल्प चुनने के पश्चात वही सारे विकल्प अंतिम विकल्प माना जाएगा तथा नामांकन प्रक्रिया के दौरान उन्हें बदला नहीं जाएगा। आवेदन शुल्क 350 रुपये निर्धारित है। आवेदन शुल्क जमा नहीं होने पर आवेदन प्रपत्र अस्वीकृत कर दिया जाएगा। 

डिग्री महाविद्यालयों में 11 वीं में नहीं होगा नामांकन

परीक्षा समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालयों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। इस बार 10,006 शिक्षण संस्थानों की सूची संकायवार सीटों के साथ जारी की गई है।

जिसमें 17.50 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन होना है। इस बार भी डिग्री महाविद्यालयों में इंटर में नामांकन नहीं होना है। इसके कारण समिति ने इस बार डिग्री महाविद्यालयों को इस सूची से हटा दिया है। सीटों की संख्या से संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.net पर अपलोड है।

ये भी पढ़ें

Bihar: सरकारी विद्यालयों में बढ़ेंगे पढ़ाई के घंटे, हफ्ते में 5 दिन चलेंगे आंगनबाड़ी या प्री स्कूल

Muzaffarpur News: ड्यूटी के दौरान ले रहे थे खर्राटे, अचानक पहुंचे DEO; 2 शिक्षकों को किया निलंबित

Categories: Bihar News

Pages

Subscribe to Bihar Chamber of Commerce & Industries aggregator

  Udhyog Mitra, Bihar   Trade Mark Registration   Bihar : Facts & Views   Trade Fair  


  Invest Bihar